Wednesday, September 1, 2021

बस एक रन बनाते ही खास मुकाम हासिल कर लेंगे कप्तान विराट कोहली, बनेंगे सबसे तेजी से 23 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज September 01, 2021 at 06:45PM

नई दिल्ली भारतीय कप्तान विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक खास मुकाम पर पहुंचने से बस एक रन दूर हैं। वह अंतरराष्ट्रीय किक्रेट में 23000 रन पूरे करने वाले हैं। विराट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेजी से 23000 रन बनाने वाले खिलाड़ी होंगे। कोहली ने अभी तक 439 मैचों की 489 पारियों में 22999 रन बनाए हैं। उनका औसत 55.28 का है। और उन्होंने 70 शतक और 116 अर्धशतक लगाए हैं। कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेजी से 23 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। सचिन तेंडुलकर ने 522 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था। इस सीरीज से पहले कोहली को 23000 रन पूरे करने के लिए 125 रन की जरूरत थी। अभी तक इन्होंने इस सीरीज की पांच पारियों में 124 रन बनाए हैं। विराट कोहली 23000 अंतरराष्ट्रीय बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज होंगे। उनसे पहले सचिन तेंडुलकर 34357 रन बनाकर सबसे आगे हैं। वहीं राहुल द्रविड़ (24208) दूसरे स्थान पर हैं। खुल मिलाकर वह 23000 रन पूरे करने वाले सातवें बल्लेबाज होंगे। सीरीज की बात करें पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है। नॉटिंगम में खेला गया सीरीज का पहला मैच ड्रॉ रहा था। वहीं लॉर्ड्स मैच जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल की थी। लेकिन लीड्स ने इंग्लैंड ने दमदार वापसी की।

POLL: क्या रविचंद्रन अश्विन को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह मिलनी चाहिए? September 01, 2021 at 05:52PM

क्या रविचंद्रन अश्विन को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह मिलनी चाहिए?

कब और कहां देख सकते हैं भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच September 01, 2021 at 05:35PM

लंदन इंग्लैंड और भारत के बीच चौथा टेस्ट मैच लंदन द ओवल में खेला जाएगा। लीड्स टेस्ट में मिली हार के बाद भारतीय टीम की कोशिश होगी कि इस मैदान पर दोबारा जीत की राह हासिल की जाए। इंग्लैंड ने सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में भारत को पारी के अंतर से हराया था। जेम्स एंडरसन ने गेंद से कमाल दिखाया और बल्ले से कप्तान जो रूट ने कमाल का खेल दिखाया। विराट कोहली का बल्ला काफी समय से रूठा हुआ है और उनकी कोशिश होगी कि ओवल में वह अपने चिर-परिचित अंदाज में लौटें। पांच मैंचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है। आइए जानते हैं चौथे टेस्ट मैच के बारे में खास बातें... भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच कहां खेला जाएगा? भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा मैच कब खेला जाएगा? भारत और इंग्लैंड के बीज सीरीज का चौथा मैच 2 सितंबर से 6 सितंबर के बीच खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा मैच कब शुरू होगा? भारत और इंग्लैंड के बीच सीराज का चौथा मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 पर शुरू होगा। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच किस चैनल पर प्रसारित होगा? भारत और इंग्लैंड के बीच सीराज का चौथा टेस्ट मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित होगा। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के चौथे टेस्ट मैच का लाइव स्कोर कहां देख सकते हैं? भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के चौथे टेस्ट मैच का लाइव स्कोर nbt.in पर देख सकते हैं।

टोक्यो पैरालिंपिक:कैनो स्प्रिंट में प्राची सेमीफाइनल में पहुंची, बैडमिंटन में सुहास-तरुण अगले दौर में पहुंचे; ताईक्वांडो में अरूणा तंवर क्वार्टर फाइनल में पहुंची September 01, 2021 at 05:25PM

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के सामने 'बेस्ट कॉम्बिनेशन' का सवाल September 01, 2021 at 04:23PM

