Saturday, February 29, 2020

क्राइस्टचर्च: टॉप ऑर्डर फिर फेल, मुश्किल में भारत February 29, 2020 at 08:20PM

क्राइस्टचर्चमोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की तूफानी गेंदबाजी से भारत ने रविवार को यहां दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड को पहली पारी में 235 रन पर समेट दिया लेकिन दूसरी पारी में मेहमान टीम के बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराश किया। पहली पारी के आधार पर सात रन की बढ़त हासिल करने वाले भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 90 रन पर छह विकेट गंवा दिए हैं। भारत की कुल बढ़त 97 रन की है। दिन का खेल खत्म होने पर हनुमा विहारी पांच जबकि ऋषभ पंत एक रन बनाकर खेल रहे थे। दूसरी पारी में ट्रेंट बोल्ट (13 रन पर तीन विकेट) ने गेंद को काफी मूव कराया और भारतीय बल्लेबाजों को लगातार मुसीबत में डालकर रखा। टिम साउथी (20 रन पर एक विकेट), नील वैगनर (18 रन पर एक विकेट) और कोलिन डि ग्रैंडहोम (तीन रन पर एक विकेट) ने भी उनका अच्छा साथ दिया। हेगली ओवल में दूसरा दिन पूरी तरह से गेंदबाजों के नाम रहा जिसमें 262 रन पर 16 विकेट गिरे। न्यूजीलैंड ने अपने सभी 10 जबकि भारत ने छह विकेट गंवाए। इससे पहले शमी (81 रन देकर चार विकेट), बुमराह (62 रन देकर तीन विकेट) और रविंद्र जडेजा (22 रन देकर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 235 रन पर आउट हो गई। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज टाम लैथम ने सर्वाधिक 52 रन बनाए जबकि काइल जैमीसन ने 49 रन की पारी खेली। दूसरी पारी में भी भारत की शुरुआत खराब रही। बोल्ट ने पारी के दूसरे ओवर में ही मयंक अग्रवाल (03) को LBW कर दिया। पृथ्वी साव भी 14 रन बनाने के बाद साउदी की बाउंसर पर स्लिप में लाथम को आसान कैच दे बैठे। कप्तान विराट कोहली (14) एक बार फिर लय में नहीं दिखे। उन्होंने साउदी पर चौके से खाता खोलने के बाद जैमीसन पर दो चौके मारे लेकिन ग्रैंडहोम की सीधी गेंद को पूरी तरह से चूककर पगबाधा हो गए। चेतेश्वर पुजारा (24) और रहाणे (09) ने इसके बाद कुछ देर विकेटों के पतन पर विराम लगाया। रहाणे हालांकि दो रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब वैगनर की गेंद पर ग्रैंडहोम ने डीप स्क्वायर लेग पर उनका कैच टपका दिया। रहाणे हालांकि क्रीज पर बिलकुल भी सहज नहीं दिखे और वैगनर की गेंद को विकेटों पर खेलकर पविलियन लौट गए। पुजारा भी इसके बाद बोल्ट की तेजी से अंदर आती गेंद पर बोल्ड हो गए जबकि इस तेज गेंदबाज ने नाइटवॉचमैन उमेश यादव (01) को भी बोल्ड किया। भारत ने न्यूजीलैंड का स्कोर आठ विकेट पर 177 रन कर दिया था और टीम पहली पारी में ठोस बढ़त लेने के करीब थी लेकिन जैमीसन और वैगनर (21) ने नौवें विकेट के लिए 51 रन जोड़कर मेहमान टीम के इरादों पर पारी फेर दिया। जडेजा ने चाय से ठीक पहले डीप मिडविकेट वैगनर का शानदार कैच लपकते हुए इस साझेदारी को तोड़ा। पहले सत्र की तरह दूसरे सत्र में भी भारत ने पांच विकेट चटकाए। बुमराह ने लंच के बाद बीजे वाटलिंग (00) और टिम साउथी (00) को जल्दी पविलियन भेजा। जडेजा ने इसके बाद ग्रैंडहोम (26) को बोल्ड किया। वैगनर और जैमीसन ने इसके बाद लगभग 12 ओवर तक भारतीय गेंदबाजों को सफलता से महरूम रखा। जैमीसन हालांकि सिर्फ एक रन से अपना पहला टेस्ट अर्धशतक जड़ने से चूक गए। सुबह के सत्र में भारतीय गेंदबाज छाए रहे। लाथम ने 122 गेंद में 52 रन की जुझारू पारी खेली लेकिन सुबह वह कभी भी लय में नहीं दिखे और बुमराह ने उन्हें काफी परेशान किया। शमी, बुमराह और उमेश यादव की तेज गेंदबाजी तिकड़ी ने सही लाइन और लेंथ से गेंदबाजी की। उमेश ने टॉम ब्लंडैल (30) को पगबाधा करके भारत को पहली सफलता दिलाई। बुमराह ने इसके बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (03) को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। रॉस टेलर (15) भी सटीक गेंदबाजी के सामने धैर्य खो बैठे। जडेजा की गेंद को आगे बढ़कर खेलने की कोशिश में वह हवा में लहरा गए और उमेश ने बैकवर्ड प्वाइंट पर अच्छा कैच लपका। इस दौरे पर अब तक नाकाम रहे शमी ने इसके बाद बेहतरीन गेंद पर लैथम को बोल्ड किया। लैथम ने शाट नहीं खेलने का फैसला किया लेकिन अंदर आती गेंद ने उनके स्टंप उखाड़ दिए। उन्होंने 122 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके मारे। शमी ने इसके बाद हेनरी निकोल्स (14) को भी स्लिप में कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच कराया।

कोरोना से टूर्नमेंट रद्द, ओलिंपिक क्वॉलिफिकेशन समय बढ़े: साइना February 29, 2020 at 08:25PM

नई दिल्लीभारतीय शटलर और पारूपल्ली कश्यप का मानना है कि कोरोना वायरस के कारण तोक्यो ओलिंपिक के क्वॉलिफाइंग टूर्नमेंट रद्द होने के कारण विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) को क्वॉलिफिकेशन समय को बढ़ाना चाहिए। घातक कोरोना वायरस से जुड़ी चिंताओं के कारण अब तक चार ओलिंपिक क्वॉलिफाइंग प्रतियोगिताएं रद्द हो चुकी हैं जिसमें चीन मास्टर्स (25 फरवरी से एक मार्च), वियतनाम अंतरराष्ट्रीय चैलेंज (24 से 29 मार्च), जर्मन ओपन (तीन से आठ मार्च) और पोलिश ओपन (26 से 29 मार्च) शामिल हैं। साइना ने बीडब्ल्यूएफ और अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘अगर कोरोना वायरस के कारण टूर्नमेंट रद्द हो रहे हैं तो क्वॉलिफिकेशन समय बढ़ाया जा सकता है। यह उन खिलाड़ियों के लिए अनुचित होगा जो ओलिंपिक 2020 के लिए क्वॉलिफाइ करने के करीब हैं।’ पढ़ें, लंदन ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साइना ‘रेस टू तोक्यो’ सूची में अभी 22वें स्थान पर चल रही हैं और तोक्यो में जगह बनाने के लिए उन्हें कुछ अच्छे नतीजे हासिल करने होंगे। साइना के पति और 2014 के राष्ट्रमंडल चैंपियन कश्यप तथा दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत क्रमश: 24वें और 21वें स्थान पर हैं। इन खिलाड़ियों के पास अब प्रतिष्ठित आल इंग्लैंड टूर्नमेंट (11 से 15 मार्च) के जरिये अंक जुटाने का मौका है। इस टूर्नमेंट के विजेता को 12000 रैंकिंग अंक मिलेंगे। इसके बाद स्विस ओपन, इंडिया ओपन (सुपर 500), मलेशिया ओपन (सुपर 750) और सिंगापुर ओपन (सुपर 500) होने हैं। क्वॉलिफिकेशन समय 28 अप्रैल को खत्म होगा। स्पेन मास्टर्स के दौरान पीठ में लगी चोट से उबर रहे कश्यप ने ट्वीट किया, ‘स्पेन मास्टर्स से सिंगापुर ओपन तक सात प्रतियोगिताएं थी। एशियाई चैंपियनशिप भी थी। अब जर्मन ओपन रद्द हो गया है और स्विस ओपन पर भी संदेह है। सिंगापुर और मलेशिया ओपन को लेकर भी चिंताएं हैं। यह उन खिलाड़ियों के लिए अनुचित होगा जो अभी क्वॉलिफिकेशन के करीब हैं।’ चीन के वुहान शहर से फैसले घातक कोरोना वायरण के कारण अब तक 3000 के करीब लोग मारे जा चुके हैं और दुनिया भर में लगभग 83000 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। बीडब्ल्यूएफ ने हालांकि शुक्रवार को कहा था कि फिलहाल ओलिंपिक क्वॉलिफिकेशन समय को लेकर उसकी बदलाव की कोई योजना नहीं है।

जैमीसन- पहली ही टेस्ट सीरीज में छाया यह खिलाड़ी February 29, 2020 at 06:54PM

नई दिल्ली को जब भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की वनडे टीम में चुना गया तो चर्चा खेल से ज्यादा उनकी लंबाई की थी। 6 फीट 8 इंच का यह बोलिंग ऑलराउंडर हालांकि इससे पहले प्रथम श्रेणी में प्रभावी खेल दिखा चुका था। तीन वनडे मैचों की सीरीज में उसे दो मुकाबलों में मौका मिला। इसमें उसने तीन विकेट लिए। यहां न्यूजीलैंड ने सीरीज 3-0 से जीती और फिर उन्हें टेस्ट क्रिकेट में मौका मिला। और यहीं 25 साल के इस खिलाड़ी ने संकेत दिए हैं कि उनमें एक अच्छा ऑलराउंडर बनने के सभी गुण मौजूद हैं। पहले टेस्ट में दिखाया दम वेलिंग्टन टेस्ट में न्यूजीलैंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। विकेट पर पहली पारी में तेज गेंदबाजी के लिए काफी मदद थी। न्यूजीलैंड के बोलर्स ने इसका पूरा फायदा उठाया। भारतीय टीम 165 पर ऑल आउट हो गई और जैमीसन ने चार विकेट लिए। इसके बाद जब कीवी टीम बैटिंग में स्ट्रगल कर रही थी तो उन्होंने दिखाया कि यहां भी उपयोगी भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने 44 रनों की पारी खेली। निचले क्रम के साथ मिलकर उन्होंने जो रन बनाए उसने न्यूजीलैंड को पहली पारी में बड़ी बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 45 गेंद पर 44 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने एक चौका और चार छक्के लगाए। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 348 रन बनाए और फिर भारत को दूसरी पारी में 191 पर आउट कर 9 रन का लक्ष्य बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया। दूसरे टेस्ट में भी दिखा जलवा हेगली ओवल की पिच पर इतनी घास थी कि बीसीसीआई ने भी इसकी तस्वीर पोस्ट कर चुटकी ली थी। इस विकेट में उछाल वेलिंग्टन के मुकाबले ज्यादा दिख रहा है और जब विलिमयसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी तो 'चिन म्यूजिक' भारतीयों के लिए तय नजर आने लगा। जैमीसन ने भारत की पहली पारी में अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने पहले दिन के खेल के बाद इस ओर इशारा भी किया कि भारतीय बल्लेबाजों को शॉर्ट पिच गेंदों का सामना करने में दिक्कत आ रही है। उन्होंने 45 रन देकर पांच विकेट लिए। टीम इंडिया जिसका स्कोर टी तक पांच विकेट पर 194 रन था वह 242 पर सिमट गई और इसमें जैमीसन का बड़ा रोल रहा। इसके बाद एक बार फिर उन्होंने बल्ले से भी दम दिखाते हुए 49 रन बनाए। वह आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे। जिस तरह की बल्लेबाजी वह कर रहे थे हाफ सेंचुरी डिजर्व करते थे। हालांकि यह युवा खिलाड़ी टीम के प्रदर्शन से ज्यादा खुश होगा।

फटे ग्लव्स, टूटे हेलमेट से शेफाली ने लिखी कामयाबी की कहानी February 29, 2020 at 06:30PM

