Saturday, January 4, 2020

न्यूजीलैंड के लियो कार्टर ने एक ओवर में 6 छक्के लगाए, ऐसा करने वाले विश्व के 7वें बल्लेबाज January 04, 2020 at 09:41PM

खेल डेस्क. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज लियो कार्टर ने रविवार को एक ओवर में 6 लगाए। ऐसा करने वाले वे विश्व के 7वें खिलाड़ी हैं। घरेलू टी-20 टूर्नामेंट में कैंटरबरी टीम के कार्टर ने नॉर्दर्न नाइट्स के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने नाइट्स के स्पिनर एंटन डेवसिच के खिलाफ मैच के 16वें ओवर में 6 छक्के लगाए।

कॉर्टर के अलावा वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स, भारत के रवि शास्त्री, युवराज सिंह, दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स, इंग्लैंड के रॉस विटेली और अफगानिस्तान के हजरतुल्ला जजई ने एक ओवर में 6 छक्के लगाने का कारनामा किया।

कैंटरबरी ने 7 विकेट से मैच जीता

मैच में नॉर्दर्न नाइट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 219 रन बनाए थे। इसके जवाब में कैंटरबरी ने कार्टर के 6 छक्कों की मदद से 7 विकेट से 7 गेंद शेष रहते यह मैच जीत लिया। मैच में कार्टर ने 29 गेंद पर 70 रन की पारी खेली।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कैंटरबरी के लियो कार्टर ने 29 गेंद पर 70 रन की पारी खेली।

पीसीबी ने बांग्लादेश बोर्ड का प्रस्ताव ठुकराया, जिसमें एक टेस्ट पाकिस्तान में और दूसरा ढाका में कराने की बात थी January 04, 2020 at 09:17PM

खेल डेस्क. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के उस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है, जिसमें उसने आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप का एक मैच पाकिस्तान में खेलने और दूसरा मैच ढाका में कराने की बात कही थी। पीसीबी का कहना है कि ये दोनों टेस्ट पाकिस्तान की घरेलू श्रृंखला का हिस्सा थे, इसलिए उन्हें वहीं होना चाहिए। इससे पहले बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान में खेलने को लेकर शर्त पर आधारित सहमति दी थी।

समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान पीसीबी के एक अधिकारी ने बताया, 'हमें निजी रूप से प्रस्ताव मिला था जिसमें एक टेस्ट मैच पाकिस्तान में और एक बांग्लादेश में कराने की बात कही गई थी, लेकिन हमने उसे खारिज कर दिया। ये अजीब बात है कि एक मैच खेलने के बदले में बीसीबी चाहता है कि पाकिस्तान भी एक टेस्ट बांग्लादेश में खेले।'

बांग्लादेश कापाकिस्तान दौरा बाकी

बांग्लादेश की टीम को जनवरी 2018 के बाद पाकिस्तान का दौरा करते हुए वहां दो टेस्ट और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलना थी। लेकिन इस दौरे को लेकर अबतक अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है। बीसीबी का कहना है कि उनकी टीम वहां सिर्फ टी20 सीरीज खेलेगी, टेस्ट सीरीज नहीं।

पहले टी20 सीरीज खेलना चाहता है बांग्लादेश

बांग्लादेश पहले पाकिस्तान में तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलना चाहता है और फिर सुरक्षा स्थिति का आकलन करने के बाद तय करेगा कि वहां टेस्ट सीरीज खेलना है या नहीं। हालांकि पीसीबी पहले ही तटस्थ स्थानों पर टेस्ट मैचों की मेजबानी करने से इनकार कर चुका है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Pakistan rejects BCB Offer : PCB said Two Tests were part of Pakistan Home Series and Must be Played There.

अलीम डार ने लगाई मैदान पर दौड़, कॉमेंटेटर भी हैरान January 04, 2020 at 09:14PM

सिडनी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यू जीलैंड की परेशानी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। पहले दो टेस्ट मैच हारकर पहले ही सीरीज गंवा चुकी कीवी टीम आखिरी टेस्ट में भी काफी संकट में है। रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर उसकी पहली पारी 251 रनों पर सिमट गई। ऑफ स्पिनर नाथन लायन ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर 203 रनों की बढ़त हासिल की ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 454 रन बनाए थे। हालांकि मेजबान टीम ने फॉलोऑन न देते हुए दोबारा बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस सबके बीच हालांकि अंपायर ने भी दर्शकों का मनोरंजन किया। डार ने भी कंगारू बोलर्स के साथ ही सुर्खियां बटोरीं। डार ने मैदान पर दौड़ लगाई जिसे सभी ने इन्जॉय किया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसका एक विडियो साझा किया है। टि्वटर पर एक विडियो साझा कर उसने कैप्शन दिया है- 'रन अलीम रन' इसमें अलीम डार स्क्वेअर लेग पर खड़े होते हैं लेकिन तभी वह पॉइंट पर जाकर खड़े होने का फैसला करते हैं। इसके लिए वह दौड़ लगाकर दूसरे छोर पर पहुंचते हैं। गेंदबाजी छोर पर नाथन लायन थे। कॉमेंटेटर्स ने भी डार के इस प्रयास की खूब तारीफ की। दरअसल, पर्थ टेस्ट में डार के घुटने पर गेंद लग गई थी।

बर्फ में धोनी की बेटी जीवा संग स्नोमैन मस्ती January 04, 2020 at 08:43PM

नई दिल्ली भारत के पहाड़ी इलाकों में इन दिनों जमकर बर्फबारी हो रही है और इन बर्फीली हसीन वादियों के लुत्फ लेने के लिए भी अपने परिवार के साथ यहां पहुंच गए हैं। वर्ल्ड कप के बाद से ही धोनी क्रिकेट से लंबे ब्रेक पर हैं और वह तभी से अपने परिवार को अपना समय दे रहे हैं। यहां बर्फीली वादियों के बीच बने एक होटल में धोनी और जीवा बर्फ से मस्ती करते दिख रहे हैं और उनकी पत्नी इन दोनों का यह विडियो फिल्माते हुए कॉमेंट्री कर रही हैं। धोनी के इस विंटर वकेशन की कुछ तस्वीरें और विडियो एमएस धोनी ऑफिशल और जीवा सिंह धोनी के इस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किए गए हैं। इस विडियो में धोनी और जीवा मिलकर स्नोमैन बना रहे हैं। दोनों ने गरम कपड़ों के साथ हाथों में वूलन ग्लब्स पहने हुए हैं और इन्हीं ग्लब्स के साथ वे अपना स्नोमैन तैयार कर रहे हैं। हालांकि यह साफ नहीं है कि ये हंसनी पहाड़ी वादियां आखिर है कहां की। क्योंकि इन तस्वीरों और विडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने इसका जिक्र नहीं किया है। जीवा धोनी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर इन वकेशन की कुछ तस्वीरें पोस्ट की गई हैं और लिखा है कि पापा के साथ मेरा पहला स्नोफॉल एक्सपीरियंस। इन विडियो और तस्वीरों में जीवा के साथ एक डॉग भी नजर आ रहा है। इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों और विडियो को खूब पसंद किया जा रहा है और फैन्स यहां खूब कॉमेंट भी कर रहे हैं। बता दें वर्ल्ड कप 2019 के बाद से ही क्रिकेट से दूर चल रहे एमएस धोनी का अभी खेल से संन्यास का कोई इरादा नहीं है और कुछ समय पहले उन्होंने कहा था कि उनकी वापसी को लेकर सवाल जनवरी के बाद से पूछा जाए। यानी धोनी ने हिंट दिया था कि नए साल में एक बार फिर मैदान पर दिखाई देंगे और अब फैन्स को इसी बात का इंतजार है।

फैन ने पुराने मोबाइल से बनाया कोहली का चित्र January 04, 2020 at 08:39PM

गुवाहाटी भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनैशनल सीरीज के पहले मैच से पहले एक फैन ने भारतीय कप्तान को एक चित्र गिफ्ट किया है। इस चित्र की खास बात यह है कि इसे पुराने मोबाइल फोन से बनाया गया है। राहुल पारेख नाम के इस फैन ने मोबाइल फोन और तारों का इस्तेमाल कर यह चित्र बनाया है जिसे तैयार करने में उन्हें तीन दिन का वक्त लगा है। कोहली अपने इस फैन से काफी प्रभावित नजर आए और उन्हें ऑटोग्राफ दिया। बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट (बीसीसीआई) ने कोहली और उनके फैन की बातचीत का विडियो साझा किया है। बीसीसीआई ने इसका एक विडियो भी शेयर किया है, 'पुराने फोन से कलाकृति बनाना। यह एक फैन का प्यार है #TeamIndia और @viratkohli के लिए।' इस विडियो में फैन कहता है, 'मैंने यह चित्र पुराने मोबाइल फोन और तारों से बनाया है। इसे बनाने के लिए मैंने तीन दिन तक रात-दिन मेहनत की है। कोहली सर ने मुझे ऑटोग्राफ दिया है। जब वह मुझसे मिलने आए तो मेरे दिल की धड़कनें बढ़ गईं। मुझे कुछ महीने पहले ही पता चला था कि कोहली गुवाहाटी में श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलने आ सकते हैं।' 31 वर्षीय कोहली दशक में सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने अपने करीबी बल्लेबाज से 5775 रन और 22 शतक अधिक लगाए। वह इकलौते बल्लेबाज हैं जिसने तीनों प्रारूपों में 50 से अधिक औसत से रन बनाए हैं। वह भारत के सबसे कामयाब टेस्ट कप्तान भी हैं। भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का पहला मैच रविवार को गुवाहाटी के बारसपरा स्टेडियम में खेला जाएगा।

