Monday, December 16, 2019

लेसनर ने लिया केन से बदला, इस साल छाए ये मुकाबले December 16, 2019 at 09:37PM

नई दिल्ली साल 2019 में हमने वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेंमेंट (WWE) में कई बड़े मुकाबले देखे। रॉ, स्मैकडाउन और एनएक्सटी तीनों में ही अच्छी फाइट्स देखने को मिलीं। इस साल सीठ रोलिंस, ब्रॉक लेसनर, ट्रिपल एच, बटिस्टा जैसे बड़े रेसलर्स के मैच हुए। कुछ मैच ऐसे भी थे जिनमें नतीजे सोच से बिल्कुल विपरीत आए। इसमें द बीस्ट ब्रॉक लेसनर के ही दो मैच शामिल रहे। ब्रॉक लेसनर बनाम सीठ रोलिंस साल 2019 का यह सबसे बड़ा मुकाबला माना जाता है। इस मैच में सीठ रोलिंस ने ब्रॉक लेसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप बेल्ट जीती थी। यह बेल्ट साल 2018 के रेसलमेनिया 34 में लेसनर ने रोमन रेंस को हराकर जीती थी। लेकिन इससाल उन्हें यह बेल्ट गंवानी पड़ी थी। केविन ओवंस बनाम शेन मिकमैन अक्टूबर 2019 में केविन ओवंस और शेन मिकमैन के बीच मैच हुआ। दोनों के बीच लेडर मैच हुआ था। इस मैच में जीत हार के साथ-साथ एक शर्त भी रखी गई थी, जिसके मुताबिक, अगर ओवंस जीतते तो उनपर लगा मुकदमा हट जाता और उन्हें फिर से स्मैकडाउन में ले लिया जाता। वहीं अगर शेन हारते तो उन्हें WWE छोड़कर जाना था। मुकाबले में ओवंस की जीत हुई और फिर शेन को WWE छोड़कर जाना पड़ा। ट्रिपल एच बनाम बटिस्टा बटिस्टा ने रिक फ्लेयर के 70वें जन्मदिन के मौके पर उनपर हमला कर दिया था। यह हमला ट्रिपल एच को चिढ़ाने के लिए किया गया था। इसके साथ बटिस्टा ने ट्रिपल एच को आखिरी बार आमना-सामना करने के लिए ललकारा भी था। यह चैलेंज ट्रिपल एच ने स्वीकार कर लिया था। इसके बाद रेसलमेनिया 35 में ट्रिपल एच और बटिस्टा का मुकाबला हुआ। इसमें ट्रिपल एच ने रिक फ्लेयर की मदद लेकर बटिस्टा को हरा दिया था। इस जीत से पहले ट्रिपल एच का रेसलमेनिया में रेकॉर्ड कोई खास नहीं था। वह 13 मुकाबले हार चुके थे। ब्रॉक लेसनर और केन वेलासगस का मैच इस मैच का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। दरअसल, लेसनर और केन की पुरानी दुश्मनी थी जो यूएफसी (अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप) से चली आ रही थी। वहां केन ने लेसनर को हराकर चैंपियनशिप जीत ली थी। लेसनर को हराना उस दौरान बड़ी बात थी। फिर लेसनर WWE में लौट गए। लेसनर को फिर से पीटने के लिए केन ने भी WWE जॉइन कर लिया। दोनों के बीच कांटे की टक्कर का मुकाबला होने की उम्मीद थी। लोगों को लग रहा था कि केन फिर से लेसनर को पीट सकते हैं।

CAA विरोध: रणजी के दो मैच पूर्वोत्तर से शिफ्ट December 16, 2019 at 09:14PM

गौरव गुप्ता, मुंबई देश में संशोधित नागरिकता अधिनियम (सीएए) पर अशांति ने क्रिकेट को भी प्रभावित किया है। में विरोध प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई ने आज (मंगलवार) से शुरू होने वाले रणजी ट्रोफी के दूसरे दौर के प्लेट ग्रुप के दो मैचों को स्थानांतरित करने के लिए मजबूर होना पड़ा। असम बनाम झारखंड मैच को रांची में स्थानांतरित कर दिया गया है। यह पहले गुवाहाटी में आयोजित किया जाना था। वहीं,अरुणाचल प्रदेश बनाम मिजोरम मैच को पुडुचेरी के सीकेम स्टेडियम में खेला जाएगा। पुडुचेरी फिलहाल पूर्वोत्तर से दो टीमों की मेजबानी कर रहा है। यह शहर सिक्किम की मेजबानी भी कर रहा है। देखें, बीसीसीआई महाप्रबंधक (क्रिकेट ऑपरेशंस) सबा करीम ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, 'हमने उस क्षेत्र से केवल दो मैच स्थानांतरित किए हैं। बाकी मैच, जूनियर स्तर पर, पूर्वोत्तर में ही आयोजित हो रहे हैं।'

0 पर टीम आउट...रेकॉर्ड जिनके लिए याद रहेगा साल December 16, 2019 at 07:50PM

नई दिल्ली क्रिकेट जगत में साल 2019 में कई बड़े मैच हुए, जिनमें खास रेकॉर्ड भी बने। साथ ही कुछ मैच ऐसे भी देखे गए जिनमें हैरान कर देने वाले रेकॉर्ड बने। कहीं टीम 754 रनों से हार गई, कहीं टीम 4 गेंदों में ही मैच जीत गई। एक मामला तो ऐसा भी था जिसमें टीम ने लगातार 7 दिनों तक क्रिकेट खेलकर रेकॉर्ड बना दिया। आइए इन मैचों के बारे में यहां विस्तार से जानिए जीरो पर आउट हुए सभी बल्लेबाज, 754 रनों से हारी टीम अंडर 16 हैरीस शील्ड टूर्नमेंट में एक टीम का कोई भी बल्लेबाज रन नहीं बना सका और उसे 754 रन से हार झेलनी पड़ी। स्वामी विवेकानंद स्कूल और चिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर स्कूल के बीच यह मैच खेला गया था। मुंबई में हुए इस मैच में चिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर स्कूल का कोई भी बल्लेबाज रन नहीं बना सका। हालांकि टीम ने अतिरिक्त के सात रन बनाए। इसमें एक बाय और छह वाइड थे। बोरिवली के स्वामी विवेकानंद स्कूल ने 45 ओवर में चार विकेट पर 761 रन बनाये थे। बल्लेबाज मीत मायेकर 134 गेंद में सात छक्कों और 56 चौकों की मदद से 338 रन बनाकर नाबाद रहे थे। विवेकानंद स्कूल के लिए आलोक पाल ने तीन रन देकर छह और वराद वाजे ने तीन रन देकर दो विकेट लिए। लगातार 7 दिन तक क्रिकेट खेला, वर्ल्‍ड रेकॉर्ड साल 2019 में इंग्‍लैंड के ब्‍लनहाम क्रिकेट क्‍लब ने अनोखा रेकॉर्ड बनाया। इसमें क्‍लब के खिलाड़ी लगातार 7 दिन तक क्रिकेट खेलते रहे। इस दौरान खिलाड़ियों ने कभी बारिश, कभी तेज गर्मी का सामाना किया, लेकिन डंटे रहे। क्‍लब ने लगातार 168 घंटे क्रिकेट खेला जो कि एक वर्ल्‍ड रेकॉर्ड बन गया। इसका नाम गिनेस बुक ऑफ रेकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा। क्‍लब के कप्‍तान जॉर्ज हटसन ने बताया था कि वे लोग काफी वक्त से इस रेकॉर्ड को बनाने की तैयारी कर रहे थे। बताया गया था कि खिलाड़ी हर रोज 21 घंटे तक मैदान पर रहे और केवल 2 घंटे ही सोए 6 रन पर टीम ऑल आउट, पांच रन एक्स्ट्रा के थे जून 2019 में माली की टीम क्विबुका महिला टी20 टूर्नमेंट में सिर्फ 6 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। यह मैच रवांडा की राजधानी किगाली सिटी में खेला गया। इन छह रन में से बल्ले से सिर्फ एक रन बना बाकी पांच रन अतिरिक्त थे। रवांडा की टीम को अपना लक्ष्य हासिल करने में सिर्फ चार गेंद लगीं। कमाल की बात यह है कि इन छह में से सिर्फ एक रन बल्ले से बना। यह रन सलामी बैटर मरियम समाके ने बनाया। इसके बाद बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाईं। सभी जीरो पर आउट हुईं। पांच रन अतिरिक्त से बने। महिला टी20 में यह सबसे कम स्कोर है।

