Monday, June 7, 2021

फीफा क्वॉलिफायर:भारत ने बांग्लादेश को 2-0 से हराया; सुनील छेत्री अंतरराष्ट्रीय मैचों में गोल करने में लिओनल मेस्सी से आगे निकले June 07, 2021 at 06:56PM

PGI डॉक्टरों की निगरानी में दिग्गज:महान एथलीट मिल्खा सिंह और उनकी पत्नी पूर्व भारतीय वॉलीबॉल टीम की कप्तान निर्मल कौर की हालत स्थिर,परिवार ने बयान जारी कर कहा हालत में सुधार हो रहा June 07, 2021 at 06:48PM

कोरोना संक्रमित होने के बाद दोनों को इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है

संजय मांजरेकर की बात पर अश्विन का मजेदार जवाब- ऐसा मत कहो मेरा दिल दुखता है June 07, 2021 at 05:24PM

नई दिल्ली रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) ने संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) की उस बात पर जवाब दिया है जिसमें उन्होंने इस भारतीय ऑफ स्पिनर को 'ऑल टाइम ग्रेट' की लिस्ट में शामिल नहीं किया था। अश्विन ने एक टि्वटर पर एक मजेदार मीम के जरिए इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अश्विन ने तमिल फिल्म 'अपरिचित का एक सीन शेयर किया है। इसमें मुख्य किरदार ऐक्टर (विक्रम) अपने दोस्त (दिवंगत ऐक्टर विवेक) से कहता है 'ऐसा मत करो, मेरे दिल में दर्द होता है।' अश्विन का टि्वटर बायो भी यही कहता है- 'व्यंग्य और सकारात्मकता मेरा मजबूत पक्ष है।' संजय मांजरेकर ने पहले कहा था कि अश्विन को ऑल टाइम ग्रेट गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल नहीं करते। इसके पीछे की वजह उन्होंने SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में ज्यादा विकेट नहीं लिए हैं। अश्विन ने 78 टेस्ट मैचों में 409 विकेट लिए हैं। इसमें उन्होंने 30 बार पारी में पांच विकेट भी लिए हैं। मांजरेकर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा, 'जब लोग उनके बारे में यह बात करते हैं कि वह सर्वकालिक महान गेंदबाजों में शुमार हैं तो मुझे कुछ समस्या है।' उन्होंने कहा, 'एक बुनियादी समस्या है कि जब आप SENA देशों में अश्विन का प्रदर्शन देखते हैं तो वहां एक बार भी उन्होंने पारी में पांच विकेट नहीं लिए हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'एक और बात जब आप भारतीय विकेटों जो उनके गेंदबाजी के लिए मददगार है तो बीते चार साल में जडेजा ने लगभग उनके बराबर विकेट लिए हैं।'

संजय मांजरेकर की बात पर अश्विन का मजेदार जवाब- ऐसा मत कहो मेरा दिल दुखता है June 07, 2021 at 05:24PM

नई दिल्ली रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) ने संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) की उस बात पर जवाब दिया है जिसमें उन्होंने इस भारतीय ऑफ स्पिनर को 'ऑल टाइम ग्रेट' की लिस्ट में शामिल नहीं किया था। अश्विन ने एक टि्वटर पर एक मजेदार मीम के जरिए इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अश्विन ने तमिल फिल्म 'अपरिचित का एक सीन शेयर किया है। इसमें मुख्य किरदार ऐक्टर (विक्रम) अपने दोस्त (दिवंगत ऐक्टर विवेक) से कहता है 'ऐसा मत करो, मेरे दिल में दर्द होता है।' अश्विन का टि्वटर बायो भी यही कहता है- 'व्यंग्य और सकारात्मकता मेरा मजबूत पक्ष है।' संजय मांजरेकर ने पहले कहा था कि अश्विन को ऑल टाइम ग्रेट गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल नहीं करते। इसके पीछे की वजह उन्होंने SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में ज्यादा विकेट नहीं लिए हैं। अश्विन ने 78 टेस्ट मैचों में 409 विकेट लिए हैं। इसमें उन्होंने 30 बार पारी में पांच विकेट भी लिए हैं। मांजरेकर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा, 'जब लोग उनके बारे में यह बात करते हैं कि वह सर्वकालिक महान गेंदबाजों में शुमार हैं तो मुझे कुछ समस्या है।' उन्होंने कहा, 'एक बुनियादी समस्या है कि जब आप SENA देशों में अश्विन का प्रदर्शन देखते हैं तो वहां एक बार भी उन्होंने पारी में पांच विकेट नहीं लिए हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'एक और बात जब आप भारतीय विकेटों जो उनके गेंदबाजी के लिए मददगार है तो बीते चार साल में जडेजा ने लगभग उनके बराबर विकेट लिए हैं।'

