Monday, January 13, 2020

भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला वनडे- LIVE अपडेट्स January 13, 2020 at 09:31PM

मुंबई भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला वनडे इंटरनैशनल मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान आरोन फिंच ने इस मुकाबले में टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया। खास है कि भारत ने प्लेइंग-XI में लोकेश राहुल, शिखर धवन और रोहित शर्मा, तीनों ही ओपनरों, को शामिल किया है। श्रीलंका को टी20 सीरीज में 2-0 से हराने के बाद टीम इंडिया की टक्कर अब पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से वनडे में है। पिछले साल भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वॉर्नर और स्मिथ जैसे बड़े नामों की गैरमौजूदगी के बावजूद जीत हासिल की थी। पांच मैचों की वनडे सीरीज 0-2 से पिछड़ने के बावजूद उसने 3-2 से जीत ली थी। देखें, मुंबई में मौसममुंबई वनडे के लिए दोनों टीमें तैयार हैं। मौसम की बात करें तो यह सामान्य ही रहने की उम्मीद है। बारिश की कोई संभावना नहीं है। दोपहर के समय ही नहीं बल्कि सूर्यास्त के बाद भी खिलाड़ियों को सामान्य से ज्यादा गर्म मौसम में खेलना पड़ सकता है। दोपहर 2 बजे तापमान 27 डिग्री रहने की संभावना है जबकि शाम 7 बजे यह 25 डिग्री रह सकता है। वानखेड़े की पिचमुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पिच हमेशा की तरह बैटिंग फ्रेंडली रहने की पूरी उम्मीद है। हालांकि ओस अपना असर दिखा सकती है जिसके कारण टॉस जीतने वाली टीम पहले बोलिंग को तरजीह दे सकती है। इस मैदान पर पिछला वनडे मैच भारत और न्यू जीलैंड के बीच 22 अक्टूबर 2017 को खेला गया था जिसमें मेहमान टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। वानखेड़े में ऑस्ट्रेलिया का रेकॉर्ड 17 अक्टूबर 2007 को इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच पिछला वनडे खेला गया जिसमें भारत 2 विकेट से जीता। इससे पहले 1996 और 2003 में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए 1-1 वनडे में मेहमान टीम ही जीती। वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया का रेकॉर्ड शानदार है। उसने भारत के खिलाफ इस मैदान पर 3 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले हैं जिनमें से 2 में जीत दर्ज की।

होबार्ट इंटरनैशनल: सानिया की जीत से वापसी, QF में एंट्री January 13, 2020 at 08:05PM

होबार्टभारतीय टेनिस स्टार ने डब्ल्यूटीए सर्किट पर जीत के साथ वापसी की। उन्होंने होबार्ट इंटरनैशनल टूर्नमेंट में यूक्रेन की नादिया किचेनोक के साथ महिला युगल क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। दो साल बाद कोर्ट पर लौटीं सानिया और यूक्रेन की नादिया किचेनोक ने जॉर्जिया की ओकसाना के और जापान की मियू कातो को एक घंटे 41 मिनट तक चले मुकाबले में 2-6, 7-6, 10-3 से हराया। अब उनका सामना अमेरिका की वानिया किंग और क्रिस्टिना मैकहेल से होगा। अमेरिकी जोड़ी ने चौथी वरीयता प्राप्त स्पेन की जार्जिना गार्सिया पेरेज और सारा सौरिबेज तोरमो को 6-2, 7-5 से मात दी। सानिया और किचेनोक की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने दो बार डबल फॉल्ट किए। इसके साथ ही सात ब्रेक पॉइंट में से एक भी नहीं भुना सकीं। इसकी वजह से पहला सेट गंवा दिया। पढ़ें, दूसरे सेट में हालांकि दोनों ने अच्छी वापसी की। दोनों टीमों ने तीन तीन ब्रेक पॉइंट भुनाए। कड़े मुकाबले के बीच यह सेट जीतकर सानिया और किचेनोक ने मैच टाइब्रेकर तक खींचा। टाइब्रेकर में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उन्होंने जीत दर्ज की। सानिया मां बनने के बाद दो साल टेनिस से दूर थीं। पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से निकाह करने वाली सानिया ने 2018 में बेटे इजहान को जन्म दिया। उन्होंने अक्टूबर 2017 में आखिरी टूर्नमेंट खेला था। भारतीय टेनिस को नई बुलंदियों तक ले जाने वालीं सानिया युगल में नंबर-1 रह चुकी हैं और छह बार की ग्रैंडस्लैम विजेता हैं। उन्होंने 2013 में एकल टेनिस खेलना छोड़ दिया था। वह 2007 में डब्ल्यूटीए एकल रैंकिंग में 27वें स्थान तक पहुंची थीं। अपने करियर में वह लगातार कलाई और घुटने की चोट से जूझती रही हैं।

स्मिथ ने लबुशाने को बताया ऑस्ट्रेलियाई टीम का अगला सुपरस्टार, बोले- उनसे काफी ज्यादा उम्मीदें हैं January 13, 2020 at 09:16PM

खेल डेस्क. भारत के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ ने अपनी टीम के अगले सुपरस्टार के बारे में बताया। उनका कहना है कि मार्नस लबुशाने उनकी टीम के लिए अगले बड़े सितारे साबित होंगे। हाल ही में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में लबुशाने ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था और 5 मैचों में 896 रन बनाए थे, वहीं पिछले साल वे सबसे ज्यादा रन (11 मैच, 1104 रन) बनाने वाले टेस्ट क्रिकेटर भी साबित हुए थे। इसी वजह से स्मिथ को उम्मीद है कि उनका ये शो भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में भी जारी रहेगा।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया वेबसाइट से बात करते हुए स्मिथ ने कहा, 'उस अद्भुत श्रृंखला के बाद अब उनके (लबुशाने) सामने यही असली चुनौती है, उनसे काफी ज्यादा उम्मीदें हैं और उन्हें इसी से निपटना होगा। मार्नस सीखने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं और काफी तेजी के साथ वो चीजों को ग्रहण करते हैं। उनकी यही बात मुझे पसंद है, और अगर वे ऐसा करना जारी रखते हैं तो लंबे समय तक के लिए ऑस्ट्रेलिया के बहुत बड़े खिलाड़ी बनने जा रहे हैं।' हालांकि अबतक लबुशाने ने कोई वनडे नहीं खेला है, और भारत के खिलाफ सीरीज उनकी डेब्यू सीरीज साबित होगी।

लबुशाने होंगे और बेहतर

आगे स्मिथ ने कहा, 'लबुशाने काफी समझदार व्यक्ति हैं, उन्हें खुद पर भी ये भरोसा हो गया है कि वो ऐसा कर सकते हैं। अब वे जब भी खेलने जाते हैं तो ये अब हर बार घड़ी को रीसेट करने जैसी बात है। उनके अंदर इस बात की भी काफी अच्छी समझ है कि उन्हें किस तरह खेलना है और एक युवा खिलाड़ी के लिए ये बहुत बड़ी बात है। उस समझ को हासिल करना और लंबे समय तक किसी चीज पर टिके रहने में सक्षम होना, साथ ही भरोसा रखना कि ये काम कर जाएगा, उन्हें इसका पूरा तरीका मिल गया है और मुझे इस बात में कोई शक नहीं है कि वो और बेहतर होने जा रहे हैं।'

भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच मंगलवार (14 जनवरी) को मुंबई में खेला जाएगा। वहीं दूसरा वनडे 17 जनवरी (शुक्रवार) को राजकोट में होगा। सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे रविवार 19 जनवरी को बेंगलुरु में होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मार्नस लबुशाने के साथ स्टीव स्मिथ (दाएं)

भारत-ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे थोड़ी देर में; रोहित, धवन और राहुल तीनों को मौका मिल सकता है January 13, 2020 at 09:16PM

खेल डेस्क. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे की सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत इस मैच में अपने तीनों ओपनर रोहित शर्मा, शिखर धवन और लोकेश राहुल को टीम में शामिल कर सकती है। रोहित-धवन ओपनिंग करेंगे, तो राहुल मध्यक्रम में खेलेंगे। अब देखना यह होगा कि कोहली किस क्रम पर बल्लेबाजी करते हैं। अगर वे तीसरे पर खेलने उतरे तो राहुल चौथे नंबर पर खेलेंगे। हालांकि, कोहली ने खुद को ही नीचे रखने का इशारा किया है। वहीं, श्रेयस अय्यर पांचवें नंबर पर खेलेंगे। ऐसे में मनीष पांडेय को बाहर बैठना पड़ सकता है।

इस मैदानपर दोनों टीमें 13 साल बाद आमने-सामने होंगी। यहां भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक तीन मैच खेले गए। इनमें भारतीय टीम सिर्फ एक ही जीत सकी। दो मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया को सफलता मिली। पिछली बार 2007 में जब दोनों टीमें यहां आमने-सामने थीं, तब टीम इंडिया दो विकेट से जीती थी। उससे पहले 1996 और 2003 में हार का सामना करना पड़ा था।

