Friday, November 20, 2020

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नहीं चुने जाने पर ट्रेनिंग नहीं की, न खाना खाया, सीधे RCB के खिलाफ मैच खेला November 20, 2020 at 08:49PM

मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव ने IPL के 13वें सीजन के 48वें मैच के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली से हुए विवाद पर पहली बार बयान दिया। यूट्यूब चैनल स्पोर्ट्स तक से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मैच का नहीं पता, लेकिन मैच के बाद मैं और कोहली एक दोस्त की तरह मिले।

सूर्यकुमार ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए न चुने जाने पर उन्होंने ट्रेनिंग नहीं की। वे सीधे अगले दिन बेंगलुरु के खिलाफ मैच खेलने उतरे।

मैच के बाद दोस्त की तरह मिले

सूर्यकुमार यादव ने कहा, 'मैच के बाद सबकुछ एकदम नॉर्मल था। कोहली मेरी तरफ आए और मेरी तारीफ की। उन्होंने मुझसे कहा शानदार खेले तुम और इनिंग्स अच्छी थी और भी बहुत कुछ कहा। नॉर्मली जैसे आप दोस्त से मिलते हो, कोहली का बर्ताव बिलकुल वैसा था।'

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नहीं चुने जाने पर निराश था

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए नहीं चुने जाने पर सूर्यकुमार ने कहा कि मुझे उम्मीद थी कि मैं चुना जाऊंगा। सूर्यकुमार ने कहा, 'जिस वक्त टीम सिलेक्शन की खबर मिली, तब मैं ट्रेनिंग कर रहा था। लेकिन खबर मिलते ही न तो मैं ट्रेन कर पाया, न ही खाना खा पाया। इसके बाद मैंने किसी से बात नहीं की।

RCB के खिलाफ जितनी देर बल्लेबाजी की प्रेशर रहा

सूर्यकुमार ने कहा, 'मैं काफी दबाव में था। मगर कहते हैं न शो मस्ट गो ऑन और अगले दिन सीधे बेंगलुरु के खिलाफ मैच में उतरा था। RCB के खिलाफ जितनी भी देर मैंने बल्लेबाजी की, मेरे पर प्रेशर रहा, लेकिन मैंने अपनी पारी को बहुत एंजॉय किया।'

2 हजार रन बनाने वाले पहले अनकैप्ड खिलाड़ी

सूर्यकुमार यादव IPL में 2 हजार रन बनाने वाले पहले अनकैप्‍ड खिलाड़ी हैं। MI से खेलते हुए उन्होंने पिछले 3 सीजन (2018, 2019, 2020) में 400 से ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने पिछले 3 सीजन के 46 मैच में 37 की औसत से 1,416 रन बनाए। इस सीजन में तो उन्होंने कई मैच जिताने वाली पारी भी खेली।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सूर्यकुमार यादव ने कहा कि RCB के खिलाफ मैच के बाद मैं और कोहली एक दोस्त की तरह मिले। - फाइल फोटो

रविचंद्रन अश्विन ने की बाबर आजम की तारीफ, कहा मिलियन डॉलर प्लेयर November 20, 2020 at 08:50PM

नई दिल्ली भारत और पाकिस्तान के बीच मैदान पर काफी गरमा-गरमी होती रही है लेकिन एक-दूसरे के प्रति दोनों टीमों के खिलाड़ियों में काफी सम्मान भी देखा जाता है। टीम इंडिया के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की खूब तारीफ की है। अश्विन ने इंजमाम-उल-हक के साथ यूट्यूब चैनल पर बातचीत में बाबर आजम की खूब तारीफ की। बाबज आजम ने अपनी प्रतिभा का सारी दुनिया में लोहा मनवाया है। 25 वर्षीय यह बल्लेबाज तीनों प्रारूपों में जमकर रन बना रहा है। हर प्रारूप में वह लगातार निखरता जा रहा है। हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाबर को टेस्ट क्रिकेट का भी कप्तान बनाया है। रविचंद्रन अश्विन ने बाबर को मिलियन डॉलर का खिलाड़ी बताया है। इसके बाद 34 वर्षीय इस स्पिनर ने इंजमाम-उल-हक से इस बारे में राय पूछी। अश्विन ने कहा, 'बाबर आजम एक मिलियन डॉलर का खिलाड़ी लगता है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में सेंचुरी लगाई। उन्हें बल्लेबाजी करते देखना अच्छा लगता है। आपकी बाबर के बारे में क्या राय है?' इस पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने भी बाबर की तारीफ करते हुए उन्हें शानदार खिलाड़ी बताया। इंजमाम ने हालांकि माना कि बाबर अपनी बल्लेबाजी के पीक पर नहीं पहुंचे हैं। उन्होंने कहा, 'वह एक महान खिलाड़ी हैं। जिस तरह का टैलंट उनके पास है, उन्हें इससे भी बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए। उन्होंने सिर्फ पांच साल ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है। कोई बल्लेबाज सात या आठ साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के बाद अपनी पीक पर पहुंचता है तो बाबर को अभी अपनी पीक पर पहुंचना है। यानी वह आने वाले सालों में और बेहतर प्रदर्शन करेंगे।'

कोमैन ने कहा- मेसी और एंटोनी के बीच कोई विवाद नहीं; गार्डियोला बोले- नहीं चाहता लियो बार्सिलोना छोड़ें November 20, 2020 at 08:01PM

इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर सिटी के मैनेजर पेप गार्डियोला को उम्मीद है कि स्टार स्ट्राइकर लियोनल मेसी बार्सिलोना से खेलते हुए ही अपना करियर समाप्त करेंगे। गार्डियोला ने कहा कि एक फैन के तौर पर वे नहीं चाहते कि मेसी बार्सिलोना छोड़ें। वहीं बार्सिलोना के मैनेजर रोनाल्ड कोमैन ने कहा है कि एंटोनी ग्रीजमैन और मेसी के बीच कोई विवाद नहीं है।

बार्सिलोना के लिए ही बने हैं मेसी

गार्डियोला ने कहा, 'मेसी बार्सिलोना के लिए ही बने हैं। अगर आप मुझसे मेरी राय लेंगे, तो मैं यही कहूंगा कि बार्सिलोना ने जो मेरे लिए किया, मैं उनका आभारी रहूंगा। मैं चाहता हूं कि मेसी अंत तक बार्सिलोना के लिए खेलें।'

नहीं पता मेसी ने क्या सोचा है

गार्डियोला ने कहा, 'मुझे नहीं पता मेसी के दिमाग में क्या चल रहा। जून में ट्रांसफर मार्केट शुरू होगा। उन्होंने क्या सोचा है, ये तो खुद मेसी ही बता सकेंगे।' गार्डियोला मैनचेस्टर सिटी से पहले बार्सिलोना के मैनेजर भी रह चुके हैं।

कोमैन ने मेसी का बचाव किया

वहीं, बार्सिलोना के वर्तमान कोच रोनाल्ड कोमैन ने भी ग्रीजमैन वाले मामले पर मेसी का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि वे मेसी का सम्मान करते हैं। रोनाल्ड ने कहा, 'अगर इस तरह की कोई घटना मेरे साथ होती, तो मैं भी परेशान हो जाता। 15 घंटे के सफर के बाद आप मीडिया से इस तरह के सवाल की उम्मीद नहीं करते हो।'

ग्रीजमैन और मेसी के बीच कोई विवाद नहीं

रोनाल्ड ने कहा, 'हमें सबको मेसी का सम्मान करना चाहिए। जहां तक मैंने फील्ड पर और ट्रेनिंग में देखा है ग्रीजमैन और मेसी के बीच कोई विवाद नहीं है।'

