Tuesday, September 21, 2021

देखें: कार्तिक त्यागी ने कैसे आखिरी ओवर में पलट दी बाजी, उन कमाल की 6 गेंदों की कहानी September 21, 2021 at 09:57AM

दुबई आखिर पंजाब किंग्स की टीम यह मैच कैसे हार सकती है? बार-बार वह एक ही गलती कैसे दोहरा सकती है? मैच उसकी मुठ्ठी में था। ऐसा लग रहा था कि 18-19वें ओवर में मैच खत्म हो जाएगा। उसे 15 गेंद पर 10 रन चाहिए थे। आखिरी दो ओवरों में सिर्फ 8 रन चाहिए थे। और आखिर की छह गेंद पर चार रन चाहिए थे। इसके बाद भी पंजाब की टीम 2 रन से हार गई। मंगलवार को दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में उसके सामने 186 रन का लक्ष्य था और 19वां ओवर समाप्त होने के बाद उसका स्कोर 2 विकेट पर 182 रन था। फिर भी वह जीत हासिल न सकी। राजस्थान की जीत के हीरो रहे युवा तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी। उनके पास आखिरी ओवर में बचाने के लिए कुछ नहीं था। लेकिन 29 साल के इस युवा पेसर ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने रफ्तार और नियंत्रण का तालमेल दिखाया और पंजाब की टीम जो एक समय पर आसानी से जीतती हुई दिख रही थी इस मैच को हार गई। पंजाब को आखिरी ओवर सिर्फ चार रन चाहिए थे। क्रीज पर निकोलस पूरन और एडिन मार्करम जैसे सेट बल्लेबाज थे। इसके बाद भी वह जीत नहीं पाई। इसके पीछे त्यागी की धारदार बोलिंग ही थी। आखिर देखते हैं कि त्यागी ने आखिरी ओवर के कैसे हारी बाजी को पलटकर रख दिया। पहली गेंद- त्यागी मार्करम को- कोई रन नहीं बना। गेंद लगभग यॉर्कर थी। लो फुल टॉस। मार्करम ने गेंद को एक्स्ट्रा कवर की दिशा में ड्राइव किया। शॉट में टाइमिंग नहीं थी। 19.2 त्यागी मार्करम को- एक रन। एक और अच्छी गेंद। पूरी गेंद। मार्करम ने इस पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की। गेंद ने बल्ले का किनारा लिया और फाइन लेग की दिशा में गई। अब चार गेंद पर तीन रन चाहिए थे। और मैच यहीं से पलटना शुरू हो गया। 19.3 त्यागी पूरन को- कैच आउट। शानदार वापसी। एक और फुल लेंथ गेंद। ऑफ स्टंप के बाहर। पूरन ने उसे थर्ड मैन की दिशा में खेलने की कोशिश की। गेंद ने बल्ले का किनारा लिया और विकेट के पीछे संजू सैमसन ने एक आसान सा कैच लपका। अब तीन गेंद पर तीन रन चाहिए थे। क्रीज पर बल्लेबाजी करने उतरे दीपक हूडा। 19.4 त्यागी हूडा को- कोई रन नहीं। गेंद ऑफ स्टंप के काफी बाहर थी। हूडा गेंद फेंके जाने से पहले ही ऑफ स्टंप से बाहर की ओर गए थे। गेंद हालांकि वाइड की लाइन से बाहर थी लेकिन चूंकि हूडा खुद भी मूव हुए थे इसलिए अंपायर ने इसे वैध गेंद माना। 19.5 त्यागी हूडा को- आउट। एक बार फिर ऑफ स्टंप के बाहर गेंद। एक फिर पूरी गेंद। हूडा ने कवर ड्राइव खेलने का प्रयास किया। गेंद ने बल्ले का किनारा लिया और विकेट के पीछे सैमसन ने फिर कोई गलती नहीं की। अब आखिरी गेंद पर पंजाब को तीन रन चाहिए थे। मैच जो उसकी गिरफ्त में था वह फिसल चुका था। इसके लिए पंजाब की टीम अपने आप को ही दोष दे सकती है। 19.6- त्यागी फैबियन एलन को- कोई रन नहीं। रॉयल्स ने आखिरी में हारी बाजी जीत ली। फिर एक बार फुल और ऑफ स्टंप के बाहर। फैबियन इस पर बल्ला भी नहीं अड़ा सके। गेंद उन्हें छकाती हुई सीधा सैमसन के दस्तानों में गई। मैच, राजस्थान रॉयल्स के नाम... हार के बाद पंजाब के कप्तान केएल राहुल जाहिर तौर पर काफी निराश थे। उन्होंने कहा कि हम फिर एक बार करीबी मैच हारे हैं। हम अपनी गलतियों से नहीं सीख रहे हैं।

IPL में आज दिल्ली Vs हैदराबाद:दिल्ली के पास फिर से नंबर-1 बनने का मौका, श्रेयस अय्यर की होगी वापसी, हेड टु हेड में हैदराबाद का पलड़ा भारी September 21, 2021 at 03:33PM

दिल्ली Vs हैदराबाद फैंटेसी-11 गाइड:UAE में रबाडा का शानदार रिकॉर्ड, भुवी-वॉर्नर हो सकते हैं गेमचेंजर; पृथ्वी शॉ दिला सकते हैं ज्यादा पॉइंट September 21, 2021 at 03:33PM

चलते मैच में बीच मैदान उतारे हेलिकॉप्टर का VIDEO:इंग्लैंड में काउंटी मैच के दौरान ब्रिस्टल ग्राउंड पर उतरा एयर एंबुलेंस, एक पेशेंट को इमरजेंसी इलाज की थी जरूरत September 21, 2021 at 03:33PM

