Wednesday, August 5, 2020

इशांत ने कहा- पूर्व कप्तान धोनी ने हमेशा सपोर्ट किया, 50-60 टेस्ट खेलने के बाद भी उन्होंने कभी नहीं कहा कि मेरा विकल्प तलाश रहे August 05, 2020 at 08:08PM

भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा मेरा सपोर्ट किया। 50-60 टेस्ट खेलने के बाद भी उन्होंने कभी नहीं कहा कि वे मेरा विकल्प ढूंढ रहे हैं। इशांत ने कहा कि 97 टेस्ट खेलने के बाद भी मैं औसत और स्ट्राइक रेट को नहीं समझ पाया। मैंने कभी इन चीजों की परवाह ही नहीं की। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइंफो के शो 'क्रिकेट बाजी' में यह बातें कहीं।

32 साल के इशांत ने कहा कि अगर मैं उन्हें समझ नहीं पाता, तो मैं उन पर कैसा भरोसा करता?। औसत और स्ट्राइक रेट एक आंकड़ा भर है। अगर मैं भारत में गेंदबाजी कर रहा हूं और कप्तान मुझसे कहे कि तुम्हें ऐसी गेंदबाजी करनी है कि 20 ओवर में 40 से ज्यादा रन न जाएं, बाकी विकेट लेने का काम स्पिनर्स करेंगे, तो मैं ऐसा करूंगा।

धोनी ने जो काम दिया, उस पर फोकस करता था: इशांत
इस तेज गेंदबाज ने कहा कि मैं सिर्फ उसी रोल पर फोकस करता था, जो कप्तान धोनी मुझे देते थे। यही कारण है कि पूर्व भारतीय कप्तान ने टेस्ट क्रिकेट में मेरे गेंदबाजी आंकड़े औसत होने के बावजूद मुझ पर भरोसा किया। मेरे लिए यह अहम नहीं कि मेरा गेंदबाजी औसत 37 है। मेरा कप्तान धोनी से हमेशा संवाद बना रहा और उन्होंने मुझे समर्थन दिया।

धोनी की कप्तानी के दौरान अक्सर इशांत को बफर गेंदबाज के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा। बिना इस बात की परवाह किए कि उन्हें विकेट मिल रही है या नहीं, वो अपना रोल निभाते रहे। पिछले 5 साल में उनकी गेंदबाजी में काफी सुधार हुआ है। उनके आंकड़े इस बात का सबूत हैं।

इशांत ने करियर के एक तिहाई विकेट पिछले 5 साल में लिए

इशांत ने पिछले 5 साल में 35 टेस्ट में 23.8 की औसत से 110 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने एक पारी में 5 बार पांच विकेट लिए। अगर उनका ओवरऑल रिकॉर्ड देखें, तो उन्होंने 97 टेस्ट में 32.39 की औसत से 297 विकेट लिए हैं। यानी पिछले 5 साल में उन्होंने एक तिहाई विकेट लिए हैं। वह 80 वनडे में 5.72 की इकोनॉमी से 115 विकेट भी ले चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इशांत शर्मा ने कहा कि मैं सिर्फ उसी रोल पर फोकस करता था, जो कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मुझे देते थे। यही कारण है कि टेस्ट क्रिकेट में मेरे गेंदबाजी आंकड़े औसत होने के बावजूद धोनी ने मुझ पर भरोसा किया। - फाइल

'विराट होता तो सब बात करते', बाबर पर हुसैन August 05, 2020 at 07:10PM

मैनचेस्टर पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज () की गिनती दुनिया के युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में होती है। पर क्रिकेट के कई जानकार उन्हें दुनिया के फैब फोर की श्रेणी में गिनने को जल्दबाजी मानते हैं। हालांकि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान () का कहना है कि इस बात में कोई शक नहीं कि आजम उसी कैटगिरी के बल्लेबाज हैं। उनका कहना है कि यह अब फैब 5 और कोहली को इसमें जरूर शामिल होना चाहिए। इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन आजम ने 100 गेंद पर नाबाद 69 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके भी जड़े। नासिर हुसैन ने कहा कि बाबर आजम को वह नाम और शोहरत नहीं मिलेगी क्योंकि वह भारतीय कप्तान नहीं हैं। क्रिकेटर से कॉमेंटेटर बने हुसैन ने कहा कि दुनिया फैब फोर- विराट कोहली (), केन विलियमसन (Kane Williamson), जो रूट (Joe Root) और स्टीव स्मिथ ()- के बारे में बात करती रहती है लेकिन अब वक्त आ गया है कि फैब 5 की बात होनी चाहिए और इसमें बाबर आजम को भी शामिल किया जाना चाहिए। हुसैन ने कहा, 'अगर यह लड़का विराट कोहली होता तो हर कोई इसके बारे में बात कर रहा होता लेकिन चूंकि यह बाबर आजम है, कोई भी इसके बारे में बात नहीं कर रहा है। वह युवा है, ऐलिगेंट है और उसका अपना स्वैग है।' पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान अजहर अली ने भी सीरीज की शुरुआत से पहले ऐसा ही बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि उनके डेप्युटी (बाबर टेस्ट टीम के उपकप्तान हैं) विराट कोहली और स्टीव स्मिथ की श्रेणी के ही बल्लेबाज हैं। अजहर अली ने कहा था कि बाबर ने टेस्ट बल्लेबाज बनने के लिए काफी मेहनत की है।

आप मिस नहीं करना चाहेंगे हार्दिक और नताशा की ये ताजा तस्वीरें August 05, 2020 at 07:45PM

हार्दिक पंड्या और नताशा स्टैनकोविच अभी हाल ही में माता-पिता बने हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर पंड्या ने सोशल मीडिय पर इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने बाद में अपने नन्हे बेटे को गोद में उठाए तस्वीर भी साझा की थी। इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया था। अब हार्दिक और नताशा की ताजा तस्वीरें आई हैं। हार्दिक ने इन्हें शेयर किया है। इसमें यह नताशा अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर जा रही हैं। कपल अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ का शुक्रिया अदा कर रहा है।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन बोले- आजम को उतनी तारीफ नहीं मिल रही जिसके वह हकदार, अगर कोहली होते तो हर कोई उनकी बात करता August 05, 2020 at 07:03PM

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर नासिर हुसैन का मानना है कि पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज हैं। वे भारतीय कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के बराबर हैं। लेकिन इस पाकिस्तानी क्रिकेटर को उस तरह की अटेंशन नहीं मिलती, जिसके वह हकदार हैं। हुसैन ने पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर टेस्ट में कॉमेंट्री के दौरान यह बात कही।

हुसैन ने कहा कि अगर आजम की जगह कोहली खेल रहे होते, तो हर कोई उनकी परफॉर्मेंस की बात कर रहा होता। 2018 से उनका औसत 68 है और व्हाइट बॉल क्रिकेट में 55 का है। वह युवा हैं, वह एलीगेंट हैं। हर कोई फैब फोर (विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, केन विलियम्सन और जो रूट) के बारे में बात करता है। यहां फैब फाइव हैं और बाबर आजम इसका हिस्सा हैं।

आजम को वैसी तारीफ नहीं मिल रही, जिसके हकदार: हुसैन

उन्होंने आगे कहा कि यह शर्म की बात है और यह पाकिस्तान के घर से दूर खेलने का नतीजा है कि आजम को कोई देख नहीं रहा। पाकिस्तान टीम ज्यादातर मुकाबले यूएई में खेल रही है। जहां आजम को कोई नहीं देख रहा। पाकिस्तान एक तरह से भारतीय क्रिकेट के साये में छिपा है। वह इससे बाहर नहीं आ रहा। पाकिस्तानी खिलाड़ी आईपीएल नहीं खेल रहे और न ही भारत के खिलाफ क्रिकेट खेल रहे हैं।

