Wednesday, December 18, 2019

वसीम जाफर बने किंग्स xi पंजाब के नए बल्लेबाजी कोच December 18, 2019 at 09:24PM

नई दिल्ली भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर को इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र के लिए किंग्स इलेवन पंजाब का बल्लेबाजी कोच बनाया गया है। टीम के एक शीर्ष सूत्र ने उनकी नियुक्ति की पुष्टि की। टीम की वेबसाइट पर सहयोगी स्टाफ में भी जाफर का नाम है। के लिए खेलने वाले जाफर ने 2000 से 2008 के बीच भारत के लिए 31 टेस्ट खेलकर 1944 रन बनाए जिसमें पांच शतक और 11 अर्धशतक शामिल है। वहीं उन्होंने आठ बरस के अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में भारत के लिए दो वनडे भी खेले हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 254 मैच खेलकर जाफर ने करीब 20000 रन बनाए हैं। वहीं वसीम 150 रणजी मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी हैं और उन्हें 20000 रन पूरे करने के लिये 853 रन चाहिए।

आधुनिक ओलिम्पिक के जनक कूबरटिन का 1892 में लिखा मैनिफेस्टो 62.40 करोड़ रु. में नीलाम December 18, 2019 at 08:55PM

खेल डेस्क. आधुनिक ओलिम्पिक के जनक पियरे डीकूबरटिन का 1892 में लिखा मैनिफेस्टो बुधवार को नीलाम हुआ। 14 पेज के मैनिफेस्टो के लिए रिकॉर्ड 62.40 करोड़ रुपए की बोली लगाई गई। यह नीलामी न्यूयॉर्क के सोदबी ऑक्शन हाउस में हुई। इससे पहले जून 2019 में ही बेसबॉल लेजेंड बेब रूथ की जर्सी 39.70 करोड़ रुपए में नीलाम हुई थी।

सोदबी के मुताबिक, नीलामी शुरू होने के 12 मिनट में ही मैनिफेस्टो बिक गया। नीलामी में अनुमान से करीब 9 गुना ज्यादा राशि मिली। उन्हें करीब 7 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद थी।

कूबरटिन ने आईओसी की स्थापना की थी
ऑक्शनर सेल्बी किफेर ने कहा कि फ्रांस के कूबरटिन ने खिलाड़ियों से सामाजिक और व्यक्तिगत तौर पर फायदे के लिए प्रयास करने की अपील की थी। उन्होंने 1894 में अंतरराष्ट्रीय ओलिम्पिक समिति(आईओसी) की स्थापना की। इसके बाद 1896 में एथेंस में पहले आधुनिकओलिम्पिक गेम्स कराए गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फ्रांस के पियरे डी कूबरटिन ने 1892 में आधुनिक ओलिम्पिक के लिए 14 पेज का मैनिफेस्टो लिखा था।

वसीम जाफर किंग्स इलेवन पंजाब के बैटिंग कोच होंगे, रणजी में 150 मैच खेल चुके हैं December 18, 2019 at 07:06PM

खेल डेस्क. टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वसीम जाफर को आईपीएल 2020 के लिए किंग्स इलेवन पंजाब का बैटिंग कोच नियुक्त किया गया है। फिलहाल, उनके नाम की औपचारिक घोषणा तो नहीं की गई है लेकिन टीम की वेबसाइट पर उनका नाम बतौर बल्लेबाजी प्रशिक्षक दिया गया है। जाफर ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में अपना 150वां मैच खेला है। पहले वो मुंबई की तरफ से खेलते थे लेकिन अब यह बल्लेबाज विदर्भ का प्रतिनिधित्व कर रहा है।

पहले से थी चर्चा
कुछ दिनों पहले मीडिया में इस तरह की खबरें आईं थीं कि जाफर आईपीएल की किसी टीम से बतौर बल्लेबाजी प्रशिक्षक जुड़ सकते हैं। अब किंग्स इलेवन पंजाब टीम की वेबसाइट पर उन्हें इसी रूप में पेश किया गया है। हाल ही में उन्होंने आंध्रप्रदेश के खिलाफ अपना 150वां रणजी ट्रॉफी मैच खेला। जाफर के बाद मध्य प्रदेश के देवेंद्र बुंदेला ने 145 और मुंबई के अमोल मजुमदार ने 136 रणजी मैच खेले हैं।

31 टेस्ट मैचों का अनुभव
41 साल के जाफर ने टीम इंडिया के लिए कुल 31 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 1944 रन बनाए। इनमें पांच शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं। जाफर ने दो वनडे भी खेले। आईपीएल में वो सफल नहीं रहे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 2008 में उन्होंने कुल 8 मैच खेले। इनमें 16.25 की औसत और 107.44 के स्ट्राइक रेट से महज 130 रन बनाए। किंग्स इलेवन पंजाब के लिए अनिल कुंबले हेड कोच का दायित्व संभाल रहे हैं। जॉन्टी रोड्स को फील्डिंग कोच बनाया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वसीम जाफर को आईपीएल 2020 के लिए किंग्स इलेवन पंजाब का बैटिंग कोच नियुक्त किया गया है। (फाइल)

शतक के बाद बढ़ जाती है रनों की भूख: रोहित शर्मा December 18, 2019 at 08:16PM

विशाखापत्तनम 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में बुधवार को भारत ने वेस्ट इंडीज को 107 रनों से हरा दिया। उपकप्तान और ओपनर रोहित शर्मा ने शानदार 159 रनों की पारी खेली तो उनके ओपनिंग पार्टनर केएल राहुल ने 102 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच चुने गए रोहित ने अपनी धांसू पारी के बारे में मैच के बाद कि अगर मैच में शतक बन जाए तो रनों की भूख और बढ़ जाती है। यही नहीं, इस दौरान उन्होंने अपने नए ओपनिंग साझेदार केएल राहुल की भी जमकर तारीफ की। फैन्स के बीच हिटमैन नाम से मशहूर इस बल्लेबाज ने कहा, 'यह मैच हमारे लिए जीतना बेहद जरूरी था। इसके लिए हमें टीम के तौर पर अच्छा प्रदर्शन करना था।' शतक के बारे में रोहित ने कहा, 'आप जब शतक पूरा कर लेते हैं तो आपके अंदर रनों की भूख और बढ़ जाती है। जब तक आप आउट नहीं होते हैं, ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की चाह आपके अंदर होती है।' बजोड़ फॉर्म में चल रहे रोहित ने आगे कहा, 'मैंने 200 से ज्यादा मैच खेले हैं, यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं ज्यादा से ज्यादा रन बनाऊं और अपनी टीम की जीत सुनिश्चत करूं।' अपने साथी बल्लेबाज केएल राहुल की तारीफ करते हुए रोहित ने कहा कि 'राहुल एक प्रतिभावान खिलाड़ी हैं। हमारे बीच एक अच्छी साझेदारी हुई। राहुल की अच्छी बल्लेबाजी के कारण मुझे समय मिला। ओपनिंग पार्टनर के तौर पर राहुल दूसरे छोर से साथी बल्लेबाज में आत्मविश्वास लाते हैं।' रोहित ने हालांकि विकटों का बीच दौड़ को सुधारने की बात कही। उल्लेखनीय है कि विशाखापत्तनम वनडे में रोहित और राहुल के शतकों और डेथ ओवर्स में श्रेयश अय्यर और ऋषभ पंत की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के कारण 387 का पहाड़ जैसा स्कोर खडा़ किया था। दूसरी ओर विपक्षी टीम शाई होप और निकोलस पूरन के शानदार अर्धशतकों के बावजूद 280 में ढेर हो गई। भारत ने इस मैच में अच्छी गेंदबाजी की। कुलदीप ने अपने कैरियर की दूसरी हैटट्रिक ली। दूसरी ओर शमी ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए।

दूसरे वनडे में भारत की खराब फील्डिंग, विराट की नसीहत- गेंद को पाने की चाहत से सुधरेगी फील्डिंग December 18, 2019 at 08:25PM

खेल डेस्क. विंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में मिली 107 रन की शानदार जीत के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टीम की बल्लेबाजी की तारीफ की है। हालांकि खराब फील्डिंग को लेकर उन्होंने टीम को नसीहत भी दी। विराट का कहना है कि हमें ज्यादा अच्छी फील्डिंग करने की जरूरत है और फील्डिंग गेंद को पाने की चाहत पर निर्भर करती है। इसके साथ ही विराट ने नंबर चार पर शानदार बल्लेबाजी करने वाले श्रेयस अय्यर की भी जमकर तारीफ की।

मैच के बाद हुए समारोह के दौरान विराट ने कहा, 'हमें फील्डिंग पर ध्यान देना होगा, हमने जिस तरह से कैच छोड़े, उसे हम बर्दाश्त नहीं कर सकते। फील्डिंग कुछ और नहीं सिर्फ गेंद को पाने की चाहत है। जितना ज्यादा हम इसके मजे लेंगे, उतना ज्यादा फील्डिंग पर भी इसका असर दिखेगा।' उन्होंने कहा, 'कैच लेने में हमारा प्रदर्शन निराशाजनक रहा। ये उस स्तर का नहीं है, जिसे हमने सेट किया है। अपना स्तर बनाए रखना बेहद महत्वपूर्ण है और उस पर टिके रहना भी। हम दुनिया में सबसे अच्छी फील्डिंग करने वाली टीमों में से एक हैं।'

