Monday, May 25, 2020

कौन लगाएगा टी20 में पहली डबल सेंचुरी, ब्रावो ने बताया May 25, 2020 at 07:36PM

नई दिल्ली वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को लगता है कि रोहित शर्मा लगाने वाले पहले बल्लेबाज होंगे। चेन्नै सुपर किंग्स के ऑलराउंडर को लगता है कि क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में दोहरा शतक लगाने में भारतीय टीम के उपकप्तान पहले खिलाड़ी होंगे। गौरतलब है कि एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छह बल्लेबाज दोहरा शतक लगा चुके हैं लेकिन टी20 में अभी तक ऐसा कोई नहीं कर पाया है। रोहित अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। ODI में उनके नाम तीन दोहरे शतक हैं। वह इस प्रारूप में एक से ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। क्रिकइंफो को दिए एक इंटरव्यू में ब्रावो से जब पूछा गया कि टी20 प्रारूप में कौन सा बल्लेबाज सबसे पहले दोहरा शतक लगाएगा तो उन्होंने रोहित का नाम लिया। रोहित के नाम टी20 क्रिकेट में छह शतक हैं। उन्होंने चार शतक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में और दो लीग में बनाए हैं। टी20 क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर की बात करें तो यह रेकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है। गेल ने इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 175 रनों की पारी खेली थी। वहीं टी20 अंतरराष्ट्रीय की बात करें ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। फिंच ने 76 गेंद पर 172 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2018 में ताबड़तोड़ सेंचुरी बनाई थी। इसे बाद अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजई का नंबर आता है जिन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 62 गेद पर 162 रन बनाए थे।

देखें: ईद पर शमी की वाइफ का डांस, लोग बोले- शर्म करो May 25, 2020 at 07:07PM

ईद खुशियों का त्योहार माना जाता है। लोग नए कपड़े पहनते हैं। जश्न मनाते हैं। खुशियां बांटते हैं, लेकिन इस खास मौके पर डांस का वीडियो शेयर करना भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की वाइफ हसीन जहां (Hasin Jahan) को भारी पड़ गया। पिछले कुछ समय से आलोचकों के निशाने पर रहने वाली हसीन का इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल हो रहा है। लोग उन्हें खूब बुराभला कह रहे हैं। कुछ ने ट्रोलर्स ने उन्हें शर्म करने की हिदायत भी दे डाली है।

कुछ लोगों ने उन्हें मुजरा करने वाली तक कह डाला। हालांकि, कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो उनके डांस की तारीफ कर रहे हैं और उन्होंने हसीन से पूछा है कि चेहरे को क्यों हाइड कर दिया। कुछ ने उन्हें ईद की मुबारकबाद भी दी है।

यह पहला मौका नहीं है, जब डांस वीडियो को लेकर हसीन को बुराभला कहा गया है। इससे पहले भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर की थी, जो कुछ लोगों को नागवार गुजरी थी। हालांकि, वह पीछे नहीं हटी थीं और आलोचकों को वीडियो शेयरकर जवाब दिया था।

उल्लेखनीय है कि हसीन जहां और मोहम्मद शमी में टकराव चल रहा है। उन्होंने अपने पति पर चीट करने सहित कई संगीन आरोप लगाए थे। उसके बाद से यह कपल अलग रह रहा है। इन्हें एक बेटी भी है।

इरफान समेत कई दिग्गजों ने कहा- कोरोना टेस्ट और क्वारैंटाइन के बाद आईसीसी के बाकी नियम खिलाड़ियों पर बोझ, इनकी समीक्षा जरूरी May 25, 2020 at 07:21PM

कोरोनावायरस के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जल्द ही पटरी पर लौट रहा है। खिलाड़ियों और स्टाफ की सुरक्षा को लेकर 14 दिन के क्वारैंटाइन समेत आईसीसी ने कई सारे नए नियम बनाए हैं। इस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चौपड़ा, इरफान पठान समेत कई दिग्गजों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि क्वारैंटाइन के बाद आईसीसी के बाकी नियम खिलाड़ियों पर बोझ बन सकते हैं। इनकी समीक्षा जरूरी है।

इन दिग्गजों का मानना है कि अब मैच से पहले खिलाड़ियों को 14 दिन क्वारैंटाइन में रहना होगा। सभी का कोरोना टेस्ट भी कराया जाएगा। इसके बाद ही खिलाड़ी मैदान में उतर सकेंगे। इसका मतलब है कि खिलाड़ी ठीक हैं। ऐसे में आईसीसी के कई सारे नियम खिलाड़ियों के लिए खेल को मुश्किल कर सकते हैं। क्रिकेट उलझनों भरा हो जाएगा।

क्रिकेट-फुटबॉल जैसे खेल में सोशल डिस्टेंसी मुश्किल
इरफान ने कहा, ‘‘व्यक्तिगत खेल में सोशल डिस्टेंसी नियम का पालन आसानी से किया जा सकता है, लेकिन क्रिकेट और फुटबॉल जैसे टीम वाले खेल में यह काफी मुश्किल होगा। यदि आपको मैच में फील्डिंग के दौरान स्लिप की जरूरत होगी, तब आप लगा पाएंगे क्या?’’

उन्होंने कहा, ‘‘यदि टीम 14 दिन के क्वारैंटाइन से गुजरती है और उनका कोरोना टेस्ट भी कराया जाता है, तो इस प्रक्रिया से मुझे कोई दिक्कत नहीं है। अब इसके बाद मैच के दौरान खिलाड़ियों के लिए कई और भी गाइडलाइन्स बनाई जाती हैं, तो मुझे लगता है कि यह आप और ज्यादा मुश्किलें बढ़ा रहे हैं। फिर क्वारैंटाइन का कोई मतलब ही नहीं रह जाता है।’’

ओवर में 6 बार हाथ सेनिटाइज करना मुश्किल
पठान ने कहा, ‘‘सुरक्षा बहुत जरूरी है, लेकिन हमें इसके कारण खेल को उलझनों से भरा नहीं बनाना चाहिए। यदि गेंदबाज और फील्डर हर समय हाथ सेनिटाइज नहीं करते, तब उनके गेंद को छूने से दिक्कत हो सकती थी। इसमें भी एक दिक्कत यह है कि फील्डर और विकेटकीपर के अलावा गेंदबाज के लिए भी हर गेंद के बाद या ओवर में 6 बार हाथ सेनिटाइज करना बेहद मुश्किल है।’’