आजम ने अपने खेल में बहुत सुधार किया: अकरम

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम भी हुसैन की बात से सहमत दिखे। उन्होंने कहा कि मुझे भी ऐसा लगता है। आंकड़े बताते हैं कि पिछले कुछ सालों में उनका औसत 65 से ज्यादा है। उन्होंने एक बल्लेबाज और एक व्यक्ति के रूप में काफी सुधार किया है। वह आत्मविश्वास से भरा युवा है, लेकिन वह अपने प्रदर्शन से काफी संतुष्ट नहीं होता। यह महान खिलाड़ी का संकेत है और बाबर सही रास्ते पर है।

आजम ने इस साल 200 से ज्यादा की औसत से रन बनाए

इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन बाबर ने अपना 14वां अर्धशतक पूरा किया। वे 69 रन पर नाबाद हैं। 2018 के बाद से टेस्ट क्रिकेट में इस पाकिस्तान बल्लेबाज का औसत सबसे ज्यादा है। आजम ने अगस्त 2018 से अब तक 14 टेस्ट में 68.57 की औसत से 1303 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक लगाए। इस साल उनका औसत 212 का है। आजम ने 2020 में दो टेस्ट खेले हैं और 212 रन बनाए। इस बल्लेबाज ने अब तक 26 टेस्ट में 45.12 की औसत से 1850 रन बनाए हैं।

पिछले 2 साल में विराट का औसत आजम से कम
अगर पिछले 2 साल में भारतीय कप्तान विराट कोहली का टेस्ट में रिकॉर्ड देखें, तो उन्होंने इस दौरान 19 टेस्ट में 51.24 की औसत से 1486 रन बनाए हैं। भारतीय कप्तान ने 2 साल में 5 शतक भी लगाए। अगर इस साल की बात करें तो उन्होंने 2 टेस्ट में 19 की औसत से सिर्फ 38 रन ही बनाए। कोहली ने अब तक 86 टेस्ट में 53.62 की औसत से 7240 रन बनाए हैं। उन्होंने टेस्ट में 27 शतक लगाए हैं।

वहीं, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बीते 2 साल में 9 टेस्ट में 73.42 की औसत से 1028 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक लगाए।

आजम टेस्ट चैम्पियनशिप में इकलौते बल्लेबाज जिनका औसत 100 से ज्यादा

बाबर आजम आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में अबतक 684 रन बना चुके हैं। उनका औसत 114 है। वो इकलौते बल्लेबाज हैं, जिसका टेस्ट चैंपियनशिप में 100 से ज्यादा का औसत है। सबसे ज्यादा 1249 रन बनाने वाले मार्नस लाबुशाने का टेस्ट चैंपियनशिप में औसत 83.26 है। कोहली 52.25 और स्मिथ 73.42 की औसत से रन बना रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बाबर आजम (दाएं) ने अगस्त 2018 से अब तक 14 टेस्ट में 68.57 की औसत से 1303 रन, जबकि इसी दौरान विराट कोहली (बाएं) ने 19 टेस्ट में 51.24 की औसत से 1486 रन बनाए हैं। -फाइल

IPL 2020 in UAE: लगातार बढ़ रही है फ्रैंचाइजीज की मांग August 05, 2020 at 06:32PM

के. श्रीनिवास राव, मुंबई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वां एडिशन के साथ चुनौतियों का दौर खत्म नहीं हो रहा है। पहले वैश्विक महामारी कोरोना (COVID-19) के चलते इसे टाला जाता रहा। जब इस समस्या का हल तलाशा गया तो वीवो इंडिया (VIVO IPL Sponsper) ने टाइटल स्पॉन्सर से हाथ पीछे खींच लिए। सेंट्रल पूल से रेवेन्यू कमाने का यह दूसरा सबसे बड़ा जरिया था। हितधारकों के लिए अब वक्त कम बचा है और उन्हें कई सवालों के जवाब देने हैं। बीसीसीआई और गवर्निंग काउंसिल () के प्रस्तावित SOPs और नुकसान की भरपाई के बीच फंसे फ्रैंचाइजीज के लिए कड़ी मुश्किलें हैं। इस बीच बुधवार को सभी फ्रैंचाइजी ने टेलीकॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। एक फ्रैंचाइजी गेट मनी (Gate Money in IPL) के नुकसान की भरपाई चाहता है तो दूसरे का कहना है कि वीवो इंडिया के हटने से होने वाली आर्थिक क्षति को BCCI भरे या फिर जल्द ही कोई विकल्प तलाश करे। तीसरा चाहता है कि कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) खेलकर आने वाले वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों के लिए क्वॉरनटीन के नियमों में ढील दी जाए। सीपीएल 10 सितंबर को समाप्त हो रही है। चौथा इसी तरह की छूट इंग्लैंड में सीमित ओवरों की सीरीज (England vs Australia Series) खेलकर आने वाले इंग्लिश और ऑस्ट्रेलियन प्लेयर्स को मिलनी चाहिए। फ्रैंचाइजी की मांगें लगातार बढ़ रही हैं और इनमें से कितनी पूरी हो पाएंगी यह फिलहाल एक बड़ा सवाल है। दूसरी ओर बोर्ड और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के बीच अलग ही तरह का द्वंद्व चल रहा है। बीसीसीआई 'सही प्रक्रिया' का पालन कर Expression of Interest (EOI) के जरिए वीवो का रिप्लेसमेंट तलाशना चाहता है। एक सूत्र ने कहा, 'बीसीसीआई (BCCI) ने वीवो के इस साल बाहर होने के अध्याय को अभी पूरी तरह बंद नहीं किया है। वह अब भी मामले को अंतिम रूप देने में लगा है।' वहीं फ्रैंचाइजी चाहते हैं कि बोर्ड को EOI की प्रक्रिया से बचना चाहिए। उनका मानना है कि इसमें काफी वक्त लग सकता है। वे चाहते हैं कि बोर्ड 'आमने-सामने बैठकर' संभावित रिप्लेसमेंट तलाश ले। फ्रैंचाइजी का कहना है कि इससे काफी वक्त बचेगा। उनका कहना है कि वक्त काफी कीमती है क्योंकि सभी को एक साथ होकर यूएई जाना है ताकि क्वॉरनटीन के नियमों का पालन किया जा सके। साथ ही यह देखा जा सके कि अलग-अलग सिक्योर बायो बबल किस तरह काम करते हैं। टीमों को वहां पहुंचकर प्रैक्टिस भी करनी है। और इन सबके बीच फ्रैंचाइजी को ब्रैंड्स के साथ बातचीत भी करनी है। टीम मालिकों के सामने अब कई चुनौतियां हैं और उनके पास फिलहाल कोई फौरी जवाब नहीं है। बीसीसीआई अभी SOPs पर भी फ्रैंचाइजी के जवाबों का इंतजार कर रहा है। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने SOP का ड्राफ्ट टीम प्रबंधनों को दे दिया है और उसे उम्मीद है कि ज्यादातर सुझाव आम सहमति से मान लिए जाएंगे। सूत्र ने कहा, 'अगर ऐसा नहीं होता है तो IPL के मामलों में आखिर में बीसीसीआई की ही चलती है। तो अब जरूरी है कि आगे बढ़कर सबको एक साथ लाया जाए। अगर बीसीसीआई ने अभी आगे आकर मामले को सही तरीके से नहीं सुलझाया तो फ्रैंचाइजी को ऐसा करने की आदत पड़ जाएगी। अगर आईपीएल गवर्निंग काउंसिल कहती है कि SOP का अर्थ है कि आपको उठते-बैठते खुद को सैनेटाइज करना होगा, तो आपको करना होगा। इसमें कोई दूसरा रास्ता नहीं है। '

