Saturday, July 25, 2020

चेस में लगातार 5वीं बार हारे विश्वनाथन आनंद July 25, 2020 at 07:23PM

चेन्नै भारतीय ग्रैंडमास्टर () को 1 लाख 50 हजार डॉलर इनामी में हंगरी के पीटर लेको के खिलाफ 2-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। यह आनंद की लगातार पांचवीं हार है। पूर्व विश्व चैंपियन ने अच्छी शुरुआत करते हुए बेस्ट ऑफ फोर बाजी के मुकाबले की पहली बाजी जीती, जिसके बाद अगली दो बाजियां ड्रॉ रहीं। लेको ने इसके बाद अंतिम बाजी जीतकर मुकाबला बराबर कर दिया। हंगरी के खिलाड़ी ने इसके बाद टाईब्रेक जीतकर आनंद की एक और हार सुनिश्चित की। आनंद अब तक कोई मुकाबला नहीं जीत पाए हैं और अंक तालिका में अंतिम स्थान पर चल रहे हैं। मैग्नस कार्लसन शतरंज टूर पर पहली बार खेल रहे आनंद को इससे पहले पीटर स्विडलर, मैग्नस कार्लसन, व्लादिमीर क्रैमनिक और अनीष गिरी के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी कार्लसन ने जोरदार वापसी करते हुए अनुभवी वेसिल इवानचुक को 3-2 से हराया।

इन बल्लेबाजों ने ठोके हैं एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक रन July 25, 2020 at 06:21PM

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन किसने बनाए हैं? यह तो आपको पता ही है। सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। लेकिन अगर हम आपसे पूछें कि एक टेस्ट मैच में (दोनों पारियां मिलाकर) सबसे ज्यादा रन किस बल्लेबाज ने बनाए हैं? तो शायद आप जरा सोच में पड़ जाएं। तो, चलिए जानते हैं एक अकेले टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज ग्राहम गूच (Graham Gooch) इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। गूच ने भारत के खिलाफ 1990 लॉर्ड्स टेस्ट मैच में 456 रन बनाए थे। गूच ने पहली पारी में शानदार 333 रन बनाए और दूसरी में भी शतक जमाते हुए 123 रनों की पारी खेली। गूच ने इंग्लैंड के लिए कुल 118 टेस्ट मैच खेले और 8900 रन बनाए। उन्होंने 1995 में जब क्रिकेट छोड़ा तो वह इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। वह आज भी ऐलिस्टर कुक (12145) के बाद इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अक्टूबर 1998 में पाकिस्तान के खिलाफ पेशावर में खेले गए टेस्ट मैच में कुल 426 रन बनाए। उन्होंने पहली पारी में नाबाद 334 रन बनाए और दूसरी पारी में 92 रनों की पारी खेली। टेलर ने सर डॉन ब्रैडमैन (334) के स्कोर को सम्मान देने के लिए 334 के स्कोर पर पहुंचने के बाद पारी घोषित कर दी थी।

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 599 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था। जवाब में पाकिस्तान ने भी 9 विकेट परर 580 का स्कोर खड़ा कर दिया था। मैच में अपनी दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट पर 289 रन बनाए। मैच ड्रॉ रहा। अपने पूरे करियर में टेलर ने 104 टेस्ट मैच खेले और 43.49 के औसत से 7525 रन बनाए। उन्होंने 19 सेंचुरी और 40 हाफ सेंचुरी जड़ीं।

एक और बाएं हाथ का बल्लेबाज। संगाकारा ने फरवरी 2014 में बांगलादेश के खिलाफ चिटगांव में पहली पारी में तिहरा शतक लगाया और कुल 319 रन बनाए। इसके बाद दूसरी पारी में भी उन्होंने शतक लगाया और 105 रन बनाए। चिटगांव में बनाए गए 319 रन उनके करियर का बेस्ट प्रदर्शन है। श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 587 रन बनाए और यह मैच हालांकि ड्रॉ रहा।

टेस्ट क्रिकेट में सर डॉन ब्रैडमैन (12) के बाद सबसे ज्यादा 11 दोहरे शतक लगाने वाले इस क्लासिकल बल्लेबाज ने 134 टेस्ट मैच खेले। उन्होंने इस दौरान 57.40 के कमाल के औसत से 12400 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में संगाकारा के नाम 38 शतक और 52 अर्धशतक दर्ज हैं।

बल्लेबाजी के किसी रेकॉर्ड की बात हो और बाएं हाथ के इस स्टाइलिश, एलिगेंट, क्लासिकल और अटैकिंग बल्लेबाज का नाम न आए, यह संभव नहीं। वेस्टइंडीज के इस पूर्व कप्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ सेंट जोंस में वो कर दिखाया जो कोई दूसरा बल्लेबाज आज तक नहीं कर पाया है। उन्होंने टेस्ट मैच की एक पारी में 400 रन बनाए। इसी मैदान पर लारा ने 375 रन की पारी खेली थी। और साल 2004 में उन्होंने इसी मैदान पर 400 रन बना दिए। लारा की पारी को रामनरेश सरवन (90) और रिडले जैकब्स (107) का बखूबी साथ मिला। वेस्टइंडीज ने पांच विकेट पर 751 रन बनाए।

इंग्लैंड की पहली पारी 285 रनों पर सिमट गई। हालांकि फॉलोऑन में इंग्लैंड के खेल में काफी सुधार आया और उसने पांच विकेट पर 422 रन बनाकर मैच बचा लिया। कप्तान माइकल वॉन ने शानदार 140 रन बनाए। वेस्टइंडीज को दूसरी पारी में बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला। लारा के करियर की बात करें तो उन्होंने 131 टेस्ट मैचों में 11953 रन बनाए। वह 11 हजार टेस्ट रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज थे। अपने टेस्ट करियर में लारा ने 34 शतक और 48 अर्धशतक लगाए।

बोर्ड के खर्चे कम नहीं हुए, ऐसे में आईपीएल का होना जरूरी क्योंकि इससे 4 हजार करोड़ रु. का रेवेन्यू जुड़ा July 25, 2020 at 05:19PM

आईसीसी ने सदस्य देशों से चर्चा के बाद टी-20 वर्ल्ड कप को स्थगित कर दिया। यह निर्णय आसान नहीं था। इस तरह से आईपीएल के आयोजन का रास्ता साफ हो गया। कोविड-19 के बढ़ते केस के कारण देश में टूर्नामेंट का आयोजन कराना मुश्किल है। हालांकि, अंतिम निर्णय गृह मंत्रालय को करना है।

