Saturday, April 10, 2021

कैप्टन कोहली से आगे कैप्टन कूल:ब्रांड्स के विज्ञापन से करोड़ों कमाते हैं आपके फेवरेट IPL कप्तान, जानिए किसके पास है कितनी संपत्ति April 10, 2021 at 07:44PM

CSK की हार का एनालिसिस:चेन्नई के बल्लेबाजों ने 46 डॉट बॉल खेली, वानखेड़े की पिच पर फेल हुए धोनी के मीडियम पेसर्स April 10, 2021 at 05:24PM

सहवाग ने अनोखे अंदाज में की साव की तारीफ, पोस्ट की सचिन और लारा के साथ अपनी तस्वीर April 10, 2021 at 05:31PM

नई दिल्ली युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव के लिए पिछले साल हुआ आईपीएल और ऑस्ट्रेलिया दौरा अच्छा नहीं रहा था। ऐडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में खराब प्रदर्शन के बाहर उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ा था। हालांकि 21 साल के इस खिलाड़ी ने आलोचनाओं से सबक लिया और अपने खेल में सुधार किया। साव घरेलू क्रिकेट में लौटे और अपनी फॉर्म दोबारा हासिल की। विजय हजारे ट्रोफी में उन्होंने रेकॉर्ड 827 रन बनाए। साव अब अपने रंग में लौट आए हैं इसका एक नजारा चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शनिवार हुए मुकाबले में भी नजर आया। चेन्नई ने दिल्ली के सामने 189 रन का लक्ष्य रखा था। इस चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को दिल्ली ने 8 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। साव ने इस दौरान दिल्ली को मजबूत शुरुआत दी। उन्होंने शिखर धवन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 138 रन जोड़े। इस जोड़ी ने मैच चेन्नई की पहुंच से दूर कर दिया। साव ने महज 38 गेंद पर 72 रन की पारी खेली। उनकी स्ट्राइक रेट 189.47 की रही। अपनी पारी के दौरान उन्होंने नौ चौके और तीन छक्के लगाए। पिच पर साव की इस धमाकेदार पारी को देखकर पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग भी खुद को तारीफ करने से रोक नहीं पाए। अपने जमाने के बेहद आक्रामक बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने टि्वटर पर एक तस्वीर के जरिए साव की तारीफ की। इस तस्वीर में सहवाग के साथ सचिन तेंडुलकर और ब्रायन लारा नजर आ रहे हैं। इससे यूजर्स को टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री के उन शब्दों का ख्याल आया जो उन्होंने 2018 में तब कहे थे जब साव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। सहवाग ने शनिवार को एक तस्वीर साझा की जिसमें तीनों के साथ कैप्शन दिया था- 'हमारे लिए एक अच्छा दिन था।' इस सीरीज में साव ने दो मैचों में 237 रन बनाए थे। तब कोच ने उनकी तारीफ करते हुए कहा था, 'वह (साव) क्रिकेट खेलने के लिए ही पैदा हुआ है। वह 8 साल की उम्र से मुंबई के मैदानों पर क्रिकेट खेल रहा है। आपको वह सब मेहनत नजर आती है। उसे देखना दर्शकों के लिए सुकून भरा है। उनकी बल्लेबाजी में थोड़ा सचिन, थोड़ा वीरू है और जब चलता है तो उसमें थोड़ा लारा भी दिखाई देता है।'

CSK vs DC: हार के बाद गेंदबाजों से निराश नजर आए धोनी, बोले सबक ले लिया है April 10, 2021 at 04:49PM

मुंबई चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल सीजन 2021 की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। टीम को पहले ही मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई ने हालांकि 188 रन का मजबूत स्कोर बनाया था लेकिन दिल्ली ने 8 गेंद बाकी रहते इसे हासिल कर लिया। मैच के बाद चेन्नई के कप्तान गेंदबाजों के प्रदर्शन से निराश नजर आए। धोनी ने कहा है कि उनके गेंदबाजों को अपनी गलतियों से सबक लेना होगा। जीत के लिए 189 रन का लक्ष्य दिल्ली ने तीन विकेट खोकर आठ गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। शिखर धवन ने 85 और पृथ्वी साव ने 72 रन की पारियां खेलीं। धोनी ने कहा, ‘हम बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे। गेंदबाज अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके और बेहद ढीली गेंदें डालीं। उन्होंने सबक ले लिया है और आगे वे बेहतर प्रदर्शन करेंगे।’ दिल्ली के नए कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। धोनी ने कहा, ‘ओस पर काफी कुछ निर्भर करता है और उसे ध्यान में रखकर हम ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहते थे।’

हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को एक और झटका, स्लो ओवर रेट के लिए महेंद्र सिंह धोनी पर लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना April 10, 2021 at 04:10PM

मुंबई इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें एडिशन में चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बहुत ही खराब रही। टीम को पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद तीन बार की चैंपियन टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को 12 लाख रुपये का जुर्माना भी लगा। धोनी को आईपीएल द्वारा निर्धारित समय में अपने 20 ओवर पूरे नहीं करने के चलते यह जुर्माना लगाया गया। आईपीएल ने इस बार समय की पाबंदी को लेकर नियमों को सख्त किया है। अब चूंकि यह सीजन की पहली गलती है इसलिए धोनी को सिर्फ आर्थिक जुर्माना देना पड़ा है। | आईपीएल की ओर से जारी बयान में कहा गया है, मिनिमम ओवर रेट को रेट को लेकर उनकी टीम की पहली गलती है इसलिए आईपीएल के नियमों को देखते हुए उन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाता है।' आईपीएल के नए नियमों के तहत इस सीजन में टीमों को 90 मिनट में 20 ओवर पूरे करने ही हैं। यानी उनकी ओवर-रेट 14.1 होनी चाहिए। इसे पूरा नहीं करने पर जुर्माना लगाने का प्रावधान है। दरअसल, चेन्नई के गेंदबाजों ने सिर्फ 18.4 ओवर ही गेंदबाजी की क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने 189 रन का लक्ष्य 8 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। दिल्ली के लिए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और पृथ्वी साव की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की मदद से चेन्नई को आसानी से हरा दिया। दोनों ने 13.3 ओवर में 138 रन की साझेदारी की।

IPL 2021: कोलकाता और हैदराबाद में भिड़ंत कल, जानिए कौन और क्यों है भारी April 10, 2021 at 12:58AM