ग्रीजमैन और मेसी के बीच क्या था मामला

बता दें कि एंटोनी ग्रीजमैन के अंकल इमैनुअल लोपेज और उनके पुराने एजेंट एरिक ओल्हाट्ज ने मेसी को बर्सिलोना क्लब की परेशानियों का जड़ बताया था। । एरिक ने कहा कि मेसी के खौफ की वजह से ग्रीजमैन का क्लब में जीवन मुश्किल हो गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बार्सिलोना के वर्तमान कोच रोनाल्ड कोमैन ने कहा कि वे मेसी का सम्मान करते हैं।

टी-20 सीरीज में नई जर्सी में उतरेगी विंडीज की टीम, वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर तैयार की गई जर्सी November 20, 2020 at 07:35PM

वेस्टइंडीज की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान नई जर्सी में मैदान पर उतरेगी। वेस्टइंडीज की टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है। उसे तीन टी-20 और 2 टेस्ट मैच खेलने हैं। नई जर्सी टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर तैयार किया गया। अब वेस्टइंडीज सभी इंटरनेशनल टी-20 मैचों में इसी जर्सी पर उतरेगी। शुक्रवार को नई जर्सी लॉन्च किया गया। नई जर्सी को काफी आकर्षक बनाया गया है। यह मैरून और येलो कलर की है। टी शर्ट के आगे का ज्यादातर भाग येलो में है और बीच- बीच में मैरून कलर है। जबकि बाजू मैरून कलर की है।

27 नवंबर से टी-20 मैच

वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत टी-20 मैच से करेगी। पहला मैच 27नवंबर से ईडन पार्क में होगी। जबकि दूसर टी-20 मैच 29 और तीसरा टी-20 मैच 30 नवंबर को बे ओवल खेले जाएंगे।न्यूजीलैंड की टीम इसके बाद दो टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज की मेजबानी करेगी।पहला टेस्ट हैमिल्टन के सेडन पार्क में तीन दिसंबर से जबकि दूसरा वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व में 11 दिसंबर से खेला जाएगा।

वेस्टइंडीज दो बार जीत चुकी है टी-20 वर्ल्ड कप खिताब

वेेस्टइंडीज की टीम दो बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी है। 2012 में श्रीलंका में आयोजित टी-20 वर्ल्ड कप और 2016 में इंडिया में आयोजित टी-20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था।

कमर्शियल डायरेक्टर डोमोनिक वॉर्न ने क्या कहा-

वेस्टइंडीज टीम के कर्मशियल डायरेक्टर डोमोनिक वॉर्न ने कहा,”हम लोग टी-20 के लिए नई जर्सी को लॉन्च कर काफी उत्साहित हैं। टीम इस सीरीज के साथ ही 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में भी यह जर्सी पहनेगी।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ब्रैंडन किंग नई जर्सी में।

सहवाग ने कहा था 10 करोड़ की चीयरलीडर, अब मैक्सवेल ने दिया जवाब November 20, 2020 at 07:52PM

नई दिल्ली वीरेंदर सहवाग अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं। वह क्रिकेटर्स और उनके प्रदर्शन पर खुलकर बोलते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में ग्लेन मैक्सवेल के प्रदर्शन को लेकर ही उन्होंने ऐसी ही कुछ टिप्पणी की। इस साल के पांच सबसे फ्लॉप खिलाड़ियों की लिस्ट में उन्होंने मैक्सवेल को '10 करोड़ की चीयरलीडर' कहा। सहवाग ने कहा कि मैक्सवेल को 'छुट्टी मनाने के लिए काफी पैसे दिए गए।' मैक्सवेल ने आईपीएल के 13 मैचों में सिर्फ 103 रन बनाए। सहवाग ने अपने यूट्यूब चैनल 'वीरू की बैठक' में कहा, 'ग्लेन मैक्सवेल, 10 करोड़ की यह चीयरलीडर पंजाब के लिए काफी महंगे साबित हुए। बीते कुछ आईपीएल से उनका प्रदर्शन लगातार खराब हो रहा था लेकिन इस बार उन्होंने वह रेकॉर्ड भी तोड़ दिया। इसे ही आप हाई पेड वकेशन कहते हैं।' मैक्सवेल ने अब सहवाग की टिप्पणी पर जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि वह पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज की टिप्पणी से हैरान नहीं हैं। सहवाग ने पहली बार कोई ऐसी टिप्पणी नहीं की है। 2014 से किंग्स इलेवन पंजाब से जुड़े मैक्सवेल ने बताया कि सहवाग ने उनके खेल को लेकर अपनी निराशा कभी नहीं छुपाई। गौरतलब है कि सहवाग किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेल चुके हैं और साथ ही वह उस टीम के मेंटॉर भी रहे हैं। उन्होंने कहा, 'ठीक है। वीरू मुझे नापसंद करते हैं और इसे लेकर वह खुलकर अपनी राय जाहिर करते रहे हैं, ठीक है। वह जो चाहे कह सकते हैं। वह इन्हीं बयानों के चलते मीडिया में हैं, तो चलता है। मैं इसे सुनता हूं और आगे बढ़ता हूं। मैं उनकी बात पर फौरन यकीन नहीं करता।'

युजवेंद्र चहल ने की साइकल की सवारी, श्रीलंकाई खिलाड़ी इसुरु उडाना ने किया ट्रोल November 20, 2020 at 06:35PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। भारतीय टीम दौरे की शुरुआत तीन वनडे इंटरनैशनल मैचों के साथ करेगी। इसके बाद तीन टी20 इंटरनैशनल और चार टेस्ट मैच खेले जाएंगे। सीमित ओवरों में भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं। लेग स्पिनर जिम में कड़ी मेहनत कर रहे हैं ताकि वह छह सीमित ओवरों के मैच के लिए खुद को फिट रख सकें। सूत्रों के हवाले से ऐसी खबरें आ रही हैं कि मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को वनडे इंटरनैशनल और टी20 इंटरनैशनल में रोटेट किया जाएगा। ऐसे में चहल पर जिम्मेदारी बढ़ सकती है। चहल सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्टिव हैं। वह अपनी प्रैक्टिस की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं। युजवेंद्र चहल ने इस बार जिम में अपनी तस्वीरें पोस्ट की है। इसमें वह ऋषभ पंत और कुलदीप यादव के साथ साइक्लिंग कर रहे हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में चहल के साथी रहे इसुरु उडाना ने इस पर मजेदार कॉमेंट किया है। उडाना के कॉमेंट का अर्थ यही निकल रहा है कि एक्सरसाइजिंग की मशीन की सीट चहल के लिए काफी ऊंची है। रॉयल चैलेंजर्स की टीम ने साल 2016 के बाद पहली बार प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाइ किया था। टीम की कामयाबी में चहल और उडाना दोनों ने अहम भूमिका निभाई थी। बैंगलोर की टीम को एलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। चहल सीजन के सबसे कामयाब स्पिनर रहे थे। उन्होंने 21 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं उडाना ने 21.75 के स्ट्राइक रेट से 8 विकेट अपने नाम किए थे। दोनों खिलाड़ी अगले हफ्ते मैदान पर लौटेंगे। चहल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में उतरेंगे वहीं उडाना कोलंबो किंग्स के लिए लंका प्रीमियर लीग में खेलते हुए दिखाई देंगे।

कहा- एक कंपनी के 2 CEO और एक टीम में 2 कप्तान नहीं हो सकते, खिलाड़ियों में अनबन हो सकता है November 20, 2020 at 05:59PM

पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने कहा है कि भारत में स्प्लिट कैप्टेंसी काम नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि भारत के क्रिकेट कल्चर में स्प्लिट कैप्टेंसी का कोई मतलब नहीं है। कपिल ने कहा कि जिस प्रकार एक मल्टी नेशनल कंपनी में 2 CEO नहीं हो सकते, ठीक उसी प्रकार एक टीम में दो कप्तान नहीं हो सकते। इससे टीम में दरार पड़ने का खतरा बढ़ जाता है।

