Sunday, January 9, 2022

...तो क्या कोरोना के गढ़ में होगा IPL 2022, जहां सबसे ज्यादा मामले वही करेगा मेजबानी! January 09, 2022 at 05:32PM

मुंबई देश में कोरोना वायरस के लगातार मामलों के मद्देनजर बीसीसीआई आईपीएल को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकता है। बीते एक-दो दिन से मीडिया में हल्ला था कि इस सीजन भी इंडियन प्रीमियर लीग विदेश में ही होने जा रहा है, लेकिन हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार प्लान बी तैयार है। बोर्ड हर हाल में चाहता है कि आईपीएल स्वदेश में ही हो, लेकिन यह कैसे संभव है, आइए आगे समझते हैं। अकेले महाराष्ट्र में होगा पूरा आईपीएल हैरान करने वाली बात है कि इस वक्त देश में जिस राज्य में कोरोना सबसे तेजी से फैल रहा है, बीसीसीआई पूरा सीजन अकेले उसी सूबे में करवाना चाहता है। टीओआई की खबर के अनुसार बोर्ड मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम, ब्रेब्रॉन स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम (नवी मुंबई) के साथ-साथ पुणे के नजदीक महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में सारे मुकाबले करवाने की तैयारी में है। शरद पवार और उद्धव ठाकरे से बातचीत 5 जनवरी को हेमंग अमीन (बीसीसीआई के अंतरिम सीईओ और आईपीएल के सीओओ) ने इस बारे में विजय पाटिल (मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष) से एमसीए की एपेक्स काउंसिल की बैठक के मौके पर संपर्क किया। इसके कुछ दिन बाद, अमीन और पाटिल ने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के आवास पर उनसे मुलाकात की। पवार ने बीसीसीआई के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। अगले 10 दिन के भीतर बीसीसीआई और एमसीए के अधिकारी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिलेंगे। महाराष्ट्र के मुख्य सचिव सीताराम कुंटे को भी पूरे मामले की जानकारी है। इस मोर्चे पर कोई समस्या नहीं होनी चाहिए, क्योंकि टूर्नामेंट एक सख्त बायो बबल में बिना भीड़ के खेला जाएगा। खिलाड़ियों के साथ-साथ अधिकारियों का नियमित अंतराल में कोरोना टेस्ट होगा। महाराष्ट्र में खेलों की नई गाइडलाइन भी आई भले ही मुंबई समेत पूरा महाराष्ट्र कोरोना की चपेट में है, लेकिन राज्य सरकार ने शनिवार को कोविड प्रतिबंधों पर अपने नवीनतम आदेश में, कुछ नियमों का सख्ती से पालन करने पर खेल आयोजनों की अनुमति दी थी। महाराष्ट्र सरकार के नवीनतम आदेश के अनुसार, 'राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं को छोड़कर, जो पहले से निर्धारित हैं, खेल प्रतियोगिताओं को स्थगित किया जाना है। कोई भीड़ नहीं जुटेगी। सभी खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए बायो-बबल बनाए जाएगा। भारत सरकार के नियम सभी प्रतिभागी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू खिलाड़ियों के लिए लागू होंगे। सभी खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए हर तीसरे दिन आरटी-पीसीआर टेस्ट होंगे।

न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने यूं लिया हार का 'बदला', बांग्लादेश के खिलाफ लगाया शानदार दोहरा शतक January 09, 2022 at 01:51PM

