Wednesday, March 9, 2022

क्रिकेट के नियमों में हुआ बदलाव, वीरेंद्र सहवाग देने लगे अश्विन को बधाई March 09, 2022 at 01:27AM

नई दिल्ली: क्रिकेट के नियमों की संरक्षक संस्था मेरिलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने कुछ मौजूदा नियमों में बदलाव किया और उसके बाद भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने ऑफ स्पिनर () को मजाकिया अंदाज में बधाई दी। नॉन-स्ट्राइक छोर गेंद फेंके जाने से पहले पहले खिलाड़ी को रन-आउट करने को पहले 'मांकडिंग' कहा जाता था, एमसीसी ने इस विवादास्पद नियम को लॉ 41 से 38 में मूव कर दिया है। लॉ 41 में गिरने वाले विकेट को 'अनफेयर प्ले' की श्रेणी में रखा जाता था। अब एमसीसी ने इसे बदल दिया है। सहवाग (Sehwag) ने इसके बाद ऑफ स्पिनर के साथ मजाक किया है। अश्विन ने आईपीएल 2019 (IPL 2019) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के जोस बटलर (Jos Butler) को ऐसे आउट किया था। इसके बाद काफी विवाद हुआ था। क्रिकेट जगत इसे लेकर दो धड़ों में बंट गया था। अश्विन के पक्ष और विपक्ष में तर्क दिए जा रहे थे। सहवाग-अश्विन एक ही टीम में आलोचनाओं से इतर अश्विन (Ashwin) ने हमेशा इस बहस पर खुलकर अपनी राय रखी है। उन्होंने हमेशा कहा है कि अगर यह खेल के नियमों के भीतर है तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है। सहवाग ने इस मौके पर अश्विन को भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आने पर बधाई दी और साथ ही मजाकिया अंदाज में कहा कि वह अश्विन जोस बटलर के साथ मिलकर ऐसे रन-आउट्स की प्लानिंग कर सकते हैं। ध्यान देने की बात है कि अश्विन और जोस बटलर आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा हैं। सहवाग ने इस पर अब ट्वीट किया है, 'मुबारक हो @ashwinravi99, यह सप्ताह तुम्हारे लिए काफी अच्छा है। पहले भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंचे। अब बटलर के साथ मिलकर ऐसे रन-आउट करने की पूरी आजादी।' एमसीसी के नए नियम के मुताबिक- लॉ 41.16- नॉन स्ट्राइकर को रन आउट करना- को लॉ 41 (अनफेयर प्ले) से हटाकर लॉ 38 (रन आउट) में डाला जा रहा है। लॉ की शब्दावली वही रहेगी। एमसीसी के लॉ मैनेजर फ्रेजर स्टुअर्ट ने कहा, 'गेंदबाज को इसमें हमेशा विलेन के तौर पर दिखाया जाता था। लेकिन यह आउट करने का कानूनी तरीका था। असल में नॉन-स्ट्राइक गलत तरीके से आगे बढ़ रहा होता था। यह वैध तरीका है। यह रन-आउट है और इसी वजह से इसे रन-आउट में ही रहना चाहिए।'

No comments:

Post a Comment