Friday, August 21, 2020

सुरेश रैना ने कहा- अगर रायडू 2019 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा होते तो भारत जरूर खिताब जीतता August 21, 2020 at 07:47PM

इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले सुरेश रैना का मानना है कि अगर अंबाती रायडू 2019 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा होते, तो भारत जरूर खिताब जीत जाता। उन्होंने कहा कि रायडू वर्ल्ड कप से पहले चार नंबर पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, फिर भी उन्हें नहीं चुना गया। रैना ने क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज से यह कहा।

रैना ने कहा कि मैं चाहता था कि रायडू भारत के नंबर चार बल्लेबाज रहें, क्योंकि वो कड़ी मेहनत कर रहे थे। उन्हें जितने भी मौके मिले, उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। इसके बाद भी उन्हें वर्ल्ड कप टीम में मौका नहीं मिला। मैं भी 2018 के इंग्लैंड दौरे का मजा नहीं उठा पाया, क्योंकि रायडू के फिटनेस टेस्ट में फेल होने के बाद अजीब सा माहौल बन गया था। मुझे अच्छा नहीं लग रहा था कि, क्योंकि उनकी जगह मुझे चुना गया था।

रायडू 4 नंबर पर अच्छा खेल रहे थे: रैना

इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने आगे कहा कि रायडू नंबर-4 पर अच्छा खेल रहे थे और अगर वे वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा होते, तो टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीत सकती थी। रायडू टीम मैनेजमेंट के लिए 4 नंबर पर सबसे बेहतर विकल्प थे, क्योंकि वे आईपीएल में भी चेन्नई टीम के लिए इसी नंबर पर अच्छा खेल रहे थे।

वर्ल्ड कप में रायडू की जगह विजय शंकर को मौका दिया गया था

पिछले साल वर्ल्ड कप स्क्वॉड में रायडू को रिजर्व में डालकर युवा ऑलराउंडर विजय शंकर को मौका दिया गया था। शंकर को चुनने के पीछ एमएसके प्रसाद की अगुआई वाली सिलेक्शन कमेटी ने उन्हें 3 डी प्लेयर यानी बल्लेबाज, गेंदबाज और फील्डर बताया था। इस पर रायडू ने ट्वीट किया था कि मैंने वर्ल्ड कप देखने के लिए 3-डी ग्लासेस खरीद लिए हैं।

रायडू ने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी

वर्ल्ड कप में शिखर धवन और विजय शंकर के चोटिल होने के बाद भी रायडू को मौका नहीं दिया गया। उन्हें नजरअंदाज करते हुए ऋषभ पंत को चुना गया था। लेकिन वो भी 4 नंबर पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। यही पोजिशन वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कमजोर कड़ी साबित हुई। इस फैसले के बाद रायडू ने संन्यास का ऐलान कर दिया था, हालांकि बाद में उन्होंने रिटायरमेंट से वापसी की।

रायडू ने 4 नंबर पर 41 से ज्यादा की औसत से रन बनाए

रायडू ने 55 वनडे में 47.05 की औसत से 1694 रन बनाए हैं। इसमें तीन शतक हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप से एक साल पहले 11 वनडे में 56 की औसत से 392 रन बनाए थे। वहीं, 2019 में उनका औसत गिर गया और उन्होंने 10 मैच में 30.87 की औसत से 247 रन बनाए। रायडू ने 55 में से 27 वनडे में चार नंबर पर बल्लेबाजी की और 41.66 की औसत से 750 रन बनाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अंबाती रायडू ने पिछले साल वर्ल्ड कप में मौका नहीं मिलने के बाद संन्यास की घोषणा कर दी थी, लेकिन बाद में उन्होंने रिटायरमेंट से वापसी कर ली। -फाइल

शमी की पत्नी हसीन जहां ने दी गणेश चतुर्थी की शुभमामनाएं August 21, 2020 at 07:13PM

नई दिल्ली टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की मॉडल और ऐक्ट्रेस पत्नी () ने गणेश चतुर्थी () की शुभकामनाएं दी हैं। हसीन ने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें भगवान गणेश की तस्वीरें हैं और बैकग्राउंड में अनुराधा पौडवाल द्वारा गाई गणेश अमृतवाणी चल रही है। इस वीडियो को शेयर करते हुए हसीन जहां ने लिखा, 'समस्त देशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।' हसीन जहां ने इससे पहले भी अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन और कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देशवासियों को दी थीं। लेकिन इसके चलते उन्हें कट्टरपंथी वाली मानसिकता के लोगों ने सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया था। हालांकि हसीन जहां ने तब भी कट्टरपंथी ट्रोलर्स को जमकर जवाब दिया था। भाद्रमास के शुक्‍ल पक्ष की चतुर्थी को हर साल गणेश चतुर्थी मनाई जाती है। इस दिन घर-घर में गणेशजी बैठाए जाते हैं। घरों के अलावा जगह-जगह पर पंडाल सजाए जाते हैं। इसके बाद 11 वें दिन बप्‍पा को पूरे गाजे-बाजे के साथ विदा यानी मूर्ति विसर्जन कर दिया जाता है।

कप्तान जीसस ने रिकॉर्ड छठा खिताब कार हादसे में जान गंवाने वाले क्लब के पूर्व खिलाड़ी रेयेस को समर्पित किया, कहा- उनके बिना जश्न अधूरा August 21, 2020 at 06:31PM

सेविला के कप्तान जीसस नवास ने अपने क्लब के लगातार छठे यूरोपा लीग खिताब को पूर्व खिलाड़ियों जोस एंटोनियो रेयेस और एंटोनियो प्यूर्टा को समर्पित किया। नवास ने कहा कि सेविला के कप्तान होने के नाते यह कप जीतना मेरे लिए बहुत मायने रखता है। यह खिताब उन सभी लोगों, दोस्तों और फैन्स को समर्पित, जो अब यहां नहीं हैं।

रेयेस की पिछले साल जून में एक कार हादसे में मौत हो गई थी, जबकि प्यूर्टा की 2007 में ला लिगा के एक मैच में खेलते वक्त दिल का दौरा पड़ने से जान चली गई थी। रेयेस यूरोपा लीग का खिताब जीतने वाली सेविला की तीन टीमों के सदस्य भी रहे थे।

इस जीत से सभी फैंस खुश होंगे: नवास

कप्तान नवास ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि सेविला के फैंस इससे खुश होंगे। सिर्फ मैंने नहीं, बल्कि हमने यह ट्रॉफी उठाई है, क्योंकि हम सभी इस टीम के कप्तान हैं। उन्होंने कोच जुलेन लोपेतेगुई की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि लोपेतेगुई 24 घंटे टीम के साथ जुड़े रहे और वे खिताब के सच्चे हकदार हैं।

फाइनल में गोल करने वाले कार्लोस भी टीम की जीत से खुश

टीम के लिए फाइनल में गोल करने वाले ब्राजीलियन खिलाड़ी डिएगो कार्लोस भी इस जीत से खुश हैं। उन्होंने कहा कि यह टाइटल हम सबके लिए जरूरी था। क्लब ने मेरे लिए जो कुछ किया, उसके लिए मैं उनका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। मैंने फाइनल में गोल किया, ट्रॉफी जीती और मेरी पत्नी भी प्रेग्नेंट है। इसलिए मैं बहुत खुश हूं।