चेन्नईपूर्व चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में टीम के अंदर उचित संतुलन तैयार करके अपने अभियान का सफल आगाज करने की कोशिश करेगा। केकेआर की अगुवाई इस बार सीमित ओवरों के सबसे सफल कप्तानों में से एक इयोन मोर्गन कर रहे है। उन्होंने पिछले सत्र में यूएई में दिनेश कार्तिक से टूर्नामेंट के बीच में कप्तानी संभाली थी। पिछले सत्र में केकेआर के सनराइजर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के समान अंक थे। केकेआर हालांकि रन रेट में पिछड़ गया और लगातार दूसरी बार प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाया था। मोर्गन पहली बार पूर्णकालिक कप्तान की जिम्मेदारी संभाल रहे और ऐसे में सभी की निगाहें इंग्लैंड के वनडे विश्व कप विजेता कप्तान पर होंगी जो कि दो बार के आईपीएल चैंपियन को खोयी प्रतिष्ठा दिलाने के लिये प्रतिबद्ध लगते हैं। केकेआर के पास शुभमन गिल के रूप में शीर्ष क्रम में शानदार बल्लेबाज है जो कि तेजी से रन बनाने में सक्षम हैं जबकि राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा और अनुभवी कार्तिक के रूप में उसके पास अच्छे भारतीय बल्लेबाज हैं। इसके अलावा कप्तान मोर्गन हैं जो कि किसी भी तरह की आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं जबकि आंद्रे रसल आक्रामक बल्लेबाजी के पर्याय हैं और किसी भी गेंदबाजी के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं। रसल पिछले सत्र में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। उन्होंने नौ पारियों में 13 की औसत से रन बनाए थे। वह किसी भी मैच में मैच विजेता प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और जमैका के इस खिलाड़ी पर अत्याधिक निर्भरता केकेआर को महंगी पड़ी थी। वेस्टइंडीज का एक अन्य खिलाड़ी सुनील नारायण भी यूएई में नहीं चल पाया था। केकेआर के पास अब उनके स्थान पर शाकिब अल हसन के रूप में अच्छा विकल्प है। चेपक की धीमी पिच पर निगाहें 40 साल के हरभजन सिंह पर भी टिकी रहेगी जो अपने संभवत: आखिरी आईपीएल में अधिक से अधिक प्रभाव छोड़ना चाहेंगे। केकेआर के पास वरुण चक्रवर्ती के रूप में रहस्यमयी स्पिनर भी है। आईपीएल में जिन टीमों के प्रदर्शन में निरंतरता रही है उनमें सनराइजर्स हैदराबाद भी शामिल है। वह पिछले साल दूसरे क्वॉलिफायर में दिल्ली कैपिटल्स से हार गयी थी। भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की वापसी से सनराइजर्स को मजबूती मिली है। वह कूल्हे की चोट के कारण पिछली बार केवल चार मैच खेल पाए थे। भुवनेश्वर ने भारत की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला में शानदार वापसी की थी। वह यार्कर विशेषज्ञ टी नटराजन के साथ तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी संभालेंगे। सनराइजर्स के पास अफगानिस्तान का स्पिनर राशिद खान भी है और ऐसे में उसका आक्रमण बेहद संतुलित नजर आता है। सनराइजर्स की असली ताकत उसकी सलामी जोड़ी डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो हैं। उसके पास मध्यक्रम में केन विलियमसन और मनीष पांडे है। ऋद्धिमान साहा ने भी पिछले सत्र में सनराइजर्स की तरफ से पारी का आगाज किया था और ऋषभ पंत के शानदार प्रदर्शन के कारण राष्ट्रीय टीम में अंतिम एकादश में जगह बनाने में नाकाम रहने के बाद अब वह खुद को साबित करने की कोशिश करेंगे। जहां तक इन दोनों टीमों के बीच आपसी मुकाबलों की बात है तो केकेआर ने अब तक 12 जबकि सनराइजर्स ने सात मैच जीते हैं। टीमें इस प्रकार हैं... केकेआर: इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल, नीतीश राणा, टिम सेफर्ट, रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, सुनील नारायण, कुलदीप यादव, शिवम मावी, लॉकी फर्ग्यूसन, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, संदीप वारियर, प्रसिद्ध कृष्णा, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, शाकिब अल हसन, शेल्डन जैक्सन, वैभव अरोड़ा, हरभजन सिंह, करुण नायर, बेन कटिंग, वेंकटेश अय्यर और पवन नेगी। सनराइजर्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), केन विलियमसन, विराट सिंह, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, ऋद्धिमान साहा, जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय, श्रीवत्स गोस्वामी, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, केदार जाधव, जे सुचित, जेसन होल्डर, अभिषेक शर्मा अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, टी नटराजन, संदीप शर्मा, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल, बासिल थम्पी, शाहबाज नदीम और मुजीब उर रहमान। मैच- शाम सात बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा

1079 दिन बाद मैक्सवेल ने IPL में जड़ा पहला सिक्स, देखते रह गए कैप्टन विराट कोहली April 10, 2021 at 12:10AM