टीम हासिल कर रही बड़े लक्ष्य

कोहली ने इस बात पर भी खुशी जताई कि पहले बल्लेबाजी करते हुए भी टीम बड़े लक्ष्य बनाने में सफल हो रही है। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि पिछले तीन मैचों के दौरान जो सबसे अच्छी बात हुई वो हमारी बल्लेबाजी रही। हमने फर्स्ट हाफ के दौरान काफी अच्छी बल्लेबाजी की। इसमें वानखेडे में हुआ मैच और पहले दोनों वनडे शामिल हैं।' विराट के मुताबिक, 'दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना कभी मुद्दा नहीं रहा। लक्ष्य का पीछा करने में अगर हम सर्वश्रेष्ठ नहीं हैं तो भी सबसे अच्छी टीमों में से एक हैं। ये देखना हमेशा अच्छा रहता है कि पारी की शुरुआत के वक्त आपने जो स्कोर सोचा था टीम उससे 40-50 रन ज्यादा ही बना रही है।'

हमारी बल्लेबाजी टॉस पर निर्भर नहीं करती

उन्होंने कहा, 'टॉस हारने के बाद भी हमने जिस तरह से पहले बल्लेबाजी की, उसे देखकर बहुत अच्छा लगा। ये बताता है कि हम टॉस पर निर्भर नहीं हैं। अगर हम पहले खेलते हैं तो हम विपक्षी टीम को मैच से बाहर कर सकते हैं।'

अय्यर शानदार खेल रहे हैं

नंबर चार पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे श्रेयस अय्यर को लेकर विराट ने कहा, 'ये (नंबर चार का मुद्दा) जितना बड़ा था, उसे इससे कहीं ज्यादा बड़ा बनाकर पेश किया गया। अगर नंबर चार को लगातार बल्लेबाजी करने का मौका ना मिले तो इससे कोई मदद नहीं मिलेगी। अय्यर उन्हें मिल रहे मौकों का फायदा उठा रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ये काफी पेचीदा पोजिशन है और हमें खुशी है कि एक युवा आया है और खुलकर खेल रहा है।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
India (Ind) vs West Indies (WI): Team India captain Virat Kohli said Wanting the ball will improve fielding

पहली बार अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी मिड सीजन में ट्रांसफर होंगे, 28 मैचों के बाद ही होगी ट्रेडिंग December 18, 2019 at 07:56PM

खेल डेस्क. आईपीएल के 13वें सीजन में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इस सीजन में पहली बार कैप्ड खिलाड़ी(अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर चुके) भी मिड सीजन में ट्रांसफर होंगे। इसमें भारतीय और विदेशी दोनों तरह के खिलाड़ी शामिल होंगे। पिछले सीजन में फुटबॉल की तर्ज पर मिड सीजन अनकैप्ड (अंतरराष्ट्रीय डेब्यू न करने वाले) खिलाड़ियों के ट्रांसफर की शुरुआत की गई थी। उस समय इसके लिए 5 दिन काविंडो रखा गया था।

इस साल अनकैप्ड के साथ-साथ कैप्ड खिलाड़ी भीमिड सीजन ट्रांसफर का हिस्सा होंगे। हालांकि, इसमें एक शर्त जोड़ी गई है। खिलाड़ी सीजन के बीच (28 मैचों)के बाद ही ट्रांसफर होगा और इस दौरान उसकाकम से कम दो मैचों मेंप्लेइंग इलेवन का हिस्सा होनाजरूरी है।

फ्रेंचाइजी को ट्रेडिंग की जानकारी आईपीएल को देनी होगी

यह ट्रेडिंग फ्रेंचाइजियों के बीच में होगी और इसके लिए पैसे नीलामी के पर्स से अलग दिए जाएंगे। इसकी जानकारी आईपीएल को देनी होगी।पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच महेला जयवर्धने ने भी मिड सीजन में ट्रांसफर की तारीफ की थी। हालांकि, किसी भी फ्रेंचाइजी ने इस ट्रेडिंग विंडो का इस्तेमाल नहीं किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पिछले सीजन में कोई भी अनकैप्ड खिलाड़ी मिड सीजन ट्रांसफर नहीं हुआ था। (फाइल)

टीम इंडिया की बड़ी जीत में बने ये धांसू रेकॉर्ड December 18, 2019 at 07:30PM

विशाखापत्तनम वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम ने बुधवार को वेस्ट इंडीज को विशखापत्तनम में वेस्ट इंडीज को 107 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर आ गई हैं। टीम इंडिया ने (159 रन, 138 गेंद, 17 चौके और 5 छक्के) और केएल राहुल (102 रन, 104 गेंद, 8 चौके, 3 छक्के) की शतकीय पारी के अलावा श्रेयस अय्यर (32 गेंदों में 53 रन) और ऋषभ पंत (16 गेंदों में 39 रन) की तूफानी बैटिंग की मदद से 5 विकेट पर 387 रन बनाए। इसके बाद की हैट-ट्रिक और मोहम्मद शमी के 3 विकेटों की बदौलत मेहमान टीम को 280 रनों पर समेट दिया। भारत की रनों के मामले में 5वीं सबसे बड़ी जीतभारतीय टीम ने इस जीत के साथ ही सीरीज का जीवंत बनाए रखा है। रोचक बात यह है कि टीम इंडिया की रनों के मामले में वेस्ट इंडीज पर यह 5वीं सबसे बड़ी जीत है। आइए जानें मैच में बने अन्य रेकॉर्ड के बारे में.... 8वीं बार 150+ स्कोर, रोहित का वर्ल्ड रेकॉर्ड मैन ऑफ द मैच रोहित शर्मा के लिए यह 8वां मौका था जब उन्होंने वनडे में 150 या उससे अधिक का स्कोर किया। यह वर्ल्ड रेकॉर्ड है। उनके बाद डेविड वॉर्नर (6 बार), सचिन तेंडुलकर (5 बार) और क्रिस गेल (5 बार) का नंबर आता है। 2013 से अब तक कैलेंडर इयर में सर्वश्रेष्ठ स्कोर (भारत के लिए वनडे में) 2013: रोहित शर्मा (209) 2014: रोहित शर्मा (264) 2015: रोहित शर्मा (150) 2016: रोहित शर्मा (171*) 2017: रोहित शर्मा (208*) 2018: रोहित शर्मा (162) 2019: रोहित शर्मा (159) कैलेंडर इयर में 10वीं सेंचुरी, टूटा सचिन का रेकॉर्डविशाखापत्तनम में रोहित शर्मा ने अपने वनडे इंटरनैशनल करियर में 28वीं सेंचुरी लगाई। यह इस साल भारत के लिए उनकी 10वीं सेंचुरी थी। उन्होंने सचिन तेंडुलकर के 21 साल पुराने रेकॉर्ड को तोड़ा सचिन ने 1998 में ओपनर के रूप में नौ सेंचुरी और छह हाफ सेंचुरी लगाई थीं। सचिन ने उस साल 32 पारियों (सभी वनडे इंटरनैशनल) में यह मुकाम हासिल किया था। वहीं रोहित की इस साल 46वीं पारी में 10 सेंचुरी थी। इसमें वनडे, टेस्ट और टी20 सभी शामिल हैं। एक कैलेंडर इयर में सबसे अधिक छक्के का वर्ल्ड रेकॉर्ड (सभी फॉर्मेट में)
  • 77 रोहित शर्मा (2019) *
  • 74 रोहित शर्मा (2018)
  • 65 रोहित शर्मा (2017)
  • 63 एबी डिविलियर्स (2015)
  • 60 इयान मोर्गन (2019)
दो हैट-ट्रिक लेने वाले पहले इंडियन और दुनिया के छठे गेंदबाज भारत के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो या अधिक हैट-ट्रिक लेने वाले पहले भारतीय और दुनिया के छठे गेंदबाज बने। कुलदीप ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में बुधवार को यहां शाई होप, जैसन होल्डर और अलजारी जोसेफ को आउट करके हैट-ट्रिक पूरी की। इससे पहले उन्होंने 21 सितंबर 2017 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता में हैट-ट्रिक बनाई थी।
बोलर हैट-ट्रिक देश
लसिथ मलिंगा 3 श्रीलंका
वसीम अकरम 2 पाकिस्तान
सकलैन मुश्ताक 2 पाकिस्तान
चमिंडा वास 2 श्रीलंका
ट्रेंट बोल्ट 2 न्यू जीलैंड
कुलदीप यादव 2 भारत
भारत के लिए हैट-ट्रिक लेने वाले चौथे खिलाड़ी हैं कुलदीप
बोलर vs कहां कब
चेतन शर्मा न्यू जीलैंड नागपुर 1987
कपिल देव श्रीलंका काेलकाता 1991
कुलदीप यादव ऑस्ट्रेलिया कोलकाता 2017
मोहम्मद शमी अफगानिस्तान साउथैंम्पटन 2019
कुलदीप यादव वेस्ट इंडीज विशाखापत्तनम 2019
एक ओवर में सबसे अधिक रन (वनडे, भारत में) 31 रन: श्रेयस अय्यर/ऋषभ पंत vs वेस्ट इंडीज, विशाखापत्तनम (इसी मैच में) 28 रन: सचिन तेंडुलकर/अजय जडेजा vs न्यू जीलैंड, हैदराबाद (1999) 49 रन: जहीर खान/ अजित अगरकर vs जिम्बाब्वे, जोधपुर (2000)

