Saturday, February 13, 2021

Chennai Test: पंत का चेन्नै में फिर चला बल्ला, लगातार चौथे टेस्ट में जड़ा अर्धशतक February 13, 2021 at 08:40PM

चेन्नैटीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज (Rishabh Pant) ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अर्धशतक जड़ा। पंत ने 58 रन बनाए और दूसरे दिन रविवार को नाबाद पविलियन नाबाद लौटे। भारत ने अपनी पहली पारी में 329 रन बनाए। चेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। दूसरे दिन ऋषभ पंत ने 33 और अक्षर पटेल ने 5 रन से अपनी-अपनी पारी को आगे बढ़ाया। पटेल तो हालांकि निजी स्कोर में कोई इजाफा नहीं कर सके और दिन के दूसरे ही ओवर में पविलियन लौट गए। इसी ओवर में मोईन अली ने ईशांत शर्मा (0) को भी पविलियन भेज दिया। ऋषभ पंत दूसरे छोर पर जमे रहे और भारत का स्कोर बढ़ाते रहे। हालांकि उनका साथ देने को कोई क्रीज पर ज्यादा देर तक नहीं टिक सका और टीम के स्कोर में 29 रन ही जुड़ सके। पंत ने 65 गेंदों पर 7 चौकों और दो छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। टेस्ट करियर का छठा अर्धशतकपंत के अपने टेस्ट करियर का छठा अर्धशतक जमाया। यह भारतीय सरजमीं पर उनकी चौथी टेस्ट फिफ्टी है। पंत 58 रन बनाकर नाबाद लौटे। उन्होंने 77 गेंदों की अपनी पारी में 7 चौके और 3 छक्के लगाए। लगातार चौथे टेस्ट में अर्धशतकपंत ऑस्ट्रेलियाई दौरे से ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में भी 97 रन बनाए थे। इसके बाद ब्रिसबेन के गाबा में खेले गए चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में भी नाबाद 89 रन बनाए और भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई। अब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ भी अपना शानदार खेल जारी रखा और चेन्नै में ही पहले टेस्ट की पहली पारी में 91 रन बनाए थे। पंत ने लगातार चौथे टेस्ट में अर्धशतक लगाया है। भारत ने पहली पारी में बनाए 329 रनभारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 329 रन बनाए। दूसरे दिन भारत के आखिरी चार बल्लेबाज सिर्फ 29 रन ही बना सके। दिन के दूसरे ही ओवर (पारी के 90वें) में स्पिनर मोईन अली ने अक्षर पटेल को स्टंप्स कराया। ईशांत शर्मा (0) भी इसी ओवर में खाता खोले बिना पविलियन लौट गए। कुलदीप यादव ने 15 गेंदों का सामना किया लेकिन खाता वह भी नहीं खोल सके, जिन्हें ओली स्टोन ने फॉक्स के हाथों कैच कराया। पेसर मोहम्मद सिराज ने अपनी पहली ही गेंद पर चौका लगाया लेकिन स्टोन ने उन्हें अगली ही गेंद पर फॉक्स के हाथों कैच करा दिया।

'पंजाब का नकली बेटा' बताया तो भड़के भज्जी, बोले- सिर्फ भौंकना जानते हो February 13, 2021 at 07:27PM

नई दिल्लीअनुभवी ऑफ स्पिनर सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं और अकसर अपने फोटो-वीडियो शेयर करते हैं। उन्होंने शनिवार को अपने भांजे के साथ एक तस्वीर शेयर की लेकिन एक यूजर ने उनके खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया। इस पर वह भड़क गए और उसी के अंदाज में जवाब दिया। हरभजन ने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'मामा-भांजा।' उन्होंने दिल वाली इमोजी भी शेयर की। इसी पर 'SaveFarmers21' नाम के एक हैंडल से उन्हें धमकी दी गई। पढ़ें, यूजर ने पंजाबी में लिखा कि पंजाब आने पर हरभजन के साथ मारपीट की जा सकती है। इतना ही नहीं, उन्हें 'पंजाब का नकली बेटा' तक लिखा गया। इस पर भज्जी भड़क गए। उन्होंने रिप्लाई देते हुए पंजाबी में लिखा, 'जहां मिलना है, मिल लेना। अपना शक निकाल लेना। इंस्टाग्राम पर गाली देने से आप ही पंजाब के असली बेटे बन जाओ। अपने पंजाब में इज्जत करना सिखाते हैं, तेरे जैसे सिर्फ भौंकना जानते हैं।' भारत के लिए अब तक 103 टेस्ट, 236 वनडे और 28 टी20 इंटरनैशनल मैच खेल चुके हरभजन सिंह पंजाब के रहने वाले हैं। उनका जन्म जालंधर में हुआ था। वह घरेलू क्रिकेट में भी पंजाब का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम में गुप्टिल की वापसी February 13, 2021 at 07:46PM