1 मैच से मिले इंडिया को 3 फ्यूचर स्टार्स:हारे हुए मैच को जिताने वाले RR की त्रिमूर्ति कार्तिक, महिपाल और यशस्वी में टीम इंडिया के लिए खेलने का माद्दा September 21, 2021 at 03:32PM

IPL: राजस्थान रॉयल्स की जीत के हीरो बने त्यागी, पंजाब किंग्स दो रन से हारा September 21, 2021 at 08:24AM

दुबईयुवा तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने अंतिम ओवर में सिर्फ एक रन दिया जिससे राजस्थान रॉयल्स ने रोमांच की पराकाष्ठा पर पहुंचे इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में मंगलवार को यहां पंजाब किंग्स को दो रन से हरा दिया। आखिरी ओवर में चाहिए थे चार रन अंतिम ओवर में पंजाब को जीत के लिए चार रन चाहिए थे। त्यागी की पहली तीन गेंद में सिर्फ एक रन बना जबकि निकोलस पूरन (32) ने विकेटकीपर संजू सैमसन को कैच थमा दिया। दीपक हुड्डा (00) ने अगली गेंद खाली खेली और फिर सैमसन को कैच थमा गए। अंतिम गेंद पर जीत के लिए रॉयल्स को तीन रन की जरूरत थी लेकिन फाबियन एलेन (नाबाद 00) कोई रन ही बना सके। | | इस तरह रॉयल्स के 186 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स मयंक अग्रवाल (43 गेंद में 67 रन, सात चौके, दो छक्के) और कप्तान लोकेश राहुल (33 गेंद में 49 रन, चार चौके, दो छक्के) के बीच पहले विकेट की 120 रन की साझेदारी के बावजूद चार विकेट पर 183 रन ही बना सकी। पूरन और ऐडन मार्कराम (नाबाद 26) तीसरे विकेट के लिए 57 रन जोड़कर पंजाब को जीत की दहलीज पर ले गए लेकिन जीत नहीं दिला सके। जायसवाल ने दी राजस्थान को दी मजबूत शुरुआत रॉयल्स ने युवा बल्लेबाजों यशस्वी जायसवाल (36 गेंद में 49 रन, दो छक्के, छह चौके) और महिपाल लोमरोर (17 गेंद में 43 रन, चार छक्के, दो चौके) की तेजतर्रार पारियों की बदौलत 20 ओवर में 185 रन बनाए थे। रॉयल्स की टीम एक समय 200 से ऊपर का स्कोर खड़ा करने की स्थिति में दिख रही थी लेकिन करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले अर्शदीप सिंह (32 रन पर पांच विकेट) और मोहम्मद शमी (21 रन पर तीन विकेट) ने डेथ ओवरों में पंजाब किंग्स को शानदार वापसी दिलाई। पंजाब के बोलर्स ने अंतिम ओवरों में कराई वापसी रॉयल्स की टीम अंतिम चार ओवर में 21 रन ही बना सकी। रॉयल्स ने अंतिम छह विकेट सिर्फ 19 रन जोड़कर गंवाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की शुरुआत धीमी रही। लोकेश राहुल चेतन सकारिया के दूसरे ओवर में भाग्यशाली रहे जब प्वाइंट पर लुईस ने उनका कैच टपका दिया। राहुल ने तीसरे ओवर में कार्तिक त्यागी पर पारी का पहला चौका जड़ा। पहले तीन ओवर में सिर्फ 16 रन बने। राहुल को मिले 3 जीवनदान राहुल ने चौथे ओवर में सकारिया पर दो छक्के और एक चौके से 19 रन जुटाए। राहुल को हालांकि मौरिस के अगले ओवर में रियान पराग ने मिड ऑन पर एक और जीवनदान दिया। मुस्तफिजुर के अगले ओवर में सकारिया ने राहुल को तीसरा जीवनदान दिया। पंजाब की टीम पावर प्ले में बिना विकेट खोए 49 रन बनाने में सफल रही। अग्रवाल ने इसके बाद तेवर दिखाते हुए त्यागी पर लगातार तीन चौके मारे और फिर मौरिस पर दो छक्के के साथ 34 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। मौरिस के इसी ओवर में चौके के साथ राहुल ने टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। पारी के 10वें ओवर में 25 रन बने। जल्दी-जल्दी आउट हुए राहुल और अग्रवाल सकारिया जब दूसरे स्पैल के लिए लौटे तो राहुल ने उन पर चौका जड़ा लेकिन इसी ओवर में त्यागी को कैच दे बैठे। उन्होंने 33 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और दो छक्के मारे। अग्रवाल भी अगले ओवर में राहुल तेवतिया की गेंद पर लियाम लिविंस्टोन को कैच दे बैठे। अंतिम ओवरों में चूके पंजाब किंग्स पंजाब को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 38 रन की दरकार थी। मौरिस के 16वें ओवर में सिर्फ छह रन बने। निकोलस पूरन ने मुस्ताफिजुर पर चौके और छक्के के साथ गेंद और रन के बीच के अंतर को कम किया। पंजाब को अंतिम तीन ओवर में 18 रन की जरूरत थी। पूरन और मार्कराम ने टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया लेकिन जीत नहीं दिला सके। रॉयल्स की दमदार शुरुआत इससे पहले जायसवाल ने इविन लुईस (36) के साथ पहले विकेट के लिए 54 और लियाम लिविंगस्टोन (25) के साथ तीसरे विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी करके रॉयसल्स को अच्छी शुरुआत दिलाई। जायसवाल ने मोहम्मद शमी पर लगातार दो चौकों के साथ खाता खोला जबकि लुईस ने आईपीएल में पदार्पण कर रहे तेज गेंदबाज इशान पोरेल पर छक्का जड़ा। पंजाब की आक्रामक बल्लेबाजी लुईस ने पोरेल के अगले ओवर में चार चौके जड़कर आक्रामक तेवर दिखाए। लुईस ने दीपक हुड्डा का स्वागत भी लगातार दो चौकों के साथ किया। लोकेश राहुल ने छठे ओवर में गेंद अर्शदीप को थमाई और उन्होंने लुईस एक्सट्रा कवर पर अग्रवाल के हाथों कैच करा दिया। पावर प्ले में रॉयल्स ने एक विकेट पर 57 रन बनाए। जायसवाल ने लेग स्पिनर आदिल राशिद के पहले ही ओवर में चौका और छक्का मारा लेकिन कप्तान संजू सैमसन (04) पोरेल की गेंद पर विकेटकीपर राहुल को कैच दे बैठे। लोमरोर की ताबड़तोड बल्लेबाजी जायसवाल ने 11वें ओवर में हरप्रीत बरार पर चौके के साथ टीम के रनों का शतक पूरा किया। लिविंगस्टोन ने अर्शदीप पर चौका और छक्का जड़ा लेकिन इसी तेज गेंदबाज की गेंद पर फाबियन एलेन को कैच दे बैठे। लोमरोर ने आते ही राशिद पर लगातार दो छक्के जड़े लेकिन जायसवाल बरार की गेंद पर अग्रवाल को कैच दे बैठे। उन्होंने 36 गेंद का सामना करते हुए दो छक्के और छह चौके मारे। लोमरोर ने 16वें ओवर में दीपक हुड्डा को निशाना बनाते हुए उनके ओवर में दो छक्कों और दो चौकों से 24 रन बटोरे। मोहम्मद शमी ने रियान पराग (04) को पवेलियन भेजा जबकि अर्शदीप ने लोमरोर को मार्कराम के हाथों कैच कराया। लोमरोर ने 17 गेंद का सामना करते हुए चार छक्के और दो चौके मारे। शमी ने अगले ओवर में राहुल तेवतिया (02) और क्रिस मौरिस (05) पवेलियन भेजा जबकि अर्शदीप ने पारी की अंतिम दो गेंदों पर चेतन सकारिया (07) और कार्तिक त्यागी (01) को आउट करके रॉयल्स की पारी को समेटा।

