Saturday, September 19, 2020

चेन्नई की मुंबई पर जीत के बाद सैम करेन ने कहा- धोनी जीनियस; उन्होंने खुद से पहले मुझे बैटिंग के लिए भेजा, माही के दिमाग में कुछ खास चल रहा था September 19, 2020 at 07:46PM

आईपीएल के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की मुंबई इंडियंस पर जीत के बाद सैम करेन ने धोनी की तारीफ की। और कहा कि माही जीनियस हैं। धोनी ने खुद न जाकर पहले उन्हें बैटिंग के लिए भेजा। धोनी के इस निर्णय पर वह बहुत सरप्राइज थे, लेकिन माही के दिमाग में कुछ खास चल रहा था, इसी वजह से धोनी ने बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट कर उन्हें छठे नंबर पर भेजा। करेन ने कहा कि उन्हें लगता है कि इसकी वजह लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन हो सकती है। सैम ने कहा कि कुणाल पांड्या का 18 वां ओवर था, इस ओवर का वह ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाना चाहते थे।

मुंबई पर मानसिक बढ़त बनाने के लिए जडेजा और करेन को बैटिंग के लिए पहले भेजा

धोनी ने मुंबई इंडियंस के साथ पहले मैच में रविंद्र जडेजा और सैम करेन को प्रमोट कर बैटिंग ऑर्डर में अपने से पहले भेजा था। धोनी ने टीम के जीत बाद कहा कि मुंबई के पास दो स्पिनर बचे हुए थे। ऐसे में हमने मुंबई इंडियंस पर मानसिक रूप से बढ़त बनाने की योजना बनाई। इसके तहत जडेजा और सैम करेन फिट बैठते थे। इसलिए हमने इन्हें मौका दिया और बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट करके पहले भेजा।

सैम करेन ने बनाए 18 रन

धोनी की सैम करेन को बैटिंग ऑर्डर में आगे भेजने का निर्णय सही साबित हुआ। सैम करेन ने 6 बॉल का सामना कर 18 रन बनाए। जिससे बाद के बल्लेबाजों को लक्ष्य हासिल करना आसान हो गया।

डु प्लेसिस और रायडू के बीच 115 रन की पार्टनरशिप

163 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके की शुरुआत बेहद खराब रही थी। टीम ने शुरुआती 2 ओवर में ही दो विकेट गंवा दिए थे। पारी को अंबाती रायडू (71) और फाफ डु प्लेसिस (58) ने संभाला और तीसरे विकेट के लिए 115 रन की पार्टनरशिप की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ipl Ms Dhoni Sam Curran Ravindra Jadeja Ambati rayudu

केकेआर के कोच ब्रेंडन मैक्कुलम ने कहा- टॉप ऑर्डर में बैटिंग कर सकते हैं आंद्रे रसेल, मिडल ऑर्डर में इयान मॉर्गन से उम्मीद September 19, 2020 at 06:58PM

आईपीएल 2020 का आगाज हो चुका है। शनिवार को अबुधाबी में खेले गए पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हरा दिया। मुंबई का अगला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर से होगा। कोलकाता के कोच ब्रेंडन मैक्कुलम के मुताबिक वे आंद्रे रसेल को बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट कर सकते हैं। कोच के मुताबिक, कप्तानी के मामले में वे इयॉन मॉर्गन की मदद चाहेंगे।

आखिरी के 10 ओवर में रसेल खतरनाक

मीडिया से बातचीत में मैक्कुलम ने कहा, "हमें इस बात पर गर्व है कि हमारे पास मजबूत टीम है। मैच के हिसाब से अपने विकल्पों का अच्छा इस्तेमाल करेंगे। रसेल ने पिछले सीजन में 50 से ज्यादा छक्के लगाए थे। रसेल का खेल, टी-20 के आखिरी 10 ओवरों के हिसाब का है। आखिरी 10 ओवरों में रसेल कंट्रोल अपने हाथ में ले लेते हैं। इसलिए उन्हें टॉप ऑर्डर में लाया जा सकता है।हम हिटिंग के लिए रसेल के अलावा और भी विकल्प चाहते हैं।”

मैक्कुलम के मुताबिक, इंग्लैंड के वर्ल्ड कप विनर कप्तान इयोन मोर्गन के आने से मिडल ऑर्डर मजबूत हुआ है। लीडरशिप को लेकर मैक्कलम ने कहा “मोर्गन ने विश्व कप जीता है और वह इंग्लैंड के लिए शानदार कप्तान रहे हैं, दिनेश कार्तिक के पास भी लंबा अनुभव है, हम मोर्गन और दिनेश कार्तिक से लीडरशिप में मदद चाहते हैं”।

अब तक कैसा रहा रसेल, कार्तिक और मॉर्गन का आईपीएल करियर

खिलाड़ी

मैच

रन

स्ट्राइक रेट

चौके

छक्के

मॉर्गन

52

854

121.13

72

34

रसेल

64

1,400

186.41

96

120

कार्तिक

182

3,654

129.80

357

101

अनुभव के हिसाब से देखा जाए तो कार्तिक के पास सबसे लंबा अनुभव है। कार्तिक ने आईपीएल में अबतक 182 मैच खेले कर 129.8 की स्ट्राइक रेट से 3 हजार 654 रन बनाए हैं। अबतक के आईपीएल करियर में कार्तिक के बल्ले से 357 चौके और 101 छक्के निकल चुके हैं, कार्तिक ने अभी तक शतक का खाता नहीं खोला है लेकिन 18 शानदार अर्धशतक लगाए हैं।

रसेल ने अबतक 64 मैच खेल कर 186.41 के स्ट्राइक रेट से 1 हजार 400 रन बनाए हैं, जिसमें 96 चौके और 120 छक्के शामिल हैं। रसेल अबतक 8 अर्धशतक लगा चुके हैं। मॉर्गन का आईपीएल करियर 52 मैचों का है, उन्होंने 121.13 की स्ट्राइक रेट 854 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 72 चौके और 34 छक्के लगाए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रसेल अबतक आईपीएल के 64 मैचों में 96 चौके और 120 छक्के लगा चुके हैं (फाइल फोटो)

पहली जीत के बाद धोनी ने कहा-अनुभव हमेशा काम आता है, हमारी टीम में ज्यादातर रिटायर्ड प्लेयर्स थे इसलिए इंजरी का खतरा भी नहीं था September 19, 2020 at 06:50PM

आईपीएल के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के जीत के बाद टीम के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि अनुभव हमेशा काम आता है। उन्होंने कहा कि टीम के अनुभव ने जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। यह अनुभव आपको बहुत सारे गेम खेलने के बाद आता है। आप उस अनुभव से सीखते हैं। उन्होंने कहा कि 300 मैच खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है।

उनकी टीम को अभी कुछ सुधार करने की जरूरत है। धोनी ने कहा, 'काफी सकारात्मक पक्ष रहे लेकिन कुछ टाइमिंग को लेकर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा बाद में खेलते हुए ओस पड़ने तक थोड़ा मूवमेंट रहता था। ऐसे में अगर आपके पास विकेट बचे हों तो आप फायदे में रहते हो।' मुंबई ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर नौ विकेट पर 162 रन बनाए।

धोनी ने रायडू और डु प्लेसिस की तारीफ

धोनी ने रायडू और डु प्लेसिस की साझेदारी को महत्वपूर्ण करार देते हुए कहा, 'हमारे गेंदबाजों को लय हासिल करने में समय लगा। रायडू ने फाफ के साथ बेहतरीन साझेदारी निभाई। हमारे अधिकतर खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं इसलिए अच्छी बात यह है कि हमारा कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं है।' उन्होंने कहा कि मैदान पर उतरना अलग तरह का अहसास होता है।

रायडू और डु प्लेसिस के बीच 115 रन की साझेदारी

163 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके की शुरुआत बेहद खराब रही थी। टीम ने शुरुआती 2 ओवर में ही दो विकेट गंवा दिए थे। पारी को मैन ऑफ द मैच रहे अंबाती रायडू (71) और फाफ डु प्लेसिस (58) ने संभाला और तीसरे विकेट के लिए 115 रन की पार्टनरशिप की। इस जीत के साथ सीएसके 2 पॉइंट्स हासिल कर टैली में टॉप पर है। मुंबई का 2013 से लेकर अब तक अपना पहला मैच गंवाने का क्रम बरकरार रहा।