सौरव गांगुली ने बेटी के विरोध वाले पोस्ट पर कहा- सना को इस मामले से दूर रखें, वह बहुत छोटी है December 18, 2019 at 07:08PM

खेल डेस्क. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की बेटी सना (18) ने नागरिकता संशोधन कानून (सीसीए) के विरोध वाली इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी। उन्होंने इसे हटा लिया था, लेकिन उसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पर सौरव ने बुधवार को कहा, ‘‘कृपया सना को इन सभी मामलों से दूर रखें। यह पोस्ट सच नहीं है। राजनीति की समझने के लिए अभी वह बहुत छोटी है।’’

सना की वायरल पोस्ट में लिखा है, ‘‘नफरत के आधार पर शुरू होने वाला आंदोलन डर और संघर्ष के माहौल तक ही चलता है। आज जो खुद को मुस्लिम या ईसाई नहीं हैं, सोचकर सुरक्षित समझ रहे हैं, वे मुर्खों के स्वर्ग में रह रहे हैं।’’

सना ने पोस्ट में कहा- यहां कोई भी सुरक्षित नहीं

वायरल पोस्ट के मुताबिक, संघ (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) हमेशा से ही उन युवाओं को निशाना बनाता आ रहा है, जो वामपंथी इतिहासकारों और पश्चिमी संस्कृति से प्रभावित हैं। भविष्य में यह कहेंगे कि महिलाओं को स्कर्ट नहीं पहनना चाहिए, लोगों को मीट नहीं खाना चाहिए, किसी के स्वागत में हाथ मिलाने या किस करने की बजाय जय श्री राम कहना होगा। यहां कोई भी सुरक्षित नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सौरव गांगुली ने कहा- राजनीति की समझने के लिए सना बहुत छोटी है। उसे सभी विवाद से दूर रखें।

ऐश्वर्य ने एक दिन में 3 गोल्ड जीते, क्वालिफिकेशन में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया December 18, 2019 at 06:18PM

खेल डेस्क. मप्र अकादमी के ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने 63वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में एक ही दिन में तीन गोल्ड मेडल जीते। उन्होंने 50 मीटरथ्री पोजीशन राइफल के इंडिविजुअल और सीनियर/जूनियर टीम इवेंट में यह गोल्ड जीते हैं। उन्होंने 50 मीटर जूनियर थ्री पोजिशन प्रोन इंडिविजुअल के क्वालीफिकेशन में 1200 में से 1175 अंक अर्जित कर नया राष्ट्रीय रिकार्ड भी बनाया है। राही सरनोबत और मनु भाकर ने भी गोल्ड मेडल जीते। 50 मीटर जूनियर थ्री पोजिशन प्रोन इंडिविजुअल में ऐश्वर्य ने 455 अंक अर्जित किए।

इसका सिल्वर केरल के ऋषि गिरीश और ब्रॉन्ज पंजाब के सतनाम सिंह के नाम रहा। 50 मी. राइफल थ्री पोजिशन जूनियर टीम में ऐश्वर्य ने हर्षित बिंजवा और आकाश पाटीदार के साथ मिलकर 3480.0 अंक बनाए और पहले स्थान पर रहे। पंजाब दूसरे स्थान पर रहा।

उप्र की टीम 7 ब्रॉन्ज मेडल जीत सकी

उप्र की टीम 7 ब्रॉन्ज मेडल जीत सकी। 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन सीनियर टीम इवेन्ट में एश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, गोल्डी गुर्जर और हर्षित बिंजवा की टीम ने 3487.0-157.00 अंकों के साथ नेवी और आर्मी की टीमों को हराया। नेवी की टीम की ओर से राहुल पुनिया, नीरज कुमार और अजय ठाकुर तथा आर्मी की टीम में चयन सिंह, कैलाश चंद और जाहिद हुसैन शामिल थे। पुरस्कार वितरण कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने 50 मीटर थ्री पोजीशन राइफल के इंडिविजुअल और सीनियर/जूनियर टीम इवेंट में तीनों गोल्ड जीते।

वनडे में दूसरी हैट्रिक के बाद कुलदीप बोले- इस अनुभव को शब्दों में बयां नहीं कर सकता December 18, 2019 at 06:17PM

खेल डेस्क. भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरी बार हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि वेस्टइंडीज के खिलाफ विशाखापट्टनम वनडे में हासिल की। कुलदीप ने इससे पहले 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता में हैट्रिक ली थी। उनसे पहले वनडे में चेतन शर्मा, कपिल देव और मोहम्मद शमी ने हैट्रिक ली है।

कुलदीप ने मैच के 33वें ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर विकेट लिए। उन्होंने विंडीज के शाई होप, जेसन होल्डर और अल्जारी जोसेफ को आउट किया। कुलदीप ने होप को विराट कोहली के हाथों कैच कराया। अगली गेंद पर जेसन होल्डर बिना खाता खोले ऋषभ पंत द्वारा स्टम्पिंग कर दिए गए। ओवर की आखिरी गेंद पर कुलदीप ने अल्जारी जोसेफ को दूसरी स्लिप पर खड़े केदार जाधव के हाथों कैच करा हैट्रिक पूरी।

हमने मैच में आक्रामकता के साथ खेले: कुलदीप

कुलदीप ने कहा, ‘‘मेरे लिए आज का दिन एक दम सही रहा। मैंने वनडे में दूसरी बार हैट्रिक ली। मैं इस अनुभव को शब्दों में बयान नहीं कर सकता। मैं बेहद खुश हूं। मैच के दौरान ज्यादा ओस नहीं थी और हम जानते थे कि वे आक्रामकता के साथ खेलेंगे। मेरी कोशिश सिर्फ अपनी गति और विविधता में मिश्रण करने की थी।’’

कुलदीप बीते कुछ महीनों से टीम से अंदर-बाहर चल रहे थे। इस पर चाइनमैन गेंदबाज ने कहा, ‘‘मेरे लिए 6-8 महीने मुश्किल रहे थे। मैं काफी मेहनत कर रहा था। चार-पांच महीनों से मैं संघर्ष कर रहा था, लेकिन अब मैं अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं, अच्छी गति से और अच्छी विविधता से। इसलिए यह मेरे लिए काफी संतोषजनक बात है।’’

भारत ने विंडीज को 107 रन से हराया

यह मैच भारत ने 107 रन से जीत लिया। भारत ने इस मैच में 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 387 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जवाब में विंडीज 43.3 ओवरों में 280 रनों पर सिमट गई। कुलदीप ने मैच में कुल 3 विकेट लिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कुलदीप यादव ने कहा- मेरे लिए 6-8 महीने मुश्किल रहे थे। मैं काफी मेहनत कर रहा था।

बेटी के बचाव में पापा गांगुली- वह बहुत छोटी December 18, 2019 at 05:21PM

नई दिल्ली नागरिकता काननू के विरोध में पोस्ट को लेकर आलोचकों के निशाने पर आई बेटी के बचाव में खुद सौरभ गांगुली उतरे। बीसीसीआई प्रमुख और पूर्व भारतीय कप्तान ने ट्विटर पर कहा कि उनकी बेटी अभी काफी युवा हैं और उन्हें राजनीतिक मामलों की समझ नहीं है। गांगुली ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी को राजनीति से दूर रखने की अपील भी की। सना के इंस्टाग्राम अकाउंट से फासीवाद के विरोध में एक पोस्ट डाली गई थी जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई, लेकिन बाद में वह पोस्ट हटा ली गई। सना की अपील, मेरी बेटी को इन सबसे दूर रखें देर रात पूर्व भारतीय कप्तान ने ट्वीट कर बेटी सना का बचाव किया। उन्होंने ट्वीट किया, 'कृपया सना को इन सबसे बाहर रखें... यह पोस्ट सच नहीं है... राजनीति में कुछ भी समझने के लिए वह बहुत छोटी है।' इस ट्वीट को पूर्व कप्तान ने अपना पिन ट्वीट भी बनाया है। इसके साथ ही उन्होंने बुधवार देर शाम बेटी के स्कूल के आखिरी दिन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि 14 साल के स्कूल लाइफ का आज आखिरी दिन है। बेटी के स्कूल की आखिरी दिन की तस्वीर शेयर की पापा गांगुली ने... इंस्टाग्राम पर सना ने लिखा था पोस्ट गांगुली की 18 साल की बेटी सना फिलहाल 12वीं में हैं। अपनी मां की ही तरह वह भी एक ट्रेंड ओडिशी डांसर हैं और कई बार उनके साथ स्टेज परफॉर्मेंस भी दे चुकी हैं। सना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुशवंत सिंह की किताब के एक अंश को पोस्ट किया था। मशहूर लेखक खुशवंत सिंह की किताब 'द एंड ऑफ इंडिया' के एक अंश को उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। पोस्ट में लिखा था कि फासीवादी ताकतें हमेशा एक या दो कमजोर वर्ग को निशाना बनाती हैं। इसी पोस्ट में आगे लिखा था, 'नफ़रत के आधार पर उपजा आंदोलन तभी तक चल सकता है जब तक भय और संघर्ष का माहौल बना रहे। आज हम में से जो लोग यह सोच कर ख़ुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं कि वो मुसलमान या ईसाई नहीं हैं, वो मूर्खों की दुनिया में जी रहे हैं।' बाद में वह पोस्ट डिलीट कर दी गई। सना इंस्टाग्राम पर काफी ऐक्टिव रहती हैं सौरभ और डोना की इकलौती संतान सना गांगुली सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उन्होंने कई बार अपने पिता के साथ तस्वीरें शेयर की हैं। कुछ दिन पहले भी उन्होंने अपने पापा की एक तस्वीर शेयर की थी जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई।

