Tuesday, June 29, 2021

आज का दिन: सनथ जयसूर्या का जन्मदिन, बल्लेबाज जो था ताबड़तोड़ क्रिकेट का महाउस्ताद June 29, 2021 at 04:22PM

नई दिल्ली श्रीलंका का वह आक्रामक बल्लेबाज जिसका मकसद सिर्फ और सिर्फ गेंदबाजों की पिटाई करना था। वह जब तक क्रीज पर रहता गेंदबाजों को राहत नहीं मिलती। कोच डेव वॉटमोर ने जब सनथ जयसूर्या और रोमेश कालूवितराना को वनडे इंटरनैशनल में पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी सौंपी, तो किसी को अंदाजा नहीं था खेल हमेशा के लिए बदलने वाला है। दोनों ने मिलकर शुरुआती 15 ओवरों में ताबड़तोड़ रन बनाने शुरू कर दिए। आज इन्हीं जयसूर्या का जन्मदिन है। श्रीलंका में एक इलाका है मतारा। वहां आज ही के दिन 1969 में जयसूर्या का जन्म हुआ। जयसूर्या मजबूत कद-काठी के खिलाड़ी थे। मजबूत कंधे। चौड़ी कलाइयां और बाजुओं में भरपूर ताकत। गेंदबाज जरा सा चूका नहीं कि गेंद कब बाउंड्री तक पहुंचती पता नहीं चलता। पॉइंट के ऊपर से उनका कट शॉट बाकमाल होता। जरा सा पीछे हटे। रूम बनाया और गेंद गई दर्शक दीर्घा में। जयसूर्या ने करियर की शुरुआत एक गेंदबाज के रूप में की जो निचले क्रम में बल्लेबाजी कर सकता था। लेकिन वॉटमोर ने रणनीति अपनाई शुरुआत में अटैक करने की और यह कामयाब भी हुई। श्रीलंका 1996 के वर्ल्ड कप चैंपियन बना और जयसूर्या प्लेयर ऑफ द टूर्नमेंट। 1996 के वर्ल्ड कप के क्वॉर्टर फाइनल में जयसूर्या ने इंग्लैंड के खिलाफ 44 गेंद पर 82 रन बना दिए थे। इसी साल पाकिस्तान के खिलाफ 65 गेंद पर 134 और सिर्फ 17 गेंद पर वर्ल्ड रेकॉर्ड हाफ सेंचुरी। 48 गेंद पर सबसे तेज सेंचुरी बनाने का रेकॉर्ड भी जयसूर्या के नाम रहा। जयसूर्या को आप जानते हैं उनकी वनडे इंटरनैशनल बल्लेबाजी के लिए। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में भी वह कमाल थे। भारत के खिलाफ 1997-98 में कोलंबो में उन्होंने 340 रन बनाए थे। दो दिन तक भारतीय गेंदबाजों को कोई विकेट नहीं मिला था। 1998 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में उन्होंने 213 रन ठोके। और फिर 2000-01 की सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 156 गेंद पर 148। साउथ अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया के अलावा पहली बार किसी ने पारी के अंतर से हराया था। 400 वनडे खेलने वाले पहले खिलाड़ी जयसूर्या 2007 में वनडे इंटरनैशनल में 300 विकेट लेने वाले तीसरे स्पिनर बने। इसके साथ ही 400 वनडे इंटरनैशनल मैच खेलने वाले वह पहले खिलाड़ी थी। 38 साल की उम्र में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट छोड़ दिया और 42 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट। 445 वनडे इंटरनैशनल में उनके नाम 13430 रन हैं। वहीं 110 टेस्ट मैच में 6973 रन।

बीयर की शर्त हार गए जर्मन विदेश मंत्री, यूरो कप में इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था दांव June 29, 2021 at 09:28AM

