Tuesday, July 13, 2021

ओलिंपिक में भारतीय महिलाओं की बढ़ती शक्ति:लगातार दूसरी बार भारतीय दल में 50 से ज्यादा महिलाएं, शुरुआती 17 ओलिंपिक में कुल 44 महिलाओं ने ही शिरकत की थी July 13, 2021 at 04:16PM

आज का इतिहास: मैच टाई, सुपर ओवर बराबर, इंग्लैंड ने यूं किया था पहली बार वर्ल्ड कप पर कब्जा July 13, 2021 at 03:32PM

लंदन वर्ल्ड कप पर इंग्लैंड का नाम था, लेकिन न्यूजीलैंड हारा नहीं था। आज के दिन 14 जुलाई साल 2019 को इंग्लैंड ने पहली बार 50 ओवर वर्ल्ड कप पर कब्जा किया था। लेकिन इस मैच में इतने उतार-चढ़ाव थे जितने क्रिकेट में शायद ही देखे गए गए हों। एक ऐसा मैच जिसे कोई हार का हकदार नहीं था। और असल मायनों में कोई हारा भी नहीं था। यह इतिहास ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर रचा गया। द होम ऑफ क्रिकेट पर खेल ने नए आयाम देखे। 50 ओवर का खेल समाप्त होने के बाद मैच टाई था। मैच का नतीजा तय करने के लिए सुपर ओवर हुआ। यहां भी मुकाबला बराबर रहा। पर इंग्लैंड ने ट्रोफी उठाई क्योंकि उसने मैच में ज्यादा बाउंड्री लगाई थीं। न्यूजीलैंड के लिए यह बहुत बुरा लम्हा था। लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में हारना। इस मैच के बाद क्रिकेट जगत में एक नई बहस शुरू हो गई। ट्रोफी का हकदार दोनों टीमों को बताया गया। लेकिन नियम आखिर नियम होते हैं। इसके बाद ही नियम बदला गया- सुपर ओवर भी अगर टाई रहता है तो जब तक नतीजा नहीं निकलेगा सुपर ओवर खेले जाते रहेंगे। न्यूजीलैंड ने चुनी बल्लेबाजी न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में आठ विकेट पर 241 रन बनाए। हेनरी निकोलस ने 55 और टॉम लाथम ने 47 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए लक्ष्य आसान नहीं रहा। चार विकेट तो उसने 86 रन पर ही गंवा दिए थे। इसके बाद बेन स्टोक्स (84) और जोस बटलर (59) की साझेदारी ने इंग्लैंड का स्कोर 203 तक पहुंचाया। जीत इंग्लैंड की लग रही थी। लेकिन अभी एक रोमांच बाकी था। जिमी नीशम और लॉकी फर्ग्युसन ने टाइट गेंदबाजी कर न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी कर दिया। आखिरी तीन गेंदों पर इंग्लैंड को जीत के लिए नौ रन चाहिए था। गप्टिल का थ्रो और बाजी पलटी स्टोक्स चौथी गेंद का सामना करने के लिए तैयार थे जबकि उनके टीम साथी आदिल राशिद दूसरे छोर पर थे। स्टोक्स ने चौथी को डीप मिडविकेट पर खेलकर दो रन बटोरे। पांचवीं गेंद पर स्टोक्स ने दूसरा रन पूरा करते हुए क्रीज में छलांग लगाई। गेंद उनके बल्ले से लगकर बाउंड्री पर चली गई। अंपायर कुमार धर्मसेना ने कुल छह रन दिए। हालांकि कई जानकारों का कहना था कि असल में पांच रन मिलने चाहिए थे। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड दोनों उस अखाड़े में पूरी जान लगाकर लड़े। आखिरी दम तक लड़े। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने मैदान नहीं छोड़ा। 84 रन की अविजित पारी खेली। फिर आया सुपर ओवर सुपर ओवर में इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करने आया। पहली चार गेंदों पर नौ रन बने। कुल मिलाकर 15। न्यूजीलैंड के लिए मार्टिन गप्टिल, जिनके लिए वर्ल्ड कप अच्छा नहीं रहा था, के साथ जिमी नीशम क्रीज पर उतरे। आखिरी गेंद पर उन्होंने क्रीज में पहुंचने के लिए छलांग लगाई। वह क्रीज से थोड़ा दूर रह गए। सुपर ओवर भी बराबरी पर समाप्त हुआ। लेकिन आखिर में इंग्लैंड को ज्यादा बाउंड्री की वजह से चैंपियन घोषित किया गया। सुपर ओवर रहा टाई आईसीसी ने वर्ल्ड कप के नॉक आउट मुकाबले में पहली बार सुपर ओवर का नियम लागू किया था। न्यू जीलैंड ने अपनी पारी में 2 छक्के और 14 चौके लगाए थे, जबकि मेजबान इंग्लैंड ने 2 छक्के और 22 चौके लगाए थे। इस बाउंड्री नियम के आधार पर इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया। बोल्ट का खेल ट्रेंट बोल्ट ने न्यूजीलैंड के आखिरी ओवर फेंका। आखिरी दो गेंदों पर उन्होंने दो विकेट लिए। सुपर ओवर में बाउंड्री पर शानदार कैच लपका लेकिन आखिर में उनका पैर बाउंड्री लाइन के पार चला गया। जोफ्रा आर्चर जो चार महीने पहले तक इंग्लैंड के लिए खेलने के लिए क्वॉलिफाइ नहीं थे लेकिन आखिर में उन्होंने सुपर ओवर फेंका। और इंग्लैंड के फैंस, जिन्हें आखिर 44 साल बाद वर्ल्ड कप अपनी टीम को जीतते देखने का मौका मिला।

रोजर फेडरर का बड़ा फैसला, घुटने की चोट के चलते ओलिंपिक से हटे July 13, 2021 at 03:59PM

लंदन दुनिया के पूर्व नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी और 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर ने घुटने की चोट का हवाला देते हुए टोक्यो ओलंपिक खेलों से नाम वापस ले लिया है। आठ बार के विंबलडन चैंपियन घुटने की चोट के कारण 2016 के रियो ओलंपिक में भी हिस्सा लेने से चूक गए थे। फेडरर ने सोशल मीडिया पर जारी एक नोट में कहा, 'ग्रास-कोर्ट सीजन के दौरान, दुर्भाग्य से मुझे अपने घुटने के साथ एक झटका लगा, और मैंने स्वीकार कर लिया है कि मुझे टोक्यो ओलंपिक खेलों से हट जाना चाहिए। मैं बहुत निराश हूं, क्योंकि जब भी मैंने स्विट्जरलैंड का प्रतिनिधित्व किया है, यह मेरे करियर का एक सम्मान और मुख्य आकर्षण रहा है। मैंने इस गर्मी के अंत में दौरे पर लौटने की उम्मीद में पहले ही पुनर्वास शुरू कर दिया है। मैं पूरी स्विस टीम को शुभकामनाएं देता हूं।' फेडरर रविवार को समाप्त हुए विंबलडन 2021 के क्वॉर्टर फाइनल में हार गए थे। 39 वर्षीय खिलाड़ी ने 2008 ओलिंपिक खेलों की युगल प्रतियोगिता में स्टेन वावरिंका के साथ स्वर्ण पदक जीता था, लेकिन एकल प्रतियोगिता के क्वॉर्टर फाइनल में हार गए थे। 2012 के लंदन ओलिंपिक में वह फाइनल में ब्रिटेन के एंडी मरे के हाथों सीधे सेटों में हारकर रजत पदक जीतने में सफल रहे थे।