रोहतकमहिला टी20 वर्ल्ड कप में दमदार प्रदर्शन से नाम कमाने वालीं भारतीय टीम की सुपरस्टार ओपनर का सफर संघर्ष और चुनौतियों से भरा रहा। वह ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 वर्ल्ड कप में अपनी टीम की जीत में लगातार योगदान दे रही हैं। शेफाली के पिता संजीव वर्मा ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को एक इंटरव्यू में बताया कि वह जब ठगी के शिकार हुए तो इस क्रिकेटर ने किस तरह अपने फटे दस्तानों और टूटी हैट को सभी से छिपाकर रखा। साल 2016 में संजीव के साथ 7.5 लाख रुपये की ठगी हुई और उनकी पत्नी के गहने भी इसी में ठग लिए गए। पढ़ें, संजीव ने कहा, 'जब ठगी हुई तो अगले पांच-छह महीनों के लिए मुझे नहीं पता था कि मैं क्या करूंगा, क्या करना है। इसी दौरान, शेफाली के दस्ताने भी फट गए थे, उनका बल्ला टूट गया लेकिन खेलना जारी रखा। वह किटबैग में अपनी फटे दस्ताने छिपाती थीं। वह जोड़ी अब भी मेरे पास है।' रिकवरी में समय लगता लेकिन शेफाली के लिए संजीव ने पैसे उधार लिए और उन्हें शहर में अत्याधुनिक श्री राम नारायण क्रिकेट क्लब में ले गए। एक साल के भीतर, वह क्लब के एलीट ग्रुप में खेलने लगीं जिसमें आशीष हुड्डा और अजीत चहल जैसे रणजी बोलर थे। दोनों 130+ किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते थे जिनका शेफाली ने सामना किया।' कोच संजय बधवार ने बताया कि शेफाली की थाई, पेट और हेलमेट पर चोट लगी लेकिन वह हमेशा निर्भीक अंदाज में खेलीं।' संजय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रहे जिनके नाम 95 फर्स्ट क्लास विकेट दर्ज हैं। दूसरे कोच संत कुमार कहते हैं, 'वह गेंद को इतनी जोर से मारतीं कि हम कोचिंग के लिए अंपायर के मौके पर खड़े होने से सावधान रहते थे।'

पहला वनडे: क्लासेन की सेंचुरी, सा. अफ्रीका ने AUS को हराया February 29, 2020 at 05:30PM

पार्ल (साउथ अफ्रीका)विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन के करियर के पहले अंतरराष्ट्रीय शतक से साउथ अफ्रीका ने यहां पहले वनडे इंटरनैशनल में ऑस्ट्रेलिया को 74 रन से हराया। क्लासेन ने नाबाद 123 रन की पारी खेली जिससे साउथ अफ्रीका ने सात विकेट पर 291 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की टीम एक समय तीन विकेट पर 173 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी लेकिन उसने अपने अंतिम सात विकेट 43 रन पर गंवा दिए और पूरी टीम 45.1 ओवर में 217 रन पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने दोनों सलामी बल्लेबाजों डेविड वॉर्नर (25) और कप्तान आरोन फिंच (10) के विकेट जल्द गंवा दिए थे जिसके बाद स्टीव स्मिथ (76) और मार्नस लाबुशाने (41) ने तीसरे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी की। लुंगी गिडी (30 रन पर 2 विकेट) ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को पविलियन भेजकर साउथ अफ्रीका को अच्छी शुरुआत दिलाई। देखें, स्मिथ और लाबुशाने ने इसके बाद धीमी बल्लेबाजी की। रन गति बढ़ाने के प्रयास में लाबुशाने ने बायें हाथ के स्पिनर केशव महाराज की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर कैच थमाया। स्मिथ ने इसके बाद मिशेल मार्श (16) के साथ चौथे विकेट के लिए 41 रन जोड़े लेकिन एनगिडी ने मार्श को बोल्ड कर दिया। तीन गेंद बाद एनरिक नोर्त्जे ने स्मिथ को भी पगबाधा किया जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी को सिमटने में अधिक समय नहीं लगा। इससे पहले साउथ अफ्रीका को क्लासेन और डेविड मिलर (64) ने पांचवें विकेट के लिए 149 रन जोड़कर मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही थी। टीम ने 48 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद पदार्पण कर रहे काइल वेरीने (48) और क्लासेन ने चौथे विकेट के लिए 78 रन जोड़कर पारी को संभाला। मैन ऑफ द मैच रहे क्लासेन ने 114 गेंद की अपनी पारी में सात चौके और तीन छक्के लगाए जबकि मिलर की 70 गेंद की पारी में चार चौके और एक छक्का शामिल रहा। सीरीज का दूसरा मैच बुधवार को ब्लोमफोंटेन में खेला जाएगा

रविंद्र 'सुपरमैन' जडेजा का यह कैच देखा आपने? February 29, 2020 at 06:14PM

क्राइस्टचर्च जब मैदान पर होते हैं तो आप उन्हें नजरअंदाज नहीं कर सकते। रविवार को एक बार फिर उन्होंने दिखाया कि खेल के हर आयाम में प्रभाव छोड़ते हैं। उन्होंने रविवार को क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट के दूसरे दिन मोहम्मद शमी की गेंद पर नील वैगनर का लाजवाब कैच लपका। शमी ने 140 की स्पीड से शॉर्ट पिच गेंद फेंकी। वैगनर ने ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को पुल किया। गेंद हवा में गई लेकिन जडेजा ने छलांग लगाते हुए एक हाथ से चमात्कारिक कैच पकड़ा। उन्होंने हवा में ऊंची छलांग लगाई और अपना बाएं हाथ फैलाया। जडेजा ने रिवर्स कप में दमदार कैच लपक लिया। शमी, वैगनर और खुद जडेजा को भी इस बात का यकीन नहीं हुआ। जडेजा के कैच ने वैगनर और काइल जैमीसन की साझेदारी का अंत किया। दोनों के भी 51 रनों की साझेदारी की। न्यूजीलैंड की पहली पारी में 235 रन बनाए। वह भारत के स्कोर 242 से सात रन पीछे रह गया। न्यूजीलैंड की ओर से जैमीसन ने 49 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड का स्कोर सात विकेट पर 153 रन था और आखिरी तीन विकेट के लिए उसने 82 रन जोड़े। जडेजा ने बोलिंग में भी कमाल दिखाया और दो विकेट अपने नाम लिए।

टीम इंडिया की नई 'सचिन', कहानी जान चौंकेंगे February 29, 2020 at 05:57PM

अविजित घोष, रोहतक भारतीय महिला टीम की स्टार ओपनर ने ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 वर्ल्ड कप में दमदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में लगातार योगदान दे रही हैं। उनके पिता संजीव वर्मा ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को एक इंटरव्यू में बताया कि किस तरह उनका सफर चुनौतियों और संघर्ष से भरा रहा। साल 2013, जब भारत के दिग्गज सचिन तेंडुलकर हरियाणा के खिलाफ अपना आखिरी रणजी ट्रोफी मैच खेलने के लिए रोहतक आए। तब शेफाली वर्मा 10 साल की थी। उनके पिता संजीव वर्मा ने बताया कि किस तरह फ्री पास के लिए लाठीचार्ज हो गया था। पढ़ें, संजीव वर्मा ने कहा, 'फ्री पास के लिए भीड़ पर लाठीचार्ज तक हो गया लेकिन मैं शैफाली, उसके बड़े भाई साहिल और अपने लिए तीन पास पाने में कामयाब रहा।' रोहतक का लाहली स्टेडियम, शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर है। उन्होंने कहा, 'हमने पिछली पंक्ति में खड़े ज्यादातर खेल को देखा। मैं शेफाली को पविलियन के करीब ले गया ताकि वह सचिन को खेलते देख सकें। जब वह बल्लेबाजी करने के लिए निकले, तो भीड़ ने 'सचिन, सचिन' चिल्लाना शुरू कर दिया। सचिन के हर रन को चीयर किया। शेफाली ने सचिन को खेलते देखा, दर्शकों की प्रतिक्रिया देखी। उसके के बाद, शेफाली ने मुझसे कहा कि वह अब टेनिस बॉल से नहीं, लेदर बॉल से क्रिकेट खेलना चाहती हैं।' पढ़ें, छह साल बाद, शेफाली ने अपने आइडल की तरह प्रशंसकों को खुशियों के मौके दिए। वह भारतीय महिला टीम की फायर-स्टार्टर और लाइफसेवर रहीं। सहवाग की तरह अंदाज और गेल की तरह निर्भीक छक्के लगाने के साथ, रोहतक की 16 साल की शेफाली ने मौजूदा महिला टी20 वर्ल्ड कप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। जब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने उन्हें 'वाह खिलाड़ी' (a wow player) के तौर पर बताया, तो ज्यादातर क्रिकेट प्रेमियों को भी ऐसा ही लगा। डॉट-बॉल से नाखुश रहने वालीं शेफाली का टूर्नमेंट स्ट्राइक रेट 161 का है, न्यूनतम 50 रनों के साथ इसमें कोई बल्लेबाज नहीं आती। भारत ने चार मैचों में 12 छक्के लगाए हैं लेकिन हरियाणा की इस खेल प्रतिभा ने इनमें से 9 छक्के लगाए जो टूर्नमेंट में बेस्ट है। किस्मत भी उनके साथ रही है। गुरुवार को शेफाली टूर्नमेंट में दूसरी बार प्लेयर ऑफ द मैच बनीं जब न्यूजीलैंड के खिलाफ 34 गेंदों पर 46 रन बनाए। उन्हें जीवनदान भी मिले जिस पर उनके पिता ने कहा, 'हम कह रहे थे की हमारी लड़की के कैच नहीं छूटते, परमात्मा ने हमारी सुन ली।' शेफाली ने शनिवार को भी शानदार प्रदर्शन जारी रखा जब श्रीलंका के खिलाफ 34 गेंद पर 47 रन बनाए। पढ़ें, शेफाली क्रिकेट-प्रेमी जूलर परिवार से आती हैं। 1990 के दशक की शुरुआत में, संजीव, उनके भाइयों और अन्य रिश्तेदारों ने अपनी टीम -वर्मा क्रिकेट क्लब- बनाई। उन्होंने कहा, 'मैंने गेंदबाजी की शुरुआत की और शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी की।' जब बच्चे बड़े होने लगे, तो संजीव के बैठने के कमरे का एक हिस्सा टेनिस क्रिकेट के लिए एक अस्थायी क्षेत्र में बदल गया। बाद में, जब वे गांधी आश्रम के पास खेले, तो संजीव ने देखा कि शेफाली के शॉट्स उनके भाई से भी आगे जा रहे हैं, जो उनसे उम्र में डेढ़ साल बड़ा था। शेफाली लड़कों के साथ खेलती थी और कुछ ने इससे मना किया। वे कहते थे कि चोट लग जाएगी। तब शेफाली ने अपने बाल छोटे करने का सुझाव दिया। पापा, उनको पता नहीं चलेगा।' शेफाली ने इसी अंदाज में खेलना जारी रखा और 15 साल 285 दिन की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पचासा जड़कर ऐसा करने वालीं सबसे कम उम्र की भारतीय बन गईं। उन्होंने अपने आइडल सचिन के 30 साल पुराने रेकॉर्ड को तोड़ा जब वेस्ट इंडीज के खिलाफ 49 गेंदों पर 73 रन बनाए। जब इस साल शेफाली ने सचिन के साथ एक तस्वीर क्लिक कराई, तो उन्होंने लिखा, 'सचिन सर की वजह से मैंने इस खेल को अपनाया।'

डीडीसीए के एजीएम के फैसलों पर कोर्ट ने लगाई रोक February 29, 2020 at 04:34PM

नई दिल्ली में पिछले साल 29 दिसंबर को हुए विवादित वार्षिक आम सभी की बैठक (एजीएम) के प्रस्तावों पर तीस हजारी कोर्ट ने रोक लगाने का फैसला सुनाया है। कोर्ट ने डीडीसीए डायरेक्टर सुधीर कुमार अग्रवाल और सदस्य सतीश कुमार नारंग की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह फैसला दिया। कोर्ट ने हालांकि एजीएम में नए ओमबड्समैन रिटायर्ड जस्टिस दीपक वर्मा की नियुक्ति के फैसले को बहाल रखा है। कोर्ट ने साथ ही डीडीसीए के विभिन्न पदों के लिए नए सिरे से चुनाव कराने का आदेश देते हुए 15 दिन के भीतर वोटिंग करने वाले पात्र सदस्यों की सूची भी सौंपने का आदेश सुनाया। पढ़ें, कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि विनोद तिहारा और राकेश बंसल खुद को डीडीसीए के क्रमश: सेक्रटरी और वाइस प्रेजिडेंट के तौर पर पेश नहीं कर सकते। आईपीएल सिर पर है और डीडीसीए में फिलहाल प्रेजिडेंट, वाइस प्रेजिडेंट, सेक्रटरी, ट्रेजरार और दो डायरेक्टर के पद पर कोई नहीं है। ऐसे में अगले कुछ दिन यहां का मैनेजमेंट कैसे काम करता है, यह देखना दिलचस्प होगा। डीडीसीए की विवादित एजीएम के दौरान कई मुद्दों को जबरन पास कराए जाने और डीडीसीए पदाधिकारियों के बीच स्टेज पर हाथापाई की खबरें आई थीं।