नई दिल्ली न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया () के खिलाफ 22 फरवरी से खेले जाने वाले टी20 इंटरनैशनल सीरीज के लिए अपनी 13 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। मेजबान कीवी टीम में अनुभवी ओपनर मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptil) की वापसी हुई है। गुप्टिल हाल में हैमस्ट्रिंग इंजुरी से जूझ रहे थे। 34 वर्षीय गुप्टिल ने इंजुरी के बाद घरेलू टी20 टूर्नामेंट में ऑकलैंड की ओर से 4 मैच खेले जिसमें उन्होंने 11.50 की औसत से कुल 46 रन बनाए। वह दो मुकाबलों में नहीं खेल पाए जो शनिवार को खत्म हुए। गुप्टिल के बैकअप होंगे फिन ऐलेन 21 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज फिन ऐलेन (Finn Alenn) को गुप्टिल के बैकअप के तौर पर रखा गया है । न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के चयनकर्ता गेविन लार्सेन ने कहा है कि मार्टिन हमारे दमदार ओपनर हैं और वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़े रन स्कोर हैं। इसलिए हम उनका बतौर सलामी बल्लेबाज समर्थन करते हैं। मार्टिन गप्टिल को अपनी फिटनेस साबित करनी होगी। अगर वह ऐसा नहीं कर पाते हैं तो ओपनर के तौर पर फिन ऐलेन टीम का हिस्सा होंगे।' दमदार है ऐलेन का टी20 में रेकॉर्ड ऐलेन ने टी20 घरेलू टूर्नामेंट में कुल 512 रन बनाए हैं जिसमें दो बार उन्होंने ओटागो और नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स की ओर से 90 का स्कोर किया। ऐलेन ने ऑकलैंड, सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स और नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स की ओर से क्रमश: 73, 66 और 75 रन बनाए। 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 22 फरवरी को क्राइस्टचर्च मं खेला जाएगा। न्यूजीलैंड की 13 सदस्यीय टीम इस प्रकार है : केन विलियमसन (कप्तान), हामिश बेनेट, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, मार्टिन गुप्टिल, काइल जेमीसन, जिम्मी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सैंटनर, टिम सेईफर्ट, ईश सोढ़ी और टिम साउदी।

भारत vs इंग्लैड दूसरा टेस्ट, पहला दिन, यहां देखें लाइव अपडेट्स & स्कोर February 13, 2021 at 06:05PM

चेन्नै भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नै में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। आज मैच का दूसरा दिन है। पहले दिन भारत ने 6 विकेट पर 300 रन बनाए थे। ओपनर रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 161 रन की पारी खेली थी वहीं उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 149 गेंदों पर 67 रन बनाए थे। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 33 और अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे अक्षर पटेल 5 रन बनाकर नाबाद लौटे थे। आज इसी स्कोर से आगे भारत खेलना शुरू करेगा। दूसरे दिन पंत और अक्षर पर दारोमदार होगा, भारतीय टीम बड़ा स्कोर बनाना चाहेगी। भारत की पहली पारी 329 रन पर सिमटी भारत की पहली पारी दूसरे दिन 329 रन पर सिमट गई। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 77 गेंदों पर 58 रन बनाकर नाबाद लौटे। ओली स्टोन ने कुलदीप यादव के रूप में भारत को 9वां झटका दिया। कुलदीप 15 गेंद खेलने के बावजूद खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद दूसरी ही गेंद पर मोहम्मद सिराज को बेन फोक्स के हाथों कैच करा भारतीय पारी का अंत किया। सिराज ने 4 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से मोईन अली ने सर्वाधिक 4 जबकि ओली स्टोन ने 3 विकेट चटकाए। जैक लीच ने 2 वहीं जो रूट ने एक विकेट लिया। पंत का अर्धशतक युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 65 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। पंत के टेस्ट करियर का यह छठा अर्धशतक है। उन्होंने अपनी हाफ सेंचुरी के दौरान 7 चौके और 2 छक्के लगाए। पंत ने अपना अर्धशतक मोईन अली की गेंद पर सिंगल लेकर पूरा किया। भारत की खराब शुरुआत, 3 गेंद के अंदर गंवाए 2 विकेट दूसरे दिन भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भातर ने 3 गेंद के भीतर दो विकेट गंवा दिए। मोईन अली ने दूसरे दिन 90वें ओवर की दूसरी गेंद पर अक्षर पटेल को बेन फोक्स के हाथों स्टंप कराया। अक्षर 5 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मोईन ने चौथी गेंद पर ईशांत शर्मा को रोरी बर्न्स के हाथों लपकवाकर भारत को आठवां झटका दिया। ईशांत खाता भी नहीं खोल सके। पढ़ें- रोहित और रहाणे के बीच हुई 161 रन की साझेदारी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने चौथे विकेट के लिए 162 रन की साझेदारी की। इससे पहले चेतेश्वर पुजारा और रोहित ने दूसरे विकेट के लिए 85 रन जोड़े। टीम इंडिया ने 6 विकेट पर 300 रन के साथ पहले दिन का खेल खत्म किया था। स्टंप्स के समय ऋषभ पंत 56 गेंदों पर 5 चौकों और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाकर नाबाद लौटे। अक्षर पटेल 7 गेंदों पर 5 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों बल्लेबाजों के बीच 16 रन की साझेदारी हो चुकी है। पढ़ें- लीच और मोईन अली को मिले दो-दो विकेट स्पिनर जैक लीच और मोईन अली ने दो-दो विकेट लिए जबकि ओली स्टोन और जो रूट के खाते में एक-एक विकेट गए।