नई दिल्ली ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लैन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) आईपीएल में वैसे कई टीमों के लिए खेल चुके हैं। आईपीएल 2021 (IPL 2021) में मैक्सवेल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की ओर से खेल रहे हैं। मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ पहले मुकाबले में ही मैक्सवेल ने 100 मीटर लंबा छक्का जड़ महफिल लूट ली। दरअसल मैक्सवेल ने आईपीएल में 1079 दिन से चले आ रहे सिक्स के सूखे को भी खत्म कर दिया। दाएं हाथ के बल्लेबाज मैक्सवेल का ये सिक्स चेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambram Stadium) की छत पर जाकर गिरा। आरसीबी (RCB) जब 160 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी उस समय मुंबई की ओर से पारी का 11वां ओवर क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) डालने आए। मैक्सवेल ने पहली ही गेंद को लॉन्ग ऑन बाउंड्री के पार भेज दिया। गेंद स्टेडियम की छत पर जाकर लैंड हुई। मैक्सवेल के इस छक्के को देख आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का रिएक्शन देखने लायक था। ऐसा लगा जैसे कोहली को कुछ पल के लिए यकीन ही नहीं हुआ। मैक्सवेल टी20 क्रिकेट के काफी खतरनाक खिलाड़ी हैं। आरसीबी के इस खिलाड़ी ने मैच का दूसरा छक्का लेग स्पिनर राहुल (Rahul Chahar) चाहर की गेंद पर लगाया। मैक्सवेल ने 28 गेंदों पर 39 रन की पारी खेली। मुंबई इंडियंस की ओर से डेब्यू करने वाले मार्के जानेसन ने मैक्सवेल को आउट किया। मैक्सवेल ने अपनी इस पारी में 2 छक्के और 3 चौके लगाए। साल 2018 में आखिरी बार मैक्सवेल के बल्ले से निकला था सिक्स मैक्सवेल आईपीएल 2020 में पंजाब किंग्स की ओर से खेले थे। इस दौरान उन्होंने 13 मैचों में 106 गेंदों का सामना करते हुए 108 रन बनाए थे। इसमें कोई छक्का शामिल नहीं था। इससे पहले मैक्सवेल ने आईपीएल में अप्रैल 2018 में आखिरी बार सिक्स लगाया था। वह इस टी20 लीग में 18 पारियों में 170 बॉल खेलने के बावजूद कोई छक्का नहीं जड़ पाए थे। आरसीबी ने 14.25 करोड़ में मैक्सवेल को खरीदा है पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने पिछली बार मैक्सवेल को रिलीज कर दिया था। आरसीबी ने आईपीएल 2021 ऑक्शन में इस ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर को 14 करोड़ 25 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा है।

इन दो युवा महिला पहलवानों ने ओलिंपिक के लिए किया क्वॉलिफाइ, साक्षी का सपना टूटा April 09, 2021 at 11:25PM

अलमाटी (कजाखस्तान)भारत की युवा पहलवान अंशू मलिक और सोनम मलिक ने यहां एशियाई ओलिंपिक क्वॉलिफायर्स में प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए शनिवार को तोक्यो खेलों के लिए क्वॉलिफाइ किया। जूनियर से सीनियर वर्ग में पहुंची 19 वर्षीय अंशू और 18 वर्षीय सोनम से पहले अनुभवी विनेश फोगाट (53 किग्रा) ने ओलिंपिक में जगह बनाई थी। इस तरह से कुश्ती में भारत की तीन महिला खिलाड़ी तोक्यो खेलों में अपना दावा पेश करेंगी। विनेश ने 2019 में विश्व चैंपियनशिप से क्वॉलिफाइ किया था। भारत के कुल मिलाकर सात पहलवान ओलिंपिक खेलों के लिए क्वॉलिफाइ कर चुके हैं। पुरुषों में बजरंग पूनिया (65 किग्रा), रवि दहिया (57 किग्रा) और दीपक पूनिया (86 किग्रा) ने फ्रीस्टाइल वर्ग में क्वॉलिफाइ किया है। अंशू ने 57 किग्रा में पूरा दबदबा दिखाया जबकि सोनम भी 62 किग्रा में पीछे नहीं रही। सोनम ने कोटा हासिल करके रियो ओलिंपिक की पदक विजेता साक्षी मलिक के लिए रास्ता भी बंद कर दिया। सोनम ने हाल में ट्रायल्स में साक्षी को हराया था। अंशू के दबदबे का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उन्होंने फाइनल तक पहुंचने में केवल दो अंक गंवाए। उन्होंने अपने तीनों मुकाबले तकनीकी दक्षता से जीते। उन्होंने कोरिया की जियुन उम को हराकर शुरुआत की तथा फिर कजाखस्तान की इम्मा टिसिना और सेमीफाइनल में शोखिदा अखमेदोवा को हराया। सोनम ने चीन की जिया लोंग को 5-2 से हराकर ताइपै की सिन पिंग पाइ को तकनीकी दक्षता से पराजित किया। सेमीफाइनल में वह कजाखस्तान की अयालिम कासिमोवा से 0-6 से पिछड़ रही थी लेकिन लगातार नौ अंक बनाकर अपने लिए कोटा सुरक्षित करने में सफल रही। सोनम के निजी कोच अजमेर मलिक ने कहा, ‘उसने दिखाया कि वह सीनियर सर्किट के लिए तैयार है। देखिए उसने क्या शानदार प्रदर्शन किया। लोग कहते हैं कि वह अब भी कैडेट स्तर की है लेकिन साक्षी के खिलाफ लगातार जीत से उसका आत्मविश्वास बढ़ा।’ सीमा बिस्ला ने 50 किग्रा भार वर्ग अपने तीनों मुकाबले हारने के कारण दौड़ से बाहर हो गई। निशा 68 किग्रा में कोटा हासिल करने के करीब पहुंची थी लेकिन वह सेमीफाइनल में 3-1 की बढ़त के बावजूद किर्गीस्तान की मीरिम जुमनाजारोवा से हार गई।

