Monday, November 30, 2020

मेरा बेटा कहता है कि जब कोहली बल्लेबाजी करने आएं तो जगा देना: माइकल वॉन November 30, 2020 at 07:22PM

नई दिल्लीविराट कोहली आज के दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार हैं। दुनियाभर में लोग उन्हें पसंद करते हैं। कोहली जब क्रीज पर होते हैं तो देखने वालों को बांधकर रखते हैं। उनके प्रदर्शन की निरंतरता उन्हें खास बनाती है। कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई रेकॉर्ड तोड़ चुके हैं। उनके नाम 70 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं। इनमें से 43 वनडे इंटरनैशनल में और 27 टेस्ट क्रिकेट में बने हैं। कोहली भारतीय क्रिकेट को एक अलग स्तर पर ले गए हैं। बच्चे और युवा, उनके जैसा बनना चाहते हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी युवाओं पर कोहली के प्रभाव के बारे में चर्चा की। उन्होंने खुलासा किया कि उनका बेटा कोहली का बहुत बड़ा फैन है। वह अपने पिता से कहता है कि जब विराट बल्लेबाजी करने आते हैं तो उन्हें उठा दे। वॉन ने कहा, 'मेरा बेटा एक खिलाड़ी है और वह हमेशा मुझसे कहता है कि जब विराट बल्लेबाजी करने आएं तो मैं उसे जगा दूं। और जैसे ही विराट मिडविकेट पर कैच आउट हुए, वह अंदर जाकर कुछ और करने लग गया। कोहली बच्चों में बहुत लोकप्रिय हैं। जब आप देखते हैं कि बिना किसी खास प्रयास के गेंद हवा में दूर तक जा रही है तो वे काफी उत्साहित होते हैं। वह एक स्पेशल खिलाड़ी हैं। बेशक जीनियस हैं।' कोहली ने रविवार को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दूसरे मैच में 89 रन की पारी खेली थी। भारत के सामने इस मैच में 390 रन का लक्ष्य था। कोहली शतक के करीब पहुंच रहे थे लेकिन मोजिज हेनरीकेस ने शॉट मिडविकेट पर हवा में उछलते हुए उनका कैच लपक किया। इस साल कोहली ने 8 मैचों में चार हाफ सेंचुरी लगाई हैं लेकिन वह कोई भी शतक नहीं लगा पाए। कोहली के शतक से चूकने की बात पर वॉन ने कहा कि भारतीय क्रिकेट फैंस को इस बारे में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। वॉन ने कहा कि कोहली अब भी बहुत अच्छी फॉर्म में हैं और एक सेंचुरी लगाते ही वह 3-4 और लगा लेंगे। वॉन ने कहा, 'मैं कोहली की बल्लेबाजी को लेकर बिलकुल भी फिक्रमंद नहीं हूं। उनकी बल्लेबाजी को लेकर किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है। वह शानदार खिलाड़ी हैं, मौजूदा दौर में वह सभी फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'मुझे उन तीन टेस्ट मैचों की चिंता है जो भारतीय टीम कोहली के बिना खेलेगी। मुझे नहीं लगता कि कोहली फैक्टर के बिना भारतीय टीम ये मैच जीत सकता है। वह टेस्ट टीम के लिए काफी जरूरी हैं। उनका शतक भी बनेगा। वह अगर एक शतक बना लें तो वह 3 या 4 एक साथ बना लेंगे, वह इतने अच्छे खिलाड़ी हैं।'

विराट कोहली ने की पत्नी अनुष्का शर्मा को शीर्षासन करने में मदद, ऐक्टर्स ने शेयर की तस्वीर November 30, 2020 at 08:59PM

नई दिल्ली बॉलीवुड ऐक्टर्स और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है जिसमें उनके पति उन्हें योग करवाने में मदद कर रहे हैं। अनुष्का ने यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की है। उन्होंने इसके साथ लिखा कि गर्भावस्था के दौरान उनके डॉक्टर ने उन्हें एक्सरसाइज करने की सलाह दी है। अनुष्का ने लिखा, 'यह एक्सराइज 'शीर्षसान' (सिर नीचे और टांगे ऊपर) सबसे मुश्किल है।' उन्होंने आगे कहा कि उन्हें ज्यादातर योगासन के लिए मदद की जरूरत होती है। उन्होंने लिखा कि उनके पति उन्हें संतुलन बनाने और अतिरिक्त सुरक्षा देने में मदद करते हैं। अनुष्का ने लिखा, 'योग मेरी जिंदगी का हिस्सा है, मेरे डॉक्टर ने सलाह दी है कि मुझे इस तरह के आसन करने चाहिए। मैं गर्भवती होने से पहले ऐसे आसन कर लेती थी जिसमें काफी मुड़ना होता है। हां उसके लिए भी जरूरी सपॉर्ट की जरूरत होती है। शीर्षासन, जो मैं कई साल से कर रही हूं, करने के लिए मैंने दीवार का सहारा लिया और मेरे पति ने मुझे बैलंस बनाने में मदद की।' विराट कोहली फिलहाल टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया में हैं। भारतीय टीम को वहां वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच बुधवार को खेला जाएगा। इसके बाद तीन टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी। कोहली ऐडिलेड में 17 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के पहले मैच के बाद भारत लौट आएंगे।

रोनाल्डो के मैच को करेंगी ऑफिशिएट, 2019 वुमन्स वर्ल्ड कप फाइनल में भी रेफरी रह चुकीं November 30, 2020 at 07:07PM

स्टेफनी फ्रेपर्ट इटैलियन क्लब युवेंटस और डायनमो कीव के बीच बुधवार को होने वाले UEFA चैम्पियंस लीग मैच में ऑफिशिएट करेंगी। वे UEFA चैम्पियंस लीग में ऑफिशिएट करने वाली पहली महिला रेफरी बन जाएंगी। वे UEFA के किसी भी मेन्स कॉम्पिटिशन को ऑफिशिएट करने वाली पहली महिला रेफरी भी हैं। वे 2019 वुमन्स वर्ल्ड कप फाइनल में भी रेफरी रह चुकीं हैं।

UEFA के मेन्स कॉम्पिटिशन को ऑफिशिएट करने वाली पहली महिला

इससे पहले फ्रेपर्ट लिवरपूल और चेल्सी के बीच पिछले साल हुए UEFA यूरोपा लीग फाइनल में भी रेफरी बनी थीं। मैच से पहले फेपर्ट ने मेन्स और वुमन्स फुटबॉल के बीच ज्यादा अंतर नहीं बताया था। सुपर कप फाइनल से पहले फ्रेपर्ट ने कहा था, मुझे लगता है ज्यादा अंतर नहीं है।

UEFA सुपर कप से पहले दिया था बयान

फ्रेपर्ट ने कहा, ऐसा इसलिए क्योंकि हमारा गेम फुटबॉल दोनों में कॉमन है। मेन्स और वुमन्स फुटबॉल में रूल भी सेम हैं। इसलिए मैं वुमन्स लीग के ही एक्सपीरियंस का मेन्स फुटबॉल में भी इस्तेमाल करूंगी।

2019 वुमन्स वर्ल्ड कप फाइनल मैच में रेफरी थीं फ्रेपर्ट

फ्रेपर्ट 2019 में यूनाइटेड स्टेट्स और नीदरलैंड्स के बीच हुए फीफा वुमन्स वर्ल्ड कप फाइनल में भी रेफरी बनी थीं। साथ ही अक्टूबर में उन्होंने यूरोपा लीग में लीसेस्टर सिटी और जोर्या लुहांस्क के बीच हुए मैच को भी ऑफिशिएट किया था। साथ ही पिछले हफ्ते वे ग्रेनाडा और ओमोनोइया निकोसिया के बीच हुए मैच में भी रेफरी बनी थीं।