हार के बाद भावुक हुए केएल राहुल, बोले इसे पचा पाना मुश्किल September 21, 2021 at 08:39AM

दुबई पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के कप्तान लोकेश राहुल (Lokesh Rahul) ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) मुकाबले में मंगलवार को यहां काफी अच्छी स्थिति में होने के बावजूद राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ दो रन की हार के बाद कहा कि इस हार को पचा पाना मुश्किल है। पंजाब की टीम को अंतिम ओवर में सिर्फ चार रन की दरकार थी और उसके आठ विकेट शेष थे लेकिन () (29 रन पर दो विकेट) के ओवर में सिर्फ एक रन बना। राहुल (Rahul) ने हार के बाद कहा, ‘इस हार को पचा पाना मुश्किल है। हमें दबाव से बेहतर तरीके से निपटने की जरूरत है। इस हार को पचा पाना मुश्किल है क्योंकि हमने अपनी पिछली गलतियों से सबक नहीं सीखा है।’ उन्होंने कहा, ‘हमने पहले छह ओवर में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन दुर्भाग्यशाली रहे कि गेंद बल्ले का किनारा लेकर क्षेत्ररक्षक के हाथों में नहीं पहुंची। लेकिन हमने गेंद से अंतिम ओवरों में अच्छी वापसी की।’ रॉयल्स के 186 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स मयंक अग्रवाल (43 गेंद में 67 रन, सात चौके, दो छक्के) और कप्तान लोकेश राहुल (33 गेंद में 49 रन, चार चौके, दो छक्के) के बीच पहले विकेट की 120 रन की साझेदारी के बावजूद चार विकेट पर 183 रन ही बना सकी। पूरन और ऐडन मार्कराम (नाबाद 26) ने तीसरे विकेट के लिए 57 रन जोड़कर पंजाब को जीत की दहलीज पर ले गए लेकिन जीत नहीं दिला सके। रॉयल्स ने युवा बल्लेबाजों यशस्वी जायसवाल (36 गेंद में 49 रन, दो छक्के, छह चौके) और महिपाल लोमरोर (17 गेंद में 43 रन, चार छक्के, दो चौके) की तेजतर्रार पारियों की बदौलत 20 ओवर में 185 रन बनाए थे।

महान खिलाड़ी को उसके बर्थ डे पर टीम से बाहर करना समझ से परे, गावस्कर बोले- कोई तुक नहीं बनता September 21, 2021 at 07:34AM

दुबई पंजाब किंग्स ने मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में अपने स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया था। टी20 फॉर्मेट के इस धमाकेदार खिलाड़ी को टीम में न देखकर पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर और केविन पीटरसन इस फैसले से काफी हैरान नजर आए। वे हैरान थे कि अपने 42वें जन्मदिन के मौके पर गेल टीम में नहीं थे। पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने चार विदेशी खिलाड़ियों की लिस्ट में निकोलस पूरन, आदिल रशीद, एडिन मार्करम और फैबियन एलन को जगह दी। पीटरसन ने मैच से पहले गेल का इंटरव्यू लिया था। उन्हें बिलकुल समझ नहीं आया कि आखिर पंजाब की टीम ने आखिर गेल को उसके जन्मदिन के अवसर पर टीम में शामिल क्यों नहीं किया। पीटरसन ने आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, 'कुछ सवाल तो पूछे जाएंगे। मुझे समझ नहीं आया कि आखिर क्यों उन्होंने गेल को उसके जन्मदिन के मौके पर बाहर रखा। अगर आपको उन्हें कोई एक मैच खिलाना होता तो वह यही होता। अगर वह असफल हो जाते तो आप उन्हें थोड़ा आराम करने के लिए कह सकते थे। तो, मुझे यह सोच बिलकुल समझ नहीं आई।' गावस्कर ने कहा कि वह गेल को टीम में न देखकर अचंभित हैं। गेल पूरी दुनिया की टी20 लीग में कमाल का खेल दिखाते हैं और ऐसे में उन्हें बाहर रखने को गावस्कर ने 'बिलकुल समझ से परे' बताया। उन्होंने कहा, 'केपी की तरह मैं भी गेल को आज खेलता न देखकर काफी हैरान हूं। जो चार विदेशी खिलाड़ी आज चुने गए हैं वे आज कमाल का खेलकर पंजाब को मैच जितवा सकते हैं। लेकिन असल बात तो यही है कि आज उनका जन्मदिन है, और ऐसे वक्त पर टी20 फॉर्मेट के इस इतने बड़े खिलाड़ी को आप बाहर बैठाते हैं। सिर्फ आईपीएल ही नहीं- सीपीएल हो या बिग बैश। आप नाम लीजिए हर टी20 लीग में उन्होंने डॉमिनेट किया है।' गेल ने आईपीएल 2021 के पहले हाफ में पंजाब के लिए सभी आठ मैच खेले थे। इसमें उन्होंने 178 रन बनाए थे। हालांकि वह कोई हाफ सेंचुरी नहीं लगा पाए थे।