क्राइस्टचर्च बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में हारना वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड को गवारा नहीं गुजारा होगा। तभी तो दूसरे टेस्ट में उसने बांग्लादेश के खिलाफ जमकर हमला बोल रखा है। पहले दिन उसने सिर्फ एक विकेट पर 349 रन बना डाले थे। टीम के इस स्कोर में कप्तान टॉम लाथम का बहुत योगदान था। वह 186 रन बनाकर नाबाद रहे थे। वहीं डेवॉन कॉन्वे 99 रन पर नाबाद लौटे थे। मैच के दूसरे दिन कॉन्वे जहां सेंचुरी बनाकर आउट हुए वहीं लाथम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए दोहरा शतक पूरा किया। यह टॉम लाथम के टेस्ट करियर का दूसरा दोहरा शतक था। हेगली ओवल मैदान पर बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने तस्कीन अहमद की गेंद पर चौका लगाकर अपनी डबल सेंचुरी पूरी की। अहमद की गेंद बाहर की ओर ऐंगल करके फेंकी गई थी। लाथम ने पैर बाहर निकाला और पॉइंट से थोड़ा दूर गेंद को ड्राइव कर दिया। चार रन। इन चार रनों के साथ ही उनका दोहरा शतक पूरा हो गया। यह टॉम लाथम का घरेलू मैदान है। और उन्होंने इसका भरपूर फायदा उठाया है। उन्होंने कॉन्वे के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 215 रन की साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों ने बांग्लादेश को कोई मौका नहीं दिया। कॉन्वे अपने टेस्ट करियर की पहली पांच पारियों में पांच 50+ स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए। लाथम के दोहरे शतक की बात करें तो उन्होंने इसके लिए 305 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उन्होंने 31 चौके लगाए। लाथम ओपनर के तौर पर न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा सेंचुरी बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व कोच जॉन राइट के रिकॉर्ड की बराबरी की। राइट ने 82 मैचों की 148 पारियों में 12 शतक लगाए थे। वहीं लाथम ने 63 मैचों की 110 पारियों में यह मुकाम हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में अब वह चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक शतक कप्तान केन विलियमसन के नाम है। उन्होंने 24 शतक लगाए हैं। उनके बाद नंबर आता है न्यूजीलैंड के सबसे अनुभवी बल्लेबाज रोस टेलर का। उन्होंने 19 शतक लगाए हैं, जबकि पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज मार्टिन क्रो के नाम 17 शतक हैं।

2 साल बाद घर में जलवा बिखेरने को तैयार भारतीय शटलर, दर्शकों की स्टेडियम में नो एंट्री January 09, 2022 at 05:05AM

नई दिल्ली पूर्व चैंपियन किदांबी श्रीकांत और पीवी सिंधु को दो साल के बाद वापसी कर रहे टूर्नामेंट के क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग में शीर्ष वरीयता दी गई है। टूर्नामेंट मुख्य ड्रॉ के साथ 11 जनवरी से शुरू होगा और कोविड-19 महामारी के कारण कार्यक्रम स्थल पर किसी भी दर्शक को अनुमति नहीं दी जाएगी। भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट से 2022 का अंतरराष्ट्रीय सत्र शुरू होगा। मौजूदा विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता भारत के श्रीकांत को पुरुष एकल वर्ग में शीर्ष वरीयता दी गई है। टूर्नामेंट में विश्व चैंपियन लोह कीन यू और कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन भी वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो पहली बार इंडिया ओपन खिताब जीतने की कोशिश करेंगे। बीएआई के महासचिव अजय सिंघानिया ने मुश्किल परिस्थितियों में भी टूर्नामेंट के आयोजन पर खुशी जताई। उन्होंने कहा, 'इंडिया ओपन बीडब्ल्यूएफ (विश्व बैडमिंटन महासंघ) कैलेंडर की एक महत्वपूर्ण प्रतियोगिता है। हमने खिलाड़ियों और अधिकारियों की सुरक्षा के लिए हर संभव सावधानी बरती है और हम विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और टेलीविजन पर सीधे प्रसारण के माध्यम से प्रशंसकों को जोड़ने का प्रयास करेंगे।' दो बार की ओलिंपिक पदक विजेता सिंधु महिला एकल वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी है। टूर्नामेंट में दो बार की चैंपियन साइना नेहवाल, थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान और सिंगापुर की जिया मिन येओ भी वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों में शामिल हैं। साल 2017 की विजेता सिंधु ने कहा कि प्रशंसकों के बिना खेलना थोड़ा निराशाजनक होगा, लेकिन वह इस टूर्नामेंट का अपना दूसरा खिताब जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगी। बकौल सिंधु, 'मैं हमेशा नई दिल्ली में खेलने के लिए उत्सुक रहती हूं। इंडिया ओपन में हमेशा शानदार माहौल के साथ भरी भीड़ होती है । घरेलू परिस्थियों में एक टूर्नामेंट जीतना हमेशा किसी भी खिलाड़ी के लिए खास होता है।' पुरुष एकल के शीर्ष वरीय और पूर्व चैंपियन श्रीकांत ने कहा कि टूर्नामेंट उनके के लिए विश्व चैंपियनशिप की सफलता को आगे बढ़ाने का सही मौका है। विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ने कहा, 'एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों के साथ यह हमारे लिए काफी लंबा सत्र होने वाला है। घरेलू मैदान पर सत्र की शुरुआत करने से मुझे साल की शुरुआत जीत के साथ करने का एक सही मौका मिलेगा।' टूर्नामेंट के 10वें सत्र का आयोजन कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण दो साल के अंतराल के बाद हो रहा है। इसमें पांच श्रेणियों में 19 देशों के प्रतिभागी भाग लेंगे।

