Saturday, March 27, 2021

क्रिकेट में आज: न्यूजीलैंड ने 66 साल पहले बनाया था शर्मनाक रेकॉर्ड, आज भी है कायम March 27, 2021 at 07:16PM

नई दिल्लीटेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 28 मार्च का दिन काफी अहम है। इसी दिन साल 1955 को वह रेकॉर्ड बना जो कोई टीम नहीं तोड़ना चाहेगी। 66 साल पहले बना यह रेकॉर्ड किसी भी बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए काफी शर्मनाक रेकॉर्ड है। इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर थी। सीरीज का पहला मैच वह जीत चुकी थी। दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच ऑकलैंड पर था। मैच के चौथे दिन न्यूजीलैंड की टीम ने वह रेकॉर्ड बना डाला जो टेस्ट क्रिकेट में किसी टीम का बनाया गया सबसे कम स्कोर है। आज ही के दिन इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को उसकी दूसरी पारी में सिर्फ 26 रन के स्कोर पर आउट कर दिया था। कीवी टीम ने अपनी दूसरी पारी इंग्लैंड के स्कोर से 46 रन पीछे से शुरू की। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और 200 का स्कोर बनाया। इसके जवाब में इंग्लैंड ने 246 रन बनाए। मैच के चौथे दिन जो हुआ वह क्रिकेट के इतिहास में दर्ज हो गया। इंग्लैंड के कप्तान लेन हेटन का यह आखिरी टेस्ट मैच था। इंग्लैंड के इस महान बल्लेबाज के करियर का यह 79वां टेस्ट मैच था। उन्होंने 138 पारियों में 56.57 के औसत से 6971 रन बनाए। अपने करियर में उन्होंने 19 शतक और 33 अर्धशतक लगाए। उनका हाईऐस्ट स्कोर 364 रन था। यह टेस्ट क्रिकेट में किसी बल्लेबाज का सर्वाधिक निजी स्कोर रहा। इसे बाद में गैरी सोबर्स ने 365 रन बनाकर तोड़ा था। फ्रैंक टायसन ने गॉर्डन लेगेट को जीरो पर आउट कर जो सिलसिला शुरू किया वह थमा नहीं ही नहीं। एक के बाद एक बल्लेबाज पविलियन लौटते चले गए। टायसन ने दो, ब्रायन स्टेथम ने तीन और ब्रायन एपलयार्ड ने चार विकेट लिए। न्यूजीलैंड की पूरी टीम सिर्फ 26 पर पविलियन लौट गई। इंग्लैंड ने मैच पारी और 20 रन से अपने नाम किया।

28 मार्च : कपिल का रिकॉर्ड तोड़ वॉल्श बने सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज, साइना नंबर वन March 27, 2021 at 06:00PM

नई दिल्ली साल का हर दिन किसी के लिए खुशियों की सौगात लेकर आता है तो किसी के लिए दुख का संदेश। 28 मार्च एक ऐसा दिन है जो देश के खेल जगत के लिए दो बड़ी घटनाओं के साथ जुड़ा है। एक रेकॉर्ड में भारत के हाथ से उपलब्धि गई थी तो दूसरे में एक भारतीय खिलाड़ी ने कीर्तिमान रचा था। एक तरफ 28 मार्च 2000 को कपिल देव का टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 434 विकेट लेने का रिकॉर्ड टूटा, वहीं साइना नेहवाल बैडमिंटन के विश्व वरीयता क्रम में पहले नंबर की खिलाड़ी बन गईं। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श ने 28 मार्च 2000 को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ सबीना पार्क में खेले गए मैच में अपने टेस्ट विकेट के खाते में 435वां विकेट जोड़कर कपिल देव का 434 टेस्ट विकेट रेकॉर्ड तोड़ा। कपिल ने आठ फरवरी, 1994 को 432वां विकेट लेकर न्यूजीलैंड के रिचर्ड हैडली के सबसे अधिक विकेट लेने के विश्व रेकॉर्ड को अपने नाम किया था। वॉल्श ने 2005 में संन्यास लेने से पहले 519 विकेट का पहाड़ खड़ा किया। साइना नेहवाल ने 28 मार्च 2015 को इंडिया ओपन प्रतियोगिता के दौरान विश्व बैडमिंटन वरीयता क्रम में दुनिया की शीर्ष खिलाड़ी होने का गौरव हासिल किया। वह यह दर्जा हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला बनीं। पुरुष वर्ग में प्रकाश पादुकोण यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

