Thursday, May 20, 2021

IPL फेज-2 विंडो:BCCI ने टेस्ट सीरीज को एक हफ्ते पहले शुरू करने के लिए ECB को लिखा पत्र; शेड्यूल में परिवर्तन करना आसान नहीं May 20, 2021 at 07:46PM

सूर्यकुमार यादव ने आसानी से खेला 'स्कूप शॉट', आकाश चोपड़ा बोले- डर नहीं लगता May 20, 2021 at 07:40PM

नई दिल्ली बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने हाल में अपनी शानदार बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है। सूर्यकुमार 'स्कूप शॉट' (Scoopshot) काफी अच्छी तरीके से खेलते हैं जिसका हर कोई दीवाना है। इस बल्लेबाज की इस स्पेशल खासियत को देख उन्हें भविष्य का 360 कहा जाने लगा है। क्रिकेट जगत में 360 के नाम से फेमस दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलयर्स (AB de Villiers) इस शॉट को बखूबी खेलते हैं। हाल में क्रिकेट से कमेंटेटर बने आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में आकाश को सूर्यकुमार से यह पूछते हुए देखा जा सकता है कि वह इस शॉट को कैसे खेलते हैं। यह वीडियो प्रैक्टिस सेशन का लगता है। सूर्यकुमार और आकाश काफी देर तक बातचीत करते हैं। इसके बाद सूर्यकुमार बताते हैं कि स्कूप शॉट खेलना बहुत आसान है। इसके बाद सूर्यकुमार बल्ले से इस शॉट को खेलकर बताने की कोशिश करते हैं। आकाश चोपड़ा ये पूछते हुए नजर आते हैं कि इसे खेलने में डर नहीं लगता। आईपीएल 2021 में 173 रन बनाए सूर्यकुमार ने निलंबित आईपीएल 2021 के 7 मैचों में कुल 173 रन बनाए थे जिसमें 56 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा। इस दौरान उन्होंने 22 चौके और पांच छक्के भी लगाए। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनैशनल में किया डेब्यू मुंबई की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले सूर्यकुमार यादव ने इस साल 14 मार्च को इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टी20 इंटरनैशनल मैच खेला था। 3 टी20 मैचों में सूर्यकुमार के नाम 89 रन दर्ज हैं। उनका बेस्ट स्कोर 57 रन रहा।

यूरोपियन चैंपियनशिप में पुर्तगाल की अगुआई करेंगे क्रिस्टियानो रोनाल्डो May 20, 2021 at 06:55PM

लिस्बन स्टार फॉरवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो की अगुआई में पुर्तगाल की टीम यूरोपियन फुटबॉल चैंपियनशिप (यूरो 2020) में अपने खिताब का बचाव करने के लिये उतरेगी। कोच फर्नांडो सांतोस ने अगले महीने होने वाले टूर्नामेंट के लिए गुरुवार को 26 सदस्यीय टीम का चयन किया जिसमें रोनाल्डो की मदद के लिए ब्रूनो फर्नाडीस, बर्नाडो सिल्वा, डिएगो जोटा और जोआओ फेलिक्स शामिल हैं। स्पोर्टिंग लिस्बन के 22 वर्षीय फॉरवर्ड पेड्रो गोंसाल्वेस को भी टीम में शामिल किया गया है। वह इससे पहले कभी राष्ट्रीय टीम की तरफ से नहीं खेले हैं। पुर्तगाल की टीम 27 मई से अभ्यास शिविर में भाग लेगी। टीम इस प्रकार है - गोलकीपर : एंथनी लोप्स (लियोन), रुई पेट्रीसियो (वॉल्वरहैम्प्टन वांडरर्स), रुई सिल्वा (ग्रेनाडा)। रक्षापंक्ति : जोआओ कैंसलो (मैनचेस्टर सिटी), नेल्सन सेमेडो (वॉल्वरहैम्प्टन वांडरर्स), जोस फोंटे (लिली), पेपे (पोर्टो), रेबेन डायस (मैनचेस्टर सिटी), नूनो मेंडेस (स्पोर्टिंग लिस्बन), राफेल गुएरेरो (बोरुसिया डॉर्टमंड)। मध्यपंक्ति : डेनिलो परेरा (पेरिस सेंट-जर्मेन), जोआओ पाल्हिन्हा (स्पोर्टिंग लिस्बन), रोबेन नेव्स (वॉल्वरहैम्प्टन वांडरर्स), ब्रूनो फर्नांडीस (मैनचेस्टर यूनाइटेड), जोआओ मौटिन्हो (वॉल्वरहैम्प्टन वांडरर्स), रेनाटो सांचेस (लिली), सर्जियो ओलिवेरा (पोर्टो) , विलियम कार्वाल्हो (रियल बेटिस)। अग्रिम पंक्ति : पेड्रो गोंसाल्वेस (स्पोर्टिंग लिस्बन), आंद्रे सिल्वा (इनट्रैक्ट फ्रैंकफर्ट), बर्नार्डो सिल्वा (मैनचेस्टर सिटी), क्रिस्टियानो रोनाल्डो (युवेंटस), डिएगो जोटा (लिवरपूल), गोंकालो गेडेस (वेलेंसिया), जोआओ फेलिक्स (एटलेटिको मैड्रिड), राफा सिल्वा (बेनफिका)।

भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज पर टूटा दुखों का पहाड़, कोविड-19 के चलते दादा का निधन May 20, 2021 at 05:52PM

नई दिल्ली भारतीय टेस्ट टीम के अनुभवी ओपनर अभिनव मुकुंद (Abhinav Mukund) के दादा का गुरुवार को निधन हो गया। वह कोविड-19 (Covid-19) से संक्रमित थे। मुकुंद ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी। 31 वर्षीय बाएं हाथ के भारतीय सलामी बल्लेबाज ने ट्वीट कर कहा कि वायरस ने उन्हें छीन लिया। अभिनव ने ट्वीट किया, ' बहुत दुख के साथ आप सबको बताना पड़ रहा है कि कोविड-19 की वजह से मैंने अपने दादा टीके सुब्बाराव को खो दिया। वह 95 साल के थे। कोरोना से निधन होने से पहले उन्होंने अनुकरणीय रूटीन के साथ बहुत अनुशासित जीवन जीया। ओम शांति।' इससे एक दिन पहले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अपने पिता को खो दिया। भुवी के पिता कैंसर से पीड़ित थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था इंटरनैशनल डेब्यू तमिलनाडु में जन्में मुकुंद ने अपना इंटरनैशनल डेब्यू वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2011 में टेस्ट मैच के जरिए किया। मुकुंद ने सात टेस्ट मैचों में कुल 320 रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन श्रीलंका के खिलाफ उनके अंतिम टेस्ट मैच में रहा। गॉल में खेले गए उस टेस्ट में इस लेफ्ट हैंड बैट्समैन ने दूसरी पारी में 81 रन बनाए थे। अभिनव मुकुंद ने घरेलू क्रिकेट में 10 हजार से अधिक रन बनाए अभिनव को आखिरी इंटरनैशनल मैच खेले हुए लगभग 4 साल हो गए। हालांकि वह घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते रहे हैं। मुकुंद ने 145 फर्स्ट क्लास मैचोंम में 47.93 की औसत से 10, 000 से अधिक रन बनाए। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में नाबाद 300 रन बेस्ट स्कोर रहा तमिलनाडु के इस ओपनर ने साल 2008 में महाराष्ट्र के खिलाफ नाबाद 300 रन की पारी खेली थी जो उनके फर्स्ट क्लास करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।

इंग्लैंड दौरे से पहले अपने इस स्पेशल स्किल को निखारने में जुटे जडेजा, वॉन हुए ट्रोल May 20, 2021 at 05:10PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का घोड़ों के प्रति प्रेम जगजाहिर हैं। जडेजा समय समय पर सोशल मीडिया पर घोड़ों के साथ अपनी फोटो और वीडियो अपलोड करते रहते हैं। चोट के बाद आईपीएल 2021 (IPL 2021) के जरिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने वाले जडेजा ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स का ये खिलाड़ी घुड़सवारी करते हुए नजर आया। जडेजा वीडियो में भूरे कलर के घोड़े को फार्म हाउस में दौड़ाते नजर आए। इस वीडियो के कैप्शन में जडेजा ने लिखा, ' मैं अपनी राइडिंग स्किल्स को निखार रहा हूं।' जडेजा के इस वीडियो को अब तक 6 लाख से अधिक लोगों ने देखा है। फैंस जमकर कॉमेंट कर रहे हैं। एक फैंस ने लिखा, 'रविंद्र जडेजा किंग। दूसरे यूजर ने लिखा, 'सुपर।' कॉमेंट करने वालों में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) भी पीछे नहीं रहे। वॉन ने कॉमेंट बॉक्स में लिखा, ' लव इट रॉकस्टार।' वॉन के इस कमेंट पर फैंस ने जमकर मजे लेने शुरू कर दिए। एक फैन ने लिखा, ' वॉन आप को जडेजा से प्यार हो गया।' इससे पहले जब जडेजा आईपीएल 2021 स्थगित होने के बाद अपने घर लौटे थे तब भी उन्होंने घोड़े का फोटो शेयर किया था और उसका कैप्शन लिखा, ' मैं उस जगह पहुंच गया हूं जहां मैं सुरक्षित महसूस कर रहा हूं।' वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारियों में जुटे जडेजा जडेजा ने हाल में अपना वर्कआउट वीडियो भी शेयर किया था जिसमें वह ट्रेड मिल पर पसीना बहाते हुए नजर आ रहे थे। जडेजा की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में वापसी हुई है। टीम इंडिया के कई खिलाड़ी इस समय मुंबई में क्वारंटीन में हैं वहीं कई क्रिकेटर्स 24 को बायो बबल में प्रवेश करेंगे। टीम इंडिया इंग्लैंड के लिए 2 जून को मुंबई से रवाना होगी।