इंडिया ओपन बैडमिंटन: भारत को बड़ा झटका , इस स्टार खिलाड़ी को हुआ कोरोना January 09, 2022 at 05:50AM

नई दिल्ली भारत के शीर्ष का कोविड-19 का टेस्ट पॉजिटिव आया है। कोरोना संक्रमित होने के कारण प्रणीत अब से हट गए हैं। प्रणीत ने रविवार को कहा, 'हां, आरटी पीसीआर टेस्ट में मुझे कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाया गया है। मुझे कल से जुकाम और खांसी थी। मैं घर पर ही पृथकवास पर हूं।' उन्होंने कहा, 'मुझे फिर से परीक्षण करवाने से पहले कम से कम एक सप्ताह तक इंतजार करना होगा। यह एक महत्वपूर्ण वर्ष है और फिटनेस हासिल करने के लिए समय बहुत कम है। मुझे उम्मीद है कि मैं जल्दी से कोर्ट पर वापसी करुंगा।' भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के महासचिव अजय सिंघानिया ने भी पुष्टि की कि प्रणीत इस 400,000 डॉलर इनामी टूर्नामेंट से हट गए हैं। एक अन्य भारतीय खिलाड़ी युगल विशेषज्ञ ध्रुव रावत का दिल्ली रवाना होने से पहले परीक्षण पॉजिटिव आया था। टूर्नामेंट का आयोजन 11 जनवरी से होगा और कोविड-19 महामारी के कारण कार्यक्रम स्थल पर किसी भी दर्शक को अनुमति नहीं दी जाएगी। भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट से 2022 का अंतरराष्ट्रीय सत्र शुरू होगा। मौजूदा विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता भारत के श्रीकांत को पुरुष एकल वर्ग में शीर्ष वरीयता दी गई है। टूर्नामेंट में विश्व चैंपियन लोह कीन यू और कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन भी वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों में शामिल है, जो पहली बार इंडिया ओपन खिताब जीतने की कोशिश करेंगे। सिंघानिया ने मुश्किल परिस्थितियों में भी टूर्नामेंट के आयोजन पर खुशी जताई है।

क्या केपटाउन में खेलेंगे किंग कोहली:टीम इंडिया के कप्तान प्रैक्टिस करने उतरे, चोट के कारण दूसरे टेस्ट से रहे थे बाहर January 09, 2022 at 04:12AM

KKR ने धोनी को किया ट्रोल, रविंद्र जडेजा ने IPL फ्रैंचाइजी को दिया मुंहतोड़ जवाब January 09, 2022 at 03:17AM