IPL में नहीं होगा सॉफ्ट सिग्नल:BCCI ने विवादित नियम को लीग से हटाया; अब फील्ड अंपायर के नो-बॉल और शॉर्ट रन के फैसले को भी बदल सकेंगे थर्ड अंपायर March 27, 2021 at 06:57PM

अक्षर पटेल का EXCLUSIVE इंटरव्यू:स्टार स्पिनर किसी मॉडल से शादी नहीं करेंगे, कहा- ऐसी जीवनसाथी चाहता हूं जो मेरे घर में खुश रहे और जिससे मेरे घरवाले भी खुश रहें March 27, 2021 at 06:03PM

IND vs ENGLAND: पुणे में रन बरसेंगे? टीम इंडिया कैसे पाएगी इंग्लैंड की चुनौती से पार March 27, 2021 at 05:17PM

पुणे इंग्लैंड के हाथों दूसरे मैच में करारी हार से सबक लेते हुए भारतीय क्रिकेट टीम आज मुकाबले को 'सुपर संडे' बनाने के लिए तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में बदले हुए तेवरों और नई रणनीति के साथ देशवासियों की होली में जीत के रंग भरने के इरादे से खेलेगी। टेस्ट और टी20 इंटरनैशनल... दोनों ही सीरीज में शानदार कमबैक कर विराट सेना अंग्रेजों के मंसूबों पर पहले ही पानी फेर चुकी है। आज बारी उस कहानी को पूर्णता देने की है। बल्लेबाजों की 'ऐशगाह' इस पिच पर इंग्लैंड ने पिछले मैच में 20 छक्के लगाकर 337 रन के मुश्किल लक्ष्य को आसान बना डाला। खराब फॉर्म में चल रहे स्पिनर कुलदीप यादव और क्रुणाल पंड्या ने उनका काम आसान कर दिया। भारतीय कप्तान विराट कोहली को रविंद्र जाडेजा की इतनी कमी कभी महसूस नहीं हुई होगी, जितनी पिछले मैच में। जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स ने भारतीय स्पिनरों को मनचाहे स्ट्रोक्स लगाकर खूब रन बनाए। गेंदबाजी में कुलदीप ने आठ सिक्स खाए, जो किसी भी भारतीय गेंदबाज से ज्यादा हैं। उन्होंने दूसरे मैच में 84 और पहले में 64 रन दिए थे। वहीं क्रुणाल ने छह ओवर में 12 की औसत से 72 रन दे डाले। ऐसे में इन दोनों की जगह लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर को उतारा जा सकता है। चहल भले ही सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन कोहली के पास कोई विकल्प भी नहीं है। क्रुणाल भी बैटिंग के दम पर टीम में जगह पा सकते हैं, लेकिन खराब गेंदबाजी को देखकर स्पष्ट है कि वह दीर्घकालिक विकल्प बनने के लिए काम करना होगा। बदलनी होगी शैली बल्लेबाजी में 336 रन का स्कोर खराब नहीं था, लेकिन बैटिंग स्टाइल में बदलाव की जरूरत है। भारतीय टीम आखिरी 15 ओवर में तेजी से खेलने पर भरोसा करती आई है और यह परिपाटी पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने स्थापित की थी। कई बार यह दांव चल जाता है, लेकिन वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड ने दिखा दिया है कि मददगार पिच पर शुरू से ही हमला बोलना सही रहता है। इससे बाद में ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या जैसे बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका मिल जाता है। कप्तान से चाहिए शतक कप्तान कोहली ने दोनों मैच में अर्धशतक बनाया, लेकिन उनसे शतक की उम्मीद है। कोहली ने हालांकि कहा कि वह रेकॉर्ड के लिए नहीं खेलते। उन्होंने कहा,'मैंने अपने जीवन में कभी सेंचुरी के लिए नहीं खेला। यही वजह है कि मैं इतने कम समय में इतनी सेंचुरी बना भी सका। यह टीम की जीत में योगदान की बात है। आपकी सेंचुरी के बावजूद टीम नहीं जीत रही है तो वह किस काम का।' कोहली ने आखिरी वनडे सेंचुरी अगस्त-2019 में जड़ी थी। हार्दिक फिनिशर की भूमिका में होंगे, लेकिन हाल ही में संपन्न टी20 सीरीज को छोड़कर उन्होंने ज्यादा गेंदबाजी नहीं की है। टीम मैनेजमेंट को इस पर विचार करना होगा। तेज गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार के साथ यॉर्कर विशेषज्ञ टी नटराजन को उतारा जा सकता है। वैसे शार्दुल ठाकुर फॉर्म में हैं, लेकिन उन्हें आराम देने पर मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा में से एक के लिए जगह बनती है। दूसरी ओर, इंग्लैंड के हौसले दूसरे वनडे में शानदार जीत से बढ़े हैं और बेन स्टोक्स का फॉर्म में आना मेहमान टीम के लिए राहत की बात है। फिर होगी सिक्स की बारिश?इंग्लैंड ने शुक्रवार को दूसरे वनडे में वापसी की राह पकड़ते हुए कुल 20 सिक्स बरसाए थे और भारत को हराया था। अब जबकि निर्णायक मुकाबला होना है तो निश्चित तौर पर दोनों टीमों की ओर से फिर छक्कों की बरसात होने के पूरे आसार हैं। शुक्रवार को दोनों टीमों की ओर से कुल 34 सिक्स लगे थे। भारतीय बल्लेबाजों ने कुल 14 सिक्स लगाए तो इंग्लैड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए बेहतर खेल दिखाया और 20 सिक्स के साथ मुकाबला अपने नाम किया। इनमें से 10 बेन स्टोक्स और 7 जॉनी बेयरस्टो के बल्ले से निकले। वनडे इतिहास में इससे पहले दो बार इससे अधिक सिक्स लगे हैं। फरवरी-2019 में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच मैच में कुल 46 सिक्स लगे थे। वहीं नवंबर-2013 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए वनडे में कुल 38 सिक्स लगे थे।