डुप्लेसिस ने कहा- डिविलियर्स की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जल्द वापसी हो सकती है, उनसे बातचीत जारी December 16, 2019 at 09:01PM

खेल डेस्क. दक्षिण अफ्रीका केकप्तान फाफ डुप्लेसिस ने ने कहा किएबी डिविलियर्स जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। डुप्लेसिस के मुताबिक पिछले दो-तीन महीनों से उनकी वापसी को लेकर बातचीत जारी है।वे दक्षिण अफ्रीका की अगली टी-20 सीरीज से पहले टीम में वापसी कर सकते हैं। डुप्लेसिस ने सोमवार को मजांसी सुपर टी-20 लीग के फाइनल के बाद इसकी जानकारी दी।

उन्होंने कहा, ‘‘अगले साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप को देखते हुए डिविलियर्स को टीम में लाने की कोशिशें जारी हैं। टीम के नए मुख्यकोच मार्क बाउचर ने हाल ही में कहा था कि वे टीम में डिविलियर्स का स्वागत करना पसंद करेंगे।

डिविलियर्स अलग-अलग देशों में टी-20 सीरीज खेल रहे

डुप्लेसिस ने कहा, 'टी-20 वर्ल्ड कप ज्यादा दूर नहीं है। सीजन के दौरान टीम को ज्यादा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी नहीं खेलने हैं। उनसे बातचीत हुई है। वे अगली अंतरराष्ट्रीय टी-20 सीरीज शुरू होने से पहले टीम में वापसी कर सकते हैं।' डिविलियर्स ने 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। फिलहाल वे दुनिया के अलग-अलग देशों में होने वाली टी-20 लीग में ही खेल रहे हैं।दक्षिण अफ्रीकी टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन घरेलू टी-20 सीरीज खेलेगी। इसके बाद 12 फरवरी से 26 फरवरी के बीच उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी तीन मैचों की सीरीज खेलना है।

फिलहाल टेस्ट सीरीज पर पूरा ध्यान

डुप्लेसिस ने कहा, ‘‘फिलहाल उनका पूरा ध्यान इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज पर है। पहला मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा। बेशक फिलहाल टेस्ट सीरीज सबसे जरूरी चीज है और टी-20 क्रिकेट बिल्कुल अलग फॉर्मेट है।' डुप्लेसिस ने पिछले एक हफ्ते के दौरान दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड में हुए नाटकीय बदलावों का स्वागत किया। इस दौरान पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ को बोर्ड का अंतरिम निदेशक नियुक्त किया गया और बाउचर को मुख्य कोच बना दिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डिविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी भी की थी।

लारा बोले, भारत है क्रिकेट का मौजूदा पावरहाउस December 16, 2019 at 08:30PM

नई दिल्लीवेस्ट इंडीज के महान बल्लेबाज ने कहा कि मौजूदा दौर में भारत क्रिकेट का पावरहाउस है जहां हर क्रिकेटर होना चाहता है। भारत दौरे पर आए लारा से सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुलाकात की। इस दौरान लारा ने उन्हें एक बैट भी गिफ्ट किया। दुनिया के पूर्व नंबर-1 बल्लेबाज लारा ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत के दौरान कहा, 'हम सभी ने इंग्लैंड से क्रिकेट के खेल को सीखा है लेकिन यदि आप फिलहाल क्रिकेट में पावरहाउस की बात करें तो भारत ही वह देश है जो इस खेल को उस दिशा में आगे ले जा रहा है जिससे सभी का भला हो। मुझे भरोसा है कि प्रशासन, दर्शक, सपॉर्ट और स्पॉन्सरशिप के मामले में भारत की सेंटर है जहां क्रिकेटर होना चाहते हैं।' पढ़ें, 14 साल की उम्र में पहली बार आए भारतउन्होंने साथ ही बताया कि जब वह 14 साल के थे, तब पहली बार भारत आए थे। उन्होंने कहा, 'मैं केवल 14 साल का था, जब मैंने त्रिनिदाद ऐंड टॉबेगो से स्कूल की एक टीम बनाई और भारत आया। तब हम बड़ौदा, अहमदाबाद, त्रिवेंद्रम, पुणे और कुछ अन्य शहरों में गए।' फ्लाइट में देरी के कारण भारत में मनाना पड़ा क्रिसमसलारा ने साथ ही बताया कि तब फ्लाइट देरी से होने के कारण वह घर पर क्रिसमस नहीं मना पाए थे। उन्होंने कहा, 'तब सबसे खराब बात यह रही कि मैं अपने घर पर क्रिसमस नहीं मना पाया था। 25 दिसंबर को हम एयरपोर्ट पर थे और हमारी फ्लाइट में देर हो गई थी।' 35 साल में बदला बहुत कुछलारा ने कहा कि तब से अब तक काफी कुछ बदल चुका है। उन्होंने कहा, 'काफी लोग बात करते हैं कि क्रिकेट का स्तर गिरा है। वे (पुराने क्रिकेटर) कहते हैं कि आज के क्रिकेट दौर में काफी अंतर आ चुका है लेकिन मुझे लगता है कि सुधार भी काफी स्तर पर हुआ है।' भारत की गेंदबाजी में लगातार सुधारलारा ने कहा कि भारतीय गेंदबाजी में लगातार सुधारा आया है। उन्होंने कहा, 'भारतीय तेज गेंदबाजी में काफी सुधार आया है, मैंने आज के जैसा भारत का फास्ट बोलिंग अटैक नहीं देखा। आपको उन्हें श्रेय देना होगा।' हालांकि उन्होंने साथ ही कहा कि इसकी तुलना 80 और 90 के दशक वाले विंडीज टीम के पेस अटैक से करना मूर्खता होगी। उन्होंने साथ ही कहा 90 के दशक में ग्लेन मैकग्रा, जेसन गिलेस्पी, ब्रेट ली और शेन वॉर्न के रहते जो ऑस्ट्रेलियाई टीम थी, वह भी काफी खतरनाक थी।

ISL: तय कार्यक्रम के अनुसार नॉर्थ ईस्ट- बेंगलुरु मैच December 16, 2019 at 07:59PM

गुवाहाटी नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी और बेंगलुरु एफसी के बीच इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का मैच आज (मंगलवार) यहां पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खेला जाएगा। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में असम की राजधानी में हुए प्रदर्शनों के बाद मैच में संशय बन गया था। टीम सूत्रों के अनुसार यह मैच पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा। बेंगलुरु एफसी के एक अधिकारी ने कहा, ‘अभी के हिसाब से मैच खेला जाएगा। हमारे खिलाड़ी सुबह की उड़ान से बेंगलुरु से गुवाहाटी जाएंगे।’ गुवाहाटी में पिछले सप्ताह विरोध प्रदर्शनों के कारण खेल गतिविधियों पर विपरीत प्रभाव पड़ा था। कर्फ्यू के कारण 12 दिसंबर को आईएसएल मैच और रणजी ट्राफी मैच स्थगित करने पड़े थे। नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी का चेन्नैयिन एफसी के खिलाफ होने वाला मैच भी स्थगित कर दिया गया था।

लाबुशाने को पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया, भारत दौरे से मैक्सवेल-स्टोइनिस बाहर December 16, 2019 at 08:00PM

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया ने अगले महीने भारत के खिलाफ होने वाले तीन वनडे की सीरीज के लिए मंगलवार को 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। इस टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मार्नस लाबुशाने को पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया। वहीं, वर्ल्ड कप सेमीफाइनल खेलने वाले ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस को टीम से बाहर कर दिया गया। इन दोनों के अलावा नाथन लियोन, उस्मान ख्वाजा और शॉन मार्श को भी जगह नहीं मिली। मैक्सवेल आईपीएल नीलामी में 2 करोड़ की टॉप बेस प्राइस में हैं।