यूएस ओपन चैम्पियन को इस साल प्राइज मनी के तौर पर 22.54 करोड़ रुपए मिलेंगे, पिछले साल के मुकाबले इनामी राशि 6.36 करोड़ कम August 05, 2020 at 05:15PM

कोरोनावायरस के कारण इस साल यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के प्राइज मनी में कटौती की गई है। मेंस और वुमेंस सिंगल्स चैंपियन को 2020 में इनाम के तौर पर 3 मिलियन डॉलर (करीब 22 करोड़ 54 लाख रुपए) मिलेंगे। इसमें पिछले साल के मुकाबले 8.50 लाख डॉलर (करीब 6 करोड़ 36 लाख रुपए) की कटौती की गई है। यानी 22% की कटौती। यूएस टेनिस एसोसिएशन (यूएसटीए) ने बुधवार को यह जानकारी दी।

यूएसटीए के मुताबिक, इस साल टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को कुल $53.4 मिलियन (करीब 399 करोड़ रुपए) राशि इनाम के तौर पर दी जाएगी, जोकि पिछले साल $57.2 मिलियन (करीब 427 करोड़ रुपए) से करीब 7 फीसदी कम है। हालांकि, टूर्नामेंट के सिंगल्स के फर्स्ट राउंड में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को मिलने वाली प्राइज मनी में पिछले साल के मुकाबले 5 फीसदी का इजाफा हुआ है।

फर्स्ट राउंड की प्राइज मनी में इजाफा हुआ

पिछले साल खिलाड़ियों को $58,000 (करीब 43 लाख रुपए) मिलते थे, जबकि इस साल $61,000 (करीब 45 लाख रुपए) मिलेंगे। वहीं, दूसरे और तीसरे राउंड तक पहुंचने वाले खिलाड़ियों को मिलने वाली प्राइज मनी में कोई बदलाव नहीं हुआ। इन्हें पहले की तरह ही $100,000 (करीब 75 लाख रुपए) और $163,000 (करीब एक करोड़ 22 लाख रुपए) मिलेंगे।

यूएस ओपन सिंगल्स के उप विजेता को 11 करोड़ रुपए मिलेंगे

इसके बाद के हर राउंड में प्राइज मनी में कटौती की गई है। सिंगल्स के चौथे राउंड में पहुंचने वाले खिलाड़ी को पिछले साल के $280,000 (करीब 2 करोड़ 9 लाख रुपए) के मुकाबले इस साल $250,000 (करीब 1 करोड़ 87 लाख रुपए) मिलेंगे। वहीं, इस साल के उप विजेता को भी पिछले साल के $1.9 मिलियन (14 करोड़ 26 लाख रुपए) के मुकाबले इस साल $1.5 मिलियन (करीब 11 करोड़ 22 लाख रुपए) की इनामी राशि मिलेगी।

डबल्स की प्राइज मनी में 46% की कटौती

कोरोना की मार डबल्स की प्राइज मनी पर भी पड़ी है। मेंस और वुमेंस दोनों डबल्स इवेंट में पिछले साल के मुकाबले इनामी राशि में 46% की कटौती की गई है।

नडाल, फेडडर और बार्टी यूएस ओपन में नहीं खेलेंगे

इधर, कई टॉप रैंक खिलाड़ी टूर्नामेंट से नाम वापस ले चुके हैं। इसमें नया नाम डिफेंडिंग चैम्पियन राफेल नडाल का है। उन्होंने एक दिन पहले ही कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए टूर्नामेंट में न खेलने का फैसला किया। नडाल ने ट्वीट कर कहा कि मैंने बहुत सोचने के बाद इस साल यूएस ओपन टूर्नामेंट में न खेलने का फैसला किया। कोरोना के कारण दुनिया भर में स्थिति बहुत खराब है, कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि जैसे हमारा इस पर कोई नियंत्रण नहीं।

उनसे पहले महिलाओं में दुनिया की नंबर-1 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी, वर्ल्ड नंबर-4 रोजर फेडरर और निक किर्गियोस भी टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डिफेंडिंग चैम्पियन राफेल नडाल ने एक दिन पहले ही कोरोनावायरस के कारण यूएस ओपन से अपना नाम वापस लिया। उनसे पहले रोजर फेेडरर और एश्ले बार्टी भी टूर्नामेंट में खेलने से इनकार कर चुकीं हैं।- फाइल

ENG vs PAK: बारिश के बीच में बाबर आजम छाए August 05, 2020 at 04:32PM

बाबर आजम के अर्धशतक से पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के वर्षा से प्रभावित पहले दिन दो विकेट पर 139 रन बनाए। पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद टीम ने 43 रन तक दो विकेट गंवा दिए थे। बाबर ने 100 गेंद का सामना करते हुए 11 चौकों की मदद से नाबाद 69 रन की पारी खेली।

बाबर को सलामी बल्लेबाज शान मसूद का अच्छा साथ मिला जिन्होंने 152 गेंद में सात चौकों की मदद से नाबाद 46 रन बनाए। दोनों तीसरे विकेट के लिए अब तक 96 रन की अटूट साझेदारी कर चुके हैं। बारिश के कारण दिन भर में 49 ओवर का ही खेल हो पाया। बारिश के कारण चाय का विश्राम जल्द लेना पड़ा और इसके बाद 7.5 ओवर ही और खेल हो पाया। खराब रोशनी के कारण जब दिन का खेल समाप्त घोषित किया गया तब लगभग 15 ओवर फेंके जाने बाकी थे।

इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स ने एक-एक विकेट चटकाया। वोक्स की पहली ही गेंद पर बाबर आउट होने से बचे लेकिन इसके बाद उन्होंने उम्दा बल्लेबाजी की। खिलाड़ियों को पहली बार बारिश के कारण पहले सत्र में 10 मिनट के लिए वापस लौटना पड़ा जबकि स्थानीय समयानुसार दोपहर तीन बजे से ठीक पहले तेज बारिश शुरू हो गई और चाय का विश्राम जल्द लेना पड़ा। इसके बाद खेल दोबारा शुरू हुआ लेकिन जल्द ही खराब रोशनी के कारण दिन का खेल समाप्त करना पड़ा।

आर्चर और वोक्स ने पाकिस्तान को शुरुआती झटके दिए। आसमान में छाए बादलों के बीच मसूद और आबिद अली (16) ने सतर्क शुरुआत दिलाते हुए मेजबान टीम के गेंदबाजों को पहले घंटे में सफलता से महरूम रखा। जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की नई गेंद की जोड़ी ने दोनों बल्लेबाजों को कई बार छकाया लेकिन वे स्कोर को बिना विकेट खोए 36 रन तक पहुंचाने में सफल रहे।

एंडरसन और ब्रॉड की जगह जो रूट ने आर्चर और वोक्स को उतारने का फैसला किया और दोनों ने ही अपने कप्तान को निराश नहीं किया। आर्चर ने अपनी मैच की सातवीं गेंद पर ही आबिद अली को बोल्ड करके इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई। आबिद को हताशा हुई होगी क्योंकि उनके आउट होने के तीन गेंद बाद ही बारिश के कारण कुछ देर खेल रोकना पड़ा।

