Monday, July 26, 2021

मासूम बच्ची ने की मीराबाई चानू की नकल, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे फैन July 26, 2021 at 07:36PM

नई दिल्ली विश्व के सबसे बड़े खेलों का महाकुंभ का आगाज हो चुका है। में भारत को अभी सिर्फ एक मेडल ही हाथ लगा है और वो मेडल लाईं हैं वेटलिफ्टर मीराबाई चानू। चानू ने 49 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मेडल हासिल किया है। राष्ट्रपति,पीएम से लेकर सभी ने उनको बधाई दी। चानू भारत लौंट आई हैं और एयरपोर्ट में उनके पहुंचते साथ ही उनका भव्य स्वागत हुआ। नन्हीं बच्ची का वीडियो वायरलसोशल मीडिया पर एक बहुत ही प्यार वीडियो वायरल हो रहा है। एक मासूम बच्ची टीवी में मीराबाई चानू की नकल कर रही है। बच्ची पहले तोक्यो ओलिंपिक में मीराबाई चानू कैसे वेट लिफ्ट कर रही हैं वो देखती और फिर उसके बाद हाथों में व्हाइट पाउडर लगाती है जैसा कि वीडियो में चानू कर रही हैं। बच्ची के छोटे-छोटे हाथों से वेट लिफ्ट करना और चानू के जैसे नकल करना सबको बहुत पसंद आ रहा है। बच्चे ऐसे ही प्रेरणा लेते हैंइस वीडियो को शेयर करते हुए भारत के वेटलिफ्टर सतीश शिवलिंगम ने लिखा, 'जूनियर मीराबाई चानू, इसे प्रेरणा कहा जाता है।' इस वीडियो को 26 जुलाई की रात 12 बजे पोस्ट किया गया। देखते ही देखते हजारों लोगों ने इसे रिट्वीट भी किया। लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। लोगों ने कहा कि भारत की बेटियों को कल्पना चावला, मीराबाई चानू, मैरीकॉम जैसी हुनरमंद महिलाओं का अनुसरण करना चाहिए। मीराबाई चानू ने भी किया रिट्वीटखुद मीराबाई चानू ने जब इस वीडियो को देखा तो वो भी उस बच्ची की फैन हो गईं। चानू ने इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा कि So cute. Just love this.लोग इस बच्ची को जूनियर मीराबाई चानू कह रहे हैं। ऐसे ही कुछ लोगों ने सलाह दी की बच्ची को खेल में आगे आना चाहिए। फिलहाल बच्ची इतनी क्यूट दिख रही है कि आप भी इस बच्ची के फैन हो जाएंगे। चानू बनीं एसीपीतोक्यो ओलिंपिक में रजत पदक जीतने वाली वेटलिफ्टर मीराबाई चानू के लिए एक और खुशखबरी है। 26 वर्षीय यह वेटलिफ्टर एएसपी बना दी गईं हैं। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने सोमवार को इसकी घोषणा की। सीएम बीरेन ने कहा कि राज्य सरकार उन्हें एक करोड़ रुपये का इनाम देगी साथ ही राज्य पुलिस विभाग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में नियुक्त भी करेगी। भारतीय टीम में मणिपुर के पांच एथलीटमुख्यमंत्री ने कहा कि जुडोका एल सुशीला देवी को भी कांस्टेबल के पद से उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया जाएगा। उन्होंने घोषणा की कि तोक्यो ओलिंपिक में भाग लेने वाले राज्य के सभी प्रतिभागियों को 25 लाख रुपये की राशि दी जाएगी। चानू, सुशीला और दिग्गज मुक्केबाज मैरीकॉम सहित मणिपुर के कम से कम पांच खिलाड़ी मौजूदा तोक्यो ओलिंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

ओलिंपिक रिजल्ट: बैडमिंटन में भारत को झटका, सात्विक-चिराग जीत के बावजूद नॉकआउट से बाहर July 26, 2021 at 06:58PM

तोक्यो सात्विकसाईराज रंकीरेडी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने तोक्यो ओलिंपिक के बैडमिंटन पुरुष युगल ग्रुप ए के अपने तीसरे मैच में बेन लेन और सीन वेंडी की ब्रिटेन की जोड़ी को हराया लेकिन इसके बावजूद नॉकआउट में जगह बनाने में नाकाम रही।सात्विक और चिराग की दुनिया की 10वें नंबर की जोड़ी ने लेन और वेंडी की दुनिया की 18वें नंबर की जोड़ी को 44 मिनट चले मुकाबले में 21-17, 21-19 से हराकर ग्रुप में दूसरी जीत दर्ज की। तीनो जोड़ियों ने 2-2 जीत दर्ज कींभारत, इंडोनेशिया और चीनी ताइपे तीनों जोड़ियों ने दो-दो जीत दर्ज की थी लेकिन चीनी ताइपे और इंडोनेशिया की जोड़ियां ग्रुप चरण में गेम जीतने और हारने के बीच बेहतर अंतर के कारण शीर्ष दो स्थान पर रहते हुए नॉकआउट में पहुंचने में सफल रही। इंडोनेशिया की जोड़ी का गेम अंतर प्लस तीन, चीनी ताइपे का प्लस दो और भारत का प्लस एक रहा। पहले फॉर्म में दिखे सात्विक और चिरागसात्विक और चिराग ने अपने पहले मैच में ली और वैंग को तीन गेम में हराकर उलटफेर किया था लेकिन भारतीय जोड़ी को दूसरे मैच में गिडियोन और सुकामुल्जो के खिलाफ सीधे गेम में शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

AUS vs WI 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराकर वनडे सीरीज 2-1 से जीती July 26, 2021 at 05:18PM