2020 में कई रेकॉर्ड हैं रोनाल्डो के निशाने पर January 04, 2020 at 08:17PM

नई दिल्लीइटली के अग्रणी क्लब जुवेंतस के लिए खेलने वाले पुर्तगाली सुपरस्टार क्रिस्टीयानो रोनाल्डो ने बीते एक दशक से अधिक समय में कई रेकॉर्ड ध्वस्त किए हैं। अब जबकि नया दशक शुरू हो चुका है, ऐसे में कई रेकॉर्ड हैं जो रोनाल्डो के निशाने पर हैं। में सबसे अधिक हैटट्रिक और सबसे अधिक इंटरनैशनल गोल पर रोनाल्डो की विशेष नजर है। 2003 में अपना करियर शुरू करने वाले रोनाल्डो अपने मौजूदा क्लब को चैंपियंस लीग खिताब दिलाना चाहते हैं और इसके लिए वह जी-जान से जुटे हैं। जुवेंतस ने 1995-96 के बाद चैंपियंस लीग खिताब नहीं जीता है। इसके अलावा रोनाल्डो चाहेंगे कि उनका क्लब लगातार नौवीं बार इटेलियन सेरी-ए खिताब पर कब्जा करे। क्लब स्तर पर ही नहीं, इस साल रोनाल्डो के पास इंटरनैशनल स्तर पर भी अपने देश पुर्तगाल को एक बार फिर शीर्ष स्तर पर ले जाने का मौका है। रोनाल्डो की देखरेख में पुर्तगाल ने यूरो कप का बीता संस्करण जीता था और अब जबकि यूरो कप 2020 में खेला जाना है, तो रोनाल्डो अपनी टीम के खिताब की रक्षा में अहम किरदार निभाएंगे। पुर्तगाल ने बीते संस्करण में पहली बार यह खिताब जीता था। इस साल यूरो कप यूरोप के कई लोकेशंस पर होना है जबकि इसका फाइनल लंदन में खेला जाएगा। आइए नजर डालते हैं, वो कौन से रेकॉर्ड हैं जो इस साल रोनाल्डो तोड़ सकते हैं। 1. चैम्पियंस लीग में सबसे अधिक खिताबी जीत साल 2018 में जब स्पेनिश जाएंट रियाल मैड्रिड ने इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब लिवरपूल को हराकर चैंपियंस लीग खिताब जीता था, तब रोनाल्डो के नाम पांचवां खिताब दर्ज हुआ था। अब अगर रोनाल्डो अपनी मौजूदा टीम जुवेंतस को यूरोप के सबसे प्रतिष्ठित टूर्नमेंट का खिताब दिला देते हैं तो यह उनका छठा खिताब होगा। इसके साथ वह फ्रांसिस्को गेंटो की बराबरी कर लेंगे, जिनके नाम 1956 से 1966 के बीच रियल मेड्रिड के लिए कुल छह चैम्पियंस लीग खिताब हैं। 2. यूरो कप में सबसे अधिक गोल करने का रेकॉर्ड रोनाल्डो ने चार यूरो कप में पुर्तगाल के लिए नौ गोल किए हैं। वह तथा इटली के माइकल प्लातिनी सबसे अधिक गोल करने के मामले में बराबरी पर हैं। रोनाल्डो अगर 2020 में होने वाले यूरो कप में गोल करने में सफल रहे तो वह प्लातिनी से आगे निकल जाएंगे। 3. चैंपिंयस लीग में सबसे अधिक हैट्रिक रोनाल्डो और मेसी ने चैम्पियंस लीग में अब तक 8-8 हैट्रिक लगाई है। बीते एक दशक से इन दोनों दिग्गजों के बीच श्रेष्ठता की जंग जारी है। अब अगर रोनाल्डो इस साल चैंपियंस लीग में हैटट्रिक लगा देते हैं तो सबसे अधिक हैटट्रिक के साथ वे यह जंग जीत जाएंगे। 4. ऑल टाइम इंटरनैशनल टॉप स्कोरर रोनाल्डो ने पुर्तगाल के लिए 164 मैचों में अब तक कुल 99 गोल किए हैं। ईरान के अली देई ने अपने देश के लिए 148 मैचों में कुल 109 गोल किए हैं। नए साल में रोनाल्डो देई का रेकॉर्ड ध्वस्त करते हुए सबसे अधिक इंटरनैशनल गोल करने वाले खिलाड़ी बनना चाहेंगे। इस क्रम में उनके सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी लियोनेल मेसी (70) काफी पीछे हैं।

बॉक्सिंग सीखते-सीखते ट्रेनर को ही पीटने लगे पंत January 04, 2020 at 07:52PM

नई दिल्ली टीम इंडिया रविवार शाम को गुवाहटी में श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच से अपने नए साल का आगाज करेगी। इस मैच से पहले भारतीय खिलाड़ी अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। इस बीच जिम सेशन में टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और युजवेंद्र चहल अपने जिम सेशन में बॉक्सिंग का अभ्यास करते दिख रहे हैं। चुलबुले पंत ने इस सेशन के दौरान अपने बॉक्सिंग ट्रेनर की ही पिटाई करवा दी और खुद ही इसका एक विडियो अपने टि्वटर अकाउंट पर पोस्ट कर दिया। पंत ने अपने इस ट्वीट में दो विडियो पोस्ट किए हैं। पहले विडियो में वह अपने ट्रेनर के साथ बॉक्सिंग ग्लब्स पहनकर बॉक्सिंग की प्रैक्टिस कर रहे हैं। दूसरे विडियो में अपने बॉक्सिंग सेशन के बाद लेग स्पिनर खिलाड़ी युजवेंद्र चहल जब बॉक्सिंग की प्रैक्टिस कर रहे होते हैं, तो पंत पीछे से आकर अपने ट्रेनर के हाथों को अपने हाथों से बांध देते हैं और चहल से उन पर बॉक्सिंग पंच बरसाने के लिए कहते हैं। युजवेंद्र चहल भी अपनी बॉक्सिंग को छोड़कर पंत के साथ इस मस्ती में उतर जाते हैं और वह भी अपने ट्रेनर की मस्ती भरी पिटाई करने की कोशिश करते हैं। इस बीच बॉक्सिंग ट्रेनर इन दोनों खिलाड़ियों से खुद को बचाने के लिए खूब जोर आजमाइश करते हैं। तीनों का मस्ती भरा यह विडियो फैन्स को खूब पसंद आ रहा है।

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टोइनिस ने विपक्षी खिलाड़ी को अपशब्द कहे, 5.38 लाख रु. का जुर्माना लगा January 04, 2020 at 06:16PM

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्कस स्टोइनिस को बिग बैश लीग (बीबीएल) के एक मैच में विपक्षी खिलाड़ी को अपशब्द कहने का दोषी पाया गया। उन पर करीब 5.38 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया। स्टोइनिस बीबीएल में मेलबर्न स्टार्स के लिए खेलते हैं। उन्होंने शनिवार को हुए एक मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स टीम के तेज गेंदबाज केन रिचर्ड्सन पर व्यक्तिगत टिप्पणी की थी।

स्टोइनिस ने कहा, ‘‘मैं गलती करते हुए पकड़ा गया था। मैं स्वीकारता हूं कि मैंने जो भी किया वह गलत था। इसके लिए मैंने रिचर्डसन और अंपायर से माफी भी मांगी थी।’’

‘इस तरह के व्यवहार ने स्तर को गिराया’

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के सुरक्षा अधिकारी सीन कैरोल ने कहा, ‘‘सीए के नियमानुसार स्टोइनिस को अनुच्छेद 2.1.3 के लेवल 2 के उल्लंघन का दोषी पाया गया। उन पर जुर्माना भी लगा। इस तरह के व्यवहार ने स्तर को गिराया है। ऐसी घटनाओं के लिए किसी भी खेल में जगह नहीं है।’’

