Saturday, December 11, 2021

अनुष्का से शादी के बाद विराट का करियर:4 साल में टेस्ट में ग्राफ गिरा, वनडे में पहले से बेहतर हुए पर लिमिटेड ओवर की कप्तानी गंवाई December 11, 2021 at 03:03AM

डेविड वॉर्नर के वीडियो पर विराट कोहली ने किया कॉमेंट, 'दोस्त, तुम ठीक हो?' December 11, 2021 at 03:48AM

नई दिल्ली भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर के ताजा इंस्टाग्राम पोस्ट पर मजेदार कॉमेंट किया है। कोहली ने मजाकिया लहजे में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी से पूछा है कि क्या वह ठीक हैं। वॉर्नर अपने सोशल मीडिया पर मजाकिया वीडियो और पोस्ट शेयर करते रहते हैं। शनिवार को उन्होंने एक वीडियो साझा किया है जिसमें एक ऐप की मदद से उन्होंने साउथ के सुपर स्टार अल्लु अर्जुन के चेहरे पर अपना चेहरा लगाया है। यह वीडियो दक्षिण भारतीय फिल्म 'पुष्पा' का है। वॉर्न ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो साझा किया है। उन्होंने लिखा, 'कैप्शन दीजिए!! #actor #who #lovethis। ' इस पर विराट कोहली ने कॉमेंट किया, 'दोस्त क्या तुम ठीक हो?' संयोग से शनिवार (11 दिसंबर) को विराट और अनुष्का को अपनी शादी की चौथी सालगिरह मना रहे हैं। दोनों ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक-दूसरे को बधाई दी है। विराट ने जहां अनुष्का को 'सबसे ईमानदार, प्यार करने वाली, बहादुर महिला।' बताया। वहीं अनुष्का 'सबसे सुरक्षा पुरुष' बताया। वॉर्नर की बात करें उन्होंने पहले एशेज में पहली पारी में 94 रन की पारी खेली। ब्रिसबेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को नौ विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

मैरिज डे पर उमड़ा पत्नी अनुष्का के लिए कोहली का प्यार, सेल्फी शेयर कर लिखा इमोशनल मेसेज December 11, 2021 at 03:42AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की शादी के आज (11 नवंबर) चार साल पूरे हो गए। दोनों ने 6 साल तक डेट करने के बाद साल 2017 में इटली में शादी की थी। विराट कोहली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पत्नी अनुष्का और बेटी वामिका (Vaamika Kohli) के साथ खूबसूरत सेल्फी के साथ दो और तस्वीरें शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने पत्नी के लिए एक खूबसूरत मेसेज भी लिखा है। विराट ने हमेशा की तरह वामिका चेहरा नहीं दिखाया है। भारतीय कप्तान ने लिखा, 'मेरे जोक्स और आलस को चार साल से तुम झेल रही हूं। जैसा मैं हूं तुमने मुझे वैसा ही अपनाया। जिंदगी की सबसे बड़ी सौगात 4 साल पहले मिली। चार साल शादी के उसके साथ जो बहुत इमानदार, प्यार करने वाली, बहादुर है और हमेशा मुझे सही के लिए खड़ा होना सिखाती है चाहे फिर दुनिया मेरे खिलाफ ही क्यों न हो। तुम मुझे हर तरह से पूरा करती हो। मैं हमेशा ऐसा ही तुम्हें प्यार करता रहूंगा। यह सालगिरह खास है क्योंकि बच्ची के आने से हमारी फैमिली और दुनिया पूरी हो गई है।' विराट की कप्तानी में टीम इंडिया अगले कुछ दिनों में साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने वाली है। इस दौरे पर 3 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज में कोहली टीम इंडिया की अगुआई करेंगे वहीं वनडे सीरीज में रोहित शर्मा कप्तानी करेंगे। दूसरी ओर अनुष्का शर्मा (Virat-Anushka Sharma Marriage Anniversary) ने भी शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 10 तस्वीरें शेयर की। अनुष्का ने एक खूबसूरत नोट लिखा, ' कोई आसान रास्ता नहीं है, कोई शॉर्टकट नहीं है। मैं तुम्हारा पसंदीदा गाना और शब्द जो तुमने हमेशा जिया है। ये शब्द हमारे रिश्ते के साथ हर चीज के लिए सही हैं। धारणाओं और नजारियों से भरी इस दुनिया में तुम्हारे जैसा इंसान बनने के लिए काफी साहस चाहिए। शुक्रिया मुझे प्रेरित करने के लिए जब मुझे इसकी जरूरत थी और अपना दिमाग खुला रखने के लिए जब तुम्हें सुनने की जरूरत थी। बराबरी की शादी तभी संभव जब दोनों सिक्योर हों। और तुम सबसे सिक्योर शख्स हो जिसे मैं जानती हूं। जैसा कि मैंने पहले कहा कि भाग्यशाली वो लोग होते हैं जो आपकी सच्चाई जानते हैं, आपकी उपलब्धियों के पीछे आपकी आत्मा को जानते हैं। ईश्वर करने कि प्यार ईमानदारी, पारदर्शिता और सम्मान हमेशा हमारा मार्गदर्शन करे। ईश्वर करे कि हम कभी मस्ती करना बंद न करें।' कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने हाल में न्यूजीलैंड को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से हराया था। विराट की कप्तानी में घरेलू सरजमीं पर भारतीय टीम की लगातार यह 11वीं टेस्ट सीरीज जीत थी।