अंडर-17 महिला फुटबॉल वर्ल्डकप:2022 में 11 से 30 अक्टूबर तक भारत में ही होगा वर्ल्डकप; कोरोना की वजह से दो बार इसे टाल दिया गया था May 20, 2021 at 05:15PM

जूनियर खिलाड़ियों का भी बीमा:खेल मंत्रालय जूनियर खिलाड़ियों का भी 5-5 लाख का बीमा कराएगा; 13 हजार खिलाड़ियों और कोच काे फायदा May 20, 2021 at 05:13PM

सुपरस्टार धनुष के रोल में नजर आए वॉर्नर, फैंस बोले-इंडियन सिटिजनशिप क्यों नहीं ले लेते May 20, 2021 at 04:19PM

नई दिल्ली आईपीएल 2021 सस्पेंड होने के बाद सभी खिलाड़ी अपने देश लौट गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी कुछ दिन मालदीव में बिताने के बाद सोमवार को सिडनी पहुंच गए। कंगारू टीम के (David Warner) ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही तमिल फिल्मों के सुपर स्टार धनुष के रूप में नजर आए। वॉर्नर सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। वह समय समय पर खुद की और अपनी फैमिली की फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं जिसे फैंस भी खूब सराहते हैं। वॉर्नर को हिंदी फिल्मों से काफी लगावा है। इसका इजहार उन्होंने कई बार अपने पोस्ट के जरिए किया है। आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की ओर से खेलने वाले इस पूर्व कप्तान को कई टिक टॉक वीडियो में भारतीय गानों पर थिरकते हुए देखा गया है जिसमें वह एडिटिंग एप्स का इस्तेमाल कर भारतीय अभिनेताओं के वीडियो क्लिप पर अपना चेहरा लगाते हैं और उसे शेयर करते रहे हैं। वार्नर (David Warner-Dhanush) ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह साउथ के अभिनेता धुनष और साई पल्लवी की कॉमेडी फिल्म 'मारी 2' के गाने 'राउडी बेबी' पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में धनुष की जगह वॉर्नर ने खुद का चेहरा लगाया हुआ है। वॉर्नर ने वीडियो का कैप्शन लिखा, ' पॉपुलर डिमांड के साथ वापसी।' फैंस को भी वॉर्नर का यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है। एक फैंस ने कॉमेंट बॉक्स में लिखा, ' ऑवर सेलिब्रेटी साइड वॉर्नर भाई इज बैक।' दूसरे यूजर ने लिखा, ' भाई बैक विथ ए बैंग।' एक अन्य यूजर ने लिखा, ' आप टॉलीवुड मूवी में क्यों नहीं कोशिश करते।' कई लोगों ने लिखा कि आप क्यों नहीं सिनेमा में अपनी किस्मत आजमा रहे हो और भारतीय नागरिकता के लिए अप्लाई कर रहे हो। आईपीएल 2021 को 4 मई को स्थगित किया गया कड़े बायो बबल में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए बीसीसीआई ने 4 मई को आईपीएल 2021 (IPL 2021 Suspended) को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया। वॉर्नर ने पिछले साल भी लॉकडाउन में कई वीडियो अपलोड कर फैंस का खूब मनोरंजन किया था।

द्रविड़ अच्छे कोच पर शास्त्री किसी से कम नहीं:शास्त्री के कोच रहते 114 मैच जीती टीम इंडिया, 65%  सक्सेस रेट के साथ हैं बेहद कामयाब कोच May 20, 2021 at 04:12PM

WTC से पहले बड़ी खुशखबरी, फाइनल में दोगुने जोश से भिड़ेंगे भारत-न्यूजीलैंड May 20, 2021 at 03:48AM

साउथैम्पटनभारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले में दर्शकों को शामिल किया जा सकता है। मेजबान काउंटी हेम्पशायर इस बारे में विचार कर रहा है। इंग्लैंड में आखिरी बार 2019 में दर्शक शामिल हुए थे। पिछले सीजन में वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले दर्शकों के बिना खेले गए थे। हेम्पशायर काउंटी क्लब के प्रमुख रोड ब्रांसग्रोव ने क्रिकबज को बताया कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने के लिए 4000 दर्शकों को शामिल करने की मंजूरी दी है। उन्होंने कहा, 'यह बड़ा मैच है और इसके लिए अच्छी मांग होगी।' रोजबाउल में चल रहा काउंटी मैच भले ही बारिश के कारण प्रभावित रहा, लेकिन दर्शकों के शामिल होने से क्रिकेट प्रशंसकों के चेहरे पर हंसी आई। हेम्पशायर काउंटी के खिलाड़ी इयान पॉलैंड ने कहा, 'जब दर्शक वापस मैदान पर आए तब एहसास हुआ कि हम इन्हें कितना मिस कर रहे थे। जब आप मैदान पर उतरते हैं तो ये तालियां बजाते हैं। दर्शकों का वापसा आना सुखद है।’ दो जून को इंग्लैंड जाएगी टीम इंडियाभारतीय टीम के सारे सदस्य मुंबई पहुंच चुके हैं, जहां खिलाड़ी होटल के कमरे में 14 दिन सख्त क्वारंटीन में रहेंगे। इस दौरान तीन बार आरटीपीसीआर टेस्ट से भी गुजरना होगा। भारतीय क्रिकेटर्स ने कोरोना वायरस का पहला डोज स्वदेश में लगवा लिया है। दूसरी खुराक इंग्लैंड में ही लगाई जाएगी। साथ ही आने वाले एक-दो दिन में यह भी स्पष्ट हो जाएगा कि अगर मैच ड्रॉ होता है या बारिश खलल डालती है, तो क्या नियम लागू होंगे।