सेविला ने इंटर मिलान को 3-2 से हराकर यूरोपा लीग जीता

स्पेनिश फुटबॉल क्लब सेविला ने शुक्रवार रात यूरोपा लीग के फाइनल में इटली के क्लब इंटर मिलान को 3-2 से हराकर लगातार छठी बार खिताब जीता। यह मैच कोरोना के कारण जर्मनी के कोलोन शहर के खाली स्टेडियम में खेला गया। सेविला ने अब तक सबसे ज्यादा 6 और मिलान ने 3 बार यूरोपा लीग जीता है।

पिछले 9 में से 6 खिताब स्पेनिश क्लब ने ही जीते हैं। इसमें सेविला सबसे ज्यादा 4 बार चैम्पियन रही है। इस स्पेनिश क्लब ने 2014, 2015 और 2016 में लगातार तीन खिताब जीते थे। वहीं, 9 में से 3 बार इंग्लैंड की टीमें चैम्पियन रही हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सेविला के कप्तान जीसस नवास (ट्रॉफी के साथ) ने कोच जुलेन लोपेतेगुई की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि लोपेतेगुई 24 घंटे टीम के साथ जुड़े रहे और वे खिताब के सच्चे हकदार हैं।

'हिटमैन' रोहित शर्मा को मिलेगा खेल रत्न अवार्ड, BCCI ने दी बधाई August 21, 2020 at 06:49PM

नई दिल्ली टीम इंडिया के स्टार ओपनर को इस साल देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड से नवाजा जाएगा। उनके अलावा खेल जगत की अन्य चार हस्तियों को भी खेल रत्न दिया जाएगा। खेल रत्न पाने वाले रोहित शर्मा चौथे क्रिकेटर होंगे। उनसे पहले महान सचिन तेंडुलकर, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और टीम इंडिया के कप्तान दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली को खेल रत्न मिल चुका है। खेल रत्न के इतिहास में ऐसा पहली बार है कि 5 खिलाड़ियों को एक साथ यह पुरस्कार दिया जाएगा। पढ़ें, इस मौके पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रोहित को बधाई दी। बीसीसीआई ने ट्वीट किया, 'रोहित शर्मा को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार, 2020 से सम्मानित किए जाने के लिए बधाई। भारत का सर्वोच्च खेल सम्मान। वह यह पुरस्कार पाने वाले सिर्फ चौथे भारतीय क्रिकेटर हैं। हमें आप पर गर्व है, हिटमैन।' आगामी 29 अगस्त को खेल दिवस के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ सिंह कोविंद खिलाड़ियों को खेल रत्न पुरस्कार देंगे।

मांकड़िंग: जब नियमों में सही तो खेल भावना के खिलाफ कैसे?: आकाश चोपड़ा August 21, 2020 at 06:16PM

नई दिल्ली माकंड़िंग पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान () के बयान के बाद एक बार फिर क्रिकेट जगत में यह बहस छिड़ गई है कि यह सही है या गलत? कंगारुओं के पूर्व कप्तान ने इसे एक कार्यक्रम में खेल भावना के खिलाफ बताते हुए कहा था कि वह इस मुद्दे पर () से गंभीर चर्चा करेंगे और उन्हें समझाएंगे कि दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम ऐसा नहीं करेगी। लेकिन पूर्व भारतीय टेस्ट बल्लेबाज () पॉन्टिंग की इस राय से सहमत नहीं हैं। आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल 'आकाशवाणी' पर शनिवार के इस मुद्दे पर चर्चा की। चोपड़ा ने कहा कि क्रिकेट के नियमों के अनुसार सही है तो यह खेल भावना के खिलाफ कैसे हो सकती है। उन्होंने कहा कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एक बल्लेबाज रहे हैं और वह उसी मानसिकता से सोच रहे हैं। लेकिन उन्हें नियमों पर भी ध्यान देना चाहिए। चोपड़ा ने कहा कि रन आउट और स्टंपिंग में भी इसी तरह की गुंजाइश होती है लेकिन वहां इसे खेल भावना के विरुद्ध नहीं समझा जाता तो फिर क्यों माकंड़िंग को लेकर ऐसा सोचा जा रहा है। चोपड़ा ने कहा कि जितना मैं अश्विन को जानता हूं मेरे हिसाब से वह भी चुपचाप पॉन्टिंग की बात नहीं सुनने वाले। वह एक मजबूत खिलाड़ी हैं और वह दृढ़ता से अपनी बात रखेंगे। उन्होंने कहा, 'मेरे हिसाब से तो इन दोनों खिलाड़ियों में इस मुद्दे पर शब्दों की तीखी तकरार होने वाली है।' 45 वर्षीय पॉन्टिंग ने हाल ही में 'द ग्रेड क्रिकेटर पोडकास्ट' से कहा, 'मैं उनसे इस (मांकड़िंग) पर बात करूंगा, मैं पहली चीज यही करूंगा। यह उनके साथ सख्ती वाली बातचीत होगी। मुझे लगता है कि शायद वह कहेंगे कि यह नियमों के हिसाब से था और उसके पास ऐसा करने का अधिकार है। इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, 'लेकिन यह खेल भावना के अनुसार सही नहीं है, यह वो तरीका नहीं है जो मैं चाहता हूं, कम से कम दिल्ली कैपिटल्स के साथ।' बता दें पूर्व भारतीय स्पिनर वीनू मांकड़ (Vinoo Mankad) के नाम पर मांकड़िंग नाम पड़ा। यह आउट करने का तरीका क्रिकेट के नियमों के अनुसार बिल्कुल सही है लेकिन कुछ जानकार इसे खेल भावना के खिलाफ मानते हैं। वीनू मांकड़ ने 1947 में इसी तरीके से ऑस्ट्रेलिया के बिल ब्राउन को आउट किया था।

नील मैकेंजी बांग्लादेश के बल्लेबाजी कोच पद से हटे August 21, 2020 at 06:31PM

ढाकासाउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर नील मैकेंजी पारिवारिक कारणों से बांग्लादेश के बल्लेबाजी कोच पद से हट गए हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने 44 वर्षीय मैकेंजी को जुलाई 2018 में सीमित ओवरों की टीम के लिए बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया था। उन्होंने गुरुवार को बीसीबी को अपने फैसले की जानकारी दी। मैकेंजी ने क्रिकइन्फो से कहा, ‘हां मैंने इस्तीफा दे दिया है। इसका एकमात्र कारण परिवार से दूर रहना था। कोविड-19 के कारण इस मुश्किल दौर और कार्यक्रम को देखते हुए अपने युवा परिवार से दूर रहना बहुत मुश्किल था।’ पढ़ें, उन्होंने कहा, ‘मुझे बांग्लादेश क्रिकेट का हिस्सा बनना बहुत पसंद रहा और हमेशा उसके लिए मेरे दिल में जगह रहेगी। मैं भाग्यशाली था कि मैंने बहुत अच्छे खिलाड़ियों के साथ काम किया।’

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाक टीम में नसीम August 21, 2020 at 05:49PM

साउथैम्पटनयुवा तेज गेंदबाज को इंग्लैंड के खिलाफ 28 अगस्त से शुरू होने वाली तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए शुक्रवार को पाकिस्तान की 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया। इस सत्रह वर्षीय गेंदबाज ने अब तक छह टेस्ट मैच खेले हैं लेकिन उन्होंने पाकिस्तान की तरफ से सीमित ओवरों के मैच अभी तक नहीं खेले हैं। नसीम के अलावा पाकिस्तान ने 19 वर्षीय बल्लेबाज हैदर अली को भी टीम में शामिल किया है जिन्होंने अंडर-19 क्रिकेट, प्रथम श्रेणी क्रिकेट और पाकिस्तान सुपर लीग में अच्छा प्रदर्शन किया। बाबर आजम टीम की अगुआई करेंगे। पढ़ें, पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद को भी टीम में लिया गया है। मोहम्मद आमिर, वहाब रियाज और फखर जमां ने टीम में वापसी की है। पाकिस्तान की टी20 टीम : बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, खुशिल शाह, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह, सरफराज अहमद, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, शोएब मलिक और वहाब रियाज।