लाबुशाने ने इस साल 10 टेस्ट में 68.13 की औसत से 1022 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने तीन शतक लगाया। तीनों शतक पिछले तीन टेस्ट में ही लगाए। लाबुशाने को अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए लॉर्ड्स टेस्ट में स्टीव स्मिथ की जगह कनक्शन रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में जगह मिली थी। वे 142 साल के क्रिकेट इतिहास में पहले कनक्शन रिप्लेसमेंट थे। मुख्य कोच जस्टिन लेंगर निजी कारणों से टीम के साथ नहीं आएंगे। असिस्टेंट कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड उनकी जगह लेंगे।

हेजलवुड और एश्टन एगर टीम में शामिल
ऑलराउंडर सीन एबॉट को 5 साल बाद वनडे टीम में शामिल किया गया। उन्होंने पिछला वनडे अक्टूबर 2014 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। एबॉट अब तक सिर्फ एक ही वनडे खेल सके हैं। उसमें उन्होंमे तीन रन बनाए थे। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर होने वाले तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को भी टीम में जगह दी गई है। वे चोटिल हैं। हेजलवुड के साथ-साथ स्पिनर एश्टन एगर को भी टीम में रखा गया है।

मैक्सवेल पर नजर रखी जा रही: मुख्य चयनकर्ता
मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर हॉन्स ने कहा, ‘‘मैक्सवेल ने मानसिक तनाव के कारण क्रिकेट से ब्रेक लिया था। वे अब घरेलू मैचों में लौट आए हैं। उन पर नजर रखी जा रही है। मैक्सवेल को वापसी करते देखना सुखद है।’’ डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ को भी टीम में जगह दी गई है। एरॉन फिंच कप्तान होंगे। दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मुंबई में 14 जनवरी, दूसरा वनडे राजकोट में 17 जनवरी और तीसरा वनडे बेंगलुरु में 19 जनवरी को खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया टीम: एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशाने, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), एश्टन एगर, सीन एबॉट, एश्टन एगर, पैट कमिंस, केन रिचर्डसन, जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लाबुशाने ने पिछले तीन टेस्ट में शतक लगाया है।

पंत के बल्ले में कैसे आई धार, कोच ने बताई कहानी December 16, 2019 at 06:42PM

अरानी बसु, नई दिल्लीटीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज पिछले चार महीनों के दौरान भारतीय क्रिकेट का सबसे हॉट टॉपिक रहे हैं। हर चर्चा पंत की 'ताकत', 'निरंतरता और 'खेल को लेकर जागरूकता' के इर्द-गिर्द घूमती रही। वेस्ट इंडीज वनडे सीरीज से पहले तक उनका विकेट आलोचकों के निशाने पर रहे। इस बीच 22 वर्षीय पंत ने अपने क्लब सोनेट में कोच के साथ समय बिताने का फैसला किया। हालांकि उनके पास इसके लिए सिर्फ एक वीकेंड था। यह पूरी तरह गेंद को बिना किसी डर के मारने की उनकी क्षमता को फिर से पता लगाने के बारे में था। पढ़ें, सोनेट क्लब में पंत का चार घंटे का नेट सत्र थे। शुरू में वह थके हुए दिख रहे थे, लेकिन फिर पंत, उनके कोच तारक सिन्हा और उनके मेंटॉर देवेंद्र शर्मा ने 'फ्री करने' का फैसला किया और क्लीन हिटिंग के लिए सेंटर पिच पर उन्हें लेकर गए। इसके पीछे कारण पंत की बल्ले से वापसी थी। सिन्हा ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, 'वह (ऋषभ पंत) हमेशा कहता है कि जब भी वह क्लब आता है तो हल्का (मानसिक रूप से) महसूस करता है। वह हमसे शिकायत करेगा कि अपने शॉट्स ठीक से नहीं खेल पा रहा। ऐसे में उसे सब कुछ आधा-अधूरा सा लग रहा था। वह अपने फ्रंट फुट को आगे की ओर झुकाकर शॉट खेलना चाहता था लेकिन सब आत्मविश्वास को लेकर है। फिर वह बड़े शॉट्स का अभ्यास करना चाहता है। इससे पंत को राहत मिली और उसका निर्भीक खेलने का अंदाज भी वापसी आया।' यह तब गेंदों को चुनने के बारे में था जिन्हें हिट करना सही रहता है। वीकेंड में आठ घंटे की बल्लेबाजी प्रैक्टिस और काफी गेंद खोने के बाद पंत वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए एक स्पष्ट तकनीक के साथ रवाना हुए। द्रोणाचार्य अवॉर्डी कोच सिन्हा ने कहा, 'हमने तय किया कि हम किसी भी तरह की आलोचना के बारे में बात नहीं करेंगे। पंत को मानसिक रूप से सकारात्मक होना होगा। यहां तक कि एमएस धोनी को भी समय लग गया लेकिन आपके खेल में कमियों को छिपाना भी जरूरी नहीं है।' सिन्हा ने बताया कि उन्होंने पंत को साथ बिठाया और इंटरनैशनल क्रिकेट में दूसरे सीजन की चुनौतियों के बारे में बात की। सिन्हा ने कहा, 'मैंने पंत से कहा कि लोग ऑन-साइड को ब्लॉक कर रहे हैं। वह ऑफ स्टंप के बाहर से गेंद को लेग साइड की ओर ड्रैग कर रहे थे। उन्होंने महसूस किया कि उन्हें अपने ऑफ-साइड गेम को फिर से तैयार करना होगा।'

भारत के खिलाफ टेस्ट नहीं खेल पाने का मलाल: शाह December 16, 2019 at 04:48PM

कराचीपाकिस्तान के लेग स्पिनर ने सोमवार को कहा कि यह ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ है कि पदार्पण के बाद से उन्हें भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला। उन्होंने कहा कि अब वह खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट में जैसे खिलाड़ियों के खिलाफ अपने कौशल को परखने का इंतजार कर रहे हैं। पाकिस्तान के लिए 2011 में पदार्पण करने वाले 33 साल के शाह ने 37 टेस्ट में 207 विकेट चटकाए हैं लेकिन उन्होंने कभी भारत के खिलाफ टेस्ट मैच नहीं खेला। शाह ने यहां कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है और मैं यह सोचकर निराश हो जाता हूं कि भारत के खिलाफ टेस्ट मैच नहीं खेल पाया हूं। हाल के वर्षों में उनके खिलाफ सीमित ओवरों के मैच भी बेहद कम हुए हैं। मैं उनके खिलाफ खेलना चाहता हूं क्योंकि उनके पास कुछ शीर्ष खिलाड़ी हैं और लेग स्पिनर को हमेशा शीर्ष खिलाड़ियों (जैसे कोहली) के खिलाफ गेंदबाजी करने या विकेट हासिल करने में मजा आता है।’ पढ़ें, पाकिस्तान ने 2012 में सीमित ओवरों की संक्षिप्त सीरीज के लिए भारत का दौरा किया था लेकिन 2008 में मुंबई आतंकी हमले के बाद से दोनों टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है। शाह ने कहा, ‘कभी-कभी आपको बुरा लगता है लेकिन यह खिलाड़ियों के नियंत्रण में नहीं है इसलिए हम कुछ नहीं कर सकते लेकिन हां, मैं जल्द ही उनके (भारत के) खिलाफ टेस्ट मैच खेलना पसंद करूंगा।’ पाकिस्तान ने रावलपिंडी में श्रीलंका के खिलाफ हाल में टेस्ट मैच खेला जिससे उसकी मेजबानी में 10 साल के लंबे अंतराल के बाद टेस्ट क्रिकेट की वापसी हुई। साल 2009 में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हुए आतंकवादी हमले के बाद से पाकिस्तान में किसी टीम ने टेस्ट मैच नहीं खेला था।