अतिरिक्त नियमों की जरूरत नहीं: आकाश
आकाश ने कहा कि क्रिकेट के लिए पहले से ही इतने सारे नियम बनाना ठीक नहीं है, क्योंकि महामारी को लेकर परिस्थिति हर दिन बदल रही है। उन्होंने कहा, ‘‘यह (बॉल को हाथ लगाने से पहले हर बार हाथ सेनिटाइस करना) बिल्कुल ही प्रैक्टिल नहीं है। मेरा बड़ा सवाल यह कि जब मैच सुरक्षित वातावरण में कराया जाएगा। हर एक खिलाड़ी क्वारैंटाइन और कोरोना टेस्ट की प्रक्रिया से गुजर चुका होगा, तब ऐसी स्थिति में इन अतिरिक्त नियमों की जरूरत ही क्या है? यह नियम आप मैदान पर लागू कर सकते हैं, लेकिन तब क्या होगा जब खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में जाएंगे।’’

जुलाई से शुरू हो सकता है क्रिकेट
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के जुलाई से शुरू होने की पूरी उम्मीद है। वेस्टइंडीज और पाकिस्तान को इंग्लैंड दौरे पर जाना है। जर्मनी में बुंदेसलिगा फुटबॉल लीग इसी महीने से शुरू हो चुकी है। यह मैच बगैर दर्शकों के खेले जा रहे हैं। अब क्रिकेट और फिर अन्य खेल के शुरू होने का समय आ गया है। यह सभी धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहे हैं। वेस्टइंडीज में कैरेबियन क्रिकेट विंसी टी-10 लीग भी 22 मई से शुरू हो गई है। आकाश ने कहा, ‘‘इन शुरू हो चुकी फुटबॉल लीग से क्रिकेट को बहुत कुछ सीखकर और उनका अध्ययन कर पटरी पर लौट आना चाहिए।’’

क्रिकेट के लिए क्वारैंटाइन नियम जरूरी: पनेसर
पूर्व इंग्लिश स्पिनर मोंटी पनेसर ने कहा, ‘‘क्रिकेट के लिए खिलाड़ियों का 14 दिन क्वारैंटाइन बहुत जरूरी है। आईसीसी ने इसे नियम में शामिल कर बहुत अच्छा काम किया है। मेरा मानना है कि अब हम जुलाई से इंग्लैंड में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को फिर से शुरू होते देखेंगे। क्रिकेट के लिए हमारे पास काफी सारे प्रैक्टिकल आइडिया हो सकते हैं, लेकिन मैच में लगातार हाथ सेनिटाइज करना व्यवहारिक नहीं है। हो सकता है कि आप हर घंटे हाथ सेनिटाइज कर सकें, लेकिन मैच में यह लागू करना प्रैक्टिकल तौर पर ठीक नहीं है।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा- व्यक्तिगत खेल में सोशल डिस्टेंसी नियम का पालन आसानी से किया जा सकता है, लेकिन क्रिकेट और फुटबॉल जैसे टीम वाले खेल में यह काफी मुश्किल होगा। -फाइल फोटो

डोप: मुश्किल में पाक के 3 ऐथलीट, एक है चैंपियन May 25, 2020 at 06:23PM

कराचीनेपाल में हुए दक्षिण एशियाई खेलों में पाकिस्तान के तीन पदक विजेता भारी मुसीबत में दिखाई दे रहे हैं। उन तीनों ने डोप टेस्ट नहीं दिया। सूत्रों के अनुसार, इस वजह से अब उन पर चार साल का प्रतिबंध लग सकता है। पाकिस्तान एमैच्योर ऐथलेटिक्स महासंघ के विश्वस्त सूत्रों के अनुसार दो एथलीटों ने ट्रैक और फील्ड में स्वर्ण और एक ने कांस्य पदक जीता था। सूत्र ने कहा, ‘उनके नाम गोपनीय रखे गए हैं लेकिन महासंघ को हाल ही में डोप टेस्ट की रिपोर्ट मिली और तीनों पॉजिटिव पाए गए हैं।’ उन्होंने कहा कि वाडा की प्रक्रिया का पालन करते हुए खिलाड़ियों को अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाएगा। उनके दोषी साबित होने पर उन पर चार साल तक का प्रतिबंध लग सकता है। बता दें कि इस टूर्नमेंट में पाकिस्तान ने 132 मेडल जीते थे, जिसमें 32 गोल्ड मेडल शामिल हैं।

यूरो कप टला तो आयोजकों ने ई-यूरो कप कराया, चैम्पियन इटली को मिले 33 लाख रुपए May 25, 2020 at 05:06PM

यूरो कप फुटबॉल इस साल जून-जुलाई में होनी थी। लेकिन महामारी के कारण इसे अगले साल तक के लिए टाल दिया है। इसके बाद आयोजक यूरोपियन यूनियन ऑफ फुटबॉल एसोसिएशन (यूईएफए) ने ई-यूरो कप आयोजित कराया। पहली बार यूरोपियन चैंपियनशिप ई-स्पोर्ट्स के फॉर्मेट में हुई।

इटली ने सर्बिया को बेस्ट ऑफ फाइव फाइनल में 3-1 से हराकर टाइटल जीता। इटली को 33 लाख रुपए की प्राइज मनी मिली। कुल प्राइज मनी 83 लाख रुपए थी। चैंपियनशिप में यूईएफए के सभी 55 एसोसिएशन ने हिस्सा लिया।

फॉर्मेट पूरा यूरो कप की तरह ही था
इसका फॉर्मेट बिल्कुल यूरो कप के फॉर्मेट की तरह ही था। पहले क्वालिफिकेशन मुकाबले हुए, फिर ग्रुप मुकाबले और अंत में नॉकआउट। क्वार्टर फाइनल में इटली, सर्बिया के अलावा नीदरलैंड, रोमानिया, स्पेन, इजराइल, फ्रांस और क्रोएशिया ने जगह बनाई। क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल के मुकाबले बेस्ट ऑफ थ्री गेम्स के थे। सर्बिया ने रोमानिया को 2-1 और इटली ने फ्रांस को 2-0 से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ई-यूरो कप के सेमीफाइनल में सर्बिया ने रोमानिया को 2-1 और इटली ने फ्रांस को 2-0 से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया था।

