Tuesday, September 22, 2020

IPL 2020: कब और कहां LIVE देखें मुंबई इंडियंस vs कोलकाता नाइट राइडर्स मैच September 22, 2020 at 07:23PM

नई दिल्लीमौजूदा चैंपियन और पूर्व विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल का 5वां मुकाबला अबु धाबी में आज यानी बुधवार को खेला जाना है। दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली टीम केकेआर सीजन में जीत से आगाज करना चाहेगी तो वहीं रोहित शर्मा की अगुआई वाली चार बार की विजेता मुंंबई इंडियंस पिछले मुकाबले में मिली हार को भुलाकर वापसी करने की कोशिश करेगी। मुंबई टीम को सीजन के शुरुआती मुकाबले में तीन बार की चैंपियन चेन्नै सुपर किंग्स से शिकस्त मिली थी, जबकि दिनेश कार्तिक की अगुआई वाली टीम केकेआर का यह पहला मैच है। आइए जानते हैं कि इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट आप कहां देख सकते हैं। कब खेला जाएगा मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच IPL-2020 का 5वां मैच? मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच आईपीएल के 13वें एडिशन का पांचवां मैच बुधवार 23 सितंबर को खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच IPL-2020 का 5वां मैच कहां खेला जाएगा?मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)के बीच IPL-2020 का 5वां मैच अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच IPL-2020 का 5वां मैच कितने बजे शुरू होगा?मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच IPL-2020 का 5वां मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। टॉस शाम 7 बजे होगा। मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मैच का लाइव टेलिकास्ट आप कहां देख सकते हैं?मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच सीरीज के दूसरे T20I मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स के कई चैनलों पर देख सकते हैं। आप पर भी मैच के लाइव अपडेट्स और स्कोरकार्ड देख सकते हैं।

आज 'जख्मी' मुंबई का केकेआर से सामना, इन 5 खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें September 22, 2020 at 05:58PM

अबु धाबी में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और पूर्व विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल का 5वां मुकाबला खेला जाना है। रोहित शर्मा की टीम मुंबई को सीजन के शुरुआती मुकाबले में चेन्नै सुपर किंग्स से शिकस्त मिली थी, जबकि दिनेश कार्तिक की अगुआई वाली टीम केकेआर सीजन में जीत से आगाज करना चाहेगी।

प्रतिष्ठित टी20 लीग आईपीएल का 5वां मैच मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अबु धाबी में होगा। एक तरफ रोहित शर्मा सीजन के शुरुआती मुकाबले में मिली हार से उबरकर वापसी करना चाहेंगे तो वहीं दिनेश कार्तिक जीत से आगाज करने की कोशिश करेंगे। मुकाबले में कुछ खिलाड़ियों पर सभी की नजरें रहेंगी..


IPL 2020: मुंबई इंडियंस vs कोलकाता नाइट राइडर्स मैच में इन 5 खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें

अबु धाबी में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और पूर्व विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल का 5वां मुकाबला खेला जाना है। रोहित शर्मा की टीम मुंबई को सीजन के शुरुआती मुकाबले में चेन्नै सुपर किंग्स से शिकस्त मिली थी, जबकि दिनेश कार्तिक की अगुआई वाली टीम केकेआर सीजन में जीत से आगाज करना चाहेगी।



​दिनेश कार्तिक
​दिनेश कार्तिक

कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक पर सभी की नजरें रहेंगी जो काफी वक्त के बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं। केकेआर टीम 13वें सीजन में अपने अभियान का आगाज मुंबई इंडियंस जैसी मजबूत टीम से करेगी और इस बात को कार्तिक भी बेहतर तरीके से जानते हैं कि इससे उनके कुछ खिलाड़ियों को परखने का भी मौका शुरुआती स्तर पर ही मिल जाएगा। कार्तिक ने IPL में अब तक 182 मैच खेले हैं जिनमें कुल 3654 रन बनाए हैं।



रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ सीजन के पहले मैच में केवल 12 रन बना पाए थे। उनके फैंस उम्मीद करेंगे कि यह ओपनर इस बार बड़ी पारी खेले। रोहित ने अब तक 189 IPL मैचों में कुल 4910 रन बनाए हैं जिसमें 1 शतक और 36 अर्धशतक शामिल हैं।



आंद्रे रसेल
आंद्रे रसेल

विंडीज सुपरस्टार आंद्रे रसेल लंबे-लंबे शॉट्स के लिए जाने जाते हैंं। वह प्रैक्टिस में भी शॉट लगाने का अभ्यास करते नजर आए थे। सभी को उनसे बड़े स्कोर की उम्मीद होगी।



हार्दिक पंड्या
हार्दिक पंड्या

हार्दिक पंड्या के फैंस उनसे बड़ी पारी की उम्मीद करेंगे। उन्होंने चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ गेंदबाजी नहीं की थी और केवल 14 रन बनाए थे।



जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह

मुंबई इंडियंस के 26 वर्षीय पेसर जसप्रीत बुमराह पिछले मैच में थोड़े महंगे साबित हुए और केवल 1 ही विकेट ले पाए थे लेकिन कोलकाता के खिलाफ वह पिछले मैच की भरपाई करने की कोशिश करेंगे। उनके फैंस उम्मीद करेंगे कि बुमराह विकेट भी निकालें और किफायती साबित हों।



सैमसन ने शानदार बल्लेबाजी की वजह अपनी फिटनेस को बताया, कहा पावर हिटिंग इस गेम और इस पीढ़ी की मांग September 22, 2020 at 06:15PM

मंगलवार को शारजाह में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेले गए आईपीएल-13 के चौथे मैच में, शानदार पारी खेलने वाले राजस्थान के बल्लेबाज संजू सैमसन ने कहा कि, उनकी शानदार बल्लेबाजी की वजह, उनकी फिटनेस है।

राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खो कर 216 रन बनाए, जवाब में धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई बीस ओवरों में 200 रन बना सकी। राजस्थान को 216 के स्कोर तक पहुंचाने में सबसे बड़ी भूमिका, संजू सैमसन और कप्तान स्टीव स्मिथ ने निभाई। सैमसन ने 32 गेंद पर 74 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और स्मिथ ने 47 गेंद पर 69 रन बनाए। स्मिथ और सैमसन ने दूसरे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी की।

पोस्ट मैच सेरेमनी में, मैच के हीरो रहे सैमसन ने कहा, “ अगर कोई भी गेंद मेरे दायरे में आई, तो मैंने उसे हिट किया, यही मेरा गेम प्लान था।”

सैमसन ने कहा कि, उन्होंने अपनी फिटनेस, डाइट और ट्रेनिंग पर बहुत काम किया। सैमसन ने कहा, “ मेरी ट्रेनिंग और फिटनेस की वजह से मैं ताकतवर हिट लगा पा रहा हूं। मुझे लगता है कि पावर हीटिंग इस गेम की मांग है, मेरे पास पांच महीने का समय था, जिसका मैंने सही इस्तेमाल किया और अपनी फिटनेस को मजबूत किया। “