10 दिन पहले इमरान खान को कोसने वाले मियांदाद ने भतीजे के कोच बनते ही माफी मांगी, कहा- मैं प्रधानमंत्री और देश के क्रिकेट फैंस का सम्मान करता हूं August 21, 2020 at 05:15PM

10 दिन पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को कोसने वाले पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने शुक्रवार को उनसे माफी मांग ली। उन्होंने कहा कि अगर मैंने किसी को आहत किया है, तो मैं अपने शब्दों के लिए माफी मांगता हूं। खासतौर पर प्रधानमंत्री से क्योंकि मैं इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में पाकिस्तान के प्रदर्शन से खफा था। मियांदाद ने एआरवाय न्यूज से बातचीत में यह कहा।

मियांदाद के रुख में अचानक आए बदलाव को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक फैसले से जोड़कर देखा जा रहा है। दरअसल, पीसीबी ने उनके भतीजे फैसल इकबाल को घरेलू टीमों के लिए हेड कोच नियुक्त किया है।

मियांदाद ने इमरान पर देश को धोखा देने का आरोप लगाया था

इससे पहले, पूर्व कप्तान मियांदाद ने अपने यूट्यूब चैनल पर इमरान को देश को धोखा देने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि मैं मदद न करता तो इमरान प्रधानमंत्री न बन पाते। इमरान ने देश को धोखा दिया। अब मैं उन्हें सियासत सिखाउंगा। जो मुल्क के लिए गलत होगा उसे मैं गलत कहूंगा।

इमरान ने पीसीबी में गलत लोगों को रखा: मियांदाद

मियांदाद ने इमरान पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में गलत लोगों को नियुक्त करने का भी आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि इमरान खुद को खुदा समझने लगे हैं। मनमाने फैसले ले रहे हैं। उन्हें लगता है कि पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) चलाने के लिए काबिल लोग ही नहीं हैं। इसलिए उन्होंने बोर्ड में विदेशियों की नियुक्ति की है, जिन्हें क्रिकेट के बारे में कुछ नहीं पता। अगर बोर्ड में बैठे विदेशी करप्शन करके भाग गए, तो फिर इन्हें कौन पकड़ेगा?।

मियांदाद का इशारा पीसीबी डायरेक्टर और सीईओ वसीम खान और चेयरमैन एहसान मनी की तरफ था। दोनों के पास ब्रिटेन की नागरिकता भी है। दरअसल, मियांदाद को उम्मीद थी कि चेयरमैन या डायरेक्टर का पद उन्हें मिलेगा। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। मियांदाद ने दावा किया था कि अगर उनकी कही एक भी बात गलत या झूठ है, तो इमरान इसका खंडन करें।

'इमरान के कारण घरेलू क्रिकेटर बेरोजगार'

1992 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे मियांदाद ने इमरान पर घरेलू क्रिकेटरों को बेरोजगार करने का भी आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि इमरान ने जानबूझकर डिपार्टमेंट क्रिकेट बंद किया। इससे खिलाड़ी बेरोजगार हो गए हैं। इसका जवाब कौन देगा?

पाकिस्तान में घरेलू क्रिकेट का मतलब सरकारी विभागों की टीमें हैं। कुछ बैंक और प्राईवेट लिमिटेड की टीमें भी इसमें शिरकत करती हैं। पिछले साल से ही देश में डिपार्टमेंट क्रिकेट बंद कर दी गई। इसका नया फॉर्मेट आया। इसमें चार ही टीमें हैं। पहले 20 से 24 होती थीं। इसकी वजह से खिलाड़ी बेरोजगार हो गए हैं। गैस डिपार्टमेंट की टीम तो पिछले ही महीने खत्म की गई। इसमें शोएब मलिक और फवाद आलम जैसे खिलाड़ी खेलते थे। इमरान खुद भी इस टीम से खेल चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जावेद मियांदाद (दाएं) इमरान खान के साथ। मियांदाद ने हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान को देश और क्रिकेट की बदहाली का जिम्मेदार ठहराया था। -फाइल

AUS-ENG के खिलाड़ियों को भी IPL से पहले होना चाहिए क्वारंटीन August 21, 2020 at 05:03PM

के. श्रीनिवासराव, नई दिल्ली आईपीएल (IPL 2020) में विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के चेयरमैन ने सुझाव दिया था कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को IPL में जुड़ने से पहले क्वारंटीन में नहीं जाना चाहिए। चूड़ीवाला का तर्क था कि इन दोनों देशों के खिलाड़ी इस लीग से जुड़ने से तुरंत पहले अपनी वाइट बॉल सीरीज खत्म करके यहां पहुंचेंगे, जो पहले से ही बायो सिक्योर बबल (Bio Secure Bubble) में खेली जा रही है। यानी ये खिलाड़ी एक बबल से दूसरे बबल में शिफ्ट करेंगे तो ऐसे में इनके लिए एक सप्ताह क्वारंटीन का नियम लागू नहीं होना चाहिए। लेकिन इस लीग की बाकी फ्रैंचाइजियां उनके तर्क से सहमत नहीं हैं। IPL की दो टीमों ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को इस सुझाव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'यह उन खिलाड़ियों के लिए एक सप्ताह का क्वॉरंटीन क्यों जरूरी नहीं होना चाहिए? जो इस लीग से बाद में जुड़ेंगे। इन नियमों को सभी खिलाड़ियों पर एक समान लागू करना होगा।' एक अन्य फ्रैंचाइजी ने कहा, 'UAE पहुंचने से पहले हमने भी भारत में अपने खिलाड़ियों समेत समूचे सपोर्ट स्टाफ को क्वारंटीन किया था। लेकिन हम नियमों के हिसाब से चल रहे हैं और हमने दोबारा सभी को एक सप्ताह के लिए क्वारंटीन किया है। सभी के लिए ऐसा ही होना चाहिए।' उन्होंने कहा कि इसके अलावा जो खिलाड़ी कैरिबियाई क्रिकेट लीग में खेल रहे हैं, इनमें फाइनल में पहुंचने वाले खिलाड़ी 10 सितंबर के बाद तुरंत UAE के लिए उड़ान भरेंगे और उन्हें भी यहां के नियमों के मुताबिक क्वारंटीन में जाना होगा। इसी तरह बाकी सभी पर भी समान रूप से लागू होना चाहिए।

पोलैंड में पहली बार फॉर्मूला काइट चैंपियनशिप शुरू, 2024 ओलिंपिक में भी यह इवेंट शामिल August 21, 2020 at 04:14PM

पोलैंड में पहली बार फॉर्मूला काइट इंडिविजुअल यूरोपियन चैंपियनशिप चल रही है। 2024 पेरिस ओलिंपिक में शामिल हाेने के बाद इस खेल के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा है। इसमें 19 देश के 92 खिलाड़ी उतर रहे हैं।

23 अगस्त तक चलने वाले इवेंट के पहले आठ राउंड के बाद फ्रांस के एसेक्स माजिला 6 पॉइंट के साथ पहले स्थान पर हैं। पहले तीन स्थानों पर फ्रांस के खिलाड़ी काबिज हैं। टॉप-14 पुरुषों और महिलाओं की मेन रेस रविवार को होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पोलैंड में हो रही फॉर्मूला काइट चैंपियनशिप में टॉप-14 पुरुषों और महिलाओं की मेन रेस 23 अगस्त यानी रविवार को होगी।