स्टार्स ने रेनगेड्स को 8 विकेट से हराया

शनिवार को मेलबर्न स्टार्स ने रेनगेड्स को 8 विकेट से हराया। मैच में स्टार्स टीम के ओपनर स्टोइनिस ने 55 गेंदों पर 68 रन की नाबाद पारी खेली थी। उनके साथ ग्लैन मैक्सवेल भी 32 गेंद पर 40 रन बनाकर नाबाद लौटे थे। जबकि केन रिचर्ड्सन ने 4 ओवर में 34 रन देकर सिर्फ 1 विकेट हासिल किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मार्कस स्टोइनिस ने कहा- मैंने केन रिचर्डसन (दाएं) और अंपायर से माफी भी मांगी। -फाइल

Ind vs SL: नए साल का होगा बूम-बूम आगाज January 04, 2020 at 05:11PM

गुवाहाटीनए साल में भारतीय टीम के श्रीलंका के खिलाफ गुवाहाटी में पहले टी20 मैच में सभी की निगाहें वापसी करने वाले फास्ट बोलर के प्रदर्शन पर लगी होंगी। पीठ के स्ट्रेस फ्रेक्चर के कारण चार महीने तक बाहर रहे बुमराह भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं और इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए उन्हें सतर्कता के साथ इस्तेमाल किया जा रहा है। वैसे चोट से उबरने के बाद बुमराह की वापसी सीधे इंटरनैशनल मैच में नहीं होनी थी। उनकी फिटनेस को गुजरात और केरल के बीच हुए रणजी ट्रो्फी मैच में परखा जाना था लेकिन बीसीसीआई के प्रेजिडेंट सौरभ गांगुली के हस्तक्षेप के बाद बुमराह इस मैच में गुजरात के लिए नहीं खेलने उतरे। बुमराह के अलावा दिल्ली के ओपनर शिखर धवन भी करीब 2 महीने बाद वापसी कर रहे हैं। रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में धवन को लोकेश राहुल के साथ ओपनिंग का जिम्मा संभालना होगा। बोलर्स की होगी परीक्षा बुमराह और साथी बोलर्स के लिए यह सीरीज और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज एक परीक्षा है जो उन्हें न्यू जीलैंड दौरे के लिए देनी है। फास्ट बोलिंग में बुमराह का साथ मुंबई के शार्दुल ठाकुर और दिल्ली के नवदीप सैनी देंगे। स्पिन बोलिंग में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव का एकसाथ खेलना थोड़ा मुश्किल दिख रहा है। इस मैच में चहल और बुमराह, दोनों ही टी20 इंटरनैशनल मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय बोलर बन सकते हैं। फिलहाल चहल और रविचंद्रन अश्विन के नाम सर्वाधिक 52-52 विकेट हैं जबकि बुमराह के 51 विकेट हैं। रेकॉर्ड बनाने के लिए चहल को 1 और बुमराह को 2 विकेट की जरूरत है। पढ़ें- पंत पर दबाव बरकरारसबसे अहम सवाल ऋषभ पंत का प्रदर्शन है क्योंकि संजू सैमसन पहले ही छह टी20 मैचों में बेंच पर रहे और महेंद्र सिंह धोनी की अनुपस्थिति से चीजें थोड़ी अस्थिर हैं। पिछली सात टी20 इंटरनैशनल पारियों में पंत के नाम एक भी फिफ्टी प्लस स्कोर नहीं है। उन्होंने इस दौरान 17.83 के एवरेज और 115.05 के स्ट्राइक रेट से 107 रन बनाए हैं। हालांकि विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री आलोचकों के निशाने पर चल रहे इस युवा विकेटकीपर के प्रति अपना पूरा समर्थन जता चुके हैं। नई जान फूंकेंगे मैथ्यूज श्रीलंका को अपनी अंतिम टी20 इंटरनैशनल सीरीज में ऑस्ट्रेलिया में 0-3 की शिकस्त झेलनी पड़ी क्योंकि उनके बैट्समैनों का प्रदर्शन लचर रहा था। टीम कुसल परेरा पर बहुत निर्भर है जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों में 100 रन बनाए थे। श्रीलंकाई टीम पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज की वापसी से भी काफी उम्मीद लगाए होगी जिन्होंने अंतिम बार अगस्त 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 मैच खेला था। बुमराह बोले, क्रिकेट से बाहर रहना नहीं था मुश्किल जसप्रीत बुमराह ‘स्ट्रेस फ्रैक्चर’ के कारण चार महीने तक बाहर रहे लेकिन यह समय उनके लिए मुश्किल भरा नहीं रहा क्योंकि उन्हें किसी तरह का दर्द नहीं था और इस फास्ट बोलर ने इस समय का सदुपयोग अपनी शारीरिक क्षमता बढ़ाने के लिए किया। बुमराह ने बीसीसीआई.टीवी से कहा कि यह मेरे लिए मुश्किल नहीं था क्योंकि मुझे कभी दर्द नहीं हुआ। एक भी दिन नहीं। मैंने इस समय का सदुपयोग अपनी क्षमता बढ़ाने के लिए किया। इस 26 वर्षीय बोलर ने कहा कि लगातार तीनों प्रारूपों में खेलने से उनकी फिटनेस पर प्रभाव पड़ा जिसके लिए विश्राम जरूरी था। संभावित प्लेइंग XIभारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल श्रीलंका: लसिथ मलिंगा (कप्तान), कुसल मेंडिस, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), एंजेलो मैथ्यूज, कुसल परेरा, दासुन शनाका, भानुका राजपक्षा, धनंजय डिसिल्वा, इसुरू उडाना, वानिंदु हसारंगा, लाहिरू कुमारा

कब-कहां देखें भारत vs श्रीलंका का LIVE T20I मैच January 04, 2020 at 05:44PM

गुवाहटी के नेतृत्व वाली टीम इंडिया आज श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगज करने उतरेगी। अपने नए साल की शुरुआत दोनों टीमें जीत से करना चाहेंगी और ऐसे में श्रीलंका के सीनियर गेंदबाज और कप्तान के नेतृत्व में उतरने वाली लंकाई टीम यहां मेजबान टीम के खिलाफ कड़ी चुनौती पेश करने का पूरा जोर लगाएगी। इस सीरीज में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे हैं। दूसरी ओर शिखर के नियमित जोड़ीदार और टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा को इस सीरीज में आराम दिया गया है। कब खेला जाएगा भारत (IND) और श्रीलंका (SL) के बीच सीरीज का पहला टी20 इंटरनैशनल मैच? भारत (IND) और श्रीलंका (SL) के बीच सीरीज का पहला टी20 इंटरनैशनल मैच रविवार, 5 जनवरी को खेला जाएगा। भारत (IND) और श्रीलंका (SL) के बीच सीरीज का पहला टी20 इंटरनैशनल मुकाबला कहां खेला जाएगा?भारत (IND) और श्रीलंका (SL)के बीच सीरीज का पहला टी20 इंटरनैशनल मुकाबला गुवाहटी के बारासपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत (IND) और श्रीलंका (SL) के बीच सीरीज का पहला टी20 इंटरनैशनल मैच कितने बजे शुरू होगा?भारत (IND) और श्रीलंका (SL) के बीच सीरीज का पहला टी20 इंटरनैशनल मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 07:00 बजे शुरू होगा। भारत (IND) और श्रीलंका (SL) के बीच सीरीज का पहला टी20 इंटरनैशनल मैच का लाइव स्कोरकार्ड आप कहां देख सकते हैं?भारत (IND) और श्रीलंका (SL) के बीच सीरीज के पहले टी20 इंटरनैशनल मैच के सभी लाइव अपडेट्स और स्कोरकार्ड आप nbt.in पर देख पाएंगे। पिच और मौसममैच से दो पहले से यहां बारिश हो रही है। लेकिन फैन्स से लिए आज मौसभ विभाग की भविष्यवाणी ने राहत की खबर दी है। आज मैच से पहले गुवाहटी का मौसम साफ हो जाएगा। इस मैदान पर रन बरसने के खूब आसार हैं और दोनों ही टीमें यहां लक्ष्य को चेज करना पसंद करेंगी। सर्दियां यहां जोर पकड़ चुकी हैं और ऐसे में यह साफ है कि मैच पर ओस भी अपना प्रभाव जमाएगी। टीमें:- भारतशिखर धवन, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर (WK), शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, वॉशिंग्टन सुंदर, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह, मनीष पांडे, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर श्रीलंकादनुष्का गुणातिलाका, अविष्का फर्नांडो, ओशाडा फर्नांडो, भानुका राजपक्षा, कुसल परेरा (WK), एंजिलो मैथ्यूज, दसुन शनाका, इसरु उडाना, वानीडु हसरंगा, लसिथ मलिंगा (C), लाहिरु कुमारा, धनंजय डि सिल्वा, निरोशन डिकवेला, कुसल मेंडिस, कसुन रजिथा, लक्षन संदाकन

लबुशाने बड़े खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हुए, उन्होंने अपनी तकनीक से ब्रैडमैन की याद दिलाई January 04, 2020 at 05:23PM

