Wednesday, January 15, 2020

आयरलैंड ने पहले टी20 में वर्ल्ड चैंपियन विंडीज को हराया January 15, 2020 at 08:50PM

सेंट जॉर्जआयरलैंड ने सलामी बल्लेबाज पाल स्टर्लिंग के करियर की सर्वश्रेष्ठ 95 रन की पारी की मदद से तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में वर्ल्ड चैंपियन वेस्ट इंडीज को चार रन से हरा दिया। आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 208 रन बनाए। स्टर्लिंग ने 47 गेंद की पारी में छह चौके और आठ छक्के जड़े। उन्होंने केविन ओ ब्रायन (48) के साथ पहले विकेट के लिए 154 रन की साझेदारी की। मेजबान टीम ने जवाब में दस ओवर के भीतर सिर्फ दो विकेट खोकर 100 रन बना लिए थे लेकिन मैच का फैसला आखिरी ओवर में हुआ। वेस्ट इंडीज को आखिरी ओवर में 15 रन की जरूरत थी। हरफनमौला जोश लिटिल ने इस ओवर में ड्वेन ब्रावो समेत दो विकेट लिए। पढ़ें, आखिरी गेंद पर पांच रन की जरूरत थी और सात विकेट गिर चुके थे। हेडन वाल्श ने हवाई शॉट खेला लेकिन जीत नहीं दिला सके। आयरलैंड की टी20 क्रिकेट में वेस्ट इंडीज पर यह दूसरी जीत है। इससे पहले वेस्ट इंडीज ने वनडे सीरीज 3-0 से जीती थी। वेस्ट इंडीज के लिए सलामी बल्लेबाज एविन लुईस ने 28 गेंद में छह चौकों और तीन छक्कों के साथ 53 रन बनाए। कैरेबियाई कप्तान कायरन पोलार्ड ने 15 गेंद में 31 रन की पारी खेली।

वर्ल्डकप में कोहली को आशीर्वाद देने वाली सुपरफैन दादी चारुलता का निधन, बीसीसीआई ने श्रद्धांजलि दी January 15, 2020 at 09:13PM

खेल डेस्क. भारतीय क्रिकेट टीम की सुपरफैन दादी चारुलता पटेल का 87 साल की उम्र में निधन हो गया। बीसीसीआई ने गुरुवार ट्विटर के जरिए जानकारी देते हुए श्रद्धांजलि दी। चारुलता इंग्लैंड वर्ल्डकप में भारत और बांग्लादेश के मैच के दौरान व्हीलचेयर पर टीम इंडिया का जोश बढ़ाते दिखीं थी। तब विराट कोहली और रोहित शर्मा उनसे मिलने पहुंचे, तो उन्होंने दोनों को आशीर्वाद भी दिया था।

बीसीसीआई ने चारुलता और कोहली की साथ वाली फोटो शेयर की। उन्होंने लिखा, ‘‘टीम इंडिया की सुपरफैन चारुलता पटेल जी हमारे दिलों में हमेशा रहेंगी। खेल के प्रति उनकी लगन हम सभी के लिए प्रेरणा है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’’

चारुलता 1983 वर्ल्ड कप फाइनल में भी देखने पहुंची थीं

इस मौके पर चारुलता से पूछा गया कि क्या इंडिया विश्व कप जीतेगा तो उन्होंने कहा था कि- ‘‘मेरी दुआएं टीम के साथ हैं। जब 1983 में कपिल देव ने यहां वर्ल्ड कप जीता था, तब भी मैं मौजूद थी।’’ हालांकि, भारतीय टीम सेमीफाइनल में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। उसे न्यूजीलैंड ने 18 रन से हराया था।

पेप्सिको ने चारुलता को‘स्वैग स्टार’ के तौर पर पेश किया था

कोहली-रोहित के साथ चारुलता की तस्वीर और वीडियो काफी वायरल हुए थे। इसके एक दिन बाद ही पेप्सिको ने चारुलता को अपने साथ जोड़ लिया था। कंपनी ने उनको वर्ल्ड कप में ‘स्वैग स्टार’ के तौर पर पेश किया था। पेप्सिको के प्रवक्ता ने कहा था, ‘‘पेप्सी चारुलता पटेल के अद्भुत स्वैग की कहानी को सामने लाकर गौरवान्वित महसूस कर रही है।’’ पेप्सी के साथ बियॉन्से और प्रियंका चोपड़ा जैसे कई दिग्गज सितारे जुड़ चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बीसीसीआई ने चारुलता पटेल (दाएं) और विराट कोहली की साथ वाली फोटो शेयर की।

'सुपर फैन' चारूलता का निधन, BCCI ने जताया दुख January 15, 2020 at 08:09PM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट टीम की सुपरफैन का 87 साल की उम्र में निधन हो गया। चारूलता इंग्लैंड में पिछले साल वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम के एक मैच को देखने स्टेडियम पहुंची थीं। चारूलता पटेल के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट ने उनके निधन की खबर की पुष्टि की। चारूलता का एक फोटो काफी वायरल हुआ था, जिसमें वह टीम इंडिया के कैप्टन के साथ बैठी नजर आ रही थीं। काफी उम्र होने के बावजूद चारूलता ने स्टेडियम में मैच देखा था जिससे क्रिकेट फैंस के बीच वह काफी मशहूर हो गईं थीं। उनके उत्साह से ना सिर्फ फैंस बल्कि क्रिकेटर्स विराट कोहली और रोहित शर्मा भी दंग रह गए। इंस्टाग्राम पर पोस्ट में लिखा गया है, 'भारी मन से है आपको जानकारी देता हूं कि हमारी प्यारी दादी ने 13 जनवरी की शाम 5.30 बजे अपनी अंतिम सांस ली। वह बेहद प्यारी महिला थीं, यह सच है कि अच्छी चीजें छोटे समय के लिए आती हैं। वह वास्तव में असाधारण थीं। वह हमारी दुनिया थीं।' भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को 'सुपरदादी' का विराट संग फोटो शेयर किया। ने लिखा, 'टीम इंडिया की सुपर फैन चारूलता पटेल हमेशा हमारे दिलों में रहेंगी। उनका खेल के प्रति जुनून हमें प्रोत्साहित करता रहेगा। उनकी आत्मा को शांति मिले।' चारूलता पटेल श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप ग्रुप मैच को देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद थीं। कप्तान विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम के मुकाबले के लिए उन्हें टिकट देने का वादा भी किया था। इतना ही नहीं, बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बाद विराट और रोहित उनसे आशीर्वाद लेने पहुंचे थे।

'द रॉक' के पिता रॉकी जॉनसन का निधन January 15, 2020 at 07:32PM

नई दिल्लीपूर्व हॉल ऑफ फेमर रॉकी 'सोल मैन’ के नाम से मशहूर वेड डगलस बाउल्स का बुधवार को निधन हो गया। वह 75 साल के थे। डब्ल्यूडब्ल्यूई ने यह जानकारी दी। पूर्व विश्व टैग टीम चैंपियन रहे रेसलर वेड ड्वेन 'द रॉक' जॉनसन के पिता थे। कनाडाई पेशेवर रेसलिंग दिग्गज रॉकी का स्पोर्ट्स-एंटरटेनमेंट करियर 1960 के दशक में शुरू हुआ, जब उन्होंने नैशनल रेसलिंग अलायंस में यादगार छाप छोड़ी। साल 1983 में करियर के दौरान रॉकी ने काफी प्रसिद्धि और सफलता हासिल की। पढ़ें, रॉकी जॉनसन ने अपनी बड़ी सफलता तब पाई, जब उन्होंने टोनी एटलस के साथ द सोल पैट्रोल के तौर पर टीम बनाई। दोनों पुरुष डब्ल्यूडब्ल्यूई के इतिहास में पहली अफ्रीकी-अमेरिकी वर्ल्ड टैग टीम चैंपियंस बने, जब उन्होंने 1983 में द वाइल्ड समोअन्स को हराया था। रॉकी के निधन पर WWE ने भी दुख जताया। कई रेसलरों ने भी सोशल मीडिया पर उन्हें याद किया।