यूएई को श्रीलंका और न्यूजीलैंड की जगह आयोजन के लिए चुना गया। इसके कई कारण हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच समय में बड़ा अंतर है। ऐसे में ब्रॉडकास्टर को भारतीय दर्शकों के हिसाब से वहां मैच कराना मुश्किल होता।

यूएई में इंटरनेशनल एयर कनेक्टिविटी अच्छी

यूएई में अच्छी इंटरनेशनल एयर कनेक्टिविटी के कारण उसे चुना गया। इस साल बीसीसीआई आईपीएल को कराने के लिए आक्रामक है। इसे आईसीसी के अधिकांश बोर्डों से समर्थन है, क्योंकि आईपीएल के लगभग 4 हजार करोड़ के रेवेन्यू में से उन्हें भी कुछ ना कुछ मिलेगा। बीसीसीआई को सबसे बड़ा फायदा होगा। क्योंकि पिछले 5-6 महीने में उसे कोई आमदनी नहीं हुई है। जबकि खर्चे पहले की तरह बने हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक लागत कम करने के लिए ही महिला टीम के इंग्लैंड दौरे को अनुमति नहीं दी गई।

बोर्ड को डेक्कन चार्जर्स को 4800 करोड़ रुपए देने

बॉम्बे हाईकोर्ट के निर्णय का भी बोर्ड पर असर पड़ेगा। डेक्कन चार्जर्स को गलत तरीके आईपीएल से हटाने के कारण उसे लगभग 4800 करोड़ रुपए देने हैं। बोर्ड की बैलेंस सीट अभी भी मजबूत है, लेकिन यदि हम आईसीसी और सरकार के बीच लगभग 1300 करोड़ रुपए के टैक्स मामले को देखें तो यह कमजोर दिखाई देने लगता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईपीएल 19 सितंबर से यूएई में शुरू होगा और इसका फाइनल आठ नवंबर को खेला जाएगा। -फाइल

मोहम्मद कैफ ने 16 साल बाद इस खिलाड़ी से मांगी माफी July 25, 2020 at 04:56PM

नई दिल्ली टीम इंडिया के बेहतरीन फील्डर्स में शुमार रहे () ने अपने साथ खिलाड़ी रहे हेमंग बदानी (Hemang Badani) से साल 2004 की एक गलती के लिए माफी मांगी है। कैफ ने पाकिस्तान के खिलाफ 2004 में खेले गए एक मैच की एक छोटी सी क्लिप अपने टि्वटर पर पोस्ट की, जिसमें उन्होंने बदानी से सॉरी कहा है। कैफ द्वारा टि्वटर पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में उनकी उम्दा फील्डिंग की ही एक झलक है। भारतीय टीम साल 2004 में पाकिस्तान दौरे पर गई थी। इस दौरान कराची में खेला गया वनडे मैच रोमांचक मोड़ पर था। पाकिस्तान की टीम को भारत ने 350 रन का लक्ष्य दिया था और इस मैच में पाकिस्तान जब जीत से 10 रन दूर था, तब कैफ ने यह उम्दा कैप पकड़कर मैच टीम इंडिया के पक्ष में झुका दिया। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैफ ने टि्वटर पर लिखा, 'बेखौफ युवा असंभव का भी पीछा करते हैं और उसे दोनों हाथों से पकड़ लेते है। ओह सॉरी बदानी भाई।' पाकिस्तान को 8 बॉल में 10 रन की दरकार थी, तभी जहीर खान की गेंद पर शोएब मलिक ने लॉन्ग ऑन पर ऊंचा लंबा शॉट खेल दिया। यहां हेमंग बदानी तैनात थे, जो बिल्कुल सही ढंग से गेंद को लपकने के लिए उसके पीछे आराम से अपने हाथ लेजाकर अपनी पोजिशन बना चुके थे। लेकिन लॉन्ग ऑफ पर तैनात कैफ का ध्यान इस ओर नहीं था और वह चील की तरह अपनी निगाहें गेंद पर जमाए हुए पूरी रफ्तार से दौड़ते हुए आ रहे थे। कैफ ने बॉल के पास पहुंचते ही हवा में डाइव लगा दी और गेंद को सुरक्षित दोनों हाथों में लपक लिया। इस बीच कुछ ही इंच से हेमंग बदानी का सिर कैफ से टकराने से बच गया और उस सिर्फ बदानी की कैप ही उनसे टकराकर गिरी। कैफ कैच लपकने की खुशी में तेजी से टीम के साथी खिलाड़ियों के पास जश्न मनाने पहुंच गए। भारत ने यह मैच 5 रन से अपने नाम किया था।

फ्रेंचाइजी को स्पॉन्सर्स की तलाश, 95% इन्वेंट्री बेची, पिछले सीजन में हर फ्रेंचाइजी ने 200 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था July 25, 2020 at 05:05PM

आईपीएल का 13वां सीजन 19 सितंबर से यूएई में अपनी भव्य वापसी के लिए तैयार है। लेकिन उसे कई कठिनाइयों से गुजरना पड़ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लीग की कुछ फ्रेंचाइजियों ने अपने-अपने मुख्य स्पॉन्सर्स खो दिए हैं और उन्हें नए स्पॉन्सर्स की तलाश है।

एक आईपीएल फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने बताया, "लीग फिर से शुरू होना हमारे लिए राहत की बात है। लेकिन स्पॉन्सर्स की कमी हमें परेशानी में डाल रही है। सीजन से पहले हमने अपनी 95% इन्वेंट्री बेच दी। मौजूदा समय में हमारे पास स्पॉन्सर्स नहीं हैं।'

पिछले सीजन में फ्रेंचाइजियों की कुल कमाई 1600 करोड़ रु. रही

पिछले सीजन में हर फ्रेंचाइजी ने करीब 200 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। यानी सभी की कुल कमाई करीब 1600 करोड़ रुपए थी। फ्रेंचाइजी की पूरी इन्वेंट्री बिकी भी नहीं है। यानी उन्हें लगभग 80 करोड़ का घाटा तो पहले से ही उठाना पड़ा है।

फेस्टिवल सीजन से उम्मीदें बढ़ीं

एक फ्रेंचाइजी के सीईओ ने कहा, "मौजूदा समय में उस वैल्यू पर स्पॉन्सर खोजना मुश्किल है, जिस वैल्यू पर पिछले सीजन में डील की थी। लीग फेस्टिवल सीजन में हो रही है तो हमें थोड़ी आशा है कि जो स्पॉन्सर्स हमारे हाथ से चले गए थे, उनका रिप्लेसमेंट मिल जाएगा।'