टेनिस में फिक्सिंग, टॉप-30 के एक खिलाड़ी पर संदेह December 16, 2019 at 04:29PM

बर्लिनदुनिया के टॉप-30 खिलाड़ियों में शामिल एक खिलाड़ी सहित कुल 135 खिलाड़ी 3 यूरोपियन देशों के अलावा अमेरिका में जारी मैच फिक्सिंग जांच में संदेह के घेरे में हैं। जर्मन मीडिया में आई खबरों के मुताबिक जांचकर्ताओं को यकीन है कि इसमें कुल 135 खिलाड़ी शामिल हैं। दैनिक समाचार पत्र ‘डाइ वेल्ट’ और प्रसारक ‘जेडडीएफ’ की संयुक्त रिपोर्ट के अनुसार टॉप-30 में शामिल एक पुरुष खिलाड़ी पर संदेह है। इस खिलाड़ी ने तीन एटीपी टूर खिताब जीते हैं। आर्मेनिया का कनेक्शनरिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि आर्मेनियाई सट्टेबाजी माफिया नेटवर्क का हाथ इस मैच फिक्सिंग मामले में है। बेल्जियम के सरकारी अभियोजक एरिक बिसचोप ने जेडडीएफ से कहा कि हम आर्मेनियाई सट्टेबाजी माफिया नेटवर्क के बारे में बात कर रहे हैं जो यूरोप में सात देशों में फैला है और बड़े स्तर पर हेराफेरी करता है। उन्होंने कहा कि फिक्स किए गए मैचों पर लगे सैकड़ों छोटे-छोटे सट्टे शामिल हैं जिसमें प्रत्येक मामले में लाखों यूरो की कमाई की गई। पढ़ें, जेडडीएफ और डाइ वेल्ट ने अर्जेंटीना के पूर्व खिलाड़ी मार्को ट्रुंगेलिटी से भी बात की जिन्होंने दावा किया था कि सट्टेबाजों ने उनसे संपर्क किया था। ट्रुंगेलिटी ने कहा कि टॉप-50 में शामिल प्रफेशनल खिलाड़ियों ने भी मैच फिक्स किए हैं। यह सभी स्तरों पर होता है। वैसे इस साल जनवरी में स्पेन की पुलिस ने एक आर्मेनियाई गैंग द्वारा की गई मैच फिक्सिंग के मामले की जांच के दौरान 15 लोगों को गिरफ्तार किया था। वैसे दावा तो यह भी किया गया था कि गिरफ्तार किए गए लोगों में स्पेन के टेनिस खिलाड़ी मार्क फोर्नेल मेस्ट्रेस भी शामिल थे।

आई लीग: बागान ने गोकुलम को हराया, गोंजालेज का 'डबल' December 16, 2019 at 04:41PM

कल्याणीफ्रैन गोंजालेज के दो गोलों की मदद से पूर्व चैंपियन ने फुटबॉल टूर्नमेंट के मैच में सोमवार को यहां गोकुलम केरला को 2-1 से हराया। मोहन बागान की गोकुलम पर छह मैचों में यह पहली जीत है। यह जीत उसे बेहद अहम समय में मिली है क्योंकि ईस्ट बंगाल के खिलाफ मैच से पहले वह अपने इस चिर प्रतिद्वंद्वी से अब केवल एक अंक पीछे रह गया है। गोकुलम की यह सत्र की पहली हार है जिससे वह पांचवें स्थान पर खिसक गया है। गोंजालेज ने 24वें मिनट में पेनल्टी पर गोल करके बागान को बढ़त दिलाई। इसके बाद गोकुलम को भी पेनल्टी मिली जिस पर मार्कस जोसेफ ने बराबरी का गोल किया। हाफ टाइम तक दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर थीं। पढ़ें, हाफ टाइम के बाद गोंजालेज ने 48वें मिनट में हेडर से बेहतरीन गोल करके बागान को फिर से बढ़त दिलायी। उनका यह गोल आखिर में निर्णायक साबित हुआ।

इन 10 सवालों से समझें आईपीएल में इस्तेमाल होने वाले नियम December 16, 2019 at 05:03PM

खेल डेस्क. आईपीएल के 13वें सीजन के लिए 19 दिसंबर को दोपहर 3.30 बजे कोलकाता में नीलामी होगी। 332 खिलाड़ियों में से इस लीग के लिए अधिकतम 73 खिलाड़ी चुने जाएंगे। इस बार नीलामी की शुरुआत बल्लेबाजों से होगी। इसके बाद ऑलराउंडर्स और विकेटकीपर्स पर बोली लगेगी। नीलामी के दौरान सबकी नजर किस खिलाड़ी पर सबसे ज्यादा बोली लगी, कौन सा खिलाड़ी, किस टीम में गया, किस फ्रेंचाइजी ने कितने खिलाड़ी खरीदे, इस पर रहती है। लेकिन इसके लिए जरूरी नियम क्या हैं, इस बारे में लोग कम ही जानते हैं। हम आपको आसान सवाल-जवाबों के जरिए नीलामी से जुड़े तमाम छोटे-बड़े नियम समझाएंगे।

1. आईपीएल नीलामी की प्रक्रिया क्या है?

नीलामी के दिन फाइनल लिस्ट में शामिल 332 खिलाड़ियों को उनके रोल के हिसाब से बल्लेबाजों, गेंदबाजों, विकेटकीपर और ऑलराउंडर्स के अलग-अलग ग्रुप में रखा जाएगा। सबसे पहले बल्लेबाजों पर बोली लगेगी और नीलामीकर्ता खिलाड़ी का बेस प्राइस पुकारेगा। फिर फ्रेंचाइजी पैडल उठाकर बोली लगाना शुरू करेंगी। यह उस सूरत में बढ़ जाएगी जब एक से ज्यादा टीम खिलाड़ी पर बोली लगाएगी।

आखिर में जिस फ्रेंचाइजी ने सबसे बड़ी बोली लगाई होगी, खिलाड़ी उसका हो जाएगा। ऐसा खिलाड़ी ‘सोल्ड’श्रेणी में चला जाएगा और नीलामी खत्म होगी। खिलाड़ी उस सूरत में नहीं बिकेगा, जब किसी भी फ्रेंचाइजी ने उसके लिए बोली नहीं लगाई या नीलामीकर्ता को प्रक्रिया में किसी तरह गतिरोध लगता है।

2 क्या अनसोल्ड खिलाड़ी बिकेंगे ?
अनसोल्ड खिलाड़ी तभी बिकेंगे, जब फ्रेंचाइजी इन्हें दोबारा खरीदने की इच्छा जताएगी। यह नीलामी के अंतिम चरण में होगा।

3. कैप्ड-अनकैप्ड प्लेयर का मतलब ?
ऐसा खिलाड़ी जो टेस्ट, वनडे और टी-20 में से किसी एक में भी अपने देश के लिए खेला हो वह कैप्ड श्रेणी में आता है। वहीं अनकैप्ड का मतलब ऐसे प्लेयर से है, जो अपने देश के लिए तीनों में से किसी भी फॉर्मेट में न खेला हो।

4. राइट टू मैच कार्ड (जोकर कार्ड) क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे होता है ?