बाबर आजम का शतक काम न आया, इंग्लैंड ने पाकिस्तान का 3-0 से किया सफाया July 13, 2021 at 02:25PM

बर्मिंगम इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच चल 3 मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 3-0 से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली। तीसरे और आखिरी वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 50.0 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 331 रन बनाए थे। जवाब में 332 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 48.0 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 332 रन बनाए और पाक को 3 विकेट से हराया। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की शतकीय पारी भी उसे हार से नहीं बचा सकी। बाबर आजम का शतक काम न आया पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम को पहला झटका तब लगा जब महज 21 रनों के स्कोर पर उसके सलामी बल्लेबाज फखर जमां (6) पविलियन लौट गए। उसके बाद सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक (56) और कप्तान बाबर आजम (158) ने मिलकर पाकिस्तान का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। टीम के 113 रनों के स्कोर पर इमाम-उल-हक भी पविलियन लौट गए। उनके बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए मोहम्मद रिजवान (76) ने कप्तान का अच्छा साथ निभाया और टीम के स्कोर को 300 के करीब पहुंचाया। 292 के टीम स्कोर पर रिजवान आउट हो गए, लेकिन कप्तान बाबर आजम डटे रहे। हालांकि दूसरे छोर से विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा। 50 ओवर में 9 विकेट खोकर पाकिस्तान ने 331 रन बनाए। जेम्स विन्स मैन ऑफ द मैच रहे 332 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 48.0 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 332 रन बनाए। जेम्स विन्स मैन ऑफ द मैच रहे। इंग्लैंड की टीम को पहला झटका 19 के स्कोर पर लगा जब सलामी बल्लेबाज डेविड मलान बिना खाता खोले पविलियन लौट गए। फिर फिलिप सॉल्ट (37) और जैक क्रैवली (39) ने इंग्लैंड की टीम को संभालने की कोशिश की। सॉल्ट के आउट होने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए जेम्स विन्स (102) ने अपनी शतकीय पारी से इंग्लैंड की जीत की नींव रखी। उन्होंने कप्तान बेन स्टोक्स (32) और लुईस ग्रेगरी (77) के साथ मिलकर इंग्लैंड की जीत की दहलीज पर पहुंचाया और मैन ऑफ द मैच बने। इंग्लैंड ने 3-0 से किया पाक का सफाया इंग्लैंड की टीम ने दूसरे मैच में जीत के साथ ही सीरीज पर पहले ही कब्जा कर लिया था, लेकिन बर्मिंगम में तीसरे वनडे मैच में टॉस जीतने के बाद इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उसके बाद 332 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम ने तीसरे मैच में भी जीत दर्ज करके वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। अब इंग्लैंड और पाकिस्तान एक बार टी-20 सीरीज में आमने-सामने होंगे।

आयरलैंड ने पहली बार साउथ अफ्रीका को हराया, दूसरे वनडे में 43 रन से दी मात July 13, 2021 at 08:19AM

नई दिल्ली के शतक और हैरी टेक्टर के अर्धशतक के बाद अपने गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के दम पर आयरलैंड ने सीरीज के दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को 43 रन से हरा दिया। इस जीत से मेजबान आयरलैंड ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। साउथ अफ्रीकी टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई आयरलैंड (Ireland vs South Africa) की ओर से रखे गए 291 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान साउथ अफ्रीकी टीम 48.3 ओवर में 247 रन पर ढेर हो गई। प्रोटियाज टीम की ओर से ओपनर जानेमन मलान ने सबसे अधिक 84 रन की पारी खेली जबकि रासी वान डर डुसन ने 49 रन का योगदान दिया। आयरलैंड की ओर से मार्क एडेर, जोश लिटिल और एंडी मैकब्रायन ने दो दो विकेट झटके वहीं क्रेग यंग, सिमी सिंह, जॉर्ज डॉकरेल ने एक एक खिलाड़ियों को आउट किया। आयरलैंड ने 5 विकेट पर 290 रन बनाए इससे पहले साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर आयरलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। आयरलैंड ने बालबर्नी (Andy Balbirnie ) के 117 गेंदों पर बनाए गए 102 रन और हैरी के 68 गेंदों पर खेली गई 79 रन की पारी के दम पर 5 विकेट पर 290 का स्कोर खड़ा किया था। डॉकरेल ने 195 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए जॉर्ज डॉरेल ने 23 गेंदों पर ताबड़तोड़ 45 रन बनाए। बालबर्नी ने अपनी शतकीय पारी में 10 चौके और 2 छक्के लगाए वहीं हैरी ने 6 चौके और 4 छक्के जड़े। डॉकरेल ने 195 के अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के जड़े। बालबर्नी बने प्लेयर ऑफ द मैच दक्षिण अफ्रीका की ओर से पेसर एंडिले फेहलुकवायो ने 2 जबकि कगीसो रबाडा (Kagiso Rabada) , केशव महाराज और तबरेज शम्सी ने एक एक विकेट लिया। बालबर्नी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। सीरीज का पहला वनडे बारिश में धुल गया था।

डेविड वॉर्नर ने ऐक्टर अक्षय कुमार की कुुछ यूं की कॉपी, पूछा- किसने बेहतर किया है ? July 13, 2021 at 07:24AM

नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) का बॉलिवुड से लगाव जगजाहिर है। वॉर्नर सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। वह लगातार बॉलिवुड से जुड़े वीडियो या फोटो शेयर करते रहते हैं। बाएं हाथ के इस आक्रामक ओपनर ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पेज पर बॉलिवुड के सुपर स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का एक फोटो अपलोड किया। वॉर्नर हमेशा कुछ ना कुछ ऑनलाइन अवतार में एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं। इस बार उन्हें अक्षय कुमार के अवतार में देखा जा सकता है। वॉर्नर ने फिल्म 'हेरा फेरी' (Hera Pheri) के एक आयकॉनिक सीन को रीक्रिएट किया है। कंगारू बल्लेबाज ने खुद की और अक्षय की एक फोटो अपलोड करते हुए अपने फैंस से पूछा है, ' किसने ये पोज ज्यादा बेहतर किया है, अक्षय कुमार ने या उन्होंने खुद।' इसपर फैंस अलग अलग कॉमेंट कर रहे हैं। अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने हंसते हुए इमोजी पोस्ट कर वॉर्नर के मजे लिए हैं। वॉर्नर और राशिद आईपीएल (IPL) में एक ही फ्रैंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की ओर से खेलते हैं। इससे पहले वॉर्नर ने आईपीएल 2021 (IPL 2021)स्थगित होने के बाद ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर एक एनिमेटेड फोटो शेयर किया था जिसमें वह पत्नी कैंडिस वॉर्नर (Candice Warner) को उठाए हुए थे। वॉर्नर ने फोटो का कैप्शन तेलूगु में लिखा था, ' आई लव यू।' इस फोटो को देख फैंस ने कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट की बौछार कर दी। इसमें कैंडिस ने भी दिल वाला इमोजी पोस्ट किया वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने भी वॉर्नर से पूछ डाला कि उन्होंने क्या लिखा है। इसपर वॉर्नर ने राशिद को टैग करते हुए कहा, आई लव यू।

बाबर ने सबसे तेज 14 वनडे शतक जड़ रचा इतिहास, अमला और कोहली पीछे छूटे July 13, 2021 at 06:30AM

नई दिल्ली इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के शुरुआती दो वनडे में असफल रहने के बाद पाकिस्तान के (Babar Azam) ने तीसरे वनडे में 158 रन की पारी खेली। बाबर के इस मैराथन पारी के दम पर पाकिस्तान (ENG vs PAK ODI) ने 9 विकेट पर 331 रन बनाए। दाएं हाथ के बल्लेबाज बाबर ने वनडे करियर का 14वां शतक जड़ वर्ल्ड रेकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बाबर वनडे में सबसे तेज 14 शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। पाकिस्तानी कप्तान ने 81वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया। बाबर ने अपना सैकड़ा तेज गेंदबाज साकिब महमूद की गेंद पर 38वें ओवर में हासिल किया। उन्होंने इस दौरान दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला (Hashim Amla) , भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और ऑस्ट्रेलियाई डेविड वॉर्नर के रेकॉर्ड को पीछे छोड़ा। अमला ने 84वीं वनडे पारी में अपना 14वां शतक लगाया था वहीं डेविड वॉर्नर ने 98वीं जबकि कोहली ने 103 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी। बाबर ने इससे पहले सबसे तेज 7वां और 13वां वनडे शतक भी अपने नाम किया था। शुरुआती दो वनडे में सिर्फ 19 रन बना सके थे बाबर इससे पहले मौजूदा सीरीज के पहले दो वनडे में बाबर शून्य और 19 रन ही बना सके थे। दोनों मैचों में पाकिस्तान को हार झेलने पर मजबूर होना पड़ा था। मेजबान इंग्लैंड की टीम तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है। कप्तान के तौर पर तोड़ा ग्रीम स्मिथ का रेकॉर्ड बाबर 150 रन की पारी खेलने वाले पाकिस्तान के पहले कप्तान बन गए हैं। इसके अलावा वनडे इंटरनैशनल में इंग्लैंड के खिलाफ भी ये किसी कप्तान का सर्वाधिक स्कोर है। बाबर ने इस दौरान दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ का रेकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ बतौर कप्तान 141 रन की पारी खेली थी।

यूरो बेस्ट टीम ऑफ द टूर्नामेंट:टॉप स्कोरर रोनाल्डो और हैरी केन को नहीं मिली जगह, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट डोन्नरुम्मा समेत इटली के 5 फुटबॉलर्स शामिल July 13, 2021 at 05:43AM

शटलर पीवी सिंधु से बोले पीएम मोदी- साथ खाएंगे आइसक्रीम July 13, 2021 at 03:38AM

नई दिल्ली ने तोक्यो ओलिंपिक जा रहे भारतीय खिलाड़ियों को मंगलवार को शुभकामनाएं दी। मोदी ने 23 जुलाई से शुरू हो रहे ओलिंपिक खेलों के लिए जा रहे भारतीय खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई के लिए उनसे वर्चुअल बातचीत की। पीएम ने खिलाड़ियों के जीवन के कई यादगार प्रसंगों का जिक्र किया और उनके अनुभवों के बारे में भी पूछा। उन्होंने खिलाड़ियों के सफर में उनके माता पिता के योगदान का भी उल्लेख किया। पीएम ने मजाकिया लहजे में शटलर पीवी सिंधु से कहा कि तोक्यो से लौटकर आइए तो साथ में आइसक्रीम खाएंगे। 'देश आपको चीयर कर रहा है' मोदी ने कहा , 'कोरोना ने बहुत कुछ बदल दिया है। ओलिंपिक का साल और आपकी तैयारियों का तरीका बदल गया। तोक्यो में भी आपको अलग तरह का माहौल मिलेगा। देश को इस बातचीत से पता चला कि इस कठिन समय में भी देश के लिए आपने कितनी मेहनत की है। देश आपको चीयर कर रहा है। 135 करोड़ भारतीयों की शुभकामनायें खेल के मैदान में उतरने से पहले आप सभी के लिए देश का आशीर्वाद है।' 'आप सभी बोल्ड , कांफिडेंट और पॉजिटिव हैं' बकौल पीएम, 'आपके साथ देश भर की भावनाएं जुड़ी हुई हैं । आप सभी को एक साथ देखने पर कुछ चीजें कॉमन नजर आ रही है। आप सभी बोल्ड , कांफिडेंट और पॉजिटिव हैं। आपमें डिसिप्लिन, डेडिकेशन और डिटरमिनेशन हैं। यही खूबी नए भारत की भी है और आप सभी उसके प्रतीक हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'आप देश के लिए पसीना बहाते हैं। देश का झंडा लेकर जाते हैं तो यह देश का दायित्व है कि आपके साथ डटकर खड़ा रहे। आपकी ऊर्जा को देखकर कोई संदेह नहीं बचता कि वह दिन दूर नहीं जब जीतना ही न्यू इंडिया की आदत बन जाएगी। अभी तो ये शुरुआत है । आप तोक्यो जाकर देश का परचम लहराएंगे तो पूरी दुनिया देखेगी।' इन खिलाड़ियों से वर्चुअल मिले पीएम तोक्यो ओलंपिक खेलने जा रहे भारतीय खिलाड़ियों पी वी सिंधु (बैडमिंटन) , नीरज चोपड़ा (भालाफेंक) सानिया मिर्जा (टेनिस), एम सी मैरीकॉम (मुक्केबाजी) , सौरभ चौधरी और इलावेनिल वालारिवान (निशानेबाजी), दुती चंद (एथलेटिक्स), मनप्रीत सिंह (हॉकी), विनेश फोगाट (कुश्ती) , साजन प्रकाश (तैराकी) , दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव (तीरंदाजी), आशीष कुमार (मुक्केबाजी) , मनिका बत्रा और अचंता शरत कमल (टेबल टेनिस) से प्रधानमंत्री ने बात की । गोपीचंद ने छुड़वाई थी सिंधु से आईसक्रीम मोदी ने कई खिलाड़ियों के माता पिता से भी बात की । खिलाड़ियों से बातचीत में हंसी मजाक का भी पुट था मसलन उन्होंने रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु से कहा कि रियो ओलिंपिक से पहले कोच पुलेला गोपीचंद ने उनकी आइसक्रीम छुड़वा दी थी लेकिन तोक्यो से लौटने के बाद वह खुद सिंधु के साथ आइसक्रीम खाएंगे। महान मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम से उन्होंने पूछा कि उनका पसंदीदा खिलाड़ी कौन है तो मैरीकॉम ने मोहम्मद अली का नाम लिया।