मैच दोबारा शुरू होने के 10 मिनट के भीतर वोक्स ने कप्तान अजहर अली को पगबाधा कर दिया। वह खाता भी नहीं खोल पाए। अजहर ने डीआरएस का सहारा लिया लेकिन फैसला गेंदबाज के पक्ष में गया। स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को शुरुआती में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्होंने 15वीं गेंद पर खाता खोला लेकिन लय में आने पर शानदार बल्लेबाजी की।

कोहली ने इंटरनेशनल के मुकाबले लीग में 214% ज्यादा कमाई की; 13 साल में लीग से 126 करोड़, टीम इंडिया से 58 करोड़ मिले August 05, 2020 at 02:48PM

आईपीएल न केवल बीसीसीआई के लिए अहम है बल्कि खिलाड़ियों के लिहाज से भी महत्वपूर्ण है। दो महीने के इस टूर्नामेंट में उतरकर खिलाड़ी इंटरनेशनल मुकाबले से अधिक पैसे कमा रहे हैं। साल 2008 से इस लीग की शुरुआत हुई। टूर्नामेंट का 13वां सीजन कोरोना महामारी के कारण देश से बाहर खेला जाएगा। 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच लीग के मुकाबले यूएई में होंगे।

भारतीय कप्तान विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा तीनों आईपीएल से 13 साल में 120 करोड़ से अधिक रुपए कमा चुके हैं। यह इंटरनेशनल मुकाबले और कॉन्ट्रैक्ट से मिलने वाली राशि से 200 फीसदी अधिक है। कप्तान विराट कोहली ने 214 फीसदी अधिक कमाई की है। इस कारण दुनियाभर के खिलाड़ी इस लीग में खेलना चाहते हैं।

ऐसे निकाली गई सभी इंटरनेशनल मैच की राशि

मौजूदा समय में टेस्ट खेलने पर बोर्ड की ओर से 15 लाख, वनडे खेलने पर 6 लाख और एक टी20 मैच खेलने पर 3 लाख रुपए मैच फीस दी जाती है। 2008 से अब तक तीनों खिलाड़ियों के खेले मैचों की संख्या के आधार पर कुल राशि निकाली गई। इसमें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से मिली 13 साल की राशि भी जोड़ी गई।

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान चेन्नई)

आईपीएल के एक मैच के 72 लाख मिलते हैं, सबसे ज्यादा

महेंद्र सिंह धोनी ने 2008 से अब तक 67 टेस्ट, 254 वनडे और 89 टी20 इंटरनेशनल खेले। इन 410 मैच से फीस के तौर पर 27.8 करोड़ मिले। इसके अलावा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से 19.8 करोड़ मिले। यानी कुल 47.6 करोड़ रुपए। यानी एक इंटरनेशनल मैच से धोनी ने 11.6 लाख कमाए। वहीं, आईपीएल में 190 मैच खेलने पर धोनी को 137.8 करोड़ मिले। यानी इंटरनेशनल से 289 गुना ज्यादा। वे लीग के एक मैच से लगभग 72 लाख कमाते हैं।

विराट कोहली (कप्तान बेंगलुरू)

लीग के एक मैच से 71 लाख रु. की कमाई, यह 57 लाख ज्यादा

कोहली ने 2008 से 86 टेस्ट, 248 वनडे और 82 टी20 मुकाबले खेले हैं। बतौर फीस 30.1 करोड़ मिले। सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से 28.8 करोड़ मिले। यानी कुल 58.9 करोड़ रुपए। एक इंटरनेशनल मैच से 14 लाख मिले। वहीं आईपीएल के 13 सीजन से कोहली को 126.2 करोड़ रुपए मिले। कोहली ने आईपीएल में 177 मैच खेले हैं। वे लीग के एक मैच से 71 लाख रुपए कमाते हैं।

रोहित शर्मा (कप्तान मुंबई)

रोहित को एक इंटरनेशनल मैच के 13 लाख मिले, 57 लाख कम

रोहित ने 13 साल में 32 टेस्ट, 220 वनडे और 103 टी20 खेले हैं। फीस के रूप में 21 करोड़ मिले। सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से 25.7 करोड़ मिले। कुल 46.7 करोड़। एक इंटरनेशनल मैच से लगभग 13 लाख मिले। वहीं, आईपीएल के 188 मैच खेलने पर रोहित को 131.6 करोड़ मिले है। यानी इंटरनेशनल मैच से 281 गुना ज्यादा। वे लीग के एक मैच से 70 लाख रुपए कमाते हैं।

लीग में टॉप-10 कमाई वालों में तीन विदेशी खिलाड़ी भी हैं

  1. धोनी (137.8 करोड़)
  2. रोहित (131.6 करोड़)
  3. कोहली (126.2 करोड़)
  4. रैना (99.7 करोड़)
  5. गंभीर (94.6 करोड़)
  6. दक्षिण अफ्रीका के डिविलियर्स (91.5 करोड़)
  7. युवराज (84.6 करोड़)
  8. विंडीज के नरेन (82.7 करोड़)
  9. ऑस्ट्रेलिया के वाटसन (77.1 करोड़)
  10. उथप्पा (75.2 करोड़)


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय कप्तान विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा तीनों आईपीएल से 13 साल में 120 करोड़ से अधिक रुपए कमा चुके हैं।

कप्तान के तौर पर टीम में सबसे कम अहम व्यक्ति हूं: रोहित August 05, 2020 at 12:00AM

नई दिल्लीस्टार ओपनर को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास की सबसे सफल फ्रैंचाइजी मुंबई इंडियंस में उन्हें खुद को ‘सबसे कम अहम व्यक्ति’ कहलाने में कोई हिचकिचाहट नहीं है। भारतीय क्रिकेट 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में आईपीएल से बहाल होगा जबकि पूरी दुनिया कोविड-19 महामारी को रोकने की जद्दोजहद में लगी है। मुंबई इंडियंस को चार खिताब दिलाने वाले रोहित ने कहा, ‘मैं इस बात में विश्वास करता हूं कि जब आप कप्तान हो तो आप सबसे कम अहम व्यक्ति होते हो। जब बड़े हित की बात होती है तो अन्य काफी अहम बन जाते हैं। अलग अलग कप्तानों के लिए यह चीज अलग होती है लेकिन जहां तक मेरा संबंध है तो मैं इससे इत्तेफाक रखता हूं।’ पढ़ें, भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने हाल में उनके ‘कूल’ व्यवहार की तुलना महेंद्र सिंह धोनी से की थी। वह तुलना को तरजीह नहीं देते लेकिन दोनों में एक समानता तो है कि रोहित भी मुश्किल परिस्थितियों को देखते हुए पूर्व भारतीय कप्तान की तरह ही दिखते हैं। उन्होंने हंसते हुए कहा, ‘गुस्सा नहीं दिखाना कोई जानबूझकर किया गया प्रयास नहीं है। यह मेरी प्रकृति है क्योंकि आप किसी और की तरह दिखाने की कोशिश नहीं करते। आप जो हो, हमेशा वही रहने की कोशिश करते हो।’ रोहित ने कहा, ‘आप भी गुस्सा होते हो, कभी-कभार आपा खो देते हो लेकिन यह जरूरी होता है कि आप इसे अपनी टीम के साथियों को ना दिखाओ। अपनी भावनाओं को छुपाना सबसे मुश्किल काम होता है।’ भारतीय टीम में सीमित ओवरों के उप कप्तान को लगता है कि आईपीएल शुरू होने से पहले उनके पास काफी समय है और वह लंबे समय के ब्रेक के बाद अगले एक महीने के दौरान धीरे-धीरे मजबूती और स्टैमिना हासिल कर लेंगे। उन्होंने कहा, ‘उम्मीद है कि जिम इस हफ्ते खुल जाएंगे और मैं इंडोर ट्रेनिंग शुरू कर सकूंगा। इस समय मुंबई के मानसून की वजह से आप आउटडोर ट्रेनिंग नहीं कर सकते। इंडोर सुविधाओं के इस्तेमाल के लिए मुंबई क्रिकेट संघ से को पत्र लिखूंगा।’