वानखेड़े में सचिन के सबसे ज्यादा रन

इस मैदान पर मौजूदा भारतीय टीम में कप्तान विराट कोहली के सबसे ज्यादा रन हैं। उन्होंने चार मैच में 83.00 की औसत से 249 रन बनाए। इस दौरान एक शतक और एक अर्धशतक भी लगाया। इस मामले में दूसरे स्थान पर शिखर धवन हैं। उन्होंने तीन मैच में 72 रन बनाए। ओवरऑल बात करें तो सचिन तेंदुलकर ने यहां सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 11 मैच में 41.36 की औसत से 455 रन बनाए थे।

वॉर्नर, स्मिथ और लबुशाने पर सबकी नजर
ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो पिछली बार भारत के खिलाफ पांच मैच की सीरीज में 2-0 से पिछड़ने के बाद 3-2 से जीतने पर उसके हौंसले बुलंद हैं। खास बात है कि उस समय डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ जैसे स्टार बल्लेबाज टीम में नहीं थे। इस बार दोनों के साथ टेस्ट में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले मार्नश लबुशाने भी टीम में हैं। इन तीनों पर सबकी नजरें होंगी।

हेड-टू-हेड
दोनों टीमों के बीच अब तक हुए 137 वनडे में भारतीय टीम 50 में ही जीत सकी। ऑस्ट्रेलिया की टीम 77 में जीती। 10 मुकाबले बेनतीजा रहे। वहीं, भारत में दोनों के बीच अब तक 61 मैच हुए। इस दौरान टीम इंडिया 27 में जीती। 29 में हार का मिली। 5 मुकाबले बेनतीजा रहे।

दोनों टीमें

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, केदार जाधव, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), लोकेश राहुल, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव।

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, एश्टन एगर, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, मॉर्नस लबुशाने, केन रिचर्डसन, डी आर्सी शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एश्टन टर्नर, डेविड वॉर्नर और एडम जम्पा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच और विराट कोहली (दाएं)। -फाइल

बेंगलुरु में ट्रेनिंग का फैसला साइना का था: पादुकोण January 13, 2020 at 09:00PM

नई दिल्ली बैडमिंटन अकैडमी ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि बेंगलुरु में विमल कुमार के मार्गदर्शन में अभ्यास करने का फैसला का ही था और इसमें अकैडमी की कोई भूमिका नहीं रही। रियो ओलिंपिक से पहले हैदराबाद में गोपीचंद अकैडमी छोड़कर साइना ने बेंगलुरु में ट्रेनिंग का फैसला किया था। गोपीचंद ने आगामी किताब ‘ड्रीम्स ऑफ ए बिलियन : इंडिया ऐंड द ओलिंपिक गेम्स’ के एक अध्याय ‘बिटर राइवलरी’ में लिखा है कि 2014 वर्ल्ड चैंपियनशिप के बाद विमल कुमार के मार्गदर्शन में बेंगलुरु स्थित पादुकोण अकैडमी में अभ्यास के साइना के फैसले से वह काफी दुखी हुए। गोपीचंद ने यह भी कहा कि उन्हें बुरा लगा कि पादुकोण, विमल और ओलिंपिक गोल्ड क्वेस्ट के अधिकारी वीरेन रसकिन्हा ने साइना को हैदराबाद छोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया। पढ़ें, पादुकोण अकैडमी ने एक बयान में कहा, ‘बेंगलुरु में पीपीबीए (प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन अकैडमी पर अभ्यास करने के साइना के फैसले में पीपीबीए का कोई हाथ नहीं है। विमल कुमार ने साइना को खराब फॉर्म से निकलकर दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बनने में मदद की। इसके अलावा उन्होंने ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप और वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी सिल्वर मेडल जीते।’ किताब में 46 वर्षीय गोपीचंद ने यह भी लिखा है कि उन्हें हैरानी है कि पादुकोण ने कभी उनके बारे में कुछ सकारात्मक नहीं कहा। इस पर पीपीबीए ने लिखा, ‘पीपीबीए एक खिलाड़ी और कोच के रूप में भारतीय बैडमिंटन में के योगदान का सम्मान करता है। हमने विश्व स्तर पर उनके खिलाड़ियों की सफलता की सराहना की है और हमेशा उनके साथ अच्छे रिश्ते रहे हैं।’ गोपीचंद ने खुद पादुकोण के मार्गदर्शन में अभ्यास किया और 2001 में ऑल इंग्लैंड जीतने के बाद कोच गांगुली प्रसाद के साथ जुड़े। पादुकोण अकैडमी ने कहा, ‘पीपीबीए पिछले 25 साल से खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे रहा है। हमारे कई खिलाड़ी अपने कैरियर के अलग अलग चरण पर अकादमी छोड़कर गए हैं। हम कभी उनकी प्रगति में बाधा नहीं बने और यही अकादमी की नीति रहेगी।’

मां बनने के 2 साल बाद सानिया की शानदार वापसी, होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट के डबल्स में जीत दर्ज की January 13, 2020 at 08:54PM

खेल डेस्क. भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (33) ने मां बनने के 2 साल बाद मंगलवार को शानदार वापसी की। उन्होंने होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट के डबल्स मुकाबले में यूक्रेन की पार्टनर नादिया किचेनॉक के साथ जीत दर्ज की। उन्होंने जॉर्जिया की ओक्साना कलशनिकोवा और जापान की मियु कातो की जोड़ी को 2-6, 7-6, 10-3 से हराया। यह मुकाबला 1 घंटा और 41 मिनट चला। इस जीत के साथ सानिया-नादिया की जोड़ी क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई।

छह बार की ग्रैंड स्लैम विजेता सानिया का निकाह 12 अप्रैल 2010 को हैदराबाद में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से हुआ था। अक्टूबर 2018 में सानिया ने बेटे को जन्म दिया था। सानिया पिछली बार अक्टूबर 2017 में चाइना ओपन में खेली थीं। उनकी सर्वश्रेष्ठ सिंगल रैंकिंग 27 है, जो उन्होंने 2007 में हासिल की थी। सानिया डबल्स रैंकिंग में नंबर-1 रह चुकी हैं।

मैच के दौरान सानिया के परिजन और बेटा साथ रहे

जीत के बाद सानिया ने ट्वीट किया, ‘‘आज मेरे जीवन का एक और खास दिन है। काफी दिन बाद मेरे पहले मैच में परिजन और बेटा साथ में रहे। मैंने मैच में जीत दर्ज की। इतना प्यार पाकर बहुत अच्छा महसूस हुआ।’’टूर्नामेंट मेंसानिया और नादियाका अगला मुकाबला बुधवार कोअमेरिका की वेनिया किंग और क्रिस्टिना मैकहाले से होगा।

सानिया की वापसी आसान नहीं रही

टूर्नामेंट से पहले सानिया ने भास्कर से इंटरव्यू में कहा था कि लंबे गैप के बाद वापसी के लिए वे काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा था, ‘‘मां बनने के बाद पहली बार टूर्नामेंट में हिस्सा लूंगी। मैं अब रोजाना करीब पांच घंटे टेनिस बॉल के साथ प्रैक्टिस कर रही हूं। प्रेगनेंसी के बाद मैंने डाइट पर काफी ध्यान दिया है। मैंने शुरुआत में अपने डाइट से शुगर को हटाया था। लेकिन मैं मेडिटेशन में विश्वास रखती हूं, इसलिए सच बताऊं तो मैं सब कुछ खाती हूं, जो मुझे पसंद होता है।’’


सानिया बताती हैं कि बच्चे की वजह से सोने का कोई तय पैटर्न या वक्त नहीं है। इसके बावजूद वे सुबह 7 बजे उठ जाती हैं। वे रोजाना करीब पांच घंटे जिम करती थीं। करीब 100 मिनट कार्डियो एक्सरसाइज करती थीं, फिर एक घंटे किक बॉक्सिंग। सानिया करीब एक घंटे पाइलेट्स (एक प्रकार की एक्सरसाइज जिसे शरीर लचीला और मांसपेशियां मजबूत बनाने के लिए किया जाता है) करती थीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सानिया मिर्जा पिछली बार अक्टूबर 2017 में चाइना ओपन में खेली थीं।

हॉस्पिटल के बजाए महंगे रेस्टोरेंट में नजर आए नवाज शरीफ, बेटे ने कहा- डॉक्टरों के आदेश पर कैफे ले गए January 13, 2020 at 06:58PM

इस्लामाबाद/ लंदन. इलाज के लिए लंदन गए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वो एक महंगे रेस्टोरेंट में कुछ लोगों के साथ खाना खाते नजर आ रहे हैं। भाई शहबाज शरीफ भी साफ दिखाई देते हैं। इमरान सरकार के कुछ मंत्रियों ने नवाज की बीमारी को ढोंग बताया। कोर्ट से उनकी जमानत रद्द करने की मांग की। इस पर नवाज के बेटे हुसैन ने कहा- डॉक्टरों के कहने पर हम उनको रेस्टोरेंट ले गए थे। शरीफ भ्रष्टाचार के दोषी हैं। उन्हें दो मामलों में कुल सात साल की सजा हुई थी। जेल में गंभीर रूप से बीमार होने के बाद लाहौर हाईकोर्ट ने उन्हें इलाज के लिए लंदन जाने की मंजूरी दी थी।