रोहित ने कहा अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाने का नुकसानमुंबई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने स्वीकार किया कि डेथ ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाने का उनकी टीम को नुकसान हुआ। उन्होंने कहा, 'हमारा कोई भी बल्लेबाज डुप्लेसिस और रायडू की तरह नहीं खेल पाया। पहले दस ओवर में 86 रन बनाए थे। चेन्नई के गेंदबाजों ने आखिरी ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की।” रोहित ने कहा, 'हमें इससे सबक लेने की जरूरत है। अभी शुरुआत है। हम भी अच्छी शुरुआत करना चाहते थे। इस तरह के टूर्नामेंट में यह महत्वपूर्ण होता है।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
धोनी ने रायडू और डु प्लेसिस की साझेदारी को महत्वपूर्ण बताया

जानें- क्यों ट्रोल हो रहे हैं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी September 19, 2020 at 06:24PM

नई दिल्ली आईपीएल (IPL 2020) शुरू होने के बाद () का नाम हर ओर गूंज रहा है। आखिर गूंजे भी क्यों न 437 दिन के लंबे ब्रैक के बाद कैप्टन कूल मैदान पर जो उतरे हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर एक जगह धोनी ट्रोल भी हो रहे हैं। इसकी वजह है चाइनीज ब्रैंड ओप्पो (Oppo), जिसे धोनी अभी भी प्रमोट कर रहे हैं, जबकि भारत और चीन के संबंध इन दिनों नाजुक हैं और गलवान घाटी में सीमा पर दोनों देशों के बीच तनाव चल रहा है। धोनी ओप्पो के नए विज्ञापन में दिख रहे हैं। इसका टीजर सामने आते ही लोगों का गुस्सा धोनी पर फूट पड़ा है। वह अपने चहेते माही को यहां खरी-खरी सुना रहे हैं। दरअसल ओप्पो इंडिया ने अपने टि्वटर हैंडल पर धोनी का एक टीजर जारी किया है, जिसमें कंपनी ने कहा है कि 24 सितंबर को धोनी के संघर्ष की यात्रा के बारे में बताएगी। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए इस मोबाइल कंपनी ने लिखा, 'वह व्यक्ति जिसे हम क्रिकेट मैदान पर मिस कर रहे हैं। असाधारण कप्तान एमएस धोनी हमें सभी बाधाओं को पार कर अपने पैरों पर खड़े होने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। 24 सितंबर को इस भावुक यात्रा को देखने के लिए तैयार रहिए।' लेकिन चीनी कंपनी के साथ धोनी का यह गठबंधन देखकर कई फैन्स नाराज हो गए और उन्होंने माही को देशभक्ति से जोड़कर ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, 'नो मिस्टर कूल, प्लीज चाइनीज ब्रैंड्स को प्रमोट मत कीजिए। हम इस देश (चीन) के प्रति और उनके ब्रैंड्स के प्रति अपना शांत स्वभाव खो चुके हैं।' एक अन्य यूजर ने कंपनी को टैग करते हुए लिखा, 'तुम कभी भारतीय नहीं हो सकते क्योंकि तुम चाइनीज हो। चीन में जन्मे हो, चीन में बड़े हुए हो। चीन में ही निर्मित हुए हो और भारत में असेंबल हो। इसलिए वापस चीन लौट जाइए, क्योंकि यह भारत है चीन नहीं।' एक और अन्य यूजर ने लिखा, 'कितनी शर्म की बात है लेफ्टिनेंट कर्नल धोनी। क्या आप एस ऐड में अपनी मिलिट्री यूनिफॉर्म भी पहनेंगे।' एक और यूजर ने लिखा, 'चीनी ब्रैंड्स को प्रमोट करने के लिए धोनी को शर्मा आनी चाहिए!! उनके लिए जितना सम्मान था सब खत्म। इससे खराब क्या होगा कि वह खुद को एक फौजी दिखाते हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर शोक में उन्होंने एक शब्द नहीं कहा, जिन्होंने धोनी की भूमिका निभाई थी। पैसे सब कुछ हैं इनके लिए..... इज्जत, धर्म, देश सब जाए भाड़ में!'

सात महीने बाद टूर्नमेंट खेलने उतरे नडाल, क्वॉर्टर फाइनल में हारे September 19, 2020 at 06:43PM

रोम ने सात महीने बाद कोई टूर्नमेंट खेलने उतरे थे लेकिन उनका सफर क्वॉर्टर फाइनल में समाप्त हो गया। वह इटैलियन ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में डिएगो इश्वसतमैन से हार गए। नडाल को सीधे सेटों में 2-6, 5-7 से हार मिली। क्ले कोर्ट पर हुए इस टूर्नमेंट के नौ बार के चैंपियन नडाल 15वीं वरीयता प्राप्त इश्वसतमैन से इससे पहले हुए नौ मुकाबलों में कभी नहीं हारे थे। लेकिन इश्वसतमैन की बेसलाइन रैली और ड्रॉप-शॉट के सामने नडाल ने कई चूक कीं। नडाल ने मैच के बाद कहा, 'दो महीने के लॉकडाउन के दौरान मैंने रैकेट को हाथ तक नहीं लगाया।' उन्होंने कहा, 'यह साल बहुत अलग रहा- ऐसा साल है जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की होगी।' 19 ग्रैंड स्लैम विजेता ने कहा, 'मैं कम से कम तीन मैच तो खेला।' हालांकि नडाल ने टूर्नमेंट के दो शुरुआत मैच आसानी से सीधे सेटों में जीते लेकिन इश्वसतमैन के खिलाफ उनका खेल अच्छा नहीं रहा।

IPL: 307 दिन बाद मैदान पर उतरे अंबाती रायुडू, पहले ही मैच में मचाया धमाल September 19, 2020 at 05:12PM

नई दिल्ली लंबे इंतजार के बाद आईपीएल () की शनिवार को शानदार शुरुआत हो गई। भारतीय खिलाड़ी इस लीग में लंबे ब्रैक के बाद खेलने उतरे थे, उनमें से एक थे चेन्नै सुपरकिंग्स (CSK) के स्टार बल्लेबाज अंबाती रायुडू (), जिन्होंने अपनी टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकाल कर जीत दिलाई। 48 बॉल में 71 रन जड़ने वाले रायुडू को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब चुना गया। चेन्नै की टीम यहां मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 163 के टारगेट का पीछा करने उतरी थी। पारी की शुरुआत में ही वह मुश्किल में फंस गई, जब उसके दोनों ओपनर शेन वॉटसन (4) और मुरली विजय (1) सस्ते में ही पविलियन लौट गए। यहां से नंबर 4 पर बैटिंग करने आए रायुडू ने डुप्लेसिस के साथ मोर्चा संभाला और अपनी टीम को जीत की राह पर ले आए। रायुडू ने 48 बॉल में 71 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने मैच में सर्वाधिक 3 छक्के और 6 चौके बरसाए। उन्होंने डुप्लेसिस के साथ तीसरे विकेट के लिए 115 रन की अहम साझेदारी कर अपनी टीम की जीत पक्की कर दी। 121 के कुल स्कोर पर राहुल चाहर ने उन्हें अपनी ही गेंद पर कैच लपक कर पविलियन भेजा। बता दें रायुडू करीब 10 महीने बाद यानी पूरे 307 दिन बाद मैदान पर वापसी कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने एक घरेलू टी20 सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी में हैदराबाद की ओर से छत्तीसगढ़ के खिलाफ 17 नवंबर 2019 को अपना आखिरी मैच खेला था। इस जीत के बाद रायुडू ने अपनी इस शानदार पारी के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं लॉकडाउन में भी ट्रेनिंग कर रहा था। यह रुककर चलने वाली शुरुआत थी लेकिन मैं यहां खेलने के लिए ललायित था। मैच के दौरान जब मैदान पर ओस पढ़ने लगी तो यहां बैटिंग आसान हो गई। हमने इस माहौल के लिए चेन्नै और दुबई दोनों जगह जमकर अभ्यास किया था, जो मददगार साबित हुआ।'

चेन्नई का प्रदर्शन तय करेगा कि धोनी पीली जर्सी पहनेंगे या नहीं September 19, 2020 at 04:08PM