अबुधाबी की बीच से सचिन की बेटे संग आई सेल्फी, कांबली बोले- बड़े मियां तो बड़े मियां, छोटे मियां ... September 21, 2021 at 06:45AM

नई दिल्ली अपने फैंस के बीच 'भगवान' का दर्जा रखने वाले दिग्गज सचिन तेंडुलकर इस समय यूएई में मुंबई इंडियंस टीम के साथ मौजूद हैं। सचिन जब खेलते थे उस समय उन्होंने आईपीएल के कई मैचों में मुंबई इंडियंस को जीत दिलाई। हालांकि इस समय सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) आईपीएल 2021 में मुंबई फ्रैंचाइजी के साथ अलग भूमिका में हैं। वह इस समय टीम के मेंटॉर हैं। मुंबई इंडियंस टीम में सचिन के बेटे अर्जुन तेंडुलकर (Arjun Tendulkar) भी मौजूद हैं। आईपीएल 2021 (IPL 2021) खिलाड़ियों की नीलामी में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने जूनियर तेंडुलकर को उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था। पिता-पुत्र की इस जोड़ी को रेकॉड 5 बार की चैंपियन टीम के साथ देखना शानदार है। सचिन ने मंगलवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अर्जुन के साथ खुद की एक खूबसूरत सेल्फी शेयर किया। इस फोटो में पिता पुत्र की जोड़ी अबुधाबी बीच पर इंज्वॉय करती हुई नजर आ रही है। दिग्गज तेंडुलकर ने फोटो का कैप्शन लिखा, ' अपने सनशाइन के साथ (With my SONshine)!' मास्टर ब्लास्टर और अर्जुन की फोटो को देख फैंस की ओर से कॉमेंट बॉक्स में प्रतिक्रियाओं की बाढ़ सी आ गई। सचिन की बिटिया सारा ने रेड हॉर्ट इमोजी पोस्ट कर अपनी खुशी जाहिर की है वहीं तेंडुलकर के बचपन के दोस्त विनोद कांबली (Vinod Kambli) ने लिखा, ' बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मियां शुभान अल्लाह।' एक यूजर ने लिखा, ' सचिन सर, जस्टिन बीवर के साथ।' अर्जुन को आईपीएल में डेब्यू का इंतजार ऑलराउंउर अर्जुन तेंडुलकर को अब भी आईपीएल में डेब्यू का इंतजार है। बाएं हाथ के पेसर अर्जुन लोअर ऑर्डर के बेहतरीन बल्लेबाज भी हैं। आईपीएल में उनके प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहेंगी। मौजूदा आईपीएल 2021 के 8 मैचों में अर्जुन को अभी तक मुंबई इंडियंस ने प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया है।

वीडियो: बाउंड्री की ओर जा रही थी गेंद तभी हवा में तैरकर फैबियन एलन ने किया शानदार कैच September 21, 2021 at 06:01AM

दुबई पंजाब किंग्स के फील्डर फैबियन एलन ने मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक शानदार कैच लपका। उन्होंने की गेंद पर राजस्थान रॉयल्स के लियाम लिविंगस्टोन का कैच लपका। एलन ने डीप मिड-विकेट पर हवा में छलांग लगाकर इंग्लैंड के इस बल्लेबाज को डग-आउट में भेजा। एलन का कैच देखकर कॉमेंटेटर भी हैरान रह गए। मैच के लिहाज से भी यह कैच काफी अहम था क्योंकि लिविंगस्टोन अच्छे फॉर्म में चल रहे थे। यह कैच 12वें ओवर की चौथी गेंद थी। अर्शदीप सिंह ने स्लो गेंद फेंकी। गेंद टप्पा खाकर दाएं हाथ के बल्लेबाज से बाहर निकली। उन्होने गेंद को मिड विकेट की ओर पुल किया। शॉट अच्छा था। टाइमिंग भी बढ़िया था। गेंद डीप-मिडविकेट बाउंड्री की ओर जा रही थी। एलन ने अपने दाएं ओर दौड़ लगाई और हवा में तैरते हुए दोनों हाथ से गेंद को लपक लिया। कैच होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोग इस कैच की तारीफ करने लगे।

दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पॉन्टिंग ने की ऋषभ पंत की तारीफ, बोले काफी मैच्योर हो गए हैं September 21, 2021 at 02:44AM