IPL: बालकनी से हुई बातचीत, कमरे में की प्रैक्टिस August 21, 2020 at 04:19PM

दुबईप्रतिष्ठित टी20 टूर्नमेंट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसके लिए यूएई पहुंचे खिलाड़ियों को छह दिन तक अपने कमरों तक सीमित रहना होगा। पहले दिन खिलाड़ियों और सपॉर्ट स्टाफ ने बालकनी से एक दूसरे से बातचीत करने के अलावा टीम के ट्रेनरों द्वारा दिए गए फिटनेस कार्यक्रम का पालन किया। पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी गुरुवार शाम को दुबई जबकि कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम रात में अबु धाबी पहुंच गई थी। रॉयल्स की टीम ने बीसीसीआई की मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार पहले दिन कोविड-19 की जांच एयरपोर्ट पर ही पूरी की और किंग्स इलेवन पंजाब ने शुक्रवार को दोबारा टेस्ट कराया। पढ़ें, बालकनी से बातचीतएसओपी के अनुसार जांच पहले, तीसरे और छठे दिन कराई जाएगी जिसके बाद टीमें 19 सितंबर से शुरू होने वाली लीग के लिये ट्रेनिंग शुरू कर सकती हैं। छह दिन के आइसोलेशन में किसी को भी अपने कमरे से निकलने की अनुमति नहीं है, खिलाड़ियों ने सभी सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टैंसिंग) के निर्देशों का पालन करते हुए अपनी बालकनी से एक दूसरे से बात की। रॉयल्स ने आउटडोर क्षेत्र इस्तेमाल करने पर रोक लगाई है जिसे खिलाड़ी तब इस्तेमाल नहीं कर सकता, अगर अगले कमरे का साथी भी बाहर है। नाइट राइडर्स को उम्मीददो बार की चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को उम्मीद है कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल के इस सीजन में शुरुआती मैच खेल पाएंगे। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों 2 से 16 सितंबर के बीच इंग्लैंड में सीमित ओवरों की सीरीज खेलेंगी जबकि आईपीएल की शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है। दोनों टीमों के तकरीबन 29 खिलाड़ी आईपीएल की आठ टीमों में शामिल हैं, जिनमें से पांच नाइट राइडर्स में हैं। यह पांच इयोन मोर्गन, पैट कमिंस, टॉम बेंटन, क्रिस ग्रीन, हैरी गर्ने हैं। सांगवान,सुयाल जाएंगेअंडर-19 वर्ल्ड कप और पहले आईपीएल में अपनी स्विंग गेंदबाजी की छाप छोड़ने के 13 साल बाद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रदीप सांगवान नेट गेंदबाज के तौर पर दिल्ली कैपिटल्स के साथ यूएई जाएंगे। दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियंस, गुजरात लॉयंस और केकेआर के लिए आईपीएल में खेल चुके सांगवान के साथ पवन सुयाल भी नेट गेंदबाजों की सूची में हैं। दिल्ली के ऑलराउंडर प्रांशु विजयरन, रेलवे के बाएं हाथ के स्पिनर हर्ष त्यागी और दो नए चेहरे बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर रजत गोयल और तेज गेंदबाज बॉबी यादव भी दिल्ली टीम के अभ्यास गेंदबाज होंगे। देर से जुड़ेंगे मलिंगा!श्रीलंका के अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के व्यक्तिगत कारणों से आईपीएल में मुंबई इंडियंस के शुरुआती कुछ मैचों में उपलब्ध नहीं रहने की संभावना है। मलिंगा के पिता पिछले कुछ समय से ठीक नहीं हैं और आगामी हफ्तों में उनकी सर्जरी भी हो सकती है। इसलिए वह कोलंबो में ट्रेनिंग करने के साथ अपने पिता के साथ रहना चाहते हैं। मलिंगा अगले हफ्ते 37 साल के हो जाएंगे।

बीसीसीआई घाटे को कम करने के लिए सैलरी में कटौती और छंटनी भी कर सकता है, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ऐसा कर चुके हैं August 21, 2020 at 04:03PM

कोरोना काल में बीसीसीआई घाटा कम करने के लिए अब सैलरी कटौती और छंटनी जैसे कदम उठा सकता है। बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि हमने अब तक सैलरी कट पर चर्चा नहीं की है। लेकिन हम बैठक में इस पर बात करेंगे कि इन सभी चीजों का क्या प्रभाव होगा। सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए हम फैसला लेंगे। वेतन कटौती और छंटनी की संभावना जरूर है।

इससे पहले बोर्ड के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने संकेत दिए थे कि आईपीएल के 13वें सीजन पर काफी कुछ निर्भर है, क्योंकि इसमें काफी सारा पैसा दांव पर है।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बोर्ड सैलरी कटौती कर चुके हैं

बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि अब चूंकि आईपीएल हो रहा, तो हम इस पर चर्चा करेंगे। काफी कुछ आईपीएल की सफलता पर निर्भर करता है। इस बार टाइटल स्पॉन्सर में भी 200 करोड़ रुपए से अधिक की कमी आई है। ऐसे में देखेंगे कि कैसे नुकसान को कम से कम किया जा सकता है। इसके पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड बोर्ड ने खिलाड़ियों और स्टाफ के वेतन में कटौती की है।

खर्चों में कटौती की जाएगी: धूमल

कोषाध्यक्ष धूमल पहले भी कह चुके हैं कि कर्मचारियों और अधिकारियों के खर्चे में कटौती का काम शुरू कर दिया गया है। जहां भी खर्चे में कटौती की गुंजाइश होगी, चाहे यात्रा को लेकर, आवास हो या कर्मचारियों को लेकर हो, सभी पर ध्यान दिया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली पहले ही खिलाड़ियों और स्टाफ की सैलरी में कटौती पर साफ कर चुके हैं कि यह आखिरी विकल्प होगा। -फाइल

इस बार बायर्न म्यूनिख को बुंदेसलिगा और जर्मन कप जिताया, अब टीम को चैम्पियंस लीग के फाइनल में भी पहुंचाया August 21, 2020 at 03:43PM

दुनियाभर में जब भी वर्ल्ड के मौजूदा टॉप फुटबॉल प्लेयर की बात आती है, तो लोगों की जुबां पर बार्सिलोना के लियोनल मेसी (33) और युवेंट्स के क्रिस्टियानो रोनाल्डो (35) का ही नाम होता है। इस बीच बायर्न म्यूनिख के लिए खेलने वाले पोलैंड के रॉबर्ट लेवनडॉस्की (32) को हमेशा कम ही आंका गया है।

लेकिन इस बार लेवनडॉस्की ने सीजन में सबसे ज्यादा गोल करते हुए मेसी और रोनाल्डो को कोसों पीछे छोड़ दिया है। इस पोलिस प्लेयर ने जर्मनी के अपने बायर्न क्लब को जर्मन कप और बुंदेसलिगा खिताब जिताने के साथ चैम्पियंस लीग के फाइनल में भी पहुंचाया है। इस दौरान लेवनडॉस्की ने सीजन के 56 मैच में 61 गोल दागे हैं।

बुंदेसलिगा के 31 मैच में सबसे ज्यादा 34 किए थे। रोनाल्डो 54 मैच में 48 और मेसी 45 मैच में 33 गोल करते हुए काफी पीछे छूट गए हैं।