यूएस ओपन: फेडरर-नडाल बाहर, भारतीय को एंट्री August 05, 2020 at 12:46AM

न्यूयॉर्कभारत के युवा टेनिस खिलाड़ी () को अमेरिकी ओपन () एकल मुख्य ड्रॉ में सीधे प्रवेश मिला है चूंकि कई शीर्ष खिलाड़ियों ने 31 अगस्त से शुरू हो रहे इस ग्रैंड स्लैम से नाम वापस ले लिया है। टूर्नमेंट की वेबसाइट के अनुसार दुनिया के 127वें नंबर के खिलाड़ी नागल प्रवेश पाने वाले आखिरी खिलाड़ी हैं। नागल इसमें एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं जबकि प्रजनेश गुणेश्वरन चूक गए जो रैंकिंग में 132वें स्थान पर हैं। पिछले साल नागल ने पहली बार यहां खेलते हुए रोजर फेडरर के खिलाफ मुकाबले में एक सेट जीता था। वह हालांकि 6-4, 1-6, 2-6, 4-6 से हार गए थे। नागल ने कहा, ‘दोबारा ग्रैंड स्लैम के मुख्य ड्रॉ में प्रवेश करके अच्छा लगा। मैं अभी तक एक ही बार खेला हूं लेकिन समझता हूं कि हालात इस साल पहले जैसे नहीं है। मैं चेक गणराज्य में चैलेंजर टूर्नमेंट खेलकर अमेरिका जाऊंगा।’ उन्होंने कहा, ‘मेरी ज्यादा अपेक्षायें नहीं है। मैं बस अपने खेल का मजा लेना चाहता हूं।’ उन्होंने बताया कि उन्हें न्यूयॉर्क में क्वॉरंटीन में नहीं रहना होगा। उन्होंने कहा, ‘हमें एक जैव सुरक्षित इलाके में रहना है। हम होटल से कोर्ट ही जा सकते हैं। इसके अलावा हर दूसरे दिन कोरोना जांच होगी।’ फेडरर और रफेल नडाल इस बार टूर्नमेंट में नहीं खेल रहे हैं। पूर्व चैम्पियन स्टान वावरिंका, निक किर्गियोस, फेबियो फोगनिनी और गाएल मोंफिल्स ने भी नाम वापस ले लिया है।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, इंग्लैंड के खिलाफ 10 साल से सीरीज नहीं हारा August 04, 2020 at 11:58PM

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 3 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम इस मैच में दो लेग स्पिनर यासिर शाह और शादाब खान के साथ खेल रही है। टीम में 4 स्पेशलिस्ट बॉलर्स को खिलाया गया है। एक ऑलराउंडर है। वहीं, इंग्लैंड तीन गेंदबाजों के साथ उतरी है। इंग्लिश टीम में तीन ऑलराउंडर हैं।

दोनों टीमें:

पाकिस्तान: शान मसूद, आबिद अली, अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम, असद शफीक, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान, यासिर शाह, मोहम्मद अब्बास, शाहिन अफरीदी और नसीम शाह।
इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डॉम सिबली, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर, क्रिस वोक्स, डॉम बेस, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन।

पाकिस्तान के खिलाफ 10 साल से सीरीज नहीं जीत सका इंग्लैंड

इंग्लैंड 10 साल से पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं जीत सका है, जबकि वह 6 साल से घर में कोई सीरीज नहीं हारा। ऐसे में इंग्लिश टीम के पास रिकॉर्ड सुधारने का मौका है। इससे पहले इंग्लैंड टीम ने जुलाई 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ 3-1 से घरेलू टेस्ट सीरीज जीती थी। तब से अब तक 10 साल में दोनों के बीच 4 टेस्ट सीरीज खेली गईं। इनमें 2012 और 2015 में पाकिस्तान ने दो सीरीज जीतीं, जो यूएई में हुई थी। जबकि इंग्लैंड में खेली गईं 2016 और 2018 में दो टेस्ट सीरीज ड्रॉ रही थीं। वेस्टइंडीज को हराने वाली टीम ही पाकिस्तान के खिलाफ उतरेगी

वेस्टइंडीज को हराने वाली टीम ही पाकिस्तान के खिलाफ उतरेगी
कोरोना महामारी के बीच 117 दिन बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी 8 जुलाई को इंग्लैंड से ही हुई थी। इसी महीने इंग्लिश टीम ने वेस्टइंडीज को 2-1 से हराया था। इसी विजेता टीम को इंग्लैंड बोर्ड ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में भी बरकरार रखा है। इस सीरीज की 4 पारियों में तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने 16 विकेट लेकर करियर के 500 टेस्ट विकेट पूरे किए थे।

हेड टु हेड
इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 83 में से 25 टेस्ट जीते हैं। 21 में उसे हार मिली, जबकि 37 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। वहीं, घर में इंग्लिश टीम ने पाकिस्तान को 53 में से 23 टेस्ट में हराया है। 12 मैच में इंग्लैंड को हार मिली, जबकि 18 टेस्ट ड्रॉ खेले गए।

पाकिस्तान टीम इंग्लैंड में 15 में से सिर्फ 3 सीरीज ही जीत सका
सीरीज की बात की जाए तो दोनों टीमें अब तक 25 बार आमने-सामने आई हैं। इस दौरान इंग्लैंड ने 9 सीरीज जीती, 8 में उसे हार मिली। 8 सीरीज ड्रॉ खेली गईं। वहीं, इंग्लैंड ने घर में 15 में से 7 टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को हराया है। तीन में टीम को हार मिली, जबकि 5 सीरीज ड्रॉ रही हैं।

सीरीज में हार-जीत के बाद टेस्ट चैम्पियनशिप पर असर
इंग्लैंड यदि क्लीन स्वीप करती है तो एक पायदान का फायदा होगा और 346 के साथ दूसरे नंबर पर ही रहेगी। वहीं, पाकिस्तान 3-0 से सीरीज जीतता है तो दो पायदान का फायदा होगा और 260 पॉइंट के साथ तीसरे नंबर पर पहुंचेगा। जबकि इंग्लैंड टीम 226 अंक के साथ चौथे नंबर पर खिसक जाएगी। भारत के 360 अंक के साथ टॉप पर बरकरार रहेगा।

टीम मैच जीते हारे ड्रॉ पॉइंट
भारत 9 7 2 0 360
ऑस्ट्रेलिया 10 7 2 1 296
इंग्लैंड 12 7 4 1 226
न्यूजीलैंड 7 3 4 0 180
पाकिस्तान 5 2 2 1 140
श्रीलंका 4 1 2 1 80
वेस्टइंडीज 3 1 2 0 40
द.अफ्रीका 7 1 6 0 24
बांग्लादेश 3 0 3 0 0


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंग्लैंड ने जुलाई 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ 3-1 से घरेलू टेस्ट सीरीज जीती थी। तब से पाकिस्तान के खिलाफ कोई सीरीज नहीं जीती है।