इंग्लैंड दौरे पर गोल्फ में हाथ आजमा रहे ईशांत, युवराज बोले-लंबू जी खुल के मार July 13, 2021 at 04:13AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड (IND vs ENG Test Series) दौरे पर है जहां उसे मेजबान टीम के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच 4 अगस्त से खेला जाएगा। इस बहुप्रतिक्षित सीरीज से पहले भारतीय खिलाड़ियों को 20 दिन का ब्रेक मिला है। टीम इंडिया के खिलाड़ी ब्रेक के दौरान इंग्लैंड के अलग अलग शहरों में घूमते हुए नजर आ रह हैं। भारतीय क्रिकेटर्स फैमिली और बच्चों के साथ इस समय का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं और सोशल मीडिया पर फोटो व वीडियो अपलोड कर रहे हैं। अनुभवी () ने हाल में अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपनी एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह गोल्फ खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इशांत ने इस वीडियो का कैप्शन लिखा, ' आंख हमेशा बॉल पर होती है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि खेल कौन सा है।' दिल्ली के लंबे कद के इस पेसर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस को खूब पसंद आ रहा है। फैंस अलग अलग कॉमेंट कर रहे हैं। फैंस के अलावा इशांत के टीम इंडिया के साथी रहे पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने भी 'लंबू' के मजे लिए हैं। युवी ने कॉमेंट बॉक्स में लिखा, ' लंबू जी खुल के मार।' युवी को कई बार गोल्फ कोर्स में गोल्फ खेलते हुए देखा गया है। उन्होंने हाल में थ्रोबैक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी जिसमें वह सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) और अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) के साथ गोल्फ का मजा ले रहे थे। ईशांत इंग्लैंड दौरे पर भारत के सबसे अनुभवी पेसर हैं ईशांत इंग्लैंड दौरे पर गई मौजूदा भारतीय टीम में सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने भारत की ओर से अब तक 102 टेस्ट खेले हैं जिसमें 306 विकेट अपने नाम किए हैं।

'वर्ल्ड कप से पहले हमें लगातार 250 से अधिक रन बनाने होंगे, अगले 7 महीने बेहदअहम ' July 13, 2021 at 04:18AM

चेम्सफोर्ड, 13 जुलाई (भाषा) भारतीय टीम बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में जीत के साथ सीमित ओवरों की लगातार तीन श्रृंखला में हार के क्रम को तोड़ने के इरादे से उतरेगी लेकिन स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना 50 ओवर के प्रारूप में टीम की बल्लेबाजी में निरंतरता की कमी से अधिक चिंतित हैं।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को अपने पिछले आठ एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में से छह में हार झेलनी पड़ी है। टीम ने इस दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर चार और इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा दौरे पर दो मैच गंवाए। एक दिवसीय कप्तान मिताली राज ने तीन अर्धशतक जड़े लेकिन उनकी पारी की बदौलत सिर्फ एक मैच में टीम को जीत मिली जबकि दो मैचों में उनकी धीमी बल्लेबाजी से टीम का कोई फायदा नहीं हुआ।

न्यूजीलैंड में अगले साल होने वाले महिला एक दिवसीय विश्व कप के संदर्भ में मंधाना ने यहां वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हमें काफी चीजों पर काम करना होगा, विशेषकर बल्लेबाजी विभाम में। अगले सात महीने काफी अहम होंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें अच्छे स्कोर खड़ा करना शुरू करना होगा। अगर मैं एक दिवसीय प्रारूप की बात करूं तो हमें पहले बल्लेबाजी करते हुए लगातार 250-260 से अधिक रन बनाने होंगे, हमें इस पर काम करना होगा। ’’

मंधाना ने कहा, ‘‘बेशक हमारी गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में और अधिक निरंतरता आ सकती है। शायद हमें एक अच्छे प्रदर्शन की जरूरत है और फिर चीजें ठीक हो जाएंगी।’’भारत 2017 विश्व कप के फाइनल में पहुंचा था लेकिन लार्ड्स पर 228 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उसे इंग्लैंड के खिलाफ नौ रन से शिकस्त झेलनी पड़ी।

मंधाना ने कहा कि मार्च-अप्रैल में होने वाले विश्व कप से पहले आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली श्रृंखला महत्वपूर्ण होगी।

भारतीय महिला टीम को सितंबर-अक्तूबर 2021 में आस्ट्रेलिया की महिला टीम के खिलाफ एक दिन-रात्रि टेस्ट, तीन एक दिवसीय और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने हैं।

मंधाना निर्णायक तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय की पूर्व संध्या पर संवाददाताओं से बात कर रही थी। इस मुकाबले के साथ भारत का इंग्लैंड का एक महीने का दौरा खत्म हो जाएगा।

हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम ने दूसरे मैच में अंतिम ओवरों में शानदार गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण की बदौलत आठ रन से जीत दर्ज की। होव में हुए इस मुकाबले में इंग्लैंड ने 149 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 5.4 ओवर में तीन रन आउट सहित छह विकेट 31 रन पर गंवाए।

मंधाना ने कहा, ‘‘अंतिम पांच ओवर में हमने जिस तरह वापसी की वह हमारे गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षकों के जज्बे को दिखाता है। इस आत्मविश्वास से हमें कल का मैच जीतने के लिए अपना शत प्रतिशत देने में मदद मिलेगी। लेकिन वह नया दिन होगा। इस जीत से हम कई प्रारूप की श्रृंखला बराबर करा पाएंगे।’’

मंधाना ने टीम विशेषकर गेंदबाजी इकाई पर सकारात्मक प्रभाव डालने का श्रेय मुख्य कोच रमेश पोवार को दिया। उन्होंने साथ ही चिंता जताई कि वह और प्रतिभावान बल्लेबाज शेफाली वर्मा अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पा रही हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं पिछले दो साल से टी20 प्रारूप में उसके साथ पारी का आगाज कर रही हूं। तीनों प्रारूप में उसके साथ पारी का आगाज करना रोमांचक है। हम एक दूसरे को जानते हैं, आपस में बात करते हैं। इससे काफी मदद मिलती है विशेषकर टी20 प्रारूप में। लेकिन हमें 15-16 ओवर तक खेलने के बारे में बात करनी होगी। ’’

