Thursday, January 28, 2021

एंजियोप्लास्टी के बाद कैसी है सौरभ गांगुली की हालत, डॉक्टर ने दिया अपडेट January 28, 2021 at 08:30PM

कोलकाता टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन की दूसरी बार एंजियोप्लास्टी के बाद से हालत स्थिर है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के मौजूदा अध्यक्ष गांगुली की गुरुवार को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में फिर से एंजियोप्लास्टी की गई। मशूहर कार्डियोलॉजिस्ट देवी शेट्टी ने गांगुली के तमाम परीक्षणों की जांच करने और अस्पताल के डॉक्टरों के साथ परामर्श करने के बाद एंजियोप्लास्टी करने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि इस 48 वर्षीय पूर्व भारतीय कप्तान की धमनियों के अवरोध को हटाने के लिए दो स्टेंट डाले गए। अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गांगुली की हालत स्थिर है और उन्होंने गुरुवार रात को अच्छी नींद ली। उन्होंने बताया कि डॉक्टर आज यानी शुक्रवार को एक बार फिर उनके कुछ जरूरी टेस्ट करेंगे। अधिकारी ने कहा, 'सौरभ गांगुली ने रात में अच्छी नींद ली और उनकी तमाम टेस्ट रिपोर्ट नॉर्मल रही थीं। डॉक्टर एक बार फिर उनके कुछ जरूरी टेस्ट करेंगे। सीनियर डॉक्टर फिर पूरा चेकअप करेंगे और फैसला लेंगे कि उन्हें दूसरे वार्ड में ले जाना है या नहीं।' 48 वर्षीय गांगुली को बुधवार को सीने में बेचैनी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद उनके कई टेस्ट किए गए। गांगुली ने तीन सप्ताह पहले अपने घर पर व्यायाम करते समय सीने में दर्द की शिकायत की थी जिसके बाद जांच से पता चला कि उनकी धमनियों में तीन अवरोध हैं जिनके लिए स्टेंट लगाए गए।

इंग्लैंड के खिलाड़ी स्पिन खेलने में माहिर नहीं, भारत जीतेगा टेस्ट सीरीज: पनेसर January 28, 2021 at 07:48PM

अमित कुमार, नई दिल्लीइंग्लैंड के पूर्व स्पिनर का मानना है कि भारत आगामी टेस्ट सीरीज में इंग्लिश टीम को हरा सकता है। भारत और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 5 फरवरी से शुरू होनी है जिसका पहला मुकाबा चेन्नै में खेला जाएगा। चेन्नै में साल 2016 में पिछली बार जब दोनों टीमें भिड़ी थीं तो एलेस्टेर कुक की कप्तानी में इंग्लैंड को पारी और 75 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच 9 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें भारत ने 5 और इंग्लैंड ने 3 में जीत दर्ज की। साल 1982 में खेला गया टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। पढ़ें, पनेसर ने टाइम्स ऑफ इंडिया डॉट कॉम से खास बातचीत में कहा कि भारत आगामी टेस्ट सीरीज जीत सकता है क्योंकि वह अपने घर पर खेल रहा है। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि यह एक वाइटवॉश (4-0) होगा लेकिन हां, भारत मजबूत है और सीरीज जीतने के मौके उसके ज्यादा हैं क्योंकि वह अपने घर पर खेल रहा है।' इंग्लैंड ने 2012-13 में आखिरी बार भारत में टेस्ट सीरीज जीती थी और पनेसर उस टीम का हिस्सा रहे। पनेसर ने तब 3 मैचों में 17 विकेट झटके और जीत में अहम भूमिका निभाई। पनेसर ने कहा, 'इग्लैंड के पास मजबूत पेस अटैक है। उनकी बल्लेबाजी कमजोर है क्योंकि आप ओपनरों को देखेंगे तो वे स्पिनर के खिलाफ जल्दी आउट हो जाते हैं और भारत इसी को भुनाने की कोशिश करेगा। भारत इस सीरीज को जीतेगा लेकिन हैरानी होगी अगर 4-0 हो। मेरा मानना है कि यह 2-1 या 2-0 हो सकता है।' भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात दी और इतिहास रचा। इस पर पनेसर ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह उनकी विदेश में सबसे खास जीत में शुमार होगी। कोच रवि शास्त्री को इसका श्रेय मिलना चाहिए कि किस तरह उन्होंने पहले टेस्ट में 36 पर टीम के ऑलआउट होने के बाद टीम का पॉजिटिविटी के साथ मार्गदर्शन किया।' उन्होंने आगे कहा, 'मुझे यही लगता है कि इसकी शुरुआत सौरभ गांगुली से हुई क्योंकि उन्हें पता था कि कैसे टैलेंट को बढ़ावा देना है। पूर्व खिलाड़ियों का टीम मैनेजमेंट में शामिल होने से बड़ा बदलाव आया है।' पनेसर ने कहा, 'मुझे लगता है कि इंग्लैंड टीम की कमी है कि हम स्पिन के खिलाफ बेहतर खिलाड़ी नहीं हैं लेकिन जब गेंद कूल्हे की ऊंचाई से ऊपर उछलती है तो हम बेस्ट हैं। ऑस्ट्रेलिया में यह सब कट के बारे में है, पुल को अच्छी तरह से खेलें। टीम के युवा खिलाड़ी स्पिन की तुलना में छोटी पिच की तेज गेंदबाजी खेलने के बेहतर खिलाड़ी हैं। केविन पीटरसन की की तरह ये खिलाड़ी बल्लेबाजी नहीं कर सकते।' उन्होंने आगे कहा, 'इंग्लैंड खुद को एशेज के लिए तैयार कर रहा है और उन्हें यह रोटेशन पॉलिसी भारत सीरीज में मिल रही है। उन्हें कुछ खास बुरा नहीं लगेगा कि अगर वे भारत से टेस्ट सीरीज हार भी जाते हैं। इससे खिलाड़ियों को एक्सपोज़र मिलेगा और वे दबाव में रहेंगे जिससे ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बड़ी सीरीज से पहले खुद को समझने का भी मौका मिलेगा। मुझे नहीं लगता कि उनके पास (एशेज के लिए ऑस्ट्रेलिया में) रोटेशन पॉलिसी होगी। जब ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट मैच शुरू होगा तो जिमी एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड दोनों खेलेंगे लेकिन भारत में पहले टेस्ट मैच में, मुझे नहीं लगता कि एंडरसन और ब्रॉड दोनों खेल रहे होंगे।' टेस्ट सीरीज में भारत और इंग्लैंड के किन खिलाड़ियों पर नजरें होंगी, उन्होंने कहा, 'इंग्लैंड के लिए तो वे , स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन होंगे। रूट इन परिस्थितियों में बल्लेबाजी करना जानते हैं और जबरदस्त फॉर्म में हैं। ब्रॉड और एंडरसन चमत्कार कर सकते हैं। भारत के लिए अजिंक्य रहाणे पर निगाहें होंगी जिनकी बल्लेबाजी, कप्तानी और नेतृत्व कौशल ने मुझे बहुत प्रभावित किया है। दूसरे चेतेश्वर पुजारा जो दबाव बनाए रखने में सक्षम है। अश्विन भी सीरीज में भारत के लिए एक प्रमुख खिलाड़ी बनने जा रहे हैं। मैं जसप्रीत बुमराह का नाम भी लूंगा जो अपनी तेज गेंदबाजी से कमाल कर सकते हैं। हम को नहीं भूल सकते जो विपक्षी टीम को मैच में जीत से दूर रखते हैं।' उन्होंने कहा, 'भारत के पास एक बेहतर तेज गेंदबाजी आक्रमण है क्योंकि वे गेंद को ज्यादा घुमाने में सक्षम हैं। मोहम्मद सिराज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की तुलना में ऑस्ट्रेलिया में ही गेंद को अधिक स्विंग करा रहे थे। मुझे हैरानी होगी कि एंडरसन भारतीय गेंदबाजों की तुलना में गेंद को ज्यादा घुमा सकें। मुझे लगता है कि भारतीय पेस अटैक इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाजों की तुलना में गेंद को हवा में ज्यादा और पिच से दूर ले जा सकता है।'