नई दिल्ली इंडियर प्रीमियर लीग (IPL) फ्रैंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स ने रविवार को चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को ट्रोल करने की कोशिश की। इसके बाद सीएसके के फैंस आग बबूला हो गए। धोनी के साथी और सीएसके के (Ravindra Jadeja) ने भी केकेआर को मुंहतोड़ जवाब दिया। ऐशज के चौथे टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड (AUS v ENG 4th Test) के आखिर के दो विकेट झटकने के लिए नेथन लियोन की गेंदबाजी के सामने कई नजदीकी फील्डर्स लगाए थे ताकि बैट का थोड़ा भी एज लगने पर फील्डर्स उस कैच को लपक सकें। लेकिन ऑस्ट्रेलिया अपने चाल में कामयाब नहीं हो सका और मेहमान इंग्लिश टीम ने सिडनी में खेला गया टेस्ट ड्रॉ करा लिया। आखिरी विकेट के लिए भी कमिंस ने यही रणनीति अपनाई थी। कुछ ही समय में यह तस्वीर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी। इसे देखते हुए केकेआर ने भी साल 2016 में केकेआर और पुणे के बीच खेले गए मुकाबले की एक तस्वीर शेयर की जिसमें गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने सुपरजाइंट्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए कुछ इसी तरह की फील्डिंग सजाई थी। उस समय धोनी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहे थे। माही लेग स्पिन गेंदबाजों के सामने सहज नहीं महसूस करते थे। जब धोनी बैटिंग कर रहे थे तब पीयूष चावला (Piyush Chawla) उन्हें बॉलिंग कर रहे थे और कई नजदीकी फील्डर लगाए गए थे। केकेआर ने एशेज और आईपीएल 2016 की कोलाज फोटो शेयर करते हुए लिखा, ' टेस्ट क्रिकेट का वह क्लासिक चाल जो आपको टी 20 मास्टर स्ट्रोक की याद दिलाता है।' इसके बाद धोनी के फैंस और केकेआर के फैंस में सोशल मीडियो पर शब्दों की जंग शुरू हो गई। इसमें चेन्नई की ओर से खेलने वाले ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी कूद पड़े। जडेजा ने लिखा, ' यह मास्टरस्ट्रोक नहीं है! यह सिर्फ दिखावा है।' इसके अलावा फैंस ने मीम्स की भी बौछार शुरू कर दी। हालांकि इस मैच को पुणे की टीम हार गई थी। धोनी की कप्तानी में सीएसके ने 4 बार आईपीएल खिताब जीता है।

जोकोविच होटल में हैं या जेल में:वैक्सीन विवाद के कारण मेलबर्न के पार्क होटल में रखे गए हैं जोकोविच, कई शरणार्थी यहां सालों से बंद January 09, 2022 at 01:57AM