अयाज मेमन की कलम से:क्या भारत-पाक में सीरीज होने वाली है? March 27, 2021 at 04:40PM

भास्कर इंटरव्यू:टेबल टेनिस लीग होने से खिलाड़ियों को ज्यादा मौके मिल रहे, आत्मविश्वास भी बढ़ रहा: मणिका March 27, 2021 at 04:31PM

इंग्लैंड को चित्त कर देगी यह Team 11, आप किस प्लेयर को रखना - हटाना चाहते हैं, बताएं? March 27, 2021 at 04:52PM

पुणे भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज अब बराबरी पर है। रविवार को सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। दूसरे मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने 336 का स्कोर बनाया। लेकिन जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स की दमदार पारियों ने इंग्लैंड को आसानी से जीत दिला दी। इंग्लैंड ने 337 का टारगेट 43.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। स्टोक्स ने पहले वनडे में भी 34 रन देकर तीन विकेट लिए। भारतीय टीम जब भी गियर बदलने के लिए नजर आती स्टोक्स ने विकेट झटके। हमने चुनी है अपनी प्लेइंग इलेवन, आपकी नजर में इसमें क्या हो सकता है बदलाव- हमें बताइए भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज दोपहर 1:30 बजे से महाराष्ट्र किक्रेट असोसिएशन, पुणे में खेला जाएगा। कुलदीप यादव के लिए पिछला मैच बहुत खराब रहा था ऐसे में उनके स्थान पर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को मौका मिल सकता है। पिच और परिस्थितियां स्पिनर्स के लिए इस पिच में कुछ ज्यादा नहीं होने की उम्मीद नहीं है। पुणे की पिच बल्लेबाजों के लिए बहुत मुफीद मानी जाती है। यह दोपहर में बल्लेबाजों के लिए अच्छी होती है और शाम को बैटिंग के लिए शानदार हो जाती है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए 330 का स्कोर बनाना तो बहुत ज्यादा जरूरी है। भारत संभावित प्लेइंग इलेवन रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा इंग्लैंड जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, डेविड मलान, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम करन, मार्क वुड, आदिल रशीद, रीसे टॉपली हमारी कम्बाइन टीम इलेवन रोहित शर्मा , केएल राहुल, विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार, केएल राहुल, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, बेन स्टोक्स,

NZ vs BAN: न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच सीरीज का पहला टी20 इंटरनैशनल March 27, 2021 at 04:17PM

NZ vs BAN: न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच सीरीज का पहला टी20 इंटरनैशनल

मैदान में संवेदनहीनता:गोल्फ ग्राउंड में वार्मअप के दौरान नेशनल फुटबॉलर बेहोश, इलाज नहीं मिलने से मौत March 27, 2021 at 02:59PM

मैदान में माॅर्निंग वाॅक कर रहे थे 500 से अधिक लोग, पर 10 मिनट तक किसी ने नहीं उठाया,चिकित्सकाें ने हृदयगति रुकने से प्रेम की माैत हाेने की आशंका जाहिर की, खेल जगत में शोक