2 साल बाद टेनिस कोर्ट पर लौटीं सानिया का फॉर्म बरकरार, डबल्स के सेमीफाइनल में पहुंचीं January 15, 2020 at 07:14PM

खेल डेस्क. भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और यूक्रेन की नादिया किचेनॉक की जोड़ी होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई। उन्होंने गुरुवार को अमेरिकन जोड़ी वेनिया किंग और क्रिस्टिना मैकहाले को 6-2 4-6 10-4 से हराया। सानिया ने मां बनने के दो साल बाद इस टूर्नामेंट से वापसी की। उन्होंने अपने पहले मैच में जॉर्जिया की ओक्साना कलशनिकोवा और जापान की मियु कातो की जोड़ी को 2-6, 7-6, 10-3 से हराया था।

क्वार्टरफाइनल मुकाबले में सानिया-नादिया ने पहला सेट 6-2 से आसानी से जीता। इसके बाद वेनिया और क्रिस्टिना ने वापसी करते हुए इंडो-यूक्रेन की जोड़ी को दूसरे सेट में 4-6 से मात देते हुए 1-1 से बराबरी की। तीसरे सेट में वर्ल्ड नंबर-5 जोड़ी सानिया-नादिया ने अमेरिकन जोड़ी को कोई मौका नहीं दिया और 10-4 से सेट जीतते हुए मैच अपने नाम कर लिया।उनका अगला मुकाबला शुक्रवार कोस्लोवेनिया की तमारा जिदानसेक और चेक गणराज्य की मैरी बूजकोवा की जोड़ी से होगा।

पिछला टूर्नामेंट अक्टूबर 2017 में चाइना ओपन खेला था

छह बार की ग्रैंड स्लैम विजेता सानिया ने पिछला टूर्नामेंट अक्टूबर 2017 में चाइना ओपन खेला था। उनकी सर्वश्रेष्ठ सिंगल रैंकिंग 27 है, जो उन्होंने 2007 में हासिल की थी। सानिया डबल्स रैंकिंग में नंबर-1 रह चुकी हैं। उनका निकाह 12 अप्रैल 2010 को हैदराबाद में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से हुआ था। अक्टूबर 2018 में सानिया ने बेटे इजहान को जन्म दिया था। इसके बाद उन्होंने अब होबार्ट टूर्नामेंट से वापसी की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सानिया मिर्जा ने मां बनने के दो साल बाद होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट से वापसी की। -फाइल

होबार्ट: सानिया की डबल्स के सेमी फाइनल में एंट्री January 15, 2020 at 06:24PM

नई दिल्लीभारतीय स्टार महिला टेनिस प्लेयर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए होबार्ट इंटरनैशनल टूर्नमेंट के महिला युगल सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। यूक्रेन की नादिया किचेनोक के साथ सानिया ने क्वॉर्टर फाइनल में मैकहाले और वानिया किंग की अमेरिकी जोड़ी को 6-2, 4-6, 10-4 से हराया। मां बनने के बाद अपना पहला टूर्नमेंट खेल रहीं सानिया ने नादिया के साथ जोड़ी बनाई है। उन्होंने पहला सेट आसानी से 6-2 से जीता लेकिन फिर अमेरिकी महिला जोड़ी ने 6-4 से अगला सेट जीत लिया। सानिया-नादिया ने फिर वापसी की और जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। सानिया इस टूर्नमेंट से करीब 2 साल बाद कोर्ट पर लौटीं। वह मां बनने के बाद दो साल टेनिस से दूर रही थीं। उन्होंने अक्टूबर 2017 में आखिरी टूर्नमेंट खेला था। युगल में पूर्व नंबर-1 और छह बार की ग्रैंडस्लैम विजेता सानिया ने 2013 में एकल टेनिस खेलना छोड़ दिया था।

फिट पृथ्वी न्यू जीलैंड दौरे पर भारत ए टीम से जुड़ेंगे January 15, 2020 at 05:57PM

नई दिल्लीयुवा सलामी बल्लेबाज कंधे की चोट से उबरने के बाद न्यू जीलैंड दौरे पर गई भारत ए टीम के साथ बहुत जल्द जुड़ जाएंगे। साव का कंधा रणजी ट्रोफी मैच के दौरान चोटिल हो गया था। पृथ्वी का उपचार कार्यक्रम की निगरानी कर रही नैशनल क्रिकेट अकैडमी (एनसीए) ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में उनकी वापसी के लिए हरी झंडी दी। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र ने कहा, ‘साव गुरुवार या शुक्रवार को न्यू जीलैंड के लिए रवाना होंगे। उन्हें पूरी तरह से फिट घोषित किया गया है।’ 20 साल के इस क्रिकेटर की प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी से राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को न्यू जीलैंड दौरे पर खेले जाने वाले दो टेस्ट मैचों के लिए उनके नाम पर विचार करने का मौका मिलेगा। पढ़ें, एक सूत्र ने बताया कि भारतीय टेस्ट टीम में रिजर्व सलामी बल्लेबाज के लिए साव और शुभमन गिल के बीच मुकाबला होगा। टीम चयन मामलों में जुड़े इस सूत्र ने कहा, ‘शुभमान टीम के रिजर्व सलामी बल्लेबाज इस लिए बने क्योंकि पृथ्वी डोपिंग का प्रतिबंध झेल रहे थे। अगर हम वरिष्ठता या कौशल देखें तो वह शुभमन से ऊपर हैं। वह खराब फॉर्म के कारण टीम से बाहर नहीं हुए लेकिन चोट या मैदान से बाहर की गतिविधियों के कारण। वह अब शुभमन के साथ टीम में रिजर्व सलामी बल्लेबाज के लिए मुकाबला करेंगे।’ साव ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट में पदार्पण मैच में शतक सहित दो मैचों की सीरीज में 237 रन बनाए थे जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल था।

ऑकलैंड: शरण-सिताक शीर्ष वरीय जोड़ी पर जीत से QF में January 15, 2020 at 06:05PM

ऑकलैंडभारत के और उनके साथी आर्टम सिताक ने जॉन पीयर्स और माइकल वीनस की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी पर बुधवार को यहां संघर्षपूर्ण जीत दर्ज की और एटीपी एएसबी क्लासिक टेनिस टूर्नमेंट के क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया। भारत और न्यू जीलैंड की जोड़ी ने इस 610,010 डॉलर की इनामी राशि वाले हार्डकोर्ट टूर्नमेंट के पहले दौर में ऑस्ट्रेलिया और न्यू जीलैंड की जोड़ी को 7-6 (4), 7-6(3) से हराया। शरण और सिताक का अगला मुकाबला सैंडर गिली और जोरान विलिजेन से होगा जिन्हें लियांड्रो मेयर और जोआ सोसा के खिलाफ ऑकओवर मिला। पढ़ें, भारत के रोहन बोपन्ना और फिनलैंड के उनके साथी हेनरी कोंटिनेन भी अंतिम आठ में पहुंच गए। उन्होंने वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाले कैमरन नोरी और रहेट पुरसेल को 6-4, 6-2 से हराया। उनका सामना अब ल्यूक बैमब्रिज और बेन मैकलाचलैन से होगा।