कोरोना वायरस से बचाव, चीनी शटलरों के आने से पहले एहतियात February 29, 2020 at 04:45PM

नई दिल्लीभारत सरकार ने भारतीय बैडमिंटन संघ () के लिए कुछ सवाल भेजे हैं जिसमें चीनी शटलरों के स्वास्थ्य की स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा गया है जिन्हें अगले महीने इंडिया ओपन में भाग लेने के लिए नई दिल्ली आना है। विदेश मंत्रालय ने संघ से चीनी खिलाड़ियों के बारे में कुछ जानकारी देने के लिए कहा। इसके बाद ही मंत्रालय तोक्यो ओलिंपिक्स क्वॉलिफिकेशन के लिए अहम इस सुपर-500 टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए चीनी खिलाड़ियों के देश में प्रवेश पर फैसला करेगा। पढ़ें, विदेश मंत्रालय ने अपनी प्रश्नावली में जो सवाल शामिल किए हैं उनमें- खिलाड़ी और अधिकारी चीन के किस राज्य से हैं, कितने खिलाड़ियों-अधिकारियों का मेडिकल टेस्ट कराया गया और मेडिकल सर्टिफिकेट जारी किया गया, अन्य देशों से कितने खिलाड़ी-अधिकारी आ रहे हैं... इत्यादि शामिल हैं। संघ ने यह प्रश्नावली मिलने के बाद उन्हें चीनी बैडमिंटन संघ को भेज दिया है।

अमेरिका की हेवन ने 7 पुरुष खिलाड़ियों को हराकर स्टेट चैम्पियनशिप जीती, ऐसा करने वाली पहली खिलाड़ी February 29, 2020 at 04:29PM

खेल डेस्क. अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में एक हाई स्कूल की लड़की ने अपने पुरुष प्रतिद्वंद्वियों को हराकर स्टेट रेसलिंग चैम्पियनशिप जीत ली। 16 साल की हेवन फिच स्टेट रेसलिंग चैम्पियनशिप में इंडिविजुअल टाइटल जीतने वाली पहली महिला बन गई हैं। नॉर्थ कैरोलिना हाई स्कूल एथलेटिक एसोसिएशन के डिविजन टूर्नामेंट में उन्हें मोस्ट आउटस्टेंडिंग रेसलर का अवॉर्ड भी मिला। हेवन ने 48 किग्रा वेट कैटेगरी के फाइनल में रॉबिंसविले हाई स्कूल के ल्यूक विल्सन को 11-3 से हराया।


उनकी वेट कैटेगरी में 8 खिलाड़ी थे, जिसमें वे इकलौती महिला रेसलर थीं। उन्होंने इस सीजन में 58 मुकाबले लड़े। इसमें से 54 जीते। हेवन पिछले साल इस टूर्नामेंट में अपनी कैटेगरी में चौथे नंबर पर रहीं थीं। हेवन के तीन भाई हैं। वे भी रेसलिंग करते हैं। हेवन कहती हैं, ‘मैं भाइयों को देखकर इस खेल में आई। वे नहीं चाहते थे कि मैं कुश्ती करूं क्याेंकि वे मुझे चोट लगते हुए नहीं देख सकते। यह खेल मुझे बहुत पसंद है।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हेवन फिच स्टेट रेसलिंग चैम्पियनशिप में इंडिविजुअल टाइटल जीतने वाली पहली महिला बन गईं।

भारतीय टीम ने पहले टेस्ट की हार से सीख नहीं ली, दूसरी बार टॉस हारना भी बड़ा फैक्टर February 29, 2020 at 03:58PM

खेल डेस्क. दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम खराब स्थिति में पहुंच गई है। पहला टेस्ट बुरी तरह से हारने के बाद यह मैच महत्वपूर्ण था। न्यूजीलैंड की टीम ने कोहली की टीम इंडिया को बता दिया है कि घास वाली पिच पर कैसे बल्लेबाजी और गेंदबाजी की जाती है। यह सही है कि न्यूजीलैंड की टीम घरेलू मैदान पर हमेशा अच्छा प्रदर्शन करती है। अधिकतर विदेशी टीमों को यहां परेशानी होती है। कोहली का दूसरी बार टॉस हारना भी एक बड़ा फैक्टर है। लेकिन इस तरह की चीजें हमें सीरीज शुरू होने के पहले से पता होती हैं।

किसी परिस्थिति से कैसे निकलना है। यह टीम की मानसिकता से पता चलता है। पहले दिन का खेल देखा जाए तो वेलिंगटन मेंमिली 10 विकेट की हार से हम आगे नहीं बढ़ सके हैं। इस सीरीज में बहुत कुछ दांव पर है। लेकिन हम व्यक्तिगत और सामूहिक दोनों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। तेज पिचों पर हमेशा बल्लेबाजी करना कठिन होता है। इस कारण अतिरिक्त बल्लेबाज को जगह दी गई। लेकिन यह काम नहीं आया।

कोहली अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके

कप्तान कोहली भी अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। वे पूरे दौरे पर अब तक सिर्फ एक अर्धशतक लगा सके हैं। कठिन परिस्थितियों में स्किल के अलावा स्वभाव भी काफी मायने रखता है। लेकिन कोई खिलाड़ी ऐसा नहीं कर सका। शनिवार को टॉप ऑर्डर के तीन खिलाड़ियों के अर्धशतक लगाने के बाद भी हम सिर्फ 242 रन बना सके। मैच जीतने के लिए आपको एग्रेसिव होना होता है। लेकिन आपको परिस्थितियों को भी समझना चाहिए। शॉ, पुजारा और विहारी तीनों अर्धशतक लगाने के बाद खराब शॉट खेलकर आउट हुए। दो खिलाड़ी भी अगर टिक जाते तो हम 350 के स्कोर तक पहुंच सकते थे, जो इस पिच पर अच्छा स्कोर रहता।
इसके बाद भी न्यूजीलैंड की शानदार गेंदबाजी को नकारा नहीं जा सकता।

जैमिसन काफी घातक साबित हुए

खासकर युवा तेज गेंदबाज काइल जेमिसन का प्रदर्शन अच्छा रहा। वे बहुत तेज नहीं है,लेकिन लंबाई के कारण उन्हें अतिरिक्त उछाल मिलता है। साउदी और बोल्ट ने स्विंग को नियंत्रित करते हुए अच्छी गेंदबाजी की। दूसरी ओर वेगनर और जेमिसन ने शॉर्ट पिच गेंद से परेशान किया। ये गेंदबाज अलग-अलग बल्लेबाजों के हिसाब से गेंदबाजी कर रहे थे। दूसरी ओर भारतीय गेंदबाजों ने भी 23 ओवर फेंके। शॉर्ट पिच गेंदों से उन्हें परेशान करने की कोशिश की गई। लेकिन यह सफल नहीं रही। क्योंकि लाथम और ब्लंडेल ने भारतीय बल्लेबाजों की तरह जल्दी नहीं दिखाई। बुमराह, शमी और उमेश ने छोटी गेंद भी डालीं। हालांकि एक दिन के खेल को देखकर भविष्यवाणी करना खतरनाक है। इतिहास में पहले भी कई बड़े फाइटबैक देखे गए हैं। लेकिन दौरे पर अब तक भारतीय टीम ने नंबर-1 टीम की तरह प्रदर्शन नहीं किया है। टीम को वापसी के लिए असाधारण प्रदर्शन करना होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
न्यूजीलैंड टीम (बाएं) से पहला टेस्ट हारने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली (दाएं)।

भारत की टेस्ट टीम को नहीं मान सकते महान: वॉन February 29, 2020 at 05:03AM

नई दिल्ली भारतीय बल्लेबाजों का न्यूजीलैंड की पिचों पर खराब प्रदर्शन शनिवार से शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भी जारी रहा। टीम इंडिया के इस लचर प्रदर्शन पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा है कि अगर भारतीय टीम को महान टीम बनना है तो उसे इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में जीतना होगा। वॉन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि न्यूजीलैंड ने भारत को एक पाठ पढ़ा दिया है। वॉन ने अपने ट्विटर हैडंल पर लिखा, 'न्यूजीलैंड, भारत को सीख दे रही है कि उन परिस्थितियों में कैसे खेला जाता है जहां गेंद हवा में लहरती है... अगर भारत, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड में जीतना शुरू नहीं करता है तो वह महान टीम नहीं माना जा सकता।' मैच के पहले दिन भारतीय टीम 242 रनों पर ढेर हो गई। भारत को इस लक्ष्य तक पहुंचाने में भी पृथ्वी साव, चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी के अर्धशतकों का अहम योगदान रहा। पहले टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह से विफल रहे थे। टीम के कप्तान का रनों का सूखा बदस्तूर जारी है। इस मैच के पहले ही दिन टीम इंडिया तीन बल्लेबाजों की महत्वपूर्ण पारियों के बाद भी दो सत्र से थोड़ा ही अधिक खेल पाई। इन्हीं कंडिशंस ने कीवी ओपनर्स में दिन के अंतिम सत्र में बचा हुआ खेल खेला, तो उन्होंने (टॉम लाथम और टॉम ब्लंडन) ने बिना कोई विकेट गंवाए 63 रन बना लिए।

बैटिंग क्यों फेल? कीवी बोलर ने खोली भारत की पोल February 29, 2020 at 01:25AM

क्राइस्टचर्चन्यूजीलैंड के मध्यम गति के गेंदबाज को लगता है कि यहां दूसरे टेस्ट के शुरुआती दिन भारतीय बल्लेबाजों के शॉट खेलने से उनका उद्देश्य पूरा हो गया। छह फुट आठ इंच लंबे जैमीसन ने अपने दूसरे ही टेस्ट में पहली बार पांच विकेट चटकाने का कारनामा हासिल कर लिया और चाय के बाद उनके स्पैल की मदद से भारतीय टीम 242 रन के स्कोर पर सिमट गई। आक्रामक खेल से हमें फायदा जैमीसन ने पहले दिन के खेल के बाद कहा, ‘उन्होंने वेलिंग्टन में जितने शॉट खेले थे, उससे ज्यादा इस बार इस पारी में खेले। मुझे लगता है कि पिच ने भी शायद ऐसा करने में उनकी मदद की। लेकिन मुझे लगता है कि इसी की वजह से हमें भी उन्हें आउट करने में मदद मिली।’ हेगले ओवल की पिच स्ट्रोक खेलने के लिए बेहतर है और इसलिए गेंदबाजों को सही लेंथ हासिल करने में थोड़ा समय लगा। पढ़ें- उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि आप जहां गेंद पहुंचाने की कोशिश कर रहे हो, अगर वह सही जगह गई तो अच्छा है लेकिन अगर वह थोड़ी कम रह गई तो बल्लेबाज के लिए मुश्किल हो सकती है। उन्होंने अच्छे शॉट खेले।’ उन्होंने पृथ्वी साव (54), चेतेश्वर पुजारा (54), ऋषभ पंत (12), रविंद्र जडेजा (9) और उमेश यादव (0) के विकेट लिए। इसलिए दिन रहा अच्छा जैमीसन ने कहा, ‘जब हमने ओवरपिच गेंदबाजी की तो उन्होंने इसे दूर तक खेला और जब हम वाइड से चूके तो उन्होंने इसे भी दूर तक खेला इसलिए बात सिर्फ क्रीज पर बने रहने की थी और मुझे लगता है जहां तक एकजुट प्रयास की बात है तो हम इसमें सफल रहे और हमारे लिए दिन अच्छा रहा।’ पढ़ें- उन्होंने माना कि दूसरा और तीसरा दिन भी बल्लेबाजी के लिए बेहतर होगा। उन्होंने कहा, ‘यह दूसरे और तीसरे दिन भी इसी तरह का रहेगा जहां आपके शॉट काफी अहम रहेंगे और इसके बाद यह शायद थेाड़ा सपाट होगा।’

खेलो इंडिया: दुती चंद का धमाल, जीता 100 मी. का गोल्ड February 29, 2020 at 03:57AM