IPL का दूसरा फेज:घाटे से बचने के लिए बीसीसीआई यूएई में करा रहा आईपीएल; राज्यों को 60 करोड़ का नुकसान, उन्हें 3 साल से फंड का इंतजार June 07, 2021 at 05:21PM

फ्रेंच ओपन 2021:अमेरिका की 17 साल की कोको गॉफ पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में खेलेंगी; नडाल,जोकोविच और ज्वेरेव ने भी क्वार्टर फाइनल में पहुंचे June 07, 2021 at 04:53PM

मुख्य चयनकर्ता के तौर पर मैंने लेजेंड खिलाड़ियों के खिलाफ फैसले लिए थे : प्रसाद June 07, 2021 at 04:40PM

मुंबई टीम इंडिया के पूर्व मुख्य चयनकर्ता का कहना है कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान भारतीय क्रिकेट के भविष्य को देखते हुए लेजेंड खिलाड़ियों के खिलाफ फैसले लिए थे। प्रसाद से यह पूछा गया कि क्या उन्हें अपने कार्यकाल के दौरान पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने को लेकर निपटना पड़ा था। प्रसाद का कार्यकाल मार्च में खत्म हुआ था। प्रसाद ने कहा, ‘चयनकर्ता के रूप में आपको भारतीय क्रिकेट के भविष्य को देखते हुए कुछ कड़े फैसले लेने होते हैं जिसमें लेजेंड खिलाड़ियों के खिलाफ भी जाना पड़ता है।’ उन्होंने कहा, ‘सही उत्तराधिकारी की पहचान करना चयनकर्ता का मुख्य काम होता है। चयनकर्ता के तौर पर आपको निष्पक्ष होना पड़ता है और कड़े फैसले लेते वक्त भावनाओं पर काबू रखना होता है। धोनी और सचिन तेंडुलकर जैसा अन्य कोई नहीं हो सकता क्योंकि ये अलग खिलाड़ी हैं और इनके योगदान का कोई मूल्य नहीं है।’ प्रसाद ने कहा, ‘आपको वो करना होता है जिसे करने के लिए बुलाया है। टीम के सात बड़े खिलाड़ी नहीं खेल रहे थे इसके बाद भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंडिया ए के युवा खिलाड़ियों को इनकी जगह शामिल किया गया और टीम ने जीत हासिल की तो यह हमारी मेहनत की बड़ी उपलब्धि है।’ उन्होंने कहा कि उन्हें काफी खुशी है कि भारतीय टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई है। प्रसाद ने कहा, ‘आपको इस बात से कितनी खुशी और संतुष्टि मिली है इसमें कई दो राय नहीं है। चयन के तौर पर हमने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में जगह बना पाई उसमें हमने अपना छोटा सा योगदान दिया। यह टीम इसकी हकदार थी क्योंकि टीम इंडिया पिछले चार साल से नंबर एक टेस्ट टीम है। मैं अब फाइनल मुकाबला देखने का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं।’

सुनील छेत्री ने तोड़ा मेसी का रेकॉर्ड, सर्वाधिक गोल के मामले में अब सिर्फ रोनाल्डो से पीछे June 07, 2021 at 08:38AM

दोहाभारतीय फुटबॉल टीम ने कप्तान सुनील छेत्री के दो गोलों की मदद से यहां 2022 फुटबॉल विश्व कप और 2023 एशियन कप क्वालीफायर्स के ग्रुप-ई के दूसरे राउंड के मुकाबले में बांग्लादेश को 2-0 से हराया। इस जीत के साथ ही छेत्री ने अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर मेसी को भी पछाड़ दिया। तोड़ा मेसी का रेकॉर्डसुनील छेत्री ने 79वें मिनट में गोलकर टीम का खाता खोलने के बाद आखिरी क्षणों (90+2 मिनट) में एक और गोलकर ग्रुप ई के इस मैच में टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। इसी के साथ 36 वर्षीय स्ट्राइकर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने गोल की संख्या 74 कर ली है। इंटरनेशनल फुटबॉल में सक्रिय खिलाड़ियों में पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो (103) के बाद अब छेत्री के नाम सबसे ज्यादा गोल हो गए। टॉप-10 में आने से एक गोल दूरसाथ ही छेत्री सर्वाधिक गोल मारने वालों की सूची में सर्वकालिक सूची में 11वें पायदान पर पहुंच गए। उनसे आगे 10वें नंबर पर तीन खिलाड़ी हैं। हंगरी के सेंडर कोक्सिस, जापान कुनिशिगे कामटो और कुवैत के बशर अब्दुल्लाह के 75-75 गोल हैं। सुनील से ठीक पीछे चल रहे यूएई के अली ने बीते हफ्ते मलयेशिया के खिलाफ अपना 73 वां गोल दागा जबकि मेसी ने चिली के विरुद्ध 72वां गोल किया था। टूर्नामेंट में भारत की पहली जीतभारत को इससे पहले तीन जून को एशिया चैंपियन कतर के खिलाफ 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उसने इस मैच में बांग्लादेश को शिकस्त देकर जोरदार तरीके से वापसी की। भारत को अब 15 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलना है। बांग्लादेश ने अंतिम मिनट तक बराबरी हासिल करने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सका। उल्लेखनीय है कि भारत 2022 विश्व कप की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुका है।