ऑस्ट्रेलिया से हार पर गांगुली बोले- भारतीय टीम बहुत मजबूत, अगले दो मुकाबलों में धमाकेदार वापसी करेगी January 15, 2020 at 05:59PM

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को तीन वनडे की सीरीज के पहले मैच में पहली बार 10 विकेट से हराया था। इसको लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बुधवार को कहा कि भारतीय टीम बहुत मजबूत है। वह अगले दो मुकाबलों में धमाकेदार वापसी करेगी। इसके लिए उन्होंने विराट कोहली को शुभकामनाएं भी दीं। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे 17 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा।

गांगुली ने ट्वीट किया, ‘‘ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले दो वनडे धमाकेदार होंगे। मौजूदा भारतीय टीम बहुत मजबूत है। पहले वनडे के दौरान टीम इंडिया का दिन बुरा था। वे पहले भी इस तरह की स्थिति में रहे हैं। दो सीजन पहले ही 2-0 से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम ने वापसी की थी और जीतकर वापस लौटे थे।’’

धवन-राहुल ने दूसरे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी की
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 256 रन के लक्ष्य को 37.4 ओवर में बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया था। डेविड वॉर्नर 128 और कप्तान एरॉन फिंच 110 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, भारत के लिए शिखर धवन ने 74, लोकेश राहुल ने 47 रन बनाए। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बुधवार को कहा- मौजूदा भारतीय टीम बहुत मजबूत है। -फाइल

IND v AUS: टीम इंडिया के सामने कई सवाल January 15, 2020 at 05:22PM

नितिन नायक, मुंबईऑस्ट्रेलिया के हाथों पहले वनडे में मिली 10 विकेट से करारी शिकस्त को टीम इंडिया के कप्तान और कोच रवि शास्त्री के लिए 'वेक-अप कॉल' कहा जा सकता है। भारत को वनडे में उसकी पिछली 3 हार उसे वर्ल्ड कप-2019 में इंग्लैंड, न्यू जीलैंड और अब ऑस्ट्रेलिया से मिली। कहां है दिक्कतयह क्या सुझाव देता है? क्या इसका मतलब है कि भारतीय टीम वेस्ट इंडीज, श्रीलंका और बांग्लादेश जैसी टीमों के खिलाफ क्रिकेट खेलना चाहती है और फिर बेहतर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ संघर्ष करती है? मैनचेस्टर में वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यू जीलैंड से हारने के बाद 50 ओवर फॉर्मेट में उसके एकमात्र विरोधी टीम वेस्ट इंडीज थी, घरेलू मैदान पर विदेशी पर भी। इसके अलावा टीम इंडिया केवल टेस्ट और टी20 खेल रही है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ मुकाबले को शायद कड़ी परीक्षा की जरूरत थी। पढ़ें, ऑस्ट्रेलिया ज्यादा तैयारऑस्ट्रेलियाई टीम के ज्यादातर खिलाड़ी वनडे के लिए तैयार थे, बावजूद इसके कि उन्होंने जुलाई 2019 के बाद से कोई एकदिवसीय मुकाबला नहीं खेला था। ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज खेली, फिर पाकिस्तान और न्यू जीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज भी खेली। बल्लेबाज फॉर्म में थे, और गेंदबाज भी मैच के लिए फिट। यदि आप ऑस्ट्रेलियाई पेसर पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और केन रिचर्ड्सन को देखें तो पता चलेगा कि वे भारतीयों को किस तरह परेशान कर रहे थे। भारतीय गेंदबाजी में दम नहींभारत ने जसप्रीत बुमराह को मैदान में उतारा, जो जुलाई में न्यू जीलैंड से भारत की सेमीफाइनल हार के बाद पहली बार एकदिवसीय मैच खेल रहे थे। चयनकर्ताओं और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली के बीच बातचीत के बाद उन्हें गुजरात और केरल के बीच रणजी ट्रोफी मैच से हटना पड़ा। हालांकि बुमराह ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में 4 ओवर किए, लेकिन अच्छे बल्लेबाजों के खिलाफ वह गेंदबाजी के लिए फिट नजर नहीं आए। गुजरात का यह पेसर दमखम नहीं दिखा सका और डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच ने काफी अच्छे शॉट उनकी गेंदों पर लगाए। पढ़ें, आईपीएल से विदेशियों को फायदावे कौन से विदेशी खिलाड़ी हैं जो आमतौर पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शानदार प्रदर्शन करते हैं? वेस्ट इंडीज और ऑस्ट्रेलियाई। आरोन फिंच, वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, टर्नर.. ये सभी आईपीएल में खेल चुके हैं। फिंच, वॉर्नर और स्मिथ तो अपनी-अपनी फ्रैंचाइजी के लिए टॉप परफॉर्मर रहे हैं। इससे भारतीय टीम घरेलू मैदान होने का फायदा उठाती नहीं नजर आती है। वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं, और इस तरह उप्पल उनका घरेलू मैदान है जहां विकेट धीमा है। उन्होंने मंगलवार को जो नियंत्रण दिखाया, वह उसी का नतीजा है, जो उन्होंने आईपीएल में नेट्स में राशिद खान जैसे गेंदबाजों को खेलकर अनुभव हासिल किया। फिर दोहराया वर्ल्ड कपइंग्लैंड में खेले गए वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम को उसके मिडिल ऑर्डर और नंबर 4 की पहचान करने में असमर्थ रहने से काफी संघर्ष करते देखा गया। वे अभी उसी नाव में हैं। धवन के पूरी तरह से फिट, रोहित शर्मा के उपलब्ध और राहुल के फॉर्म में होने के कारण भारत इस दुविधा में था और उसने तीनों सलामी बल्लेबाजों, धवन, रोहित और राहुल को मौका दिया। इससे उनकी खुलकर खेलने की आजादी छिनी सी लगी, जिसके साथ वे आमतौर पर खेलते हैं। ऐसे में यह भी माना गया कि किसी भी हार को उनमें से एक को टीम से बाहर होने की वजह के तौर पर दिखाया जाएगा। धवन ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी जगह सबसे कमजोर नजर आती है। उन्होंने मुंबई वनडे में 91 गेंदों पर 74 रन बनाए लेकिन उन्होंने 56 डॉट बॉल खेलीं। राहुल की 61 गेंदों में 47 रन में 28 डॉट बॉल शामिल रहीं। नंबर 4 पर कोहली, नहीं बना कामराहुल और धवन दोनों को शामिल करने का मतलब था कि कोहली नंबर 4 पर आएं, एक ऐसा नंबर जिस पर उतरते हुए उन्होंने 7 शतक और 55 से ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं, लेकिन 2014 के बाद से वह इस पर 16 से ज्यादा नहीं बना सके। इतना ही नहीं, 2016 से पहले नंबर 4 पर आते हुए वह अपनी पांच पारियों में 7, 12, 11, 3 नॉट आउट, 4 और 9 रन ही बना सके। मनीष पांडे से भी कोई फायदा नहीं लिया गया, जो सितंबर 2018 में एशिया कप के बाद से नहीं खेले। इसका मतलब यह भी था कि अय्यर, जिन्होंने पिछली सीरीज़ में नंबर 4 पर इतना अच्छा प्रदर्शन किया था, उन्हें दबाव में बल्लेबाजी करनी पड़ी। अय्यर और शायद ही कभी उन परिस्थितियों में रहे हों, जैसा टीम ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मुकाबले में खुद को पाया। पंत एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए। उन्हें और कितने मौके दिए जाएंगे। परेशान होने का भी समय नहींमैच के बाद जब कप्तान कोहली से पूछा गया कि क्या वह नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते रहेंगे तो उन्होंने कहा, 'मुझे प्रयोग करने की अनुमति दी जानी चाहिए। मुझे लगता है कि लोगों को एक मैच से घबराने की जरूरत नहीं है, मुझे थोड़ा प्रयोग करने की अनुमति दी जानी चाहिए, चाहें असफल ही हो।'