भाई और सहयोगी साथ
नवाज लंदन के जिस कैफे में नजर आए, उसे यहां के सबसे महंगे होटल और रेस्टोरेंट में से एक माना जाता है। फोटो में नवाज की पीठ दिखाई देती है। उनकी दाईं तरफ भाई शहबाज शरीफ भी हैं। बाकी लोग उनके करीबी बताए जाते हैं। नवाज का यह फोटो सामने आते ही इमरान सरकार के मंत्री फवाद चौधरी ने पूर्व प्रधानमंत्री पर तंज कसा। खुद इमरान खान इस मामले में कोर्ट के रवैये पर गहरी नाराजगी जता चुके हैं। फवाद ने कहा- हम तो पहले ही कह चुके हैं कि नवाज बीमार नहीं हैं। वो सिर्फ बहाने कर रहे हैं। उनके बेटे हुसैन ने आखिरी बार कब सच बोला था, ये तो उन्हें भी याद नहीं होगा।

बेटे ने कहा- तस्वीर फर्जी नहीं है
बहरहाल, नवाज के बेटे हुसैन ने खुद तस्वीर की तस्दीक की और इसे सही बताया। लेकिन, बचाव में तर्क अजीब दिए। हुसैन ने कहा, “मियां साहब को डॉक्टर के कहने पर हम रेस्टोरेंट ले गए थे। हमसे कहा गया है कि कम से कम दिन में दो बार उन्हें घुमाने के लिए ले जाया जाए। इससे उनकी सेहत ज्यादा जल्दी बेहतर हो जाएगी। वो होटल और हॉस्पिटल के चक्कर लगाकर मानसिक रूप से काफी परेशान हो गए हैं। हालांकि, वो खुद कैफे जाने के इच्छुक नहीं थे।”



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लंदन के रेस्टोरेंट में नवाज और शहबाज शरीफ का यह फोटो वायरल हो रहा है। (फाइल)

आर्चर पर नस्लवादी टिप्पणी करने वाले पर 2 साल का बैन January 13, 2020 at 06:20PM

वेलिंग्टनइंग्लैंड के तेज गेंदबाज पर एक टेस्ट के दौरान नस्लवादी टिप्पणी करने वाले व्यक्ति पर न्यू जीलैंड में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मैचों पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है। आर्चर पर इंग्लैंड और न्यू जीलैंड के बीच नवंबर में खेले गए टेस्ट के आखिरी दिन नस्लवादी टिप्पणी की गई थी। पुलिस ने ऑकलैंड के रहने वाले उस 28 वर्षीय व्यक्ति को पकड़ लिया जिसने यह टिप्पणी की थी। उसे मौखिक चेतावनी भी दी गई। पढ़ें, न्यू जीलैंड क्रिकेट के प्रवक्ता एंथोनी क्रमी ने कहा कि वह व्यक्ति 2022 तक न्यू जीलैंड में कोई अंतरराष्ट्रीय या घरेलू मैच नहीं देख सकेगा। इसका उल्लंघन करने पर उसे पुलिस कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। क्रमी ने कहा, ‘हम जोफ्रा और इंग्लैंड टीम प्रबंधन से उस अप्रिय घटना के लिए फिर माफी मांगते हैं। इस तरह का बर्ताव पूरी तरह से अस्वीकार्य है।’ 24 वर्षीय पेसर आर्चर ने कहा था कि वह दर्शक उनकी त्वचा के रंग के बारे में बार-बार टिप्पणी कर रहा था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल अगस्त में टेस्ट डेब्यू करने वाले आर्चर ने अब तक 7 टेस्ट मैच खेले हैं और कुल 30 विकेट लिए हैं।

मुंबई वनडे: कैसा रहेगा मौसम, पिच और संभावित प्लेइंग-XI January 13, 2020 at 07:57PM

मुंबई भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला वनडे आज (मंगलवार) मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। तीन मैचों की सीरीज दोनों ही टीमों के लिए अहम है। मुंबई में होने वाला यह मुकाबला दोनों ही टीमों का इस साल का पहला वनडे इंटरनैशनल मैच है। भारत ने इस साल की शुरुआत जहां श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से की थी, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में न्यू जीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेला। अब 50-50 ओवर में दोनों टीमें आमने-सामने हैं। हालांकि टीम इंडिया को इस साल के अपने पहले टी20 मैच में बारिश ने परेशान किया और गीली पिच के कारण गुवाहाटी में उस मैच को रद्द करना पड़ा। पढ़ें, मुंबई में मौसममुंबई वनडे के लिए दोनों टीमें तैयार हैं। मौसम की बात करें तो यह सामान्य ही रहने की उम्मीद है। बारिश की कोई संभावना नहीं है। दोपहर के समय ही नहीं बल्कि सूर्यास्त के बाद भी खिलाड़ियों को सामान्य से ज्यादा गर्म मौसम में खेलना पड़ सकता है। दोपहर 2 बजे तापमान 27 डिग्री रहने की संभावना है जबकि शाम 7 बजे यह 25 डिग्री रह सकता है। पढ़ें, वानखेड़े की पिचमुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पिच हमेशा की तरह बैटिंग फ्रेंडली रहने की पूरी उम्मीद है। हालांकि ओस अपना असर दिखा सकती है जिसके कारण टॉस जीतने वाली टीम पहले बोलिंग को तरजीह दे सकती है। इस मैदान पर पिछला वनडे मैच भारत और न्यू जीलैंड के बीच 22 अक्टूबर 2017 को खेला गया था जिसमें मेहमान टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। ऑस्ट्रेलिया का बढ़िया है रेकॉर्ड वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया का रेकॉर्ड शानदार है। उसने भारत से इस मैदान पर 3 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले हैं जिनमें से 2 में जीत दर्ज की। 17 अक्टूबर 2007 को इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच पिछला वनडे खेला गया जिसमें भारत 2 विकेट से जीता। इससे पहले 1996 और 2003 में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए 1-1 वनडे में मेहमान टीम ही जीती। संभावित प्लेइंग XIभारतः विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलियाः आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड

आर्चर पर नस्लभेदी टिप्पणी करने वाले व्यक्ति पर दो साल का प्रतिबंध, न्यूजीलैंड में कोई मैच नहीं देख सकेगा January 13, 2020 at 07:33PM

खेल डेस्क. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पर नस्लभेदी टिप्पणी करने वाले व्यक्ति पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह घटना नवंबर में न्यूजीलैंड में टेस्ट के दौरान हुई थी। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने ऑकलैंड निवासी व्यक्ति पर यह कार्रवाई की। वह अब न्यूजीलैंड में दो साल तक कोई भी घरेलू या इंटरनेशनल मैच नहीं देख सकेगा।

न्यूजीलैंड क्रिकेट के प्रवक्ता एंथनी क्रमी ने कहा कि पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। उसे मौखिक चेतावनी भी दी गई। हम आर्चर और इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट से उस घटना के लिए फिर माफी मांगते हैं। इस तरह का बर्ताव पूरी तरह से अस्वीकार्य है।

आर्चर ने ट्वीट में खुलासा किया था
अक्टूबर-नवंबर 2019 में इंग्लैंड टीम ने न्यूजीलैंड दौरे पर पांच टी-20 और दो टेस्ट की सीरीज खेली थी। सीरीज के पहले टेस्ट के आखिरी दिन न्यूजीलैंड के एक फैन ने आर्चर पर नस्लवादी टिप्पणी की थी। यह मैच न्यूजीलैंड ने पारी और 65 रन से जीता था। आर्चर ने खुद घटना के बारे में ट्वीट किया था। वहीं न्यूजीलैंड क्रिकेट और कप्तान केन विलियम्सन ने इस घटना के लिए माफी मांगी थी। न्यूजीलैंड ने टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम की थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर से माफी मांगी। -फाइल

एशियन रेसलिंग: भारतीय टीम में साक्षी और अवारे January 13, 2020 at 06:30PM

नई दिल्लीओलिंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट महिला रेसलर और कॉमनवेल्थ गेम्स के चैंपियन राहुल अवारे 17 से 23 फरवरी तक यहां होने वाली सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में भारत की 12 सदस्यीय टीम की गैर ओलिंपिक भारवर्ग में नुमाइंदगी करेंगे। भारतीय कुश्ती महासंघ के एक बयान के मुताबिक गैर ओलिंपिक वर्ग के चयन ट्रायल रविवार और सोमवार को लखनऊ और सोनीपत में हुए। राष्ट्रमंडल खेल 2018 के स्वर्ण पदक और 2019 में वर्ल्ड चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता राहुल 61 किलो फ्रीस्टाइल में उतरेंगे। उनके अलावा नवीन (70 किलो), गौरव बालियान (79 किलो) और सोमवीर (92 किलो) भी इसमें भाग लेंगे। पढ़ें, रियो ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी महिलाओं के 65 किलो वर्ग में उतरेंगी। इसमें पिंकी (55 किलो), सरिता (59 किलो) और गुरशरणप्रीत कौर (72 किलो) भी भाग ले रही हैं। ग्रीको रोमन में अर्जुन (55 किलो), सचिन राणा (63 किलो), आदित्य कुंडू (72 किलो) और हरप्रीत सिंह (82 किलो) भाग लेंगे।