इंडिया vs इंग्लैंड तीसरा वनडे आज:भारतीय टीम पर लगातार तीसरी वनडे सीरीज हारने का खतरा, घर में इंग्लैंड से 29 साल से नहीं हारे March 27, 2021 at 02:31PM

IPL 2021: BCCI ने विवादास्पद नियम सॉफ्ट सिग्नल को हटाया, नो बॉल के निर्णय को भी बदल सकेगा थर्ड अंपायर March 27, 2021 at 02:08PM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग () के 14वें सीजन को शुरू होने में अब महज 12 दिनों का वक्त बचा है। इस सीजन का पहला मैच चेन्नै में 9 अप्रैल को खेला जाएगा। इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए आईपीएल से सॉफ्ट सिग्नल के नियम को हटा दिया है। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी मांग की थी कि सॉफ्ट सिग्नल के नियम को हटा देना चाहिए क्योंकि ऐसे फैसले मैच का रूख बदल सकते हैं। IPL में अब नहीं होगा सॉफ्ट सिग्नल नियम बीसीसीआई ने अपने फैसले में तय किया है कि थर्ड अंपायर के पास फैसला रेफर करने से पहले मैदान पर मौजूद अंपायर के पास सॉफ्ट सिग्नल भेजने का अधिकार नहीं होगा। इससे पहले अगर अंपायर किसी फैसले को लेकर थर्ड अंपायर का रूख करता था तो उसे सॉफ्ट सिग्नल के तहत पहला अपना डिसीजन देना होता था। इसके अलावा अब थर्ड अंपायर मैदानी अंपायर के नोबॉल और शॉर्ट रन के निर्णय को भी बदल सकेगा। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी-20 मैच में हुआ था विवाद चौथे टी20 में तो सूर्यकुमार यादव फॉर्म में नजर आए। पारी के 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर डेविड मलान ने बाउंड्री लाइन के पास उनका कैच लपका जिसमें रीप्ले से लग रहा था कि गेंद ने जमीन को छुआ है। कई बार रीप्ले देखने के बाद थर्ड अंपायर ने मैदानी अंपायर का आउट का फैसला बरकरार रहने दिया। यह सब हुआ सॉफ्ट सिग्नल के चलते। सूर्यकुमार वाले फैसले पर पूर्व धुरंधर वीरेंदर सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण और वसीम जाफर जैसे दिग्गजों ने कड़ी आलोचना की। लक्ष्मण ने तो यहां तक कह दिया कि आईसीसी को नियम बदलने की जरूरत है। क्या होता है सॉफ्ट सिग्नल का नियम? जब फील्ड अंपायर क्लोज कैच की सलाह लेने के लिए थर्ड अंपायर का रुख करता है उसे सॉफ्ट सिग्नल भी बताना होता है। फील्ड अंपायर अपना फैसला बताता है और थर्ड अंपायर से यह सुनिश्चित करने को कहता है कि वह गलत नहीं है। आईसीसी के नियमों के मुताबिक, सॉफ्ट सिग्नल को पलटा भी जा सकता है लेकिन इसके पूरे सबूत हों कि सिग्नल गलत था। कैप्टन कोहली ने कहा- 'आई डोंट नो' का विकल्प भी हो दिन ब दिन तकनीक के बेहतर होने के बाद से अब किसी भी क्रिकेट मैच में छोटी से छोटी चीज को कैच किया जा सकता है। मैदान पर ढेरों हाई क्वॉलिटी कैमरे लगे होते हैं। ये घास के तिनके तक को कैच करने सक्षम हैं। इस पर टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने भी कहा अंपायर के लिए 'आई डोंट नो' (मुझे नहीं पता) का विकल्प होना चाहिए ताकि थर्ड अंपायर को ही फैसला करने दिया जाए। (न्यूज एजेंसी ANI से इनपुट के साथ)

धोनी कहते हैं नो-टेंशन होकर खेलो:ऋतुराज ने कहा- डेब्यू से शुरुआती 3 मैच में फ्लॉप होने के बाद धोनी ने मोटिवेट किया, फिर लगातार 3 फिफ्टी लगाईं March 27, 2021 at 02:18AM

IPL के लिए बेताब हैं बेयरस्टो:इंग्लिश ओपनर ने कहा- सनराइजर्स हैदराबाद पिछले सीजन में शानदार खेली, इस बार खिताब की प्रबल दावेदार March 27, 2021 at 01:36AM

