Saturday, July 4, 2020

हेजलवुड ने कहा- कोहली अच्छी बल्लेबाजी के लिए झगड़ा करना पसंद करते हैं, गेंदबाजों को उनसे बचना चाहिए July 04, 2020 at 07:42PM

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कहा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली अच्छी बल्लेबाजी के लिए झगड़ा करना पसंद करते हैं। इस दौरान गेंदबाज को कोहली से नहीं उलझना चाहिए। साल के आखिर में भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 टी-20, 4 टेस्ट और 3 वनडे की सीरीज खेलना है।

दौरे की शुरुआत 11 अक्टूबर पहले टी-20 मुकाबले से होगी। इसके बाद दोनों टीमें 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में ही टी-20 वर्ल्ड कप खेलेंगी। फिर भारतीय टीम मेजबान के खिलाफ 3 दिसंबर से 4 टेस्ट और फिर 12 जनवरी से 3 वनडे की सीरीज खेलेगी।

खिलाड़ी सीधे तौर पर झगड़ा करने से बचते हैं
सीरीज को लेकर हेजलवुड ने स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट कनेक्टेड शो में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि खिलाड़ी सीधे तौर पर भिड़ने से बचते हैं। लेकिन वह (कोहली) बल्लेबाजी करते समय झगड़ा करना पसंद करता है। शायद इससे वह बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन करता होगा। मेरी सलाह है कि गेंदबाज उससे झगड़ा करने से बचें तो फायदा होगा।’’

विराट से नहीं उलझा फायदेमंद होगा
हेजलवुड ने कहा, ‘‘मुझे ऐसा लगता है कि हमारी बल्लेबाजी के दौरान जब विराट मैदान पर होते हैं, तो माहौल कुछ अलग होता है। वहीं, जब विराट बल्लेबाजी कर रहे होते हैं, तो सबकुछ बदला होता है। मेरा मानना है कि इस दौरान उनसे झगड़ा नहीं करना चाहिए। यदि ऐसा होता है, तो शायद वे थोड़े निराश होंगे और फिर हम फायदा उठा सकेंगे।’’

टीम इंडिया विदेश में अपना पहला डे-नाइट टेस्ट खेलेगी
भारतीय टीम एडिलेड में अपना दूसरा और विदेश में पहला डे-नाइट टेस्ट खेलेगी। यह मैच 11 दिसंबर को एडिलेड में होगा। टीम इंडिया ने अपना पहला डे-नाइट टेस्ट बांग्लादेश के खिलाफ 22 नवंबर 2019 को कोलकाता में खेला था। इस मैच में भारत ने पारी और 46 रन से जीता था। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर को मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट भी खेला जाएगा। इसके बाद 3 जनवरी को सिडनी में न्यू ईयर टेस्ट खेला जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कहा- विराट कोहली मैदान पर होते हैं, तो गेंदबाजी और बल्लेबाजी के दौरान माहौल अलग-अलग होता है। -फाइल फोटो

श्रीलंकाई क्रिकेटर की गाड़ी से एक की मौत, अरेस्ट July 04, 2020 at 07:17PM

नई दिल्लीश्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन पर आरोप हैं कि उनकी गाड़ी से एक व्यक्ति के कुचलने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। मेंडिस की गाड़ी से कोलंबो के उपनगर पनादुरा में तड़के रास्ते पर 64 साल का व्यक्ति दुर्घटना का शिकार हो गया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मेंडिस को रविवार को ही मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाना है। 25 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज मेंडिस ने 44 टेस्ट और 76 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व किया है। पढ़ें, पुलिस प्रवक्ता एसएसपी जलिया सेनारत्ने ने मेंडिस की गिरफ्तारी की खबर की पुष्टि की। यह भी पता चला है कि मृतक पनादुरा के गोरकापोला इलाके का निवासी था। मेंडिस राष्ट्रीय टीम का हिस्सा थे जिसने कोविड-19 लॉकडाउन के बाद ट्रेनिंग शुरू की है। महामारी के कारण श्रीलंका के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच रद्द हो गए हैं जिसमें भारत का श्रीलंका दौरा भी शामिल है। (एजेंसी से इनपुट)

चैंपियंस लीग : वोल्व्स की क्वॉलिफाइ करने की उम्मीदों को झटका July 04, 2020 at 07:48PM

वोल्वरहैम्पटन (ब्रिटेन)आर्सेनल के खिलाफ प्रीमियर लीग में 0-2 की हार के साथ वोल्वरहैम्पटन की पहली बार चैंपियंस लीग फुटबॉल टूर्नमेंट के लिए क्वॉलिफाइ करने की उम्मीदों को झटका लगा है। आर्सेनल की ओर से लगातार सुर्खियां बटोर रहे 18 साल के मिडफील्डर बुकायो साका ने 43वें मिनट में पहला गोल दागा जबकि स्थानापन्न खिलाड़ी एलेक्सांद्र लाकाजते ने 86वें मिनट में टीम की बढ़त को 2-0 कर दिया जो निर्णायक स्कोर साबित हुआ। लीग दोबारा शुरू होने के बाद वोल्व्स की टीम ने पहली बार अंक गंवाए हैं। टीम ने इससे पहले लगातार तीन जीत दर्ज की थी। इस हार से चैंपियंस लीग के लिए क्वॉलिफाइ करने की वोल्वरहैम्पटन की उम्मीदों को झटका लगा है क्योंकि लीग में जगह बनाने की दौड़ में उसके प्रतिद्वंद्वियों लीसेस्टर और मैनचेस्टर यूनाइटेड दोनों ने शनिवार को जीत दर्ज की। पढ़ें, प्रीमियर लीग में शीर्ष पांच में रहने वाली टीमें यूरोप की शीर्ष लीग (चैंपियन्स लीग) के लिए क्वॉलिफाइ करेंगी। वोल्व्स की टीम अभी छठे स्थान पर है।

बायर्न म्यूनिख ने सबसे ज्यादा 20वीं बार खिताब जीता, फाइनल में लेवरकुसेन को 4-2 से हराया; लेवनडॉस्की के सीजन में 50 गोल पूरे July 04, 2020 at 06:42PM

जर्मनी के फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख ने सबसे ज्यादा 20वीं बार जर्मन कप खिताब जीत लिया है। टूर्नामेंट के 77वें फाइनल में शनिवार को म्यूनिख ने लेवरकुसेन को 4-2 से हराया। कोरोना के बीच यह टूर्नामेंट बगैर दर्शकों के खेला गया। पिछले ही महीने म्यूनिख ने 58 में से सबसे ज्यादा 30वीं बार बुंदेसलिगा खिताब जीता था। टीम ने 13वीं बार साल में डबल खिताब अपने नाम किया है।

लेवरकुसेन ने फाइनल में हार की हैट्रिक बनाई है। इससे पहले टीम को 2002 और 2009 के फाइनल में भी शिकस्त मिली थी। जबकि बायर्न म्यूनिख ने लगातार दूसरी बार यह खिताब अपने नाम किया है। पिछली बार म्यूनिख ने फाइनल में आरबी लिपजिग को 3-0 से हराया था।

लेवनडॉस्की ने सीजन में 51 गोल दागे
मैच में म्यूनिख के रॉबर्ट लेवनडॉस्की 59वें और 89वें मिनट में दो गोल दागे। इसी के साथ इस सीजन में उनके 43 मैच में 51 गोल हो गए हैं। इनके अलावा टीम के लिए डेविड अलाबा ने 16वें और सेर्गे ग्नाब्री ने 24वें मिनट में 1-1 गोल किया। वहीं, लेवरकुसेन के लिए स्वेन बेंडेर ने 63वें और केई हवेर्त्ज ने एक्स्ट्रा टाइम (90+5वें मिनट) में पेनल्टी से गोल किया।

लेवनडॉस्की 5 सीजन में 40 से ज्यादा गोल करने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी हैं।

