Friday, April 23, 2021

पंजाब से हार के बाद बोले रोहित- हमने बड़ा स्कोर नहीं बनाया, ओस ने बदला मैच April 23, 2021 at 05:17PM

चेन्नई आईपीएल-14 में शुक्रवार को यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए 17वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के हाथों नौ विकेट से हार झेलने के बाद मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने इस हार के लिए ओस को जिम्मेदार बताया है। पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए मुंबई को छह विकेट पर 131 रनों पर रोक दिया और फिर 17.4 ओवरों में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘यह बहुत मुश्किल विकेट था, हमने कोशिश की कि इस विकेट पर सामंजस्य बैठाया जाए, हमने पूरी कोशिश की, लेकिन दूसरी पारी में ओस ने अहम योगदान दिया, जिसने मैच को पूरी तरह से बदल कर रख दिया।’ पंजाब की इस सीजन में पांच मैचों में यह दूसरी जीत है और अब उसके चार अंक हो गए हैं और वह तालिका में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। मुंबई को पांच मैचों में तीसरी हार झेलनी पड़ी है और वह चार अंकों के साथ तालिका में चौथे नंबर पर है। रोहित की 52 गेंद में 63 रन की पारी के बाद भी मुंबई की टीम छह विकेट पर महज 131 रन बना सकी। पंजाब किंग्स ने 14 गेद शेष रहते आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। रोहित ने कहा, ‘हम ज्यादा बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे। मैं अब भी मानता हूं कि बल्लेबाजी के लिए यह विकेट ज्यादा मुश्किल नहीं है। आप देख रहे है कि (पंजाब) किंग्स ने कैसे नौ विकेट बचाकर जीत दर्ज की।’ उन्होंने कहा कि टीम की बल्लेबाजी में कुछ कमी रह जा रही जिससे लगातार दूसरे मैच में प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे। रोहित ने कहा, ‘अगर आप 150-160 रन बनाते है तो आप मैच पर पकड़ बना सकते है। हम पिछले दो मैचों में ऐसा करने में नाकाम रहे।’ उन्होंने पंजाब के गेंदबाजों को श्रेय देते हुए कहा, ‘उनके गेंदबाजों ने पावर प्ले में अच्छी गेंदबाजी की। इशान किशन और मैं भी बड़ा शॉट लगाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन हम सफल नहीं हुए। हमें मुश्किल परिस्थितियों में बेहतर बल्लेबाजी और गेंदबाजी के बारे में समझना होगा।’

IPL- आज राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले में कौन जीतेगा April 23, 2021 at 04:43PM

IPL- आज राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले में कौन जीतेगा

ईशान के बचाव में रोहित शर्मा:MI के कप्तान बोले- पावर-प्ले में पंजाब की बॉलिंग पर शॉट लगाना आसान नहीं था, मुझे भी दिक्कत हुई; लो स्कोर पर भी हमें ध्यान देना होगा April 23, 2021 at 04:43PM

यंग्स्टर्स के मुरीद हुए राहुल:पंजाब के कप्तान बोले- हमारी टीम के युवा खिलाड़ी मौके का फायदा उठा रहे; बिश्नोई, हुड्‌डा और शाहरुख से हमें बहुत उम्मीदें April 23, 2021 at 05:02PM

मुंबई की हार के कारण:ईशान को नंबर-3 पर भेजना पड़ा भारी, पावर-प्ले में स्लो रन रेट और स्पिनर्स को विकेट न मिलना हार की बड़ी वजह April 23, 2021 at 03:40PM

IPL 2021 में राजस्थान को बड़ा झटका:​​​​​​​स्टोक्स के बाद जोफ्रा आर्चर भी टूर्नामेंट से बाहर; ECB ने कहा- मिड मई तक काउंटी चैम्पियनशिप के जरिए वापसी कर सकते हैं April 23, 2021 at 04:08PM

IPL में आज कोलकाता Vs राजस्थान:संजू सैमसन फिसड्डी कप्तान का टैग हटाने उतरेंगे, मोर्गन के सामने लगातार चौथी हार से बचने का चैलेंज April 23, 2021 at 03:08PM