IPL: 3 हॉट फेवरिट प्लेयर, जिनपर बरसेगा पैसा! December 18, 2019 at 05:42PM

कोलकाताइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के नए सीजन के लिए नीलामी आज होनी है। वैसे तो फ्रैंचाइजियों के पास लगभग प्रमुख खिलाड़ी पहले से ही मौजूद हैं, लेकिन कोलकाता में लगने वाले इस मेले में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनपर बड़ी बोली लग सकती है। ऑक्शन के लिए मौजूदा लिस्ट में शामिल प्लेयर्स की क्षमता को देखा जाए तो ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ऑलराउंडर , वेस्ट इंडीज के और इंग्लैंड पर बड़ी बोली लगने की उम्मीद की जा रही है। आइए जानें, इनके बारे में... 1. ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया) बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपये आईपीएल रेकॉर्ड: मैच 69, रन 1397, स्ट्राइक रेट 161.13, हाफ सेंचुरी 6, विकेट 16 पढ़ें- क्यों लग सकती है बड़ी बोलीइस लीग के सबसे आकर्षक खिलाड़ियों में मैक्सी हैं। ऑस्ट्रेलिया का यह ऑलराउंडर गेंद और बल्ले दोनों से विपक्षी खेले में तहलका मचाने में सक्षम है। मैक्सवेल का सबसे बड़ा हथियार है उनका शॉट सिलेक्शन, जिसमें स्विच हिट जैसे कई ऐसे शॉट शामिल हैं जो समय-समय पर फील्डिंग टीम को हैरान करते रहे हैं। 2. शिमरॉन हेटमायर (वेस्ट इंडीज) बेस प्राइस: 50 लाख रुपये आईपीएल रेकॉर्ड: मैच 5, रन 90, स्ट्राइक रेट 123.28, हाफ सेंचुरी 1 क्यों लग सकती है बड़ी बोली22 वर्षीय युवा वेस्ट इंडीज का नया क्रिस गेल माना जा रहा है। मैदान में चारों ओर बड़ी हिट लगाने में सक्षम इस खिलाड़ी ने पिछले कुछ महीने में ही इंटरनैशनल लेवल पर अपनी धाक जमा ली है। 3. जेसन रॉय (इंग्लैंड) बेस प्राइस: 1.50 करोड़ रुपये आईपीएल रेकॉर्ड: मैच 8, रन 179, स्ट्राइक रेट 132.58, हाफ सेंचुरी 1 क्यों लग सकती है बड़ी बोलीइंग्लैंड के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में जेसन का नाम है। उनकी बल्लेबाजी क्षमता देखते हुए कोई भी फ्रैंचाइजी पैसा लगाने से पीछे नहीं हटेगी। फेवरिट युवा- युवाओं की बात करें तो सबसे अधिक चर्चा यशस्वी जायसवाल, प्रियंम गर्ग और ईशान पोरेल की हो रही है। 1. यशस्वी जायसवाल ( उम्र 18 वर्ष) लिस्ट ए मैचों में डबल सेंचुरी बनाने वाले बल्लेबाज होने का वर्ल्ड रेकॉर्ड यशस्वी के नाम ही हैं। उन्हें अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भी टीम इंडिया में सिलेक्ट किया गया है। आक्रामक बैटिंग करने में माहिर हैं। 2. प्रियम गर्ग (उम्र: 19)मौजूदा भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान हैं। अपने फर्स्ट क्लास डेब्यू पर सेंचुरी बना चुके हैं। टी20 मैचों में 133 का स्ट्राइक रेट रखते हैं जो प्रभावी हैं 3. ईशान पोरेल (उम्र 21 वर्ष) 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से सटीक बाउंसर और यॉर्कर मारने वाले इस युवा गेंदबाज ने हाल ही में देवधर ट्रोफी के फाइनल में 5 विकेट झटके थे। ये हैं डार्क हॉर्स- इस कैटिगरी में ऑस्ट्रेलिया के होनहार विकेटकीपर एलेक्स कैरी, बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम और हेडन वॉल्श को शामिल किया जा सकता है। 1. एलेक्स कैरी (ऑस्ट्रेलिया, उम्र 28 वर्ष)विकेटकीपर हैं और स्पिन बोलिंग को बहुत अच्छे से खेलते हैं। टी20 मैचों में उनका स्ट्राइक रेट 134 का है 2. मुशफिकुर रहीम (बांग्लादेश, उम्र: 32 वर्ष)दमदार विकेटकीपर होने के साथ ही स्पिन बोलिंग के खिलाफ खेलने में माहिर माने जाते हैं। हाल ही में भारत के खिलाफ 60 रन की दमदार पारी खेल अपनी टीम को टी20 मैच जीता चुके हैं 3. हेडन वॉल्श (वेस्ट इंडीज, उम्र 27)यह लेग स्पिनर इस साल की कैरेबियन प्रीमियर लीग में 22 विकेट ले चुका है। मौजूदा भारत दौरे पर टी20 सीरीज में भी वॉल्श का प्रदर्शन दमदार रहा

IPL 2020 ऑक्शन आज, जानिए 10 अहम बातें December 18, 2019 at 04:34PM

कोलकाताइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 13वां एडिशन अगले साल आयोजित होगा, जिसके लिए आज कोलकाता में खिलाड़ियों की नीलामी होगी। वैसे तो कुल 332 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होना है, लेकिन 8 फ्रैंचाइजियां अधिकतम 73 खिलाड़ी (29 विदेशी समेत) ही खरीद सकती हैं। ऐसा अनुमान है कि इस बार वेस्ट इंडीज और ऑस्ट्रेलिया के कुछ खिलाड़ियों पर सभी फ्रैंचाइजी का ध्यान होगा। कुछ युवा भी बड़े करार हासिल कर सकते हैं। नीलामी में 14 से 48 साल तक के खिलाड़ी होड़ में होंगे। 48 के तांबे तो 14 के नूर भी नीलामी में भारत के 48 साल के प्रवीण तांबे सबसे उम्रदराज जबकि अफगानिस्तान के 14 साल के नूर अहमद सबसे युवा खिलाड़ी होंगे। 8 अक्टूबर 1971 को जन्मे तांबे 3 आईपीएल टीमों राजस्थान रॉयल्स, गुजरात लॉयंस और सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रहे हैं और कुल 33 आईपीएल मैच खेल 28 विकेट ले चुके हैं। उनके नाम आईपीएल में एक हैट-ट्रिक भी है। लेग स्पिनर तांबे की बेस प्राइस 20 लाख रुपये है। 3 जनवरी 2005 को जन्मे नूर की बेस प्राइस 30 लाख रुपये है और वह चाइनामैन बोलर हैं। नूर को अफगानिस्तान में भविष्य का राशिद खान और मुजीब उर रहमान बताया जा रहा है। उन्होंने भारत की अंडर-19 टीम के खिलाफ हाल ही में हुई 5 मैचों की वनडे सीरीज में 9 विकेट चटकाए थे। पढ़ें- रिटेन खिलाड़ियों में विराट सबसे महंगे नीलामी से पहले 8 टीमें कुल 127 खिलाड़ियों (35 विदेशी खिलाड़ी शामिल) को रिटेन कर चुकी हैं। इनमें सबसे महंगे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली हैं जिनकी कीमत 17 करोड़ रुपये है। बैंगलोर टीम ने साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स को भी रिटेन किया है जिनकी कीमत 11 करोड़ रुपये है। रिटेन की लिस्ट में ये भी 10 करोड़ से ऊपर 10 या इससे ज्यादा करोड़ रुपये की कीमत वाले रिटेन किए गए अन्य खिलाड़ियों में चेन्नै सुपर किंग्स में एमएस धोनी (15 करोड़ रुपये) और सुरेश रैना (11 करोड़ रुपये), दिल्ली कैपिटल्स में ऋषभ पंत (15 करोड़ रुपये), किंग्स इलेवन पंजाब में लोकेश राहुल (11 करोड़ रुपये), कोलकाता नाइटराइडर्स में सुनील नरेन (12.5 करोड़ रुपये), मुंबई इंडियंस में रोहित शर्मा (15 करोड़ रुपये) और हार्दिक पंड्या (11 करोड़ रुपये), राजस्थान रॉयल्स में स्टीव स्मिथ और बेन स्टोक्स (दोनों 12.5-12.5 करोड़ रुपये) और सनराइजर्स हैदराबाद में डेविड वॉर्नर (12.5 करोड़ रुपये) और मनीष पांडे (11 करोड़ रुपये) शामिल हैं। बेस प्राइस (रुपये में) खिलाड़ी 2 करोड़ रुपये- पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, क्रिस लिन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल (सभी ऑस्ट्रेलिया), डेल स्टेन (साउथ अफ्रीका) और एंजेलो मैथ्यूज (श्रीलंका) 1.5 करोड़ रुपये- रॉबिन उथप्पा (भारत), इयोन मोर्गन, जेसन रॉय, क्रिस वोक्स (सभी इंग्लैंड), शॉन मार्श, एडम जांपा (दोनों ऑस्ट्रेलिया) 1 करोड़ रुपये- पीयूष चावला, यूसुफ पठान, जयदेव उनादकत (तीनों भारत), आरोन फिंच, एंड्रयू टाई (दोनों ऑस्ट्रेलिया), टिम साउदी, मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो (न्यू जीलैंड) उथप्पा सबसे महंगे इंडियन दो करोड़ रुपये बेस प्राइस में 7 खिलाड़ी हैं और ये सभी विदेशी हैं। दूसरी ओर, सबसे अधिक बेस प्राइस वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा (1.5 करोड़ रुपये) हैं। पीयूष चावला, युसूफ पठान और जयदेव उनादकत 1 करोड़ बेस प्राइस वाली लिस्ट में शामिल हैं। पढ़ें- ये 8 फ्रैंचाइजियां लगाएंगी बोलीऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), मुंबई इंडियंस (MI), चेन्नै सुपर किंग्स (CSK), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP), दिल्ली कैपिटल्स (DC), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) फ्रैंचाइजियां बोली लगाएंगी। IPL-2020 ऑक्शन में क्या-क्या खास
  • 332 कुल खिलाड़ी
  • 186 भारतीय
  • 143 विदेशी
  • 3 असोसिएट देश
  • 8 फ्रैंचाइजी लगाएंगी बोली
किस बेस प्राइस में कितने खिलाड़ी
  • 2 करोड़ रुपये: 7 खिलाड़ी
  • 1.5 करोड़ रुपये: 10 खिलाड़ी
  • एक करोड़ रुपये: 23 खिलाड़ी
  • 75 लाख रुपये: 16 खिलाड़ी
  • 50 लाख रुपये: 79 खिलाड़ी
  • 40 लाख रुपये: 5 खिलाड़ी
  • 30 लाख रुपये: 5 खिलाड़ी
  • 20 लाख रुपये: 187 खिलाड़ी