मैच में बल्लेबाजी के अलावा, सैमसन ने विकेट कीपिंग करते हुए दो कैच भी पकड़े और दो बल्लेबाजों को स्टंप आउट किया। राजस्थान के पास रॉबिन उथप्पा और जोस बटलर के तौर पर विकेट कीपिंग के दो और विकल्प भी हैं।

सैमसन ने बटलर और उथप्पा पर सवाल पूछे जाने पर कहा, “ सभी को विकेट कीपिंग करना अच्छा लगता है, किसी को भी मैदान में दौड़ना अच्छा नहीं लगता, लेकिन यह कोच पर निर्भर करता है कि वह किसको मौका देते हैं।"

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सैमसन ने कहा कि उन्होंने अपनी फिटनेस, डाइट और ट्रेनिंग पर बहुत काम किया।

'करियर संकट में है'.. सैमसन की तूफानी पारी के बाद पंत हुए ट्रोल September 22, 2020 at 05:00PM

नई दिल्लीपूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के 13वें सीजन में जीत से आगाज किया और अपने पहले मुकाबले में दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नै सुपर किंग्स को मात दी। शारजाह में मंगलवार रात खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान ने कप्तान स्टीव स्मिथ (69) और विकेटकीपर बल्लेबाज (74) की शानदार पारियों की बदौलत 7 विकेट पर 216 रन बनाए जिसके बाद चेन्नै टीम 6 विकेट पर 200 रन बना सकी। इस मैच में सैमसन ने 9 छक्के जड़े, जिसके बाद ट्रोलर्स ने टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर को निशाना बना लिया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी को उतरे सैमसन ने 32 गेंदों पर 74 रन की तूफानी पारी खेली। उन्होंने इस पारी में मात्र 1 चौका लगाया और 9 छक्के जड़े। स्मिथ ने 47 गेंदों पर 4 चौके, 4 छक्के लगाते हुए 69 रन बनाए। स्मिथ और सैमसन ने शतकीय साझेदारी की। इसके बाद कुछ यूजर्स ने ट्विटर पर पंत को ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ ने कहा कि बीसीसीआई ने पंत को सैमसन पर तरजीह दी, लेकिन वह ज्यादा प्रतिभाशाली हैं। केरल के सैमसन ने अब तक अपने इंटरनैशनल करियर में 4 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें कुल 35 रन बनाए हैं। वहीं, पंत ने अब तक 13 टेस्ट, 16 वनडे और 27 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में कुल 814, वनडे में 374 और टी20 इंटरनैशनल में 410 रन बनाए हैं।

अबु धाबी में मुंबई ने 2 मैच खेले, दोनों में हार मिली; 2014 में कोलकाता ने शिकस्त दी, इस सीजन में चेन्नई ने भी हराया September 22, 2020 at 02:44PM

आईपीएल के 13वें सीजन का 5वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और मुंबई इंडियंस (एमआई) के बीच आज अबु धाबी में खेला जाएगा। इस मैदान पर मुंबई अब तक दो मैच खेल चुकी और दोनों में उसे हार ही मिली है। यहां टीम ने इस सीजन का ओपनिंग मैच खेला था, जिसमें चेन्नई सुपरकिंग्स ने 5 विकेट से शिकस्त दी थी। इससे पहले 2014 में केकेआर ने ही 41 रन से हराया था।

यूएई में मुंबई का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। लोकसभा चुनाव के कारण 2014 में आईपीएल के शुरुआती 20 मैच यूएई में हुए थे। तब मुंबई ने यहां 5 मैच खेले और सभी में उसे हार मिली थी। वहीं, यूएई में केकेआर ने 5 में से 2 मैच जीते और 3 हारे हैं। अबु धाबी में केकेआर ने 3 मुकाबले खेले, जिनमें 2 में जीत और 1 मैच मिली।

मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 और कोलकाता ने 2 बार खिताब जीते
आईपीएल इतिहास में मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार (2019, 2017, 2015, 2013) खिताब जीता है। पिछली बार उसने फाइनल में चेन्नई को 1 रन से हराया था। मुंबई ने अब तक 5 बार फाइनल खेला है। वहीं, कोलकाता ने अब तक दो बार फाइनल (2014, 2012) खेला और दोनों बार चैम्पियन रही है।

आईपीएल में मुंबई का सक्सेस रेट 57.44%, यह केकेआर से ज्यादा
लीग में मुंबई इंडियंस 188 में से 109 मैच जीत के साथ टॉप पर काबिज है। टीम का सक्सेस रेट 57.44% है। मुंबई ने अब तक 79 मैच ही हारे हैं। वहीं, केकेआर ने अब तक 178 में से 92 मैच जीते और 86 मुकाबले हारे हैं। टीम का सक्सेस रेट 52.52% रहा है।

पिच और मौसम रिपोर्ट: अबु धाबी में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। तापमान 29 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। शेख जायद स्टेडियम में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। यहां हुए पिछले 45 टी-20 में पहले गेंदबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 56.8% रहा है।

इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 45
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 19
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 26
पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 137
दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 128

केकेआर मुंबई के खिलाफ पिछले 10 में से एक ही मैच जीत सकी
मुंबई और केकेआर के बीच अब तक 25 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें मुंबई ने सबसे ज्यादा 19 मैच जीते, जबकि 6 में उसे हार मिली है। 1 मुकाबला बेनतीजा रहा। पिछले 10 मुकाबलों की बात करें, तो केकेआर सिर्फ एक ही बार मुंबई को हरा सकी है। मुंबई की टीम यदि यह मैच जीत लेती है तो एक टीम के खिलाफ 20+ मैच जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी।

केकेआर के लिए कार्तिक, रसेल और नरेन की-प्लेयर्स
कोलकाता को ऑफ स्पिनर और ओपनर बल्लेबाज सुनील नरेन के अलावा आंद्रे रसेल से सबसे ज्यादा उम्मीदें होंगी। हालांकि पिछले दिनों सीपीएल में रसेल ज्यादा गेंदबाजी करते नहीं दिखे। 2019 सीजन में रसेल ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 52 छक्के लगाए थे। आईपीएल में रसेल का सबसे ज्यादा 186.41 का स्ट्राइक रेट भी रहा है।

आईपीएल के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी पैट कमिंस से केकेआर को उम्मीदें
केकेआर दिनेश कार्तिक की कप्तानी में इस सीजन का पहला मैच जीतना चाहेगी। टीम में आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी प्लेयर पैट कमिंस भी हैं। केकेआर ने इस ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को 15.50 करोड़ में खरीदा है। इस कारण फ्रेंचाइजी को इनसे भी पूरी उम्मीदें होंगी। मुंबई में कप्तान रोहित शर्मा 15 करोड़ रुपए के साथ सबसे महंगे खिलाड़ी रहेंगे।

