Tuesday, November 30, 2021

कौन हैं मिताली पारुलकर? जो बनने वाली हैं 'लॉर्ड' शार्दुल ठाकुर की दुलहनिया November 30, 2021 at 08:54PM

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur Engagement) ने हाल ही में गर्लफ्रेंड मिताली पारुलकर (Mittali Parulkar) से सगाई की है। शार्दुल और पारुलकर की सगाई का वीडियो और फोटो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह जोड़ा अगले वर्ष ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद शादी कर सकते हैं।

टीम इंडिया का एक और खिलाड़ी विवाद बंधन में बंधने जा रहा है। जी हां, यहां बात हो रही है फैंस के बीच लॉर्ड शार्दुल नाम से मशहूर शार्दुल ठाकुर की। उन्होंने हाल ही में गर्लफ्रेंड मिताली पारुलकर से सगाई की है।


Who is mittali parulkar कौन हैं मिताली पारुलकर? जो बनने वाली हैं 'लॉर्ड' शार्दुल ठाकुर की दुलहनिया

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur Engagement) ने हाल ही में गर्लफ्रेंड मिताली पारुलकर (Mittali Parulkar) से सगाई की है। शार्दुल और पारुलकर की सगाई का वीडियो और फोटो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह जोड़ा अगले वर्ष ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद शादी कर सकते हैं।



कौन हैं मिताली पारुलकर?
कौन हैं मिताली पारुलकर?

सगाई के बाद सभी जानना चाहते हैं कि मिताली पारुलकर कौन हैं? जिनके प्यार में भारतीय क्रिकेटर बोल्ड हुआ। रिपोर्ट्स की मानें तो मिताली बिजनसवुमन हैं। वह 'द बेक्स' की फाउंडर हैं। उनका बिजनस थाने (मुंबई में एक जगह का नाम) में चलता है।



यहां हुई सगाई
यहां हुई सगाई

सगाई का कार्यक्रम मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स में आयोजित हुआ, जिसमें करीबी रिश्तेदार और परिवार के सदस्य शामिल हुए। सूत्रों की मानें तो सगाई के फंक्शन में लगभग 57 लोग शामिल थे। सगाई की खबरों के बीच सोशल मीडिया पर मुंबई टीम के साथी रोहित शर्मा, पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर और उनकी पूर्व IPL फ्रेंचाइजी CSK सहित ढेरों लोगों ने इस कपल को बधाई दी।



टी20 विश्व कप के बाद से ब्रेक पर हैं शार्दुल शार्दुल
टी20 विश्व कप के बाद से ब्रेक पर हैं शार्दुल शार्दुल

शार्दुल आखिरी बार क्रिकेट के मैदान पर टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup) में नजर आए थे, जिसका आयोजन इस वर्ष संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हुआ था। दाएं हाथ के पेसर शार्दुल को इस टी20 विश्व कप में दो मैच खेलने को मिले थे। शार्दुल ब्रेक के तहत इस समय न्यूजीलैंड के खिलाप घरेलू सीरीज से बाहर हैं। उन्होंने विश्व कप के बाद बीसीसीआई से आराम की अपील की थी।



ऐसा है शार्दुल का क्रिकेट करियर
ऐसा है शार्दुल का क्रिकेट करियर

30 वर्षीय शार्दुल ने अभी तक 4 टेस्ट, 15 वनडे और 23 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 14 विकेट अपने नाम किए हैं जबकि वनडे में 22 विकेट उनके नाम दर्ज है। टी20 में शार्दुल ने 31 शिकार किए हैं। शार्दुल ने 61 आईपीएल मैचों में कुल 67 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनकी औसत 27.87 और स्ट्राइक रेट 18.81 रही है।



IPL रिटेंशन के बारे में सब कुछ:वेंकटेश-उमरान की सैलरी 39 गुना बढ़ी, सबसे ज्यादा पैसे पंजाब के पास; देखें रिटेन होने वाले सभी 27 खिलाड़ियों की लिस्ट November 30, 2021 at 08:09PM

IPL: पंड्या बंधु-केएल राहुल सहित दिग्गज खिलाड़ी, जिनके लिए मेगा ऑक्शन में होगी 'जंग' November 30, 2021 at 07:39PM