पनेसर बोले- धोनी के नक्शेकदम पर हैं पंत, नंबर-1 विकेटकीपर January 28, 2021 at 07:18PM

नई दिल्लीभारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज लगातार खुद में सुधार कर रहे हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में मिली जीत में अहम भूमिका निभाई। उनकी तुलना अकसर दिग्गज से होती रही है। इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने कहा है कि ऋषभ पंत टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन धोनी के नक्शेकदम पर चल रहे हैं। भारतीय टीम को अब इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसका पहला मुकाबला 5 फरवरी से चेन्नै में होना है। पनेसर ने टाइम्स ऑफ इंडिया डॉट कॉम से खास बातचीत में कहा कि भारत आगामी टेस्ट सीरीज जीत सकता है क्योंकि वह अपने घर पर खेल रहा है। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि यह एक वाइटवॉश (4-0) होगा लेकिन हां, भारत मजबूत है और सीरीज जीतने के मौके उसके ज्यादा हैं क्योंकि वह अपने घर पर खेल रहा है।' ऋषभ पंत के बारे में उन्होंने कहा, 'वह ऑस्ट्रेलिया में बल्ले से कमाल दिखाने के बाद विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद होंगे। पंत निश्चित रूप से नंबर-1 विकेटकीपर हैं। वह एमएस धोनी के नक्शेकदम पर चल रहे हैं। उन्हें इसे बरकरार रखना चाहिए और रन बनाने और जीत की उस भूख के साथ खेलते रहें, सुधार करते रहने की इच्छा भी हो।' उन्होंने कहा, 'विराट कोहली बेहद फिट हैं और वह मैदान पर काफी तेज नजर आते हैं। वह एक खिलाड़ी की तरह पंत को सुधार करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं। इसके बाद पंत (खुद से) कहें - 'मैंने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन अभी और बेहतर करना बाकी है।' इस भारतीय टीम को कभी संतुष्ट नहीं होना चाहिए।'

आज का दिन: इरफान पठान ने पहले ही ओवर में हैटट्रिक लेकर रचा था इतिहास January 28, 2021 at 07:35PM

नई दिल्ली इरफान पठान (Irfan Pathan) का नाम तब तक बनने लगा था। लोग जानने लगे थे कि भारत का एक बाएं हाथ का पेसर है जो गेंद को हवा में लहरा सकता है। पर पाकिस्तान की ओर से जावेद मियांदाद (Javed Miandad) का वह बयान आया था कि इरफान पठान (Irfan Pathan) जैसे बोलर पाकिस्तान की गलियों में घूमते हैं। खैर, पठान वहां गए और कराची में वह करिश्मा किया जिसे आज भी याद किया जाता है और वह साल 2006 में आज ही का दिन था जब पठान ने तिकड़ी लेकर कमाल कर दिया था... पठान ने आज ही के दिन 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ कराची टेस्ट के पहले ओवर में ही हैटट्रिक लेने का कारनामा किया था। टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से हैटट्रिक विकेट लेने वाले वह हरभजन सिंह के बाद दूसरे गेंदबाज बने। लेकिन मैच के पहले ओवर में हैटट्रिक का पहला मौका था। आईसीसी ने भी पठान की इस उपलब्धि को सराहा है। यूं बनी तिकड़ी 29 जनवरी 2006 को पाकिस्तान और भारत के बीच कराची टेस्ट शुरू हुआ। यह सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट था। सीरीज के दो मैच ड्रॉ रहे थे। ऐसे में इस मैच की अहमियत काफी ज्यादा थी। पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी कर रहा था और कप्तान सौरभ गांगुली ने इरफान को नई गेंद थमाई। सलमान बट्ट पाकिस्तान की ओर से सामने थे। पहली तीन गेंदों पर कोई रन नहीं बना और इसके बाद इरफान ने चौथी गेंद फेंकी। यह गेंद बाएं हाथ के बल्लेबाज को छोड़कर बाहर जा रही थी। गेंद ने बट्ट के बल्ले का किनारा लिया और पहली स्लिप में खड़े राहुल द्रविड़ ने कैच लपकने में कोई चूक नहीं की। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए यूनुस खान। गेंद स्विंग होकर अंदर आई। यूनुस गलत लाइन पर खेले। गेंद उनके पैड से टकरायी और वह LBW आउट हो गए। इसके बाद क्रीज पर आए मोहम्मद यूसुफ। पठान ने एक और इनस्विंगर फेंकी। यूसुफ के पास इसका कोई जवाब नहीं था। गेंद सीधा उनके स्टंप्स से जा टकराई और इसी के साथ इरफान की हैटट्रिक पूरी हो गई। शुरुआती झटकों के बाद भी कामरान अकमल की पारी के दम पर पाकिस्तान अपनी स्थिति मजबूत करने में कामयाब रहा। पाकिस्तान ने अपनी पारी में 599/7 का स्कोर बनाया। भारत को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा।

कैरेबियाई बल्लेबाज जेरमी ब्लैकवुड ने बताया, विराट कोहली की सलाह ने कैसे बदला उनका खेल January 28, 2021 at 06:37PM

