Sunday, March 28, 2021

थिसारा परेरा ने किया कमाल, एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले पहले श्रीलंकाई बने March 28, 2021 at 07:50PM

नई दिल्ली श्रीलंका के ऑलराउंडर तिसारा परेरा ने रविवार को अपना नाम रेकॉर्ड बुक में दर्ज करवा लिया। वह लगाने वाले श्रीलंका के पहले खिलाड़ी बन गए। 31 वर्षीय इस खिलाड़ी गने मेजर क्लब्स लिमिटेड ओवर टूर्नमेंट के ग्रुप ए के मुकाबले में यह कारनामा किया। यह मैच श्रीलंका आर्मी स्पोर्ट्स क्लब और ब्लूमफील्ड क्रीकेट ऐंड ऐथलेटिक क्लब के बीच में खेला गया। इस 50 ओवर के इस मैच को बारिश के कारण 41 ओवर का कर दिया गया था। श्रीलंका आर्मी स्पोर्ट्स क्लब का स्कोर तीन विकेट पर 282 रन था जब टीम के कप्तान परेरा ने कमाल की बल्लेबाजी की। गेंदबाज दिलहान कूरे को कुछ समझ नही आया कि आखिर परेरा को कैसे रोका जाए। उन्होंने अपने चार ओवरों में 73 रन दिए। यानी प्रति ओवर 18.75 रन। इस बड़े ओवर की मदद से आर्मी स्पोर्ट्स क्लब ने 41 ओवर में तीन विकेट पर 318 रन बनाए। ब्लूमफील्ड क्रिकेट ऐंड ऐथलेटिक्स क्लब की हार सुनिश्चित नजर आ रही थी। 17 ओवर में उसका स्कोर छह विकेट पर 73 रन था। हालांकि बारिश ने उन्हें बचा लिया और मैच को बेनतीजा घोषित कर दिया गया। तिसारा परेरा एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले नौवें खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं घरेलू क्रिकेट में ऐसा करने वाले छठे बल्लेबाज हैं। हर्शल गिब्स, युवराज सिंह और कायरन पोलार्ड- ही तीन ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह कारनामा किया है। सर गारफील्ड सोबर्स क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज थे। उन्होने 1968 में ऐसा करिश्मा किया था। वहीं रवि शास्त्री (1985) में एक ओवर में छक्के लगाए थे। इसके बाद अगले 22 साल तक ऐसा नहीं हुआ। हर्शल गिब्स ने 2007 वर्ल्ड कप के दौरान नीदरलैंड्स के खिलाफ एक ओवर में छक्के लगाए थे। 2007 टी20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के लगाए थे। 10 साल बाद इंग्लैंड के रॉस वाइटली ने यॉर्कशर वाइकिंग्स के खिलाफ नेटवेस्ट टी20 ब्लास्ट में इस लिस्ट में जगह बनाई। अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजई ने 2018 में और 2020 में न्यूजीलैंड के लियो कार्टर ने 2020 में ऐसा कारनामा किया। कुछ हफ्ते पहले ही वेस्टइंडीज के कायरन पोलार्ड ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनैशनल में अकिला धनंजय के खिलाफ टी20 इंटरनैशनल में एक ओवर में छह छक्के लगाए। तिसारा परेरा लिस्ट-ए क्रिकेट में छह छक्के लगाने वाले सिर्फ दूसरे क्रिकेटर हैं।

सैम करन की पारी में नजर आई महेंद्र सिंह धोनी की झलक: जोस बटलर March 28, 2021 at 06:54PM