पोलैंड के स्टार फुटबॉलर लेवनडॉस्की ने बुंदेसलिगा के इस सीजन में 34 गोल किए हैं। यह उनका किसी भी सीजन में सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस है। साथ ही लेवनडॉस्की 5वीं बार लीग के टॉप स्कोरर बने हैं। वे लगातार 5 सीजन के सभी टूर्नामेंट में 40 से ज्यादा गोल करने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अर्जेंटीना के लियोनल मेसी कर चुके हैं।

दो सीजन में लेवनडॉस्की ने रोनाल्डो को पीछे छोड़ा
लेवनडॉस्की ने हर साल शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन मेसी और रोनाल्डो के आगे वे हमेशा ही अनदेखे किए जाते रहे। पिछले 11 बैलन डी'ओर अवॉर्ड सिर्फ मेसी और रोनाल्डो ने ही जीते हैं। हालांकि, पिछले 5 में से 2 सीजन में लेवनडॉस्की ने रोनाल्डो को गोल के मामले में पीछे छोड़ा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बायर्न म्यूनिख ने लगातार दूसरी बार जर्मन कप खिताब अपने नाम किया है। मैच में रॉबर्ट लेवनडॉस्की 59वें और 89वें मिनट में दो गोल दागे।

6 फीट 7 इंच का क्रिकेटर जो 2 देशों से खेला July 04, 2020 at 06:43PM

नई दिल्लीहर खिलाड़ी का सपना अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का होता है लेकिन कुछ क्रिकेटर ऐसे हैं जिन्हें दो-दो देशों से खेलने का मौका मिला है। आज यानी 5 जुलाई को ऐसे ही एक क्रिकेटर का बर्थडे है, जिनका नाम है विलियम बॉयड रैंकिन। छह फीट सात इंच लंबे तेज गेंदबाज रैंकिन ने इंग्लैंड और आयरलैंड टीम की जर्सी पहनने का मौका मिला। आयरलैंड से वनडे डेब्यू, टेस्ट में इंग्लैंड से पदार्पण5 जुलाई 1984 को उत्तरी आयरलैंड के शहर लंदनडेरी में जन्मे ने वनडे और टी20 इंटरनैशनल में आयरलैंड से डेब्यू किया लेकिन साल 2014 में टेस्ट डेब्यू इंग्लैंड टीम के लिए खेलकर किया। इतना ही नहीं, वह पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ ही टेस्ट मैच खेले। देखें, यूनुस खान को शून्य पर भेजा पविलियन2007 टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने कुल 12 विकेट लिए। इसी वर्ल्ड कप में आयरलैंड ने पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी, जिसमें रैंकिन ने यूनुस खान को शून्य पर पविलियन भेजा था। आयरलैंड से इंग्लैंड, फिर की वापसीबॉयड ने वर्ल्ड कप के बाद डर्बीशायर से क्रिकेट खेला और फिर 2007 सीजन के बाद वॉर्विकशायर चले गए। आयरलैंड से डेब्यू के पांच साल बाद उन्होंने इंग्लैंड से वनडे डेब्यू सितंबर 2013 में किया, वो भी आयरलैंड के खिलाफ। डबलिन में खेले गए उस मैच में इंग्लैंड टीम जीती और रैंकिन ने 4 विकेट लिए। फिर से पहुंचे आयरलैंड2016 वर्ल्ड टी20 के बाद रैंकिन को लगने लगा कि उनके लिए टीम में जगह बना पाना मुश्किल होगा तो उन्होंने फिर से आयरलैंड जाने का फैसला किया। उन्होंने इसी साल जनवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे इंटरनैशनल मैच खेला, जिसमें 1 विकेट लिया और नाबाद 4 रन बनाए। ऐसा है करियरविलियम बॉयड रैंकिन ने करियर में 3 टेस्ट मैच, 75 वनडे और 50 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 8, वनडे में 106 और टी20 इंटरनैशनल में कुल 55 विकेट लिए हैं। उनके नाम टेस्ट में कुल 43, वनडे में 100 और टी20 इंटरनैशनल में कुल 64 रन भी हैं।

चार महीने स्थगित रहने के बाद जे-लीग फिर शुरू July 04, 2020 at 06:01PM

तोक्योखतरनाक कोरोना वायरस महामारी के कारण चार महीने तक स्थगित रहने के बाद जापान की पेशेवर फुटबॉल लीग () शनिवार को फिर से शुरू हुई। लीग के फिर से शुरू होने पर सभी 18 शीर्ष टीमों मैदान में उतरी, इस दौरान स्टेडियम में प्रशंसकों की गैरमौजूदगी में 9 मैच खेले गए। इस दौरान गत चैंपियन योकोहामा का सामना उरवा रेड्स से तोक्यो के बाहरी इलाके में स्थित साइतामा में हुआ। जे-लीग के शीर्ष डिवीजन में केवल एक दौर के मैच के बाद फरवरी में स्थगित कर दिया गया था। जापान की लोकप्रिय प्रो-बेसबॉल लीग भी स्टेडियम में दर्शकों के बिना पिछले महीने फिर से शुरू हुई थी। पढ़ें, उम्मीद जताई जा रही की इस महीने के आखिर में प्रशंसकों को स्टेडियम में आने की अनुमति मिल सकती है। यह हालांकि कोविड-19 के मामलों पर निर्भर करेगा जो हाल के दिनों में तोक्यो में बढ़े हैं। जापान में कोरोना वायरस से मरने वालों का संख्या 1000 से कम है।

ऑस्ट्रियाई ग्रां प्री में नस्लवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाएंगे ड्राइवर July 04, 2020 at 06:11PM

स्पीलबर्गफॉर्मूला-वन के सभी 20 ड्राइवर सत्र की पहली ऑस्ट्रियाई ग्रां प्री में के खिलाफ लड़ाई के प्रति एकजुटता दिखाएंगे। ये सभी ड्राइवर सामूहिक रूप से नहीं बल्कि व्यक्तिगत स्तर पर इस लड़ाई को समर्थन देंगे। इससे पहले इंग्लैंड और जर्मनी में फुटबॉलरों ने ‘’ आंदोलन को समर्थन दिया था। ग्रां प्री ड्राइवर संघ ने शनिवार को कहा, ‘सभी 20 ड्राइवर और उनकी टीमें नस्लवाद के खिलाफ लड़ाई के समर्थन में है। सभी को अपने तरीके से इसे जाहिर करने का अधिकार है।’ पढ़ें, अमेरिका के मिनियापोलिस में अश्वेत अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस बर्बरता के बाद मौत के बाद से दुनिया भर में नस्लवाद के खिलाफ प्रदर्शन हुए हैं। मौजूदा ग्रां प्री में एफवन के एकमात्र अश्वेत ड्राइवर और छह बार के चैंपियन लुईस हैमिल्टन पहले भी इस मामले में बोल चुके हैं।

बायर्न म्यूनिख ने लगातार 8वां बुंदेसलिगा खिताब जीता, लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा 58 में से 30 बार चैम्पियन बना July 04, 2020 at 06:09PM

जर्मनी में कोरोनावायरस के बीच खेली जा रही फुटबॉल लीग बुंदेसलिगा खिताब पर बायर्न म्यूनिख ने कब्जा जमा लिया है। बायर्न लगातार 8वीं बार चैम्पियन बना। बुंदेसलिगा की शुरुआत 1963 में हुई थी। तब से अब तक बायर्न ने 58 में से सबसे ज्यादा 30 बार यह खिताब जीता है।

बायर्न ने मंगलवार को ही वेर्डर ब्रेमेन क्लब को 1-0 से हराया है। टीम के लिए अकेला गोल रॉबर्ट लेवनडॉस्की ने 43वें मिनट में किया था। बायर्न ने पिछले मैच में बोरुसिया मोचेंगलादबाख को 2-1 शिकस्त दी थी।

76 पॉइंट के साथ बायर्न टॉप पर
वेर्डर के खिलाफ जीत के साथ ही बायर्न ने 29वां खिताब पक्का कर लिया। बायर्न पॉइंट टेबल में 76 अंक के साथ टॉप पर काबिज है। दूसरे नंबर पर काबिज बोरुसिया डॉर्टमंड के 66 पॉइंट हैं। पॉइंट टेबल में शीर्ष पर रहने वाला क्लब ही चैम्पियन होता है।