फ्रेपर्ट (बाएं से दूसरी) 2019 में यूनाइटेड स्टेट्स और नीदरलैंड्स के बीच हुए फीफा वुमन्स वर्ल्ड कप फाइनल में भी रेफरी बनी थीं।

लिवरपूल के मैनेजर कर चुके हैं तारीफ

पिछले साल हुए सुपर कप मैच के बाद लिवरपूल के मैनेजर जुर्गेन क्लोप्प भी फ्रेपर्ट की तारीफ कर चुके हैं। क्लोप्प ने कहा था, मैंने रेफरी की टीम से बातचीत की। उन्होंने शानदार तरीके से मैच को ऑफिशिएट किया। उनपर काफी प्रेशर था, लेकिन वे कूल और कंपोज्ड थे। मैं उनका सम्मान करता हूं।

युवेंटस चैम्पियंस लीग के प्री-क्वार्टर में पहुंचा

बता दें कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो की युवेंटस और डायनमो कीव की बीच बुधवार रात को मैच खेला जाएगा। युवेंटस पहले ही UEFA चैम्पियंस लीग के अंतिम-16 में पहुंच चुका है। वे ग्रुप-G में बार्सिलोना (12 पॉइंट्स) के बाद दूसरे नंबर पर हैं। युवेंटस के 4 मैच में 9 पॉइंट्स हैं। जबकि डायनमो कीव के 4 मैच में 1 पॉइंट है।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फ्रेपर्ट UEFA के किसी भी मेन्स  कॉम्पिटिशन को ऑफिशिएट करने वाली पहली महिला रेफरी भी हैं।- फाइल फोटो

IPL और CPL के बाद USA टी-20 लीग में लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स के मालिक होंगे November 30, 2020 at 06:37PM

बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने अमेरिकी क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए इन्वेस्ट करने का प्लान बनाया है। वे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के बाद अब USA टी-20 लीग में भी टीम खरीदेंगे। वे लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स टीम के मालिक होंगे।

अमेरिका क्रिकेट इंटरप्राइजेस (ACE) ने भी नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी के इन्वेस्ट करने की पुष्टि की है। अमेरिकी टी-20 लीग में 6 टीमें होंगी। यह टीमें न्यूयॉर्क, सैन फ्रांसिस्को, वॉशिंगटन डीसी, शिकागो, डलास और लॉस एंजिलिस होंगी। सूत्रों के मुताबिक, यह टूर्नामेंट 2022 में शुरू होगा।

नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी ने IPL में 2 और CPL में 4 बार खिताब जीते
शाहरुख IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और CPL त्रिनिदाद एंड टोबेगो नाइट राइडर्स (TKB) टीम के मालिक हैं। KKR दो बार 2012 और 2014 में खिताब जीता है। वहीं TKB 4 बार 2020, 2018, 2017 और 2015 में CPL चैम्पियन रही है।

नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी में बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला की भी हिस्सेदारी है।

नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी को ग्लोबल तौर पर बढ़ाएंगे
हाल ही में शाहरुख ने एक मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा था, ‘‘कुछ समय से हम नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी को ग्लोबल तौर पर बढ़ाने का मौका तलाश रहे थे। इसी के तहत हम USA में शुरू होने वाली टी-20 लीग ऑर्गनाइजर्स के संपर्क में भी थे। मैं आपको बता दूं कि दुनिया में जहां भी कोई बड़ी क्रिकेट लीग होगी, हम वहां निवेश करने के मौके तलाशेंगे।’’

अमेरिकी क्रिकेट के लिए यह लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट
ACE के को-फाउंडर्स में से एक विजय श्रीनिवासन ने क्रिकबज से कहा, ‘‘नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी इस लीग का हिस्सा बन रही है। इस बात को लेकर हम काफी उत्साहित हैं। इससे अमेरिकी क्रिकेट को फायदा और बढ़ावा मिलेगा। वे लीग के साथ शुरुआत से ही जुड़ रहे हैं। यह अच्छी बात है। उनका इन्वेस्टमेंट हमारे प्लान को भी वैलिडेट करता है। अमेरिकी क्रिकेट के लिए यह लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट है।’’

USA में क्रिकेट के लिए मार्केट बेहद अच्छा
नाइट राइडर्स के CEO वेंकी मैसूर ने पिछले साल कहा था- दुनियाभर की बड़ी स्पोर्टिंग लीग में इन्वेस्टमेंट करने का प्रस्ताव मिल रहा है। वर्ल्ड में अमेरिकी मीडिया मार्केट सबसे बड़ा है। इसमें हमें बिल्कुल ही अलग तरह के मौके मिलेंगे। USA में क्रिकेट के लिए मार्केट बेहद अच्छा है। वहां क्रिकेट को विज्ञापन के तौर पर देखने वाले कई बड़े ब्रांड्स भी हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शाहरुख IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और CPL त्रिनिदाद एंड टोबैगो नाइट राइडर्स (TKB) टीम के मालिक हैं। -फाइल फोटो

टीम इंडिया को चाहिए ऐसा बल्लेबाज जो बोलिंग में आजमा सके हाथ November 30, 2020 at 06:20PM