ब्रिजटाउन (बारबाडोस) मैथ्यू वेड ने अपने करियर का 11वां अर्धशतक जड़ा जिससे ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे और निर्णायक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीती। वेस्टइंडीज की टीम 45.1 ओवर में 152 रन पर आउट हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने वेड के 52 गेंदों पर नाबाद 51 रन से 31वें ओवर में चार विकेट पर 153 रन बनाकर जीत दर्ज की। कार्यवाहक कप्तान और विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने 35 और मिशेल मार्श ने 29 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहला वनडे 133 रन से जीता था लेकिन वेस्टइंडीज ने दूसरे मैच में चार विकेट से जीत दर्ज करके वापसी की थी। वेस्टइंडीज के कप्तान कायरन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन मिशेल स्टार्क (43 रन देकर तीन) की अगुआई में ऑस्ट्रेलिया की शानदार गेंदबाजी के सामने उसके बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाए। एस्टन एगर और एडम जंपा ने दो . दो विकेट लिए। एगर ने बाद में 19 रन भी बनाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। सलामी ने वेस्टइंडीज की तरफ से 66 गेंदों पर 55 रन बनाए लेकिन कोई भी अन्य बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे पाया।

दिल्ली के ओलिंपियनः तोक्यो में 5वें नंबर पर आकर भी रंधावा बने थे नंबर वन July 26, 2021 at 05:08PM

नई दिल्ली जापान की राजधानी तोक्यो को ओलिंपिक की मेजबानी करने का दूसरी बार मौका मिला है। यह एशिया का पहला ऐसा शहर है, जिसके नाम यह रेकॉर्ड दर्ज हुई है। पिछली बार तोक्यो में ओलिंपिक का आयोजन 1964 में हुआ था। यह भारतीय खेलों का वह दौर था, जब दुनिया के खेलों के इस महाकुंभ में खिलाड़ी के भागीदारी को ही बड़ी उपलब्धि माना जाता था। 1960 के रोम ओलिंपिक में 400 मीटर रेस में चौथे नंबर रहने वाले मिल्खा सिंह को 'उड़न सिख' के खिताब से नवाजा गया था। इसके चार साल बाद 1964 के तोक्यो ओलिंपिक में पंजाब के ही एक सिख धावक ने ऐसी कुलांचें मारीं, जो भारतीय रिकॉर्ड बन गया। वह थे गुरबचन सिंह रंधावा, जो 110 मीटर हर्डल रेस में पांचवें नंबर पर रहे थे। रंधावा भले ही मेडल के पॉडियम पर नहीं चढ़ सके, लेकिन यह भारतीय एथलेटिक्स के लिए गौरवशाली क्षण था। उन्होंने रेकॉर्ड समय में यह दूरी तय की थी, जो कई दशक उनके नाम पर रहा। तोक्यो में शनिवार को मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीता तो रंधावा काफी खुश दिखे। उन्होंने बताया कि 57 साल पहले वह इसी तोक्यो में मेडल के करीब पहुंचे थे। गुजरे पलों को याद करते हुए रंधावा ने बताया कि 110 मीटर बाधा दौड़ की हीट में रेकॉर्ड टाइम से साथ वह सेमीफाइनल में पहुंचे थे। अगले दिन सेमीफाइनल रेस में वह दूसरे नंबर रहे। इससे भारतीय दल उनसे मेडल जीतने की उम्मीद करने लगा। एक घंटे के बाद हुई फाइनल रेस में वह पांचवें नंबर पर रहे। पंजाब के अमृतसर जिले के छोटे से गांव नांगली में 1939 में जन्मे रंधावा 21 साल की उम्र में 'डिकेथलॉन' के नैशनल चैंपियन बन गए थे। इनमें 100 मीटर, 400 मीटर, 110 मीटर बाधा दौड़, लॉन्ग जंप, हाई जंप, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, जेवलिन थ्रो और पोल वॉल्ट शामिल थे। उन्होंने 1960 में दिल्ली नैशनल गेम्स में सीएम मुथैया के हाई जंप का नैशनल रेकॉर्ड तोड़ दिया था। वह 1960 रोम ओलिंपिक में गए थे। गुजरे समय का यह एथलीट अर्जुन अवॉर्ड पाने वाला पहला भारतीय है। रंधावा बताते हैं कि 1961 में पहली बार जब अर्जुन अवॉर्ड्स का ऐलान हुआ तो उन्हें खुशी पुरस्कार से ज्यादा देश के राष्ट्रपति से मिलने की थी। सबसे पहले अवॉर्ड के लिए उनका नाम पुकारा गया। चोपड़ा और कमलप्रीत से आस रंधावा करीब 16 साल से भारतीय एथलेक्टिस की सिलेक्शन कमिटी से जुड़े हैं और मौजूदा चेयरमैन हैं। ट्रैक एंड फील्ड में भारतीय एथलीटों के प्रदर्शन पर रंधावा कहते हैं कि ओलिंपिक मेडल भले ही नहीं आए हैं, लेकिन परफॉर्मेंस पहले से बेहतर हुई है। वह बताते हैं कि मिल्खा सिंह और उनके बाद श्रीराम सिंह 1976, पीटी ऊषा 1984, अंजू बॉबी जॉर्ज 2004, कृष्णा पूनिया, विकास गौड़ा 2012, ललिता बाबर 2016 ओलिंपिक के फाइनल में पहुंचे थे। तोक्यो ओलिंपिक में जेवलीन थ्रोअर नीरज चोपड़ा से उम्मीद है, जिनके नाम पर 88.07 मीटर का नैशनल रेकॉर्ड है। डिस्कस थ्रोअर कमलप्रीत कौर के नाम 66.59 मीटर का नैशनल रेकॉर्ड है, जो अपना बेस्ट करेगी तो मेडल तय है।

Tokyo Olympics 2021: गले में सोने का मेडल और आंखों में पिता के लिए आंसू, टॉम डेली की यह तस्‍वीर काफी कुछ कहती है July 26, 2021 at 05:00PM