भुवनेश्वरभारत की सबसे तेज महिला धाविका ने शनिवार को यहां खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेलों की 100 मीटर स्पर्धा में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। यह दुती की साल की पहली रेस है। 24 साल की यह ऐथलीट अपने कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नॉलाजी का प्रतिनिधित्व कर रही है। उन्होंने 11.49 सेकंड के समय से पहला स्थान प्राप्त किया। मंगलुरु विश्वविद्यालय की धनलक्ष्मी एस. ने 11.99 सेकंड समय से सिल्वर जबकि महात्मा गांधी विश्वविद्यालय की स्नेहा एसएस ने 12.08 सेकंड से ब्रॉन्ज मेडल जीता। दुती ने गोल्ड मेडल जीतने के बाद कहा, ‘खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेलों में भाग लेना शानदार रहा। मैंने गोल्ड मेडल भी जीत लिया। मैं नतीजे से काफी खुश हूं।’ उन्होंने कहा, ‘यह 2020 की मेरी पहली प्रतियोगिता है इसलिए साल की शुरुआत अच्छी रही। मैं अगले टूर्नमेंट में समय में 10 से 15 सेकंड का सुधार करूंगी। मैं इस समय फिट हूं, हालांकि अब मुझे अपनी रफ्तार में सुधार करना होगा।’ पिछले साल राष्ट्रीय ओपन ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप में 11.22 सेकंड के समय से अपने राष्ट्रीय रेकॉर्ड को बेहतर करने वाली दुती को तोक्यो ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाइ करने के लिए 11.15 सेकंड का समय निकालने की जरूरत है। वह यहां 200 मीटर की स्पर्धा में भी भाग लेंगी। उन्होंने कहा, ‘मेरा अभ्यास अच्छा चल रहा है। मैं हर दिन छह से सात घंटे ट्रेनिंग कर रही हूं।’

क्रिकेटर की शादी में चोरी, मचा बवाल, पिटा रिश्तेदार February 29, 2020 at 03:23AM

नई दिल्लीबांग्लादेशी टीम के दिग्गज ऑलराउंडर सौम्या सरकार की शादी में उस वक्त खलल पड़ गया, जब चोरों ने दूल्हा और दुल्हन पक्ष के कई लोगों के मोबाइल फोन से हाफ साफ कर दिए। लैविश शादी में वीआईपी गेस्ट और क्रिकेटर्स शामिल हुए, लेकिन इस शादी की जिस बात की सबसे अधिक चर्चा है वह है चोरों की। BDCricTime की रिपोर्ट के अनुसार, क्रिकेटर की शादी में चोरों ने मोबाइल चोरी कर लिए थे, लेकिन बवाल तब और बढ़ गया जब चोरों ने मिलकर के एक रिश्तेदार को पीट दिया। बांग्लादेश के लिए 15 टेस्ट, 55 वनडे और 48 टी20 मैच खेलने वाले सौम्य ने खुलना की रहने वाली 19 वर्षीय प्रियोन्ति देबनाथ को अपना जीवनसाथी चुना है। खुलना क्लब में ही 24 फरवरी को शादी हुई। इस शादी में चोरों ने सेंध मारी और दूल्हे के पिता समेत 7 लोगों के मोबाइल से हाफ साफ कर दिए। पकड़े गए चोरों ने रिश्तेदार को पीटा रिपोर्ट के मुताबिक, परिवार के लोगों ने चोरों को पकड़ लिया था, लेकिन आरोपियों ने क्रिकेटर के एक रिश्तेदार को पीट दिया। इससे मामला और बढ़ गया। असहज परिवार वालों ने मामले को सुलझाने के लिए पुलिस को बुलाया। पुलिस ने मोर्चा संभाला और सभी फोन तलब कर लिए। इस दौरान मौजूद मीडिया कर्मियों ने तस्वीर और विडियो लेनी चाही, लेकिन क्रिकेटर की फैमिली ने ऐसा करने से रोक दिया। उल्लेखनीय है कि साम्य की वाइफ प्रियोन्ति ढाका के इंग्लिश मीडियम स्कूल से 'ओ' स्तर की परीक्षा पास की हैं। क्रिकेटर ने जिंदगी की नई पारी की शुरुआत करने के लिए क्रिकेट से छुट्टी ली थी। सौम्य ने हाल ही में मीरपुर में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए एक मात्र मैच में टीम का हिस्सा नहीं लिया था। इस मैच को बांग्लादेश ने पारी और 106 रनों के अंतर से जीता।

वर्ल्ड कप: जानें, किसने बदली भारतीय बोलिंग की धार February 29, 2020 at 12:30AM

मेलबर्नभारतीय महिला टीम की स्पिनर ने शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप में करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के बाद इसका श्रेय गेंदबाजी कोच को दिया। राधा ने 23 रन देकर चार विकेट लिए जिससे भारत ने श्रीलंका को नौ विकेट पर 113 रन ही बनाने दिए। भारतीय टीम ने शेफाली वर्मा के 47 रन की पारी की मदद से महज 14.4 ओवर में तीन विकेट पर 116 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। बाएं हाथ की इस स्पिनर ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन का श्रेय हिरवानी को दिया। उन्होंने कहा, ‘नरेन्द्र (हिरवानी) हमारे (टीम) साथ पिछले साल वेस्टइंडीज के दौरे के समय से हैं। उन्होंने निश्चित तौर पर मेरी गेंदबाजी पर काफी काम किया है।’ राधा ने कहा, ‘मैं जरूरत से ज्यादा सोचने लगती थी जिससे मेरे दिमाग में कई चीजें आ जाती थी लेकिन उन्होंने मुझे सोच और दिमाग को स्पष्ट रखने में काफी मदद की।’ देखें- भारतीय टीम ने लीग के सभी मैच जीत कर सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाइ किया और राधा ने उम्मीद जतायी की टीम आने वाले दिनों में वह और बेहतर प्रदर्शन करेंगी। उन्होंने कहा, ‘हम इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे, इसलिए मैं काफी खुश हूं कि टीम ने लगातार चार मैचों में जीत दर्ज की। मैं अभी अच्छा महसूस कर रही हूं और सेमीफाइनल में और बेहतर प्रदर्शन करना चाहूंगी।’

शेफाली को बड़े शॉट पसंद, हमने दी आजादी: हरमन February 29, 2020 at 01:45AM

मेलबर्न भारतीय कप्तान ने शनिवार को कहा कि टीम मैनेजमेंट ने को अपना नैसर्गिक खेल खेलने की छूट दी है। इस युवा बल्लेबाज ने महिला T20 वर्ल्ड कप में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। सोलह वर्षीय शेफाली ने अब तक टूर्नमेंट में 161 रन बनाए हैं और वह सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 4 मैचों में 18 चौके और 9 छक्के लगाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 161 है। शेफाली ने श्रीलंका के खिलाफ शनिवार को 34 गेंदों पर 47 रन बनाकर भारत को 7 विकेट से जीत दिलाई। हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, 'शेफाली को बड़े शॉट खेलना पसंद है और हम उन्हें रोकना नहीं चाहते। उन्हें आगे भी ऐसा खेल जारी रखना चाहिए।' भारत अपने सभी मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचा है और कप्तान ने कहा कि विजय अभियान बरकरार रखना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, 'जब आप जीत दर्ज कर रहे हों तब लय बनाए रखना महत्वपूर्ण होता है। आप वास्तव में कड़ी मेहनत करते हैं इसलिए आप लय टूटने का जोखिम नहीं उठा सकते।' हालांकि आज के मैच में शेफाली को दो जीवनदान मिले थे। शेफाली को मिले इन मौकों से श्रीलंकाई कप्तान चमारी अट्टापट्टू खुश नहीं थीं। मैच के बाद उन्होंने कहा, 'हमारा स्कोर पर्याप्त नहीं था। हमने दो मौके गंवाए विशेषकर शेफाली को जीवनदान दिए। उसे रोकना आसान नहीं था।'

T20: टीचर बनीं जेमिमा, बच्चों को सिखा रहीं डांस February 29, 2020 at 01:03AM

नई दिल्ली महिला T20 वर्ल्ड कप में उतरी का अजेय अभियान जारी है। भारत ने शनिवार श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर अपने चौथे और अंतिम लीग मैच में जीत दर्ज की है। जीत की पटरी पर सरपट दौड़ रही टीम इंडिया ऐसे में मौज-मस्ती का भी कोई मौका नहीं गंवा रही हैं। मौज-मस्ती करने में सबसे आगे टीम की मिडल ऑर्डर बल्लेबाज हैं, जो डांस कर खुद को कूल करने का कोई मौका नहीं छोड़तीं। हाल ही में जेमिमा को ऑस्ट्रेलिया की एक सिक्यॉरिटी गार्ड के साथ डांस करने का विडियो खूब वायरल हुआ था। अब जेमिमा ऑस्ट्रेलियाई बच्चों को डांस सिखा भी रही हैं। आईसीसी ने आज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जेमिमा का डांस सिखाने वाला यह विडियो पोस्ट किया है। जेमिमा के डांस वाले ये विडियो देखकर यह अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं कि क्रिकेट के बाद उनकी सेकंड हॉबी डांस ही है। इस विडियो को पोस्ट करते हुए आईसीसी ने कैप्शन लिखा, 'जेमिमा रोड्रिग्स फिर से डांस कर रही हैं। इस बार अपने मूव्स (स्टेप्स) कुछ बच्चों को सिखा रही हैं।' इस बार डांस विडियो शूट करने से पहले जेमिमा ने प्रफेशनल अंदाज में पहले अपना परिचय कराया और फिर बताया कि उनके साथ टीम की साथी खिलाड़ी हरलीन देओल भी हैं और वे दोनों इन बच्चों को अब डांस सिखाएंगी। इसके बाद एक हिंदी गाने पर जेमिमा इन बच्चों को डांस मूव्स सिखाती हैं, जिन्हें बच्चे भी मस्ती भरे अंदाज में फॉलो करते हैं। 19वर्षीय इस युवा खिलाड़ी का यह विडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। आईसीसी ने शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले भारत के अंतिम लीग मैच से पहले यह विडियो अपलोड किया था। बता दें टीम इंडिया ने इस मैच से पहले ही टूर्नमेंट के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। हालांकि यह अभी साफ नहीं है कि 5 मार्च को टूर्नमेंट के पहले सेमीफाइनल (सिडनी) में टीम इंडिया से कौन सी टीम भिड़ेगी। क्योंकि अभी टूर्नमेंट के सेमीफाइनल में बाकी 3 टीमों का क्वॉलिफाइ करना बाकी है।

यहां होगा महिलाओं का 'IPL', नई टीम भी जुड़ी February 29, 2020 at 12:34AM

नई दिल्लीबीसीसीआई ने शनिवार को घोषणा की कि महिला टी20 चैलेंजर के तीसरे चरण की मेजबानी जयपुर करेगा जिसमें एक अतिरिक्त टीम में शामिल होगी। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बयान में कहा, ‘महिलाओं के खेल को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता के अंतर्गत बीसीसीआई को 2020 महिला टी20 चैलेंज की घोषणा करके खुशी हो रही है।’ उन्होंने कहा, ‘इस चरण में टूर्नमेंट में चौथी टीम जोड़ी जाएगी।’ इस तरह 2020 सत्र में कुल सात मैच होंगे जिन्हें सवाई मानसिंह स्टेडियम में प्लेऑफ के हफ्ते के दौरान खेला जाएगा। टूर्नमेंट के शुरुआती चरण का आयोजन 2018 में किया गया था। पिछले साल तीन टीमों की कप्तान हरमनप्रीत कौर, मिताली राज और स्मृति मंधाना थीं। पिछले साल फाइनल के आईपीएल सुपरनोवा ने आईपीएल वेलोसिटी को चार विकेट से हराया था। उल्लेखनीय है कि इंडियन प्रीमियर लीग () की शुरुआत 29 मार्च से 24 मई तक खेला जाएगा। टूर्नमेंट का पहला मैच रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस और धोनी की कप्तानी वाली चेन्नै सुपर किंग्स के बीच खेला होगा।

टीम इंडिया के 5 विकेट झटकने वाले जैमिसन बोले- शॉर्ट बॉल के खिलाफ फैसला नहीं कर पाए भारतीय बल्लेबाज February 28, 2020 at 11:25PM

क्राइस्टचर्च. भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन के मुताबिक, टीम इंडिया के बल्लेबाज शॉर्ट पिच गेंदों पर स्ट्रोक खेलने का फैसला नहीं ले पाए। जेमिसन के अनुसार, क्राइस्टचर्च के मुकाबले वेलिंग्टन का विकेट ज्यादा बेहतर था। वेलिंग्टन में पहला टेस्ट खेला गया था। न्यूजीलैंड ने वहां 10 विकेट से जीत दर्ज की थी। जेमिसन ने उस टेस्ट में भी 4 विकेट लिए थे।
क्राइस्टचर्च टेस्ट के पहले दिन न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया की पहली पारी 242 रन पर समेट दी। जवाब में उसने बिना कोई विकेट खोए 63 रन बना लिए थे।