बायर्न को अब भी दो मैच खेलना है
बुंदेसलिगा के इस सीजन में अभी 23 मैच और बचे हैं। आखिरी मुकाबला 27 जून को खेला जाएगा। अपना खिताब पक्का कर चुकी बायर्न को अभी दो मैच और खेलना है। कोरोनावायरस के कारण सीजन को 8 मार्च को रोक दिया गया था। इसके बाद बगैर दर्शकों के इसे दोबारा 16 मई से शुरू किया गया था।

टीम मैच जीते हारे ड्रॉ पॉइंट
बायर्न म्यूनिख 32 24 4 4 76
बोरुसिया डॉर्टमंड 31 20 5 6 66
आरबी लीपजिग 31 17 3 11 62
बोरुसिया मोचेंगलादबाख 32 18 9 5 59
लेवरकुसेन 31 17 8 6 57

लेवनडॉस्की 5वीं बार बुंदेसलिगा के टॉप स्कोरर बने।

पोलैंड के स्टार फुटबॉलर लेवनडॉस्की ने बुंदेसलिगा के इस सीजन में 31 गोल पूरे कर लिए हैं। यह उनका किसी भी सीजन में सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस है। साथ ही लेवनडॉस्की 5वीं बार लीग के टॉप स्कोरर बने हैं। वे पहले ही पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अर्जेंटीना के लियोनल मेसी के बाद लगातार 5 सीजन में 40 से ज्यादा गोल करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

दो सीजन में लेवनडॉस्की ने रोनाल्डो को पीछे छोड़ा
लेवनडॉस्की ने हर साल शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन मेसी और रोनाल्डो के आगे वे हमेशा ही अनदेखे किए जाते रहे। पिछले 11 बैलन डी'ओर अवॉर्ड सिर्फ मेसी और रोनाल्डो ने ही जीते हैं। हालांकि, पिछले 5 में से 2 सीजन में लेवनडॉस्की ने रोनाल्डो को गोल के मामले में पीछे छोड़ा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बायर्न म्यूनिख ने वेर्डर ब्रेमेन को 1-0 से हराया है। टीम के लिए अकेला गोल रॉबर्ट लेवनडॉस्की ने 43वें मिनट में किया था।

हार्दिक ने फिर दिया विराट को मुश्किल चैलेंज July 04, 2020 at 04:49PM

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या एक दूसरे को सोशल मीडिया पर एक्सरसाइज के मामले में चैलेंज कर रहे हैं। पहले हार्दिक ने 'फ्लाई पुश-अप' के लिए विराट को चैलेंज किया तो अब एक और नए तरीके के पुश-अप के लिए सोशल मीडिया पर चैलेंज किया।

पहले हार्दिक ने 'फ्लाई पुश-अप' के लिए विराट को चैलेंज किया तो अब एक और नए तरीके के पुश-अप के लिए सोशल मीडिया पर चैलेंज किया। वीडियो क्लिप में हार्दिक जिस अंदाज में पुश-अप लगा रहे हैं, उसे 'सुपरमैन पुश-अप' कहा जा रहा है।

इससे पहले उन्होंने जो पुश-अप लगाए थे, कैप्टन कोहली को काफी पसंद आए और उन्होंने इससे प्रेरित होकर एक अलग अंदाज में पुश-अप लगाए थे।

36 साल के लिन डैन ने खेल को अलविदा कहा, वे ‘सुपर ग्रैंड स्लैम’ टाइटल जीतने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी July 04, 2020 at 05:07PM

बैडमिंटन के महान खिलाड़ियों में शामिल चीन के लिन डैन ने शनिवार को संन्यास ले लिया। 36 साल के इस खिलाड़ी ने 2011 में सुपर ग्रैंड स्लैम टाइटल जीतने का रिकॉर्ड बनाया था। सुपर ग्रैंड स्लैम यानी 9 मेजर टाइटल। इसमें ओलिंपिक, वर्ल्ड चैंपियनशिप, वर्ल्ड कप, थॉमस कप, सुदिरमान कप, सुपर सीरीज मास्टर्स फाइनल्स, ऑल इंग्लैंड ओपन, एशियन गेम्स और एशियन चैंपियनशिप के टाइटल शामिल हैं।

लिन ने ओलिंपिक (2008 और 2012) में लगातार दो बार गोल्ड जीते हैं। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे दुनिया के पहले पुरुष खिलाड़ी हैं। लिन डैन और मलेशिया के ली चोंग वेई के बीच अच्छी लड़ाई देखने को मिली। दोनों के बीच हुए 40 मुकाबलों में से 28 में डैन को जीत मिली।

लिन डैन का रिकॉर्ड

  • 66 करियर टाइटल
  • 666 मुकाबले जीते
  • 2 ओलिंपिक गोल्ड जीते
  • 5 वर्ल्ड चैम्पियनशिप गोल्ड जीते
  • 6 ऑल इंग्लैंड टाइटल जीते

‘संन्यास का फैसला मेरे लिए सबसे कठिन रहा’
लिन ने कहा, ‘‘2000 से 2020 तक नेशनल टीम से खेलने के बाद संन्यास लेना मेरे लिए कठिन है। मैं 37 साल का होने जा रहा हूं, ऐसे में मेरी फिजिकल कंडिशन और इंजरी के कारण मैं अधिक समय तक नहीं खेल सकता। मैं अब फैमिली को ज्यादा समय दे सकूंगा।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चीन के लिन डैन ने कहा- 2000 से 2020 तक नेशनल टीम से खेलने के बाद संन्यास लेना मेरे लिए कठिन है। -फाइल फोटो

नए नियमों के साथ होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट्स पर नजर, ज्यादातर कोरोना संक्रमितों में लक्षण नजर नहीं आने से भी चिंता बढ़ी July 04, 2020 at 04:39PM

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार से होने वाले पहले टेस्ट मैच से 4 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी होगी। लंबे समय बाद क्रिकेट की वापसी से सभी खुश हैं। लेकिन जिस तरह कोरोना ने पूरी दुनिया को पलट दिया है, इससे सभी में चिंता भी है। स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए, सभी एहतियात बरते गए हैं। दुनिया भर में पॉजिटिव आए ज्यादातर व्यक्तियों में वायरस के लक्षण नहीं मिले हैं।

इसी वजह से गलती की गुंजाइश नहीं के बराबर है। इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करेन को बुखार और खांसी की वजह से आइसोलेट कर दिया गया। उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव आया। कल्पना कीजिए अगर रिजल्ट पॉजिटिव आता तो क्या होता।

सुरक्षित वातावरण में होंगे मैच
इस सीरीज को लेकर क्रिकेट की दुनिया में लगातार चर्चा हो रही है। सभी नजरें इस पर होंगी कि मैच का आयोजन कैसे होता है। क्रिकेट के नियम में कोरोना सब्सटिट्यूट जोड़ा गया है। लेकिन गौर करने वाली बात होगी कि गेंदबाज और फील्डर, गेंद पर लार नहीं लगाने वाले नियम का कैसे पालन करते हैं। मैच बायो-सिक्योर वातावरण में खेला जाएगा। फैंस को आने की अनुमति नहीं होगी। इन सब के बीच सीरीज में रोमांचक क्रिकेट की उम्मीद की जा रही है।

वेस्टइंडीज टीम नस्लवाद के खिलाफ कड़ा संदेश देगी
इंग्लैंड को पिछली सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। अगर बल्लेबाज अच्छा स्कोर बनाते हैं तो विंडीज के पास इंग्लैंड पर दबाव बनाने वाली तेज गेंदबाजी है। ब्लैक लाइव्स मैटर भी प्रदर्शन को बेहतर करने के लिए ट्रिगर हो सकता है। जेसन होल्डर की टीम अपने प्रदर्शन से नस्लवाद के खिलाफ कड़ा संदेश देना चाहेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंग्लिश ऑलराउंडर सैम करन (दाएं) को बुखार की वजह से आइसोलेट किया गया है। उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव आया। -फाइल फोटो