हरभजन की पंत को सलाह, पहले बॉलर्स को थकाओ फिर आक्रामक शॉट लगाओ January 09, 2022 at 01:57AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने साउथ अफ्रीका (IND v SA 3rd Test) के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच से पहले (Rishabh Pant) को खास सलाह दी है। भज्जी का कहना है कि पंत को शुरुआत में आक्रामक शॉट खेलने से बचना होगा और पहले उन्हें बॉलर्स को थकाना सीखना होगा। जोहानिसबर्ग में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से पराजित कर दिया। इस टेस्ट की दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे अर्धशतकीय पारी खेलने में सफल रहे थे। पंत जब क्रीज पर उतरे उस समय टीम इंडिया को आक्रामक बल्लेबाजी की जरूरत नहीं थी। लेकिन पंत ने गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर अपना विकेट विपक्षी टीम को तोहफे में दे दिया। पंत अगर उस समय क्रीज पर टिके रहते तो टीम इंडिया शायद मेजबानों के सामने 300 का टारगेट रखती। 'टर्बनेटर' ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ' मैं चाहूंगा कि रिषभ पंत के बल्ले से रन आए। उन्होंने हड़बड़ाहट में बल्लेबाजी की। अगर वह थोड़ा सा समय और लेंगे तो मुझे लगता है कि वह और ज्यादा योगदान दे सकते हैं। हम सब जानते हैं कि वह अटैकिंग प्लेयर हैं। लेकिन अटैक बॉलर को थकाने के बाद करना होता है। यह टेस्ट क्रिकेट है। इसमें आप शुरू से ही अटैक करने जाओगे तो हर बार सफल नहीं होंगे।' सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच मंगलवार से केपटाउन के न्यू लैंड्स मैदान पर खेला जाएगा। भज्जी ने कहा, ' मेरी सलाह यही है कि आप थोड़ा सा समय लिजिए। आपमें बड़ा स्कोर करने की क्षमता है। और मुझे उम्मीद है कि आप जल्द ही इसमें कामयाब होंगे।' पंत ने 4 पारियों में 59 रन बनाए हैं पंत मौजूदा सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैचों में कुछ खास कमाल नहीं कर सके हैं। उन्होंने 4 पारियों में 14.75 के खराब औसत से अभी तक कुल 59 रन बनाए हैं जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 34 रन रहा है। केपटाउन में टीम इंडिया का रिकॉर्ड केपटाउन में भारत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। टीम इंडिया ने यहां अभी तक 5 टेस्ट खेले हैं जिनमें से उसे 3 में हार मिली है जबकि 2 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। ऐसे में भारतीय टीम यदि यहां जीत दर्ज करने में सफल रहती है तो वह पहली बार साउथ अफ्रीकी धरती पर टेस्ट सीरीज पार कब्जा करेगी।

स्टीव स्मिथ ने पांच साल बाद लिया विकेट:ऑस्ट्रेलिया को तीन ओवर में दो विकेट की जरूरत थी, स्मिथ ने कमाल दिखाया फिर भी मुकाबला ड्रॉ January 09, 2022 at 01:36AM

डेवोन कॉनवे ने रचा इतिहास, यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले क्रिकेटर बने January 09, 2022 at 12:38AM

नई दिल्ली डेब्यू के बाद से न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (Devon Conway) का टेस्ट करियर अभी तक शानदार रहा है। कॉनवे ने रविवार को बांग्लादेश के (NZ v BAN 2nd Test) खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली। बाएं हाथ के बल्लेबाज कॉनवे शुरुआती 5 टेस्ट मैचों में 50+ स्कोर करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। 30 वर्षीय कॉनवे बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट करियर का 5वां मैच खेल रहे हैं। उन्होंने इससे पहले 4 टेस्ट मैचों में 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए थे। बांग्लादेश के खिलाफ क्राइस्टचर्च टेस्ट की पहली पारी में वह 99 रन बनाकर नाबाद हैं। यानी की वह अपने तीसरे टेस्ट शतक से सिर्फ 1 रन दूर हैं। दक्षिण अफ्रीका में जन्मे इस बल्लेबाज ने जून 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉडर्स में टेस्ट डेब्यू किया था। डेब्यू टेस्ट मैच में कॉनवे ने 200 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी। इसके बाद एजबेस्टन टेस्ट में उन्होंने 80 रन बनाए थे। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज कॉनवे ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल में भारत के खिलाफ 54 रन की पारी खेली थी। इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 122 रन बनाए थे। शुरुआती 5 टेस्ट मैचों में कॉनवे अभी तक 76 के शानदार औसत से कुल 613 रन बना लिए हैं। क्राइस्टचर्च टेस्ट के पहले दिन न्यूजीलैंड टीम 1 विकेट पर 349 रन बना चुकी है। कप्तान टॉम लैथम नाबाद 186 रन बना चुके हैं। बतौर कप्तान लैथम की यहल पहली सेंचुरी है। कॉनवे और लैथम (Tom Latham) के बीच दूसरे विकेट पर 201 रन की नाबाद साझेदारी हो चुकी है।