Tuesday, August 31, 2021

अश्विन के समर्थन में उतरे नासिर हुसैन:पूर्व कप्तान ने कहा- लीड्स में हुई थी चूक, लेकिन ओवल में जरूर मिलना चाहिए आर अश्विन को मौका August 31, 2021 at 07:42PM

हैरान हूं लोग पूछ रहे हैं कि क्या ईशांत ने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल लिया: आशीष नेहरा August 31, 2021 at 07:14PM

नई दिल्ली का लीड्स टेस्ट में प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा था। इसके लिए उनकी काफी आलोचनाएं हुईं। हालांकि टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा इस बात से हैरान हैं। उन्होंने कहा वह सिर्फ एक मैच में खराब प्रदर्शन के बाद शर्मा की आलोचना से काफी हैरान हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में ईशांत कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए थे। इंग्लैंड ने लीड्स में भारत को पारी और 76 रन से हराकर सीरीज में बराबरी कर ली है। ईशांत शर्मा ने 22 ओवर गेंदबाजी की और 4.18 के औसत से 92 रन दिए। हेडिंग्ले में भारत के पांच तेज गेंदबाजों में ईशांत का प्रदर्शन सबसे खराब रहा। हालांकि कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का कहना है कि ईशांत की फिटनेस के साथ कोई समस्या नहीं है। हालांकि ईशांत ने कई नो-बॉल फेंकी जिसे लेकर सवाल उठ रहे हैं। नेहरा हालांकि इस बात को लेकर काफी हैरान थे कि आखिर लोग ईशांत की आलोचना क्यों कर रहे हैं। उन्होंने भारत में आधिकारिक प्रसारणकर्ता सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के एक कार्यक्रम में कहा, 'यह ईशांत शर्मा के साथ अन्याय होगा अगर हम सिर्फ एक टेस्ट मैच के आधार पर उनका आकलन करें या टीम में उनकी जगह को लेकर चर्चा करना शुरू कर दें। किसी ने कल मुझसे पूछा, क्या हेडिंग्ले ईशांत का आखिरी टेस्ट मैच होगा? मैं इस बात से काफी हैरान था कि किसी ने मुझसे यह सवाल पूछा।' भारत के लिए 17 टेस्ट, 120 वनडे इंटरनैशनल और 27 टी20 इंटरनैशनल मैच खेलने वाले नेहरा ने आगे कहा कि सिर्फ एक मैच के आधार पर टीम में ईशांत की जगह पर सवाल नहीं उठना चाहिए। उन्होंने कहा, 'आप ईशांत शर्मा जैसे गेंदबाज को सिर्फ एक मैच के प्रदर्शन के आधार पर नहीं परख सकते। हां, हमारे पास चार-पांच गेंदबाज हैं और उनके बीच कड़ा मुकाबला है। लेकिन आप हर टेस्ट मैच में अलग गेंदबाज के साथ नहीं उतर सकते।' उन्होंने आगे कहा कि भारत हेडिंग्ले टेस्ट में ईशांत शर्मा की वजह से नहीं हारा। नेहरा ने माना कि हेडिंग्ले टेस्ट में ईशांत का प्रदर्शन अच्छा नहीं था लेकिन यह भी कहा कि ईशांत के अनुभव वाला खिलाड़ी किसी भी समय मैच का रुख बदल सकता है। नेहरा ने कहा, 'ईशांत ने यहां नो-बॉल फेंकी और जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा ने भी ऐसा किया। हां, मेरे हिसाब से ईशांत शर्मा अच्छी लय में नहीं थे। हम मैच हार गए इस वजह से इस पर ज्यादा चर्चा हो रही है। ईशांत हमारी हार का कारण नहीं थे। लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि वह पहला मैच चोट के कारण नहीं खेल पाए थे। लेकिन वह 100 से अधिक टेस्ट मैच खेल चुके हैं और इस वजह से उन्होंने दूसरे टेस्ट में जल्दी ही टेस्ट में जल्दी ही वापसी कर ली।' जब नेहरा से पूछा गया कि क्या ईशांत को चौथे टेस्ट में आराम दिया जाएगा। नेहरा ने कहा कि चौथे टेस्ट में ऑफ स्पिनर अश्विन को जगह मिल सकती है ऐसे में मोहम्मद सिराज या ईशांत को बाहर किया जा सकता है।

जीतनी है सीरीज तो कोहली को रखना होगा शांत:जो रूट ने कहा- अभी तक हमारे गेंदबाजों ने विराट कोहली के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की, हमने उन्हें आउट करने के कई तरीके खोजे August 31, 2021 at 06:09PM

देखें वीडियो- अंपायर ने नहीं दी वाइड, दूर जाकर खड़े हो गए नाराज कायरन पोलार्ड August 31, 2021 at 06:04PM