मुंबई सीजन की पहली जीत दिलाने का दारोमदार रोहित, हार्दिक और पोलार्ड पर
मुंबई को सीजन की पहली जीत दिलाने का दारोमदार कप्तान रोहित शर्मा के अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और कीरोन पोलार्ड पर रहेगा। सूर्यकुमार यादव और सौरभ तिवारी मिडिल ऑर्डर में फिर नजर आ सकते हैं। वहीं, बॉलिंग डिपार्टमेंट जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ड और जेम्स पैटिंसन पर निर्भर रहेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kolkata Knight Riders (KKR) vs Mumbai Indians (MI) Head to Head Records In IPL 2020; Playing 11, Squad, Pitch Report Details and Updates

IPL 2020 RR vs CSK: जोफ्रा आर्चर ने लगाए एक ओवर में चार छक्के, ओवर में बने 30 रन September 22, 2020 at 06:33AM

शारजाहशारजाह के मैदान पर 19 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 7 विकेट पर 186 रन था। उसे उम्मीद थी कि किसी तरह टीम का स्कोर 200 तक पहुंच जाए। लेकिन जोफ्रा आर्चर ने इस बार बल्ले से कमाल किया और सिर्फ 8 गेंद पर 27 रन बना दिए। बुधवार को IPL 2020 के चौथे मैच में आर्चर ने पारी के आखिरी ओवर में एक, दो नहीं बल्कि चार छक्के लगाए। लुंगी नगिडी के इस ओवर में कुल 30 रन बने। इस ओवर की बदौलत राजस्थान का स्कोर 7 विकेट पर 216 तक पहुंच गया। 19.1 लुंगी नगिडी- जोफ्रा आर्चर को शानदार छक्का- आर्चर ने बहुत आसानी से गेंद को मैदान से बाहर भेजा। लुंगी नगिडी ने यॉर्कर फेंकना चाहा लेकिन वह चूक गए। आर्चर ने जगह बनाकर गेंद को गेंदबाज के सिर के ऊपर से दे मारा। 19.2- एक और छक्का नगिडी ने इस बार लेंथ छोटी की लेकिन नतीजे में कोई अंतर नहीं पड़ा। शॉर्ट बॉल पर आर्चर ने जगह बनाकर मिड विकेट के ऊपर से शॉट खेला। गेंद मैदान के बाहर सड़क पर गई। 19.3- 7 रन (नो बॉल) लगातार तीसरा छक्का. शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद। आर्चर पीछे हटे गेंद को काऊ कॉर्नर पर सिक्स के लिए भेजा। एक और नो बॉल। 19.3- और यह लगा एक और सिक्सर (नो बॉल) इस गेंद पर कुल सात रन बने। आर्चर ने लगातार तीसरा छक्का लगाया। आर्चर क्रीज में पीछे गए। गेंद का इंतजार किया और एक लेंथ बॉल को एक बार फिर गेंदबाज के सिर के ऊपर से मारा। देखें स्कोरकार्ड- 19.3- 1 रन (वाइड) लुंगी नगिडी लाइन से भटक चुके हैं। सिर्फ दो लीगल बॉल हुईं और बन चुके थे 27 रन। 19.3- कोई रन नहीं। इस बार ऑफ स्टंप के बाहर स्लो बॉल। आर्चर ने क्रॉस शॉट खेलने की कोशिश की। लेकिन गेंद धीमी थी और बल्ला पहले घूम गया। आखिर इस ओवर की पहली डॉट बॉल. 19.4 (1 रन) स्लो और शॉर्ट बॉल। बल्लेबाज की पसलियों की ओर फेंकी गई गेंद। लॉन्ग लेग पर एक रन। 19.5- नगिडी सैम करन को (1 रन) स्लो और शॉर्ट एक बार फिर। ऑफ स्टंप के बाहर। करन ने गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेला। आर्चर के पास आखिरी गेंद। 19.6- नगिडी, आर्चर को (1 रन) स्लो और शॉर्ट बॉल। आर्चर के बल्ले के निचले हिस्से से लगी। आखिर में नगिडी ने अच्छी वापसी की। ओवर में पड़े तीस रन।

IPL 2020: संजू सैमसन की ताबड़तोड़ हाफ सेंचुरी, स्मिथ ने भी किया धमाका September 22, 2020 at 05:43AM

संजू सैमसन एक क्लासिक बल्लेबाज हैं। आईपीएल 2020 के अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के इस विकेटकीपरबल्लेबाज ने आक्रामक बल्लेबाजी की और अपनी टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

संजू सैमसन और स्टीव स्मिथ की साझेदारी ने राजस्थान को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। दोनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। दूसरे विकेट के लिए उनकी शतकीय साझेदारी ने चेन्नै के गेंदबाजों को खूब परेशान किया।


IPL 2020: संजू सैमसन की ताबड़तोड़ हाफ सेंचुरी, स्मिथ ने भी किया धमाका

संजू सैमसन एक क्लासिक बल्लेबाज हैं। आईपीएल 2020 के अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के इस विकेटकीपरबल्लेबाज ने आक्रामक बल्लेबाजी की और अपनी टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।



सस्ते में आउट हुए जायसवाल
सस्ते में आउट हुए जायसवाल

राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 216 रन बनाए। चेन्नै सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया उसे तीसरे ओवर में यशस्वी जायसवाल के रूप में पहली कामयाबी भी मिली। इसके बाद रॉयल्स के लिए कप्तान स्टीव स्मिथ और विकेटकीपर संजू सैमसन ने दूसरे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी की।



सैमसन का धमाका
सैमसन का धमाका

संजू सैमसन ने सिर्फ 32 गेंद पर 74 रन की पारी खेली। सैमसन ने सिर्फ 19 गेंद पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। सैमसन को लुंगी नगिडी की गेंद पर दीपक चाहर ने कैच किया। फोटो क्रेडिट (BCCI/IPL)



लगाए ताबड़तोड़ 9 छक्के
लगाए ताबड़तोड़ 9 छक्के

सैमसन ने 32 गेंद की अपनी पारी में नौ गगनचुंबी छक्के लगाए। उन्होंने एक मात्र चौका सैम करन की गेंद पर लगाया। सैमसन ने रविंद्र जडेजा की गेंद पर दो लगातार छक्के भी लगाए। (फोटो क्रेडिट- BCCI/IPL)



44 गेंद पर 100 रन की साझेदारी
44 गेंद पर 100 रन की साझेदारी

स्टीव स्मिथ और संजू सैमसन ने सिर्फ 44 गेंद पर 100 रन की पार्टनरशिप पूरी कर ली। वहीं राजस्थान रॉयल्स ने पूरे 9 ओवर में 100 रन पूरे का आंकड़ा पार किया। (फोटो क्रेडिट- BCCI/IPL)