कोलकाता Vs राजस्थान फैंटेसी-11:संजू सैमसन की टीम के खिलाफ 81 की औसत से रन बनाते हैं ओएन मोर्गन; ऑलराउंडर्स हो सकते हैं गेम चेंजर April 23, 2021 at 03:09PM

फोटोज में IPL का रोमांच:क्रिस गेल ने जीत के बाद अर्शदीप के साथ भांगड़ा किया; बुमराह 100वें मैच में मुंबई को नहीं जिता सके April 23, 2021 at 02:58PM

शास्त्री ने 'मास्टर' विराट कोहली और 'स्टूडेंट' देवदत्त पडिक्कल को सराहा April 23, 2021 at 04:04AM

मुंबई भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 16वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) के खिलाफ 10 विकेट से जीत में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) के प्रदर्शन की सराहना की है। शास्त्री ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'स्टूडेंट और 'मास्टर' काम पर। शानदार दृश्य।' रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने देवदत्त (नाबाद 101) और कप्तान विराट कोहली (नाबाद 72) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट से हरा दिया। बैंगलोर के लिए पडिक्कल ने 52 गेंदों पर 11 चौके और छह छक्के लगाए। उन्होंने आईपीएल में अपना पहला शतक जमाया। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 181 रनों की अविजित साझेदारी करके टीम को 16.3 ओवर में 10 विकेट से जीत दिला दी।

IPL 2021: पंजाब vs मुंबई 17 वां मैच, यहां देखें लाइव अपडेट्स & स्कोर April 23, 2021 at 03:02AM

चेन्नई पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2021 के 17वें मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर बोलिंग चुनी है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) का 17वां मुकाबला आज चेन्नई में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। मुंबई की टीम 4 मैचों से 4 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। वहीं, पंजाब की टीम 4 मैचों में 2 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है। यह मुकाबला चेन्नई के एमएस चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। पंजाब किंग्स (प्लेइंग XI) : केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, मोजेज हेनरिक्स, फेबियन एलन, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह। मुंबई इंडियंस : क्विटंन डि कॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कायरन पोलार्ड, हार्दिक पंडया, क्रुणाल पंडया, जयंत यादव, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछला मैच गंवा दिया था। वहीं, पंजाब की टीम हार की हैट्रिक बना कर इस मैच में आ रही है। हेड टू हेड ऐसा रेकॉर्ड कुल मैच 26 मुंबई जीती 14 पंजाब जीती 12

IPL: कोलकाता से भिड़ेगी राजस्थान, कार्तिक और रसल का तोड़ निकाल पाएंगे सैमसन के रणबांकुरे? April 23, 2021 at 03:35AM