राइट टू मैच कार्ड के जरिए फ्रेंचाइजी अपने पुराने खिलाड़ी को नीलामी में वापस हासिल कर सकती है। इसके लिए उसे नीलामी में खिलाड़ी पर लगी सर्वाधिक बोली के बराबर की कीमत चुकानी होगी। उदाहरण के लिए कोलकाता ने रॉबिन उथप्पा को इस सीजन में रिटेन नहीं किया है। नीलामी के दौरान अगर किसी फ्रेंचाइजी ने उन पर सबसे बड़ी बोली लगाई तो कोलकाता आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर उन्हें अपनी टीम में ले सकती है। अधिकतम 5 खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी इसके जरिए (आरटीएम कार्ड) रिटेन कर सकती है।

5. एक टीम में अधिकतम और न्यूनतम कितने खिलाड़ी होंगे?
सभी फ्रेंचाइजी अपनी टीम में अधिकतम 25 और न्यूनतम 18 खिलाड़ी रख सकती हैं। किसी भी टीम में अधिकतम 8 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं।

6. प्लेइंग-11 में कितने विदेशी खिलाड़ी होंगे?
प्लेइंग-11 में अधिकतम चार विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं। कोई भी टीम मैच के किसी भी समय चार से ज्यादा खिलाड़ियों को मैदान पर नहीं रख सकती। अगर कोई टीम शुरुआती एकादश में चार विदेशी खिलाड़ियों को रखती है, तो एक विदेशी खिलाड़ी दूसरे की जगह सिर्फ सब्स्टीट्यूट के तौर पर ही उतरेगा। अगर टीम शुरुआती एकादश में 4 से कम विदेशी खिलाड़ियों को शामिल करती है तो विदेशी खिलाड़ी मैच के दौरान सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी के तौर पर उतर सकते हैं। इसका मतलब कभी भी मैच के दौरान एक टीम के 4 से ज्यादा विदेशी खिलाड़ी मैदान में नहीं होंगे।

7. किसी फ्रेंचाइजी का पर्स क्या होता है, इस बार यह कितना है?
-आईपीएल के इस सीजन में फ्रेंचाइजी का सैलरी पर्स (बजट) 82 करोड़ है। जबकि 2018 में यह 80 करोड़ था और 2020 में बढ़कर 85 करोड़ हो जाएगा। इस बार पंजाब के पास खिलाड़ियों को खरीदने के लिए सबसे ज्यादा 42.5 करोड़ रुपए हैं। नियमों के तहत टीम का न्यूनतम खर्च 60 करोड़ होना चाहिए यानी सैलरी कैप वैल्यू का 75%।

8. खिलाड़ियों की बेस प्राइज कितनी और कैसे तय होती है?
पिछले सीजन में ही अनकैप्ड और कैप्ड खिलाड़ियों की बेस प्राइस में बदलाव किया गया था। अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए अब 20, 30 और 40 लाख की नई श्रेणी बनाई गई है। पहले यह 10, 20 और 30 लाख थी। नीलामी में कैप्ड खिलाड़ियों को पांच अलग-अलग बेस प्राइस में रखा गया है। इसमें 50 लाख, 70 लाख, 1 करोड़, 1.5 करोड़ और दो करोड़ है।

9. टाइम-आउट से संबंधित नियम क्या है?
मैच के दौरान टाइम आउट 2.30 मिनट का होगा। एक पारी में दोनों टीमों सिर्फ एक बार इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। टाइम आउट के दौरान पूरी टीम रणनीति बनाने के लिए जुट सकती है। दो मिनट के बाद अंपायर और खिलाड़ी मैच के दोबारा समय से शुरू करने के लिए अपनी जगह पर चले जाएंगे। टाइम-आउट के दौरान ड्रिंक्स लाए जा सकते हैं। यह(टाइम आउट) फील्डिंग करने वाली टीम के द्वारा छठे, सातवें, आठवें और नौवें ओवर के समाप्त होने के दौरान लिया जा सकता है। वहीं, बल्लेबाजी करने वाली टीम 13 से 16वें ओवर के बीच टाइम-आउट का फायदा उठा सकती है।

10. इस बार ऑक्शनर कौन होंगे?
ऑक्शन की जिम्मेदारी ब्रिटेन के ह्यूज एडमीड्स संभालेंगे। वे नीलामी के लिए खिलाड़ियों के नाम पुकारेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IPL Auction 2020: How Does A IPL Auction Work ? Know Bidding Process of Indian Premier League (IPL) 2020
IPL Auction 2020: How Does A IPL Auction Work ? Know Bidding Process of Indian Premier League (IPL) 2020

हर सीजन के दौरान नीलामी में सबसे महंगे बिके भारतीय क्रिकेटर, युवराज को मिल चुके 16 करोड़ रु December 16, 2019 at 01:23AM

खेल डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन यानी आईपीएल 2020 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में होगी। इस दौरान 12 देशों के 332 खिलाड़ी ऑक्शन में शामिल होंगे, जिनमें से 186 भारतीय हैं। ऑक्शन के लिए बेस प्राइज के आठ स्लॉट (2 करोड़ रुपए, 1.5 करोड़, 1 करोड़, 75 लाख, 50 लाख, 40 लाख, 30 लाख और 20 लाख) निर्धारित किए गए हैं। हालांकि सबसे ज्यादा कीमत वाले टॉप-3 स्लॉट में हमारे सिर्फ 4 खिलाड़ी ही है, लेकिन इसके बाद भी उम्मीद की जा रही है कि हर सीजन की तरह ही इस बार भी कई भारतीय खिलाड़ियों की किस्मत खुलेगी और उन्हें अपने बेस प्राइज से कहीं ज्यादा कीमत पर खरीदा जाएगा।

आईपीएल के कुल 12 सीजन हुए हैं और सभी सीजनों को मिलाकर नीलामी के दौरान सबसे ज्यादा कीमत पाने वाले भारतीय की बात करें तो इस मामले में युवराज सिंह टॉप पर हैं। जिन्हें साल 2015 में दिल्ली फ्रेंचाइजी ने 16 करोड़ रु में खरीदा था। इस खबर में हम हर सीजन के दौरान सबसे ज्यादा कीमत पाने वाले भारतीय खिलाड़ी और उनकी टीम के बारे में बता रहे हैं। शुरुआती छह सीजन (साल 2013 तक) में नीलामी की कीमत डॉलर में होती थी। जिन्हें 63.67 रु के आधार पर निकाला गया है।

आईपीएल 2008

एमएस धोनी


खिलाड़ी- एमएस धोनी
टीम- चेन्नई सुपर किंग्स
कीमत- 9.5 करोड़ रु

आईपीएल 2009
नीलामी में कोई भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं था

आईपीएल 2010

मोहम्मद कैफ (फाइल फोटो)


खिलाड़ी- मोहम्मद कैफ
टीम- किंग्स XI पंजाब
कीमत- 1.5 करोड़ रु

आईपीएल 2011

गौतम गंभीर


खिलाड़ी- गौतम गंभीर
टीम- कोलकाता नाइटराइडर्स
कीमत- 14.9 करोड़ रु

आईपीएल 2012

रवींद्र जडेजा


खिलाड़ी- रवींद्र जडेजा
टीम- चेन्नई सुपर किंग्स
कीमत- 12.8 करोड़ रु

आईपीएल 2013

अभिषेक नायर


खिलाड़ी- अभिषेक नायर
टीम- सहारा पुणे वॉरियर्स
कीमत- 4.8 करोड़ रु

आईपीएल 2014

युवराज सिंह


खिलाड़ी- युवराज सिंह
टीम- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
कीमत- 14 करोड़ रु

आईपीएल 2015

युवराज सिंह


खिलाड़ी- युवराज सिंह
टीम- दिल्ली डेयरडेविल्स
कीमत- 16 करोड़ रु

आईपीएल 2016


खिलाड़ी- पवन नेगी
टीम- दिल्ली डेयरडेविल्स
कीमत- 8.5 करोड़ रु

आईपीएल 2017


खिलाड़ी- कर्ण शर्मा
टीम- मुंबई इंडियन्स
कीमत- 3.2 करोड़ रु

आईपीएल 2018


खिलाड़ी- जयदेव उनादकट
टीम- राजस्थान रॉयल्स
कीमत- 11.5 करोड़ रु

आईपीएल 2019


खिलाड़ी- वरुण चक्रवर्ती और
टीम- किंग्स XI पंजाब
कीमत- 8.4 करोड़ रु


खिलाड़ी- जयदेव उनादकट
टीम-राजस्थान रॉयल्स
कीमत- 8.4 करोड़ रु



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
साल 2015 में हुए आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स ने युवराज सिंह को 16 करोड़ रु में खरीदा था।