स्टीव स्मिथ का भी धमाका
स्टीव स्मिथ का भी धमाका

कप्तान स्मिथ ने 47 गेंद पर 69 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने चार चौके और चार ही छक्के लगाए। स्मिथ को सैम करन ने केदार जाधव के हाथों कैच करवाया। (फोटो क्रेडिट- BCCI/IPL)



IPL 2020: यशस्वी जायसवाल ने किया महेंद्र सिंह धोनी को हाथ जोड़कर नमस्कार September 22, 2020 at 05:05AM

शारजाह राजस्थान रॉयल्स ने इस साल के इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के लिए युवा बल्लेबाज को अपनी टीम में शामिल किया है। जायसवाल ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था और 400 से ज्यादा रन बनाए थे। जायसवाल ने चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ बुधवार को शारजाह में अपना आईपीएल डेब्यू किया। वह हालांकि सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन उनका एक लंबा इंतजार पूरा हो गया। जायसवाल टॉस के दौरान मैदानपर थे। उन्होंने हाथ जोड़कर चेन्नै के कप्तान को नमस्कार किया। इससे पता चलता है कि इस युवा खिलाड़ी के मन में धोनी के लिए कितना सम्मान है। इंटरनेट पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें जायसवाल को धोनी को नमस्कार करते हुए देखा जा सकता है। इस साल की शुरुआत में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप में जायसवाल ने 6 पारियों में 5 हाफ सेंचुरी लगाई थीं। एकमात्र मैच वह था जब भारत ने जापान को 42 रन पर समेट दिया था। भारत को हालांकि फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था लेकिन बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कई लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था। इसके बाद विजय हजार ट्रोफी में वह लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज भी बने। उन्होंने मुंबई के लिए 203 रनों की पारी खेली थी। राजस्थान ने इस बल्लेबाज को नीलामी के दौरान 2.4 करोड़ रुपये में खरीदा था।

IPL: रॉयल्स के खिलाफ नहीं खेल रहा है चेन्नै का यह स्टार खिलाड़ी September 22, 2020 at 04:17AM

शारजाह राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले से पहले ही चेन्नै सुपर किंग्स की टीम को एक बड़ा झटका लगा। मुंबई इंडियंस के खिलाफ टीम की जीत के अहम नायक रहे अंबाती रायुडू इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस के वक्त बताया कि रायुडू पूरी तरह फिट नहीं नहीं हैं इस वजह से वह इस मैच में नहीं खेलेंगे। उनके स्थान पर रुतराज गायकवाड़ को मौका दिया गया है। गायकवाड़ का यह आईपीएल डेब्यू है। चेन्नै ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। धोनी ने कहा कि उन्होंने यह फैसला ओस के कारण किया है। यह मैच शारजाह में खेला जा रहा है। शारजाह का विकेट बल्लेबाजी के लिए मुफीद माना जाता है। इस मैदान पर किसी अन्य मैदान से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय वनडे इंटरनैशनल मैच खेले गए हैं। देखें स्कोरकार्ड- गायकवाड़ चेन्नै सुपर किंग्स के उन दो खिलाड़ियों में शामिल थे जो कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। अब वह पूरी तरह फिट हो गए हैं और आज अपना डेब्यू कर रहे हैं। राजस्थान की ओर से भी अंडर-19 वर्ल्ड कप में स्टार रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को मौका दिया है। रायुडू मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में मैन ऑफ द मैच रहे थे। उन्होंने 48 गेंद पर 71 रन की पारी खेली थी। उनकी फाफ डु प्लेसिस के साथ साझेदारी की बदौलत चेन्नै ने मुंबई को पांच विकेट से हराया था। राजस्थान रॉयल्स- यशस्वी जायसवाल, रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन (wk), स्टीवन स्मिथ (C), डेविड मिलर, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, टॉम करन, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर और जयदेव उनादकट

IPL 2020. राजस्थान vs चेन्नै @ शारजाह : मैच के पल-पल का हाल September 22, 2020 at 03:31AM

शारजाहपूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स और चेन्नै सुपर किंग्स के बीच आईपीएल के 13वें सीजन का चौथा मैच शारजाह में खेला जा रहा है। मुकाबले में चेन्नै सुपर किंग्स ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया। चेन्नै ने शुरुआती मुकाबले में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराया था जबकि राजस्थान का यह सीजन का पहला मैच है। इस मैच के लिए चेन्नै ने अपनी प्लेइंग-XI में एक बदलाव किया है और अंबाती रायुडू की जगह युवा ऋतुराज गायकवाड को टीम में शामिल किया गया है। तीन बार की विजेता टीम चेन्नै की कमान दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में ही है जबकि राजस्थान का नेतृत्व ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ कर रहे हैं। प्लेइंग-XI राजस्थान रॉयल्स- यशस्वी जायसवाल, रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन (wk), स्टीवन स्मिथ (C), डेविड मिलर, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, टॉम करन, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर और जयदेव उनादकट चेन्नै सुपर किंग्स: मुरली विजय, शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, एमएस धोनी (wk/C), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, सैम करन, दीपक चाहर, पीयूष चावला, लुंगी गिडी राजस्थान के दो बड़े खिलाड़ी इस मैच में नहीं खेल रहे हैं, जोस बटलर और धुरंधर ऑलराउंडर बेन स्टोक्स। बटलर फिलहाल क्वारंटीन में हैं जबकि स्टोक्स अभी यूएई पहुंचे ही नहीं हैं।

IPL 2020: LIVE स्कोर राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नै सुपर किंग्स September 22, 2020 at 03:48AM

IPL 2020: LIVE स्कोर जस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नै सुपर किंग्स

धोनी के पास इस सीजन में दूसरा मैच जीतने का मौका, इस बार अपने पहले मैच में उतरने वाली रॉयल्स टीम पिछली बार चेन्नई से दोनों मैच हारी थी September 22, 2020 at 03:25AM

आईपीएल के 13वें सीजन का चौथा मैच चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के बीच शारजाह में थोड़ी देर में शुरु होगा। इस सीजन के ओपनिंग मैच में महेंद्र सिंह धोनी की सीएसके ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराकर जीत से शुरुआत की। चेन्नई के खिलाफ रॉयल्स पिछले 5 में से एक ही मुकाबला जीत सकी है। पिछले सीजन में चेन्नई ने रॉयल्स को दोनों मैच में हराया था।

वहीं, रॉयल्स का इस सीजन में यह पहला मैच है। इसमें टीम अपने रेग्युलर कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ उतरेगी। इसी महीने स्मिथ प्रैक्टिस के दौरान सिर में बॉल लगने से चोटिल हो गए थे। इस कारण वे इंग्लैंड में वनडे सीरीज भी नहीं खेल सके थे।