तोक्‍यो ओलिंपिक 2021 से आई यह तस्‍वीर बेहद खास है। टॉम डेली के आंसुओं में एक पूरी कहानी छिपी हुई है। एक ऐसा गे एथलीट जिसे अपनी पहचान के लिए दुनिया से लड़ना पड़ा। पोडियम पर 27 साल का जो टॉम खड़ा था, वो सालों की मुश्किलों को मात देकर यहां तक पहुंचा है। ग्‍लोबल स्‍पोर्ट्स के सबसे बड़े मंच पर मेडल जीतकर वो अपने पिता के लिए आंसू बहाता है, इसलिए कि सिर्फ 17 साल की उम्र में कैंसर के चलते उन्‍हें खो चुका है। इन आंसुओं में स्‍कूल के उन दिनों की यादें छिपी हुई हैं जब टॉम को बुली किया जाता था। आज टॉम सोने का चमचमाता मेडल गले में पहनकर यूं नहीं नहीं टॉम की आंखों में आंसू हैं।

Tom Daly In Tokyo Olympics 2021: 27 साल के ब्रिटिश डाइवर टॉम डेली का ओलिंपिक गोल्‍ड तक सफर जरा भी आसान नहीं रहा। उन्‍होंने बतौर खिलाड़ी तो चुनौतियों का सामना किया ही है, समाज से भी एक लंबी लड़ाई लड़ते रहे हैं।


Tokyo Olympics 2021: गले में सोने का मेडल और आंखों में पिता के लिए आंसू, टॉम डेली की यह तस्‍वीर काफी कुछ कहती है

तोक्‍यो ओलिंपिक 2021 से आई यह तस्‍वीर बेहद खास है। टॉम डेली के आंसुओं में एक पूरी कहानी छिपी हुई है। एक ऐसा गे एथलीट जिसे अपनी पहचान के लिए दुनिया से लड़ना पड़ा। पोडियम पर 27 साल का जो टॉम खड़ा था, वो सालों की मुश्किलों को मात देकर यहां तक पहुंचा है। ग्‍लोबल स्‍पोर्ट्स के सबसे बड़े मंच पर मेडल जीतकर वो अपने पिता के लिए आंसू बहाता है, इसलिए कि सिर्फ 17 साल की उम्र में कैंसर के चलते उन्‍हें खो चुका है। इन आंसुओं में स्‍कूल के उन दिनों की यादें छिपी हुई हैं जब टॉम को बुली किया जाता था। आज टॉम सोने का चमचमाता मेडल गले में पहनकर यूं नहीं नहीं टॉम की आंखों में आंसू हैं।



बचपन में उड़ना पसंद था, आज आसमान छू लिया
बचपन में उड़ना पसंद था, आज आसमान छू लिया

टॉम डेली जब 7 साल के थे तो गोते लगाना नहीं चाहते थे, उनके मन में उड़ने का अरमान था। जिस एकेडमी में उनकी ट्रेनिंग शुरू हुई, वहां के शुरुआती दिन टॉम के लिए आंसुओं में गुजरे। कोच ने परेशानी समझी और कहा कि डाइविंग को आसमान में उड़ने की तरह ही समझो और उड़ो... ठीक पीटर पैन के बच्‍चे की तरह। डेली ने उड़ना शुरू कर दिया। 9 साल की उम्र में टॉम ने एक तस्‍वीर बनाई थी जिसमें एक लड़का हैंडस्‍टैंड कर रहा है, पीछे लंदन 2012 लिखा था और ओलिंपिक रिंग्‍स बने हुए थे। टॉम ने अपनी सूरत उभार दी थी। वह अपने हर कॉम्प्‍टीशन में एक सॉफ्ट टॉय लेकर जाते हैं, जिसे वह लकी चार्म समझते हैं।



हर बड़े इवेंट में हौसला बढ़ाने को रहते थे पिता
हर बड़े इवेंट में हौसला बढ़ाने को रहते थे पिता

13 साल का होते-होते टॉम का कमरा मेडल्‍स से भरने लगा था। 15 साल की उम्र में टॉम ब्रिटिश और यूरोप में डाइविंग के चैम्पियन बन चुके थे। उस वक्‍त तक टॉम के पिता साथ थे। यही वो दौर था जब टॉम के पिता रॉब को ब्रेन में ट्यूमर का पता चला। ये 2012 ओलिंपिक के पहले की बात है। 16वें जन्‍मदिन तक पिता की कीमोथिरैपी शुरू हो चुकी थी, डॉक्‍टर्स ने फ्लाइट लेने से मना किया था। मगर पिता के दिल को कौन समझाए। वह बुडापेस्‍ट में होने वाली यूरोपियन चैम्पियनशिप के लिए बेटे के साथ गए। कुछ ही दिन बाद डेली कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में हिस्‍सा लेने भारत आए मगर इस बार रॉब साथ नहीं थे। साल भर बाद रॉब ने दुनिया को अलविदा कह दिया।



जिंदगी में आए एक शख्‍स ने टॉम को दी नई हिम्‍मत
जिंदगी में आए एक शख्‍स ने टॉम को दी नई हिम्‍मत

18 साल की उम्र में लंदन ओलिंपिंक में शिरकत करने वाले टॉम का अनुभव इतना खराब रहा कि उन्‍होंने खेल से तौबा करने का मन बना लिया था। वह समलैंगिक थे और समाज को यह रास नहीं आ रहा था। टॉम को फिकरों का सामना करना पड़ा। सितंबर 2019, तब सिर्फ 19 साल के रहे टॉम ने कहा था, "मुझे यह मजेदार लगता है जब लोग कहते हैं कि मैं गे हूं। मैं नहीं हूं। अगर मैं होता तो भी शर्मिंदा नहीं होता।" तीन महीने बादा उनकी मुलाकात उम्र में 20 साल बड़े डस्टिन लांस ब्‍लैक से हुई। टॉम कहते हैं कि ब्‍लैक से मुलाकात के बाद उनकी दुनिया ही बदल गई। 23 साल की उम्र में टॉम ने अपने बच्‍चे रॉबर्ट रे के जन्‍म की घोषणा की। बच्‍चे का नाम अपने पिता के नाम पर रखा। अब कहानी पलटनी शुरू हो चुकी थी।