मंधाना ने अनुभवी आफ स्पिन आलराउंडर स्नेह राणा की तारीफ की जिन्होंने इस श्रृंखला में वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया।

उन्होंने 17 साल की रिचा घोष की भी सराहना की जिन्हें टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में विकेटकीपर की भूमिका निभाने को कहा गया और उन्होंने प्रभावित किया।

बेटियों को किस चक्की का आटा खिलाते हो...पीएम मोदी ने पहलवान विनेश फोगाट के पिता से पूछा सवाल July 13, 2021 at 02:43AM

नई दिल्लीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तोक्यो ओलिंपिक जा रहे भारतीय खिलाड़ियों से कहा कि उन्हें अपेक्षाओं के बोझ तले दबना नहीं है बल्कि पूरा फोकस अपना शत प्रतिशत देने पर लगाना है। पीएम ने कहा कि पूरे देश की शुभकामनाएं उनके साथ हैं। ऑनलाइन बातचीत में ये खिलाड़ी थे मौजूद तोक्यो ओलिंपिक खेलने जा रहे भारतीय खिलाड़ियों पीवी सिंधु (बैडमिंटन) ,सानिया मिर्जा (टेनिस), एम सी मैरी कोम (मुक्केबाजी) , सौरभ चौधरी और इलावेनिल वालरेविन (निशानेबाजी), दुती चंद (एथलेटिक्स), मनप्रीत सिंह (हॉकी), विनेश फोगाट (कुश्ती), साजन प्रकाश (तैराकी), दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव (तीरंदाजी), आशीष कुमार (मुक्केबाजी), मनिका बत्रा और अचंता शरत कमल (टेबल टेनिस) से प्रधानमंत्री ने बात की। खिलाड़ियों के माता-पिता भी थे मौजूद इस बातचीत में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक, पूर्व खेलमंत्री किरेन रिजिजू, आईओए अध्यक्ष नरिंदर बत्रा के अलावा खिलाड़ियों के माता पिता भी मौजूद थे। मोदी ने कई खिलाड़ियों के माता पिता से भी बात की। एक दिहाड़ी मजदूर के बेटे तीरंदाज प्रवीण कुमार से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘जमीनी स्तर पर प्रतिभाओं का चयन सही हो तो देश की प्रतिभा क्या नहीं कर सकती, यह हमारे खिलाड़ियों ने दिखाया है।’ आशीष कुमार को दिया तेंदुलकर का उदाहरण ओलिंपिक से ठीक पहले अपने पिता को खोने वाले मुक्केबाज आशीष कुमार को चैंपियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा, 'तेंदुलकर भी एक समय बहुत महत्वपूर्ण टूर्नामेंट खेल रहे थे जब उनके पिता का निधन हो गया, उन्होंने अपने खेल के माध्यम से पिता को श्रृद्धांजलि दी। आपने भी वैसा ही उदाहरण प्रस्तुत किया है। एक खिलाड़ी के तौर पर आप विजेता हैं ही, साथ ही एक व्यक्ति के तौर पर भी आपने विषमताओं पर विजय प्राप्त की है।’ तीरंदाज दीपिका कुमारी को दी बधाई दुनिया की नंबर एक तीरंदाज और हाल ही में पेरिस में विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतने वाली दीपिका कुमारी से मोदी ने पूछा कि वह अपेक्षाओं के दबाव और अपने प्रदर्शन के बीच संतुलन कैसे बनाती है, इस पर दीपिका ने कहा कि वह पूरा फोकस प्रदर्शन पर रखती है। पीएम मोदी से पूछा कौन सी चक्की का आटा खिलाते होकुश्ती में पदक उम्मीद विनेश फोगाट से पूछा कि परिवार की ख्याति के कारण अपेक्षाओं का बोझ होगा, उससे कैसे निबटती हैं। इस पर विनेश ने कहा, ‘उम्मीदें जरूरी है जो अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित करती हैं, उन्होंने कहा, 'अपेक्षाओं का दबाव नहीं है। अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। खिलाड़ियों को मानसिक रूप से मजबूत रहना होता है। परिवार की भूमिका अहम रहती है और हमेशा परिवार का साथ मिला।' महिला पहलवान विनेश फोगाट के पिता महावीर फोगाट से पीएम मोदी ने पूछा कि अपनी बेटियों को किस चक्की का आटा खिलाते हो। हॉकी कप्तान मनप्रीत का बढ़ाया मनोबल भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह से बातचीत में उन्होंने कहा कि भारत ने हॉकी में ओलिंपिक में सबसे ज्यादा पदक जीते हैं और इस समय उन्हें मेजर ध्यानचंद, केडी सिंह बाबू और मोहम्मद शाहिद जैसे महान खिलाड़ियों की याद आ रही है, उन्होंने उम्मीद जताई कि भारतीय टीम सफलता के उस सिलसिले को आगे बढाएगी।

England vs Pakistan 3rd ODI, बर्मिंघम @ यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड July 13, 2021 at 03:22AM

इंग्लैंड ने तीसरे वनडे में टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है।

पीएम ने रियो ओलिंपिक जाने वाले खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला, बोले-अपेक्षाओं के बोझ तले दबने की जरूरत नहीं July 13, 2021 at 01:35AM