इंडिया vs इंग्लैंड दूसरा टेस्ट LIVE:पंत ने छठी टेस्ट फिफ्टी लगाई; टीम इंडिया ने 8 विकेट गंवाए, एक ओवर में दो विकेट गिरे February 13, 2021 at 06:02PM

वीडियो:ऋषभ को छेड़ा तो इंग्लैंड के क्रिकेटरों को मिला जवाब, लगे पंत-पंत के नारे February 13, 2021 at 05:13PM

नई दिल्लीभारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज (Rishabh Pant) और इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) के बीच मैदान पर बहस देखने को मिली, जिसमें मेहमान टीम के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भी शामिल थे। टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ओपनर रोहित शर्मा (161) के शानदार शतक और अजिंक्य रहाणे (67) की बेहतरीन पारी के दम पर भारत ने दिन का खेल समाप्त होने तक 88 ओवर में 6 विकेट खोकर 300 रन बनाए। पहले दिन स्टंप्स के समय ऋषभ पंत 33 और अक्षर पटेल 5 रन बनाकर क्रीज पर थे। पढ़ें, इसी दौरान जब पंत इंग्लिश कैप्टन जो रूट के ओवर का सामना कर रहे थे तो वह यह जानना चाह रहे थे कि क्या यह दिन का आखिरी ओवर होगा। वह इसे सुनिश्चित करने के लिए थोड़ा वक्त ले रहे थे, लेकिन रूट ने आखिरी मिनट से पहले अपना ओवर खत्म कर लिया। इससे तेज गेंदबाज ऑली स्टोन को एक और ओवर डालने में मदद मिली। स्टोन का यह ओवर पहले दिन का आखिरी ओवर रहा। इसी ओवर के बीच में पंत और रूट के बीच जोरदार बहस देखने को मिली और बाद में बेन स्टोक्स भी इसमें जुड़ गए। फिर पंत और स्टोक्स के बीच भी जुबानी जंग देखने को मिली। रूट की गेंदबाजी के दौरान इंग्लैंड के नजदीकी फील्डर्स ने भी कुछ टिप्पणी की। इस पर पंत अपना बल्ला पीछे करके खड़े हो गए। उन्होंने इंग्लिश खिलाड़ियों से भी बात की जो पास में ही फील्डिंग कर रहे थे। उन्होंने स्लिप में खड़े बेन स्टोक्स की तरफ कुछ कहा भी, ओवर खत्म होने के बाद जो रूट से भी उनकी बात हुई। बेन स्टोक्स भी फिर पिच के पास आए तो पंत से काफी बातचीत देखने को मिली। बाद में मैदानी अंपायर को भी पंत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों से बातचीत करते देखा गया। चेन्नै के चेपॉक में इसी बीच क्रिकेट फैंस पंत-पंत के नारे लगाने लगे। पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने भी पंत की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। उन्होंने एक हिंदी सीरीज का डायलॉग भी इसके साथ शेयर किया।