दरअसल, मुंबई इंडियंस के 5वें खिताब के बाद रोहित शर्मा को टी-20 कप्तान बनाने की मांग हो रही थी। गौतम गंभीर समेत कई पूर्व क्रिकेटर्स ने विराट कोहली को हटाकर टी-20 की कप्तानी रोहित को देने की मांग का थी।

हर फॉर्मेट के लिए कप्तान नहीं बदल सकते

HT लीडरशिप समिट में कपिल ने कहा, 'हमारे कल्चर में ऐसा नहीं है। अगर कोहली टी-20 में बेहतर खेलते हैं, तो उनको कप्तान बने रहने देना चाहिए। मैं चाहता हूं कि दूसरे लोग भी सामने आएं, पर ये कठिन है कि आप समय-समय पर कप्तान बदलो और हर फॉर्मेट में नए को मौका दो।'

कप्तान बदलने से टीम टूट सकती है

कपिल ने कहा, 'टीम इंडिया के 80% खिलाड़ी टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनों खेलते हैं। वे नहीं चाहते कि अलग-अलग कप्तानों की अलग-अलग थ्योरी हो। ये एक टीम को तोड़ सकता है और परेशानी खड़ी कर सकता है। अगर टीम में 2 कप्तान होते हैं, तो एक प्लेयर ये सोचने लग जाएगा कि टेस्ट सीरीज के लिए बना कप्तान मेरा फेवरेट है। मैं उसे तंग नहीं करूंगा। वनडे वाला कप्तान मेरा फेवरेट नहीं है। मैं उसकी बात नहीं मानूंगा।'

आज के बॉलर्स से दुखी हूं, पेस से ज्यादा स्विंग मायने रखती है

फास्ट बॉलिंग के बारे में कपिल ने कहा कि उन्हें इस बात का दुख है कि आज के तेज गेंदबाज काफी वेरिएशन का प्रयोग करते हैं। उन्होंने कहा, 'मैं तेज गेंदबाजों से खुश नहीं हूं। मैच का पहला क्रॉस सीम से नहीं फेंका जा सकता। IPL में गेंदबाजों ने समझा है कि पेस से ज्यादा स्विंग मायने रखती है। हैदराबाद के संदीप शर्मा ने धीरे फेंका, पर बॉल को स्विंग कराया।'

टी नटराजन IPL 2020 के हीरो

कपिल ने कहा, 'टी नटराजन IPL के हीरो हैं। इस युवा खिलाड़ी ने बिना डरे कई यॉर्कर फेंके। टेस्ट क्रिकेट में स्विंग का बहुत महत्व है। यह काफी पहले से चला आ रहा है। वसीम अकरम, बॉथम, विलिस, हेडली और मैक्ग्रा ये कितने महान बॉलर थे। मुझे लगता है कि स्विंग बॉलिंग का आर्ट फिर से क्रिकेट में वापस आना चाहिए।'

कपिल ने कहा कि भारत ऑस्ट्रेलिया में से जो भी टीम टेस्ट सीरीज जीतेगी, वो टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की भी ट्रॉफी अपने नाम करेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कपिल ने कहा कि उन्हें इस बात का दुख है कि आज के तेज गेंदबाज काफी वेरिएशन का प्रयोग करते हैं। - फाइल फोटो

नीता अंबानी ने देश में आईएसएल की वापसी का स्वागत किया November 20, 2020 at 05:37PM

मुंबई इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का सातवां सीजन शुक्रवार से शुरू हो गया है और यह कोविड-19 महामारी के बीच भारतीय धरती पर आयोजित होने वाला पहला बड़ा खेल टूर्नामेंट है। आईएसएल के आयोजक फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड (एफएसडीएल) की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने देश में फुटबॉल की वापसी का स्वागत किया है। आईएसएल के सातवें सीजन के उद्घाटन मुकाबले में शुक्रवार को बम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम में केरला ब्लास्टर्स का सामना मौजूदा विजेता एटीके मोहन बागान से हुआ। नीता अंबानी ने कहा, ‘मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि आईएसएल भारत में इतने व्यापक स्तर पर आयोजित होने वाली पहली खेल प्रतियोगिता बन जाएगी। फिर से आपके घरों में लीग की वापसी करके हम बहुत खुश हैं और इसके मैचों का प्रसारण भारत के बाहर 80 से ज्यादा देशों में किया जाएगा।’ उन्होंने आगे कहा, ‘इस महामारी के बीच फुटबॉल को हमारी जिंदगी में वापस लाने के लिए काफी साहस, द्दढ़ संकल्प और योजना की जरूरत पड़ी। मुझे पूरा भरोसा है कि आईएसएल के अगले चार महीने हमारी जिंदगी में खुशी, रोमांच और सकारात्मकता भर देंगे।’ आईएसएल का 2020-21 सीजन अब तक का सबसे बड़ा सीजन होगा क्योंकि इस बार ईस्ट बंगाल के रूप में एक और टीम इससे जुड़ गई है और लीग में भाग लेने वाली टीमों की संख्या 10 से बढ़कर 11 हो गई है जबकि इस सीजन में मैचों की संख्या भी 115 हो गई, जबकि पिछले सीजन में 95 मैच खेले गए थे। लीग के सातवें सीजन में सभी मैच गोवा के तीन स्टेडियमों-मडगांव के फातोर्दा में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, वास्को डि गामा में तिलक मैदान स्टेडियम और बैम्बोलम में जीएमसी एथलेटिक स्टेडियम में बिना दर्शकों के ही खेले जाएंगे। पूरा टूर्नामेंट बायोसिक्योर बबल में होगा।

Aus vs Ind: टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद सिराज के पिता का निधन November 20, 2020 at 05:00PM

नई दिल्ली चार टेस्ट मैचों की आगामी सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद तेज गेंदबाज मोहम्मद गौस का निधन हो गया। गौस 53 बरस के थे और फेफड़ों की बीमारी से जूझ रहे थे। एक क्रिकेटर के रूप में सिराज की सफलता में उनके पिता की अहम भूमिका रही और सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने अपने बेटे की महत्वाकांक्षाओं का समर्थन किया। सिराज की इंडियन प्रीमियर लीग टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ट्वीट किया, ‘मोहम्मद सिराज और उनके परिवार के प्रति हम तहेदिल से प्रार्थना करते हैं और शोक जताते हैं जिन्होंने अपने पिता को खो दिया। पूरी आरसीबी परिवार इस मुश्किल समय में आपके साथ है। मियां, मजबूत बने रहिए।’ पता चला है कि पृथकवास से जुड़े नियमों के कारण सिराज अंतिम संस्कार के लिए हैदराबाद नहीं लौटेंगे। भारतीय टीम 13 नवंबर को आस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद अभी 14 दिन के पृथकवास से गुजर रही है।

वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे; वर्ल्ड नंबर-3 डोमिनिक थिएम ​​​​​​​से होगा मुकाबला November 20, 2020 at 05:00PM

कोरोना के बीच लंदन में जारी वर्ल्ड टूर फाइनल्स में वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को सेमीफाइनल से बाहर कर दिया है। जोकोविच ने ज्वेरेव को 6-3, 7-6 से हराया। इसके साथ ही एक सीजन में 6 टूर्नामेंट जीतने के रोजर फेडरर की रिकॉर्ड की बराबरी से ज्वेरेव चूक गए। वहीं नोवाक जोकोविच को इससे पहले वर्ल्ड नंबर-4 डेनिल मेदवेदेव से राउंड रोबिन के दूसरे मैच में हराया था। जोकोविच सेमीफाइनल मे डोमिनिक थिएम से भिड़ेंगे। एक अन्य सेमीफाइनल में राफेल नडाल और डेनिल मेदवेदेव आपस में भिड़ेंगे।