सेंट कीट्स ऐंड नीव्स त्रिनबागो नाइट राइडर्स के कप्तान कायरन पोलार्ड सिर्फ अपने खेल से ही नहीं बल्कि अपने व्यवहार से भी सुर्खियां बटोरते रहते हैं। उन्होंने ऐसा ही कुछ कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में सेंट लूसिया के खिलाफ मुकाबले के दौरान किया यह उस पारी का 19वां ओवर था। वहाब रियाज गेंदबाजी कर रहे थे। वहाब का यह ओवर 10 गेंद तक चला। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टिम सीफर्ट ने एक ऐसी गेंद खेली जो ऑफ स्टंप की वाइड लाइन से बाहर थी। कीवी विकेटकीपर बल्लेबाज ने इसे खेलने की पूरी कोशिश की लेकिन गेंद वाकई बहुत दूर थी। बल्लेबाज और पोलार्ड उस समय हैरान रह गए जब मैदानी अंपायर ने इस गेंद को सही माना और वाइड नहीं दिया। हालांकि सीफर्ट ने गेंद फेंके जाने से पहले ऑफ स्टंप के बाहर मूव भी नहीं किया था। वहाब रियाज इससे पिछले ओवर में चार वाइड फेंक चुके थे। अंपायर से इस फैसले पर बहस करने के बजाय, पोलार्ड ने थोड़ी सी बात की और चुपचाप रहकर अपना विरोध जताने का फैसला किया। वह शॉर्ट मिडविकेट की ओर 20 गज जाकर खड़े हो गए। पोलार्ड 30 गज के घेरे के काफी करीब पहुंच गए। वह आखिरी गेंद के लिए क्रीज के समांनतर खड़े रहे। पोलार्ड ने टीम को दिलाई जीत त्रिनबागो नाइट राइडर्स चार मैच खेलने वाली पहली टीम बन गई है। पिछले सीजन में त्रिनबागो की टीम ने पिछले सीजन में कोई मैच नहीं हारा था। हालांकि इस सीजन में चार में से दो मुकाबलों में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा है। मैच की बात करें तो सेंट लूसिया की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। कायरन पोलार्ड और टिम सीफर्ट की जोड़ी ने पांचवें विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को 7 विकेट पर 158 रन तक पहुंचाया। 159 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट लूसिया की टीम बीच के ओवरों में पटरी से उतर गई। आंद्रे फ्लेचर अकेले लड़ते नजर आए। उन्होंने नाबाद 81 रन बनाए। आखिर त्रिनबागो की टीम ने 27 रन से मैच जीता।

ओवल टेस्ट से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली के सामने हैं चार अहम सवाल August 31, 2021 at 05:00PM

लीड्स में टीम इंडिया की हार के बाद यह सवाल उठने लगा है कि क्या विराट कोहली ऐंड कंपनी इंग्लैंड में सही टीम कॉम्बिनेशन के साथ खेल रही है। चोट और हार के बाद मेहमान टीम को अपने प्लेइंग इलेवन में मजबूरी में ही सही बदलाव करने पड़ सकते हैं। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या कप्तान कोहली मिडल-ऑर्डर में भी बदलाव करेंगे? या एक बार फिर चार-पेसर की थिअरी पर जाएंगे और बल्लेबाजी को नहीं छेड़ा जाएगा? एक नजर डालते हैं

भारतीय टीम का लीड्स में प्रदर्शन देखने के बाद कई सवाल सामने आए। टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन से लेकर खिलाड़ियों की टीम में जगह को लेकर। भारतीय कप्तान को गुरुवार को मैदान पर उतरने से पहले कई सवालों के जवाब तलाशने होंगे।


ओवल टेस्ट से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली के सामने हैं चार अहम सवाल

लीड्स में टीम इंडिया की हार के बाद यह सवाल उठने लगा है कि क्या विराट कोहली ऐंड कंपनी इंग्लैंड में सही टीम कॉम्बिनेशन के साथ खेल रही है। चोट और हार के बाद मेहमान टीम को अपने प्लेइंग इलेवन में मजबूरी में ही सही बदलाव करने पड़ सकते हैं। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या कप्तान कोहली मिडल-ऑर्डर में भी बदलाव करेंगे? या एक बार फिर चार-पेसर की थिअरी पर जाएंगे और बल्लेबाजी को नहीं छेड़ा जाएगा? एक नजर डालते हैं



रहाणे पर नजर
रहाणे पर नजर

अजिंक्य रहाणे का हालिया फॉर्म बहुत अच्छा नहीं है। वह टीम के उपकप्तान हैं। और इस लॉजिक के हिसाब से टीम में उनका स्थान सुनिश्चित होना चाहिए। और खास तौर पर लॉर्ड्स टेस्ट, जिसमें भारत ने जीत हासिल की, में लगाई गई हाफ सेंचुरी के बाद यह माना जा रहा था कि रहाणे अब रंग में लौट आए हैं। लेकिन रहाणे पर कई सवाल हैं। खास तौर पर तब जब सूर्यकुमार यादव और हनुमा विहारी जैसे खिलाड़ी अभी बैंच पर बैठे हैं। इस बात में कोई शक नहीं कि रहाणे को अपने प्रदर्शन में और निरंतरता लानी होगी। उन्होंने इस सीरीज में 5, 1, 61, 18 और 10 रन की पारियां खेली हैं।



ईशांत का क्या होगा, एक तेज गेंदबाज को मिलेगा आराम?
ईशांत का क्या होगा, एक तेज गेंदबाज को मिलेगा आराम?