नौकाचालक अर्जुन-रवि की जोड़ी ने गोल्ड पर किया कब्जा, परमिंदर को सिल्वर December 11, 2021 at 03:30AM

बैंकॉक भारतीय जाट और रवि ने शनिवार को एशियाई नौकायन चैंपियनशिप में पुरुष युगल स्कल्स स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता जबकि परमिंदर सिंह ने पुरुष एकल स्कल्स प्रतियोगिता में रजत पदक अपने नाम किया। अर्जुन और रवि ने रायओंग स्थित 'रॉयल थाई नेवी रोइंग सेंटर' में स्वर्ण पदक के मैच में किंग ली और लुटोंग झांग की चीन की जोड़ी और उज्बेकिस्तान के दावरजोन दावरोनोव और अब्दुलो मुखमादिव की जोड़ी को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया। तोक्यो ओलंपिक में भाग ले चुके अर्जुन और उनके साथी रवि ने छह मिनट 57.883 सेकेंड में रेस पूरी की जबकि चीनी जोड़ी ने सात मिनट 02.374 सेकेंड का समय लिया। इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता के पुरुष युगल स्कल्स स्पर्धा में यह भारत का लगातार दूसरा पदक है। भारतीय खिलाड़ियों ने 2019 एशियाई रोइंग चैम्पियनशिप में कांस्य जीता था। अर्जुन ने इससे पहले पिछली महाद्वीपीय प्रतियोगिता में पुरुषों की ‘लाइटवेट सिंगल स्कल्स’ स्पर्धा में रजत पदक जीता था। परमिंदर ने इसके बाद अपनी स्पर्धा में आठ मिनट 7.323 सेकेंड के साथ रजत पदक जीत कर भारत को दिन का दूसरा पदक दिलाया। पुरुष एकल स्कल्स प्रतियोगिता का स्वर्ण उज्बेकिस्तान के खोलमुरजाव शाखबोज ने सात मिनट 56.307 सेकेंड के साथ अपने नाम किया। इसमें इंडोनेशिया के मेमो आठ मिनट 10.55 सेकेंड के साथ तीसरे स्थान पर रहे। भारतीय नौकायन खिलाड़ी रविवार को होने वाली पांच और स्पर्धाओं के फाइनल में पहुंचे है जहां वे पदक के लिए दावेदारी पेश करेंगे।

साउथ अफ्रीका दौरे के साथ समाप्त हो जाएगा सीनियर पेसर इशांत शर्मा का करियर: BCCI सूत्र December 11, 2021 at 02:04AM