दुबई (Delhi Capitals) के कोच रिकी पॉन्टिंग (Ricky Ponting) का मानना है कि पिछले कुछ सत्र में युवा कप्तान () की परिपक्वता का स्तर ‘काफी बढ़ा’ है और वह ताबड़तोड़ बल्लेबाज से टीम का लीडर बनकर उभरे हैं। नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के कंधे की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के पहले चरण से बाहर होने के बाद 23 वर्षीय पंत (Pant) को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी दी गई थी। क्रिकेट के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में शामिल पॉन्टिंग (Ricky Ponting) ने मंगलवार को कहा, ‘पंत की परिपक्वता का स्तर पिछले दो सत्र में काफी बढ़ा है।’ दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के इस मुख्य कोच ने कहा, ‘जब मैं पहली बार टीम से जुड़ा था तो वह नए खिलाड़ी थे। मैंने कहा था कि वह ऐसे खिलाड़ी होने जा रहे हैं जो लंबे समय तक भारत के लिए खेलेंगे। मैं भारत की हर टीम में जगह बनाने की उसकी ललक को महसूस कर सकता था।’ पॉन्टिंग ने कहा, ‘भारतीय टीम से उन्हें बाहर करने के लिए बहुत बेहतर खिलाड़ी की जरूरत होगी।’ श्रेयस (Shreyas) की कप्तानी में टीम पिछले सत्र में उपविजेता रही थी लेकिन पॉन्टिंग को उम्मीद है कि पंत के नेतृत्व में टीम इस बार एक कदम और आगे बढ़ेगी। उन्होंने कहा, ‘उन्होंने अब तक (आईपीएल में टीम का नेतृत्व करते हुए) शानदार काम किया है। हम सभी कुछ खास के लिए प्रयास कर रहे हैं। इस साल हम एक कदम और आगे जाना चाहते हैं और ऋषभ इसमें अहम भूमिका निभाने जा रहे हैं।’ पॉन्टिंग ने टूर्नामेंट के मौजूदा सत्र के पहले चरण में श्रेयस के चोटिल होने के बाद पंत को कप्तान बनाने का समर्थन किया था। कोविड-19 के कारण लीग के बीच में रुकने से पहले उनके नेतृत्व में टीम आठ मैचों में छह जीत के साथ तालिका में शीर्ष पर थी। लीग के दूसरे चरण में टीम को अपने शुरुआती मुकाबले में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का सामना करना है। इस मैच की पूर्व संध्या पर पंत ने कहा कि टीम के खिलाड़ियों को पिछले सत्र की तुलना में 10 से 15 प्रतिशत अधिक मेहनत करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘हम (टीम) इस साल पिछली बार से बेहतर हैं। हम दो-तीन साल से इस प्रक्रिया पर ध्यान दे रहे हैं। हमें इस सत्र में पिछले साल से अलग तरीके से बहुत अधिक काम नहीं करना है। हम वही काम जारी रखते हुए 10-15 प्रतिशत अतिरिक्त जोर लगा सकते हैं।’ पॉन्टिंग श्रेयस के टीम में वापस आने से खुश हैं, जिससे बल्लेबाजी और मजबूत होगी। उन्होंने कहा, ‘मैं उसे टीम में वापस पाकर खुश हूं। वह दिल्ली के लिए एक असाधारण खिलाड़ी रहा है, एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी। यह हमारी टीम को थोड़ा और मजबूत करता है।’

LIVE स्कोर: ताबड़तोड़ 36 रन बनाकर आउट हुए लुईस, राजस्थान को पहला झटका September 21, 2021 at 03:58AM

IPL 2021: पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स का स्कोरकार्ड

'जिंदगीभर भेड़ बनने से अच्छा है एक दिन के लिए शेर बनना', इंग्लैंड ने किया रद्द किया पाकिस्तान का दौरा, भड़के वसीम अकरम September 21, 2021 at 03:53AM

पहले न्यूजीलैंड और फिर इंग्लैंड ने पाकिस्तान का क्रिकेट दौरा रद्द कर दिया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए यह बहुत बड़ा झटका था। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने जब सोमवार को जब अपना दौरा रद्द करने की घोषणा की तो इस पर पाकिस्तान से बहुत तीखी प्रतिक्रिया आई। पाकिस्तान के बड़े खिलाड़ियों जैसे वसीम अकरम, वकार यूनिस और शोएब अख्तर ने इस फैसले को लेकर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड पर बेहद तल्ख टिप्पणियां कीं। सोमवार को ईसीबी ने 'खिलाड़ियों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य' को कारण बताते हुए अपना दौरा रद्द कर दिया था। पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने ट्वीट कर कहा, 'जिंदगीभर भेड़ बने रहने से अच्छा है कि एक दिन के लिए शेर बना जाए।' अकरम ने आगे लिखा, 'दुर्भाग्य से हम एक ऐसी दुनिया में रह रहे हैं जहां हर देश में खेल और मनोरंजन पर आतंकी खतरा है। लेकिन मैं ऐसे देश में क्रिकेट खेलना ज्यादा पसंद करूंगा जो इस सबसे निपटने के लिए तैयार है बजाय ऐसे देश के जो तैयार नहीं है।' पाकिस्तान के एक अन्य तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने लिखा, ''अखंडता सबसे पहले आती है''बदकिस्मती से हम एक निंदक समाज में रहते हैं। जो बीत गया उस पर आंसू बहाने से कोई फायदा नहीं। दुनिया को दिखा दीजिए हम यहीं हैं। टीम पाकिस्तान यह वक्त है छाने का। #T20वर्ल्ड कप के लिए हर दुनियाभर के पाकिस्तान को टीम का समर्थन करने की जरूरत है।'

प्रैक्टिस में शिवम दुबे के 7 ताबड़तोड़ छक्कों का वीडियो:पंजाब से मुकाबले के ऐन पहले राजस्थान के ऑलराउंडर ने प्रैक्टिस में दिखाई पॉवर, अंजुम खान से शादी के बाद भी आए थे सुर्खियों में September 21, 2021 at 03:11AM