सचिन को कोरोना होने पर केविन पीटरसन ने कसा तंज, युवराज सिंह ने दिया जवाब March 27, 2021 at 01:47AM

नई दिल्लीदिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर ( Positive) शनिवार को कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए। मास्टर ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की। इस पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने तंज कसा। उन्होंने लिखा- कृपया कोई मुझे बताए, आखिर क्यों किसी को दुनिया को बताने की जरूरत पड़ती है कि वह कोरोना पॉजिटिव है? यहां शायद उनका इशारा सचिन की ओर था। इस पर ढेरों लोगों की प्रतिक्रिया आ रही है। इसमें युवराज सिंह भी शामिल हैं। उन्होंने पीटरसन पर सवाल दागते हुए लिखा- और यह सवाल आज ही आपको क्यों सूझा? इससे पहले क्यों नहीं? युवी ने साथ ही दूसरे रिप्लाय में लिखा- हाहाहा सिर्फ तुम्हारी टांग खींच रहा था। केपी ने हालांकि युवी का जवाब नहीं दिया। सचिन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा था, 'हल्के लक्षण के बाद मैं आज कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। मैंने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है। मैं इस महामारी से संबंधित सभी जरूरी प्रोटोकॉल को पालन कर रहा हूं। मैं सभी हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स को धन्यवाद देता हूं जो मुझे पूरे देशभर से सपोर्ट कर रहे हैं। सभी अपना ध्यान रखें।' देश में कोरेाना वायरस ने एक बार फिर पैर पसारना शुरू कर दिया है। बता दें कि सचिन ने हाल में रायपुर में आयोजित रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स की कप्तानी की थी। इंडिया लीजेंड्स ने फाइनल में श्रीलंका लीजेंड्स को हराकर खिताब जीता था। सचिन ने बनाए थे कुल 223 रन रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में सचिन के अलावा वीरेंदर सहवाग, युवराज सिंह, ब्रायन लारा, केविन पीटरसन, सनथ जयर्सूया, तिलकरत्ने दिलशान और जोंटी रोड्स जैसे नामी गिरानी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। इस टूर्नमेंट में सचिन ने 7 मैचों में कुल 223 रन बनाए थे। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 65 रन रहा था।

वीडियो: क्या हुआ तब जब कोहली अंपायर को समझाने गए, बेन स्टोक्स हैं 100% रन आउट March 27, 2021 at 01:19AM

पुणेभारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज के दूसरे मैच में एक बार खराब अंपायरिंग देखने को मिली। यह मामला मैच विनर रहे बेन स्टोक्स () से जुड़ा है, जो रन आउट थे, लेकिन खराब अंपायरिंग की वजह से इंग्लिश बल्लेबाज को जीवनदान मिला। यहां कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अंपायर नितिन मेनन (Umpire Nitin Menon) को समझाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने ने उन्हें पूरी तरह इंग्नोर कर दिया। इसके बाद स्टोक्स ने तूफानी 52 गेंदों में 99 रन ठोक डाले। नतीजा यह रहा कि भारतीय टीम 336 रन बनाने के बावजूद 6 विकेट से हार गई। यह सब हुआ इंग्लैंड की पारी के 26वें ओवर में। भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की गेंद पर स्टोक्स ने मिड विकेट की ओर शॉट खेला। यहां उन्होंने पहला सिंगल तेजी से चुराया और दूसरे रन के लिए दौड़ पड़े। दूसरी ओर, मिड विकेट पर तेज तर्रार कुलदीप यादव (kuldeep Yadav) ने बॉल को फील्ड करने के बाद विकेटकीपर ऋषभ पंत की ओर थ्रो कर दिया। दूसरा रन लेते वक्त स्टोक्स की रफ्तार धीमी थी और जब तक वह पहुंचते स्टंप्स की गिल्लियां बिखर चुकी थी। भारत ने काफी जोरदार अपील की। काफी क्लोज मामला था तो थर्ड अंपायर के पास रेफर कर दिया। टीवी रीप्ले में स्टोक्स का बल्ला क्रीज के अंदर नहीं दिखा। कई एंगल से जांचने के बाद थर्ड अंपायर ने संदेह का लाभ बेन स्टोक्स को देते हुए उन्हें नॉट आउट करार दिया। यहां विराट कोहली तुरंत पिच पर पहुंचे और फील्ड अंपायर नितिन मेनन को समझाते दिखे कि बेन स्टोक्स 100% रन आउट हैं, जिससे कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) और इरफान पठान (Irfan Pathan) भी सहमत दिखे। हालांकि, नितिन ने पूरी तरह विराट को अनदेखा कर दिया। इस मोमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