नई दिल्ली (Narendra Modi) तोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics 2020) में भाग लेने वाले भारतीय एथलीटों से मंगलवार को वर्चुअल बात कर उनका उत्साह बढ़ाया। बैठक में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद थे। पीएम का खिलाड़ियों को संदेश आप तोक्यो जाकर जब देश का परचम लहराएंगे तो उसे पूरी दुनिया देखेगी। आपको ये बात जरूर याद रखनी है कि जीतने का दबाव लेकर नहीं खेलना है। अपने दिलोदिमाग को बस एक बात कहिए कि मुझे अपना बेस्ट परफॉर्म करना है। मोदी ने पहले तीरंदाज दीपिका कुमारी (Deepika Kumari) को वर्ल्ड नंबर वन बनने पर बधाई दी। और साथ ही कहा कि आपसे उम्मीदें ज्यादा है। इस पर दीपिका ने कहा कि वह ओलिपिंक में अच्छा प्रदर्शन करेंगी। पीएम ने जब दीपिका से पूछा कि मैंने सुना है कि आप पहले आम तोड़ने के लिए निशाना लगाती थीं, इसपर इस स्टार तीरंदाज ने कहा कि उन्हें आम बहुत प्रिय थे इसलिए वह ऐसा करती थीं। ट्रैक एंड फील्ड के एथलीट से तीरंदाज बने प्रवीण जाधव (Praveen Jadhav) का भी मोदी ने हौसला बढ़ाया। जाधव बेहद गरीब परिवार से आते हैं। पिता दिहाड़ी मजदूर थे, उन्हें भी ये दिन न देखना पड़े इसलिए प्रवीण ने खेल का रास्ता चुना। पीएम ने प्रवीण के माता-पिता के संघर्षों को प्रणाम किया। मोदी ने भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा से कहा कि अपेक्षाओं के बोझ तले दबने की जरूरत नहीं है। आप पूरा प्रयास कीजिए। अपना शतप्रतिशत दीजिए। 'दुती चंद ओलिंपिक में छा जाने को तैयार हैं' फर्राटा धाविका दुती चंद को भी प्रधानमंत्री ने हिम्मत दी। उन्होंने कहा, 'आपके नाम का अर्थ ही चमक है। आप ओलिंपिक में छा जाने के लिए तैयार हैं। फिर ओडिशा से आने वाली इस एथलीट ने अपने संघर्ष की दास्तां सुनाई। पीएम ने आशीष को दिया सचिन का उदाहरण हाल ही में अपने पिता को खोने वाले बॉक्सर आशीष कुमार को मोदी ने सचिन तेंडुलकर का उदाहरण दिया और कहा कि सचिन पर विश्व कप के दौरान दुखों का पहाड़ टूटा था, लेकिन उन्होंने अपने खेल से पिता को श्रद्धांजलि दी थी। आप भी हिम्मत मत हारिए। 'मोहम्मद अली से मिली प्रेरणा' एमसी मैरीकॉम से मोदी ने उनका पसंदीद पंच और खिलाड़ी का नाम पूछा। मैरीकॉम ने बताया कि हुक लगाना उन्हें बेहद पसंद है साथ ही मोहम्मद अली से उन्हें काफी प्रेरणा मिलती है। पीएम ने सिंधु से पूछा ये सवाल रियो ओलिंपिक से पहले आपका फोन ले लिया गया था आइसक्रीम खाने पर भी पाबंदी लग गई थी, क्या इस बार भी आप पर कोई बैन लगा है। इस सवाल पर शटलर पीवी सिंधु ने हंसते हुए एक खिलाड़ी के फिटनेस की अहमियत पर प्रकाश डाला। 'मैरीकॉम और मनप्रीत होंगे उद्घाटन समारोहम में ध्वजवाहक' खेलों के महाकुंभ के उदघाटन मुकाबले में भारतीय दल के ध्वजवाहक दिग्गज मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम (MC Marry Kom) और पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह (Manpreet Singh) होंगे। क्लोजिंग सेरेमनी में भारतीय ध्वजवाहक (Bajrang Punia) होंगे। पीएमओं के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने हाल में तोक्यो-2020 में भारतीय खिलाड़ियों की सुविधाओं के लिए की जाने वाली तैयारियों का भी जायजा लिया था, उन्होंने अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में भी कुछ एथलीट की प्रेरणात्मक यात्राओं का उल्लेख किया था। 126 भारतीय एथलीट लेंगे हिस्सा 18 खेलों के 126 एथलीट भारत की तरफ से तोक्यो जाएंगे। यह भारत की तरफ से किसी भी ओलंपिक में भाग लेने वाले एथलीटों की अब तक की सबसे अधिक संख्या है।

ओलिंपिक के लिए तोक्यो पहुंचने वाली देश की पहली टीम बनी नौकायन July 13, 2021 at 12:48AM

तोक्यो 23 जुलाई से शुरू होने वाले ओलिंपिक के लिए मंगलवार को यहां पहुंचने वाली देश की पहली टीम बनी। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने यहां के हनेडा हवाई अड्डे पर वरुण ठक्कर, गणपति चेंगप्पा, विष्णु सरवनन, नेथरा कुमानन और उनके कोचों के साथ भारतीय नौकायन दल की तस्वीरें साझा की। नेथरा कुमानन लेजर रेडियल स्पर्धा, विष्णु सरवनन लेजर स्टैंडर्ड क्लास और वरुण ठक्कर एवं गणपति चेंगप्पा की जोड़ी 49ईआर क्लास में चुनौती पेश करेंगे। ओलिंपिक में नौकायन प्रतियोगिता 25 जुलाई से शुरू होगी। यह पहली बार है जब चार नौकायन खिलाड़ी तीन खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। सोमवार को तोक्यो के लिए रवाना होने से पहले, ये खिलाड़ी यूरोप के विभिन्न देशों में प्रशिक्षण ले रहे थे। जिसे सरकार की टारगेट ओलिंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) द्वारा वित्त पोषित किया गया था। नेथरा स्पेन में अभ्यास कर रही थी तो वही ठक्कर एवं गणपति की जोड़ी पुर्तगाल में खेलों की तैयारी कर रही थी। सरवनन ओलिंपिक की तैयारी के लिए माल्टा में थे। ये खिलाड़ी यूरोप से यहां पहुंचे हैं, इसलिए उन्हें कोविड-19 को लेकर भारत से आने वाले अन्य एथलीटों पर लगाए गए कड़े प्रतिबंधों का सामना नहीं करना पड़ेगा। भारत ने ओलिंपिक के पिछले आयोजनों में केवल एक स्पर्धा में भाग लिया था जबकि दो नौकायन खिलाड़ियों ने चार मौकों पर देश का प्रतिनिधित्व किया था। नेथरा लेजर रेडियल क्लास में क्वालीफाई कर इन खेलों का टिकट हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला नौकायन खिलाड़ी हैं, उन्होंने मुस्सानाह ओपन चैंपियनशिप के दौरान यह उपलब्धि हासिल की थी। सरवनन और गणपति एवं ठक्कर की जोड़ी ने ओमान में एशियाई क्वालीफायर के दौरान ओलिंपिक टिकट हासिल किए।

मिताली राज को झटका, अब नहीं रहीं नंबर-1 बल्लेबाज, इस खिलाड़ी के पास पहुंचा ताज July 13, 2021 at 01:03AM

दुबईभारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज मिताली राज को पछाड़कर वेस्टइंडीज की कप्तान स्टेफनी टेलर मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की नवीनतम एक दिवसीय रैंकिंग में शीर्ष बल्लेबाज बन गईं। कूलिज मैदान पर पहले एक दिवसीय मैच में पाकिस्तान के खिलाफ वेस्टइंडीज की पांच विकेट की जीत में शानदार प्रदर्शन की बदौलत टेलर बल्लेबाजों के अलावा ऑलराउंडरों की रैंकिंग में भी शीर्ष पर काबिज हो गई। नाबाद 105 रन और 29 रन देकर तीन विकेट चटकाने के लिए मैन ऑफ द मैच बनीं टेलर को तीनों रैंकिंग में फायदा हुआ है। उन्होंने बल्लेबाजों की सूची में चार स्थान की छलांग के साथ मिताली को शीर्ष स्थान से हटाया। गेंदबाजों की सूची में भी वह तीन स्थान के फायदे से 16वें पायदान पर पहुंच गई हैं। ऑलराउंडरों की सूची में टेलर ने दो स्थान के फायदे से आस्ट्रेलिया की एलिस पैरी को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया। गेंदबाजों की सूची में भारत की अनुभवी झूलन गोस्वामी पांचवें जबकि दीप्ति शर्मा ऑलराउंडरों की सूची में पांचवें स्थान पर हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में इंग्लैंड की नैट स्किवर बल्लेबाजों की सूची में दो स्थान के फायदे से नौवें स्थान पर हैं, उन्होंने पहले टी-20 में भारत के खिलाफ 55 रन की पारी खेली। भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा दो स्थान के फायदे से 37वें स्थान पर है। गेंदबाजों की सूची में पूनम यादव पांच स्थान के फायदे से सातवें और शिखा पांडे आठ स्थान के फायदे से 27वें स्थान पर है। इंग्लैंड की फ्रेया डेविस दो स्थान के फायदे से 64वें पायदान पर हैं।

Tokyo Olympics : भारतीय एथलीटों का उत्साह बढ़ा रहे पीएम, खेलमंत्री भी शामिल July 13, 2021 at 01:35AM

नई दिल्ली (Narendra Modi) तोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics 2020) में भाग लेने वाले भारतीय एथलीटों से वर्चुअल बात कर उनका उत्साह बढ़ा रहे हैं। बैठक में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद हैं। पीएम मोदी ने पहले तीरंदाज दीपिका कुमारी (Deepika Kumari) को वर्ल्ड नंबर वन बनने पर बधाई दी। और साथ ही कहा कि आपसे उम्मीदें ज्यादा है। इस पर दीपिका ने कहा कि वह ओलिपिंक में अच्छा प्रदर्शन करेंगी। पीएम ने जब दीपिका से पूछा कि मैंने सुना है कि आप पहले आम तोड़ने के लिए निशाना लगाती थीं, इसपर इस स्टार तीरंदाज ने कहा कि उन्हें आम बहुत प्रिय थे इसलिए वह ऐसा करती थीं। ट्रैक एंड फील्ड के एथलीट से तीरंदाज बने प्रवीण जाधव (Praveen Jadhav) का भी मोदी ने हौसला बढ़ाया। जाधव बेहद गरीब परिवार से आते हैं। पिता दिहाड़ी मजदूर थे, उन्हें भी ये दिन न देखना पड़े इसलिए प्रवीण ने खेल का रास्ता चुना। पीएम ने प्रवीण के माता-पिता के संघर्षों को प्रणाम किया। मोदी ने भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा से कहा कि अपेक्षाओं के बोझ तले दबने की जरूरत नहीं है। आप पूरा प्रयास कीजिए। अपना शतप्रतिशत दीजिए। 'दुती चंद ओलिंपिक में छा जाने को तैयार हैं' फर्राटा धाविका दुती चंद को भी प्रधानमंत्री ने हिम्मत दी। उन्होंने कहा, 'आपके नाम का अर्थ ही चमक है। आप ओलिंपिक में छा जाने के लिए तैयार हैं। फिर ओडिशा से आने वाली इस एथलीट ने अपने संघर्ष की दास्तां सुनाई। पीएम ने आशीष को दिया सचिन का उदाहरण हाल ही में अपने पिता को खोने वाले बॉक्सर आशीष कुमार को मोदी ने सचिन तेंडुलकर का उदाहरण दिया और कहा कि सचिन पर विश्व कप के दौरान दुखों का पहाड़ टूटा था, लेकिन उन्होंने अपने खेल से पिता को श्रद्धांजलि दी थी। आप भी हिम्मत मत हारिए। 'मोहम्मद अली से मिली प्रेरणा' एमसी मैरीकॉम से मोदी ने उनका पसंदीद पंच और खिलाड़ी का नाम पूछा। मैरीकॉम ने बताया कि हुक लगाना उन्हें बेहद पसंद है साथ ही मोहम्मद अली से उन्हें काफी प्रेरणा मिलती है। पीएम ने सिंधु से पूछा ये सवाल रियो ओलिंपिक से पहले आपका फोन ले लिया गया था आइसक्रीम खाने पर भी पाबंदी लग गई थी, क्या इस बार भी आप पर कोई बैन लगा है। इस सवाल पर शटलर पीवी सिंधु ने हंसते हुए एक खिलाड़ी के फिटनेस की अहमियत पर प्रकाश डाला। 'मैरीकॉम और मनप्रीत होंगे उद्घाटन समारोहम में ध्वजवाहक' खेलों के महाकुंभ के उदघाटन मुकाबले में भारतीय दल के ध्वजवाहक दिग्गज मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम (MC Marry Kom) और पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह (Manpreet Singh) होंगे। क्लोजिंग सेरेमनी में भारतीय ध्वजवाहक (Bajrang Punia) होंगे। पीएमओं के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने हाल में तोक्यो-2020 में भारतीय खिलाड़ियों की सुविधाओं के लिए की जाने वाली तैयारियों का भी जायजा लिया था, उन्होंने अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में भी कुछ एथलीट की प्रेरणात्मक यात्राओं का उल्लेख किया था। 126 भारतीय एथलीट लेंगे हिस्सा 18 खेलों के 126 एथलीट भारत की तरफ से तोक्यो जाएंगे। यह भारत की तरफ से किसी भी ओलंपिक में भाग लेने वाले एथलीटों की अब तक की सबसे अधिक संख्या है।

Tokyo Olympics : भारतीय एथलीटों का उत्साह बढ़ा रहे पीएम, खेलमंत्री भी शामिल July 13, 2021 at 01:35AM

नई दिल्ली (Narendra Modi) तोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics 2020) में भाग लेने वाले भारतीय एथलीटों से वर्चुअल बात कर उनका उत्साह बढ़ा रहे हैं। बैठक में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद हैं। खेलों के महाकुंभ के उदघाटन मुकाबले में भारतीय दल के ध्वजवाहक दिग्गज मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम (MC Marry Kom) और पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह (Manpreet Singh) होंगे। क्लोजिंग सेरेमनी में भारतीय ध्वजवाहक (Bajrang Punia) होंगे। पीएमओं के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने हाल में तोक्यो-2020 में भारतीय खिलाड़ियों की सुविधाओं के लिए की जाने वाली तैयारियों का भी जायजा लिया था, उन्होंने अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में भी कुछ एथलीट की प्रेरणात्मक यात्राओं का उल्लेख किया था। 18 खेलों के 126 एथलीट भारत की तरफ से तोक्यो जाएंगे। यह भारत की तरफ से किसी भी ओलंपिक में भाग लेने वाले एथलीटों की अब तक की सबसे अधिक संख्या है।

