Saturday, February 19, 2022

IND vs WI: कोहली और पंत को T20 सीरीज में आराम, जडेजा की वापसी तो रोहित टेस्ट में भी कप्तान February 19, 2022 at 12:50AM

नई दिल्ली: टीम इंडिया की श्रीलंका (Team India For SL Series) के खिलाफ होम सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को टीम का ऐलान किया है। विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है, जबकि शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को दोनों फॉर्मेट से आराम दिया गया है। ये सभी खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज का हिस्सा थे। टीम में (Ravindra Jadeja) की वापसी हुई है,जो चोट की वजह से लंबे समय से टीम से बाहर थे। इस दौरान सीनियर टीम की सिलेक्शन कमिटी के चेयरमैन और पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया गया है। उन्होंने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा की नियुक्ति का ऐलान किया है। वह श्रीलंका सीरीज से टीम इंडिया को लीड करेंगे। कोहली ने साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद टेस्ट की कप्तानी को अलविदा कहा था। इसके बाद से रोहित शर्मा का कप्तान बनना तय माना जा रहा था। टेस्ट टीम में सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के अलावा रिद्धिमान साहा और इशांत शर्मा जगह बनाने में नाकाम रहे, जबकि उत्तर प्रदेश के बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार और कुलदीप यादव के साथ टीम में शामिल किए गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ टी20 टीम में संजू सैमसन बैकअप कीपर-बल्लेबाज होंगे, क्योंकि ऋषभ पंत और विराट कोहली को रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 और श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से आराम दिया गया है। शार्दुल ठाकुर को श्रीलंका श्रृंखला से आराम दिया गया है, जबकि वाशिंगटन सुंदर और केएल राहुल चोटों से जूझ रहे हैं, जो पूरी श्रीलंका श्रृंखला के लिए बाहर हो गए हैं। टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), प्रियांक पंचाल, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएल भरत, अश्विन (फिटनेस), रविंद्र जडेजा, जयंत यादव, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सौरव कुमार टी-20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), रितुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रिव बिश्नोई, कुलदीप यादव, आवेश खान

रोहित शर्मा बने तीनों फॉर्मेट के कप्तान, श्रीलंका सीरीज से संभालेंगे टेस्ट में भी मोर्चा February 19, 2022 at 12:43AM

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम को नया टेस्ट कप्तान () मिल गया है। सीनियर सिलेक्शन कमिटी के चेयरमैन और पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में की नियुक्ति का ऐलान किया है। वह श्रीलंका सीरीज से टीम इंडिया को लीड करेंगे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के बाद (Virat Kohli) के पद छोड़ने के बाद से यह पद खाली था। पूरी संभावना थी कि रोहित शर्मा को यह पद दिया जाएगा। ऐसा हुआ भी। वह अब सभी प्रारूपों के लिए कप्तान बन गए हैं। इस बारे में चेतन शर्मा ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि रोहित किस कद के खिलाड़ी हैं। हम चाहते हैं कि वह लंबे समय तक टीम इंडिया को लीड करें। वह लगातार परफॉर्म कर रहे हैं और टीम इंडिया का भविष्य उनके हाथों में सुरक्षित है। जब उनसे ऋषभ पंत और अन्य विकल्पों पर चर्चा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'नहीं, जब आपके पास इतना बेहतर विकल्प मौजूद है तो किसी अन्य के नाम पर विचार करने का सवाल ही पैदा नहीं होता है। कोहली ने कहा था थक चुके हैंयह उनका और सिर्फ उनका फैसला था। उन्होंने औपचारिक बयान जारी करने से पहले बीसीसीआई से इतना ही कहा कि वह थक चुके हैं। राहुल द्रविड़ अब भविष्य का खाका तैयार कर रहे हैं। टीम विराट कोहली से आगे निकल चुकी है और अब फोकस बल्लेबाज कोहली पर होगा। बोर्ड सचिव जय शाह ने कोहली का फैसला आते ही जिस तरह प्रतिक्रिया देने में तेजी दिखाई, उससे लगता है कि मानो यह इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया था। सीरीज में मिली हार और बल्ले से रन नहीं निकलने से कोहली हाशिये पर चले गए थे और उनका विश्वासपात्र सहयोगी स्टाफ भी बदल गया था। इस बीच कोहली और ऋषभ पंत को टी20 सीरीज के लिए ब्रेक दिया गया है। हालांकि, वे टेस्ट के लिए वापसी कर करेंगे, जिसका अर्थ है कि विराट का 100वां टेस्ट मोहाली में हो सकता है, जहां पहला भारत-श्रीलंका टेस्ट 3 मार्च से खेला जाएगा। अगर वह पहले टेस्ट में भी आराम करते हैं तो उनका 100वां टेस्ट बैंगलोर में हो सकता है। सीरीज का दूसरा मैच 12 से 16 मार्च तक बेंगलुरु में खेला जाएगा। विराट कोहली ने 99वां टेस्ट साउथ अफ्रीका में खेला था। शेड्यूल के अनुसार, टी-20 सीरीज का पहला मैच 24 फरफरी को लखनऊ, दूसरा 26 और तीसरा 27 फरवरी को धर्मशाला में खेला जाएगा। टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), प्रियांक पंचाल, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएल भरत, अश्विन (फिटनेस), रविंद्र जडेजा, जयंत यादव, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सौरव कुमार टी-20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), रितुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रिव बिश्नोई, कुलदीप यादव, आवेश खान