नई दिल्लीविराट कोहली, रोहित शर्मा और एमएस धोनी को मंगलवार को उनकी संबंधित फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स ने बरकरार रखा। आईपीएल मेगा नीलामी से पहले बीसीसीआई ने मंगलवार को रिटेंशन लिस्ट जारी की। डेविड वॉर्नर, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, राशिद खान, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और पंड्या बंधु (हार्दिक और क्रुणाल) उन बड़े नामों में शामिल हैं, जिन्हें उनकी फ्रेंचाइजी ने बरकरार नहीं रखा है। ये खिलाड़ी अन्य खिलाड़ियों के साथ अब पूल में होंगे, जिसमें से दो नई आईपीएल टीमों, अहमदाबाद और लखनऊ के पास तीन-तीन (2 भारतीय, 1 विदेशी) होंगे। माना जा रहा है कि आईपीएल की नई टीम लखनऊ के साथ केएल राहुल जाएंगे। दूसरी ओर, पंड्या बंधु अहमदाबाद से जुड़ सकते हैं। वह इस फ्रेंचाइजी की कप्तानी करते दिख सकते हैं। आइए जानें, कौन-से वे बड़े खिलाड़ी हैं, जिन्हें रिटेन नहीं किया गया है, लेकिन ऑक्शन में बड़ी बोली लगने की संभावना है। ईशान किशन (मुंबई इंडियंस) मुंबई को कई अहम मुकाबले अकेले दम पर जितवाने वाला यह खिलाड़ी भी मेगा ऑक्शन की शोभा बढ़ाएगा। जबरदस्त विकेटकीपिंग स्किल और तूफानी बैटिंग में माहिर इस खिलाड़ी के लिए संभव है कि पहला दांव मुंबई इंडियंस ही लगाए। हालांकि, अन्य टीमें भी इस खिलाड़ी पर बड़ी राशि लगाने से पीछे नहीं हटेंगी। केएल राहुल (पंजाब किंग्स)भारतीय टी-20 टीम के उपकप्तान राहुल आईपीएल में निरंतर प्रदर्शन करते हैं। राहुल पंजाब किंग्स के कप्तान थे, लेकिन उन्होंने फ्रेंचाइजी छोड़ने का मन बना लिया था। शानदार फॉर्म में चल रहे केएल कप्तानी के साथ-साथ विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं। ओपनिंग में तो कमाल करते ही हैं। ऐसे में दोनों नई फ्रेंचाइजियां उन पर नजर रखी होगी। श्रेयस अय्यर (दिल्ली कैपिटल्स)ऋषभ पंत से पहले श्रेयस अय्यर दिल्ली की कप्तानी संभालते थे। गलत समय में चोटिल होने के चलते करियर अलग मोड़ पर चला गया। कप्तानी तो गई ही टीम इंडिया से भी बाहर हो गए, लेकिन भविष्य को देखते हुए कोई भी फ्रेंचाइजी उनपर आंख बंद करके दांव लगा सकती है। वह किसी टीम की कप्तानी करते भी दिख सकते हैं। फाफ डुप्लेसिस (चेन्नई सुपरकिंग्स)पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान बीते सीजन टूर्नामेंट के सेकंड टॉप स्कोरर थे। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे फाफ को टीम ने रिटेन नहीं किया है। वैसे, इस बात की भी पूरी संभावना है कि डुप्लेसिस को सीएसके नीलामी में दोबारा अपने साथ रख ले। अगर ऐसा नहीं होता है तो कोई भी टीम उनपर दांव लगाएना चाहेगी। राशिद खान (सनराइजर्स हैदराबाद)सनराइजर्स हैदराबाद ने 3 प्लेयर्स को रिटेन किया है। कप्तान केन विलियम्सन (14 करोड़), अब्दुल समद (4 करोड़), उमरान मलिक (4 करोड़) टीम में खेलते दिखेंगे, जबकि करिश्माई खान यानी राशिद मेगा ऑक्शन में शामिल होंगे। हो सकता है कि दिग्गजों को अपनी उंगली पर नचाने वाले इस खिलाड़ी को नई फ्रेंचाइजियों में से कोई एक पहले ही जोड़ ले। शार्दुल ठाकुर (चेन्नई सुपरकिंग्स)एक ऐसा तेज गेंदबाज जो तेज गति से रन बनाने में माहिर है। बड़ी विस्फोटक पारियां खेल सकता है। सीएसके के लिए शार्दुल ठाकुर एक अहम हथियार थे। ऐसे में धोनी एक बार फिर नीलामी में उन पर दांव लगाने से गुरेज नहीं करेंगे। वैसे सिर्फ चेन्नई ही नहीं दो नई फ्रैंचाइजी भी उन्हें अपने साथ जोड़ने का कोई मौका नहीं गंवाना चाहेगी। हार्दिक पंड्या (मुंबई इंडियंस)फिटनेस इस ऑलराउंडर का एक बड़ा मसला था। बीते कुछ साल से चोट उनके प्रदर्शन में बाधा बन रही है। बिना बोलिंग के हार्दिक का खेल आधा रह जाता है। मुंबई इंडियंस ने उन्हें रिटेन नहीं किया है। अगर वह ऑक्शन में आते हैं तो वह हर उस फ्रेंचाइजी की नजर में होंगे, जिन्हें एक अदद ऑलराउंडर की तलाश है। वैसे माना जा रहा है कि वह और उनके भाई क्रुणाल पंड्या नई टीम अहमदाबाद से जुड़ सकते हैं। डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद)आईपीएल 2021 शायद इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज के करियर का सबसे खराब दौर था। पहले कप्तानी से बेदखल किए गए बाद में प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिया गया। इस अपमान का बदला डेविड वॉर्नर ने वर्ल्ड टी-20 में लिया। रनों का अंबार लगाया और मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता। चर्चा है कि लखनऊ या अहमदाबाद दोनों में से कोई उन्हें अपना कप्तान बना ले। शिखर धवन (दिल्ली कैपिटल्स)भारतीय टीम से बाहर चल रहे शिखर धवन का बल्ला जब चलता है तो दुनिया भर के बोलर्स कांपने लगते हैं। दिल्ली कैपिटल्स के थिंक टैंक ने ऋषभ पंत को रिटेन करने का फैसला लिया है। वह टीम के कप्तान बने रहेंगे। साथ ही युवा ओपनर पृथ्वी साव और स्टार स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी रिटेन किया गया है। एनरिक नोर्त्जे भी लिस्ट में शामिल हैं। ऐसे में धवन किसी नई टीम से धमाल मचाते देखे जा सकते हैं। वैसे इस बात की उम्मीद है कि फ्रेंचाइजी ऑक्शन में उन्हें खरीदे। कुलदीप यादव (कोलकाता नाइटराइडर्स)चाइनामैन कुलदीप यादव भले ही बीते कुछ समय से रंग में नजर नहीं आ रहे, लेकिन इस खिलाड़ी के भीतर कितनी प्रतिभा है, वो किसी से छिपी नहीं। कोलकाता नाइटराइडर्स तो उन्हें अपनी प्लेइंग इलेवन तक में नहीं रखती। ऐसे में कोई भी खिलाड़ी इस उच्च स्तरीय स्पिनर को अपने साथ जोड़ना चाहेगी। अगर धोनी की सीएसके उनके पीछे जाए तो किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए। ये बड़े नाम भी हैं शामिल इन खास प्लेयर्स के अलावा बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, स्टीव स्मिथ, जोफ्र आर्चर, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, क्रिस गेल, आरोन फिंच, एविन लुईस, ड्वेन ब्रावो और क्विंटन डि कॉक जैसे कई दिग्गज हैं, जो मेगा ऑक्शन में आकर्षण का केंद्र रहेंगे।

IPL रिटेंशन में बड़ा उलटफेर:विराट से ज्यादा रोहित, पंत की फीस, सैमसन समेत 5 खिलाड़ियों से पीछे रह गए धोनी November 30, 2021 at 06:21PM

IPL: केएल राहुल को पंजाब ने क्यों नहीं किया रिटेन? कोच कुंबले ने खोला राज November 30, 2021 at 06:35PM