महीनों की आशंका के बाद आखिरकार आईपीएल यूएई में शुरू हो गया। यह टूर्नामेंट पहले भी विदेशों में खेला जा चुका है, ऐसे में इसे झटका नहीं कहा जा सकता। लेकिन यह टीम के कॉन्बिनेशन को प्रभावित कर सकता है क्योंकि खिलाड़ियों का सिलेक्शन टूर्नामेंट के भारत में होने को लेकर किया गया था। कोविड-19 के कारण वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के अलावा सभी अभ्यास से दूर थे। इसका भी प्रभाव पड़ेगा। इसके अलावा यूएई की गर्मी और ह्यूमिडिटी टीम और खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर असर डाल सकती है। मेरी नजर में यह सीजन पांच भारतीय खिलाड़ियों के लिए निर्णायक हो सकता है।
धोनी: हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है। 40 की उम्र के नजदीक होने के कारण क्या वे लीग के लिए फिट हैं? क्या उनके पास अभी भी अपने बल्ले से मैच जिताने की क्षमता है? धोनी के लिए सबसे महत्वपूर्ण है उनकी कप्तानी। रैना-भज्जी के नहीं होने से वे अन्य खिलाड़ियों का कैसेे इस्तेमाल करते हैं, देखना होगा। इस सीजन में टीम का प्रदर्शन यह तय करेगा कि धोनी अगले सीजन में पीली जर्सी पहनेंगे या नहीं।
कोहली: अभी भी ट्रॉफी का इंतजार कर रहे हंै। हालांकि बल्ले से उनका प्रदर्शन शानदार रहा है और वे लीग के सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। 2016 में टीम रनरअप रही। इसके बाद उसके प्रदर्शन में गिरावट आ रही है। 2017 और 2019 में टीम सबसे निचले पायदान पर रही। कोहली को बहुत कुछ साबित करना है।
अश्विन: आईपीएल के प्रदर्शन के बल पर इंटरनेशनल के लिए चुने गए। तीनों फॉर्मेट खेलने के बाद वनडे और टी20 टीम से बाहर हो चुके हैं। एक अच्छा सीजन उन्हें फिर से टीम में जगह दिला सकता है। पंजाब से हटने के कारण उन्हें कप्तानी नहीं मिली, क्योंकि श्रेयस अय्यर टीम की पहली पसंद हैं। अश्विन कप्तान और कोच रिकी पोंटिंग के साथ मिलकर टीम को कहां ले जाते हैं, इस पर उनका भविष्य निर्भर करेगा।
राहुल: अश्विन के जाने के बाद पंजाब के कप्तान बने। उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना होगा, क्योंकि टीम पहला आईपीएल खिताब जीतना चाहती है। राहुल की बल्लेबाजी क्षमता पर शायद ही किसी को संदेह हो। अब यह देखना है कि वे कप्तानी के बोझ से कैसे निपटते हैं। विभिन्न कौशल और स्वभाव वाले खिलाड़ियों का मैनेजमेंट कठिन हो सकता है। कई बेहतरीन खिलाड़ी ऐसा दबाव झेल चुके हैं। लेकिन यह एक ऐसा मौका भी है, जो भारतीय क्रिकेट में राहुल को ऊंचा उठा सकता है।
हार्दिक पंड्या: पंड्या की तीनों फॉर्मेट में वापसी इस बात पर निर्भर करती है कि वे इस आईपीएल में कैसा प्रदर्शन करते हैं। उनकी ऑलराउंड स्किल और आक्रामकता ही उन्हें मैच विनर बनाती है। उनके करिअर का ग्राफ ऊपर की ओर बढ़ता है, स्थिर रहता है या नीचे जाता है। वह इस बात पर निर्भर हैै कि मौजूदा सीजन में वे किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Chennai's performance will decide whether Dhoni will wear yellow jersey or not

किंग्स इलेवन पंजाब ने 6 साल पहले यूएई में आईपीएल के सभी 5 मैच जीते थे, लेकिन इस बार स्पिनर्स के दम पर दिल्ली कैपिटल्स भारी पड़ सकती है September 19, 2020 at 02:28PM

आईपीएल के 13वें सीजन का दूसरा मैच किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज दुबई में खेला जाएगा। यूएई में पंजाब टीम अब तक एक भी मैच नहीं हारी है। टीम ने यहां 2014 में सभी 5 मैच में जीत दर्ज की थी। साथ ही पंजाब पंजाब ने पिछले तीन सीजन में अपना पहला मैच जीता है। ऐसे में टीम अपने इस रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगी।

हालांकि, इस बार बेहतरीन स्पिनर्स से सजी दिल्ली कैपिटल्स भारी पड़ सकती है। टीम में दिग्गज रविचंद्रन अश्विन, अमित मिश्रा और अक्षर पटेल जैसे अनुभवी स्पिनर्स हैं। इनको स्लो पिच पर काफी मदद मिलेगी और इनकी दम पर दिल्ली इस बार अपना पहला खिताब जीतने की भी पूरी कोशिश करेगी। अश्विन पिछली बार पंजाब टीम के कप्तान थे।

यूएई में दिल्ली का खराब रिकॉर्ड
लोकसभा चुनाव के कारण आईपीएल 2009 में साउथ अफ्रीका और 2014 सीजन के शुरुआती 20 मैच यूएई में हुए थे। तब यूएई में दिल्ली का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा था। टीम ने तब यहां 5 में से 2 मैच जीते और 3 हारे थे।

इन रिकॉर्ड्स पर रहेगी नजर

  • लोकेश राहुल मैच में 23 रन बनाते ही आईपीएल में अपने 2 हजार रन पूरे कर लेंगे। वे ऐसा करने वाले 20वें भारतीय होंगे।
  • क्रिस गेल 16 रन बना लेते हैं तो लीग में 4500 या उससे अधिक रन बनाने वाले दूसरे विदेशी बन जाएंगे।‌
  • 100 छक्के का आंकड़ा छूने के लिए शिखर धवन को 4, जबकि ऋषभ पंत को 6 छक्के की जरूरत है।

हेड-टु-हेड
पंजाब की टीम ने आईपीएल में सबसे ज्यादा 14 मैच दिल्ली के ही खिलाफ जीते हैं। दोनों के बीच अब तक 24 मुकाबले खेले गए हैं। दिल्ली ने 10 मैच जीते हैं। पिछले सीजन में दोनों को एक-एक मैच में जीत मिली थी।

पिच और मौसम रिपोर्ट: दुबई में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। तापमान 28 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। यहां हुए पिछले 61 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 55.74% रहा है।

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 61
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 34
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 26
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 144
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 122

दिल्ली अकेली टीम, जो अब तक फाइनल नहीं खेली
पंजाब और दिल्ली दोनों अब तक लीग का खिताब नहीं जीत सकी हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा की मालिकाना वाली पंजाब टीम अब तक एक ही बार 2014 में फाइनल खेल सकी और एक ही बार 2008 में सेमीफाइनल से बाहर हुई थी। वहीं, दिल्ली अकेली ऐसी टीम है, जो अब तक फाइनल नहीं खेल सकी। हालांकि, दिल्ली टूर्नामेंट के शुरुआती दो सीजन (2008, 2009) में सेमीफाइनल तक पहुंची थी।

पंजाब में गेल, राहुल और मैक्सवेल पर अहम जिम्मेदारी
पंजाब टीम में इस बार नए कप्तान लोकेश राहुल के साथ सबसे अनुभवी दिग्गज वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के कंधों पर अहम जिम्मेदारी होगी। गेल ने लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा 326 छक्के और सबसे ज्यादा 6 शतक लगाए हैं। बॉलिंग डिपार्टमेंट में टीम के लिए मोहम्मद शमी और शेल्डन कॉटरेल अहम भूमिका में रहेंगे।

दिल्ली में युवा खिलाड़यों पर रहेगा दारोमदार
दिल्ली कैपिटल्स में युवा खिलाड़ियों पर अपनी टीम को जीत दिलाने का दारोमदार रहेगा। कप्तान श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और पृथ्वी शॉ जैसे युवा बल्लेबाज टीम में की-प्लेयर हैं। इसके अलावा शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे और अश्विन जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी टीम को मजबूती प्रदान करेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
KXIP Vs Delhi Capitals IPL Live Score: Latest Breaking News On IPL UAE 2020 2nd Match | Delhi Capitals (DC) vs Kings XI Punjab (KXIP) Live Cricket Score and Updates

चेन्नई और मुंबई चौथी बार ओपनिंग मैच में आमने-सामने, डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई यूएई में एक भी मैच नहीं जीती, 6 साल पहले सभी 5 मैच हार गई थी September 19, 2020 at 01:19AM

आईपीएल के 13वें सीजन का पहला मैच डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच थोड़ी देर में अबु धाबी में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के इतिहास में यह चौथी बार है, जब दोनों टीमें ओपनिंग मैच खेलेंगी। दोनों टीमों के बीच अब तक हुए तीन ओपनिंग मैच में से 2 मुंबई इंडियंस और 1 सीएसके जीती है।