अयाज मेमन की कलम से:जाफर के साथ जो हुआ, उसे चेतावनी समझें; BCCI को पूरे मामले की जांच करनी चाहिए, ताकि सच्चाई सबके सामने आ सके February 13, 2021 at 04:32PM

रोहन बोपन्ना मिक्स्ड डबल्स में हारे, ऑस्ट्रेलियन ओपन में भारतीय चुनौती समाप्त February 13, 2021 at 04:39PM

मेलबर्न अनुभवी (Rohan Bopanna) के मिश्रित युगल वर्ग के पहले दौर में हारने के साथ ही ऑस्ट्रेलियन ओपन () में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। बोपन्ना और चीन की यिंगिइंग दुआन की जोड़ी अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स और ब्रिटेन के जैमी मर्रेसे 4-6, 4-6 से हार गई। पहले दौर का मैच करीब एक घंटे तक चला। इससे पहले बोपन्ना और जापान के बेन मैकलाचलान को पुरूष युगल वर्ग में कोरिया के वाइल्ड कार्डधारी जि युंग नैम और मिन क्यु सोंग ने 6-4, 7-6 से हराया था। पढ़ें, दिविज शरण और अंकिता रैना पुरुष और महिला युगल से पहले दौर में ही हारकर बाहर हो चुके हैं। किसी ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने वाली तीसरी भारतीय महिला अंकिता और रोमानिया की मिहाइला बुजारनेकू की जोड़ी वाइल्ड कार्डधारी ओलिविया गाडेकी और बेलिंडा वुलकॉक से एक घंटे 17 मिनटमें 3-6, 0-6 से हार गई। पुरुष युगल वर्ग में दिविज (Divij Sharan) और स्लोवाकिया के इगोर जेलेने की जोड़ी को जर्मनी के यानिक हांफमैन और केविन के ने पहले दौर में 6-1, 6-4 से हराया।

ऑस्ट्रेलियन ओपन: नडाल, मेदवेदेव और बार्टी की चौथे राउंड में एंट्री February 13, 2021 at 04:32PM