ईशांत शर्मा लीड्स में बिलकुल भी रंग में नजर नहीं आए। कप्तान विराट कोहली ने हालांकि ईशांत की चोट को लेकर की बात से इनकार किया लेकिन फिर भी इस तेज गेंदबाज को लेकर टीम में सवाल हैं। अगर ईशांत को टीम में शामिल नहीं किया जाता है तो शार्दुल ठाकुर, जो चोट से पहले नॉटिंगम टेस्ट में खेले थे, को मौका मिल सकता है। उनकी बल्लेबाजी भी इसमें मदद करती है। अगर शार्दुल पूरी तरह फिट नहीं हैं तो भारत के पास उमेश यादव के अलावा और कोई विकल्प नहीं होगा। हालांकि यादव को हालिया वक्त में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। भारत ने इस दौरे पर एक अच्छे स्विंग गेंदबाज को मिस किया है। कोहली ने तेज गेंदबाजों को आराम देते हुए मौके देने की बात कही है। हालांकि उन्हें इस बात का भी ख्याल रखना होगा कि सिराज, शमी और बुमराह की तिकड़ी को तोड़ना न पड़े।



क्या होगा अग्रवाल और साव का
क्या होगा अग्रवाल और साव का

इन दोनों को मौका मिलने की संभावना कम है। चेतेश्वर पुजारा ने लीड्स में 91 रन बनाकर अपनी जगह बचा ली है। और अग्रवाल और साव को मौका देना चाहते हैं कि इसका अर्थ है कि केएल राहुल की जगह को फिर बदलना होगा। यह उनके साथ ठीक नहीं होगा क्योंकि उन्होंने रोहित शर्मा के साथ मिलकर टीम को ज्यादातर मौकों पर अच्छी शुरुआत दी है। हालांकि एक संभावना बन सकती है। अगर पंत की बल्ले से खराब फॉर्म को देखा जाए तो कप्तान एक गेंदबाज को कम करके अतिरिक्त बल्लेबाज को मौका दे सकता है। हालांकि कोहली के लिए टेस्ट मैच में 20 विकेट लेने काफी अहम हैं। ऐसे में यह होना जरा मुश्किल है।



अश्विन को मौका, जडेजा बाहर?
अश्विन को मौका, जडेजा बाहर?

यह इतना सीधा सवाल नहीं है। रविंद्र जडेजा के घुटने में चोट है और इस वजह से अश्विन को टीम में मौका मिल सकता है। हालांकि, अगर वह मैदान जो परंपरागत रूप से स्पिनर्स के लिए फायदेमंद है, वहां भारतीय टीम एक हैरान करने वाला फैसला कर सकती है। अश्विन और जडेजा, दोनों के साथ मैदान पर उतरा जा सकता है। इसके साथ तीन गेंदबाजों को मौका मिल सकता है। इससे ऋषभ पंत को बल्लेबाजी में भी सहयोग मिलेगा। लेकिन कहीं न कहीं इससे विराट कोहली की चार तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरने की थिअरी को नुकसान पहुंचता है। मौसम और परिस्थितियां भी इसमें भूमिका निभा सकती हैं।



पैरा-एथलीट पलक कोहली की कहानी:तीन कैटेगरी में क्वालीफाई करने वाली एकमात्र भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी, खेलों के लिए छोड़ दी थी बोर्ड की परीक्षाएं August 31, 2021 at 04:53PM

मेडल लाने से चुकी भारतीय टीम:10 मीटर एयर राइफल मिक्स इवेंट में बाहर हुआ भारत, अवनी-सिद्धार्थ और दीपक नहीं कर पाये क्वालीफाई August 31, 2021 at 04:53PM

घुटना डिसलोकेट होने के बावजूद जीता मेडल:टोक्यो पैरालिंपिक में अपने इवेंट से एक रात पहले दर्द से चीख रहे थे भारतीय एथलीट शरद कुमार, भगवत गीता पढ़कर मिला हौसला August 31, 2021 at 03:51PM

पैरा शूटर सिंहराज अधाना को ढाई करोड़ रुपये और सरकारी नौकरी देगी हरियाणा सरकार August 31, 2021 at 07:03AM

चंडीगढ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने तोक्यो पैरालिंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले निशानेबाज सिंहराज अधाना को ढाई करोड़ रुपये नकद पुरस्कार और सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अधाना ने हरियाणा और पूरे देश के लोगों के दिल जीते हैं। उन्होंने एक बयान में अधाना को बधाई दी और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना भी दी। पोलियो के शिकार अधाना ने पहली बार पैरालिंपिक में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच वन स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। पहली बार पैरालिंपिक में भाग ले रहे 39 वर्षीय सिंहराज ने कुल 216.8 अंक बनाकर तीसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने छठे स्थान पर रहकर आठ निशानेबाजों के फाइनल में जगह बनाई थी। भारत का यह तोक्यो पैरालिंपिक में निशानेबाजी में दूसरा पदक है। सोमवार को अवनि लेखरा ने आर-2 महिला 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा था। भारत की तोक्यो पैरालिंपिक में पदकों की संख्या 10 पहुंच गई है। सिंहराज शीर्ष तीन में जगह बनाने के लिए शुरू से ही संघर्षरत थे। उनका 19वां शॉट सही नहीं लगा जिससे वह पिछड़ गए थे लेकिन उनका 20वां प्रयास अच्छा रहा जबकि इसमें चीन के झियालोंग लोउ 8.6 अंक ही बना पाए। हरियाणा के बहादुरगढ़ के रहने वाले सिंहराज केवल चार साल पहले इस खेल से जुड़े। वह फरीदाबाद के सैनिक स्कूल के चेयरमैन भी रह चुके हैं। उनके दादाजी देश के स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े रहे तथा दूसरे विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटिश भारतीय सेना में कार्यरत थे। सिंहराज ने यूएई के अल अईन में 2021 पैरा खेल विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतकर पैरालिंपिक में जगह बनाई थी।

देश के अलग अलग हिस्सों से निकल रहे चैंपियन खिलाड़ियों से खुश हैं PM, बताया शुभ संकेत August 31, 2021 at 06:33AM

नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात पर खुशी जताई है कि ओलिंपिक और पैरालिंपिक में भारत के पदक विजेता देश के अलग अलग हिस्सों से हैं। पीएम ने इसे शुभ संकेत बताया। सूत्रों ने बताया कि मोदी ने तोक्यो पैरालिंपिक में रजत और कांस्य पदक जीतने वाले मरियप्पन थंगावेलु और शरद कुमार को बधाई देने के लिए फोन पर उनसे बातचीत के दौरान यह टिप्पणी की। तोक्यो पैरालिंपिक में भारत ने अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए अब तक 10 पदक जीत लिए हैं। दी ने दोनों खिलाड़ियों से कहा कि ये पदक उनकी लगातार कड़ी मेहनत का नतीजा है। कुमार ने प्रधानमंत्री से कहा कि वह उनसे प्रेरणा लेते हैं और पैरा एथलीटों की जिस तरह से वह विशेष तौर पर हौसलाअफजाई कर रहे हैं, वह बहुत अच्छा संकेत है। उन्होंने बताया कि जब वह उक्रेन में अभ्यास कर रहे थे तो प्रधानमंत्री अक्सर उनकी कुशलक्षेम पूछते थे। शरद के पदक जीतने के बाद मोदी ने ट्वीट किया था , 'आसानी से हार नहीं मानने वाले शरद कुमार ने कांस्य पदक जीतकर हर भारतीय के चेहरे पर मुस्कान लाई है। उनकी जीवनयात्रा से कइयों को प्रेरणा मिलेगी। उन्हें बधाई ।' एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा , 'नई ऊंचाइयों को छूते जा रहे मरियप्पन थंगावेलु निरंतरता और उत्कृष्टता के परिचायक हैं। उन्हें रजत पदक जीतने पर बधाई। भारत को उनकी उपलब्धि पर गर्व है।' मोदी ने इससे पहले दिन में सिंहराज अधाना से बात करके पैरालिंपिक में कांस्य पदक जीतने पर उन्हें बधाई दी थी।

फाइनल से पहले रात भर रोते रहे शरद कुमार, पिता के कहने पर भगवद् गीता पढ़ी और.... August 31, 2021 at 05:22AM

तोक्यो भारतीय कुमार तोक्यो पैरालिंपिक टी42 ऊंची कूद फाइनल से अपना नाम वापस लेने की सोच रहे थे। ऐसा इसलिए क्योंकि वह अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए थे। लेकिन इस मुश्किल घड़ी में भगवद् गीता ने उनका साथ दिया और वह ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफल रहे। फाइनल से एक रात पहले शरद ने अपनी चोट को लेकर भारत में परिवार से बात की। पटना में जन्में 29 वर्ष के शरद को सोमवार को घुटने में चोट लगी थी। शरद ने कहा कि उनके लिए यह मेडल सोने पर सुहागा की तरह है। शरद ने कहा, 'कांस्य पदक जीतकर अच्छा लग रहा है क्योंकि मुझे सोमवार को अभ्यास के दौरान चोट लगी थी। मैं पूरी रात रोता रहा और नाम वापस लेने की सोच रहा था। मैंने कल रात अपने परिवार से बात की। मेरे पिता ने मुझे भगवद गीता पढ़ने को कहा और यह भी कहा कि जो मैं कर सकता हूं , उस पर ध्यान केंद्रित करूं न कि उस पर जो मेरे वश में नहीं है।' दो वर्ष की उम्र में पोलियो की नकली खुराक दिए जाने से शरद के बायें पैर में लकवा मार गया था। उन्होंने कहा , 'मैंने चोट को भुलाकर हर कूद को जंग की तरह लिया। पदक सोने पे सुहागा रहा।' दिल्ली के मॉडर्न स्कूल और किरोड़ीमल कॉलेज से से तालीम लेने वाले शरद ने जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी से अंतरराष्ट्रीय संबंधों में मास्टर्स डिग्री ली है । दो बार एशियाई पैरा खेलों में चैंपियन और विश्व चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता शरद ने कहा , 'बारिश में कूद लगाना काफी मुश्किल था। हम एक ही पैर पर संतुलन बना सकते हैं और दूसरे में स्पाइक्स पहनते हैं। मैं अधिकारियों से बात करने की कोशिश की कि स्पर्धा स्थगित की जानी चाहिए लेकिन अमेरिकी ने दोनों पैरों में स्पाइक्स पहने थे। इसलिए स्पर्धा पूरी कराई गई।'

तालिबानियों के सपॉर्ट में उतरे अफरीदी, पाकिस्तानी पत्रकार ने कहा- इन्हें तो तालिबान का PM होना चाहिए August 31, 2021 at 05:03AM