लंदन लीड्स में पारी की हार के बाद वापसी की कवायद में जुटी भारतीय टीम आज ओवल में जब इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में उतरेगी तो सभी की नजरें खराब फॉर्म से जूझ रहे अजिंक्य रहाणे, ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और पेसर ईशांत शर्मा को लेकर टीम मैनेजमेंट के फैसले पर टिकी होंगी। लॉर्ड्स में जीत के बाद भारतीय बैटिंग ऑर्डर ने हेडिंग्ले में दोनों पारियों में निराश किया। ओवल में होने वाला यह टेस्ट काफी अहम होगा क्योंकि दोनों ही टीमें इसमें जीत दर्ज करके सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने की कोशिश करेंगी। कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि लॉर्ड्स की जीत ने अगले टेस्ट में जीत सुनिश्चित नहीं की और हेडिंग्ले में हार का मतलब यह नहीं है कि ओवल में भी यही कहानी दोहराई जाएगी। अभी पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर चल रही है। उधर, इंग्लैंड के इलेवन में भी कुछ बदलाव संभव हैं क्योंकि मार्क वुड और क्रिस वोक्स की वापसी हुई है जबकि जोस बटलर निजी वजहों से इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। अश्विन या जडेजारविंद्र जडेजा इस सीरीज में सातवें नंबर पर मुख्य रूप से बल्लेबाज के रूप में खेले हैं क्योंकि वह अश्विन से बेहतर बल्लेबाज हैं। अश्विन हालांकि इस समय संभवत: दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं जबकि जडेजा तीन मैचों में सिर्फ दो विकेट हासिल कर पाए हैं। ओवल की पिच से पारंपरिक रूप से स्पिनरों को मदद मिलती है और समरसेट के खिलाफ काउंटी मैच में सरे की ओर से छह विकेट चटकाने वाले अश्विन को टीम में मौका मिल सकता है क्योंकि अतीत में वह इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान कर चुके हैं। हनुमा या रहाणे भारतीय कप्तान जानते हैं कि उनके बल्लेबाजी क्रम में सब कुछ ठीक नहीं है और उनकी सबसे बड़ी चिंता मध्यक्रम है जिसमें वह, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे तीन दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं। पुजारा ने लीड्स में तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 91 रन की प्रभावी पारी खेलकर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए लेकिन रहाणे एक बार फिर नाकाम रहे। पांच पारियों में 19 की औसत 95 रन रहाणे की क्षमता को नहीं दर्शाते हैं और सूर्यकुमार यादव जैसे आक्रामक बल्लेबाज या हनुमा विहारी जैसे पारंपरिक खिलाड़ी मध्यक्रम में नयापन ला सकते हैं। रहाणे को अगर बाहर किया जाता है तो विहारी के टीम में जगह बनाने की संभावना अधिक है क्योंकि वह ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं। ईशांत या शार्दुल कप्तान कोहली हालांकि दिखा चुके हैं कि सुनील गावसकर सहित भारत के दिग्गज क्रिकेटरों के सुझाव के बावजूद वह अपनी पसंद की टीम के साथ खड़े हैं। गावसकर का मानना है कि अतिरिक्त बल्लेबाज खिलाने से मदद मिल सकती है। ओपनर्स को छोड़कर अन्य बल्लेबाजों की विफलता के बावजूद कोहली ने पांच गेंदबाजों के साथ उतरने के अपने फैसले को बरकरार रखा है। चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का कोहली का मोह जगजाहिर है। वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे ईशांत शर्मा की जगह ऑलराउंडर की भूमिका निभाने वाले शार्दुल ठाकुर को मौका दे सकते हैं।

भारत Vs इंग्लैंड चौथा टेस्ट आज से:केनिंग्टन ओवल में कोहली के पास विराट रिकॉर्ड बनाने का मौका, इशांत की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग इलेवन में मिल सकता है मौका September 01, 2021 at 04:03PM

तालिबान ने लिया क्रिकेट से जुड़ा सबसे बड़ा फैसला, खुश हो जाएगी अफगानिस्तान क्रिकेट टीम September 01, 2021 at 08:45AM