जोकोविच ने कहा, “मुझे जीतने पर खुशी है। पहले सेट में ब्रेक पॉइंट में उनके पास अच्छे मौके थे। लेकिन मैने इस महत्वपूर्ण समय में बेहतर खेलते हुए अपने पक्ष में कर लिया। डेनियल के खिलाफ मैं सही समय पर सही शॉट खेलने में सफल हुआ। वे अच्छे खिलाड़ी हैं। 140 मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आती उनके शॉट्स को खेलना आसान नहीं हैं। लेकिन मैने उनके शॉट्स को बेहतर ढंग से खेला।

थिएम के साथ सेमीफाइनल टफ होगा

जोकोविच ने कहा- सेमीफाइनल में डोमिनिक थिएम से मैच टफ होगा। वह काफी बेहतर खिलाड़ी हैं। वह क्ले के बेहतर खिलाड़ी है। थिएम ने कुछ महीने पहले यूएस ओपन जीता था। यूएस ओपन के फाइनल में थिएम ने एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराया था।

सेमीफइानल में पहुंचने वाले चार में से तीन खिलाड़ियों ने पिछला 10 ग्रैंड स्लैम अपने नाम किया है

खिलाड़ी कितने जीते
नोवाक जोकोविच 5
राफेल नडाल 4
डोमेनिक थिएम 1

वर्ल्ड टूर फाइनल्स के सेमीफाइनल में सबसे ज्यादा बार पहुंचने वाले टॉप पांच खिलाड़ी

खिलाड़ी कितनी बार
रोजर फेडरर 16
इवान लेंडल 12
पीट सम्प्रास 10
नोवाक जोकोविच 09
बोरिस बेकर 09


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नोवाक जोकोविच ने एलेक्जेंडर ज्वेरेव को वर्ल्ड टूर फाइनल्स के सेमीफाइनल से बाहर कर दिया। जोकोविच ने ज्वेरेव को 6-3, 7-6 से हराया।

Aus vs Ind- विराट कोहली के पितृत्व अवकाश पर बोले लक्ष्मण, इसका सम्मान होना चाहिए November 20, 2020 at 04:33PM

नई दिल्लीभारतीय टीम के कप्तान (Virat Kohli) को पितृत्व अवकाश पर पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) का साथ मिला है। लक्ष्मण 2006 में अपने पहले बच्चे के जन्म के समय साउथ अफ्रीका (South Africa) दौरे पर थे। लक्ष्मण (Laxman) ने हालांकि कुछ साल बाद अपनी बेटी के जन्म के समय रणजी मैच (Ranji Trophy) छोड़ पत्नी के साथ रहने का फैसला किया था। लक्ष्मण (Laxman) ने कहा, ‘मुझे लगता है कि आपको इसका सम्मान करना चाहिए। हां, आप एक पेशेवर क्रिकेटर हैं, लेकिन आपका परिवार भी है। आपको हमेशा उस बात का सम्मान करना चाहिए जो परिवार के लिए सही हो। इसलिए मुझे लगता है कि हमें फैसले का सम्मान करना चाहिए। यह जीवन का अहम पड़ाव है।’ इसे भी पढ़ें- भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे (India Tour of Australia) पर है जहां उसे तीन वनडे, तीन टी-20 और चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। कोहली वनडे, टी-20 सीरीज और पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौट आएंगे। बीसीसीआई ने उन्हें पितृत्व अवकाश की मंजूरी दे दी है। लक्ष्मण भारतीय टीम के साथ साउथ अफ्रीका दौरे पर थे और तीसरे तथा आखिरी टेस्ट मैच जो छह जनवरी 2007 को खत्म होना था, के बाद वह स्वदेश अपनी पत्नी शैलजा के पास लौटने वाले थे। उनकी पत्नी की डिलीवरी 10 जनवरी को होनी थी, लेकिन यह एक जनवरी को हुई जिसे लक्ष्मण अपनी पत्नी के साथ उस समय रह नहीं पाए। जब उनकी पत्नी दूसरी बार मां बनीं तो लक्ष्मण ने रणजी ट्रॉफी मैच न खेल अपनी पत्नी के साथ रहने का फैसला किया। इसे भी पढ़ें- हैदराबाद के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘मुझे याद है कि मेरी बेटी के जन्म के समय मैंने अपनी पत्नी के साथ रहने के लिए कुछ रणजी ट्रॉफी मैच छोड़ दिए थे। यह बेहद खास एहसास होता है, खासकर जब आपके पहले बच्चे का जन्म होने वाला हो।’

कनाडा के बल्लेबाज रविंद्र पाल सिंह कोरोना पॉजिटिव: मलिंगा, गेल और प्लंकेट के बाद बोपारा भी लीग से हटे November 20, 2020 at 01:10AM

कनाडा के बल्लेबाज रविंद्रपाल सिंह का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। वह श्रीलंका प्रीमियर लीग में भाग लेने के लिए श्रीलंका पहुंचे हैं। उधर लसिथ मलिंगा और क्रिस गेल और लियाम प्लंकेट के बाद रवि बोपारा भी LPLसे अपना नाम वापस ले लिया है।

रविंद्रपाल सिंह कोलंबो किंग्स के खिलाड़ी हैं। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद आईसोलेट हो गए हैं। उनका इलाज श्रीलंका में ही चल रहा हैं। सिंह के साथ एक ही प्लेन में आंद्रे रसेल सहित कई खिलाड़ी का कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आया है।

रवि बोपारा ने नाम लिया वापस

वहीं इंग्लैंड के रवि बोपारा ने LPL से अपना नाम वापस ले लिया है। बोपारा जोफना स्टैलिंस की टीम में शामिल थे। बोपारा से पहले क्रिस गेल, लसिथ मलिंगा और लियाम प्लंकेट ने अपना नाम वापस पहले ही ले लिया था।

LPL में पांच टीमें

LPL में पांच टीमें हैं। जिसमें कोलंबो किंग्स, कैंडी टस्कर्स, जाफना स्टैलियंस, दांबुला हॉक्स और गैल ग्लेडिएटर्स शामिल है। 26 नवंबर से शुरू होने वाली इस लीग में कुल 23 मैच होने हैं। फाइनल 16 दिसंबर तक खेला जाएगा। प्रत्येक दिन डबल हेडर मैच होंगे। वहीं 13 और 14 दिसंबर को सेमीफाइनल होंगे।

इरफान सहित भारत के कई खिलाड़ी खेल रहे हैं LPL

इरफान पठान, मुनाफ पटेल, मनप्रीत गोनी और सुदीप त्यागी सहित कई खिलाड़ी LPL में खेल रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कनाडा के बल्लेबाज रविंद्रपाल सिंह कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद श्रीलंका में आईसोलेट हो गए हैं।

​​​​​​​लॉ‌र्ड्स से छिन सकती है फाइनल की मेजबानी, ICC और ECB के बीच वित्तीय मुद्दों पर फंसा पेंच November 20, 2020 at 12:56AM

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के पहले संस्करण में एक के बाद एक रुकावटें आ रही हैं। कोरोना की वजह से बिगड़े शेड्यूल के बाद अब ऐतिहासिक लॉ‌र्ड्स में होने वाले फाइनल पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और इंग्लिश एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के बीच वित्तीय समझौतों में कमी की वजह से ऐसे हालात बन रहे हैं।

न्यूज एजेंसी से बात करते हुए मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि ICC और ECB के बीच बातचीत चल रही है। फिलहाल हालात बेहतर होते नहीं दिख रहे हैं।