बुमराह को चुनौती देना चाहता है यह पाक बैट्समैन May 25, 2020 at 05:30PM

नई दिल्लीभारत और पाकिस्तान () के खिलाड़ियों के बीच हमेशा से टशन देखने को मिली है। क्रिकेट से लेकर हॉकी और कबड्डी तक की टीमें जब आमने-सामने होती हैं तो उन्हें चीयर करने के लिए फैन्स बड़ी संख्या में स्टेडियम पहुंचते हैं। हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में बॉर्डर पर तनाव और आतंकवाद की वजह से भारतीय टीमें पाकिस्तानी से किसी भी तरह की द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेल रही है। दूसरी ओर, पाकिस्तानी खिलाड़ी भारत के सामने खेलने को हमेशा ही बेताब रहे हैं। इस क्रम में एक और नाम ( ) का जुड़ गया है। यह पाकिस्तानी बल्लेबाज भारतीय यॉर्कर किंग () को चुनौती पेश करना चाहता है। एक लाइव चैट में उनसे जब पूछा गया कि वह कौन-सा मुश्किल बोलर है, जिसे वह खेलना चाहेंगे? इसके जवाब में उन्होंने भारतीय खतरनाक पेसर जसप्रीत बुमराह का नाम लिया। उन्होंने कहा कि बुमराह ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्हें वह चुनौती देना चाहेंगे। पढ़ें- मसूद ने कहा, 'देखिए, मैंने अभी तक भारत के जसप्रीत बुमराह को नहीं खेला है। मैं उन्हें चुनौती देना चाहूंगा। अब तक जिन्हें खेला है उनमें डेल स्टेन, पैट कमिंस और कागिसो रबाडा वो गेंदबाज हैं, जिन्हें खेलना मुश्किल रहा है।' हालांकि, उन्होंने पैट कमिंस को सबसे खतरनाक गेंदबाज करार दिया। इसके बाद उन्होंने कहा, 'ऑल टाइम की बात करूं तो ग्लेन मैक्ग्रा, वसीम अकरम, शोएब अख्तर ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्हें खेला तो नहीं, लेकिन सबसे उम्दा मानता हूं।' देखें: उल्लेखनीय है कि मौजूदा दौर में जसप्रीत बुमराह को सबसे खतरनाक बोलर माना जा रहा है। बुमराह ने 14 टेस्‍ट में 68, 64 वनडे में 104 और 50 टी20 में 59 विकेट अपने नाम किए हैं। दूसरी ओर, मसूद ने पाकिस्‍तान के लिए 20 टेस्‍ट में 1189 और 5 वनडे में उनके नाम 111 रन हैं।

कैरीमिनाती के सपॉर्ट में चहल, यूजर्स भड़के May 25, 2020 at 04:42PM

भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल टिकटॉक यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल, चहल ने जाने-माने यूट्यूबर अजय नागर उर्फ कैरीमिनाती के सपॉर्ट में ट्वीट कर दिया। इसके बाद यूजर्स काफी हैरान हैं कि आखिर चहल हैं किसकी ओर...

टाइगर वुड्स ने गोल्फ खेलकर एक दिन में 152 करोड़ जुटाए, वुड्स-मैनिंग ने मिकेलसन-ब्रैडी को हराया May 25, 2020 at 04:54PM

कोरोनावायरस से जंग लड़ने के लिए एक चैरिटी गोल्फ टूर्नामेंट किया गया। इसमें अमेरिका के टाइगर वुड्स, पेटन मैनिंग की जोड़ी भी शामिल हुई। उन्होंने फिल मिकेलसन, टॉम ब्रैडी की जोड़ी को हराकर 20 मिलियन डॉलर (करीब 152 करोड़ रुपए) चैरिटी टूर्नामेंट जीता। यह राशि वुड्स और मैनिंग कोरोना रिलीफ फंड में देंगे।

कोरोना के कारण दुनियाभर के लगभग सभी खेल टूर्नामेंट्स 2 महीने से रुके हुए हैं। टेनिस ग्रैंड स्लैम विंबलडन को रद्द कर दिया गया है। क्रिकेट टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) अनिश्चितकाल और टोक्यो ओलिंपिक एक साल के लिए टल चुका है।

वुड्स एक शॉट के अंतर से जीते
चैरिटी टूर्नामेंट में नेशनल फुटबॉल लीग (एनएफएल) खिलाड़ी मैनिंग ने शॉट ऑफ द डे जमाया। इस टूर्नामेंट में गोल्फर वुड्स और मैनिंग एक शॉट के अंतर से जीते। अमेरिका में पीजीए टूर 11 जून से शुरू हो सकता है। वुड्स ने आखिरी टूर्नामेंट फरवरी में खेला था। इसके बाद उन्होंने पीठ में इंजरी के कारण कई टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चैरिटी गोल्फ टूर्नामेंट में अमेरिका के टाइगर वुड्स (दाएं) और पेटन मैनिंग की जोड़ी भी शामिल हुई। उन्होंने फिल मिकेलसन, टॉम ब्रैडी की जोड़ी को हराकर 152 करोड़ रुपए जीते।

पाक क्रिकेटर की वाइफ का ऐसा फैशन, हुईं ट्रोल May 25, 2020 at 04:32PM

पाकिस्तानी दिग्गज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) और उनकी वाइफ सामिया खान (Samiya Arzoo) ईद के खुशनुमा मौके पर ट्रोलर्स के निशाने पर रहे। लोगों ने उनकी भारतीय मूल की वाइफ सामिया को कपड़ों को लेकर ट्रोल किया तो कुछ ने हसन अली के चेहरे पर कॉमेंट करते हुए भद्दे कॉमेंट किए। यह सबकुछ हुआ उनकी एक तस्वीर पर, जिसे हसन ने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था।

हसन ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ईद मुबारक हो। घर पर रहें, सुरक्षित रहें। फैमिली के साथ ईद मनाएं। इस पर कुछ ने तो उन्हें मुबारकबाद दी, लेकिन कुछ लोगों ने उनकी शक्ल और सामिया के कपड़ों पर कॉमेंट करते हुए ट्रोल कर दिया। एक फैन ने तो यहां तक लिख दिया कि आपने फैशन का जनाजा निकाल दिया है।

हसन की वाइफ उन कपड़ो में बहुत खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने मेकअप भी बहुत सलीके से किया था, लेकिन फैन्स को उनका भारी भरकम जेवर पहनना पसंद नहीं आया।

हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब हसन की भारतीय मूल की वाइफ के पीछे ट्रोलर्स पड़े। इससे पहले जब उनका बर्थडे था तब भी लोगों ने उन्हें ट्रोल किया था।