वेम्बली यूरो कप 2020 में मंगलवार रात दो जबरदस्त टीमों की टक्कर हुई। आमने-सामने थे इंग्लैंड और जर्मनी। मैदान पर भले ही खिलाड़ियों के बीच घमासान था, लेकिन फिल्ड के बाहर दांव पर लगी थी आदरणीयों की प्रतिष्ठा। दरअसल, दोनों ही देशों के विदेश मंत्रियों ने अपनी-अपनी टीम की जीत पर बीयर की शर्त लगा ली थी। हालांकि चुनौती देने वाले जर्मन विदेश मंत्री हेइको पास को निराशा हाथ लगी, क्योंकि उनके देश की टीम ने 0-2 से यह नॉकआउट मुकाबला गंवाया। शिखर सम्मेलन में थे दोनोंदक्षिणी इतालवी शहर मटेरा में एकदिवसीय शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जहां दुनियाभर की 20 प्रमुख अर्थव्यवस्था के विदेश मंत्रियों ने शिरकत की थी। जर्मनी से हेइको पास तो इंग्लैंड से डोमिनिक राब यहां पहुंचे थे। दोनों ही देशों में फुटबॉल की जबरदस्त दीवानगी है। प्रमुख राजनयिक बातचीत के बीच जर्मनी के फॉरेन मिनिस्टर राब ने ट्वीट किया, 'मेरे यूनाइटेड किंगडम के सहयोगी और मैं अंतरराष्ट्रीय मामलों में लगभग हर मामले पर सहमत हैं, लेकिन इस बात पर नहीं कि आज रात वेम्बली में कौन जीतेगा। तो, थोड़ा दांव कैसा रहेगा। जीतने वाले को बीयर की एक कैरेट मिलेगी। जर्मनी ने वेम्बली में अपने पिछले सात मैच नहीं गंवाए।' ब्रिटिश मंत्री ने डोमिनिक राब ने भी चुनौती स्वीकार करते हुए जवाब दिया था। मैच खत्म होने के बाद हेइको पास ने एक और ट्वीट करते हुए न सिर्फ इंग्लैंड को जीत की बधाई दी बल्कि बीयर भी पिलाने का आश्वासन दिया। कोच साउथगेट का भरा घावइंग्लैंड की फुटबॉल टीम के मौजूदा कोच गारेथ साउथगेट 25 साल पहले यूरो के सेमीफाइनल में एक खिलाड़ी के तौर पर मैदान में थे। तब जर्मनी के खिलाफ हुए उस मुकाबले में वह एक पेनल्टी चूक गए थे और उनकी टीम बाहर हो गई थी। साउथगेट का 1996 का घाव अब जाकर भरा है जब उनकी कोचिंग में इंग्लिश टीम ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी जर्मनी को 2-0 से शिकस्त देकर यूरो 2020 के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई। दूसरे हाफ में आए दोनों गोलवेम्बली स्टेडियम में दर्शकों की मौजूदगी में खेले गए इस मैच में पहला हाफ गोलरहित छूटने के बाद दूसरे हाफ में 75वें मिनट में रहीम स्टर्लिंग ने इंग्लैंड के लिए खाता खोला। इसके 11 मिनट बाद कैप्टन हैरी केन ने एक और गोल दागकर अपनी टीम की जीत लगभग पक्की कर दी। इस जीत के साथ इंग्लिश टीम लगातार 10वें मैच में अजेय रही। इंग्लिश टीम के खिलाफ पिछले 540 मिनट के खेल में कोई गोल नहीं हो सका है।

UEFA EURO 2020: जर्मनी को टूर्नामेंट से बाहर कर इंग्लैंड ने कटाया क्वार्टर फाइनल का टिकट June 29, 2021 at 08:39AM

वेम्बली रहीम स्टर्लिंग और कप्तान हैरी कैन के दूसरे हाफ में किए गए गोल की बदौलत इंग्लैंड ने पुराने प्रतिद्वंद्वी जर्मनी को 2-0 से हराकर यूरो कप 2020 के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। मंगलवार को लंदन के वेम्बली स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में हार के साथ ही दो बार की चैंपियन जर्मनी टूर्नामेंट से बाहर हो गई। स्टर्लिंग ने मैच के 75वें मिनट में गोल किया वहीं केन ने 86वें मिनट में हेडर से गोल कर अपनी टीम को जीत दिलाई। यूरोपियन चैंपियनशिप में सिर्फ दूसरी बार इंग्लैंड की टीम ने नॉकआउट में कोई मैच जीता है। 1966 के वर्ल्ड कप फाइनल की तरह इंग्लैंड ने मंगलवार को जर्मनी को 2-0 से हराया। इंग्लैंड के लिए रहीम का नाम एक बार फिर स्कोरशीट पर दर्ज हो गया। इंग्लैंड ने ग्रुप स्टेज पर दो मैच जीते थे और दोनों में रहीम ने गोल किया था। यूरो 2020 के इस राउंड ऑफ 16 के इस मैच में इंग्लैंड ने पहली बार एक से ज्यादा गोल किए। कप्तान हैरी कैन ने गोल कर अपने कंधों पर पड़ा दबाव कम किया। उन्होंने जैक ग्रीलिश के क्रॉस पर हेडर से गोल कर इंग्लैंड को यूरोपियन चैंपियनशिप के नॉक आउट में सिर्फ दूसरी बार जीत दिलाने में अहम किरदार निभाया। इससे पहले यूरो 96 में इंग्लैंड ने स्पेन को हराया था। तब जर्मनी ने इसी वेम्बली मैदान पर उसे हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

Wimbledon 2021: अगले दौर में फेडरर, वीनस ने 90वें ग्रैंडस्लैम में दर्ज की 90वीं जीत June 29, 2021 at 08:20AM

लंदन महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने विबंलडन ओपन के दूसरे दौर में जगह बनाई। अमेरिकी धुरंधर टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स ने अपने करियर के 90वें ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में 90वीं जीत दर्ज करते हुए विंबलडन के अगले दौर में प्रवेश कर लिया। पांच बार की चैंपियन 41 बरस की वीनस ने 2018 के बाद विंबलडन में पहला मैच जीता है, उन्होंने रोमानिया की मिहाएला बुजार्नेस्कू को 7-5, 4-6, 6-3 से हराया। दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी वीनस इस सप्ताह रैंकिंगमें 111वें स्थान पर थी और पिछले आठ ग्रैंडस्लैम में पहले या दूसरे दौर में ही हार गई थी। दूसरे दिन का खेल भी बारिश के कारण बाधित रहा और 18 मैच स्थगित हो गए। पुरूष वर्ग में अमेरिका के सेबेस्टियन कोरडा ने 15वीं रैंकिंग वाले एलेक्स डि मिनाउर को 6-3, 6-4, 6-7, 7-6 से हराया। चौथी रैंकिंग वाले अलेक्जेंडर ज्वेरेव, नौवीं रैंकिंग वाले डिएगो श्वार्त्जमैन ओर 26वीं रैकिंग वाले फेबियो फोगनिनी भी अगले दौर में पहुंच गए। बार्टी, प्लीसकोवा भी दूसरे दौर मेंविश्व की नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी और 13वें नंबर की खिलाड़ी कैरोलिना प्लीसकोवा ने भी दूसरे दौर में जगह बना ली है। एश्ले ने जहां कार्ला सुआरेज नवारो को 6-1, 6-7(1), 6-1 से हराया, वहीं आठवीं वरीयता प्राप्त कैरोलिना ने स्लोवेनिया की फ्रेंच ओपन सेमीफाइनलिस्ट तमारा जिदानसेक को 7-5, 6-4 से हराया। एश्ले ने मुकाबले के दौरान 37 विनर्स लगाए जबकि कार्ला 12 विनर्स ही लगा सकीं। इसी तरह प्लीसकोवा ने 10 एस लगाए और अफने 82 फीसदी अंक पहले सर्विस से हासिल किए। 21वीं वरीयता प्राप्त ट्यूनीशिया की ओन्स जाबेउर जो इस महीने बमिंर्घम क्लासिक जीतने में सफल रहीं थीं और डब्ल्यूटीए टूर खिताब जीतने वाली पहली अरब महिला बनीं थीं, ने स्वीडन की रेबेका पीटरसन को केवल एक घंटे में 6-2, 6-1 से हराया।

दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज की कोरोना से मौत, 107 क्रिकेटर्स का 600 से ज्यादा मैच में दिया साथ June 29, 2021 at 06:47AM

जोहानसबर्गदक्षिण अफ्रीका टीम के का कोरोना वायरस की जटिलताओं के कारण निधन हो गया। 74 वर्षीय दिग्गज करीब दो महीने से इस वायरस से जंग लड़ रहे थे। राजाह करीब दो दशक तक टीम के साथ दौरों पर गए। 2011 में लिया संन्यासराजाह पेशे से फार्मेसिस्ट थे, उन्होंने 1992 से लेकर 2011 तक राष्ट्रीय साउथ अफ्रीकी टीम का साथ निभाया। खिलाड़ियों के बेहद प्रिय रहे राजाह कई बड़े मौकों पर ड्रेसिंग रूम का हिस्सा रहे। 1999 विश्व कप सेमीफाइनल में टीम की नाटकीय हार उनमें से एक है, जहां उन्होंने रोते-बिलखिते खिलाड़ियों को सहारा दिया था। अपने करियर में उन्होंने 107 खिलाड़ियों के साथ 600 से ज्यादा मैच में भाग लिया। दिग्गजों ने दी अंतिम विदाईकई मौजूदा और पूर्व क्रिकेटरों ने सोशल मीडिया के जरिए राजाह को अपनी श्रद्धांजलि दी। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन पोलाक ने उनके साथ अपनी तस्वीर ट्वीट कर कहा, ‘राजाह के निधन की खबर सुनकर काफी दुख हुआ। वह एक दोस्त और टीम के लेजेंड्री टीम मैनेजर थे। वह मेरे क्रिकेट करियर के अहम हिस्सा थे।’ पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस ने कहा, ‘‘राजाह के निधन की खबर दुखद। हमने एक अच्छे व्यक्ति को खो दिया। उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।’ पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने उन्हें कई खिलाड़ियों के लिए पिता तुल्य बताया। उन्होंने कहा, 'उन्होंने हर चीज को इतनी बारीकी से देखा कि खिलाड़ी पूरी तरह से क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित कर सके और इसलिए उनका कार्यकाल इतना सफल रहा।'

चक्काफेंक खिलाड़ी सीमा पूनिया ने कटाया ओलिंपिक का टिकट, हिमा का बाहर होना तय June 29, 2021 at 05:27AM

पटियालाअनुभवी चक्काफेंक खिलाड़ी सीमा पूनिया ने मंगलवार को तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया, जिन्होंने राष्ट्रीय अंतर राज्य एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 63 . 70 मीटर का थ्रो फेंककर स्वर्ण पदक जीता। 37 वर्ष की पूनिया ने 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में रजत और 2018 एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता था, उन्होंने 63.50 मीटर का ओलिंपिक क्वालीफाइंग मार्क हासिल किया । पूनिया का 2004, 2012, 2016 के बाद यह चौथा ओलिंपिक है। वह इस स्पर्धा में ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसरी भारतीय महिला है। राष्ट्रीय रेकॉर्डधारी कमलप्रीत कौर ने 66.59 मीटर का थ्रो फेंककर सोमवार को क्वालीफाई किया था। पूनिया तोक्यो ओलिंपिक के व्यक्तिगत वर्ग में क्वालीफाई करने वाली भारत की 12वीं एथलीट है, वह पिछले सप्ताह बेलारूस में मिंस्क ओपन खेलने के बाद रविवार को तड़के ही यहां पहुंची थी। उन्होंने क्वालीफिकेशन के बाद कहा, ‘मैं इससे बेहतर थ्रो फेंक सकती हूं, लेकिन अपनी मांसपेशी की चोट को बढाना नहीं चाहती थी। मैंने पिछले ढाई साल में काफी मेहनत की है और क्वालीफिकेशन की खुशी है।’ मांसपेशी की चोट के कारण वह 2018 एशियाई खेलों के बाद तीन टूर्नामेंट ही खेल सकी। स्टार फर्राटा धाविका हिमा दास का तोक्यो ओलिंपिक से बाहर रहना तय है। शनिवार को वह सौ मीटर की हीट में भाग लेते समय हैमस्ट्रिंग चोटका शिकार हो गई, इसके अलावा महिलाओं की चार गुणा साौ मीटर रिले टीम भी क्वालीफाई नहीं कर सकी जिसका वह हिस्सा है। हिमा ने 200 मीटर फाइनल के जरिए भी क्वालीफाई करने की कोशिश की लेकिन पांचवें स्थान पर ही।