मेलबर्न साल के पहले ग्रैंडस्लैम () के छठे दिन दूसरे वरीय , दानिल मेदवेदेव और शीर्ष रैंकिंग पर काबिज महिला खिलाड़ी एश बार्टी के अलावा एलिना स्वितोलिना ने चौथे दौर में जगह बना ली। मेलबर्न में लॉकडाउन के चलते खिलाड़ियों के बेहतरीन खेल को सराहने के लिए कोई दर्शक कोर्ट पर नहीं था। स्पेनिश स्टार नडाल ने कैमरन नौरी पर 7-5, 6-2, 7-5 से जीत दर्ज की। नडाल का सामना अब 16वें नंबर के फैबियो फोगनिनी से होगा। इटली के अनुभवी खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के 21वें वरीयता प्राप्त एलेक्स डि मिनौर पर सीधे सेटों में जीत दर्ज की। रेकार्ड 21वां मेजर खिताब जीतने की कोशिश में जुटे नडाल कमर की मांसपेशियों में खिंचाव के साथ टूर्नमेंट में खेलने उतरे थे और उन्होंने इस प्रतियोगिता से पहले 2021 में कोई प्रतिस्पर्धी मैच भी नहीं खेले थे। पढ़ें, नडाल ने 16 में से 14वीं बार मेलबर्न पार्क के चौथे दौर में जगह बनाई। नडाल ने 69वीं रैंकिंग के खिलाड़ी नौरी के खिलाफ केवल एक डबल फॉल्ट की और केवल एक बार सर्विस गंवाई। हालांकि उन्होंने विनर (33) की तुलना में ज्यादा सहज गलतियां (35) कीं। छठे नंबर की महिला खिलाड़ी कैरोलिना प्लिस्कोवा उलटफेर का शिकार हुईं। बार्टी ने रूस की इकेटरीना एलेक्सांद्रोवा को 6-2, 6-4 से हराकर लगातार तीसरे वर्ष ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर में प्रवेश किया। दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाड़ी स्वितोलिना ने 26वीं रैंकिंग वाली यूलिया पुतिनत्सेवा को 6-4, 6-0 से हराया जबकि मेदवेदेव ने पांच सेटों के मुकाबले में दुनिया के 28वें वरीय खिलाड़ी फिलीप क्राजिनोविच को 6-3, 6-3, 4-6, 3-6, 6-0 ने मात दी। एक होटल में कोरोना संक्रमण के मामले आने के बाद विक्टोरिया प्रांत में पांच दिन का लॉकडाउन लगा दिया गया है। इससे पहले पांच दिन रोज 30000 दर्शक कोर्ट पर आ रहे थे। आंद्रे रूबलेव ने 39 वर्षीय फेलिसियानो लोपेज पर 7-5, 6-2, 6-3 से जीत हासिल की जिससे वह क्वॉर्टरफाइनल में मेदवेदेव से भिड़ सकते हैं। सातवें वरीय रूबलेव चौथे दौर में नार्वे के कैस्पर रड से भिड़ेंगे। रूसी खिलाड़ियों में 19वें कारेन खाचानोव को हार का सामना करना पड़ा, उन्हें 9वें नंबर के खिलाड़ी माटियो बेरेटिनी ने 7-6, 7-6, 7-6 से हराया। बेरेटिनी अब पांचवें वरीय स्टेफानोस सिटसिपास के सामने होंगे जिन्होंने स्वीडन के मिकाएल यमर को 6-4, 6-1, 6-1 से शिकस्त दी। महिलाओं के वर्ग में बार्टी का सामना अब अमेरिका की शेल्बी रोजर्स से होगा जिन्होंने 21वें नंबर की खिलाड़ी एनेट कोंटोवेट को 6-4 6-3 से मात दी। बार्टी ने दर्शकों की अनुपस्थिति पर कहा, ‘यह अभ्यास जैसा ही महसूस हो रहा है, इसलिए हम इसके काफी आदी हैं।’ एलिसे मर्टन्स को 11वीं वरीयता प्राप्त बेलिंडा बेनसिच को 6-2 6-1 से हराने में केवल 62 मिनट लगे। 18वीं वरीयता प्राप्त मर्टन्स चौथे दौर के मैच में कैरोलिना मुचोवा के सामने होंगी जिन्होंने प्लिस्कोवा को 7-5, 7-5 से हराकर उलटफेर किया। स्वितोलिना 2019 में विम्बलडन और अमेरिकी ओपन सेमीफाइनल तक पहुंची थी। चौथी रैंकिंग वाले मेदवेदेव का विजय अभियान इस जीत के साथ 17 मैचों का हो गया। उन्होंने 2020 में सत्र का आखिरी एटीपी फाइनल्स जीता था। पिछले साल यूएस ओपन फाइनल में पहुंचे मेदवेदेव का सामना अब मैकेंजी मैकडॉनल्ड से होगा। 61वीं रैंकिंग वाली जेसिका पेगुला ने क्रिस्टीना म्लादेनोविच को 6-2, 6-1 से हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया। पहले दौर में उसने दो बार की चैंपियन विक्टोरिया अजारेंका को हराया था। अब उनका सामना स्वितोलिना से होगा।

रोहित और कोहली नहीं, इस मामले में रहाणे ने मारी बाजी, बने पहले भारतीय February 13, 2021 at 12:16AM

नई दिल्ली भारतीय टेस्ट टीम (Indian Cricket Team) के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नै में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन अपने नाम एक खास उपलब्धि हासिल कर ली। रहाणे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) में 1000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। 15वें टेस्ट में हासिल की यह उपलब्धि रहाणे ने यह उपलब्धि डब्ल्यूटीसी (WTC) के तहत खेले गए अपने 15वें टेस्ट में हासिल की। इस समय रहाणे अर्धशतक बनाकर नाबाद हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपयिनशिप में उनके कुल 1037 रन हो गए हैं। रहाणे इस चैंपियनशिप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में ओवरऑल 5वें नंबर पर पहुंच गए हैं। लाबुशेन 1675 रन के साथ हैं नंबर वन पर ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) 13 टेस्ट में 1675 रन बनाकर टॉप पर हैं जबकि इंग्लैंड के कप्ता जो रूट (Joe Root) 1550 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) 1341 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं वहीं इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के 1220 रन हैं और वह चौथे नंबर पर काबिज हैं। पहले टेस्ट में सस्ते में पविलियन लौट गए थे रहाणे इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में रहाणे कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। पहली पारी में वह एक रन बनाकर डॉम बेस (Dom Bess) की गेंद पर रूट को कैच थमाकर पविलियन लौट गए थे वहीं दूसरी पारी में पेसर जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने रहाणे को खाता भी नहीं खोलने दिया था।