लेवनडॉस्की की ट्रेबल यानी तीन जीत के अचीवमेंट पर नजर
लेवनडॉस्की ने इस सीजन में बायर्न को घरेलू टूर्नामेंट बुंदेसलिगा और जर्मन कप जिताया है। अब टीम को यदि चैम्पियंस लीग खिताब भी जिताते हैं, तो यह ट्रेबल होगा। एक सीजन में तीन बड़े टूर्नामेंट (दो घरेलू लीग और चैम्पियंस लीग) जीतने को ट्रेबल कहा जाता है।

ट्रेबल के मामले में रोनाल्डो को पीछे छोड़ा
इस दशक में दो ही टीम ट्रेबल कर सकी हैं। बायर्न ने 2012-13 में तीन खिताब जीते थे। पिछली बार 2014-15 बार्सिलोना ने ट्रेबल खिताब जीते थे। ओवरऑल की बात करें तो 7 टीमों ने ट्रेबल किया है, जिसमें बार्सिलोना ने 2 बार यह कारनामा किया। इस मामले में रोनाल्डो खाली हाथ ही रहे हैं।

लेवनडॉस्की ने चैम्पियंस लीग के इस सीजन में सबसे ज्यादा 15 गोल दागे
चैम्पियंस लीग के इस सीजन में लेवनडॉस्की ने 9 मैच में सबसे ज्यादा 15 गोल किए हैं। इस मामले में भी उन्होंने मेसी और रोनाल्डो को काफी पीछे छोड़ दिया है।

ऑल टाइम गोल स्कोरर में बार्यन म्यूनिख के लेवनडॉस्की चौथे नंबर पर

खिलाड़ी देश गोल
क्रिस्टियानो रोनाल्डो पुर्तगाल 131
लियोनल मेसी अर्जेंटीना 115
राउल गोंजालेज़ स्पेन 71
रॉबर्ट लेवेंडोस्की पोलैंड 67
करीम बेंजेमा फ्रांस 65

लीग के एक सीजन में सबसे ज्यादा गोल रिकॉर्ड का मौका
लेवनडॉस्की के पास 3 गोल करते ही एक चैम्पियंस लीग सीजन में सबसे ज्यादा गोल करने का मौका। इस लिस्ट में टॉप-3 में क्रिस्टियानो रोनाल्डो का ही नाम है। उन्होंने 2013-14 में सबसे ज्यादा 17, 2015-16 में 16 और 2017-18 में 15 गोल किए थे।

लीग के इतिहास में लेवनडॉस्की सबसे ज्यादा 68 गोल करने वाले चौथे प्लेयर
टूर्नामेंट के ऑलटाइम टॉप स्कोरर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कुल 170 मैच में 131 गोल किए। इनमें से 105 गोल सिर्फ रियाल मैड्रिड के लिए ही किए थे। 15 गोल मैनचेस्टर यूनाइटेड और 11 गोल युवेंटस के लिए किए। दूसरे स्थान पर काबिज लियोनल मेसी ने सिर्फ बार्सिलोना के लिए सारे मैच खेले। उन्होंने 143 मैच में 115 गोल दागे। इस लिस्ट में लेवनडॉस्की 68 गोल के साथ चौथे नंबर पर हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Footballers Goals Score Records Robert Lewandowski Cristiano Ronaldo Lionel Messi | UEFA Champions League Final 2020 News; Bayern Munich Vs PSG

जोकोविच ने कहा- मुझे फिर से एड्रिया टूर आयोजित करने का मौका मिला, तो जरूर करूंगा; वैक्सीन की अनिवार्यता मंजूर नहीं August 21, 2020 at 03:18PM

दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच यूएस ओपन के लिए अपनी हेल्थ पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं। वे कोरोना की वैक्सीन के खिलाफ नहीं हैं। लेकिन खेलने के लिए वैक्सीन की अनिवार्यता के खिलाफ हैं। उनका यह भी कहना है कि जून में एड्रिया टूर का आयोजन उन्होंने अच्छे इरादे से किया था। लेकिन, वह कोरोनावायरस क्लस्टर बन गया।

सर्बिया के जोकोविच 31 अगस्त से शुरू होने वाले टेनिस ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन में हिस्सा ले रहे हैं। वे परिवार के बिना न्यूयॉर्क गए हैं। उनका इस साल जीत-हार का रिकॉर्ड 18-0 का है। जोकोविच ने तीन बार यूएस ओपन जीता है। वे पिछले 7 ग्रैंड स्लैम में से 5 में चैंपियन बने हैं।

एड्रिया टूर पर: मेरे इरादे सही थे, अगर मौका मिला तो दोबारा आयोजित करूंगा

जोकोविच ने जून में सर्बिया और क्रोएशिया में चैरिटी एग्जिबीशन सीरीज एड्रिया टूर का आयोजन किया था। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हुआ था। इस वजह से कोरोना के केस बढ़ गए थे। जोकोविच की बहुत आलोचना हुई थी।

जोकोविच ने कहा, “यह टूर लोअर-रैंक के खिलाड़ियों की मदद करने के लिए था। इसमें सरकार और टेनिस फेडरेशन का सहयोग था। हमने अच्छे इरादों के साथ कुछ करने की कोशिश की थी। लेकिन क्या उस एक गलती की वजह से मुझे हमेशा दोषी ठहराया जाएगा? मैंने अपनी गलती स्वीकार ली है। अगर मुझे फिर से एड्रिया टूर आयोजित करने का मौका मिला, तो मैं जरूर करूंगा। लेकिन आप इस पूरे मामले के लिए सिर्फ एक इंसान को कैसे गलत ठहरा सकते हैं।’

कोरोनावायरस पर कहा- हमें नहीं पता कि हम किस चीज से डील कर रहे हैं
एड्रिया टूर के दौरान जोकोविच और उनकी पत्नी जेलेना समेत कई खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ पॉजिटिव हो गए थे। जोकोविच ने बताया, “मेरे काेरोनावायरस के लक्षण बहुत कम थे। बुखार नहीं था। लेकिन थकान थी, सूंघने और स्वाद पहचानने की क्षमता कम हो गई थी।’’

उन्होंने कहा, “जब प्रैक्टिस के लिए वापसी की तो स्टेमिना कम हो गया था। मैंने न्यूयॉर्क आने के पहले चेस्ट का सीटी स्कैन कराया, जो सही था। कोरोना निगेटिव आने के बाद कई टेस्ट किए। ब्लड टेस्ट, यूरिन टेस्ट वह सब किया जो संभवत: कर सकता था। मैं बचाव के हर तरह के उपचार कर रहा हूं, क्योंकि हमें नहीं पता कि हम किस चीज से डील कर रहे हैं।’’

कोरोना वैक्सीन पर: वैक्सीन अनिवार्य हो जाती है तो खेलना मुश्किल हो जाएगा
कोरोना वैक्सीन पर जोकोविच ने कहा, “मुझे भी कोरोना हुआ था। इसके बावजूद मैंने वैक्सीन को लेकर अपने विचार नहीं बदले हैं। अगर खेलने के लिए कोरोना वैक्सीन अनिवार्य हो जाती है, तो खेलना मुश्किल हो जाएगा। इंटरनेशनल मीडिया कह रही है कि मैं वैक्सीन के खिलाफ हूं। लेकिन ऐसा नहीं है। मैं कौन होता हूं वैक्सीन के बारे में बोलने वाला। ऐसे लोग हैं जो चिकित्सा के क्षेत्र में काम कर रहे हैं और दुनियाभर में लोगों को बचा रहे हैं। मैं जबर्दस्ती वैक्सीन लगवाने के खिलाफ हूं। अगर खेल के लिए वैक्सीन अनिवार्य कर दी गई, तो मुझे यह अस्वीकार्य होगी।’’