विकेट पर टिकना जरूरी था
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पृथ्वी शॉ ने अर्धशतक लगाया लेकिन मयंक जल्दी आउट हो गए। कप्तान विराट कोहली फिर फ्लॉप रहे। चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी ने भी अर्धशतक लगाए। हनुमा खासतौर पर शॉर्ट गेंदों के खिलाफ आक्रमक रुख अपनाते दिखे। जैमिसन ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, “क्राइस्टचर्च के विकेट से वेलिंग्टन जितनी मदद नहीं मिली। विकेट पर टिकना जरूरी था। बॉल कुछ स्विंग हो रही थी। लेकिन, मुझे लगता है कि टीम इंडिया के बल्लेबाज शॉर्ट गेंदों पर स्ट्रोक खेलने को लेकर फैसला नहीं ले पाए।”

टीम इंडिया को रोकना खास
एक सवाल पर इस तेज गेंदबाज ने कहा, “मेरे लिए खुशी की बात ये है कि हम टीम के तौर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत जैसी मजबूत टीम के 10 विकेट लेना और उसे रोकना बहुत स्पेशल फीलिंग है। इसके बाद बिना कोई विकेट खोए अच्छा स्कोर बनाना भी बहुत खास है। यह हमारे लिए अच्छा दिन रहा। पहले टेस्ट में जीत के बाद दूसरे टेस्ट में भी हमारी गेंदबाजी काफी बेहतर रही।” जैमिसन ने पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, उमेश यादव और रविंद्र जडेजा के विकेट हासिल किए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
काइल जैमिसन ने क्राइस्टचर्च टेस्ट की पहली पारी में भारत के पांच विकेट लिए।

हनुमा विहारी बोले- पिच नहीं, हमारी ही गलती February 28, 2020 at 11:47PM

क्राइस्टचर्चऑलराउंडर ने शनिवार को कहा कि खराब शॉट चयन के कारण भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 242 रन के स्कोर पर सिमट गई जबकि पिच इतनी खराब नहीं थी और इससे दो टेस्ट मैचों की सीरीज में वापसी की उनकी उम्मीद को झटका लगा है। दूसरे और अंतिम टेस्ट के शुरुआती दिन न्यूजीलैंड ने स्टंप तक बिना विकेट गंवाए 63 रन बना लिए थे। विहारी ने 70 गेंद में 55 रन की पारी खेलकर प्रभावित किया। उन्होंने कहा कि वह आक्रमण करना चाहते थे ताकि चेतेश्वर पुजारा अपना नैसर्गिक खेल खेल सकें। विहारी ने कहा, ‘हां, निश्चित रूप से, क्योंकि पिच उतनी खराब नहीं थी जैसी हमने उम्मीद की थी। उन्होंने सही लाइन एवं लेंथ में गेंदबाजी की और वे जानते थे कि यह पिच कैसा प्रदर्शन करेगी।' पढ़ें, उन्होंने कहा, 'पृथ्वी ने लय तय की, पुजारा ने समय लिया लेकिन सभी खिलाड़ी गलत समय पर आउट हुए। कोई भी खिलाड़ी पिच के कारण आउट नहीं हुआ। ज्यादातर खिलाड़ी अपनी गलतियों से पविलियन पहुंचे। पिच ठीक-ठाक थी।’ इस पिच पर पहली पारी के हिसाब से 300 से ज्यादा का स्कोर आदर्श होता। विहारी शॉर्ट पिच का सामना अच्छी तरह कर रहे थे और उन्होंने कहा कि उनके आउट से पुजारा के नैसर्गिक खेल में भी बाधा पहुंची। दोनों ने वेलिंग्टन में पहले टेस्ट में रक्षात्मक खेल दिखाया था जिससे भारत को खामियाजा भुगतना पड़ा था। विहारी ने कहा, ‘पुजारा एक छोर पर खेल रहा था और मैं सकारात्मक खेलकर पारी को आगे बढ़ाना चाहता था क्योंकि वह ऐसा खिलाड़ी है जो लंबी पारी खेलता है।’ उन्होंने अपनी रणनीति के बारे में बात करते हुए कहा, ‘इसलिए, मैं भी समय नहीं लेना चाहता था जिससे पुजारा पर या हमारी पारी पर दबाव बढ़ता क्योंकि अगर आप स्कोरबोर्ड को बढ़ाओगे नहीं तो आप पिछले मैच की तरह एक ही जगह अटक जाते। मैंने थोड़ा सकारात्मक खेलकर पारी आगे ले जाने का फैसला किया।’

क्रिकेटर के सिर से निकला धुआं, विडियो वायरल February 28, 2020 at 11:30PM

नई दिल्लीऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर का एक विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें उनके सिर से धुआं निकलता नजर आ रहा है। पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में लाहौर कलंदर्स के लिए खेल रहे लिन का यह विडियो शुक्रवार का है। रावलपिंडी में पीएसएल के 11वें मैच में पेशावर जाल्मी और लाहौर कलंदर्स के बीच भिड़ंत हुई। वर्षा बाधित इस मुकाबले में हालांकि लिन की टीम को 16 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी। 12-12 ओवर के इस मैच में पेशावर टीम ने 7 विकेट पर 132 रन बनाए जिसके बाद लाहौर टीम 6 विकेट पर 116 रन ही बना सकी। देखें, लिन ने 15 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 30 रन बनाए जबकि समित पटेल 15 गेंदों पर 34 रन बनाकर नाबाद रहे। इस बीच लिन का एक विडियो वायरल हो गया। उस वक्त लिन फील्डिंग कर रहे थे कि उनके सिर से धुआं निकलता नजर आया। इसके बाद लोग सोशल मीडिया पर लिखने लगे कि लिन अपनी टीम की गेंदबाजी से काफी नाराज थे।

T20 वर्ल्ड कप: श्रीलंका को हराकर ग्रुप में टॉप पर भारत February 28, 2020 at 09:05PM

मेलबर्नस्पिनर राधा यादव की करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी और ओपनर की धमाकेदार पारी से भारत ने शनिवार को यहां आईसीसी टी20 महिला वर्ल्ड कप में श्रीलंका को 32 गेंद शेष रहते हुए सात विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने टूर्नमेंट में अपना विजयी अभियान जारी रखा और ग्रुप ए में शीर्ष स्थान सुनिश्चित किया। राधा ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 23 रन देकर चार विकेट लिए जिससे भारत ने श्रीलंका को 9 विकेट पर 113 रन ही बनाने दिए। भारतीय टीम ने 14.4 ओवर में तीन विकेट पर 116 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। पढ़ें, 16 साल की शेफाली फिर से अर्धशतक से चूक गईं लेकिन उनकी 34 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से खेली गई 47 रन की पारी से भारत एकतरफा जीत हासिल करने में सफल रहा। भारतीय टीम पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी थी लेकिन इस जीत से उसका ग्रुप ए में शीर्ष स्थान सुनिश्चित हो गया। भारत ने लीग चरण में अपने सभी चारों मैच जीते और इस तरह से उसने 8 अंक हासिल किए। अब उसकी टीम बढ़े मनोबल के साथ सेमीफाइनल में उतरेगी। श्रीलंका की यह लगातार तीसरी हार है। भारत के सामने छोटा लक्ष्य था और ऐसे में शेफाली और स्मृति मंधाना (12 गेंद पर 17 रन) ने आक्रामक तेवर अपनाए। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 34 रन जोड़े। मंधाना ने मिड ऑन पर कैच देने बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर (14 गेंद पर 15) क्रीज पर उतरी। उन्होंने दो चौके और एक छक्का जड़कर अपना असली रंग दिखाया लेकिन वह सेमीफाइनल से पहले लंबी पारी नहीं खेल पाईं। कप्तान हरमनप्रीत ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से लंबा शॉट खेलने के प्रयास में सीमा रेखा पर कैच दिया। सभी की निगाहें हालांकि शेफाली पर टिकी थीं जो टूर्नमेंट में अपने पहले अर्धशतक की तरफ बढ़ रही थी लेकिन विकेटों के बीच धीमी दौड़ के कारण वह रन आउट हो गई। इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्ज (15) और दीप्ति शर्मा (15) ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। पढ़ें, इससे पहले राधा के गेंद संभालने के बाद श्रीलंका की पारी चरमरा दी। बायें हाथ की इस स्पिनर ने कप्तान चामरी अटापट्टू का महत्वपूर्ण विकेट भी लिया जिन्होंने श्रीलंका की तरफ से सर्वाधिक 33 रन बनाए। उन्हें राजेश्वरी गायकवाड़ (18 रन देकर दो) का भी अच्छा सहयोग मिला। पूनम यादव, शिखा पांडे और दीप्ति शर्मा ने 1-1 विकेट लिया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसने तीसरे ओवर में ही सलामी बल्लेबाज उमेशा तिमासिनी (दो) का विकेट गंवा दिया जिन्हें दीप्ति की गेंद पर राजेश्वरी ने कैच किया। कप्तान अटापट्टू ने आक्रामक रवैया अपनाए रखा तथा पांच चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने हर्षिता (12) के साथ 30 रन की साझेदारी की। राजेश्वरी ने आठवें ओवर में हर्षिता को आउट किया। राधा 9वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आईं और श्रीलंकाई कप्तान ने छक्का जड़कर उनका स्वागत किया लेकिन वह अगली गेंद पर वह डीप स्क्वायर लेग पर कैच दे बैठीं। इसके बाद श्रीलंकाई पारी बिखर गई। शशिकला श्रीवर्धना ने 13 रन बनाए जबकि निचले क्रम में कविशा दिलहारी (16 गेंदों पर नाबाद 25) की पारी से श्रीलंका का स्कोर 100 रन के पार पहुंच पाया।

Friday, February 28, 2020

जैमीसन के पंजे में फंसा भारत, NZ की मजबूत शुरुआत February 28, 2020 at 09:08PM

क्राइस्टचर्च न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में अपने स्थिति मजबूत कर ली है। हेगली ओवल में खेले जा रहे मैच के पहले दिन भारत को 242 रनों पर समेटने के बाद कीवी टीम ने बिना कोई विकेट खोए 63 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम ने चायकाल तक पांच विकेट खोकर 194 रन बनाए थे और ऐसा लग रहा था कि टीम 300 के आसपास का स्कोर बना लेगी। लेगी आखिरी सेशन में टीम ने जल्दी-जल्दी विकेट खोए। काइल जैमीसन ने शानदार गेंदबाजी की और 14 ओवर में 43 रन देकर पांच विकेट लिए। टॉम लाथम (27) और टॉम ब्लैंडल (29) ने अपनी टीम को मजबूत शुरुआत दी। कीवी टीम भारत के स्कोर से 179 रन पीछे है। हनुमा विहारी भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। विहारी ने 55 रन बनाए। इसके अलावा पृथ्वी साव (54) और चेतेश्वर पुजारा (54) ने भी हाफ सेंचुरी लगाईं। (3) की खराब फॉर्म जारी रही। वहीं अजिंक्य रहाणे भी सात ही रन बना पाए। भारत ने अपने आखिरी पांच विकेट 48 रनों के अंतराल पर खोए। इसमें से 26 रन मोहम्मद शमी (16) और जसप्रीत बुमराह (10) रन की जोड़ी ने बनाए।

भारत दौरे पर नहीं आएंगे पेसर कागिसो रबाडा February 28, 2020 at 08:55PM

जोहानिसबर्गसाउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मांसपेशियों में खिंचाव के कारण भारत के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज नहीं खेल पाएंगे। इससे वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी वनडे सीरीज से बाहर रहेंगे। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के अनुसार, यह 24 वर्षीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार को अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में चोटिल हो गया था जिसके कारण उन्हें चार सप्ताह तक बाहर रहना होगा। साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज 1-2 से गंवाने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीड खेलेगा। दक्षिण अफ्रीकी टीम इसके बाद तीन मैचों की सीरीज खेलने के लिए भारत दौरे पर आएगी जिसका पहला मैच 12 मार्च को धर्मशाला में खेला जाएगा। पढ़ें, क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने इसके साथ ही घोषणा की दायें हाथ के बल्लेबाज तेम्बा बावुमा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने के लिए फिट हो गए हैं।

पाकिस्तान की बजाए दुबई में खेला जाएगा एशिया कप; सौरव गांगुली ने कहा- सभी टीमें हिस्सा लेंगी February 28, 2020 at 06:49PM