वैलेंटाइंस डे से पहले साक्षी धोनी के रेड ड्रेस में फोटो, सानिया ने बताया 'हॉट' तो हार्दिक ने बनाया 'दिल' February 13, 2021 at 12:28AM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी () सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। उन्होंने वैलेंटाइंस डे से पहले शुक्रवार को अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। साक्षी इन तस्वीरों में रेड टॉप में नजर आ रही हैं। साक्षी अपनी इन तस्वीरों में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। पढ़ें, उन्होंने रेड कलर के ऑफ शोल्डर टॉप और स्कर्ट पहनी है और कैप्शन में लिखा- 'फीलिंग रेड।' देश की स्टार टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा ने उनकी इस तस्वीर पर कॉमेंट करते हुए लिखा, 'Hottie' जबकि भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने दिल वाली इमोजी बनाई। वह फिलहाल मुंबई में हैं और अपने ड्रीम प्रॉजेक्ट की तैयारियों में जुटी हैं। पूर्व कप्तान ने हाल में एक प्रॉडक्शन कंपनी की शुरुआत की है जिसका नाम ‘धोनी एंटरटेनमेंट’ है। इस कंपनी की मैनेजिंग डायरेक्टर उनकी पत्नी साक्षी धोनी ही हैं।

स्टेडियम में लौटे दर्शक, चेपॉक पर उत्साह, फिर दिखी क्रिकेट की दीवानगी February 12, 2021 at 11:38PM

चेन्नैभारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच से देश के स्टेडियमों में करीब एक साल बाद क्रिकेट दर्शकों की वापसी हुई। कोरोना महामारी ने खेलों से दर्शकों को दूर करके मानो उनकी संजीवनी ही छीन ली थी लेकिन अब चेपॉक स्टेडियम पर दर्शकों के लौटते ही चिर-परिचित उत्साह और क्रिकेट को लेकर दीवानगी साफ देखने को मिली। स्टेडियम में दर्शक निराशा और नकारात्मकता में बीते पिछले दौर को भुलाकर रोहित शर्मा के शॉट्स पर उछलते नजर आए। किसी ने अपने ‘थाला’ महेंद्र सिंह धोनी की सात नंबर की चेन्नै सुपर किंग्स की जर्सी पहन रखी थी तो किसी ने हाथ में ‘भारत आर्मी’ का बैनर थाम रखा था। किसी ने मास्क पहन रखा था तो किसी ने नहीं। करीब 14-15 हजार दर्शकों की मौजूदगी ने मैदान का माहौल ही बदल दिया था। मैदान में सीटों के बीच भले ही फासला हो लेकिन क्रिकेट के प्रेम ने सभी दर्शकों को मानों एक सूत्र में जोड़ दिया। पढ़ें, तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए 50 फीसदी दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति दी है। एस श्रीराम रोहित शर्मा के प्रशंसक हैं लेकिन आईपीएल में वह चेन्नै सुपर किंग्स की जीत की दुआ करते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ वह खास तौर पर रोहित की बल्लेबाजी देखने पहुंचे और यह इसलिए भी खास था क्योंकि रोहित चेन्नै में अपना पहला टेस्ट खेल रहे हैं। श्रीराम ने कहा, ‘रोहित को टेस्ट खेलते देखकर बहुत अच्छा लग रहा है। उनकी बल्लेबाजी देखने का अलग ही मजा है। दर्शकों से ‘रोहित रोहित’ सुनकर इतना अच्छा लग रहा है। दर्शकों के बिना क्रिकेट का कोई मजा ही नहीं।’ कोरोना महामारी अभी गई नहीं है लेकिन मैदान पर क्रिकेट देखने के इस मौके ने दर्शकों को सकारात्मकता और ऊर्जा से भर दिया। चेन्नै के दर्शक अपने खेल-प्रेम के लिए वैसे भी मशहूर हैं। जब 1999 में पाकिस्तान ने रोमांचक मैच में भारत को हराया था , तब दर्शकों ने खड़े होकर उसका अभिवादन किया था। इसी मैच में चोटिल सचिन तेंडुलकर आंख में आंसू लिए ड्रेसिंग रूम लौटे थे। यहां 1988 में नरेंद्र हिरवानी को 16 विकेट लेते देखने के बाद से सारे टेस्ट देख चुके आर वेंकटरमन ने कहा, ‘मैं 1987 से चेपॉक पर सारे टेस्ट देख रहा हूं। अब हालात अलग हैं और महामारी ने जिंदगी बदल दी है।’ उन्होंने कहा, ‘यह देखकर अच्छा लग रहा है कि खेल फिर शुरू हो गए और दर्शकों को प्रवेश दिया जा रहा है। सुरक्षा और स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है।’ सुबह आठ बजे से ही चेपॉक में प्रवेश द्वारों पर दर्शक जुटने शुरू हो गए थे। पिछले एक दशक में पहली बार ‘आई’, ‘जे’ और ‘के’ स्टैंड दर्शकों के लिए खोले गए। मैच देखने आए सैयद मुस्तफा ने कहा, ‘यह अविश्वसनीय अनुभव है। भारत जीतता है तो यह सोने पर सुहागा होगा। प्रोटोकॉल का पालन करना कठिन है लेकिन लोगों को खुद समझना होगा कि एक गलती कितनी भारी पड़ सकती है।’