बटलर और स्टोक्स मैच में नहीं खेलेंगे
हालांकि, राजस्थान रॉयल्स के की-प्लेयर इंग्लैंड के बेन स्टोक्स और जोस बटलर पहले मैच में नहीं खेल सकेंगे। बटलर बायो-सिक्योर माहौल से हटकर परिवार के साथ यूएई पहुंचे थे। इस कारण वे 6 दिन क्वारैंटाइन में बिताएंगे। वहीं, स्टोक्स के पिता को ब्रेन कैंसर है, इस कारण वे उनका इलाज कराने के लिए क्राइस्टचर्च में हैं।

दोनों टीम के महंगे खिलाड़ी
सीएसके में कप्तान धोनी सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में केदार जाधव का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 7.80 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, राजस्थान में स्मिथ 12.50 करोड़ और संजू सैमसन 8 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।

आज जीती तो 3 टीमों के खिलाफ 15+ मैच जीतने वाली दूसरी टीम होगी सीएसके
तीन बार की चैम्पियन (2018, 2011, 2010) सीएसके यदि यह मैच जीत लेती है तो 3 टीमों के खिलाफ 15 से ज्यादा मैच जीतने वाली दूसरी टीम बन जाएगी। इसके पहले मुंबई इंडियंस ही ऐसा कर सकी है।

सीएसके का आईपीएल में 61.51% सक्सेस रेट
आईपीएल का पहला खिताब (2008) जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स ने लीग में अब तक 147 मैच खेले, जिसमें 75 जीते और 70 हारे हैं। 2 मुकाबले बेनतीजा रहे। वहीं, इस सीजन का पहला मैच जीत चुकी सीएसके ने अब तक 166 में से 101 मैच जीते और 64 हारे हैं। एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। रॉयल्स की जीत सक्सेस रेट 51.37% और सीएसके का सबसे ज्यादा 61.51% रहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दो मैच खेले और दोनों में जीत दर्ज की थी। -फाइल फोटो

IPL में बड़े शॉट खेलने वाले रसेल का साथ देना चाहते हैं मॉर्गन September 22, 2020 at 02:52AM

अबु धाबीइंग्लैंड के विश्व कप विजेता कप्तान इंडियन प्रीमियर लीग () में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का प्रतिनिधित्व करेंगे जहां उनकी कोशिश बुधवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ टीम के पहले मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले का साथ देने की होगी। पिछले सत्र में रसेल की दमदार पारियों के बावजूद केकेआर अंतिम-4 में जगह बनाने से मामूली अंतर से चूक गया था। फ्रैंचाइजी ने रसेल के भार को कम करने के लिए सीमित ओवरों में मध्यक्रम के बेहतरीन बल्लेबाज माने जाने वाले मॉर्गन को टीम से जोड़ा है। मॉर्गन ने टीम के पहले मैच की पूर्व संध्या पर ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मुझे पता है (आंद्रे) रसेल ने कोलकाता के लिए कई वर्षों तक उस भूमिका को काफी अच्छी तरह से निभाया है। उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। अगर मैं अच्छा खेल सका तो उम्मीद है कि मैं कुछ मदद कर सकूंगा।’ देखें, केकेआर के इस उप-कप्तान ने कहा कि वह अब अधिक अनुभवी हैं और उनकी बल्लेबाजी काफी बेहतर हुई है। मॉर्गन दूसरी बार इस फ्रैंचाइजी का प्रतिनिधित्व करेंगे। वह इससे पहले 2011-2013 तक इस टीम से जुड़े थे। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है उनके लिए (केकेआर) खेले हुए काफी समय हो गया। बल्लेबाजी की बात करें तो पिछले तीन-चार वर्षों में मेरे खेल में काफी सुधार हुआ है। मुझे लगता है कि इस मामले में मैं बेहतर हुआ हूं।' टीम में टॉम बेैंटन और पैट कमिंस जैसे शानदार खिलाड़ी भी है। मॉर्गन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमारे पास जो खिलाड़ी है, वह हमें बेहतर विकल्प देते हैं, खासकर बल्लेबाजी और गेंदबाजी में। मुझे लगता है कि टीम के अंदर हमारे पास बहुत ही बहुमुखी प्रतिभा वाले खिलाड़ी हैं, जो खासकर बल्लेबाजी विभाग को नियंत्रित कर सकते हैं।’

20 करोड़ लोगों ने देखा आईपीएल-13 का उद्घाटन मैच, बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट कर दी जानकारी September 22, 2020 at 01:54AM

आईपीएल-13 की शुरुआत 19 सितंबर को अबुधाबी में हुई। कोरोना के चलते मेडिकल प्रोटोकॉल को देखते हुए इस बार आईपीएल का आयोजन यूएई के बंद मैदानों में किया गया है। लोग डिजिटल प्लेटफॉर्म और टीवी के जरिये आईपीएल का आनंद घर से ही ले रहे हैं। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट कर बताया कि, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच अबुधाबी में खेले गए आईपीएल-13 के उद्घाटन मैच को 20 करोड़ लोगों ने देखा।

एक तरह का रिकॉर्ड

शाह के मुताबिक, 20 करोड़ का आंकड़ा दुनिया में किसी भी खेल के उद्घाटन मैच को देखने वालों के हिसाब से, सबसे ज्यादा है। शाह ने यह आंकड़ा बीएआरसी के हवाले से शेयर किया है।

जय शाह ने ट्विटर पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को टैग करते हुए लिखा, "आईपीएल के उद्घाटन मैच ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। बीएआरसी के अनुसार, इस मैच को 20 करोड़ लोगों ने देखा। यह किसी भी देश में किसी भी खेल के उद्घाटन मुकाबले को देखने वालों के हिसाब से सबसे ज्यादा संख्या है।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जय शाह ने बताया कि, दुनिया में कोई भी उद्घाटन मैच इतना नहीं देखा गया है।

IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स के लिए खतरा साबित हो सकते हैं रविंद्र जडेजा September 22, 2020 at 12:14AM

शारजाह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन का चौथा मुकाबला चेन्नै सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच होगा। यह मैच शारजाह (Matches in Sharjah) में खेला जाएगा। इन दोनों की प्रतिस्पर्धा पहले सीजन से ही चली आ रही है। 2008 में खेले गए सीजन के पहले फाइनल में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) को हराया था। दोनों टीमों में अच्छे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं। दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों का जिक्र करें चेन्नै सुपर किंग्स का पलड़ा भारी नजर आता है। चेन्नै ने 14 बार रॉयल्स को हराया है जबकि सात मैचों में उसे हार मिली है। चेन्नै की जीत में जिस खिलाड़ी ने अहम भूमिका निभाई है वह हैं रविंद्र जडेजा ()। गौरतलब है कि जडेजा ने अपने आईपीएल (IPL) करियर की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स के लिए ही की थी। जडेजा ने साल 2008 और 2009 के पहले दो सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए ही खेला था। इसके बाद ट्रांसफर विवाद के चलते उन पर 2010 में बैन लगा दिया गया। अगले सीजन से बाएं हाथ का यह ऑलराउंडर चेन्नै की टीम में शामिल हो गया और तभी से CSK की टीम का अहम हिस्सा हैं। जडेजा ने अपनी पुरानी टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 14 मैचों में 16 विकेट लिए हैं और उनकी औसत भी सिर्फ 19 की है। बाकी टीमों के मुकाबले रॉयल्स के खिलाफ उनकी स्ट्राइक रेट बेहतर है। रॉयल्स के खिलाफ स्मिथ ने 42.1 ओवर फेंके हैं और 304 रन दिए हैं और 16 विकेट लिए हैं। उनका औसत 19 का और इकॉनमी 7.20 का रहा है। रॉयल्स के उनके खिलाफ 15.8 का स्ट्राइक रेट रहा है।