शूटिंग वर्ल्ड कप:भारत ने 25 मी एयर पिस्टल रैपिड फायर मिक्स्ड इवेंट में गोल्ड और सिल्वर जीता; टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 13 गोल्ड जीते March 27, 2021 at 01:18AM

भारत को हराने के बाद स्टोक्स का बड़ा बयान, बोले- लक्ष्य कितना भी बड़ा हो हम डरते नहीं हैं March 27, 2021 at 12:43AM

पुणेइंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने कहा है कि टीम की निडरता ने भारत को दूसरे वनडे में हराने में उनकी मदद की। स्टोक्स ने शुक्रवार को भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में 52 गेंदों पर ही तेज 99 रन बना डाले और इंग्लैंड को छह विकेट से जीत दिला दी। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। स्टोक्स ने मैच के बाद कहा, ‘पहले मैच की तुलना में यह अच्छा विकेट था। पिछले कुछ वर्षों से हमने बड़े स्कोर किए हैं और बडे़ लक्ष्यों को हासिल किया है। ईमानदारी से कहूं तो हम किसी भी लक्ष्य से नहीं डरते।’ अपनी पारी में 10 छक्के लगाने वाले स्टोक्स ने कहा, ‘हम हमेशा सकारात्मक क्रिकेट खेलने की कोशिश करते हैं। अगर हम ऐसी स्थिति में फंसते हैं तो हम हमेशा खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हैं।’ स्टोक्स ने जॉनी बेयरस्टो (124) के साथ दूसरे विकेट के लिए 114 गेंदों पर 175 रनों की साझेदारी की। उन्होंने आगे कहा, ‘हमारे लिए अच्छी बात यह रही कि एक टीम के तौर पर हम अपने रवैये से नहीं भटके। पहले वनडे के बाद हम निराश थे। भारत के बड़ा स्कोर खड़ा करने के बाद भी आज हम आसानी से जीत दर्ज कर के खुश हैं।’

27 साल पहले...27 मार्च को ओपनिंग का मिला मौका, बने 'गॉड ऑफ क्रिकेट' March 26, 2021 at 11:26PM

नई दिल्ली महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) और भारतीय क्रिकेट के लिए 27 मार्च, 1994 का दिन बेहद खास है। सचिन आज ही के दिन वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट में पहली बार बतौर ओपनर उतरे थे। यह मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड में खेला गया था। पढ़ें : उस समय नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) टीम इंडिया (Team Indai) के नियमित ओपनर हुआ करते थे। चोट के कारण सिद्धू इस मुकाबले में नहीं खेल सके। इसके बाद कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) ने अजय जडेजा के साथ सचिन को पारी की शुरुआत के लिए भेजा। अजहर का सचिन से ओपन कराना तेंडुलकर और भारतीय वनडे क्रिकेट में टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। पढ़ें : इस मैच में मेजबान कीवी टीम 49.4 ओवर में 142 रन पर ढेर हो गई थी। इसके बाद सचिन ने 49 गेंदों पर 82 रन की शानदार पारी खेल भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। भारत की ओर से राजेश चौहान ने तीन जबकि कपिल देव (Kapil Dev), जवागल श्रीनाथ (Javagal Srinath) और सलील अंकोला ने दो दो विकेट निकाले। अपने फैंस के बीच क्रिकेट के 'भगवान' कहे जाने वाले तेंडुलकर ने आक्रामक शुरुआत की। उन्होंने ग्राउंड के चारों ओर शॉट लगाकर जल्दी से अपना अर्धशतक पूरा किया। दूसरे छोर से जडेजा सचिन का साथ दे रहे थे। जडेजा 18 रन बनाकर आउट हुए। सचिन जिस तरह से खेल रहे थे एक समय ऐसा लगा कि वह आसानी से शतक पूरा कर लेंगे लेकिन मैथ्यू हार्ट ने अपनी ही गेंद पर सचिन के शतक पर पानी फेर दिया। सचिन ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 15 चौके और दो छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 167.34 का रहा। बतौर ओपनर वनडे में ठोके 45 शतक बतौर ओपनर सचिन ने 340 वनडे पारियों में 48.29 की औसत से कुल 15 310 रन बनाए जिसमें 45 शतक और 75 अर्धशतक शामिल थे। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 200 रन रहा।

बेयरस्टो ने कसा तंज, कहा- गावसकर चाहें तो मुझे फोन या मेसेज कर सकते हैं March 26, 2021 at 08:25PM