पूरी दुनिया से कह दिया, हां मैं गे हूं
पूरी दुनिया से कह दिया, हां मैं गे हूं

तोक्‍यो ओलिंपिक में कम से कम 168 LGBTQ एथलीट्स हिस्‍सा ले रहे हैं, टॉम उनमें से एक हैं। वे कहते हैं, "मुझे बड़ा गर्व हो रहा है जब मैं कहता हूं कि मैं समलैंगिक हूं और ओलिंपिक चैम्पियन भी। जब मैं छोटा था तो मैंने नहीं सोचा था कि जो मैं हूं, उसकी वजह से कुछ भी हासिल कर पाऊंगा.... मैं अपने पिता और बेटे से मिलने के लिए बेकरार हूं... उन्‍हें कसकर गले लगाना चाहता हूं।"



जायज नहीं है फैंस गुस्सा, ये एथलीट ओलिंपियन हैं, कोई रेस के घोड़े नहीं July 26, 2021 at 05:05PM

शूटिंग में जब से अभिनव बिंद्रा ने ओलिंपिक्स में गोल्ड मेडल जीता है, इस खेल से भारतीयों की उम्मीद अचानक से बहुत ज्यादा बढ़ गई। शूटर्स ने भी निराश नहीं किया। बिंद्रा के बाद ओलिंपिक्स में भारतीय निशानेबाजों ने और तीन मेडल जीते। इनमें दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज था, लेकिन रियो ओलिंपिक्स में शूटर्स देश के लिए मेडल नहीं जीत सके। और अब तोक्यो पहुंचे शूटर्स की खराब शुरुआत ने विवाद का रूप ले लिया है। शूटिंग के पहले दिन भारत की ओर से गोल्ड मेडल के सबसे बड़े दावेदार सौरभ चौधरी उतरे थे। क्वॉलिफिकेशन में शीर्ष पर रहते हुए फाइनल के लिए पहुंचे, लेकिन यहां उनका निशाना चूक गया और सातवें स्थान पर ही ठहर गए। अपूर्वी चंदेला और इलावेनिल वालारिवन के एक अन्य स्पर्धा के फाइनल में भी क्वॉलिफाई नहीं कर पाने की खबर ने निराशा को हताशा में बदल दिया।

ट्रैक पर लौटी भारतीय हॉकी टीम:पूल-ए के अपने तीसरे मैच में स्पेन को 3-0 से हराया; क्वार्टर फाइनल में पहुंचने का दावा मजबूत July 26, 2021 at 04:45PM

शूटर मनु भाकर और सौरभ चौधरी के पदक की उम्मीदों को झटका, पुरुष हॉकी टीम एक्शन में July 26, 2021 at 03:42PM

नई दिल्ली भारतीय शूटर्स ने दिन की शुरुआत जीत से दिलाई लेकिन यह खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी। भारत के स्टार निशानेबाज मनु भाकर और सौरभ चौधरी की जोड़ी मिक्स्ड टीम 10 मी एयर पिस्टल क्वालीफिकेशन मेडल राउंड में जगह बनाने में असफल रही। दूसरी ओर अभिषेक वर्मा और यशस्विनी देसवाल को शुरू में ही असफलता हाथ लगी। दोनों पहले क्वालीफिकेशन राउंड में ही बाहर हो गए। पदक राउंड में नहीं पहुंच सकी मनु और सौरभ की जोड़ी तोक्यो ओलिंपिक खेलों (Tokyo Olympics 2020) के 5वें दिन मंगलवार को निशानेबाजी में भारत की उम्मीदों को एक बड़ा झटका लगा। 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत की मनु भाकर (Manu Bhaker) और सौरभ चौधरी (Saurabh Chaudhary) की जोड़ी शीर्ष-4 में जगह नहीं बना पाई। यह जोड़ी दूसरे दौर में कुल 380 के स्कोर के साथ 7वें स्थान पर रही। इससे पहले सौरभ चौधरी और मनु भाकर ने क्वालीफिकेशन के पहले चरण में शानदार प्रदर्शन करके पहला स्थान हासिल किया लेकिन अभिषेक वर्मा और यशस्विनी देसवाल को शुरू में ही बाहर का रास्ता देखना पड़ा। मनु और सौरभ ने शानदार शुरुआत की और क्वालीफिकेशन के पहले चरण में 582 अंक बनाकर शीर्ष स्थान हासिल किया जो रूसी ओलंपिक समिति के वितालिना बातसराशकिना और आर्तम चेरनोसोव और चीन के झियांग रैनझिन और वी पांग से एक अंक अधिक था। सौरभ ने पहले चरण में 98, 100 और 98 के स्कोर के साथ कुल 296 अंक बनाए जबकि मनु ने 286 अंक (97, 94 और 95) अंक हासिल किए। अभिषेक और यशस्विनी की जोड़ी 564 अंक के साथ 17वें स्थान पर रहने के कारण पहले चरण में ही स्पर्धा से बाहर हो गई। अभिषेक ने 283 (92, 94 और 97) जबकि यशस्विनी ने 281 (95, 95 और 91) अंक बनाए।

टोक्यो ओलिंपिक LIVE:10 मीटर एयर पिस्टल की मिक्स्ड इवेंट में मेडल की उम्मीद बरकरार; मनु- सौरभ की जोड़ी क्वालिफिकेशन स्टेज-2 में पहुंची July 26, 2021 at 02:27PM

भारत V/S श्रीलंका दूसरा टी-20 आज:टीम इंडिया के पास लगातार छठी द्विपक्षीय सीरीज जीतने का मौका; पिछले 21 मैच में से 15 मैच हार चुकी श्रीलंकाई टीम July 26, 2021 at 02:06PM

ब्लू जर्सी में लंबे अरसे बाद दिखे धोनी, फराह ने शेयर की फोटो तो भावुक हुए फैंस July 26, 2021 at 08:46AM