CAA विरोध के बीच IPL नीलामी, फ्रैंचाइजी चिंतित December 16, 2019 at 01:07AM

नई दिल्ली नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के कारण पूरे भारत में विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है और इनमें से एक सबसे प्रभावी इलाका पश्चिम बंगाल है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले संस्करण की नीलामी 72 घंटों के भीतर कोलकाता में होनी हैं। ऐसे में इस लीग की सभी फ्रैंचाइजियां शहर पर नजरें रखी हुई हैं। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि यह बहुत जाहिर सी बात है कि हर कोई स्थिति को जानना चाहता है क्योंकि वहां राज्य में हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। अधिकारी ने कहा, 'ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है। लेकिन हां, वहां क्या हो रहा है इस पर नजर रखी जा रही है। नीलामी गुरुवार को होनी है और आज वहां रैली निकाली गई। हमें लगातार स्थिति पर नजर रखनी होगी।' विरोध के चलते शहर के कई हिस्से-माल्दा, मुर्शिदाबाद, हावड़ा, नॉर्थ 24 परगना और साउथ 24 परगना के कई हिस्सों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। वहीं राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 20 दिसंबर को अपनी पार्टी के सीनियर नेताओं की बैठक बुलाई है ताकि नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर रणनीति बनाई जाए। एक अन्य फ्रैंचाइजी के अधिकारी ने बताया है कि नीलामी में आने वाले अधिकतर सदस्य मंगलवार को कोलकाता पहुंच रहे हैं और 20 दिसंबर को वहां से वापसी करेंगे। इसलिए इस स्थिति में हालात पर नजर रखने की जरूरत है। अधिकारी ने कहा, 'अधिकतर मालिक 18 दिसंबर को वहां पहुंच रहे हैं और 19 दिसंबर को वापसी कर रहे हैं, जबकि बाकी के सदस्य एक दिन बाद लौट रहे हैं और मंगलवार को शहर में पहुंचेंगे। ऐसे में हालात पर नजर रखी जा रही है।' अन्य फ्रैंचाइजी के एक अधिकारी ने कहा कि बीसीसीआई की तरफ से सुरक्षा पुख्ता करने को कोई अपील नहीं की गई है ऐसे में देखो और इंतजार करो की नीति अपनाई जा रही है। अधिकारी ने कहा, 'हम लगातार नजर बनाए रखे हुए हैं, लेकिन हमने अभी तक नीलामी स्थल की सुरक्षा को पुख्ता करने की अपील नहीं की है।'

कोहली टेस्ट में नंबर-1, बाबर आजम तीनों फॉर्मेट में टॉप-10 में जगह बनाने वाले पहले पाकिस्तानी December 16, 2019 at 01:07AM

दुबई. भारतीय कप्तान विराट कोहलीटेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर बने हुए हैं। वहीं, चोटिल गेंदबाज जसप्रीत बुमराह छठे स्थान पर लुढ़क गए। कोहली के 928 अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर मौजूद स्टीव स्मिथ से 17 अंक आगे हैं। चेतेश्वर पुजारा(791), अजिंक्य रहाणे (759) चौथे और छठे स्थान पर हैं। गेंदबाजों की बात की जाए तो पैट कमिंस और कगिसो रबाडा पहले और दूसरे नंबर पर हैं। वहीं, कीवी गेंदबाज नील वेग्नरतीसरेस्थान पर हैं।

बल्लेबाजों में सबसे लंबी छलांग ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने ने लगाई। वह तीन पायदान ऊपर चढ़कर टेस्ट रैंकिंग में टॉप-5 बल्लेबाजों में शामिल हो गए।25 साल का यह बल्लेबाज शानदार फॉर्म में है और पिछले 3 टेस्ट में तीन शतक लगाए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट में 185 रन, 162 रन (पाकिस्तान, एडिलेड टेस्ट) और 143 रन (न्यूजीलैंड, पर्थ टेस्ट) की पारी खेली।

बाबर आजम 4 स्थानों की छलांग लगाकर टॉप-10 में शामिल
पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम 4 स्थानों की छलांग लगाकर टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 में शामिल हुए। वह 9वें स्थान पर हैं। उन्हें श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में शतकीय पारी खेलने का फायदा मिला। आजम तीनों फॉर्मेट (टेस्ट,वनडे और टी-20) में टॉप-10 में जगह बनाने वाले पहले पाकिस्तानी हैं। बाबर टी-20 में नंबर 1, वनडे में नंबर 3 और टेस्ट में 9वें स्थान पर हैं। वहीं, कोहली भी तीनों फॉर्मेट में टॉप-10 में शामिल हैं। वह वनडे और टेस्ट में नंबर 1तो टी-20 रैंकिंग में 10वें पायदान पर हैं।

उधर, ताजा जारी टेस्ट रैंकिंग में डेविड वार्नर को दो स्थान का नुकसान हुआ है। वह पांचवें से सातवें पायदान पर खिसक गए हैं। इंग्लैंड केजो रूट को भी एक पायदान का नुकसान हुआ। रूट7वें स्थान से लुढ़ककर 8वें पायदान पर आ गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोहली और आजम तीनों फॉर्मेट में टॉप-10 बल्लेबाजों में शामिल।

टेस्ट रैंकिंग: विराट टॉप पर कायम, बुमराह खिसके December 16, 2019 at 12:34AM

दुबई भारतीय कप्तान सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं, जबकि तेज गेंदबाज छठें स्थान पर खिसक गए। कोहली (928) ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ से 17 अंक आगे हैं। स्मिथ ने न्यू जीलैंड के खिलाफ पर्थ में खेले गए पहले दिन-रात्रि टेस्ट में 43 और 16 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले को 296 रन से अपने नाम किया था। चेतेश्वर पुजारा (791) और अजिंक्य रहाणे (759) क्रमश: चौथे और छठे स्थान पर बने हुए हैं। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन का रैंकिंग में ऊपर चढ़ना जारी है। न्यू जीलैंड के खिलाफ पर्थ टेस्ट में 143 और 50 रन की शानदार पारियां खेलने वाले लाबुशेन तीन स्थान के सुधार के साथ 5वें पायदान पर पहुंच गए। लाबुशेन हालांकि पाकिस्तान के जहीर अब्बास और मुदस्सर नजर के उस रेकॉर्ड की बराबरी करने से चूक गए थे, जिसमें उन्होंने लगातार तीन पारियों में 150 से ज्यादा का स्कोर किया था। ताजा जारी इस रैंकिंग में उन्होंने सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ दिया और स्मिथ के बाद दूसरे सर्वश्रेष्ठ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं। श्रीलंका के साथ पहले घरेलू टेस्ट में नाबाद 102 रन की पारी खेलने वाले बाबर आजम पहली बार शीर्ष 10 में पहुंचे हैं। टी20 रैंकिंग में शीर्ष और एकदिवसीय में दूसरे स्थान पर काबिज यह बल्लेबाज टेस्ट रैंकिंग में 13वें से नौवें स्थान पर पहुंच गया। इंग्लैंड की पूर्व सलामी बल्लेबाज (महिला) एनिड बेकेवेल के बाद अपने पहले एकदिवसीय और टेस्ट में शतक लगाने वाले दूसरे क्रिकेट आबिद अली ने टेस्ट रैंकिंग में 78वें स्थान से अपना सफर शुरू किया। वह करियर के पहले एकदिवसीय और पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले इकलौते पुरुष क्रिकेटर हैं। गेंदबाजों की रैंकिग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज से चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे बुमराह छठे पायदान पर खिसक गए हैं। इस रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस पहले स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सात विकेट लेने वाले न्यू जीलैंड के नील वेगनर करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग 834 अंक के साथ एक बार फिर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। मैच में नौ विकेट लेने वाले टिम साउदी भी शीर्ष 10 में जगह बनाने में सफल रहे। इस मैच में 9 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिशेल स्टार्क करियर के सर्वश्रेष्ठ 806 रेटिंग के साथ सर्वश्रेष्ठ 5वें स्थान पर पहुंच गए। जोश हेजलवुड भी 8वें से 7वें पायदान पर पहुंच गए। ऑलराउंडर खिलाड़ियों की रैंकिंग में रवींद्र जडेजा वेस्ट इंडीज के जेसन होल्डर के बाद दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में 360 अंक के साथ पहले स्थान पर बनीं हुई है। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया (216), श्रीलंका (80), न्यू जीलैंड (60) और इंग्लैंड (56) की टीमें हैं।