वित्तीय परेशानियों का हल जरूरी
सूत्रों के मुताबिक, हम अगले साल 10 से 14 जून तक लॉ‌र्ड्स में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल को कहीं और कराने के बारे में सोच रहे हैं। इस बारे में ज्यादा कुछ कहना जल्दबाजी होगी। मामले में कुछ वित्तीय परेशानियां हैं, जिन्हें जल्द से जल्द सुलझाने की जरूरत है। तभी लॉ‌र्ड्स में फाइनल का आयोजन किया जा सकेगा। फिलहाल फाइनल पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।

कोरोना की वजह से बिगड़ा गणित
कोरोना की वजह से पहले ही वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के पहले संस्करण का शेड्यूल गड़बड़ाया हुआ है। महामारी की वजह से कई शृंखलाएं रद्द करनी पड़ी हैं। बड़ी मुश्किल से दोबारा से क्रिकेट शुरू हो पाया है। इसी के मद्देनजर ICC ने गुरुवार को पॉइंट्स सिस्टम में बदलाव का ऐलान किया था।

पॉइंट्स परसेंटेज से तय होंगे फाइनलिस्ट
ICC अब पॉइंट्स के परसेंटेज के आधार पर टॉप-2 टीम तय करेगा। मामले पर अनिल कुंबले की अध्यक्षता में क्रिकेट कमेटी की सिफारिशों को ICC ने मान लिया था और अब नई रैंकिंग इस आधार पर ही तय की जाएगी। नई रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर और भारत दूसरे नंबर पर आ गया है।

ICC के चीफ एग्जीक्यूटिव मनु साहनी ने कहा कि क्रिकेट कमेटी और चीफ एग्जीक्यूटिव कमेटी दोनों ने इस नए सिस्टम को सपोर्ट किया है। इससे कोरोना की वजह से टेस्ट न खेल पाने वाली टीमों को नुकसान नहीं पहुंचेगा। हमने कई ऑप्शन पर विचार किया, लेकिन कमेटी को ये ऑप्शन बेस्ट लगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अगले साल 10 से 14 जून तक लॉ‌र्ड्स में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेला जाना है।

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी का असर पड़ेगा, लेकिन भारत के पास विकल्प : मैक्सवेल November 20, 2020 at 12:43AM

नई दिल्ली बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऑस्ट्रेलिया दौरे ( ) पर भारत की सीमित ओवरों की टीम में नहीं हैं। निश्चित तौर पर यह भारत के लिए बड़ा नुकसान है और ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लैन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) भी इस बात को मानते हैं, लेकिन साथ ही उनका यह भी मानना है कि भारत के पास रोहित (Rohit) के विकल्प हैं और इसमें लोकेश राहुल ( ) एक बड़ा नाम है। रोहित को मांसपेशियों में चोट के कारण चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं चुना था। बाद में हालांकि उन्हें टेस्ट टीम में जगह मिली लेकिन सीमित ओवरों की सीरीज (India vs Australia ODI Series) में वह नहीं हैं। मैक्सवेल (Maxwell) ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए भारत के कुछ चुनिंदा मीडिया संस्थानों से बात की जिसमें आईएएनएस भी शामिल रहा। इसे भी पढ़ें: मैक्सवेल बोले, रोहित क्लास बल्लेबाज मैक्सवेल ने रोहित के बारे में कहा, ‘वह क्लास बल्लेबाज हैं। सलामी बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने निरंतर अच्छा किया है। उनके नाम कुछ दोहरे शतक भी है। उनका टीम में न होना विपक्षी टीम के लिए अच्छी बात है, लेकिन भारत के पास बैकअप है जो उनकी भरपाई कर सकते हैं। लोकेश राहुल (Lokesh Rahul) एक नाम हैं। उन्होंने बीते आईपीएल ( ) में शानदार प्रदर्शन किया है। वह शानदार फॉर्म में हैं और सलामी बल्लेबाजी भी करते हैं। वह बेहतरीन बल्लेबाज हैं।’ मैक्सवेल (Maxwell) इस आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब ( ) के लिए खेले थे जहां उनके साथ राहुल के अलावा मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) और मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) भी थे। मैक्सवेल (Maxwell) ने इन तीनों की काफी तारीफ की। किसी एक भारतीय गेंदबाज के बारे में पूछने पर मैक्सवेल ने कहा कि शमी ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर अच्छा कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें: 'मोहम्मद शमी करवाते हैं गेंद को स्विंग'उन्होंने कहा, ‘मैंने शमी (Mohammad Shami) को काफी करीब से देखा है। शमी के साथ मैं इस आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के लिए खेला और उससे पहले दिल्ली में भी उनके साथ खेल चुका हूं। वह गेंद को स्विंग कराते हैं। उनकी नई गेंद से जो योग्यता है वो उन्हें खतरनाक बनाती है।’ राहुल (KL Rahul) और मयंक (Mayank) के बारे में मैक्सवेल ने कहा, ‘मैं जितने खिलाड़ियों से मिला हूं उनमें यह दोनों शानदार हैं। यह दोनों अच्छे इंसान भी हैं और अच्छे खिलाड़ी भी हैं। उनमें बहुत कम कमियां, लेकिन वनडे क्रिकेट अलग होती है। हमारे पास जो गेंदबाजी आक्रमण है उससे हम उन्हें दबाव में ला सकते है। यहां पिचों में भी उछाल ज्यादा रहती है। फिर भी यह दोनों बेहतरीन बल्लेबाज हैं।’ इसे भी पढ़ें: मैक्सवेल ने कहा कि पंजाब में शमी और राहुल के साथ खेलने से उन्हें आगामी सीरीज में थोड़ी बहुत मदद जरूर मिलेगी। दाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने कहा, ‘शमी (Shami) का सामना करते हुए मुझे मदद मिल सकती है, लेकिन गेंदबाजी करते हुए राहुल के सामने ज्यादा कुछ मदद नहीं मिलेगी। मैं मिडऑफ पर खड़े होकर शमी से बात करता था कि वह किस तरह से बल्लेबाजों को देख रहे हैं, क्या सोच रहे हैं। इसलिए मुझे पता है कि वह कैसे सोचते हैं। इससे मुझे मदद मिलेगी।’ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज (India Tour of Australia) हमेशा से रोमांचक और बेहद प्रतिस्पर्धी होती है। मैक्सवेल ने कहा कि उनकी टीम में भारत को टक्कर देने का माद्दा है और इसलिए इस बार भी सीरीज काफी रोमांचक रहेगी। उन्होंने कहा, ‘हम भारत के खिलाफ बेहतर करने की तैयारी कर रहे हैं। उनकी बल्लेबाजी विश्व स्तरीय है, उनकी गेंदबाजी भी। हम हर मामले में उनकी बराबरी कर सकते हैं इसलिए यह रोमांचक सीरीज होगी।’ इसे भी पढ़ें: भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज और तीन मैचों की टी-20 सीरीज के अलावा चार मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। वनडे सीरीज की शुरुआत 27 नवंबर से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) से होगी। दूसरा मैच भी 29 तारीख को इसी मैदान पर खेला जाएगा। तीसरा वनडे 2 दिसंबर को कैनबरा के मनुका ओवल पर खेला जाएगा। भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा कार्यक्रम
तारीख मैच मैदान भारतीय समयानुसार
27 नवंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पहला वनडे इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सुबह 9:10 बजे
29 नवंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, दूसरा वनडे इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सुबह 9:10 बजे
2 दिसंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, तीसरा वनडे इंटरनैशनल मानकुआ ओवल, कैनबरा सुबह 9:10 बजे
4 दिसंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पहला टी20 इंटरनैशनल मानकुआ ओवल, कैनबरा दोपहर 1:40 बजे
6 दिसंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, दूसरा टी20 इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड दोपहर 1:40 बजे
8 दिसंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, तीसरा टी20 इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड दोपहर 1:40 बजे
6-8 दिसंबर प्रैक्टिस मैच ड्रमोनी ओवल, सिडनी सुबह 5:00 बजे
11-13 दिसंबर प्रैक्टिस मैच (दिन/रात्र) सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सुबह 9:30 बजे
17-21 दिसंबर (डे-नाइट टेस्ट) ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पहला टेस्ट मैच एडिलेड ओवल सुबह 9:30 बजे
26-30 दिसंबर ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, दूसरा टेस्ट मैच, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड सुबह 5:00 बजे
7 जनवरी-11 जनवरी ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सुबह 5:00 बजे
15 जनवरी-19 जनवरी ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, चौथा टेस्ट मैच गाबा, ब्रिसबेन सुबह 5:30 बजे