अरानी बसु, नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में टीम इंडिया की एक कमी साफ तौर पर निकलकर सामने आई है और वह है छठे गेंदबाज की कमी। सीरीज के पहले दो मैच में भारत की हार में गेंदबाजों विकल्प में कमी एक बड़ी वजह रहा। जब साल 2016 में पहली बार सामने आए तो लगा कि भारत का इंतजार खत्म हो गया। कपिल देव के बाद भारत को पहला तेज गेंदबाज ऑलराउंडर मिल गया। पंड्या के आने से टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को भी राहत मिली। उन्हें भी अब लगातार अपने गेंदबाजी हुनर को मांजने की जरूरत नहीं थी। फिर पंड्या चोटिल हो गए। उनकी चोट से यह बात साफ हो गई कि भारत के पास छठा गेंदबाजी विकल्प नहीं है। अगर पांच नियमित गेंदबाजों में से किसी का भी दिन खराब है तो उसकी भरपाई करने के लिए टीम के पास कोई भी नहीं है। भारतीय टीम के पास अब सहवाग, युवराज, तेंडुलकर, गांगुली और रैना जैसे बल्लेबाज नहीं हैं जो जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी भी कर सकें। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों का गेंदबाजी न करना एक चिंता का विषय है। हाल के समय में बल्लेबाज नेट्स में भी गेंदबाजी करने से बचते हैं। टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर विजय दहिया, जो दिल्ली कैपिटल्स के लिए टैलंट स्काउट भी कर रहे हैं, का भी मानना है कि टीमों में बढ़ता सपॉर्ट स्टाफ इसका एक बड़ा कारण है। दिल्ली की स्टेट टीम और केकेआर के सहायक कोच रहे दहिया ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'आजकल राज्य और आईपीएल टीमों में तीन या चार कोच और थ्रो डाउन स्पैशलिस्ट होते हैं। तो टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को लोअर ऑर्डर बल्लेबाजों को प्रैक्टिस करवाने के लिए गेंदबाजी करने की जरूरत नहीं पड़ती, जैसा कि 10-20 साल पहले होता था।' दहिया ने कहा, 'जब मैं दिल्ली का कोच था तो मैं यह आश्वस्त करता था कि ये टॉप ऑर्डर बल्लेबाज कम से कम 20 मिनट तक टेलऐंडर्स को गेंदबाजी करें। लेकिन यह अब पुरानी बात होती जा रही है। अब जब खिलाड़ियों को यहां मौका दिख रहा है तो वे गेंदबाजी को और गंभीरता से लेना शुरू कर देंगे।' ऐसा नहीं है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट को इस परेशानी का अंदाजा नहीं था। रोहित शर्मा ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते थे लेकिन उन्होंने कंधे और उंगली की चोट की वजह से छोड़ दी। श्रेयर अय्यर को पिछले साल लेग स्पिन गेंदबाज के विकल्प के तौर पर देखा गया था लेकिन उन्होंने इस पर ज्यादा काम नहीं किया। माना जाता है कि शुभमन गिल भी ठीक-ठाक बोलिंग कर लेते हैं लेकिन हाल के दिनों में वह भी ट्रेनिंग नहीं कर रहे हैं। टीम इंडिया के पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा, 'यही वजह थी कि पिछली सिलेक्शन समिति विजय शंकर और शिवम दूबे को तैयार करना चाहती थी, जो टॉप 5 में बल्लेबाजी कर सकें और कुछ ओवर भी फेंक सके। उन्हें अपनी गेंदबाजी पर काम करने के लिए कहा गया थआ। लेकिन दुबे ने अपनी गेंदबाजी को ज्यादा इम्प्रूव नहीं किया और शंकर गेंदबाजी की वजह से फिटनेस की समस्या से जूझ रहे हैं।' दहिया की तरह प्रसाद भी मानते हैं कि इस सीरीज के बाद अधिक बल्लेबाज अपनी बोलिंग पर काम करना शुरू कर देंगे और भारत के पास जल्द ही अधिक विकल्प होंगे। यह उसी तरह का दौर है जब कई विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में जगह बनाने में लगे थे। जैसे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू और यहां तक कि केदार जाधव भी। पूर्व विकेटकीपर दीप दासगुप्ता पूछते हैं, 'क्या इनमें से कोई भी असल में कामयाब हुआ और अगले स्तर तक पहुंचा। सिर्फ केएल राहुल जो गंभीर थे और विकेटकीपिंग के साथ लगे रहे ही वहां तक पहुंचे। तो फिर चाहे छठा या सातवां बोलर हो आपको इसके लिए गंभीरता दिखानी होगी।' दासगुप्ता ने कहा, 'इसका हल यही है कि टॉप ऑर्डर के इन बल्लेबाजों को अधिक से अधिक गेंदबाजी के लिए प्रोत्साहित किया जाए। ठीक वैसा ही जैसा पहले राज्यों की टीम में होता था। तब आप किसी खिलाड़ी को उसकी प्रतिभा के आधार पर चुनें लेकिन आपको यहां भी सावधान रहना होगा कि आप सिर्फ गेंदबाजी देखकर ही कोई फैसला न लें और उसके मुख्य काम यानी बल्लेबाजी को नजरअंदाज कर दें।' भारतीय टीम प्रबंधन इस मामले में खुशकिस्मत है कि टी20 वर्ल्ड कप को एक साल आगे बढ़ा दिया गया है। पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता देवांग गांधी का मानना है कि यह सही वक्त है कि हार्दिक पंड्या पर बल्लेबाज के रूप में अधिक जिम्मेदारी डाली जाए और एक अन्य बैकअप ऑलराउंडर तलाशा जाए। गांधी ने कहा, 'हार्दिक पंड्या को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजने और नंबर छह पर एक अन्य बैकअप ऑलराउंडर के लिए जगह बनाने का विचार भी बुरा नहीं है। केदार जाधव को इसी वजह से अंबाती रायुडू पर तरजीह दी गई क्योंकि वह कुछ ओवर गेंदबाजी भी कर सकते हैं। आपको एक नियमित टॉप ऑर्डर बल्लेबाज गंवाना पड़ सकता है लेकिन इससे आपको भविष्य में हार्दिक का विकल्प तराशने में आसानी होगी।' वाइट बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए परेशानियों का सिलसिला जारी है। सालभर पहले टीम इंडिया नंबर चार की तलाश थी। और अब के सामने यह नई परेशानी है।

ऑस्ट्रेलिया में सीरीज हार पर कहा- विराट के खेल पर कप्तानी का दबाव नहीं, वे चुनौतियां का सामना करते हैं November 30, 2020 at 05:23PM

ऑस्ट्रेलिया में 3 वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैच में हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली की हर तरफ आलोचना हो रही है। ऐसे में दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने उनका सपोर्ट किया। भज्जी ने कहा कि कोहली के खेल पर कप्तानी का दबाव नहीं है। वे चुनौतियां का सामना करना जानते हैं।

सीरीज के दूसरे वनडे में 390 रन के टारगेट का पीछा करते हुए कोहली ने 89 रन की पारी खेली थी। हालांकि वे टीम को जिता नहीं सके और भारत ने यह मैच 51 रन से हारकर सीरीज भी गंवा दी। इसके बाद पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कोहली की कप्तानी को सबसे खराब बताया था।

कोहली पर कोई दबाव नहीं
भज्जी ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि कोहली कप्तानी समेत किसी भी दूसरे दबाव में हैं। मैं नहीं मानता कि कोहली कप्तानी को बोझ समझते हैं। मुझे लगता है कि वे चुनौतियों को एंजॉय कर रहे हैं। वह एक लीडर है, जो सामने से टीम को लीड करते हुए युवाओं के लिए उदाहरण पेश करता है। वह टीम के लिए मैच जीतता है।’’

कोहली की कप्तानी पर भड़के गंभीर: कहा- खराब कप्तानी से भारतीय टीम की हार हुई, विराट की कप्तानी समझ नहीं सकते

टीम के पास कोहली-रोहित जैसे प्लेयर हैं
हरभजन ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि कोहली की कप्तानी किसी तरह से प्रभावित हो रही है। यह जरूर है कि वह व्यक्ति आपके लिए मैच नहीं जीत सका। मैं वर्ल्ड कप के बाद भी यह बात कह चुका हूं कि आपके पास विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे प्लेयर हैं। उन्होंने खड़े रहकर टीम के लिए बड़े स्कोर बनाए हैं।’’

राहुल को बल्लेबाजी करते देखना अच्छा लगता है
उन्होंने कहा, ‘‘लोकेश राहुल को बल्लेबाजी करते देखना अच्छा लगता है, लेकिन आपके पास ऐसे भी कुछ प्लेयर होने चाहिए, जो टीम के लिए लगातार रन बनाएं। इस तरह विराट कोहली पर से कुछ दबाव हटेगा और वे बल्लेबाजी को एंजॉय कर सकेंगे।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हरभजन सिंह ने कहा- विराट कोहली एक लीडर है, जो सामने से टीम को लीड करते हुए युवाओं के लिए उदाहरण पेश करता है। वह टीम के लिए मैच जीतता है। -फाइल फोटो

पाकिस्तान बोर्ड ने कहा- बाबर टीम के कप्तान बने रहेंगे, वे ही हमारा भविष्य November 30, 2020 at 04:53PM

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने तीनों फॉर्मेट (वनडे, टी-20, टेस्ट) टीम के कप्तान बाबर आजम पर लगे यौन शोषण के मामले पर चुप्पी साध रखी है। हाल ही में एक लड़की ने बाबर पर 10 साल तक यौन शोषण और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। पीड़ित ने PCB से बाबर को कप्तानी से हटाने की मांग भी की थी।