IPL 2020 ऑक्शन कब और कहां, जानिए सबकुछ December 18, 2019 at 04:49PM

कोलकाताइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2020 संस्करण के लिए स्टेज सज चुका है और नीलामी गुरुवार को कोलकाता में होगी। इस ग्रैंड नीलामी के लिए कुल 332 खिलाड़ी शॉर्ट लिस्ट किए गए हैं। इसमें 186 भारतीय, 143 विदेशी और 3 असोसिएट देश के खिलाड़ी शामिल हैं। इन सभी पर 8 फ्रैंचाइजियां बोली लगाएंगी। (पढ़ें- ) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2020 संस्करण के लिए ऑक्शन कब होगा?इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2020 संस्करण के लिए ऑक्शन बुधवार, 19 दिसंबर को होगा। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2020 संस्करण के लिए ऑक्शन कहां खेला जाएगा?इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2020 संस्करण के लिए ऑक्शन कोलकाता में होगा। पढ़ें- इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2020 संस्करण के लिए ऑक्शन कितने बजे शुरू होगा?इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2020 संस्करण के लिए ऑक्शन भारतीय समयानुसार दोपहर 03:30 बजे शुरू होगा। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2020 संस्करण के लिए ऑक्शन का लाइव अपडेट आप कहां देख सकते हैं?इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2020 संस्करण के लिए ऑक्शन के सभी लाइव अपडेट्स आप पर देख पाएंगे। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2020 संस्करण के लिए ऑक्शन में कौन-कौन सी फ्रैंचाइजियां बोली लगाएंगी?इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2020 संस्करण के लिए ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), मुंबई इंडियंस (MI), चेन्नै सुपर किंग्स (CSK), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP), दिल्ली कैपिटल्स (DC), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) फ्रैंचाइजियां बोली लगाएंगी। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2020 संस्करण के लिए ऑक्शन में कितने खिलाड़ी शामिल होंगे?इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2020 संस्करण के लिए ऑक्शन में 332 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2020 संस्करण के लिए ऑक्शन में सबसे अधिक दो करोड़ रुपये बेस प्राइस वाले प्लेयर्स कौन-कौन से हैं?इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2020 संस्करण के लिए ऑक्शन में दो करोड़ रुपये बेस प्राइस वाले प्लेयर्स पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, क्रिस लिन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, डेल स्टेन और एंजिलो मैथ्यूज हैं।

मोहन बागान और ईस्ट बंगाल का आईलीग मैच स्थगित December 18, 2019 at 03:44AM

नई दिल्ली मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के बीच कोलकाता में होने वाला आईलीग मैच बुधवार को स्थगित कर दिया गया। आयोजक राज्य पुलिस से सुरक्षा का आश्वासन नहीं ले पाए थे। यह मुकाबला 22 दिसंबर को होना था और अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (AIFF) ने उसका उचित कारण नहीं बताया है कि उन्हें सुरक्षा आश्वासन क्यों नहीं मिला। हालांकि सूत्रों के अनुसार मैच स्थगित करने का यह फैसला 'संशोधित नागरिकता अधिनियम' के खिलाफ चल रहे विरोध से संबंधित है। पुलिस ने पत्र में साल्टलेक स्टेडियम में होने वाले मैच के लिए सुरक्षा उपलब्ध कराने में असमर्थता जताई है। इस मैच में स्टेडियम खचाखच भरे रहने की संभावना थी। एआईएफएफ ने बयान में कहा, 'मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के बीच रविवार 22 दिसंबर को कोलकाता के विवेकानंद युवा भारतीय क्रीड़ांगन में होने वाले बहु प्रतीक्षित आई लीग मैच के संदर्भ में पुलिस उपायुक्त बिधाननगर ने मोहन बागान को पत्र लिखकर कहा है कि सभी हितधारकों के लिए पूरे स्तर पर मैच का आयोजन करना चुनौतीपूर्ण होगा।'' पत्र में बागान से बिक्री के लिए रखे गए टिकटों की संख्या सीमित करने का आग्रह किया है, जिसके बारे में एआईएफएफ का मानना है कि इस तरह के बहुप्रतीक्षित मामले में यह संभव नहीं है। इसके बाद बागान के निदेशक देबाशीष दत्ता ने पत्र लिखकर मैच का नया कार्यक्रम तैयार करने को कहा। एआईएफफ ने कहा, 'दोनों पत्रों को ध्यान में रखकर मैच स्थगित कर दिया गया है। जल्द ही इसकी नई तारीख घोषित की जाएगी।'

मिस्बाह बोले- आमिर और वहाब का टेस्ट से संन्यास लेना गलत, कानून बनाएंगे ताकि फिर कोई ऐसा न कर सके December 18, 2019 at 12:23AM

खेल डेस्क. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच और चीफ सिलेक्टर मिस्बाह उल हक अपने दो तेज गेंदबाजों मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज से सख्त खफा हैं। मिस्बाह की नाराजगी की वजह दोनों का टेस्ट क्रिकेट से असमय संन्यास लेना है। पाकिस्तान के इस पूर्व कप्तान के मुताबिक, पीसीबी ऐसा कानून बनाएगी जिससे भविष्य में कोई खिलाड़ी इस तरह से संन्यास न ले सके। आमिर ने कुछ महीने पहले टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था। जबकि, वहाब ने बीच का रास्ता निकालते हुए कहा था कि वो फिलहाल टेस्ट टीम के लिए उपलब्ध नहीं हैं।

मिस्बाह ने क्या कहा?
एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में पाकिस्तान के हेड कोच और चीफ सिलेक्टर ने दोनों तेज गेंदबाजों पर भड़ास निकाली। कहा, “ऐसे खिलाड़ी जिन्हें देश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहिए था, वो बेवक्त रिटायरमेंट कैसे ले सकते हैं। आप कायदे आजम ट्रॉफी में भी नहीं खेल रहे।” बता दें कि इस वक्त दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम पाकिस्तान के दौरे पर है। इस दौरे में पाकिस्तान की गेंदबाजी कमजोर नजर आ रही है। इसके पहले ऑस्ट्रेलिया में भी उन्हें कमजोर गेंदबाजी की वजह से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

पीसीबी नया कानून बनाएगी
आमिर और वहाब के संन्यास का मुद्दा मिस्बाह के बयान के बाद नए सिरे से विवाद खड़ा कर रहा है। अब पाकिस्तान बोर्ड ऐसे खिलाड़ियों पर एक्शन लेने का प्लान बना रहा है। मिस्बाह ने इस बारे में जानकारी भी दी। कहा, “हम इस तरह की बातों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने जा रहे हैं। इसकी जल्द ही जानकारी दी जाएगी। इसको अगर वक्त रहते नहीं रोका गया तो यह निकट भविष्य में पाकिस्तान क्रिकेट के लिए परेशानी बन जाएगी। जरा सोचिए मुल्क ने इन खिलाड़ियों पर कितना वक्त और पैसा खर्च किया। जब इसे लौटाने की बारी आई तो आपने संन्यास ले लिया। यह सही तरीका नहीं है और इसे सख्ती से रोका जाएगा।”



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मोहम्मद आमिर (बाएं) और वहाब रियाज ने कुछ महीने पहले टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। रियाज ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की थी। (फाइल)