सात साल बाद झलका कोहली का दर्द:भारतीय कप्तान बोले- 2014 में पीठ दर्द से था परेशान; फिटनेस ट्रेनर के कहने पर आया सुधार September 21, 2021 at 03:17AM

IPL 2021: पंजाब vs राजस्थान 32 वां मैच, यहां देखें लाइव अपडेट्स & स्कोर September 21, 2021 at 03:01AM

दुबई पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आईपीएल 2021 के 32वें मैच में अब से कुछ देर बाद दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने हैं। यह मुकाबला लियाम लिविंगस्टोन और एविन लुईस की आक्रामक बल्लेबाजी और क्रिस गेल की ताकत तथा केएल राहुल के हुनर के बीच होगा। पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला किया है। आईपीएल की ये दोनों टीमें अभी तक अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सकीं है। आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक कप्तान केएल राहुल को यहां बल्लेबाजी के ही नहीं बल्कि कोच अनिल कुंबले के मार्गदर्शन में कप्तानी के भी जौहर दिखाने होंगे। कुंबले भी बतौर कोच अपनी उपयोगिता साबित करना चाहेंगे। Scorecard इस मैच में शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों पर बहुत कुछ दारोमदार होगा। लिविंगस्टोन टी-20 क्रिकेट के सितारे साबित हुए हैं और हाल ही में उन्होंने ‘द हंड्रेड ’ में शानदार प्रदर्शन किया है। वह वेस्टइंडीज के लुईस के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं जो भारतीय टीम के लिये अक्सर सिरदर्द साबित होते आए हैं। राजस्थान ने पंजाब के खिलाफ 12 मैच जीते हैं राजस्थान ने पंजाब के खिलाफ 12 मैच जीते हैं । वहीं पंजाब ने राजस्थान के खिलाफ 10 मैच अपने नाम किए हैं। दोनों के बीच जो आखिरी मैच खेला गया था उसमें पंजाब ने 4 रन से बाजी मारी थी।

सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर फिर टॉप पर पहुंचना चाहेगी दिल्ली कैपिटल्स September 20, 2021 at 10:29PM

दुबई श्रेयस अय्यर की वापसी से मजबूत बनी दिल्ली कैपिटल्स की टीम बुधवार को जब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने अभियान को नए सिरे से शुरू करेगी तो उसका लक्ष्य पहले चरण की फॉर्म को बरकरार रखना होगा। दिल्ली अभी आठ मैचों में 12 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है जबकि सनराइजर्स के सात मैचों में केवल दो अंक हैं और वह सबसे निचले पायदान पर है। सनराइजर्स ने अब तक केवल एक मैच जीता है। दिल्ली इस मुकाबले को जीतकर प्वाइंट्स टेबल में फिर नंबर वन पर पहुंच जाएगी। पहले चरण में दिल्ली ने जीत से की थी शुरुआत ऋषभ पंत की अगुआई वाली टीम ने पहले चरण का अंत जीत से किया था और वह यूएई में भी जीत से शुरुआत करना चाहेगी। ऐसा करने के लिए उसके पास अच्छे आक्रामक बल्लेबाज हैं जो किसी भी अच्छे आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं और सनराइजर्स भी अपवाद नहीं होगा। चयनकर्ताओं को जवाब देने को बेताब होंगे धवन सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (380) चयनकर्ताओं को गलत ठहराने के लिए बेताब होंगे जिन्होंने उन्हें टी20 विश्व कप की टीम में जगह नहीं दी। वह युवा पृथ्वी साव के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। श्रेयस करेंगे चोट से वापसी श्रेयस अय्यर के चोट से उबरने के बाद वापसी करने से दिल्ली का मध्यक्रम मजबूत हुआ है जिसमें ऋषभ पंत, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और मार्कस स्टोइनिस तथा वेस्टइंडीज के शिमरोन हेटमायर भी शामिल हैं। दिल्ली की पेस अटैक मजबूत दिल्ली का गेंदबाजी आक्रमण भी मजबूत है जिनमें अवेश खान (14 विकेट) और कैगिसो रबाडा ने पहले चरण में कमाल की गेंदबाजी की थी। रबाडा पावरप्ले और डेथ ओवरों में प्रभावी गेंदबाजी करते रहे हैं। इसके अलावा दिल्ली की टीम में अनुभवी रविचंद्रन अश्विन, अमित मिश्रा, अक्षर पटेल, ललित यादव और प्रवीण दुबे जैसे स्पिनर हैं। जहां तक सनराइजर्स का सवाल है तो जीत से उनका मनोबल बढ़ेगा और उन्हें टूर्नामेंट में बने रहने में मदद मिलेगी। जॉनी बेयरस्टो की कमी खलेगी जिन्होंने दूसरे चरण से हटने का फैसला किया है। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को अधिक जिम्मेदारी उठानी होगी। केन विलियमसन, मनीष पांडे, ऋद्धिमान साहा, केदार जाधव, अब्दुल समद और विजय शंकर से भी टीम को अच्छे योगदान की जरूरत है। गेंदबाजी में उसकी अगुआई राशिद खान करेंगे जिन्हें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दिल्ली के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने के लिये अनुशासित प्रदर्शन करना होगा। टीमें इस प्रकार हैं : दिल्ली कैपिटल्स ऋषभ पंत (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी साव, रिपल पटेल, शिखर धवन, शिमरोम हेटमायर, श्रेयस अय्यर, स्टीव स्मिथ, अमित मिश्रा, एनरिक नॉर्टजे, अवेश खान, बेन ड्वारशुइस, इशांत शर्मा, कैगिसो रबाडा, कुलवंत खेजरोलिया , लुकमान मेरीवाला, प्रवीण दुबे, टॉम करन, उमेश यादव, अक्षर पटेल, ललित यादव, मार्कस स्टोइनिस, रविचंद्रन अश्विन, सैम बिलिंग्स और विष्णु विनोद। सनराइजर्स हैदराबाद केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वार्नर, मनीष पांडे, शेरफेन रदरफोर्ड, ऋद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, राशिद खान, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, अभिषेक शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, टी नटराजन, बासिल थंपी , संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, अब्दुल समद, जे सुचित, जेसन होल्डर, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, केदार जाधव, मुजीब-उर-रहमान, जेसन रॉय।