इस पर PCB के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) वसीम खान ने कहा कि बाबर पाकिस्तान क्रिकेट का भविष्य हैं। वे तीनों फॉर्मेट के कप्तान बने रहेंगे।

बाबर टीम की कमान बेहतर तरीके से संभाल सकते हैं: वसीम
वसीम ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘‘मैं आपको यह विश्वास दिलाता हूं कि जब तक पाकिस्तान बोर्ड में एहसान मनी (चेयरमैन) और मैं रहूंगा, तब तक बाबर भी कप्तान बने रहेंगे। हमने उन्हें कप्तान बनाया, क्योंकि वे हमारे बेस्ट बैट्समैन हैं। युवा और मानसिक तौर पर वे काफी मजबूत हैं। वे तीनों फॉर्मेट की कमान बेहतर तरीके से संभाल सकते हैं।’’

यह समय बाबर के साथ आगे बढ़ने का है: वसीम
CEO ने कहा, ‘‘वह हमारा सबसे अच्छा सिलेक्शन है, क्योंकि वह बेहतर भविष्य है। वह हमारा सबसे अच्छा बल्लेबाज है और दिन ब दिन उनका खेल बेहतर हो रहा है। उनकी मजबूत मानसिक स्थिति का पता व्हाइट बॉल फॉर्मेट (सीमित ओवरों) के पहले ही मैच में पता चल गया था। जब अजहर अली शानदार खेल रहे थे, तब हमने उन्हें कमान सौंपी थी। अब बाबर के साथ आगे बढ़ने का समय है। वे टेस्ट में भी बेस्ट कैप्टन बनेंगे।’’

शादी का झांसा देकर 10 साल तक उनका यौन शोषण किया (पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
पीड़ित हामीजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि बाबर ने शादी का झांसा देकर 10 साल तक उनका यौन शोषण किया। 2015 में प्रेग्नेंट हुई तो मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। 2020 में उन्होंने मुझसे शादी करने से साफ मना कर दिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस को पाकिस्तानी न्यूज चैनल '24 न्यूज HD' ने दिखाया था।

बाबर तीनों फॉर्मेट के कप्तान
बाबर को हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का टेस्ट कप्तान बनाया गया था। वे पहले से ही वनडे और टी-20 टीम के कप्तान हैं। उन्होंने अब तक 29 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 45.44 की औसत से 2045 रन बनाए हैं। वहीं, 77 वनडे मैच में उन्होंने 55.94 की औसत से 3,580 रन बनाए। बाबर ने 44 टी-20 मैच में 50.94 की औसत से 1,681 रन बनाए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बाबर आजम को हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का टेस्ट कप्तान बनाया गया था। वे पहले से ही वनडे और टी-20 टीम के कप्तान हैं। -फाइल फोटो

विदेशी जमीन पर लगातार दूसरे क्लीन स्वीप से बचने उतरेगी टीम इंडिया, बॉलर्स का फॉर्म में आना जरूरी November 30, 2020 at 02:37PM

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बुधवार को कैनबरा में खेला जाएगा। मनुका ओवल मैदान पर जब भारत मैदान पर उतरेगा, तब उसके सामने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी पहली जीत दर्ज करने की चुनौती होगी। इसके साथ ही टीम विदेशी जमीन पर लगातार दूसरे क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी। इससे पहले जनवरी-फरवरी में न्यूजीलैंड दौरे पर भारत को कीवी टीम ने 3-0 से हराया था।

कैनबरा के मैदान की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया ने यहां खेले अपने चारों मुकाबले जीते हैं। वहीं, भारत ने इस मैदान पर अब तक कुल 2 मुकाबले खेले हैं और दोनों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इस सीरीज में भारतीय बॉलर्स स्ट्रगल करते नजर आए हैं। ऐसे में अगर भारत को जीत दर्ज करनी है, तो बॉलर्स को लय में आना होगा।

सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का बोलबाला
सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पूरी तरह से भारतीय बॉलर्स पर हावी रहे हैं। स्टीव स्मिथ ने पिछले दोनों वनडे में शतक जड़ा। वहीं, कप्तान एरॉन फिंच ने पहले वनडे में शतक और दूसरे मुकाबले में फिफ्टी लगाई। चोट की वजह से सीरीज से बाहर होने वाले डेविड वॉर्नर ने भी दोनों मुकाबलों में फिफ्टी लगाई। स्मिथ-फिंच के अलावा मार्नस लाबुशाने और ग्लेन मैक्सवेल भी अच्छी फॉर्म में हैं।

भारतीय बल्लेबाजों की बात करें, तो उन्हें शुरुआत तो मिली, लेकिन वे उसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके। शिखर धवन और हार्दिक पंड्या ने पहले वनडे में फिफ्टी लगाई, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। इसके बाद दूसरे वनडे में कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान लोकेश राहुल ने फिफ्टी लगाई, लेकिन बड़ा स्कोर नहीं बना सके। ऐसे में तीसरे वनडे में भारतीय बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर बनाकर टीम को जीत दिलानी होगी।

भारतीय गेंदबाज लय में नहीं दिखे
टीम की गेंदबाजी भारत की हार का सबसे बड़ी वजह रही है। भारतीय बॉलर्स शुरुआती ओवर में विकेट नहीं ले पा रहे हैं। यही नहीं, भारतीय बॉलर्स को जमकर रन पड़ रहे हैं। मोहम्मद शमी-जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज गेंदबाज भी रन रोकने में नाकाम साबित हुए हैं। ऐसे में अगर टीम को जीतना है, तो बॉलर्स को जिम्मेदारी लेनी होगी और कंगारू टीम के विकेट निकालने होंगे।

वॉर्नर-कमिंस की गैर-मौजूदगी भारत के लिए मौका
चोट की वजह से वॉर्नर टीम का हिस्सा नहीं हैं। वहीं, पैट कमिंस को टेस्ट सीरीज की तैयारी के मद्देनजर आराम दिया गया है। ऐसे में इन दोनों दिग्गजों के न होने से भारत के पास अच्छा मौका होगा। भारतीय बॉलर्स पिछले 5 मुकाबले से पावर-प्ले के दौरान चले आ रहे विकेटों के सूखे को दूर कर सकते हैं और भारतीय बल्लेबाज कमिंस की गैर-मौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया पर अटैक कर सकते हैं।

कोहली के पास एक और रिकॉर्ड बनाने का मौका
भले ही भारत यह सीरीज हार चुका है, लेकिन तीसरे वनडे में कोहली के पास एक और रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। कोहली अगर इस मैच शतक जड़ने में कामयाब हो जाते हैं, तो वे बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। अभी कोहली और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम 41-41 शतक दर्ज हैं।

ऑस्ट्रेलिया से 7वीं सीरीज हारा भारत
शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर ऑस्ट्रेलिया पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुका है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस सीरीज को मिलाकर कुल 13 वनडे सीरीज खेली गईं हैं। इसमें ऑस्ट्रेलिया ने 7 और भारत ने 6 सीरीज अपने नाम कीं हैं। ऑस्ट्रेलिया ने घर में भारत के खिलाफ 3 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेलीं, जिसमें दो जीती और एक हारी है।

मौसम और पिच रिपोर्ट
कैनबरा में सामान्य रूप से आसमान साफ रहेगा। बीच-बीच में बादल छा सकते हैं। अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां खेले गए पिछले 9 वनडे मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का सक्सेस रेट 77.77% है।