इंग्लैंड vs पाक: पहला टेस्ट, पहला दिन @ मैनचेस्टर August 04, 2020 at 11:34PM

मैनचेस्टर इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल जारी है। मैच में पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कोरोना वायरस के कारण खेलों पर लगे ब्रेक के बाद पाकिस्तान टीम की यह पहली टेस्ट सीरीज है। वहीं, इंग्लैंड ने इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी मेजबानी में टेस्ट सीरीज खेली थी जिसमें जीत भी दर्ज की। प्लेइंग-XI: इंग्लैंड- रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, जो रूट (कप्तान), जोस बटलर (wk), बेन स्टोक्स, ओली पोप, डोमिनिक बेस, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन और क्रिस वोक्स, पाकिस्तान- शान मसूद, आबिद अली, अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम, असद शफीक, शादाब खान, मोहम्मद रिजवान (wk), यासिर शाह, मोहम्मद अब्बास, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह

यूएई में खिलाड़ियों के लिए 6 की बजाए 3 दिन का हो क्वारैंटाइन पीरियड, परिवार के साथ डिनर और बाहर से कॉन्टैक्ट लेस तरीके से खाना मंगाने की इजाजत मिले August 04, 2020 at 11:23PM

आईपीएल टीमें यूएई में 6 की बजाए तीन दिन का क्वारैंटाइन में रहना चाहती हैं और लीग के दौरान फैमिली, टीम के साथ डिनर के लिए भी बीसीसीआई से मंजूरी मांगी है। बीसीसीआई ऑफिशियल ने न्यूज एजेंसी को बताया कि इस मसले पर बुधवार शाम को फ्रेंचाइजियों और आईपीएल ऑफिशियल्स के बीच मीटिंग होगी।

बीसीसीआई ने आईपीएल टीमों के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर का जो ड्राफ्ट तैयार किया है, उसके मुताबिक खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की यूएई में क्वारैंटाइन होने के दौरान पहले, तीसरे और छठे दिन कोरोना जांच की जाएगी। इसकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही उन्हें प्रैक्टिस की मंजूरी दी जाएगी। इसके बाद 53 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में हर पांचवें दिन खिलाड़ियों की जांच होगी।

फ्रेंचाइजियों ने बोर्ड से पूछा- क्या क्वारैंटाइन पीरियड कम हो सकता है?

बीसीसीआई ऑफिशियल के मुताबिक, ज्यादातर खिलाड़ियों ने लॉकडाउन के कारण 6 महीने से क्रिकेट नहीं खेला है, वे ज्यादा प्रैक्टिस करना चाहते हैं। ऑफिशियल ने बताया कि इस मामले पर एक फ्रेंचाइजी ने बीसीसीआई से पूछा है कि कि क्या मेडिकल एक्सपर्ट की सलाह के आधार पर हम क्वारैंटाइन पीरियड को 6 की बजाए तीन दिन का कर सकते हैं। क्या खिलाड़ियों को ‘बायो बबल' में प्रैक्टिस की मंजूरी दी जा सकती है?

टीमों ने 20 अगस्त से पहले यूएई जाने की इजाजत मांगी

बीसीसीआई ने टीमों को 20 अगस्त के बाद ही यूएई रवाना होने के लिये कहा है। लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स समेत कुछ टीमें जल्दी जाना चाहती थीं। इस मामले पर भी फ्रेंचाइजी ने बोर्ड से पूछा है कि क्या टीमों को 20 की बजाए 15 अगस्त के बाद यूएई जाने की अनुमति दी जा सकती है। ताकि उन्हें प्रैक्टिस और माहौल के हिसाब से ढलने का पूरा समय मिल सके।

फ्रेंचाइजी बायो सिक्योर बबल की समीक्षा चाहती है

बीसीसीआई ने टीमों के लिए एसओपी का जो ड्राफ्ट तैयार किया है, उसमें खिलाड़ियों के परिवार और टीम मालिकों को भी बायो सिक्योर बबल में ही रहना होगा। टीमें चाहती है कि बीसीसीआई इस क्लॉज की समीक्षा करे।

ओनर 3 महीने बायो सिक्योर बबल में नहीं रह सकते

एसओपी के मुताबिक, टीम ओनर और खिलाड़ियों के परिवार के लोग भी तब तक उनसे बात नहीं कर सकेंगे, जब तक वे बायो सिक्योर बबल का हिस्सा नहीं होंगे। लेकिन फ्रेंचाइजियों का कहना है कि ओनर और फैमिली तीन महीने तक इस बबल में नहीं रह सकते हैं। ऐसे में उन्होंने बोर्ड से पूछा है कि क्या मेडिकल सलाह के आधार पर मालिकों और परिवार के लिए अलग से प्रोटोकॉल बनाया जा सकता है?

विदेशी खिलाड़ियों को टीमें अपने साथ जल्दी जोड़ना चाहती हैं

आईपीएल टीमें यह भी चाहती हैं कि इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया सीरीज और कैरेबियन प्रीमियर लीग में शामिल खिलाड़ियों को जल्दी लीग से जुड़ने का मौका मिले। इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज 16 सितंबर को खत्म होगी और इसके तीन दिन बाद ही आईपीएल शुरू होगा। दोनों टीमों के खिलाड़ी 16 को या फिर अगले दिन लंदन से दुबई के लिए रवाना होंगे।

यूएई पहुंचने के बाद वहां की सरकार के नियमों के अनुसार, उन्हें कोरोना टेस्ट कराना होगा। अगर उनका टेस्ट निगेटिव आया, तभी वे आइसोलेशन जोन से बाहर निकल सकेंगे। लीग में ऑस्ट्रेलिया के 17 और इंग्लैंड के 13 खिलाड़ियों को हिस्सा लेना है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फ्रेंचाइजियों ने बोर्ड से कहा है कि खिलाड़ियों के परिवार और ओनर के लिए बायो सिक्योर बबल में 3 महीने तक रहना मुश्किल होगा। ऐसे में क्या इनके लिए मेडिकल एक्सपर्ट की सलाह पर अलग से प्रोटोकॉल बनाया जा सकता है। -फाइल

अयोध्या में भूमिपूजन, खेल जगत ने दी बधाई August 04, 2020 at 10:04PM

दिग्गज क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग, मोहम्मद कैफ, रेसलर बजरंग पूनिया समेत खेल जगत की कई हस्तियों ने राम मंदिर शिलान्यास के मौके पर ट्वीट किए।