एनओसी के बाद भी द. अफ्रीका के खिलाड़ियों के खेलने पर संशय
न्यूजीलैंड बोर्ड के बाद दक्षिण अफ्रीका बोर्ड ने भी अपने 10 खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने के लिए एनओसी दे दी है। फिर भी द. अफ्रीकी खिलाड़ियों के टी-20 लीग में खेलने पर संशय की स्थिति है। इसकी वजह अफ्रीका में काेविड-19 के बढ़ते मामले हैं। द. अफ्रीका में फिलहाल लॉकडाउन है। पिछले कुछ महीनों से इंटरनेशनल फ्लाइट भी पूरी तरह से बंद हैं।

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए किसी को नहीं पता कि फ्लाइट कब से शुरू होंगी। ऐसे हालात में द. अफ्रीकी क्रिकेटरों के लिए बीसीसीआई या आईपीएल फ्रेंचाइजी को स्पेशल अरेंजमेंट्स करने होंगे। द. अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड के मीडिया मैनेजर कोकेटो गॉफेटोगे ने कहा, ‘बोर्ड ने एनओसी तो दे दी है। लॉजिस्टिक्स हमारे हाथ में नहीं हैं।’ द. अफ्रीका में 4.22 लाख केस हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईपीएल इस साल फेस्टिवल सीजन में हो रहा है, ऐसे में फ्रेंचाइजियों को उम्मीद है कि जो स्पॉन्सर्स उनके हाथ से चले गए थे, उनका रिप्लेसमेंट मिल जाएगा। -फाइल

श्रीलंका के पूर्व कप्तान संगकारा ने कहा- आईसीसी चेयरमैन बनने के लिए गांगुली सबसे सही व्यक्ति, उनमें क्रिकेट की गहरी समझ July 25, 2020 at 04:26PM

क्रिकेट साउथ अफ्रीका के डायरेक्टर ग्रीम स्मिथ के बाद श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने भी सौरव गांगुली को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल का अगला चेयरमैन बनाने का समर्थन किया है। संगकारा ने गांगुली की तारीफ करते हुए कहा कि उनमें क्रिकेट की गहरी समझ है और वे इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए सबसे सही व्यक्ति हैं। उन्होंने इंडिया टुडे से बातचीत में यह कहा।

संगकारा ने आगे कहा कि बीसीसीआई अध्यक्ष इंटरनेशनल क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए सबसे सही व्यक्ति हैं, क्योंकि वे खेल को समझते हैं। पूर्व श्रीलंकाई कप्तान ने आगे कहा कि वे गांगुली के बड़े फैन हैं और उनका मानना है कि बीसीसीआई अध्यक्ष हमेशा खेल की बेहतरी चाहते हैं।

गांगुली क्रिकेट में बदलाव ला सकते हैं: संगकारा

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि सौरव निश्चित तौर पर क्रिकेट में बदलाव ला सकते हैं। मैं दादा का बड़ा फैन हूं, केवल एक क्रिकेटर के तौर पर उनके कद के कारण नहीं, बल्कि मुझे लगता है कि उनके पास बेहतर क्रिकेटिंग ब्रेन है। उनके दिल में खेल का हित सबसे ऊपर है और यह सोच नहीं बदलेगी। फिर चाहें बीसीसीआई या ईसीबी या एसएलसी या किसी अन्य बोर्ड के अध्यक्ष होने के बाद आप आईसीसी के चेयरमैन पद की जिम्मेदारी संभालते हैं।

शशांक मनोहर ने आईसीसी चेयरमैन पद छोड़ा

शशांक मनोहर ने हाल ही में आईसीसी चेयरमैन के रूप में दो कार्यकाल के बाद अपना पद छोड़ा है। इसके बाद से ही गांगुली का नाम इस पद के लिए चर्चा में आया है। हालांकि, उन्होंने ने अब तक यह जिम्मेदारी संभालने के बारे में कोई फैसला नहीं लिया है। अगर वह आईसीसी चेयरमैन बनने की दौड़ में शामिल होते हैं, तो उनका जीतना आसान है।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर गांगुली का भविष्य टिका

उनकी उम्मीदवारी इस बात पर भी निर्भर करेगी कि सुप्रीम कोर्ट लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों के तहत कूलिंग ऑफ नॉर्म्स में रियायत देगा और लगातार दो कार्यकाल के बाद भी गांगुली को बीसीसीआई अध्यक्ष बने रहने की मंजूरी देगा।

3 साल का है कूलिंग ऑफ पीरियड

प्रशासकों की समिति (सीओए) ने नियम बनाया था कि कोई भी व्यक्ति राज्य क्रिकेट संघ या बीसीसीआई में लगातार 6 साल किसी भी पद पर बना रहता है, तो उसे 3 साल के कूलिंग ऑफ पीरियड में जाना होगा। इसे सुप्रीम कोर्ट ने भी मंजूरी दी थी।

गांगुली का बोर्ड अध्यक्ष के तौर पर कार्यकाल इसी महीने खत्म हो रहा

गांगुली बंगाल क्रिकेट बोर्ड (सीएबी) के 5 साल 3 महीने तक अध्यक्ष रह चुके हैं। इस लिहाज से उनके पास बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर 9 महीने का कार्यकाल ही बचा था। पिछले साल अक्टूबर में बीसीसीआई अध्यक्ष बनने वाले गांगुली का कार्यकाल इसी महीने खत्म हो रहा है, जबकि जय शाह भी गुजरात क्रिकेट संघ में सचिव रहने के बाद बीसीसीआई सेक्रेटरी बने हैं, उनका कार्यकाल जून में ही खत्म हो चुका है।

नियमों के तहत दोनों को तीन साल के अनिवार्य ब्रेक (कूलिंग ऑफ पीरियड) पर जाना होगा। अगर सुप्रीम कोर्ट नियमों में ढील की मंजूरी देता है, तो यह पद पर बने रह सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सौरव गांगुली बंगाल क्रिकेट बोर्ड (सीएबी) के 5 साल 3 महीने तक अध्यक्ष रहे हैं। इस लिहाज से उनके पास बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर 9 महीने का कार्यकाल ही बचा था। जो इस महीने खत्म हो रहा है। -फाइल