खेल डेस्क. सितंबर में होने वाले एशिया कप का आयोजन अब पाकिस्तान की बजाए दुबई में होगा। बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने यह जानकारी दी। गांगुली के मुताबिक, दुबई में होने वाले टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान दोनों हिस्सा लेंगे। पहले इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई थी। भारत की आपत्ति के बाद इस अब दुबई शिफ्ट किया गया है। गांगुली ने यह जानकारीशुक्रवार शाम दुबई रवाना होने के पहले दी। वहां वेएशियन क्रिकेट काउंसिल की बैठक के लिए गए हैं।

बीसीसीआई ने कहा था- हमारी टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी
पाकिस्तान को पिछले साल एशिया कप की मेजबानी सौंपी गई थी। करीब एक महीने पहले बीसीसीआई ने साफ कर दिया था कि दोनों मुल्कों के तनावपूर्ण संबंधों को देखते हुए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। बीते दिनों पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ वसीम खान ने भी संकेत दिए थे कि एशिया कप का आयोजन न्यूट्रल वेन्यू पर किया जा सकता है। इसके बाद दुबई को मेजबानी सौंपी गई। इसमें भारत-पाकिस्तान की टीमें भी हिस्सा लेंगी।

7 साल से नहीं हुई दोनों देशों की क्रिकेट सीरीज
भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी सीरीज 2012-13 में हुई थी। तब पाकिस्तान टीम तीन वनडे मैच खेलने भारत आई थी। भारतीय टीम ने 2007-08 में आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा किया था। आईसीसी के टूर्नामेंट्स में दोनों टीमें आमने-सामने होती रही हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर दबाव था कि वो एशिया कप की मेजबानी के लिए न्यूट्रल वेन्यू पर राजी हो जाए।

भारत ने सात बार जीता एशिया कप
1984 में पहला एशिया कप यूएई में खेला गया था। हर दो साल में इसका आयोजन किया जाता है। पिछला यानी 2018 का एशिया कप भी यूएई में ही खेला गया था। टीम इंडिया ने अब तक 7 बार यह टूर्नामेंट अपने नाम किया है। 5 बार श्रीलंका जीता। पाकिस्तान 2 बार विजेता बना। बांग्लादेश टीम अब तक यह ट्रॉफी नहीं जीत पाई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सितंबर में होने वाले एशिया कप का आयोजन दुबई में होगा। भारत और पाकिस्तान की टीमें हिस्सा लेंगी। (फाइल)

T20 वर्ल्ड कप: भारत vs श्रीलंका, मैच अपडेट्स February 28, 2020 at 05:48PM

मेलबर्नआईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत और श्रीलंका के बीच लीग मैच खेला जा रहा है। श्रीलंका की कप्तान चामरी अटापट्टू ने मुकाबले में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दीप्ति ने दिया पहला झटका दीप्ति शर्मा ने पारी के तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर उमेशा तिमाशिनी (2) को शिकार बनाया। श्रीलंका का पहला विकेट 12 के टीम स्कोर पर गिरा। भारतीय टीम ने पिछले मैच में न्यूजीलैंड को हराकर पहले ही सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। गुरुवार को उसने रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को 3 रन से हराया था। श्रीलंका की टीम पहले दो मैच गंवाने के बाद सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है। ओपनिंग को उतरीं अटापट्टू और उमेशा श्रीलंका की कप्तान चामरी अटापट्टू और उमेशा तिमाशिनी बल्लेबाजी को उतरीं। दीप्ति शर्मा ने अपने पहले ओवर में कुल 6 रन दिए जिसमें एक चौका शामिल है। प्लेइंग-XI भारत- शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, तानिया भाटिया (wk), जेमिमाह रोड्रिग्ज, हरमनप्रीत कौर (c), दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे, राधा यादव, पूनम यादव और राजेश्वरी गायकवाड श्रीलंका : चामरी अटापट्टू (c), उमेशा तिमाशिनी, हसिनी परेरा, हंसिमा करुणारत्ने, शशिकला, हर्षिता, अनुष्का संजीवनी (wk), नीलाक्षी डि सिल्वा, कविशा दिल्हारी, सत्या संदीपनी, उदेषिका प्रबोधिनी

India vs New Zealand: टॉम लाथम के इस शानदार कैच ने किया पृथ्वी साव को आउट February 28, 2020 at 05:47PM

क्राइस्टचर्च ने न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च टेस्ट के पहले दिन हाफ सेंचुरी लगाई। वह सेट नजर आ रहे थे जब टॉम लाथम ने दूसरी स्लिप में उनका शानदार कैच लपका। साव ने हाफ सेंचुरी पूरी कर ली थी और आक्रामक होकर बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने काइल जेमिसन की गेंद पर ड्राइव खेलने की कोशिश की गेंद ने उनके बल्ले का बाहरी किनारा लिया और दूसरी स्लिप में खड़े टॉम लाथम ने एक हाथ से शानदार कैच लपका। साव ने 64 गेंद पर 54 रन की पारी खेली। साव ने तेज-तर्रार फिफ्टी लगाई लेकिन भारतीय टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज लंच तक 85 के स्कोर पर पविलियन लौट गए थे। देखें स्कोरकार्ड- बारिश के कारण मैच की शुरुआत देर से हुई। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हेगली ओवल की ग्रीन विकेट पर विलियमसन पांच तेज गेंदबाजों के साथ उतरे। कीवी टीम ने वेलिंग्टन टेस्ट में 10 विकेट से जीत हासिल की थी। ट्रेंट बोल्ट ने मयंक अग्रवाल को आउट कर अपनी टीम को पहली कामयाबी दिलाई। उन्होंने सात रन बनाए। तब भारत का स्कोर 30 रन था। हालांकि साव ने आक्रामक पारी जारी रखी। 20 वर्षीय इस खिलाड़ी ने सिर्फ 61 गेंद पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली। उन्होंने नील वैगनर की गेंद पर छक्का लगाकर अपना अर्धशथक पूरा किया।

द. अफ्रीका ने टूर्नामेंट का सबसे बड़ा 195 रन का स्कोर बनाया, 113 रन की रिकॉर्ड जीत भी मिली February 28, 2020 at 05:24PM

खेल डेस्क. दक्षिण अफ्रीका ने महिला टी20 वर्ल्ड कप में शुक्रवार को दूसरी जीत दर्ज की। दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकेट पर 195 रन बनाए। यह वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। 2018 में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 194 रन बनाए थे। ओपनर लिजेल ली (101) ने शतकीय पारी खेली। जवाब में थाईलैंड की टीम 82 रन बनाकर आउट हो गई। इस तरह से दक्षिण अफ्रीका को 113 रन से जीत मिली। यह टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे बड़ी जीत है। इसके पहले कोई भी टीम 100 रन से जीत हासिल नहीं कर सकी थी। एक अन्य मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 42 रन से हराया।

दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान निकर्क (2) जल्द आउट हो गईं। ली और सुने लस (61) ने दूसरे विकेट के लिए 131 रन की साझेदारी की। ली ने 60 गेंदों का सामना किया। 16 चौके और 3 छक्के लगाए। जवाब में थाईलैंड की टीम ने 15 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। काम्चोमफू (26) ने स्कोर 40 के पार पहुंचाया। टीम 19.1 ओवर में 82 रन बनाकर आउट हो गई। इस्माइल और लस को तीन-तीन विकेट मिले।

10 साल बाद द. अफ्रीका की किसी खिलाड़ी का शतक
ली दक्षिण अफ्रीका की ओर से टी-20 में शतक लगाने वाली दूसरी खिलाड़ी हैं। इसके पहले 2010 में शेंड्रा फ्रिट्ज ने नीदरलैंड के खिलाफ नाबाद 116 रन की पारी खेली थी। यह मौजूदा वर्ल्ड कप का दूसरा शतक है। इंग्लैंड की हीथर नाइट ने भी थाईलैंड के खिलाफ 108* रन बनाए थे। पहली बार एक वर्ल्ड कप में दो खिलाड़ियों ने शतक लगाए। अब तक पांच शतक लग चुके हैं। 2010, 2014 और 2018 वर्ल्ड कप में एक-एक खिलाड़ियों ने शतक लगाया था। हरमनप्रीत ने 2018 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 103 रन बनाए थे।

नाइट का दूसरी बार 50+ का स्कोर
दूसरे मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट पर 158 रन बनाए। कप्तान हीथर नाइट ने 62 रन बनाए। उन्होंने दूसरी बार 50+ का स्कोर बनाया। वे 176 रन के साथ टॉप स्कोरर हैं। जवाब में पाकिस्तान की टीम 19.4 ओवर में 116 रन बनाकर आउट हो गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दक्षिण अफ्रीका ने महिला टी-20 वर्ल्ड कप में दूसरी जीत दर्ज की।

विराट कोहली के खिलाफ साउदी का 'पर्फेक्ट-10' February 28, 2020 at 05:01PM

नई दिल्ली टीम इंडिया के कप्तान न्यूजीलैंड दौरे पर खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। क्राइस्टचर्च में सीरीज के दूसरे और अंतिम टेस्ट के पहले दिन शनिवार को भी वह केवल 3 रन बनाकर पविलियन लौट गए और इस बार भी उन्हें पेसर ने ही शिकार बनाया। यह कुल 10वां मौका था जब साउदी ने भारतीय स्टार बल्लेबाज को पविलियन की राह दिखाई। 31 साल के कैप्टन कोहली इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भी कुछ खास नहीं कर पाए थे और दोनों पारियों में कुल 21 (2, 19) रन बना सके थे। इस दौरे पर उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर हैमिल्टन वनडे में रहा जब उन्होंने 51 रन की पारी खेली थी। देखें, कोहली ने लिया DRSदूसरे टेस्ट मैच में लंच ब्रेक के बाद साउदी ने कोहली को परेशान किया और उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। कोहली इस गेंद को मिड ऑन की तरफ खेलना चाहते थे लेकिन मिस कर गए। कोहली को आउट करार दिया गया लेकिन उन्होंने डीआरएस लिया जो विफल रहा। सबसे ज्यादा बार साउदी ने बनाया शिकारइंटरनैशनल क्रिकेट में साउदी ने कोहली को 10वीं बार अपना शिकार बनाया। टेस्ट में यह तीसरा मौका था, जबकि वनडे में 6 और टी20 इंटरनैशनल में एक बार वह इस कीवी पेसर की गेंद पर आउट हुए। कोहली को सभी फॉर्मेट में ओवरऑल साउदी ने ही सबसे ज्यादा बार आउट किया है। साउदी के बाद इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान और पेसर जेम्स एंडरसन का नंबर आता है जिन्होंने 8-8 बार कोहली को शिकार बनाया। 21 पारियों से शतक का इंतजारकोहली 21 पारियों से कोई शतक नहीं लगा सके हैं। उन्होंने कोलकाता में पिछले साल नवंबर में बांग्लादेश के खिलाफ 136 रन की पारी खेली थी लेकिन इसके बाद वह कोई भी पारी कको तीन अंकों में नहीं पहुंचा सके।

कोहली का खराब प्रदर्शन जारी, तीनों फॉर्मेट की पिछली 10 पारियों में 204 रन ही बना सके February 28, 2020 at 04:47PM

खेल डेस्क. भारतीय कप्तान विराट कोहली का न्यूजीलैंड दौरे पर खराब फॉर्म जारी है। पिछली 21 पारियों (टेस्ट, वनडे और टी-20) में शतक नहीं लगा पाए हैं। साथ ही तीनों फॉर्मेट की पिछली 10 पारियों में वे सिर्फ 204 रन ही बना सके। न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च टेस्ट की पहली पारी में कोहली 15 गेंद पर 3 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें टिम साउदी ने एलबीडब्ल्यू किया। उन्होंने आखिरी शतक बांग्लादेश के खिलाफ नवंबर में हुए कोलकाता टेस्ट में लगाया था। यानी 99 दिन पहले। तब भारतीय कप्तान ने 136 रन बनाए थे।

मौजूदा न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय कप्तान ने 7 वनडे और टी-20 में केवल 180 रन ही बनाए, जिसमें केवल एक अर्धशतक शामिल था। कोहली ने वेलिंटगन टेस्ट की पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 19 रन बनाए थे। यह मैच भारत 10 विकेट से हारा था।

टी-20 और वनडे सीरीज में भी फ्लॉप रहे
कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 की 4 पारियों में 125 और 3 वनडे में 75 रन बनाए। यह पहली बार नहीं है, जब कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इससे पहले फरवरी 2014 से लेकर अक्टूबर 2014 के बीच भी वे तीनों फॉर्मेट की 25 पारियों में शतक नहीं लगा पाए थे। इसमें इंग्लैंड का वह दौरा भी शामिल हैं, जिसमें वह 5 टेस्ट में केवल 134 रन ही बना पाए थे।