हेड-टू-हेड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 142 वनडे खेले गए। इसमें टीम इंडिया ने 52 मैच जीते और 80 हारे हैं, जबकि 10 मुकाबले बेनतीजा रहे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में भारतीय टीम ने 53 वनडे खेले, जिसमें से 13 जीते और 38 मैच हारे हैं। 2 वनडे बेनतीजा रहे।

भारतीय वनडे टीम

  • बैट्समैन: विराट कोहली (कप्तान), शुभमन गिल, शिखर धवन, लोकेश राहुल (उपकप्तान, विकेटकीपर), मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, मयंक अग्रवाल और संजू सैमसन (विकेटकीपर)।
  • ऑलराउंडर: हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा।
  • बॉलर्स: युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दूल ठाकुर और टी नटराजन।

ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम

  • बैट्समैन: एरॉन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ, डी'आर्की शॉर्ट, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर)।
  • ऑलराउंडर: मार्नस लाबुशाने, मोइसेस हेनरिक, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल सैम्स, मार्कस स्टोइनिस और कैमरॉन ग्रीन।
  • बॉलर्स: पैट कमिंस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, एंड्र्यू टाई और एडम जम्पा।

भारत ने पिछली सीरीज में 2-1 से ऑस्ट्रेलिया को हराया था
पिछली बार भारतीय टीम ने जनवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 वनडे की सीरीज खेली थी। पहला वनडे हारने के बाद टीम इंडिया ने यह सीरीज 2-1 से जीती थी। तब भी भारतीय टीम की कमान विराट कोहली के हाथ में ही थी। ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी भी एरॉन फिंच के ही पास थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
India vs Australia 3rd ODI Oval Update Virat Kohli Steve Smith | Head To Head Match Stats, Winning and Pitch Prediction & Weather Analysis

India vs Australia: इरफान पठान बोले, क्वॉलिटी गेंदबाज लेकिन प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव November 30, 2020 at 02:49AM

नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। टीम ने वनडे सीरीज के पहले दोनों मैच गंवाए हैं। भारतीय गेंदबाजी दोनों ही मुकाबलों में लचर नजर आई। पहले मैच में 374 और दूसरे में 389 रन बने। भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजों के प्रदर्शन में निरंतरता के अभाव को लेकर निशाना साधा है। पठान हालांकि मानते हैं टीम इंडिया के इन्हीं गेंदबाजों ने अतीत में अच्छा प्रदर्शन किया है। भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बिलकुल भी रंग में नजर नहीं आए। हालांकि आईपीएल में वह शानदार फॉर्म में थे लेकिन कंगारू धरती पर बुमराह को अपनी लाइन और लेंथ को लेकर काफी परेशानी हो रही है। बुमराह ने दो मैचों में सिर्फ दो विकेट लिए हैं और दोनों ही बार उन्होंने 70 से ज्यादा रन दिए हैं। मोहम्मद शमी और युवा नवदीप सैनी भी महंगे साबित हुए हैं। सिर्फ तेज गेंदबाज ही नहीं बल्कि स्पिनर्स भी सिडनी के मैदान पर हुए दोनों मुकाबलों में अप्रभावी नजर आए। युजवेंद्र चहल और रविंद्र जडेजा की जोड़ी का बेअसर साबित होना, कोहली की फिक्र में इजाफा ही करता है। भारतीय गेंदबाजों ने नेट्स में काफी वक्त बिताया लेकिन मैच में वे अभी तक सही लाइन और लेंथ हासिल नहीं कर पाए हैं। कुलदीप यादव और युवा टी. नटराजन भी टीम का हिस्सा हैं, और संभव है कि उन्हें बुधवार को होने वाले आखिरी वनडे में मौका मिल जाए। पठान हालांकि इस बार गेंदबाजों के प्रदर्शन को लेकर खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा कि भारत के गेंदबाज काफी उच्च-स्तरीय हैं और उन्होंने अतीत में शानदार प्रदर्शन किया है। इसके साथ ही इस पूर्व ऑलराउंडर का मानना है कि इस बार गेंदबाजों के प्रदर्शन में निरंतरता के अभाव ने टीम को काफी नुकसान पहुंचाया है। पठान ने ट्वीट किया, 'गेंदबाजों की क्वॉलिटी पर कोई सवाल नहीं है लेकिन निरंतरता एक बड़ा सवाला है। ऑस्ट्रेलिया में असली चुनौती सही लेंथ हासिल करने की है। और वह भी बहुत जल्दी जो कि नहीं हुआ।' भारतीय टीम मैचों में गेंदबाजी में जूझ रही है। टीम के पास सिर्फ पांच गेंदबाज हैं। हार्दिक पंड्या बतौर बल्लेबाज ही खेल रहे हैं। हालांकि सिडनी में सीरीज के दूसरे मैच में उन्होंने चार ओवर बोलिंग भी की लेकिन इसके बावजूद टीम के पास अभी सही संयोजन नजर नहीं आ रहा है।

सीरीज में 2 शतक जड़ने वाले बल्लेबाज ने कहा- मैच से पहले आ रहे थे चक्कर, खेलने को लेकर भी था सस्पेंस November 30, 2020 at 02:22AM

भारत के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में 2 मैचों में 2 शतक जड़ने वाले स्टीव स्मिथ ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि दूसरे वनडे में उनके खेलने पर सस्पेंस बना हुआ था, क्‍योंकि मैच के दिन सुबह ही उनकी तबीयत खराब हो गई थी। उन्हें सुबह से ही चक्कर आ रहे थे।

इसके बावजूद स्मिथ ने मैच में शानदार शतक जड़ा। उन्होंने मैच में 64 बॉल पर 104 रन की शानदार पारी खेली थी। यही नहीं, उन्होंने श्रेयस अय्यर का शानदार कैच भी पकड़ा। भारत के खिलाफ पहले वनडे में भी उन्होंने सेंचुरी लगाई थी। ऑस्ट्रेलिया ने पहला वनडे 66 और दूसरा वनडे 51 रन से जीता था।

टीम के जीतने से अच्छा लगा
उन्होंने बताया कि जब मैं सुबह उठा, तो मुझे कुछ ठीक नहीं लग रहा था। मैं नीचे आया और वर्कआउट करने की कोशिश की, लेकिन मुझे कुछ अच्छा महसूस नहीं हो रहा था। इसके बाद मैंने टीम के डॉक्टर से संपर्क किया।

वॉर्नर-कमिंस लिमिटेड ओवर सीरीज से बाहर
भारत के खिलाफ 3 वनडे की सीरीज में 2-0 से आगे ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के ओपनर डेविड वॉर्नर चोट के कारण सीरीज के आखिरी वनडे और 3 टी-20 की सीरीज से बाहर हो गए हैं। वहीं, तेज गेंदबाज पैट कमिंस को वर्क लोड के चलते आराम दिया गया है।

डी'आर्की शॉर्ट होंगे वॉर्नर का रिप्लेसमेंट
वॉर्नर के रिप्लेसमेंट के तौर पर डी'आर्की शॉर्ट का नाम तय किया गया। शॉर्ट बिग बैश लीग के दो सीजन में टॉप स्कोरर रहे हैं।

स्टोइनिस पहले ही बाहर हो चुके, मार्श भी तैयार नहीं
पहले वनडे में चोटिल हो चुके ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस भी टीम से बाहर चल रहे हैं। वे दूसरा मैच नहीं खेले थे। वहीं, IPL में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले मिशेल मार्श टूर्नामेंट के दौरान ही चोटिल हो गए थे। वे अब तक तैयार नहीं हो सके हैं।