नई दिल्ली महेंद्र सिंह धोनी मस्त मलंग हैं। सोशल मीडिया से दूर रहते हैं। भीड़चाल पर विश्वास नहीं रखते। अपने दिल की सुनते और मन की करते हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सिर्फ आईपीएल के दौरान ही मैदान पर दिखते हैं। यानी माही अब सिर्फ पीली जर्सी ही पहनते हैं। मगर आज जब दुनिया ने उन्हें टीम इंडिया की नीली जर्सी में देखा तो सोशल मीडिया पर भूचाल आ गया। दरअसल, किसी एड फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में फिल्ममेकर फराह खान ने पूरा दिन धोनी के साथ गुजारा। फराह बेहतरीन कोरियोग्राफर भी हैं और क्रिकेट की दीवानी भी। अब पूर्व भारतीय कप्तान से मिलकर वह उनकी फैन भी बन घई। 56 वर्षीय फराह ने अपने इंस्टाग्राम पर धोनी के साथ एक फोटो पोस्ट की। कैप्शन में फराह ने धोनी को समय का पाबंद, विनीत और बेहतरीन इंसान बताया। तस्वीर मशहूर सेलेब्रिटि फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी ने क्लिक की। रणवीर सिंह ने किया कमेंटधोनी ने इस दौरान सेट पर क्लाइंट्स से लेकर स्पॉटबॉय तक सभी के साथ खुशी-खुशी फोटोज भी ली। ट्विटर, इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म्स पर ये फोटो तेजी से वायरल हो रही है। फराह खान के पोस्ट पर मशहूर बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने भी रिएक्ट किया। रणवीर कितने बड़े क्रिकेट प्रेमी है ये जगजाहिर है। 1983 विश्व विजेता भारतीय टीम पर बनकर तैयार फिल्म में वह कप्तान कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं। अब IPL में दिखेंगे धोनीगत चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले से यूएई में 19 सिंतबर से आईपीएल 2021 के शेष मुकाबले कराए जाएंगे। बीसीसीआई ने सोमवार शाम इसकी घोषणा की। आईपीएल का 14वां सीजन इस साल मई में कोरोना वायरस के कारण बीच में ही स्थगित किया गया था। आईपीएल के दूसरे चरण में 27 दिनों में कुल 31 मैच होंगे। दुबई में 13, शारजाह में 10 और अबु धाबी में आठ मुकाबले कराए जाएंगे।

मीराबाई की 'चांदी': रेल मंत्रालय देगा दो करोड़ रुपये, सिल्वर गर्ल ने देशवासियों के नाम किया मेडल July 26, 2021 at 08:06AM

नई दिल्ली ओलिपिंक में इतिहास रचने वाली वेटलिफ्टर मीराबाई चानू का स्वदेश पहुंचते ही स्वागत हुआ। खेल मंत्रालय की ओर से आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, खेल राज्य मंत्री निशिथ प्रामाणिक के साथ किरेन रिजिजू, सर्बानंद सोनोवाल और जी कृष्ण रेड्डी जैसे अन्य केन्द्रीय मंत्री थे। रिजिजू और सोनोवाल पहले खेल मंत्री रह चुके है। ओलिंपिक से चंद हफ्ते पहले यह जिम्मेदारी अनुराग ठाकुर को सौंप दी गई। अनुराग ठाकुर ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है। पोज देते हुए कैप्शन में लिखा है, हमारा विक्टरी पंच। ठाकुर ने हिमाचली टोपी, शॉल पहनाकर चानू और उनके कोच को सम्मानित किया। रेल मंत्री ने घोषित किया दो करोड़ का इनाममंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी मीराबाई का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने दो करोड़ रुपये की इनामी राशि के अलावा प्रमोशन का भी एलान किया। बताते चलें कि मीराबाई को स्पोर्ट्स कोटे से रेलवे की कर्मचारी हैं। इस मौके पर मीरा बाई के कोच विजय शर्मा ने कहा कि यह तो सिर्फ शुरुआत है अब आने वाले समय में भारतीय खिलाड़ी और पदक जीतेंगे। देशवासियों के नाम किया मेडल खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में मीराबाई ने कहा, 'मैं इस पदक को भारतवासियों को समर्पित करना चाहती हूं। यह पदक मैं उन सबको समर्पित करती हूं जिन्होंने मेरी हौसला अफजाई की, जिन्होंने मेरे लिये प्रार्थना की। मैं प्रधानमंत्री और खेल मंत्री को शुक्रिया बोलना चाहूंगी। उन्होंने मुझे बहुत कम समय में अभ्यास के लिए अमेरिका भेजा था। सभी तैयारियों को एक दिन में पूरा किया गया था।’ खत्म किया 21 साल का सूखा मणिपुर की इस खिलाड़ी ने 49 किग्रा वर्ग में कुल 202 किग्रा (87 किग्रा+115 किग्रा) भार उठाकर शनिवार को रजत पदक हासिल किया था, इससे पहले भारोत्तोलन में 2000 सिडनी ओलिंपिक में कर्णम मल्लेश्वरी ने कांस्य पदक जीता था। एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागतमीराबाई का स्वदेश लौटने पर हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया था। उन्होंने यहां पहुंचने के बाद ट्वीट किया, ‘इतने प्यार और समर्थन के बीच यहां वापस आकर खुशी हो रही है। बहुत - बहुत धन्यवाद।’ इस 26 वर्षीय खिलाड़ी का ‘भारत माता की जय’ के नारों से स्वागत किया गया और भारतीय खेल प्राधिकरण के अधिकारियों सहित अन्य लोगों ने उनका अभिनंदन किया। मणिपुर सरकार ने दिया एक करोड़ और एएसपी पदइससे पहले मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने सोमवार को घोषणा की कि तोक्यो ओलिंपिक में रजत पदक जीतने वाली भारोत्तोलक मीराबाई चानू को राज्य पुलिस विभाग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में नियुक्त किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार उन्हें एक करोड़ रुपये का इनाम भी देगी।

मणिपुर सरकार का तोहफा:मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने मीराबाई को एडिशनल एसपी नियुक्त किया; ओलिंपिक मेडल जीतने पर 1 करोड़ रु. देने की भी घोषणा की July 26, 2021 at 07:41AM

SLvIND: टी-20 सीरीज जीतने उतरेगा भारत, दूसरी ओर पलटवार को बेकरार श्रीलंका July 25, 2021 at 11:43PM

कोलंबोभारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को यहां दूसरे मैच में जीत के साथ तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट श्रृंखला अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी तो उसे उम्मीद होगी कि संजू सैमसन अपनी प्रतिभा पर खरे उतरकर अपने प्रदर्शन में निरंतरता ला पाएंगे। श्रीलंका को पहले मुकाबले में 38 रन से हराने के बाद भारत के विजयी संयोजन में बदलाव करने की संभावना नहीं है। पृथ्वी साव कब जाएंगे इंग्लैंड? टीम प्रबंधन हालांकि अगर ब्रिटेन में टेस्ट दौरे के लिए चुने गए पृथ्वी साव और सूर्यकुमार यादव को आराम देने का फैसला करता है तो टीम में बदलाव हो सकते हैं। हालांकि उम्मीद है कि यह दोनों कम से कम दूसरे टी-20 में खेलेंगे और भारत के श्रृंखला जीतने की स्थिति में उन्हें अंतिम मैच से आराम दिया जा सकता है। योजना में बदलाव होने की स्थिति में खराब फॉर्म से जूझ रहे मनीष पांडे पर देवदत्त पडिक्कल और रुतुराज गायकवाड़ को तरजीह दी जा सकती है। संजू सैमसन के लिए 'करो या मरो'मंगलवार को नजरें सैमसन पर होगी जिनसे काफी उम्मीदें हैं, लेकिन उन्हें जब भी भारतीय जर्सी में खेलने का मौका मिला तो वे इन उम्मीदों पर खरा उतरने में नाकाम रहे। सैमसन को शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी के पर्याप्त मौके मिले लेकिन इसके बावजूद वह आठ मैचों में 13.75 की औसत से ही रन बना पाए। सामने आ रहे प्रतिभावान खिलाड़ियों को देखते हुए सैमसन की राह इस प्रदर्शन के साथ आसान नहीं होने वाली। टीम इंडिया में विकेटकीपिंग के कई दावेदार प्रदर्शन के आधार पर ऋषभ पंत ने सैमसन को काफी पीछे छोड़ दिया है जबकि ईशान किशन ने भी सीमित मौके मिलने पर प्रभावी प्रदर्शन किया है। सीमित ओवरों के क्रिकेट में लोकेश राहुल भी विकेटकीपर के रूप में विकल्प हैं और ऐसे में सैमसन के पास अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने के लिए अधिक समय नहीं है। राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के निदेशक राहुल द्रविड़ को भी सैमसन से काफी उम्मीदें हैं और अगर वह अगले दो मैचों में बड़ा स्कोर बनाने में विफल रहते हैं तो यह श्रृंखला उनके लिए अंतिम मौका साबित हो सकती है। हार्दिक पंड्या ने बढ़ाई टेंशन टीम के लिए हार्दिक पंड्या की बल्लेबाजी फॉर्म भी चिंता का विषय है जो श्रीलंका के खिलाफ अब तक प्रभावित करने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने ठीक-ठाक गेंदबाजी की है लेकिन वह पीठ की सर्जरी से पहले की तरह गेंदबाजी करने में नाकाम रहे हैं। बोलर्स ने दिलाई थी जीत पहले मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था। युजवेंद्र चहल और वरुण चक्रवर्ती एक बार फिर प्रभावित करने की कोशिश करेंगे। ये दोनों टीम में कलाई के स्पिनर के स्थान के लिए चुनौती पेश कर रहे हैं। यूएई में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए 20 से अधिक खिलाड़ियों का चयन होने की उम्मीद है और ऐसे में चक्रवर्ती तथा चहल दोनों को टीम में जगह मिल सकती है। लगातार सुधर रहा श्रीलंका का खेल वनडे सीरीज की तुलना में टी-20 श्रृंखला कड़ी चुनौती होगी क्योंकि उसके पास लगातार बड़े शॉट खेलकर मैच का रुख बदल पाने वाले खिलाड़ी नहीं हैं। चरिथ असालंका ने पहले मैच में 44 रन की पारी खेलकर भारत पर दबाव डालने का प्रयास किया था, लेकिन अहम मौकों की दासुन शनाका की टीम की अनुभवहीनता झलकी। टीम ने सोमवार को अंतिम छह विकेट सिर्फ 15 रन जोड़कर गंवाए। वानिंदु हसारंगा ने अपनी लेग स्पिन से प्रभावित किया है और सूर्यकुमार को छोड़कर भारत के अन्य बल्लेबाजों को कुछ परेशान करने में सफल रहे हैं। टीम इस प्रकार हैंभारत: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी साव, देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, नितीश राणा, इशान किशन, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, कृणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया। श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डिसिल्वा, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, पथुम निसानका, चरिथ असालंका, वानिन्दु हसारंगा, अशेन बंडारा, मिनोद भानुका, लाहिरू उदारा, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, बिनुरा फर्नांडो, दुष्मंता चमीरा, लक्षण संदाकन, अकिला धनंजय, शिरन फर्नांडो, धनंजय लक्षण, इशान जयरत्ने, प्रवीण जयविक्रमा, असित फर्नांडो, कासुन रजिता, लाहिरू कुमारा और इसुरू उदाना।

हारकर तलवारबाज भवानी ने मांगी माफी तो पीएम मोदी ने लिखा- भारत को आप पर गर्व है July 26, 2021 at 05:58AM

तोक्योप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तोक्यो ओलिंपिक में दूसरे दौर से बाहर होने के बावजूद इतिहास रचने वाली भारतीय तलवारबाज सीए भवानी देवी की हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि देश को उनके योगदान पर गर्व है। प्रधानमंत्री मोदी ने भवानी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा, 'आपने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और यही मायने रखता है। हार और जीत जीवन का अंग है। भारत को आपके योगदान पर गर्व है। आप हमारे नागरिकों के लिए प्रेरणास्रोत हैं।’ इससे पहले भवानी ने ट्वीट किया था, ‘मैने अपनी ओर से पूरा प्रयास किया लेकिन दूसरा मुकाबला जीत नहीं सकी । मैं माफी मांगती हूं । अगले ओलंपिक में आपकी प्रार्थनाओं के साथ और बेहतर प्रदर्शन करूंगी।’ ओलिंपिक के इतिहास में तलवारबाजी में क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला भवानी को महिलाओं की व्यक्तिगत साबरे के दूसरे मैच में रियो ओलिंपिक के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली ब्रूनेट से 7-15 से हार का सामना करना पड़ा, उन्होंने इससे पहले ट्यूनीशिया की नादिया बेन अजीजी को 15-3 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया था।