पाकिस्‍तानी गेंदबाज हसन अली और सामिया ने पिछले वर्ष अगस्‍त में दुबई के एटलांटिस पाम जुबेरा पार्क होटल में शादी की थी। सामिया का भारत से गहरा नाता है। उनकी फैमिली हरियाणा के नूंह की रहने वाली है। वह दुबई में एयर अमीरात में काम रही थी, वहीं उनकी हसन से मुलाकात हुई थी।

न्यूजीलैंड में 3 जून से प्रो टेनिस टूर्नामेंट, महामारी के बाद यह पहला इवेंट; इटेलियन फुटबॉल लीग सीरी-ए जून में शुरू होगी May 25, 2020 at 03:31PM

न्यूजीलैंड में 3 जून से टेनिस टूर्नामेंट की शुरूआत हो रही है। कोरोनावायरस ब्रेक के बाद यह पहला प्रोफेशनल टेनिस टूर्नामेंट होगा। ऑकलैंड में होने वाले प्रीमियर लीग टूर्नामेंट में 24 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इसमें फैंस को आने की अनुमति नहीं होगी। इसमें सिर्फ पुरुष खिलाड़ी उतरेंगे।

इससे पहले कोरोना के कारण 24 मई से होने वाले फ्रेंच ओपन को टाल दिया गया। यह अब 20 सितंबर से होगा। जबकि यूएस ओपन को 24 अगस्त से न्यूयॉर्क की जगह इंडियन वेल्स या ऑरलैंडो में कराया जा सकता है।

फुटबॉलर्स ने ट्रेनिंग शुरू की
वहीं, 11 जून को रियल बेटिस और सेविला के मैच के साथ स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा फिर से शुरू हो सकती है। 18 मई से खिलाड़ी ग्रुप ट्रेनिंग कर रहे हैं। इटली के खेल मंत्री विन्केंजों स्पैदाफोरा ने कहा है कि 13 या 20 जून से घरेलू लीग सीरी ए फिर से शुरू हो सकती है। मई की शुरूआत से खिलाड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं। जापान में 19 जून से बिना फैंस के बेसबॉल लीग खेली जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
केन्या के ताइक्वांडो चैम्पियन विन्सेंट ओचिएंग किसुमू में आमतौर पर स्कूल के स्पोर्ट्स हॉल में प्रैक्टिस करते हैं। लेकिन अब वे सैकड़ों खिलाड़ियों के साथ सड़क पर प्रैक्टिस करने को मजबूर हैं।

11 जून से शुरू हो सकती है लीग, अध्यक्ष जेवियर बोले- पहले दिन एक मैच होगा, यह कोरोना से जान गंवाने वालों के लिए श्रद्धांजलि होगी May 25, 2020 at 12:48AM

कोरोना की वजह से दो महीने से बंद स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा 11 जून से शुरू हो सकती है। अध्यक्ष जेवियर टेबस ने यहउम्मीद जताई है।

उन्होंने स्थानीय टीवी चैनल से बातचीत में कहा- यह काफी हद तक मुमकिन है कि हम 11 जून को लीग शुरू कर दें। पहला चाहेंगे कि पहला मैच रियाल बैटिस और सेविला के बीच हो।

कोरोना से जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी जाएगी: टेबस

टेबस ने कहाकि पहले दिन सिर्फ एक ही मुकाबला होगा। यह कोरोना से जान गंवाने वालों के लिएश्रद्धांजलि होगी। जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी जाएगी।

प्रधानमंत्री भी लीग शुरू करने की घोषणा कर चुके

इससे पहले शनिवार को स्पेन के प्रधान मंत्री पेड्रो सांचेज़ ने घोषणा की कि ला लीगा 8 जून के बाद आने वाले सप्ताह में शुरू किया जा सकता है। उन्होंने कहा था कि मैच बिना दर्शकों का होगा।

टीमें मिडवीक और वीकेंड दोनों में मैच खेलेंगी

ला लिगा अध्यक्ष ने कहा कि हमें अभी भी महामारी से उत्पन्न खतरों से सावधान रहना चाहिए। फिलहाल कलेंडर को सीमित किया गया है। अब टीमें मिडवीक और वीकेंड दोनों में मैच खेलेंगी।

खिलाड़ियों का होगा कोरोना टेस्ट

मैच से एक दिन पहले सभी टीमों के खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट होगा। वहीं, स्टेडियम में एंटी से पहले तापमान भी चेक होगा। खिलाड़ी 4 मई से व्यक्तिगत ट्रेनिंग शुरू कर चुके हैं। इस हफ्तेसे 10 खिलाड़ियों के समूह में अभ्यास की मंजूरी होगी।

बार्सिलोना पहले स्थान पर

लीग में बार्सिलोना पहले स्थान पर है। वह रियाल मैड्रिड से दो अंक आगे है। क्लब के पास सीजन खत्म करने के लिए 11 गेम बचे हैं, जिसमें प्रस्तावित फाइनल राउंड जुलाई के अंत तक पूरा होना है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्पेन के प्रधान मंत्री पेड्रो सांचेज़ ने शनिवार को घोषणा की थी कि ला लिगा 8 जून के बाद आने वाले सप्ताह में शुरू हो सकती है। उन्होंने कहा था कि मैच खाली स्टेडियम में होगा। -फाइल

लॉकडाउन से पहले एथलेटिको-लिवरपूल का मैच कराना पड़ा भारी, इसकी वजह से ब्रिटेन में 41 अतिरिक्त मौतें हुईं May 25, 2020 at 12:04AM

ब्रिटेन में लॉकडाउन से पहले चैम्पियंस लीग में एथलेटिको मैड्रिड और लिवरपूल के बीच आखिरी मैच कराने का फैसला भारी पड़ गया। इसकी वजह से देश में 41 अतिरिक्त मौतें हुईं। 'द संडे टाइम्स' ने हेल्थ रिसर्च एजेंसी की रिपोर्ट के हवाले से यह दावा किया है।

अखबार के मुताबिक, एज हेल्थ रिसर्च, जो ब्रिटेन की नेशनल हेल्थ सर्विस के लिए डेटा का विश्लेषण करती है। उसने यह अनुमान लगाया है कि इस मैच के 25 से 35 दिन बाद स्टेडियम के नजदीकीअस्पतालों में 41 लोगों की कोरोना से मौत हुई,जो बाकी अस्पतालों की तुलना में ज्यादा है।