पुणे इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में सैम करन चेन्नै सुपर किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम का प्रदर्शन तो अच्छा नहीं रहा लेकिन करन ने कई मौकों पर दिखाया कि उनमें काफी दम है। इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर को धोनी ने बैटिंग ऑर्डर में कभी टॉप ऑर्डर में तो कभी फिनिशर की भूमिका में उतारा। भारत के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे इंटरनैशनल में वह फिनिशर की भूमिका में नजर आए। उन्होंने इंग्लैंड की जीत की उम्मीदों को जिंदा रखा। इंग्लैंड की टीम 200 रन पर सात विकेट खो चुकी थी। जीत अभी 130 रन दूर थी। इसके बावजू सैम करन ने हार नहीं मानी और क्रीज पर टिके रहे। उन्होंने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ इंग्लैंड के स्कोर को आगे बढ़ाया। वह हार जो एक समय पर सुनिश्चित लग रही थी, करन ने उसे जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया। इंग्लैंड भारत के स्कोर से सिर्फ सात रन पीछे रह गई। करन ने इंग्लैंड को इतने करीब पहुंचाने में महती भूमिका अदा की। कई लोगों को यह भी लगा कि उन्होंने हालात को महेंद्र सिंह धोनी की तरह संभाला। मैच के बाद जब इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर से करन की पारी के बारे में बात की गई तो उन्होंने भी इसी तरह की बात कही। उन्होंने कहा कि इस मैच के बारे में करन से बात करने के लिए महेंद्र सिंह धोनी सबसे ही व्यक्ति होंगे। उन्होंने स्पोर्ट्सकीड़ा के सवाल के जवाब में कहा, 'मुझे पूरा यकीन है कि सैम आज की पारी के बारे में महेंद्र सिंह धोनी से बात करना चाहेंगे। जिस तरह करन खेल रहे थे वह कुछ ऐसा ही नजर आ रहा था जैसा महेंद्र सिंह धोनी इन परिस्थितियों में खेलते। आज के मैच के बारे में बात करने के लिए वह सैम के लिए सही व्यक्ति होंगे। हम सब जानते हैं कि वह कितने अच्छे क्रिकेट, फिनिशर और खिलाड़ी हैं। महेंद्र सिंह धोनी के साथ ड्रेसिंग रूम साझा कर आप काफी कुछ सीख सकते हैं।'

India vs England: भारत की जीत, इंग्लैंड की हार, रेकॉर्ड बने बेशुमार March 28, 2021 at 05:16PM

कहते हैं कि जब तक आखिरी गेंद न फेंक दी जाए तब तक क्रिकेट में मुकाबला समाप्त नहीं होता। और यह बात भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में नजर आई। दोनों टीमें हैवीवेट बॉक्सर की तरह लड़ी। एक के एक बाद एक प्रहार लेकिन नॉकआउट पंच भारत ने लगाया।

भारत ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे इंटरनैशनल में 7 रन से हराकर रोमांचक जीत हासिल की। भारतीय टीम ने वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की। आखिरी ओवर तक चले सांस थाम देने वाले इस मैच में सैम करन ने इंग्लैंड की उम्मीदों को जिंदा रखा। भारतीय टीम ने इससे पहले इंग्लैंड को टेस्ट और टी20 सीरीज में भी हराया था।


India vs England: भारत की जीत, इंग्लैंड की हार, रेकॉर्ड बने बेशुमार

कहते हैं कि जब तक आखिरी गेंद न फेंक दी जाए तब तक क्रिकेट में मुकाबला समाप्त नहीं होता। और यह बात भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में नजर आई। दोनों टीमें हैवीवेट बॉक्सर की तरह लड़ी। एक के एक बाद एक प्रहार लेकिन नॉकआउट पंच भारत ने लगाया।



धवन और रोहित का रेकॉर्ड
धवन और रोहित का रेकॉर्ड

रोहित और धवन की सलामी जोड़ी ने वनडे में अपने 5000 रन पूरे कर लिए। रोहित और धवन ने वनडे इंटरनैशनल में बतौर ओपनर में 17 बार शतकीय साझेदारी की है। गांगुली और सचिन तेंडुलकर इस मामले में 21 बार शतकीय साझेदारी के साथ टॉप पर हैं। (एपी फोटो)



15 साल से भारत में सीरीज नहीं जीता इंग्लैंड
15 साल से भारत में सीरीज नहीं जीता इंग्लैंड