नई दिल्लीपंजाब किंग्स ने आईपीएल-2022 के लिए पिछले सीजन में अपने कप्तान को रिटेन नहीं किया। इस बारे में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और मौजूदा पंजाब के कोच ने बताया कि फ्रेंचाइजी उन्हें रिटेन करना चाहती थी, लेकिन वह मेगा ऑक्शन में जाना चाहते थे। इस तरह पंजाब ने दो खिलाड़ियों मयंक अग्रवाल (12 करोड़, 14 करोड़ पर्स से कटेंगे) और अर्शदीप सिंह (4 करोड़) को रिटेन किया है। कुंबले ने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करते हुए कहा- बिल्कुल हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती केएल राहुल थे। हम उन्हें रिटेन करना चाहते थे। यही वजह है कि फ्रेंचाइजी ने उन्हें दो सीजन तक कप्तान बनाए रखा। वह टीम के प्रमुख खिलाड़ी थे, लेकिन हम उनके ऑक्शन में जाने के फैसले की सम्मान करते हैं। यह खिलाड़ी की इच्छा थी। बता दें कि केएल राहुल पंजाब के सबसे बड़े खिलाड़ी थे। उन्होंने पिछले 4 में से 3 सीजन में 600 से अधिक रन बनाए थे। हालांकि, अपनी कप्तानी में वह टीम को प्लेऑफ तक नहीं ले जा पाए थे। दूसरी ओर, उनकी गैर मौजूदगी में मयंक अग्रवाल के कप्तान बनाए जाने की सबसे प्रबल संभावना है। रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट सीएसके: रविंद्र जडेजा (16 करोड़), एमएस धोनी (12 करोड़), मोईन अली (8 करोड़), रुतुराज गायकवाड़ (6 करोड़) केकेआर: आंद्रे रसेल (12 करोड़, 16 करोड़ पर्स से कटेंगे), वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़, 12 करोड़ पर्स से कटेंगे), वेंकटेश अय्यर (8 करोड़), सुनील नरेन (6 करोड़) एसआरएच: केन विलियम्सन (14 करोड़), अब्दुल समद (4 करोड़), उमरान मलिक (4 करोड़) एमआई: रोहित शर्मा (16 करोड़), जसप्रीत बुमराह (12 करोड़), सूर्यकुमार यादव (8 करोड़), कायरन पोलार्ड (6 करोड़) आरसीबी: विराट कोहली (15 करोड़), ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़), मोहम्मद सिराज (7 करोड़) डीसी: ऋषभ पंत (16 करोड़), अक्षर पटेल (9 करोड़, 12 करोड़ पर्स से कटेंगे), पृथ्वी शॉ (7.5 करोड़, 8 करोड़ पर्स से कटेंगे), एनरिक नॉर्टजे (6.5 करोड़) आरआर: संजू सैमसन (14 करोड़), जोस बटलर (10 करोड़), यशस्वी जायसवाल (4 करोड़) पीबीकेएस: मयंक अग्रवाल (12 करोड़, 14 करोड़ पर्स से कटेंगे), अर्शदीप सिंह (4 करोड़)

ओमीक्रोन से भारत का साउथ अफ्रीका दौरा खतरे में? BCCI का यह बड़ा फैसला November 30, 2021 at 05:47PM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे के लिए चयन बैठक पर रोक लगा दी है। 'टाइम्स ऑफ इंडिया' को पता चला है कि दौरे को आगे बढ़ाने से पहले बोर्ड को सरकार से मंजूरी का इंतजार है। महामारी कोविड-19 वायरस के ओमीक्रॉन वैरियंट के आने के बाद से साउथ अफ्रीका को 'जोखिम वाले देश' के रूप में पहचाना गया जा रहा है। हालांकि, भारत-ए टीम फिलहाल साउथ अफ्रीका में ही है और दूसरे टेस्ट खेल रही है। कानपुर में पहले टेस्ट के ठीक बाद चयन बैठक की योजना बनाई गई थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज से आराम दिए गए प्लेयर्स को साउथ अफ्रीका जाने से पहले 5 दिन क्वारंटीन होना था, जबकि टीम 8 दिसंबर को रवानगी शेड्यूल थी। लेकिन, अभी तक खिलाड़ियों को ट्रैवेल शेड्यूल के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी, केएल राहुल और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ी बायो बबल में शामिल होने के लिए बीसीसीआई की सूचना का इंतजार है। न्यूजीलैंड के खिलाफ T20I सीरीज के बाद खिलाड़ियों को बताया गया था कि 3 दिसंबर को मुंबई में क्वारंटीन होना होगा। मेजबान सरकार का वादाउधर, साउथ अफ्रीका के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने बहुप्रतीक्षित सीरीज के लिए जोहानिसबर्ग पहुंचेगी तो उसके लिए पूर्ण जैव सुरक्षित माहौल (बायो-बबल) तैयार किया जाएगा। मंत्रालय ने साथ ही कोविड-19 का नया वेरिएंट मिलने के बावजूद ‘ए’ टीम के दौरे से नहीं हटने के लिए बीसीसीआई की सराहना भी की। अंतरराष्ट्रीय संबंध एवं सहयोग विभाग (डर्को) जो देश का विदेश मंत्रालय है, ने कहा,‘भारतीय टीम के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए साउथ अफ्रीका सभी जरूरी एहतियाती कदम उठाएगा। साउथ अफ्रीका और इंडिया-ए टीम के अलावा दोनों राष्ट्रीय टीम के लिए पूर्ण रूप से जैव सुरक्षित माहौल तैयार किया जाएगा।’ मंत्रालय ने कहा, ‘भारतीय राष्ट्रीय टीम का दौरा साउथ अफ्रीका की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की 30वीं वर्षगांठ भी होगा।’ साउथ अफ्रीका सरकार की रंगभेद नीतियों के कारण 1970 में आईसीसी द्वारा साउथ अफ्रीका टीम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से प्रतिबंधित करने के बाद भारत 1991 में देश की अंतरराष्ट्रीय टीम की मेजबानी करने वाला पहला देश बना था। भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीकी दौरे का कार्यक्रम इस प्रकार है...
  • पहला टेस्ट: 17-21 दिसंबर: वांडरर्स, जोहानिसबर्ग
  • दूसरा टेस्ट: 26-30 दिसंबर: सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन
  • तीसरा टेस्ट: 3-7 जनवरी: न्यूलैंड्स, केपटाउन
  • पहला वनडे: 11 जनवरी: बोलैंड पार्क, पार्ल
  • दूसरा वनडे: 14 जनवरी: न्यूलैंड्स, केपटाउन
  • तीसरा वनडे: 16 जनवरी: न्यूलैंड्स, केपटाउन
  • पहला टी20: 19 जनवरी: न्यूलैंड्स, केपटाउन
  • दूसरा टी20: 21 जनवरी: न्यूलैंड्स, केपटाउन
  • तीसरा टी20: 23 जनवरी: बोलैंड पार्क, पार्ल
  • चौथा टी20: 26 जनवरी: बोलैंड पार्क, पार्ल