टेस्ट रैंकिंग में कोहली से नंबर-1 का पायदान छिना
कोहली को अपनी खराब फॉर्म का खामियाजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी भुगतना पड़ा। उनसे नंबर-1 का पायदान छिन गया है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ 911 पॉइंट के साथ 8वीं बार शीर्ष पर काबिज हो गए, जबकि कोहली के 906 अंक हैं। उनके अलावा अजिंक्य रहाणे 8वें, चेतेश्वर पुजारा 9वें और मयंक अग्रवाल 10वें नंबर पर काबिज हैं।

कोहली 2011 में भी 24 पारियों में शतक नहीं लगा पाए थे
कोहली का खराब फॉर्म फरवरी 2011 से लेकर सितंबर 2011 तक के बीच देखने को मिला था, तब लगातार 24 पारियों में कोहली ने एक भी शतक नहीं जड़ा था। कोहली ने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 70 शतक जड़े हैं। उन्होंने 84 टेस्ट मैचों में 27 और 248 वनडे मैचों में 43 शतक लगाए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च टेस्ट की पहली पारी में 3 रन पर आउट हुए।

India vs New Zealand: पृथ्वी साव की आर्कषक फिफ्टी, दिखी सचिन की झलक February 28, 2020 at 04:11PM

क्राइस्टचर्च 'मेरा मानना है कि उनके आठ या दस बार इसी तरह से आउट होने के बाद हम बैठकर इस पर बात कर सकते हैं। मुझे नहीं लगता कि यह ऐसे खिलाड़ी के साथ न्याय होगा जो पहली बार विदेशी सरजमीं पर खेल रहा है। घरेलू धरती पर खेलने की तुलना में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग तरह के गेंदबाजी आक्रमण का सामना कर रहा हो।’ ये बातें न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने युवा बल्लेबाज के बारे में कही थीं। साव की तकनीक निशाने पर थी। पर कप्तान का भरोसा उन पर कायम था। और साव ने क्राइस्टचर्च में इस भरोसे को कुछ हद तक कायम रखा। उन्होंने आकर्षक बल्लेबाजी की। उन्होंने 64 गेंद पर 8 चौकों और एक छक्के की मदद से 54 रन बनाए। उनकी पारी की मदद से भारत ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन लंच तक दो विकेट पर 85 रन बनाए। लेकिन अपनी पारी को आगे न ले जाने पर वह निराश जरूर होंगे। देखें स्कोरकार्ड- सकारात्मक अंदाज से की बल्लेबाजी साव शुरू से ही पॉजिटिव नजर आए। उन्होंने हालांकि मैच का पहला ओवर मेडन खेला लेकिन वह नियंत्रण में नजर आए। साव ने अपना पहला चौका ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर लगाया। बोल्ट की वाइड बॉल पर उन्होंने खुलकर शॉट खेला। साव को जांचने के लिए कीवी गेंदबाजों ने अपनी लेंथ में बदलाव भी किया। वे कभी शॉट गए तो कभी गेंद को फुल किया। लेकिन हर बार वह पूरी तरह नियंत्रण मे नजर आए। साव ने कीवी बोलर्स की किसी भी कमजोर गेंद को नहीं बख्शा। वह आक्रामक थे लेकिन जल्दबाजी नजर नहीं आ रही थी। शॉर्ट बॉल्स पर वह बैकफुट पंच और कट लगा रहे थे और आगे की गेंद पर शानदार ड्राइव। स्ट्रेट ड्राइव ने दिलाई सचिन की याद पृथ्वी ने फुल लेंथ बॉल्स पर ऑन ड्राइव खेला। बल्ला सीधा और गेंद नॉन-स्ट्राइकर की विकेटों के करीब से बाउंड्री लाइन के पार। इस शॉट को लेकर सचिन तेंडुलकर के ट्रेड मार्क स्ट्रेट ड्राइव की झलक भी नजर आई। वह गेंद को फ्लिक कर रहे थे और साथ ही पुल भी। शॉट नियंत्रण में थे और इसी वजह से रन रेट भी काफी अच्छा था। मुंबई के इस बल्लेबाज की तुलना पहले भी सचिन तेंडुलकर से होती रही है। क्रिकेट के कुछ जानकार उन्हें सचिन, सहवाग और लारा का मिश्रण तक कहते हैं। छक्के के साथ पूरी की हाफ सेंचुरी नील वैगनर शॉर्ट पिच बोलिंग के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने दूसरे टेस्ट की शुरुआत से पहले आगाह भी किया था कि इस विकेट पर कीवी बोलर शॉर्ट पिच बोलिंग को रणनीति की तरह आजमाएंगे। उन्होंने शॉर्ट बॉल से युवा बल्लेबाज को परखना चाहा लेकिन साव ने शानदार पुल कर छक्का लगाया और विदेशी धरती पर अपनी पहली हाफ सेंचुरी पूरी की। सेट होने के बाद आउट होना खला साव सेट थे। और लग रहा था कि वह बड़ा स्कोर बना सकते हैं। लेकिन यहीं वह चूक गए। काइल जेमिसन की गेंद पर उन्होंने ड्राइव खेलने की कोशिश की। गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और दूसरी स्लिप में खड़े टॉम लाथम ने हवा में उछलते हुए एक हाथ से शानदार कैच लपका। साव को अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदल न पाने का दुख तो होगा लेकिन साथ ही भारत को अच्छी शुरुआत दिलाने की खुशी भी होगी।

NZ में हाफ सेंचुरी, तेंडुलकर के बाद युवा साव February 28, 2020 at 03:26PM

क्राइस्टचर्च भारतीय सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव ने शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ हाफ सेंचुरी लगाई। क्राइस्टचर्च में सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन साव ने 64 गेंद पर 54 रन की पारी खेली। इसके साथ ही साव न्यूजीलैंड में टेस्ट हाफ सेंचुरी लगाने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बन गए। पहले पायदान पर सचिन तेंडुलकर हैं। यह साव की विदेशी धरती पर पहली हाफ सेंचुरी थी। साव ने हेगली ओवर पर 8 चौकों और एक छक्के की मदद से यह पारी खेली। वह सेट नजर आ रहे थे जब काइल जेमिसन की एक गेंद को ड्राइव करने के प्रयास में वह स्लिप में टॉम लाथम के हाथों कैच आउट हो गए। लाथम ने उनका शानदार कैच लपका। देखें स्कोरकार्ड- भारत की ओर से न्यूजीलैंड में हाफ सेंचुरी लगाने वाले युवा बल्लेबाज 16 वर्ष 291 दिन : सचिन तेंडुलकर, नेपियर, 1990 20 वर्ष 112 दिन : पृथ्वी साव, क्राइस्टचर्च, 2020* 21 वर्ष 336 दिन : अतुल वासन, ऑकलैंड, 1990 भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च के हेगली ओवल मैदान पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले सेशन का खेल समाप्त होने तक भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 85 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा 15 और कप्तान विराट कोहली 3 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत की ओर से पृथ्वी साव ने अच्छी बल्लेबाजी की और हाफ सेंचुरी बनाई। उन्होंने 64 गेंद का सामना किया। मयंक अग्रवाल ने 7 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट और काइल जेमिसन ने विकेट लिए।

भारत का आखिरी ग्रुप मुकाबला श्रीलंका से आज, टीम इंडिया उसके खिलाफ पिछले 9 मैच से अजेय February 28, 2020 at 03:08PM

खेल डेस्क. भारतीय महिला टीम अपने अंतिम लीग मुकाबले में शनिवार को श्रीलंका से भिड़ेगी। टीम तीनों मुकाबले जीतकर पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है। दूसरी ओर श्रीलंका की टीम दोनों मैच हारकर सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। दोनों के बीच अब तक खेले गए 17 में से 13 टी-20 भारतीय टीम ने जबकि 3 श्रीलंका ने जीते हैं। टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ पिछले 9 मैच से अजेय है। वर्ल्ड कप में दोनों के बीच चार मैच हुए हैं। भारत ने तीन जबकि श्रीलंका ने एक मैच जीता है। टूर्नामेंट में दोनों के बीच 6 साल बाद कोई मुकाबला होने जा रहा है।

भारतीय टीम ने अपने तीनों मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। भारत ने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 17 और फिर बांग्लादेश को 18 रन से हराया था। जबकि तीसरे मैच में न्यूजीलैंड को 3 रन से शिकस्त दी।

शेफाली और पूनम का प्रदर्शन शानदार

टीम की ओर से बल्लेबाजी की बात की जाए तो ओपनर स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी हैं। मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज तीनों मैच में बिखर गए। ऐसे में सेमीफाइनल मुकाबले से पहले इन खिलाड़ियों के पास लय हासिल करने का अंतिम मौका है। ओपनर शेफाली वर्मा ने तीनों मैच में अच्छी शुरुआत की है। लेग स्पिनर पूनम यादव 8 विकेट लेकर टॉप पर चल रही हैं। दूसरी ओर श्रीलंका 2014 वर्ल्ड कप के प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी। टीम ने तब भारतीय टीम को 22 रन से हराया था। कप्तान चमारी अटापट्‌टू पर सबसे ज्यादा निगाहें होंगी।

पिच और मौसम रिपोर्ट: शनिवार को मेलबर्न का तापमान 13 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। आसमान में बादल छाए रहेंगे। बारिश की आशंका नहीं है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी।

  • मैदान पर हुए कुल टी-20 : 5
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती : 3
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती : 2
  • पहली पारी में औसत स्कोर : 143
  • दूसरी पारी में औसत स्कोर : 138

हरमनप्रीत तीन मैचों में दहाई का आंकड़ा नहीं छू सकीं
हरमनप्रीत का इस टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन जारी है। तीन मैच में वे दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सकीं। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 2 रन बनाए थे। इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ 8 और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ 1 रन पर पवेलियन लौट गईं।

दोनों टीमें

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, ऋचा घोष, पूजा वस्त्रकार और राधा यादव।

श्रीलंका: हसिनी परेरा, चमारी अथापतथू (कप्तान), उमेशखा थिमाशिनि, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), निलक्षी डी सिल्वा, अमा कंचना, शशिकला सिरिवर्दने, हर्षिथा मादवी, कविशा दिलहारी, सुगंदिका कुमारी, उदेशिका प्रबोधनी, दिलानी मंदोरा, हंसिमा करुनारत्ने, अचिनि कुलसुरिया और सथ्य संदीपनी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को हराया।

एशिया XI में विराट! थकान के आंकलन के बाद फैसला February 28, 2020 at 02:41AM

क्राइस्टचर्च भारतीय कप्तान सहित दूसरे खिलाड़ियों के एशिया एकादश की टीम का प्रतिनिधित्व करने पर फैसला उनके कार्यभार प्रबंधन के मुताबिक होगा। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अपने देश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान की जन्मशती समारोह के तौर पर और वर्ल्ड इलेवन के बीच दो T20 मैचों की सीरीज कराने का फैसला किया है। बांग्लादेश ने एशिया इलेवन की जिस टीम की घोषणा की उसमें विराट कोहली भी शामिल हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 21 और 22 मार्च को कोहली को एक मैच के लिए टीम में शामिल किया है, लेकिन यह उनकी उपलब्धता पर निर्भर करेगा। भारतीय टीम 6 सप्ताह के न्यूजीलैंड दौरे से 6 मार्च को स्वदेश लौटेगी। इसके बाद उसे साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए 10 मार्च को धर्मशाला में इकट्ठा होना है। इस सीरीज की शुरुआत धर्मशाला में 12 मार्च को होगी। दूसरा मैच लखनऊ में 15 मार्च, जबकि तीसरा कोलकाता में 18 मार्च को खेला जाएगा। इस सीरीज के बाद आईपीएल भी 29 मार्च से शुरू हो रहा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले सभी अनुबंधित क्रिकेटरों को अनिवार्य चिकित्सा परीक्षण और 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के मद्देनजर कार्यभार प्रबंधन से गुजरना होगा। बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, 'बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने 10 खिलाड़ियों की सूची मांगी थी और हमें वहां 5 खिलाड़ियों को भेजने की संभावना है।' इस सूत्र ने बताया, 'अभी तक हमने किसी नाम की पुष्टि नहीं की है। कप्तान सहित सभी खिलाड़ियों को कार्यभार प्रबंधन (वर्कलोड मैनेजमेंट)के परीक्षण से गुजरना होगा। इसके बाद ही हम खिलाड़ियों के नाम देंगे।' बीसीसीआई हमेशा कहता रहा है कि नियमित रूप से खेलने वाला कोई भी शीर्ष खिलाड़ी अगर ब्रेक चाहता है तो उसे निश्चितरूप से शारीरिक रूप से स्वस्थ होने का समय दिया जाएगा। एक अन्य अधिकारी ने बताया, 'अब यह कोहली पर निर्भर करेगा कि वह इसके लिए सहमति देते हैं या नहीं। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि आईपीएल में काफी यात्रा करनी होती है। इसके खत्म होने के बाद दूसरे देशों के साथ कई टी20 सीरीज हैं।'