शूटर्स और हॉकी टीम पर होंगी निगाहें, ओलिंपिक में भारत का पांचवें दिन का शेड्यूल July 26, 2021 at 02:48AM

तोक्यो ओलंपिक खेलों का चौथा दिन यानी सोमवार भले ही भारतीय नजरिए से ठीक नहीं रहा, लेकिन पांचवें दिन मंगलवार को पदक की उम्मीद की जा सकती है। भारत की पदक उम्मीदें अब मिश्रित टीम स्पर्धा पर टिकी है। भारत का कार्यक्रम इस प्रकार है (भारतीय समयानुसार) निशानेबाजी: 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम क्वालीफिकेशन चरण एक, सुबह पांच बजकर 30 मिनट से (सौरभ चौधरी और मनु भाकर , यशस्विनी देसवाल और अभिषेक वर्मा) 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम क्वालीफिकेशन चरण एक, भारतीय समयानुसार सुबह नौ बजकर 45 मिनट से (इलावेनिल वालारिवन और दिव्यांश सिंह पंवार , अंजुम मुद्गिल और दीपक कुमार) हॉकी: भारत बनाम स्पेन, पुरुष पूल ए मैच, भारतीय समयानुसार सुबह छह बजकर 30 मिनट से टेबल टेनिस: अचंता शरत कमल बनाम मा लोंग (चीन), पुरुष एकल तीसरा दौर, भारतीय समयानुसार सुबह आठ बजकर 30 मिनट से मुक्केबाजी: लवलीना बोरगोहेन बनाम एपेट्ज नेदिन, महिला वेल्टरवेट राउंड आफ 16, भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजकर 57 मिनट से बैडमिंटन: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बनाम बेन लेन और सीन वेंडी (ब्रिटेन), पुरुष युगल ग्रुप ए मैच, भारतीय समयानुसार सुबह आठ बजकर 30 मिनट से सेलिंग: नेत्रा कुमानन, महिला लेजर रेडियल, भारतीय समयानुसार सुबह आठ बजकर 35 मिनट से विष्णु सरवनन, पुरुष लेजर, भारतीय समयानुसार सुबह आठ बजकर 45 मिनट से केसी गणपति और वरूण ठक्कर , पुरुष स्किफ 49ईआर, भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजकर 20 मिनट से

हॉकी में टीम इंडिया की राह मुश्किल:भारत के पूर्व कप्तान राजपाल सिंह बोले- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बिखरी नजर आई टीम; स्पेन के खिलाफ प्लान बदलने की जरूरत July 26, 2021 at 04:44AM

भारत लौटते ही सिल्वर गर्ल मीराबाई पर इनामों की बौछार, बनीं मणिपुर पुलिस में ASP July 26, 2021 at 05:03AM

इंफाल तोक्यो ओलिंपिक में रजत पदक जीतने वाली वेटलिफ्टर मीराबाई चानू के लिए एक और खुशखबरी है। 26 वर्षीय यह वेटलिफ्टर एएसपी बना दी गईं हैं। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने सोमवार को इसकी घोषणा की। सीएम बीरेन ने कहा कि राज्य सरकार उन्हें एक करोड़ रुपये का इनाम देगी साथ ही राज्य पुलिस विभाग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में नियुक्त भी करेगी। राज्य में विश्व स्तरीय वेटलिफ्टिंग अकादमी बनेगी सिंह ने कहा कि 49 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीतने वाली इस ओलिंपियन के पास अब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (खेल) का पद होगा। उन्होंने कहा कि मणिपुर सरकार ने जल्द ही राज्य में विश्व स्तरीय भारोत्तोलन अकादमी स्थापित करने का फैसला किया है। भारतीय टीम में मणिपुर के पांच एथलीटमुख्यमंत्री ने कहा कि जुडोका एल सुशीला देवी को भी कांस्टेबल के पद से उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया जाएगा। उन्होंने घोषणा की कि तोक्यो ओलिंपिक में भाग लेने वाले राज्य के सभी प्रतिभागियों को 25 लाख रुपये की राशि दी जाएगी। चानू, सुशीला और दिग्गज मुक्केबाज मैरीकॉम सहित मणिपुर के कम से कम पांच खिलाड़ी मौजूदा तोक्यो ओलिंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

क्रिकेट मैदान में घुसा चोर:मैच छोड़कर चोर के पीछे भागे क्रिकेटर, रंगे हाथ पकड़कर पुलिस के हवाले किया July 26, 2021 at 03:03AM

स्वदेश लौटीं सिल्वर गर्ल मीराबाई चानू का भव्य स्वागत, भारत माता की जय के नारों से गूंजा एयरपोर्ट July 26, 2021 at 02:14AM



तोक्यो ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचने वालीं मीराबाई चानू सोमवार शाम भारत वापस लौट आईं। इस दौरान दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत हुआ। भारत माता की जय के नारों से आसमां गूंज उठा। मीरा के साथ उनके कोच विजय शर्मा भी वापस वतन लौटे हैं।


स्वदेश लौटीं सिल्वर गर्ल मीराबाई चानू का भव्य स्वागत, भारत माता की जय के नारों से गूंजा एयरपोर्ट


वेलकम सिल्वर गर्ल मीराबाई
वेलकम सिल्वर गर्ल मीराबाई

तोक्यो ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचने वालीं मीराबाई चानू सोमवार शाम भारत वापस लौट आईं। इस दौरान दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत हुआ। भारत माता की जय के नारों से आसमां गूंज उठा। मीरा के साथ उनके कोच विजय शर्मा भी वापस वतन लौटे हैं।



​2016 में पदक चूकने के बाद काफी मेहनत की
​2016 में पदक चूकने के बाद काफी मेहनत की