IPL: कोहली-धोनी को हुआ घाटा तो रोहित की चांदी, ये हैं रिटेंशन के महंगे खिलाड़ी November 30, 2021 at 04:43PM

नई दिल्लीइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2022 सत्र के लिए रिटेंशन प्रक्रिया मंगलवार को पूरी कर ली गई। किस टीम ने कौन-कौन से खिलाड़ियों को रिटेन किया है पूरी लिस्ट सामने है। हालांकि, कुछ महत्वपूर्ण बदलाव जरूर देखने को मिले हैं। हर बार की तरह किसी खिलाड़ी को नुकसान हुआ है तो कुछ खिलाड़ियों की चांदी हुई है। यानी कुछ प्लेयर्स की सैलरी में इजाफा हुआ है, जबकि विराट कोहली सहित कुछ बड़े खिलाड़ी घाटे के बावजूद अपनी टीम से ही खेलेंगे। रोहित, पंत और जडेजा का प्रमोशनरिटेंशन के बाद सबसे अधिक सैलरी पाने वाले खिलाड़ियों में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत और चेन्नई सुपर किंग्स के रविंद्र जडेजा हैं। इन तीनों प्लेयर्स को 16-16 करोड़ मिलेंगे। पंत और रोहित को पिछले सीजन में 15-15 करोड़ मिलते थे, जबकि रविंद्र जडेजा को 7 करोड़ मिलते थे। धोनी और विराट को हुआ घाटादूसरी ओर, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली और चेन्नई सुपर किंग्स को 2021 में विजेता बनाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का घाटा हुआ है। कोहली पिछले सीजन में सबसे अधिक सैलरी पाने वाले खिलाड़ी थे। RCB से उन्हें 17 करोड़ रुपये मिले थे। इस बार वह फर्स्ट चॉयस के तहत रिटेन जरूर हुए हैं, लेकिन उनकी सैलरी कम हुई है। टीम ने तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है, इसलिए उन्हें BCCI के नियमानुसार 15 करोड़ मिलेंगे। धोनी टीम के सेकंड चॉयस रहे तो उन्हें 12 करोड़ रुपये मिलेंगे। सबसे अधिक सैलरी पाने वाले खिलाड़ी
  • मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (16 करोड़)
  • दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (16 करोड़)
  • चेन्नई सुपर किंग्स: रविंद्र जडेजा (16 करोड़)
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (15 करोड़)
  • सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (14 करोड़)
  • राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (14 करोड़)
  • चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (12 करोड़)
  • मुंबई इंडियंस: जसप्रीत बुमराह (12 करोड़)
  • पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (12 करोड़)
  • कोलकाता नाइट राइडर्स: आंद्रे रसेल (12 करोड़)
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़)

IPL रिटेंशन के वो फैसले जिसने सबको चौंकाया:मुंबई ने तोड़ा हार्दिक से रिश्ता, राहुल ने पंजाब को कहा NO; राशिद भी SRH के नहीं रहे November 30, 2021 at 03:52PM

खत्म होगा 56 पारी और 742 दिनों का इंतजार!:वानखेड़े में 72 की औसत से रन बनाते हैं कोहली, मुंबई में खेले आखिरी टेस्ट में जड़ा था दोहरा शतक November 30, 2021 at 03:51PM