IPL ने ठुकराया, टीम इंडिया में मिल गई जगह:उत्तर प्रदेश के सौरभ कुमार को टेस्ट टीम में मौका, मेगा ऑक्शन में नहीं मिला था कोई खरीदार February 19, 2022 at 01:12AM

IND vs SL: विराट कोहली और ऋषभ पंत नहीं खेलेंगे टी20 सीरीज, चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने बताई वजह February 19, 2022 at 01:06AM

मुंबई: भारत और श्रीलंका (Ind vs SL) के बीच 24 फरवरी से तीन मैच की टी20 सीरीज खेली जाएगी। पहला मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। 26 को दूसरा और 27 फरवरी को तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। ये दोनों मुकाबले धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होंगे। इन तीनों मैचों के लिए की घोषणा हो गई है। भारतीय टीम के प्रमुख बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली () इस सीरीज के लिए टीम का हिस्सा नहीं हैं। मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा के अनुसार उन्होंने वर्कलोड मैनेजमेंट की तहत टीम से आराम दिया गया है। विराट रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के अंतिम मैच में भी नहीं खेलेंगे। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में फॉर्म में लौटने के संकेत दिए थे। उन्होंने 41 गेंद पर 52 रनों की पारी खेली थी। उनके बल्ले से ये पारी तब निकली, जब दूसरी छोर से लगातार विकेट गिर रहे थे। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भी श्रीलंका की सीरीज से आराम दिया गया है। पंत लगातार भारतीय टीम () के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने श्रीलंका दौरे से सभी मैच खेले हैं। उन्होंने आखिरी बार नवंबर-दिसंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में आराम दिया गया था। पंत वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला भी नहीं खेलेंगे। इस मैच में ईशान किशन विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। टी20 टीम में संजू सैमसन की भी वापसी हुई है। उन्होंने श्रीलंका दौरे पर पिछले साल जुलाई में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम की घोषणा करते समय चेतन शर्मा (Chetan Sharma Press Conference)ने कहा कि बायो-बबल और वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से दोनों खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। उन्होंने साफ कर दिया कि तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले खिलाड़ियों को समय-समय पर इस तरह आराम दिया जाएगा। विराट कोहली ने इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप के बाद हुई टी20 सीरीज में भी हिस्सा नहीं लिया था।

रोहित अब तीनों फॉर्मेट के कप्तान:पुजारा और रहाणे टेस्ट टीम से ड्रॉप, बुमराह बने वाइस कैप्टन; टी-20 टीम में सैमसन की वापसी February 19, 2022 at 12:37AM

सकिबुल गनी की पारी की हर तरफ हो रही चर्चा, 'क्रिकेट के भगवान' भी हुए प्रभावित February 18, 2022 at 11:49PM

मुंबई: रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) मैच में बिहार के () ने इतिहास रच दिया है। बिहार की टीम कोलकाता में रणजी प्लेट ग्रुप का मैच खेल रही है।मिजोरम के खिलाफ इस मैच में बिहार के गनी ने 341 रनों की पारी खेली। इस पारी से उन्होंने रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट के डेब्यू मैच में तिहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उनकी इस पारी की हर तरफ चर्चा हो रही है। भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले () को भी गनी की इस पारी ने प्रभावित किया है। सचिन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर उनकी पारी की तारीफ की। उन्होंने 22 साल के गनी को आगे भी ऐसे बल्लेबाजी जारी करने को कहा। सचिन ने लिखा, 'साकिबुल गनी को उनके डेब्यू रणजी ट्रॉफी मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई। इसे जारी रखो।' सचिन तेंदुलकर उन बल्लेबाजों में शामिल हैं, जिन्होंने डेब्यू रणजी ट्रॉफी मैच (Ranji Debut) में शतक लगाए हैं। उन्होंने 11 दिसंबर 1988 को मुंबई के लिए खेलते हुए गुजरात के खिलाफ नाबाद 100 रन बनाए थे। उस समय सचिन की उम्र 15 साल और 232 दिन थी। सचिन प्रथम श्रेणी के लगाने वाले भारत के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। 16 साल की उम्र में सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत के लिए पहला मैच खेला था। सकिबुल की पारी की मदद से 5 विकेट पर 686 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। गनी के अलावा बिहार के लिए बाबुल कुमार ने 229 रनों की नाबाद पारी खेली। गनी और बाबुल के बीच चौथे विकेट के लिए 538 रनों की साझेदारी हुई। मिजोरम ने अपनी पहली पारी में मैच के तीसरे दिन चाय ब्रेक तक 4 विकेट पर 254 रन बना लिए हैं। तरुवर कोहली 132 रन बनाकर खेल रहे हैं। उदय कौल शतक से चूक गए। 96 रनों की पारी खेलने के बाद वे सचिन कुमार का शिकार बने।

8 साल बाद एशियन गेम्स में लौटा क्रिकेट:एशियन गेम्स में शामिल टी-20 फॉर्मेट के लिए BCCI नहीं भेजेगा टीम; 2023 में IOC की बैठक मुंबई में February 18, 2022 at 11:12PM