मौजूदा दौरे पर भारत ने टेस्ट सीरीज में मेहमान इंग्लैंड को 3-1 से जबकि वनडे सीरीज में 2-1 से पराजित किया वहीं टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने 3-2 से अंग्रेजों को पटखनी दी। इंग्लैंड की टीम ने भारत में बीते 15 साल से द्विपक्षीय वनडे इंटरनैशनल सीरीज नहीं जीती है। साल 2006 से 2021 के बीच हुईं 6 द्विपक्षीय वनडे सीरीज में इंग्लैंड को हार मिली है।

2006 में 1-5 हारा

2008 में 0-5 से हारा

2011 में 0-5 से हारा

2013 में 2-3 से हारा

2017 में 1-2 से हारा

2021 में 1-2 से हारा



कोहली बतौर कप्तान 200वां वनडे
कोहली बतौर कप्तान 200वां वनडे

विराट कोहली इंटरनैशनल क्रिकेट में 200 मैचों में कप्तानी करने वाले धोनी (332) और मोहम्मद अजहरुद्दी (221) के बाद तीसरे भारतीय कप्तान बने। (एपी फोटो)



सैम करन का रेकॉर्ड
सैम करन का रेकॉर्ड

इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन ने आठवें नंबर पर नाबाद 95 रन बनाए। यह वनडे क्रिकेट में इस नंबर पर किसी बल्लेबाज का सबसे अधिक स्कोर है। उन्होंने इंग्लैंड के ही ऑलराउंडर क्रिस वोक्स (95) के स्कोर की बराबरी की। (एएफपी फोटो)



बिना सेंचुरी के सबसे ज्यादा रन
बिना सेंचुरी के सबसे ज्यादा रन

बिना किसी शतक के एक वनडे में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में भारत और इंग्लैंड की टीमें दूसरे नंबर पर पहुंच गई हैं। पुणे में खेले गए तीसरे वनडे में कुल 651 रन बने जिसमें दोनों टीमों की ओर से कोई भी बल्लेबाज शतक नहीं लगा सका। साउथ अफ्रीका (326) और ऑस्ट्रेलिया (330) के बीच 2002 में हुए पोर्ट एलिजाबेथ में 656 रन बने थे।



यॉर्कर और फुल टॉस, करन का फिसलना, चौके पर खुशी... नटराजन के आखिरी ओवर में रोमांच था भरपूर March 28, 2021 at 04:46PM