नई दिल्ली ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब अफगानिस्तान की कोई खबर इंटरनेशनल मीडिया का ध्यान न खींचे। बंदूक के दम पर तख्तापलट कर सत्ता हथियाने वाला तालिबान कब-क्या कदम उठा ले, कोई सोच नहीं सकता। देश में जिस तरह के हालात हैं, ऐसे में शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी बुनियादों जरूरतों के साथ-साथ क्रिकेट के भविष्य पर भी सवालिया निशान लगा हुआ है। आईपीएल और वर्ल्ड टी-20 बिलकुल सिर पर है, ऐसे में एक प्रश्न यह भी है कि क्या अफगान क्रिकेटर्स इन इंटरनेशनल इवेंट्स में शिरकत कर पाएंगे। अब तालिबान ने (ACB) को लेकर पहला बड़ा फैसला लिया है। ताजा खबर ऐतिहासिक अफगानिस्तान-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच को लेकर है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने पुष्टि की है कि उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच के कार्यक्रम को बरकरार रखेगी। हालांकि हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ उनकी सीरीज रद्द हुई थी। एसबीएस पश्तो से बात करते हुए तालिबान के कल्चरल कमीशन उप प्रमुख अहमदुल्लाह वासिक ने कहा है कि हम इस खेल का पूरी तरह समर्थन करते हैं और क्रिकेट मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेंगे।' यहां यह बताना जरूरी हो जाता है कि ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच 27 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच होबार्ट (ऑस्ट्रेलिया) में एक ऐतिहासिक टेस्ट मैच खेलना है। यह दोनों देशों की क्रिकेट टीम के बीच इस खेल के सबसे लंबे प्रारूप में पहली टक्कर होगी।

प्रो कबड्डी लीग सीजन आठ: करीब 48 करोड़ रुपये में बिके 190 से ज्यादा खिलाड़ी, नरवाल सबसे महंगे September 01, 2021 at 04:00AM

मुंबईप्रो कबड्डी लीग के दिसंबर में होने वाले आठवें सत्र के लिए हुई नीलामी में 12 फ्रेंचाइजी टीमों ने 190 से अधिक खिलाड़ियों को करीब 48. 22 करोड़ रुपये में खरीदा और 10 ‘फाइनल बिड मैच ’ (एफबीएम) कार्ड का इस्तेमाल किया गया। रेडर परदीप नरवाल पीकेएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए, जिन्हें यूपी योद्धा ने एक करोड़ 65 लाख रूपये में खरीदा। सिद्धार्थ देसाई को तेलुगू टाइटंस ने एक करोड़ 30 लाख रूपये में बरकरार रखा। वहीं राहुल चौधरी अब पुणेरी पल्टन के लिए खेलेंगे जबकि तमिल थलाइवाज ने रेडर मनजीत को पुणेरी पल्टन से 92 लाख रूपये में खरीदा। कैटेगरी ए के हरफनमौला खिलाड़ी रोहित गूलिया को हरियाणा स्टीलर्स ने 83 लाख रूपये में खरीदा जबकि उनका बेसप्राइज 25 लाख रुपये था। जयपुर पिंक पैंथर्स ने रेडर अर्जुन देशवाल को 96 लाख रूपये में खरीदा। नीलामी में 10 नए युवा खिलाड़ी बिके।

जडेजा बनाम अश्विन: इस भारतीय को अपनी टीम में खिलाना चाहता है इंग्लिश उपकप्तान September 01, 2021 at 03:50AM