नई दिल्ली वेस्टइंडीज के बल्लेबाज () ने खुलासा किया है कि भारतीय कप्तान (Virat Kohli) के साथ बातचीत ने उनका माइंडसेट बदलने में मदद की। साथ ही इससे उन्हें टेस्ट क्रिकेट में लंबे वक्त तक बल्लेबाजी करने में भी मदद मिली। ब्लैकवुड और कोहली की मुलाकात किंग्सटन, जमैका में साल 2019 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुलाकात के दौरान हुई थी। उन्होंने बताया था कि इसके अलावा भारतीय कप्तान से कई बार सोशल मीडिया पर भी उनकी चर्चा हुई। ब्लैकवुड ने क्रिकइंफो को बातचीत में बताया, 'मैंने विराट कोहली के साथ सोशल मीडिया पर भी चर्चा हुई थी। पिछली बार भारतीय टीम के वेस्टइंडीज दौरे के दौरान भी हमारी बात हुई थी। मेरी उनके साथ जमैका में बात हुई थी।' ब्लैकवुड को इस मैच में डैरेन ब्रावो के स्थान पर कनकशन के रूप में शामिल किया गया था। ब्लैकवुड ने कहा, 'तो मैच के बाद मैंने छोटी सी बातचीत की थी। मैंने उनसे पूछा कि आखिर मेरी इतनी हाफ सेंचुरी हैं लेकिन सिर् एक ही सेंचुरी है। उन्होंने बस इतना कहा, 'आपने जब सेंचुरी लगाई थी तो क्या किया था? आपने कितनी गेंदों का सामना किया था?' मैंने कहा 212 गेंदें खेली थीं।' ब्लैकवुड ने आगे कहा कि कोहली ने उन्हें आगे कहा कि रनों के बारे में न सोचें बल्कि जितना हो सके उतने समय तक बैटिंग करें। उन्होंने बताया, 'कोहली ने कहा, 'बस इतनी सी बात है। जब आप कुछ गेंदें खेलेंगे तो आप रन बना सकते हो।' तो मैंने इससे काफी कुछ सीखा। उस बातचीत के बाद मैंने खुद से कहा कि अगर मैं एक बार 200 से 300 गेंदें खेलूं, तो जिस तरह मैं खेलता हूं तो मैं रन बना लूंगा भले ही वह कोई भी मैदान हो और किसी भी देश के खिलाफ ही मैच क्यों न हो।' ब्लैकवुड ने 33 टेस्ट मैचों में 32.53 की औसत से कुल 1789 रन बनाए हैं। उन्होंने फिलहाल दो सेंचुरी और 13 हाफसेंचुरी भी बनाई हैं।

IND vs ENG- भारत में सीरीज जीतना एशेज से बड़ी जीत होगी: ग्रीम स्वान January 28, 2021 at 05:37PM

प्रसाद आरएस, चेन्नै इंग्लैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर (Graeme Swann) को भारतीय सरजमीं पर गेंदबाजी का काफी अनुभव है। कभी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है तो कभी भुला देने वाला। स्वान ने 2008 की सीरीज में अपना डेब्यू किया था लेकिन उस सीरीज में इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इसके चार साल बाद उन्होंने इंग्लैंड को 2-1 से सीरीज जितवाने में अहम भूमिका अदा की। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ खास बातचीत में इंग्लैंड के लिए 60 टेस्ट, 79 वनडे और 39 टी20 खेलने वाले स्वान (Swann) ने भारत के खिलाफ आगामी सीरीज, जो रूट की भूमिका आदि के बारे में बात की। भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज को आप कैसे देखते हैं? आज के वक्त में देखें तो मुझे लगता है कि भारत एक बेहद मजबूत टीम है। इसे हराना आसान नहीं है। यहां टेस्ट सीरीज जीतना एशेज (Ashes) जीतने से भी बड़ा होगा। भारत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज ( ) में हराया है। ऑस्ट्रेलिया में जाकर टेस्ट जीतना सबसे मुश्किल है। भारत में आकर भारतीय स्पिनर्स के खिलाफ खेलना असली चुनौती है। इंग्लैंड के लिए भारत में आकर टेस्ट सीरीज जीतना एशेज से बड़ी उपलब्धि होगी। इंग्लैंड की टीम श्रीलंका को 2-0 से टेस्ट सीरीज हराकर भारत पहुंची है। उस जीत से उन्हें कितना आत्मविश्वास मिलेगा? मुझे नहीं लगता कि इंग्लैंड की टीम श्रीलंका में मिली जीत से जरूरत से ज्यादा उत्साहित होगी। खास तौर पर अपने गेंदबाजी प्रदर्शन को लेकर वह जरूर विचार करेगी। श्रीलंका ने शुरुआती टेस्ट की पहली पारी में काफी लापरवाही से बल्लेबाजी की जिसका फायदा इंग्लैंड को मिला। डोम बेस और जैक लीच ने अच्छा प्रदर्शन दिखाया लेकिन वे अभी विश्व स्तरीय नहीं हैं। कुछ समय बाद उन्हें यह समझ आएगा कि यह भारतीय टीम मौजूदा श्रीलंकाई टीम से कितना आगे है। आपको इस भारतीय लाइन-अप में क्या कमजोरी नजर आती है? भारत में भले ही दूसरी पारी में विकेट टर्न होती हो लेकिन पहली पारी में यह बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छी होती है। इंग्लैंड को पहली पारी में भारत के बराबर या उससे ज्यादा रन बनाने चाहिए और उसके बाद आगे की प्लानिंग करनी चाहिए। इंग्लैंड रन बनाने के लिए काफी हद तक कप्तान जो रूट () पर निर्भर होगा। अगर इंग्लैंड पहली पारी में अधिक रन बना सका और फिर उसने भारत को नियंत्रित कर लिया तब उसके पास कोई मौका हो सकता है। इंग्लैंड ने पहले दो टेस्ट मैचों के लिए जॉनी बेयरस्टो को शामिल नहीं किया है, जिसे लेकर काफी विवाद हो रहा है। आपकी इस मुद्दे पर क्या राय है? यह बहुत हैरानी की बात है कि Johny Bairstow पहले दो टेस्ट मैचों के लिए नहीं चुना गया। उन्हें आराम दिया गया है जो मेरी नजर में काफी अजीब सी बात है। क्या आपको लगता है कि अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया में अपने प्रदर्शन से उन आलोचकों को चुप करा दिया है जो विदेशी दौरों पर उनके रेकॉर्ड को लेकर सवाल उठाते थे? अश्विन (Ravichandran Ashwin) की आलोचना करना अजीब सी बात है। अश्विन बहुत अच्छे ऑफ स्पिनर हैं। वह भारत के लिए बहुत बड़ा हथियार हैं। आपको उनकी तारीफ करनी चाहिए न कि आलोचना। इंग्लैंड को ऑफ-स्पिनर अश्विन का सामना करने के लिए क्या रणनीति बनानी चाहिए? रूट (Joe Root) अश्विन का सामना करने के लिए इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं क्योंकि स्पिनर्स के खिलाफ उनकी तकनीक शानदार है। इंग्लैंड के बल्लेबाजों को रूट की नकल करनी होगी। वह अपने शॉट चयन को लेकर बहुत सिलेक्टिव हैं। वह स्वीप शॉट अच्छा खेलते हैं। अन्य बल्लेबाजों को इस बात पर ध्यान से नजर रखनी चाहिए कि रूट किस तरह बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस सीरीज में वह इंग्लैंड का ट्रंप कार्ड हैं। क्या आपको लगता है कि भारतीय टीम में दूसरे स्पिनर की कमी है, यह वह भूमिका है जो बीते कुछ वर्षों से रविंद्र जडेजा निभाते रहे हैं? चेन्नै का विकेट पहले तीन दिनों में बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छा होता है और फिर यह काफी टर्न होता है। जडेजा (Ravindra Jadeja) की कमी बेशक टीम इंडिया को खलेगी क्योंकि वह दूसरे छोर पर कंट्रोल के साथ गेंदबाजी करते हैं। पर ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर लगाम लगाने के लिए अश्विन को दूसरे छोर पर किसी दूसरे गेंदबाज की जरूरत है।