पुणे एक शानदार सीरीज का इससे रोमांचक अंजाम नहीं हो सकता था। सीरीज बराबर थी। और सीरीज कौन जीतेगा इसका फैसला आखिरी छह गेंदों पर आकर टिका था। भारत जो कुछ ओवर्स पहले तक इस मैच को आसानी से जीतता हुआ नजर आ रहा था अब मुश्किल में था। बाइस साल के ऑलराउंडर सैम करन ने भारतीय टीम को मुश्किल में डाल दिया था। वह 90 के निजी स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे। भारतीय टीम को मालूम था कि एक चूक और मैच के साथ सीरीज भी हाथ से निकल जाएगी। टीम के कप्तान विराट कोहली ने आखिरी ओवर के लिए गेंद युवा टी. नटराजन को थमाई। पुणे के मैदान पर अब सारी उम्मीदें उन पर टिकी थीं। नटराजन के लिए यह बहुत बड़ा मौका था। पहले वह खुद को साबित कर चुका था लेकिन उसके अभी तक के छोटे से करियर में यह मौका बड़ा था। यॉर्कर उनकी खासियत है लेकिन लेंथ में गलती की गुंजाइश नहीं थी। ओवर शुरू होने से पहले रोहित शर्मा ने उनसे बात की। इस लम्हे के लिए रोहित का शांत दिमाग परफेक्ट था। भारत 329 रन पर ऑल आउट हुआ था और उसने 9 गेंद कम खेली थीं। इंग्लैंड का स्कोर 8 विकेट पर 316 रन था। यानी इंग्लैंड को जीत के लिए 14 रन चाहिए थे और भारत के पास 12 रन थे। 13 रन बनने पर सुपर ओवर होता। तो नटराजन के आखिरी ओवर में कैसा रहा रोमांच देखते हैं... 49.1 नटराजन सैम करन को- आउट भारत को विकेट की सख्त दरकार थी। नटराजन ने यॉर्कर फेंकी। करन ने उसे किसी तरह लॉन्ग ऑन पर खेला। दोनों बल्लेबाजों ने रन पूरा किया। दूसरे रन के लिए दौड़ते इससे पहले करन नॉन-स्ट्राइकर छोर पर फिसल गए। लेकिन वुड काफी आगे आ चुके थे। हार्दिक पंड्या ने भी मानसिक सतर्कता का परिचय दिया। उन्होंने थ्रो सीधा विकेटकीपर छोर पर फेंका। तेज और सपाट। एक टप्पे के साथ विकेट के बिलकुल ऊपर। ऋषभ पंत ने भी गेंद को थामने में कोई गलती नहीं की। वुड ने वापसी की भरसक कोशिश की। छलांग भी लगाई लेकिन वह क्रीज से बाहर रह गए। उन्होंने 21 गेंद पर 14 रन बनाए लेकिन अहम बात रही उनकी करन के साथ 60 रन की साझेदारी। 49.2 नटराजन की गेंद टॉपली को- 1 रन अब जीत भारत से सिर्फ एक सटीक यॉर्कर दूर थी। नटराजन ने फिर यॉर्कर फेंकने की कोशिश की। इस बार ऑफ स्टंप से बाहर। टॉपली ने उसे डीप पॉइंट की ओर खेल दिया। एक रन। इंग्लैंड को इसी की जरूरत थी। 49.3- नटराजन, सैम करन को, कोई रन नहीं एक और फुल लेंथ बॉल। इस युवा ने बहुत शानदार गेंदबाजी की। उन्हें मालूम था कि इस लेंथ में जरा सी चूक भारी पड़ सकती है लेकिन उन्होंने लगातार अच्छा खेल दिखाया। ऑफ स्टंप के बाहर, वाइड लाइन। बल्लेबाज को हाथ खोलने का जरा मौका नहीं मिला। करन ने गेंद को लेग साइड पर खेला। 1 रन लेने का मौका था लेकिन करन ने इसके खिलाफ जाने का फैसला किया। अब 3 गेंद पर 12 रन की जरूरत थी। 49.4- नटराजन सिंह, सैम करन को- कोई रन नहीं- इस बार नटराजन से चूक हुई। यॉर्कर की लेंथ मिस कर गए। गेंद फुल टॉस थी। लेकिन रकन इसका फायदा नहीं उठा पाए। उन्होंने गेंद को लॉन्ग ऑफ की दिशा में खेला। कोहली ने गेंद को उठाया। करन ने फिर रन लेने से इनकार कर दिया। इंग्लैंड को अब दो गेंद पर 12 रन चाहिए थे। आईपीएल में ऐसा हो चुका था, जब धोनी ने अक्षर पटेल की गेंदों को मैदान के बाहर भेजा था। इंग्लैंड के खेमे में अब भी उम्मीद थी और भारतीय कप्तान अब भी फिक्रमंद। 49.5- टी नटराजन, सैम करन को- चौका यह ओर पिच गेंद थी। ऑफ स्टंप से बाहर। करन ने पूरा दम लगाकर शॉट खेला। गेंद एक्स्ट्रा कवर बाउंड्री की ओर चार रन के लिए गई। चौका पड़ने के बाद भी भारतीय खेमे में सुकून था। इंग्लैंड को अब आखिरी गेंद पर 8 रन चाहिए थे और भारत को एक लीगल गेंद। 49.6- टी नटराजन, सैम करन को- कोई रन नहीं। फुल बॉल। करन ने उसे लॉन्ग ऑन पर हार्दिक पंड्या की ओर खेला। जो जीत भारत को आसानी से मिलती नजर आ रही थी उसके लिए उसे काफी पसीना बहाना पड़ा।