लंदन आर अश्विन के पहले तीन टेस्ट में बाहर रहने से मोईन अली थोड़े हैरान हैं, लेकिन इंग्लैंड के इस ऑफ स्पिनर ने कहा कि अगर भारत एक ही विशेषज्ञ स्पिनर को लेकर उतरने की रणनीति पर कायम रहता है तो उनकी भी पसंद रविंद्र जडेजा ही होते। जडेजा को बल्लेबाजी की वजह से अश्विन पर तरजीह दी गई, लेकिन ओवल पर गुरूवार से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट में टीम में बदलाव हो सकता है। मोईन ने चौथे टेस्ट से पहले कहा, ‘अश्विन के अभी तक नहीं खेलने से थोड़ा हैरान हूं, लेकिन मेरा मानना है कि जडेजा अद्भुत क्रिकेटर है और दुनिया में मेरे सबसे पसंदीदा क्रिकेटरों में से एक है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं जडेजा को हमेशा अपनी टीम में रखता। मुझे लगता है कि लॉर्ड्स में जीतने के बाद भारत ने चार तेज गेंदबाजों को लेकर उतरने की रणनीति अपनाई और जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया। मुझे यकीन है कि अगले टेस्ट में अश्विन के नाम पर विचार किया जाएगा।’ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2017 में ओवल पर हैट्रिक लगाने वाले मोईन ने कहा, ‘मैं दोबारा हैट्रिक की उम्मीद नहीं कर रहा लेकिन उम्मीद है कि पिच से स्पिन को मदद मिलेगी । यह बल्लेबाजी के लिए अच्छी विकेट है और आखिरी चरण में स्पिनरों की मददगार होगी।’ लॉर्ड्स टेस्ट के जरिए दो साल बाद टेस्ट टीम में लौटे मोईन को नहीं लगता कि उनकी जगह टीम में पक्की हुई है, लेकिन उन्होंने कहा कि उपकप्तानी मिलना सम्मान की बात है। उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड के लिए किसी भी प्रारूप में कप्तानी या उपकप्तानी करना बड़ा सम्मान है और मैं काफी रोमांचित हूं।’

18 साल का युवा फुटबॉलर पहनेगा मेसी की जर्सी, बार्सिलोना ने नहीं किया नंबर-10 को रिटायर September 01, 2021 at 06:51AM

नई दिल्ली बार्सिलोना से लियोनेल मेसी के अलग होते ही एक अध्याय का अंत हो गया। महज 18 साल की उम्र में बार्सिलोना के लिए डेब्यू करने वाले अर्जेंटीना के इस स्टार प्लेयर ने हाल ही में फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मन (PSG) का दामन थामा। रेकॉर्ड छह बार बैलोन डी'ओर अवॉर्ड जीतने वाले इस 34 वर्षीय स्ट्राइकर ने अपने पीछे एक विरासत छोड़ी है। उनकी 10 नंबर की जर्सी भी इसी में से एक है। लंबे समय से हर कोई यही जानना चाह रहा था कि मेसी की यह जर्सी अब किसे मिलेगी। सवाल से अप पर्दा उठ चुका है। अंसु फाती पहनेंगे मेसी की जर्सी दिग्गज मेसी की 10 नंबर की जर्सी एक युवा खिलाड़ी अंसु फाती पहनेंगे। ऐसी भी चर्चा थी कि बार्सिलोना इस नंबर को हमेशा-हमेशा के लिए रिटायर कर देगा। मगर ऐसा हुआ नहीं। 18 साल के अंसु फाती के लिए यह किसी सम्मान से कम नहीं है। अपने दौर के सबसे तेज और टैलेंटेड खिलाड़ी अंसु फाती ने ला लीगा 2020-21 सीजन के सात मैच में चार गोल किए थे। यूएफा चैंपियंस लीग के तीन मुकाबलों में उनके नाम एक गोल है। अंसु फाती को बार्सिलोना का अगला स्टार माना जाता है। पिछले सीजन के ज्यादातर मुकाबलों में वह घुटने की इंजरी के कारण बाहर रहे थे। घायल होने के चलते करीब नौ माह फुटबॉल नहीं खेलने वाला यह युवा सितारा अब वापसी की तैयारियों में व्यस्त हैं।

प्रसिद्ध कृष्णा की टेस्ट टीम में एंट्री:चौथे टेस्ट में इशांत शर्मा की जगह मिल सकता है मौका, वनडे डेब्यू पर रचा था इतिहास September 01, 2021 at 05:59AM

IPL in UAE: कभी कप्तान थे स्मिथ, RR ने निकाला तो दिल्ली में आए, क्या दिखा पाएंगे कमाल September 01, 2021 at 05:42AM

दुबईऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ने और आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में भाग लेने के लिए दुबई पहुंच गए हैं। स्मिथ टीम के अभ्यास सत्र से जुड़ने से पहले छह दिनों तक होटल में क्वारंटीन में रहेंगे। आईपीएल 2020 की उपविजेता टीम ने स्मिथ की तस्वीर पोस्ट कर कैप्शन लिखा, ‘देखिए कौन दिल्ली के कैंप के साथ जुड़ने के लिए आया है। आपका स्वागत।’ स्मिथ चोट के कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ विंडीज और बांग्लादेश दौरे पर नहीं गए थे। उन्हें आईपीएल 2021 के पहले चरण के दौरान चोट लगी थी। चोट से उबरने के बाद स्मिथ ने वापसी की है। आईपीएल के बाद उन्हें टी-20 विश्व कप में हिस्सा लेना है और फिर एशेज सीरीज में खेलना है। स्मिथ को राजस्थान रॉयल्स ने 2020 सीजन के बाद रिलीज किया था और दिल्ली ने उन्हें इस साल फरवरी में हुई आईपीएल की नीलामी में 2.2 करोड़ रूपये में खरीदा था। दिल्ली की टीम फिलहाल आठ मैचों में 12 अंक लेकर शीर्ष स्थान पर है। आईपीएल 2021 में दिल्ली अपने अभियान की दोबारा शुरूआत 22 सितंबर को दुबई में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले से करेगी। दिल्ली की ओर से स्मिथ का प्रदर्शन 2014, 2015, 2019 और 2020 में राजस्‍थान रॉयल्‍स की कप्तानी करने वाले स्‍टीव स्मिथ को साल 2020 में फ्रैंचाइजी ने रिलीज कर दिया था। कप्‍तानी और बल्‍लेबाजी दोनों में फ्लॉप रहे स्मिथ ने दिल्ली की ओर से इस सीजन छह मैच ही खेलने का मौका मिला था। जहां पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने 26 की औसत से 104 रन बनाए। सनराइजर्स हैदरबादा के खिलाफ 34 रन उनका बेस्ट स्कोर था।

World T20 नहीं खेलेगा बांग्लादेश का सबसे बड़ा स्टार, वजह जानकर दिल खुश हो जाएगा September 01, 2021 at 04:35AM

ढाकाबांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल अगले महीने ओमान और यूएई में होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप से हट गए हैं। फेसबुक के माध्यम से एक वीडियो संदेश में तमीम ने कहा कि वह उन सलामी बल्लेबाजों की जगह नहीं लेना चाहते जो पिछले 15-16 टी-20 में उनकी अनुपस्थिति में इस प्रारूप में खेल रहे हैं। तमीम को इस साल अप्रैल में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान घुटने में चोट लगी थी। वह जिम्बाब्वे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में शामिल नहीं थे और उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज में नहीं लिया गया है। तमीम ने कहा, ‘थोड़ी देर पहले, मैंने अपने बोर्ड अध्यक्ष नजमुल हसन और मुख्य चयनकर्ता मिनहाजुल आबेदीन को फोन किया। मैंने उनसे कहा कि मुझे नहीं लगता कि मुझे विश्व कप टीम में होना चाहिए और इसके लिए मैं उपलब्ध नहीं रहूंगा। मेरे टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध नहीं होने के कुछ कारण हैं। खेल का समय सबसे बड़ा कारण है। मैं लंबे समय से यह प्रारूप नहीं खेल रहा हूं। मुझे नहीं लगता कि मेरे घुटने की चोट चिंता का विषय है क्योंकि मैं विश्व कप से पहले ठीक होने वाला था।’ उन्होंने कहा, ‘यह निर्णय लेते समय मेरे पास मुख्य कारण था। मुझे नहीं लगता कि यह उन खिलाड़ियों के लिए उचित होगा, जिन्होंने पिछले 15-16 टी-20 में खेला है जिसमें मैं नहीं था। मैं शायद विश्व कप टीम में शामिल होने वाला था, लेकिन मेरा मानना है कि यह उन खिलाड़ियों के साथ उचित नहीं होता। मैंने अपना संदेश बोर्ड अध्यक्ष और चयनकर्ता दोनों को दे दिया है।’ तमीम ने कहा, ‘मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं संन्यास नहीं ले रहा हूं लेकिन मैं यह विश्व कप नहीं खेलूंगा। मुझे लगता है कि यह एक उचित निर्णय है। जो युवा राष्ट्रीय टीम में खेल रहे हैं, उन्हें मौका मिलना चाहिए। उनकी तैयारी मुझसे बेहतर होगी। वे शायद टीम को बेहतर सेवा दे पाएंगे।’