नई दिल्ली भारत का साउथ अफ्रीका दौरा सीनियर पेसर इशांत शर्मा के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आखिरी सीरीज हो सकती है। नए युवा उभरते तेज गेंदबाजों के चलते चयनकर्ताओं ने अब 33 वर्षीय इशांत से आगे सोचने का विचार किया है। इशांत हाल के कुछ वर्षों में विकेट लेने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए हैं। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, सीनियर बल्लेबाजों अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के लिए भी यह सीरीज निर्णायक साबित हो सकती है। रहाणे को हाल ही में उपकप्तानी से हटाया गया है। इस साल उनका बल्लेबाजी औसत 20 से भी नीचे का रहा है। पुजारा भी काफी समय से रंग में नहीं है। और अब भारतीय चयनकर्ता बस कुछ मैचों में इन दोनों बल्लेबाजों को मौका देने का विचार कर रहे हैं। साउथ अफ्रीका सीरीज में अगर ये दोनों बल्लेबाज असफल रहते हैं तो इनके करियर पर पूर्णविराम लग सकता है। अखबार की रिपोर्ट में बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, 'उपकप्तानी से हटाना रहाणे के लिए एक चेतावनी की तरह है। टीम के सीनियर खिलाड़ी होने के नाते उन्हें अधिक योगदान देना होगा। ऐसा ही पुजारा के लिए भी कहा जा सकता है। अगर वह सीरीज में अच्छा और प्रभावशाली प्रदर्शन करते हैं, तो अपने टेस्ट करियर को आगे बढ़ा सकते हैं। लेकिन जहां तक इशांत की बात है तो यह उनके लिए आखिरी सीरीज होगी।' सिलेक्टर्स ने यह भी साफ कर दिया कि 40-50 रन की पारियां पुजारा और रहाणे के करियर को बचाने के लिए काफी नहीं होगी। सिर्फ 'बड़ी पारियां' की उनके करियर को आगे बढ़ा सकता है। एक अधिकारी ने कहा, 'उन्हें अपना करियर बचाना है तो बड़ी पारियां खेलनी होंगी। सिर्फ 40-50 रन की पारियों से काम नहीं चलेगा।' श्रेयस अय्यर और हनुमा विहारी का प्रदर्शन पुजारा और रहाणे पर दबाव बढ़ा रहा है। अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में शानदार सेंचुरी और हाफ सेंचुरी लगाई। उन्होंने पहली पारी में 105 और दूसरी में 65 रन बनाए। विहारी ने इस बीच इंडिया 'ए' के साउथ अफ्रीका 'ए' दौरे पर अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस दौरे पर पांच पारियों में 75.67 के औसत से 227 रन बनाए थे। इस बाच इशांत साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट में कोई विकेट नहीं ले पाए थे। इसके बाद दूसरे टेस्ट में उन्हें मौका नहीं दिया गया था। इशांत कभी भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ हुआ करते थे लेकिन जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने धीरे-धीरे यह मुकाम हासिलकर लिया है। यहां तक कि उमेश यादव ने भी अपने खेल से प्रभावित किया है। शर्मा के सामने रहाणे और पुजारा के मुकाबले ज्यादा प्रतिस्पर्धा है। मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर विराट कोहली की टीम के लिए मैच-विजेता साबित हुए हैं। वहीं नवदीप सैनी और प्रसिद्ध कृष्णा के साथ आवेश खान भी लिस्ट में शामिल हैं।

शतकों की हैटट्रिक जड़ CSK के बल्लेबाज ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए ठोका दावा, धवन के लिए खतरे की घंटी December 11, 2021 at 01:56AM