नई दिल्ली पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) का विवादों से पुराना नाता रहा है। या यूं कहें कि अफरीदी खबरों में बने रहने के लिए आए दिन विवादित बयान देते रहते हैं। इस समय अफरीदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल यह वीडियो पाकिस्तानी (Naila Inayat) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया है। नाइला ने वीडियो के साथ लिखा, ' शाहिद अफरीदी ने कहा है कि तालिबान बहुत सकारात्म्क सोच के साथ आया है। वे महिलाओं को काम दे रहे हैं। उन्हें लगता है कि तालिबान क्रिकेट को पसंद करते हैं। ऐसे में तो उन्हें (अफरीदी) तालिबान का अगला पीएम होना चाहिए।' अफगानिस्तान में लगभग 20 साल बाद फिर से तालिबान शासन आ चुका है। अफरीदी से पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी तालिबानियों के प्रति अपनी प्रेम जाहिर कर चुके हैं। अफरीदी () वीडियो में कहते हैं, 'तालिबान इस बार बड़े पॉजिटिव फ्रेम ऑफ माइंड के साथ आया है। उसने वहां की महिलाओं को काम करने और राजनीति में उतरेन की इजाजत दी है। ये चीजें पहले देखने को नहीं मिली है।' अफगानिस्‍तान में तालिबान के साथ करीब 20 साल तक चली जंग में शर्मनाक 'हार' के बाद अमेरिकी सैनिक अब अपने आखिरी गढ़ काबुल एयरपोर्ट को भी अलविदा कह चुके हैं। काबुल एयरपोर्ट से सोमवार की देर रात आखिरी अमेर‍िकी सैनिक की वापसी के बाद तालिबान आतंकियों ने जमकर जश्‍न मनाया। अफरीदी ने कहा, ' तालिबान क्रिकेट को सपॉर्ट कर रहा है। श्रीलंका के मौजूदा हालात के कारण इस बार सीरीज नहीं हुई। लेकिन तालिबान क्रिकेट को पूरा सपॉर्ट कर रहा है।' अफगानिस्तान को हाल में पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका में लिमिटेड ओवर्स की सीरीज खेलनी थी लेकिन कोविड के कारण श्रीलंका में लगे लॉकडाउन की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया।

IPL में नई टीम के लिए टेंडर जारी:2022 सीजन से लीग में टीमों की संख्या 8 से बढ़कर 10 हो जाएगी, फिलहाल 1 टीम के लिए निकला टेंडर August 31, 2021 at 04:47AM

इंग्लैंड में क्यों है विराट कोहली का बल्ला खामोश, कप्तान जो रूट ने बताई ये वजह August 31, 2021 at 03:32AM

लंदन भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को जीत दिलाने वाले ने कहा है कि उनकी टीम ओवल पर भारत के पलटवार का सामना करने के लिए तैयार है। रूट ने कोहली के बल्ले को खामोश रखने का श्रेय अपने गेंदबाजों को दिया। चौथे टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में विश्व स्तरीय गेंदबाज आर अश्विन को शामिल किया जा सकता है। भारत ने लॉडर्स टेस्ट जीतकर पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली थी लेकिन इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में एक पारी और 76 रन से जीत दर्ज करके वापसी की। रूट ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा , 'विराट कोहली की कप्तानी में भारत जैसी विश्व स्तरीय टीम दमदार वापसी की कोशिश करेगी। ऐसे में हमें आत्ममुग्धता से बचना है। हमने अभी कुछ भी हासिल नहीं किया है। श्रृंखला में बराबरी ही की है।' कोहली ने पहले तीन टेस्ट में अश्विन की बजाय रविंद्र जडेजा को उतारा लेकिन अब ओवल टेस्ट में इस अनुभवी ऑफ स्पिनर को उतारने की मांग तेज हो रही है। रूट ने कहा , 'उनका (अश्विन) रेकॉर्ड खुद बोलता है। वह विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं। हमने उन्हें हमारे खिलाफ रन बनाते और विकेट लेते देखा है। हमें पता है कि टेस्ट क्रिकेट में वह क्या कर सकते हैं।' अनिल कुंबले के बाद हरभजन सिंह के साथ भारत के दूसरे सबसे कामयाब टेस्ट स्पिनर बनने से चार विकेट पीछे अश्विन ने पिछले महीने काउंटी चैम्पियनशिप में सरे के लिए खेलते हुए एक मैच में छह विकेट लिए थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ जून में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में भी वह भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज थे। रूट ने कहा , 'हम हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयारी करेंगे। भारत जो भी संयोजन लेकर उतरेगा, हम उसके लिए तैयार होंगे।' कोहली के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं और रूट ने इसका श्रेय अपने गेंदबाजों को दिया। उन्होंने कहा , 'इसका श्रेय हमारे गेंदबाजों को जाता है कि उनके बल्ले को खामोश रखा है। श्रृंखला जीतने के लिए आगे भी ऐसा करना होगा। हमने उन्हें आउट करने का तरीका फिलहाल खोज लिया है जिससे हम भारत पर दबाव बनाने में कामयाब रहे हैं।'

विनेश ने मुकाबला बीच में ही छोड़ा, बजरंग ने पत्नी संगीता का कुछ यूं बढ़ाया हौसला August 31, 2021 at 02:17AM