खेल डेस्क. मार्नश लबुशाने ने एक साल पहले दुबई में पाक के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। वे दूसरी गेंद पर शून्य पर आउट हो गए थे। 6 महीने पहले वे रिजर्व बेंच पर थे। प्लेइंग-11 में उनकी जगह पक्की नहीं थी। एशेज के दूसरे टेस्ट में स्टीव स्मिथ के चोटिल होने के बाद लबुशाने को लाइफलाइन मिली। कन्कशन के नए नियम के अनुसार सिर में चोट लगने के बाद दूसरे खिलाड़ी को शामिल किया जा सकता है। लबुशाने ने इस टेस्ट में 59 रन बनाकर मैच ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई। इस पारी ने टीम में उनकी जगह पक्की कर दी।

इसके बाद उनके करियर में नया मोड़ आया। लॉर्ड्स टेस्ट के 6 महीने बाद लबुशाने का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। अंतिम 10 पारियों में उन्होंने 6 बार 50+ का स्कोर बनाया। इसमें तीन शतक भी है। इसके अलावा उन्होंने कई और रिकॉर्ड बनाए। वे 14 टेस्ट की 22 पारियों में 1400 रन के साथ इतिहास में पांचवें सबसे तेज रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं और खुद को बड़े खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल कर लिया है। उनसे आगे सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रेडमैन (2115), इंग्लैंड के हर्बर्ट (1611), विंडीज के एवर्टन वीक्स (1520) और ऑस्ट्रेलिया के आर्थर मॉरिस (1408) ही हैं।

लबुशाने ने ब्रैडमैन की याद दिलाई

लबुशाने ने अपनी तकनीक से ब्रैडमैन की याद दिला दी है। इंग्लैंड, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली तीन सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर लबुशाने आईसीसी रैंकिंग में टॉप-5 में आ गए हैं। मौजूदा समय में वे चौथे नंबर पर हैं। उनके आगे सिर्फ विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और केन विलियम्सन हैं।

लबुशाने के प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी उत्साह है। 2018 में बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद से टीम संघर्ष कर रही थी। लेकिन टीम अब अच्छी दिख रही है। टेम्परिंग विवाद के बाद वॉर्नर और स्मिथ पर एक साल का बैन था। इस कारण टीम के बल्लेबाज स्ट्रगल कर रहे थे। टीम की बल्लेबाजी अब शानदार दिख रही है। स्मिथ और वॉर्नर भी टीम में हैं। लबुशाने और स्मिथ की जोड़ी ने कई पुराने दिग्गजों की याद दिला दी है।

युवा खिलाड़ियों को प्रदर्शन बरकरार रखना होगा

द्रविड़-लक्ष्मण, सोबर्स-कन्हाई जैसे खिलाड़ियों ने कई महत्वपूर्ण साझेदारी की। लेकिन युवा खिलाड़ी को अपने इस प्रदर्शन को बरकरार रखना होगा। क्रिकेट इतिहास में कई ऐसे मौके आए हैं जब एक या दो सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद खिलाड़ी बाहर हो गए। करियर में उतार-चढ़ाव नई बात नहीं है। लंबे करियर में हर बल्लेबाज और गेंदबाज को इससे गुजरना होता है। यह एक खिलाड़ी की असली परीक्षा होती है। आने वाला कठिन समय लबुशाने का इंतजार रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलियाई मार्नश लबुशाने ने अंतिम 10 पारियों में 6 बार 50+ का स्कोर बनाया।

महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने कहा- ओलिंपिक में हम खुद के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी, बेहतर खेले तो किसी भी टीम को हरा सकते हैं January 04, 2020 at 04:36PM

खेल डेस्क.भारतीय महिला हॉकी टीम ने टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर लिया है। यह पहला मौका होगा जब लगातार दो बार टीम ओलिंपिक में खेलेगी। इससे पहले 2016 में रियो ओलिंपिक में खेली थी और 12वें स्थान पर रही थी। तब 1980 के बाद महिला टीम ने ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई किया था। 1980 के मॉस्को ओलिंपिक में चौथा स्थान प्राप्त हुआ था। 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में वह चौथे और वर्ल्ड कप में आठवें स्थान पर रही।

टीम एशियन गेम्स (2018) में दूसरे, एशिया कप (2017) में पहले और एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी (2018) में दूसरे स्थान पर रही। टीम के प्रदर्शन में लगातार सुधार हो रहा है और उससे दुनिया के सबसे बड़े खेल इवेंट में पदक की उम्मीदें हैं। ओलिंपिक की तैयारियों को जानने के लिए दैनिक भास्कर ने कप्तान रानी रामपाल से बातचीत की।

1. ओलिंपिक में पहुंचने वाली सभी टीमें मजबूत होती है, कप्तान के रूप में आप किस देश को अपना प्रतिद्वंदी मानती हैं?

‘ओलिंपिक में इंडिया हॉकी टीम का मुख्य प्रतिद्वंदी इंडिया टीम ही है। अगर हम अच्छा खेलेंगे तो हम किसी भी टीम से जीत सकते हैं। अगर हम ही अच्छा नहीं खेलेंगे तो हमारा चैलेंज खुद से ही होगा। किसी भी देश का नाम मायने नहीं रखता है। आप उस दिन कैसा खेलते हैं वह महत्व रखता है। अगर हम बेहतर खेलते हैं और एक टीम के रूप में खेलते हैं, तो किसी भी देश को हराने की क्षमता रखते हैं। किसी देश की रैकिंग से डरने की जरूरत नहीं है। बल्कि उस दिन उस टीम से बेहतर खेलना ज्यादा जरूरी है।’

2. ओलिंपिक क्वालिफाई करने के बाद महिला टीम से लोगों की उम्मीदें ज्यादा बढ़ गईं है? क्या ओलिंपिक को लेकर टीम के खिलाड़ियों पर दबाव होगा?

‘सबसे बड़ा दबाव होता है कि आप ओलिंपिक में जाएंगे या नहीं, लेकिन हम लोग क्वालिफाई कर चुके हैं। यह अच्छी बात है कि लोगों को महिला हॉकी टीम से उम्मीदें बढ़ी हैं, हम इससे खुश हैं। मुझे उम्मीद है कि टीम के खिलाड़ी सबकी उम्मीदों पर खड़े उतरेंगे। मुझे विश्वास है कि सभी ओलिंपिक में अपना बेस्ट देंगी।’

3. फिटनेस को रखते हुए डाइट प्लान में क्या परिवर्तन किया गया है? टीम के खिलाड़ी किस चीज से परहेज कर रहे हैं?

‘हॉकी के लिए फिटनेस जरूरी है। ऐसे में डाइट का महत्व बढ़ जाता है। क्योंकि रोज पूरी क्षमता के साथ प्रैक्टिस करना हाेता है। साथ ही मैच में पूरी क्षमता के साथ ग्राउंड में उतरना होता है। ऐसे में हेल्दी फूड खाना ज्यादा महत्व रखता है। डाइटिशियन उस हिसाब से खाने की मेन्यू में चेंज करते रहते हैं। हमें मीठा और जंक फूड खाने से मना किया गया है। साथ ही फैट बढ़ाने वाली चीजों से दूर रहने को भी कहा जाता है।’

4. खिलाड़ियों का फिटनेस अभी कैसा है, आप खिलाड़ियों के फिटनेस को लेकर संतुष्ट हैं?

‘वर्तमान में खिलाड़ियों का फिटनेस लेवल ठीक है। पिछले कुछ सालों से फिटनेस पर फोकस किया जा रहा है। फिटनेस को लेकर साइंटिफिक एडवाइजर वेन पैट्रिक लोम्बार्ड योजना तैयार करते हैं। वह टीम के साथ बेहतर काम कर रहे हैं। वह टूर्नामेंट के पहले क्या करना चाहिए, मैच न होने पर क्या करना चाहिए, मैच नजदीक आने पर क्या करना चाहिए। इन सभी चीजों को लेकर प्लान तैयार करते हैं। इसका टीम को फायदा पहुंचा है।’

5. हॉकी में फिटनेस और तकनीक के साथ ही खिलाड़ियों की मानसिक स्थिति भी ग्राउंड पर महत्व रखता है, इसे लेकर क्या किया जा रहा है?

‘जी बिल्कुल अब फिटनेस और तकनीक के साथ ही आपका माइंड भी आपके खेल पर प्रभाव डालता है। आप मैदान में विभिन्न परिस्थितियों में अपने को ग्राउंड में किस तरह रख पाते हैं, आप क्या सोचते हैं। इसका प्रभाव कहीं न कहीं आपके प्रदर्शन पर पड़ता है। इसलिए कैंप के दौरान साइकोलॉजिक सेशन होता है। जिसमें दबाव से कैसे निपटना है, आपको कैसे अपने को कूल रखना है। इन सबके बारे में बताया जाता है। चूंकि ओलिंपिक गेम्स में हर मैच आपका महत्वपूर्ण होता है। ऐेस में इस पर ज्यादा फोकस करना होगा।’

6. ओलिंपिक के दौरान जापान में काफी गर्मी होगी, क्या इसको लेकर चिंतित है, क्या टीम के प्रदर्शन पर इसका प्रभाव पड़ेगा?