न्यू यॉर्क की ठंड- पत्नी का बर्थडे मनाने पहुंचे युवराज February 28, 2020 at 01:58AM

नई दिल्ली की पत्नी हेजल कीज आज अपना 33वां बर्थडे मना रही हैं। इस बर्थडे को खास बनाने के लिए युवराज और हेजल अमेरिका पहुंचे हैं और न्यू यॉर्क की ठंडी वादियों में वह अपनी पत्नी का यह स्पेशल दिन स्पेशन अंदाज में मना रहे हैं। युवी ने इंस्टाग्राम पर पत्नी संग स्टैचू ऑफ लिबर्टी के सामने सेल्फी क्लिक कर अपने फैन्स को भी यह जानकारी दी। भारतीय टीम के इस पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर भी पत्नी हेजल कीच को बर्थडे विश करते हुए लिखा, 'हे हेजी (हेजल) यह आपका जन्मदिन है! इस जमा देने वाले दिन में मुझे बाहर लाने के लिए शुक्रिया, क्योंकि यह आपका बर्थडे है। मेरे प्यार आपका यह दिन शानदार हो।' युवी ने इस कंपकंपाती ठंड में बाहर आने के लाने के लिए हेजल से चुटकी ली है। जून 2019 में अपने इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले युवराज अब चुनिंदा टी20 लीग में खेलते हैं। बता दें न्यू यॉर्क में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। यहां का अधिकतम ताममान 7° सेल्सियस है, जबकि न्यूनतम तापमान -3° सेल्सियस तक है।

न्यूजीलैंड दौरा: इशांत शर्मा दूसरे टेस्ट से बाहर February 28, 2020 at 01:18AM

क्राइस्टचर्च भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज शनिवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। इशांत की टखने की चोट एक बार फिर उभर आई है। इशांत नेट्स पर लगातार अभ्यास कर रहे थे लेकिन शुक्रवार को वह नेट्स पर नहीं देखे गए और उन्होंने टीम प्रबंधन को टखने में दर्द की शिकायत की। एक सूत्र ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि इशांत दूसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे। सूत्र ने बताया, 'उन्होंने दर्द की शिकायत की थी और वह टेस्ट से बाहर हो गए हैं। इशांत को दिसंबर में रणजी ट्रोफी में विदर्भ के खिलाफ खेलते हुए यह चोट लगी थी लेकिन वह ठीक होकर न्यूजीलैंड पहुंचे थे और पहले टेस्ट मैच में खेले थे। इस टेस्ट मैच में इशांत भारत की ओर सबसे सफल गेंदबाज रहे थे, उन्होंने 5 विकेट अपने नाम किए थे। इशांत की जगह भरने के लिए उमेश यादव और युवा नवदीप सैनी के बीच जंग है। नवदीप ने अभी तक टेस्ट पदार्पण नहीं किया है। वहीं टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने साफ कर दिया है कि युवा बल्लेबाज पृथ्वी साव की पैर की चोट ठीक हो गई है और वह खेलने को तैयार हैं।

कोरोना का डर: शूटिंग वर्ल्ड कप से हटा भारत February 28, 2020 at 12:57AM

नई दिल्ली भारत कोरोना वायरस के खतरे के कारण साइप्रस में होने वाले आगामी निशानेबाजी वर्ल्ड कप से हट गया। शॉटगन वर्ल्ड कप अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ (ISSF) से मान्यता प्राप्त है, जिसका आयोजन 4 से 13 मार्च के बीच किया जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (ISSF) के सूत्रों ने बताया कि सरकार की सलाह पर भारतीय टीम को टूर्नमेंट से हटाने का फैसला किया गया है। सूत्रों ने कहा, 'कोरोना वायरस एकमात्र कारण है, जिससे हमने हटने का फैसला किया। ऐसा केंद्रीय एजेंसियों की सलाह पर किया गया।' कोरोना वायरस की शुरुआत चीन के वुहान से हुई थी। इसके कारण अब तक 3000 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि दुनिया भर में 80 हजार लोग इससे प्रभावित हैं। भारत 16 से 26 मार्च के बीच डा. कर्णी सिंह रेंज में संयुक्त वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। साइप्रस में अभी तक कोरोना वायरस के किसी मामले की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन संदिग्ध मामलों को एहतियात के तौर पर अलग-थलग रखा गया है।

मैच फिक्सिंग के आरोपी उमर अकमल से पीसीबी ने पीएसएल का एडवांस चेक लौटाने को कहा, जांच जारी February 27, 2020 at 11:39PM

खेल डेस्क. मैच और स्पॉट फिक्सिंग के आरोपी पाकिस्तान के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज उमर अकमल को एक और झटका लगा है। पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) से बाहर होने के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने उनसे एडवांस पेमेंट चेक फौरन लौटाने को कहा है। पीएसएल 22 फरवरी को शुरू हुआ था। आरोप है कि उमर बुकीज के संपर्क में थे। पीसीबी ने इस बल्लेबाज के किसी भी क्रिकेट एक्टिविटी में हिस्सा लेने पर रोक लगाते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है।

उमर के खिलाफ जांच जारी
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, उमर के खिलाफ पीसीबी की एंटी करप्शन यूनिट जांच कर रही है। पीएसएल में उमर क्वेटा ग्लेडिएटर्स की तरफ से खेलते हैं। नियमों के मुताबिक, लीग में हिस्सा लेने वाले हर खिलाड़ी को टोटल कॉन्ट्रेक्ट अमाउंट की 70 फीसदी रकम एडवांस चेक के तौर पर दी जाती है। बाकी 30 फीसदी पैसा टूर्नामेंट खत्म होने के बाद दिया जाता है। उमर से एडवांस में दिए गए 70 फीसदी अमाउंट का चेक वापस करने को कहा गया है। ये चेक पीसीबी ही जारी करती है। उमर की जगह क्वेटा की टीम ने ऑलराउंडर अनवर अली को टीम में शामिल किया है।

टेप किए गए थे उमर के फोन
‘जियो न्यूज’ ने उमर को सस्पेंड किए जाने की वजह का खुलासा सूत्रों के हवाले से किया। पीसीबी ने औपचारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी। रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी की एंटी करप्शन यूनिट कई दिनों से उमर पर नजर रख रही थी। वो पीएसएल शुरू होने के पहले बुकीज के संपर्क में थे। उन्होंने लगातार चार दिन तक बुकीज से लंबी बातचीत की। पीसीबी ने यह बातचीत रिकॉर्ड कर ली। जब अकमल ने खुद पीसीबी को इसकी जानकारी नहीं दी तो कार्रवाई का फैसला लिया गया।

आधी रात को फैसला
रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी चीफ एहसान मनी, सीईओ वसीम खान और क्वेटा ग्लेडिएटर्स के मालिक नदीम खान कराची 20 फरवरी की रात 10 बजे कराची के एक होटल में मिले। पहले इन्होंने आपस में बातचीत की। इसके बाद उमर को वहीं बुलाया गया। उमर ने पहले तो आरोपों से इनकार किया लेकिन जब पीसीबी ने उन्हें सबूत दिखाए तो वे सफाई नहीं दे सके। रात करीब 4 बजे पीसीबी ने उमर को सस्पेंड करने का फैसला किया। क्वेटा ग्लेडिएटर्स के कोच मोईन खान से कहा गया कि वो उमर की जगह किसी दूसरे प्लेयर को खिलाएं। इतना ही नहीं उमर अकमल के दोनों फोन भी पीसीबी ने अपने कब्जे में ले लिए। एक अन्य मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उमर ने पहले मैच में स्पॉट फिक्सिंग की तैयारी कर ली थी। इसके लिए बुकीज से उनकी डील भी हो चुकी थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
उमर के खिलाफ पीसीबी की एंटी करप्शन यूनिट जांच कर रही है। (फाइल)

चीन के तैराक सुन यांग पर लगा 8 साल का बैन February 28, 2020 at 12:01AM

नई दिल्लीचीन के कई बार के ओलिंपिक और वर्ल्ड चैंपियन तैराक को खेल पंचाट (कैस) ने डोपिंग को स्वीकार करने के लिए 8 साल के लिए बैन कर दिया गया है। स्विमिंग की गवर्निंग बॉडी फिना फिना ने उनपर डोपिंग के आरोपों को हटाया था जिसके खिलाफ विश्व एंटी डोपिंग एजेंसी ने अपील की जिसे खेल पंचाट ने बरकरार रखा। इस फैसले के बाद सुन को टोक्यो में होने वाले ओलिंपिक गेम्स में 200 मीटर फ्रीस्टाइल खिताब का बचाव करने की अनुमति नहीं मिल पाएगी। इतना ही नहीं, माना जा रहा है कि उनका करियर भी इससे समाप्त हो जाएगा। सुन पर सितंबर 2018 में अपने घर पर फिना ड्रग-टेस्टर्स की एक टीम के साथ अपने ब्लड की शीशियों को नष्ट करने का आरोप लगा था। पढ़ें, 28 साल के सुन और उनकी मां ने कथित तौर पर नमूने लेने के लिए फिना टीम के प्रयासों में हस्तक्षेप किया क्योंकि उन्हें लगा था कि ड्रग-टेस्टर मान्यता प्राप्त या योग्य नहीं थे। सुन पहले भी तीन महीने का बैन झेल चुके हैं , जिसके बाद फिना ने जांच में उन्हें सही पाया था।

श्रीलंका से मैच के बाद सेमीफाइनल पर ध्यान देंगे: हरमनप्रीत February 27, 2020 at 11:16PM

मेलबर्नभारतीय महिला टीम की कप्तान ने शुक्रवार को कहा कि उनकी टीम आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के अंतिम लीग मैच में श्रीलंका को गंभीरता से लेगी और उसके बाद ही सेमीफाइनल पर ध्यान देगी। भारत लगातार तीन जीत दर्ज करके पहले ही सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुका है। हरमनप्रीत ने कहा, ‘मैं जानती हूं कि हमने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है लेकिन तब भी अगला मैच हमारे लिए अहम है। हम श्रीलंका को गंभीरता से लेंगे।’ पढ़ें, उन्होंने कहा, ‘श्रीलंकाई टीम की खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। मैं जानती हूं कि उन्होंने एक भी मैच नहीं जीता है लेकिन दोनों मैचों में वे जीत की स्थिति में थे। हम सेमीफाइनल के बारे में सोचने से पहले इस मैच को गंभीरता से लेंगे।’ शनिवार को श्रीलंका पर जीत से भारत का ग्रुप ए में शीर्ष स्थान पक्का हो जाएगा। श्रीलंका की शशिकला श्रीवर्धना ने कहा कि उनकी टीम ने अब तक जुझारूपन दिखाया हालांकि उन्हें जीत नहीं मिली। शशिकला टूर्नमेंट के बाद क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगी। पढ़ें, उन्होंने कहा, ‘हम अपने अगले दो मैचों में जीत दर्ज करना चाहते हैं। हमने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा खेल दिखाया लेकिन इसे जीत में नहीं बदल पाए। भारत के खिलाफ भी हमें पिछले मैचों के अच्छे प्रदर्शन को दोहराना होगा लेकिन साथ ही गलतियों से भी पार पाना होगा, खासतौर से फील्डिंग में।’

भारतीय टीम ताजिकिस्तान से खेलेगी फीफा मैत्री मैच February 27, 2020 at 11:27PM

नई दिल्लीभारत इस साल 31 मार्च को ताजिकिस्तान के खिलाफ उसकी सरजमीं पर फीफा अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच खेलेगा। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने यह जानकारी दी। ने साथ ही कहा कि इस मैच के स्थान की घोषणा बाद में की जाएगी। ताजिकिस्तान अभी फीफा रैंकिंग में 121वें स्थान पर है। वह इगोर स्टिमाक के कोचिंग वाली भारतीय टीम से हाल में अहमदाबाद में हीरो अंतरराष्ट्रीय कप 2019 में खेली थी। उस मैच में भारतीय टीम को पहले हाफ में 2-0 से बढ़त हासिल करने के बावजूद 2-4 से हार का सामना करना पड़ा था।