दिल्ली कैपिटल्स VSचेन्नई सुपर किंग्स:टीम इंडिया के कोच बोले-गुरु और चेला की भिड़ंत, बहुत मजा आएगा आज April 09, 2021 at 11:44PM

टोक्यो ओलिंपिक:रियो की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साक्षी मलिक ओलिंपिक की उम्मीद खत्म; सोनम मलिक और अंशु मलिक ने ओलिंपिक के लिए किया क्वॉलिफाई April 10, 2021 at 12:00AM

धोनी vs पंत: रवि शास्त्री बोले- मजा आएगा, स्टंप माइक जरूर सुनना April 09, 2021 at 10:42PM

नई दिल्ली टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने आईपीएल में आज चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले मुकाबले के रोमांच पर अपनी बात रखी है। शास्त्री ने मजाकिया लहजे में इस मैच पर टिप्पणी की है। आईपीएल के 14वें एडिशन मे शनिवार को महेंद्र सिंह धोनी के सामने ऋषभ पंत होंगे जो पहली बार कप्तानी कर रहे हैं। श्रेयस अय्यर कंधे की चोट की वजह से इस साल के आईपीएल में नहीं खेल रहे हैं और इसी वजह से ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स की कमान सौंपी गई है। शास्त्री ने ट्विटर पर लिखा, 'गुरु बनाम चेला। बहुत मजा आएगा आज। स्टंप माइक सुनिएगा जरूर #DhoniReturns #Pant #IPL2021 #DCvsCSK - @ChennaiIPL @DelhiCapitals।" धोनी स्टंप के पीछे अपने मजेदार कॉमेंट्स के लिए काफी मशहूर रहे हैं और पंत भी इसमें पीछे नहीं हैं। वह लगातार स्टंप माइक पर बोलते रहते हैं और अपनी टीम का हौसला बढ़ाते हैं। इससे दर्शकों का काफी मनोरंजन भी होता है। पहली बार टीम की कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ टॉस के लिए मैदान पर जाने के खयाल को ही 'बहुत खास' बताया था। उन्होंने पहले कहा था, 'मैंने उनसे (धोनी) बहुत कुछ सीखा है और उनसे काफी अनुभव हासिल किया है। उम्मीद है कि मैं अपना अनुभव उनके खिलाप ही मैदान पर इस्तेमाल कर पाऊंगा और हम यह मैच जीत पाएंगे।'

रोहित शर्मा के MI में 10 साल पूरे:2011 में मुंबई टीम से जुड़े रोहित, दो साल बाद कप्तान बने, अब तक पांच बार दिला चुके हैं खिताब April 09, 2021 at 10:17PM

धोनी vs पंत: रवि शास्त्री बोले- मजा आएगा, स्टंप माइक जरूर सुनना April 09, 2021 at 10:42PM