मैच के वक्त स्पेन में ब्रिटेन से 6 गुना कोरोना मरीज थे

लंदन के इंपीरियल कॉलेज और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने भी अनुमान लगाया है कि जिस समय यह मैच हुआ था, तब स्पेन में ब्रिटेन के 1 लाख के मुकाबले 6 लाख 40 हजार कोरोना संक्रमित थे। ऐसे में स्पेन से जो फैन्स इस मुकाबले के लिए ब्रिटेन पहुंचे थे। उनके संक्रमित होने की आशंका है।

लिवरपूल के एक मेयर ने भी जांच की मांग की

पिछले महीने लिवरपूल के एक मेयर स्टीव रोथेरम ने भी इस मैच के मामले में जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर इस मैच को देखने पहुंचे लोग कोरोना से संक्रमित हुए, तो ऐसा नहीं होना चाहिए था। यह वाकई शर्मनाक है और इसकी जरूर जांच होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि यह पता लगाया जाना चाहिए कि क्या स्पेन से मैच देखने आए एथलेटिको के फैन्स की वजह से ब्रिटेन के लोग सीधे तौर पर संक्रमित हुए। उस वक्त कई शहर कोरोना के हॉटस्पॉट थे। स्पेन भी उसमें से एक था।

लॉकडाउन से पहले आखिरी बड़ा मुकाबला था

ब्रिटेन में लॉकडाउन लागू होने से पहले क्लब फुटबॉल का यह आखिरी बड़ा मुकाबला था। 11 मार्च को एनफील्ड स्टेडियम में हुए इस मैच में 52 हजार दर्शक मौजूद थे। इसमें स्पेन से आए तीन हजार फैन्स भी शामिल हैं। मैच में एथलेटिको ने मौजूदा चैम्पियन लिवरपूल को एक्स्ट्रा टाइम में 3-2 से हराकरक्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।

चैम्पियंस लीग के इस मैच के अलावा साउथ वेस्ट इंग्लैंड में हुए चेल्टेनहैम फेस्टिवल के कारण भी कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा बढ़ा। यहां 4 दिनों तक हॉर्स रेसिंग हुई। कोरोना के बावजूद आयोजकों ने रेसिंग को सुरक्षित बताया था। लेकिन ऐज हेल्थ रिसर्च एजेंसी के मुताबिक, इस रेस की वजह से 37 अतिरिक्त मौतें हुईं।

ब्रिटिश हॉर्स रेसिंग अथॉरिटी की आलोचना हुई थी

एक अनुमान के मुताबिक 4 दिन के इस इवेंट में ढाई लाख से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया था। आयोजकों ने दावा किया था कि कोरोना से निपटने के लिए खास इंतजाम किए गए थे। दर्शकों के लिए हैंड वॉश के अलावा सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई थी। लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक, यह इंतजाम नाकाफी साबित हुए।

आयोजन की मंजूरी देने के लिए ब्रिटिश हॉर्स रेसिंग अथॉरिटी की चौतरफा आलोचना भी हुई थी। इसके बाद 17 मार्च को रेस को सस्पेंड कर दिया गया था।

अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा मौतें ब्रिटेन में

यूरोप में सबसे ज्यादा कोरोना से मौतें ब्रिटेन में ही हुईं हैं। यहां अब तक इस वायरस से 36 हजार से ज्यादा लोग दम तोड़ चुके हैं। पहले स्थान पर अमेरिका है, जहां 99 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
11 मार्च को चैम्पियंस लीग में एथलेटिको मैड्रिड और डिफेंडिंग चैम्पियन लिवरपूल का मुकाबला हुआ था। एनफील्ड स्टेडियम में हुए इस मैच में मेहमान टीम ने एक्स्ट्रा टाइम में 3-2 से जीत दर्ज की थी।

साउथ अफ्रीका का टेस्ट कप्तान बनना चाहते हैं एल्गर! May 25, 2020 at 12:52AM

जोहानिसबर्गसलामी बल्लेबाज ने साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम का नया टेस्ट कप्तान बनने में अपनी दिलचस्पी जाहिर की है। एल्गर का कहना है कि वह नेतृत्व करने में सहज हैं और अगर उन्हें इस जिम्मेदारी के लिए पेशकश की जाती है तो वह इस पर गंभीरता से विचार करेंगे। फाफ डु प्लेसिस ने फरवरी में टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद क्विंटन डि कॉक के यह जिम्मेदारी संभालने की उम्मीद थी लेकिन क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने उन्हें यह कहते हुए कप्तानी पद की दौड़ से बाहर कर दिया कि वह अपने विकेटकीपर बल्लेबाज का बोझ बढ़ाना नहीं चाहते। जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है और सीएसए अब भी टेस्ट कप्तानी के लिए खिलाड़ी ढूंढ रहा है। पढ़ें, एल्गर ने सीएसए को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘टेस्ट कप्तानी निश्चित रूप से आसान नहीं है लेकिन मुझे लगता है कि नेतृत्व करना मेरे अंदर है। मैं पहले भी कप्तानी कर चुका हूं, स्कूल से लेकर प्रांतीय स्तर की टीम तक और फ्रैंचाइजी स्तर तक। मैंने इसका लुत्फ उठाया और अगर मुझसे कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने के लिए पूछा गया तो मैं निश्चित रूप से इसके बारे में गंभीरता से विचार करूंगा क्योंकि यह मेरे लिए काफी मायने रखेगी।’