French Open: क्वार्टरफाइनल में पहुंचे नडाल और जोकोविच, बोपन्ना की हार से भारतीय अभियान खत्म June 07, 2021 at 06:04AM

पेरिस दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने पहले दो सेट गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए इटली के किशोर लोरेंजो मुसेटी को हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। जोकोविच दूसरे फ्रेंच ओपन और करियर के 19वें ग्रैंडस्लैम खिताब के लिए चुनौती पेश कर रहे हैं। पांच सेट तक चलने वाले मुकाबलों में यह जोकोविच की 34वीं जीत है जबकि -10 बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा। शीर्ष वरीय जोकोविच ने पहले दो सेट 6-7, 6-7 से गंवाने के बाद अगले दो सेट 6-1, 6-0 से जीते और जब वह पांचवें और निर्णायक सेट में 4-0 से आगे चल रहे थे तब 19 साल के मोसेटी ने ग्रोइन की चोट के कारण मुकाबले से हटने का फैसला किया जिससे सर्बियाई खिलाड़ी रोलां गैरो पर 15वीं बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रहा। लाल बजरी के बादशाह नडाल भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गएस्पेनिश टेनिस स्टार नडाल ने चौथे दौर में इटली के जानिक सिनर को हराया। स्वीडन के माइकल यमर को 6-1, 7-5, 6-3 से हराने वाले सीनर ने नडाल को कड़ी टक्कर दी। अपने करियर में ग्रैंड स्लैम चौथे राउंड का अर्धशतक लगाने वाले नडाल ने तीसरे दौर में ब्रिटेन के कैमरन नोरी को 6-3, 6-3, 6-3 से हराया था। नडाल अब अपने 14वें फ्रेंच ओपन टाइटल की ओर देख रहे हैं। इससे पहले अमेरिका की किशोरी कोको गॉफ ने ओन्स जेबोर को सीधे सेटों में हराकर पहली बार ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। सत्रह साल की गॉफ ने एकतरफा मुकाबले में जेबोर को 6-3, 6-1 से शिकस्त दी। पूरे मुकाबले के दौरान अमेरिकी खिलाड़ी ने अपनी सर्विस पर सिर्फ नौ अंक गंवाए। तीसरे दौर में भी गॉफ की राह आसान रही थी जब उनके पहला सेट जीतने के बाद जेनिफर ब्रेडी बायें पैर में चोट के कारण मुकाबले से हट गई थी। रोहन बोपन्ना और क्रोएशिया के उनके जोड़ीदार फ्रेंको कुगोर को पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा, जिससे फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में भारत का अभियान समाप्त हो गया। बोपन्ना और कुगोर को पाब्लो एंडुजार और पेड्रो मार्टिनेज की स्पेन की जोड़ी के खिलाफ एक घंटा और 17 मिनट चले मुकाबले में सीधे सेटों में 5-7 3-6 से हार झेलनी पड़ी। भारत और क्रोएशिया की गैरवरीय जोड़ी को रविवार को प्रीक्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड के मात्वे मिडलकूप और अल सलवाडोर के मार्सेलो अरेवालो की जोड़ी के खिलाफ वाकओवर मिला था। पिछले हफ्ते दिविज शरण और अंकित रैना को अपने क्रमश: पुरुष और महिला युगल के पहले दौर के मुकाबलों में ही हार का सामना करना पड़ा था। एकल वर्ग में सुमित नागल, रामकुमार रामनाथन, प्रजनेश गुणेश्वरन और अंकिता मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने में नाकाम रहे थे। (एजेंसी से इनपुट के साथ)

धोनी की कप्तानी में खेलना चाहते हैं राशिद खान, बताया कोहली और रोहित क्यों खास June 06, 2021 at 11:59PM

अबुधाबीइंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व करने वाले राशिद भारत के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई में खेलना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरा एक सपना है कि मैं धोनी की कप्तानी में खेलूं। उनकी कप्तानी में खेलने के अनुभव से काफी फायदा होगा। गेंदबाज के लिए विकेटकीपर की भूमिका काफी अहम होती है और मुझे नहीं लगता कि इस मामले में उनसे बेहतर कोई है।’ जिंदगी भर याद रहेगी यह सलाह राशिद ने कहा कि भारत के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर ने हाल ही में उन्हें काफी अहम सलाह दी थी। उन्होंने बताया, ‘धोनी ने मुझसे कहा था कि क्षेत्ररक्षण के समय डाइव लगाने और गैर जरूरी थ्रो को लेकर मुझे सजग रहने की जरूरत है क्योंकि सिर्फ एक राशिद खान है और लोग उसे देखना पसंद करते हैं। उन्होंने कहा था कि वह रविंद्र जडेजा को भी यही सलाह देते हैं।’ बताया विराट क्यों शानदार? अफगानिस्तान के करिश्माई स्पिनर राशिद खान का मानना है कि विराट कोहली शानदार गेंदबाजी के खिलाफ भी कभी अपने खेल से ध्यान भंग नहीं होने देते है यही भारतीय कप्तान की सफलता का राज है। इस लेग स्पिनर को लगता है कि कोहली का मजबूत पक्ष यह है कि वह अपनी बल्लेबाजी क्षमता पर पूरा विश्वास करते है और पूरे आत्मविश्वास के बिना कोई शॉट नहीं खेलते है। वह अच्छी गेंदों को उचित सम्मान भी देते हैं। कोहली की सफलता का कारणराशिद ने यू-ट्यूब कार्यक्रम 'क्रिकास्ट' में कहा, 'अच्छी गेंदबाजी के सामने कोई और बल्लेबाज दबाव में आ जाता है और वह स्वीप, स्लॉग स्वीप या कोई और ऐसा शॉट खेलने लगता है जो उसकी ताकत नहीं है, लेकिन कोहली अपने तरीके से खेलते है। वह अपने दिमाग का इस्तेमाल करते हैं, उनके खेलने की एक शैली है और और वह उसी मुताबिक खेलते हैं। वह कुछ अलग करने की कोशिश नहीं करते हैं। मुझे लगता है कि यही कारण है जिससे वह इतने सफल हैं। वह खुद का समर्थन करते हैं।’ रोहित शर्मा की भी तारीफ राशिद सीमित ओवरों में भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा के बल्लेबाजी से भी काफी प्रभावित हैं।उन्होंने कहा, ‘मैं यह मानूंगा कि उनके पास अतिरिक्त समय होता है। मैंने काफी कम ऐसे खिलाड़ियों को देखा है जिनके पास शॉट लगाने के लिए इतना समय होता है। वह 145-150 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी करने वालों पर भी ऐसे शॉट लगाते हैं जैसे 120 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी हो रही हो।’

कप्तान सुनील छेत्री के दो शानदार गोल, भारत ने बांग्लादेश को हराया, टूर्नामेंट की पहली जीत June 07, 2021 at 06:24AM

दोहादिग्गज सुनील छेत्री के शानदार खेल के दम पर भारत ने फीफा विश्व कप 2022 एवं एशियाई कप 2023 के संयुक्त क्वालीफायर मुकाबले में सोमवार को यहां बांग्लादेश को 2-0 से हराकर टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज की। इस जीत से भारतीय टीम के एशियाई क्वालीफायर के तीसरे दौर में सीधे क्वालीफाई करने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। लंबे समय से जीत का स्वाद चखने का इंतजार कर रही भारतीय टीम का इस मैच में शुरू से दबदबा दिखा । टीम ने शुरूआत में गोल करने के कुछ मौके गंवाए लेकिन 79वें मिनट में छेत्री के हेडर से उसका खाता खुला। भारतीय कप्तान ने आखिरी क्षणों (90+2 मिनट) में एक और गोलकर टीम की 2-0 से जीत सुनिश्चित कर दी। इन दो गोल से छेत्री के अंतरराष्ट्रीय गोलों की संख्या 74 तक पहुंच गई। इस जीत के साथ भारतीय टीम के छह मैच में सात अंक हो गए हैं और वह ग्रुप तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। टीम के खाते में इस जीत के अलावा तीन हार और तीन ड्रॉ शामिल हैं। भारत को अब 15 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच खेलना है। भारतीय टीम फीफा विश्व कप 2022 की दौड़ से बाहर हो चुकी है, लेकिन टीम 2023 में चीन में खेले जाने वाले एशियाई कप में जगह पक्की करने की दौड़ में बनी हुई है। ग्रुप तालिका में शीर्ष तीन स्थानों पर रहने वाली टीमें सीधे तौर पर एशियाई कप क्वालीफायर के तीसरे दौर लिए क्वालीफाई करेगी।