IPL के चलते खतरे में घरेलू क्रिकेट सीजन, पिछले साल भी नहीं हुई थी रणजी ट्रॉफी June 29, 2021 at 06:08AM

नई दिल्लीआईपीएल 2021 के शेष मुकाबले सितंबर-अक्टूबर में कराए जाने है, ऐसे में घरेलू सीजन की शुरूआत अक्टूबर के अंत से पहले होना मुश्किल नजर आ रहा है। आईपीएल के इस सत्र के शेष 31 मुकाबले 19 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच यूएई में होंगे, जिसमें कई घरेलू खिलाड़ी शामिल होंगे। ऐसे में घरेलू सीजन जिसे सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट से सिंतबर में शुरू होना था वो समय से शुरू नहीं हो पाएगा। घरेलू टूर्नामेंट का स्तर गिरने का खतरा राज्य संघ के अधिकारी ने कहा, ‘आईपीएल 2022 के लिए इस साल मेगा नीलामी होने की उम्मीद है। आईपीएल में दो नई टीमें शामिल की जा सकती हैं। ऐसे में मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट के प्रति रूचि बढ़ेगी। आदर्श रूप से इसका टकराव आईपीएल के शेष मैचों से नहीं होना चाहिए, नहीं तो घरेलू टी-20 टूर्नामेंट का स्तर गिर जाएगा।’ पिछले साल रणजी ट्रॉफी भी नहीं हुई थीएक अन्य राज्य संघ के अधिकारी ने कहा, ‘दुर्भाग्य से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के साथ घरेलू सीजन को लेकर कोई ठोस चर्चा नहीं हुई है। कोरोना से स्थिति भी अभी तक नहीं स्थिर हुई है। हमने देखा है कि टी-20 विश्व कप भी भारत से बाहर जा चुका है। हमने यह सुना है कि बोर्ड तारीख तय करने को लेकर इंतजार करेगा, लेकिन सितंबर में टी-20 टूर्नामेंट शायद नहीं होगा।’ पिछले सीजन से रणजी ट्रॉफी का आयोजन नहीं हुआ है और जब तक कोरोना की स्थिति सुधर नहीं जाती इसका इस साल होना भी मुश्किल है। भारत से बाहर शिफ्ट हुआ टी-20 वर्ल्ड कप आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप ( ) को यूएई और ओमान शिफ्ट कर दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मंगलवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की। यह टूर्नामेंट 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच खेला जाएगा, जो पहले भारत में खेला जाना था, लेकिन भारत में कोविड-19 (COVID-19 Pandemic) की दूसरी लहर के चलते इसे शिफ्ट करने का फैसला लिया गया।

टोक्यो ओलिंपिक 2021:गोल्फर अदिति ने दूसरी बार ओलिंपिक  के लिए क्वॉलिफाई किया; पुरुषों में अनिर्बान लाहिरी पहले ही क्वॉलिफाई कर चुके हैं June 29, 2021 at 05:25AM

विराट और विलियमसन का याराना: कीवी कप्तान ने बताए दोस्ती के कई सीक्रेट्स June 29, 2021 at 04:46AM

ऑकलैंडन्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने कहा है कि वह भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ अच्छी दोस्ती का आनंद लेते हैं। न्यूजीलैंड ने हाल ही में कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में आठ विकेट से हराया था। कोहली और विलियमसन पहली बार 2008 में आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के दौरान मिले थे, जहां भारत ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को तीन विकेट से हराया था। विलियम्सन ने इंडिया टुडे से कहा, ‘कोहली और मैं लंबे समय से एक दूसरे को जानते हैं और काफी अच्छे दोस्त हैं। ऐसे में हमारी कुछ अपनी समान रूचि भी होती है।’ साउथम्पटन में खेले गए इस मुकाबले की दूसरी पारी में विलियमसन के नाबाद अर्धशतक से टीम ने जीत के लिए 139 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया था। विलियमसन ने कहा, ‘यह (एक मैच का फाइनल) उत्साह प्रदान करता है, लेकिन यह वास्तव में पूरी तस्वीर कभी नहीं बताता।’ कोहली ने भी हाल ही में कहा था कि न्यूजीलैंड ने इस खिताब को जीतने के लिए निरंतरता और दिल दिखाया था। कोहली ने कीवी टीम की जीत के बाद कहा था, ‘विलियमसन और उनकी पूरी टीम को बधाई। इन्होंने इस खिताब को जीतने और हमारे ऊपर दबाव डालने के लिए निरंतरता दिखाई। वह जीत के हकदार थे।’

फर्राटा धावक दुती चंद खेल रत्न के लिए नामांकित, ओडिशा सरकार ने भेजा नाम June 29, 2021 at 03:02AM