हॉकी ने अपना सबसे चमकता सितारा को दिया : हॉकी इंडिया May 25, 2020 at 12:13AM

नई दिल्ली (एचआई) ने के निधन पर शोक जताया है। इस पूर्व खिलाड़ी ने सोमवार को लंबी बीमारी के बाद अंतिम सांस ली। वह आठ मई से मोहाली के फोर्टिस असप्ताल में भर्ती थे। एचआई के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने एक बयान में कहा, ‘आज हमने सिर्फ अपने महान खिलाड़ी को नहीं खोया बल्कि हमें दिशा दिखाने वाले दिए को भी खो दिया है। आजादी के बाद के काल में उनकी उपलब्धियों का अच्छा खासा रिकार्ड है। बलबीर सिंह सीनियर खेल के सबसे बड़े प्रशंसकों में से एक थे और जब भी सलाह की जरूरत होती तो हाजिर रहते थे। हॉकी ने अपना सबसे चमकता सितारा खो दिया। हॉकी इंडिया में हर कोई इस खबर से दुखी है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘बलबीर सिंह सीनियर की बेहतरीन उपलब्धियां, खेल के प्रति उनका जुनून, खेल के आइकन के रूप में उनकी जिंदगी, आने वाली पीढि़यों के लिए उदाहरण हैं। महासंघ की तरफ से मैं उनके परिवार के साथ संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।’ एचआई के महासचिव राजिंदर सिंह ने कहा, ‘बलबीर सिंह सीनियर की उपलब्धियां को दोहराया नहीं जा सकता। उनके बारे में भूतकाल में बात करना मुश्किल है क्योंकि वह हमेशा मदद के लिए मौजूद थे। कोई भी उन्हें कभी भी फोन कर सकता था।’ उनके परिवार ने उनके निधन की जानकारी दी। बीते कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी। मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में उनका ईलाज चल रहा था। आठ मई को उन्हें तेज बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका कोविड-19 का टेस्ट भी कराया गया थो जो निगेटिव आया था। बलबीर सिंह सीनियर 1948 के लंदन ओलिंपिक, 1952 के हेलसिंकी ओलंपिक और 1956 के मेलबर्न ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम के सदस्य थे। मेलबर्न ओलंपिक में बलबीर सिंह सीनियर ने भारतीय हॉकी टीम का नेतृत्व किया था। वह 1975 में विश्व प जीतने वाली टीम के कोच थे साथ ही उन्हीं के कोच रहते हुए हुए टीम ने 1971 का विश्व कप में कांस्य पदक जीता ता। 1957 में में उन्हें पद्मश्री मिला था।

यादों में खोए युवराज, बोले- जब मोबाइल नहीं थे तब... May 24, 2020 at 11:38PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर () ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए एक फोटो पोस्ट किया है। यह उन दिनों की तस्वीर है जब मोबाइल फोन आज की तरह आम नहीं थे। युवराज ने टि्वटर पर तस्वीर साझा की है, जिसमें वह, वीवीएस लक्ष्मण (), वीरेंदर सहवाग () और आशीष नेहरा (Ashish Nehra) पब्लिक टेलीफोन बूथ से फोन कर रहे हैं। यह तस्वीर भारत के श्रीलंका दौरे की है। युवराज ने इस पोस्ट के साथ लिखा, 'जब आपके माता-पिता बुरे प्रदर्शन के बाद आपका मोबाइल फोन बिल भरने से इनकार कर देते हैं। यह उन दिनों की तस्वीर है जब मोबाइल फोन नहीं हुआ करते थे।' हरभजन सिंह ने इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी और पूछा: 'फ्री कॉल?' युवराज ने इस पर जवाब दिया- 'श्रीलंका से भारत का कॉलिंग कॉल! हांजी माता मैं पहुंचा और आशू (नेहरा) शायद कह रहा था अबे सुन, युवराज आ गया है अब मैं मैच के बाद फोन करूंगा! चल बाय।' भारतीय टीम के इस पूर्व ऑलराउंडर ने हाल ही में सचिन तेंडुलकर, हरभजन सिंह और रोहित शर्मा को 'कीप इट अप' चैलेंज दिया था। इस चैलेंज में लोगों से घरों पर रहने की अपील करते हुए गेंद को बल्ले के किनारे पर उछालना था। बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 40 टेस्ट, 304 वनडे इंटरनैशनल और 58 टी20 इंटरनैशनल मुकाबले खेले।

जावेद मियांदाद को भारी पड़ा था ह्यूज से पंगा May 24, 2020 at 11:05PM

नई दिल्ली पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद अपने खेल के साथ-साथ विपक्षी खिलाड़ियों पर मानसिक दबाव बनाने के लिए जाने जाते थे। मियांदाद की कोशिश रहती थी कि किसी तरह सामने वाली टीम को बैकफुट पर रखा जाए। बल्लेबाजी करते हुए वह अकसर विपक्षी टीम के गेंदबाजों की स्लेजिंग करते रहते थे। इसका उन्हें कई बार फायदा भी होता था लेकिन एक बार ऐसा हुआ कि यह दांव उन्हें उल्टा पड़ गया। 1989-90 में पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रही थी। सीरीज का दूसरा टेस्ट ऐडिलेड ओवल पर खेला जा रहा था। इस मैच में मियांदाद ने ह्यूज से पंगा लेने की सोची। उन्होंने ह्यूज के शरीर को लेकर उनका मजाक उड़ाया। मियांदाद ने कहा, 'तुम क्रिकेट खेलने के लिए बहुत मोटे हो, तुम्हें तो बस में ड्राइवर होना चाहिए।' जावेद बार-बार उन्हें मुंह से हॉर्न की आवाज निकालकर चिढ़ाते रहे। उनकी कोशिश थी किसी तरह ह्यूज की गेंदबाजी लय बिगाड़ी जाए। यह बात ह्यूज को बुरी लग गई पर उन्होंने इस पर जवाब देने के बजाय गेंदबाजी जारी रखी। पांच ओवर बाद ह्यूज ने राउंड द विकेट जाने का फैसला किया। टीम के साथी खिलाड़ी को लगा कि वह फुल लेंथ गेंद पर मियांदाद को फंसाना चाहते हैं। लेकिन ह्यूज का प्लान दूसरा था। उन्होंने एक तेज बाउंसर फेंकी। मियांदाद के पास उसका कोई जवाब नहीं था। गेंद उनके दस्ताने से लगी और गली में मार्क टेलर के हाथों में गई। अब बारी ह्यूज की थी। वह दौड़कर मियांदाद के पास गए और कहा, 'टिकट प्लीज।'

टीम इंडिया में बेस्ट फील्डर? रैना की पसंद रहाणे May 24, 2020 at 10:43PM

नई दिल्ली मौजूदा भारतीय टीम में अगर मैदान पर सबसे चुस्त और चौकस फील्डर की बात की जाए तो इस फेहरिस्त में आप शायद रवींद्र जडेजा () का नाम लेंगे। लेकिन के सीनियर बल्लेबाज () की राय इससे अलग है। रैना से जब टीम इंडिया के मौजूदा पर सवाल किया गया तो उन्होंने भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान () का नाम लिया। सुरेश रैना स्पोर्ट्सस्क्रीन के साथ एक इंटरव्यू में मौजूद थे। इस दौरान उनसे भारतीय टीम के बेहतरीन फील्डर पर सवाल किया गया। रैना से पूछा गया कि उनकी राय में मौजूदा टीम इंडिया में बेस्ट फील्डर कौन है? इस पर रैना ने कहा, 'अजिंक्य रहाणे की कैचिंग स्किल से मैं बहुत प्रभावित हूं। उनकी कैचिंग स्किल्स और फील्डिंग के दौरान उनकी बॉडी लैंग्वेज बेहद शानदार रहती है। मैं उनकी फील्डिंग की पोजिशन को काफी पसंद करता हूं। उनके पास एक अलग तरह की ताकत है, जब वह मूव करते हैं तो थोड़ा झुक जाते हैं। यह दूसरे खिलाड़ियों से जरा हटकर है।' अक्सर स्लिप पर दिखाई देने वाले रहाणे की तारीफ ने इस लेफ्टहैंडर बल्लेबाज ने कहा, 'वह बेहतरीन स्लिप फील्डर हैं, जो बल्लेबाज की मूवमेंट देखकर गेंद की दिशा का अंदाजा लगाते हैं। यह बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि स्लिप फील्डर बल्लेबाज से ज्यादा दूर नहीं होते। रहाणे प्रैक्टिस में भी इन बातों का ध्यान रखते हैं, जिससे मैच में ऐसी स्थितियां उनके लिए आसान हो जाएं।'