टीम इंडिया की जीत का एनालिसिस:पंत-पंड्या की पावर हिटिंग ने 73 बॉल में बदला मैच का रुख, घर में 38 साल बाद फास्ट बॉलर्स ने 46 ओवर फेंके March 28, 2021 at 03:30PM

भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज में रिकॉर्ड्स:दोनों टीमों ने 70 छक्के लगाकर 2 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा; रोहित-धवन की जोड़ी ने वनडे में 5000 रन पूरे किए March 28, 2021 at 02:30PM

फोटोज में देखें जीत का रोमांच:शार्दूल ने छक्का जड़ा, तो बेन स्टोक्स ने बैट को हाथ में लेकर देखा; 4 कैच छोड़कर भी टीम इंडिया जीती March 28, 2021 at 02:30PM

लगातार छठा टॉस हारे विराट कोहली, बोले मेरे बस से बाहर हो चुका है March 27, 2021 at 11:51PM

पुणे भारतीय कप्तान विराट कोहली टॉस के मामले में एक बार फिर 'अनलकी' साबित हुए। रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे इंटरनैशनल में एक बार फिर वह टॉस नहीं जीत पाए। इंग्लैंड के खिलाफ लगातार छठा मौका है जब वह टॉस सही जज नहीं कर पाए हैं। अगर आप इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज की बात करें तो भारत ने 12 में से सिर्फ छह टॉस जीते हैं। भारत ने आखिरी बार अहमदाबाद में दूसरे टी20 इंटरनैशनल में टॉस जीता था। इस मैच में ईशान किशन ने डेब्यू किया था और मैच जिताऊ पारी खेली थी। रविवार को टॉस हारने के बाद कोहली ने इसे मजाकिया अंदाज में लिया। उन्होंने कहा, 'टॉस पूरी तरह मेरे बस के बाहर है।' कोहली ने कहा, 'एक पुरानी कहावत है कि टॉस पूरी तरह मेरे बस से बाहर है- यह अब पूरी तरह मेरे बस से बाहर है! मैं भी पहले गेंदबाजी करना ही पसंद करता।' टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने भी भारत के लगातार टॉस हारने पर चुटकी ली। अपने फनी ट्वीट के जरिए सुर्खियां बटोरने वाले जाफर ने कहा, 'पहले काइन मॉर्गन थे और जब टॉस बटलर। विराट कोहली को आराम नहीं मिल रहा।' कुलदीप यादव को किया ड्रॉप भारत ने इस मैच में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी. नटराजन को शामिल किया है। पिछले मैच में काफी महंगे साबित हुए चाइनामैन बोलर कुलदीप यादव को बाहर किया गया है। यादव ने पिछले मैच में 10 ओवर में 84 रन दिए थे और कोई विकेट भी हासिल नहीं किया था। उनकी बोलिंग पर 8 छक्के पड़े थे।

विराट 200 मैच में कप्तानी करने वाले तीसरे भारतीय:63% मैचों में टीम को दिलाई जीत, रिकी पोंटिंग के बाद सबसे ज्यादा; धोनी ने 332 मैचों में की है कप्तानी March 28, 2021 at 12:01AM

IPL के लिए पाकिस्तान सीरीज छोड़ेंगे साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी:डि कॉक, मिलर, रबाडा समेत 5 खिलाड़ी भारत आएंगे, फ्रेंचाइजी चार्टर्ड फ्लाइट भेजने की तैयारी में जुटी March 27, 2021 at 11:32PM

पीएम मोदी ने 'मन की बात' में मिताली राज की कामयाबियों को सराहा, क्रिकेटर ने कहा शुक्रिया March 27, 2021 at 11:07PM

नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भारतीय महिला ODI कप्तान मिताली राज की तारीफ की है। मिताली हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने वाली भारत की पहली महिला क्रिकेटर बनी हैं। मोदी ने कहा कि मिताली की कहानी सिर्फ महिला नहीं बल्कि पुरुष क्रिकेटरों के लिए भी प्रेरणास्पद है। मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 75वें एपिसोड में कहा, 'भारतीय क्रिकेट टीम की मिताली राज हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी हैं। उन्हें बहुत-बहुत बधाई। वह महिला वनडे इंटरनैशनल में 7000 रन पूरे करने वाली भी पहली महिला क्रिकेटर हैं। महिला क्रिकेटर में उनका योगदान शानदार है।' सबका हौसला बढ़ाने वाली है मिताली की कहानीमोदी ने आगे कहा, 'उन्होंने अपने करीब दो दशक लंबे करियर में कई लोगों को प्रभावित किया है। उनकी मेहनत और कामयाबी की कहानी न सिर्फ महिला बल्कि पुरुष क्रिकेटरों के लिए भी हौसला बढ़ाने वाली है।' मिताली ने भी उनकी उपलब्धियों को याद करने के लिए पीएम का शुक्रिया अदा किया है। मिताली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 12 मार्च को खेले गए मुकाबले में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे किए थे। अगले ही मैच में उन्होंने वनडे इंटरनैशनल में 7000 रन भी पूरे किए थे। मिताली ने ट्वीट किया, 'आपके बधाई संदेश के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया सर।' पीएम मोदी ने इंटरनैशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन वर्ल्ड कप राइफल/पिस्टल/शॉर्टगन में भारतीय निशानेबाजों के प्रदर्शन की भी तारीफ की। भारत ने इस वर्ल्ड कप में 13 गोल्ड समेत कुल 27 पदक जीते हैं। पीएम ने इसी महीने स्विस ओपन में सिल्वर मेडल हासिल करने वाली शटलर पीवी सिंधु को उपलब्धियों का जिक्र किया। मोदी ने कहा, 'यह संयोग की बात है कि मार्च के महीने में जब अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है, कई महिला ऐथलीट ने पदक जीते और रेकॉर्ड बनाया। नई दिल्ली में हुए शूटिंग वर्ल्ड कप में भारत पदक जीतने के मामले में टॉप पर रहा। भारतीय पुरुष और महिला निशानेबाजों ने दमदार खेल दिखाया। इसके साथ ही पीवी सिंधु ने BWF स्विस ओपन सुपर सीरीज 300 में सिल्वर मेडल जीता।'

LIVE स्कोर: धवन और रोहित की धमाकेदार शुरुआत, भारत 50 के पार March 27, 2021 at 09:45PM

India vs England: तीसरा वनडे लाइव स्कोर, रोहित और धवन क्रीज पर

घर की सफाई करते हुए लगी थी आर्चर के हाथ में चोट, करवानी पड़ेगी सर्जरी March 27, 2021 at 10:07PM

नई दिल्ली इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को अगले हफ्ते अपने दाएं हाथ की सर्जरी करवानी पड़ेगी। इसके साथ ही भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले ही बाहर हो चुके आर्चर कोहनी में इंजेक्शन भी लगवा चुके हैं। आर्चर की चोट के बाद उनके आईपीएल में भाग लेने पर भी सवालिया निशान उठ रहे हैं। हालांकि उनकी फ्रैंचाइजी टीम राजस्थान रॉयल्स ने कोई कदम उठाने से पहले अगले सप्ताह तक इंतजार करने का फैसला किया है। रॉयल्स को पहले ही इस बात का अंदाजा है कि आर्चर के बिना ही उन्हें पहले हाफ में खेलना होगा क्योंकि वह भारत दौरा बीच में ही छोड़कर वापस लौट गए थे। इंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी कर कहा कि आर्चर का हाथ भारत आने से पहले ही जनवरी में कट गया था। हालांकि भारत दौरे पर वह इस चोट के साथ खेलते रहे। हालांकि अब विशेषज्ञ की सलाह पर उन्होंने सर्जरी करवाने का फैसला किया है। आर्चर ने भारत दौरे पर इंग्लैंड के चार में से दो टेस्ट मैच नहीं खेले थे। हालांकि चोट ज्यादा गंभीर होने के बाद उन्हें इंग्लैंड भेज दिया गया था ताकि वह आराम कर सकें। इस सप्ताह के शुरुआत में इंग्लैंड पहुंचने के बाद उन्होंने स्कैन करवाया और अपने हाथ को लेकर डॉक्टर से बात की। ईसीबी के बयान में कहा गया, 'जोफ्रा के हाथ में जनवरी में अपने घर की सफाई करते हुए कट लग गया था। यह भारत जाने से पहले की बात है। चोट को पहले ईसीबी की मेडिकल टीम देख रही थी।' आर्चर को पहले 2020 की शुरुआत दाईं कोहनी में स्ट्रेच फ्रेक्चर था। इस वजह से वह श्रीलंका दौरे पर नहीं गए थे। हालांकि यह दौरा कोविड-19 की वजह से कैंसिल हो गया था।