IPL 13: मुंबई के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा केकेआर September 22, 2020 at 12:54AM

अबु धाबी अपने पहले मैच में तीन बार की चैंपियन टीम चेन्नै सपुर किंग्स के खिलाफ पांच विकेट से मात खाने वाली मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस आईपीएल के 13वें सीजन के अपने दूसरे मैच में बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उतरेगी। शेख जायेद स्टेडियम में की कप्तानी वाली केकेआर का यह इस सीजन का पहला मैच है। सीएसके के खिलाफ पहले मैच में सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने टीम को अच्छी शुरुआत दी थी लेकिन सौरभ तिवारी को छोड़कर मुंबई का मध्य क्रम अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाया था। तिवारी ने 31 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली थी। मुंबई की टीम 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 162 रन ही बना सकी थी। इसके बाद उसके गेंदबाज चेन्नै के बल्लेबाजों से इन रनों का बचाव नहीं कर पाए थे। पढ़ें, दिग्गज फाफ डु प्लेसिस और अंबाती रायडू ने मिलकर टीम की जीत की कहानी गढ़ी थी। टीम प्रबंधन निश्चित तौर पर चाहेगा कि केकेआर के खिलाफ टीम इस गलती को सुधारे। अबु धाबी में फिर कप्तान और डि कॉक पारी की शुरुआत करते दिखाई देंगे। जहां तक लगता है, टीम प्रबंधन प्लेइंग-11 में बदलाव नहीं करेगा। मुंबई के गेंदबाजों ने ज्यादा रन खर्च तो नहीं किए थे लेकिन जसप्रीत बुमराह एक ऐसे गेंदबाज थे जिन्हें मार पड़ी थी। अगर मुंबई को वापसी करनी है बुमराह को अच्छा करना होगा। कोलकाता को देखा जाए तो आखिरी बार जब यूएई में आईपीएल हुआ था (भारत के साथ सह-मेजबानी) तब कोलकाता ने खिताब अपने नाम किया था। उसने पंजाब को आखिरी ओवर में मात दे ट्रॉफी उठाई थी। इस बार कोलकाता ने अपने अनुभवी खिलाड़ियों क्रिस लिन, रोबिन उथप्पा, पीयूष चावला को रिलीज कर दिया है और पैट कमिंस, इयोन मॉर्गन, टॉम बैंटन को अपनी टीम में लाए हैं। केकेआर के बल्लेबाजी आक्रमण में नीतीश राणा और शुभमन गिल जैसे प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी हैं। अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए फ्रैंचाइजी ने टॉम बैंटन को भी टीम में शामिल किया है। बैंटन क्या कर सकते हैं, यह उन्होंने बिग बैश लीग में ही बता दिया है। वहीं आंद्रे रसेल के रहते केकेआर का मध्य क्रम खतरनाक लग रहा है। इंग्लैंड के मॉर्गन के आने से इसे मजूबती मिली है। सुनील नरेन, टॉम बैंटन या गिल के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। यह तीनों टीम को तेज शुरुआत देने में समर्थ हैं। पिछले संस्करणों में देखा गया है कि केकेआर की सफलता काफी हद तक स्पिनरों पर निर्भर करती है और टीम के स्पिन अटैक में नरेन, कुलदीप यादव, वरुण चक्रव्रर्ती के नाम हैं। वरुण ने अभी तक आईपीएल में एक भी मैच नहीं खेला है। इसलिए स्पिन की ज्यादा जिम्मेदारी कुलदीप और नरेन पर रहेगी। क्रिस ग्रीन के रूप में कोलकाता के पास एक और विकल्प है, लेकिन कम अनुभव के कारण उन्हें शायद ही मौका मिले। 2019 सीजन के खराब रहने के बाद कोलकाता ने अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत किया है। इस बार टीम ने पैट कमिंस को शामिल किया है। लॉकी फर्ग्यूसन, कमलेश नागरकोटी और शिवम मावी उनके पास तेज गेंदबाजी में विकल्प हैं। कोलकाता इस बार अमेरिका से अली खान को लेकर आई है। उन्होंने कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में अच्छा किया था। कागजों पर देखा जाए तो मुंबई की टीम कार्तिक की टीम पर हावी दिख रही है। दोनों टीमों ने अभी तक कुल 25 मैच खेले हैं जिसमें से मुंबई ने 19 मैच जीते हैं। परिस्थिति और बदले हुए मैदान में कोलकाता कुछ भी करने में समर्थ है। ऐसी हैं टीमेंमुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, अनमोलप्रीत सिंह, क्रिस लिन, सौरव तिवारी, ईशान किशन, क्विंटन डी कॉक, आदित्य तारे, हार्दिक पांड्या, कीरन पोलार्ड, क्रूणाल पांड्या, अनुकूल रॉय, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, राहुल चहर, ट्रेंट बोल्ट, मोहसीन खान, प्रिंस बलवंत, दिग्विजय देशमुख, जयंत यादव, नाथन कल्टर नाइल, जेम्स पैटिंसन। केकेआर : दिनेश कार्तिक (कप्तान), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, शुभमन गिल, लॉकी फर्ग्यूसन, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वॉरियर, अली खान, कमलेश नागरकोटि, शिवम मावी, सिद्देश लाड, पैट कमिंस, इयोन मोर्गन, टॉम बैंटन, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, एम. सिद्धार्थ, निखिल नाइक, क्रिस ग्रीन।

IPL 2020 पॉइंट्स टेबल, देखें कौन सी टीम है कहां September 22, 2020 at 12:40AM

IPL 2020 का पूरा पॉइंट्स टेबल। किसी टीम ने जीते हैं कितने मैच। कितने मुकाबलों में मिली है उसे हार। क्या उनका नेट रन रेट। कुल मिलाकर कौन सी टीम है किस पायदान पर। सब एक जगह देखेंं.