ENG vs WI: 'फाइनल' टेस्ट, दूसरा दिन- LIVE अपडेट्स July 25, 2020 at 12:43AM

मैनचेस्टरइंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल जारी है और विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर तथा ओली पोप क्रीज पर है। पहले दिन शुक्रवार को मेजबान टीम ने 4 विकेट खोकर 258 रन बनाए। तीन मैचों की इस सीरीज में फिलहाल दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं और यह टेस्ट 'फाइनल' की तरह है क्योंकि इसे जीतकर कोई भी टीम ट्रोफी पर कब्जा जमाएगी। इंग्लैंड का 8वां विकेट गिरा मेजबान इंग्लैंड टीम का 8वां विकेट जोफ्रा आर्चर (3) के तौर पर गिरा, केमार रोच की गेंद पर उन्हें जेसन होल्डर ने लपका। स्टुअर्ट ब्रॉड बल्लेबाजी को उतरे। जोस बटलर 67 रन बनाकर आउट विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (67) को गैब्रियल की गेंद पर विंडीज टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने लपका। बटलर ने 142 गेंदों की अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के लगाए। जोफ्रा आर्चर बल्लेबाजी को उतरे। रोच के 200 टेस्ट विकेट पूरेविंडीज टीम के पेसर केमार रोच ने क्रिस वोक्स (1) को बोल्ड किया। उन्होंने इसी के साथटेस्ट करियर में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए। इंग्लैंड का छठा विकेट 267 के स्कोर पर गिरा। डोम बेस बल्लेबाजी को उतरे। बटलर ने लगाया दिन का पहला चौका विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (63*) ने दिन का पहला चौका गैब्रियल की गेंद पर लगाया। उन्होंने पारी के 90वें ओवर की 5वीं गेंद को बाउंड्री के पार भेजा और टीम का स्कोर 5 विकेट पर 267 रन पहुंचा। सेंचुरी से चूके पोप, गैब्रियल ने किया बोल्ड शेनन गैब्रियल ने दूसरे दिन का पहला विकेट ओली पोप (91) के रूप में झटका। पोप सेंचुरी से मात्र 9 रन से चूक गए और 150 गेंदों की अपनी पारी में 11 चौके लगाए। इंग्लैंड का 5वां विकेट टीम के 262 के स्कोर पर गिरा। पोप और बटलर ने पांचवें विकेट के लिए 140 रन जोड़े। क्रिस वोक्स बल्लेबाजी को उतरे। खराब रोशनी के कारण जल्दी रुका था पहले दिन का खेल खराब रोशनी के कारण पहले दिन का खेल जल्दी समाप्त हो गया और इंग्लैंड ने 85.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 258 रन बनाए। ओली पोप ने पहले दिन 142 गेंदों की अपनी नाबाद में पारी में 11 चौकों की मदद से 91 रन बनाए। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने पहले दिन 120 गेंदों पर 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 56 रन बनाए।

दूसरे दिन का खेल शुरू; इंग्लिश बल्लेबाज पोप दूसरे शतक के करीब, विंडीज के गेंदबाज केमार रोच 200 विकेट से एक कदम दूर July 25, 2020 at 12:13AM

इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच मैनचेस्टर में टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला जा रहा है। टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड ने पहली पारी में 4 विकेट पर 258 रन से आगे खेलना शुरू किया। फिलहाल, ओली पोप और जोस बटलर क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों ने सीरीज में अपनी पहली फिफ्टी पूरी कर ली है। उनके बीच 5वें विकेट के लिए 135 रन से ज्यादा की पार्टनरशिप हो चुकी है।

पोप ने टेस्ट करियर की चौथी और सीरीज की पहली फिफ्टी लगाई। वे अपने दूसरे शतक के नजदीक हैं। इंग्लैंड के लिए रोरी बर्न्स ने भी 57 रन बनाए। कप्तान जो रूट 17, बेन स्टोक्स 20 रन और डॉम सिबली शून्य पर आउट हुए। वेस्टइंडीज के लिए केमार रोच ने 2 विकेट लिए। रोच के टेस्ट में 199 विकेट हो गए हैं।

रोच 200 विकेट से एक कदम दूर
वहीं, वेस्टइंडीज के केमार रोच 200 विकेट से सिर्फ एक कदम दूर हैं। वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले विंडीज के 9वें गेंदबाज होंगे। फिलहाल, विंडीज के लिए कर्टनी वॉल्श ने सबसे ज्यादा 519 विकेट लिए हैं।

विंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। रोच ने पहले ओवर में ही कप्तान जेसन होल्डर का यह फैसला सही साबित किया। उन्होंने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर सिबली को बिना खाता खोले आउट कर दिया।

कैंसर पी़ड़ितों के लिए खिलाड़ियों ने लाल कैप पहनी

मैच से पहले इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज एंड्रयू स्ट्रॉस की पत्नी रूथ के नाम पर बने कैंसर फाउंडेशन की मदद के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने लाल रंग की कैप पहनी। रूथ की पत्नी की मौत लंग कैंसर से हुई थी। इसके बाद से स्ट्रॉस कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए काम कर रहे हैं।

सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबर

कोरोना के बीच खेली जा रही यह सीरीज दोनों टीमों के बीच 1-1 से बराबरी पर है। सीरीज के पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। जबकि दूसरे मैच में इंग्लैंड ने शानदार खेल दिखाया और विंडीज को 113 रन से हराकर सीरीज बराबर कर दी।

दोनों टीमें

इंग्लैंड टीम: जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, डॉमिनिक बैस, स्टूअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, ओली पोप, डॉम सिबली, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स।

वेस्टइंडीज: जॉन कैम्पबेल, क्रैग ब्रैथवेट, शाई होप, शैमराह ब्रूक्स, रोस्टन चेज, जर्मेन ब्लैकवुड, शेन डाउरिच (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (कप्तान), रहकीम कॉर्नवॉल, केमार रोच, शेनन गेब्रियल।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पोप ने टेस्ट करियर की चौथी और सीरीज की पहली फिफ्टी लगाई। वे दूसरे शतक के नजदीक हैं।