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Growing up in Allahabad,a city with Ganga-Jamuna culture,I loved watching Ramlila-a tale of compassion,co-exsistence,honour and dignity.Lord Ram saw goodness in everyone and our conduct should reflect his legacy.Don’t allow the agents of hate to come in the way of love and unity.</p>&mdash; Mohammad Kaif (@MohammadKaif) <a href="https://twitter.com/MohammadKaif/status/1290908580380475392?ref_src=twsrc%5Etfw">August 5, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">इतिहास में आज का दिन स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। श्रीराम मंदिर के शिलान्यास से सभी रामभक्तों का सपना साकार हो रहा है।आप सभी को बहुत बहुत शुभकामनाऐं।<br />जय श्रीराम 🚩🙏 <a href="https://twitter.com/hashtag/%E0%A4%9C%E0%A4%AF%E0%A4%B6%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%80%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AE?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#जयश्रीराम</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/JaiShreeRam?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#JaiShreeRam</a> <a href="https://t.co/WUWewyzyQy">pic.twitter.com/WUWewyzyQy</a></p>&mdash; Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) <a href="https://twitter.com/BajrangPunia/status/1290852116748046336?ref_src=twsrc%5Etfw">August 5, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">श्रीराम, जयराम, जय-जय राम।<br /><br />राम हमारे अस्तित्व हैं। राम हमारे आराध्य हैं। राम हमारे प्राण हैं। <br />श्रीराम का नाम जपने से दु:खों का अंत और कामनाएं पूर्ण हो जाती हैं।<br /><br />आज की हर घड़ी मंगलदायी है। सम्पूर्ण जगत राममय हो गया है।<br /> <br />प्रभु श्रीराम सबका मंगल और कल्याण करें। <a href="https://twitter.com/hashtag/JaiShriRam?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#JaiShriRam</a> 🙏🏻 <a href="https://t.co/e9CofO9v1j">pic.twitter.com/e9CofO9v1j</a></p>&mdash; Sakshi Malik (@SakshiMalik) <a href="https://twitter.com/SakshiMalik/status/1290857991541932032?ref_src=twsrc%5Etfw">August 5, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Solving issues and not suppressing them leads to true unity and integration! Lord Ram has been the guiding light for Indians since time immemorial. We all should work hard so that values like justice, righteousness and prosperity which epitomize Lord Ram are celebrated every day!</p>&mdash; Gautam Gambhir (@GautamGambhir) <a href="https://twitter.com/GautamGambhir/status/1290882370006999040?ref_src=twsrc%5Etfw">August 5, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">चप्पा चप्पा भर जाएगा श्रीराम के दीवानों से,<br />सारा देश गूंज उठेगा, जय सियाराम के जयकारों से.. जय श्री राम😊🚩 🙏🏽<a href="https://twitter.com/hashtag/%E0%A4%9C%E0%A4%AF%E0%A4%B6%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%80%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AE?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#जयश्रीराम</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/JaiShriRam?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#JaiShriRam</a> <a href="https://t.co/L1BGlxdZCe">pic.twitter.com/L1BGlxdZCe</a></p>&mdash; Sangeeta Phogat (@sangeeta_phogat) <a href="https://twitter.com/sangeeta_phogat/status/1290859290022969345?ref_src=twsrc%5Etfw">August 5, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

बेरूत धमाका: खिलाड़ियों ने भी जताईं संवेदनाएं August 04, 2020 at 10:16PM

2,750 टन अमोनियम नाइट्रेट में हुए धमाके के बाद बेरूत बंदरगाह तबाह हो गया। वह खंडहर में बदल गया। शहर की गलियां धुएं से भर गईं और गाड़ियों के शीशे और इमारतों की खिड़कियां चकनाचूर हो गईं। अब तक कम से कम 78 लोगों की इस हादसे में मौत हो गई है और 4000 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस दुर्घटना पर खेल जगत से जुड़ी हस्तियों ने दुख जाहिर किया है।

'कॉन्टैक्ट लेस' फूड डिलीवरी चाहती हैं IPL टीमें! August 04, 2020 at 09:41PM

नई दिल्ली पांच अगस्त (भाषा) इंडियन प्रीमियर लीग () का 13वां एडिशन अगले महीने यूएई में खेला जाना है। इसके लिए टीमें यूएई में छह की बजाय तीन दिन का आइसोलेशन चाहती हैं। इसके अलावा पूर्व सूचना के साथ टीम और पारिवारिक डिनर के आयोजन के लिए उन्होंने बोर्ड की अनुमति भी मांगी है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि इसके साथ ही टीमों ने होटल में बाहर से संपर्क रहित (कॉन्टैक्टलेस) खाने की डिलीवरी की अनुमति का भी अनुरोध किया है। इस पर बुधवार की शाम टीम मालिकों और आईपीएल अधिकारियों की बैठक में बात की जाएगी। पढ़ें, बीसीसीआई की मौजूदा मानक संचालन प्रक्रिया () के अनुसार खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की यूएई में आइसोलेशन के दौरान पहले, तीसरे और छठे दिन टेस्ट किया जाएगी। इसके बाद ही उन्हें अभ्यास की अनुमति मिलेगी। इसके बाद भी 53 दिन तक चलने वाले टूर्नमेंट में हर पांचवें दिन उनकी जांच होगी। अधिकारी ने कहा, ‘ज्यादातर खिलाड़ियों ने छह महीने से क्रिकेट नहीं खेला है तो वे ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करना चाहते हैं। चिकित्सा विशेषज्ञों की सलाह के आधार पर क्या हम आइसोलेशन छह की बजाय तीन दिन का कर सकते हैं। क्या खिलाड़ियों को ‘बायो बबल’ में अभ्यास की अनुमति दी जा सकती है।’ बीसीसीआई ने टीमों को 20 अगस्त के बाद ही यूएई रवाना होने के लिए कहा है। चेन्नै सुपर किंग्स समेत कुछ टीमें जल्दी जाना चाहती थी। इसमें यह भी कहा गया, ‘क्या टीमों को 20 की बजाय 15 अगस्त के बाद जाने की अनुमति दी जा सकती है ताकि उन्हें अभ्यास और तैयारी के लिए उचित समय मिल सके।’ पढ़ें, एसओपी के अनुसार खिलाड़ियों और टीम मालिकों के परिवार आईपीएल के दौरान जैव सुरक्षित माहौल में ही रहेंगे। टीमें चाहती है कि बोर्ड इसकी समीक्षा करे। उन्होंने कहा, ‘मौजूदा एसओपी के अनुसार वे टीम के साथ संपर्क नहीं कर सकते जब तक बायो-बबल का हिस्सा नहीं हों। टीम मालिक तीन महीने तक बबल में नहीं रह सकेंगे। इसलिए चिकित्सा सलाह के आधार पर मालिकों और परिवार के साथ विशेष प्रोटोकॉल बनाया जा सकता है।’ यूएई में आइसोलेशन के दौरान खिलाड़ियों को टीम के दूसरे सदस्यों से भी बातचीत की अनुमति नहीं रहेगी। वे तीन कोविड टेस्ट होने के बाद ही ऐसा कर सकेंगे। टीमों ने यह भी जानना चाहा है कि क्या खिलाड़ी अपनी अपनी टीमों के प्रति व्यावसायिक दायित्वों का निर्वाह भी कर सकेंगे जिसके लिए उन्हें शूटिंग और लोगों से मिलना पड़ सकता है।

वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं इशांत शर्मा August 04, 2020 at 09:34PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज की नजरें एकदिवसीय क्रिकेट में वापसी पर हैं। उन्होंने कहा है कि वह विश्व कप विजेता टीम का सदस्य बनना चाहते हैं। इशांत, टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं। उन्होंने आखिरी बार वनडे मैच जनवरी 2016 में खेला था। इशांत ने भारत के लिए 80 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं और 115 विकेट लिए हैं। शर्मा ने कहा, 'बेशक, मैं वर्ल्ड कप खेलना चाहता हूं। दरअसल, मैं विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा बनना चाहता हूं। यह बिलकुल ही अलग भाव होता है। हम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेल रहे हैं, जो टेस्ट क्रिकेट में वर्ल्ड कप के ही समान है। लेकिन आपको यह पता नहीं चलता कि कितने लोग आपको फॉलो कर रहे हैं। वहीं वनडे वर्ल्ड कप दुनियाभर में देखा जाता है।' ईएसपीएक्रिकइंफो के साथ खास बातचीत में 32 वर्षीय इस बोलर ने अपनी यह इच्छा जाहिर की। शर्मा ने भारत के लिए फिलहाल 97 टेस्ट मैचों में 297 विकेट लिए हैं। इस तेज गेंदबाज ने कहा कि अगर कप्तान के साथ उनका संवाद ठीक है तो वह आंकड़ों की बहुत ज्यादा परवाह नहीं करते। महेंद्र सिंह धोनी के बारे में इशांत ने कहा, 'महेंद्र सिंह धोनी ने हमेशा मेरा समर्थन किया है। मेरे पहले 50-60 टेस्ट के बाद भी उन्होंने कभी नहीं कहा कि हम तेरा विकल्प तलाशेंगे। सच कहूं तो 97 टेस्ट खेलने के बाद भी मुझे स्ट्राइक रेट और एवरेज जैसी चीजें समझ नहीं आतीं। मैंने कभी इन चीजों की परवाह नहीं की। जब मैं उन्हें समझ नहीं पाता तो फिर उन पर निर्भर क्यों रहूं। आखिरकार ये नंबर्स ही तो हैं।'