एटीपी रैंकिंग: बोपन्ना को पांच स्थान का फायदा January 13, 2020 at 06:35PM

नई दिल्लीभारतीय टेनिस खिलाड़ी सोमवार को जारी एटीपी की नवीनतम युगल रैंकिग में पांच स्थान का सुधार करते हुए 37वें स्थान पर पहुंच गए है। अनुभवी खिलाड़ी ने सत्र की शानदार शुरुआत करते हुए वेस्ले कूलहोफ के साथ मिलकर पिछले सप्ताह एटीपी कतर ओपन का खिताब जीता था। इसका फायदा उन्हें रैंकिंग में मिला। बोपन्ना के नाम अब 2110 रेटिंग अंक है। शीर्ष 100 में शामिल अन्य भारतीय को हालांकि नुकसान उठाना पड़ा है। दिविज शरण एक स्थान नीचे खिसककर 53वें जबकि पूरव राजा पांच स्थान के नुकसान के साथ 91वें पायदान पर आ गए। दिग्गज लिएंडर पेस 9 स्थान नीचे फिसल कर 119वें स्थान पर हैं। पढ़ें, एकल वर्ग में प्रजनेश गुणेश्वरन 122वीं रैंकिग के साथ शीर्ष भारतीय बने हुए हैं। शीर्ष 200 में शामिल सुमित नागल और रामकुमार रामनाथन को दो-दो स्थान का नुकसान हुआ। नागल 130वें और रामनाथन 185वें स्थान पर हैं। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की रैंकिंग में स्पेन के राफेल नडाल शीर्ष पर बने हुए है लेकिन सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने उनसे अंतर को कम कर लिया है। जोकोविच ने लंबे समय के प्रतिद्वंद्वी नडाल को रविवार को एटीपी कप फाइनल 6-2, 7-6 से हराया था। दोनों खिलाड़ियों के बीच अब 510 अंक का फासला है। रैंकिंग में स्विट्जलरैंड के दिग्गज रोजर फेडरर तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।

IND vs AUS 1st ODI: कब और कहां देखें LIVE मैच January 13, 2020 at 06:15PM

नई दिल्ली भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आगाज आज से होगा। दोनों टीमों के बीच 3 मैच खेले जाने हैं। विराट जहां टीम इंडिया की कमान संभालेंगे तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की कमान आरोन फिंच के हाथों में होगी। यह दोनों ही टीमों का इस साल का पहला वनडे है और दोनों का मकसद जीत ही है। भारत ने जहां इससे पहले श्रीलंका को टी20 सीरीज में 2-0 से मात दी और साल की शुरुआत जीत से की। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट में न्यू जीलैंड को हराकर 2020 का आगाज जीत से किया। कब खेला जाएगा भारत (IND) और ऑस्ट्रेलिया (AUS) के बीच सीरीज का पहला वनडे मैच? भारत (IND) और ऑस्ट्रेलिया (AUS) के बीच सीरीज का पहला वनडे इंटरनैशनल मैच मंगलवार, 14 जनवरी को खेला जाएगा। जानें, भारत (IND) और ऑस्ट्रेलिया (AUS) के बीच सीरीज का पहला वनडे मैच कहां खेला जाएगा?भारत (IND) और ऑस्ट्रेलिया (AUS)के बीच सीरीज का पहला वनडे मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत (IND) और ऑस्ट्रेलिया (AUS) के बीच सीरीज का पहला वनडे मैच कितने बजे शुरू होगा?भारत (IND) और ऑस्ट्रेलिया (AUS) के बीच सीरीज का पहला वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 01:30 बजे शुरू होगा। भारत (IND) और ऑस्ट्रेलिया (AUS) के बीच सीरीज के पहले वनडे मैच का लाइव स्कोरकार्ड आप कहां देख सकते हैं?भारत (IND) और ऑस्ट्रेलिया (AUS) के बीच सीरीज के तीसरे वनडे मैच के सभी लाइव अपडेट्स और स्कोरकार्ड आप पर देख पाएंगे।

भारतीय टीम को साल की बेस्ट टेस्ट टीम और बजरंग पुनिया को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का सम्मान January 13, 2020 at 06:34PM

खेल डेस्क. भारतीय टेस्ट टीम को 2019 की बेस्ट टीम चुनते हुए सोमवार को स्पोर्टस्टार अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। साथ ही पहलवान बजरंग पुनिया को व्यक्तिगत वर्ग में साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का सम्मान मिला। महिलाओं के व्यक्तिगत वर्ग में शतरंज खिलाड़ी कोनेरू हम्पी और निशानेबाज अपूर्वी चंदेला को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया। पुरुष क्रिकेटर्स में रोहित शर्मा और महिलाओं में स्मृति मंधाना को साल का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया।

भारतीय टेस्ट टीम आईसीसी रैंकिंग में 120 पॉइंट के साथ नंबर-1 पर है। भारत ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीती थी। साथ ही अपने घर में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 और बांग्लादेश को 2-0 से हराया था।

अन्य पुरस्कार

  • पुरूष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (टीम खेल) का पुरस्कार
  • वर्ल्ड चैम्पियन पीवी सिंधू को रैकेट खेलों में सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का अवॉर्ड
  • पुरुष टेनिस स्टार लिएंडर पेस को विशेष पुरस्कार दिया गया
  • निशानेबाज मेहुली घोष को सर्वश्रेष्ठ युवा महिला खिलाड़ी का पुरस्कार मिला
  • बैडमिंटनकोच पुलेला गोपीचंद और शतरंज कोच आरबी रमेश को सर्वश्रेष्ठ कोच का सम्मान

ज्यूरी में गावस्कर और विश्वनाथन आनंद

पुरस्कारों की ज्यूरी में भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान सुनील गावस्कर, शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद, हिंदू प्रकाशन समूह के अध्यक्ष एन राम, पूर्व हॉकी कप्तान एमएम सोमैया, ओलंपियन निशानेबाज अंजलि भागवत और ओलंपियन बैडमिंटन खिलाड़ी अपर्णा पोपट शामिल थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय टेस्ट टीम आईसीसी रैंकिंग में 120 पॉइंट के साथ नंबर-1 पर है। -फाइल

कोहली ने कहा- कहीं भी किसी से भी खेलने को तैयार; गांगुली ने ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों से मुलाकात की January 13, 2020 at 05:37PM

खेल डेस्क. भारतीय टीम साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर डे-नाइट टेस्ट खेल सकती है। इसको लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने सोमवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के अधिकारियों से मुलाकात की। वहीं, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम डे-नाइट टेस्ट खेलने और किसी भी चुनौती के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम गाबा हो या पर्थ, कहीं भी खेल सकती है।

भारत ने अपना पहला डे-नाइट टेस्ट नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। टीम इंडिया ने यह मैच पारी और 46 रन से जीता था। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने अब तक अपने सभी 7 डे-नाइट में जीत दर्ज की है।

चार दिन के टेस्ट पर भी चर्चा

गांगुली के साथ औपचारिक बैठक में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के अधिकारी भी शामिल थे। भारत का न्यूजीलैंड के साथ भी एक डे-नाइट टेस्ट का प्रस्ताव रखा गया था, लेकिन इस पर सहमति नहीं बन सकी। सूत्रों के मुताबिक, ईसीबी अधिकारियों ने बैठक में चार दिन के टेस्ट पर भी चर्चा की थी। हालांकि, अब तक क्रिकेट दिग्गजों ने इस फॉर्मेट कोनकारा है।

‘हम डे-नाइट टेस्ट खेलने और किसी भी चुनौती के लिए तैयार’
कोहली ने कहा कि भारतीय टीम में दुनिया में कहीं भी किसी भी टीम से मुकाबला करने की क्षमता है। हमारी टीम किसी भी फॉर्मेट में बेहतर खेल सकती है। चाहे वह सफेद गेंद हो, लाल गेंद हो या पिंक गेंद। भारतीय कप्तान ने डे-नाइट टेस्ट के बारे में कहा, ‘‘हमने भारत में डे-नाइट टेस्ट खेला है। यह जिस तरह हुआ, उससे हम खुश हैं। यह किसी भी टेस्ट सीरीज की एक खास खूबी बन गया है। हम डे-नाइट टेस्ट खेलने और किसी भी चुनौती के लिए तैयार है।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विराट कोहली ने कहा कि भारतीय टीम में कहीं भी किसी भी टीम से मुकाबला करने की क्षमता है। -फाइल