तीन माह से स्टैंडबाई में थे, अब मिली टीम में जगह, क्या डेब्यू करने जा रहे प्रसिद्ध कृष्णा August 31, 2021 at 11:47PM

लंदनपिछले तीन महीने से भारतीय टीम में स्टैंडबाई के रूप में शामिल कर्नाटक के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार से यहां होने वाले चौथे टेस्ट से पूर्व मुख्य टेस्ट टीम में जगह दी गई। इस फैसले से संकेत मिलते हैं कि प्रसिद्ध को ओवल या मैनचेस्टर में अंतिम एकादश में मौका मिल सकता है क्योंकि टीम प्रबंधन को जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी के काम के बोझ के प्रबंधन पर भी नजर रखनी है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने विज्ञप्ति में कहा, ‘टीम प्रबंधन के आग्रह पर अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल किया है।’ 25 साल के प्रसिद्ध ने अब तक सिर्फ नौ प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 34 विकेट चटकाए हैं। इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू एक दिवसीय श्रृंखला में उन्होंने छह विकेट चटकाए थे। चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम:विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, लोकेश राहुल, रिद्धिमान साहा, अभिमन्यु ईश्वरन, पृथ्वी साव, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा। स्टैंड बाई: अर्जन नागवासवाला।

इंतजार खत्म..! चौथे टेस्ट के बाद हो जाएगा वर्ल्ड टी-20 के लिए टीम इंडिया का ऐलान September 01, 2021 at 02:28AM

नई दिल्ली17 अक्टूबर से यूएई में शुरू होने वाली वर्ल्ड टी-20 के लिए टीम इंडिया की घोषणा जल्द ही होने वाली है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो हफ्तेभर के भीतर आपको उन खिलाड़ियों का नाम पता लग जाएगा जिनके कंधों पर देश को दूसरा टी-20 वर्ल्ड कप दिलाने की जिम्मेदारी होगी। समाचार एजेंसी एएनआई के सूत्रों की माने तो इंग्लैंड के खिलाफ 2 सितंबर से शुरू होने जा रहे चौथे टेस्ट के बाद भारतीय स्क्वॉड का ऐलान हो जाएगा। हालांकि तय तारीख की जानकारी अबतक सामने नहीं आ पाई है। सात-आठ तारीख को राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की बैठक होनी है। आईसीसी ने 10 सितंबर को कट ऑफ डेट बनाया है। 24 अक्टूबर को टकराएंगे भारत-पाक न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया पहले ही अपनी-अपनी टीम की घोषणा कर चुका है। चिर प्रतिद्वंद्वि भारत-पाकिस्तान लीग राउंड में ही टकराने वाले हैं। टूर्नामेंट का फाइनल 15 नवंबर को खेला जाएगा। ओपनिंग मैच मेजबान देश ओमान और पापुआ न्यूगिनी के बीच 17 अक्टूबर को होगा। इनके अलवा ग्रुप बी में स्कॉटलैंड और बांग्लादेश दूसरी टीम हैं। क्वालीफायर्स के बाद आयरलैंड, नीदरलैंड, श्रीलंका और नमीबिया में से कोई एक टीम इस ग्रुप का पांचवां दल होगी। 23 अक्टूबर से सुपर-12 के मुकाबले दोनों ही ग्रुप में टॉप रहने वाली दो टीम सुपर-12 में पहुंचेगी, जहां से लीग का असल रोमांच शुरू होगा, यह तारीक 23 अक्टूबर है। इस दिन ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच टक्कर होगी। पहला सेमीफाइनल 10 नवंबर को अबुधाबी में होगा। दूसरा सेमीफाइनल दुबई में 11 नवंबर को रखा गया है। खिताबी जंग 14 नवंबर को दुबई में होगा। तीनों नॉकआउट मुकाबले के लिए रिजर्व-डे भी रखा गया है।

किरोन पोलार्ड का विरोध करने का अनोखा अंदाज:कैरेबियन लीग में अंपायर के फैसले के विरोध में नॉन स्ट्राइक पर अंपायर से दूर जाकर खड़े हुए पोलार्ड September 01, 2021 at 01:27AM