श्रीलंकाई के पूर्व पेसर लोकुहेटिगे ICC आचार संहिता तोड़ने के दोषी, सस्पेंड रहेंगे January 28, 2021 at 04:59PM

दुबईश्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज को स्वतंत्र पंचाट की सुनवाई के बाद आईसीसी भ्रष्टाचार रोधी संहिता () के अंतर्गत तीन नियमों के उल्लघंन का दोषी पाया गया है। लोकुहेटिगे पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की भ्रष्टाचार रोधी संस्था के अंतर्गत नवंबर 2019 में संयुक्त अरब अमीरात में 2017 में हुए टी20 टूर्नमेंट के दौरान मैच फिक्सिंग में शामिल होने के आरोप लगे थे। श्रीलंकाई टीम ने इस टूर्नमेंट में हिस्सा लिया था। लोकुहेटिगे पर अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने आईसीसी की ओर से ईसीबी की टी10 लीग में भागीदारी के लिए भ्रष्टाचार रोधी संस्था के तीन नियमों के उल्लघंन के भी आरोप लगे थे। इस मामले की कार्रवाई चल रही है। पढ़ें, श्रीलंका के लिए नौ वनडे और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके लोकुहेटिगे को स्वतंत्र भ्रष्टाचार रोधी पंचाट के समक्ष सुनवाई में सभी आरोपों का दोषी पाया गया था। ऑस्ट्रेलिया में बसे लोकुहेटिगे निलंबित रहेंगे और आगे उनके प्रतिबंध तय होंगे। आईसीसी के बयान के अनुसार, ‘तीन सदस्यीय पंचाट ने पाया कि आईसीसी के पास लोकुहेटिगे के खिलाफ आरोप लाने का अधिकार है और वे मामले पर फैसला करने के लिए एकमत थे।’ लोकुहेटिगे को आईसीसी के अनुच्छेद 2.1.1, 2.1.4 और 2.4.4 के अंतर्गत दोषी पाया गया।

श्रीलंका के मुख्य चयनकर्ता ने इंग्लैंड से मिली हार के बाद इस्तीफा दिया January 28, 2021 at 04:51AM

कोलंबो श्रीलंका की चयन समिति के चेयरमैन अशांता डि मेल ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल में समाप्त हुई घरेलू टेस्ट सीरीज में राष्ट्रीय टीम को मिली 0-2 की हार के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया। श्रीलंका क्रिकेट ने एक बयान में कहा कि अशांता ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए तुरंत प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे दिया। श्रीलंका क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एशले डि सिल्वा ने विज्ञप्ति में कहा, ‘हम अशांता के फैसले का सम्मान करते हैं और उन्होंने क्रिकेट चयन समिति के चेयरमैन के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान श्रीलंका क्रिकेट की जो सेवा की है, उसके लिए उनका आभार व्यक्त करते हैं। ’ इंग्लैंड ने गॉल में खेले गए दो टेस्ट मैचों में श्रीलंका को सात और छह विकेट से शिकस्त दी थी। यह सीरीज सोमवार को समाप्त हुई थी। यह पूर्व तेज गेंदबाज टीम मैनेजर के तौर पर पद से भी कुछ दिन पहले हट गया था। डि मेल ने कहा कि उन्होंने पहले से ही इंग्लैंड सीरीज के बाद चयनकर्ता के पद से इस्तीफा देने का विचार बनाया हुआ था। इससे उन्होंने टीम मैनेजर पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके पास ये दोनों भूमिकाएं नवंबर 2018 से थीं। क्रिकइंफो ने डि मेल के हवाले से कहा, 'मैं पहले से ही दोनों पदों से इस्तीफा देना चाहता था, तो मैं इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट खत्म होने का इंतजार कर रहा था। जहां तक मैनेजर के पद की बात है तो बोर्ड को अगले मैनेजर के लिए आने वाले दौरे का वीजा तैयार करवाना था। तो मैंने उस पद से पहले इस्तीफा दे दिया। मुझे लगता है कि अब आगे बढ़ने का वक्त है। मुझे इस पद पर दो साल हो गए थे।'

सौरभ गांगुली की फिर एंजियोप्लास्टी, कार्डियोलॉजिस्ट ने बताया- क्यों पड़ी जरूरत January 28, 2021 at 03:32AM

कोलकाता, 28 जनवरी (भाषा) भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली की गुरुवार को यहां एक निजी अस्पताल में एंजियोप्लास्टी की गयी। अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मशूहर हृदयरोग विशेषज्ञ देवी शेट्टी ने गांगुली के तमाम परीक्षणों की जांच करने और अस्पताल के चिकित्सकों के साथ परामर्श करने के बाद एंजियोप्लास्टी करने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि इस 48 वर्षीय पूर्व भारतीय कप्तान की धमनियों के अवरोध को हटाने के लिये दो स्टेंट डाले गये। एक वरिष्ठ चिकित्सक ने पीटीआई से कहा, ‘‘उनकी स्थिति का आकलन करने के बाद हमने एंजियोप्लास्टी करने का फैसला किया।’’ भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान 48 वर्षीय गांगुली को बुधवार को सीने में बेचैनी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद उनके कई परीक्षण किये गये। गांगुली ने तीन सप्ताह पहले अपने आवास पर व्यायाम करते समय सीने में दर्द की शिकायत की थी जिसके बाद जांच से पता चला कि उनकी धमनियों में तीन अवरोध हैं जिनके लिये स्टेंट लगाये गये। डॉक्टर ने कहा ,‘‘ गांगुली को कल रात अच्छी नींद आई । उन्होंने सुबह हल्का नाश्ता किया ।’’ परिवार के सूत्र के अनुसार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सुबह गांगुली को फोन करके उनका हाल चाल पूछा । माकपा के वरिष्ठ नेता अशोक भट्टाचार्य भी अस्पताल पहुंचे थे ।

हार्दिक पंड्या के बेटे की पहली फ्लाइट, सोशल मीडिया पर शेयर किया Cute फोटो January 28, 2021 at 01:28AM

नई दिल्लीभारतीय टीम अब इंग्लैंड के खिलाफ 5 फरवरी से टेस्ट सीरीज खेलेगी। सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए ऑलराउंडर को टीम में शामिल किया गया है। पंड्या ने गुरुवार को अपने बेटे के साथ फ्लाइट में बैठे हुए एक फोटो शेयर की। हार्दिक पंड्या ने बेटे अगस्त्य को गोद में बैठाकर एक फोटो पोस्ट की। उन्होंने साथ में लिखा कि यह उनके बेटे की पहली फ्लाइट है। पढ़ें, उन्होंने बेटे के साथ हंसते हुए इस फोटो के कैप्शन में लिखा, 'मेरे बेटे की पहली फ्लाइट।' हालांकि उन्होंने यह तो नहीं बताया कि वह कहां जा रहे हैं लेकिन यह संभव है कि यह तस्वीर चेन्नै के लिए रवाना होने के दौरान की है जहां इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैच खेले जाने हैं। दोनों टीमों के सभी खिलाड़ियों को कोविड-19 महामारी के कारण छह दिन के लिए आइसोलेशन में रहना होगा। फिर भी क्रिकेटरों को अपने परिवार के सदस्यों के साथ यात्रा करने की अनुमति दी गई है। भारत की मेजबानी में इंग्लैंड टीम 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 5 फरवरी से खेलेगी। शुरुआती दोनों टेस्ट मैच चेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाएंगे।