धोनी को अनाड़ी समझता था यह तूफानी बोलर, कहा- 2010 में किसी से नहीं डरता था June 07, 2021 at 06:30AM

नई दिल्लीदक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्त्जे का कहना है कि 2010 चैंपियंस लीग टी-20 टूर्नामेंट के दौरान उन्हें लगा कि भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को नहीं पता कि किस तरह बल्लेबाजी करनी है। नॉर्त्जे आईपीएल में फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं और 2010 में वह 16 साल के थे, उन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स के नेट्स के लिए गेंदबाजी करने बुलाया गया था। नॉर्त्जे ने कहा, ‘मैं इतना बड़ा नहीं था इसलिए किसी से डरता नहीं था। मुझे याद है मैंने धोनी को नेट्स पर गेंदबाजी की थी। ऐसा लगा नहीं कि वह ईमानदारी से बल्लेबाजी कर रहे हैं, उन्होंने कई गेंदों पर अपने पैर का इस्तेमाल अच्छे से नहीं किया।’ 2019 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे और उसी साल भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले नॉर्त्जे ने कहा, ‘मैं झूठ नहीं बोलूंगा, मुझे उस वक्त लगा था कि धोनी को नहीं पता है कि किस तरह बल्लेबाजी करनी है।’ नॉर्त्जे ने आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने उस सीजन में 22 विकेट लिए थे। 2010 में धोनी के नेतृतव में चेन्नई ने दक्षिण अफ्रीका की स्थानीय टीम वारियर्स को आठ विकेट से हराकर चैंपियंस लीग का खिताब जीता था।

पहले सुस्त बल्लेबाजी से फिसला मैच, अब इंग्लैंड पर धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना June 07, 2021 at 03:14AM

लंदनन्यूजीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में पहले टेस्ट में धीमी ओवर गति के लिए इंग्लैंड टीम पर उनकी मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को यह जानकारी दी। आईसीसी मैच रैफरी क्रिस ब्रॉर्ड ने यह जुर्माना लगाया क्योंकि जो रूट की टीम ने निर्धारित समय में दो ओवर कम फेंके थे। आईसीसी ने विज्ञप्ति में कहा, ‘न्यूनतम ओवर गति के अपराध से जुड़े खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ की आचार संहिता के नियम 2.22 के अनुसार टीम निर्धारित समय में जितने ओवर कम फेंकती है खिलाड़ी पर उस प्रत्येक ओवर के लिए 20 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगता है।’ रूट ने अपराध और प्रस्तावित सजा स्वीकार कर ली जिससे औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। मैदानी अंपायरों माइकल गॉफ और रिचर्ड कैटलब्रो, तीसरे अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ और चौथे अंपायर माइक बर्न्स ने घरेलू टीम के खिलाफ ये आरोप लगाए थे।

IPL 2021: 15 अक्टूबर को हो सकता है फाइनल, 10 से घटकर पांच या छह हो जाएंगे डबल हेडर June 07, 2021 at 02:54AM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का फाइनल 15 अक्तूबर को कराने के विकल्प पर विचार कर रहा है जिससे कि यूएई की तपती गर्मी में डबल हैडर (दिन में दो मैच) की संख्या में कटौती की जा सके। पीटीआई की पूर्व की खबर के अनुसार टूर्नामेंट रविवार 19 सितंबर को शुरू होगा और फाइनल का आयोजन 10 अक्तूबर को कराने की योजना थी, लेकिन अब बीसीसीआई और एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड दोनों इस लुभावने टी-20 टूर्नामेंट को 15 अक्तूबर तक खींचने पर विचार कर रहे हैं। बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, '15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक का समय है। शुरुआत में बीसीसीआई 10 डबल हेडर के बारे में सोच रहा था, लेकिन सितंबर के तीसरे और चौथे हफ्ते में दोपहर में 10 मुकाबले इतने कम समय में खिलाड़ियों के लिए काफी थकाऊ हो सकते हैं।' उन्होंने कहा, 'इसलिए अगर शुक्रवार 15 अक्टूबर को चुना जाए तो यह भारत में सप्ताहांत की शुरुआत होगी और दुबई में छुट्टी का दिन जिससे प्रशंसकों को मैदान पर आकर कड़े क्रिकेट का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा। इससे दो उद्देश्य हासिल होंगे। साथ ही डबल हैडर की संख्या भी 10 से घटकर पांच या छह ही रह जाएगी।' फिलहाल बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, कार्यवाहक सीईओ हेमंग अमीन, कोषाध्यक्ष अरूण धूमल, संयुक्त सचिव जयेश जॉर्ज और आईपीएल अध्यक्ष ब्रिजेश पटेल इंतजामों को अंतिम रूप देने के लिए यूएई में हैं। एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों से कई बैठक और आयोजन स्थलों का निरीक्षण करने के बाद सचिव जय शाह भारत लौट चुके हैं। इंग्लैंड में भारतीय टीम अंतिम टेस्ट मैनचेस्टर में खेलेगी और अगर यह पांचवें दिन तक चला तो 14 सितंबर को खत्म होगा। अगले दिन भारत के आईपीएल खिलाड़ी चार्टर्ड विमान से मैनचेस्टर से दुबई पहुंचेंगे।