‘जिस समय टोक्यो में ओलिंपिक है, उस दौरान जापान में गर्मी पड़ेगी। इसको लेकर ज्यादा चिंता करने की जरूरत है, क्योंकि इंडिया में भी काफी गर्मी पड़ती है। भारतीय प्लेयर इसे जानते हैं। मार्च के बाद यहां भी गर्मी शुरू हो जाती है। टोक्यो में हम खेल चुके हैं।’

7. टोक्यो से पहले टीम को एक्सपोजर देने के लिए टीम मैनेजमेंट की क्या प्लान है?

‘टोक्यो से पहले टीम मैनेजमेंट ने टीम को एक्सपोजर देने के लिए कई देशों का टूर प्लान किया है, जिसमें न्यूजीलैंड के लिए टीम इसी महीने जाएगी। वहीं, उसके बाद स्पेन का टूर हैं। एशियन चैम्पियनशिप है, जो कोरिया में होना है। टीम को वहां भी जाना है। टीम मैनेजमेंट व हॉकी इंडिया इसको लेकर प्लान तैयार कर रहे हैं।’

8. टीम कॉम्बिनेशन कैसा है, फॉरवर्ड में आपके अलावा टीम का दारोमदार किस पर होगा?

‘वर्तमान टीम युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण है। टीम में शामिल हर खिलाड़ी टीम की जरूरत के हिसाब से खेलने की क्षमता रखती हैं। इस समय में टीम में वैराइटी है। जरूरत के हिसाब से मैच दर मैच उनका इस्तेमाल किया जाएगा। टीम किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं है। जीतने के लिए टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को ही योगदान करना होगा। केवल किसी एक खिलाड़ी के प्रदर्शन के बल पर जीत पाना संभव नहीं है।’

9. डिफेंडर सुनीता ने संन्यास ले लिया है, क्या टीम को नुकसान होगा?

‘डिफेंडर सुनीता 10 साल से इंडिया के लिए खेल रही हैं। इंजरी के कारण उन्हें संन्यास लेना पड़ रहा है। दर्द के साथ खेल पाना संभव नहीं है। सुनीता का भी टीम में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। किसी भी खिलाड़ी के कमी को पूरा कर पाना दूसरे खिलाड़ी के लिए संभव नहीं होता है। लेकिन यह एक प्रक्रिया है। जो हर खिलाड़ी और टीम को गुजरना पड़ता है।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rani Rampal: Women Hockey Team Captain Rani Rampal Speaks On 2020 Tokyo Olympic Hockey; Rani Rampal Exclusive Interview

भारत-श्रीलंका के बीच पहला मैच आज गुवाहाटी में, चोट से उबरे बुमराह 4 महीने बाद खेलेंगे January 04, 2020 at 04:20PM

खेल डेस्क. भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी-20 की सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। चोट से उबरे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ओपनर शिखर धवन की इस सीरीज से टीम में वापसी करेंगे। बुमराह ने पिछला मैच अगस्त 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। यह टेस्ट था।वहीं, धवन ने 10 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 मैच खेला था।

रोहित की जगह धवन करेंगे केएल राहुल के साथ ओपनिंग

इस सीरीज में रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है। धवन ने रणजी ट्रॉफी में शतक लगाकर अपनी फिटनेस साबित की है। रोहित की जगह टीम में शामिल हुए धवन को अब इंटरनेशनल क्रिकेट में भी अपनी फॉर्म साबित करनी होगी। उनके साथ लोकेश राहुल ओपनिंग करने उतरेंगे।

मौसम और पिच रिपोर्ट
गुवाहाटी में अधिकतम 24° और न्यूनतम तापमान 13° सेल्सियस रहेगा। मैच के दौरान हल्की बारिश की संभावना है। यहां अब तक हुए 4 टी-20 मैचों मेंपहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 2 और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने भी 2 मैच ही जीते हैं। इस मैदान पर पहली पारी में औसत स्कोर 127 और दूसरी पारी में 118 रहा है।

भारत अब तक श्रीलंका से टी-20 सीरीज नहीं हारा
दोनों टीमों के बीच अब तक 6 टी-20 सीरीज हुई हैं। इसमें भारत ने 5 सीरीज जीतीं, एक ड्रॉ रही। यानी टीम इंडिया आज तक श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज नहीं हारी।दोनों टीमों के बीच अब तक हुए 16 टी-20 में भारत ने 11 में जीत दर्ज की। श्रीलंका को सिर्फ 5 में जीत मिली।दोनों टीमों के बीच आखिरी मैच 12 मार्च 2018 को हुआ था। इसमें भारत को 6 विकेट से जीत मिली थी।

मैथ्यूज की डेढ़ साल बाद टीम में वापसी
श्रीलंकाई टीम का भारतीय जमीन पर टी-20 में रिकॉर्ड खराब रहा है। हालांकि, इस बार कप्तान लसिथ मलिंगा के नेतृत्व में श्रीलंका थोड़ी मजबूत लग रही है। टीम में अनुभवी खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज को वापस बुलाया गया है। उन्होंने पिछला टी-20 14 अगस्त 2018 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। श्रीलंका के पास निरोशन डिकवेला, कुशल मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा जैसे कुछ अन्य अनुभवी खिलाड़ी हैं।

कोहली के पास सबसे ज्यादा रन बनाने का मौका
भारतीय कप्तान विराट कोहली मैच में 1 रन बनाते ही टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। इस वक्त रोहित शर्मा और विराट कोहली इस फॉर्मेट में2633 रन के साथ बराबरी पर हैं। रोहित को इस सीरीज में आराम दिया गया है। ऐसे में कोहली के पास उनसे आगे निकलने का मौका है।कोहली ने अब तक 75 मैच में 52.66 की औसत और रोहित ने 104 टी-20 में 32.10 की औसत से रन बनाए हैं।

##

स्टेडियम में बैनर-पोस्टर ले जाने पर प्रतिबंध
असम क्रिकेट एसोसिएशन (एसीए) ने मैच में किसी भी प्रकार के बैनर-पोस्टर ले जाने पर प्रतिबंध लगाया है। हालांकि, गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त ने कहा- इस फैसले से नागरिकता कानून के विरोध का कोई लेना-देना नहीं है। यह प्रतिबंध सिर्फ सुरक्षा कारणों के चलते लगाया गया है। एसीए के मुताबिक, मैच के दौरान चौके-छक्के के प्लेकार्ड के अलावा लिखने वाले मार्कर पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। मैच में पुरुषों को पर्स, लैडिज को हैंडबैग, मोबाइल फोन और वाहनों की चाभीले जाने की अनुमति ही रहेगी।

गुवाहाटी में ऑस्ट्रेलियाई टीम की बस पर हुआ था हमला
भारतीय टीम ने गुवाहाटी में एकमात्र टी-20 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 अक्टूबर 2017 को खेला था। इसमें भारत को 8 विकेट से हार मिली थी। मैच के बाद बस से होटल लौट रही ऑस्ट्रेलियाई टीम पर किसी ने पत्थर से हमला किया था। गनीमत रही कि कोई खिलाड़ी जख्मी नहीं हुआ। इस मामले में एसीए के सचिव देवाजीज सैकिया ने शुक्रवार को कहा- हम हर परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

दोनों टीमें

भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, संजू सैमसन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह और वॉशिंगटन सुंदर।

श्रीलंका: लसिथ मलिंगा (कप्तान), धनंजय डि सिल्वा, वानिंधु हसरंगा, निरोशन डिक्वेला (विकेटकीपर), ओशदा फर्नांडो, अविष्का फर्नांडो, दानुष्का गुनातिलका, लारिरू कुमारा, एंजेलो मैथ्यूज, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, भानुका राजपक्षे, कुसन रजिता, लक्षन संदकन, दासुन सनाका, इसरू उडाना।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
India (IND) Vs Sri Lanka (SL) Head to Head Guwahati T20I: India Vs West Indies 1st t20 Barsapara Stadium Records and Starts
India (IND) Vs Sri Lanka (SL) Head to Head Guwahati T20I: India Vs West Indies 1st t20 Barsapara Stadium Records and Starts

जानें, अख्तर ने किस भारतीय खिलाड़ी को कहा सबसे अच्छा.. January 04, 2020 at 04:55PM