पुणे इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो टेस्ट श्रृंखला के दौरान उनके ‘ इरादे’ पर सवाल उठाने वाले सुनील गावसकर की टिप्पणी पर कहा कि पूर्व भारतीय दिग्गज उन्हें फोन कर सबसे लंबे प्रारूप में खेलने के लिए उनकी ‘इच्छाशक्ति’ के बारे में चर्चा कर सकते हैं। पढ़ें : बेयरस्टो भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला की चार पारियों में तीन में खाता खोलने में नाकाम रहे थे जबकि एक पारी में उन्होंने 28 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने इस श्रृखला को 1-3 से गंवाया था। गावसकर ने टेस्ट में उनकी बल्लेबाजी देखकर कहा था कि ऐसा लग रहा है कि वह खेलने के ‘इच्छुक नहीं’ हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार को खेले गए दूसरे एकदिवसीय के बाद जब बेयरस्टो से गावसकर की टिप्पणियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'हाँ, वह फोन कर के टेस्ट क्रिकेट में अच्छा करने और इसका लुत्फ उठाने के बारे में मुझ से पूछ सकते हैं।’ पढ़ें : इस 31 साल के खिलाड़ी ने शुक्रवार को 112 गेंद में 124 रन की पारी खेली जिससे इंग्लैंड ने भारत द्वारा मिले 337 रन के लक्ष्य को बौना साबित कर दिया और 39 गेंद शेष रहते हुए छह विकेट से जीत दर्ज की। टेस्ट श्रृंखला की आखिरी मैच की दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर बेयरस्टो के आउट होने के बाद गावसकर ने कहा था कि यह बल्लेबाज क्रीज पर रूकने के लिए ‘ इच्छुक नहीं’ दिख रहा है। बेयरस्टो ने हालांकि कहा कि उन्होंने भारतीय दिग्गज की टिप्पणियों को नहीं सुना है। उन्होंने कहा, ‘सबसे पहले तो, उन्होंने क्या कहा वह मैंने नहीं सुना। दूसरी बात, मुझे यह जानने में दिलचस्पी है कि कैसे एक राय बनाई जा सकती है, खासकर जब मेरे और गावसकर के बीच कोई संवाद नहीं हुआ हो। जैसा कि मैंने कहा, मेरा फोन चालू है और अगर वह मुझे फोन करना या संदेश भेजना चाहते हैं तो ऐसा कर सकते हैं।’ बेयरस्टो ने 74 टेस्ट में 34.12 की औसत से 4197 रन बनाए हैं जबकि उन्होंने 85 एकदिवसीय में 11 शतक और 48.92 की औसत से 3425 रन बनाए हैं।

आदिल राशिद ने 9वीं बार किया कोहली का शिकार, बने दूसरे सबसे सफल गेंदबाज March 26, 2021 at 10:05PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद (Adil Rashid) के बीच इस समय जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। विराट इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 66 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें राशिद ने आउट किया। पढ़ें : कोहली इंटरनैशनल क्रिकेट में नौवीं बार राशिद के शिकार बने। पुणे के महाराष्ट्र असोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मैच को मेहमान इंग्लैंड ने 6 विकेट से अपने नाम कर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी की। 32 वर्षीय कोहली को इंटरनैशनल क्रिकेट में सबसे अधिक बार शिकार करने के मामले में राशिद दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस मैच में कोही को राशिद की गेंद पर जोस बटलर ने 22वें ओवर में जीवदान दिया था। उस समय विराट 35 रन बनाकर खेल रहे थे। साउदी ने विराट को 10 बार आउट किया है न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने विराट कोहली को इंटरनैशनल क्रिकेट में सबसे अधिक 10 बार आउट किया है। इसके बाद इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान का नंबर आता है। दोनों ने एक समान आठ आठ बार कोहली को आउट किया है। पढ़ें : टी 20 सीरीज मे आदिल ने विराट को 2 बार भेजा था पविलियन वनडे से पहले भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी। टी20 में राशिद ने विराट को 2 बार आउट किया है। भारत ने टी20 सीरीज को 3-2 से अपने नाम किया था।

शतक के लिए नहीं खेलते कोहली:भारतीय कप्तान बोले- मेरे लिए जीत जरूरी; गावस्कर ने कहा- बुमराह की तरह कृष्णा को भी टेस्ट में जगह मिले March 26, 2021 at 10:12PM