INDvAUS: विराट सेना के लिए बदले की बारी January 13, 2020 at 04:35PM

मुंबईभारतीय टीम की टक्कर अब पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से है और उससे भिड़ंत बराबरी की होने की पूरी उम्मीद की जा सकती है। पिछले कुछ महीनों के दौरान बांग्लादेश, वेस्ट इंडीज और श्रीलंका की टीमें भारत दौरे पर आईं। इनके खिलाफ मुकाबलों से पहले भारत की जीत तय मानी जा रही थी लेकिन अब मुकाबला बराबरी का होने जा रहा है। पिछले साल भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वॉर्नर और स्मिथ जैसे बड़े नामों की गैरमौजूदगी के बावजूद जीत हासिल की थी। पांच मैचों की वनडे सीरीज 0-2 से पिछड़ने के बावजूद उसने 3-2 से जीत ली थी। यह के लिए झटका था जिनकी कप्तानी में भारतीय टीम पहली बार घर में कोई वनडे सीरीज हारी थी और वह भी उस ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ जो औसत दर्जे की समझी जा रही थी। पढ़ें, बदले की बारीपिछली बार भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 24 वनडे मैचों में से केवल 4 मैच जीते थे। डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ पर बैन लगा हुआ था और मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड जैसे दिग्गज पेसर भी टीम में नहीं थे। यहां तक कि कप्तान भी रनों के लिए जूझ रहे थे। भारत ने हैदराबाद और नागपुर वनडे में जीत दर्ज कर सीरीज में 2-0 की लीड ले ली लेकिन घायल शेर की तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जबरदस्त पलटवार किया और रांची, मोहाली और नई दिल्ली में खेले गए वनडे मैच जीत सीरीज अपनी झोली में डाली। तब, रांची में उस्मान ख्वाजा की सेंचुरी ने तो मोहाली में पीटर हैंड्सकॉम्ब के 117 रन और एश्टन टर्नर के 43 बॉल में 84 रन ने जीत कंगारुओं की झोली में डाली। मोहाली में तो ऑस्ट्रेलियाई टीम तो 350 प्लस के टारगेट का पीछा करते हुए जीती थी। नई दिल्ली में भी ख्वाजा के सैकड़े ने ही मेहमान टीम को जीत दिलाई। 2015 के बाद भारत घरेलू धरती पर पहली बार द्विपक्षीय वनडे सीरीज हारा था और यह हार खिलाड़ी और फैंस पचा नहीं पाए थे। अब विराट सेना के लिए बदले की बारी है। 11 महीने बाद फिर भारत में ऑस्ट्रेलियाऑस्ट्रेलियाई टीम करीब 11 महीने बाद फिर से भारत में वनडे सीरीज खेलने आई है और वह भी पूरी ताकत के साथ। इस हाई वोल्टेज सीरीज में वैसे तो तीन ही मैच हैं लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि मुकाबला जोरदार होगा। लगभग बराबरी की टक्कर में जिस टीम के बोलर्स हावी होंगे उसी की तरफ मैच और सीरीज झुकेगी। एक से बढ़कर एकपिच भले ही सपाट मिलने की संभावना है लेकिन फिर भी दोनों टीमों के बोलर्स में दमखम है कि वे अपनी धारदार बोलिंग से सीरीज की दिशा तय कर सकें। भारत के पास जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे बोलर हैं। शमी ने तो पिछले साल वर्ल्ड कप में हैटट्रिक भी बनाई थी। बुमराह चोट से उबरकर वापसी कर रहे हैं। टी20 मैचों में तो उन्हें दो मैचों को मिलाकर 8 ओवर डालने में परेशानी नहीं हुई लेकिन वनडे फॉर्मेट में 10 ओवर की उनकी फिटनेस देखनी होगी। यह तय है कि कप्तान उनसे छोटे-छोटे स्पैल डलवाएंगे। ऑस्ट्रेलिया भी मजबूतउधर, ऑस्ट्रेलियाई टीम की पेस तिकड़ी में पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड हैं। कमिंस ने पिछले साल इंटरनैशनल मैचों में 99 विकेट झटके थे। स्टार्क लेफ्ट आर्म फास्ट बोलर हैं और पिछले कुछ महीनों में लेफ्ट आर्म फास्ट बोलर्स ने भारतीय बैटिंग ऑर्डर के टॉप-3 बल्लेबाजों को अंदर की तरफ स्विंग होती बॉल पर कई बार बोल्ड या एलबीडब्ल्यू आउट किया है। स्टार्क बॉल को तेजी से स्विंग कराने में सक्षम हैं जिस वजह से उनके और भारतीय बल्लेबाजों के बीच मुकाबला देखने लायक होगा। पढ़ें, टॉप-3 पर निगाहेंइस बार बैटिंग ऑर्डर में टॉप-3 दोनों टीमों का मजबूत पहलू है। भारत के पास रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट कोहली हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के पास आरोन फिंच, डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ हैं। मिडिल ऑर्डर भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए थोड़ी समस्या साबित हो सकता है। मिडिल ऑर्डर पर नजरभारत के पास श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे और ऋषभ पंत जैसे युवा खिलाड़ी हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के मिडिल ऑर्डर में टेस्ट सनसनी मार्नस लाबुशेन, पीटर हैंड्सकॉम्ब और एलेक्स कैरी हैं। पीटर और कैरी को भारत में खेलने का अनुभव है लेकिन मार्नस ने तो अब तक वनडे डेब्यू ही नहीं किया और न ही भारत में कभी कोई मैच खेला है। पिछले साल उन्होंने टेस्ट मैचों में 1000 प्लस रन बनाने के अलावा इस साल के पहले टेस्ट में न्यू जीलैंड के खिलाफ सिडनी में डबल सेंचुरी बनाई। ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद है कि वह अपने टेस्ट फॉर्म को वनडे में भी दोहराएंगे। अय्यर ने वनडे और टी20 फार्मेट में पिछले कुछ समय में कई मैच विनिंग इनिंग्स खेली हैं जबकि पंत मिले मौकों का अधिकांश मैचों में फायदा नहीं उठा सके हैं।

विराट को जम्पा, रोहित को कमिंस करेंगे परेशान! January 13, 2020 at 05:22PM

मुंबईसाल 2020 की विजयी शुरुआत करने वाली भारतीय टीम अब मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम से भिड़ेगी। भारत ने जहां श्रीलंका को टी20 सीरीज में 2-0 से मात देकर इस साल की जीत से शुरुआत की तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट में न्यू जीलैंड को हराया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुंबई में सीरीज का पहला वनडे आज (मंगलवार) खेला जाएगा जिसके बाद 17 जनवरी को राजकोट और तीसरा वनडे 19 जनवरी को बेंगलुरु की मेजबानी में होगा। इस सीरीज में दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। रोहित शर्मा vs पैट कमिंस 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने पिछले साल वर्ल्ड कप में दमदार प्रदर्शन किया और 5 शतक जड़े। रोहित का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रेकॉर्ड भी शानदार है। उन्होंने अब तक इस टीम के खिलाफ 37 पारियों में 61.72 की ऐवरेज से कुल 2037 रन बनाए। पिछले साल रोहित को पैट कमिंस ने काफी परेशान किया और नागपुर तथा रांची वनडे में दोनों बार उन्हें आउट किया। नागपुर में रोहित शून्य पर पविलियन लौटे जबकि रांची में 14 रन बना सके। शिखर धवन vs मिशेल स्टार्कऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के पेसर मिशेल स्टार्क का भारत के खिलाफ रेकॉर्ड शानदार है। स्टार्क ने भारतीय टीम के खिलाफ अब तक 8 मैचों में 13 विकेट झटके जिनमें ऐवरेज 25 का है। उन्होंने इस बीच भारतीय ओपनर शिखर धवन को काफी परेशान किया और 5 में से 3 बार उन्हें पविलियन भेजा। विराट कोहली VS एडम जम्पा टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा से थोड़ा खतरा हो सकता है। विराट को इस लेग ब्रेक बोलर ने 10 में से 3 बार शिकार बनाया है। हालांकि विराट का जम्पा के खिलाफ ऐवरेज 68.66 का है। विराट ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 35 पारियों में 53.96 की औसत से कुल 1727 रन बनाए हैं। स्टीव स्मिथ vs भारतऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ वैसे तो दमदार क्रिकेटर हैं और बल्ले से लगातार बढ़िया प्रदर्शन करते हैं लेकिन भारत के खिलाफ उनका रेकॉर्ड और भी शानदार है। विराट का वनडे में 41.41 का ऐवरेज है जबकि भारत के खिलाफ ऐवरेज 52.15 का है। उन्होंने भारत के खिलाफ अब तक 15 मैचों में 678 रन बनाए हैं। भारत में उन्होंने 7 पारियों में केवल 170 रन बनाए। इस दौरान उन्हें स्पिनरों के खिलाफ परेशानी झेलनी पड़ी। कुलदीप यादव और केदार जाधव ने 1-1 बार उनका विकेट लिया। जसप्रीत बुमराह vs ऑस्ट्रेलियाभारतीय पेसर चोट के बाद अपना पहला वनडे इंटरनैशनल मैच खेलेंगे। 26 साल के इस स्टार पेसर ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 वनडे खेले और कुल 17 विकेट झटके, उनका ऐवरेज इस दौरान 29.82 का रहा। वनडे में उनका अब तक का करियर रेकॉर्ड 58 मैचों में 103 विकेट है।