हिमा दास ने कोरोना वॉरियर्स को डेडिकेट किया गोल्ड मेडल July 24, 2020 at 11:33PM

नई दिल्लीभारतीय महिला ऐथलीट ने जकार्ता एशियन गेम्स-2018 में चार गुणा 400 स्पर्धा में जीते गए 'अपग्रेडेड' गोल्ड मेडल को कोविड वॉरियर्स को डेडिकेट किया है।हाल ही में भारत की मिक्स्ड रिले टीम के सिल्वड मेडल को गोल्ड में बदल दिया गया जिस टीम की हिमा भी सदस्य थीं। हिमा ने सोशल मीडिया पर यह घोषणा की। हिमा ने लिखा, ‘मैं एशियाई खेलों में चार गुणा 400 मीटर रिले स्पर्धा के अपग्रेडेड गोल्ड मेडल को पुलिस, डॉक्टरों और बाकी के को समर्पित करना चाहती हूं जो निस्वार्थ भाव से इस कोविड-19 के मुश्किल दौर में हमारी सुरक्षा और स्वास्थ का ध्यान रख रहे हैं। सभी कोरोना वॉरियर्स के लिए सम्मान।’ पढ़ें, स्वास्थ मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक देश में अभी तक कोविड-19 के 13 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं जिनमें से 31,388 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है जबकि 8,49,432 लोग रिकवर हो गए हैं। इस समय सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4.5 लाख से ज्यादा है। इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में 2018 में हुए एशियाई खेलों में भारत की मिक्स्ड रिले टीम का रजत पदक स्वर्ण में बदल गया था। भारतीय ऐथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने गुरुवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी थी। पढ़ें, चार गुणा 400 मिश्रित रिले में मोहम्मद अनस, एमआर पूवाम्मा, हिमा दास, आरोकिया राजीव की भारतीय टीम दूसरे स्थान पर रही थी। पहला स्थान बहरीन के नाम रहा था, लेकिन उस टीम के सदस्य केमी आडेकोया पर ऐथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट ने डोप टेस्ट में फेल हो जाने पर चार साल के लिए निलंबित कर दिया है, जिसके कारण उनसे यह स्वर्ण पदक छिन गया और भारत का मेडल गोल्ड में तब्दील हो गया।

तोक्यो में सबसे बड़ी चुनौती खिलाड़ियों की मानसिकता: रीड July 24, 2020 at 11:16PM

नई दिल्लीओलिंपिक पदक जीतने के लिए मजबूत इरादों की जरूरत होती है और मुख्य कोच अगले साल तोक्यो ओलिंपिक खेलों से पहले भारतीय पुरुष हॉकी टीम में इसे और मजबूत करने की कोशिश करेंगे। कोविड-19 महामारी के चलते 2020 तोक्यो ओलिंपिक को एक साल के लिए स्थगित किया गया है। ऑस्ट्रेलिया की 1992 बार्सिलोना ओलिंपिक की सिल्वर मेडल जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे रीड ने कहा, ‘ओलिंपिक खेलों की दुनिया की सबसे कठिन प्रतियोगिता होते हैं। इसलिए एक खिलाड़ी को मानसिक रूप से इसकी बराबरी करनी होती है।’ पढ़ें, हॉकी इंडिया के बयान के अनुसार, उन्होंने कहा, ‘बतौर खिलाड़ी सबसे बड़ी चुनौती होती है जो काम कर रहे हो, उस पर ध्यान लगाए रखना। पहले मैच में काफी ज्यादा भावनाएं होती हैं। जो खिलाड़ी इन भावनाओं को नियंत्रित कर सकता है और रणनीति पर कायम रहता है, वह आगे जाता है। खेल के सभी पहलुओं में सुधार करने की जरूरत है।' रीड ने टीम को मानसिक रूप से मजबूती हासिल करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा, ‘अगले इन 12 महीनों में हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती ‘अनिश्चितता को लेकर’ होगी। ऐसी बहुत सारी चीजें होती हैं जो होंगी लेकिन उन पर हमारा नियंत्रण नहीं होगा। हमें सिर्फ उन चीजों के बारे में चिंतित होना चाहिए जिन पर हम काबू कर सकते हैं।’ कोच रीड ने कहा, ‘हम सिर्फ इस चीज पर नियंत्रण रख सकते हैं कि हम कितनी कड़ी मेहनत करें, कितनी अच्छी तरह हम ट्रेनिंग करें, और हमारा फिटनेस स्तर कैसा हो। मानसिक रूप से मजबूती निश्चित रूप से एक अहम चीज होगी और भारतीय खिलाड़ियों में मुश्किल परिस्थितियों से निपटने की क्षमता जन्म से होती है।’

पालेर्मो ओपन से होगी टेनिस की वापसी, हालेप के खेलने पर संशय July 24, 2020 at 11:06PM

रोमकोरोना वायरस महामारी के कारण लगभग पांच महीने तक स्थगित रहने के बाद 3 अगस्त से खेले जाने वाले पालेर्मो लेडीज ओपन टूर्नमेंट से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टेनिस की वापसी होगी। यह टूर्नमेंट 9 अगस्त तक चलेगा जिसमें विश्व रैकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज और 2017 फ्रेंच ओपन चैंपियन येलेना ओस्तापेंको के अलावा पिछले साल फ्रेंच ओपन की उपविजेता रही मार्केटा वोंद्रोसोवो भी हिस्सा ले रही हैं। हालेप का खेलना हालांकि मुश्किल नजर आ रहा है क्योंकि इटली सरकार ने रोमानिया और बुल्गारिया से आने वाले लोगों के लिए 14 दिनों के लिए आइसोलेशन में रहना अनिवार्य कर दिया है। टूर्नमेंट के निदेशक ओलिवियरो पाल्मा ने एपी से कहा, ‘इसमें हिस्सा लेने वाली खिलाड़ियों की सूची शानदार है। यह किसी बड़े टूर्नमेंट की तरह है। यह निश्चित रूप से हमारे लिए एक बड़ा सम्मान है लेकिन बहुत बड़ी जिम्मेदारी भी है।’ पढ़ें, मार्च के बाद आधिकारिक तौर पर खेले जाने वाला यह पहला टूर्नमेंट होगा। इटली के छोटे शहर में होने वाले टूर्नमेंट में आम तौर पर शीर्ष रैंकिंग के खिलाड़ी भाग नहीं लेते लेकिन कोविड-19 महामारी के दौर में वापसी कर रहे इस टूर्नमेंट में दो ग्रैंड स्लैम चैम्पियन, फ्रेंच ओपन की पिछले साल की उपविजेता और शीर्ष रैंकिंग के कई खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं।