नई दिल्लीभारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक संबंधों में तनाव के बावजूद कई क्रिकेट खिलाड़ियों के बीच अच्छे संबंध रहे हैं। पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने पाकिस्तान और भारतीय क्रिकेटरों के संबंधों का एक और उदाहरण पेश किया है। अख्तर ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर एक विडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह अपने कुछ साथियों के साथ बात कर रहे हैं। इसी दौरान रावलपिंडी एक्सप्रेस ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज को सबसे बेहतर इनसान बताया है। इस विडियो में यह एक सवाल-जवाब का सेशन था, जिसमें अख्तर से कई सवाल पूछे गए। इसमें एक सवाल यह था कि मैदान पर सर्वश्रेष्ठ इनसान कौन था? अख्तर ने इस सवाल के जवाब में आशीष नेहरा का नाम लिया। अख्तर ने कहा कि नेहरा एक अच्छे गेंदबाज थे लेकिन साथ ही वह बहुत अच्छे इनसान भी थे। पाकिस्तानी दिग्गज ने नेहरा की तारीफ करते हुए कहा कि बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज हमेशा मदद के लिए तैयार रहता था। नेहरा का करियरनेहरा ने करीब दो दशक तक भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया। 2018 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया। 1999 में अपना डेब्यू करने वाले नेहरा ने 17 टेस्ट, 120 वनडे इंटरनैशनल और 26 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले। नेहरा को अपने करियर के दौरान कई बार चोट का सामना करना पड़ा। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उनकी करीब 12 सर्जरी हो चुकी हैं। उन्होंने टेस्ट में 44, वनडे में 157 और टी20 इंटरनैशनल में 34 विकेट लिए। 2011 की विश्व कप विजेता टीम में नेहरा शामिल थे। बीसीसीआई की तारीफअख्तर ने इसके बाद कहा कि मोहम्मद यूसुफ सबसे दिलदार पाकिस्तानी खिलाड़ी थे। अख्तर ने बीसीसीआई की भी तारीफ की जिन्होंने सौरभ गांगुली को बोर्ड प्रेजिडेंट बनाया है। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से भी अनुरोध किया कि वह किसी क्रिकेटर को बोर्ड का अध्यक्ष बनाए। कनेरिया विवाद के चलते भी सुर्खियों में थे अख्तरलेग स्पिनर दानिश कनेरिया पर किए गए हालिया कॉमेंट के बाद भी अख्तर सुर्खियों में थे। उन्होंने कहा था कि कुछ खिलाड़ी कनेरिया से उनके हिंदू होने के कारण भेदभाव करते थे। अख्तर ने हालांकि बाद में साफ किया था कि यह पाकिस्तानी टीम का कल्चर नहीं था बल्कि केवल कुछ खिलाड़ी ही ऐसा किया करते थे।

CAA पर विराट, 'जानकारी लूंगा, फिर कुछ कहूंगा' January 04, 2020 at 12:35AM

गुवाहाटीटीम इंडिया के कैप्टन ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) पर किसी तरह की टिप्पणी करने से खुद को दूर रखा। उन्होंने कहा कि इस तरह के संवेदनशील मुद्दे पर बिना पूरी तरह जानकारी लिए कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ 5 जनवरी से 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज गुवाहाटी से ही करेगी। सीएए को लेकर गुवाहाटी में काफी विरोध प्रदर्शन हुए थे। विराट ने पहले टी20 की पूर्व संध्या पर कहा, 'इस मामले पर (सीएए) मैं किसी भी तरह गैर-जिम्मेदार होकर कुछ नहीं कहना चाहता, जिसे लेकर अलग-अलग विचार हैं। मुझे पूरी जानकारी लेने की जरूरत है, इसके क्या मायने हैं, यह जानना जरूरी है। इसके बाद जिम्मेदारी से अपने विचार रखूंगा।' देखें, बता दें कि तीन पड़ोसी देशों (अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान) से धार्मिक उत्पीड़न की वजह से भारत में शरण चाहने वाले हिंदू, सिख, इसाई, पारसी, बौद्ध और जैन समुदाय के लोगों को नागरिकता देने के लिए सीएए-2019 बनाया गया है। साल 2016 में विराट कोहली ने नोटबंदी (500 और 1000 के नोट बंद) को 'भारतीय राजनीति में सबसे बड़ा कदम' बताया था। इसके बाद कई लोगों ने उनके इस बयान को लेकर कड़ी आलोचना की थी। सीएए को लेकर विराट ने साफ किया कि वह बिना पूरी तरह जानकारी लिए इस मुद्दे पर कुछ भी कहने से बचेंगे ताकि किसी तरह का विवाद खड़ा नहीं हो। उन्होंने कहा, 'जब आप कुछ कहते हैं, तो फिर दूसरा कोई कुछ और कहता है। इसलिए, मैं मैं किसी भी तरह ऐसे मुद्दे में फंसना नहीं चाहूंगा जिसके बारे में मुझे पूरी जानकारी नहीं है।' कोहली हालांकि इस शहर में सुरक्षा इंतजामों को लेकर खुश नजर आए और उन्होंने कहा कि गुवाहाटी पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने कहा, 'शहर पूरी तरह सुरक्षित है। हमने सड़कों पर किसी तरह की समस्या नहीं देखी।'

जानें, क्यों कोहली हैं 4 दिवसीय टेस्ट के खिलाफ January 04, 2020 at 12:15AM

गुवाहाटीभारतीय कप्तान ने शनिवार को आईसीसी द्वारा प्रस्तावित ‘चार दिवसीय टेस्ट’ का कड़ा विरोध किया। उन्होंने कहा कि वह खेल के पारपंरिक पांच दिवसीय प्रारूप में छेड़छाड़ के पक्ष में नहीं हैं। आईसीसी व्यवसायिक रूप से लुभावने संक्षिप्त प्रारूपों के लिए ज्यादा दिन निकालने के लिए 2023 से 2031 की अगले एफटीपी कार्यक्रम में चार दिवसीय टेस्ट मैच आजमाना चाहता है। हालांकि इसका अभी प्रस्ताव ही दिया गया है और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी इस प्रारूप को आजमाने की इच्छा व्यक्त की। सीनियर गेंदबाज नाथन लियोन ने इसे ‘हास्यास्पद’ करार किया। विश्व क्रिकेट के बड़े खिलाड़ियों में से एक कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, ‘मेरे हिसाब से, इसमें कोई छेड़छाड़ नहीं की जानी चाहिए। जैसा कि मैंने कहा कि डे-नाइट मुकाबला टेस्ट क्रिकेट का व्यवसायीकरण की ओर एक और कदम है। इसके लिए रोमांच पैदा करना एक अलग बात है लेकिन इसमें ज्यादा छेड़छाड़ नहीं की जा सकती। मैं ऐसा नहीं मानता।’ पढ़ें- भारत ने हाल में डे-नाइट टेस्ट खेला और कोहली अभी पांच दिवसीय प्रारूप में केवल यही बदलाव देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरे हिसाब से टेस्ट क्रिकेट में बस डे-नाइट टेस्ट का ही बदलाव बहुत है।’ भारतीय कप्तान को लगता है कि पांच दिवसीय में एक दिन कम करने की इच्छा सही नहीं हो सकती क्योंकि फिर इसे तीन दिवसीय करने की भी बातें होने लगेंगी। इसलिए 4 दिन के टेस्ट के पक्ष में नहीं कोहली कोहली ने कहा, ‘आप सिर्फ दर्शकों की संख्या, मनोरंजन और ऐसी ही कुछ दूसरी बातें कर रहे हो। मुझे लगता है कि फिर आपकी इच्छा सही नहीं होगी क्योंकि फिर आप तीन दिवसीय टेस्ट की बात करोगे। मेरा मतलब है कि यह सब कहीं खत्म नहीं होगा। फिर आप कहोगे कि टेस्ट क्रिकेट विलुत्त हो रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘इसलिए मैं इसके हक में नहीं हूं। मुझे लगता है कि खेल के पारंपरिक प्रारूप के साथ यह उचित होगा। शुरू में क्रिकेट कैसे शुरू हुआ और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पांच दिवसीय टेस्ट सर्वश्रेष्ठ हुआ करता था।’ पढ़ें- कोहली ने कहा, ‘टी20 नए प्रारूप के हिसाब से अच्छा था। मुझसे 100 गेंद के प्रारूप (ईसीबी द्वारा शुरू किए गए) के बारे में पूछा गया और मैंने कहा कि मैं नहीं जाऊंगा और खुद को एक और प्रारूप को नहीं आजमाऊंगा, क्योंकि पहले ही बहुत कुछ चल रहा है।’