भारत और विराट, दोनों पर भारी कोहली का नंबर-4 पर उतरना January 15, 2020 at 05:46PM

नई दिल्लीएकदिवसीय मैचों में नंबर-4 पर उतरना के लिए ही नहीं बल्कि खुद भारतीय कप्तान पर भी भारी पड़ा। कोहली ने शिखर धवन और केएल राहुल दोनों को टीम में रखने के लिए मुंबई में पहले वनडे में अपने पसंदीदा तीसरे नंबर का ‘बलिदान’ किया। वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे लेकिन केवल 16 रन बनाकर आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट में दूसरे मैच से पहले टीम प्रबंधन को अपनी इस रणनीति पर गंभीरता से विचार करना होगा। मुंबई वनडे में कोहली के नंबर-4 पर आने से भारतीय मध्यक्रम लड़खड़ा गया और मेजबान टीम को 10 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। यह पहला अवसर नहीं है जब कोहली का नंबर-4 पर उतरने से टीम को नुकसान हुआ। पिछले पांच वर्षों में वह जिन सात मैचों में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे उनमें से पांच मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा। इनमें से टीम ने केवल एक मैच जीता जबकि एक मैच का परिणाम नहीं निकला। देखें, 7 मैचों में केवल 62 रन अगर आप इन सात मैचों में कोहली के प्रदर्शन पर गौर करेंगे तो चौंक जाएंगे। वनडे में 59.61 की औसत से 11625 रन बनाने वाले कोहली ने इन सात मैचों में केवल 62 रन बनाए और उनका औसत 10.33 रहा। इनमें उनका सर्वोच्च स्कोर 16 रन रहा और यही वजह है कि भारतीय कप्तान को स्वीकार करना पड़ा कि उन्हें इस रणनीति पर पुनर्विचार करना होगा। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नंबर-4 पर उतरने के फैसले के बारे में कहा, ‘हम पूर्व में भी इस पर कई बार चर्चा कर चुके हैं। जिस तरह से राहुल बल्लेबाजी कर रहे थे, हमने उन्हें बल्लेबाजी क्रम में फिट करने की कोशिश की। जब भी मैं नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए उतरा तो मुझे लगता है कि यह हमारे लिए सही नहीं रहा इसलिए इस पर पुनर्विचार करना होगा।’ पढ़ें, कप्तानी संभालने के बाद नं-4 से परहेजकोहली अब तक 243 वनडे खेल चुके हैं लेकिन इनमें से वह केवल 42 मैचों में ही नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। इन मैचों में उन्होंने 55.21 की औसत और सात शतकों की मदद से 1767 रन बनाए हैं। इनमें से आठ मैचों में वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नंबर चार पर उतरे और केवल 110 रन बना पाए जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 30 रन है। कोहली को भी नंबर चार स्थान नहीं भाता है और यही वजह है कि कप्तानी संभालने के बाद उन्होंने इस नंबर से परहेज ही किया। पढ़ें, मोहाली में 7 रन बना सके थे कोहलीसाल 2015 के बाद कोहली पिछले साल मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही धवन और राहुल को फिट करने की कोशिश में नंबर चार पर उतरे लेकिन सात रन बनाकर आउट हो गए और भारत चार विकेट से मैच हार गया। वैसे कोहली अपनी कप्तानी में 9 मैचों में नंबर चार पर उतरे हैं जिनमें उन्होंने 354 रन बनाए हैं। टी20 में भी रास नहीं आतासीमित ओवरों के अन्य फॉर्मेट टी20 अंतरराष्ट्रीय में भी कोहली को नंबर चार स्थान रास नहीं आता। खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में वह 15 मैचों में नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए आए। इन मैचों में उन्होंने 42.66 की औसत से रन बनाए जबकि उनका कुल औसत 52.72 है। इसके उलट टेस्ट मैचों में उन्हें नंबर चार भाता है। दिग्गज सचिन तेंडुलकर के संन्यास लेने के बाद कोहली ने इस स्थान की जिम्मेदारी बखूबी संभाली है। कोहली ने टेस्ट मैचों में नंबर-4 बल्लेबाज के रूप में अब तक 61.20 की औसत से 5692 रन बनाए हैं।

कोहली की अपील- युवा खिलाड़ियों के बारे में जल्दी कोई सोच न बनाएं; आमिर बोले- महान खिलाड़ी के महान शब्द January 15, 2020 at 04:58PM

खेल डेस्क. भारतीय कप्तान विराट कोहली बुधवार को आईसीसी के स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड के लिए चुने गए। आईसीसी नेकोहली का एक वीडियो शेयर किया। इसमें कोहली ने कहा, ‘‘मैं हैरान हूं, कई साल तक गलत चीजों से गुजरने के बाद मुझे यह सम्मान मिला। कई बार हम किसी खिलाड़ी के खिलाफ उसके शुरुआती दौर में ही आलोचनात्मक सोच अपना लेते हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए। मैं नहीं चाहता कि कोई युवा खिलाड़ी इससे गुजरे।’’ इस पर आमिर ने लिखा, ‘‘महान खिलाड़ी के महान शब्द।’’

कोहली ने इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान प्रशंसकों को स्टीव स्मिथ को चिढ़ाने से रोका था। इस खेल भावना के लिए उन्हें यह सम्मान मिला। इस पर कोहली ने कहा, ‘‘वह स्थिति उनके लिए व्यक्तिगत तौर पर बेहद खराब थी, मैंने उसे समझा। मुझे नहीं लगता कि ऐसी स्थिति से निकलकर आए व्यक्ति का फायदा उठाना चाहिए। हमारे फैन्स का ऐसा रवैया कतई नहीं होना चाहिए। हम सभी को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी। हम विपक्षी टीम पर दबाव बना सकते हैं, लेकिन किसी पर भावनात्मक तौर पर टिप्पणी नहीं कर सकते। यह किसी भी स्तर पर स्वीकारा नहीं जाएगा।’’

कोहली कोआईसीसी वनडे और टेस्ट टीम का कप्तान भी चुना

कोहली को लगातार तीसरे साल आईसीसी वनडे और टेस्ट टीम का कप्तान भी चुना गया। इनके अलावा रोहित शर्मा पहली बार वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर बने। टी-20 में परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर को मिला। इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जिताने वाले ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया। 2019 में 59 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस साल के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर बने। रिचर्ड इलिंगवर्थ को अंपायर ऑफ द ईयर का पुरस्कार दिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मो. आमिर (दाएं) ने विराट कोहली को महान खिलाड़ी कहा। -फाइल

15 साल से पैरालाइज्ड एडम ने एक्सो-स्केलेटन सूट पहनकर मैराथन पूरी की, वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया January 15, 2020 at 04:34PM

खेल डेस्क. अमेरिका के पैरालाइज्ड रनर एडम गोरलिट्स्की ने चार्ल्सटन मैराथन 33 घंटे 50 मिनट 23 सेकंड में पूरी की। एडम ने एक्सो-स्केलेटन सूट पहनकर 26.2 मील (करीब 42.1 किमी) की मैराथन पूरी की। उन्होंने यह सूट पहनकर सबसे कम समय में मैराथन पूरी करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। एडम ने ब्रिटेन के साइमन किंडलेसाइड्स का 2018 में बनाया रिकार्ड तोड़ा। तब, साइमन ने एक्सो-स्केलेटन सूट पहनकर लंदन मैराथन 36 घंटे 46 मिनट में पूरी की थी।