नई दिल्ली टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने आईपीएल में आज चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले मुकाबले के रोमांच पर अपनी बात रखी है। शास्त्री ने मजाकिया लहजे में इस मैच पर टिप्पणी की है। आईपीएल के 14वें एडिशन मे शनिवार को महेंद्र सिंह धोनी के सामने ऋषभ पंत होंगे जो पहली बार कप्तानी कर रहे हैं। श्रेयस अय्यर कंधे की चोट की वजह से इस साल के आईपीएल में नहीं खेल रहे हैं और इसी वजह से ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स की कमान सौंपी गई है। शास्त्री ने ट्विटर पर लिखा, 'गुरु बनाम चेला। बहुत मजा आएगा आज। स्टंप माइक सुनिएगा जरूर #DhoniReturns #Pant #IPL2021 #DCvsCSK - @ChennaiIPL @DelhiCapitals।" धोनी स्टंप के पीछे अपने मजेदार कॉमेंट्स के लिए काफी मशहूर रहे हैं और पंत भी इसमें पीछे नहीं हैं। वह लगातार स्टंप माइक पर बोलते रहते हैं और अपनी टीम का हौसला बढ़ाते हैं। इससे दर्शकों का काफी मनोरंजन भी होता है। पहली बार टीम की कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ टॉस के लिए मैदान पर जाने के खयाल को ही 'बहुत खास' बताया था। उन्होंने पहले कहा था, 'मैंने उनसे (धोनी) बहुत कुछ सीखा है और उनसे काफी अनुभव हासिल किया है। उम्मीद है कि मैं अपना अनुभव उनके खिलाप ही मैदान पर इस्तेमाल कर पाऊंगा और हम यह मैच जीत पाएंगे।'

IPL 2021 का पूरा पॉइंट्स टेबल, कौन सी टीम है किस स्थान पर, कौन है किससे आगे April 09, 2021 at 09:52PM

नई दिल्ली IPL 2021 Points Table: देखें . कौन सी टीम है किस पायदान पर। कौन है किससे आगे। कौन है टॉप पर है और कौन है सबसे नीचे। आईपीएल 2021 का पूरा पॉइंट्स टेबल के साथ देखें पर्पल कैप और ऑरैंज कैप की रेस में शामिल खिलाड़ी।
रैंक टीम मैच जीते हारे नेट रन रेट पॉइंट्स
1 RCB 1 1 0 +0.050 2
2 CSK 0 0 0 0 0
3 DC 0 0 0 0 0
4 KKR 0 0 0 0 0
5 PBKS 0 0 0 0 0
6 RR 0 0 0 0 0
7 SRH 0 0 0 0 0
8 MI 1 0 1 -0.050 0
ऑरैंज कैप- सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी क्रिस लिन (मुंबई इंडियंस)- 49 रन पर्पल कैप- सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हर्षल पटेल (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)- 5 विकेट

आईपीएल-14 : आज धोनी के सामने होंगे पंत, 'गुरु या चेला' कौन मारेगा बाजी April 09, 2021 at 08:20PM