लारा बोले, क्रिकेट के रोनाल्डो हैं विराट कोहली December 15, 2019 at 11:52PM

विशाखापत्तनमदुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार ब्रायन लारा का मानना है कि टीम इंडिया के कैप्टन खेल के प्रति अपने समर्पण के मामले में सुपरस्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तरह हैं। लारा ने साथ ही कहा कि भारतीय ओपनर लोकेश राहुल भी प्रतिभा के मामले में भारतीय कप्तान के समकक्ष ही हैं। लारा ने कहा कि बल्लेबाजी को ‘अविश्वसनीय स्तर’ तक ले जाने के लिए अपनी प्रतिभा को निखारने के कोहली के फन के वह मुरीद हैं। लारा ने कहा, ‘यह विराट की तैयारी के अलावा क्रिकेट के प्रति उनके असाधारण समर्पण की भी बात है। मुझे नहीं लगता कि वह केएल राहुल या रोहित शर्मा से ज्यादा प्रतिभाशाली हैं लेकिन खुद को तैयार करने के लिए उनका समर्पण ही उन्हें अलग बनाता है। वह क्रिकेट के क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं।’ पढ़ें, उन्होंने कहा, ‘विराट की फिटनेस का स्तर और मानसिक दृढता अविश्वसनीय है।’ टेस्ट क्रिकेट में 11953 रन बनाने वाले लारा ने कहा कि कोहली किसी भी युग की सर्वश्रेष्ठ टीम में जगह बनाएंगे, चाहे वह क्लाइव लॉयड की 70 के दशक की अपराजेय टीम हो या सर डॉन ब्रैडमैन की 1948 की विश्व विजेता टीम। 50 वर्षीय लारा ने कहा, ‘विराट का बल्लेबाजी कौशल अविश्वसनीय है। उन्हें किसी भी दौर की टीम से बाहर नहीं रखा जा सकता। खेल के हर फॉर्मेट में जिनका औसत 50 हो, वह तो अविश्वसनीय ही होगा।’ लारा ने इंग्लैंड के हरफनमौला की भी तारीफ की जिन्होंने विश्व कप और एशेज में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने हेडिंग्ले में एशेज टेस्ट में स्टोक्स की 135 रन की नाबाद पारी के बारे में कहा, ‘वह असाधारण पारी थी। स्टोक्स को ना सिर्फ उस पारी का बल्कि विश्व कप फाइनल में 84 रन की नाबाद पारी का श्रेय भी दिया जाना चाहिए। इससे कुछ समय पहले ही उन्होंने काफी खराब दौर देखा था और उससे उबरकर एक मजबूत क्रिकेटर के तौर पर वापसी की।’ पढ़ें, वेस्ट इंडीज क्रिकेट की मौजूदा दशा और अधिकांश खिलाड़ियों के टी20 लीगों में खेलने के बारे में उन्होंने कहा, ‘हर क्रिकेटर की अपनी पसंद होती है। 70 के दशक में कैरी पैकर के समय भी ऐसा देखा गया था। यह कोई नई बात नहीं है। हर कोई तो वेस्ट इंडीज टीम में नहीं होगा तो अगर टी20 लीग खेलकर पैसा कमाने का मौका मिलता है तो क्यो नहीं। मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई बुराई है।’ लारा ने कहा, ‘भारतीय क्रिकेट टीम को देखिये। उसके पास दुनिया की सबसे आकर्षक टी20 लीग (आईपीएल) है लेकिन वे टेस्ट क्रिकेट और बाकी फॉर्मेट को लेकर भी उत्साहित रहते हैं।’ वह वेस्ट इंडीज क्रिकेट को अपनी सेवाएं देने के खिलाफ नहीं है लेकिन उन्होंने कहा कि कैरेबियाई क्रिकेट बोर्ड को तय करना होगा कि उनकी सेवाओं की कितनी जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘पहले भी कई पूर्व क्रिकेटरों ने काम किया है। जहां तक मेरा सवाल है तो हो भी सकता है, कौन जानता है।’

चेन्नै : स्पिनरों का हाल, 198 गेंद और नतीजा '0' December 15, 2019 at 11:42PM

नई दिल्लीभारत में हमेशा से स्पिनरों का बोलबाला रहा है लेकिन लगता है कि अब वह बीते वक्त की बात हो चली है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण चेन्नै में रविवार को देखने को मिला जब 198 गेंदें फेंकने के बाद भी स्पिनरों को एक भी विकेट नहीं मिला। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और वेस्ट इंडीज के बीच खेले गए सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में कुल 10 विकेट गिरे लेकिन एक भी विकेट स्पिनरों को नहीं मिला। इनमें से आठ विकेट भारत के गिरे और दो विकेट वेस्ट इंडीज के। कैरेबियाई टीम ने यह मैच 8 विकेट से अपने नाम किया। वेस्ट इंडीज के लिए तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल, अल्जारी जोसफ और कीमो पॉल ने 2-2 विकेट लिए जबकि कप्तान कायरन पोलार्ड को एक सफलता मिली। स्पिनर हेडन वॉल्श और रोस्टन चेज ने इस मैच में क्रमश: 5 और 7 ओवर फेंके लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। भारत की बात की जाए तो दीपक चाहर और मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट हासिल किया। पढ़ें, स्पिनरों को विकेट नहीं ने 10 ओवर डाले, रवींद्र जडेजा ने भी 10 ओवर डाले जबकि केदार जाधव ने एक ओवर डाला लेकिन इन्हें सफलता नहीं मिली। भारत के स्पिनरों ने इस मैच में कुल 126 गेंदें डालीं जबकि कैरेबियाई स्पिनरों ने 72 गेंदें लेकिन इस विकेट पर किसी को सफलता नहीं मिली। भारत के लिहाज से रेकॉर्डस्पिनरों द्वारा भारत में यह अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन है। इससे पहले साल 2000 में पुणे में ऑस्ट्रेलिया और भारत का मुकाबला हुआ था, जिसमें 175 गेंदें फेंकने के बावजूद स्पिनरों को सफलता नहीं मिली थी। इसी तरह 1989 में मुंबई में भारत तथा वेस्ट इंडीज के बीच खेले गए मुकाबले में स्पिनरों ने 162 गेंदें डाली थीं लेकिन इसके बावजूद वे विकेट के लिए तरसते रहे थे। 198 गेंदें और कोई विकेट नहीं, यह भारत के लिहाज से रेकॉर्ड है। पढ़ें, 4 बार 200 गेंदों में स्पिनर खाली हाथविश्व स्तर पर 2001 में जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के बीच ढाका में खेले गए वनडे मुकाबले में 228 गेंदें फेंकने के बावजूद स्पिनर विकेट नहीं ले सके थे। दूसरा आंकड़ा 222 गेंदों का है और यह घटना हरारे की है, जहां 1996 में पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के स्पिनर विकेट लेने में नाकाम रहे थे। कुल चार वाकये ऐसे हुए हैं, जब मैच में 200 या उससे अधिक गेंदें फेंकने के बावजूद स्पिनरों को विकेट नहीं मिला है।

पाक के नए स्टार आबिद ने कभी मोटापे के कारण झेली उपेक्षा December 15, 2019 at 11:19PM