RCB को हराने वाले खिलाड़ी की कप्तान कोहली ने लगाई 'क्लास', VIDEO वायरल September 21, 2021 at 01:03AM

नई दिल्ली कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2021 के 31वें मैच में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 9 विकेट से हरा दिया। अबुधाबी में खेले गए इस मुकाबले में केकेआर टीम ने गेंदों के लिहाज से अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल ने आरसीबी की बल्लेबाजी क्रम को झकझोर दिया, जिससे कोहली एंड कंपनी पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। आरसीबी टीम 19 ओवर में 92 रन पर ढेर हो गई। इसके बाद डेब्यूटेंट वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) की निर्भीक बल्लेबाजी से केकेआर ने 93 रन का लक्ष्य 60 गेंद बाकी रहते आसानी से हासिल कर लिया। इंदौर के इस क्रिकेटर ने केकेआर की ओर से डेब्यू मैच में 27 गेंदों पर नाबाद 41 रन की पारी खेली। वेंकेटेश ने इस दौरान युजवेंद्र चहल की गेंदों पर लगातार 2 चौके भरी जड़े। केकेआर के दूसरे ओपनर शुभमन गिल ने 48 रन का योगदान दिया। मैच के बाद 26 वर्षीय वेंकटेश को आरसीबी और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) बैटिंग के टिप्स देते नजर आए। वीडियो को देखकर लगता है कि विराट युवा वेंकटेश को सही फुटवर्क, उछाल लेती गेंदों को हुक करने और उस दौरान सिर की सही पोजीशन के बारे में बता रहे हैं। विराट इस दौरान खुद स्टांस लेते हुए वेंकटेश को शॉट खेलने का तरीका बताते हुए नजर आए। कोहली और वेंकटेश का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कोहली की इस दरियादिली को सोशल मीडिया पर लोग काफी प्रशंसा कर रहे हैं। कप्तान मोर्गन ने बांधे तारीफों के पूल ककेआर के कप्तान इयोन मोर्गन ने आरसीबी के खिलाफ डेब्यू करने वाले वेंकटेश अय्यर की सराहना करते हुए कहा है कि उन्होंने निडर होकर खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया। मोर्गन ने कहा, 'मेरे ख्याल से वेंकटेश जिस तरह से आए और खेले वो बेहतरीन था और उन्होंने उस ब्रांड का क्रिकेट खेला जैसा हम खेलना चाहते हैं। हमारी टीम में काफी प्रतिभा है और ब्रेंडन मैक्कुलम के नेतृत्व में खेलना जो काफी आक्रमक प्रवृति के हैं और इसी तरह खेलना चाहते हैं।'

IPL 2021: कौन सी टीम है किस स्थान पर, देखें पूरा पॉइंट्स टेबल September 21, 2021 at 01:08AM

IPL 2021: कौन सी टीम है किस स्थान पर, देखें पूरा पॉइंट्स टेबल

IPL 2021: दूसरे चरण का पूरा शेड्यूल, नतीजे और स्कोरकार्ड September 21, 2021 at 12:56AM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का दूसरा चरण यूएई में खेला जा रहा है। कोरोना के चलते भारत में आईपीएल का 14वां संस्करण पूरा नहीं हो पाया था। इसे 29 मैच बाद बीच में ही स्थगित करना पड़ा था। लीग के बाकी मैच दुबई, शारजाह और अबू धाबी में खेले जा रहे हैं। देखिए उनका पूरा शेड्यूल और नतीजे
मैच नम्बर मैच तारीख समय मैदान नतीजा
30 मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स 19 सितंबर, रविवार शाम 7:30 दुबई
31 कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 20 सितंबर, सोमवार शाम 7:30 अबू धाबी
32 पंजाब किंग्स vs राजस्थान रॉयल्स 21 सितंबर, मंगलवार शाम 7:30 दुबई
33 दिल्ली कैपिटल्स vs सनराइजर्स हैदराबाद 22 सितंबर, बुधवार शाम 7:30 दुबई
34 मुंबई इंडियंस vs कोलकाता नाइट राइडर्स 23 सितंबर, गुरुवार शाम 7:30 अबू धाबी
35 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स 24 सितंबर, शुक्रवार शाम 7:30 शारजाह
36 दिल्ली कैपिटल्स vs राजस्थान रॉयल्स 25 सितंबर, शनिवार दोपहर 3:30 अबू धाबी
37 सनराइजर्स हैदराबाद vs पंजाब किंग्स 25 सितंबर, शनिवार शाम 7:30 शारजाह
38 चेन्नई सुपर किंग्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स 26 सितंबर, रविवार दोपहर 3:30 अबू धाबी
39 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs मुंबई इंडियंस 26 सितंबर, रविवार शाम 7:30 दुबई
40 सनराइजर्स हैदराबाद vs राजस्थान रॉयल्स 27 सितंबर, सोमवार शाम 7:30 दुबई
41 कोलकाता नाइट राइडर्स vs दिल्ली कैपिटल्स 28 सितंबर, मंगलवार दोपहर 3:30 शारजाह
42 मुंबई इंडियंस vs पंजाब किंग्स 28 सितंबर, मंगलवार शाम 7:30 अबू धाबी
43 राजस्थान रॉयल्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 29 सितंबर, बुधवार शाम 7:30 दुबई
44 सनराइजर्स हैदराबाद vs चेन्नई सुपर किंग्स 30 सितंबर, गुरुवार शाम 7:30 शारजाह
45 कोलकाता नाइट राइडर्स vs पंजाब किंग्स 1 अक्टूबर, शुक्रवार शाम 7:30 दुबई
46 मुंबई इंडियंस vs दिल्ली कैपिटल्स 2 अक्टूबर. शनिवार दोपहर 3:30 शारजाह
47 मुंबई इंडियंस vs चेन्नई सुपर किंग्स 2 अक्टूबर, शनिवार शाम 7:30 अबू धाबी
48 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs पंजाब किंग्स 3 अक्टूबर, सोमवार दोपहर 3:30 शारजाह
49 कोलकाता नाइट राइडर्स vs सनराइजर्स हैदराबाद 3 अक्टूबर, सोमवार शाम 7:30 दुबई
50 दिल्ली कैपिटल्स vs चेन्नई सुपर किंग्स 4 अक्टूबर, मंगलवार शाम 7:30 दुबई
51 राजस्थान रॉयल्स vs मुंबई इंडियंस 5 अक्टूबर, गुरुवार शाम 7:30 शारजाह
52 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs सनराइजर्स हैदराबाद 6 अक्टूबर, बुधवार शाम 7:30 अबू धाबी
53 चेन्नई सुपर किंग्स vs पंजाब किंग्स 7 अक्टूबर, गुरुवार दोपहर 3:30 दुबई
54 कोलकाता नाइट राइडर्स vs राजस्थान रॉयल्स 7 अक्टूबर, गुरुवार शाम 7:30 शारजाह
55 सनराइजर्स हैदराबाद vs मुंबई इंडियंस 8 अक्टूबर, शुक्रवार दोपहर 3:30 अबू धाबी
56 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs दिल्ली कैपिटल्स 8 अक्टूबर, शुक्रवार शाम 7:30 दुबई
57 क्वॉलिफायर 1 10 अक्टूबर, सोमवार शाम 7:30 दुबई
58 एलिमिनेटर 11 अक्टूबर, सोमवार शाम 7:30 शारजाह
59 क्वॉलिफायर 2 13 अक्टूबर, मंगलवार शाम 7:30 शारजाह
60 फाइनल 15 अक्टूबर, शुक्रवार शाम 7:30 दुबई