T20 वर्ल्ड कप भारत तो यूके में होगा IPL फेज-2? बीसीसीआई का ऐसा प्लान May 20, 2021 at 03:27AM

के. श्रीनिवास राव, मुंबईबीसीसीआई भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप की मेजबानी करने के लिए डंटा हुआ है। 29 मई को बुलाई गई विशेष आम सभा (एसजीएम) की बैठक में जब क्रिकेट बोर्ड की बैठक होगी तो वह पूरा प्लान पेश करेगा। हालांकि, अगर वर्ल्ड कप स्थानांतरित हुआ तो संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), जिसे सबसे सुरक्षित मेजबान माना जा रहा है, 'विकल्प बी' बना रहेगा। हालांकि, बीसीसीआई को देश में कोविड की स्थिति के आधार पर जुलाई के बाद ही उस पर फैसला करना है। बीसीसीआई के सूत्रों का कहना है कि अभी भारत विश्व कप के लिए मेजबान स्थल है। बोर्ड इसे ऐसे ही देख रहा है। अगर चीजें फिर से खराब हो जाती हैं तो जून के महीने के बाद ही कॉल किया जाएगा। और हां, यूएई दूसरा विकल्प है। एसजीएम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शेष 31 मैचों के पुनर्निर्धारण पर भी चर्चा करेगी। यूनाइटेड किंगडम, जहां भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी। इसलिए इंग्लैंड में संभव आईपीएल फेज-2इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के समर्थन से इंग्लिश काउंटियों ने आईपीएल की मेजबानी के लिए सहमति व्यक्त की है और समझा जा रहा है कि ब्रॉडकास्टर स्टार भी इसके पक्ष में है। इंग्लैंड के साथ सिर्फ समस्या हो सकती है। बोर्ड के सूत्रों ने कहा- यूके एक अपेक्षाकृत महंगा साबित हो सकता है। लेकिन दूसरी तरफ, यूके सरकार खेल आयोजनों के लिए भीड़ को अनुमति दे रही है। इसका मतलब है कि फ्रैंचाइजी गेट मनी से कमा सकती हैं और इससे लागत में सब्सिडी मिलेगी। अभी तक, बीसीसीआई इसे इस तरह देख रहा है। भारत-इंग्लैंड सीरीज में हो सकता है बदलावयूके के आईपीएल के लिए शीर्ष विकल्प बने रहने का एक प्रमुख कारण है। जैसा कि जानकारों का कहना है, 'बीसीसीआई और ईसीबी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज को बदलने के लिए चर्चा कर रहे हैं। अगर संभव हुआ तो सीरीज छोटी हो सकती है। हालांकि, इसे अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है। लेकिन माना जा रहा है कि ईसीबी टेस्ट सीरीज को मोड़ने के लिए सहमत है। वे इंग्लैंड में आईपीएल चाहते हैं, क्योंकि काउंटी इससे कमा सकते हैं।' काउंटी ने की थी मेजबानी की पेशकशउल्लेखनीय है कि इंग्लैंड की काउंटी मिडलसेक्स, सरे, वारविकसर और लंकासर ने आईपीएल को कराने का प्रस्ताव दिया था। आईपीएल के 29 मैच खेले गए हैं, जबकि अभी 31 मुकाबले बाकी हैं। इंग्लैंड की काउंटी की पेशकश की एक और वजह रेवेन्यू के रूप में टूर्नामेंट से मोटी कमाई है। यूएई ने पिछले सीजन में बड़ी कमाई की थी।

भारतीय महिला टीम भी खेलेगी डे-नाइट टेस्ट:ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सितंबर में अपना पहला पिंक बॉल टेस्ट खेलेगी टीम; 2006 के बाद पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने May 20, 2021 at 03:03AM

मेरठ टोल प्लाजा पर दिखे थे सुशील कुमार:6 मई की तस्वीर अब सामने आई, छत्रसाल स्टेडियम में हुए हत्याकांड के आरोपी हैं ओलिंपिक मेडलिस्ट पहलवान May 20, 2021 at 02:40AM

केएस भरत टीम इंडिया में शामिल:इंग्लैंड दौरे के लिए विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के स्टैंडबाय के रूप में मिला है मौका, साहा अभी कोरोना से उबरे हैं May 20, 2021 at 03:18AM

भुवनेश्वर कुमार के पिता का निधन, घर पर ही मां के साथ सेवा कर रहे थे क्रिकेटर May 20, 2021 at 02:01AM