रावलपिंडीपाकिस्तानी चयनकर्ताओं ने कभी मोटापे के कारण उनकी अनदेखी की थी लेकिन ने संयम नहीं छोड़ा और श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान बल्लेबाजी में इतिहास रच डाला। 2009 में हुए आतंकवादी हमले के 10 साल बाद अपनी सरजमीं पर पहले टेस्ट में पाकिस्तान के लिए अगर कुछ सबसे अच्छा रहा तो आबिद के रूप में उसे नया सितारा मिला। रावलपिंडी टेस्ट में रचा इतिहासबारिश के कारण पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच सीरीज का पहला टेस्ट ड्रॉ रहा। इस टेस्ट में आबिद ने शतक जड़ा और वनडे तथा टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के साथ सैकड़ा जमाने वाले वह पहले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने रावलपिंडी में नाबाद 109 रन बनाए जबकि मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में पदार्पण के साथ 112 रन की पारी खेली थी। पढ़ें, सिलेक्टर्स ने बताया था अनफिट32 बरस के आबिद को हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सफलता देर से मिली। लाहौर के मोजांग इलाके के रहने वाले आबिद को शहर के चयनकर्ताओं ने भी एक बार खारिज कर दिया था। उन्होंने इस्लामाबाद के लिए खेलते हुए 2012-13 सत्र में 1083 रन बनाए। इसके बावजूद वह राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का ध्यान नहीं खींच सके जिनका तर्क था कि वह मोटे हैं और फिट भी नहीं है। वर्ल्ड कप टीम में नहीं शामिल किए गएइंग्लैंड के खिलाफ पांच रन पर आउट होने के बाद उन्हें वनडे विश्व कप की टीम में भी नहीं रखा गया। इससे उन्होंने अपने आदर्श भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर से मिलने का मौका भी गंवा दिया। पढ़ें, पता था कि टाइम आएगाउन्होंने कहा, ‘मैं सचिन तेंडुलकर से नहीं मिल सका क्योंकि मैं वर्ल्ड कप टीम में नहीं था। मैने सब्र नहीं छोड़ा और मुझे पता था कि मेरा टाइम भी आएगा।’ सितंबर में कायदे आजम ट्रोफी में सिंध के लिए नाबाद 249 रन बनाने वाले आबिद को पाकिस्तान की टेस्ट टीम में मौका मिला। दोनों टेस्ट में हालांकि वह टीम में जगह नहीं बना सके। पाकिस्तान को दोनों में बुरी तरह पराजय झेलनी पड़ी। आखिर में उन्हें रावलपिंडी टेस्ट में मौका मिला। बारिश के कारण पहले तीन दिन 91.3 ओवर ही फेंके जा सके और चौथे दिन खेल नहीं हो सका। पांचवें दिन आबिद ने हालांकि शतक जड़ डाला।

क्रिकेटर से पूछा, टिकटॉक पर हो? मिला जवाब December 15, 2019 at 10:48PM

नई दिल्लीन्यू जीलैंड के क्रिकेटर सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। उन्होंने रविवार को एक छोटा सा सेशन ट्विटर पर चलाया जिसमें कोई भी यूजर उनसे सवाल पूछ सकता था। इसी बीच नीशम से भावेश नाम के एक यूजर ने पूछा कि क्या वह टिकटॉक ऐप पर ऐक्टिव हैं। करियर में 12 टेस्ट, 59 वनडे और 18 टी20 इंटरनैशनल मैच खेल चुके नीशम से इस यूजर ने पूछा, 'क्या आप टिकटॉक पर ऐक्टिव हैं। एक ब्लॉक किए गए दोस्त के लिए पूछ रहा हूं।' इस पर नीशम ने भी मजेदार अंदाज में जवाब दिया। नीशम ने लिखा, 'नहीं, मेरे पास आत्मसम्मान है।' पढ़ें, टिकटॉक एक ऐप है जिस पर यूजर विडियो शेयर करते हैं। भारत में बड़ी संख्या में इसके यूजर हैं जो हर रोज काफी विडियो शेयर करते हैं। न्यू जीलैंड के 29 वर्षीय क्रिकेटर के इस जवाब को ही 1000 से ज्यादा लोगों ने रिट्वीट किया है। इतना ही नहीं, 3800 से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। नीशम ने पिछले महीने ऑकलैंड में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच खेला था जिसमें 2 विकेट झटके थे।

लारा ने कहा- कोहली क्रिकेट के क्रिस्टियानो रोनाल्डो, वह किसी भी दौर की सर्वश्रेष्ठ टीम में जगह बनाएंगे December 15, 2019 at 10:41PM

खेल डेस्क. वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा का मानना है कि विराट कोहली खेल के प्रति समर्पण के मामले मेंक्रिस्टियानो रोनाल्डो के बराबर हैं। वहीं केएल राहुल भी टैलेंट के मामले में भारतीय कप्तान के समकक्ष हैं। एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में उन्होंने यह बात कही।

लारा ने कहा,‘‘बल्लेबाजी को अविश्वसनीय स्तर तक ले जाने के लिए वह कोहली के फैन हैं। उन्होंने आगे कहा, यह विराट की तैयारी के अलावा क्रिकेट के प्रति असाधारण समर्पण की भी बात है। मुझे नहीं लगता कि वह (कोहली) केएल राहुल या रोहित शर्मा से ज्यादा प्रतिभाशाली हैं। लेकिन खुद को तैयार करने में उनका (कोहली) समर्पण ही उन्हें अलग बनाता है।’’

वेस्टइंडीज के इस पूर्व कप्तान ने कहा कि कोहली किसी भी दौर की सर्वश्रेष्ठ टीम में जगह बनाएंगे। फिर वह क्लाइव लॉयड की 70 के दशक की अपराजेय टीम हो या सर डॉन ब्रैडमेन की 1948 की विश्व विजेता टीम। वह ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्हें किसी भी दौर में छोड़ा नहीं जा सकता। खेल के हर फॉर्मेट में जिसका औसत 50 से ज्यादा हो, ऐसे खिलाड़ी के बारे में कम ही सुना जाता है।

'बेन स्टोक्स की एशेज के हेडिंग्ले टेस्ट की पारी असाधारण थी'
इस कैरेबियाई बल्लेबाज ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की विश्व कप फाइनल और एशेज सीरीज में खेली पारी की भी तारीफ की। उन्होंनेहेडिंग्ले टेस्ट में स्टोक्स की 135 रन की नाबाद पारी के बारे में कहा,‘‘वह असाधारण थी। उसे (स्टोक्स) न सिर्फ उस पारी का बल्कि विश्व कप फाइनल में 84 रन की नाबाद पारी का श्रेय देना चाहिए। पिछले कुछ सालों में स्टोक्स काफी बुरे दौर से गुजरे हैं। इसमें ब्रिस्टल पब विवाद है, जिसमें उन्हें सस्पेंड तक किया गया था। उससे उबरकर एक मजबूत खिलाड़ी के तौर पर उन्होंने(स्टोक्स) वापसी की।’’

लारा नेकहा- टी-20 लीग खेलकर पैसा कमाना बुरा नहीं
वेस्टइंडीज के अधिकतर खिलाड़ियों के टी-20 लीग में खेलने के बारे में उन्होंने कहा, हर क्रिकेटर की अपनी पसंद होती है। 70 के दशक में कैरी पैकर के समय भी ऐसा देखा गया था। यह नई बात नहीं है। उन्होंने कहा,‘‘हर खिलाड़ी को तो वेस्टइंडीज टीम में मौका नहीं मिलेगा, तो अगर टी-20 लीग खेलकर पैसा कमाने का मौका मिलता है, तो इसमें कोई बुराई नहीं।’’ लारा ने कहा भारतीय क्रिकेट टीम को देखिए,उसके पास आईपीएल है। लेकिन वे टेस्ट क्रिकेट और बाकी फॉर्मेट को लेकर भी उत्साहित रहते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लारा ने कहा- कोहली की फिटनेस और मानसिक दृढ़ता असाधारण। (फाइल फोटो)

जामिया के छात्रों को लेकर इरफान पठान ने जताई चिंता December 15, 2019 at 10:17PM

नई दिल्लीभारत के अनुभवी तेज गेंदबाज ने संशोधित नागरिकता अधिनियम के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन में जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएनयू) के कई छात्रों के घायल होने पर चिंता जताई है। प्रदर्शनकारियों ने रविवार को दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में चार बसें और पुलिस की दो गाड़ियां फूंक दी थीं। प्रदर्शन के दौरान छात्रों, पुलिस और दमकलकर्मियों समेत 60 लोग घायल हुए। भारत के लिए 29 टेस्ट और 120 वनडे खेल चुके पठान ने इस पर चिंता जताई। 2007 आईसीसी वर्ल्ड टी20 टूर्नमेंट जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे इरफान पठान ने ट्वीट किया, ‘राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप तो चलते रहेंगे लेकिन मैं और हमारा देश जामिया मिलिया के छात्रों को लेकर चिंतित है।’ दिल्ली के इस प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में पुलिस कार्रवाई और प्रदर्शन पर वाइस चांसलर डॉक्टर नजमा अख्तर ने भी अफसोस जताया। उन्होंने कहा कि हमारे छात्रों पर जो कार्रवाई हुई है इससे हम आहत हैं।