टोक्यो ओलिंपिक:PM मोदी थोड़ी देर में ओलंपिक में जा रहे भारतीय एथलीट्स से बात करेंगे, इवेंट में इस साल सबसे बड़ा भारतीय दल शिरकत करेगा July 13, 2021 at 01:12AM

PHOTOS में ओलिंपिक विलेज की सैर:खेल गांव में एथलीट्स के लिए वाटर साइड पार्क बनाया गया; मुस्लिम खिलाड़ियों के लिए स्पेशल मस्जिद की व्यवस्था July 13, 2021 at 12:36AM

14 हजार टी-20 रन बनाने के बाद क्या है गेल का अगला मिशन, खुद किया खुलासा July 13, 2021 at 12:17AM

सेंट लुसिया गेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी 20 मुकाबले में 38 गेंदों पर सात छक्कों और चार चौकों की मदद से 67 रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। गेल इसके साथ ही पहले बल्लेबाज बने जिन्होंने टी-20 में 14000 रन पूरे किए। मैं अपना लक्ष्य खुद सेट करता हूंटी-20 क्रिकेट में 14000 रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज गेल ने कहा है कि उनमें रनों की भूख अभी भी बाकी है। यूनिवर्सल बॉस ने 14वां टी-20 अर्धशतक जड़ा। गेल ने कहा, ‘मैं अपने लिए एक लक्ष्य सेट करता हूं और अब मैंने 15000 रन बनाने का सोचा है। यह जानना सुखद है कि मैं पहला व्यक्ति हूं जिसने टी-20 में 14000 रन बनाए हैं, विशेषकर अर्धशतक और जीत के साथ।’ अभी काफी कुछ करना बाकी हैउन्होंने कहा, ‘अभी काफी कुछ करना बाकी है और मैं इसमें सक्षम हूं। मुझमें रन बनाने की भूख अभी भी है। यह अच्छा है कि मैं रन बना सका क्योंकि पिछले कुछ समय से मेरा बल्ला खामोश था। मैं खुश हूं कि ऐसा कर सका, लेकिन यह मेरे टीम के साथी खिलाड़ियों के बिना संभव नहीं था जो मुझे प्रेरित करते हैं। कप्तान कीरोन पोलार्ड ने मुझे याद दिलाया कि बस वहां जाकर खुद का खेल खेलो और मुझे खुशी है कि मैं इस मैच में ऐसा कर सका।’ पांच साल बाद फिफ्टी प्लस स्कोरगेल ने 16 मार्च 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में 100 नाबाद रन बनाए थे। इसके बाद टी-20 इंटरनैशनल में उन्होंने फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया था। क्रिस के बाद इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज पोलार्ड हैं जिन्होंने 10836 रन बनाए हैं। पाकिस्तान के शोएब मलिक 10741 रन के साथ तीसरे पायदान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर 10017 के साथ चौथे और भारत के विराट कोहली 9992 रनों के साथ पांचवें नंबर पर हैं।

IPL से पहले मैदान पर लौटेंगे श्रेयस अय्यर, सचिन के बेटे अर्जुन भी दिखाएंगे दम July 12, 2021 at 07:53PM

मुंबईकंधे की चोट से उबर रहे भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को मुंबई क्रिकेट संघ ने फिटनेस शिविर के लिए 45 सदस्यीय टीम में शामिल किया है। यह 26 वर्षीय खिलाड़ी मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला के दौरान चोटिल हो गया था और इस कारण वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी नहीं खेल पाया था। आईपीएल को कोविड-19 मामलों के कारण बीच में ही स्थगित करना पड़ा था। अय्यर के अलावा सलिल अंकोला की अगुवाई वाली मुंबई की चयन समिति ने भारतीय टीम के नियमित सदस्यों रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर और पृथ्वी साव को भी शिविर के लिए चुना है। दिग्गज सचिन तेंदुलकर के बेटे और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन को भी टीम में रखा गया है। एमसीए ने विज्ञप्ति में कहा, ‘फिटनेस शिविर का कार्यक्रम उचित समय पर घोषित किया जाएगा।’

ब्रावो और एलन की शानदार जुगलबंदी, कैच देखकर आप भी कहेंगे वाह July 12, 2021 at 10:55PM

सेंट लूसिया वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया (West Indies vs Australia) को सीरीज के तीसरे टी20 इंटरनैशनल (T20 International) में हरा दिया। इसके साथ ही पांच मैचों की सीरीज में कैरेबियाई टीम ने 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। इस मैच में वेस्टइंडीज के दो ऑलराउंडरों- ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) और फैबियन एलन (Fabian Allen) ने मिलकर शानदार फील्डिंग का प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया के वेस्टइंडीज दौरे पर सेंट लूसिया में खेले गए इस मुकाबले में ब्रावो (Brvo) और एलन (Allen) की जुगलबंदी देखने को मिली। दोनों ने मिलकर एक कैच को पूरा किया जिससे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) को पविलियन लौटना पड़ा। 12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर फिंच ने रनगति को बढ़ाने की कोशिश की। उन्होंने स्पिनर हेडन वॉल्श (Hayden Walsh) की गेंद पर लॉन्ग ऑन और मिड विकेट के बीच शॉट खेला। उन्होंने गेंद को ऑफ स्टंप के बाहर से स्लॉग स्वीप करने की कोशिश की। गेंद में उम्मीद से ज्यादा उछाल था। ब्रावो (Bravo) गेंद लॉन्ग ऑन से गेंद की ओर दौड़ रहे थे। उन्होंने कैच के लिए प्रयास किया। वहीं मिड-विकेट से अपने बाईं ओर एलन ने दौड़ना शुरू किया। ब्रावो (Bravo) ने हालांकि कैच छोड़ दिया था लेकिन उन्होंने गेंद के जमीन पर गिरने से पहले मानसिक सजगता का परिचय देते हुए उसे लात मारकर एलन के लिए उछाल दिया। एलन की आंखें भी गेंद पर जमी हुई थी और उन्होंने इस मौके को गंवाए बिना गेंद को लपक लिया। फिंच 31 गेंद पर दो चौकों की मदद से 30 रन बनाकर पविलियन लौट गए। ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए। उसने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन वह बड़ा स्कोर नहीं बना पाया। फिंच के अलावा मोजिज हेनरीकेस (33), एश्टन टर्नर (24) और मैथ्यू वेड (23) ने शुरुआत तो की लेकिन वह इसे बड़े स्कोर में नहीं तब्दील कर सके। वॉल्श (Walsh) ने एक बार फिर अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया। उन्होंने चार ओवरों में 18 रन देकर दो विकेट लिए। वहीं ओबेड मैकॉय, ब्रावो और एलन ने एक-एक सफलता हासिल की।