आईसीसी 20 टीमों को मौका दे सकती है, फुटबॉल की तरह लोकप्रियता बढ़ाने की कोशिश January 13, 2020 at 04:19PM

खेल डेस्क. आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में टीम की संख्या बढ़ाने पर विचार कर रहा है। इसमें 20 टीम को मौका मिल सकता है। इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में 16 टीम उतर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फुटबॉल और बास्केटबॉल की तरह दुनिया में क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए आईसीसी 2023-2031 के बीच होने वाले टूर्नामेंट में इसे लागू कर सकती है। नए फॉर्मेट के हिसाब से पहला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में खेला जाना है।

आईसीसी ने ग्लोबल मीडिया बाजार में उतरने से पहले हर साल एक बड़े आयोजन का प्रस्ताव रखा है। वर्ल्ड कप में टीम की संख्या बढ़ने से व्यूवरशिप भी बढ़ेगी। बड़े टूर्नामेंट का मतलब है कि अमेरिका में भी खेल की संभावना बढ़ेगी। आईसीसी अमेरिका को बड़ा बाजार मानता है। पिछले दिनों भारत और विंडीज के मैच अमेरिका में हुए। कनाडा, जर्मनी, नेपाल और नाइजीरिया की टीम को भी इसमें खेलने का मौका मिल सकता है।

5 टीम को चार-चार ग्रुप में बांटा जा सकता है
टी-20 वर्ल्ड कप में 20 टीमों के होने पर इसके आयोजन को लेकर दो तरह के प्रस्ताव हैं। पहला निचले क्रम की टीमों के बीच क्वालिफायर कराया जाए और वे मेन ड्रॉ में टॉप टीमों के साथ खेलें। अभी भी यह फॉर्मेट लागू है। दूसरा पांच-पांच टीमों को चार ग्रुप में बांटा जाए। इसके बाद हर ग्रुप की टॉप टीम नॉकआउट स्टेज में जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टी-20 वर्ल्डकप 2020 अक्टूबर में पुराने फॉर्मेट से ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा। -फाइल

भारत-ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे आज; वानखेड़े में 13 साल बाद दोनों टीमें आमने-सामने, मौजूदा टीम में कोहली यहां सबसे सफल बल्लेबाज January 13, 2020 at 04:09PM

खेल डेस्क. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे की सीरीज का पहला मैच मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाएगा। इस मैदान पर दोनों टीमें 13 साल बाद आमने-सामने होंगी। यहां पर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक तीन मैच खेले गए। इनमें भारतीय टीम सिर्फ एक ही जीत सकी। दो मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया को सफलता मिली। पिछली बार 2007 में जब दोनों टीमें यहां आमने-सामने थीं, तब टीम इंडिया दो विकेट से जीती थी। उससे पहले 1996 और 2003 में हार का सामना करना पड़ा था।

इस मैदान पर मौजूदा भारतीय टीम में कप्तान विराट कोहली के सबसे ज्यादा रन हैं। उन्होंने चार मैच में 83.00 की औसत से 249 रन बनाए। इस दौरान एक शतक और एक अर्धशतक भी लगाया। इस मामले में दूसरे स्थान पर शिखर धवन हैं। उन्होंने तीन मैच में 72 रन बनाए। ओवरऑल बात करें तो सचिन तेंदुलकर ने यहां सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 11 मैच में 41.36 की औसत से 455 रन बनाए थे।

रोहित, धवन और राहुल तीनों खेल सकते हैं
भारत इस मैच में अपने तीनों ओपनर रोहित शर्मा, शिखर धवन और लोकेश राहुल को टीम में शामिल कर सकती है। रोहित-धवन ओपनिंग करेंगे, तो राहुल मध्यक्रम में खेलेंगे। अब देखना यह होगा कि कोहली किस क्रम पर बल्लेबाजी करते हैं। अगर वे तीसरे पर खेलने उतरे तो राहुल चौथे नंबर पर खेलेंगे। हालांकि, कोहली ने खुद को ही नीचे रखने का इशारा किया है। वहीं, श्रेयस अय्यर पांचवें नंबर पर खेलेंगे। ऐसे में मनीष पांडेय को बाहर बैठना पड़ सकता है।ट

वॉर्नर, स्मिथ और लबुशाने पर सबकी नजर
ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो पिछली बार भारत के खिलाफ पांच मैच की सीरीज में 2-0 से पिछड़ने के बाद 3-2 से जीतने पर उसके हौंसले बुलंद हैं। खास बात है कि उस समय डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ जैसे स्टार बल्लेबाज टीम में नहीं थे। इस बार दोनों के साथ टेस्ट में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले मार्नश लबुशाने भी टीम में हैं। इन तीनों पर सबकी नजरें होंगी।

पिच और मौसम रिपोर्ट: मुंबई में मैच के दौरान मौसम साफ रहेगा। तापमान 18 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से पहले तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। इस मैदान पर अब तक 24 मैच हुए। 12 मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम और 12 मैच में रन चेज करने वाली टीम जीती है।

भारत अब तक श्रीलंका से टी-20 सीरीज नहीं हारा
दोनों टीमों के बीच अब तक हुए 137 वनडे में भारतीय टीम 50 में ही जीत सकी। ऑस्ट्रेलिया की टीम 77 में जीती। 10 मुकाबले बेनतीजा रहे। वहीं, भारत में दोनों के बीच अब तक 61 मैच हुए। इस दौरान टीम इंडिया 27 में जीती। 29 में हार का मिली। 5 मुकाबले बेनतीजा रहे।

दोनों टीमें

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, केदार जाधव, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), लोकेश राहुल, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव।

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, एश्टन एगर, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, मॉर्नस लबुशाने, केन रिचर्डसन, डी आर्सी शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एश्टन टर्नर, डेविड वॉर्नर और एडम जम्पा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
India Vs Australia Mumbai ODI | India (IND) Australia (AUS) Head to Head Mumbai ODI; India vs Australia (IND vs AUS) 1st ODI Wankhede Stadium Records and Starts

प्रवीण ताम्बे नहीं खेल पाएंगे IPL, नियम हैं खिलाफ January 12, 2020 at 11:33PM

नई दिल्लीवरिष्ठ लेग स्पिनर प्रवीण ताम्बे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 में नहीं खेल पाएंगे। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने आईएएनएस से इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि चूंकि ताम्बे टी-10 लीग में खेल चुके हैं इसलिए वह आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे। अधिकारी ने कहा, ‘बीसीसीआई का नियम साफ तौर पर यह कहता है कि भारतीय खिलाड़ी सिर्फ आईपीएल में खेलेंगे या फिर वह इससे दूर रहें और अन्य देशों की लीगों में खेलें। उनका नाम टी-10 लीग में भेजना और अब उन्हें आईपीएल का हिस्सा बनाना साफ तौर पर बीसीसीआई के नियमों के खिलाफ होगा। इसलिए वह नहीं खेल सकते।’ ताम्बे को पिछले महीने हुई आईपीएल नीलामी में दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनकी बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा था। ताम्बे इससे पहले भी आईपीएल खेल चुके हैं। उन्होंने 2013 में 41 साल की उम्र में आईपीएल पदार्पण किया था। वह अभी तक आईपीएल में 33 मैचों में 28 विकेट ले चुके हैं। आईपीएल का आगामी सीजन 29 मार्च से शुरू हो रहा है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच कल, ये हो सकती हैं दोनों टीमों की प्लेइंग 11 January 12, 2020 at 11:17PM

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया अपने संक्षिप्त भारत दौरे की शुरुआत मंगलवार 14 जनवरी को मुंबई से करेगी। तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। एरोन फिंच की अगुवाई वाली मेहमान टीम दो दिन पहले ही मुंबई पहुंच चुकी है। मैच दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा। वानखेड़े में पहले बैटिंग करना फायदेमंद हो सकता है क्योंकि दूसरी पारी में गेंदबाजी करते वक्त ओस का सामना भी करना पड़ता है। विकेट बल्लेबाजी के अनुकूल है और बाउंड्री लाइन भी छोटी हैं। लिहाजा, यह मैच हाई स्कोरिंग हो सकता है। यहां हम आपको भारत और ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11 के बारे में जानकारी दे रहे हैं।