IPL ने तोड़े तमाम रेकॉर्ड, टूर्नमेंट के पहले ही दिन 20 करोड़ से ज्यादा दर्शकों ने देखा September 21, 2020 at 11:36PM

नई दिल्ली शनिवार से आईपीएल (2020) की आखिरकार शुरुआत हो गई। टूर्नमेंट का पहला मैच दो चिर-प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नै सुपरकिंग्स (CSK) के बीच खेला गया । आईपीएल के 13वें सत्र के इस पदार्पण मैच का 20 करोड़ से ज्यादा दर्शकों ने टीवी पर लुत्फ उठाया है। बीसीसीआई सचिव () ने इस बात की जानकारी टि्वटर पर दी। जय शाह ने BARC इंडिया (ब्रॉडकास्ट ऑडियन्स रिसर्च काउंसिल, इंडिया) की रेटिंग का हवाला देते हुए क्रिकेट फैन्स से यह जानकारी शेयर की। मंगलवार को अपने टि्वटर अकाउंट पर एक ट्वीट कते हुए बीसीसीआई सचिव जय शाह ने लिखा, 'ड्रीम11 आईपीएल के ओपनिंग मैच ने नया रेकॉर्ड बना लिया है। BARC के अनुसार, मैच देखने के लिए 20 करोड़ से ज्यादा दर्शकों ने ट्यूनइन किया। देश में किसी भी खेल लीग के उद्घाटन मैच का यह सबसे बड़ा आकड़ा है- किसी भी लीग को उसके पहले मैच में अभी इतनी बड़ी संख्या में दर्शक नहीं मिले हैं।' बता दें शनिवार से शुरू हुई इस लीग में अभी तक 3 मैच खेले जा चुके हैं और लीग का चौथा मैच आज शाम राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नै सुपरकिंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा।

डेब्यू को लेकर नर्वस था लेकिन विराट और फिंच ने भरोसा जताया: देवदत्त पडीक्कल September 21, 2020 at 11:09PM

दुबई भारत के भावी स्टार माने जा रहे () ने आईपीएल में शानदार पदार्पण करते हुए अर्धशतक जमाया। लेकिन केरल के इस युवा बल्लेबाज ने कहा कि अंतिम एकादश में जगह मिलने के बाद वह काफी नर्वस थे। 20 वर्ष के पडीक्कल ने 42 गेंद में 56 रन बनाए, जिसकी मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ पांच विकेट पर 163 रन जोड़े। पडीक्कल ने मैच के बाद युजवेंद्र चहल से बातचीत में कहा, 'जब मेरे पदार्पण की खबर मिली तो मैं काफी नर्वस हो गया। लेकिन बल्लेबाजी के लिए उतरने पर कुछ गेंद खेलने के बाद स्वाभाविक हो गया था।' उन्होंने कहा कि आरसीबी और भारत के कप्तान से उन्होंने बहुत कुछ सीखा। उन्होंने कहा, 'पिछले एक महीने से हम अभ्यास कर रहे हैं और मैंने विराट भैया से बहुत कुछ सीखा। मैं उनसे सवाल पूछता रहता हूं। आज भी जब मैं फिंच के साथ खेल रहा था तो उन्होंने मुझ पर काफी भरोसा जताया।' चहल ने अपने आखिरी और पारी के 16वें ओवर के बारे में कहा कि वह आक्रामक गेंद डालना चाहते थे, जबकि रक्षात्मक फील्ड लगाई गई थी। उन्होंने कहा, 'वह अहम ओवर था। मुझे लगा कि इस पर रन पड़ेंगे लेकिन यह भी लगा कि यह ओवर टीम के पक्ष में जा सकता है। मैं विकेट लेना चाहता था, जबकि फील्ड रक्षात्मक थी। विराट भैया से आक्रामक गेंदबाजी के बारे में ही बात की।' उन्होंने कहा, 'पहली गेंद लेग स्टम्प पर थी, जिसे मारना मुश्किल था। विजय शंकर के आने पर एबी और विराट ने कहा कि गुगली डालो। हमें पता था कि सही जगह पर गिरने पर नया बल्लेबाज इसे भांप नहीं सकेगा।' चहल ने कहा कि कोरोना वायरस ब्रेक के कारण लंबे समय बाद खेलने की वजह से वह भी काफी नर्वस थे लेकिन नेट पर किया गया कड़ा अभ्यास काफी काम आया।

सनराइजर्स की बढ़ी चिंता, पूरे IPLसीजन से बाहर हो सकते हैं मिशेल मार्श: सूत्र September 21, 2020 at 09:58PM

दुबई ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर () टखने की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के पूरे सत्र से बाहर हो सकते हैं। टीम सूत्रों ने बताया कि आरसीबी के खिलाफ पहले मैच में लगी चोट काफी गंभीर है। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए मार्श को 5वें ओवर में कप्तान डेविड वॉर्नर ने गेंद दी थी लेकिन वह चार ही गेंद डाल सके। अपने करियर में चोटों का शिकार रहे मार्श की एड़ी में चोट लग गई, जब वह एरॉन फिंच का एक शॉट बचाने की कोशिश कर रहे थे। टीम के एक सूत्र ने बताया, 'यह गंभीर चोट लग रही है। पता नहीं अब वह खेल भी सकेंगे या नहीं।' टीम ने अभी तक उनकी चोट के बारे में आधिकारिक बयान नहीं दिया है। सनराइजर्स की टीम का यह इस सत्र का पहला ही मैच था, जिसमें उसे 10 रन से हार का सामना करना पड़ा। एक वक्त तक सनराइजर्स इस मैच में फेवरिट दिख रही थी। लेकिन पारी का 16वां ओवर फेंकने आए युजवेंद्र चहल ने अपने एक ही ओवर में लगातार 2 विकेट गिराकर मैच का पासा ही पलट दिया। सनराइजर्स की टीम ने 121/2 के स्कोर से अगले 32 रन जोड़ने तक अपने बाकी बचे सभी 8 विकेट गंवा दिए।

कहा चहल ने मैच बदल दिया, देवदत्त ने कहा विराट भइया से खूब सीखा September 21, 2020 at 09:39PM

सोमवार को दुबई में खेले गए आईपीएल-13 के तीसरे म मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रनों से हरा दिया। बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए थे। जवाब में हैदराबाद सिर्फ 153 रन ही बना सकी। मैच जीतने के बाद विराट कोहली ने युजवेंद्र चहल की तारीफ की और देवदत्त पडिक्कल ने शानदार प्रदर्शन का श्रेय कोहली को दिया है।

कोहली ने क्या कहा

पोस्ट मैच सेरेमनी में कोहली ने कहा, "पिछले साल परिणाम दूसरा था। हमने आज धैर्य बनाए रखा।"

बेंगलोर के लिए युजवेंद्र चहल ने इस जीत में अहम रोल निभाया। उन्होंने 16वें ओवर में जॉनी बेयरस्टो को आउट किया और फिर अगली गेंद पर विजय शंकर को पवेलियन भेजा।

कोहली ने चहल को लेकर कहा, "चहल आए और हमारे लिए मैच बदल दिया। आज उन्होंने बताया कि अगर आपके पास स्किल है तो आप किसी भी विकेट पर अहम साबित हो सकते हो। वह आए और अटैकिंग लाइन पर गेंदबाजी की।" विराट ने ट्वीट करके भी टीम की तारीफ की है।