मुंबईशीर्ष क्रम की नाकामी के कारण लगातार हार से आहत कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) शनिवार को होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में आमने सामने होंगे तो उनका लक्ष्य एक दूसरे की कमजोरियों का फायदा उठाकर जीत की राह पर लौटना होगा। इंग्लैंड की विश्व कप विजेता टीम के कप्तान इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली टीम केकेआर और कम अनुभवी संजू सैमसन के नेतृत्व में खेल रही रॉयल्स की टीम अभी तक इकाई के तौर पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायी हैं। दोनों टीमों की समस्या लगभग एक जैसी हैं। उनके शीर्ष क्रम के बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने और साझेदारियां निभाने में असफल रहे हैं। दोनों टीमों के पिछले मैचों में निचले मध्यक्रम ने स्थिति संभाली लेकिन यह जीत के लिये पर्याप्त नहीं था। केकेआर ने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था लेकिन इसके बाद उसे लगातार तीन मैच गंवाये हैं। केकेआर अंकतालिका में चार मैचों में एक जीत से छठे स्थान पर है और अब उसका सामना अंतिम स्थान पर काबिज रॉयल्स से है जिसने चार मैचों में तीन हार झेली हैं। अब इन दोनों टीमों की निगाहें अपना अभियान पटरी पर लाने पर टिकी रहेंगी। शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की नाकामी के बावजूद पैट कमिंस की शानदार बल्लेबाजी से केकेआर पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत की स्थिति में पहुंच गया था लेकिन आखिर में उसे 18 रन से हार का सामना करना पड़ा था। अब टीम को शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों विशेषकर शुभमन गिल और मोर्गन से बड़ी पारियों की उम्मीद होगी। केकेआर के लिये दिनेश कार्तिक और आंद्रे रसल का फॉर्म में लौटना सकारात्मक पहलू है। ऐसी स्थिति में रसल को ऊपरी क्रम में भेजना गलत निर्णय नहीं होगा क्योंकि कमिंस निचले मध्यक्रम में जिम्मेदारी संभालने में सक्षम हैं। राजस्थान रॉयल्स इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों 10 विकेट की करारी हार झेलने के बाद उतरेगा। सैमसन की अगुवाई वाली टीम ने अभी तक केवल अपना दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीता था। सैमसन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले मैच में 119 रन की पारी खेली थी लेकिन इसके बाद वह रन बनाने के लिये जूझ रहे हैं। उनके अलावा जोस बटलर, मनन वोहरा और डेविड मिलर की खराब फॉर्म ने टीम की समस्याएं बढ़ा दी हैं। गेंदबाजी भी रॉयल्स के लिये चिंता का विषय है क्योंकि क्रिस मौरिस और मुस्तफिजुर रहमान रनों पर अंकुश लगाने में असफल रहे हैं। जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स के चोटिल होने से उसकी परेशानी बढ़ गयी हैं जबकि लियाम लिविंगस्टोन लगातार जैव सुरक्षित वातावरण में रहने के कारण हट गये हैं। टीमें इस प्रकार हैं...राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, मनन वोहरा, अनुज रावत, रियान पराग, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, श्रेयस गोपाल, मयंक मारकंडे, एंड्रयू टाय, जयदेव उनादकत, कार्तिक त्यागी, शिवम दुबे, क्रिस मौरिस, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, केसी करियप्पा, कुलदीप यादव और आकाश सिंह। कोलकाता नाइटराइडर्स: इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल, नीतीश राणा, टिम सीफर्ट, रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, शिवम मावी, लॉकी फर्ग्यूसन, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, संदीप वारियर, प्रसिद्ध कृष्णा, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, शाकिब अल हसन, शेल्डन जैक्सन, वैभव अरोड़ा, हरभजन सिंह, करुण नायर, बेन कटिंग, वेंकटेश अय्यर और पवन नेगी। मैच: शाम सात बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।

T20 क्रिकेट में इस से पहली बार हारा पाकिस्तान, बाबर आजम भी नहीं दिला सके जीत April 23, 2021 at 02:59AM

हरारेतेज गेंदबाज ल्यूक जॉन्गवे (18/4) और लेग स्पिनर रियल बर्ल (21/2) की घातक बोलिंग के दम पर जिम्बाब्वे ने दूसरे टी-20 इंटरनैशनल मुकाबले में पाकिस्तान पर 19 रनों की ऐतिहासिक जीत दर्ज की। टी-20 इंटरनैशनल में यह पहला मौका है, जब जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को हार के लिए मजबूर किया है। इससे पहले दोनों के बीच 15 मुकाबले खेले गए थे और सभी में पाकिस्तानी टीम विजयी रही थी। मैच में जिम्बाब्वे ने हरारे के मैदान पर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाए थे। उसके लिए ओपनर टिनाशे कमुन्हुकाम्वे ने 40 गेंदों में 4 चौके की मदद से सबसे अधिक 34 रनों की पारी खेली, जबकि चकाब्वे ने 18 और माधेवेरे ने 16 रन की पारी खेली। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद हसनैन और दानिश अजीज ने दो-दो विकेट झटके। आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम ने शुरुआत तो ठीक की, लेकिन जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने निरंतर अंतराल पर विकेट झटकते हुए उसे हार के लिए मजबूर कर दिया। पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक कप्तान बाबर आजम ने 45 गेंदों में 5 चौके की मदद से 41 रन बनाए, जबकि दानिश अजीज ने 22 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा मोहम्मद रिजवान के नाम 13 रन रहे। अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। पाकिस्तानी टीम 19.5 ओवरों में सभी विकेट खोकर 99 रन तक ही पहुंच सकी। इस तरह आईसीसी रैंकिंग में चौथे नंबर की टीम पाकिस्तान को 12वें नंबर की जिम्बाब्वे ने करारी शिकस्त दी।