वर्ल्ड टूर फाइनल्स: श्रीकांत, सिंधु लगातार हार के बाद नॉकआउट से लगभग बाहर January 28, 2021 at 12:28AM

बैंकॉकभारतीय स्टार शटलर और गुरुवार को बीडब्ल्यूएफ में अपने दूसरे दौर के मैचों में हार के बाद नॉकआउट चरण से लगभग बाहर हो गए। एक सप्ताह पहले ही वर्ल्ड चैंपियन सिंधु को रतचानोक इंतानोन के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इस बार भी किस्सा वैसा ही रहा और उन्हें तीसरी वरीयता प्राप्त थाइलैंड की खिलाड़ी से 18-21, 13-21 से हार झेलनी पड़ी। वहीं श्रीकांत को ताईवान के वांग जु वेई के खिलाफ एक गेम से बढ़त बनाने के बाद हार मिली, इस मैच से पहले उनका दुनिया के 12वें नंबर के खिलाफ जीत का रेकॉर्ड 3-0 था। पढ़ें, वांग ने एक गेम से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 19-21, 21-9, 21-19 से जीत दर्ज की। हर ग्रुप से केवल दो शीर्ष खिलाड़ी ही सेमीफाइनल में जगह बनाएंगे जिससे दो-दो हार से भारतीय खिलाड़ियों का टूर्नमेंट में सफर लगभग खत्म हो गया। इससे पहले श्रीकांत और वांग शुरू में 9-9 तक एक दूसरे को पछाड़ते हुए बराबरी पर रहे लेकिन श्रीकांत 11-10 से एक अंक की बढ़त बनाने में सफल रहे और ब्रेक के बाद उन्होंने इसे 15-11 कर दिया। अपनी रैलियों से श्रीकांत ने दबदबा कायम रखा और 17-12 से आगे हो लिए। वांग ने भी कोशिश जारी रखते हुए श्रीकांत की गलतियों से इसे 18-19 कर दिया लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने स्मैश लगाकर दो गेम पॉइंट हासिल किए। वांग की बैकलाइन पर गलती से वह पहला गेम अपने नाम करने में कामयाब रहे। दूसरे गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच कुछ दिलचस्प रैलियां चलीं। वांग ने कुछ बेहतरीन शॉट और श्रीकांत की गलती से 9-5 की बढ़त हासिल की। इसके बाद श्रीकांत ने नेट पर लगातार गलतियां कीं और वांग ब्रेक तक 11-5 से आगे थे। इसके बाद वांग ने आराम से इसे 16-6 कर श्रीकांत की नेट गलती से दूसरा गेम हासिल कर स्कोर 1-1 कर दिया। निर्णायक गेम आक्रामक रैलियों से शुरू हुआ और श्रीकांत 4-1 की बढ़त पर पहुंच गए। पर वांग भी कहां रुकने वाले थे, उन्होंने भी वापसी करते हुए लगातार सात अंक जुटाकर 8-4 से बढ़त हासिल कर ली। फिर श्रीकांत ने वापसी की और 10-10 की बराबरी पर पहुंचे, लेकिन वांग ने तुरंत सतर्कता बरती और 17-13 से आगे हो लिये। अंत में वांग ने चार मैच पॉइंट हासिल किए। भारतीय खिलाड़ी ने भी तीन अंक बचाए, लेकिन हार नहीं टाल सके। वहीं, महिला एकल मैच में मौजूदा विश्व चैंपियन सिंधु रतचानोक के खिलाफ पिछली हार का बदला चुकता करने के इरादे से उतरीं। इस भारतीय ने पॉजिटिव शुरुआत की और 5-2 से बढ़त हासिल की और तुरंत ही ब्रेक तक 11-6 से बढ़त बना ली। रतचानोक ने लगातार चार अंक जुटाकर 14-14 की बराबरी हासिल की। सिंधु हालांकि 18-17 से आगे हो गईं, पर रतचानोक ने चार अंक की मदद से पहला गेम जीत लिया। थाई स्टार खिलाड़ी ने पहले गेम की लय जारी रखते हुए दूसरे में ब्रेक तक 11-8 की बढ़त बनाई। सिंधु ने कोशिश करते हुए इसे 11-12 भी किया, पर रतचानोक ने लगातार छह अंक जुटाकर मैच जीत लिया।

इंग्लैंड क्रिकेटर्स में फैला है नस्लवाद, खिलाड़ियों के लिए होगा कोर्स January 27, 2021 at 08:18PM

लंदन इंग्लैंड में महिला और पुरुष क्रिकेटरों के लिए नस्लवाद निरोधक प्रशिक्षण कोर्स शुरू किया जाएगा। इंग्लैंड में प्रफेशनल क्रिकेटर्स असोसिएशन की ओर से किए गए एक सर्वे में खुलासा हुआ है कि एक तिहाई से अधिक अश्वेत, एशियाई और अल्पसंख्यक देशज खिलाड़ियों को खेल में पूर्वाग्रहों का सामना करना पड़ता है । ‘द टेलिग्राफ’ की रिपोर्ट के अनुसार इन पाठ्यक्रमों में ड्रेसिंग रूम कल्चर, अलग अलग संस्कृतियों से आए लोगों के साथ बर्ताव और अस्वीकार्य चीजों पर विरोध को प्रोत्साहित करने के बारे में बताया जाएगा। सर्वे में 600 प्रतिभागियों में से 45 प्रतिशत ने कहा कि साथी खिलाड़ियों ने नस्लवादी टिप्पणी की, दस प्रतिशत ने कोच को और 30 प्रतिशत ने सोशल मीडिया या प्रशंसकों को दोषी ठहराया। सर्वे में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में से 62 प्रतिशत का मानना है कि नस्लवाद के उन्मूलन को लेकर जागरूक किए जाने से ही हालात सुधरेंगे।

शार्दुल ठाकुर बोले-ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद ऐसा लगा जैसे सपना देखा हो January 27, 2021 at 11:52PM

नई दिल्ली भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 5 फरवरी से चेन्नै में होगी। दोनों टीमें इस समय क्वारंटीन में समय बिता रही हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 3 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज () को अभी भी सबकुछ सपने की तरह लग रहा है। शार्दुल ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद उन्हें ऐसा लग रहा है जैसे उन्होंने कोई सपना देखा हो। टीम से जुड़ने के बाद शार्दुल ने सोशल मीडिया ट्विटर पर कहा, 'वापस घर लौटने के बाद से ऐसा लग रहा है जैसे मैंने कोई सपना देखा हो। लोगों ने जो अपना प्यार और आशीर्वाद दिया है, उसके लिए आप सभी को धन्यवाद। अब अगली सीरीज के लिए चेन्नई में वापस टीम के साथ।' 29 वर्षीय ठाकुर ने गाबा टेस्ट में 69 रन बनाने के अलावा सात विकेट भी लिए थे। इस भारतीय पेसर ने वॉशिंगटन सुंदर के साथ सातवें विकेट के लिए 123 रन की साझेदारी कर टीम को संकट से निकाला था। भारत ने चौथा टेस्ट जीतने के बाद सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के शुरुआती दोनों टेस्ट चेन्नै में जबकि बाकी के दोनों टेस्ट अहमदाबाद में खेले जाएंगे। तीसरा टेस्ट डे नाइट खेला जाएगा। भारतीय टीम में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli),ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और अनुभवी पेसर इशांत शर्मा की वापसी हुई है। इंग्लैंड की टीम 27 जनवरी को श्रीलंका से सीधे चेन्नई पहुंची। जो रूट (Joe Root) की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम ने श्रीलंका को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया। रूट इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं। बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और पेसर जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) की इंग्लिश टीम में वापसी हो रही है जिन्हें श्रीलंका के खिलाफ आराम दिया गया था।