देवदत्त ने क्या कहा

हैदराबाद के खिलाफ खेला गया मैच देवदत्त का डेब्यू मैच था। देवदत्त ने 42 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली। देवदत्त ने अपनी शानदार पारी श्रेय विराट को दिया है।

देवदत्त ने कहा “ मैं बहुत नर्वस हुआ जब मैं सुना की मुझे आरसीबी के लिए डेब्यू करना है, जब मैं बल्लेबाजी करने आया तो मैं पहले सैटल हुआ, जब मैंने शुरुआत की दो तीन गेंदें खेलीं मुझे अच्छा महसूस हुआ।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चहल ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिया (फोटो ट्विटर)

नहीं थम रहा आलोचनाओं का दौर, अब पंजाब के को-ओनर नेस वाडिया ने बीसीसीआई पर टेक्नोलॉजी को लेकर सवाल उठाए September 21, 2020 at 09:11PM

रविवार को दुबई में खेले गए मैच मे दिल्ली कैपिटल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब काे सुपर ओवर में हरा दिया था। मैच के 19 वें ओवर में मयंक अग्रवाल के एक रन को अंपायर नितिन मेनन ने शॉर्ट रन करार दिया था, जिसको लेकर विवाद भी हुआ। इस बीच किंग्स इलेवन पंजाब के को-ओनर नेस वाडिया ने बीसीसीआई से बेहतर अंपायरिंग सुनिश्चित करने की बात कही है।

वाडिया ने कहा “ मैं बीसीसीआई से प्रार्थना करना चाहता हूं कि बीसीसीआई बेहतर अंपायरिंग के लिए टेक्नॉलॉजी बढ़ाए, जिससे कि दुनिया के सबसे बड़े गेम में पारदर्शिता को बढ़ाई जा सके”

फ्रैंचाइजी को लगता है कि शॉर्ट रन महंगा पड़ा

वाडिया ने कहा ”मुझे लगता है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है, कि पंजाब एक खराब निर्णय की वजह से मैच हार गया, मैं आशा करता हूं कि बीसीसीआई अच्छे सिस्टम को लागू करेगा जिससे कि दूसरी टीमों को पंजाब की तरह खराब निर्णय का सामना न करना पड़े। “ वाडिया ने बीसीसीआई पर सावल उठाते हुए कहा कि “अगर टेक्नॉलॉजी उतनी अच्छी नहीं है, जिससे सभी टीमों का फायदा हो सके तो टेक्नॉलॉजी का इस्तेमाल ही क्यों किया जा रहा है ?”

दूसरी लीग का दिया उदाहरण

पंजाब के को-ओनर ने उदाहरण देते हुए कहा -” यह बहुत ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज इतनी शानदार टेक्नॉलॉजी के दौर में हम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। हम उस तरह की पारदर्शिता सुनिश्चित नहीं कर पा रह हैं जिस तरह की पारदर्शिता इपीए और एनबीए जैसी लीगों में होती है। वीएआर टेक्नॉलॉजी का इस्तेमाल पूरी दुनिया में किया जा रहा है लेकिन हम नहीं कर रहे हैं। ”

दूसरे निर्णयों पर भी सवाल

वाडिया के मुताबिक पहले के कुछ ओवरों में अंपायर ने लेग बाई को वाइड दिया, एक बॉल को लेग बाई से चार रन दिया गया लेकिन वह वाइड बॉल थी।

दूसरा गलत निर्णय मैच के लास्ट ओवर में आया जहां पर अंपायर ने रन नहीं दिया जबकि वह रन था।

प्रिटी जिंटा ने भी उठाया था सवाल

##

प्रिटी ने ट्वीट कर कहा था- “मैंने पांच बार मुस्कुराते हुए कोरोना का टेस्ट कराया, मुझे दुःख नहीं हुआ लेकिन आज मुझे बहुत दुख हुआ। ”



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शॉर्ट रन विवाद नहीं थम रहा, अब पंजाब के को-ओनर नेस वाडिया ने कहा एक नहीं दो गलत निर्णय। (फोटो ट्विटर)

चहल बोलिंग पर आए और उन्होंने हमारे लिए मैच बदल दिया: विराट कोहली September 21, 2020 at 08:53PM

दुबई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के कप्तान () ने आईपीएल-13 के अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को मात देने के बाद अपनी टीम के साथियों की तारीफ की। बैंगलोर ने सोमवार को खेले गए मैच में सनराइजर्स को 10 रनों से हरा दिया। मैच के बाद विराट कोहली ने कहा, 'पिछले साल परिणाम दूसरा था। हमने आज धैर्य बनाए रखा।' बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए थे। जवाब में हैदराबाद सिर्फ 153 रन ही बना सकी। बैंगलोर के लिए ने इस जीत में अहम रोल निभाया। उन्होंने 16वें ओवर में जॉनी बेयरस्टो को आउट किया और फिर अगली गेंद पर विजय शंकर को पविलियन भेजा। कोहली ने चहल को लेकर कहा, 'चहल आए और हमारे लिए मैच बदल दिया। आज उन्होंने बताया कि अगर आपके पास स्किल है तो आप किसी भी विकेट पर अहम साबित हो सकते हो। वह आए और अटैकिंग लाइन पर गेंदबाजी की।' बैंगलोर को अपना अगला मैच गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ खेलना है।

इटैलियन ओपन जीतकर वर्ल्ड नंबर 1 नोवाक जोकोविच ने रेकॉर्ड 36वां मास्टर्स खिताब किया अपने नाम September 21, 2020 at 08:23PM

नई दिल्ली दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी () ने सोमवार को का फाइनल जीतकर रेकॉर्ड 36वां मास्टर्स खिताब अपने नाम किया है। जोकोविच ने अर्जेंटीना के डियेगो स्कावार्ट्समैन को 7-8, 6-3 से हराकर यह टूर्नमेंट अपने नाम किया। मास्टर्स खिताब जीतने के मामले में जोकोविच अब राफेल नडाल (35) से आगे हो गए हैं। पहले ये दोनों खिलाड़ी 35-35 की बराबरी पर थे। अब जोकोविच के नाम सर्वाधिक मास्टर्स 1000 खिताब हो गए हैं। सर्बिया के इस खिलाड़ी का यह 5वां रोमन खिताब है और 2015 के बाद उन्होंने यह खिताब अपने नाम किया है। फ्रेंच ओपन से पहले क्ले कोर्ट पर जोकोविच की यह जीत काफी खास है। 9 बार के रोम चैंपियन राफेल नडाल इस बार क्वॉर्टर फाइनल में ही हारकर बाहर हो गए। उन्हें फाइनल में पहुंचे स्कावार्ट्समैन से हार का सामना करना पड़ा था। जोकोविच इस सीजन अभी तक अजेय रहे हैं। यूएस ओपन में हालांकि वह डिस्क्वॉलिफाइ हो गए थे क्योंकि उन्होंने आवेश में आकर लाइन जज को बॉल मार दी थी।