न्यूजीलैंड ने पहले टी20 में बांग्लादेश को 66 रन से हराया, कॉनवे की ताबड़तोड़ पारी March 27, 2021 at 08:54PM

हैमिल्टन डेवोन कॉनवे की नाबाद 92 रन की पारी से न्यूजीलैंड ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बांग्लादेश पर 66 रन से जीत दर्ज की। कॉनवे ने 52 गेंद में यह पारी खेली जिसमें विल यंग के साथ तीसरे विकेट के लिए उन्होंने 105 रन की भागीदारी भी निभाई। यंग ने 28 गेंद में हाफ सेंचुरी लगाकर अपना इंटरनैशनल डेब्यू किया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया जिसके बाद इस जोड़ी ने न्यूजीलैंड को तीन विकेट पर 210 रन बनाने में मदद की। इसके बाद उसके लेग स्पिनर ईश सोढ़ी ने आठ गेंद के अंदर चार विकेट (तीन बोल्ड) लेकर बांग्लादेश को जवाब में आठ विकेट पर केवल 144 रन ही बनाने दिए। कॉनवे ने अपने 12वें मैच में चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक जड़ा। उन्होंने शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 126 रन की पारी खेली थी जिससे न्यूजीलैंड ने सीरीज 3-0 से अपने नाम की। दक्षिण अफ्रीका में जन्में इस बल्लेबाज ने फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय में नाबाद 99 रन बनाए थे और बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में 72 रन की पारी खेली थी। वहीं पदार्पण करने वाले 21 साल के फिन एलेन केवल एक गेंद ही खेल पाए और बोल्ड हो गए। फिर कॉनवे ने मार्टिन गुप्टिल के साथ 52 रन की भागीदारी निभायी। गुप्टिल ने 27 गेंद में तीन चौके और दो छक्के से 35 रन बनाए। फिर कॉनवे ने यंग के साथ भागीदारी निभाई। यंग ने 28 गेंद में दो चौके और चार छक्के से 50 रन पूरे किए, लेकिन 17वें ओवर में 53 रन पर आउट हो गई। कॉनवे ने फिर चौथे विकेट के लिये ग्लेन फिलिप्स (नाबाद 24) के साथ चौथे विकेट के लिए नाबाद 52 रन जोड़े। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने लिटन दास का विकेट तीसरे ओवर में ही गंवा दिया जिन्हें कार्यवाहक कप्तान टिम साउदी ने आउट किया। तेज गेंदबाज लॉकी फर्गुसन ने फिर मोहम्मद नईम शेख (27) को पगबाधा किया जिससे बांग्लादेश का स्कोर दो विकेट पर 39 रन हो गया। सोढी ने फिर सौम्य सरकार, मोहम्मद मिथुन, महमूदुल्लाह और मेहदी हसन के आठ गेंद में चार विकेट झटक लिए। बांग्लादेशी कप्तान महमूदुल्लाह और मेहदी लगातार गेंद पर आउट हुए। बांग्लादेश का स्कोर छह विकेट पर 59 रन हो गया। अफीफ हुसैन (45) और मोहम्मद शैफुद्दीन ने सातवें विकेट के लिये 63 रन जोड़े। शैफुद्दीन 34 रन बनाकर नाबाद रहे।