दर्शकों से चिढ़ गए नोवाक जोकोविच:यूएस ओपन के पहले राउंड में 18 साल के युवा होल्गर रुने पर फिदा हुए अमेरिकी, नाराज वर्ल्ड नंबर-1 मैच के बाद बिना थैंक यू कहे निकल गए September 01, 2021 at 01:56AM

शर्मनाक: महज 60 रन पर ऑलआउट हुई पूरी न्यूजीलैंड टीम, बांग्लादेशी गेंदबाजों का कहर September 01, 2021 at 01:44AM

ढाका बांग्लादेशी गेंदबाजों के सामने न्यूजीलैंड नतमस्तक हो गया। शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में पूरी कीवी टीम महज 60 रन पर ऑलआउट हो गई। यह टी-20 क्रिकेट में उनका संयुक्त रूप से सबसे कम स्कोर है, इससे पहले 2014 में श्रीलंका ने भी इसी स्कोर में ब्लैककैप्स को निपटा दिया था। पहले ओवर में ही गिरा विकेट पांच मैच की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। यह फैसला उस वक्त गलत साबित हुआ जब तीसरी ही गेंद पर डेब्यूटेंट रचिन रविंद्र बिना खाता खोले चलते बने। इसके बाद पूरी टीम 17वें ओवर में ही सिमट गई। पहले पावरप्ले यानी शुरुआती छह ओवर्स में न्यूजीलैंड ने 18 रन बनाने में अपने चार विकेट गंवा दिए थे। ऐसा है न्यूजीलैंड का बांग्लादेश दौरा कीवियों को ढाका में पांच मैच की टी-20 सीरीज खेलनी है। इस श्रृंखला के सभी मैच शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। टॉम लाथम की कप्तानी में दस सितंबर तक चलने वाली इस सीरीज ेके बाद न्यूजीलैंड पाकिस्तान रवाना होगा, जहां रावलपिंडी और लाहौर में उसे क्रमश: तीन वनडे और पांच और टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखलाएं खेलनी है। नहीं आए कई दिग्गज खिलाड़ी न्यूजीलैंड क्रिकेट ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में प्रतिबद्धता वाले कई खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया है, इसलिए केन विलियमसन, ट्रेंट बोल्ट और काइल जैमीसन जैसे खिलाड़ी इन दौरों पर टीम के साथ नहीं हैं। खिलाड़ियों और फ्रैंचाइजी टीम के सदस्यों में कोविड -19 के मामले आने के बाद मई में आईपीएल सत्र को निलंबित कर दिया गया था। 2021 सत्र के बचे हुए मैच 19 सितंबर से यूएई में खेले जाएंगे।

सुबह-सुबह उनसे बात नहीं करनी चाहिए बात... सौरभ गांगुली के इस तंज पर आज दिल की पूरी बात बोल गए रवि शास्त्री September 01, 2021 at 12:00AM