2005 में कार एक्सीडेंट में एडम की रीढ़ की हड्‌डी में चोट लगगई थी। इसके बाद उनके कमर का निचला हिस्सा पैरालाइज्ड हो गया था। डॉक्टरों ने कहा था कि वे कभी चल नहीं सकेंगे। एडम नेगुरुवार रात को दौड़ शुरू की और शनिवार सुबह खत्म की। उन्होंने सोने तक के लिए ब्रेक नहीं लिया।

एडम ने दूसरी बार मैराथन में हिस्सा लिया
एडम ने दूसरी बार किसी मैराथन में हिस्सा लिया। इससे पहले वे पिछले साल लॉस एंजिल्समैराथन में शामिल हुए थे। तब उन्होंने 17.2 मील दौड़ लगाई थी। दौड़ खत्म करने के बाद उन्होंने कहा, ‘गृहनगर में होने के कारण कई ग्रुप ने मुझे सपोर्ट किया। कई लोग पूरी रेस में मेरे साथ रहे। उनकी वजह से ही मुझे इस मैराथन को पूरा करने की ताकत मिली।’

‘एक्सो-स्केलेटन’ मशीन को चलने में मदद करता
एक्सो-स्केलेटन एक पहनने योग्य मशीन है, जो इलेक्ट्रिक मोटर, न्यूमैटिक्स, लीवर, हाइड्रालिक्स के कॉम्बिनेशन से संचालित होती है। इसकी मदद पैरालाइज्ड लोग चलने के लिए लेते हैं। इसमें सेंसर लगे होते हैं, जो मूवमेंट और संकेतों को समझकर मशीन को सिग्नल भेजते हैं। इस मशीन से उनके कंधों, कमर, जांघ, पीठ को सपोर्ट मिलता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एडम के साथ रेस के दौरान उनके दोस्त और परिवार के लोग साथ थे।

कोहली ने स्पिरिट अवॉर्ड पर हैरानी जताई, कहा- कई साल गलत चीजों से गुजरने के बाद यह सम्मान मिला January 15, 2020 at 01:39AM

खेल डेस्क. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी के स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड मिलने हैरानी जताई। उन्होंने बुधवार को मुंबई के कार्यक्रम में कहा, ‘‘मैं हैरान हूं, कई साल तक गलत चीजों से गुजरने के बाद मुझे यह सम्मान मिला।’’ कोहली ने इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान प्रशंसकों को स्टीव स्मिथ को चिढ़ाने से रोका था। इस खेल भावना के लिए उन्हें यह सम्मान मिला।

कोहली को लगातार तीसरे साल आईसीसी वनडे और टेस्ट टीम का कप्तान भी चुना गया। इनके अलावा रोहित शर्मा पहली बार वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर बने। टी-20 में परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर को मिला।

‘किसी पर भावनात्मक टिप्पणी नहीं कर सकते’

स्मिथ को लेकर कोहली ने कहा, ‘‘वह स्थिति उसके लिए व्यक्तिगत तौर पर बेहद खराब थी, मैंने उसे समझा। मुझे नहीं लगता कि ऐसी स्थिति से निकलकर आए व्यक्ति का फायदा उठाना चाहिए। हमारे फैन्स का ऐसा रवैया कतई नहीं होना चाहिए। हम सभी को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी। हम विपक्षी टीम पर दबाव बना सकते हैं, लेकिन किसी पर भावनात्मक तौर पर टिप्पणी नहीं कर सकते। यह किसी भी स्तर पर स्वीकारा नहीं जाएगा।’’

‘किसी की हूटिंग करना सही नहीं’

कोहली ने कहा, ‘‘आप थोड़े बहुत तंज कस सकते हैं, लेकिन किसी की हूटिंग करना सही नहीं है। मैं इसका समर्थन नहीं करता हूं। कई बार हम किसी खिलाड़ी के खिलाफ उसके शुरुआती दौर में ही आलोचनात्मक सोच अपना लेते हैं। मैं नहीं चाहता कि कोई युवा खिलाड़ी इससे गुजरे। हर किसी को खुद को समझने के लिये समय देना चाहिए।’’

हम अपने प्रदर्शन से खुश हैं: रोहित

वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर रोहित ने कहा, ‘‘इस तरह से आपकी मेहनत को सराहा जाए तो अच्छा लगता है। टीम के तौर पर हमने पिछले साल जो प्रदर्शन किया उससे सभी खुश हैं। हम इससे बेहतर कर सकते थे, लेकिन हमारे पास काफी कुछ पॉजिटिव रहा।’’ वहीं, दीपक चाहर ने कहा, ‘‘टी-20 मैच में 7 रन देकर 6 विकेट लेना मेरा शानदार प्रदर्शन था। मैं इसे कभी नहीं भूल सकता। यह यादें हमेशा मेरे दिल के करीब रहेंगी।’’

कोहली ने स्मिथ के लिए तालियां बजाने के लिए कहा था
मार्च 2018 में बॉल टेंपरिंग (गेंद से छेड़छाड़) मामले में फंसे स्टीव स्मिथ की खेल जगत में काफी आलोचना हुई थी। उन पर एक साल का प्रतिबंध भी लगा था। 2019 वर्ल्ड कप में उन्होंने वापसी की थी। भारत के खिलाफ मैच में फील्डिंग के दौरान प्रशंसक तंज कसते हुए स्मिथ को चिढ़ा रहे थे। इसी दौरान बल्लेबाजी कर रहे कोहली ने फैन्स को रोका और स्मिथ के लिए तालियां बजाने का आग्रह किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2019 में फैन्स से स्टीव स्मिथ (दाएं) के लिए तालियां बजाने का आग्रह किया था।

बैडिमिंटन स्टार मोमोता को अस्पताल से मिली छुट्टी January 15, 2020 at 01:12AM

कुआलालंपुर शीर्ष खिलाड़ी को बुधवार को मलयेशिया के अस्पताल से छुट्टी मिली गई और वह अपने देश जापान के लिए रवाना हो गए। दो दिन पहले एक सड़क दुर्घटना में उनके ड्राइवर की मौत हो गई थी और वह घायल हो गए थे जिसके उपचार के लिए यहां अस्पताल में भर्ती थे। उनके चेहरे पर और शरीर पर चोटें आई हैं। यह दुर्घटना तब हुई जब सोमवार को तड़के कुआलालंपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की ओर जाते हुए उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। मलयेशिया बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष नोर्जा जकारिया ने एएफपी से कहा, ‘मोमोता को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। वह आज सुबह जापान के लिए रवाना हो रहे हैं।’ मोमोता ने गहरी रंग की कैप पहनी हुई थी और चेहरा ढका हुआ था। उनके अलावा एक सहायक कोच, फिजियोथेरेपिस्ट और बैडमिंटन अधिकारियों को भी मामूली चोटें लगी हैं। इस दुर्घटना को मोमोटा की इस साल की तोक्यो की तैयारियों के लिए बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है। जापान बैडमिंटन संघ के महासचिव किन्जी जेनिया ने कहा कि अब मोमोटा 11 मार्च से शुरू होने वाली आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप में वापसी की कोशिश करेंगे। पिछले साल मोमोटा ने रिकार्ड 11 खिताब अपनी झोली में डाले थे।

विराट ने टीम में पहली बार चयन को सबसे पसंदीदा लम्हा बताया, बोले- उस दिन खुशी से पागल हो गया था January 15, 2020 at 01:01AM