POLL: पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबले में किसे मिलेगी जीत? September 21, 2021 at 12:15AM

POLL: पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबले में किसे मिलेगी जीत?

क्रिस गेल को जन्मदिन पर पाकिस्तान से क्यों मिल रही है इतनी बधाई, जरा पड़ोसियों के दिल का दर्द समझ‍िए September 20, 2021 at 11:26PM

नई दिल्ली यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल का आज जन्मदिन है। गेल मैदान के भीतर जितने खतरनाक हैं। बाहर उतने ही मस्तमौला और बिंदास। 21 सितंबर 1979 को जमैका में पैदा हुआ यह खब्बू बल्लेबाज आज 42 साल का हो गया। आईपीएल में पंजाब किंग्स की ओर से खेलने वाले गेल को पंजाबी डैडी भी कहा जाता है। दुनिया के हर देश में उनकी बराबर लोकप्रियता है। मगर इस बार बर्थडे पर उन्‍हें पाकिस्‍तान से खास बधाइयां आ रही हैं। इसकी एक खास वजह है। गेल ने रविवार को मजाक में कहा कि वह पाकिस्तान की यात्रा करने को तैयार हैं। उनके इस ट्वीट ने फैंस के बीच खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इस पर पाकिस्तान के सीमर मोहम्मद आमिर समेत कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी। गेल के कमेंट के बाद आमिर ने ट्वीट किया, 'आप वहां मिलें', 'मैं कल पाकिस्तान जा रहा हूं, मेरे साथ कौन आ रहा है? IPL के लिए यूएई में हैं गेलगेल आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों के लिए पंजाब किंग्स की ओर से UAE में अभ्यास कर रहे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने आधिकारिक हैंडल से गेल के ट्वीट को री-ट्वीट किया। यहां तक कि दो बार के टी20 विश्व कप विजेता कप्तान डैरेन सैमी ने भी अपनी राय व्यक्त की और कहा कि पिछले छह वर्षों में पाकिस्तान की अपनी कई यात्राओं के दौरान उन्हें किसी सुरक्षा चिंता का सामना नहीं करना पड़ा। PCB चीफ बोले, हम बदला लेंगेपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज राजा ने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के दौरा कैंसिल करनेपर नाराजगी जताई। एक वीडियो में रमीज ने कहा, "मैं इंग्लैंड के हटने से निराश हूं लेकिन इसकी उम्मीद थी क्योंकि पश्चिम देश एकजुट हो जाते हैं और एक दूसरे का समर्थन करते हैं।" उन्होंने कहा, "आप सुरक्षा खतरे और धारणा के आधार पर कोई भी निर्णय ले सकते हैं। गुस्से की भावना थी क्योंकि पहले न्यूजीलैंड अपने सामने आने वाले खतरे के बारे में जानकारी साझा किए बिना हट गया। अब, इंग्लैंड लेकिन यह अपेक्षित था। यह हमारे लिए एक सबक है क्योंकि जब हम इन पक्षों की यात्रा करते हैं तो हमें सख्त क्वारंटीन से गुजरना पड़ता है और हम उनकी नसीहतों को बर्दाश्त करते हैं, लेकिन इसमें एक सबक है। यानी कि अब से हम उतना ही आगे बढ़ेंगे, जितना हमारे हित में है।"

टॉपर बेटे को मां ने क्रिकेट के लिए किया मोटिवेट:KKR के डेब्यूटेंट वेंकटेश की मां को डर था कि सारा दिन पढ़ने से बेटा बीमार न पड़ जाए; रणजी के लिए बेंगलुरू में जॉब नहीं की September 20, 2021 at 11:28PM