घरेलू क्रिकेट में 19 साल अंपायरिंग करने वाले राजीव रिसोड़कर ने क्रिकेट की रूल बुक का हिंदी में अनुवाद किया; एमसीसी की वेबसाइट पर अपलोड हुआ July 24, 2020 at 11:10PM

अब क्रिकेट के नियम हिंदी में भी पढ़े जा सकेंगे। घरेलू क्रिकेट में 19 साल अंपायरिंग करने वाले मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) के सदस्य राजीव रिसोड़कर ने क्रिकेट की रूल बुक का हिंदी में अनुवाद किया है। इसे क्रिकेट के नियमों का कस्टोडियन (संरक्षक) कहे जाने वाले मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है।

एमसीसी की स्थापना 1787 में की गई थी। तब से ही यह संस्था क्रिकेट के रूल को तैयार करने और उसमें अमेंडमेंट का काम कर रही है।

एमपीसीए सचिव ने कहा- यह एसोसिएशन के लिए गर्व की बात
एमपीसीए के ऑनररी सेक्रेटरी संजीव राव ने कहा कि यह मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के लिए गर्व की बात है कि राजीव रिसोड़कर ने एमसीसी के लॉ ऑफ क्रिकेट (2017 कोड सेकेंड एडिशन 2019) का हिंदी में अनुवाद किया। यह अब एमसीसी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। इससे क्रिकेट फैन्स को खेल समझने में सहूलियत होगी।

रिसोड़कर 1997 से 2016 तक बीसीसीआई के अंपायर रहे
राजीव रिसोड़कर ने 1997 से 2016 तक बीसीसीआई पैनल अंपायर के रूप में घरेलू क्रिकेट में अंपायरिंग की। अभी वे बीसीसीआई के अंपायरिंग प्रशिक्षकों के पैनल (लेवल-3) में शामिल हैं। वे पिछले दो दशकों में कई अंपायरों को ट्रेनिंग दे चुके हैं।

एक महीने में हिंदी अनुवाद किया
रिसोड़कर ने कहा कि परंपरागत रूप से क्रिकेट नियमों की भाषा अंग्रेजी ही मानी जाती है। बीसीसीआई के प्रस्ताव पर मैंने क्रिकेट की रूल बुक का हिंदी में अनुवाद किया, ताकि क्रिकेट को दीवानगी की हद तक चाहने वाले देश में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक खेल की जानकारी पहुंचे। उन्होंने बताया कि रूल बुक का हिंदी में अनुवाद करने में उन्हें तीस दिन का समय लगा।
हिंदी बोलने वाले अंपायरों को होगा फायदा
उन्होंने आगे कहा कि क्रिकेट के नियमों का 101 पेज का हिंदी वर्जन एमसीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। हिंदी में नियमों के होने से हिंदी बोलने वाले अंपायरों को फायदा होगा। वह आसानी से क्रिकेट नियमों को समझ सकेंगे। इंग्लिश में क्रिकेट रूल होने के कारण कई बार इसे समझने में दिक्कत आती थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एमपीसीए सदस्य राजीव रिसोड़कर (दाएं) ने कहा कि क्रिकेट के नियमों का हिंदी में अनुवाद होने से हिंदी बोलने वाले अंपायरों को फायदा होगा। -फाइल

5 बार के वर्ल्ड चैम्पियन विश्वनाथन आनंद की लगातार चौथी हार, अगला मुकाबला हंगरी के पीटर लेको से July 24, 2020 at 11:07PM

भारतीय ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद को लेजेंड्स ऑफ चेस ऑनलाइन टूर्नामेंट में लगातार चौथी बार हार का सामना करना पड़ा। उन्हें भारतीय मूल के डच खिलाड़ी अनीश गिरी ने शिकस्त दी। इस हार के बाद आनंद 150000 डॉलर करीब (1.10 करोड़ रुपए) ईनामी राशि के इस टूर्नामेंट की पॉइंट टेबल में सबसे नीचे खिसक गए हैं। आनंद का अगला मैच हंगरी के पीटर लेको से होगा।

आनंद और गिरी के बीच शुक्रवार देर रात लंबा मुकाबला चला। यह मैच चार राउंड तक ड्ऱॉ ही रहा, लेकिन आखिर में गिरी ने जीत दर्ज की। उन्हें दो पाइंट मिले, जबकि आनंद को एक ही अंक मिला। इससे पहले आनंद को पिछले तीन मैच में रूस के व्लादिमीर क्रैमनिक, पीटर स्विडलेर और मैग्नस कार्लसन ने मात दी थी।

पहली बार इस टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं आनंद
आनंद पहली बार इस लेजेंड्स ऑफ चेस टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं। यह ऑनलाइन टूर्नामेंट राउंड रोबिन फॉर्मेट के साथ हो रहा है। ऑनलाइन खेले जाने वाला यह टूर्नामेंट 21 जुलाई से शुरू हुआ है। ‘लीजेंड ऑफ चेस’ मैग्नस कार्लसन शतरंज टूर का हिस्सा है।

टूर्नामेंट का विजेता ग्रैंड फिनाले के लिए करेगा क्वालिफाई
इस टूर्नामेंट का विजेता 9 से 20 अगस्त तक होने वाले ग्रैंड फिनाले के लिए क्वालीफाई करेगा, जिसकी इनामी राशि 300,000 डॉलर (करीब 2.20 करोड़ रुपए) है। अब तक कार्लसन दो खिताब और रूस के दानिल दुबोव एक खिताब जीतकर क्वालीफाई कर चुके हैं। अगर इस टूर्नामेंट में नया चैम्पियन नहीं मिलता है, तो चौथा स्थान हिकारू नकामुरा को मिलेगा जो अब तक विजेता नहीं बन पाए और खिलाड़ियों की रेटिंग में टॉप पर हैं।

3 महीने जर्मनी में फंसे रहे थे आनंद
आनंद फरवरी में बुंदेसलीगा शतरंज लीग में हिस्सा लेने के लिए जर्मनी गए थे, लेकिन कोरोना की वजह से वे तीन महीने तक वहीं फंसे रहे थे। इसके बाद वे 31 मई को चेन्नई पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रूस में कैंडिडेट टूर्नामेंट में ऑनलाइन कमेंट्री भी की। इस बीच, उन्होंने नेशंस कप में भी भारतीय टीम का नेतृत्व किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आनंद को पिछले 3 मैच में रूस के व्लादिमीर क्रैमनिक, पीटर स्विडलेर और मैग्नस कार्लसन ने हराया है। -फाइल फोटो