15 से कम उम्र के प्लेयर इंटरनेशनल मैच नहीं खेल सकेंगे; हसन रजा 14 साल में डेब्यू करने वाले अकेले प्लेयर November 19, 2020 at 11:36PM

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू के लिए एक उम्र तय कर दी। नए नियम के मुताबिक डेब्यू करने के लिए खिलाड़ी की उम्र कम से कम 15 साल होनी चाहिए। ICC ने ये नया नियम क्रिकेट और खिलाड़ियों की सेफ्टी के लिए बनाया है। पाकिस्तान के हसन रजा ने 14 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। ऐसा करने वाले वे अकेले प्लेयर हैं।

सभी इंटरनेशनल टूर्नामेंट में लागू होगा नियम

यह नियम सभी ICC टूर्नामेंट्स, द्विपक्षीय सीरीज और अंडर-19 मैच में लागू होगा। ICC के मुताबिक असाधारण परिस्थितियों में कोई भी देश अगर छोटे उम्र के खिलाड़ियों को टीम में शामिल करना चाहता है, तो उसे पहले ICC को आवेदन देना होगा।

आवेदन करने वाले देश को प्लेयर का एक्सपीरियंस और उसके मेंटल डेवलपमेंट के बारे में बताना होगा। साथ ही यह भी बताना होगा कि क्या वह खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट की जरूरतों को पूरी करने में सक्षम है।

15 साल से कम उम्र के प्लेयर घरेलू टूर्नामेंट खेल सकेंगे

हालांकि, 15 से कम उम्र के खिलाड़ी अपने देश में घरेलू टूर्नामेंट खेल सकेंगे। पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए यह नियम लागू होगा। इससे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए कोई उम्र सीमा नहीं थी।

हसन रजा इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले सबसे यंग प्लेयर

पाकिस्तान के हसन रज़ा इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। उन्होंने 1996 में 14 साल (227 दिन) की उम्र में टेस्ट मैच में डेब्यू किया था। उन्होंने 1996 से 2005 के बीच 7 टेस्ट और 16 वनडे मैच खेले।

इंटरनेशनल टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाल टॉप-5 यंग प्लेयर्स

प्लेयर देश उम्र
हसन रज़ा पाकिस्तान 14 साल 227 दिन
मुश्ताक मोहम्मद पाकिस्तान 15 साल 124 दिन
मोहम्मद शरीफ बांग्लादेश 15 साल 128 दिन
आकिब जावेद पाकिस्तान 16 साल 189 दिन
सचिन तेंदुलकर भारत 16 साल 205 दिन

सचिन तेंदुलकर डेब्यू करने वाले सबसे यंग भारतीय प्लेयर

वहीं, सचिन तेंदुलकर इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सबसे यंग भारतीय प्लेयर हैं। उन्होंने 16 साल (205) की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। सचिन ने अपने इंटरनेशनल करियर में 200 टेस्ट मैच में 15,921 रन और 463 वनडे मैच में 18,426 रन बनाए।

इंटरनेशनल वनडे मैच में डेब्यू करने वाल टॉप-5 यंग प्लेयर्स

प्लेयर देश उम्र
हसन रज़ा पाकिस्तान 14 साल 233 दिन
मोहम्मद शरीफ बांग्लादेश 15 साल 116 दिन
गुरदीप सिंह केन्या 15 साल 258 दिन
नीतीश कुमार कनाडा 15 साल 273 दिन
रोहित पौडेल नेपाल 15 साल 335 दिन


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सचिन तेंदुलकर इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सबसे यंग भारतीय प्लेयर हैं। वहीं हसन रज़ा ने 14 साल की उम्र में डेब्यू किया था। - फाइल फोटो

मैक्सवेल बोले- रोहित की गैर-मौजूदगी से हमारा फायदा, लेकिन राहुल भी बेहतरीन खिलाड़ी November 19, 2020 at 11:32PM

27 नवंबर से भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू हो रही वन-डे शृंखला में टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी चर्चा का विषय बनी हुई है। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का मानना है कि रोहित के टीम में न होने से कंगारू टीम को फायदा होगा। लेकिन उनका यह भी कहना है कि टीम की उप-कप्तानी संभाल रहे लोकेश राहुल रोहित की कमी को पूरा कर सकते हैं।

बता दें कि हैमस्ट्रिंग की वजह से रोहित आईपीएल के कुछ मैचों में नहीं खेले थे। हालांकि बाद में उन्होंने फाइनल समेत कई मैचों में मुंबई इंडियंस की कप्तानी भी की थी। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रोहित को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। वहीं, वन-डे और टी-20 में उनकी जगह लोकेश राहुल को चुना गया है।

रोहित ने खुद को साबित किया : मैक्सवेल
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, उन्होंने कहा कि रोहित एक वर्ल्ड क्लास परफॉर्मर हैं। ओपनिंग बैट्समैन के रूप में रोहित ने खुद को साबित किया है। उनके नाम वन-डे में 3 डबल सेंचुरी हैं। ऐसे में अगर उनके जैसा बल्लेबाज टीम में न हो, तो विपक्षी टीम को फायदा पहुंचता है।

राहुल सबसे अच्छा विकल्प
मैक्सवेल ने कहा कि रोहित की जगह लोकेश राहुल से बेहतर विकल्प कोई हो ही नहीं सकता। राहुल ने आईपीएल के दौरान शानदार बल्लेबाजी करते हुए ऑरेंज कैप हासिल की थी। उन्होंने कहा कि राहुल न सिर्फ ओपनिंग बल्कि मिडिल ऑर्डर में भी टीम को मजबूती देंगे।

उम्मीद जताई जा रही है कि रोहित की जगह मयंक अग्रवाल शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। वहीं, राहुल विकेटकीपिंग के साथ मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं। मयंक-राहुल ने आईपीएल-13 में पंजाब के लिए शानदार ओपनिंग की थी।

मैक्सवेल ने कहा कि मयंक-राहुल दोनों शानदार बल्लेबाज हैं। मैं अपनी लाइफ इतने बेहतरीन खिलाड़ियों से कभी नहीं मिला। उन्होंने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जमकर तारीफ की।

टीम की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा : मैक्सवेल
मैक्सवेल ने कहा कि मैं और फॉर्म में चल रहे मार्कस स्टोइनिस पर टीम के लिए ऑलराउंडर की भूमिका निभाने का दायित्व रहेगा। हम दोनों पर टीम में 5वें बॉलर की कमी को पूरा करने के साथ-साथ बल्लेबाजी में फिनिशर की भूमिका निभाने की जिम्मेदारी होगी। उन्होंने कहा कि डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की वापसी से ऑस्ट्रेलिया टीम मजबूत हुई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल IPL में लोकेश राहुल की कप्तानी वाली किंग्स इलेवन पंजाब के खेलते हैं। इस सीजन में मैक्सवेल पूरी तरह फ्लॉप रहे थे। (फाइल फोटो)

सुनील गावसकर की संस्था ने की हॉकी ओलिंपियन एमपी सिंह की मदद November 19, 2020 at 11:58PM