भुवनेश्वरओडिशा सरकार ने देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेलरत्न पुरस्कार के लिए फर्राटा धाविका दुती चंद के नाम की सिफारिश की है। दुती के अलावा ओडिशा सरकार ने खेल मंत्रालय को पांच और नाम भेजे हैं । दुती ने ट्वीट किया, ‘मैं खेलरत्न पुरस्कार के लिए मेरा नाम भेजने पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की शुक्रगुजार हूं। आपका आशीर्वाद हमेशा बना रहे।’ दुती ने पिछले सप्ताह पटियाला में इंडियन ग्रांप्री 4 में 100 मीटर में अपना ही राष्ट्रीय रेकार्ड तोड़कर 11.7 सेकंड का समय निकाला। वह ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करने से 0.02 सेकंड से चूक गईं। विश्व रैंकिंग के आधार पर उनका तोक्यो ओलिंपिक खेलना तय है। दुती को पिछले साल अर्जुन पुरस्कार मिला था। ओडिशा सरकार ने तोक्यो ओलिंपिक जा रही भारतीय हॉकी टीम के सदस्य बीरेंद्र लाकड़ा का नाम अर्जुन पुरस्कार के लिए, हॉकी कोच कालू चरण चौधरी का नाम द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए, पूर्व फर्राटा धाविका ओलिंपियन अनुराधा बिस्वाल का नाम ध्यानचंद पुरस्कार के लिए भेजा है। राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए केआईआईटी डीम्ड यूनिवर्सिटी और ओडिशा खनन निगम के नाम भेजे गए हैं ।

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान भास्कर गांगुली अस्पताल में, ऑक्सीजन स्तर गिरा June 29, 2021 at 01:17AM

कोलकाताभारत के पूर्व गोलकीपर और 1982 एशियाई खेलों में फुटबॉल टीम की अगुवाई करने वाले भास्कर गांगुली तेज बुखार और ऑक्सीजन स्तर की कमी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती हुए है, उनकी टीम के पूर्व साथी मिहिर बसु ने बताया कि 64 साल के इस पूर्व खिलाड़ी की कोविड -19 जांच रिपोर्ट हालांकि नेगेटिव आई है। भास्कर गांगुली ईएम बाईपास के पास एक निजी अस्पताल में चिकित्सकों की निगरानी में है। भारतीय टीम के पूर्व स्ट्राइकर बसु ने कहा, ‘सोमवार शाम को वह गंभीर रूप से बीमार हो गए और उन्हें 100 डिग्री से अधिक बुखार था, उनका ऑक्सीजन स्तर भी 91 तक गिर गया था। हम उन्हें अस्पताल ले गए और आईसीयू में निगरानी में रखा गया, उनकी हालत अब स्थिर है और अगर सब कुछ ठीक रहा तो चार-पांच दिनों में उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी।’

सोशल मीडिया से दूर रहेंगी मनु भाकर, तोक्यो ओलिंपिक की वजह से लिया बड़ा फैसला June 29, 2021 at 01:37AM

ओसियेक (क्रोएशिया) ओलिंपिक में देश का प्रतिनिधित्व की तैयारी कर रही भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने 23 जुलाई से शुरू होने वाले तोक्यो खेलों के खत्म होने तक सोशल मीडिया से दूरी बनाने का फैसला किया है। 19 साल की यह निशानेबाज ओलिंपिक जाने वाली भारतीय टीम के अन्य सदस्यों के साथ अभी क्रोएशिया में अभ्यास कर रही है। भारतीय टीम यहां आईएसएसएफ विश्व कप में हिस्सा ले रही है। टीम मे शामिल निशानेबाज यही से ओलिंपिक में भाग लेने के लिए तोक्यो रवाना होंगे। भाकर ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘मैं तोक्यो ओलिंपिक की तैयारी के अंतिम चरण में प्रवेश कर रही हूं, ऐसे में अब ओलिंपिक संपन्न होने तक सोशल मीडिया से दूर रहूंगी।’ उन्होंने कहा, ‘देश को गौरवान्वित करने के लिए मुझे आपके प्यार, आशीर्वाद और समर्थन की जरूरत होगी। आप सभी से जल्दी ही मुलाकात होगी।’ मौजूदा आईएसएसएफ विश्व कप में भाकर ने सौरव चौधरी के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता है। वह हालांकि महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में सोमवार को सातवें स्थान पर रही थी, जिसमें राही सरनोबत ने स्वर्ण पदक जीता था।

टॉप-5 में पहुंचीं मिताली राज, महिलाओं की ICC ODI RANKING में लंबी छलांग June 28, 2021 at 11:27PM