कोविड-19: इस सीजन फीस नहीं लेगा फुटबॉल दिल्ली July 04, 2020 at 04:26PM

नई दिल्लीघातक महामारी को देखते हुए फुटबॉल दिल्ली ने वित्तीय बोझ को कम करने के उद्देश्य से खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन और क्लब एवं अकैडमी की मान्यता और लाइसेंस फीस माफ करने का फैसला किया है। इसकी अवधि 31 मार्च 2021 तक रहेगी। यह फैसला विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित फुटबॉल दिल्ली की वर्किंग कमिटी की बैठक में लिया गया। फुटबॉल दिल्ली के अध्यक्ष शाजी प्रभाकरण ने कहा, ‘कोरोना के चलते खिलाड़ी, रेफरी, दिल्ली के क्लब एवं फुटबॉल अकैडमी वित्तीय संकट का सामना कर रहे हैं। इस कठिन समय में उनके साथ एकजुटता दिखाते हुए हम कम से कम इतना तो कर ही सकते हैं।’ पढ़ें, इसके साथ ही कमिटी ने तीन अगस्त को दिल्ली फुटबॉल दिवस के मौके पर डिजिटल फुटबॉल सम्मेलन का आयोजन करने का फैसला लिया। कोरोना के कारण फिलहाल देश में खेल प्रतियोगिताओं पर ब्रेक लगा हुआ है।

सीजन की शुरुआत आज से, 6 महीने में 15 से 18 रेस कराने की तैयारी; रंगभेद के खिलाफ ब्लैक ड्रेस और कार के साथ उतरेंगे हैमिल्टन July 04, 2020 at 03:53PM

कोरोनावायरस के बीच फॉर्मूला-1 कार रेसिंग सीजन की शुरुआत आज ऑस्ट्रिया से होगी। 70 साल पुराने फॉर्मूला-1 के तहत इस बार 6 महीने में 15 से 18 ग्रां प्री रेस कराने की तैयारी है। शुरूआती 8 राउंड की रेस ऑस्ट्रिया, हंगरी और ब्रिटेन समेत 6 देशों में होगी। डिफेंडिंग वर्ल्ड चैम्पियन इंग्लैंड के लुइस हैमिल्टन इस बार रंगभेद के खिलाफ ब्लैक ड्रेस और कार के साथ उतरेंगे। उनकी कार और हेलमेट पर ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ लोगो भी लगा होगा।

कोरोना के कारण इस बार फार्मूला-1 बगैर दर्शकों के होगी। चैम्पियनशिप के बीच यदि कोई ड्राइवर संक्रमित होता है, तो सीजन नहीं रोका जाएगा। हर एक टीम में रिजर्व ड्राइवर होगा, जो संक्रमित साथी की जगह ले सकेगा। इससे पहले फॉर्मूला-1 की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया से होनी थी, लेकिन वीकेंड शुरू होने से पहले ही मैकलारेन टीम के सदस्य के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर इसे 15 मार्च को रोक दिया गया था।

हैमिल्टन सबसे ज्यादा वर्ल्ड चैम्पियनशिप खिताब की बराबरी से 1 कदम दूर
वायरस के कारण अब तक 7 रेस कैंसिल हो चुकी हैं, जबकि 9 रेस को टाला जा चुका है। फॉर्मूला-1 के इतिहास में जर्मनी के माइकल शूमाकर ने सबसे ज्यादा 7 बार वर्ल्ड चैम्पियनशिप खिताब जीता है। हैमिल्टन 6 टाइटल के साथ उनसे सिर्फ एक खिताब पीछे हैं।

6 देशों में होगी 8 राउंड की ग्रां प्री रेस

राउंड देश तारीख
1 ऑस्ट्रिया 3-5 जुलाई
2 ऑस्ट्रिया 10-12 जुलाई
3 हंगरी 17-19 जुलाई
4 ब्रिटेन 31 जुलाई - 2 अगस्त
5 ब्रिटेन 7-9 अगस्त
6 स्पेन 14-16 अगस्त
7 बेल्जियम 28-30 अगस्त
8 इटली 4-6 सितंबर

होटल में क्वारैंटाइन की व्यवस्था की गई
फॉर्मूला वन के मुख्य कार्यकारी चेस कैरे ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘‘एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से पूरी रेस को रद्द नहीं किया जा सकता है। इसके लिए हम टीमों को भी प्रोत्साहित कर रहे हैं। यदि किसी को क्वॉरैंटाइन में रखा जाना है, तो इसकी भी व्यवस्था होटल में की गई है।’’

चार्टर्ड प्लेन से टीमों को यात्रा कराई जाएगी
कैरे ने कहा था कि टीमों को चार्टर्ड प्लेन से यात्रा कराई जाएगी, जिससे वे स्थानीय लोगों और फैन्स से दूर रह सकें। फिलहाल, फार्मूला-1 बगैर दर्शकों के ही कराई जाएगी। सभी टीम के लिए 80-90 पेज की गाइडलाइंस तैयार की गई है। टीमें सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखेंगी। सभी 10 टीमों के साथ 1200 की जगह 80 से 130 स्टॉफ ही आ सकेंगे।

मर्सडीज रंगभेद के खिलाफ विरोध के लिए चैम्पियनशिप में ब्लैक कार उतारेगी।

मर्सडीज ब्लैक लाइव्स मैटर को सपोर्ट करने के लिए ब्लैक कार चैम्पियनशिप में उतारेगी। 6 बार के वर्ल्ड चैम्पियन हैमिल्टन मर्सडीज के ड्राइवर हैं। वे एकमात्र अश्वेत फॉर्मूला-1 रेसर भी हैं।

रंगभेद के खिलाफ ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आएंगे हैमिल्टन
हैमिल्टन ने वीडियो संदेश में कहा, ‘‘मेरे हेलमेट का रंग बदल गया है। सूट और कार भी। यह सब समानता और अधिकारों के लिए है। फॉमूर्ला-1 में ब्रांड्स और टीम, हर किसी को जवाबदेह होने की जरूरत है। उन्हें लोगों को शिक्षित करने की जरूरत है और यह समझाने की जरूरत है कि क्यों ऐसे (ब्लैक लाइव्स मैटर) आंदोलन हो रहे हैं। यह अभी भी एक बड़ा मुद्दा है। दुनिया इससे लड़ रही है। मार्टिन लुथर किंग ने इसके खिलाफ लड़ाई लड़ी थी और 60 साल बाद भी हम लड़ रहे हैं।’’

पिछला खिताब हैमिल्टन ने जीता था
अलग-अलग देशों में होने वाली हर एक ग्रां प्री रेस में टॉप-10 टीम को पॉइंट दिए जाते हैं। विजेता को सबसे ज्यादा और दूसरे नंबर को उससे कम, इसी तरह सभी को अंक मिलते हैं। आखिर में सबसे ज्यादा पॉइंट वाली टीम और ड्राइवर वर्ल्ड चैम्पियन खिताब जीतता है। पिछली बार सबसे ज्यादा 413 पॉइंट के साथ यह खिताब हैमिल्टन ने जीता था। उन्होंने 21 में से 11 रेस जीती थीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Formula 1 Race Time Austria Update | FIA Formula 1 Austrian Grand Prix 2020 Latest News Today Updates; Lewis Hamilton Michael Schumacher Black Lives Matter Racism

बॉल से कोरोना का खतरा नहीं, संक्रमित कपड़े से सफाई के 30 सेकंड बाद बॉल पर वायरस नहीं मिला July 04, 2020 at 02:54PM

कोरोना के बीच 8 जुलाई से इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत होने जा रही है। ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने कहा कि बॉल से संक्रमण का खतरा है। इसके बाद पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने पीएम की आलोचना की थी। लेकिन, इम्पीरियल कॉलेज ऑफ लंदन और स्वीडन के कारोलिंस्का इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट पीएम के बयान के एकदम उलट है।