भारतीय क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार के पिता का गुरुवार को निधन हो गया। लंबे समय से बीमार चल रहे किरनपाल सिंह ने मेरठ के अपने आवास पर अंतिम सांस ली। पुलिस विभाग में कार्यरत किरनपाल सिंह 63 साल के थे, उन्होंने वीआरएस ले लिया था। मूल रूप से बुलंदशहर के रहने किरनपाल मेरठ और मुजफ्फरनगर में तैनात रहे। गंभीर बीमारी से जूझ रहे थेपिता किरनपाल का उपचार दिल्ली के एम्स और नोएडा के एक अस्पताल में चल रहा था। इंग्लैंड के डॉक्टर्स उनका इलाज कर रहे थे। लीवर की बीमारी के कारण उन्हें पीलिया और अन्य कई बीमारी ने घेर लिया था। हाल ही में डॉक्टर्स के जवाब देने पर परिवार उन्हें घर ले आया था। परिजन के साथ मिलकर घर भुवी उनकी सेवा कर रहे थे। छह साल पहले मिली थी जानलेवा धमकीबुलंदशहर में एक जमीन के सौदे के बाद भुवी के पिता को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। मामला 2015 का है। जब भुवनेश्वर कुमार श्रीलंका दौरे पर थे। तब पिता ने पुलिस से मदद मांगी थी। दरअसल, जमीन खरीदी के बाद पिता को फोन पर सौदे से हटने के लिए कहा गया था। बात न मानने पर दोबारा अंजाम भुगतने तक की धमकी दी गई थी। तब डीआईजी मेरठ ने परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई थी।

पाक बोलर का बड़बोलापन, बोले- विराट-रोहित को आउट करना बाएं हाथ का खेल May 20, 2021 at 02:24AM

नई दिल्लीपाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर इन दिनों चर्चा में हैं। हाल ही में खबर आई थी कि वह पूरी तरह से ब्रिटेन में बसने जा रहे हैं और उन्होंने नागरिकता के लिए अर्जी भी दे दी है। अब आमिर ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने विराट कोहली की अपेक्षा रोहित शर्मा को आउट करना आसान बताया है। दोनों बल्लेबाजों को बोलिंग करने में परेशानी को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि रोहित को तो वह आसानी से आउट कर लेंगे। विराट को थोड़ा मुश्किल होगी, लेकिन नामुमकिन नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि इन दोनों को ही बोलिंग करने में कभी असहज महसूस नहीं किया। कुछ वर्षों पहले भी आमिर ने ऐसा ही बयान दिया था। स्टीव स्मिथ को सबसे मुश्किल बल्लेबाजों में शामिल किया है। महज 28 वर्ष की उम्र में इंटरनैशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले आमिर ने एक इंटरव्यू में कहा, 'रोहित शर्मा को आउट करना ज्यादा आसान लगता है, क्योंकि वह दोनों तरीके से आउट हो सकते हैं। आप उन्हें इनस्विंग और आउट स्विंग दोनों में फंसा सकते हैं, क्योंकि शुरुआत में रोहित शर्मा इन दोनों गेंदों पर जूझते नजर आते हैं।' कोहली के बारे में उन्होंने कहा- केाहली के साथ ऐसा नहीं है। दबाव में उनका खेल और भी निखर जाता है। बता दें कि आमिर ने रोहित को 3, जबकि विराट कोहली को दो बार आउट किया है। मोहम्मद आमिर ने आईसीसी चैंपियंस ट्रोफी के खिताबी मुकाबले में भारत के खिलाफ मैच विनिंग प्रदर्शन किया था। इंग्लैंड में हुए उस मैच में आमिर ने भारत के टॉप-3 बल्लेबाजों को आउट करते हुए झकझोर दिया था। उन्होंने रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट कोहली को आउट करते हुए भारत की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था। भारत यह मैच 180 रन से हार गया था।

चार विकेटकीपर्स के साथ इंग्लैंड उड़ेगी टीम इंडिया, तिहरे शतकधारी भरत की एंट्री May 20, 2021 at 01:27AM

नई दिल्ली केएस भरत को बतौर कवर इंग्लैंड दौरे पर शामिल किया गया है। अगर टीम के नियमित विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा फिट नहीं होते हैं तो आंध्र प्रदेश का यह खिलाड़ी उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में नजर आ सकता है। 19 मई को ही भरत मुंबई पहुंच चुके हैं, जहां स्क्वॉड के दूसरे खिलाड़ियों के साथ वह दो हफ्ते के जरूरी क्वारंटीन में रहेंगे। फिर 2 जून को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन और इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज के लिए लंदन की उड़ान भरेंगे। भारतीय स्क्वॉड में चार विकेटकीपरऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में शतक लगा चुके ऋषभ पंत पहले से ही टीम में शामिल हैं। विकेटकीपिंग का अनुभव रखने वाले ओपनर केएल राहुल अपेंडिक्स के ऑपरेशन के बाद उबर रहे हैं। समय रहते फिट होने पर वह भी टीम के साथ जाएंगे। आईपीएल के दौरान संक्रमित हुए ऋद्धिमान साहा हाल ही में कोविड-19 से उबरे हैं। वे 17 दिन का आइसोलेशन पीरियड पूरा करने के बाद अपने घर पहुंचे थे। क्योंकि यह दौरा लगभग तीन महीने लंबा है और विकेटकीपिंग एक विशेष काम है इसलिए बोर्ड कोई रिस्क नहीं लेना चाहता। तिहरा शतक जमा चुके हैं भरत27 वर्षीय केएस भरत का जन्म 3 अक्टूबर 1998 को विशाखापट्टनम में हुआ। घरेलू क्रिकेट में बड़ा नाम रखने वाले इस बल्लेबाज ने आंध्र प्रदेश की ओर से तिहरा शतक भी लगाया है। आईपीएल में आरसीबी की स्क्वॉड का हिस्सा हैं। पहले दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम में भी रह चुके हैं। 78 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में 37 की औसत से 4283 रन बनाए हैं। 9 शतक और 23 अर्धशतक भी जमाया है।