दुबईभारतीय कप्तान मिताली राज ब्रिस्टल में इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के पहले मैच में 72 रन की पारी के दम पर बल्लेबाजों की नवीनतम आईसीसी महिला एकदिवसीय रैंकिंग के फिर से शीर्ष पांच में शामिल हो गई हैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हाल ही में 22 साल पूरा करने वाली 38 वर्षीय इस बल्लेबाज ने जब क्रीज पर कदम रखा था जब टीम दो विकेट पर 27 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी। भारत ने आठ विकेट पर 201 रन बनाए जो कि विश्व चैम्पियन टीम के खिलाफ काफी नहीं था। इंग्लैंड ने आसानी से आठ विकेट से मैच जीत लिया। पिछले विश्व कप फाइनल (2017) में भारत को पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाली मिताली तीन स्थानों के सुधार के साथ अक्टूबर 2019 के बाद पहली बार पांचवें पायदान पर पहुंची है। भारत की किसी अन्य खिलाड़ी को रैंकिंग में हालांकि खास फायदा नहीं हुआ। हरफनमौला पूजा वस्त्राकर ने बल्लेबाजों की रैंकिंग में 97वां और गेंदबाजों में 88वां स्थान हासिल किया। टी-20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में पहले स्थान पर काबिज युवा सनसनी शेफाली वर्मा ने एकदिवसीय में रैंकिंग का आगाज 120वें स्थान के साथ किया। उन्होंने अपने पदार्पण मैच में 14 गेंद में 15 रन की पारी खेली थी। रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट ने अपना स्थान और मजबूत किया। इस मैच में नाबाद 87 रन की पारी से मैच ऑफ द मैच चुनी गयी इस खिलाड़ी ने 26 रेटिंग अंक हासिल किये, जिससे उनके कुल रेटिंग अंक 791 हो गये। नताली साइवर नाबाद 74 रन की पारी से महिलाओं की नवीनतम रैंकिंग नौवें से आठवें पायदान पर आ गयी। गेंदबाजों की सूची में आन्या श्रबसोले तीन स्थानों के सुधार के साथ आठवें जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज बायें हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन चार स्थान के सुधार के साथ 10वें पायदान पर पहुंच गई है। उन्होंने भारत के खिलाफ मैच में मिताली और हरमनप्रीत कौर के विकेट सहित तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था। केट क्रॉस तीन स्थानों के सुधार के साथ 25वें पायदान पर पहुंच गई है।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में बराबरी के इरादे से उतरेगी मिताली एंड कंपनी June 28, 2021 at 08:27PM

टांटन भारत बल्लेबाजी के प्रति अपने दृष्टिकोण में बदलाव लाकर इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार को दूसरे महिला वनडे में जीत दर्ज करके सीरीज बराबर करने की कोशिश करेगा। टीम इंडिया ने पिछले मैच में 181 गेंदें खाली जाने दी थी जिसका असर स्कोर पर भी पड़ा और टीम केवल 201 रन ही बना पाई। इंग्लैंड ने यह स्कोर आसानी से हासिल करके तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई। अगले साल के शुरू में न्यूजीलैंड में होने वाले विश्व कप से पहले भारत को सभी विभागों में सुधार करना होगा। भी यह बात स्वीकार कर चुकी हैं। इस मैच में भारत अंतिम एकादश में कुछ बदलाव कर सकता है क्योंकि बल्लेबाजों की स्ट्राइक रोटेट करने में नाकामी टीम के लिए बड़ा मसला बन गया है। पूर्व भारतीय कप्तान डायना एडुल्जी का मानना है कि मध्यक्रम में कई खिलाड़ी हैं जो पारी संवार सकती हैं। ऐसे में पूनम राउत की जगह जेमिमा रोड्रिग्स को तीसरे नंबर पर उतारा जा सकता है। भारत 2017 विश्व कप के बाद केवल तीन बार 250 से अधिक का स्कोर बना पाया है जो कि टीम के लिए चिंता का विषय है। टीम इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही है। पिछले मैच में मिताली ने भले ही 72 रन बनाये लेकिन उनके स्ट्राइक रेट में आमूलचूल सुधार की जरूरत है। टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को अपने प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी। टीम को उनसे बड़ी पारी की जरूरत है। भारत पिछले मैच में तीन तेज गेंदबाजों और एकता बिष्ट के रूप में एक स्पिनर के साथ उतरा था। ब्रिटिश दौरे में वापसी करने वाली तेज गेंदबाज शिखा पांडे किसी भी समय इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशानी में नहीं डाल पाई। उन्हें दूसरे वनडे से बाहर किया जा सकता है। उनके स्थान पर अरूंधति रेड्डी को दूसरे स्पिनर के रूप में शामिल किया जा सकता है। टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण पर शानदार प्रदर्शन करने वाली स्नेह राणा और दीप्ति शर्मा स्पिन ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकती हैं। जहां तक इंग्लैंड का सवाल है तो उसने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था और वह उसी तरह के खेल को जारी रखना चाहेगा। टीमें इस प्रकार हैं : भारत: मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, पूनम राउत, हरमनप्रीत कौर (उप कप्तान), दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, जेमिमा रोड्रिग्स, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, एकता बिष्ट, राधा यादव, पूनम यादव, प्रिया पूनिया, इंद्राणी रॉय (विकेटकीपर)। इंग्लैंड: हीथर नाइट (कप्तान), टैमी ब्यूमोंट, केट क्रॉस, नैट साइवर, सोफिया डंकले, लॉरेन विनफील्ड-हिल, आन्या श्रबसोल, कैथरीन ब्रंट, सोफी एक्लेस्टोन, एमी जोन्स (विकेटकीपर), फ्रेया डेविस, टैश फारंट, सराह ग्लेन, मैडी विलियर्स, फ्रैन विल्सन, सारा ग्लेन, एमिली अर्लॉट।

क्रिकेट में अब नहीं है किसी की बादशाहत:2013 से 7 ICC टूर्नामेंट हुए, सातों में अलग-अलग टीम बनी चैंपियन, 3 टीम 3-3 बार फाइनल खेली June 29, 2021 at 02:42AM

इंग्लैंड बनाम श्रीलंका, पहला वनडे @ चेस्टर-ली-स्ट्रीट, देखें लाइव स्कोरकार्ड June 29, 2021 at 01:37AM

मेजबान इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच चेस्ट ली स्ट्रीट में पहला वनडे खेला जा रहा है।

टी-20 वर्ल्ड कप की तारीखें घोषित:ICC ने कहा- 17 अक्टूबर को शुरू होगा टूर्नामेंट; 14 नवंबर को फाइनल, ओमान में भी होंगे मैच June 29, 2021 at 12:57AM