19 साल के क्रिकेटर को ऑटोग्राफ देते नजर आए कोहली, फ्रैंचाइजी ने शेयर किया फोटो April 23, 2021 at 01:59AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय युवा खिलाड़ियों के रोल मॉडल हैं। कोहली इस समय आईपीएल 2021 (IPL 2021) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की कप्तानी कर रह हैं। आरसीबी ने मौजूदा सीजन की शुरुआत शानदार तरीके से की है। गुरुवार को खेले गए आईपीएल के 16वें मुकाबले में आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट से रौंदकर जीत का चौका लगाया। इस मुकाबले में कोहली ने नाबाद 72 रन की पारी खेली। मैच के बाद विराट कोहली ने असम के युवा क्रिकेटर रियान पराग (Riyan Parag) को बैट पर अपना ऑटोग्राफ दिया। 19 वर्षीय रियान आईपीएल में राजस्थान की ओर से खेल रहे है। रियान ने विराट से अपने बैट पर ऑटोग्राफ का आग्रह किया और आरसीबी (RCB) के कप्तान ने इसे मान लिया। राजस्थान रॉयल्स फ्रैंचाइजी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर मैच के बाद की कई तस्वीरें अपलोड की हैं। रियान ने इस मुकाबले में अच्छी शुरुआत की थी लेकिन वह अपनी पारी को बड़े स्कोर में नहीं तब्दील कर सके। असम के इस खिलाड़ी ने 16 गेंदों पर 25 रन बनाए। सीजन के 16वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 177 रन बनाए। जवाब में बैंगलोर ने बिना विकेट गंवाए 16.3 ओवरों में 181 रन बनाते हुए जीत दर्ज की। राजस्थान की टीम 4 मैचों में से सिर्फ एक ही जीत पाई है। दो अंक लेकर राजस्थान आठ टीमों के प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले क्रम यानी आठवें नंबर पर है।

IPL: पंत के लिए दोहरी खुशखबरी, अक्षर कोरोना से उबरे तो यह खिलाड़ी भी हुआ फिट April 23, 2021 at 01:48AM

चेन्नई ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel ) कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए जाने के कारण 20 दिन तक क्वारंटीन पर रहने के बाद फिर से दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम से जुड़ गए हैं। उनके साथ ही ईशांत शर्मा भी चोट से उबर गए हैं और टीम से जुड़ गए हैं। पटेल ने इसे टेस्ट पदार्पण के बाद अपनी जिंदगी का दूसरा सर्वश्रेष्ठ क्षण करार दिया। यह 27 वर्षीय खिलाड़ी इससे पहले 28 मार्च को मुंबई में दिल्ली की टीम से जुड़ा था। वह नेगेटिव रिपोर्ट के साथ जैव सुरक्षित वातावरण में आए थे लेकिन तीन अप्रैल को उनका परीक्षण पॉजिटिव पाया गया था। उनमें हल्के लक्षण दिखायी दिए थे जिसके बाद उन्हें भारतीय क्रिकेट बोर्ड की चिकित्सा सुविधा में भेज दिया गया था। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से जारी बयान में अक्षर ने कहा, ‘क्वारंटीन में 20 दिन बिताने के बाद वापस आकर और अपने साथियों से मिलकर वास्तव में बहुत अच्छा लग रहा है। मेरे टेस्ट पदार्पण के बाद यह मेरी जिंदगी का सर्वश्रेष्ठ पल है।’ बाएं हाथ के इस स्पिनर ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में उनकी टीम की जीत से वह खुद को प्रेरित रखते थे। उन्होंने कहा, ‘मैं 20 दिन तक कमरे में अकेले रहा और मेरे पास करने के लिए कुछ नहीं था। मैं मैच देख रहा था और एक चीज अच्छी रही कि हमारी टीम ने अपने अधिकतर मैच जीते। इससे मैं फिर से टीम से जुड़ने को लेकर अधिक प्रेरित हुआ।’ इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने पटेल के टीम से जुड़ने का वीडियो पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, ‘बापू (अक्षर पटेल) के दिल्ली कैपिटल्स शिविर में वापसी पर सभी के चेहरों पर मुस्कान तैर गयी।’ अक्षर ने वीडियो में कहा, ‘आदमी देख के ही तो मुझे मजा आ रहा है।’ पटेल आईपीएल में रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर के देवदत्त पडिक्कल के बाद इस घातक वायरस से संक्रमित होने वाले दूसरे खिलाड़ी थे। अक्षर की अनुपस्थिति में दिल्ली ने मुंबई के शम्स मुलानी को अपनी टीम से जोड़ा था।