तेज गेंदबाज ने इशांत ने कहा- 7 साल पहले फॉकनर ने मेरे एक ओवर में 30 रन बनाए थे, तब लगा कि देश से धोखा किया, गर्लफ्रेंड से बात कर बहुत रोया था August 04, 2020 at 09:18PM

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने कहा कि 2013 में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर जेम्स फॉकनर का उनके एक ओवर में 30 रन बनाना उनके करियर का टर्निंग पॉइंट रहा। इस मैच के बाद इशांत को लगा कि उन्होंने अपनी टीम के साथ धोखा किया। उन्होंने दीप दासगुप्ता के साथ ईएसपीएन क्रिकइंफो के शो 'क्रिकेट बाजी' में यह बातें कहीं।

इशांत ने बताया कि मोहाली में हुए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए आखिरी 18 गेंदों पर 44 रन चाहिए थे। तब कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें गेंद थमाई और उनके एक ओवर में ही फॉकनर ने 30 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने उस ओवर में 4 छक्के लगाए थे। भारत वो मैच तो हारा ही और सीरीज में 2-1 से पिछड़ गया। इस मैच के बाद मुझे वनडे टीम से हटा दिया और मेरा आत्मविश्वास बहुत गिर गया था।

मुझे लगा कि मैंने देश से धोखा किया: इशांत

इस गेंदबाज ने आगे बताया कि इस मैच के बाद मुझे लगा कि मैंने अपने देश से धोखा किया। दो-तीन हफ्तों तक, मैंने किसी से बात नहीं की। मैं बहुत रोया। मैं बहुत सख्त हूं। मेरी मां कहती हैं, उन्होंने मुझसे सख्त व्यक्ति नहीं देखा। लेकिन तब मैं अपनी गर्लफ्रेंड को फोन कर बच्चों की तरह रोया था। मेरे लिए वो तीन हफ्ते किसी बुरे सपने की तरह थे। मैंने खाना तक छोड़ दिया था। मैं ठीक से सो नहीं पाता था।

गलती को स्वीकार करना सीखा: इशांत
उन्होंने बताया कि 2013 के बाद से मैंने चीजों को गंभीरता से लेना शुरू किया। इससे पहले, अगर मेरा प्रदर्शन खराब होता, तो लोग आते और मुझे कहते कि यह ठीक है, ऐसा होता है। लेकिन 2013 के बाद अगर कोई मेरे पास आया और उसने कहा कि मैच में ऐसा होता है, तो मैंने यह सुनना छोड़ दिया। मैदान पर मैंने अपने प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेनी शुरू कर दी। जब आप ऐसा करते हैं, तो हर मैच टीम के जीतने के लिए खेलते हैं।

टेस्ट में 300 विकेट से तीन कदम दूर
इशांत ने 97 टेस्ट में 32.39 की औसत से 297 विकेट हासिल किए हैं। उन्हें 300 विकेट क्लब में शामिल होने के लिए केवल 3 विकेट की जरूरत है। उन्होंने अपना पिछला वनडे 2016 में खेला था। अब तक खेले 80 मैच में इस गेंदबाज ने 30.98 की औसत से 115 विकेट लिए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इशांत शर्मा ने अपने करियर के टर्निंग पॉइंट को लेकर कहा कि 2013 के बाद से मैंने मैदान पर अपने प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेनी शुरू की। इससे खेल में सुधार आया। -फाइल

इंग्लैंड पर आयरलैंड की क्रिकेट इतिहास में दूसरी जीत August 04, 2020 at 08:35PM

साउथैम्पटन ओपनर और एंड्रयू बालबर्नी के दमदार प्रदर्शन से आयरलैंड ने आखिरी ओवर में वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को हराकर अपने क्रिकेट इतिहास में उसके खिलाफ दूसरी बार जीत दर्ज की। जीत के लिए 329 रन के लक्ष्य के जवाब में आयरलैंड के लिए स्टर्लिंग और कप्तान बालबर्नी ने 214 रन की साझेदारी की। आयरलैंड ने इससे पहले 2011 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को हराया था। तब केविन ओ ब्रायन ने शतक जड़ा था। स्टर्लिंग 142 रन बनाकर रन आउट हुए जबकि बालबर्नी ने 113 रन बनाए। आखिरी 33 गेंद में 50 रन की जरूरत थी और वर्ल्ड कप के बेंगलुरू में खेले गए मैच के नायक केविन ओ ब्रायन ने एक गेंद और सात विकेट बाकी रहते टीम को जीत दिलाई। पढ़ें, पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी गई इंग्लैंड टीम ने तीन विकेट 44 रन पर गंवा दिए। इसके बाद कप्तान इयोन मॉर्गन ने 84 गेंदों में 15 चौके और 4 छक्कों की मदद से 106 रन बनाए। इंग्लैंड की टीम 49.5 ओवर में 328 रन बनाकर आउट हो गई। कप्तान ने टॉम बैंटन के साथ 146 रन की साझेदारी की। इंग्लैंड ने सीरीज 2-1 से जीती लेकिन आयरलैंड को इस बात का संतोष है कि उसने सीमित ओवरों के दोनों वर्ल्ड चैंपियन को हराया है। इससे पहले जनवरी में उसने टी20 चैंपियन वेस्टइंडीज को मात दी थी। बालबर्नी ने कहा, ‘हमने टी20 चैंपियन को उसकी सरजमीं पर हराया और अब वनडे वर्ल्ड चैंपियन को मात दी। हमारे लिए यह बड़ी जीत है। इन खिलाड़ियों को यह जीत हमेशा याद रहेगी।’

यूएस ओपन: राफेल नडाल ने भी नाम वापस लिया August 04, 2020 at 07:57PM

मैड्रिडगत चैंपियन स्पेन के दिग्गज कोरोना वायरस महामारी के कारण में नहीं खेलेंगे। इससे के ग्रैंडस्लैम खिताबों के रेकॉर्ड की बराबरी के लिए उन्हें और इंतजार करना होगा। 34 वर्षीय नडाल ने सिलसिलेवार ट्वीट में मंगलवार को अपने फैसले की जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘हालात काफी पेचीदा हैं और कोविड - 19 के मामले बढते जा रहे हैं। ऐसा लगता है कि हम इस पर काबू नहीं पा सके हैं।’ उन्होंने कहा कि यूएस ओपन नहीं खेलने का फैसला वह नहीं लेना चाहते थे लेकिन इन हालात में यात्रा नहीं कर सकते। स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर भी घुटने के आपरेशन के कारण नहीं खेलेंगे। वहीं, महिला वर्ग में नंबर-1 खिलाड़ी एशले बार्टी पहले ही नाम वापिस ले चुकी हैं।