स्वदेश पहुंचकर मीडिया से बात करते हुए मीराबाई चानू कहतीं हैं कि सबकी उम्मीदों का तनाव था, लेकिन उन्होंने अपने दिल की सुनी और मन से काम किया। 2016 में पदक चूकने के बाद वह निराश हो गई थी, लेकिन हिम्मत नहीं हारी और जमकर मेहनत की। ओलिंपिक में पदक जीतना बहुत बड़ी चुनौती थी। पांच साल की मेहनत सफल होने पर वह काफी खुश नजर आईं।



ENGvIND: कोरोना से उबरने के बाद ऋषभ पंत की प्रैक्टिस शुरू, क्यों कटा पडिक्कल-जयंत का नाम July 25, 2021 at 11:08PM

लंदनसलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव और मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को इंग्लैंड के खिलाफ चार अगस्त से शुरू हो रही पांच मैचों की श्रृंखला के लिए चोटिल शुभमन गिल और वाशिंगटन सुंदर के विकल्प के तौर पर भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। स्टैंड बाई खिलाड़ियों में शामिल बंगाल के सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को मुख्य टीम में शामिल किया गया है जबकि स्टैंड बाई तेज गेंदबाज आवेश खान बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण स्वदेश लौटेंगे। शुभमन गिल के पैर में घुटने के नीचे के अगले हिस्से में चोट है जबकि सुंदर के दाएं हाथ की अंगुली में चोट है। आवेश और सुंदर दोनों को भारत के खिलाफ काउंटी एकादश की ओर से प्रथम श्रेणी अभ्यास मैच खेलने के दौरान चोट लगी थी। घरेलू टीम के कई खिलाड़ियों के चोटिल होने या कोविड-19 से अलग-थलग होने के कारण ये दोनों उनकी टीम की ओर से खेले थे। बोर्ड ने साथ की सूचित किया कि कोविड पॉजिटिव पाए गए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दो निगेटिव आरटी-पीसीआर परीक्षण के साथ कोविड-19 से उबर गए हैं। बयान के अनुसार बीसीसीआई की मेडिकल टीम से स्वीकृति मिलने के बाद उन्होंने आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिए तैयारी शुरू कर दी है। बीसीसीआई ने साथ ही बताया कि गेंदबाजी कोच भरत अरुण, विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा और ईश्वरन का लंदन में पृथकवास पूरा हो गया है और वह डरहम में भारतीय टीम से जुड़ गए हैं। इस तरह की खबरें थी कि ऑफ स्पिनर जयंत यादव सुंदर के विकल्प के तौर पर ब्रिटेन जा सकते हैं लेकिन पता चला है कि अभी उनकी जरूरत नहीं है। इसी तरह देवदत्त पडिक्कल को भी नहीं भेजा गया है क्योंकि महसूस किया गया कि उन्हें लाल गेंद से कम से कम एक और सत्र खेलने की जरूरत है और इसके बाद ही टेस्ट टीम में उनके नाम पर विचार होगा क्योंकि फिलहाल उनका औसत सिर्फ 34 का है। भारतीय टीम इस प्रकार है: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी , ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शारदुल ठाकुर, उमेश यादव, लोकेश राहुल, रिद्धिमान साह, अभिमन्यु ईश्वरन, पृथ्वी साव और सूर्यकुमार यादव। स्टैंड बाई खिलाड़ी: प्रसिद्ध कृष्णा, अर्जन नागवासवाला।

ENGvIND: सूर्यकुमार यादव की खुली किस्मत, पृथ्वी भी जाएंगे इंग्लैंड, टेस्ट टीम में मिली जगह July 26, 2021 at 01:03AM

नई दिल्लीबीसीसीआई ने सभी संभावनाओं पर विराम लगाते हुए सोमवार को बड़ी घोषणा की। चोटिल शुभमन गिल, आवेश खान और वाशिंगटन सुंदर को आधिकारिक रूप से आज इंग्लैंड दौरे से बाहर बताया गया साथ ही इनके रिप्लेसमेंट भी चुन लिए गए हैं। पृथ्वी साव और सूर्यकुमार यादव को बेहतरीन फॉर्म का ईनाम मिला है। बतौर रिप्लेसमेंट दोनों बल्लेबाज अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड जाएंगे। शुभमन पहले ही स्वदेश लौट चुकेबीसीसीआई ने बयान जारी कर कहा, ‘ऑलराउंडर वाशिंगटन को इंजेक्शन लगाया गया है। हालांकि, उनकी रिकवरी उम्मीद से ज्यादा समय ले रही है जिस कारण वह दौरे से बाहर हो गए हैं। तेज गेंदबाज आवेश को अभ्यास मैच के पहले दिन अंगूठे में चोट लगी थी। उन्हें एक्स रे के लिए ले जाया गया जिसमें फ्रैक्चर आया है। उनकी चोट के लिए विशेषज्ञ से सलाह ली गई है और वह इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गए हैं।’ अभिमन्यु ईश्वरन मुख्य टीम में शामिलबयान में कहा गया, ‘सलामी बल्लेबाज शुभमन को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के दौरान पैर में चोट लगी थी। वह दौरे से बाहर हो गए हैं और भारत वापस लौट गए हैं। ऑल इंडिया सीनियर चयन समिति ने रिप्लेसमेंट के तौर पर शॉ और सूर्यकुमार के नाम चुने हैं।’ चयन पैनल ने बतौर स्टैंडबाई दौरे पर गए ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन को मुख्य टीम में मूव किया है। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चार अगस्त को नॉटिंघम में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस प्रकार हैरोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, लोकेश राहुल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव। स्टैंडबाई खिलाड़ी : एम प्रसिद्ध कृष्णा और अरजान नागवसवाला।

गोल्ड में बदल सकता है मीराबाई का मेडल:वेटलिफ्टिंग में सोना जीतने वाली चीनी एथलीट होउ पर डोपिंग का शक, सैंपल-A में संदेह के बाद सैंपल-B के लिए समन July 25, 2021 at 10:45PM