विराट और स्मिथ जैसा बनने के करीब हैं बाबर: मिसबाह May 24, 2020 at 10:07PM

कराची पाकिस्तान के मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिसबाह उल हक (Misbah-ul-Haq) का मानना है कि () का विश्वस्तरीय बल्लेबाज बनना तय है। वह भारतीय कप्तान () और ऑस्ट्रेलिया के (Steve Smith) जैसा बनने के बेहद करीब हैं। मिसबाह ने यूट्यूब चैनल 'क्रिकेट बॉज' को दिए साक्षात्कार में कहा, 'मुझे तुलना पसंद नहीं है लेकिन बाबर अभी विराट कोहली, स्टीव स्मिथ या जो रूट जैसा बल्लेबाज बनने के बेहद करीब है।' उन्होंने कहा, 'वह अपने काम पर पूरा ध्यान देते हैं और अगर आप कोहली से बेहतर बनना चाहते हैं तो आपको अपने कौशल, फिटनेस और खेल पर उनसे कड़ी मेहनत करनी होगी।' 25 वर्षीय बाबर को पिछले साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलियाई सीरीज से पहले पाकिस्तान की टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। अब उन्हें वनडे टीम की कमान भी सौंप दी गई है। मिसबाह ने कहा, 'हमने प्रयोग के तौर पर उन्हें टी20 कप्तान बनाया था। हम देखना चाहते थे कि वह इस चुनौती को कैसे स्वीकार करते हैं। हम सभी इस पर सहमत हैं कि उन्होंने बहुत अच्छी भूमिका निभाई और उनके साथ सबसे अच्छी बात यह है कि विश्व के शीर्ष खिलाड़ियों में शामिल होने के कारण वह आगे बढ़कर नेतृत्व करते हैं।' उन्होंने कहा, 'अगर आपके पास बाबर जैसा खिलाड़ी हो तो फिर बाकी टीम को प्रेरित करना आसान हो जाता है।'

पू्र्व कप्तान अजीतपाल बोले- बलबीर सिंह कभी गुस्सा नहीं होते थे, उनके मैनेजर रहते ही पाकिस्तान को हराकर हम वर्ल्ड चैम्पियन बने थे May 24, 2020 at 10:12PM

आजादी के बाद भारतीय हॉकी के सबसे बड़े खिलाड़ियों में शुमार रहे बलबीर सिंह सीनियर का सोमवार को चंडीगढ़ में निधन हो गया। वे लगातार तीन ओलिंपिक लंदन (1948), हेलसिंकी (1952) और मेलबर्न (1956) में गोल्ड जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे थे।

हॉकी के पूर्व खिलाड़ियों को उनके जान का दुख है। इसमें इकलौता हॉकी वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के कप्तान अजीतपाल सिंह भी हैं। दैनिक भास्कर से बातचीत में उन्होंने बलबीर सिंह के व्यक्तित्व, उनके खेल से जुड़ी कई खास बातें बताईं...

अजीतपाल सिंह ने बताया किमैं कभी बलबीर सिंह सीनियर के साथ तो नहीं खेला। लेकिन तीन बड़े टूर्नामेंट में उनके साथ जाने का मौका मिला। वे 1971, 1975 वर्ल्ड कप और 1970 एशियन गेम्स में भारतीय हॉकी टीम के मैनेजर थे। मैं 1971 और 1975 में हॉकी वर्ल्ड कप में टीम का कप्तान था। ऐसे में मुझे उन्हें करीब से जानने का मौका मिला। वे काफी मिलनसार और शांत स्वभाव के व्यक्ति थे। मैंने उन्हें कभी गुस्से में किसी से बात करते नहीं देखा था।

बलबीर की हौसलाअफजाई के दम पर हम पहली बार वर्ल्ड चैम्पियन बने

अजीत बताते हैं किमुझे 1975 का वर्ल्ड कप याद आता है कि कैसे उन्होंने टीम को एकजुट किया और यह विश्वास दिलाया कि हम वर्ल्ड चैम्पियन बन सकते हैं। तब उनकी हौसलाअफजाई के दम परहम पहली बार फाइनल में पाकिस्तान को 2-1 से हराकरवर्ल्ड चैम्पियन बने थे। इसके बाद हम आज तक विश्व कप नहीं जीत सके।

'उनके मैनेजर रहते हमने 1970 केएशियन गेम्स में भीसिल्वर मेडल जीता था। हालांकि, तब फाइनल में पाकिस्तान से हम हार गए थे। इससे न सिर्फ टीम मायूस हुई थी, बल्कि उन्हें भी फाइनल में मिली यह हार कचोटती थी।'

भारतीय ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा के साथ पूर्व ओलिंपियन बलबीर सिंह।

'बलबीर सिंह सीनियर को खेल के बारे में काफी नॉलेज था'

भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान बताते हैं किउन्हें (बलबीर)खेल के बारे में कॉफी नॉलेज था। वे हर अहम मैच से पहले और बाद में खिलाड़ियों को उनकी कमियों के बारे में बताते थे।

'ध्यानचंद और बलबीर सिंह भारतीय हॉकी के स्टार

अजीत कहते हैं कि मेरी नजरों में भारतीय हॉकी के दो स्टार रहे हैं। एक मेजर ध्यानचंद और दूसरे बलबीर सिंह। येदोनों ही फादर ऑफ हॉकी हैं। बलबीर जी, तो ध्यानचंद के20 साल बाद भारतीय टीम में शामिल हुए थे। लेकिन दोनों का खेल शानदार था। उनका स्टिक वर्क गजब का था।