IPL 2022: देखें पूरी रिटेंशन लिस्ट और किस टीम के पास कितना पर्स बाकी November 30, 2021 at 07:12AM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के लिए आठों फ्रैंचाइजी ने अपने रीटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें कई नाम हैरान करने वाले हैं जबकि कुछ नामों की चर्चा मीडिया में चल रही थी। मुंबई इंडियंस ने पंड्या बंधुओं (हार्दिक और क्रुणाल) को नहीं चुना है। इसके साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद ने राशिद खान को नहीं चुना है। एक नजर डालते हैं सभी टीमों द्वारा रीटेन किए गए खिलाड़ियों पर। इसके साथ ही देखते हैं कि किस टीम के पास कितना पर्स बाकी है। चेन्नै सुपर किंग्स- रविंद्र जडेजा (16 करोड़ रुपये), महेंद्र सिंह धोनी (12 करोड़ रुपये), मोईन अली (8 करोड़ रुपये), रुतुराज गायकवाड़ (6 करोड़ रुपये) कुल पर्स- 90 करोड़ रुपये, खर्च किए-42 करोड़ रुपये, पैसे बचे- 48 करोड़ रुपये मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (16 करोड़ रुपये), जसप्रीत बुमराह (12 करोड़ रुपये), सूर्यकुमार यादव ( 8 करोड़ रुपये), कायरन पोलार्ड (6 करोड़ रुपये) कुल पर्स- 90 करोड़ रुपये, खर्च किए- 42 करोड़ रुपये, पैसे बचे- 48 करोड़ रुपये कोलकाता नाइट राइडर्स- आंद्रे रसल (12 करोड़ रुपये, पर्स के कटेंगे 16 करोड़), वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़ रुपये, पर्स से कटेंगे 12 करोड़), वेंकटेश अय्यर (8 करोड़ रुपये), सुनील नरेन (6 करोड़ रुपये) कुल पर्स- 90 करोड़ रुपये, खर्च किए-34 करोड़ रुपये, पैसे कटे- 42 पैसे बचे-48 करोड़ रुपये रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- विराट कोहली (15 करोड़ रुपये), ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़ रुपये), मोहम्मद सिराज (7 करोड़ रुपये) कुल पर्स-90 करोड़ रुपये, खर्च किए- 33 करोड़ रुपये, पैसे कटे-33 करोड़, पैसे बचे- 57 करोड़ रुपये पंजाब किंग्स- मयंक अग्रवाल (12 करोड़ रुपये, पर्स के कटेंगे 14 करोड़), अर्शदीप सिंह (4 करोड़ रुपये) कुल पर्स- 90 करोड़ रुपये, खर्च किए-16 करोड़ रुपये, पैसे कटे- 18 करोड़, पैसे बचे-72 करोड़ दिल्ली कैपिटल्स- ऋषभ पंत (16 करोड़ रुपये), अक्षर पटेल (9 करोड़ रुपये, पर्स से 12 करोड़ रुपये कटेंगे), पृथ्वी साव (7.5 करोड़ रुपये, पर्स से 8 करोड़ रुपये कटेंगे), एनरिच नॉर्त्जे (6.5 करोड़ रुपये) कुल पर्स- 90 करोड़ रुपये, खर्च किए- 39 करोड़, पैसे कटे-42.50 पैसे बचे-47.50 करोड़ रुपये राजस्थान रॉयल्स- संजू सैमसन (14 करोड़ रुपये), जोस बटलर (10 करोड़ रुपये) और यशस्वी जायसवाल (4 करोड़ रुपये) कुल पर्स- 90 करोड़ रुपये, खर्च किए- 28 करोड़, पैसे कटे-28 करोड़ रुपये, पैसे बचे-62 करोड़ सनराइजर्स हैदराबाद- केन विलियमसन (14 करोड़ रुपये), अब्दुल समद (4 करोड़ रुपये), उमरान मलिक (4 करोड़ रुपये) कुल पर्स - 90 करोड़ रुपये रुपये, खर्च किए-22 करोड़ रुपये, पैसे कटे-22 करोड़ रुपये, पैसे बचे- 68 करोड़ रुपये

31 दिसंबर के बाद अफगानिस्तान के कोच पद से हटेंगे क्लूजनर November 29, 2021 at 11:00PM

काबुल साउथ अफ्रीका के पूर्व हरफनमौला 31 दिसंबर को अपना करार खत्म होने के बाद अफगानिस्तान टीम के कोच का पद छोड़ देंगे। क्लूजनर को सितंबर 2019 में इस पद पर नियुक्त किया गया था। उन्होंने कहा कि वह अपने कॉन्ट्रैक्ट को रीन्यू नहीं करेंगे । उन्होंने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘दो साल टीम के साथ बिताने के बाद मैं यहां से सुनहरी यादें लेकर जाऊंगा।’ उन्होंने कहा, ‘मैं अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और इसके क्रिकेट ढांचे को अलविदा करहकर अपने कोचिंग कैरियर के अगले चरण की संभावनायें तलाशूंगा।’ क्लूजनर ने एंडी मोल्स की जगह अफगानिस्तान के कोच का पद संभाला था। उनका करार 2021 तक बढ़ाया गया था। अफगानिस्तान ने 2020 में कोरोना महामारी के कारण बहुत कम क्रिकेट खेला लेकिन टीम ने क्लूजनर के कोच रहते तीन में से एक टेस्ट, छह में से तीन वनडे और 14 में से नौ टी20 मैच जीते।

मुंबई इंडियंस का पंडया बद्रर्स से मोह भंग, फ्रैंचाइजी ने नहीं किया रिटेन November 30, 2021 at 04:46AM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और क्रुणाल पंडया (Krunal Pandya) मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की बजाय किसी और फ्रैंचाइजी की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई इंडियंस को पंडया बद्रर्स (Pandya Brothers) से मोहभंग हो गया है और आईपीएल की सबसे सफल फ्रैंचाइजी ने इन्हें रिटेन नहीं किया है। () के ऑफिशियली ऐलान से पहले खबरें आ रही हैं कि मुंबई इंडियंस ने विकेटकीपर ईशान किशन को भी रिलीज कर दिया है। हालांकि सूर्यकुमार यादव को टीम में बरकरार रखा गया है। बताया जा रहा है कि मुंबई ने कप्तान रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और कायरन पोलार्ड को रिटेन किया है। पंडया ब्रदर्स आईपीएल 2021 के 14वें एडिशन में फ्लॉप रहे। दोनों भाई पूरी तरह से फिट भी नजर नहीं आ रहे हैं। हार्दिक इस समय गेंदबाजी से दूर हैं। पीठ की सर्जरी के बाद से हार्दिक को बोलिंग करने में परेशानी हो रही है। हार्दिक ने 12 मैचों में बनाए 127 रन आईपीएल के पिछले सीजन में हार्दिक ने 12 मैच खेले और कुल 127 रन बनाए। उनके बल्ले से कोई अर्धशतक तक नहीं बना। वह पिछले 2 सीजन से आईपीएल में गेंदबाजी भी नहीं कर रहे हैं। हार्दिक के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 92 मैचों में 4 अर्धशतकों की बदौलत कुल 1476 रन बनाए हैं। इसके अलावा 42 विकेट भी चटकाए हैं। क्रुणाल भी रहे फ्लॉप हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल पंड्या भी आईपीएल के 15वें सीजन में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। क्रुणाल ने13 मैच खेले और कुल 143 रन बनाए। क्रुणाल पिछले 4 सीजन से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। 30 वर्षीय क्रुणाल ने 84 आईपीएल मैचों में कुल 1143 रन बनाए हैं और 51 विकेट चटकाए हैं। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नहीं जाएंगे हार्दिक पंडया हार्दिक को खराब फॉर्म का खामियाजा टीम से बाहर होकर भुगतना पड़ा है। आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 में हार्दिक भारतीय टीम का हिस्सा थे लेकिन उनका वहां भी उनका प्रदर्शन औसत से भी कम रहा। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। अब ऐसी खबरें हैं कि उन्होंने बीसीसीआई से खुद को फिट होने के लिए समय मांगा है और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नहीं जाने का फैसला लिया है।