रिसर्च में पाया गया है कि यदि बॉल को संक्रमित कपड़े से साफ किया जाता है तो भी 30 सेकंड बाद बॉल पर वायरस नहीं मिले। इस बीच इंग्लैंड में क्लब क्रिकेट को भी अनुमति मिल गई है। 11 जुलाई से इसकी शुरुआत होगी।

बॉल को सिर्फ टिशू पेपर से साफ करके सुरक्षित बनाया जा सकता है
रिसर्च में कहा गया है कि अगर सुपर कॉन्ट्रैक्टेड सैंपल का प्रयोग भी बॉल पर किया गया हो तो उसे सिर्फ टिशू पेपर से साफ कर सुरक्षित बनाया जा सकता है। इसमें कहा गया है कि गेंद के आकार के कारण ड्रॉपिंग और रोलिंग के दौरान संक्रमण के फैलने का भी कोई खतरा नहीं है।

सरकार के सीनियर साइंटिफिक एडवाइजर ने कहा कि हमने वैज्ञानिक तौर पर हालांकि कोई काम नहीं किया है लेकिन यह कहा जा सकता है कि बॉल हमारे लिए बड़ी दिक्कत नहीं है। इसके बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने खेल को कम रिस्क वाला बताया और इसे नॉन-कॉन्टैक्ट वाला स्पोर्ट्स माना।

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर ने भी इसे लो-रिस्क वाला खेल माना
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर एविडेंस बेस्ड मेडिसिन के डायरेक्टर कार्ल हेनेगन ने कहा कि क्रिकेट लो-रिस्क वाला स्पोर्ट्स है। आप सैंडविच खाते समय और चाय पीते समय ज्यादा रिस्क में रहते हैं, ना कि क्रिकेट खेलते समय। उन्होंने कहा, विज्ञान बताता है कि रोशनी में खुले मैदान में खेलना कम रिस्क वाला होता है। यूवी लाइट में वायरस मर जाते हैं। क्रिकेट में फुटबॉल या रग्बी जैसा रिस्क नहीं है। इन दोनों खेलों में खिलाड़ी एक-दूसरे में भिड़ते हैं जबकि क्रिकेट में दूर-दूर रहते हैं।

पहले टेस्ट के लिए बेयरस्टो और माेइन को जगह नहीं

वेस्टइंडीज के खिलाफ 8 जुलाई से हो रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए इंग्लिश टीम घोषित हुई। 13 सदस्यीय टीम में जॉनी बेयरस्टो और मोइन अली को जगह नहीं मिली है। स्टोक्स कप्तानी करेंगे। नियमित कप्तान रूट पिता बनने के कारण पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे। सैम करेन काेरोना टेस्ट में निगेटिव आए हैं लेकिन तबियत ठीक नहीं होने के कारण उन्हें जगह नहीं दी गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वेस्टइंडीज के खिलाफ 8 जुलाई से हो रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए इंग्लिश टीम घोषित हुई।

कोहली से भिड़ंत? कंगारू बोलर बोला- ना, ना... July 04, 2020 at 05:12AM

नई दिल्लीऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने कहा कि उनकी टीम भारतीय कप्तान से बल्लेबाजी के दौरान ‘भिड़ने से बचने’ को तरजीह देगी, क्योंकि ऐसा करने से वह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं। हेजलवुड और उनके साथी तेज गेंदबाज कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम के सामने होंगे, अगर ऑस्ट्रेलिया का आगामी दौरा कार्यक्रम के मुताबिक आयोजित होता है। हेजलवुड ने कोहली को गेंदबाजी करने के बारे में बात करते हुए स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ में कहा, ‘निश्चित रूप से हम किसी भी भिड़ंत से बचने की कोशिश करेंगे। मुझे लगता है कि 2018 में पिछली टेस्ट सीरीज के दौरान यह पूरी तरह से साफ भी हो गया था।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि वह किसी भी तरह से झगड़े में पड़ना पसंद करते हैं, क्योंकि इससे शायद वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं। विशेषकर तब, जब वह बल्लेबाजी कर रहे होते हैं। इसलिए गेंदबाजों के लिए इस दौरान बिलकुल भी झगड़े में पड़ना मुनासिब नहीं है।’ पढ़ें- हेजलवुड के अनुसार जब कोहली टीम के साथ मैदान पर होते हैं तो योजना समान नहीं रहती। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर हमारे खिलाड़ी बल्लेबाजी कर रहे हैं और वह मैदान में हैं तो मामला अलग हो जाते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन जब वह बल्लेबाजी कर रहा होते हैं तो उन्हें ऐसे ही छोड़ देना चाहिए। उम्मीद करते हैं कि वह थोड़े निराशाजनक मूड में हों और हम इसका फायदा उठा लें।’ हेजलवुड ने यह भी कहा कि चेतेश्वर पुजारा एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाज को थका देते हैं। उन्होंने कहा, ‘पुजारा आपको थका देते हैं और अपने विकेट के लिए काफी काम कराते हैं, वह सचमुच अपने विकेट की कीमत रखते हैं और हमने यह ऑस्ट्रेलिया में पिछली बार देखा था।’ ऑस्ट्रेलियाई सीमित ओवर टीम के कप्तान आरोन फिंच ने हाल में कोहली की प्रशंसा की थी। भारतीय टीम चार टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी और इसकी शुरुआत तीन दिसंबर से ब्रिसबेन में पहले टेस्ट से करेगी। टीम को एडीलेड में 11 से 15 दिसंबर तक एक दिन रात्रि टेस्ट मैच भी खेलना है जिसकी प्रतिबद्धता बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली कर चुके हैं। टीम अगले दो टेस्ट मेलबर्न (26 से 30 दिसंबर) और सिडनी (तीन से सात जनवरी) में खेलेगी।

'मीटिंग पर मीटिंग.. पर सचिन नहीं होते आउट' July 04, 2020 at 04:46AM

नई दिल्लीइंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने शनिवार को कहा कि और उनकी ‘शानदार तकनीक’ के कारण उनकी टीम को सिर्फ इस महान भारतीय बल्लेबाज को आउट करने की रणनीति बनाने के लिए कई बैठकें करनी पड़ती थीं। तेंडुलकर ने 2013 में संन्यास लेने से पहले दो दशक तक भारतीय क्रिकेट में दबदबा बनाया हुआ था जिसमें उनके नाम कई बल्लेबाजी रेकॉर्ड रहे जिसमें टेस्ट और वनडे में सर्वाधिक रन बनाने के अलावा सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक भी शामिल हैं। हुसैन ने याद करते हुए कहा, ‘जब मैं सर्वकालिक बल्लेबाजों के बात करता हूं तो सचिन तेंडुलकर की तकनीक शानदार थी। जब मैं इंग्लैंड का कप्तान था तो मुझे याद नहीं कि हम सिर्फ तेंडुलकर को आउट करने पर चर्चा के लिए कितनी टीम बैठकें किया करते थे।’ वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के पोडकास्ट ‘क्रिकेट इनसाइड आउट’ के ताजा एपिसोड पर इयान बिशप और एलमा स्मिट से बात कर रहे थे। हुसैन ने कहा, ‘मेरे लिए, पूरी दुनिया के सभी हिस्सों में रन बनाना तकनीक है और मैं उसे पसंद करता हूं जो सहज ढंग से खेलते हैं और गेंद को बल्ले पर आने देते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मेरे हिसाब से के पास मौजूदा दौर में बहुत अच्छी तकनीक है, वह गेंद को सहज ढंग से देरी से खेलता है।’ उन्होंने कहा, ‘टी20 क्रिकेट के कारण खिलाड़ी वर्तमान में काफी आक्रामक खेलते हैं, विलियमसन सभी तीनों प्रारूपों में खेल सकता है और प्रत्येक के हिसाब से अपने खेल को बदल सकता है।’ बिशप ने भी कहा कि उन्होंने अपने करियर में जितने भी बल्लेबाजों को गेंदबाजी की, उसमें तेंडुलकर को गेंदबाजी करना सबसे कठिन था। उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने करियर में जिन बल्लेबाजों को गेंदबाजी की थी, उनमें से सचिन तेंडुलकर एक थे जिन्हें गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल होता था। वह हमेशा ‘स्ट्रेट लाइन’ में हिट किया करते थे।’