नई दिल्ली चेन्नई सुपर किंग्स को चौथी बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले युवा सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में शतकों की हैट्रिक जड़ आगामी साउथ अफ्रीका दौरे के लिए अपनी दावेदारी ठोक दी है। 24 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज रुतुराज ने शनिवार को राजकोट के माधव राव सिंधिया क्रिकेट ग्राउंड पर केरल के खिलाफ बेजोड़ बैटिंग करते हुए 129 गेंदों में 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 124 रन की पारी खेली। महाराष्ट्र (Maharashtra vs Kerala) की ओर से इस घरेलू वनडे टूर्नामेंट में खेल रहे रुतुराज की यह लगातार तीसरी सेंचुरी है। इससे पहले उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाफ 143 गेंद पर नाबाद 154 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को आसान जीत दिलाई थी। गायकवाड़ ने अपनी पारी में 14 चौके और पांच छक्के लगाए थे। दूसरी ओर, मध्य प्रदेश के खिलाफ भी उन्होंने 136 रन की पारी खेली थी। साउथ अफ्रीका दौरे पर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी टीम इंडिया भारतीय टीम इस महीने साउथ अफ्रीका (India Tour Of South Africa) का दौरा करने वाली है जहां उसे 3 मैचों की टेस्ट और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन हो चुका है जबकि वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन होना अभी बाकी है। ऐसे में रुतुराज जो फॉर्म दिखा रहे हैं उसे सेलेक्टर्स के लिए नजरअंदाज करना मुश्किल होगा। आईपीएल 2021 में ऑरेंज कैपधारी रहे रुतुराज रुतुराज ने इस साल जुलाई में श्रीलंका दौरे पर टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में महाराष्ट्र की कप्तानी कर रहे रुतुराज ने केरल के खिलाफ राहुल त्रिपाठी (99) के साथ मिलकर टीम को 8 विकेट पर 291 रनों तक पहुंचाया। दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बहुत अधिक देर तक केरल के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका। गायकवाड़ को विश्वेश्वर सुरेश की गेंद पर संजू सैमसन ने स्टंप आउट किया। राहुल ने 108 गेंदों में 11 चौके की मदद से 99 रन की पारी खेली। रुतुराज आईपीएल 2021 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्हें ऑरेंज कैप से नवाजा गया। दूसरी ओर टीम इंडिया में वापसी की तैयारी कर रहे अनुभवी ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के लिए राह मुश्किल होती जा रही है। धवन भी इस समय विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2021) के जरिए टीम इंडिया में वापसी की कोशिशों में लगे हुए हैं। टी20 विश्व कप और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज से किए गए नजरअंदाज टी20 विश्व कप (T20 World Cup ) और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से नजरअंदाज करने के बाद धवन ने विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी की है। हालांकि इस घरेलू वनडे ट्रॉफी में शिखर के शुरुआती 3 मैचों में बल्ला अब तक खामोश रहा। उन्होंने सिर्फ 26 रन ही बनाए हैं। झारखंड के खिलाफ पहले मुकाबले में धवन शून्य पर आउट हो गए थे। हैदराबाद के खिलाफ भी दिल्ली के इस बल्लेबाज का बल्ला कमाल नहीं कर सका और वह 12 रन बनाकर आउट हो गए। शनिवार को उत्तर प्रदेश के खिलाफ भी वह 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। आखिरी इंटरनैशनल मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला था शिखर ने अपना आखिरी इंटरनैशनल मैच इस वर्ष जुलाई में श्रीलंका दौरे पर खेला था। श्रीलंका में उन्होंने टी20 और वनडे टीम की कप्तानी की थी। उस समय भारत की मेन टीम इंग्लैंड में मेजबान टीम के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही थी। श्रीलंका में वनडे सीरीज में 128 रन जुटाए थे धवन ने श्रीलंका में वनडे सीरीज में कुल 128 रन बनाए थे जिसमें नाबाद 86 रन की पारी भी शामिल थी। तीन टी20 मैचों की सीरीज में धवन के बल्ले से सिर्फ 86 रन ही निकले थे।

जो रूट ने किया टीम सिलेक्शन का बचाव, कहा ब्रॉड और एंडरसन को बाहर करने में कोई परेशानी नहीं December 11, 2021 at 12:35AM