बाथरूम में छिप गए थे नर्वस काइल जेमिसन:WTC फाइनल में अपनी टीम की आखिरी पारी का दबाव नहीं झेल पा रहे थे कीवी पेसर, मैच में लिए थे 7 विकेट June 29, 2021 at 12:27AM

ICC T20 World Cup : भारत से बाहर शिफ्ट हुआ टी20 वर्ल्ड कप, UAE और ओमान में खेले जाएंगे मैच June 29, 2021 at 12:27AM

नई दिल्ली आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप () को यूएई और ओमान शिफ्ट कर दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मंगलवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की। यह टूर्नमेंट 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच खेला जाएगा। यह टूर्नमेंट शुरुआत में भारत में खेला जाना था लेकिन भारत में कोविड-19 (COVID-19 Pandemic) की दूसरी लहर के चलते इसे टालने का फैसला किया गया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ही हालांकि इसका मेजबान रहेगा। इसका आयोजन चार मैदानों- दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम, शेख जायद स्टेडियम, शारजाह स्टेडियम और ओमान क्रिकेट अकादमी ग्राउंड पर होगा। टूर्नमेंट के पहले राउंड में आठ क्वॉलिफाइंग टीमें होंगी। इन्हें ओमान और यूएई में बांटा जाएगा। इसमें से चार टीमें सुपर 12s का हिस्सा बनेंगी जहां वे पहले से क्वॉलिफाइ कर चुकीं आठ टीमें के साथ खेलेंगी।

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने दिखाया बड़ा दिल, 8 साल की बच्ची की मदद के लिए नीलाम करेंगे WTC फाइनल की टी-शर्ट June 29, 2021 at 12:13AM

नई दिल्ली न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहनी गई अपनी एक जर्सी को नीलाम करेंगे। नीलामी से हासिल होने वाली रकम से एक आठ साल की बच्ची की मदद की जाएगी। यह बच्ची कैंसर से जूझ रही है। इस स्पेशल जर्सी पर साउथम्पटन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाली न्यूजीलैंड की पूरी टीम के दस्तखत हैं। 32 वर्षीय साउदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बात की घोषणा की। उन्होंने इसके साथ ही जर्सी की तस्वीर भी साझा की। टिम साउदी ने यह भी बताया उनके परिवार को एक-दो साल पहले उस बच्ची के बारे में पता चला था। आठ साल की हॉली बैटी एक दुर्लभ प्रकार के कैंसर से जूझ रही है। 2018 से वह इस बीमारी से लड़ रही है। साउदी ने माना कि इस बच्ची के जज्बे और ताकत ने उन्हें काफी प्रभावित किया है। साउदी ने फैंस से जर्सी के लिए बोली लगाने और इस मुश्किल वक्त में परिवार को मदद पहुंचाने का आग्रह किया है। साउदी पहले कीवी खिलाड़ी नहीं हैं जो बैटी परिवार की मदद के लिए आगे आए हैं। सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैच में एक खास बल्ला इस्तेमाल किया था जो उन्होंने बैटी की मदद के लिए नीलाम किया था।

हार नहीं मानेंगे मलिंगा...बोले-35 की उम्र में जब 4 गेंदों पर चार विकेट लिए तो किसी ने मेरे पेट या फिटनेस पर सवाल क्यों नहीं उठाए June 29, 2021 at 12:03AM

नई दिल्ली अपने सटीक यॉर्कर के लिए मशहूर दाएं हाथ के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) की श्रीलंकाई टी20 टीम में वापसी हो सकती है। फिटनेस की वजह से मलिंगा इस समय टीम से बाहर हैं। इस समय श्रीलंकाई टीम में शामिल होने के लिए खिलाड़ियों को 2 किलोमीटर की दौड़ पास करनी होती है। इसके बाद वह नेशनल टीम में चयन के लिए उपलब्ध होते हैं। 37 वर्षीय मलिंगा इस बाधा को पार करने में सक्षम नहीं होने की वजह से मार्च 2020 से टीम से बाहर हैं। इन सबके बावजूद मलिंगा दोबारा टीम में वापसी के लिए हार मानने को तैयार नहीं है। मलिंगा का कहना है कि अभी वह रिटायरमेंट की नहीं सोच रहे हैं। इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने टेस्ट और वनडे से संन्यास ले लिया है लेकिन उनका कहना है कि वह अब भी टी20 मैचों में 24 गेंद फेंकने में सक्षम हैं। मलिंगा ने रसेल आर्नल्ड (Russell Arnold) के यूट्यूब शो 'चिलिंग विद रसेल' में कहा, ' यह केवल टी20 वर्ल्ड कप के बारे में नहीं है। मैं संन्यास लेने नहीं जा रहा हूं। मैं अब भी 24 गेंदें डाल सकता हूं। मैं 2 किलोमीटर और दौड़ कम्प्लीट नहीं कर सकता। यही वजह है कि मैं घर पर हूं। मैं अब भी बिना किसी रूकावट के दो घंटे तक गेंदबाजी कर सकता हूं।' आईसीसी टी20 विश्व कप (2021 T20 World Cup) का आयोजन इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में होना था लेकिन कोरोनावायरस महामारी की वजह से अब इसे यूएई में शिफ्ट कर दिया गया है। हालांकि आईसीसी की ओर से अभी इसका शेड्यूल आना बाकी है। बकौल मलिंगा, 'मैं 24 सीधी गेंदें फेंक सकता हूं। यहां तक की मैं 200 गेंदें डाल सकता हूं लेकिन 2 किलोमीटर फिटनेस टेस्ट की वजह से मैं घर पर हूं। मुझे पता है कि मैं इसे पूरा नहीं कर सकता।' मैंने 35 साल की उम्र में न्यूजीलैंड के खिलाफ कैंडी में 4 गेंदों पर 4 विकेट लिए थे। उस समय किसी को मेरे पेट या फिटनेस से शिकायत नहीं थी।' मलिंगा ने साल की शुरुआत में फ्रैंचाइजी क्रिकेट से भी संन्यास की घोषणा की थी। हालांकि वह नेशनल टीम के लिए सिर्फ टी20 मैचों में चयन के लिए उपलब्ध हैं।