मुंबई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें संस्करण के दूसरे मुकाबले में आज वानखेड़े स्टेडियम में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से होगा, जिसकी कमान ऋषभ पंत के हाथों में है। पंत की कप्तानी की परीक्षा पंत ने अतीत में कहा है कि वह धोनी का अनुकरण करना चाहते हैं लेकिन लगता है कि वह अपनी अलग जगह बना रहे हैं। हालांकि उनकी पावर-हिटिंग के बारे में सबको पहले से ही मालूम है। पिछले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बाद से उनकी बैटिंग उच्च स्तर पर पहुंच गई क्योंकि उन्होंने भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने और घर में इंग्लैंड के खिलाफ जीत दिलाने में मदद की। पंत की विकेटकीपिंग में भी काफी सुधार देखा गया है। वह विकेट के पीछे अब पहले से अधिक सहज नजर आते हैं। अब उनकी कप्तानी का इम्तिहान होगा। पंत ने चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह ली, जो कंधे की चोट से जूझ रहे थे। पेस बोलिंग हुई मजबूती पिछले साल की उपविजेता टीम ने स्टीव स्मिथ को भी अपने टीम में शामिल किया है। उसका तेज गेंदबाजी आक्रमण, जिसमें कैगिसो रबाडा, एनरिक नार्जे, उमेश यादव और इशांत शर्मा के साथ-साथ ऑलराउंडर क्रिस वोक्स, टॉम करन और मार्कस स्टोइनिस शामिल हैं, लीग में सर्वश्रेष्ठ में से एक हैं। टीम के पास अनुभवी स्पिनर्स ऑफ स्पिनर आर. अश्विन और लेग स्पिनर अमित मिश्रा जैसे अनुभवी और प्रशंसित स्पिनर बहुत मजबूत गेंदबाजी लाइन अप का हिस्सा हैं जो सीएसके की बल्लेबाजी लाइन-अप का की परीक्षा लेंगे। चेन्नई में रैना की वापसी, पुजारा को जगह चेन्नई ने पिछले संस्करण में बहुत खराब प्रदर्शन किया था और आईपीएल के इतिहास में पहली बार प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी थी। CSK की बल्लेबाजी फाफ डु प्लेसिस पर बहुत ज्यादा निर्भर करेगी लेकिन सुरेश रैना की वापसी, जो पिछले सीजन में व्यक्तिगत कारणों से नहीं खेल सके थे, तीन बार के चैंपियन के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने वाली बात होगी। भारत की टेस्ट बल्लेबाजी के सूत्रधार चेतेश्वर पुजारा को भी सात साल में अपने पहले आईपीएल के लिए सीएसके लाइन-अप में शामिल किया गया है। भारत के नंबर-3 बल्लेबाज को नेट सत्र के दौरान एक उच्च बैक-लिफ्ट और छक्के का उपयोग करते देखा गया। पिछले साल हुई थी गलती CSK ने पिछले साल अच्छी तरह से पिचों को नहीं पढ़ा और अपने स्पिनरों का शुरुआत में सही से उपयोग नहीं कर सकी लेकिन उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने मिशेल सेंटनर और इमरान ताहिर को मौका देना शुरू किया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। एक व्यक्ति जो अंतर पैदा कर सकता था, वह शार्दुल ठाकुर हैं, जिन्होंने पिछले आईपीएल के बाद से भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। वह अपनी तेज गेंदबाजी के साथ दीपक चाहर या ऑस्ट्रेलियाई जेसन बेहरेनडॉर्फ का नेतृत्व करेंगे, जो जोश हेजलवुड के स्थान पर टीम में आए हैं। लेकिन अनिवार्य रूप से, शनिवार को सीएसके की किस्मत इस बात पर निर्भर करेगी कि उनकी बल्लेबाजी डीसी की गेंदबाजी के आगे किस हद तक टिक पाती है। टीमें : दिल्ली कैपिटप्स : ऋषभ पंत (कप्तान/ विकेटकीपर), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, स्टीव स्मिथ, सैम बिलिंग्स, शिमरोन हेटमेयर, ईशांत शर्मा, कगीसो रबाडा, एनरिच नार्जे, उमेश यादव, टॉम कुरेन, अवेश खान, ललित यादव, , प्रवीण दुबे, रिपाल पटेल, लुकमान हुसैन मेरीवाला, एम सिद्धार्थ, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, क्रिस वोक्स, विष्णु विनोद (विकेटकीपर), आदित्य तारे (विकेटकीपर) चेन्नई सुपर किंग्स : एमएस धोनी (कप्तान/ विकेटकीपर), सुरेश रैना, नारायण जगदीसन, रुतुराज गायकवाड़, केएम आसिफ, कर्ण शर्मा, अंबाती रायडू, दीपक चाहर, फाफ डु प्लेसिस, शार्दुल ठाकुर, मिशेल सेंटनर, ड्वेन ब्रावो, लुंगी नगीदी, रविन्द्र जडेजा, इमरान ताहिर, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, के. गौतम, चेतेश्वर पुजारा, एम. हरिशंकर रेड्डी, के.भगत वर्मा, सी. हरि जयशांत, आर साई किशोर।