सनराइजर्स हैदराबाद ने नहीं किया राशिद खान को रीटेन, अफगान स्पिनर से नहीं बनी बात! November 30, 2021 at 04:36AM

नई दिल्ली राशिद खान को सनराइजर्स हैदराबाद ने साल 2022 के इंडियन प्रीमियर लीग में रीटेन नहीं किया है। राशिद खान आईपीएल में किसी दूसरी फ्रैंचाइजी के लिए नहीं खेले हैं। यानी राशिद खान इस साल आईपीएल की नीलामी में जाएंगे। राशिद की फिरकी के सामने दुनियाभर के बल्लेबाज असहज नजर आते हैं। ऐसे में यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब नीलामी होगी तो उनके लिए फ्रैंचाइजी में काफी जोश देखा जाएगा। यहां यह बात भी ध्यान देने वाली है कि सिर्फ फ्रैंचाइजी के रिटेंशन का ऑफर देने से बात नहीं बनती, बल्कि खिलाड़ी को भी वह ऑफर मंजूर होना चाहिए। यहां यह बात निकलकर आ रही है कि राशिद खान फ्रैंचाइजी की ओर से दिए जा रहे ऑफर से खुश नहीं थे। क्योंकि इस बात की संभावना बहुत कम है कि सनराइजर्स इस अफगान स्पिनर को अपने साथ नहीं रखना चाहता था। तो, अभी तक जो खबर आई है उसमें केन विलियमसन इकलौते कैप्टड प्लेयर हैं जिन्हें सनराइजर्स ने रीटेन किया है। इसके अलावा दो अनकैप्टड खिलाड़ियों को रीटेन किया गया है। जम्मू-कश्मीर से अब्दुल समद और तेज गेंदबाज उमरान मलिक टीम के साथ हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के लिए टीम को चार-चार करोड़ रुपये खर्च करने पड़ेंगे। यानी सनराइजर्स के 90 करोड़ के पर्स में से कुल 67 करोड़ रुपये बाकी हैं। यदि फ्रैंचाइजी तीन खिलाड़ी रीटेन करते हैं तो पहली पसंद को 15 करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा। राशिद ने साल 2017 में आईपीएल डेब्यू किया था। उन्होंने आईपीएल में 76 मैचों में कुल 93 विकेट लिए हैं। राशिद अपनी कसी हुई बोलिंग के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कुल 6.33 रन प्रति ओवर के हिसाब से ही रन दिए हैं। टी20 क्रिकेट में यह कमाल का इकॉनमी माना जाएगा।

दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर जाएगी टीम इंडिया?:अफ्रीकी सरकार ने कहा- भारतीय क्रिकेटरों को कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से कोई खतरा नहीं November 30, 2021 at 03:00AM

IND vs NZ: दानिश कनेरिया को यकीन, मुंबई में टेस्ट डेब्यू करेंगे सूर्यकुमार यादव November 30, 2021 at 03:46AM

नई दिल्ली पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया चाहते हैं कि को मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे मैच में टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिले। कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें वह पहले टेस्ट का रीव्यू कर रहे हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। कनेरिया ने कहा कि भारतीय टीम अजिंक्य रहाणे या चेतेश्वर पुजारा को उनके प्रदर्शन के चलते ड्रॉप कर सकती है। इसके साथ ही कनेरिया ने यह भी कहा कि रुतुराज गायकवाड़ को भी जल्द ही भारतीय टेस्ट टीम में शामिल करना चाहिए। वहीं उन्होंने सूर्यकुमार यादव की दिल खोलकर तारीफ की। उन्होंने कहा, 'पुजारा और रहाणे की बात करें, तो यह बहुत अहम बात है कि वे अगला मैच खेलेंगे या नहीं। मैं भविष्य में जरूर रुतुराज गायकवाड़ को टीम में देखना चाहूंगा। अगर मैं गायकवाड़ की बात करूं तो वह टीम में नहीं हैं लेकिन उन्हें शामिल किया जाना चाहिए। सूर्यकुमार यादव भी एक बहुत अच्छी पसंद होंगे।' कनेरिया ने आगे कहा, 'पुजारा अपनी बल्लेबाजी को लेकर वाकई चिंतित हैं। वह रन नहीं बना रहे हैं। अब वक्त आ गया है कि SKY (सूर्यकुमार यादव) को आसमान में उड़ने का मौका दिया जाए। मुझे लगता है कि अगले मैच में सूर्यकुमार यादव डेब्यू कर रहे हैं। विराट कोहली भी टीम में आ रहे हैं तो यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या रहाणे अपनी जगह बचा पाते हैं या नहीं।' सूर्यकुमार यादव शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं थे। लेकिन केएल राहुल के चोटिल होने के बाद उन्हें दल का हिस्सा बनाया गया।