ब्रिसबेनइंग्लैंड के कप्तान जो रूट को एशेज सीरीज के शुरुआती मुकाबले में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया से मिली नौ विकेट की हार के बाद पहले बल्लेबाजी करने के अपने फैसले और टीम चयन में दो अनुभवी तेज गेंदबाजों को बाहर करने के फैसले से भी कोई परेशानी नहीं लगती। उन्होंने बस इतना कहा कि मैदान में खिलाड़ियों को और अधिक रक्षात्मक तरीके से सजाने से बाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच को आक्रामक बल्लेबाजी के खिलाफ कुछ मदद मिल सकती थी। रूट ने कहा कि ऐसा करने से सीरीज के लिए लीच के आत्मविश्वास में थोड़ी बढ़ोतरी होती। उन्होंने कहा, ‘मैं इसके लिए खुद को जिम्मेदार मानता हूं। इससे उसके लिए काफी मुश्किल हो गई और यह जिम्मेदारी शायद चयन के बजाय मेरे कंधों पर थी।’ लीच के शुरूआती एकादश में स्थान की पुष्टि टॉस होने के समय ही हुई थी जिसमें इंग्लैंड ने तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड को शामिल नहीं किया। पर इससे इंग्लैंड को मदद नहीं मिली जिसने सीरीज की पहली ही गेंद पर एक विकेट गंवा दिया था और टीम महज 147 रन पर सिमट गई थी जिसके बाद तेज बारिश से पहले दिन का खेल समाप्त हो गया था। इंग्लैंड के ऑस्ट्रेलिया के पिछले दो दौरे इतने अच्छे नहीं रहे जिसमें उसे नौ मैचों में हार मिली, एक ड्रॉ रहा और टीम एक भी जीत दर्ज नहीं कर सकी। रूट ने कहा, ‘हमें साहसिक होना होगा। जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो मुझे लगता है कि (बल्लेबाजी) सही फैसला था।’ उन्होंने कहा, ‘चयन के मामले में हम थोड़ा अलग कर सकते थे लेकिन हम हमारे आक्रमण में और चीजों को बदलने के तरीकों में विभिन्नता चाहते थे।’ ओली रॉबिन्सन, मार्क वुड और क्रिस वोक्स ने इंग्लैंड के लिए मौके बनाए लेकिन कुछ कैच छूटने और खराब क्षेत्ररक्षण ने उन्हें निराश किया। ऑल राउंडर बेन स्टोक्स को रन-अप में मुद्दे हुए और वह चोट से परेशान दिख रहे थे। ऑस्ट्रेलिया के चार एशेज दौरों के अनुभवी ब्राड को टीम से बाहर करना हैरानी भरा फैसला था। इस फैसले की पुष्टि जिम्मी एंडरसन के सीरीज के शुरूआती मुकाबले के लिए आराम दिए जाने के बाद हुई। इस जोड़ी ने मिलकर 315 टेस्ट मैचों में 1156 विकेट चटकाये हैं। लेकिन दोनों चोटों से वापसी कर रहे हैं। अब दोनों एडीलेड में गुरुवार से शुरू हो रहे दिन-रात्रि मैच में वापसी करेंगे। उनकी गेंद को स्विंग करने की काबिलियत इंग्लैंड के लिए इन परिस्थितियों में अहम हो सकती है। रूट ने कहा, ‘आप उन खिलाड़ियों पर सवाल नहीं उठा सकते जो मैदान में थे, हमारे तेज गेंदबाजों ने कई मौके बनाये। हम उनका फायदा नहीं उठा पाए।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन यह जानना अच्छा है कि (ब्रॉड और एंडरसन) फिट होकर उपलब्ध होंगे।’