5 साल 'गोल्डन डक' का शिकार हुए विराट कोहली December 18, 2019 at 02:59AM

विशाखापत्तनम भारतीय कप्तान वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में खाता खोले बिना आउट हो गए। अपनी पहली ही गेंद पर कोहली कायरन पोलार्ड की स्लो बाउंसर पर चूके और रोस्टन चेस ने मिडविकेट पर उनका आसान सा कैच पकड़ लिया। कोहली के वनडे करियर में 13वीं बार जीरो पर आउट हुए। इतना ही सिर्फ तीसरा ऐसा मौका था जब कोहली अपनी पारी की पहली ही गेंद पर आउट हो गए हों। हालांकि भारत ने और केएल राहुल की सेंचुरी की मदद से अपने 50 ओवरों में 5 विकेट पर 387 रनों का विशाल स्कोर बनाया। भारतीय कप्तान इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ 27 अगस्त 2014 को कार्डिफ में गोल्डन डक का शिकार हुए थे। और इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में 2013 और वेस्ट इंडीज के खिलाफ 11 जून 2011 को पहली ही गेंद पर खाता खोले बिना आउट हुए थे। देखें स्कोरकार्ड- दो साल बाद जीरो पर आउट विराट कोहली दो साल बाद खाता खोले बिना आउट हुए। इससे पहले वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नै में 17 सितंबर 2017 को खाता खोले बिना आउट हुए थे। हालांकि तब उन्होंने सात गेंदों का सामना किया था। रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की। रोहित ने अपने वनडे करियर की 28वीं सेंचुरी लगाई। उन्होंने 138 गेंदों पर 159 रनों की पारी खेली। उन्होंने 17 चौके और 5 छक्के लगाए। वहीं केएल राहुल ने 104 गेंदों पर 8 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 102 रन बनाए। अय्यर की हाफ सेंचुरी, पंत का धमाकाभारत की ओर से श्रेयस अय्यर ने भी पारी के अंत में धमाकेदार खेल दिखाया। अय्यर ने सिर्फ 32 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की मद से 53 रन बनाए। वहीं पंत ने छोटी मगर आक्रामक पारी खेली। उन्होंने 16 गेंदों पर तीन चौकों और छक्कों की मदद से 39 रन बनाए।

India vs West Indies: रोहित की दमदार पारी, लगाया 28वां वनडे शतक December 18, 2019 at 12:51AM

विशाखापत्तनम भारतीय क्रिेकेट टीम के उपकप्तान ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में शानदार शतक लगाया। रोहित ने 107 गेंदों पर अपने वनडे करियर की 28वीं सेंचुरी लगाई। बुधवार को विशाखापत्तनम में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे मैच में उन्होंने शानदार खेल दिखाया। वह एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। भारत की ओर से एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने का रेकॉर्ड सचिन तेंडुलकर के नाम है। तेंडुलकर ने 1998 में एक कैलेंडर ईयर में 9 शतक लगाए थे। वहीं सौरभ गांगुली ने वर्ष 2000 में सात वनडे सेंचुरी लगाई थीं। वर्ल्ड कप रहा था शानदार रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में शानदार खेल दिखाया था। रोहित ने इंग्लैंड में खेले गए 50 ओवर क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में 5 सेंचुरी लगाई थीं। इससे पहले उन्होंने 12 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में 133 रनों की पारी खेली थी। राहुल के साथ साझेदारी रोहित और राहुल के बीच पहले विकेट के लिए 227 रनों की साझेदारी हुई। दोनों ने पिछले मैच की असफलता से सीखते हुए दमदार बल्लेबाजी की। लोकेश राहुल ने भी दम दिखाया और अपने वनडे करियर की तीसरी सेंचुरी लगाई। राहुल 102 रन बनाकर अलजारी जोसफ की गेंद पर रोस्टन चेस के हाथों कैच आउट हुए।

जावेद मियांदाद बोले- विराट कोहली से तुलना पर बाबर आजम परेशान न हों, सिर्फ देश के बारे में सोचें December 18, 2019 at 12:01AM

खेल डेस्क. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने बाबर आजम को सलाह दी है कि वो विराट कोहली से अपनी तुलना पर परेशान न हों। मियांदाद के मुताबिक, जब वो पाकिस्तान के लिए खेलते थे तो कई बार उनकी तुलना भी समकालीन बल्लेबाजों से की जाती थी लेकिन वो इसे हमेशा सकारात्मक तरीके से लेते थे। बाबर ने रावलपिंडी में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में नाबाद शतक लगाया था। इसके बाद एक बार फिर उनको विराट कोहली के कद का बैट्समैन बताने की कोशिशें शुरू हो गईं।

बाबर गजब के बल्लेबाज हैं
‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ को दिए इंटरव्यू में मियांदाद ने बाबर को कुछ हिदायतें दीं। कहा, “बाबर आईसीसी रैंकिंग में नंबर 9 पर हैं। वो मुल्क के लिए बेहतरीन पारियां खेल रहे हैं। लेकिन, उन्हें मेरी सलाह है कि वो सिर्फ सिर नीचा रखकर बैटिंग करते रहें। उनको ये सोचने की कोई जरूरत नहीं है कि उनकी तुलना किस खिलाड़ी से हो रही है। उसे बोलने की कोई जरूरत नहीं क्योंकि ये काम उसका बैट कर रहा है और इसी पर फोकस रहना चाहिए। मेरा ये भी मानना है कि उसे टी20 में कप्तान की बजाए उप-कप्तान बनाया जाना चाहिए था। इससे बाबर पर दबाव नहीं आता। पाकिस्तान को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।”

मिस्बाह को भी सलाह
मियांदाद से मिस्बाह उल हक के दोहरे रोल यानी चीफ सिलेक्टर और हेड कोच के बारे में पूछा गया। इस पर उन्होंने कहा, “सिर्फ अच्छी अंग्रेजी बोलने से कोई अच्छा कोच नहीं हो जाता। मिस्बाह के साथ तीन या चार ऐसे लोग जरूर होने चाहिए जो उन्हें सही सलाह दें क्योंकि इससे टीम और आखिरकार मुल्क को फायदा होगा। जहां तक मेरी बात है तो मिस्बाह को जब भी मेरी मदद की जरूरत होगी तो मैं हमेशा तैयार हूं।”



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जावेद मियांदाद के मुताबिक- बाबर आजम को कप्तान बनाने का फैसला गलत है। (फाइल बाबर आजम)

कोहली 400 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले आठवें भारतीय, सचिन ने सबसे ज्यादा 664 मुकाबले खेले December 18, 2019 at 12:09AM

खेल डेस्क. विराट कोहली 400 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले आठवें भारतीय और दुनिया के 33वें खिलाड़ी बन गए ।उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ विशाखापट्टनम वनडे में यह उपलब्धि हासिल की। कोहली ने 2008 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। वह अब तक 241 वनडे, 84 टेस्ट और 75 टी-20 खेल चुके हैं।

कोहली से पहले सात भारतीय यह कारनामा कर चुके हैं। सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के मामले में सचिन 664 मैच के साथ पहले स्थान पर हैं।एमएस धोनी (538), राहुल द्रविड़(509), मोहम्मद अजहरुद्दीन (433), सौरव गांगुली (424), अनिल कुंबले (403) और युवराज सिंह (402) मैचों के साथ इस लिस्ट में शामिल हैं।

सचिन के बादमहेला जयवर्धने ने सबसे ज्यादा652 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले

सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मुकाबलेखेलने के मामले में सचिन के बाद 652 मैच के साथ श्रीलंका के महेला जयवर्धने हैं। कुमार संगकारा (594), सनथ जयसूर्या (586) और रिकी पॉन्टिंग(560) मैच खेले हैं।

सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच (टेस्ट, वनडे और टी-20) खेलने वाले
खिलाड़ी मैच
सचिन तेंदुलकर 664
कुमार संगकारा 652
सनथ जयसूर्या 594
रिकी पॉन्टिंग 560
महेंद्र सिंह धोनी 538

कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। चेन्नई में खेले पहले वनडे में मेहमान टीम ने उसे 8 विकेट से हराकर 1-0 की बढ़त ले ली है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने8 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए थे। लेकिन कैरेबियाई टीम ने 2 विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोहली ने 2008 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। (फाइल)

'‘थ्री डी’ खिलाड़ी हैं मैक्सवेल, जल्द करेंगे कमबैक' December 17, 2019 at 08:10PM

मेलबर्नऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान ने हरफनमौला की राष्ट्रीय टीम में जल्दी वापसी का समर्थन करते हुए कहा है कि उनके जैसे ‘त्रिआयामी क्रिकेटर’ को लंबे समय तक बाहर नहीं रखा जा सकता। मानसिक स्वास्थ्य कारणों से मैक्सवेल ने अक्तूबर में खेल से ब्रेक लिया था लेकिन हाल ही में भारत दौरे के लिए खुद को उपलब्ध बताया है। उन्हें हालांकि टीम में नहीं चुना गया और उनकी जगह मार्नस लाबुशाने को मौका दिया गया है। फिंच ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से कहा, ‘निश्चित तौर पर वह दुखी होगा और टीम से बाहर रहने वाले हर खिलाड़ी का निराश होना लाजमी है।उसने हालांकि पिछले कुछ अर्से में वनडे क्रिकेट में रन नहीं बनाये हैं।’ उन्होंने कहा, ‘वह वापसी करेगा, इसमें कोई शक नहीं है। वह त्रिआयामी खिलाड़ी है जिसका काफी असर पड़ता है। वह जल्दी ही रन बनाकर वापसी करेगा।’ मैक्सवेल पिछली 10 वनडे पारियों में अर्धशतक नहीं बना सके हैं। उन्होंने बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स के लिए ब्रिस्बेन हीट्स के खिलाफ मैच खेला। उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श और नाथन लियोन को भी ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह नहीं मिली है, जबकि जैसन बेहरेनडोर्फ चोटिल हैं।