खेल डेस्क. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को एक प्रमोशन इवेंट में बातचीत के दौरान अपने करियर के सबसे पसंदीदा लम्हे के बारे में बताया। विराट ने कहा, 'मेरे जीवन का सबसे खास लम्हा या विशेष दिन हमेशा वही रहेगा, जिस दिन मेरा चयन भारतीय टीम के लिए हुआ था। उस दिन मैं अपनी मां के साथ घर पर था और समाचार देख रहा था, मुझे कहीं से कुछ पता नहीं चल रहा था, तभी मेरा नाम टीवी पर फ्लेश हुआ। मुझे समझ नहीं आया कि मैं क्या करूं।'

विराट नेबताया, 'मैं खुशी से पागल हो गया था, मुझे पता नहीं था कि बैठूं, खड़ा रहूं, दौड़ लगाऊं या उछल-कूद करूं... मुझे लगता है कि सिर्फ यही वो क्षण है, जिसे मैं किसी भी दिन आठ बार गुणा करके दोहराना चाहूंगा।' आगे उन्होंने कहा, 'राष्ट्रीय टीम के लिए कोई सीरीज या टूर्नामेंट खेलना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। ये ऐसा है जैसे आपको पूर्णता मिल गई हो। लेकिन इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करना पड़ती है। ये एक ऐसी भावना है, जिसे आप दोहरा नहीं सकते।'

यही पल मुझे जमीन से जोड़े रखता है

विराट ने कहा, 'मेरे करियर का शुरुआती दौर हमेशा मेरे सामने रहता है, क्योंकि ये मुझे स्पष्टता, नजरिया और प्रेरणा देता है। साथ ही ये मुझे जमीन से जोड़े भी रखता है और याद दिलाता रहता है कि मैं कहां से हूं।' 2008 में करियर की शुरुआत के बाद से वे अबतक 84 टेस्ट, 243 वनडे और 78 टी20 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान टेस्ट में वे 7 हजार से ज्यादा और वनडे में 11 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं। तीनों फॉर्मेट में उनका औसत 50 से ज्यादा है। उनके नाम पर 70 अंतरराष्ट्रीय शतक (टेस्ट-27, वनडे-43) भी हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विराट कोहली (फाइल फोटो)

कोहली ने बताया, यह है करियर का 'सबसे अच्छा' पल January 15, 2020 at 12:48AM

मुंबई के कप्तान के अभी तक के चमकदार करियर में भले ही कितनी भी उपलब्धियां शामिल हों लेकिन बुधवार को उन्होंने कहा कि 2008 में राष्ट्रीय टीम के लिए चुना जाना हमेशा उनके पसंदीदा पलों में शुमार रहेगा। कोहली इस समय टेस्ट और वनडे प्रारूप दोनों में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी हैं। उन्होंने यहां ‘आउडी’ कार लॉन्च कार्यक्रम के मौके पर कहा, ‘वह पल जो मेरे लिए हमेशा विशेष रहेगा, वो भारतीय टीम में चुने जाने का था। मैं अपनी मां के साथ घर पर खबरें देख रहा था, मुझे कहीं से कोई खबर नहीं मिल रही थी और अचानक से मेरा नाम आया तो मुझे पता नहीं चला कि क्या करूं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं हैरान हो गया, मुझे पता नहीं चल रहा था कि बैठ जाऊं, खड़ा हो जाऊं, दौड़ने लंगू या फिर कूदने लगूं। मुझे लगता है कि यही ऐसा क्षण रहेगा जो मेरा पसंदीदा पल होगा।’ कोहली उस साल अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान थे और इसी साल उन्होंने सीनियर टीम में जगह बनायी थी। उन्होंने कहा, ‘जब आप राष्ट्रीय टीम के लिए खेलते हो तो टूर्नमेंट या श्रृंखलाएं उपलब्धियां बन जाती हैं। लेकिन आपने जो कड़ी मेहनत की होती है, उसे देखते हुए आठ साल की उम्र से खेलना शुरू करते हुए अपने देश का प्रतिनिधित्व करना, ऐसा अहसास है जिसे आप दोबारा महसूस नहीं कर सकते।’ कोहली ने कहा, ‘राष्ट्रीय टीम के लिए शुरुआत करने वाला पल मेरे लिए अहम होगा क्योंकि इससे आपको इससे प्रेरणा मिलती है और इससे मेरे पैर जमीन पर रहते हैं और मुझे यह याद रहता है कि मैं कहां से आया हूं।’ इस शानदार बल्लेबाज ने वनडे में 11,000 से ज्यादा रन जुटाए हैं और टेस्ट में भी 7,000 से ज्यादा रन बना चुके हैं। उनका खेल के सभी तीनों प्रारूप में औसत 50 से ज्यादा का है। उनके टेस्ट और वनडे प्रारूप में मिलाकर 70 शतक हैं।

सिर में चोट लगने के कारण ऋषभ पंत टीम इंडिया के साथ राजकोट नहीं गए, दूसरे वनडे में खेलने पर संशय January 15, 2020 at 12:34AM

खेल डेस्क. भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत दूसरे वनडे के लिए टीम इंडिया के साथ राजकोट नहीं गए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई में खेले गए पहले वनडे के दौरान सिर में चोट लगी थी। बीसीसीआई ने बुधवार को न्यूज एजेंसी से कहा, ‘ऋषभ पंत टीम के अन्य सदस्यों के साथ राजकोट नहीं जाएंगे। वे बाद में टीम से जुड़ेंगे। सिर में चोट लगने वाले खिलाड़ियों को कम से कम 24 घंटे के लिए निगरानी में रखा जाता है।’ अभी तक यह तय साफ नहीं हो सका है कि वे चयन के लिए उपलब्ध होंगे या उन्हें आराम दिया जाएगा।

भारतीय पारी के 44वें में बल्लेबाजी के दौरान पैट कमिंस की गेंद पंत के हेलमेट पर लगी थी। इस कारण उनकी जगह मनीष पांडेय कन्कशन सब्स्टिट्यूट के तौर पर मैदान पर उतरे थे। वहीं, लोकेश राहुल ने विकेटकीपिंग की थी। पंत को डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है।

पंत 33 गेंद पर 28 रन ही बना सके थे
पंत ने 33 गेंद की पारी में 28 रन बनाए थे। भारतीय टीम 49.1 ओवर में 255 रन पर सिमट गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने 37.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 258 रन बना लिए। टीम इंडिया यह मुकाबला 10 विकेट से हार गई थी। ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान एरॉन फिंच और डेविड वॉर्नर ने शतक लगाया। कंगारू टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पहले वनडे में ऋषभ पंत सिर्फ 28 रन ही बना सके थे।

ICC वनडे, टेस्ट टीम का ऐलान, विराट हैं कप्तान January 14, 2020 at 10:25PM

दुबईशानदार फॉर्म में चल रहे भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज को बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की वर्ष की टेस्ट और वनडे टीम का कप्तान चुना गया है। कोहली के अलावा चार और भारतीयों को आईसीसी टेस्ट और वनडे टीम में चुना गया है। टेस्ट टीम में दोहरे शतकवीर मयंक अग्रवाल भी हैं जबकि सलामी बल्लेबाज , तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव वनडे टीम में हैं। कोहली ने 2019 में दोनों प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सातवां दोहरा शतक जड़ते हुए पिछले साल अक्टूबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 254 रन बनाए थे। सलामी बल्लेबाज अग्रवाल ने दो दोहरे शतक, एक शतक और दो अर्धशतक बनाए। उसने बांग्लादेश के खिलाफ नवंबर में करियर की सर्वश्रेष्ठ 243 रन की पारी खेली। पढ़ें- वनडे उपकप्तान रोहित ने विश्व कप में पांच शतक और एक अर्धशतक लगाया। कुलदीप ने दो हैटट्रिक लगाई। उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ पिछले महीने करियर की दूसरी हैटट्रिक लगाई। जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में शमी ने पिछले 12 महीने में 21 वनडे में 42 विकेट लिए। पढ़ें- वर्ष 2019 की आईसीसी टीमें इस प्रकार हैवनडे टीम: रोहित शर्मा, शाई होप, विराट कोहली (कप्तान), बाबर आजम, केन विलियमसन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मिशेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव। टेस्ट टीम: मयंक अग्रवाल , टॉम लाथम, मार्नस लाबुशाने, विराट कोहली (कप्तान), स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, बीजे वाटलिंग, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नील वेगनेर, नाथन लियोन।