चार उंगली से थामकर बल्ला डटे रहे पुजारा, बताई उस संघर्षपूर्ण पारी की कहानी January 27, 2021 at 11:19PM

नई दिल्ली ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर (Cheteshwar Puajra) ने जिस जीवटता का प्रदर्शन किया उसकी खूब तारीफ हो रही है। खास तौर पर ब्रिसबेन टेस्ट ( Brisbane Test) की चौथी पारी में उन्हें जमकर निशाना बनाया गया। ऑस्ट्रेलियाई बोलर्स की गेंदें कई बार उन्हें लगीं। कभी हेलमेट से तो कभी ग्लब्स से तो कभी पसली पर। लेकिन यह सब भी उनके आत्मविश्वास को नहीं डिगा पाया। उन्होंने शानदार हाफ सेंचुरी बनाई और भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने में मदद की। चार उंगली से कर रहे थे ग्रिप पुजारा (Pujara) ने अब इस पारी के बारे में बात की है। उन्होंने कहा है कि चोटिल उंगली के साथ बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। सिडनी (Sydney) और ब्रिसबेन (Brisbane Test) दोनों टेस्ट मैचों में उन्होंने उंगली में चोट के साथ बल्लेबाजी की। उन्होंने कहा कि गाबा टेस्ट में जब गेंद दोबारा उनकी उंगली पर लगी तो दर्द काफी बढ़ गया। हालात इतने मुश्किल हो गए थे कि वह सही तरह से बैट भी नहीं पकड़ पा रहे थे। पुजारा ने कहा कि वह चार उंगलियों से ही बल्ले को ग्रिप कर पा रहे थे। अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में पुजारा (Pujara) ने कहा, 'उंगली में चोट के कराण मेरे लिए बैटिंग करना आसान नहीं था। मुझे काफी दर्द हो रहा था। यह मेलबर्न टेस्ट में प्रैक्टिस मैच के दौरान हुआ था।' अंत में सब ठीक रहा उन्होंने कहा, 'जब मैं सिडनी और ब्रिसबेन (Brisbane Test) में बल्लेबाजी कर रहा था, तो मेरे लिए सही तरह से बल्ला पकड़ना आसान नहीं था। फिर जब ब्रिसबेन में दोबारा गेंद लगी तो दर्द काफी बढ़ गया। मैं चार उंगली से बल्ला पकड़कर खेल रहा था। यह स्वाभाविक नहीं था, लेकिन अंत में सब ठीक रहा।' आक्रामक होना विकल्प नहीं पुजारा ने कहा कि मैच की परिस्थितियों को देखते हुए वह ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपना विकेट नहीं देना चाहते थे। इससे भारतीय मध्यक्रम पर दबाव आ सकता था। पुजारा ने माना कि वह पुल शॉट बहुत अच्छा नहीं खेलते हैं और इस वजह से वह आक्रामक शॉट खेलकर आउट नहीं होना चाहते। उन्होंने कहा, 'दूसरी पारी में जब मैं खेल रहा था, तब आक्रामक होकर खेलना अच्छा विकल्प नहीं था। मैच परिस्थिति इस बात की इजाजत नहीं देती थी। मैं अच्छा पुल शॉट नहीं खेलता हूं। ऐसा नहीं है कि मैं पुल शॉट नहीं खेलना जानता मैं बस उस वक्त पर कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहता था।' पुजारा ने 244 गेंद पर 56 रन की पारी खेली थी। भारतीय टीम ने ब्रिसबेन में चौथी पारी मे 328 रनों के लक्ष्य को हासिल कर बॉर्डर गावसकर ट्रोफी पर 2-1 से कब्जा किया था।

अंपायर ब्रूस ओक्सेनफोर्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा January 27, 2021 at 10:41PM

दुबई ऑस्ट्रेलियाई अंपायर ब्रूस ओक्सेनफोर्ड ने 15 बरस से अधिक के करियर में तीनों फॉर्मेट में अंपायरिंग करने के बाद गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। ओक्सेनफोर्ड 2012 से आईसीसी अंपायरों की एलीट पैनल के नियमित सदस्य हैं जो 62 टेस्ट मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं। उनका आखिरी मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन टेस्ट था। ओक्सेनफोर्ड ने आईसीसी के एक बयान में कहा, ‘मैं बतौर अंपायर अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को गर्व से देखता हूं । यह विश्वास ही नहीं होता कि मैने 200 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग की । मैने इतने लंबे कैरियर की कभी कल्पना नहीं की थी।’ ओक्सेनफोर्ड ने जनवरी 2006 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 मैच के जरिए करियर की शुरूआत की थी । उन्होंने पिछले तीन पुरूष विश्व कप और तीन टी20 विश्व कप में अंपायरिंग की। वह महिला टी20 विश्व कप 2012 और 2014 में भी अंपायर रहे । वह घरेलू मैचों में अंपायरिंग करते रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं आईसीसी, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और आईसीसी एलीट तथा अंतरराष्ट्रीय पैनल के अपने साथियों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इतने साल मेरी हौसलाअफजाई की।’

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने रहाणे एंड कंपनी को क्यों कहा शुक्रिया, जानें January 27, 2021 at 10:03PM

नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी ऑफ स्पिन गेंदबाज () भारत के खिलाफ ब्रिसबेन (India vs Australia) में करियर का अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरे थे। मेजबान टीम लायन के इस टेस्ट को यादगार तो नहीं बना सकी लेकिन () की अगुआई वाली भारतीय टीम की खेल भावना का उन्होंने शुक्रिया अदा किया है जिसने मैच के बाद उन्हें टीम इंडिया ()की जर्सी भेंट की। भारत ने ब्रिसबेन के गाबा में खेले गए चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की। इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने लायन को गार्ड ऑफ ऑनर (guard of honour) से सम्मानित किया था जबकि भारतीय टीम ने खिलाड़ियों की हस्ताक्षर की हुई जर्सी उन्हें दी थी। लायन ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ अपनी एक ग्राउंड की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, ' घर लौटने के एक सप्ताह बाद मुझे इस गर्मी में खुद को क्रिकेट के बारे में व्यक्त करने का समय मिला है। ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना और बैगी ग्रीन पाना मेरा सपना रहा है। मुझे 100 टेस्ट खेलने पर गर्व है। यदि हम मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं फिर भी मैं सीखता रहूंगा। आगे बढ़ता रहूंगा। मेरा लक्ष्य हर दिन बेस्ट क्रिकेटर बनना है।' 100 टेस्ट में 99 विकेट ले चुके हैं नाथन लायन 33 साल के लायन ने 100 टेस्ट मैचों में 399 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने पांच बार 18 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। लायन के नाम 29 वनडे में 29 विकेट दर्ज हैं। लायन ने भारतीय टीम का शुक्रिया अदा करते हुए अजिंक्य रहाणे को टैग करते हुए लिखा, ' अजिंक्य रहाणे और भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को सीरीज जीतने के पर बधाई। आपको स्पोर्टसमैनशिप के लिए भी धन्यवाद और टीम इंडिया की जर्सी देने के लिए भी जो आपने मुझे दी। इसे मैं संजोकर रखूंगा।' भारत के खिलाफ 4 टेस्ट में 9 विकेट चटकाए थे भारत के खिलाफ लायन ने 4 टेस्ट मैचों में 9 विकेट चटकाए थे। इस दौरान उनकी बेस्ट गेंदबाजी 72 रन खर्च कर 3 विकेट रही। इस सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में लायन सातवें नंबर पर रहे।