पुजारा का WTC Final पर बड़ा बयान, बोले- कीवियों की 'कमजोरी' को जानते हैं May 20, 2021 at 01:09AM

मुंबईभारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का कहना है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड का गेंदबाजी आक्रमण भारतीय बल्लेबाजों के सामने चुनौती पेश नहीं कर सकता क्योंकि यह मैच तटस्थ स्थान पर खेला जाना है और हमें विपक्षी टीम के गेंदबाजों का आइडिया है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 18 से 22 जून तक खेला जाना है। पुजारा ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, ‘न्यूजीलैंड का गेंदबाजी आक्रमण बेहद संतुलित है। हमने इनका सामना पहले भी किया है और हमें उनके गेंदबाजों का आइडिया है तथा हम इसके लिए तैयार हैं।’ न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ हुई पिछली टेस्ट सीरीज 2-0 से जीती थी लेकिन पुजारा का कहना है कि तटस्थ स्थल होने से दोनों टीमों के लिए बराबर संभावना है। पुजारा ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि न्यूजीलैंड को फायदा पहुंचेगा। जब हमारे बीच 2020 में सीरीज हुई थी तो उनके घर में मुकाबला खेला गया था। लेकिन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल तटस्थ स्थल में खेला जाना है जिसके कारण दोनों टीमों को घर का फायदा नहीं मिलेगा।’ उन्होंने कहा कि भारत को 2018 में साउथम्पटन में मिली हार का यहां नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा। पुजारा ने कहा, ‘एक मैच को लेकर चलना सही नहीं है। हमने उस समय इंग्लैंड के खिलाफ पकड़ बनाई थी और हमारे पास मौका था। लेकिन मैं उस मुकाबले की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से तुलना नहीं कर सकता। हमें किसी भी मैच के सकारात्मक पहलू को देखना चाहिए।’ भारत उस मुकाबले को जीतने के करीब था लेकिन अंत में उसे 60 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

'फ्लाइंग सिख' मिल्खा सिंह हुए कोरोना पॉजिटिव, होम आइलोसेशन में कर रहे हैं आराम May 19, 2021 at 11:47PM

चंडीगढ़ महान ऐथलीट कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। वह घर पर ही आइसोलेशन में हैं। उनकी तबीयत स्थिर है और वह ठीक हैं। 1958 और 1962 के एशियन गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को उन्होंने फोन पर बताया, 'मैं बुधवार शाम को जॉगिंग से लौटकर घर आया और अचानक मेरा टेस्ट पॉजिटिव आया। मुझे कोई लक्षण नहीं है। मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं और चिंता की कोई बात नहीं।' मिल्खा ने आगे कहा, 'कल शाम को मुझे हल्का बुखार था लेकिन अब यह ठीक है। कुछ दिनों की बात है और मैं फिर ठीक हो जाऊंगा।' 91 वर्षीय मिल्खा ने कहा कि एक बार पूरी तरह ठीक हो जाने के बाद वह वैक्सीन लगवाएंगे। उन्होंने सभी से वैक्सीन लगवाने को कहा। वह फिलहाल चंडीगढ़ के सेक्टर-8 के अपने घर में ऑब्जरवेशन में हैं। उनकी पत्नी निर्मल कौर पूरी तरह स्वस्थ हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे पहले वैक्सीन की जरूरत महसूस नहीं हुई थी लेकिन अब मुझे लगता है कि मुझे यह लगवा लेनी चाहिए और मैं सबसे यही कहूंगा कि जितना जल्दी हो सके वैक्सीन लगवा लें। यह पूरे देश का प्यार और दुआएं हैं कि मैं जल्द ही दौड़ता हुआ नजर आऊंगा।' 'फ्लाइंग सिख' के नाम से मशहूर मिल्खा ने सभी से लॉकडाउन के दौरान घरों पर ही रहने और कोरोना वायरस को फैलने से रोकने की अपील की। मिल्खा के बेटे गोल्फ के महान खिलाड़ी जीव मिल्खा सिंह फिलहाल दुबई में हैं और वह शनिवार को लौटेंगे। टाइम्स ऑफ इंडिया ने जीव से बात की और उन्होंने भी पुष्टि की मिल्खा की तबीयत ठीक है। उन्होंने कहा, 'मैं शहर से बाहर हूं और परसों पहुंच जाऊंगा। लेकिन जहां तक पिताजी की तबीयत की बात है वह ठीक हैं। उनके साथ नर्स है और वह अच्छा कर रहे हैं। '