कोरोना का नया वेरिएंट आने से क्या रद्द होगा भारत का साउथ अफ्रीका दौरा? BCCI ने दिया बड़ा अपडेट November 30, 2021 at 12:50AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के (Arun Dhumal) का कहना है कि भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा बशर्ते वहां कोविड-19 (COVID-19) का नया प्रारूप मिलने के बाद स्थिति खराब नहीं हो। भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में दूसरा और अंतिम टेस्ट खेलना है जिसके बाद टीम वहां से आठ या नौ दिसंबर को चार्टर्ड विमान से जोहानिसबर्ग के लिए रवाना होगी। धूमल ने भरोसा जताया कि दक्षिण अफ्रीका द्वारा तैयार जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में खिलाड़ी सुरक्षित रहेंगे। पहला टेस्ट जोहानिसबर्ग में 17 दिसंबर से खेला जाएगा। धूमल ने कहा, 'हम उनके साथ खड़े हैं (जब वह खतरे से लड़ रहे हैं), बात सिर्फ इतनी है कि हम खिलाड़ियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेंगे। फिलहाल हमारी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जोहानिसबर्ग के लिए चार्टर्ड फ्लाइट की योजना है और खिलाड़ी जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में रहेंगे।' खतरे से निपटने के लिए दक्षिण अफ्रीका के अंदर स्थलों के संभावित बदलाव पर धूमल ने कहा, 'हम लगातार क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के अधिकारियों के संपर्क में हैं। सीरीज को कोई नुकसान नहीं हो उसके लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे लेकिन अगर स्थिति खराब होती है और इससे हमारे खिलाड़ियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य से समझौता होता है तो हम देखेंगे।' उन्होंने, 'अंत में हम भारत सरकार के परामर्श का पालन करेंगे।' दुनिया भर के कई देशों ने पहले ही कड़े कदम उठाते हुए दक्षिण अफ्रीका से यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है लेकिन भारत ने ऐसा नहीं किया है। भारत सरकार के संशोधित दिशानिर्देशों के अनुसार हालांकि दक्षिण अफ्रीका ‘जोखिम’ वाले देशों की सूची में शामिल है। भारत ए टीम भी दक्षिण अफ्रीका में खेलती रहेगी। दक्षिण अफ्रीका के विदेश मंत्रालय ने भी भारतीय सीनियर क्रिकेट टीम के अगले महीने सीरीज के लिए वहां पहुंचने पर जैविक रूप से पूरी तरह सुरक्षित वातावरण तैयार करने का वादा किया है। भारत दौरे पर तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलेगा।

IPL Retention से पहले राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज ने खेली तूफानी पारी, जड़े 6 छक्के November 30, 2021 at 12:57AM

नई दिल्ली कप्तान लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) की आतिशी पारी के दम पर टीम अबुधाबी ने टी10 लीग (Abu Dhabi T10) में डेक्कन ग्लेडिएटर्स को 8 रन से हरा दिया। आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की ओर से खेल चुके लिविंगस्टोन उस समय बैटिंग के लिए क्रीज पर उतरे जब उनकी टीम 13 रन के स्कोर पर ओपनर पॉल स्टर्लिंग का विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद लिविंगस्टोन ने बेखौफ बैटिंग करते हुए 24 गेंदों पर 59 रन ठोक डाले। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 6 छक्के लगाए। लिविंगस्टोन का स्ट्राइक रेट 245.83 का रहा। आईपीएल 2022 रिटेंशन () से पहले लिविंगस्टोन ने फ्रैंचाइजी को यह मेसेज देने की कोशिश की है कि यदि उन्हें रिटैन नहीं किया गया तो यह फ्रैंचाइजी की बड़ी भूल हो सकती है। इंग्लैंड के इस खिलाड़ी की तूफानी फिफ्टी के दम पर टीम अबुधाबी ने 4 विकेट पर 125 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम अबुधाबी की ओर से ओपनर फिल साल्ट ने 9 गेंदों पर 22 रन की धुंआधार पारी खेली। साल्ट ने वहाब रियाज की गेंदों पर लगातार 3 चौके जड़े। इसके बाद वह अगले ओवर में 2 और बाउंड्री जड़ पवेलियन लौट गए। कॉलिन इंग्रैम 11 गेंदों पर 25 रन बनाकर नाबाद लौटे। जवाब में वहाब रियाज की अगुआई वाली ग्लेडिएटर्स 8 विकेट पर 117 रन ही बना सकी। टीम अबुधाबी की 7वीं जीत है यह टीम अबू धाबी की 9 मैचों में 7वीं जीत है। 14 अंकों के साथ टीम अबुधाबी अंक तालिका में सबसे ऊपर है। वहीं डेक्कन ग्लेडिएटर्स को 9 मैचों में तीसरी हार झेलनी पड़ी। वह 12 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। 9 मैचों में जोड़ चुके हैं 259 रन लियाम लिविंगस्टोन मौजूदा टी10 लीग के 9 मैचों 32.37 की औसत और 235.45 की स्ट्राइक रेट के साथ 259 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से अभी तक 9 चौके और 28 छक्के लगाए हैं।

फिल्म 83 में कपिल की वो अनदेखी पारी:पहले बैटिंग के दौरान 5 विकेट गिरे, तब कपिल नहा रहे थे- फिर मैदान में उतरे और फिर रच दिया इतिहास November 30, 2021 at 12:22AM

ओमीक्रोन के खौफ से नहीं डरा भारत, गदगद दक्षिण अफ्रीका ने कहा- टीम इंडिया को पूरी सुरक्षा November 29, 2021 at 11:50PM

जोहानिसबर्ग दक्षिण अफ्रीका के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने बहुप्रतीक्षित सीरीज के लिए पहुंचेगी तो उसके लिए पूर्ण जैव सुरक्षित माहौल (बायो-बबल) तैयार किया जाएगा। मंत्रालय ने साथ ही कोविड-19 का नया प्रारूप मिलने के बावजूद ‘ए’ टीम के दौरे से नहीं हटने के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की सराहना भी की। भारत ए मंगलवार से ब्लोमफोंटेन में दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ दूसरा अनौपचारिक टेस्ट खेलेगा। नया प्रारूप मिलने के कारण वैश्विक चिंताओं के बावजूद भारतीय बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जारी रखने का फैसला किया है। भारतीय सीनियर टीम भी 17 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका में तीन टेस्ट खेलेगी जिसके बाद इतने की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले भी होंगे। विराट कोहली और उनकी टीम नौ दिसंबर को यहां पहुंचेगी लेकिन देश में कोविड का ओमीक्रोन प्रारूप मिलने के बाद दौरे को लेकर कुछ चिंताएं हैं। इस नए प्रारूप के सामने आने के बाद कई देशों ने यात्रा पाबंदियां लगाई हैं। अंतरराष्ट्रीय संबंध एवं सहयोग विभाग (डर्को) जो देश का विदेश मंत्रालय है, ने कहा, ‘भारतीय टीम के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए दक्षिण अफ्रीका सभी जरूरी एहतियाती कदम उठाएगा। दक्षिण अफ्रीका और भारत ‘ए’ टीम के अलावा दोनों राष्ट्रीय टीम के लिए पूर्ण रूप से जैव सुरक्षित माहौल तैयार किया जाएगा।’ मंत्रालय ने कहा, ‘भारत ‘ए’ टीम के दौरे को जारी रखकर एकजुटता दिखाने का भारत का फैसला कई देशों के विपरीत है जिन्होंने अपनी सीमाओं को बंद करने और दक्षिण अफ्रीका से यात्रा को सीमित करने का फैसला किया है।’ मंत्रालय ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका सरकार दौरा जारी रखने के लिए बीसीसीआई की सराहना करती है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा जबकि दूसरा टेस्ट सेंचुरियन में 26 दिसंबर से होगा। तीन मैच केपटाउन में तीन जनवरी से खेला जाएगा। मंत्रालय ने कहा, ‘भारतीय राष्ट्रीय टीम का दौरा दक्षिण अफ्रीका की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की 30वीं वर्षगांठ भी होगा।’ दक्षिण अफ्रीका सरकार की रंगभेद नीतियों के कारण 1970 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा दक्षिण अफ्रीका टीम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से प्रतिबंधित करने के बाद भारत 1991 में देश की अंतरराष्ट्रीय टीम की मेजबानी करने वाला पहला देश बना था। मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘वर्षगांठ का जश्न सम्मान समारोह के साथ मनाया जाएगा जो दो जनवरी 2022 को केपटाउन में होगा। यह समारोह दक्षिण अफ्रीका और भारत के मजबूत संबंधों को भी पेश करेगा जिसे दो भारतीय टीम के दौरों से एक बार फिर दर्शाया गया है।’