ICC ने T10 लीग में भ्रष्टाचार की जांच शुरू की December 17, 2019 at 07:35PM

दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद कतर टी10 लीग की भ्रष्टाचार निरोधक जांच शुरू करेगी, क्योंकि इसमें कई जाने पहचाने सटोरियो की मौजूदगी का पता चला है। एक साल पहले से मंजूरी पाने वाली इस लीग में दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमा समेत कई रिटायर्ड खिलाड़ियों ने भाग लिया। आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई आयोजकों के साथ मिलकर लीग पर नजर रखे हुए थी। आईसीसी इंटीग्रिटी जीएम एलेक्स मार्शल ने एक बयान में कहा, ‘आयोजकों द्वारा दी गई सूचना के आधार पर आईसीसी ने इस लीग को एक साल पहले मंजूरी दी थी।’ उन्होंने कहा, ‘टूर्नमेंट से ठीक पहले टीम के मालिकों और आयोजकों में बदलाव ने खतरे की घंटी बजा दी। हमने इसके लिए अतिरिक्त जांच का इंतजाम किया।’ उन्होंने कहा, ‘हमने पाया कि कई जाने माने सटोरिए लीग के दौरान मौजूद थे और सुनियोजित ढंग से उन्होंने काम को अंजाम दिया। इस वजह से आईसीसी एसीयू टीम ने कई नयी जांच शुरू की।’ कतर टी10 लीग का आयोजन सात से 16 दिसंबर तक कतर क्रिकेट संघ ने किया था। टी10 लीग में छह टीमों ने भाग लिया जिनमें 24 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों ने भाग लिया।

भारत के प्रवीण तांबे सबसे उम्रदराज तो अफगानिस्तान के नूर अहमद सबसे कम उम्र के खिलाड़ी December 17, 2019 at 10:55PM

खेल डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन यानी IPL 2020 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया 19 दिसंबर (गुरुवार) को कोलकाता में होगी। जिसमें 12 देशों के 332 खिलाड़ी शामिल होंगे। इनमें से अधिकतम 73 खिलाड़ियों को विभिन्न फ्रेंचाइजी बोली लगाकर खरीदेंगी। नीलामी में शामिल होने वाले सबसे उम्रदराज और सबसे कम उम्र के खिलाड़ी की बात करें तो भारत के प्रवीण तांबे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं, वहीं अफगानिस्तान के नूर अहमद सबसे युवा हैं। ये दोनों क्रिकेटर अनकैप्ड हैं।

प्रवीण तांबे की उम्र 48 साल है, वे लेग ब्रेक स्पिन गेंदबाज हैं। उन्हें 33 आईपीएल मैचों का अनुभव है, जिसमें उन्होंने कुल 28 विकेट लिए हैं। वे अलग-अलग सीजन के दौरान राजस्थान रॉयल्स, गुजरात लायन्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में रह चुके हैं। वहीं नूर अहमद को अफगानिस्तान की अंडर-19 और घरेलू टीमों में खेलने का अनुभव है। नीलामी के लिए प्रवीण की बेस प्राइज 20 लाख रु है तो वहीं नूर अहमद 30 लाख रु के बेस प्राइज स्लॉट में हैं।

तांबे का आईपीएल करियर

प्रवीण का जन्म अक्टूबर 1971 में हुआ था। उनका आईपीएल डेब्यू 42 साल की उम्र में साल 2013 में हुआ था। उस सीजन में उन्होंने 3 मैच खेले थे। इसके बाद अगले सीजन में उन्हें 13 मैच खेलने का मौका मिला। 2015 में हुए टूर्नामेंट में भी उन्होंने 10 मैच खेले थे। 2016 में उन्होंने 7 मैच खेले। इसके बाद से उन्होंने अबतक कोई सीजन नहीं खेला है। 2017 में उन्हें हैदराबाद टीम ने खरीदा था, लेकिन किसी मैच की प्लेइंग इलेवन में उन्हें मौका नहीं मिला।

नूर अहमद सबसे कम उम्र के खिलाड़ी

उधर नीलामी में शामिल होने वाले अफगानिस्तान के बाएं हाथ के स्पिनर नूर अहमद सबसे युवा खिलाड़ी हैं। जिनकी उम्र सिर्फ 15 साल है। उनका जन्म 3 जनवरी 2005 को हुआ था। उन्होंने अबतक कुल 7 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 8 विकेट लिए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रवीण तांबे और नूर अहमद (दाएं)

ऑक्शन में ग्लेन मैक्सवेल और जेसन रॉय समेत इन 6 प्लेयर्स पर रहेगी हर फ्रेंचाइजी की नजर December 17, 2019 at 09:07PM

खेल डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग 2020 यानी आईपीएल 13 के लिए प्लेयर्स ऑक्शन गुरुवार 19 दिसंबर को कोलकाता में होंगे। कुल मिलाकर 332 खिलाड़ियों के नाम की बोली लगेगी। इनमें 186 भारतीय तो 146 विदेशी हैं। कुल 76 स्लॉट हैं यानी 8 फ्रेंचाइजीस में 76 स्थान खाली हैं। दोपहर 3.30 बजे नीलामी शुरू होगी और देर शाम तक इसके पूरा होने की उम्मीद है। भारत के युवा खिलाड़ियों के अलावा कुछ अहम विदेशी खिलाड़ी ऑक्शन लिस्ट में शामिल हैं। हम यहां उन चुनिंदा 6 फॉरेन प्लेयर्स की जानकारी दे रहे हैं जिन पर हर फ्रेंचाइजी नजर रखेगी।

ग्लेन मैक्सवेल (बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए)
2019 सीजन में मैक्सवेल विश्वकप पर ध्यान केंद्रित करने की वजह से नहीं खेले थे। करीब दो महीने तक वो मानसिक तनाव की वजह से मैदान पर नजर नहीं आए। अब वापसी कर चुके हैं और पूरा आईपीएल सीजन खेलेंगे। जनवरी में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत में वनडे सीरीज खेलेगी लेकिन मैक्सवेल टीम में शामिल नहीं किए गए हैं। 2018 में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 9 करोड़ रुपए में खरीदा था। आईपीएल में अब तक वो कुल 69 मैच खेले। इसमें 22.90 की औसत से 1397 रन बनाए।

ग्लेन मैक्सवेल (फाइल)
ग्लेन मैक्सवेल (फाइल)

जेसन रॉय (बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपए)
इंग्लैंड का यह आक्रामक सलामी बल्लेबाज फ्रेंचाइजीस की नजरों में जरूर रहेगा। 29 साल के रॉय ने 2019 विश्वकप जिताने में अपनी टीम के लिए अहम भूमिका निभाई। वर्ल्ड कप की 7 इनिंग्स में रॉय ने 63.28 की औसत से कुल 443 रन बनाए। इसमें 51 चौके और 12 छक्के शामिल थे। 2018 सीजन में वो दिल्ली कैपिटल्स के लिए पांच मैच खेले। इनमें 120 रन बनाए। 91 सर्वाधिक स्कोर था।

जेसन रॉय (फाइल)
जेसन रॉय (फाइल)

क्रिस लिन (बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए)
आईपीएल फैन्स को ऑस्ट्रेलिया और कोलकाता नाइट राइडर्स का यह तूफानी ओपनर जरूर याद होगा। 2018 सीजन में उन्होंने कुछ जबरदस्त पारियां खेलीं। केकेआर ने 2018 में उन्हें 9.60 करोड़ में खरीदा था। पिछले सीजन में उन्होंने कुल 13 मैच में 31.05 के औसत से 405 रन बनाए। इनमें चार अर्धशतक शामिल थे। लिन उन सात विदेशी खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें 2 करोड़ की सर्वाधिक बेस प्राइस अवॉर्ड हुई है।

क्रिस लिन (फाइल)
क्रिस लिन (फाइल)

शिमरॉन हेटमायर (बेस प्राइस 50 लाख)
वेस्ट इंडीज के इस बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ हालिया सीरीज में दिखा दिया है कि वो छोटे फॉर्मेट में कितने खतरनाक साबित हो सकते हैं। पहले वनडे में उन्होंने अपनी टीम को एकतरफा जीत दिला दी। 22 साल के हेटमायर को आरसीबी ने रिलीज किया है। पिछले सीजन में उन्होंने पांच मैचों में महज 90 रन बनाए। हालांकि, ये भी सही है कि उन्हें बैटिंग के ज्यादा मौके नहीं मिले। उनका बेस प्राइस भले ही मैक्सवेल और लिन से कम हो लेकिन अगर वो ऑक्शन में इनसे बेहतर परफॉर्म करते हैं तो हैरानी बिल्कुल नहीं होगी।

शिमरॉन हेटमायर (फाइल)
शिमरॉन हेटमायर (फाइल)