इंडिया vs श्रीलंका सीरीज का शेड्यूल:दोनों टीमें जुलाई में 3 टी-20 और 3 वनडे सीरीज खेलेंगी, द्रविड़ बतौर कोच टीम के साथ जा सकते हैं June 07, 2021 at 04:00AM

भारत का श्रीलंका दौरा: सामने आई तारीख, 13 से 25 जुलाई के बीच होंगे तीन वनडे और तीन T-20 June 07, 2021 at 03:30AM

नई दिल्लीभारत की दूसरे दर्जे की टीम श्रीलंका में 13 से 25 जुलाई के बीच तीन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और इतने ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलेगी। प्रसारणकर्ता सोनी ने सोमवार को यह घोषणा की। भारतीय चयनकर्ताओं के सीमित ओवरों की श्रृंखला के इस दौरे के लिए टीम में कई उदीयमान खिलाड़ियों को जगह देने की उम्मीद हैं जबकि शिखर धवन और हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की कप्तानी की दौड़ में हैं। श्रेयस अय्यर अगर पूरी तरह फिट हो जाते हैं जो वह भी कप्तानी का विकल्प हो सकते हैं। सोनी स्पोर्ट्स ने सोशल मीडिया पर कार्यक्रम की घोषणा की। चैनल ने कार्यक्रम के साथ ट्वीट किया, ‘भारत की लहरें श्रीलंका के तट से टकराएंगी।’ एक दिवसीय मुकाबले 13, 16 और 18 जुलाई को खेले जाएंगे जबकि टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले 21, 23 और 25 जुलाई को होंगे। मैचों के स्थल की घोषणा भी नहीं की गई है। ऐसा कम ही देखने को मिलता है जब भारत की दो टीमें एक ही समय दो अलग देशों में खेल रही हों। विराट कोहली की अगुआई वाली टेस्ट टीम इसी दौरान इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला की तैयारी कर रही होगी। टेस्ट टीम 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथैम्पटन में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए पहले ही ब्रिटेन पहुंच चुकी है। इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला चार अगस्त से शुरू होगी।

19 सितंबर से शुरू हो सकता है IPL फेज-2:15 अक्टूबर को दशहरा के दिन खेला जा सकता है फाइनल, टी-20 वर्ल्ड कप को भी UAE और ओमान में कराने की तैयारी June 07, 2021 at 02:41AM

भज्जी ने मांगी माफी, लेकिन एक और भारतीय क्रिकेटर ने किया खालिस्तानी आतंकी का समर्थन June 07, 2021 at 02:15AM