धवन को क्यों आ रही बेटे जोरावर की याद, फोटो शेयर कर लिखी दिल की बात December 11, 2021 at 01:04AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम से दरकिनार किए गए टीम इंडिया के अनुभवी (Shikhar Dhawan ) को इनदिनों बेटे जोरावर की याद आ रही है। धवन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर जोरावर (Zoravar Dhawan) से वीडियो कॉल पर बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इसमें पिता और पुत्र का हेयरकट एक जैसा दिखाई दे रहा है। इस समय (Vijay Hazare Trophy) में दिल्ली की ओर से खेल रहे धवन ने रेड हार्ट वाले इमोजी के साथ फोटो का कैप्शन लिखा, ' जैसा पिता, वैसा बेटा। मुझे आपकी बहुत याद आ रही है मेरे बच्चे।' बाएं हाथ के बेटे जोरावर के बेहद करीब हैं। वह समय समय पर बेटे के साथ अपनी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर करते रहते हैं, जिन्हें फैंस खूब पसंद करते हैं। शिखर का हाल में पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक हो गया था। दोनों ने साल 2021 में शादी की थी और 2015 में जोरावर का जन्म हुआ था। शादी टूटने के बाद जोरावर अपनी मां के साथ ऑस्ट्रेलिया में है। शिखर ने अपना आखिरी इंटरनैशनल मैच इस वर्ष जुलाई में श्रीलंका दौरे पर खेला था। श्रीलंका में उन्होंने टी20 और वनडे टीम की कप्तानी की थी। उस समय भारत की मेन टीम इंग्लैंड में मेजबान टीम के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही थी। श्रीलंका में वनडे सीरीज में 128 रन जुटाए थे धवन ने श्रीलंका में वनडे सीरीज में कुल 128 रन बनाए थे जिसमें नाबाद 86 रन की पारी भी शामिल थी। तीन टी20 मैचों की सीरीज में धवन के बल्ले से सिर्फ 86 रन ही निकले थे। आईपीएल 2021 के दूसरे लेग में 207 रन बनाए थे आईपीएल 2021 (IPL in UAE 2021) के यूएई लेग में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से धवन ने 8 पारियों में 207 रन जुटाए थे। इसके बाद उन्हें टी20 विश्व कप 2021 और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज से दरकिनार कर दिया गया। विजय हजारे ट्रॉफी में की वापसी टी20 विश्व कप (T20 World Cup ) और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से नजरअंदाज करने के बाद धवन ने विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी की। हालांकि इस घरेलू वनडे ट्रॉफी में शिखर के शुरुआती 3 मैचों में बल्ला अब तक खामोश रहा। उन्होंने सिर्फ 26 रन ही बनाए हैं। झारखंड के खिलाफ पहले मुकाबले में धवन शून्य पर आउट हो गए थे। हैदराबाद के खिलाफ भी दिल्ली के इस बल्लेबाज का बल्ला कमाल नहीं कर सका और वह 12 रन बनाकर आउट हो गए। शनिवार को उत्तर प्रदेश के खिलाफ भी वह 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

एलेक्स कैरी ने तोड़ा ऋषभ पंत का रिकॉर्ड, पहले ही टेस्ट में पकड़े 8 कैच December 11, 2021 at 12:55AM

ब्रिसबन एशेज 2021 के पहले टेस्ट में ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हरा दिया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से विकेटकीपर ने डेब्यू किया। कैरी ने अपने पहले ही मैच में कीर्तिमान बना दिया। अपने पहले ही टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले विकेटकीपर बन गए। उन्होंने कुल 8 कैच पकड़े। ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर ने ऋषभ पंत और पांच अन्य विकेटकीपर्स का रिकॉर्ड तोड़ा। इनके नाम अपने पहले ही टेस्ट मैच में कुल सात कैच पकड़े थे। 30 वर्षीय कैरी ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट के चौथे दिन क्रिस वोक्स का कैच पकड़ कर इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया। वोक्स को कैमरन ग्रीन ने आउट किया। डेब्यू पर किसी विकेटकीपर द्वारा पकड़े गए सबसे कैच एलेक्स कैरी (8) क्रिस रीड (7) ब्रायन टैबर (7) चामरा दुनुसिंघे (7) ऋषभ पंत (7) पीटर नेविल (7) एलन नॉट (7) साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक ने श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट में नौ कैच पकड़े थे लेकिन वह उनका डेब्यू टेस्ट नहीं था। डि कॉक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पोर्ट एलिजाबेथ में टेस्ट डेब्यू किया था लेकिन इस मैच में उन्होंने विकेटकीपिंग नहीं थी। एबी डि विलियर्स ने इस मैच में विकेट के पीछे जिम्मेदारी संभाली थी।