पुणे में होगी राष्ट्रीय बिलियर्ड्स-स्नूकर चैंपियनशिप January 04, 2020 at 12:50AM

पुणेपूर्व विश्व चैंपियन सहित देश के चोटी के खिलाड़ी 11 जनवरी से 9 फरवरी के बीच यहां होने वाली ‘मनीषा-वास्कोन’ राष्ट्रीय बिलियर्ड्स एवं स्नूकर चैंपियनशिप में भाग लेंगे। यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार, आडवाणी और पूर्व एशियाई बिलियर्ड्स चैंपियन सौरभ कोठारी सहित शीर्ष भारतीय एलीट क्यू खिलाड़ी एक महीने तक चलने वाली प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। टूर्नमेंट का आयोजन महाराष्ट्र बिलियर्ड्स और स्नूकर संघ और पीवाईसी हिंदू जिमखाना सीनियर पुरुष और महिला सहित 12 वर्गों में कराएगा। पुणे के पंकज आडवाणी 23 बार के वर्ल्ड चैंपियन हैं और राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित हो चुके हैं।

श्रीलंका के लिए सबसे बड़ी चुनौती होंगे विराट कोहली January 03, 2020 at 11:54PM

गुवाहाटी भारत और श्रीलंका के बीच रविवार से गुवाहाटी में टी20 इंटरनैशनल सीरीज का आगाज होगा। बांग्लादेश और वेस्ट इंडीज को क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में सीरीज मात देने के बाद टीम इंडिया की कोशिश नए साल का आगाज जीत के साथ करने की होगी। श्रीलंका के लिए सबसे बड़ी चुनौती भारतीय कप्तान के रूप में होगी। कोहली का टी20 इंटरनैशनल में श्रीलंका के खिलाफ शानदार रेकॉर्ड है। चार मैचों में चार हाफ सेंचुरी भारतीय कप्तान ने श्रीलंका के खिलाफ चार टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। कमाल की बात यह है कि इन चारों मैचों में कोहली ने हाफ सेंचुरी लगाई है। कोहली ने इन चार मैचों में एक बार नाबाद रहते हुए कुल 283 रन बनाए हैं। कोहली का बल्लेबाजी औसत 94.33 का रहा है। चारों मैच भारत से बाहरकोहली ने श्रीलंका के खिलाफ चार टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। संयोग की बात है कि ये चारों मैच भारत से बाहर खेले गए हैं। दो मैच श्रीलंका में और बांग्लादेश में खेले गए हैं। गुवाहाटी में कोहली पहली बार श्रीलंका के खिलाफ इस प्रारूप में खेलेंगे। सबसे ज्यादा रन बनाने के रेकॉर्ड से एक रन दूरकोहली इस समय रोहित शर्मा के साथ टी20 इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से टॉप पर हैं। दोनों बल्लेबाजों के नाम इस प्रारूप में 2633 रन हैं। कोहली के नाम 75 मैचों में 52.66 के औसत से इतने रन हैं। भारत का पलड़ा भारी भारत और श्रीलंका के बीच में अभी तक कुल 16 टी20 इंटरनैशनल मुकाबले हुए हैं। भारत ने इसमें से 11 में जीत हासिल की है। वहीं श्रीलंका ने पांच मैच जीते हैं। हालिया रेकॉर्ड की बात करें तो भारत ने छह मैच जीते हैं और दो हारे हैं।

IND v SL: नए साल की शुरुआत में बुमराह, धवन पर निगाह January 03, 2020 at 11:20PM

गुवाहाटी भारत और श्रीलंका के बीच यहां के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच रविवार को खेला जाएगा। इस सीरीज में सभी का ध्यान भारत के दो दिग्गजों- शिखर धवन और जसप्रीत बुमराह पर रहेगा, जो चोटों के बाद वापसी कर रहे हैं। साल की शुरुआत जीत से करना चाहेगी टीम इंडिया विंडीज के खिलाफ भारत ने टी-20 और वनडे सीरीज दोनों में जीत हासिल की थी। इसके बाद टीम ब्रेक पर थी और अब नए साल की शुरुआत वह जीत के साथ करना चाहेगी। श्रीलंका की मौजूदा टीम को देखा जाए हर हाल में भारत का पलड़ा उस पर भारी लग रहा है। यह हालांकि टी-20 है और खेल के इस सबसे छोटे प्रारूप में कोई भी टीम किसी भी को हरा सकती है। यह इस प्रारूप की खूबी है। रणजी में दमदार फॉर्म में थे धवनधवन चोट के कारण टीम से बाहर थे। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में शतक जमाकर अपनी फिटनेस तो साबित कर दी है। अब सवाल यह है कि क्या धवन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उसी फॉर्म को जारी रख पाएंगे। उन पर जिम्मेदारी भी बड़ी है क्योंकि चयनकर्ताओं ने इस सीरीज के लिए उप-कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया है। रोहित इस समय फॉर्म में हैं और धवन के ऊपर अपने पूर्व साथी की जगह को भरने की जिम्मेदारी है। राहुल के पास भी मौका दूसरे सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल के लिए भी यह सीरीज अपने आप को साबित करने का एक और मंच है। विंडीज के खिलाफ दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने रोहित के साथ मिलकर टीम को मजबूत शुरुआत दी थीं। धवन के साथ भी उन्हें यही करना होगा लेकिन साथ ही निजी तौर पर तीसरे सलामी बल्लेबाज के लिए अपनी दावेदारी को मजबूत भी करना होगा। बुमराह की वापसी बुमराह भी जुलाई में विंडीज दौरे पर चोटिल हो गए थे। उसके बाद से यह उनकी पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज है। बुमराह के लिए यह सीरीज और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज एक परीक्षा है जो उन्हें न्यू जीलैंड दौरे के लिए देनी है। गेंदबाजी में कुंद हुई धार को बुमराह यहां तेज और पैनी करना चाहेंगे। इन दोनों के अलावा नवदीप सैनी, शार्दूल ठाकुर के लिए भी मौका है कि वह अपने आप को मौजूदा समय में बैकअप गेंदबाज को तौर पर ही सही लेकिन अपनी दावेदारी को पुख्ता करें। क्या पंत लगा पाएंगे 'पंच' हमेशा की तरह विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत भी जाहिर तौर पर एक और परीक्षा से गुजरेंगे। हां यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस सीरीज में भी संजू सैमसन ड्रैसिंग में गर्मी लेंगे या उन्हें मैदान पर उतार कर मेहनत करवाई जाएगी। श्रीलंका के सामने मुश्किल चुनौतीदूसरी तरफ श्रीलंका के लिए इस समय हर सीरीज कड़ी परीक्षा है। कप्तान लसिथ मलिंगा के नेतृत्व में भारत आई श्रीलंका ने टीम में अनुभवी खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज को वापस बुलाया है। उसके पास निरोशन डिकवेला, कुशल मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा जैसे कुछ अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन क्या यह सभी भारतीय जमीन पर श्रीलंका के बुरे इतिहास को बदलने में सक्षम हैं, इस पर संदेह लगता है। कुल मिलाकर दोनों टीमें नए साल में विजयी शुरुआत चाहेंगी और इसी साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप की तैयारियों पर ध्यान देंगी। टीमें (सम्भावित): भारत : विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), लोकेश राहुल, नवदीप सैनी, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दूल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर। श्रीलंका : लसिथ मलिंगा (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा, वानिंडु हसारंगा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), ओशाडा फर्नांडो, अविश्का फर्नांडो, दानुष्का गुणाथिलका, लाहिरु कुमारा, एंजेलो मैथ्यूज, कुशल मेंडिस, कुशल परेरा, भानुका राजापक्षा, कासुन राजिथा, लक्षण संदकाना, दासुन शनका, इसुरु उदाना।

एटीपी कप में फ्रांस की पहली जीत, गेल मोनफिल्स ने चिली के क्रिस्चियन गैरिन को हराया January 03, 2020 at 11:10PM

ब्रिसबेन. एटीपी कप में फ्रांस ने शनिवार को पहली जीत दर्ज की। उसने ग्रुप मुकाबले में चिली को 2-1 से हराया। फ्रांस के लिए गेल मोनफिल्स और बेनोइट पेयर ने अपने-अपने सिंगल्स मुकाबले जीते। मोनफिल्स ने क्रिस्चियन गैरिन को 6-3, 7-5 से मात दी जबकि पेयर ने एक कड़े मुकाबले में निकोलस जैरी को 6-7(3/7), 6-3, 6-3 से शिकस्त दी। हालांकि, चिली ने डबल्स मुकाबला जीतकर थोड़ी लाज बचा ली।

नए शुरू हुए एटीपी कप के मैच बेस्ट ऑफ थ्री फॉर्मेट में हो रहे हैं। टीमों के बीच दो सिंगल्स और एक डबल्स मैच खेला जाएगा।

विश्व नंबर-55 साइमन जाइल्स फ्रांस की कप्तानी कर रहे

इस टूर्नामेंट के लिए फ्रांस की कप्तानी विश्व नंबर 55 साइमन जाइल्स कर रहे हैं। पेयर और मोनफिल्स ने कप्तान की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘वे (साइमन) विश्व रैंकिंग में टॉप-10 खिलाड़ी रहे हैं। उन्हें विरोधी खिलाड़ियों की कमी के बारे में पता है। वे हमारा खेल भी जानते हैं। ऐसे में इतने अनुभवी खिलाड़ी की मौजूदगी टीम के काम आती है।’’