नई दिल्ली फोगाट की मुश्किलें थमती नजर नहीं आ रही है। विनेश ने कुश्ती विश्व चैम्पियनशिप के लिए ट्रायल बीच में ही छोड़ दिया जबकि उनकी चचेरी बहन संगीता (62 किलो) ने तीन साल बाद मैट पर शानदार वापसी करते हुए भारतीय टीम में जगह बनाने में सफल रहीं। तोक्यो ओलिंपिक से लौटने के बाद अनुशासनात्मक कारणों से भारतीय कुश्ती महासंघ का निलंबन झेलने वाली विनेश को बाद में चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था। ट्रायल में सभी की नजरें उन पर थी लेकिन वह शुरू ही से कमजोर नजर आई। भारत की सबसे कामयाब महिला पहलवान विनेश ने 55 किलोवर्ग के पहले मुकाबले में अंजू को 10-5 से हराया लेकिन वह फॉर्म में नहीं दिखीं। इसके बाद पिंकी के खिलाफ वह मैट पर उतरी ही नहीं जिससे दो से 10 अक्टूबर तक होने वाली चैम्पियनशिप में पिंकी को टीम में जगह मिली। 'मुझे चक्कर आ रहे थे' विनेश ने कहा , 'मुझे नहीं पता कि मुझे क्या हो गया है। चोट नहीं है लेकिन मुझे चक्कर आ रहे थे। मेरा शरीर पहले जैसा नहीं है। मैं डॉक्टर को दिखा रही हूं। शायद कोरोना संक्रमण का शरीर पर असर हुआ है।' विनेश ने पहले भी कहा था कि तोक्यो ओलिंपिक क्वार्टर फाइनल में उन्हें कुछ सूझ नहीं पड़ रहा था। वह मुस्कुरा रही थीं लेकिन अपनी निराशा छिपा नहीं सकीं। ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया की पत्नी संगीता घुटने के दो ऑपरेशन के बाद मैट पर उतरी और शानदार जीत दर्ज क। उन्होंने जूनियर विश्व चैम्पियनशिप रजत पदक विजेता संजू देवी को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हराया और फिर मनीषा को 9-5 से मात दी। मुकाबले के दौरान बजरंग कोच कॉर्नर पर खड़े थे। साक्षी को मनीषा ने दी मात 62 किलो वर्ग में रियो ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक को मनीषा ने हरा दिया। जूनियर पहलवानों का प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा। शुभम कौशिक ने सीनियर राष्ट्रीय चैम्पियन पंकज को 8-3 से हराने के बाद रेलवे के अरुण को 57 किलो ट्रायल में 8-4 से मात दी। यश तुषिर ने अमित धनकड़ को 74 किलो फाइनल में हराया। वहीं गौरव बालियान ने नरसिंह यादव को मात दी। पृथ्वीराज पाटिल ने 92 किलो और अनिरुद्ध गुलिया ने 125 किलो में क्वालीफाई किया। रविंदर दहिया (61 किलो), रोहित (65 किलो), सुशील (70 किलो), संदीप मान (86 किलो) और सत्यव्रत कादियान (97 किलो) भी जीत गए। महिला वर्ग में अंशु मलिक ने 57 किलोवर्ग में मानसी और ललिता को हराकर टीम में जगह बनाई। सरिता मोर (59 किलो) , दिव्या ककरान (72 किलो), हैनी (50 किलो), पूजा जाट (53 किलो), भटेरी (65 किलो) , रितु मलिक (68 किलो) और किरण (76 किलो) ने भी क्वालीफाई कर लिया।

राजस्थान की पहचान बनी अवनि:प्रदेश सरकार ने बेटी-बचाओ बेटी-पढ़ाओ अभियान का बनाया ब्रांड एंबेसडर, मंत्री ममता बोली-अवनी ने सिखाया सपने देखने से पूरे होते हैं August 31, 2021 at 03:15AM

मरियप्पन थंगावेलु ने पैरालिंपिक में लगातार दूसरा पदक जीता, शरद कुमार को ब्रॉन्ज August 31, 2021 at 02:12AM

तोक्यो रियो ओलिंपिक के चैंपियन मरियप्पन थंगावेलु और शरद कुमार ने मंगलवार को पुरुष ऊंची कूद टी42 स्पर्धा में क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीते। इसके साथ ही तोक्यो पैरालिंपिक में भारत के कुल पदकों की संख्या 10 तक पहुंच गई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने थंगावेलु और शरद कुमार को बधाई दी है। पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा कि आप दोनों की इस उपलब्धि से युवाओं को प्ररेणा मिलेगी। मरियप्पन ने 1.86 मीटर के प्रयास के साथ रजत पदक अपने नाम किया जबकि अमेरिका के सैम ग्रेव ने अपने तीसरे प्रयास में 1.88 मीटर की कूद के साथ सोने का तमगा जीता। शरद ने 1.83 मीटर के प्रयास के साथ कांस्य पदक जीता। 9 प्रतियोगियों में 7वें स्थान पर रहे वरुण भाटी स्पर्धा में हिस्सा ले रहे तीसरे भारत और रियो 2016 पैरालिंपिक के कांस्य पदक विजेता वरुण सिंह भाटी नौ प्रतिभागियों में सातवें स्थान पर रहे। वह 1.77 मीटर की कूद लगाने में नाकाम रहे। इन खिलाड़ियों को रखा जाता है टी42 वर्ग में टी42 वर्ग में उन खिलाड़ियों को रखा जाता है जिनके पैर में समस्या है, पैर की लंबाई में अंतर है, मांसपेशियों की ताकत और पैर की मूवमेंट में समस्या है। इस वर्ग में खिलाड़ी खड़े होकर प्रतिस्पर्धा पेश करते हैं। इससे पहले मंगलवार को निशानेबाज सिंहराज अधाना ने पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल एसएफ1 स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। तोक्यो पैरालिंपिक में भारत के पदकों की संख्या हुई 10 भारत ने अब तक दो स्वर्ण, पांच रजत और तीन कांस्य पदक जीते हैं। मरियप्पन ने रियो ओलिंपिक में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। पैरालिंपिक में मरियप्पन का यह लगातार दूसरा पदक है। इससे पहले मंगलवार को निशानेबाज सिंहराज अडाना ने पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल एसएफ1 स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। भारत ने अब तक दो स्वर्ण, पांच रजत और तीन कांस्य पदक जीते हैं। रियो में पांच साल पहले स्वर्ण पदक जीतने वाले मरियप्पन तोक्यो पैरालिंपिक के उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वजवाहक थे। थंगावेलु का5 साल की उम्र में दाहिना पैर खराब हो गया था पांच वर्ष की उम्र में बस के नीचे कुचले जाने के बाद थंगावेलु का दाहिना पैर खराब हो गया था। उनके पिता ने परिवार को छोड़ दिया जिसके बाद मां ने उन्हें अकेले पाला। उनकी मां मजदूरी करती थी और बाद में सब्जी बेचने लगीं। मरियप्पन का बचपन गरीबी और अभावों में बीता। वहीं पटना के रहने वाले कुमार को दो बरस की उम्र में पोलियो की नकली खुराक लेने के बाद बायें पैर में लकवा मार गया था। वह दो बार एशियाई पैरा खेलों में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं।