सैम करेन (बेस प्राइस 1 करोड़ रुपए)
इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर को टीम इंडिया हमेशा याद रखेगी। पिछले इंग्लैंड दौरे में करेन ने कोहली की टीम को बैट और बॉल दोनों से काफी परेशान किया था। पिछले साल उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने 7.2 करोड़ रुपए में खरीदा था। हालांकि, इस सीजन में उन्हें रिलीज कर दिया गया। पिछले साल उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हैट्रिक भी दर्ज की थी। 9 मैचों में 95 रन बनाए और 10 विकेट लिए।

सैम करेन (फाइल)
सैम करेन (फाइल)

डेविड मिलर (बेस प्राइस 75 लाख रुपए)
साउथ अफ्रीका का यह लेफ्ट हैंडर छोटे फॉर्मेट में अपनी दमदार बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। फैन्स प्यार से उन्हें ‘किलर मिलर’ भी कहते हैं। आठ सीजन के बाद किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें रिलीज किया है। पंजाब के लिए उन्होंने 79 मैचों में 34.25 के औसत से 1850 रन बनाए। इनमें 87 छक्के और 126 चौके शामिल हैं। जानकार मानते हैं कि मिलर को रिलीज किया जाना पंजाब के लिए शायद सही साबित नहीं होगा क्योंकि वो इस टीम के सबसे कामयाब बल्लेबाज हैं।

डेविड मिलर (फाइल)
डेविड मिलर (फाइल)


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंग्लैंड के आक्रामक ओपनर जेसन रॉय पर फ्रेंचाइजीस की नजरें जरूर रहेंगी। (फाइल)

सलमान ने धोनी को बताया दबंग खिलाड़ी December 17, 2019 at 09:56PM

चेन्नै बॉलिवुड सुपरस्टार सलमान खान ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपना पसंदीदा खिलाड़ी बताया है। अपनी आगामी फिल्म दबंग 3 का प्रमोशन करने एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम 'क्रिकेट लाइव' में आए इस अभिनेता ने धोनी को एक दबंग खिलाड़ी बताया। सलमान चेन्नै में अपने सह अभिनेता और इस फिल्म के विलेन सुदीप किच्चा के साथ आए थे। इसके अलावा सलमान ने वनडे खिलाड़ी के बारे में भी बात की। सलमान ने बातचीत में कहा, 'केदार जाधव के साथ मेरा एक अनोखा बॉन्ड है। वहीं, धोनी एक दबंग खिलाड़ी हैं।' पढ़ें - फिल्म के विलेन सुदीप ने कहा, 'मेरे फेवरिट खिलाड़ी वो हैं जो उस दिन अच्छा खेल दिखाते हैं। हम एक फैन की तरह देखते हैं कि खिलाड़ी आपस में एक-दूसरे का काफी सम्मान करते हैं। हम देखते हैं कि खिलाड़ी अपने साथी खिलाड़ियों की उपलब्धि पर चीयर करते हैं। मेरे पसंदीदा खिलाड़ी अनिल कुंबले रहे हैं। मैं रोहित शर्मा को भी पसंद करता हूं।' बता दें कि सलमान,सोनाक्षी और सुदीप अभिनीत फिल्म दबंग 3 इस हफ्ते की 20 तारीख को सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी। यह दबंग सीराज की तासरी फिल्म है।

IND vs WI दूसरा वनडे @विशाखापत्तनम : LIVE अपडेट्स December 17, 2019 at 09:40PM

विशाखापत्तनमभारत और वेस्ट इंडीज के बीच सीरीज का दूसरा वनडे इंटरनैशनल मैच विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है। मुकाबले में वेस्ट इंडीज के कप्तान कायरन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। मेजबान टीम के कप्तान ने बताया कि इस मुकाबले के लिए 1 बदलाव है और शिवम दुबे की जगह पेसर शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह दी गई है। 3 मैचों की इस सीरीज के पहले वनडे में वेस्ट इंडीज ने जीत दर्ज कर बढ़त बना ली थी। अब विराट कोहली की टीम की कोशिश सीरीज में बराबरी की है। रोहित-राहुल ओपनिंग को उतरेरोहित शर्मा और लोकेश राहुल ओपनिंग को उतरे। विंडीज टीम के पेसर शेल्डन कॉटरेल को कप्तान कायरन पोलार्ड ने गेंद थमाई जो पहला ओवर करेंगे। कॉटरेल की पारी की दूसरी गेंद वाइड रही जिससे भारत का खाता खुला। रोहित ने 5वीं गेंद पर दो रन दौड़कर पूरे किए और अपना खाता खोला। टॉसवेस्ट इंडीज के कप्तान कायरन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। भारतीय टीम में 1 बदलाव है, शिवम दुबे की जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, वेस्ट इंडीज टीम में 2 बदलाव हैं। सुनील अम्बरीस की जगह इविन लुईस और खैरी पिएरे को हेडन वॉल्श की जगह प्लेइंग-XI में मौका दिया गया है। विराट में दमभारतीय कप्तान विराट कोहली का इस मैदान पर 139 का औसत है, उन्होंने यहां 5 वनडे पारियों में 3 सेंचुरी समेत कुल 556 रन बनाए हैं। उन्होंने इस मैदान पर वेस्ट इंडीज के खिलाफ ही 24 अक्टूबर 2018 को नाबाद 157 रन की पारी खेली थी और वह मैन ऑफ द मैच रहे थे। मौसममैच में बारिश के खलल डालने के आसार नहीं हैं, यह अच्छी बात है। अलबत्ता विशाखापत्तनम में उमस खिलाड़ियों को परेशान कर सकती है। पिचबैटिंग के लिए विशाखापत्तनम की पिच उम्दा मानी जाती है। गेंद का उछाल एक जैसा रहता है जिससे बल्लेबाज अपने शॉट खेल सकते हैं। शुरुआत में विकेट धीमी रहेगी, लेकिन फ्लडलाइट्स में बैटिंग आसान हो सकती है क्योंकि तब तक ओस का फैक्टर काम करेगा। प्लेइंग XI भारत:रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केदार जाधव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर, कुलदीप, शमी वेस्ट इंडीज: शाई होप, इविन लुईस, हेटमायर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेज, पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, कीमो पॉल, खैरी पिएरे, अल्जारी जोसफ, शेल्डन कॉटरेल

LIVE स्कोर: भारत vs वेस्ट इंडीज, दूसरा वनडे December 17, 2019 at 08:31PM

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच दूसरा वनडे विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है। मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला लिया है।

पठान ने किया अपने ट्वीट का बचाव, कहा- अपने देश में बोलने के लिए किसी की इजाजत नहीं चाहिए December 17, 2019 at 08:44PM

खेल डेस्क. इरफान पठान ने संशोधित नागरिकता कानून को लेकर प्रदर्शन करने वाले जामिया यूनिवर्सिटीके छात्रों के समर्थन में किए ट्वीट का बचाव किया। उन्होंने एक अग्रेंजी अखबार से हुई चर्चा में कहा, अपने देश में बोलने के लिए मुझे किसी की इजाजत नहीं चाहिए।

पठान ने 2004 के पाकिस्तान दौरे से जुड़ी एक कहानी सुनाई, ‘‘हम 2004 में पाकिस्तान दौरे पर गए थे। इस दौरान राहुल द्रविड़, लक्ष्मीपति बालाजी और पार्थिव पटेल के साथ मैं लाहौर के एक कॉलेज में गया था। यहां एक लड़की ने मुझसे गुस्से मेंसवाल पूछा किमुसलमान होने के बाद भी मैं क्यों भारत के लिए खेलता हूं? तो मैंने जवाब दिया कि यह मेरा मुल्क है, इसके लिए खेलकरमैं किसी पर एहसान नहीं कर रहा हूं। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे इसके प्रतिनिधित्व का मौका मिला। मेरे जवाब पर कॉलेज के छात्रों ने जमकर तालियां बजाईं थीं।’’

पठान ने कहा- मैंने देश का प्रतिनिधित्व किया, इसलिए बोलने का अधिकार

उन्होंने आगेकहा, ‘‘अगरमैं वहां (पाकिस्तान)सीना तानकर यह बात बोल सकता हूं तो अपने देश में जो महसूस कर रहा हूं, वह कहने के लिए मुझे किसी की इजाजत लेने की जरूरत नहीं। मैंने देश के लिए क्रिकेट खेली है। मैं जब देश के लिए गेंद लेकर दौड़ता था,तो यह नहीं सोचता था कि मैं मुस्लिम हूं। मैं पहले एक भारतीय हूं।’’

पठान के मुताबिक, किसी भी लोकतांत्रिक देश में शांतिपूर्ण प्रदर्शन सबका अधिकार है। मैं चाहता था कि जामिया में जो चल रहा है, उस ओर सबका ध्यान जाए और किसी तरह का कोई जान-माल का नुकसान न हो। यह बच्चे हमारा भविष्य हैं।

##

जम्मू-कश्मीर के कोच ने संशोधित नागरिकता कानून को लेकर रविवार को जामिया के छात्रों के प्रदर्शन केबाद ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था- राजनीतिक दोषारोपण का खेल चलता रहेगा, लेकिन मुझे और देश को जामिया के बच्चों की चिंता है।विश्वविद्यालय में पुलिस कार्रवाई और प्रदर्शन पर कुलपति डॉक्टर नजमा अख्तर ने भी अफसोस जताया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पठान ने कहा था, किसी भी लोकतांत्रिक देश में शांतिपूर्ण प्रदर्शन सबका अधिकार। (फाइल फोटो)