चार नंबर पर बैटिंग कर सकते हैं कोहली
इस बात की संभावना है कि विराट कोहली और रवि शास्त्री तीन तेज और दो स्पिनर्स के साथ उतरेंगे। रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव दोनों लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं लेकिन शैली अलग है। नवदीप सैनी ने अपने छोटे से कॅरियर में हर किसी को प्रभावित किया है। उनके पास गजब की रफ्तार के साथ स्लोअर बाउंसर और यॉर्कर भी हैं। रोहित के साथ शिखर धवन ही ओपनर नजर आते हैं। इसके बाद लोकेश राहुल और फिर कप्तान विराट कोहली आ सकते हैं। कुल मिलाकर पहले वनडे के लिए टीम इंडिया इस तरह हो सकती है।

ये हो सकती है भारत की प्लेइंग XI
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), जसप्रीत बुमराह, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), लोकेश राहुल, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव।

पेस बैटरी पर भरोसा करेंगे फिंच
हमेशा की तरह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण तेज गेंदबाजों पर ही निर्भर नजर आ रहा है। हालांकि, उनके पास शॉर्टर फॉर्मेट के स्पेशलिस्ट के तौर पर लेग स्पिनर एडम जैम्पा भी हैं। जैम्पा ने आईपीएल और पिछली वनडे सीरीज में भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था। इस टीम में नाथन लॉयन नहीं हैं। फिंच के साथ डेविड वॉर्नर ही ओपन करेंगे। मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस जैसे शानदार तेज गेंदबाज इस टीम के पास हैं।

ये हो सकती है ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI
एरोन फिंच (कप्तान),
एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस, एश्टन एगर, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, मॉर्नस लबुशाने, एडम जैम्पा, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क और डेविड वॉर्नर।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 14 जनवरी 2020 को मुंबई में खेला जाएगा। (फाइल)

चार दिन के टेस्ट में वीरेंदर सहवाग लाए 'मछली' January 12, 2020 at 10:20PM

मुंबईभारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने टेस्ट मैच को पांच की जगह चार दिन का करने के प्रस्ताव पर अपने तरीके से कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस तरह से ‘मछली को अगर जल से निकाला जाए तो वह मर जाएगी’ उसी तरह टेस्ट में नयापन लाने का मतलब यह नहीं कि उसकी आत्मा से छेड़छाड़ की जाए। बीसीसीआई पुरस्कार समारोह में रविवार को सहवाग ने यहां ‘एमएके पटौदी स्मारक व्याख्यान’ में हिन्दी मुहावरों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि खेल के सबसे लंबे प्रारूप में नयापन लाना दिन-रात्रि टेस्ट मैच तक सीमित रखना चाहिए। सहवाग ने अपने तरीके से कहा, ‘चार दिन की चांदनी होती है, टेस्ट मैच नहीं...जल की मछली जल में अच्छी है, बाहर निकालों तो मर जाएगी।’ उन्होंने कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट को चंदा मामा के पास ले जा सकते हैं। हम दिन-रात्रि टेस्ट खेल रहे हैं, लोग शायद आफिस के बाद मैच को देखने के लिए आए। नयापन आना चाहिए लेकिन पांच दिन में बदलाव नहीं किया जाना चाहिए। ’ आईसीसी टेस्ट क्रिकेट को चार दिन का करने का प्रस्ताव ला रहा है जिस पर मार्च में क्रिकेट समिति की बैठक में चर्चा होगी। इसकी हालांकि , सचिन तेंडुलकर, रवि शास्त्री, रिकी पॉन्टिंग और इयान बॉथम जैसे मौजूदा और पूर्व शीर्ष खिलाड़ियों ने आलोचना की है। पांच दिवसीय टेस्ट मैच एक रोमांस हैसहवाग ने पांच दिवसीय टेस्ट को रोमांस का तरीका करार देते हुए कहा कि इंतजार करना इस प्रारूप की खूबसूरती है। उन्होंने कहा, ‘मैंने हमेशा बदलाव को स्वीकार किया है लेकिन पांच दिवसीय टेस्ट मैच एक रोमांस है जहां गेंदबाज बल्लेबाज को आउट करने के लिए योजना बनाता है, बल्लेबाज हर गेंद को कैसे मारूं यह सोचता है और स्लिप में खड़ा क्षेत्ररक्षक गेंद का ऐसे इंतजार करता है जैसे प्यार में खड़ा लड़का सामने से हां का इंतजार करता है, सारा दिन इंतजार करता है कि कब गेंद उसके हाथ में आएगी और कब वो लपकेगा।’ डायपर और टेस्ट क्रिकेट तभी बदलने चाहिए जब वे खराबइस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने हालांकि कहा कि टेस्ट क्रिकेट में थोड़ा नयापन जरूर आना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘जर्सी के पीछे अंक लिखने का प्रयोग अपनी जगह ठीक है लेकिन डायपर और टेस्ट क्रिकेट तभी बदलने चाहिए जब वे खराब हो। मुझे नहीं लगता कि टेस्ट क्रिकेट खराब है। इसलिए ज्यादा बदलाव की आवश्यकता नहीं है। मैं कहूंगा कि टेस्ट क्रिकेट 143 साल पुराना हट्टा-कट्टा आदमी है और आज की भारतीय टीम की तरह फिट है, उसमें एक आत्मा है और इस आत्मा की उम्र किसी भी कीमत पर छोटी नहीं होनी चाहिए। वैसे चार दिन की चांदनी होती है टेस्ट मैच नहीं।’ उन्होंने कहा कि इस प्रारूप में लगातार नतीजे निकले हैं और ड्रॉ मैचों को देखते हुए प्रारूप में बदलाव नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट में पिछले 10-15 साल में ड्रॉ मैचों की संख्या काफी कम रही है। पिछले पांच साल में 31 टेस्ट ड्रॉ हुए जबकि 223 खेले गए हैं जो केवल 13 प्रतिशत है, यह हमारे जीडीपी से अधिक है। पिछले 10 साल में केवल 83 मैच ड्रॉ हुए है जबकि 433 मैच खेले गए है। ड्रॉ मैचों की संख्या 19 प्रतिशत है।’ उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा चार दिन के टेस्ट का एक और नुकसान है जो सीधे हम जैसे कमेंटेटर से जुड़ा है। मैच चार दिन का तो पैसे भी कम हो जाएंगे उन्होंने हंसते हुए कहा, ‘अगर मैच चार दिन का हो गया तो हमें भी पांच की जगह चार दिन के पैसे मिलेंगे। अगर नतीजे तीन दिन में आ जाएं तब भी हमें पांच दिन के पैसे मिलते हैं।’ सहवाग ने इस मौके पर वहां बैठी पटौदी साहब की पत्नी की तरफ देखते हुए कहा, ‘शर्मिला जी यहां बैठी हुई हैं और उन पर फिल्माया गया एक पुराना गाना है जो टेस्ट क्रिकेट भी शायद हम से कह रहा है, ‘वादा करो तुम नहीं छोड़ोगो, तुम मेरा साथ, जहां तुम हो वहां मैं भी हूं........।’ जब सहवाग मिले पटौदी सेइस मौके पर सहवाग ने पटौदी साहब के साथ अपनी यादों और मुलाकातों को साझा किया। उन्होंने कहा, ‘मेरा उनसे करीबी रिश्ता है। मैं उनसे पहली बार 2005-06 में मिला था, मैंने उनसे पूछा कि आपने मुझे खेलते हुए देखा है, मैं अपने खेल में कैसे सुधार कर सकता हूं। उन्होंने मुझे सिर्फ एक बात कही, ‘जब आप बल्लेबाजी कर रहे होते हैं, तो आप गेंद से दूर होते हैं। यदि आप पास रहेंगे, तो आप आउट नहीं होंगे।’ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 16,000 से ज्यादा रन बनाने वाले इस आक्रामक बल्लेबाज ने कहा, ‘मैंने कभी किसी की सलाह नहीं मानी है , यहां दादा (सौरभ गांगुली) भी बैठे हैं। लेकिन मैंने उनकी सलाह मानी जिसका असर यह हुआ कि मैंने टेस्ट क्रिकेट में काफी रन बनाए। इसका श्रेय उन्हें जाता है।’

गंभीर ने विराट को स्मिथ से ज्यादा बेहतर बल्लेबाज बताया, बोले- दोनों के बीच कोई तुलना नहीं January 12, 2020 at 10:40PM

खेल डेस्क. पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ सेबेहतर बल्लेबाज बताया है। गंभीर का कहना है, 'सफेद गेंद क्रिकेट के मामले में विराट कोहली, स्टीव स्मिथ के मुकाबले कहीं ज्यादा बेहतर हैं और दोनों के बीच कोई तुलना नहीं है। मैं सफेद गेंद क्रिकेट में कोहली की तुलना स्मिथ से बिल्कुल नहीं करूंगा।' गंभीर ने ये बातें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार से शुरू हो रही वनडे सीरीज से पहले एक प्रमुख खेल चैनल से बात करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि सीरीज के दौरान बुमराह और शमी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल सकते हैं, हालांकि उन्होंने मध्यक्रम में भारतीय बल्लेबाजी को लेकर चिंता भी जाहिर की।