यूएस ओपन पर: नियमों का पालन करते हुए टूर्नामेंट में हिस्सा लूंगा
जोकोविच ने कहा, “पहले मैं न्यूयॉर्क नहीं आ रहा था। लेकिन यूरोपियन सरकार के उस निर्णय के बाद मैंने आने का फैसला किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि यूएस ओपन में खेलने वाले खिलाड़ियों को वापस आने पर क्वारैंटाइन नहीं होना पड़ेगा। बहुत अनिश्चितताएं थीं। अभी भी हैं। मैं खेलना चाहता था, इसलिए मैं यहां हूं। मैं अपने स्वास्थ्य को लेकर सतर्क हूं। मैं नियम और प्रतिबंधों का सम्मान करता हूं। ऑन कोर्ट और ऑफ कोर्ट कुछ भी हो सकता है।’’

जोकोविच पहले वेस्टर्न एंड साउदर्न ओपन में हिस्सा लेंगे। इसके बाद यूएस ओपन खेलेंगे। वेस्टर्न एंड साउदर्न ओपन सिनसिनाटी में होता था। लेकिन अब यह भी यूएस ओपन के वैन्यू न्यूयॉर्क में ही होगा। वे सिंगल्स-डबल्स दोनों में उतरेंगे।

बड़े खिलाड़ियों के न खेलने पर: टूर्नामेंट के दौरान फेडरर-नडाल को याद किया जाएगा
33 साल के जोकोविच का यह 61 ग्रैंड स्लैम में पहला मेजर टूर्नामेंट होगा, जब राफेल नडाल और रोजर फेडरर दोनों नहीं खेलेंगे। नडाल ने क्ले कोर्ट को प्राथमिकता दी है जबकि फेडरर घुटने की सर्जरी के कारण पूरे सीजन से हट गए हैं।

जोकोविच ने कहा, “वे खेल के दिग्गज हैं। टूर्नामेंट के दौरान उन्हें बहुत याद किया जाएगा।’’ उन्होंने कहा, “मैं इसलिए प्रोफेशनल टेनिस खेल रहा हूं क्योंकि मैं टेनिस में नई ऊंचाइयां छूना चाहता हूं। फेडरर का 20 ग्रैंड स्लैम जीतने का और 310 हफ्ते तक नंबर-1 पर बने रहने का रिकॉर्ड तोड़ना मेरा शुरुआती लक्ष्य है।’’ जोकोविच 282 हफ्ते से नंबर-1 हैं। उन्होंने कहा- एक टॉप खिलाड़ी के रूप में मेरी जिम्मेदारी है कि खेल को आगे बढ़ाऊं, इसलिए मैं इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहा हूं।

- न्यूयॉर्क टाइम्स से विशेष अनुबंध के तहत



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जोकोविच 282 हफ्ते से नंबर-1 हैं। -फाइल फोटो

नाइट राइडर्स ने जमैका तलावाज को सात विकेट से हराया August 20, 2020 at 11:55PM

त्रिनिदाद कैरेबियन प्रीमियर लीग 2020 के छठे मुकाबले में ने जमैका टलावाज को 7 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। पहले मुकाबले में उन्होंने गयाना अमेजन वॉरियर्स को मात दी थी। जमैका टलावाज ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 135 रन बनाए और ट्रिनबागो ने18.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 136 रन बनाकर मैच जीत लिया। सुनील नरेन ने एक बार फिर शानदार खेल दिखाया। नरेन को उनके खेल की वजह से मैन ऑफ द मैच चुना गया। नरेन को न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कॉलिन मुनरो का साथ मिला। ट्रिनबागो के कप्तान कायरन पोलार्ड ने टॉस जीता और टलावाह्ज को बल्लेबाजी का न्योता दिया। जमैका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। और चैडविक वाल्टन पहले ही ओवर में बिना खाता खोले आउट हो गए। टीम का स्कोर जब 19 रन था तब तक उसके तीन बल्लेबाज पविलियन लौट चुके थे। हालांकि विकेटकीपर बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने एक छोर पर टिककर बल्लेबाजी करना जारी रखी। उन्होंने 42 गेंद पर 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 58 रन बनाए। उन्हें आसिफ अली का साथ मिला जिन्होंने 16 गेंद पर 22 रनों का योगदान दिया। निचले क्रम में आंद्रे रसेल ने अपनी छवि के विपरीत बल्लेबाजी की और 26 गेंद पर 25 रन बनाए। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए लक्ष्य ज्यादा बड़ा नहीं था लेकिन टीम की शुरुआत भी खराब रही। पहले ही ओवर में लिंडल सिमंस जीरो पर आउट हो गए। इसके बाद सुनील नरेन और कॉलिन मुनरो ने मिलकर ट्रिनबागो के लिए 75 रन जोड़े। नरेन ने इस साझेदारी में आक्रामक भूमिका निभाई। उन्होंने सिर्फ 38 गेंद पर 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 53 रन बनाए। कॉलिन मुनरो 46 गेंद पर 49 रन बनाकर नाबाद रहे। डेरेन ब्रावो 14 रन बनाकर नाबाद रहे।

CPL T20: मोहम्मद नबी बने मैच ऑफ द मैच, सेंट लूसिया ने बारबाडोस को हराया August 20, 2020 at 11:15PM

जमैका कैरेबियन प्रीमियर लीग के 5वें मुकाबले में सैंट लूसिया जोउक्स ने बारबाडोस त्रिडेंट्स को सात विकेट से हरा दिया। मैच का फैसला डकवर्थ लुईस के नियम से हुआ। बारबाडोस की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.1 ओवर में सात विकेट पर 131 रन बनाए। बारिश के कारण 20 ओवर पूरे नहीं हो पाए। सेंट लूसिया जोउक्स को 5 ओवर में 47 रन का टारगेट मिला। उसकी टीम ने 4.1 ओवर में 3 विकेट पर 50 रन बनाकर मैच जीत लिया। बारबाडोस का पहला विकेट 3.3 ओवर में जॉनसन चार्ल्स के रूप में गिरा। उन्होंने 19 गेंद पर 35 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने तीन चौके और दो छक्के लगाए। संयोग की बात है कि जब चार्ल्स आउट हुए तो टीम का स्कोर भी 35 ही रन था और सामने वाले छोर पर शाई होप शून्य पर ही बल्लेबाजी कर रहे थे। इसके बाद कॉरी एंडरस बड़ा स्कोर बनाए बिना 2 के स्कोर आउट हो गए। कप्तान जेस होल्डर ने 12 गेंद पर 27 रन बनाकर अपनी टीम को थोड़ी रफ्तार दी। कुल मिलाकर जब स्कोर 7 विकेट पर 131 रन था तब बारिश ने खेल रोक दिया। इसके बाद सेंट लूसिया को 47 रन का टारगेट मिला। उनकी टीम के लिए रहकीन कॉर्नवाल ने 8 गेंद पर तीन चौकों की मदद से 14 रन बनाए। इसके बाद फ्लेचर ने सात गेंद पर 16 नाबाद रन बनाए। मैन ऑफ द मैच रहे ने 6 गेंद पर एक चौका और एक छक्का लगाते हुए 15 रन बनाए।

विश्वनाथन आनंद पर रहेगा दारोमदार; चीन, रूस और अमेरिका से मिल सकती है भारत को तगड़ी चुनौती August 20, 2020 at 10:22PM

ऑनलाइन चेस ओलिंपियाड 2020 आज से शुरू हो रहा है। कुल तीन ग्रुप बनाए गए हैं। भारत को पूल ए में रखा गया है। विदित एस गुजराती को इस टीम का कप्तान बनाया गया है। वे पहली बार यह जिम्मा संभालेंगे। भारतीय टीम की तमाम उम्मीदें मुख्य तौर पर पूर्व विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद पर टिकी हैं।