पाकिस्तान नहीं, इस देश में खेले जाएंगे PSL 2021 के बचे हुए मैच May 20, 2021 at 12:13AM

कराचीपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सरकार से सभी तरह की मंजूरी मिलने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के छठे सत्र के बचे हुए मैचो का आयोजन अबु धाबी में करने के लिए तैयार है। इस साल मार्च में शुरुआती 14 मैचों के बाद इस टी20 लीग के बायो-बबल (जैव सुरक्षित माहौल) में कोरोना वायरस मामलों के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। पीसीबी की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस बात की पुष्टि करता है कि उसने अबू धाबी में पाकिस्तान सुपर लीग के बचे हुए 20 मैचों के आयोजन के लिए संयुक्त अरब अमीरात सरकार से सभी तरह की मंजूरी हासिल कर ली है।’ इससे पहले बुधवार को पीसीबी ने कहा था कि यूएई सरकार से अगर अगले 24 घंटे में सभी तरह की मंजूरी नहीं मिली तो पीएसएल को टाल दिया जाएगा। पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने कहा, ‘हम इसकी खुश हैं क्योंकि अबू धाबी में पीएसएल के मैचों के आयोजन से जुड़ी सभी बाधाओं को दूर कर दिया गया है। हम इसके लिए तैयार है।’ मार्च में लीग के स्थगित होने के बाद पीसीबी ने एक से 20 जून तक बचे हुए मैचों को पहले कराची में कराने का फैसला किया था लेकिन देश में कोविड-19 के खतरे को देखते हुए इसे यूएई में कराने का फैसला किया गया था।

इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गुलाबी गेंद से टेस्ट खेलेगी भारतीय महिला टीम May 19, 2021 at 08:58PM

नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 30 सितंबर से तीन अक्टूबर तक पहली बार दिन रात का टेस्ट खेलेगी। मैच पर्थ में खेला जाएगा जहां अभी तक दिन-रात का टेस्ट नहीं हुआ है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने गुरुवार को ट्विटर पर यह जानकारी दी जिसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कार्यक्रम की घोषणा की। शाह ने ट्विटर पर कहा कि यह महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने की भारत की रणनीति का हिस्सा है। शाह ने ट्वीट किया, ‘महिला क्रिकेट के लिए अपनी प्रतिबद्धता को आगे ले जाते हुए मुझे यह घोषणा करते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया में दिन रात का टेस्ट खेलेगी।’ भारतीय महिला टीम 16 जून से इंग्लैंड में टेस्ट खेलेगी जो सात साल में उसका पहला टेस्ट होगा। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट के साथ में तीन वनडे (19 से 24 सितंबर) और टी20 सीरीज (सात से 11 अक्टूबर) भी खेलेगी। अभी दौरे के कार्यक्रम की घोषणा नहीं हुई है लेकिन इसके सितंबर के मध्य में होने की संभावना है । भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी बार 2006 में टेस्ट खेला था । महिला क्रिकेट में अभी तक दिन रात का एकमात्र टेस्ट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच नवंबर 2017 में सिडनी में खेला गया है जो ड्रॉ रहा था। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ही महिला क्रिकेटमें ऐसी दो टीमें हैं जो लगातार टेस्ट खेलती है । भारतीय टीम इन दोनों के खिलाफ टेस्ट खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया की कप्तानद मैग लानिंग ने कहा, ‘हम लंबे समय से कहते आ रहे हैं कि टेस्ट क्रिकेट और होने चाहिए। यह रोमांचक होगा। भारतीय टीम इंग्लैंड में टेस्ट खेलेगी और इससे पता चलता है कि वह चुनौती के लिए तैयार होगी।’ कार्यक्रम :
  • 19 सितंबर : पहला वनडे , नॉर्थ सिडनी ओवल (दिन रात)
  • 22 सितंबर : दूसरा वनडे, जंक्शन ओवल
  • 24 सितंबर : तीसरा वनडे , जंक्शन ओवल
  • 30 सितंबर से तीन अक्टूबर : दिन रात का टेस्ट, पर्थ
  • सात अक्टूबर : पहला टी20 : नॉर्थ सिडनी ओवल
  • नौ अक्टूबर : दूसरा टी20 , नॉर्थ सिडनी ओवल
  • 11 अक्टूबर : तीसरा टी20, नॉर्थ सिडनी ओवल

मिल्खा सिंह भी हुए कोरोना पॉजिटिव:91 साल के फ्लाइंग सिख बोले- मैं पूरी तरह से फिट और फाइन हूं, हैरान हूं कि बुधवार को जॉगिंग से वापस लौटने के बाद पॉजिटिव हो गया May 19, 2021 at 10:26PM