नई दिल्लीमहान क्रिकेटरों में शुमार भारत के दिग्गज पूर्व भारतीय हॉकी खिलाड़ी एमपी सिंह की मदद के लिए आगे आए हैं। गावसकर की संस्था ‘द चैंप्स फाउंडेशन’ ने हॉकी ओलिंपियन मोहिंदर पाल सिंह की मदद की जो पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे हैं। उनकी यह संस्था दो दशक से ज्यादा समय से उन खिलाड़ियों की मदद कर रही है जो वित्तीय समस्याओं से जूझ रहे होते हैं। एमपी सिंह के नाम से मशहूर मोहिंदर पाल सिंह किडनी की बीमारी से ग्रसित हैं और वह डायलिसिस पर हैं। किडनी प्रत्यारोपण के लिए उन्हें किसी ‘डोनर’ का इंतजार है। पढ़ें, जब गावसकर से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं मीडिया के जरिए पढ़ता रहता था कि पूर्व ओलिंपियन और अंतरराष्ट्रीय पदकधारियों को बाद में कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। एमपी सिंह के स्वास्थ्य की सूचना भी मुझे एक अखबार से मिली।’ एमपी सिंह उस भारतीय हॉकी टीम का अहम हिस्सा थे जिसने 1988 सोल ओलिंपिक में हिस्सा लिया था। वह मोहम्मद शाहिद, एमएम सोमाया, जूड फेलिक्स, परगट सिंह के साथ खेल चुके हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान ने कहा कि ऐसी कोई संस्था नहीं थी जो पूर्व स्टार खिलाड़ियों की मदद करे। 71 साल के इस दिग्गज क्रिकेटर ने कहा, ‘शिक्षा, स्वास्थ्य, बच्चों और वृद्ध नागरिकों के लिए काफी संस्थाएं हैं लेकिन पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के लिए कोई नहीं। इसलिए मैंने निजी योगदान के साथ एक फाउंडेशन बनाने का सोचा। तब हमने 1983 विश्व कप टीम के सदस्यों के साथ ‘डबल विकेट टूर्नमेंट’ आयोजित किया था जिसमें एक उद्योगपति और कॉर्पोरेट प्रमुख ने दान दिया।’ अब तक इस फाउंडेशन ने 21 पूर्व खिलाड़ियों की मदद की है जिसमें मासिक सहायता के अलावा उनकी चिकित्सा पर आने वाला खर्च भी शामिल है।

स्टेडियम में 50% फैंस को एंट्री, 2 वनडे और 3 टी-20 की सीटें फुल November 19, 2020 at 11:10PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया सीमित ओवरों (वनडे, टी-20) की सीरीज 27 नवंबर से शुरू होने वाली है। कोरोना के बीच सरकार ने स्टेडियम में 50% फैंस की एंट्री को मंजूरी दी है। इसी के साथ फैंस के बीच टिकट्स के लिए मारा-मारी देखी गई। सीरीज के 2 वनडे और 3 टी-20 के लिए शुक्रवार को टिकट्स की ऑनलाइन बिक्री शुरू की थी। आधे दिन में ही सभी सीटें फुल हो गईं।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बात की पुष्टि की है। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 27 नवंबर को सिडनी में वनडे से करेगी। हालांकि, पहले वनडे के लिए अभी भी 1900 सीटें बची हुई हैं। बाकि अगले दो वनडे और तीन टी-20 के लिए स्टेडियम हाउसफुल हो गया है।

डे-नाइट टेस्ट में 50% फैंस को मंजूरी
कोरोना के बीच में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 वनडे और 3 टी-20 की सीरीज खेलनी है। इसके बाद दोनों टीमें 4 टेस्ट की सीरीज खेलेंगी। इसकी शुरुआत 17 दिसंबर को एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट से होगी, जिसमें सरकार ने 50% दर्शकों को मैच देखने की मंजूरी दे दी। इस स्टेडियम की कैपेसिटी 54 हजार दर्शक की है।

बॉक्सिंग डे-टेस्ट में 25 हजार फैन्स को एंट्री मिलेगी

इसके बाद क्रिसमस वीक में होने वाले बॉक्सिंग डे-टेस्ट में 25 हजार फैन्स को एंट्री मिलेगी। इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता एक लाख है। फैन्स की सुरक्षित एंट्री को लेकर विक्टोरियन गवर्नमेंट और मेलबोर्न क्रिकेट क्लब मिलकर कोविड सुरक्षा प्लान तैयार करेंगे।

मैच तारीख वेन्यू
1st ODI (डे नाइट) 27 नवंबर सिडनी
2nd ODI (डे नाइट) 29 नवंबर सिडनी
3rd ODI (डे नाइट) 2 दिसंबर कैनबरा
1st T20 ( नाइट) 4 दिसंबर कैनबरा
2nd T20 (नाइट) 6 दिसंबर सिडनी
3rd T20 (नाइट) 8 दिसंबर सिडनी
1st Test (डे नाइट) 17-21 दिसंबर एडिलेड
2nd Test 26-30 दिसंबर मेलबोर्न
3rd Test 07-11 जनवरी सिडनी
4th Test 15-19 जनवरी ब्रिस्बेन


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 वनडे और 3 टी-20 की सीरीज खेलनी है। इसके बाद दोनों टीमें 4 टेस्ट की सीरीज खेलेंगी। -फाइल फोटो

हेल्थ ऑफिसर ने कहा- साउथ ऑस्ट्रेलिया में लॉकडाउन से CA को पहला टेस्ट होस्ट करने में मदद मिलेगी November 19, 2020 at 11:03PM

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पहला डे-नाइट टेस्ट मैच 17 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाना है। मैच से पहले कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से साउथ ऑस्ट्रेलिया में 6 दिन का लॉकडाउन लगा दिया गया है। स्टेट के टॉप मेडिकल ऑफिसर ने लॉकडाउन को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के फायदेमंद बताया है। उनके मुताबिक, लॉकडाउन की वजह से डे-नाइट टेस्ट के एडिलेड में होने के चांसेस बढ़ गए हैं।

पेन समेत कई क्रिकेटर्स को किया गया था एयर लिफ्ट
कोरोना के मामलों में अचानक आई बढ़ोतरी को देखते हुए साउथ ऑस्ट्रेलिया के बॉर्डर सील कर दिए गए हैं। वहां फिलहाल 551 कोरोना के मामलों की पुष्टि हो चुकी है। टिम पेन समेत कई क्रिकेटर्स को हाल ही में न्यू साउथ वेल्स एयर लिफ्ट किया गया था।

ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक, ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान टिम पेन, मैथ्यू वेड, मार्नस लाबुशेन, जो बर्न्स, माइकल नेसेर, मिशेल स्वेप्सन, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड और केन रिचर्डसन जैसे खिलाड़ियों को एयर लिफ्ट किया गया। इन सभी खिलाड़ियों को न्यू साउथ वेल्स शिफ्ट किया गया।

मैच की गारंटी लेने से इनकार किया
साउथ ऑस्ट्रेलिया की चीफ पब्लिक हेल्थ ऑफिसर निकोला स्पुरियर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मैच की गारंटी से इनकार करते हुए कहा कि मैं आपको स्पष्ट रूप से तो नहीं बता सकती। लेकिन हम अभी जो कुछ भी कर रहे हैं, उससे हम ऐसी स्थिति में पहुंच जाएंगे, जहां से हम एक क्रिकेट मैच आयोजित करा सकते हैं। लॉकडाउन से हमें नॉर्मल लाइफ में वापस पहुंचने में मदद मिलेगी।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया डे-नाइट टेस्ट कराने को लेकर प्रतिबद्ध
इससे पहले बोर्ड ने कहा था कि वे एडिलेड में भारत के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट मैच कराने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। 17 दिसंबर को होने वाला ये मैच भारत का दूसरा डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। CA ने कहा था कि वे स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और उम्मीद करते हैं कि ऑस्ट्रेलिया एक सुरक्षित सीरीज की मेजबानी करेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
17 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाने वाला डे-नाइट टेस्ट विदेश में भारत का पहला पिंक बॉल टेस्ट होगा। (फाइल फोटो)