नई दिल्ली क्रिकेट जगत में टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री और पूर्व कैप्टन और बीसीसीआई के मौजूदा चेयरमैन सौरभ गांगुली के बीच रिश्तों की तल्खी की खबरें कई बार सुर्खियों में रहती हैं। साल 2016 में रवि शास्त्री टीम के कोच नहीं बन पाए था। इसके तार सौरभ गांगुली से जाकर जुड़े। इसके बाद आईपीएल के सफल आयोजन पर शास्त्री ने गांगुली को बधाई नहीं दी थी और इसे भी दोनों के रिश्तों की खटास से जोड़कर देखा गया। दोनों खिलाड़ी गाहे बगाहे एक दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं चूकते हैं। टाइम्स नाउ को दिए एक इंटरव्यू में टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री और सौरभ के बीच मनमुटाव की झलक परोक्ष रूप से एक बार फिर देखने को मिली है। कोई भी हो लेट आएगा तो बस नहीं रुकेगीरवि शास्त्री से सवाल पूछा गया कि एक बार आपने लिखा था कि सौरभ गांगुली देर से आए थे इसलिए टीम बस में आपने चढ़ने नहीं दिया था। इस बारे में जब गांगुली से पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि सुबह-सुबह रवि शास्त्री से इंटरव्यू नहीं करना चाहिए। क्या आपके और सौरभ गांगुली के बीच कुछ नोकझोंक हुई थी? इस पर रवि शास्त्री ने कहा कि यदि कोई लेट आएगा तो बस उसके लिए नहीं रुकेगी फिर चाहे वह जो भी हो। यहीं उस दिन सौरभ के साथ हुआ था। null जब शास्त्री ने गांगुली पर लगाया था आरोपसाल 2016 में जब क्रिकेट अडवाइजरी कमिटी ने अनिल कुंबले को भारतीय टीम का कोच बनाया था। उस समय दोनों के बीच भी रिश्तों की कड़वाहट की बात सामने आई थी। इस कमिटी में गांगुली के अलावा वीवीएस लक्ष्मण और सचिन तेंडुलकर शामिल थे। शास्त्री ने कोच न बन पाने के बाद सौरभ गांगुली पर आरोप लगाया था। इसके जवाब में गांगुली ने कहा था कि कोई एक सदस्य इस बात का फैसला नहीं कर सकता है। आईपीएल के सफल आयोजन गांगुली को बधाई नहींटीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने पिछले साल नवंबर में आईपीएल के सफल बीसीसीआई को बधाई वाला ट्वीट किया था। खास बात थी कि रवि शास्त्री के ट्वीट में बीसीसीआई को बधाई तो थी लेकिन उन्होंने इसमें सौरभ गांगुली का नाम नहीं लिखा था। आईपीएल के 13वें एडिशन के फाइनल में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर पांचवीं बार ट्रोफी पर कब्जा किया।

ENGvIND: पिता बनने वाले हैं जोस बटलर, मोईन अली चुने गए इंग्लैंड के उपकप्तान August 31, 2021 at 11:38PM

लंदनऑलराउंडर मोईन अली को गुरुवार से भारत के खिलाफ ओवल में शुरू हो रहे चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड का उप कप्तान बनाया गया है, जोस बटलर को उनके दूसरे बच्चे के जन्म को देखते हुए पितृत्व अवकाश दिया गया है, जिसके बाद मोईन को उप कप्तान बनाया गया। जोस बटलर के स्थान पर विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी जॉनी बेयरस्टो संभाल सकते हैं। दूसरी ओर 34 साल के मोईन ने अब तक इंग्लैंड की ओर से 63 खेले हैं जिसमें उन्होंने पांच शतक की मदद से 2879 रन बनाए, उन्होंने 193 विकेट भी चटकाए हैं। कंधे की चोट से उबरने के बाद मार्क वुड चयन के लिए उपलब्ध होंगे जबकि चोट के कारण पहले तीन मैचों से बाहर रहे क्रिस वोक्स की टीम में वापसी हुई है। इंग्लैंड के लिए टेस्ट प्रारूप में वापसी कर रहे डेविड मलान हैडिंग्ले में अच्छी लय में दिखे। मार्क वुड और क्रिस वोक्स की मौजूदगी से अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का काम का बोझ कम होगा। इंग्लैंड के पास हालांकि भारत को परेशान करने के लिए पर्याप्त संसाधन हैं। टीमें इस प्रकार हैं, इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), मोईन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, रोरी बर्न्स, सैम करन, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, डेविड मलान, क्रेग ओवरटन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, क्रिस वोक्स और मार्क वुड। भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, लोकेश राहुल, रिद्धिमान साहा, अभिमन्यु ईश्वरन, पृथ्वी साव, सूर्यकुमार यादव और शारदुल ठाकुर। समय: मैच भारतीय समयानुसार साढ़े तीन बजे से खेला जाएगा।

बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, पहला टी20 इंटरनैशनल लाइव स्कोर September 01, 2021 at 12:00AM

बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, पहला टी20 इंटरनैशनल लाइव स्कोर

शतक को तरसे विराट कोहली:भारतीय कप्तान की फॉर्म पर टिका है भारत की जीत का भविष्य, पिछली 51 पारियों से नहीं खेली शतकीय पारी August 31, 2021 at 11:59PM

ICC टेस्ट रैंकिंग में छाए इंग्लैंड के कप्तान:दुनिया के नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज बने जो रूट, रोहित ने विराट को पछाड़ हासिल किया 5वां स्थान August 31, 2021 at 11:21PM