देखें, सचिन ने किस बारे में मांगी फेडरर की सलाह July 04, 2020 at 03:39AM

नई दिल्ली () क्रिकेट के मास्टर ब्लास्टर तो हैं ही साथ ही उनकी टेनिस के प्रति दीवानगी भी जग जाहिर है। वह ऑल इंग्लैंड टेनिस क्लब में विंबलडन देखना पसंद करते हैं और टेनिस के महान खिलाड़ी रोजर फेडरर () के दोस्त भी माने जाते हैं। अब उन्होंने अपने चहेते टेनिस स्टार से एक सलाह मांगी है। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में वह टेनिस कोर्ट पर शॉट लगाते दिखाई दे रहे हैं। फेडरर ने लिखा- दोस्त फेडरर... मेरे फोरहैंड के लिए कोई टिप्स? यह देखना रोचक होगा कि एक खेल का महान खिलाड़ी दूसरे खेल के महान खिलाड़ी को क्या सलाह देता है। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस की वजह से वर्ष का तीसरा ग्रैंड स्लैम यानी विंबलडन भी रद्द हो गया। दूसरे विश्व युद्ध के बाद यह पहला मौका है, जब सबसे पुराना ग्रैंड स्लैम नहीं खेला जाएगा। यह टूर्नमेंट 29 जून से 12 जुलाई तक खेला जाना था। उल्लेखनीय है कि सचिन तेंडुलकर और रोजर फेडरर कई बार एक-दूसरे से मिल चुके हैं और वे एक-दूसरे की तारीफ भी करते हैं। खासतौर पर सचिन तेंडुलकर फेडरर के बड़े प्रशंसक माने जाते हैं।

लौट रहा क्रिकेट का रोमांच, इंग्लैंड टीम का ऐलान July 04, 2020 at 01:17AM

लंदनकिलर महामारी कोरोना वायरस के खौफ को पीछे छोड़ते हुए इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमें पहले टेस्ट के लिए तैयार हैं। 8 जुलाई से साउथहम्पटन के द रोज बाउल स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने 13 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। ऑलराउंडर कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे, क्योंकि जो रूट अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। टीम में जेम्स एंडरसन, जोस बटलर और स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे सीनियर खिलाड़ी शामिल हैं। इनसे बेन स्टोक्स को कप्तानी में मदद मिलेगी। हैरान करने वाली बात यह है कि इस टीम में जॉनी बेयरस्टॉ और मोइन अली जैसे मैच जिताऊं खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है। टीम में मोइन अली और जैक लीच के बजाय स्पिन गेंदबाज डॉम बेस को तरजीह दी गई। बेस को ट्रेनिंग के दौरान शानदार प्रदर्शन के आधार पर टीम में शामिल किया गया। लीच 9 खिलाड़ियों के रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं लेकिन इनसे ज्यादा अनुभवी मोइन को इसमें जगह नहीं दी गई। बता दें कि कोरोना वायरस के बाद से यह खेला जाने वाला पहला इंटरनैशनल टेस्ट मैच है। यह मैच बिना दर्शकों के खेला जाएगा और आईसीसी के नियमानुसार गेंद पर लार का इस्तेमाल वर्जित होगा। इसके साथ ही खिलाड़ी सोशल डिस्टैंसिंग को भी फॉलो करेंगे। टीम में कौन-कौन है शामिल बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), जैक क्रॉले, जो डेनली, ओली पोप, डॉम सिबले, क्रिस वोक्स, मार्क वुड। रिजर्व खिलाड़ी: जेम्स ब्रेसी, सैम करन, बेन फोक्स (विकेटकीपर), डैन लॉरेंस, जैक लीच, साकिब महमूद, क्रेग ओवरटन, ओली रोबिनसन और ओली स्टोन।

इंग्लैंड से पहला टेस्ट, वेस्टइंडीज को याद आई वह हार July 04, 2020 at 12:30AM

लंदन के कोच फिल सिमंस ने कहा कि उनकी टीम को शुरुआती झटकों से बचना होगा जिससे अकसर विदेशों में उसका अभियान प्रभावित होता है और उसे 2017 में हेडिंग्ले टेस्ट में मिली जीत से प्रेरणा लेते हुए के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में शुरू से बढ़त लेने का प्रयास करना चाहिए। वर्ष 2017 में पिछले टेस्ट दौरे पर बल्लेबाजी में विफलता के कारण बर्मिंगम में इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती मैच में वेस्टइंडीज को पारी और 209 रन से हार का सामना करना पड़ा था। वेस्टइंडीज ने दूसरे टेस्ट में शानदार वापसी करके हेंडिग्ले में 322 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच विकेट से जीत हासिल की थी। सिमंस ने ‘क्रिकेट, ऑन द इनसाइड’ वेबीनार में शुक्रवार को कहा, ‘हम उससे प्रेरणा ले रहे हैं। हेडिंग्ले से पहले टेस्ट मैच काफी खराब रहा था और हम जब भी दौरों पर जाते हैं, ऐसा लगभग ज्यादातर होता है। हम सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि उस हारने वाले मैच को याद ही नहीं करें और हम सही तरीके से शुरुआत करें।’ उन्होंने कहा, ‘हम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीमों में से एक के खिलाफ खेल रहे हैं और हमें फ्रंटफुट से शुरुआत करने की जरूरत है। हम हेडिंग्ले की यादों को वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि हम जोश से भरे रहें।’ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से कोरोना वायरस के कारण लगे ब्रेक के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बहाल होगा। पहला टेस्ट आठ जुलाई से साउथैम्पटन के एजेस बाउल में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में शुरू होगा।

भारतीय कोचों के लिए सैलरी लिमिट हटाएगा खेल मंंत्रालय July 03, 2020 at 11:44PM

नई दिल्ली ने शनिवार को भारतीय कोचों द्वारा एलीट ऐथलीटों को प्रशिक्षण देने पर वेतन की ऊपरी सीमा दो लाख रुपये को हटाने की घोषणा की। ऐसा इसलिए किया गया ताकि वे बेहतर परिणाम देने के लिए प्रोत्साहित हों और पूर्व खिलाड़ियों को हाई परफॉर्मेंस प्रशिक्षक बनने के लिए उत्साहित किया जा सके। मंत्रालय ने शुक्रवार को सभी विदेशी कोचों के अनुबंध को अगले साल 30 सितंबर तक बढ़ने का फैसला किया जिसके बाद यह घोषणा की गई। इसके साथ ही ओलिंपिक से तालमेल बैठाते हुए अब भारतीय और विदेशी कोच को चार साल के लिए चुनने का फैसला किया गया। पढ़ें, खेल मंत्री ने यहां जारी बयान में कहा, ‘कई भारतीय कोच बहुत अच्छे परिणाम दे रहे हैं और उन्हें कड़ी मेहनत के लिए पुरस्कृत करने की आवश्यकता है। सरकार देश भर से सर्वश्रेष्ठ कोचिंग प्रतिभाओं को आकर्षित करने की इच्छुक है। एलीट ऐथलीटों को प्रशिक्षित करने के लिए हम नहीं चाहते हैं कि कोच के लिए वेतन की सीमा कोई रुकावट बने।’ मंत्रालय की विज्ञप्ति में कहा गया है कि पूर्व दिग्गज ऐथलीटों को खेल तंत्र में आकर्षित करने के लिए बढ़ी हुई सैलरी और लंबी अनुबंध अवधि की पेशकश की जाएगी। इसका मकसद ओलिंपिक सहित प्रमुख अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए क्वॉलिफाइ करने वाले खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने के लिए उनके अनुभव और कौशल का उपयोग करना है। पहले से अलग-अलग पीएसयू में काम करने वाले प्रख्यात कोचों को प्रतिनियुक्ति पर जुड़ने और चार साल के अनुबंध के साथ-साथ हाई सैलरी के लिए पात्र होने की अनुमति दी जाएगी। कोचों के पारिश्रमिक का निर्धारण पूर्व-एलीट वर्ग के एथलीट के प्रदर्शन और कोच के तौर पर उसकी सफलता पर अधारित होगा। मंत्रालय के बयान के मुताबिक, ‘सभी नए कोच और मौजूदा कोच जिन्हें नया अनुबंध दिया गया है, वे राष्ट्रीय शिविर और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र (एनसीओई) में प्रशिक्षण प्रदान करेंगे जिनका चयन खेल मंत्रालय और राष्ट्रीय खेल संघों द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा।’ इस कदम का स्वागत करते हुए बैडमिंटन के राष्ट्रीय मुख्य कोच पुलेला गोपीचंद ने कहा, ‘यह लंबे समय से खेल बिरादरी की मांग रही है। मैं इस फैसले से बहुत खुश हूं क्योंकि यह कई प्रतिभाशाली प्रशिक्षकों और पूर्व दिग्गज ऐथलीटों को इस पेशे में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करेगा।’ खेल मंत्रालय 2028 ओलिंपिक को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 महमारी के खत्म होने के बाद जमीनी स्तर की प्रतिभा खोजना फिर से शुरू करेगा।