2 दिसंबर को खेला जाएगा तीसरा वनडे
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा वनडे 2 दिसंबर को कैनबरा में खेला जाएगा। इसके बाद टीम को 3 टी-20 और 4 टेस्ट की सीरीज भी खेलना है। पहला टी-20 4 दिसंबर को कैनबरा में होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्टीव स्मिथ ने दूसरे वनडे में 64 बॉल पर 104 रन की शानदार पारी खेली थी। यही नहीं, उन्होंने श्रेयस अय्यर का शानदार कैच भी पकड़ा।

9 महीने बाद भारतीय महिला टीम का पहला ट्रेनिंग कैंप कल से, गोवा में बायो-बबल बनाया गया November 30, 2020 at 01:57AM

भारतीय महिला फुटबॉल टीम मंगलवार से गोवा में अपने पहले ट्रेनिंग कैम्प में हिस्सा लेगी। कोरोना के बीच कोच मेयमोल रॉकी के अंडर में 9 महीने के बाद टीम मैदान पर वापसी करेगी। इसके लिए गोवा में बायो-बबल तैयार किया गया है। ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) के मुताबिक, कैम्प के स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (SOP) जारी की गई है। कोविड-19 प्रोटोकॉल और गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए ही ट्रेनिंग शुरू की जाएगी।

टीम पूरी तरह तैयार
कोच रॉकी ने बताया कि टीम ट्रेनिंग फिर से शुरू करने को लेकर पूरी तरह तैयार है। हमारा फोकस 2022 में होने वाले AFC वुमन्स एशियन कप पर है। उन्होंने कहा कि एशियन कप हमारी वुमन्स सीनियर नेशनल टीम के एक अहम इवेंट है। हमने ओलिंपिक क्वालिफायर में भी हिस्सा लिया था, लेकिन एशियन कप अपने आप में एक अलग चुनौती है।

##

इन प्रोटोकॉल को फॉलो करना होगा

  • अपने होमटाउन से निकलने से पहले खिलाड़ी को ICMR से मान्यता प्राप्त लैब से कोरोना टेस्ट कराना होगा। रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही वह सावधानी के साथ ट्रैवल कर सकते हैं।
  • गोवा पहुंचकर सभी को रैपिड एंटीजन टेस्ट कराना होगा। रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही खिलाड़ी अपने रूम में जा सकेंगे।
  • खिलाड़ियों को यहां 7 दिन तक क्वारैंटाइन रहना होगा। इस दौरान खिलाड़ियों की सेहत की मॉनिटरिंग की जाएगी।
  • 8वें दिन रैपिड एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही खिलाड़ी ट्रेनिंग से जुड़ सकेंगे।
  • इस दौरान हेल्थ मिनिस्ट्री और लोकल अथॉरिटी की ओर से जारी की गई गाइडलाइन का भी पालन करना होगा।

महिला एशिया फुटबॉल कप 2022 भी भारत में ही होगा
2022 में होने वाला अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप भारत में होने वाला दूसरा फीफा टूर्नामेंट है। इससे पहले देश को 2017 में अंडर-17 पुरुष वर्ल्ड कप की मेजबानी मिल चुकी है। वहीं, महिला एशियन फुटबॉल कप 2022 भी भारत में ही होगा। यह टूर्नामेंट 42 साल बाद देश में होने जा रहा है। इससे पहले 1979 में मेजबान मिली थी, तब भारतीय टीम रनरअप रही थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) के मुताबिक, कोविड-19 प्रोटोकॉल और गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए ही ट्रेनिंग शुरू की जाएगी। (फाइल फोटो)

वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैच की सीरीज न्यूजीलैंड ने 2-0 से जीती, फर्ग्यूसन प्लेयर ऑफ द सीरीज बने November 30, 2020 at 01:22AM

न्यूजीलैंड-वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही 3 मैच की टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। मैच में सिर्फ 2.2 ओवरों का खेल ही हो सका जिसमें वेस्टइंडीज ने एक विकेट खोकर 25 रन बनाए थे। इसके बाद मैच को रद्द करने की घोषणा कर दी गई।

इसी के साथ कीवी टीम ने 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। सीरीज में 7 विकेट लेने वाले लोकी फर्ग्यूसन को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

सैंटनर ने की कीवी टीम की कप्तानी
पहली बार न्यूजीलैंड की कप्तानी कर रहे मिशेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। लोकी फर्ग्यूसन ने दूसरे ओवर में ब्रेंडन किंग को 11 के निजी स्कोर पर आउट कर न्यूजीलैंड को पहली सफलता दिलाई। आंद्रे फ्लैचर 4 और काइल मायेर्स 5 रन बनाकर नाबाद रहे। तभी बारिश आ गई और मैच को रोकना पड़ा है।

##

शुरुआती दोनों टी-20 कीवी टीम ने जीते
इससे पहले न्यूजीलैंड ने दोनों टी-20 मैच जीत अपने नाम कर ली थी। पहले टी-20 में कीवी टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। इसके बाद 29 नवंबर को खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 72 रन से जीत दर्ज की थी। अब यह दोनों टीमें दो टेस्ट मैचों की सीरीज में आमने-सामने होंगी। पहला टेस्ट मैच गुरुवार से सेडन पार्क में शुरू हो रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
तीसरा टी-20 रद्द होने के बाद एक-दूसरे से हाथ मिलाते न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सैंटनर और वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड।

India in Australia- विराट कोहली के बिना अगर जीता भारत, तो सालभर तक मनाएंगे जश्न: माइकल क्लार्क November 30, 2020 at 01:42AM

नई दिल्ली भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज (India vs Australia Test Series) का पहला मैच खेलकर लौट आएंगे। कोहली 17 दिसंबर से ऐडिलेड (First Test ) में खेले जाने वाले टेस्ट मैच के बाद स्वदेश लौट आएंगे। क्रिकेट के जानकारों के बीच यह बड़ा सवाल है कि क्या कोहली (Kohli) की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया को हरा पाएगी? हालांकि ज्यादातर जानकारों का मानना है कि यह टीम इंडिया के लिए बहुत मुश्किल चुनौती होगी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clarke) का मानना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह कोई भी नहीं ले सकता। उन्होंने कहा कि अगर भारत ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में कोहली की गैर-मौजूदगी में हरा देता है तो यह जश्न मनाने की बात होगी। क्लार्क ने कहा, 'विराट की कप्तानी और बल्लेबाजी ( and batting) दोनों बहुत उपयोगी हैं। विराट के स्थान पर कौन बल्लेबाजी करेगा। बेशक, केएल राहुल (KL Rahul) बहुत प्रतिभाशाली हैं। मुझे लगता है उन्हें इन परिस्थितियों में खेलने का अनुभव है। वह ऐसा कर सकते हैं।' उन्होंने कहा, 'लेकिन विराट कोहली की जगह कोई नहीं ले सकता। मुझे अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) पसंद हैं। वह बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। उनकी कप्तानी भी काफी अच्छी है।' क्लार्क ने आगे कहा, 'रणनीतिक रूप से वह बहुत अच्छे कप्तान हैं और यह भारत के लिए बहुत अच्छा हो सकता है। आपको इसे एक अवसर के तौर पर देखना होगा। आपको इसे आजमाना होगा और इतिहास रचना होगा।' उन्होंने इंडिया टुडे से कहा, 'अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया को विराट कोहली के बिना हरा पाई, तो आप एक साल तक जश्न मनाएंगे। यह एक अविश्वसनीय जीत होगी।' उन्होंने अपनी बात खत्म करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि भारतीय खिलाड़ियों को इसे ऐसे ही देखना होगा। उन्हें खुद पर यह विश्वास करना होगा कि उनमें इस ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराने का सामर्थ्य है।'