तनवीर संघा- पिता चलाते हैं टैक्सी, जालंधर से परिवार-ऑस्ट्रेलिया स्पिन का नया हथियार January 27, 2021 at 10:24PM

नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों के लिए अपनी टीम की घोषणा की है। इस सीरीज की शुरुआत 22 फरवरी से होगी। इस टीम में 19 वर्षीय () को शामिल किया गया है। तनवीर से पहले भारतीय मूल के गुरिंदर संधु ऑस्ट्रेलिया के लिए 2015 में खेले थे। इसके अलावा स्टुअर्ट क्लार्क और ब्रेन्सलबी कूपर का जन्म भारत में हुआ था। तनवीर का ऑस्ट्रेलियाई घरेलू क्रिकेट में सफर शानदार रहा है। संघा बिग बैश लीग (Big Bash Leauge) में सिडनी थंडर्स (Sydney Thunders) की ओर से खेल रहे हैं। उन्होंने अपने पहले ही सीजन में 14 मैचों में 21 विकेट लिए हैं। इस लेग स्पिनर (Thanga Leg Spinner) की अभी से काफी तारीफ की जा रही है। वह नियंत्रण के साथ गेंदबाजी करते हैं और उनके प्रदर्शन में काफी निरंतरता है। तनवीर के माता-पिता भारतीय मूल के हैं। वे पंजाब के जालंधर (Tanveer Sangha From Jalandhar) के रहने वाले हैं। तनवीर का जन्म 26 नवंबर 2001 को सिडनी (Tanveer Sangha Born in Sydney) में हुआ था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आधिकारिक वेबसाइट पर उनके बारे में लिखा गया है कि उन्होंने तेज गेंदबाज के रूप में अपने करियर की शुरुआत की। हालांकि बाद में लेग स्पिन की प्रतिभा को पहचान मिली। सिडनी में क्लब क्रिकेट में उन्होंने लेग स्पिन की छाप छोड़ी। इसके बाद जल्द ही वह जूनियर टीमों में खेलते हुए राज्य और फिर अंतरराष्ट्रीय टीम तक पहुंचे। साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप (Australia in Under-19 World Cup) में उन्होंने बहुत अच्छा खेल दिखाया। उन्होंने इस टूर्नमेंट में छह मैचों में 15 विकेट लिए। इसें दो पारी में चार विकेट थे और एक बार उन्होंने 14 रन देकर पांच विकेट लिए थे। यह प्रदर्शन उन्होंने नाइजीरिया के खिलाफ किया था। बिग बैश लीग में भी उनकी फिरकी जमकर घूमी है। टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ दमदार खेल दिखाएंगे। टीम में चुने जाने के बाद संघा ने कहा, 'मुझे इसकी बिलकुल उम्मीद नहीं थी। जॉर्ज बैली का मुझे फोन आया। उन्होंने मुझे बताया कि मुझे न्यूजीलैंड दौरे के लिए चुना गया है। सिलेक्टर्स बिग बैश में मेरे प्रदर्शन से बहुत प्रभावित थे। वह मुझे मौका देना चाहते थे। यह मेरे लिए हैरानी की बात थी। मेरे पास जस्टिन लैंगर का नम्बर नहीं था। मेरे पास उनका प्यारा सा मेसेज भी आया। मेरे माता-पिता तो फूले नहीं सम रहे। वे काफी खुश और उत्साहित हैं। फिलहाल मैं सिर्फ बीबीएल पर फोकस कर रहा हूं।'

Pakistan vs South Africa: पाकिस्तान को पहली पारी में 158 रन की बढ़त January 27, 2021 at 10:01PM

कराची निचले क्रम के बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन के बूते पाकिस्तान ने पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका पर पहली पारी में 158 रन की बढ़त बना ली। ग्यारहवें नंबर के बल्लेबाज यासिर शाह ने 38 रन बनाए और नौमान अली (24) के साथ आखिरी विकेट के लिये 55 रन जोड़े। पाकिस्तानी टीम गुरुवार को पहले घंटे में पहली पारी में 378 रन बनाकर पविलियन लौटी। जवाब में साउथ अफ्रीका ने लंच तक बिना किसी नुकसान के 37 रन बना लिए थे। डीन एगर 18 और एडेन मार्कराम 16 रन बनाकर खेल रहे थे। पाकिस्तान ने सुबह आठ विकेट पर 308 रन से आगे खेलना शुरू किया। शाह ने तेजी से रन बनाए। कगिसो रबाडा ने पहले ही ओवर में हसन अली (21) को आउट करके अपने 200 टेस्ट विकेट पूरे किए। रबाडा 200 टेस्ट विकेट तक पहुंचने वाले दक्षिण अफ्रीका के सबसे युवा गेंदबाज हैं। पच्चीस वर्ष के रबाडा ने 44 टेस्ट में यह आंकड़ा छुआ। उन्होंने 70 रन देकर तीन विकेट लिए। लुंगी एंगिडि ने 57 रन देकर दो विकेट लिए।

कगिसो रबाडा 200 टेस्ट विकेट लेने वाले 8वें साउथ अफ्रीकी गेंदबाज बने January 27, 2021 at 09:13PM

कराची दाएं हाथ के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा () गुरुवार को टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले साउथ अफ्रीका के आठवें गेंदबाज बन गए। रबाडा ने पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के तीसरे दिन यह उपलब्धि हासिल की। रबाडा ने हसन अली का विकेट लेते हुए हुए यह मुकाम हासिल किया। 25 वर्षीय रबाडा ने 200 टेस्ट विकेट हासिल करने के लिए सिर्फ 44 खेले हैं। इस लिहाज से वह सबसे तेजी से इस मुकाम पर पहुंचने वाले साउथ अफ्रीकी बोलर हैं। अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे अधिक विकेट लिए हैं। स्टेन के नाम 93 मैचों में 439 विकेट हैं। उनके बाद शॉन पोलक (421), मखाया नतिनी (390), एलन डोनाल्ड (330), मोर्ने मोर्कल (309), जैक्स कैलिस (291), वर्नोन फिलेंडर (224) और रबाडा हैं। रबाडा के नाम पर 117 वनडे और 31 टी20 विकेट भी हैं, जिसके लिए उन्होंने क्रमश: 75 और 26 मैच खेले हैं। कुल मिलाकर, श्रीलंका के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने का रेकॉर्ड है। मुरलीधरन के नाम 800 विकेट हैं और उनके बाद शेन वॉर्न (708), अनिल कुंबले (619), जेम्स एंडरसन (606) और ग्लेन मैक्ग्रा (563) हैं।