2028 गेम्स की तैयारी: चैम्पियन तैयार करने वाली पोडियम स्कीम में अब जूनियर्स को भी मौका, कोच की सैलरी और कॉन्ट्रैक्ट में भी इजाफा होगा July 03, 2020 at 10:51PM

खेल मंत्रालय ने 2028 ओलिंपिक की तैयारी के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है। खेल मंत्री किरन रिजिजू ने शुक्रवार को कहा कि ओलिंपिक चैम्पियन तैयार करने वाली टारगेट ओलिंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) में अब जूनियर्स को भी शामिल किया जाएगा। साथ ही अगले ओलिंपिक और कॉमनवेल्थ गेम्स को देखते हुए कोच की सैलरी और 4 साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाने का फैसला भी किया है।

रिजिजू ने फिट इंडिया सेशन में कहा, हर भारतीय का सपना है कि हमारे खिलाड़ी ओलिंपिक में ज्यादा मेडल जीतकर लाएं। इसके चलते खेल मंत्रालय ने 2028 ओलिंपिक के मेडल जीतने के मामले में टॉप-10 में आने का लक्ष्य रखा है। इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है।

टैलेंटेड जूनियर्स को एडॉप्ट किया जाएगा
रिजिजू ने कहा- सरकार ने 10 से 12 साल के टैलेंटेड खिलाड़ियों को पहचान कर एडॉप्ट किया जाएगा। उन्हें सभी आधुनिक सुविधाओं के साथ ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि वे 2024 और 2028 ओलिंपिक में मेडल जीत सकें।

नतीजों के आधार पर सैलरी बढ़ेगी
बड़े खिलाड़ियों के कोच को 2 लाख रुपए से ज्यादा नहीं दिए जाने के बाउंडेशन को खत्म किया जाएगा। उनके साथ भी विदेशी कोच की तरह 4 साल का कॉन्ट्रैक्ट किया जाएगा ताकि हमारे खिलाड़ियों को परेशानी का सामना न करना पड़े। खेल मंत्री किरन रिजिजू ने कहा कि 2028 ओलिंपिक के लक्ष्य को पाने के लिए इन सभी कोच का योगदान महत्वपूर्ण होगा। इन कोच की सैलरी कितनी बढ़ेगी, यह फैसला उनके नतीजों के आधार पर ही लिया जाएगा।

8 राज्यों में बनाए जा रहे हैं स्टेट एक्सीलेंस सेंटर
खेल मंत्रालय ने पहले लेग में 8 राज्यों में खेलो इंडिया के तहत स्टेट खेलो इंडिया सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (केआईएससीई) तैयार करने की अनुमति दे दी है। इन सेंटरों पर अगले 3 ओलिंपिक की तैयारी के लिए हाई परफॉरर्मेंस मैनेजर, स्पोर्ट्स साइंस एक्सपर्ट और कोच की नियुक्ति की जाएगी।

वन स्टेट, वन गेम्स योजना से खिलाड़ी तैयार होंगे
मिशन 2028 के लिए खेल मंत्रालय ने वन स्टेट, वन गेम्स योजना भी तैयार की है। इसके लिए 14 खेल चुने गए हैं। सभी राज्यों को ये खेल गोद दिए गए हैं। राज्यों पर ही इनके खिलाड़ियों को तैयार करने की जिम्मेदारी होगी।

मध्यप्रदेश पर निशानेबाज तैयार करने की जिम्मेदारी
वन स्टेट, वन गेम्स के तहत हरियाणा समेत 5 राज्य ओलिंपिक के लिए बॉक्सर तैयार करेंगे। दिल्ली समेत 3 राज्यों ने पहलवानों को तैयार करने की जिमेदारी ली है। मध्य प्रदेश अकेला राज्य होगा, जो निशानेबाज तैयार करेगा। 4 खेलों में आर्चरी, बॉक्सिंग, शूटिंग, बैडमिंटन, रेसलिंग, हॉकी, साइक्लिंग, एथलेटिक्स, वेटलिफ्टिंग, टेबल टेनिस, स्विमिंग, जूडो, फेंसिंग और रोइंग शामिल है।

क्या है पोडियम स्कीम
ओलिंपिक की तैयारी को लेकर सितम्बर 2014 से टॉप्स स्कीम शुरू की गई थी। इसमें उन खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है, जो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर लेते हैं या क्वालिफाई करने की उम्मीद होती है। इस स्कीम के तहत प्लेयर्स को आधुनिक सुविधाएं देने के साथ मेडल जीतने के लिए तैयार किया जाता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
खेल मंत्री किरन रिजिजू ने फिट इंडिया सेशन में कहा- हर भारतीय का सपना है कि हमारे खिलाड़ी ओलिंपिक में ज्यादा मेडल जीतकर लाएं। इसी लिए हम ज्यादा मेहनत कर रहे हैं। -फाइल फोटो

इंग्लैंड में 11 जुलाई से क्रिकेट की वापसी, पीएम की हरी झंडी July 03, 2020 at 10:14PM

लंदनइंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने प्रधानमंत्री से हरी झंडी मिलने के बाद 11 जुलाई से मनोरंजक क्रिकेट को फिर से शुरू करने की घोषणा की है। की ओर जारी एक बयान में कहा गया है कि मनोरंजक क्रिकेट (Recrational Cricket) से संबंधित ब्रिटेन सरकार की यह घोषणा मौजूदा समय में केवल इंग्लैंड में लागू होगी। बयान के मुताबिक, ‘ईसीबी इस बात से खुश है कि ब्रिटेन सरकार ने शनिवार 11 जुलाई से इंग्लैंड में मनोरंजक क्रिकेट की वापसी के लिए मंजूरी दे दी है। सरकार के इस नए फैसले से ईसीबी को मनोरंजक क्रिकेट के वापसी को लेकर तैयार किए गए खाके के मुताबिक तीसरे से चौथे चरण में जाने में मदद मिलेगी।' पढ़ें, इसके अनुसार साफ-सफाई और सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों के साथ इंग्लैंड में प्रतिस्पर्धी मुकाबले हो सकेंगे। प्रधानमंत्री जॉनसान से इससे पहले कहा था कि वह इस मुद्दे पर फैसला ‘वैज्ञानिक परामर्श’ के बाद करेंगे। शुक्रवार को हालांकि उन्होंने देश में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट शुरू करने की अनुमति दे दी।

टेस्ट मैच में फैंस की अनुपस्थिति से उत्साह कम नहीं होगा : पोप July 03, 2020 at 10:41PM