वीवीएस लक्ष्मण बोले-विराट कोहली की इस गलती से हारी टीम इंडिया March 26, 2021 at 09:08PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने बताया है कि दूसरे वनडे में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से कहां पर चूक हुई जिससे मेजबान टीम को हार का सामना करना पड़ा। पढ़ें : भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 336 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की टीम 39 गेंद बाकी रहते 4 विकेट खोकर जीत दर्ज करने में सफल रही। इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों ने भारतीय स्पिनर्स को निशाना बनाया और उनकी गेंदों पर खूब रन बटोरे। पढ़ें : टीम इंडिया की हार के बाद लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, जब विपक्षी टीम सिर्फ 30-35 रन दूर हो तो ऐसे में विकेट लेना मुश्किल होता है। भारत को तीन विकेट जल्दी जल्दी मिले। इसमें जॉनी बेयरस्टो और जोस बटलर के विकेट शामिल थे। प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 विकेट लेकर वापसी की। मैं इस बात से हैरान था कि विराट केाहली फिर क्रुणाल पंड्या और कुलदीप यादव के साथ गेंदबाजी के लिए गए। उस समय मैच में वापसी सिर्फ तेज गेंदबाज ही करा सकते थे। मुझे लगता है कि यहीं पर कप्तान कोहली से बड़ी भूल हुई।' लक्ष्मण ने कृष्णा को काफी देर तक बाहर रखे जाने को लेकर सवाल उठाया। शुरुआत में इस भारतीय पेसर ने 4 ओवर का स्पैल डाला। इसके बाद कृष्णा की 21वें ओवर में वापसी हुई। फिर 23वां, 35वां और 37वां ओवर प्रसिद्ध ने फेंका। भारत की ओर से सबसे सफल बोलर कृष्णा ही रहे जिन्होंने 10 ओवर में 58 रन खर्च कर 2 विकेट निकाले। भारत की ओर से स्पिनर कुलदीप यादव और क्रुणाल पंड्या ने 16 ओवर की गेंदबाजी में कुल 156 रन लुटाए और उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी। भारत और इंग्लैंड की टीमें 3 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं। सीरीज का तीसरा और निर्णायक वनडे रविवार को पुणे में खेला जाएगा।

प्रसिद्ध कृष्णा बोले- नई गेंद से गेंदबाजी के लिए मुझे और मेहनत की जरूरत है March 26, 2021 at 06:50PM

पुणे अपनी गति और उछाल से सभी को प्रभावित करने वाले भारतीय टीम के नए तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने स्वीकार किया कि उन्हें नई गेंद के साथ अधिक किफायती बनने के लिए कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। इंग्लैंड के खिलाफ दोनों एकदिवसीय मैचों में प्रसिद्ध पुरानी गेंद से विकेट झटकने में सफल रहे लेकिन शुरुआती ओवरों में नई गेंद से उनके खिलाफ आसानी से रन बने। पढ़ें : प्रसिद्ध ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय में भारतीय टीम की छह विकेट से हार के बाद कहा, 'व्यक्तिगत रूप से, मैं बेहतर शुरुआत करना चाहूंगा। मैं नई गेंद से गेंदबाजी करने के मामले में सुधार करना चाहूंगा। मेरे खिलाफ जो रन बने वे खराब गेंद पर बने। ऐसे में मैं वापस जाकर उन पहलुओं पर काम करूंगा।’ शुक्रवार को दूसरे एकदिवसीय में भारतीय गेंदबाजों का खराब दिन रहा था। कृष्णा ने कहा कि जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे उसमें गेंदबाज शायद ही कुछ कर सकते थे। उन्होंने कहा, ‘हम बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे, मैं इस तथ्य से इनकार नहीं कर रहा हूं लेकिन हमें उनके खेलने के तरीके को श्रेय देना होगा। यह काफी आक्रामक बल्लेबाजी थी, हमारे खिलाफ काफी बुरा हुआ।’ उन्होंने कहा, ‘आज के दौर में सीमित ओवरों के क्रिकेट में ऐसा ही होता है। सिर्फ चार क्षेत्ररक्षक 11वें से 40वें ओवर तक 30 गज की घेरा के बाहर रहते है, ऐसे में यह होना ही है।’ भारतीय गेंदबाज ने कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं कि यह बल्लेबाजी करने के लिए बहुत अच्छा विकेट था। स्कोर खुद ही यह बयां करते हैं। हमने 336 रन बनाए और उन्होंने 44 वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। इसी से सबकुछ पता चलता है। यह एक सपाट पिच थी। यह पिच गेंदबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण थी।’