साइमन 2009 में विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर थे। ये उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है।

शनिवार को सर्बिया का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा

नोवाक जोकोविच की अगुआई में शनिवार को सर्बिया का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा। अफ्रीकी टीम की कप्तानी केविन एंडरसन कर रहे हैं। वहीं, ग्रुप-ई के एक मैच में अर्जेंटीना का सामना पोलैंड से होगा जबकि ग्रुप-बी में जापान और उरुग्वे की भिड़ंत होगी। ये मैच पर्थ में खेला जाएगा।

एटीपी कप में 24 टीमों को 6 ग्रुप में बांटा गया

इस टूर्नामेंट में दुनियाभर की 24 टीमें खेल रही हैं। टीमों को 6 ग्रुप में बांटा गया है। हर टीम तीन राउंड रॉबिन मुकाबले खेलेगी।हर ग्रुप की विजेता और दो सर्वश्रेष्ठ रनरअप टीमें क्वार्टर फाइनल खेलेंगी। फाइनल 12 जनवरी को खेला जाएगा।

हर देश के टॉप खिलाड़ी क्वालिफाई करते हैं
डेविस कप और एटीपी कप दोनों टीम टूर्नामेंट है। लेकिन दोनों अलग हैं। एटीपी कप के लिए हर देश के टॉप रैंकिंग वाले खिलाड़ी क्वालिफाई करते हैं। उनकी रैंकिंग से देश क्वालिफाई होता है। डेविस कप में टीमों को क्वालिफाई मैच खेलना होता है।

एटीपी कप की 24 टीमें
ग्रुप ए- सर्बिया, फ्रांस, द. अफ्रीका, चिली।
ग्रुप बी- स्पेन, जापान, जॉर्जिया, उरुग्वे।
ग्रुप सी- बेल्जियम, ब्रिटेन, बुल्गारिया, मोल्दोवा।
ग्रुप डी- रूस, इटली, अमेरिका, नॉर्वे।
ग्रुप ई- ऑस्ट्रिया, क्रोएशिया, अर्जेंटीना, पोलैंड।
ग्रुप एफ- जर्मनी, यूनान, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फ्रांस के गेल मोनफिल्स ने चिली के क्रिस्चियन गैरिन को 6-3, 7-5 से मात दी।

सिडनी टेस्ट : लाबुशाने ने ऑस्ट्रेलिया को किया मजबूत January 03, 2020 at 11:01PM

सिडनीमार्नस ने अपने करियर का पहला दोहरा शतक जमा यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 454 रनों के मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया। जवाब में न्यू जीलैंड टीम ने भी अच्छी शुरुआत की है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यू जीलैंड ने भी बिना कोई विकेट खोए 63 रन बना लिए। उसकी टॉम लाथम (नाबाद 26) और टॉम ब्लंडल (नाबाद 34) सलामी जोड़ी विकेट पर मजबूती से खड़ी हुई है। इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत तीन विकेट के नुकसान पर 283 रनों के साथ की। मैथ्यू वेड दूसरे दिन अपने खाते में एक भी रन नहीं जोड़ पाए। वह 22 के निजी स्कोर पर विल सोमरविले का शिकार बने। ट्रेविस हेड सिर्फ 10 रन बना पाए। निचले क्रम में टिम पेन ने लाबुशाने के साथ 79 रनों की साझेदारी की। इस बीच लाबुशाने अपने करियर का पहला दोहरा शतक जमा चुके थे। पेन भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन कोलिन डी ग्रांडहोम की गेंद पर वह चूक गए और बोल्ड हो गए। देखें स्कोरकार्ड- कप्तान के बाद लाबुशाने भी 416 के कुल स्कोर पर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 363 गेंदों का सामना कर 19 चौके और एक छक्का लगाया। जेम्स पैटिनसन (2), पैट कमिंस (8) के जल्दी आउट होने के बाद लगा की टीम सिमटने वाली है। हालांकि मिशेल स्टार्क ने 21 गेंदों पर 22 रन बनाकर टीम को 450 के पार पहुंचाया। वह टीम के आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए। न्यू जीलैंड के लिए डी ग्रांडहोम, वेग्नर ने तीन-तीन विकेट लिए। टॉड एस्ले के हिस्से दो सफलताएं आईं। मैट हेनरी और सोमरविले ने एक-एक विकेट लिए।

चोट से उबरे बुमराह ने नेट प्रैक्टिस के दौरान शानदार गेंदबाजी की, बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो January 03, 2020 at 08:38PM

खेल डेस्क. भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह श्रीलंका के खिलाफ रविवार (5 जनवरी) से शुरू होने जा रही टी20 सीरीज से वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। गुवाहाटी में होने वाले सीरीज के पहले मैच के लिए उन्होंने शुक्रवार को नेट प्रैक्टिस भी की। जिसका एक फोटो और वीडियो बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया और उनके फिट होने की जानकारी दी। गेंदबाजी अभ्यास के दौरान बुमराह अपनी गेंद से स्टम्प को गिरा देते हैं।

बीसीसीआई ने बुमराह का जो फोटो शेयर किया उसमें वे टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण के साथ नजर आ रहे हैं। इसके साथ लिखा, 'वे वापस आ गए, बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम की नेट्स पर बुमराह एक सत्र बिताने के लिए तैयार।' वहीं वीडियो के साथ लिखा, 'क्या किसी ने इस नजारे को याद किया? जसप्रीत बुमराह ने ये कैसा किया?#TeamIndia #INDvSL बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम।'

##

चार महीने पहले खेला था आखिरी मैच

बुमराह स्ट्रेस फ्रेक्चर की वजह से बीते कई महीनों से टीम से बाहर चल रहे थे। इसी वजह से वे पिछले साल दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज में भी हिस्सा नहीं ले सके थे। उन्होंने अपना आखिरी मैच सितंबर 2019 में विंडीज के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के दौरान खेला था। दिसंबर 2019 में टीम फिजियो नितिन मेनन ने उन्हें पूरी तरह फिट घोषित किया। जिसके बाद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया।

चहल और अश्विन से आगे निकल सकते हैं बुमराह

बुमराह अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अबतक 42 मैचों में 51 विकेट ले चुके हैं। वे इस फॉर्मेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। पहले नंबर पर संयुक्त रूप से युजवेंद्र चहल (52 विकेट) और आर. अश्विन (52 विकेट) हैं। बुमराह सिर्फ दो विकेट लेकर इन दोनों से आगे निकल सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच भरत अरुण के साथ जसप्रीत बुमराह (दाएं)।

कैंप ट्रेनिंग का स्तर बढ़ाने पर करेंगे फोकस: हॉकी कोच January 03, 2020 at 09:25PM

नई दिल्ली भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच इस महीने के अंत में होने वाले न्यू जीलैंड के आगामी दौरे की तैयारियों के लिए आयोजित 17 दिवसीय शिविर के दौरान ट्रेनिंग का स्तर बढ़ाने का लक्ष्य रखा है। हॉकी इंडिया ने शिविर के लिए 25 सदस्यीय संभावित खिलाड़ियों की घोषणा की। भारतीय महिला टीम के लिए 2019 काफी अच्छा रहा, जिसमें उसने तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ करने का लक्ष्य पूरा किया। नए साल में टीम की शुरूआत न्यू जीलैंड के दौरे के साथ होगी, जिसमें वह दुनिया की छठे नंबर की टीम के खिलाफ चार मैच खेलेगी और एक मैच ब्रिटेन के खिलाफ होगा। मारिन ने कहा, 'हम सभी 2020 में अच्छे प्रदर्शन और वर्ष में आने वाली सभी चुनौतियों से निपटने की उम्मीद कर रहे हैं। हम 25 खिलाड़ियों के साथ राष्ट्रीय कोचिंग शिविर शुरू कर रहे हैं, जिन्हें ओलिंपिक के लिए अंतिम 16 में स्थान निर्धारित करने के लिए चुना गया है।' संभावित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है- गोलकीपर: सविता, रजनी इतिमारपू, बीचू देवी खरिबाम डिफेंडर: दीप ग्रेस एक्का, रीना खोखर, सलीमा टेटे, मनप्रीत कौर, गुरजीत कौर और निशा। मिडफील्डर: निक्की प्रधान, मोनिका, नेहा गोयल, लिलिमा मिंज, सुशीला चानू पुखराम्बम, सोनिका, नमिता टोप्पो। फॉरवर्ड: रानी, लालरेमसियामी, वंदना कटारिया, नवजोत कौर, नवनीत कौर, राजविंदर कौर, ज्योति, शर्मिला देवी और उदिता।