साउथैम्पटनइंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ आठ जुलाई से शुरू होने वाले पहले टेस्ट में दर्शकों की अनुपस्थिति से टीम के उत्साह में कोई कमी नहीं आएगी। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज कोविड-19 महामारी के चलते दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में खेली जाएगी। पोप ने इंग्लैंड के अभ्यास मैच के बाद कहा, ‘जब काफी दर्शक होते हैं और ‘बार्मी आर्मी’ भी यहां होती हैं तो यह शानदार होता है लेकिन हम फिर भी टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे।’ पढ़ें, उन्होंने कहा, ‘अगर दर्शकों में एक भी व्यक्ति नहीं होगा तब भी हम उस क्रिकेट को खेलेंगे जिसका हमने अभी तक खेलने का सपना देखा है। टेस्ट अभी भी क्रिकेट का शीर्ष फॉर्मेट है। सुबह के समय अब भी वैसा ही जोश होगा क्योंकि इसमें कई परिस्थितियों से गुजरना होता है। जब टेस्ट मैच शुरू होता है तो दर्शक हों या नहीं, आप हमेशा उत्साहित रहते हो।’ इस 22 साल के बल्लेबाज ने कहा कि दर्शकों के बिना भी क्रिकेट का स्तर प्रभावित नहीं होगा। उन्होंने कहा, ‘भले ही हम थोड़ा सा म्यूजिक बजाएंगे, मुझे पता नहीं है लेकिन हम अपना ही माहौल बनाने का तरीका ढूंढ सकते हैं, इसका मुझे भरोसा है। हम इसका तरीका ढूंढ लेंगे।’ इस सीरीज का दूसरा टेस्ट मैनचेस्टर में 16 जुलाई से जबकि तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच 24 जुलाई से खेला जाएगा।

मोराटा का 'डबल', एटलेटिको ने मालोर्का पर दर्ज की जीत July 03, 2020 at 09:57PM

बार्सिलोना स्टार फुटबॉलर एलवारो मोराटा के 'डबल' की मदद से एटलेटिको मैड्रिड ने मालोर्का पर 3-0 से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ उसने स्पैनिश फुटबॉल लीग में अपना स्थान मजबूत किया। डिएगो सिमोन की टीम खिताब की दौड़ से काफी समय से बाहर चल रही थी जिसे शीर्ष पर चल रहे रियल मैड्रिड और दूसरे स्थान पर चल रहे बार्सिलोना ने पछाड़ दिया था जिनसे वह आठ अंक से पिछड़ रही है। एटलेटिको मैड्रिड अब ला लीगा में तीसरे स्थान पर रहने की दौड़ में हैं। पढ़ें, मार्च में जब लीग निलंबित हुई थी, तब वह अगले सत्र के लिए चैंपियंस लीग स्थान हासिल करने में जूझ रही थी। स्पैनिश लीग जब कोविड-19 महामारी के कारण तीन महीने के विलंब के बाद शुरू हुई थी, तब से एटलेटिको को सात मैचों में एक में भी हार का मुंह नहीं देखना पड़ा है।

चीन के सुपरस्टार शटलर लिन डैन का संन्यास का ऐलान July 03, 2020 at 08:56PM

नई दिल्लीचीन के सुपरस्टार शटलर ने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया है। दो बार के ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन इस बैडमिंटन खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर अपने संन्यास की घोषणा की। 'सुपर डैन' के नाम से मशहूर दुनिया के दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ियों में शुमार लिन डैन का 20 साल लंबा शानदार करियर रहा। इस शटलर ने साल 2000 में खेलना शुरू किया था और 2008 तथा 2012 ओलिंपिक गेम्स में गोल्ड मेडल जीता। पढ़ें , उन्होंने छह बार प्रतिष्ठित ऑल इंग्लैंड ओपन चैंपियनशिप जीती। लिन डैन ने 28 लिन की उम्र तक 'सुपर ग्रैंड स्लैम' पूरा कर लिया था, जिसमें बैडमिंटन की दुनिया के सभी नौ प्रमुख खिताब शामिल हैं। चीन के सोशल मीडिया वीबो पर डैन ने लिखा, '2000 से 2020, 20 साल बाद मुझे अपनी राष्ट्रीय टीम को अलविदा कहना पड़ रहा है। इस बारे में बात करना बड़ा मुश्किल है।' घातक कोरोना वायरस के कारण तमाम बैडमिंटन आयोजन पर फिलहाल विराम लगा हुआ है। चीनी बैडमिंटन असोसिएशन के मुताबिक लिन डैन ने कुछ दिन पहले फॉर्मल रिटायरमेंट ऐप्लीकेशन जमा कर दिया गया। लिन डैन ने 2006, 2007, 2009, 2011 और 2013 वर्ल्ड चैंपियनशिप में खिताब जीते। उन्होंने 2005 और 2006 में लगातार वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। उन्होंने ओलिंपिक गेम्स, वर्ल्ड चैंपियनशिप, बैडमिंटन वर्ल्ड कप, थॉमस कप, सुदीरमन कप, सुपर सीरीज मास्टर्स फाइनल, ऑल इंग्लैंड ओपन, एशियन गेम्स और एशियाई चैंपियनशिप में खिताब जीते और यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले और एकमात्र खिलाड़ी बन गए। (एजेंसी से इनपुट)

विराट को ट्रोल करने की कोशिश पीटरसन को पड़ी भारी July 03, 2020 at 08:08PM

नई दिल्लीदुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार टीम इंडिया के कैप्टन अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी सजग रहते हैं। कोरोना वायरस के कारण भले ही क्रिकेट संबंधी गतिविधियों पर ब्रेक लगा है लेकिन विराट लगातार जिम में पसीना बहा रहे हैं। उन्होंने एक्सरसाइज करते हुए एक वीडियो क्लिप शुक्रवार को शेयर किया। कैप्टन कोहली ने वेटलिफ्टिंग का एक वीडियो क्लिप शेयर किया, जिसमें वह कड़ी मेहनत करते दिख रहे हैं। इस पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की लेकिन विराट की हाजिरजवाबी के सामने उनकी बोलती बंद हो गई। देखें, विराट ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'अगर मुझे मौका मिले रोज एक एक्सरसाइज को चुनने का तो यह ही होगी। लव द पावर स्नैच।' इस वीडियो पर कॉमेंट करते हुए 40 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर पीटरसन ने लिखा, 'बाइक पर चढ़ जाइए।' विराट ने इसके रिप्लाई में जवाब में लिखा, 'रिटायरमेंट के बाद।' विराट सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं और फैंस के लिए फोटो-वीडियो शेयर करते हैं। इंटरनैशनल क्रिकेट में 20 हजार से ज्यादा रन बना चुके विराट कोहली आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी संभालते हैं। कोरोना वायरस के कारण आईपीएल को भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया है।

भाई के साथ शमी की आउटडोर ट्रेनिंग, विराट ने भी दिया रिप्लाई July 03, 2020 at 08:22PM

नई दिल्ली घातक कोरोना वायरस के कारण भारतीय क्रिकेट और इससे जुड़ी गतिविधियों पर फिलहाल ब्रेक लगा हुआ है। ऐसे में क्रिकेट जगत की दिग्गत हस्तियां सोशल मीडिया पर अपने फैंस से जुड़ रही हैं। भारतीय पेसर ने भी आउटडोर ट्रेनिंग का अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। लॉकडाउन खुलने के बाद कुछ क्रिकेटरों ने आउटडोर ट्रेनिंग शुरू की है जिसमें शमी भी शामिल हैं। पेसर शमी काफी समय बाद नेट्स पर गेंदबाजी करते नजर आए। उनका साथ पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने दिया। देखें, शमी ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें वह अपने छोटे भाई मोहम्मद कैफ को गेंदबाजी करते नजर आए। ऑलराउंडर के तौर पर खेलने वाले कैफ अंडर-23 बंगाल क्रिकेट टीम में पिछले साल ही शामिल हुए थे। वीडियो में शमी पूरी तरह से लय में नजर आए जिस पर टीम इंडिया के कैप्टन ने भी रिप्लाई दिया। ट्रेनिंग के दौरान शमी की गेंद भी स्टंप्स लाइन पर ही पड़ती दिखी। शमी इससे पहले लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद करते भी नजर आए थे। कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अभी क्रिकेटरों का ट्रेनिंग कैंप अभी नहीं लगाया है।