आईपीएल का फाइनल दीपावली से 4 दिन पहले यानि 10 नवंबर को खेला जाएगा। इस दौरान 53 दिन में 8 टीमें 14-14 मैच खेलेंगी। टूर्नामेंट में एक एलिमिनेटर, 2 क्वालिफायर और फाइनल समेत 60 मैच होंगे। यह सभी मुकाबले दुबई (24), अबु धाबी (20) और शारजाह (12) में होंगे।

यूएई में मुंबई का खराब रिकॉर्ड

डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई ने पिछले सीजन के फाइनल में सीएसके को 1 रन से शिकस्त दी थी। इस बार टीम फिर रोहित शर्मा की कप्तानी में जीत से आगाज करना चाहेगी। वैसे यूएई में मुंबई का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। लोकसभा चुनाव के कारण 2014 में आईपीएल के शुरुआती 20 मैच यूएई में हुए थे। तब मुंबई ने यहां 5 मैच खेले और सभी में उसे हार मिली थी।

चेन्नई ने यूएई में 6 में से 5 मैच जीते

सीएसके ने 6 साल पहले यूएई में 5 मैच खेले थे। टीम को 4 में जीत मिली और 1 मैच हारी थी। अबु धाबी में सीएसके ने 2 मैच खेले थे, जिनमें से एक में जीत और एक में शिकस्त मिली थी। वहीं, मुंबई इंडियंस ने इस मैदान पर एक ही मैच खेला, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 41 रन से हराया था।

2018 में हुए ओपनिंग मैच में चेन्नई ने मुंबई को हराया था

इस मैच में उतरने के साथ ही मुंबई सबसे ज्यादा 7 बार आईपीएल का ओपनिंग मैच खेलने वाली टीम बनेगी। उसने अब तक 6 ओपनिंग मैच खेले हैं, जबकि कोलकाता नाइटराइडर्स ने भी इतनी ही बार पहला मैच खेला है। मुंबई-चेन्नई के बीच आईपीएल का पिछला ओपनिंग मैच 2018 में हुआ था। तब चेन्नई सुपरकिंग्स रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से जीती थी।

12 में से 7 खिताब मुंबई और चेन्नई ने ही जीते

अब तक हुए 12 सीजन में से मुंबई और चेन्नई ने 7 बार खिताब जीते हैं। इसमें सबसे ज्यादा मुंबई 4 और सीएसके 3 बार चैम्पियन रही है। सभी खिताब सीएसके ने महेंद्र सिंह धोनी और मुंबई ने रोहित शर्मा की कप्तानी में ही जीते हैं।

हेड-टु-हेड

दोनों टीमों के बीच अब तक 30 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें मुंबई ने सबसे ज्यादा 18 और चेन्नई ने 12 मुकाबले जीते हैं। इनमें दो मुकाबले चैम्पियंस लीग टी-20 के भी शामिल हैं।

पिच और मौसम रिपोर्ट: अबु धाबी में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। तापमान 29 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। शेख जाएद स्टेडियम में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। यहां हुए पिछले 44 टी-20 में पहले गेंदबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 56.8% रहा है।

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 44
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 19
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 25
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 137
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 128

इस सीजन में रैना-हरभजन के बिना उतरेगी चेन्नई

इस बार धोनी की सीएसके टीम अपने टॉप स्कोरर सुरेश रैना और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले हरभजन सिंह के बगैर उतरेगी। इस महीने की शुरुआत में सीएसके के दो प्लेयर दीपक चाहर और रितुराज गायकवाड़ समेत 13 लोग कोरोना पॉजिटिव आए थे। रितुराज को छोड़कर सभी ठीक हो चुके हैं। इस मामले के बाद रैना टूर्नामेंट छोड़कर देश लौट गए, जबकि हरभजन यूएई आए ही नहीं और नाम वापस ले लिया।

रैना ने अब तक 193 मैच में 5368 रन बनाए हैं। वे विराट कोहली (5412) के बाद दूसरे टॉप स्कोरर हैं। वहीं, हरभजन सिंह टीम के टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने अब तक 160 मैच में 150 विकेट लिए हैं।

मुंबई इंडियंस में मलिंगा की कमी बुमराह पूरी करते नजर आएंगे

श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने 122 मैच में सबसे ज्यादा 170 विकेट लेकर टॉप पर काबिज हैं। हालांकि, वे कोरोना के कारण पहले ही टूर्नामेंट से हट चुके हैं। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा को जसप्रीत बुमराह से पूरी उम्मीद है कि वे मलिंगा की कमी को पूरा करेंगे। बुमराह ने 77 मैच में 82 विकेट लिए हैं।

इस मैच में धोनी-रोहित सबसे मंहगे खिलाड़ी रहेंगे

इस मुकाबले में दोनों टीम की ओर से धोनी और रोहित ही सबसे मंहगे खिलाड़ी रहेंगे। दोनों को अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी 15-15 करोड़ रुपए देंगी। इनके बाद चेन्नई के सुरेश रैना और मुंबई के हार्दिक पंड्या हैं। इनकी कीमत 11-11 करोड़ रुपए हैं। हालांकि, रैना पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
MI Vs CSK IPL Live Score: Latest Breaking News On IPL UAE 2020 1st Match | Chennai Super Kings (CSK) Vs Mumbai Indians (MI) Live Cricket Score and Updates

बीसीसीआई और अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने साइन किया एमओयू, बीसीसीआई सचिव ने ट्वीट कर दी जानकारी September 19, 2020 at 12:58AM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने आज एक एमओयू साइन किया। इस एमओयू का मकसद दोनों देशों के बीच क्रिकेट के रिश्तों को मजबूत करना है। अगस्त के महीने में जब यह तय हुआ कि आईपीएल 2020 दुबई होगा उसके बाद से ही ऐसे करार की खबरें आने लगीं थीं।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। जय शाह ने ट्वीट करके लिखा की “ मैंने और अमीरात क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मिस्टर खालिद अल जरुनी ने एक एमओयू साइन किया है, हम इस बात पर सहमत हुए हैं कि हम दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंधों को और मजबूत करेंगे

इस दौरान बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली और ट्रेजरर अरुण धूमल मौजूद थे।”

हालांकि बीसीसीआई ने अभी इस एमओयू के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है।

यूनाइटेड अरब अमीरात आईपीएल 13 को होस्ट कर रहा है जो शनिवार शाम से शुरू हो रहा है और 10 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान आईपीएल के 24 मैच दुबई में, 20 अबुधाबी में और 12 मैच शारजाह में खेले जाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बीसीसीआई सचिव ने यह तस्वीर ट्वीटर पर साझा की है

पंत से बहुत उम्मीदें लेकिन उन पर कोई दबाव नहीं डालेंगे: रिकी पॉन्टिंग September 19, 2020 at 12:23AM