ये है भारतीय टीम
विश्वनाथन आनंद, पी हरिकृष्णा, विदित एस गुजराती (कप्तान), कोनेरू हम्पी, डी हरिका, आर प्राग्ननद्धा और निहाल सरीन। भारत को अगर इस टूर्नामेंट में जीत हासिल करनी है तो उसे चीन, रूस और अमेरिका को हराना होगा। विश्वनाथन आनंद और कोनेरू हम्पी के होते हुए यह मेडल हासिल भी किया जा सकता है।

आसान नहीं है पूल
भारत को पूल ए में रखा गया है। इसमें चीन, जॉर्जिया, वियतनाम, जर्मनी, ईरान, इंडोनेशिया, उज्बेकिस्तान, मंगोलिया और जिम्बॉव्बे भी हैं। हालांकि, आनंद और उनके साथियों को सबसे कड़ी टक्कर चीन से ही मिलने वाली है। भारत के लिए यह टूर्नामेंट अहम है। मई में हुए नेशन्स कप में कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया था। भारत इसमें पांचवे स्थान पर रहा था।

कैसा है स्ट्रक्चर
ऑनलाइन चेस ओलिंपियाड 2020 में तीन पूल हैं। हर देश की टीम में 6 प्लेयर्स होंगे। इनमें दो महिला खिलाड़ियों का होना जरूरी है। इनमें से भी एक महिला और एक पुरुष खिलाड़ी की उम्र 20 साल से कम होनी चाहिए। हर पूल की टॉप तीन टीमें नॉकआउट दौर में पहुंचेंगी।

ऑनलाइन चैम्पियनशिप आसान नहीं
मीडिया से बातचीत में टीम के कप्तान विदित ने कहा- मैच के दिन आपका प्रदर्शन कैसा रहता है? यह सबसे जरूरी सवाल है। हमारे पास बैलेंस्ड टीम है। हरिकृष्णा ने कहा- हमारे पास मजबूत टीम है। लेकिन, ऑनलाइन खेलने में कई रिस्क भी होते हैं। मसलन, कभी आपका माउस स्लिप हो सकता या फिर इंटरनेट कनेक्शन कट सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑनलाइन चेस ओलिंपियाड 2020 में विदित एस गुजराती भारत के कप्तान होंगे। विश्वनाथन आनंद की मौजूदगी के बावजूद पहली बार विदित को कप्तानी सौंपी गई है। (फाइल)

IPL 2020: यूएई के लिए रवाना हुई धोनी ऐंड कंपनी August 20, 2020 at 10:38PM

चेन्नै इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के लिए चेन्नै सुपर किंग्स की टीम यूएई के लिए रवाना हो गई है। शुक्रवार को फ्रैंचाइजी के आधिकारिक टि्वटर हैंडल से टीम के खिलाड़ियों की तस्वीरें पोस्ट कीं। इन तस्वीरों में कप्तान , उपकप्तान सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा और गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी नजर आ रहे हैं। टीम के खिलाड़ियों के चेहरे पर मुस्कान साफ नजर आ रही है। चेन्नै सुपर किंग्स (CSK Camp at Chennai) इकलौती फ्रैंचाइजी रही जिसने भारत में कैंप लगाया। टीम ने 15 से 20 अगस्त तक चेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम में कैंप लगाया। इससे पहले, गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमें यूएई के लिए पहुंच गईं। इन टीमों ने भी टि्वटर पर इसकी जानकारी दी। धोनी-रैना पर निगाहें महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना ने 15 अगस्त को कैंप के पहले ही दिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। इन दोनों खिलाड़ियों पर इस आईपीएल के दौरान खास निगाहें होंगी। फ्रैंचाइजी के साथ धोनी के भविष्य पर पहले ही यह साफ किया जा चुका है कि कप्तान जब तक चाहें खेल सकते हैं। फ्रैंचाइजी के सीईओ ने कहा था कि वह धोनी को 2022 के सीजन में भी चेन्नै के लिए खेलते देखना चाहते हैं। वहीं, 33 वर्षीय सुरेश रैना, जो टीम के उपकप्तान हैं, भी चेन्नै के लिए पहले सीजन से दमदार खेल दिखाया है। 19 सितंबर से होगी शुरुआत इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन की शुरुआत 19 सितंबर से होगी। ये मुकाबले तीन शहरों- दुबई, अबू धाबी और शारजाह में खेले जाएंगे। चेन्नै ने अपने बेस दुबई में बनाया है।

नई 'ट्रैवल किट' में यूएई रवाना हुए हार्दिक, क्रुणाल, शेयर की तस्वीर August 20, 2020 at 10:02PM

नई दिल्लीचार बार की आईपीएल चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या ने अपने भाई के साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की। इसमें दोनों भाई पीपीई किट पहने नजर आ रहे हैं। अपनी 'नई ट्रैवल किट' पहनकर हार्दिक और क्रुणाल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) रवाना होने के लिए पूरी तरह तैयार दिखे। क्रुणाल ने अपने ट्वीट के कैप्शन में लिखा, 'हम अपनी नई ट्रैवल किट का अभ्यास कर रहे हैं। यूएई, हम आ रहे हैं।' इस साल के आईपीएल मैच दुबई, अबु धाबी और शारजाह में 19 सितंबर से खेले जाएंगे। मुंबई इंडियंस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से भी एक फोटो शेयर की गई है जिसमें खिलाड़ी और सपॉर्ट स्टाफ के सदस्य नजर आ रहे हैं। सभी ने पीपीई किट पहनी हुई है। पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, 'दो अंक उसके लिए जो इस फ्रेम में हमारी #OneFamily के सभी सदस्यों का अनुमान लगा सकते हैं।' आईपीएल का 13वां सीजन पहले 29 मार्च से शुरू होना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। यह टी20 लीग अब 19 सितंबर से शुरू होगी लेकिन भारत में COVID-19 मामलों की बढ़ती संख्या के कारण इसे यूएई में खेला जाएगा।

फैन ने किया विराट कोहली को ट्रोल, कहा- 10 साल हो गए भाई August 20, 2020 at 09:40PM