टोक्यो में फरीदाबाद के सिंहराज का डंका:10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में जीता ब्रॉन्ज, सरकार से मिली प्रोत्साहन राशि से खुद तैयार करवाई 10 और 50 मीटर शूटिंग रेंज August 31, 2021 at 01:27AM

पेसर डेल स्टेन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास August 31, 2021 at 12:54AM

नई दिल्ली दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn retires) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषण की है। साल 2019 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले स्टेन ने अपना अंतिम इंटरनैशनल मैच फरवरी 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 के रूप में खेला था। पिछले कुछ वर्षों से स्टेन चोट की वजह से टीम से अंदर बाहर होते रहे। स्टेन ने रिटायरमेंट की घोषणा सोशल मीडिया के जरिए की। स्टेन का इंटरनैशनल करियर 17 साल का रहा। उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा, ' आज, मैं आधिकारिक रूप से उस खेल से रिटायर हो रहा हूं जिसे मैं बहुत प्यार करता हूं। सभी को धन्यवाद, परिवार से लेकर टीम के साथियों, पत्रकारों से लेकर प्रशंसकों तक, यह एक साथ शानदार सफर रहा।' स्टेन ने संन्यास लेने की घोषणा करने वाले अपने पत्र में अमेरिका के रॉक बैंड 'काउंटिंग क्रो' के गाने का जिक्र करते हुए अपनी भावनाओं को उजागर किया। इस तेज गेंदबाज ने लिखा, 'यह ट्रेनिंग, मैच, यात्रा, जीत, हार, उपलब्धियों, थकान, खुशी और भाईचारे के 20 साल रहे। बताने के लिए काफी यादगार पल हैं। कई लोगों को धन्यवाद देना है। इसलिए इसे मैं विशेषज्ञों पर छोड़ देता हूं, मेरा पसंदीदा बैंड, काउंटिंग क्रोज।' स्टेन ने टेस्ट में 439 विकेट चटकाए 38 वर्षीय स्टेन ने दक्षिण अफ्रीका की ओर से 93 टेस्ट, 125 वनडे और 47 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले। स्टेन के नाम 439 टेस्ट विकेट हैं वहीं वनडे में उन्होंने 196 शिकार किए। टी 20 में स्टेन ने 64 विकेट चटकाए। अपने फैंस के बीच 'स्टेन गन' के नाम से फेमस डेल स्टेन ने कई मैचों में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से टीम को जीत दिलाई।

KBC के सेट पर पहुंची गांगुली-सहवाग की जोड़ी:अमिताभ बच्चन ने पूछा- पाकिस्तान के खिलाफ जीतने के बाद कैसा होगा रिएक्शन; वीरू ने कहा- हम तो बाप हैं उनके August 31, 2021 at 12:16AM

डेल स्टेन ने किया संन्यास का ऐलान:फिटनेस को लेकर काफी समय से थे परेशान, दक्षिण अफ्रीका के लिए झटके सर्वाधिक 439 टेस्ट विकेट August 31, 2021 at 12:48AM

IPL के 15वें एडिशन में खेलेंगी 10 टीमें, BCCI को हो सकता है 5000 करोड़ का फायदा August 30, 2021 at 07:27PM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2022 के सत्र में दो नई फ्रेंचाइजी टीमों को जोड़ने से भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के खाते में जल्द ही कम से कम 5000 करोड़ रुपये जमा हो सकते हैं। आईपीएल अभी आठ टीमों के बीच खेला जाता है लेकिन अगले वर्ष से इसमें 10 टीमें खेलेंगी। आईपीएल संचालन परिषद की हाल की बैठक के दौरान इसकी बोली प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया गया। बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, 'कोई भी कंपनी 75 करोड़ रुपये देकर बोली दस्तावेज खरीद सकती है। पहले दो नई टीमों का आधार मूल्य 1700 करोड़ रुपये रखने पर विचार किया जा रहा था लेकिन अब आधार मूल्य 2000 करोड़ रुपये करने का फैसला किया गया है।' आईपीएल के वित्तीय पक्ष को देखने वाले सूत्र ने बताया कि यदि बोली प्रक्रिया योजना के अनुसार आगे बढ़ी तो बीसीसीआई को कम से कम 5000 करोड़ रुपये का लाभ होगा क्योंकि कई कंपनियां बोली प्रक्रिया में दिलचस्पी दिखा रही हैं। उन्होंने कहा, 'बीसीसीआई कम से कम 5000 करोड़ रुपये की उम्मीद कर रहा है। अगले सत्र में आईपीएल में 74 मैच होंगे और यह सभी के लिए फायदे वाली स्थिति होगी।' पता चला है कि सालाना 3000 करोड़ रुपये या इससे अधिक का टर्न ओवर रखने वाली कंपनियों को ही बोली प्रक्रिया में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। यही नहीं बीसीसीआई कंपनियों के समूह को भी टीम खरीदने के लिए अनुमति देने की योजना बना रहा है। इससे बोली प्रक्रिया अधिक रोचक बन जाएगी। सूत्र ने कहा, 'मुझे लगता है कि तीन से अधिक कंपनियों को समूह बनाने की अनुमति नहीं दी जाएगी, लेकिन यदि तीन कंपनियां साथ में आकर एक टीम के लिए बोली लगाना चाहती हैं तो ऐसा करने के लिए उनका स्वागत है।' नई टीमों जो आधार स्थल होंगे उनमें अहमदाबाद, लखनऊ और पुणे भी शामिल हैं। अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम और लखनऊ का इकाना स्टेडियम फ्रेंचाइजी की पसंद हो सकते हैं क्योंकि इन स्टेडियमों की क्षमता अधिक है।