दुबई (DC) के कोच रिकी पॉन्टिंग () को अपने शीर्षक्रम खासकर स्टार बल्लेबाज () से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सत्र में प्रभावी प्रदर्शन की उम्मीद है लेकिन उन्होंने कहा कि वह इस युवा खिलाड़ी पर अपेक्षाओं का दबाव नहीं डालेंगे। किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ रविवार को दिल्ली के अभियान के आगाज से पूर्व पॉन्टिंग ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मुझे पूरी टीम से काफी उम्मीदें हैं और मुझे यकीन है कि ऋषभ इस बार भी प्रभावी प्रदर्शन करेंगे। लेकिन एक कोच होने के नाते मैं ऐसी कोई अपेक्षाएं नहीं रखना चाहता जो खिलाड़ी को खुद से भी नहीं हो।' उन्होंने कहा, 'कोचिंग स्टाफ का काम टीम पर से दबाव कम करना है ताकि खिलाड़ी खुलकर स्वाभाविक खेल दिखा सकें।' आईपीएल के पिछले सत्र में 16 मैचों में 162 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से 488 रन बनाने वाले पंत ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 27 गेंद में 78 रन बनाए थे । उन्होंने यहां भी अभ्यास मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। पोंटिंग ने कहा कि अजिंक्य रहाणे के आने से टीम की बल्लेबाजी की गहराई बढ़ी है। उन्होंने कहा, 'टीम में काफी लचीलापन है और रहाणे के आने से गहराई भी बढ़ी है। श्रेयस ने पिछले साल शानदार प्रदर्शन किया। पंत, शिमरोन हेटमायेर, एलेक्स कैरी बल्लेबाजी को मजबूती देते हैं और निचले क्रम पर अक्षर पटेल भी हैं।' यह पूछने पर कि विकेट स्पिनरों की मददगार होंगी या तेज गेंदबाजों की, पोंटिंग ने कहा, 'टूर्नामेंट आगे बढ़ने के साथ हालात बदलते रहेंगे। पिछले दिनों विकेट पर घास थी और शुरुआत में सीम गेंदबाजों को मदद मिलेगी लेकिन बाद में विकेट धीमा होगा और स्पिनरों की भूमिका भी अहम होगी।' उन्होंने स्वीकार किया कि दर्शकों के बिना खाली स्टेडियमों में खेलना अजीब होगा लेकिन कहा कि पहले मैच के बाद इसकी आदत पड़ जाएगी । उन्होंने कहा, 'मौजूदा हालात अलग हैं और कड़े प्रोटोकॉल लागू हैं जो बिल्कुल नए हैं। दर्शकों के बिना खेलना अजीब होगा लेकिन अब यहां ढाई सप्ताह हो चुके हैं। अभ्यास के दौरान कोचिंग स्टाफ ने भी इसके लिए काफी मेहनत की है और हमें पता है कि दुनिया भर में खासकर दिल्ली में हमारे प्रशंसक हमारे साथ हैं और हम उन्हें निराश नहीं करेंगे।' गेंद पर लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध का कितना असर होगा, यह पूछने पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने कहा, 'असल में लार का इस्तेमाल गेंदबाजों की आदत बन चुकी है और अनजाने में भी वे ऐसा कर जाते हैं। हमें बताया गया है कि ऐसा करने पर कड़े जुर्माने का प्रावधान है। इस संबंध में खिलाड़ियों को तफ्सील से बताया जाएगा।' उन्होंने कहा, 'वैसे भी गेंद की चमक बरकरार रखने के लिए लार के इस्तेमाल की टी20 में उतनी जरूरत नहीं होती, जितनी टेस्ट क्रिकेट में।'

DC vs KXIP: स्पिनरों के कारण पंजाब के खिलाफ दिल्ली का पलड़ा भारी September 19, 2020 at 12:45AM

दुबईदिग्गज रविचंद्रन अश्विन, अमित मिश्रा और अक्षर पटेल जैसे अनुभवी स्पिनरों की मौजूदगी के कारण दिल्ली कैपिटल्स का रविवार को खेले जाने वाले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पलड़ा भारी रहेगा। दोनों टीमों का यह सत्र का पहला मुकाबला होगा जहां उनके कप्तानों के बीच भी शानदार प्रतिद्वंद्विता देखने को मिल सकती है। किंग्स इलेवन के कप्तान और दिल्ली कैपिटल्स के श्रेयस अय्यर को भविष्य के भारतीय कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है। यही नहीं दोनों टीमों के कोच विश्व स्तरीय खिलाड़ी रहे है और ऐसे में उनकी रणनीति को देखना दिलचस्प होगा। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी अनिल कुंबले से प्रेरणा लेना चाहेंगे तो दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी रिकी पॉन्टिंग की योजनाओं को मैदान पर उतारने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। देखें, दोनों टीमों में बड़े शॉट लगाने वाले खिलाड़ियों की कमी नहीं है लेकिन यूएई की धीमी पिचों पर अश्विन, मिश्रा और अक्षर की तिकड़ी पंजाब की टीम पर भारी पड़ सकती है। यह मुकाबला दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बल्लेबाजी के मोर्चे पर दिल्ली कैपिटल्स में भारतीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है जिसमें पृथ्वी साव, अय्यर, ऋषभ पंत, शिखर धवन के अलावा वेस्टइंडीज के शिमरोन हेटमायर शामिल हैं। इस परिदृश्य में भारतीय टेस्ट उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे (120 से कम की स्ट्राइक रेट) को शायद मौका ना मिले। टीम ने उन्हें राजस्थान रॉयल्स से खरीदा था। किंग्स इलेवन के पास क्रिस गेल, ग्लेन मैक्सवेल और खुद राहुल जैसे बड़े शॉट लगाने वाले खिलाड़ी है। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 108 रन की पारी खेल कर टीम को जीत दिलाने वाले मैक्सवेल का आत्मविश्वास काफी ऊंचा होगा। उन्होंने 2014 में जब इस टूर्नमेंट के कुछ मैच यूएई में खेले गए थे, तब शानदार प्रदर्शन किया था। मैक्सवेल ने उस सत्र में 16 मैचों में 552 रन बनाए थे। किंग्ल इलेवन के पास गेल और राहुल के रूप में खतरनाक सलामी जोड़ी है, जिसके बाद मयंक अग्रवाल का नंबर आता है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम कागिसो रबाडा के साथ बिग बैश लीग में सबसे अधिक विकेट लेने वाले डैनियल सैम्स को प्लेइंग-XI में शामिल कर सकती है जिससे इशांत शर्मा को बाहर बैठना पड़ सकता है। किंग्स इलेवन पंजाब के लिए मोहम्मद शमी तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे जबकि स्पिन विभाग की जिम्मेदारी अफगानिस्तान के मुजीब जदरान पर होगी। अश्विन पिछले सत्र में हुए ‘मांकडिंग’ विवाद को पीछे छोड़कार मिश्रा के साथ शानदार जोड़ी बनाना चाहेंगे। मिश्रा के नाम आईपीएल में 157 विकेट हैं और वह सबसे अधिक विकेट चटकाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। पिछले पांच मुकाबलों में हालांकि पंजाब की टीम ने चार मैच जीते है लेकिन दोनों टीमों के बीच आखिरी मैच में दिल्ली की टीम भारी पड़ी थी। टीमें: दिल्ली कैपिटल्स- श्रेयस अय्यर (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, पृथ्वी साव, शिमरोन हेटमायर, कागिसो रबाडा, अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशांत शर्मा, अक्षर पटेल, संदीप लामिछाने, कीमो पॉल, डैनियल सैम्स, मोहित शर्मा, एनरिच नोर्जे, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), आवेश खान, तुषार देशपांडे, हर्षल पटेल, मार्कस स्टॉयनिस और ललित यादव। किंग्स इलेवन पंजाब: लोकेश राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शेल्डन कॉटरेल, क्रिस गेल, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, जेम्स नीशम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), इशान पोरेल, अर्शदीप सिंह, मुरुगन अश्विन, कृष्णप्पा गौतम, हरप्रीत बरार, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, सरफराज खान, मनदीप सिंह, दर्शन नलकंडे, रवि बिश्नोई, सिमरन सिंह (विकेटकीपर), जगदीश सुचित, तजिंदर सिंह, हार्डस विलजोन।

दिल्ली कैपिटल्स के रबाडा बोले- विराट कोहली, गेल और डिविलियर्स सबसे बड़ा चैलेंज; लेकिन मैं भी मुकाबले के लिए तैयार हूं September 18, 2020 at 11:41PM

आईपीएल 2020 शनिवार से शुरू हो रहा है। आईपीएल में हिस्सा ले रहे लगभग सभी खिलाड़ी एक बहुत लंबे अंतराल के बाद क्रिकेट के मैदान में वापसी कर रहे हैं। दुबई के अखबार खलीज टाइम्स ने राबाडा से बातचीत की। दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक, दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर रबाडा मार्च के बाद पहली बार मैदान पर होंगे। देल्ही कैपिटल्स की तरफ से तेज गेंदबाजी का मोर्चा संभालने वाले रबाडा ने खलीज टाइम से कहा कि उनके लिए विराट कोहली, गेल और डिविलियर्स सबसे बड़ा चैलेंज होंगे लेकिन वो भी मुकाबले के लिए तैयार हो चुके हैं।

कहा “मैच के लिए रेडी हूं”

दक्षिण अफ्रीका से दुबई पहुँच कर छह दिन तक क्वारिन्टाइन रहने के बाद रबाडा ने सात सितंबर को छह महीने बाद दुबई में अपना पहला ट्रेनिंग सेशन अटेंड किया था।

राबाडा ने खलीज टाइम्स से बातचीत में कहा “ मैं अब पूरी तरह से तैयार महसूस कर रहा हूं, यह आपके मानसिकता पर निर्भर करता है कि आप तैयार महसूस कर रहे हैं या नहीं मैं अब मैच के लिए पूरी तरह से डिसेंट फील कर रहा हूं”