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के साथ बलबीर सिंह सीनियर (दाएं)

'वे बताते हैं कि मैंने कभी बलबीर सिंह के साथ नहीं खेला है। लेकिन उनके साथ खेल चुके लोगों की मानें तोअगर तीस यार्ड सर्किल के करीब उनके पास गेंद आ जाती थी, तो ज्यादातर मौकों पर वे गोल करने में कामयाब रहते थे।'

बलबीर सिंह को भारत रत्न मिलना चाहिए: अजीतपाल

अजीत कहते हैं कि जब सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न मिल सकता है, तो मेजर ध्यानचंद और बलबीर सिंह को भी देश का सबसे बड़ा सम्मान मिलना चाहिए। अगर दोनों को जिंदा रहते यह सम्मान दिया जाता तो अच्छा रहता।

'यह दोनों ऐसे समय में खेले, जब स्पोर्ट्स में बहुत ज्यादा पैसा नहीं था। इन्हें शाबासी के अलावा कुछ नहीं मिला। बलबीर सिंह को मरणोपरांत ही सही, अगर यह सम्मान मिलता है तो देश की ओर से उन्हें इससे अच्छी श्रद्धांजलि नहीं दी जा सकती है।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
तस्वीर 1975 में हॉकी वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम की है। इसमें टीम मैनेजर बलबीर सिंह (बाएं से चौथे) पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के साथ मौजूद हैं।

बलबीर सिंह ने देश को गर्व के कई पल दिए: पीएम May 24, 2020 at 09:27PM

नई दिल्लीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने हॉकी के दिग्गज खिलाड़ी () के निधन पर शोक जताया है। पीएम मोदी ने अपना शोक संदेश ट्वीट करते हुए लिखा, 'खेलों में उनके यादगार प्रदर्शन को हमेशा याद रखा जाएगा। वह एक बेहतरीन हॉकी खिलाड़ी तो थे ही इसके अलावा मेंटॉर के रूप में भी उन्होंने उल्लेखनीय भूमिका निभाई।' 95 वर्षीय पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित बलबीर सिंह का सोमवार सुबह चंडीगढ़ में निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और काफी समय से हॉस्पिटल में भर्ती थे। देश को ओलिंपिक खेलों में तीन बार स्वर्ण पदक (1948, 1952 और 1956) दिलाने वाले बलबीर सिंह बाद में हॉकी टीम के मेंटॉर भी रहे। उनके निधन के बाद देश भर में शोक की लहर दौड़ गई। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'पद्म श्री बलबीर सिंह जी को खेलों में उनके यादगार प्रदर्शन के लिए हमेशा याद रखा जाएगा। वह देश में खूब सारा गर्व और साहस लाए। वह निसंदेह एक शानदार हॉकी खिलाड़ी थे, उन्होंने मेंटॉर के रूप में भी अपनी खास पहचान गढ़ी। उनकी मृत्यु से गहरा दुख पहुंचा है। उनके परिवार और उनके चाहने वालों को मेरी संवेदनाएं।' एक शानदार हॉकी खिलाड़ी के रूप में खुद को स्थापित करने के बाद बलबीर सिंह भारतीय हॉकी टीम के कोच भी रहे। वह वर्ल्ड कप-1971 में कांस्य और वर्ल्ड कप-1975 जीतने वाली भारतीय टीम के मुख्य कोच थे।

भारत की लिए टी-20 खेलने को तैयार हूं : हरभजन सिंह May 24, 2020 at 09:48PM

नई दिल्ली अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कहा है कि वह अभी भी भारत के लिए खेल सकते हैं। जुलाई में 40 साल के होने वाले इस खिलाड़ी ने कहा है कि वह राष्ट्रीय टीम के साथ टी-20 प्रारूप ( Wants to play for India) में खेलने को तैयार हैं। हरभजन ने कहा है कि वह आईपीएल में खेल रहे हैं और इसलिए देश के लिए टी-20 खेल सकते हैं। आईपीएल में हरभजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से तीसरे गेंदबाज हैं। उन्होंने अभी तक 150 विकेट (Most Wickets in IPL) अपने नाम किए हैं। हरभजन ने भारत के लिए अपना अंतिम मैच 2016 में एशिया कप में खेला था। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने हरभजन के हवाले से लिखा है, ‘मैं तैयार हूं। अगर मैं आईपीएल में अच्छी गेंदबाजी कर सकता हूं... जो गेंदबाजों के लिए काफी मुश्किल है क्योंकि मैदान काफी छोटे होते हैं, और दुनिया के सभी बड़े खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हैं। उनके खिलाफ गेंदबाजी करना चुनौतीपूर्ण होता है। अगर आप उनके खिलाफ आईपीएल में अच्छा कर सकते हो तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी अच्छा कर सकते हो।’ 39 साल के इस खिलाड़ी ने कहा कि वह इस बात से काफी दुखी (Harbhajan Singh sad for not playing for India) हैं कि आईपीएल में अच्छा करने के बाद भी चयनकर्ता उन्हें नजरअंदाज कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘वे लोग मरी तरफ नहीं देख रहे हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि मैं काफी बूढ़ा हो चुका हूं। साथ ही मैं घरेलू क्रिकेट नहीं खेल रहा। बीते चार-पांच साल में उन्होंने मेरी तरफ देखा भी नहीं है जबकि मैं आईपीएल में काफी अच्छा कर रहा हूं, विकेट ले रहा हूं और मेरे साथ मेरे रेकॉर्ड हैं।’

बलबीर सिंह निधन: खेल जगत की आंखें हुई नम May 24, 2020 at 09:16PM

बलबीर सिंह सीनियर के निधन पर खेल जगत ने शोक व्यक्त किया है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली से लेकर कॉमनवेल्थ गेम्स के मेडलिस्ट पहलवान बजरंग पूनिया ने भी इस महान खिलाड़ी के निधन पर दुख जताया है।

सचिन से बजरंग... खेल जगत ने यूं कहा ईद मुबारक May 24, 2020 at 08:27PM

देश भर में आज ईद-उल-फितर (Eid al-Fitr) का त्योहार मनाया जा रहा है। हालांकि इस बार कोविड- 19 (Covid- 19) ने इस त्योहार की रौनक को कुछ फीका जरूर किया है। सोशल डिस्टेंसिंग के चलते लोग एक-दूसरे के घरों पर इस बार नहीं जा पा रहे हैं। लेकिन सोशल मीडिया और पर्सनल मैसेज के जरिए बधाई देने का सिलसिला जारी है।