श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम के मुख्य कोच होंगे राहुल द्रविड़ May 19, 2021 at 10:38PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ श्रीलंका के दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम के कोच होंगे। यह भारतीय टीम के साथ द्रविड़ का दूसरा साथ होगा। इससे पहले वह 2014 में इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम के बल्लेबाजी सलाहकार थे। भारतीय टीम के बड़े खिलाड़ी यूके में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रहे होंगे। यह दौरा जून से सितंबर तक चलेगा। मुख्य कोचिंग स्टाफ की गैर-मौजूदगी में राहुल द्रविड़ का नाम सीमित ओवरों की इस सीरीज के लिए कोच पद के लिए सुझाया जा रहा था। हालांकि इस बात की चर्चा दौरे की घोषणा होने के साथ ही शुरू हो गई थी। एक अब एक बीसीसीआई अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएनआई को इस बात की पुष्टि कर दी है। गुरुवार को एएनआई ने बीसीसीआई के एक अधिकारी के हवाले से कहा, 'टीम इंडिया का कोचिंग स्टाफ यूके में होगा और यह सबसे अच्छा होगा कि एक युवा टीम को राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भेजा जाए चूंकि द्रवडि़ ने इसमें से लगभग सभी इंडिया 'ए' के खिलाड़ियों के साथ काम किया है।' इससे पहले पीटीआई ने भी ने 17 मई को बताया था कि द्रविड़ उस दौरे पर कोच हो सकते है । गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे भी सहयोगी स्टाफ का हिस्सा होंगे । भारतीय टीम श्रीलंका में तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेंगे । भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ी हैं । हार्दिक पंड्या, शिखर धवन और श्रेयस अय्यर में से कोई कप्तान हो सकता है । देखना यह है कि अय्यर उस समय तक कंधे की चोट से उबर पाते हैं या नहीं । एजेंसी से इनपुट

राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के कोच:उनके मार्गदर्शन में भारतीय टीम जुलाई में श्रीलंका का दौरा करेगी; 2014 के बाद दूसरी बार बतौर कोच सीनियर टीम से जुड़ेंगे May 19, 2021 at 10:34PM

POLL: क्या आपको लगता है कि टी20 वर्ल्ड का आयोजन भारत में करना चाहिए? May 19, 2021 at 10:03PM

क्या आपको लगता है कि टी20 वर्ल्ड का आयोजन भारत में करना चाहिए

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप:पुजारा ने न्यूजीलैंड को दी चेतावनी, बोले- भारत किसी भी देश को कहीं भी हराने में सक्षम; फाइनल के लिए 4000 दर्शकों को मिल सकती है एंट्री May 19, 2021 at 10:22PM

भारत में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन करना आसान नहीं: माइकल हसी May 19, 2021 at 09:25PM

नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी को लगता है कि इस साल भारत में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन करना आसान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की परिस्थितियों को देखते हुए लगता नहीं कि इस साल भारत में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन हो पाएगा। टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में होना है। माइकल हसी आईपीएल 2021 के लिए भारत में थे। वह चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच थे। इस सप्ताह की शुरुआत में वह ऑस्ट्रेलिया वापस पहुंच गए हैं। मई के पहले हफ्ते में आईपीएल स्थगित होने के बाद कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद वह आइसोलेशन में थे। माइकल हसी से जब इस साल भारत के टी20 वर्ल्ड कप करवाने की उम्मीदों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि भारत में टी20 वर्ल्ड कप खेलना बहुत मुश्किल होगा। हम आईपीएल की 8 टीमों को देखें। मेरी राय में वर्ल्ड कप में इतनी ही या इससे ज्यादा टीमें होंगी। अगर वे अलग-अलग शहर में खेलेंगी तो खतरा ज्यादा होगा।' माइकल हसी ने कहा कि अच्छा रहेगा अगर टी20 वर्ल्ड कप को यूएई या किसी अन्य देश में शिफ्ट कर दिया जाए। इन हालात में टीमें भारत का दौरा करने में वाकई बहुत कतराएंगी। हसी ने कहा, 'मुझे लगता है कि बीसीसीआई को जल्द ही कोई प्लान बनाना होगा। शायद आईपीएल को यूएई या किसी अन्य देश में टी20 वर्ल्ड कप में शिफ्ट करना पड़े। मुझे लगता है कि कई क्रिकेट बोर्ड इस टूर्नमेंट के लिए भारत जाने से बचना चाहेंगे।' देश में कोविड-19 की परिस्थिति को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 29 मई को एक वर्चुअल मीटिंग करेगी। इस स्पेशल जनरल मीटिंग में टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन पर मुख्य रूप से चर्चा की जाएगी। बीसीसीआई के एक सूत्र का कहना है, 'आईसीसी 1 जून को बैठक करेगी और उससे पहले हम टी20 वर्ल्ड कप को लेकर 29 मई को कोरोना की स्थिति और अन्य बातों का आकलन करेंगे।'

IPL फेज-2:टूर्नामेंट पूरा कराने के लिए हो सकता है भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के शेड्यूल में बदलाव; BCCI और ECB के बीच बातचीत जारी May 19, 2021 at 08:34PM