पिछले साल एक शानदार सीजन खेलकर राबाडा ने देल्ही कैपिटल्स को छह साल में पहली बार प्लेऑफ में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। रबाडा ने पिछले सीजन में 12 मैचों में 25 विकेट चटकाए थे। इस साल दिल्ली का पहला मैच रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब से है। रबाडा ने कहा कि उनकी टीम दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का आगज जीत के साथ करना चाहती है, उन्होंने आशा भी जताई की देल्ही कैपिटल्स चैंपियन भी बन सकती है।

रहाणे जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के आने से टीम मजबूत हुई

रबाडा के मुताबिक श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली डेल्ही कैपिटल्स के पास अब युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का परफेक्ट मिश्रण है। रबाडा ने कहा “ यह वाकई एक शानदार कॉम्बिनेशन है, टीम 22 साल के ऋषव पंत से लेकर 25 साल के सुरेश अय्यर तक युवाओं से भरी हुई है, हमारी टीम में बहुत ही करिश्माई खिलाड़ी हैं, किसी एक ने भी अगर हाथ रख दिया तो गेम की सूरत बदल जाएगी”

रबाडा के मुताबिक यूएई में विकेट के स्लो रहने की उम्मीद है ऐसे में पावर हीटर बल्लेबाजों को रोकना एक मुश्किल टास्क होगा, साथ ही साथ बॉलरों को राल न लगाए बिना बॉलिंग में एडजेस्ट करना मुश्किल होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रबाडा ने कहा कि आर अश्वीन और रहाणे के आने से दिल्ली की टीम और मजबूत हुई है (फाइल फोटो)

बायो बबल में रहना चैलेंजिंग, मैदान पर दर्शकों की कमी खलेगी: श्रेयस अय्यर September 18, 2020 at 11:58PM

दुबई किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ (IPL) में अपने अभियान के आगाज से पूर्व (DC) के कप्तान () ने स्वीकार किया कि बायो बबल में रहना चुनौतीपूर्ण है और मैदान पर टीम को दर्शकों की कमी जरूर खलेगी। कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण यूएई में हो रहे इस आईपीएल में स्वास्थ्य और सुरक्षा के कड़े प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। आमतौर पर खचाखच भरे स्टेडियम में होने वाले आईपीएल मैच इस बार खाली स्टेडियमों में होंगे। श्रेयस ने वर्चुअल प्रेस कॉफ्रेंस में कहा, 'बायो बबल में रहना काफी चुनौतीपूर्ण है क्योंकि आखिर हम सब भी इंसान हैं लेकिन हम कड़ाई से स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं। कुछ टीम गतिविधियां भी करते हैं ताकि परिवार से दूर रहने की कमी महसूस नहीं हो।' मैच के दौरान एक दूसरे के गले लगकर या हाथ मिलाकर तो जश्न मनाना संभव नहीं, लिहाजा कामयाबी की खुशी कैसे जाहिर करेंगे, यह पूछने पर उन्होंने कहा, 'हमने दो अभ्यास मैच खेले लेकिन उसमें जश्न नहीं मनाया। असल में इस संबंध में हमें आज एक विशेष सत्र में बताया जाएगा।' दर्शकों की कमी कितनी महसूस होगी, इस बारे में दिल्ली के कप्तान ने कहा, 'आईसीसी से स्वीकृत प्रोटोकॉल का पालन तो करना है लेकिन दर्शक हमें ऊर्जा देते हैं। मैदान पर शोर, तालियों की कमी जरूर खलेगी लेकिन मुझे यकीन है कि इसके लिए कोई वैकल्पिक इंतजाम किया गया होगा।' कई सत्रों की नाकामी के बाद दिल्ली की टीम नए मालिक, नए कोचिंग स्टाफ और बदलाव के साथ पिछले सत्र में अच्छा प्रदर्शन करते हुए तीसरे स्थान पर रही थी। श्रेयस ने इस बारे में कहा, 'पिछले सत्र में किसी खिलाड़ी ने किसी बात की शिकायत नहीं की। थकान या आत्ममुग्धता नहीं थी। सभी ने अपनी जिम्मेदारी निभाई और हम अच्छा प्रदर्शन कर सके। एक परिवार की तरह हम सुख दुख में एकजुट रहे और यही कामयाबी की वजह भी रही।' इस बार दिल्ली टीम में अनुभवी स्पिनर आर अश्विन जुड़े हैं जो किंग्स इलेवन पंजाब से आए हैं और श्रेयस का मानना है कि उनके अनुभव का इन पिचों पर टीम को काफी फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा, 'अश्विन और अजिंक्य रहाणे टीम में अपार अनुभव लेकर आए हैं। अभ्यास के दौरान उन्होंने महसूस नहीं होने दिया कि वे सीनियर हैं बल्कि वे टीम का हिस्सा बन गए और जूनियर खिलाड़ियों को उनसे काफी सीखने को मिल रहा है।' उन्होंने कहा, 'यहां विकेट धीमी है और अश्विन को हर तरह की विकेट पर गेंदबाजी करने का अनुभव है लिहाजा वह काफी उपयोगी साबित होंगे।'

IPL 2020: रेगिस्तान में मचेगा तूफान- मुंबई और सुपर किंग्स के बीच होगा पहला मुकाबला September 18, 2020 at 10:59PM

नई दिल्लीलंबे इंतजार के बाद देर से ही आखिरकार ड्रीम11 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत हो रही है। इस लंबे इंतजार का कारण एक ही है कोविड- 19 (Covid-19), जिसने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है। यह साल कुछ ऐसा बीत रहा है, जिसकी कभी किसी ने कोई कल्पना भी नहीं की थी। इस बार भारत में नहीं यूएई में हो रहा आईपीएल इस सबके बीच क्रिकेट फैन्स और टी20 फ्रैंचाइजी क्रिकेट के लिए अच्छी खबर है कि आईपीएल के 13वें सत्र की शुरुआत हो रही है। कोविड के चलते इस लीग को इस बार बीसीसीआई ने यूएई में शिफ्ट किया है। पहले इस लीग की शुरुआत 29 मार्च से भारत में होनी थी लेकिन कोविड के चलते इस लीग को पहले अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करना पड़ा और फिर अब इसे टी20 वर्ल्ड कप और एशिया कप के स्थगित होने के बाद यूएई में (19 सितंबर से 10 नवंबर तक) आयोजित किया जा रहा है। यह पूरी लीग बायो सिक्योर बबल में खेली जाएगी, जिसमें अगले 53 दिनों तक सभी खिलाड़ियों और मैनेजमेंट स्टाफ को अपनी-अपनी टीमों में तैयार किए गए इस खास बायो सिक्योर बबल में रहना होगा। सिर्फ तीन स्थानों पर होंगे लीग के सभी 60 मैचइस लीग के 13 साल के इतिहास में यह पहला मौका है, जब टूर्नमेंट के सभी 60 मैच सिर्फ 3 स्थानों पर ही खेले जाएंगे। इस बार दुबई, अबू धाबी और शारजहा में खेली जाने वाली इस लीग में सुरक्षित माहौल को बनाए रखने के लिए अभी तक 20 हजार से ज्यादा कोविड- 19 के टेस्ट किए जा चुके हैं। बंद दरवाजों के पीछे खेली जाएगी यह लीगइस बार यह लीग बंद दरवाजों में खेली जाएगी, जिसका मतलब है कि न तो इस बार फैन्स अपने चहेते खिलाड़ियों और उनके खेल को मैदान पर जाकर देख सकेंगे और न ही यहां चीयर लीडर्स होंगी, जो अपनी टीम की हर उपलब्धी पर डांस कर टीम और उनके फैन्स का मनोबल बढ़ाती थीं। लेकिन टीवी पर दर्शकों के लिए यह गेम ऑन है और फैन्स यहां इस लीग का भरपूर आनंद उठा सकते हैं। स्क्रीन पर दिखेंगी चीयरलीडर्स और फैन्सइस लीग की सभी आठों फ्रैंचाइजियों ने यह तय किया है कि वे चीयरलीडर्स के पहले से रिकॉर्ड किए हुए वीडियो और फैन्स की कुछ झलकियों को स्क्रीन पर इस्तेमाल करेंगी, जिससे खिलाड़ियों को यह आभास रहे कि मैदान खाली नहीं हैं। इस साल समय भी बदलाइस साल आईपीएल के मैचों का समय भी बदला गया है। पहले इस लीग के मैच शाम को 8 बजे और दोपहर के मैच शाम को 4 बजे खेले जाते थे। वहीं इस बार शाम के मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे, जबकि दोपहर वाले मैच 3.30 बजे शुरू होंगे। इस बार इस लीग में 10 दिन डबल हेडर मैच खेले जाएंगे। स्थान- सिर्फ 3 स्टेडियमों में खेली जाएगी यह पूरी लीग यूएई के तीन शहरों (दुबई, अबु धाबी और शारजहा) में मौजूद स्टेडियम में खेली जाएगी। यह स्टेडियम हैं:-
  1. दुबई: दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम
  2. अबु धाबी: शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम
  3. शारजहा: शारजहा क्रिकेट स्टेडियम
लीग में सबसे ज्यादा 24 मैच दुबई में, 20 अबु धाबी में और 12 शारजहा में खेले जाएंगे। अबी प्ले ऑफ और फाइनल मैचों के वेन्यू निर्धारित नहीं हुए हैं इनकी घोषणा बाद में की जाएगी। 46 दिनों तक लीग स्टेज के सभी मैच पूरे होंगे। मुंबई इंडियंस और चेन्नै सुपरकिंग्स के बीच है पहला मुकाबला आईपीएल का पहला मैच हमेशा से ही पिछले सीजन फाइनल में पहुंचने वाली टीमों के बीच खेला जाता रहा है। इस सीजन भी इस क्रम को बरकरार रखा गया है और सीजन का पहला मैच चिर प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस और चेन्नै सुपरकिंग्स के बीच आज शाम अबू धाबी में खेला जाएगा।