खालिस्तानी आतंकी जनरैल सिंह भिंडरावाले (Khalistani terrorist Jarnail Singh Bhindranwale) को शहीद बताकर बुरी तरह फंसे हरभजन सिंह ने माफी मांग ली है। भारतीय क्रिकेट टीम से दरकिनार किए गए अनुभवी ऑफ स्पिनर ने सोशल मीडिया पर बयान जारी किया है। भज्जी ने कहा- मैंने देश के लिए खून-पसीना बहाया हैहाथ जोड़ते हुए उन्होंने लिखा, 'इंस्टाग्राम पर कल लगाई गई एक स्टोरी के लिए मैं माफी के साथ सफाई देना चाहता हूं। वो वॉट्सएप्प पर प्राप्त एक तस्वीर थी, जिसे बिना पढ़े और समझे मैंने शेयर कर दी। मैं अपनी गलती स्वीकारता हूं। न तो मैं उस विचारधारा का समर्थक हूं और न ही उनमें से किसी व्यक्ति का। मैं एक सिख हूं, जो देश के लिए लड़ेगा न कि खिलाफ। अपने देशवासियों की भावनाओं को ठोस पहुंचाने के लिए मैं बिना शर्त माफी मांग रहा हूं। मैंने 20 साल अपना खेल-पसीना देश के लिए बहाया है और जो भी हिंदुस्तान के खिलाफ है, हमेशा उसके खिलाफ ही रहूंगा। क्या था पूरा मामला?40 वर्षीय हरभजन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में भिंडरवाले को शहीद बताने की कोशिश करते हुए उसे प्रणाम किया था। स्टोरी में लिखा गया, 'सम्मान के साथ जीना धर्म के लिए मरना। 1 जून से छह जून 1984 को सचखंड श्री हरिमंदर साहिब पर शहीद होने वाले सिंह-सिंहनियों की शहादत को कोटि-कोटि प्रणाम।' इसके बाद हरभजन ट्विटर पर ट्रोल होने लगे। अपनी फिरकी में दुनिया भर के दिग्गज बल्लेबाजों को फंसाने वाले हरभजन ने जो स्टोरी शेयर की थी, उसमें भिंडरवाले की नीली पगड़ी में एक फोटो भी लगाया गया है। हरप्रीत बरार ने भी किया सपोर्टवैसे हरभजन सिंह अकेले नहीं हैं, जिन्होंने इस तरह की कोई पोस्ट शेयर की हो। आईपीएल के 14वें सीजन में पंजाब किंग्स की ओर से जोरदार प्रदर्शन करने वाले हरप्रीत बरार ने भी भिंडरावाले के समर्थन में लिखा है। कोरोना वायरस की वजह से अधर में लटके आईपीएल के 26वें मैच में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 19 रन देकर तीन विकेट झटके थे। ये इस सीजन में बरार का पहला और आईपीएल में चौथा मैच था। मुकाबले में इस स्पिनर ने विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स सरीखे दिग्गजों को निपटाकर टीम को जीताया था। कौन हैं जरनैल सिंह भिंडरावालेइस शख्स की गिनती खालिस्तानी आतंकी के रूप में होती है। खालिस्तानी नेता भिंडरावाले (Khalistani terrorist Jarnail Singh Bhindranwale) 1984 में ऑपरेशन ब्लू स्टार में मारा गया था। 1 जून, 1984 को अमृतसर की सरजमीं पर विश्वप्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर पर फौजी कार्यवाही की विधिवत प्रक्रिया शुरू हुई थी। इसी ऑपरेशन के तहत स्वर्ण मंदिर को नुक़सान पहुंचा, ढेरों जानें गईं। भिंडरावाले भी मारा गया। इसे अंजाम देने वालीं तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जान भी इसी ऑपरेशन के चलते 31 अक्टूबर 1984 को गई।

श्रीलंका का इंग्लैंड दौरा:बिना अनुबंध के इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे श्रीलंका के खिलाड़ी; पारदर्शिता की कमी का आरोप लगाते हुए  केंद्रीय अनुबंध पर हस्ताक्षर करने से कर दिया था इंकार June 07, 2021 at 01:27AM

विराट के साथ मैदान में उतरने और टॉस को लेकर बेताब हैं केन विलियमसन June 06, 2021 at 09:09PM