विराट का 'तोड़', बुमराह और शमी के लिए योजना.. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी यूं कर रहे प्लानिंग November 19, 2020 at 10:33PM

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होने वाली क्रिकेट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी योजना बना रहे हैं। 27 नवंबर से शुरू होने वाली सीरीज के लिए दोनों टीमें कड़ी तैयारियों में जुटी हैं। मेजबान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी, पेसर जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने अपनी योजनाएं भी बताई हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 27 नवंबर से शुरू होने वाली क्रिकेट सीरीज के लिए दोनों टीमें कड़ी तैयारियों में जुटी हैं। जहां विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम के खिलाड़ी प्रैक्टिस में जुटे हैं तो वहीं, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी प्लानिंग कर रही है।


AUS vs IND: भारत से भिड़ने से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी यूं कर रहे प्लानिंग

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होने वाली क्रिकेट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी योजना बना रहे हैं। 27 नवंबर से शुरू होने वाली सीरीज के लिए दोनों टीमें कड़ी तैयारियों में जुटी हैं। मेजबान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी, पेसर जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने अपनी योजनाएं भी बताई हैं।



​कमिंस ने विराट को रोकने का बनाया प्लान
​कमिंस ने विराट को रोकने का बनाया प्लान

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने कहा कि अगर उनकी टीम विराट कोहली को शांत रखने में कामयाब हो गई तो जीत आसानी से मिल सकती है। कमिंस ने विराट कोहली का विकेट काफी अहम बताया और कहा, 'मुझे लगता है कि हर टीम में 1-2 बल्लेबाज होते हैं, जिनका विकेटा काफी अहम होता है। ज्यादा टीमों के वह कप्तान ही होते हैं, कोहली का विकेट हमेशा की काफी बड़ा होता है। उम्मीद हैं कि हम कोहली को शांत रखने में कामयाब होंगे।'



​हेजलवुड ने बताई बुमराह, शमी के लिए क्या है योजना
​हेजलवुड ने बताई बुमराह, शमी के लिए क्या है योजना

ऑस्ट्रेलिया के पेसर जोश हेजलवुड ने भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को रोकने की योजना बताई है। उन्होंने एक अखबार से कहा, 'बुमराह कमाल के पेसर हैं और वह अपनी बोलिंग में अद्वितीय हैं। वह पूरे दिन और पूरी सीरीज में अच्छी तरह से गति बनाए रखते हैं। वह विकेटों पुरानी गेंद से भी विकेट ले सकते हैं। मुझे लगता है कि यह उनके लिए बहुत सारे ओवर कराने के बारे में है कि उन्हें पहले कुछ मैचों में थकाने की कोशिश की जाए। अगर इशांत शर्मा किसी समय यहां पहुंच जाते हैं तो यह टीम इंडिया के लिए मजबूती होगी। पिछले 10-15 साल से, भारतीय पेसरों में काफी सुधार हुआ है।'



​कैरी बोले, ऑस्ट्रेलिया में स्टार खिलाड़ी मौजूद
​कैरी बोले, ऑस्ट्रेलिया में स्टार खिलाड़ी मौजूद

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने वनडे सीरीज से पहले कहा कि टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाजों का सामना करने के लिए उनकी टीम में शानदार खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा, 'हम जानते हैं कि मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी शानदार खिलाड़ी हैं। शीर्ष क्रम में डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच ने भारतीय तेज गेंदबाजों के सामने अच्छा प्रदर्शन किया है। बुमराह और शमी के अलावा युजवेंद्र चहल और रविंद्र जडेजा के साथ अन्य गेंदबाज भी हैं, लेकिन मैं स्टार्क और कमिंस को लेकर ज्यादा उत्साहित हूं। टीम में एडम जम्पा और हेजलवुड भी हैं।’



पहले राउंड में बार्कले को 10 और ख्वाजा को 6 वोट मिले; चेयरमैन बनने के लिए 16 में से दो-तिहाई वोट चाहिए November 19, 2020 at 09:25PM

ग्रेग बार्कले और इमरान ख्वाजा के बीच ICC चेयरमैन की दौड़ रोमांचक हो चली है। अब तक इलेक्ट्रॉनिक बैलेट से डाले गए 16 वोट्स में से 10 वोट्स बार्कले और 6 वोट्स ख्वाजा को मिले हैं। ये पहली बार है जब सबसे ज्यादा वोट पाने वाला कैंडिडेट चेयरमैन के पद के लिए चुना गया हो। इसके लिए अब और 2 चरणों में वोट डाले जाएंगे। दरअसल इस साल ICC ने चेयरमैन पद के चुनाव के लिए कुछ नए नियमों के साथ कुल 3 चरण बनाए हैं।

ICC चेयरमैन के लिए जीतने होंगे दो-तिहाई वोट्स

ICC के नए नियम के अनुसार बार्कले और ख्वाजा में से किसी एक को जीतने के लिए टोटल वोट (16) का दो-तिहाई वोट लेना होगा। यानी कि बार्कले को ICC चेयरमैन चुने जाने के लिए 11 वोट और ख्वाजा को 7 वोट्स की जरूरत थी। बार्कले के 11 वोट आने पर ख्वाजा को 5 (कुल-16) ही वोट मिल पाते। वहीं, ख्वाजा के 7 वोट्स आने पर बार्कले को 9 वोट ही मिल पाते।

बहुमत न मिलने पर 2 और राउंड में होगी वोटिंग

कुल 16 वोट्स में से 12 क्रिकेट के फुल मेंबर देश हैं। वहीं, एक स्वतंत्र महिला मेंबर और 2 एसोसिएट मेंबर्स हैं। जबकि एक वोट खुद ख्वाजा डालेंगे, क्योंकि फिलहाल वो बोर्ड के मेंबर हैं। बुधवार को डाले गए वोट के बाद ख्वाजा को 6 और बार्कले को 10 वोट मिले और दोनों को बहुमत के लिए चाहिए वोट नहीं मिल पाए। ऐसे में अब ये चुनाव दूसरे राउंड में जाएगा। दूसरे राउंड में भी यही प्रोसेस रहेगा।

3 राउंड में किसी को बहुमत न मिलने पर ख्वाजा रहेंगे चेयरमैन

दूसरे राउंड में भी अगर दोनों में से किसी कैंडिडेट को बहुमत नहीं मिलता है, तो फिर ये तीसरे राउंड में जाएगा। तीसरे राउंड में भी बहुमत न मिलने पर ख्वाजा अंतरिम चेयरमैन के तौर पर बने रहेंगे।

बार्कले को बिग-3 का समर्थन प्राप्त

ऐसा बताया जा रहा है कि बार्कले को क्रिकेट के बिग-3 (भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड) का समर्थन प्राप्त है। बार्कले ने न्यूजीलैंड क्रिकेट के रिप्रेजेंटेटिव के तौर पर ICC जॉइन किया था। उन्हें एक इमानदार शख्सियत के रूप में जाना जाता है। बार्कले ने अपने कार्यकाल के दौरान कई लोगों का दिल भी जीता था।

ख्वाजा को छोटे देशों का समर्थन प्राप्त

वहीं, ख्वाजा पूर्व ICC चेयरमैन शशांक मनोहर के डिप्टी का रोल भी निभा चुके हैं। ख्वाजा को छोटे देशों का समर्थन प्राप्त है और छोटे देशों को ऊपर लाने में उनका बहुत बड़ा हाथ है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ख्वाजा और बार्कले दोनों में से किसी एक को बाकी बचे 2 राउंड में 16 में से दो-तिहाई वोट लेना होगा।-फाइल फोटो