ऑस्ट्रेलिया कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट: इस प्लेयर को भारत के खिलाफ धांसू प्रदर्शन का इनाम, दो दिग्गज बाहर April 22, 2021 at 09:05PM

मेलबर्नऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने पहली बार अनुबंधित खिलाड़ियों में शामिल किया है लेकिन शुक्रवार को घोषित की गई 17 खिलाड़ियों की सूची में मैथ्यू वेड और ट्रेविस हेड जैसे बड़े नामों को जगह नहीं दी गई। भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज में 33.71 की औसत से 236 रन बनाने वाले ग्रीन सूची में शामिल एकमात्र नया नाम है। इस सूची में पहले 20 खिलाड़ी शामिल थे लेकिन आगामी सत्र के लिए केवल 17 खिलाड़ियों को ही अनुबंध सौंपा गया है। हेड और विकेटकीपर बल्लेबाज वेड के अलावा सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स, ऑलराउंडर मिशेल मार्श और मार्कस स्टोइनिस को 2021-22 सत्र के लिए अनुबंधित खिलाड़ियों में शामिल नहीं किया गया है। इस सत्र में ऑस्ट्रेलिया को भारत में टी20 विश्व कप के अलावा घरेलू एशेज सीरीज खेलनी है। राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवर हॉन्स ने बयान में कहा, ‘आज जिन 17 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की गई हमें उन पर पूरा विश्वास है। ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम का इस सत्र में तीनों प्रारूप में काफी व्यस्त कार्यक्रम है।’ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जिन 17 खिलाड़ियों को अनुबंध की सूची में शामिल किया है उनके नाम इस प्रकार हैं- एश्टन एगर, एलेक्स केरी, पैट कमिंस, आरोन फिंच, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, ग्लेन मैक्सवेल, टिम पेन, जेम्स पैटिनसन, जेनी रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर, एडम जंपा।

IPL : विराट कोहली के जश्न का नया तरीका, 'बेबी सेलिब्रेशन' वाला वीडियो वायरल April 23, 2021 at 01:08AM

नई दिल्ली विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) में धमाकेदार शुरुआत की है। आरसीबी ने मौजूदा सीजन में खेले अपने सभी चारों मैच जीते हैं। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेले गए आईपीएल के 16वें मुकाबले में आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) को 10 विकेट से रौंद दिया। कोहली ने राजस्थान के खिलाफ नाबाद 72 रन की पारी खेली जबकि दूसरे छोर से युवा ओपनर देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने नाबाद 101 रन बनाए। कोहली और पडिक्कल के बीच नाबाद 181 रन की साझेदारी हुई। कोहली ने डगआउट की ओर फ्लाइंग किस दी कोहली ने 13वें ओवर में मौजूदा सीजन में अपनी पहली फिफ्टी पूरी की। अर्धशतक जड़ने बाद विराट ने सबसे पहले डगआउट की ओर फ्लाइंग किस दी। इसके बाद उन्होंने अपने दोनों हाथों से पालना बनाया और इस पारी को अपनी बेटी वामिका को डेडिकेट की। कोहली का 'बेबी सेलिब्रेशन' वाला वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जनवरी में माता पिता बने थे विराट और अनुष्का विराट और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) इस साल जनवरी में माता पिता बने थे। इस समय अनुष्का और उनकी बेटी वामिका (Vaamika) भी विराट कोहली के साथ बायोबबल में हैं। आरसीबी मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों को उनकी फैमिली को साथ में रखने की इजाजत दी है। विराट ने 6000 आईपीएल रन पूरे किए विराट ने 34 गेंदों पर 50 रन पूरे किए। इस दौरान आरसीबी के कप्तान कोहली ने आईपीएल में अपने 6000 रन भी पूरे किए। आईपीएल में यह उपलब्धि हासिल करने वाले विराट पहले खिलाड़ी हैं। राजस्थान के खिलाफ आरसीबी ने 16.3 ओवर में लक्ष्य हासिल किया राजस्थान की ओर से रखे गए 178 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी टीम ने 16.3 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर लिया। कोहली ने 47 गेंदों पर नाबाद 72 रन की पारी खेली।