आशीष नेहरा ने की विराट कोहली की कप्तानी की आलोचना, कहा जल्दबाजी में ले रहे हैं फैसले November 30, 2020 at 12:51AM

नई दिल्ली भारत के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 की अजेय बढ़त () बना ली है। ऐसे में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। पहले वनडे जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 61 रन से जीत हासिल की, के बाद कप्तान भारतीय विराट कोहली (Virat Kohli) ने साफ किया कि ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी के लिए पूरी तरह तैयार नहीं हैं। यहां तक कि ऑल-राउंडर ने खुद भी मैच के बाद प्रेस-कॉन्फ्रेंस में कहा था कि वह गेंदबाजी में वापसी के लिए तैयारी कर रहे हैं लेकिन अभी तक मैच के लिए तैयार नहीं हैं। उस मैच में पंड्या (Pandya 90 runs) ने 90 रन की पारी खेली थी। हालांकि दूसरे एकदिवसीय मैच में जब कोहली ने पंड्या से गेंदबाजी (Pandya Returns to bowling) करवाने का फैसला किया तो सभी को काफी हैरानी हुई। पंड्या ने इस मैच में चार ओवर फेंके। इसे भी पढ़ें- टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आशीष नेहरा (Aashish Nehra) ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) पर खेले गए दूसरे वनडे इंटरनैशनल ( ODI) के दौरान कोहली (Kohli) के 'जल्दबाजी' में लिए फैसलों की ओर इशारा किया। नेहरा (Nehra) ने कहा कि कोहली (Kohli) ने गेंदबाजी परिवर्तन को लेकर बहुत जल्दबाजी की। उन्होंने कहा कि उनमें से कुछ फैसले इतनी जल्दबाजी में किए गए थे कि उनका कोई मतलब समझ नहीं आता। पंड्या ने अपने चार ओवरों में शतक बनाने वाले स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का विकेट लिया, कोहली ने मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) से भी गेंदबाजी करवाई। नेहरा ने कहा, 'आज के मैच में विराट कोहली ने दो ओवर मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) से करवाए और फिर नवदीप सैनी (Navdeep Saini) को लेकर आ गए। मैं समझ सकता हूं कि वह शमी को दूसरे छोर से गेंदबाजी करवाना चाहते थे, लेकिन फिर आखिर उन्होंने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को नई गेंद से दो ओवर क्यों करवाए।' इसे भी पढ़ें- उन्होंने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि कोहली गेंदबाजी में जल्दी-जल्दी परिवर्तन (Kohli bowling Changes in Australia Series) कर रहे हैं। उनके पास सिर्फ पांच गेंदबाजी विकल्प हैं। भारत ने मयंक अग्रवाल और हार्दिक पंड्या का इस्तेमाल किया- यह मैदान पर ही लिया गया फैसला था। अगर चीजें सही जा रही होतीं तो आप इन दोनों को गेंदबाजी करते हुए नहीं देखते।' पूर्व तेज गेंदबाज ने ने कहा, 'कोहली अपने फैसलों को लेकर जल्दबाजी दिखा रहे हैं। पहले वनडे में भी, जब कोहली का कैच छूटा, तो ऐसा लगा कि वह जल्दी में हैं। कोहली ने अपने करियर में 350 रन कई बार हासिल किए हैं, यह उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं है। पर ऐसा लगा कि हम 375 नहीं बल्कि 475 रन का पीछा कर रहे हैं।' इसे भी पढ़ें- 'मुझे लगता है कि कोहली आवेग में आकर फैसला कर रहे हैं। वह गेंदबाजी में बहुत ज्यादा बदलाव कर रहे हैं। उन्हें इस बारे में विचार करने की जरूरत है।' सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 2 दिसंबर को कैनबरा में खेला जाएगा।

​​​​​​​मलान की फिफ्टी ने दिलाई इंग्लैंड को आसान जीत, साउथ अफ्रीका को 4 विकेट से हराया November 30, 2020 at 12:14AM

बोलैंड पार्क स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 4 विकेट से हरा दिया। इसी के इंग्लैंड ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। डेविड मलान ने सबसे ज्यादा 55 रन की पारी खेली। सीरीज आखिरी टी-20 मैच एक दिसंबर को केप टाउन में खेला जाएगा।

अफ्रीका ने दिया 146 रन का टारगेट
दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए थे। अफ्रीका के बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं कर सके और टीम लगातार विकेट खोती रही। टीम के लिए कप्तान क्विंटन डिकॉक ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए। जॉर्ज लिंडे ने 29, रासी वान डर डुसैन ने 25 रनों की पारी खेली।

19.5 ओवर में जीता इंग्लैंड
इंग्लैंड ने एक गेंद पहले छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। आसान से लक्ष्य की पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने जेसन रॉय (14) का विकेट जल्दी खो दिया। इसके बाद जोस बटलर (22) भी पवेलियन लौट लिए। जॉनी बेयरस्टो तीन रन ही बना सके।

मलान बने मैन ऑफ द मैच
मलान को फिर बेन स्टोक्स (16) और कप्तान इयोन मॉर्गन का साथ मिला। 134 के कुल स्कोर पर लुंगी एनगिदी ने मलान (55) को आउट कर दिया। सैम करन (1) भी आउट हो गए। कप्तान मॉर्गन ने 26 रनों पर नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाई। उनके साथ क्रिस जॉर्डन एक रन बनाकर नाबाद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने 26 रनों पर नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाई।

कोहली ने तोड़ा सचिन का एक और रेकॉर्ड, बनाएसबसे तेज 22 हजार इंटरनैशनल रन November 29, 2020 at 11:43PM

सिडनीकप्तान () ने भारत और ऑस्ट्रेलिया () के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेले गए दूसरे वनडे मैच में कई रेकॉर्ड बनाए। उसमें से एक रेकॉर्ड सबसे तेज 22 हजार इंटरनैशनल रनों का रहा। विराट ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज () के रेकॉर्ड को तोड़ा। विराट कोहली ने जहां इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 462 पारियां खेलीं, तो सचिन 493 पारियों में यहां तक पहुंचे थे। मैच की बात करें तो विराट ने 418 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। दूसरी ओर, सचिन अपने 418 इंटरनैशनल मैच में 21 हजार का आंकड़ा पार किया था। यही नहीं, रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में कोहली ने एकदिसवीय क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वह महोम्मद अजहरुद्दीन से आगे निकल गए। कोहली ने कप्तान के रूप में अपने 91वें मैच में अजहर (5243) को पीछे छोड़ा। कोहली ने इससे पहले 90 मैचों की 86 पारियों में 5168 रन बनाए थे। वह अजहर से 75 रन पीछे थे। कप्तान के रूप में कोहली का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने वनडे में कप्तान के रूप में रिपोर्ट लिखे जाने तक 21 शतक बनाए हैं। कोहली ने इस मैच में 89 रन की पारी खेली। उन्होंने 87 गेंद की अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए। यह विराट कोहली का कप्तान के रूप में 91वां और यूं 250वां मुकाबला था।

मैच से पहले पहले बीमार हो गए थे स्मिथ, बुरी हालत में उतरे मैदान पर और जड़ा शतक November 29, 2020 at 11:14PM