लंदन वे मैदान पर कड़े प्रतिद्वंद्वी हैं लेकिन मैदान के बाहर बहुत अच्छे मित्र हैं। न्यूजीलैंड के को इसलिए लगता है कि 18 जून से साउथम्पटन में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल के लिए के साथ टॉस के लिए जाना शानदार अनुभव होगा। कोहली और विलियमसन दोनों ही अपनी अगुवाई में आईसीसी की इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता को जीतने की कोशिश करेंगे और कीवी कप्तान इस तथ्य से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि 'भारत के विश्वस्तरीय गेंदबाजी आक्रमण' के खिलाफ यह आसान नहीं होगा। विलियमसन से जब भारतीय कप्तान के खिलाफ 2008 में अंडर-19 के दिनों से चल रही प्रतिद्वंद्विता के बारे में पूछा गया, उन्होंने कहा, 'हम विभिन्न स्तरों और प्रतियोगिताओं में एक दूसरे के खिलाफ खेले हैं और एक दूसरे को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं। इसलिए मैदान पर साथ में उतरना, टॉस करना और पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में एक दूसरे से मिलना काफी अच्छा होगा।' विलियमसन ने कहा कि वह भारतीय गेंदबाजी की मजबूती और हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला में उनकी ऐतिहासिक जीत से अच्छी तरह वाकिफ हैं। उन्होंने कहा, 'हां , उनके पास शानदार आक्रमण है। वह निश्चित तौर पर एक बेहतरीन टीम है। हमने उनकी मजबूती को देखा है। निश्चित तौर पर हमें ऑस्ट्रेलिया में ऐसा देखने को मिला।' विलियमसन ने कहा, 'उनकी तेज गेंदबाजी और स्पिन विभाग मजबूत है। वह बेहतरीन टीम है और रैंकिंग में शीर्ष पर है जो कि सही है। फाइनल में एक सर्वश्रेष्ठ टीम का सामना करना हमारे लिए शानदार मौका है।' अलग तरह की परिस्थितियों में ड्यूक गेंदों से खेलना और बारिश की संभावना दोनों विलियमसन के दिमाग में हैं। उन्हें उम्मीद है कि फाइनल से पहले साउथम्पटन की पिच पर कम घास होगी। उन्होंने कहा, 'थोड़ी घास कट सकती है और उस पर रोलर चलाया जा सकता है। मैं अभी टीम के बारे में नहीं जानता। देखते हैं कि परिस्थितियां कैसी होती है। हमने अभी तक प्रत्येक दिन बारिश देखी है। भिन्न परिस्थितियों में ड्यूक गेंदों का सामना करने का अनुभव हासिल करना अच्छा है।' न्यूजीलैंड की मुख्य चिंता नंबर सात पर बल्लेबाज या ऑलराउंडर चुनने को लेकर है विलियमसन ने कहा कि सभी विकल्प खुले हैं। उन्होंने कहा, 'हमें इस तरह के फैसले करने के लिए परिस्थितियों का आकलन करना होगा। हम जब भी अलग स्थान पर खेलते हैं परिस्थितियों के अनुसार टीम का चयन करते हैं जो हमारे अनुकूल हो।' विलियमसन ने कहा कि बाउंसर विशेषज्ञ नील वेगनर भारत के खिलाफ अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा, 'उसकी लंबे स्पैल करने और लंबे समय तक दबाव बनाए रखने की क्षमता ऐसी है जिसके कारण वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इतना सफल रहा है। वह हमारी टीम का अहम सदस्य है। उसका टीम में होना शानदार है।'

न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड ने दिखाया डिफेंसिव खेल, वसीम जाफर ने कहा- 'गुंडा बनेगा रे तू' June 07, 2021 at 12:14AM

नई दिल्ली इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लॉर्ड्स पर टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला गया। न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 273 रन का लक्ष्य था। इंग्लैंड को यह टारगेट 75 ओवर में हासिल करना था। इंग्लैंड ने 70 ओवर में तीन विकेट पर 170 रन बनाए। इंग्लैंड के इस डिफेंसिव खेल की काफी आलोचना हो रही है। जिस अंदाज में इंग्लैंड ने बल्लेबाजी की उससे साफ था कि वह मैच जीतने के बजाय समय काटकर ड्रॉ के लिए खेल रहे थे। इंग्लैंड के इस सुरक्षात्मक खेल पर भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने भी हैरानी जताई। जाफर ने एक मीम शेयर कर इंग्लैड की आलोचना की। जाफर ने फिल्म 'हेरा फेरी' मीम शेयर किया। उन्होंने इसके साथ कैप्शन दिया- 'अगर आप घरेलू मैदान पर 3.6 रन प्रति ओवर का लक्ष्य हासिल करने का प्रयास नहीं करते, वह भी तब जब WTC के अंक दांव पर नहीं हों, तो अब आप कब ट्राय करेंगे? टेस्ट क्रिकेट के लिए अच्छा उदाहरण नहीं है।' बॉलीवुड फिल्म हेरा फेरी के इस मीम पर लिखा है- 'क्या गुंडा बनेगा रे तू।' इससे पहले, न्यूजीलैंड ने 6 विकेट पर 169 रन का स्कोर बनाया था। बारिश के कारण लंच ब्रेक जल्दी ले लिया गया और न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी। तेज गेंदबाज ऑली रॉबिनसन ने इंग्लैंड के लिए अपना डेब्यू किया था। उन्होंने दूसरी पारी में 26 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे।

यूरो कप में यूक्रेन की जर्सी पर विवाद:यूक्रेन ने जर्सी में बने नक्शे में क्रीमिया को अपने देश का हिस्सा बताया; रूस ने नाराजगी जताई, कहा- नक्शे अवैध है June 06, 2021 at 11:38PM

हरभजन ने खलिस्तानी आतंकवादी को शहीद बताया:सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए, फैन्स ने लिखा - आपको भारत में रहने का अधिकारी नहीं, हम सांप को पाल रहे थे June 06, 2021 at 11:59PM