नई दिल्ली विराट कोहली (Virat Kohli) का खेल तो समय के साथ परफेक्शन की ओर बढ़ा ही है लेकिन साथ ही एक उनके स्वभाव में भी बदलाव आया है। कोहली अब पहले से ज्यादा शांत और परिपक्व बर्ताव (Virat Kohli aggeration) करते हैं। कोहली जिन्हें पहले मैदान पर बहुत ज्यादा आक्रामक देखा जाता था अब उसमें काफी बदलाव आया है। चाहे वे फैंस हों, गेंदबाज या फील्डर, कोहली खुलकर अपनी भावनाओं का इजहार करते थे लेकिन अब इसमें संयम नजर आता है। दरअसल, अपने शुरुआती दौर में कोहली इतने ज्यादा आक्रामक थे कि वह फैंस पर भी नाराज हो जाते थे। 2011-12 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर फैंस को उंगली से अभद्र इशारा करने की घटना को कौन भूल सकता है। लगभग इसी दौरान कोहली ने टि्वटर पर एक फैन पर गुस्सा जाहिर किया था। फैन से नाराज थे कोहली हालांकि इस बात की जानकारी तो नहीं है कि उस फैन ने क्या कहा था लेकिन यह पक्का है कोहली उससे खुश नहीं थे। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने उस ट्वीट को नोटिस किया था और उस फैन को चेतावनी दी थी कि उसका अकाउंट अब जल्द ही डिऐक्टिव हो जाएगा। @ishaan3 तुम्हारे अकाउंट की शिकायत करा दी है और यह जल्द ही डिऐक्टिवेट हो जाएगा। अगर तुम बुरे शब्दों का इस्तेमाल करना चाहते हो तो ट्वीट न ही करो। फैन ने कोहली को किया ट्रोल उस फैन का टि्वटर अकउंट हालांकि अब भी डिऐक्टिवेट नहीं हुआ है और वह कोहली को दो बार इस बात का ध्यान दिला चुका है। पहली बार उसने पांच साल होने पर अप्रैल 2016 में कोहली को याद दिलाया था। उसने ट्वीट किया था- @imVkohli- मैं अब भी टि्वटर पर हूं भाई... 5 साल हो गए। इसके बाद गुरुवार को यानी 20 अगस्त 2020 को उस फैन ने एक बार फिर कोहली के उस ट्वीट पर रिप्लाई किया है। उसने कोहली के वॉर्निंग वाले ट्वीट पर लिखा है, 10 daal hogye kholi bhai- उसने कई स्पेलिंग गलत लिखी हैं- लेकिन समझ में आ रहा है कि वह यही लिख रहा है- 10 साल हो गए कोहली भाई।... इस बीच कोहली काफी समय तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद अगले महीने शुरू होने वाले आईपीएल से क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। 19 सितंबर से आईपीएल का 13वां सीजन यूएई में शुरू होगा।

IPL से पहले कहां है रहाणे का फोकस? क्या कर रहे साव August 20, 2020 at 08:42PM

नई दिल्लीस्टार बल्लेबाज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से पहले अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर फोकस कर रहे हैं जबकि दिल्ली कैपिटल्स के उनके साथी का पूरा ध्यान अभ्यास पर है। दिल्ली कैपिटल्स टीम के खिलाड़ी गुरुवार को मुंबई पहुंच गए और रविवार को यूएई के लिए रवाना होंगे जहां 19 सितंबर से आईपीएल खेला जाना है। रहाणे ने कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं कि यह चुनौतीपूर्ण दौरा होगा। पिछले कुछ महीने मैने भी शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर फोकस किया है। परिवार के साथ समय बिताने से काफी सकारात्मक ऊर्जा मिली है। इस बार का आईपीएल अलग ही अनुभव होगा और हमें सकारात्मकता बनाए रखनी होगी।’ देखें, युवा बल्लेबाज साव ने कहा, ‘हम पिछले 4-5 महीने से इस महामारी से जूझ रहे हैं और सभी को पता है कि क्या करना है और क्या नहीं। हम ऐसे हालात में खेलने की मानसिक तैयारी कर रहे थे।’ उन्होंने कहा, ‘हमें पता है कि लोगों की काफी अपेक्षायें होंगी। हमारा फोकस अभ्यास के हर मौके का पूरा इस्तेमाल करने पर होगा। हम टीम में ऐसा माहौल बनाना चाहते हैं जिससे पिछले साल काफी सफलता मिली थी।’

जब महेंद्र सिंह धोनी के बल्ले से निकले उस सिक्स ने पाकिस्तानी क्रिकेटर के 'अरमानों पर फेरा पानी' August 20, 2020 at 08:18PM

नई दिल्ली महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने अपने करियर की शुरुआत में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ कई मैच खेले। अगर यह कहा जाए कि धोनी के महान क्रिकेटर बनने के सफर की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ ही हुई थी तो गलत नहीं होगा। पाकिस्तान के खिलाफ (India vs Pakistan Vizag) विशाखापत्तनम में 148 रन की उनकी पारी ने धोनी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पटल पर पहचान दिलाई। उन्हें नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने भेजा गया और धोनी ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। इसके बाद साल 2006 में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ही अपना पहला टेस्ट शतक भी लगाया। इसे भी पढ़ें- इससे पहले साल 2004 में , भारत ए और कीनिया की त्रिकोणीय सीरीज में भी उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी। धोनी उस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। धोनी ने इस सीरीज में भी पाकिस्तानी गेंदबाजों की खूब धुनाई की थी। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने एक पाकिस्तानी क्रिकेटर को इससे भी बड़ा दुख दिया था। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व भारतीय कप्तान की बल्लेबाजी ने एक पाकिस्तानी क्रिकेटर की 'डेट' खराब कर दी थी। खबर के मुताबिक धोनी पाकिस्तान एक टीम के खिलाफ बल्लेबाजी कर रहे थे. उसी समय वह क्रिकेटर नैरोबी में हो रहे इस मैच में बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहा था। वहीं उसकी एक भारतीय लड़की से दोस्ती हो गई, जो स्टैंड से मैच देख रही थी। धोनी की ताबड़तोड़ बल्लेबाज बल्लेबाजी की वजह से फील्डिंग पोजीशन में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ और उस क्रिकेटर ने लड़की को मैच के बाद 'डेट' के लिए राजी कर लिया। हालांकि उसे इस बात का अंदाजा नहीं होगा कि उसकी 'डेट' किसी रेस्तरां में नहीं बल्कि पैरामेडिकल स्टाफ के साथ रहेगी। यह सब धोनी की वजह से हुआ। पाकिस्तान ए का वह क्रिकेटर बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहा था जब धोनी का एक शॉट सीमा-रेखा के पार गया। इसके बाद उसने देखा कि पैरामेडिकल स्टाफ स्टैंड में किसी को देखने भागे। किसी को चोट लगी थी। जब उसने मुड़कर देखा तो वह वही भारतीय लड़की थी जिसके साथ डेट पर जाने का वह प्लान बना रहा था। धोनी को हालांकि इस बात का कोई आइडिया नहीं था लेकिन उनके इस काम ने कहीं न कहीं विपक्षी टीम को एक अलग चोट भी पहुंचाई थी। इस बारे में कहें यो यह पाकिस्तान ए के क्रिकेटर को प्रफेशनल के साथ-साथ पर्सनल नुकसान भी था। भारत ए ने वह मैच धोनी की दमदार पारी की मदद से जीता था। धोनी को इस सीरीज में दिनेश कार्तिक की रिप्लेसमेंट के तौर पर भेजा गया था। क्योंकि पार्थिव पटेल के चोटिल होने की वजह से कार्तिक को भारत ए टीम में चुना गया था। इस सीरीज में धोनी ने छह पारियों में 72.40 की औसत से 362 रन बनाए थे।

न्यूजीलैंड सीरीज के लिए पैरी को ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह August 20, 2020 at 08:36PM

मेलबर्न हैमस्ट्रिंग चोट से उबर रही स्टार हरफनमौला को न्यूजीलैंड के खिलाफ सितंबर में होने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की 18 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है लेकिन फिट होने पर ही वह खेल सकेंगी। न्यूजीलैंड टीम तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने ऑस्ट्रेलिया जायेगी। राष्ट्रीय चयनकर्ता शॉन फ्लेगलेर ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा जारी बयान में कहा, ‘कोरोना वायरस महामारी के कारण हमने बड़ी टीम चुनी है। खिलाड़ियों को पिछले एक दो साल में ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ प्रदर्शन के आधार पर चुना गया है।’ उन्होंने कहा, ‘एलिसे चोट से उबर रही है और हम उसे पूरा मौका देना चाहते हैं। उनके स्वास्थ्य पर पूरी नजर रखी जाएगी।’ मैच न्यू साउथवेल्स और क्वींसलैंड में खेले जाएंगे लेकिन कोरोना वायरस स्थिति को देखते हुए इसमें बदलाव हो सकता है।