सिडनीऑस्ट्रेलिया के शीर्ष बल्लेबाज ने खुलासा किया कि भारत के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले उन्हें बहुत तेज चक्कर (वर्टिगो) आ रहे थे और उनका मैच में खेलना निश्चित नहीं लग रहा था जिसमें उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली। स्मिथ के 64 गेंद में बनाए गए 104 रन से ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को दूसरे वनडे में चार विकेट पर 389 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और भारत को 51 रन से हराकर वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली। पूर्व कप्तान ने कहा कि उन्हें ‘क्रीज पर थोड़ी देर तक अच्छा नहीं लग रहा था।’ स्मिथ ने लगातार दूसरा मैन ऑफ द मैच पुरस्कार हासिल करने के बाद क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, ‘मैं नहीं जानता था कि मैं आज खेलूंगा। मुझे सुबह बहुत तेज चक्कर आ रहे थे और मुझे काफी परेशानी हो रही थी।’ स्मिथ ने कहा कि टीम के डॉक्टर लेग गोल्डिंग ने उनका उपचार कर राहत दिलायी जिसके लिए उन्होंने उनके सिर के लिए कई मूवमेंट कराए जो वर्टिगो (बिनाइन पैरोक्सीमल पॉजिशनल वर्टिगो- बीपीपीवी) के उपचार के लिए कराए जाते हैं। कान के अंदर समस्या से बीपीपीवी होता है। उन्होंने कहा, ‘डॉक्टर ने मुझे लगता है कि सुबह छह बार मेरे सिर को घुमाने की प्रक्रिया की। जिससे थोड़ा सुधार हुआ। खुश हूं कि मैं एक और अच्छी पारी खेल पाया और टीम की मदद कर पाया।’

कहा- खराब कप्तानी से भारतीय टीम की हार हुई, विराट की कप्तानी समझ नहीं सकते November 29, 2020 at 09:45PM

पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर लगातार खराब कप्तानी को लेकर विराट कोहली पर बयान देते आ रहे हैं। रविवार को दूसरे वनडे के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हारने पर उन्होंने कोहली की कप्तानी को फिर खराब बताया। उन्होंने कहा कि विराट की कप्तानी समझ नहीं सकते।

रविवार को खेले गए सिडनी वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 51 रन से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ सबसे बड़ा 389 रन का स्कोर बनाया था। इसके जवाब में टीम इंडिया 338 रन ही बना सकी।

बुमराह जैसे बॉलर से शुरू में 2 ही ओवर कराए
गंभीर ने क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो कहा- ईमानदारी से कहूं तो मैं उनकी कप्तानी समझ नहीं सकता। हम हमेशा बात करते हैं कि यदि इस तरह की (ऑस्ट्रेलियाई) बल्लेबाजी लाइनअप को रोकना है, तो विकेट लेना बेहद जरूरी है। लेकिन आप अपने प्रमुख गेंदबाजों (जसप्रीत बुमराह) से शुरुआत में सिर्फ 2 ओवर ही करा रहे हैं। आमतौर पर वनडे में बॉलिंग स्पेल 4-3-3 ओवर्स का कराया जाता है।

यह टी-20 क्रिकेट नहीं है
गंभीर ने कहा, ‘‘यदि आप अपने फ्रंट लाइन फास्ट बॉलर्स को 2 ओवर कराकर ही रोक लेते हैं, तो इस तरह की कप्तानी मेरे समझ से परे है। मैं उस तरह की कप्तानी को समझा भी नहीं सकता। यह टी-20 क्रिकेट नहीं है। ईमानदारी से कहूं तो भारतीय टीम की हार खराब कप्तानी के कारण ही हुई।’’

युवाओं को वनडे में मौका देना चाहिए
पूर्व क्रिकेटर ने युवाओं को मौका देने की बात पर कहा- उन्हें (टीम सिलेक्टर) अगले मैच में टीम में वाशिंगटन सुंदर या शिवम दुबे या किसी दूसरे युवा को मौका देना चाहिए। साथ ही देखें कि यह युवा प्लेयर वनडे में कैसे खेलते हैं। यदि आप इनमें से किसी को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं ले गए हैं, तो यह सिलेक्शन लेवल पर बड़ी गलती है।

विराट बुरे कप्तान नहीं, लेकिन रोहित उनसे कहीं ज्यादा बेहतर
हाल ही में गंभीर ने कहा था, ‘‘विराट कोहली बुरे कप्तान नहीं, लेकिन रोहित शर्मा बेहतर कैप्टन हैं। दोनों की कप्तानी में क्वालिटी का यही सबसे बड़ा अंतर है। यदि हम IPL में प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों को भारतीय टीम में सिलेक्ट कर सकते हैं, तो कप्तान क्यों नहीं?’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गौतम गंभीर ने हाल ही में कहा था कि विराट कोहली बुरे कप्तान नहीं हैं, लेकिन रोहित श्मा उनसे कहीं ज्यादा बेहतर हैं। -फाइल फोटो

डॉक्टर की लापरवाही से हुई माराडोना की मौत? बेटियों ने सबूत के साथ लगाया गंभीर आरोप November 29, 2020 at 09:57PM

ब्यूनस आयर्सडिएगो माराडोना के निजी डॉक्टर संभावित लापरवाही के चलते जांच के घेरे में हैं। माराडोना का बीते बुधवार दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। माराडोना के वकील ने इस बात की जानकारी दी। पुलिस ने रविवार को लियोपोल्डो लूक्यू के घर और प्राइवेट क्लीनिक पर रेड मारी और यह पता लगाने की कोशिश की कि क्या उनकी तरफ से कोई लापरवाही बरती गई। वकील ने कहा कि जांच के आदेश प्राथमिक जांच में माराडोना की बेटियों डाल्मा, गिननिना और जाना से मिले सबूतों के बाद जज ने दिए थे। स्थानीय वकील के कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है, 'जो सबूत मिले थे, उससे यह जरूरी लगा कि डॉक्टर लियोपोल्डो के घर और दफ्तर की जांच की अपील की जाए।' अर्जेंटीना की समाचार एजेंसी टेलम के मुताबिक, जांचकर्ता यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या माराडोना को निधन से पहले 24 घंटे मेडिकल स्टाफ की तरफ से सही देखभाल मिली थी या नहीं। इससे पहले गुरुवार को माराडोना के वकील माथियास मोरला ने माराडोना के निधन को लेकर जांच की मांग की थी। उन्होंने आरोप लगया था कि विश्व विजेता कप्तान के ईलाज में देरी हुई।

टी-20: डेविड मलान की धांसू फिफ्टी, इंग्लैंड ने सा. अफ्रीका को हराकर जीती सीरीज November 29, 2020 at 09:08PM

पार्ल (55) के अर्धशतक के दम पर इंग्लैंड ने दूसरे टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को चार विकेट से हरा तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। यहां बोलैंड पार्क स्टेडियम में खेले गए मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने एक गेंद पहले छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। आसान से लक्ष्य की पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने जेसन रॉय (14) का विकेट जल्दी खो दिया। इसके बाद जोस बटलर (22) भी पविलियन लौट लिए। जॉनी बेयस्टो तीन रन ही बना सके। मलान को फिर बेन स्टोक्स (16) और कप्तान इयोन मोर्गन का साथ मिला। 134 के कुल स्कोर पर लुंगी एंगिडी ने मलान को आउट कर दिया। सैम करन (1) भी आउट हो गए। कप्तान मोर्गन ने 26 रनों पर नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाई। उनके साथ क्रिस जोर्डन एक रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं कर सके और टीम लगातार विकेट खोती रही। टीम के लिए कप्तान क्विंटन डि कॉक ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए। जॉर्ज लिंडे ने 29, रासी वान डर डुसैन ने 25 रनों की पारी खेली।