जोकोविच और नडाल मेन्स सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में; वुमन्स सिंगल्स में सिमोना और डायना अंतिम आठ में पहुंचीं September 18, 2020 at 10:17PM

इटैलियन ओपन में शुक्रवार को खेले गए अंतिम 16 के मैचों में सर्बिया के नोवाक जोकोविच, स्पेन के राफेल नडाल, इटली के माटेयो बारेटिनी और जर्मनी के डोमिनिक कोएपफेर ने जीत कर मेंस सिंगल्स के क्वाटर फाइनल में जगह बना ली। महिला वर्ग में रोमानिया की सिमोना हालेप, स्पेन की गार्बिने मुगुरुराज, चेक रिपब्लिक की कैरोलीना प्लिसकोवा और बेलारूस की विक्टोरिया एजारेंका क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गईं।

नोवाक जोकोविच ने सर्बिया के ही फिलिप क्राजिनोविच को सीधे सेटों में मात दी। टॉप 16 के अन्य मैचों में स्पेन के नडाल ने सर्बिया के डुसान लोजोविच को, इटली के माटेयो बारेटिनी ने इटली के ही स्टीफानो ट्रवागिला को और जर्मनी के डोमिनिक कोएपफेर ने इटली के लोरेंजो मुसेटी को हराया।

वुमन्स सिंगल्स में रोमानिया की सिमोना हालेप ने यूक्रेन की डायना यास्ट्रेमस्का को और स्पेन की गार्बिने मुगुरुराज ने ब्रिटेन की योहाना कोंटा को मात दी। जबकि बेलारूस की विक्टोरिया एजारेंका वॉकओवर मिल जाने से क्वाटर फाइनल में पहुंच गईं।

मेंस सिंगल्स के सभी मैचों का फैसला सीधे सेटों में हुआ

सर्बिया के जोकोविच ने शुक्रवार को अपने ही देश के फिलिप क्राजिनोविच को सीधे सेटों में 7-6 (7), 6-3 से हरा कर लगातार 14वीं बार इस टूर्नार्मेंट के टॉप-8 में जगह बनाई। जोकोविच ने कहा, "यह निश्चित तौर पर मेरे द्वारा खेला गया अभी तक के सबसे लंबे सेट्स में से एक है। मुझे लगता है कि जो आपका सबसे अच्छा दोस्त हो उसके खिलाफ खेलना कभी भी आसान नहीं होता है। मुझे लगता है कि पहला सेट अलग जा सकता था।" वर्ल्ड नंबर-1 खिलाड़ी ने कहा, "किस्मत की बात है कि यह मेरे पक्ष में गया और इससे मुझे दूसरे सेट में मदद मिली। हो सकता है कि मानसिक और शारीरिक तौर पर वह कुछ पीछे रहे गए हों और मैंने मौकों को फायदा उठा लिया।"

वहीं अंतिम-16 के एक अन्य मैच में नौ बार के विजेता नडाल ने डुसान लोजोविच को 6-1, 6-3 से हरा दिया।

नडाल ने कहा, "मुझे लगता है कि मैंने काफी सकारात्मक टेनिस खेली है। जाहिर सी बात है कि सुधार लगातार होना चाहिए। मेरे लिए यह एक और शानदार शाम रही ।"

स्टान वावरिंका और जापान के केई निशिकोरी को मात देने वाले इटली के लोरेंजो मुसेटी को जर्मनी के डोमिनिक कोएपफेर ने 6-4, 6-0 से हरा दिया। चौथे सीड इटली के माटेयो बारेटिनी ने इटली के ही स्टीफानो ट्रवागिला ने 7-6 (5), 7-6 (1) को हरा कर टॉप-8 में जगह बनाई।

पूर्व वर्ल्ड नंबर 1 को वॉकओवर

महिला वर्ग में रोमानिया की सिमोना हालेप ने यूक्रेन की डायना यास्ट्रेमस्का को 7-5, 6-4 से हरा दिया। दूसरी सीड कैरोलीना प्लिस्कोवा ने रूस की एना ब्लिनकोवा को 6-4, 6-3 से मात दी। स्पेन की गार्बिने मुगुरुराज ने ग्रेट ब्रिटेन की योहाना कोंटा को 6-4, 6-1 से हरा दिया। पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 विक्टोरिया एजारेंका की विपक्षी खिलाड़ी रूस की डारया कासाटकिना के पहले सेट में रिटायर होने से उन्हें वॉकओवर मिल गया और वे क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जोकोविच लगातार 14वीं बार इस टूर्नामेंट के टॉप-8 में पहुंचे हैं, जबकि नडाल नौ बार जीत चुके हैं (फाइल फोटो)

वीडियो: मैच से पहले हार्दिक पंड्या जमकर उड़ा रहे लंबे-लंबे छक्के September 18, 2020 at 09:33PM

नई दिल्ली आईपीएल का आगाज आज शाम से होने जा रहा है। मुंबई और चेन्नै की टीमें अबू धाबी में इस लीग की शुरुआत करेंगी। दोनों टीमों के खिलाड़ी मैच से पहले जमकर पसीना बहा रहे हैं। इस बीच मुंबई के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या () का एक वीडियो उनकी फ्रैंचाइजी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें हार्दिक पंड्या नेट में प्रैक्टिस कर रहे हैं और यहां भी वह जमकर सिक्स उड़ा रहे हैं। 49 सेकंड के इस वीडियो में हार्दिक पहले कुछ गेंदें रक्षात्मक अंदाज में ड्राइव करते हैं और इसके बाद वह धीरे-धीरे किसी मशीन की तरह गरम होकर अपने स्ट्रोक्स की रफ्तार बढ़ा देते हैं। इसके बाद हार्दिक एक के एक गेंद को हवा में ऊंचे लंबे शॉट के लिए उड़ा रहे हैं, जो मैच में सीधे सीमारेखा के बाहर जाकर गिरेंगे। वीडियो में हार्दिक के इस ट्रेलर को देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार पंड्या अपनी बड़े-बड़े हिट्स लगाने वाली किसी फिल्म की पूरी तैयारी कर रहे हैं। बता दें मुंबई की टीम इस लीग में सर्वाधिक 4 आईपीएल खिताब जीतने वाली टीम है। पिछले साल उसने चेन्नै सुपरकिंग्स को मैच की अंतिम गेंद पर 1 रन से हराकर यह खिताब अपने नाम किया था।

IPL : 12 साल में बने हैं कई रेकॉर्ड, इस साल होगा नया धमाल! September 18, 2020 at 09:22PM