राजकोट नहीं जाएंगे पंत, चोट पर आया अपडेट January 14, 2020 at 11:46PM

मुंबईविकेटकीपर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट में होने वाले दूसरे वनडे के लिए भारतीय टीम के साथ नहीं जाएंगे क्योंकि पहले मैच में उनके सिर पर गेंद लग गयी थी। पंत के हेलमेट में मंगलवार को यहां पहले वनडे में बल्लेबाजी करते हुए गेंद लग गई थी जिससे वह दूसरी पारी के दौरान क्षेत्ररक्षण करने नहीं उतरे थे। वह निगरानी में हैं। बीसीसीआई के सूत्र ने कहा, ‘ऋषभ पंत आज अन्य सदस्यों के साथ राजकोट नहीं जाएंगे। वह बाद में टीम से जुड़ जाएंगे।’ उन्होंने कहा, ‘सामान्य तौर पर जिस खिलाड़ी को सिर में गेंद लगती है, उसे 24 घंटे तक निगरानी में रखा जाता है।’ अभी इस पर स्पष्टता नहीं है कि वह अगले मैच के लिए चयन के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं, या फिर उन्हें आराम दिया जाएगा। भारत की पारी के दौरान 44वें ओवर में पैट कमिंस की बाउंसर गेंद उनके हेलमेट से टकरायी थी जिस पर उनका विकेट भी चला गया था। इस चोट के कारण लोकेश राहुल को स्टंप के पीछे उनकी जिम्मेदारी संभालनी पड़ी। मंगलवार की रात को बीसीसीआई ने बयान में कहा कि पंत निगरानी में हैं। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बल्लेबाजी का न्यौता दिया था जिसके बाद भारत की टीम 255 रन पर सिमट गई थी जिसमें पंत ने 33 गेंद में 28 रन बनाए थे। राहुल ने विकेटकीपिंग की तो मनीष पांडे पंत की जगह क्षेत्ररक्षण के लिए उतरे। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के शुरूआती मैच में 10 विकेट से जीत हासिल की।

मिला दिल जीतने वाला अवॉर्ड, हैरान हुए कोहली January 14, 2020 at 11:10PM

मुंबईभारतीय कप्तान ने कहा है कि ‘बरसों से गलत चीजों के कारण कटघरे में रहने के बाद’ आईसीसी ‘स्पिरिट ऑफ क्रिकेट’ पुरस्कार मिलने से वह हैरान हैं। कोहली को 2019 विश्व कप के दौरान दर्शकों को की हूटिंग से रोकने के लिए यह पुरस्कार दिया गया। स्मिथ गेंद से छेड़खानी प्रकरण में एक साल का प्रतिबंध झेलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौटे थे। एक समय ऑस्ट्रेलिया के तत्कालीन कप्तान को लगभग धोखेबाज कहने से लेकर दर्शकों को उनका समर्थन करने के लिए कहने तक कोहली में काफी बदलाव आया है। इसलिए हैंरान हैं कोहली स्मिथ के साथ दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार कोहली ने आईसीसी द्वारा जारी बयान में कहा, ‘मैं हैरान हूं कि मुझे यह पुरस्कार मिला क्योंकि मुझे इतने साल गलत कारणों से लगातार कटघरे में रखा गया।’ मुंबई में बुधवार को एक कार्यक्रम में कोहली ने कहा कि लोगों को जरूरत से ज्यादा आलोचनात्मक होने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘कई बार हम किसी के शुरुआती दौर में उसके बारे में काफी आलोचनात्मक रवैया अपना लेते हैं। मैं नहीं चाहता कि टीम के युवा खिलाड़ियों को इससे गुजरना पड़े। हर किसी को खुद को समझने के लिए समय देना चाहिए।’ पढ़ें- हूंटिंग का सपॉर्टर नहीं उस घटना के बारे में उन्होंने कहा, ‘यह उनकी हालत को समझते हुए मैंने किया था। मुझे नहीं लगता कि इस तरह के हालात से निकलकर आए किसी व्यक्ति की परिस्थितियों का फायदा उठाना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘आप छींटाकशी कर सकते हैं और विरोधी टीम को हराने के लिए कई तरह की बातें कह सकते हैं लेकिन किसी की हूटिंग करना सही नहीं है। मैं इसका पक्षधर नहीं हूं।’ अपने जुनून के लिए विख्यात कोहली पर एक समय दर्शकों को बीच की ऊंगली दिखाने के लिए मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना भरना पड़ा था। वह दर्शकों द्वारा खिलाड़ियों की हूटिंग किए जाने के सख्त खिलाफ है। इसलिए विवाद में आए थे कोहली उन्होंने कहा, ‘यह हमारे प्रशंसकों का रवैया नहीं होना चाहिए। हम सभी को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी। हम विरोधी टीम पर दबाव बना सकते हैं लेकिन किसी पर भावनात्मक तौर पर निशाना नहीं साध सकते।यह किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं है।’ एक साल पहले कोहली विवाद के घेरे में आ गए थे जब ऑस्ट्रेलिया के तत्कालीन कप्तान स्मिथ पर डीआरएस के इस्तेमाल को लेकर परोक्ष रूप से उन्होंने धोखेबाजी का आरोप लगाया था। स्मिथ ने उस समय निर्देश के लिए ड्रेसिंग रूम की तरफ देखा था। इस वजह से दोनों टीमों के बीच काफी तनाव आ गया था। स्मिथ हालांकि उसके बाद गेंद से छेड़खानी मामले में एक साल के लिए प्रतिबंधित हो गए थे। कोहली ने कहा, ‘मैं समझ सकता हूं कि उन हालात में वापसी कर रहे खिलाड़ी पर क्या गुजर रही होगी। ऐसे में उसका फायदा उठाना सही नहीं होता। इससे कुछ हासिल नहीं होना था। वह यह भी बताता है कि एक देश के रूप में हम कैसे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं खुश हूं कि आईसीसी ने इसे सराहा। मैं जब छोटा था तब वैश्विक स्तर पर सराहना चाहता था लेकिन अब मैं समझने लगा हूं कि यह आपके काम की सराहना है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं इसके पीछे नहीं भागता लेकिन यह ध्यान खींचने नहीं बल्कि सम्मान की बात है। जब क्रिकेट जगत आपका सम्मान करता है तो यह मेरे लिए आंकड़ों या प्रदर्शन या खेल जगत की किसी भी भौतिक चीज से बड़ी बात है।’