ऋषभ पंत ने पूछा कहां लूं नया घर, लोगों ने सुझाए ऑप्शन January 27, 2021 at 09:34PM

नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले प्रॉपर्टी देख रहे हैं। साथ ही वह पूछ रहे हैं कि क्या उसके लिए गुड़गांव ठीक रहेगा? जी, ब्रिसबेन में 89 रन की नाबाद पारी खेलकर भारत को ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जितवाने वाले इस विकेटकीपर बल्लेबाज को अब नया घर लेना है। पंत उत्तराखंड के रुड़की के रहने वाले हैं। हालांकि लंबे समय से वह दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। 23 वर्षीय इस बाएं हाथ के खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया में जिस अंदाज में बल्लेबाजी की उसकी खूब तारीफ की जा रही है। पंत ने भारत को न सिर्फ मुश्किल स्थिति से निकाला बल्कि सेट होने के बाद ऐसी आक्रामक पारी खेली कि जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस और नाथन लायन का गेंदबाजी आक्रमण असहाय सा नजर आया। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से 2-1 से टेस्ट सीरीज जीतकर लौटी। इसके बाद उसे पांच फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज में भाग लेना है। पंत ने भारत लौटने के बाद ट्वीट किया, 'जब से ऑस्ट्रेलिया से लौटा हूं घरवाले पीछे पड़े हैं कि नया घर ले लो अब। गुड़गांव सही रहेगा? कोई और ऑप्शन है तो बताओ।' फैंस ने उन्हें जवाब भी दिया है। किसी ने कहा है हैदराबाद आ जाओ तो किसी ने यह कहकर दिल्ली आने को कहा है कि गुड़गांव दूर है। एक फैन ने कहा है कि ग्रेटर नोएडा आ जाओ क्योंकि यहां मकान सस्ता मिलेगा और एयरपोर्ट भी आ रहा है।

अंडर-18 क्रिकेट में बाउंसर्स पर बैन के पक्ष में नहीं माइकल वॉन, कही ये बात January 27, 2021 at 09:00PM

लंदन क्रिकेट में हेल्मेट पहनने के बावजूद खिलाड़ियों को कन्कशन (सिर में चोट के बाद अचेत होने जैसी स्थिति) जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है। एक कन्कशन एक्सपर्ट ने क्रिकेट अधिकारियों को सलाह दी है कि वे अंडर-18 क्रिकेट में बाउंसर्स पर बैन लगाएं। इस बीच क्रिकेट के नियमों के संरक्षक मेरिलबोन क्रिकेट क्लब () ने भी गेंदबाजों के शॉर्ट पिच गेंद करने की अनुमति पर चर्चा और परामर्श प्रक्रिया शुरू की है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान () ने इस सुझाव को हास्यस्पद करार देते हुए इसकी कड़ी आलोचना की है। वॉन का कहना है कि ये यदि युवाओं को पुरुष क्रिकेट में शॉर्ट पिच गेंद करने की अनुमति दी जाती है तो ये और भी खतरनाक साबित होगा। इंटरनेशनल रिसर्च इंस्टीट्यूट के मीडिया डायरेक्टर माइकल टर्नर (Michael Turner) ने अधिकारियों से आग्रह किया था कि वे कम से कम 18 साल से कम उम्र के खिलाड़ियों के खिलाफ बाउंसर्स पर रोक लगाए। टर्नर ने सुझाव दिया था कि सीनियर क्रिकेटरों के साथ टूर्नामेंट में भाग लेने वाले 18 साल से कम के खिलाड़ियों के माता-पिता को इसके बारे में पता होना चाहिए और इसके लिए उनकी सहमति प्राप्त की जानी चाहिए। वॉन ने द टेलीग्राफ में लिखा, ' यह एक हास्यास्पद सुझाव है। ये किसी भी युवा के लिए पहली बार मेंस क्रिकेट में उच्च स्तर पर शॉर्ट बॉल के संपर्क में आना ज्यादा खतरनाक साबित होगा। वे इसका सामना नहीं कर पाएंगे।' वॉन ने समझाया कि जूनियर लेवल के बच्चों में शॉर्ट पिच बॉल गेंद डालने की ताकत नहीं होती। उन्होंने कहा कि यादि जूनियर स्तर पर आप बाउंसर्स को बैन कर देते हैं तो अधिकारियों को इलीट लेवल पर भी इससे छुटकारा पाना होगा। बकौल वॉन, ' मैंने जूनियर लेवल पर बच्चों की कोचिंग देखी है। मैंने अपने बेटे को खेलते हुए देखा है। वहां बहुत कम शॉर्ट पिच बॉलिंग होती है। गेंदबाजों के पास शॉर्ट पिच गेंदबाजी की ताकत नहीं होती है और पिच काफी स्लो होती है। यह केवल नेट्स पर ही युवाओं को सिखाया जा सकता है। उन्हें शॉर्ट बॉल के खिलाफ खेलना सीखाना होगा। यदि हम जूनियर लेवल पर इसे बैन कर देते हैं तो हमें इसे इलीट लेवर पर भी रोक लगानी होगी।'

कगिसो रबाडा सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले साउथ अफ्रीकी गेंदबाज बने January 27, 2021 at 09:13PM

कराची दाएं हाथ के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा () गुरुवार को टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले साउथ अफ्रीका के आठवें गेंदबाज बन गए। रबाडा ने पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के तीसरे दिन यह उपलब्धि हासिल की। रबाडा ने हसन अली का विकेट लेते हुए हुए यह मुकाम हासिल किया। 25 वर्षीय रबाडा ने 200 टेस्ट विकेट हासिल करने के लिए सिर्फ 44 खेले हैं। इस लिहाज से वह सबसे तेजी से इस मुकाम पर पहुंचने वाले साउथ अफ्रीकी बोलर हैं। अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे अधिक विकेट लिए हैं। स्टेन के नाम 93 मैचों में 439 विकेट हैं। उनके बाद शॉन पोलक (421), मखाया नतिनी (390), एलन डोनाल्ड (330), मोर्ने मोर्कल (309), जैक्स कैलिस (291), वर्नोन फिलेंडर (224) और रबाडा हैं। रबाडा के नाम पर 117 वनडे और 31 टी20 विकेट भी हैं, जिसके लिए उन्होंने क्रमश: 75 और 26 मैच खेले हैं। कुल मिलाकर, श्रीलंका के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने का रेकॉर्ड है। मुरलीधरन के नाम 800 विकेट हैं और उनके बाद शेन वॉर्न (708), अनिल कुंबले (619), जेम्स एंडरसन (606) और ग्लेन मैक्ग्रा (563) हैं।