ऋतुराज गायकवाड़ का लगातार तीसरा शतक:विजय हजारे ट्रॉफी में केरल के खिलाफ खेली शतकीय पारी; महाराष्ट्र ने बनाया 291/8 का स्कोर December 11, 2021 at 12:05AM

कोहली का फोन स्विच ऑफ है... बचपन के कोच ने गांगुली के बयान पर जताई हैरानी December 10, 2021 at 11:58PM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने से वनडे टीम की कप्तानी लेकर बताया था उन्होंने और मुख्य चयनकर्ता ने विराट कोहली से बात भी की थी। पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि उन्होंने विराट कोहली को सीमित ओवरों में उनके योगदान का शुक्रिया अदा किया। उनका कहना था कि बोर्ड और सिलेक्टर्स ने मिलकर रोहित शर्मा को सीमित ओवरों को कप्तान बनाने का फैसला किया। इसके बाद उन्होंने कोहली से बात की थी। गांगुली के इस बयान पर विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने हैरानी जताई है। उन्होंने जोर देकर कहा कि चयनकर्ताओं को अपने रुख पर कोहली के साथ स्पष्ट होना चाहिए था जब उन्होंने टी 20 टीम से कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। खेलनीती पॉडकास्ट में राजकुमार शर्मा ने कहा, 'मैंने उनसे (विराट कोहली) अभी तक बात नहीं की है। उसका फोन किसी कारण से स्विच ऑफ है। लेकिन जहां तक मेरी राय है, उन्होंने विशेष रूप से टी20 कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था और चयनकर्ताओं को उन्हें सीधे सफेद गेंद के दोनों प्रारूपों से हटने के लिए कहना चाहिए था, या बिल्कुल भी कदम नहीं उठाना चाहिए था। शर्मा ने कप्तानी में बदलाव पर सौरभ गांगुली की हालिया टिप्पणियों पर आश्चर्य व्यक्त किया। बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा था कि बोर्ड ने कोहली से टी20 कप्तान के रूप में पद नहीं छोड़ने का अनुरोध किया था। राजकुमार ने इस बयान पर कहा, 'मैंने हाल ही में सौरभ गांगुली की टिप्पणियों को पढ़ा कि उन्होंने कोहली को टी 20 कप्तानी (विश्व कप से पहले) से हटने के लिए नहीं कहा था। मुझे ऐसा कुछ याद नहीं है। यह बयान मेरे लिए हैरान करने वाला था। चारों ओर अलग-अलग बयान घूम रहे हैं।' शर्मा ने आगे चयन समिति से निर्णय लेने की प्रक्रिया में अधिक पारदर्शिता रखने का निवेदन किया है। उन्होंने कहा, 'चयन समिति निर्णय के पीछे कोई कारण नहीं बताती है। हमें नहीं पता कि प्रबंधन या बीसीसीआई या चयनकर्ता क्या चाहते हैं। कोई स्पष्टीकरण नहीं है, कोई पारदर्शिता नहीं है।' BCCI अध्यक्ष ने रोहित शर्मा को लेकर कहा था, 'हमें रोहित शर्मा की कप्तानी की काबिलियत में पूरा भरोसा है। और विराट टेस्ट टीम के कप्तान बने रहेंगे। बीसीसीआई को इस बात का पूरा यकीन है कि भारतीय क्रिकेट अच्छे हाथों में है। हम विराट कोहली का सीमित ओवरों में बतौर कप्तान योगदान के लिए शुक्रिया अदा करते हैं।' रोहित को टेस्ट टीम का उपकप्तान भी बनाया गया है। सीनियर सिलेक्शन कमिटी ने बुधवार को साउथ अफ्रीका के लिए तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है।

एशेज सीरीज के दौरान पावर कट:ब्रिस्बेन टेस्ट में अचानक बंद हुआ DRS, दुनिया भर में लाइव टेलिकास्ट भी हुआ ठप December 10, 2021 at 10:57PM