India vs England: तीसरे वनडे में भी इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला March 27, 2021 at 09:08PM

पुणे भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में मेहमान टीम ने एक बार फिर टॉस जीता है। कार्यवाहक कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। एक बार फिर भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी। भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। बीते मैच में आउट ऑफ फॉर्म नजर आए कुलदीप यादव के स्थान पर तेज गेंदबाज टी.नटराजन को मौका मिला है। भारतीय टीम प्लेइंग इलेवन रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, टी. नटराजन इंग्लैंड टीम प्लेइंग इलेवन जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, डेविड मलान, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम करन, आदिल रशीद, रीसे टॉपली, मार्क वुड भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा। भारत ने 336 का स्कोर बनाया जिसे इंग्लैंड ने आसानी से पार कर लिया। सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में विराट कोहली ऐंड कंपनी की नजरें सीरीज पर होंगी। भारत ने टेस्ट और टी20 सीरीज अपने नाम की थी। अब टीम वनडे सीरीज में जीत हासिल करना चाहेगी। टीम इस मैच में बदले हुए तेवरों और नई रणनीति के साथ देशवासियों की होली में जीत के रंग भरने के इरादे से खेलेगी।

शूटिंग वर्ल्डकप:25 मीटर एयर पिस्टल रैपिड फायर मेन्स इवेंट में भारत ने सिल्वर मेडल जीता;  ट्रैप में भारतीय पुरुष और महिला टीम फाइनल में पहुंची March 27, 2021 at 09:16PM

POLL: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे वनडे में किस टीम का पलड़ा है भारी? March 27, 2021 at 08:01PM

POLL: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे वनडे में किस टीम का पलड़ा है भारी?

हैपी बर्थडे पॉली उमरीगर- भारत के लिए पहला दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज March 27, 2021 at 08:50PM

नई दिल्ली पॉली उमरीगर को भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है। वह भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में पहला दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज थे। आज ही के दिन सन 1926 को महाराष्ट्र के शोलापुर में उनका जन्म हुआ था। दाएं हाथ के बल्लेबाज उमरीगर आम तौर पर नंबर तीन या पांच पर बैटिंग करते थे। उमरीकर के कट और ड्राइव के लिए जाने जाते थे। उन्होंने अपना टेस्ट मैच 1948 में खेला था। सुनील गावसकर ने अपने बल्ले से भारतीय क्रिकेट में पॉली उमरीगर के नाम ही ज्यादातर रेकॉर्ड थे। उमरीगर ने अपने टेस्ट करियर की धीमी शुरुआत की। मद्रास में भारत की पहली टेस्ट जीत में उन्होंने शानदार 130 रन बनाए। भारत ने 25वें प्रयास में टेस्ट जीत हासिल की थी। उन्हें इस मैच में खेलने का मौका भी संयोग से मिला था। हेमू अधिकारी मैच से पहले चोटिल हो गए थे। उनकी कलाई में चोट लगी थी। उन्होंने लगातार तीन सेंचुरी लगाने (पाकिस्तान और इंग्लैंड) का कारनामा भी किया था। लेकिन एक चीज जिसकी वजह से उनका नाम हमेशा के लिए रेकॉर्ड बुक में दर्ज है वह है भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में पहला दोहरा शतक। उमरीगर ने 20 नवंबर 1955 को न्यूजीलैंड के खिलाफ 223 रन बनाए। उन्होंने 59 टेस्ट मैचों में 42.22 के औसत से 3631 रन बनाए। 12 शतक और 14 अर्धशतक भी जमाए। उनके नाम 35 विकेट भी दर्ज हैं। वह अच्छे कप्तान भी थे। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम की कमान भी संभाली। उन्होंने 1958-59 से 1962-63 के बीच लगातार पांच बार चैंपियन बनने वाली टीम का मुंबई (तब बॉम्बे) की टीम का नेतृत्व किया।