स्मिथ को लेकर गंभीर ने कहा, 'मैं ये देखना चाहता हूं कि सीरीज में स्मिथ किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। क्या वे स्मिथ को नंबर 4 पर भेजेंगे या उनसे नंबर 3 बल्लेबाजी कराएंगे और लबुशाने को नंबर 4 पर भेजेंगे।'

शमी और बुमराह की तारीफ की

भारतीय गेंदबाजों बुमराह और शमी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं वास्तव में ये देखने के लिए उत्साहित हूं कि ये दोनों लड़के सफेद गेंद क्रिकेट में सपाट विकेटों पर डेविड वॉर्नर या एरोन फिंच जैसे शीर्ष बल्लेबाजों के खिलाफ किस तरह गेंदबाजी करते हैं।' आगे उन्होंने कहा, 'लेकिन अच्छी बात ये है कि उनके पास गति है। जिसके जरिए वे वास्तव में तेज गति और हवा में तेजी के साथ विकेट हासिल कर सकते हैं।'

विश्व कप सेमीफाइनल में शमी को बाहर रखना गलती थी

पूर्व ओपनर ने कहा, 'दोनों (शमी और बुमराह) को एक के बाद एक शानदार गेंदबाजी करते हुए देखना बेहद शानदार रहेगा। हालांकि ये थोड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है कि शमी वर्ल्ड कप सेमी फाइनल में नहीं खेले थे। शायद ये पूरे विश्व कप के दौरान लिया गया सबसे खराब फैसला था।' आगे उन्होंने कहा, 'वे दोनों काफी अच्छे फॉर्म में हैं और नई गेंद के साथ वे जिस तरह से गेंदबाजी करते हैं, उसका सामना करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को काफी मेहनत करना होगी।'

मध्यक्रम बल्लेबाजी को लेकर चिंता जताई

गंभीर ने इस सीरीज के दौरान भारतीय मध्यक्रम की बल्लेबाजी को लेकर चिंता भी जताई। उन्होंने कहा, 'मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड जैसे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नंबर 5, 6 और 7 पर उतरने वाले बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने देंगे। हो सकता है आपने श्रीलंका या बांग्लादेश के सामने रन बनाए हों, लेकिन इतनी मजबूत विपक्षी टीम के सामने ये काम इतना आसान नहीं होगा। इसलिए सब कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि प्लेइंग इलेवन के शीर्ष चार बल्लेबाज किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने विराट कोहली को स्टीव स्मिथ से कहीं ज्यादा बेहतर बल्लेबाज बताया है।

किसी भी टीम से कहीं भी खेलने को तैयार: विराट January 12, 2020 at 10:16PM

मुंबईभारतीय टीम के कप्तान ने सोमवार को कहा कि टीम इंडिया किसी भी टीम के खिलाफ कहीं भी खेलने को तैयार है। चाहे वह टेस्ट हो, टी-20 हो या फिर वनडे ही क्यों न हो। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के शुरू होने से ठीक एक दिन पहले यह बयान दिया है। बता दें कि भारत 14 जनवरी से मुंबई वनडे के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होम सीरीज का आगाम करेगा। विपक्षी खिलाड़ियों के बारे में जाने पर कप्तान ने कहा, 'हां, हम एक-दूसरे की मजबूती और कमजोरी से काफी परिचित हैं। उनके खिलाड़ियों के पास भारत में खेलने का लंबा अनुभव है। उनके प्रमुख खिलाड़ी आईपीएल में हमारे साथ खेलते रहे हैं।' डे-नाइट टेस्ट पर विराट ने कहा, 'हम भारत में डे नाइट टेस्ट मैच खेल चुके हैं और अपने प्रदर्शन से खुश हैं। किसी भी टेस्ट सीरीज के लिए यह शानदार फीचर है और हम डे-नाइट टेस्ट के साथ किसी भी चैलेंज के लिए तैयार हैं।' उल्लेखनीय है कि सीरीज का पहला वनडे मैच 14 जनवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा मैच 17 जनवरी को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। वहीं, सीरीज का आखिरी मैच रविवार 19 जनवरी को बेंगलुरु के एम चिन्नस्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह सीरीज एक सप्ताह से भी कम यानी 6 दिन में ही खत्म हो जाएगी। यह भारतीय टीम की वर्ष 2020 की पहली वनडे सीरीज भी है।

मलेशिया मास्टर्स जीतने के कुछ घंटों बाद वर्ल्ड नंबर-1 केन्तो मोमोता का एक्सीडेंट, ड्राइवर की मौत January 12, 2020 at 10:33PM

कुआलांलपुर. दुनिया के नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी जापान के केन्तो मोमोता सोमवार को एक कार दुर्घटना में चोटिल हो गए। कुआलालंपुर में हुए इस घटना में कार ड्राइवर की मौत हो गई। 25 साल के मोमोता मलेशिया मास्टर्स जीतने के कुछ घंटों बाद एयरपोर्ट जा रहे थे। रास्ते में एक लॉरी ने उनके वैन पर पीछे से टक्कर मार दी।

मौजूदा वर्ल्ड चैम्पियन मोमोता ने रविवार को मलेशिया मास्टर्स के फाइनल में डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन को हराया। उन्होंने 54 मिनट तक चले इस मुकाबले को 24-22, 21-11 से अपने नाम कर लिया। मोमोता ने टूर्नांमेंट के पहले राउंड में भारत के पी. कश्यप और दसरे राउंड में एचएस प्रणॉय को हराया था।

वैन में मोमोता और ड्राइवर के अलावा तीन लोग और भी थे
दुर्घटना के समय मोमोता के साथ वैन में हॉकआई सिस्टम ऑपरेटर ब्रिटेन के विलियम थॉमस, जापान के असिस्टेंट कोच हिरयामा यू और फिजियोलॉजिस्ट मोरिमोतो अर्किफुकी मौजूद थे। सबको नजदीकी अस्पात में जांच और इलाज के लिए ले जाया गया। इसकी जानकारी दमकल और बचाव विभाग के वरिष्ठ अधिकारी नोराजम खमीस ने दी।

चारों की हालत स्थिर: मलेशिया के खेल मंत्री
मलेशिया के युवा और खेल मंत्री सैयद सद्दीक ने अस्पताल का दौरा करने के बाद कहा कि घायलों का इलाज चल रहा है। चारों की हालत स्थिर है। वहीं, मलेशिया बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव केनी गोह ची केओंग ने कहा कि मोमाता और उनकी टीम टोक्यो वापस लौट रही थी। उन्होंने इंडोनेशियाई मास्टर्स से अपना नाम वापस ले लिया था। वहीं, विलियम जकार्ता जा रहे थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Badminton Kento Momota Accident Updates: Badminton Player Kento Momota Car Driver Killed In Accident In Kuala Lumpur After Winning Malaysia Masters

कोहली ने कहा- हमारी टीम के पास दुनिया में कहीं भी, किसी से भी मुकाबला करने की क्षमता January 12, 2020 at 09:44PM

खेल डेस्क. विराट कोहली ने सोमवार को मुंबई में कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के पास दुिनया में कहीं भी किसी भी टीम से मुकाबला करने क्षमता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले उन्होंने कहा कि हमारी टीम किसी फॉर्मेट में बेहतर खेल सकती है। चाहे वह सफेद गेंद हो, लाल गेंद हो या पिंक गेंद। भारतीय टीम 14 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया से तीन वनडे की सीरीज खेलेगी। पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा।

कोहली ने डे-नाइट टेस्ट के बारे में कहा, ‘हमने भारत में डे-नाइट टेस्ट खेला है। यह जिस तरह हुआ, उससे हम खुश हैं। यह किसी भी टेस्ट सीरीज की एक खास खूबी बन गया है। हम डे-नाइट टेस्ट खेलने और किसी भी चुनौती के लिए तैयार है।’

भारत ने पिछले सप्ताह श्रीलंका को हराया था

टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं। उसने पिछले हफ्ते ही श्रीलंका को तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 से हराया है। एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के पास भी मजबूत टीम है। करीब एक साल पहले भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी। उसमें मेहमान टीम को 3-2 से जीत मिली थी।

तीन वनडे मैचों का शेड्यूल

14 जनवरी :पहला वनडे। यह मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा।
17 जनवरी :दूसरा वनडे। यह सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम राजकोट में दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा।
19 जनवरी :तीसरा और आखिरी वनडे। यह बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा।

दोनों टीमें

भारत:विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, केदार जाधव, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), लोकेश राहुल, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव।

ऑस्ट्रेलिया:एरॉन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, एश्टन एगर, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, मॉर्नस लबुशाने, केन रिचर्डसन, डी आर्सीशॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एश्टन टर्नर, डेविड वॉर्नर और एडम जम्पा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से तीन वनडे की सीरीज खेलेगी।