सहवाग का 'दफा 302' ट्वीट हुआ वायरल, अक्षर पटेल को डेब्यू टेस्ट में दी यह सलाह February 12, 2021 at 10:52PM

नई दिल्ली भारत और इंग्लैंड (India vs England 2nd Test) के बीच 4 मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच चेन्नै के चेपॉक स्टेडियम (Chepauk Stadium) में खेला जा रहा है। इस मैच के जरिए बोलिंग ऑलराउंडर अक्षर पटेल () को टेस्ट का डेब्यू का मौका मिला। टेस्ट खेलने वाले भारत के 302वें खिलाड़ी बने अक्षर 27 वर्षीय अक्षर भारत की ओर से टेस्ट खेलने वाले 302वें खिलाड़ी बन गए हैं। इस टेस्ट में भारत ने पेसर जसप्रीत बुमराह को आराम दिया है वहीं शाहबाज नदीम की जगह अक्षर पहली बार टेस्ट मैच खेल रहे हैं। वॉशिंगटन सुंदर की जगह चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को मौका मिला है। बुमराह की जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है। सहवाग ने इस तरह दी बधाई अक्षर के टेस्ट डेब्यू से खुश भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने बधाई दी है। सहवाग ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर अक्षर को टैग कर उनकी टेस्ट डेब्यू वाली फोटो को अपलोड कर मजाकिया अंदाज में लिखा, दफा 302 कैप भारतीय टीम के लिए, टेस्ट कैप नंबर 2, बस गिल्ली उड़ाना।' अक्षर पटेल इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में चोट के कारण नहीं खेल सके थे और हार के बाद उनका सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में खेलना लगभग पक्का माना जा रहा था। अक्षर को विराट कोहली ने सौंपी टेस्ट कैप टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने अक्षर को टेस्ट कैप सौंपी। अक्षर ने साल 2014 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 38 वनडे और 11 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। वनडे में उन्हें 45 विकेट और टी20 इंटरनैशनल करियर में उन्होंने कुल 9 विकेट झटके हैं। 2 साल बाद टेस्ट टीम में लौटे कुलदीप पेसर जसप्रीत बुमराह को आराम देकर मोहम्मद सिराज को जगह दी गई है। वहीं, वॉशिंगटन सुंदर की जगह कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को मौका दिया गया है जो करीब दो साल में उनका पहला टेस्ट मैच है।

रोहित का चेन्नै में जलवा, सेंचुरी जड़कर तोड़ा अजहर का रेकॉर्ड February 12, 2021 at 10:51PM

चेन्नैटीम इंडिया के स्टार ओपनर (Rohit Sharma) ने चेन्नै में सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शानदार शतक जड़ा। रोहित ने मैच की पहली पारी में शनिवार को अपनी सेंचुरी पूरी की और साथ ही कुछ रेकॉर्ड भी बनाए। मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। रोहित और शुभमन गिल ओपनिंग को उतरे। गिल तो हालांकि अपना खाता नहीं खोल पाए लेकिन रोहित ने शानदार शतक जड़ा। रोहित ने 130 गेंदों पर अपने टेस्ट करियर की 7वीं सेंचुरी लगाई। उन्होंने स्पिनर मोईन अली के पारी के 42वें ओवर की तीसरी गेंद पर दौड़कर दो रन पूरे किए और निजी स्कोर 100 रन पहुंचाया। इसी के साथ रोहित ने कुछ रेकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए। वह घरेलू सरजमीं पर टेस्ट करियर के शुरुआती 7 शतक जमाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए। उनसे पहले पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन के नाम यह रेकॉर्ड था जिन्होंने टेस्ट करियर के शुरुआती 6 शतक घरेलू मैदान पर जमाए थे। इसके अलावा वह हर फॉर्मेट में चार टीमों (श्रीलंका, वेस्ट इंडीज, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड) के खिलाफ शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी भी बन गए। उन्होंने अभी तक एक भी टेस्ट शतक विदेशी सरजमीं पर नहीं जमाया है। बांग्लादेश के मोमिनुल हक ने विदेश में बिना कोई सेंचुरी लगाए घरेलू सरजमीं पर टेस्ट में सबसे ज्यादा 10 शतक लगाए हैं। उनके बाद रोहित का नंबर आता है।