सिंहराज को कांस्य, भारत को पैरालिंपिक निशानेबाजी में मिला दूसरा पदक August 31, 2021 at 12:00AM

तोक्योभारतीय निशानेबाज सिंहराज अडाना ने पैरालिंपिक खेलों में मंगलवार को यहां पी1 पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा में कांस्य पदक जीता जो इन खेलों की निशानेबाजी प्रतियोगिता में देश का दूसरा पदक है। पोलियों से ग्रस्त होने वाले और पहली बार पैरालंपिक में भाग ले रहे 39 वर्षीय सिंहराज ने कुल 216.8 अंक बनाकर तीसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने छठे स्थान पर रहकर आठ निशानेबाजों के फाइनल में जगह बनाई थी। क्वॉलिफिकेशन में 575 अंक के साथ शीर्ष पर रहने वाले मनीष नरवाल हालांकि फाइनल में सातवां स्थान ही हासिल कर पाए। भारत का यह वर्तमान खेलों में निशानेबाजी में दूसरा पदक है। सोमवार को अवनि लेखरा ने आर-2 महिला 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा था। अडाना के इस पदक से भारत की तोक्यो पैरालिंपिक में पदकों की संख्या आठ पहुंच गई है। सिंहराज शीर्ष तीन में जगह बनाने के लिए शुरू से ही संघर्षरत थे। उनका 19वां शॉट सही नहीं लगा जिससे वह पिछड़ गए थे लेकिन उनका 20वां प्रयास अच्छा रहा जबकि इसमें चीन के झियालोंग लोउ 8.6 अंक ही बना पाए। चीन ने हालांकि फाइनल में दबदबा बनाए रखा। मौजूदा चैंपियन चाओ यांग (237.9 पैरालंपिक रिकार्ड) ने स्वर्ण और हुआंग झिंग (237.5) ने रजत पदक जीता। सिंहराज 9.1 के स्कोर से चौथे स्थान पर खिसक गये थे लेकिन चीनी निशानेाबाज के खराब प्रदर्शन से वह फिर से तीसरे स्थान पर आ गए। हरियाणा के बहादुरगढ़ के रहने वाले सिंहराज केवल चार साल पहले इस खेल से जुड़े। वह फरीदाबाद के सैनिक स्कूल के चेयरमैन भी रह चुके हैं। उनके दादाजी देश के स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े रहे तथा दूसरे विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटिश भारतीय सेना में कार्यरत थे। सिंहराज ने यूएई के अल अईन में 2021 पैरा खेल विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतकर पैरालिंपिक में जगह बनाई थी। इस स्पर्धा में भाग लेने वाले एक अन्य भारतीय निशानेबाज दीपेंदर सिंह फाइनल्स में जगह नहीं बना पाए और कुल 10वें स्थान पर रहे। इससे पहले रूबिना फ्रांसिस महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 के फाइनल में सातवें स्थान पर रही। रूबिना ने असाका शूटिंग रेंज में फाइनल में 128.1 अंक बनाये। ईरान की सारेह जवानमार्दी ने 239.2 के विश्व रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता। पिछला रिकार्ड (238.1) रूबिना के नाम पर था। रूबिना ने फाइनल्स में पहली सीरीज में 6.6 का निराशाजनक प्रदर्शन किया जिसके बाद उनके लिए वापसी करना मुश्किल हो गया था। वह पहले चरण के बाद हालांकि 93.1 अंक के साथ चौथे स्थान पर थी। भारतीय निशानेबाज ने वापसी की कोशिश की लेकिन शुरुआती गलती की भरपाई नहीं कर पाई और आठ महिलाओं के फाइनल से बाहर होने वाली दूसरी निशानेबाज बनी। इससे पहले रूबिना ने क्वॉलिफिकेशन में 560 अंक बनाकर सातवें स्थान पर रहकर फाइनल्स में जगह बनाई थी। मध्यप्रदेश के जबलपुर की रहने वाली 22 वर्षीय रूबिना ने जून में पेरू के लीमा में विश्व कप में फाइनल्स में विश्व रिकार्ड बनाया था। रूबिना के पांव में जन्म से ही विकार है। मई में वह राष्ट्रीय शिविर में कोविड-19 से संक्रमित हो गयी थी और लीमा विश्व कप से पहले उन्हें लगभग एक महीने तक अभ्यास का मौका नहीं मिला था। विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतकर ही उन्होंने तोक्यो पैरालंपिक के लिये कोटा हासिल किया था। एसएच1 वर्ग में निशानेबाज एक हाथ से ही पिस्टल थामते हैं। उनके एक हाथ या पांव में विकार होता है। इसमें निशानेबाज नियमों के अनुसार बैठकर या खड़े होकर निशाना लगाते हैं।