नई दिल्ली शनिवार से इंडियन प्रीमियर लीग 2020 की शुरुआत हो रही है। टी20 की दुनिया की सबसे बड़ी इस लीग में बीते 12 सीजन में कई रेकॉर्ड्स बने हैं। एक नजर डालते हैं इस लीग में अभी तक बने अहम रेकॉर्ड्स पर। सबसे ज्यादा खिताब मुंबई इंडियंस- चार बार (2013, 2015, 2017,2019) चेन्नै सुपर किंग्स- 3 बार (2001, 2011, 2018) सबसे तेज अर्धशतक- केएल राहुल- 14 गेंद परकिंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ लगाया था अर्धशतक। राहुल ने 16 गेंद पर खेली थी 51 रन की पारी। पहले तीन ओवर में ही पूरी कर ली थी फिफ्टी। सबसे ज्यादा विकेट- लसिथ मलिंगा (मुंबई इंडियंस) आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लसिथ मलिंगा के नाम हैं। उन्होंने 122 मैचों में 16.6 के स्ट्राइक रेट के साथ 170 विकेट लिए हैं। सबसे ज्यादा रन विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)-5412 कोहली ने 177 मैचों में 37.84 के बल्लेबाजी औसत के साथ 5 शतक और 36 अर्धशतकों की मदद से बनाए हैं ये रन। सबसे ज्यादा छक्के ग्रिल गेल (KXIP, KKR और RCB) गेल ने 124 पारियों में 326 छक्के लगाए हैं। दूसरे नंबर पर एबी डि विलियर्स हैं जिन्होंने 142 पारियों में 212 छक्के लगाए हैं। लगातार सबसे ज्यादा जीतकेकेआर- 10 गौतम गंभीर की कप्तानी में केकेआर ने 7 मई से 8 अप्रैल 2015 के बीच खेले गए मैचों में जीत हासिल की। एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेटयह रेकॉर्ड ड्वेन ब्रावो के नाम है। उन्होंने चेन्नै सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए 2013 में 28 मैचों में 32 विकेट लिए थे। सबसे तेज सेंचुरी क्रिस गेल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए 23 अप्रैल 2013 को रेकॉर्ड 175 रन बनाए थे। उन्होंने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ सिर्फ 30 गेंद पर शतक जमा दिया था।

CSK के कुल खिलाड़ियों की कीमत सबसे ज्यादा 85 करोड़ रुपए, खिलाड़ियों की एवरेज प्राइस के मामले में RCB 3.60 करोड़ रुपए के साथ टॉप पर September 18, 2020 at 08:51PM

इंडियन प्रीमियर लीग में चार बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस की ब्रांड वैल्यू सबसे ज्यादा 809 करोड़ रुपए है, लेकिन टीमों में खेलने वाले खिलाड़ियों की कुल कीमत देखें, तो इस सीजन की सबसे महंगी टीम चेन्नई सुपर किंग्स है। सीएसके के कुल प्लेयर्स की कीमत 84.85 करोड़ रुपए है। दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस है, जिसकी कुल कीमत 83.05 करोड़ है। 69.1 करोड़ रुपए की कुल कीमत के साथ सबसे सस्ती टीम किंग्स इलेवन पंजाब है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं खिलाड़ियों की इंडिविजुअल प्राइस को मिलाकर टीमों की कुल प्राइस कितनी हो जाती है...



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली को 17 करोड़ रुपए, जबकि महेंद्र सिंह धोनी को 15 करोड़ रुपए मिलते हैं। -फाइल

IPL 2020: भारतीय खिलाड़ियों को होगी मुश्किल, विदेशी खिलाड़ी फायदे में! September 18, 2020 at 08:35PM

गौरव गुप्ता, मुंबईभारतीय क्रिकेटरों ने काफी समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है और ऐसे में उनके लिए एकदम से लय पकड़ पाना आसान नहीं होगा। लेकिन उम्मीद की जानी चाहिए कि खिलाड़ियों ने घर पर काफी प्रैक्टिस की होगी और टूर्नमेंट से पहले यूएई में ट्रेनिंग कैंप के जरिए उन्हें टीम कल्चर में ढलने का पर्याप्त समय मिल गया होगा। अब सवाल यह उठता है कि क्या वे विदेशी खिलाड़ी जो कैरेबियन प्रीमियर लीग या इंग्लैंड में सीरीज खेलकर आ रहे हैं उन्हें फायदा होगा। इस बात पर कोई संदेह नहीं कि मैदान के बीच में समय बिताने के मुकाबले और कुछ नहीं और इन खिलाड़ियों को इसका फायदा होगा। यही वजह है कि जिन टीमों के खिलाड़ी इंग्लैंड में सीरीज में भाग लेकर आ रहे हैं वे बीसीसीआई से गुजारिश कर रहे हैं कि उन खिलाड़ियों के क्वॉरनटीन का समय आधा कर दिया जाए। खिलाड़ियों को फ्रेश रखने के लिए क्या कर रहे हैं फ्रेंचाइजी वे ट्रेनिंग को लेकर काफी सजग हैं और अतिरिक्त सावधानियां बरत रहे हैं। कई खिलाड़ी आराम से लौट रहे हैं और उन्हें अपने नियमित रूटीन में लौटने में समय लगेगा। चोटों को बेहतर तरीके से मैनेज करने के लिए चोटी के मेडिकल एक्सपर्ट की सेवाएं ली गई हैं। फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों को इंजरी फ्री रखने की अहमियत जानते हैं। क्या भारतीय खिलाड़ियों के लिए इंजरी मैनेजमेंट प्रोटोकॉल अलग हैं? बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि राष्ट्रीय खिलाड़ियों के वर्कलोड मैनेजमेंट पर नैशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) की राय मायने रखेगी। सभी फ्रैंचाइजी को इन खिलाड़ियों के बारे में कुछ डाटा बीसीसीआई के साथ साझा करना होगा। हालांकि, इस बात की संभावना बेहद कम है कि भारतीय खिलाड़ियों पर करोड़ों की रकम खर्च करने वाले फ्रैंचाइजी उन्हें मैच छोड़ने देने की राजी होंगे।

1 ओवर में 6 छक्के- यादों में खोए युवराज, छक्के खाने वाले ब्रॉड ने किया यह प्यारा सा कॉमेंट September 18, 2020 at 08:19PM

नई दिल्ली टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर () के टी20 वर्ल्ड कप में एक ओवर में 6 छक्के जड़ने का वह कारनामा तो आपको याद ही होगा। युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ 13 साल पहले आज ही के दिन डरबन के मैदान पर यह कारनामा किया था। युवराज ने आज इंस्टाग्राम पर इस लम्हे को याद करते हुए इस मैच में छक्का जड़ते हुए अपनी एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर के साथ युवी ने कैप्शन लिखा, '13 साल! समय कैसे उड़ जाता है।' उन्होंने इस कैप्शन के साथ मेमॉरी (यादें) शब्द को हैशटैग भी किया है। युवी के इस यादगार लम्हे पर क्रई क्रिकेट सितारों ने भी कॉमेंट किए हैं। सबसे शानदार कॉमेंट स्टुअर्ट ब्रॉड का है, ब्रॉड वही गेंदबाज हैं, जिनके खिलाफ युवी ने उस मैच में ये 6 छक्के बरसाए थे और इंग्लैंड की टीम उनकी इस पारी की बदौलत 18 रन से यह मैच हार गई थी। युवराज के इस पोस्ट पर स्टुअर्ट ब्रॉड ने कॉमेंट किया, 'टाइम उससे कम गति से ही उड़ता है, जितनी तेज गति उस रात क्रिकेट बॉल उड़ रही थी।' युवी के साथी क्रिकेटर गौतम गंभीर ने लिखा, 'यह रेकॉर्ड मुझे दे दे ठाकुर!!!!' इसके अलावा युवराज के इस पोस्ट पर सिक्सर किंग क्रिस गेल, हरभजन सिंह, कुलदीप यादव समेत कई खिलाड़ियों ने कॉमेंट किए हैं। युवी ने इस मैच में दो बेमिसाल रेकॉर्ड अपने नाम किए थे, जो आज भी कायम हैं। पहला- वह टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट में एक ओवर में 6 छक्के जड़ने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। इसके अलावा दूसरा- सबसे तेज फिफ्टी जड़ने का फिफ्टी जड़ने का रेकॉर्ड भी उनके ही नाम है, जो आज तक कायम है।

रोहन बोपन्ना और डेनिस शापोवालोव की जोड़ी इटालियन ओपन से बाहर September 18, 2020 at 08:54PM

रोम भारत के () और कनाडा के () की जोड़ी इटालियन ओपन टेनिस के पुरुष युगल क्वॉर्टर फाइनल में फ्रांस के जेरेमी चार्डी और फेब्रिस मार्टिन से हारकर बाहर हो गई। दोनों को 6-4, 5-7, 7-10 से पराजय का सामना करना पड़ा। बोपन्ना और शापोवालोव ने दूसरे दौर में शीर्ष वरीयता प्राप्त जुआन सेबेस्टियन काबाल और कोलंबिया के राबर्ट फाराह को मात दी थी। बोपन्ना और शापोवालोव अमेरिकी ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में भी हार गए थे।