हनुमान चालीसा, सचिन के साईं, पंडितों की कॉलोनी ... कैफ ने पूछा- खेल में धर्म कब से आ गया? February 12, 2021 at 09:12PM

नई दिल्लीपूर्व भारतीय बल्लेबाज के उत्तराखंड क्रिकेट टीम के कोच पद से इस्तीफा देने के बाद इस खेल में धर्म और आस्था के आने से विवाद हो गया है। अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने इस पर अपनी राय रखी है। कैफ ने 'इंडियन एक्सप्रेस' में अपने एक कॉलम में पुरानी बातों को भी साझा किया है। कैफ ने साथ ही बताया कि किस तरह दिग्गज सचिन तेंडुलकर अपने किट बैग में साई बाबा की तस्वीर रखते थे और जहीर खान भी अपनी आस्था के अनुरूप चीजें रखते थे लेकिन कभी किसी ने कोई विवाद नहीं किया। उन्होंने सवाल किया कि इस महान खेल में धर्म कब से आ गया। पढ़ें, उन्होंने साथ ही कहा कि वसीम जाफर के साथ उनकी धार्मिक पहचान को लेकर जो भी कुछ हो रहा है, वह बेहद खराब है। कैफ ने लिखा, 'खेल में धर्म कब से आ गया? मैं यूपी के लिए अलग-अलग टीमों से खेला, भारत के लिए अलग-अलग जोन की टीमों का प्रतिनिधित्व किया, इंग्लैंड के क्लब और काउंटी से खेला लेकिन कभी मुझे अपने धर्म को लेकर कुछ कहा नहीं किया गया।' उन्होंने आगे लिखा, 'मैंने रनों की कमी के बारे में चिंता की, अपनी टीम के साथियों को बुरे दौर और फॉर्म से उबरने के लिए प्रेरित किया और सोचा कि मुकाबला कैसे जीतें। कभी भी मैं यह सोचकर सोने नहीं गया कि एक टीम साथी मेरे धर्म के बारे में क्या सोचता है।' कैफ ने लिखा, 'मुझे याद है कि सचिन अपने क्रिकेट किट बैग में अपने आराध्य साईं बाबा की तस्वीर रखते थे। वीवीएस लक्षमण अपने भगवान की रखते थे। जहीर खान, हरभजन सिंह अपनी-अपनी आस्था के अनुरूप चीजें करते थे। सौरव गांगुली हो या जॉन राईट,हम सभी अलग-अलग परिवेश,भाषा,धर्म के थे लेकिन हम आपस में कभी इन चीजों के बीच ना मनभेद ना मतभेद करते थे। हम हिंदू-मुस्लिम सिख या इसाई नहीं थे। हम सभी एक साथ,एक देश के लिए एकजुट होकर खेलते थे।' उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए लिखा, 'हॉस्टल के दिनों में छोटे-छोटे कमरों में हम 5 लोग रहते थे। भुवन चंद्र हरबोला का कमरा मेरे सामने ही था। हर सुबह उनके कमरे में जलने वाली अगरबत्ती की खुशबू मेरे कमरे में महकती तो मैं भी अपने कमरे में नमाज पढ़ता। रोज हनुमान चालीसा पढ़ने की आवाजें सुनता। मैं प्रफेशनल क्रिकेटर बना और वह एक पुलिसकर्मी लेकिन अपनी दोस्ती बरकरार रही।' हरबोला 1996 में कैफ के साथ अंडर-15 वर्ल्ड में भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे जिसमें देश ने खिताबी जीत दर्ज की। 40 वर्षीय कैफ ने लिखा, 'मैं इलाहाबाद (अब प्रयागराज) से आता हूं, मेरा घर पंडितों की एक कॉलोनी के काफी करीब था, जहां मुझे इस महान खेल से प्यार हुआ। हम एक-साथ खेले। यह सुंदर खेल समावेशी है जहां हर जाति, हर आर्थिक पृष्ठभूमि और विश्वासों के लोग एक साथ आते हैं।'