कोरोनाकाल में IPL पर क्रिस वोक्स का बयान:कहा-हम लकी हैं कि ऐसे माहौल में भी खेल रहे हैं, पूरा भारत इस समय महामारी से जूझ रहा है April 23, 2021 at 12:39AM

कोहली ने बताया पडिक्कल की सेंचुरी का राज:पडिक्कल जल्द मैच खत्म करना चाहता था, उससे पहले 100 बनाने को कहा तो बोला- आगे बहुत सारे शतक आएंगे April 23, 2021 at 12:33AM

IPL: सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका, यॉर्कर किंग टी. नटराजन टूर्नामेंट से हुए बाहर April 23, 2021 at 12:42AM

चेन्नईसनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन घुटने की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से बाहर हो गए हैं। यह चोट उन्हें इस साल के शुरू में आस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान लगी थी। तीस वर्षीय नटराजन ने इस सत्र में में सनराइजर्स की तरफ से चार में से केवल दो मैच खेले। यह समझा जा सकता है कि आस्ट्रेलिया दौरे में व्यस्त कार्यक्रम के कारण वह अपनी चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाए थे। उन्हें टूर्नामेंट के बाकी मैचों में ना खेलने की सलाह दी गई थी। ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद दो महीने बेंगलुरु स्थित नैशनल क्रिकेट अकैडमी (NCA) में बिताया था। पिछले सीजन में अपनी यॉर्कर से दिग्गजों को हैरान करने वाले नटराजन ने इस सीजन 4 में से दो ही मैच खेले। उनका टीम से बाहर रहना फैंस को भी पसंद नहीं आया था। फैंस ने सोशल मीडिया पर सवाल खड़े किए थे। हालांकि, बाद में पता चला कि वह पूरी तरह फिट नहीं हैं। उन्होंने केकेआर के खिलाफ 11 अप्रैल को आखिरी मैच खेला था। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा, ‘नटराजन अपनी चोट से पूरी तरह नहीं उबरे थे। वह उपचार के लिए एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) गए थे लेकिन अब पता चल गया है कि भले ही उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ मैचों के लिए फिट घोषित कर दिया गया था लेकिन वह खेलने के लिए शत प्रतिशत तैयार नहीं थे।’ उन्होंने कहा, ‘उन्हें अब लंबे समय तक बाहर रहना पड़ सकता है क्योंकि उन्होंने उचित उपचार के बिना वापसी में जल्दबाजी दिखायी।’ नटराजन ने इंग्लैंड के खिलाफ एक टी20 और एक वनडे खेला था।

अक्षर पटेल टीम के साथ जुड़े:दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर कोरोना को मात देकर लौटे; अक्षर की जगह दिल्ली ने कोरोना सब्स्टीट्यूट के तौर पर शम्स मुलानी को शामिल किया था April 22, 2021 at 11:34PM

यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप:पहली बार भारतीय बॉक्सरों ने 7 गोल्ड मेडल जीते; 11 मेडल के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर April 22, 2021 at 08:54PM

कामयाबी का शिखर:पर्वतारोही अनीता कुंडू ने फतेह की 6119 मीटर ऊंचा माउंटेन 'लोबुचे', 24 घंटे लगातार चढ़ाई करके फहराया तिरंगा April 22, 2021 at 06:53PM