WTC फाइनल के दौरान तनाव से बचने के लिए बाथरूम में छिप गए थे जैमीसन June 28, 2021 at 10:47PM

लंदन भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) मुकाबले के अंतिम दिन न्यूजीलैंड के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान पैदा हुए तनाव और घबराहट ने तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को बाथरूम (शौचालय) में छिपने के लिए मजबूर कर दिया था। फाइनल में अपने सात विकेट के लिए मैन ऑफ द मैच रहे जैमीसन ड्रेसिंग रूम में बैठकर ही टीवी पर मुकाबला देख रहा थे लेकिन वह तब काफी घबराए हुए थे। जैमीसन ने ‘गोल्ड एएम’ पर ‘कंट्री स्पोर्ट ब्रेकफास्ट’ को बताया, ‘मैच देखते हुए यह शायद क्रिकेट का सबसे कठिन दौर था, जिसका मैं हिस्सा रहा हूं।’ उन्होंने कहा, ‘हम अंदर बैठे थे और वास्तव में टीवी पर देख रहे थे। टेलीविजन पर सीधा प्रसारण थोड़ी (कुछ सेकेंड) देरी से हो रहा था । मैदान में मौजूद भारतीय दर्शक हर गेंद पर ऐसे शोर कर रहे थे जैसे विकेट गिर गया हो। वह हालांकि एक रन या डॉट गेंद होती थी।’ कप्तान केन विलियमसन और अनुभवी रोस टेलर ने हालांकि 139 रन के लक्ष्य का पीछा कर न्यूजीलैंड को आठ विकेट की जीत दिला दी। उन्होंने कहा, ‘यह देखना काफी मुश्किल था। मैंने वास्तव में कई बार बाथरूम में जाने की कोशिश की, जहां कोई शोर नहीं था, बस थोड़ी देर के लिए उससे दूर हो गया क्योंकि यह काफी तनाव भरा था।’ लंबे कद के इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘लेकिन केन और रॉस का मैदान पर होना अच्छा था। हमारे दो सबसे महान बल्लेबाजों ने वास्तव में स्थिति को नियंत्रित किया और अपना काम पूरा किया।’ जैमीसन को हालांकि इस जीत का जश्न मनाने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला क्योंकि फाइनल के 48 घंटे के अंदर उन्हें फिर से मैदान पर उतरना पड़ा। इस बार अपनी काउंटी टीम सरे के लिए।

आमिर खान का जबरा फैन है शोएब अख्तर का बेटा, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो June 28, 2021 at 10:50PM

नई दिल्ली 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का 'इंडिया प्रेम' जगजाहिर है। अख्तर ने हाल में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनका बेटा मोहम्मद मिकाइल अली (Muhammad Mikael Ali) बॉलीवुड गाने पर डांस करता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो में टीवी पर बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Amir Khan) की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'तारे जमीं पर' (Taare Zameen Par) का फेमस गाना 'बम बम बोले' चल रहा होता है और अख्तर का बेटा उछल उछलकर डांस कर रहा है। शोएब ने कैप्शन लिखा, ' आमिर खान का काम आज भी मेरे और हर बच्चे के लिए चमत्कार कर रहा है।' सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। फैंस से पसंद कर रहे हैं और कॉमेंट बॉक्स में अलग अलग कॉमेंट कर रहे हैं। पाकिस्तान पूर्व पेसर के नाम सबसे तेज गेंद फेंकने का वर्ल्ड रेकॉर्ड है। अख्तर के फैंस इंडिया में भी हैं। शोएब अख्तर आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) की ओर से खेल चुके हैं। बॉलिवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) केकेआर (KKR) फ्रैंचाइजी के मालिक हैं। अख्तर किंग खान शाहरुख के बड़े फैन भी हैं। आईपीएल के पहले सीजन में केकेआर की ओर से खेले थे शोएब अख्तर आईपीएल का पहला सीजन 2008 (Shoaib Akhtar IPL 2008) में आयोजित हुआ था। उस समय शोएब अख्तर केकेआर टीम के हिस्सा थे। उन्हें तब 3 मैचों में खेलने का मौका मिला था। अख्तर ने 7 के अधिक की इकोनोमी से कुल 5 विकेट अपने नाम किए थे। शोएब ने टेस्ट में 178 और वनडे में 163 विकेट लिए शोएब ने 46 टेस्ट मैचों में 178 जबकि 163 वनडे इंटरनैशनल मैचों में कुल 247 विकेट चटकाए। 15 टी20 इंटरनैशनल मैचों में अख्तर के नाम 19 विकेट दर्ज हैं। दाएं हाथ के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने 133 फर्स्ट क्लास मैचों में 467 विकेट लिए हैं।