भारत और न्यूजीलैंड के जज्बे के फैन हुए सचिन तेंडुलकर, एजाज और रचिन की दिल खोलकर की तारीफ November 30, 2021 at 12:48AM

नई दिल्ली महान क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर ने भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीमों की तारीफ की है। दोनों टीमों ने कानपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीमों के प्रदर्शन के लिए उनकी तारीफ की है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह टेस्ट मैच आखिरी गेंद तक चला। और आखिर में न्यूजीलैंड इस मैच को ड्रॉ करवाने में सफल रहा। पांच दिनों के खेल में कभी एक टीम का पलड़ा भारी रहा तो कभी दूसरी टीम आगे निकलती हुई नजर आई। दूसरी पारी में भारत ने न्यूजीलैंड के नौ विकेट हासिल कर लिए थे लेकिन आखिरी विकेट की साझेदारी ने भारत को जीत से दूर रखा। रचिन रविंद्र और एजाज पटेल की साझेदारी ने 52 गेंदों का सामना किया और आखिर में न्यूजीलैंड ने मुकाबला ड्रॉ करवा लिया। सचिन तेंडुलकर ने इन दोनों बल्लेबाजों के प्रदर्शन की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि भारत में पांचवें दिन के विकेट पर बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल होता है। सचिन ने ट्वीट किया, 'मैच में ऐसे कई मौके आए जब टीम इंडिया और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमें पिछड़ रही थीं। और दोनो ही टीमें वहां से निकलकर आगे आईं। टेस्ट मैच के आखिरी दिन 52 गेंदों का सामना करना कमाल की बात है। यही चीजें टेस्ट मैच को कमाल का मुकाबला बनाती हैं।' पांचवें दिन के खेल के पहले सेशन में भारतीय टीम कोई विकेट हासिल नहीं कर पाई थी। ऐसा लग रहा था कि यह मैच आसानी से ड्ऱॉ हो जाएगा। हालांकि इसके बाद भारतीय टीम ने अगले सेशन में दमदार वापसी की। भारतीय टीम ने अच्छा मुकाबला खेला लेकिन वह अंतिम विकेट हासिल नहीं कर पाई। सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 3 दिसंबर से मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेला जाएगा।

जब अश्विन को लगा खत्म हो जाएगा करियर, बोले- पता नहीं था टेस्ट टीम में रहूंगा या नहीं November 29, 2021 at 10:00PM

कानपुरटेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने खुलासा किया कि उन्हें डर था कि पिछले साल कोरोना महामारी के कारण उपजी परिस्थितियों के बीच उनका करियर खत्म हो जाएगा। 35 वर्ष के अश्विन ने अपने 80वें टेस्ट में 419वां विकेट लेकर हरभजन सिंह (103 टेस्ट में 417 विकेट) को पछाड़ दिया, उन्होंने कहा कि पिछले साल की शुरुआत में भारतीय टीम के न्यूजीलैंड दौरे के बाद उनका करियर दोराहे पर था। बीसीसीआई की वेबसाइट के लिये अपने साथी खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच मेरे जीवन और मेरे करियर में पिछले कुछ साल से जो कुछ हो रहा था , मुझे पता नहीं था कि टेस्ट क्रिकेट फिर खेलूंगा या नहीं।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने क्राइस्टचर्च में 29 फरवरी 2020 से शुरू हुआ आखिरी टेस्ट नहीं खेला था। मैं दोराहे पर था कि दोबारा टेस्ट खेल सकूंगा या नहीं। मेरा भविष्य क्या है। क्या मुझे टेस्ट टीम में जगह मिलेगा क्योंकि मैं वही प्रारूप खेल रहा था। ईश्वर दयालु है और अब हालात बिल्कुल बदल गए।’ अश्विन ने कहा, ‘मैं दिल्ली कैपिटल्स टीम में आया और जब तुम (श्रेयस) कप्तान थे तभी से हालात बदलने लगे।’ अश्विन का पूरा परिवार मई में कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया था, उन्हें इस वजह से आईपीएल छोड़ना पड़ा। उन्होंने कहा, ‘उनसे प्रेरणा लेकर मैने आफ स्पिन गेंदबाजी शुरू की और आज यहां तक पहुंचा। धन्यवाद भज्जी पा मुझे प्रेरित करने के लिए। यह शानदार उपलब्धि है। मेरे लिए यह गर्व की बात है कि मैने इसी मैदान पर 200वां विकेट लिया था और इसी मैदान पर हरभजन को पीछे छोड़ा।’ पहला टेस्ट ड्रॉ रहने के बारे में उन्होंने कहा, ‘अभी भरोसा नहीं हो रहा है कि हम जीत नहीं सके। जीत के इतने करीब पहुंचकर भी। मेरे लिए यह पचा पाना मुश्किल है।’