शतरंज: विश्वनाथन आनंद की लगातार चौथी हार July 24, 2020 at 10:25PM

चेन्नैभारतीय ग्रैडमास्टर () को लेजंड्स ऑफ चेस ऑनलाइन शतरंज टूर्नमेंट (Legends Of Chess Online Tournament) में लगातार चौथी शिकस्त सामना करना पड़ा। उन्हें नीदरलैंड के अनीश गिरी ने 3-2 से मात दी। पूर्व विश्व चैंपियन भारतीय खिलाड़ी और गिरी ने पहले चार गेम ड्रा खेले, लेकिन नीदरलैंड के खिलाड़ी ने शुक्रवार को आर्मागेडोन गेम (टाई ब्रेक) में जीत हासिल की। आनंद ने हालांकि 150000 डॉलर इनामी राशि के इस टूर्नमेंट का अपना पहला अंक हासिल किया लेकिन वह अंकतालिका में सबसे नीचे बने हुए हैं। इससे पहले वह पीटर स्विडलेर, मैग्नस कार्लसन और ब्लादीमिर क्रामनिक से हार गए थे। आनंद मैग्नस कार्लसन शतरंज टूर में पहली बार खेल रहे हैं, उन्होंने ‘बेस्ट ऑफ फोर’ मुकाबले के शुरुआती गेम में 82 चाल में ड्रॉ खेला। दूसरा गेम 49 चाल का रहा जबकि तीसरे और चौथे गेम ड्रॉ रहे जिससे यह आर्मागेडोन चरण में चला गया। गिरी ने काले मोहरों से खेलते हुए आर्मागेडोन के निर्णायक गेम में जीत हासिल की और दो अंक अपनी झोली में डाले। अब शनिवार को पांचवें दौर में आनंद हंगरी के पीटर लेको से खेलेंगे।

इंग्लैंड ने 5 प्लेयर्स को बायो प्रोटोकॉल से रिलीज किया July 24, 2020 at 10:12PM

मैनचेस्टरइंग्लैंड ने अपने पांच खिलाड़ियों को जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से रिलीज कर दिया है, क्योंकि वे वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट के लिए टीम में नहीं चुने गए। पांच खिलाड़ियों में से बल्लेबाज आयरलैंड के खिलाफ आगामी सीरीज से पहले ट्रेनिंग करने वाले सफेद गेंद के ग्रुप के साथ जुड़ जाएंगे। इंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कहा कि चार अन्य (, , और ) अपने काउंटी लौट गए हैं। चौंतीस साल के डेनली ने सीरीज का पहला टेस्ट खेला था लेकिन जो रूट के पितृत्व अवकाश से लौटने के बाद टीम से बाहर हो गए। ईसीबी ने कहा, ‘डेनली रॉयल लंदन वनडे सीरीज से पहले सोमवार से एजिस बाउल में इंग्लैंड शिविर से जुड़ेंगे जबकि चार अन्य खिलाड़ी इंग्लिश घरेलू सत्र के शुरू होने की तैयारियों के लिए अपनी काउंटी के लिए उपलब्ध होंगे जो एक अगस्त से बॉब विलिस ट्रोफी के साथ शुरू होगा।’ इंग्लैंड को 30 जुलाई से आयरलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है।

ईसीबी ने 5 खिलाड़ियों को बायो सिक्योर बबल से फ्री किया, इनमें से जो डेनली आयरलैंड सीरीज के लिए इंग्लैंड की वनडे टीम से जुड़ेंगे July 24, 2020 at 10:11PM

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट से बाहर रहने वाले 5 खिलाड़ियों को बायो सिक्योर बबल से रिलीज कर दिया। अब ये खिलाड़ी अपनी-अपनी काउंटी टीमों के लिए खेल सकेंगे। इन 5 खिलाड़ियों में बल्लेबाज जो डेनली भी शामिल हैं।

वे सोमवार से आयरलैंड सीरीज के लिए इंग्लैंड की वनडे टीम के साथ ट्रेनिंग शुरू कर देंगे। इंग्लैंड को 30 जुलाई से आयरलैंड के खिलाफ साउथैंप्टन के एजिस बॉल मैदान में 3 वनडे की सीरीज खेलनी है।

रूट की गैरमौजूदगी में डेनली को मौका दिया गया था

रेगुलर कप्तान जो रूट की गैरमौजूदगी में जो डेनली को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में मौका दिया गया था। रूट की वापसी के बाद उन्हें दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया था। उन्हें शुक्रवार से शुरू हुए तीसरे टेस्ट में भी मौका नहीं दिया गया।

बायो सिक्योर बबल से फ्री होने के बाद खिलाड़ी काउंटी क्रिकेट खेलेंगे
डेनली के अलावा ईसीबी ने डॉन लॉरेंस, क्रैग ओवर्टन, ओली रॉबिनसन और ओली स्टोन को भी फ्री कर दिया है। यह खिलाड़ी अब इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट सीजन की तैयारी शुरू करेंगे। 1 अगस्त से इंग्लैंड में बॉब विलिस ट्रॉफी से घरेलू क्रिकेट शुरू होगा।

बायो सिक्योर बबल में खिलाड़ियों का मूवमेंट मॉनिटर होता है
बायो सिक्योर बबल में रहने के दौरान सभी खिलाड़ियों और ऑफिशियल्स का मूवमेंट मॉनिटर किया जाता है। इसके लिए उनके एक्रिडिटेशन कार्ड पर एक माइक्रो चिप लगाई जाती है। हालांकि, एक से दूसरे वेन्यू पर जाने के दौरान यह काम नहीं करता है।

वहीं, स्टेडियम में लंच और डिनर करने के दौरान भी खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की जाती है। खिलाड़ियों के डायनिंग एरिया के अंदर आने और बाहर जाने के रास्ते भी अलग-अलग बनाए गए हैं। वे एक साथ बैठकर खाना नहीं खा सकते हैं।

ईसीबी ने वेस्टइंडीज टीम के लिए तीन बसों का इंतजाम किया
ईसीबी ने दौरा कर रही वेस्टइंडीज टीम के खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को एक से दूसरे वेन्यू तक ले जाने के लिए तीन बसें लगाईं हैं। इन बसों में खिलाड़ी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए दूर-दूर बैठते हैं। वहीं, इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी अपनी कारों से स्टेडियम पहुंचते हैं।