बुमराह के यॉर्कर और बाउंसर से हैरान हैं वॉर्नर January 14, 2020 at 10:50PM

मुंबईऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ने कहा कि वह यहां वनडे सीरीज के शुरुआती मैच में भारत के तेज गेंदबाज के यॉर्कर और बाउंसर से हैरान रह गए थे। वानखेड़े स्टेडियम में भारत के खिलाफ भारत की 10 विकेट की जीत में वॉर्नर 128 रन बनाकर नाबाद रहे थे, उन्होंने बुमराह की गेंदों का डटकर सामना किया। कप्तान आरोन फिंच ने भी नाबाद 110 रन की पारी खेली थी, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने काफी ओवर रहते जीत हासिल कर ली थी। यह पूछने पर कि बुमराह और चाइनामैन कुलदीप यादव की गेंदों का सामना करने के लिए उन्होंने कैसे तैयारी की , वॉर्नर ने कहा, ‘इसके लिए आपको अच्छी तरह सीधे खड़े रहना होता है। मैं नहीं सोच सकता कि ब्रेट ली जैसा गेंदबाज बाउंड्री से भागकर आते हुए अचानक से 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने लगे, इसके लिए आपको आदी होने के लिए थोड़ा समय लगता है और बुमराह के पास यह कौशल है।’ उन्होंने कहा, ‘उनके (बुमराह) बाउंसर आपको हैरान करते हैं, उसके यॉर्कर भी आपको हैरान कर सकते हैं और फिर वह ‘चेंज-अप’ फेंकता है, जो बहुत मुश्किल है। यह उसी तरह है जैसे लसिथ मलिंगा शुरू में किया करता था, वह 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करता था और उन्हें स्विंग कराता था।’ वॉर्नर ने कहा, ‘लेकिन आप जानते हो कि आपको यॉर्कर और बाउंसर का सामना करना होगा, लेकिन यह निर्भर करता है कि आप इनका सामना कैसे करते हो जो बहुत ही अलग हैं।’ कुलदीप की गेंदबाजी के बारे में उन्होंने स्वीकार किया कि इस चाइनामैन गेंदबाज की गेंदों को समझना मुश्किल था। उन्होंने कहा, ‘कुलदीप (यादव), उसकी गेंदबाजी में भी ‘चेंज-अप’ है। मुझे लगता है कि वह इन दिनों थोड़ा धीमी गेंदबाजी कर रहा है, वह राशिद खान से काफी अलग है जो 100 किमी प्रति रफ्तार से गेंदबाजी करता है। दूधिया रोशनी में मुझे लगता है कि बाएं हाथ के चाइनामैन का सामना करना बहुत मुश्किल होता है।’

अख्तर ने कहा, अपमानजनक हार भारत के लिए खतरे की घंटी, कोहली 28वें ओवर में नहीं आ सकते January 14, 2020 at 10:48PM

खेल डेस्क. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में भारत की शर्मनाक हार उसके लिए खतरे की घंटी है। मैच की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा, विराट जैसे बल्लेबाज का 28वें ओवर में खेलने आना गलत है, उन्हें इससे पहले आना चाहिए। अख्तर के मुताबिक अगर भारत सीरीज में आगे भी इसी तरह खेला तो बहुत मुश्किल हो जाएगी। ये बातें उन्होंने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर शेयर किए ताजा वीडियो में कहीं।

अख्तर ने कहा, 'ये भारत के लिए शर्मनाक हार है और उसे इस बारे में गंभीरता से सोचना होगा। कोहली 28वें ओवर में नहीं आ सकते, उन्हें जल्दी उतरना होगा। भारत ने बिना कोई विकेट लिए रिकॉर्ड रन लुटाए। भारत की गेंदबाजी ने हाथ खड़े कर दिए और खूब बेइज्जती कराई। ये मैच मेजबान के लिए रिएलिटी चेक जैसा था।'

टॉस की महत्वपूर्ण भूमिका रही

आगे अख्तर ने कहा, 'टॉस बड़ा महत्वपूर्ण था, लेकिन टॉस मेजबान मैच भी हार गए। अगर ऑस्ट्रेलिया फिर टॉस जीता तो फिर यही रिजल्ट होगा। कहीं ये ना हो की भारत 0-3 से सीरीज हार जाए। ये काफी अपमानजनक होगा। वर्ल्ड की दो बेस्ट टीम खेल रही हैं, लेकिन भारत का आत्मविश्वास ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले बेहद कम है।'

भारत के लिए खतरे की घंटी

अख्तर के मुताबिक, 'ऑस्ट्रेलिया ने चमत्कार कर दिया, वो ऐसी टीम है जिसे देखना चाहिए। बुमराह और शमी के होते हुए भारतीय गेंदबाजी बेअसर रही, उनके स्पिनर रन नहीं दे रहे थे वहीं भारत के स्पिनर्स की खूब धुलाई हुई। ये भारत के लिए एक अपमानजनक हार है और अगर उसने इसी तरह खेलना जारी रखा तो उसके लिए बहुत मुश्किल हो जाएगी। लेकिन मुझे सचमुच लगता है कि भारत जबरदस्त वापसी करेगा और ये उसके लिए खतरे की घंटी है।'

10 विकेट से हुई थीभारत की हार

इससे पहले मंगलवार को मुंबई में खेले गए सीरीज के पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया। मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की टीम 49.1 ओवर में 255 रन पर ऑलआउट हो गई थी, जवाब में मेहमान टीम ने 37.4 ओवर में बिना विकेट खोए विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया। सीरीज का दूसरा मैच राजकोट में 17 जनवरी को खेला जाएगा।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शोएब अख्तर।

इस काम से पहले वाइफ से पूछेंगे फिंच और वॉर्नर January 14, 2020 at 09:49PM

मुंबईवानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को 10 विकेट से हराते हुए 1-0 की बढ़त ले ली। जीत के बाद वॉर्नर से पूछा गया कि वर्ल्ड कप-2023 में भी वह फिंच के साथ ओपनिंग करेंगे? तो ने बड़ा ही रोचक जवाब दिया। उन्होंने कहा, 'ऐसा करने से पहले हमें अपनी-अपनी पत्नियों से पूछना होगा। उस वक्त तक हम 36 या 37 के होंगे। मेरे पास 3 बच्चे हैं और समय के साथ आगे बढ़ना होगा। फिलहाल हम राजकोट वनडे के बारे में सोच रहे हैं। डेविड वॉर्नर और फिंच छाए बेजोड़ फॉर्म में चल रहे डेविड वॉर्नर ने मंगलवार को भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को 10 विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाई। डेविड वॉर्नर (नाबाद 128 रन, 112 गेंद, 17 चौके और 3 छक्के) के अलावा कप्तान (नाबाद 110 रन, 114 गेंद, 13 चौके और 2 छक्के) ने भी शतक जड़ा और ऑस्ट्रेलिया ने 256 रनों के लक्ष्य को एकतरफा बना दिया। उसने 74 गेंद शेष रहते हुए रेकॉर्ड 10 विकेट से रेकॉर्ड जीत दर्ज की। पढ़ें- फिंच को सराहा जीत के बाद उन्होंने अपने ओपनिंग पार्टनर और कप्तान आरोन फिंच की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि मैदान पर जब वे दोनों ओपनिंग करने उतरते हैं तो लगातार एक-दूसरे की बैटिंग पर बात करते हैं। उन्होंने कहा, 'जब हम खेल रहे होते हैं तो एक-दूसरे की खामियां भी शेयर करते हैं। अगर वह अच्छे लय में हैं और शॉट्स खेल रहे हैं तो मुझे पता होता है कि मुझे क्या करना है।' रनों की भूख बरकरार वॉर्नर को उनकी नाबाद 128 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। फिंच ने भी नाबाद 110 रन बनाए। पुरस्कर मिलने के बाद वॉर्नर ने कहा, ‘मेरे अंदर शुरू से ही रनों की भूख है। हमारे गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन कर भारत को 255 रनों पर रोक बड़ा काम किया। हम सिर्फ पावरप्ले को बचाना चाहते थे।' उन्होंने कहा, 'हमने अच्छी शुरुआत की और अंत अच्छा करने में सफल रहे। हमारी कोशिश स्ट्राइक रोटेट करने और बीच में मौका मिलने पर बाउंड्री लगाने की थी। हम जानते थे कि अगर हम आखिर तक टिके रहे तो मैच जीत जाएंगे।’