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज सीरीज के लिए 30 सदस्यीय टीम चुनी थी

इंग्लैंड ने कोरोना संकट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 30 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी। ताकि किसी खिलाड़ी के संक्रमित होने की सूरत में रिजर्व खिलाड़ियों का इस्तेमाल किया जा सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जो डेनली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साउथैम्पटन टेस्ट की पहली पारी में 18 और दूसरी में 29 रन बनाए थे। -फाइल

जानें, सचिन ने क्यों की इस इंग्लिश क्रिकेटर की तारीफ July 24, 2020 at 09:27PM

मैनचेस्टरमहान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर ने तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी को संवारने वाले ओली ओप () की तारीफ की है। उन्हें लगता है कि पोप की बल्लेबाजी इयान बेल () से मिलती-जुलती है। तेंडुलकर () ने ट्वीट किया, ‘तीसरे टेस्ट मैच को देखते हुए लगता है कि पोप की बल्लेबाजी बेल से प्रभावित हैं। उनका स्टांस और फुटवर्क बिल्कुल इयान बेल से मेल खाता है।’ सचिन ने दोनों क्रिकेटरों की एक ही तरह का शॉट खेलते वक्त की तस्वीर भी शेयर की है। बेल ने इंग्लैंड के लिए 118 टेस्ट मैच खेले हैं और 7727 रन बनाए हैं, जिसमें 22 शतक शामिल हैं। वह तीन एशेज सीरीज जीतने वाली इंग्लैंड टीम का हिस्सा हैं और ऐसा करने वाले वह इंग्लैंड के तीसरे खिलाड़ी हैं। बेल ने इंग्लैंड के लिए 161 वनडे मैच भी खेले हैं। उन्होंने 2015 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। तेंडुलकर की पोप पर टिप्पणी उनकी ओल्ड ट्रेफर्ड में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन खेली गई पारी के बाद आई है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट 122 रनों पर खो दिए थे। यहां से पोप और जोस बटलर ने पारी को संभाला और दिन का खेल खत्म होने तक टीम को कोई और झटका नहीं लगने दिया। इंग्लैंड ने दिन का अंत चार विकेट के नुकसान पर 258 रनों के साथ किया। पोप 91 और बटलर 56 रन बनाकर नाबाद लौटे।

ट्रेनिंग कैम्प से पहले सपोर्ट स्टाफ समेत तीन खिलाड़ी कोरोना संक्रमित; सभी को कैम्प से हटाया गया, 10 दिन आइसोलेशन में रहेंगे July 24, 2020 at 08:38PM

इंग्लैंड दौरे के लिए ट्रेनिंग कैम्प शुरू होने से पहले ही दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम के तीन सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसमें एक सपोर्ट स्टाफ और बाकी दो खिलाड़ी हैं। टीम का ट्रेनिंग कैम्प 27 जुलाई से प्रिटोरिया में शुरू होने वाला है। खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद क्रिकेट साउथ अफ्रीका(सीएसए) ने सभी को कैम्प से हटा दिया है।

संक्रमित खिलाड़ी 10 दिन आइसोलेशन में रहेंगे
सीएसए की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि टीम के तीन सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित पाए गए खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ को अब 10 दिन के लिए सेल्फ आइसोलेशन में जाना होगा और वे अब ट्रेनिंग कैम्प का हिस्सा नहीं होंगे।

डॉक्टरों की निगरानी में संक्रमितों का इलाज हो रहा
सीएसए ने आगे कहा कि तीनों सदस्यों में कोरोना के हल्के लक्षण हैं। हमारी मेडिकल टीम उनका इलाज कर रही है। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत वह डॉक्टरों के निगरानी में ही रहेंगे।।

34 खिलाड़ियों और स्पोर्टिंग स्टाफ का कोरोना टेस्ट हुआ था

साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि प्लेयर्स रिटर्न टू ट्रेन और प्ले प्रोग्राम हमारी मेडिकल कमेटी के प्रोटोकॉल के तहत होगा लागू होगा। बोर्ड ने इंग्लैंड दौरे से पहले 34 खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ का कोरोना टेस्ट कराया था।

ट्रेनिंग का दूसरा चरण 16 अगस्त से

दक्षिण अफ्रीका महिला टीम की खिलाड़ी 14 अगस्त तक इंडिविजुअल ट्रेनिंग करेंगी। इसके बाद दो हफ्ते का ट्रेनिंग कैंप लगेगा, जो 16 अगस्त से शुरू होगा। इस कैम्प से पहले भी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को दूसरे राउंड के कोरोना टेस्ट से गुजरना पड़ेगा।

दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम ने आखिरी मैच मार्च में खेला था
दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम ने आखिरी मैच इसी साल मार्च में टी-20 वर्ल्ड कप में खेला था। तब टीम सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारी थी। दक्षिण अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जून में घरेलू सीरीज खेलनी थी, जो कोरोना के कारण टाल दी गई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम को सितंबर में इंग्लैंड दौरे पर जाना है। टीम को वहां 2 टी-20 और 4 वनडे खेलने हैं। -फाइल

विराट कोहली यूं ही नहीं हैं फिट, देखें ये वीडियोज July 24, 2020 at 07:35PM

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने हाल ही में मयंक अग्रवाल के साथ 'BCCI TV' पर बात करते हुए बताया कि किस तरह उन्होंने फिटनेस पर काम किया। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि जब उन्होंने फिटनेस पर काम करना शुरू किया तो उनकी मां चिंतित रहती थीं। वह कहती थीं कि बीमार लग रहे हो कुछ खाया-पिया करो। खैर, विराट जब क्रिकेट में आए थे तो काफी हेल्दी थे, लेकिन उन्होंने बॉडी को शेप दिया और फिटनेस पर खूब काम किया।

कैप्टन कोहली मैदान पर तो प्रैक्टिस करते ही हैं साथ ही घंटों जिम में भी समय बिताते हैं। इसका गवाह उनका सोशल मीडिया अकाउंट है। विराट कोहली सोशल मीडिया पर भी खूब ऐक्टिव रहते हैं। वह अक्सर अपने वर्कआउट की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं।

आइए एक नजर डालते हैं विराट कोहली के उनक वीडियोज पर..

View this post on Instagram

Earn it. Don't demand it.

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

View this post on Instagram

No days off. @one8.innerwear

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

<iframe width="560" height="315" src="https://www.youtube.com/embed/A_Vku0vFStM" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen></iframe>