Sunday, November 22, 2020

एटीपी फाइनल्स : मेदवेदेव ने थीम को हरा पहली बार जीता खिताब November 22, 2020 at 08:43PM

लंदन रूस के ने अमेरिका ओपन के विजेता ऑस्ट्रिया के डॉमिनिक थीम को हरा कर का खिताब अपने नाम कर लिया है। मेदवेदेव का यह अभी तक के अपने करियर में सबसे बड़ा खिताब है। रूसी खिलाड़ी ने रविवार को खेले गए मैच में थीम को दो घंटे 43 मिनट में 4-6, 7-6 (2), 6-4 से हरा दिया। वह इसी के साथ सीजन के अंत वाली इस चैम्पयिनशिप में 1-3 तक रैंकिंग वाले सभी खिलाड़ियों को मात देने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। एटीपी टूर की वेबसाइट ने मेदवेदेव के हवाले से लिखा है, ‘मैंने टूर्नामेंट से पहले कहा था कि अगर लंदन में 12 साल से खेले जा रहे टूर्नमेंट में इस बार चैंपियन रूस का होता है तो यह शानदार कहानी होगी।’ मेदवेदेव 2009 के बाद से इस चैंपियनशिप को जीतने वाले पहले रूसी खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले निकोले डेवीडेंको ने 2009 में यह खिताब जीता था। मेदवेदेव ने कहा, ‘यहां जीतकर मेरे जैसे बच्चों को प्ररेणा देने के लिए निकोले को शुक्रिया। मैं उनके काम को जारी रखना चाहता हूं।’ तीसरी सीड थीम ने मैच की शुरुआत में आठ ब्रेक पॉइंट को बचाने में सफलता हासिल की। उन्होंने बेसलाइन से अपनी ताकत और डिफेंस का इस्तेमाल किया। लेकिन वह लगातार खतरों से खेलते रहे और रुसी खिलाड़ी के सामने वापसी नहीं कर पाए। मेदवेदेव ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मेरे जीवन की यह सबसे मुश्किल जीत थी क्योंकि थीम काफी मुश्किल खिलाड़ी हैं। मुझे लगता है कि वह इस समय अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेल रहे थे। हो सकता है कि ऐसा न हो लेकिन यह मुझे महसूस हुआ। वह दूसरा सेट जीतने के काफी करीब थे। लेकिन मैं जीतने में कामयाब रहा।’ थीम एकल और युगल में यह खिताब जीतने वाले पहला खिलाड़ी बनने की फिराक में थे। वह लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचे थे। मैच के बाद थीम ने कहा, ‘जाहिर सी बात है, मैं निराश हूं, लेकिन साथ ही मैंने पूरे सप्ताह जो प्रदर्शन किया उस पर मुझे गर्व है। मेदवेदेव हकीकत में इसके हकदार थे।’

वॉर्नर ने कहा- कोहली के उकसावे में नहीं आऊंगा; बल्ले से दूंगा जवाब November 22, 2020 at 07:38PM

ऑस्ट्रेलिया ओपनर डेविड वॉर्नर ने कहा कि वह भारत के साथ होने वाली सीरीज के दौरान कोहली के उकसावे पर नहीं आएंगे, बल्कि अपने बल्ले से रन बनाकर जवाब देंगे। 27 नवंबर से वनडे सीरीज है। भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे और तीन टी-20 और चार टेस्ट मैच खेलने हैं। वॉर्नर ने कहा कि पिछली बार इंडिया दौरे पर भी उन्होंने यही रणनीति अपनाई थी।

डेविड वाॅर्नर ने कांफ्रेंस कॉल में कहा- हमेशा हम लोग कुछ न कुछ सीखते हैं। मैं किसी छींटाकशी में अपने को शामिल नहीं करना चाहता हूं। मैं उसे इग्नोर करूंगा। मेरी कोशिश होगी कि मैं अपने बल्ले से ही जवाब दूं।

वॉर्नर ने कहा- वह अपने ऊपर की गई छींटाकशी को प्रेरणा के रूप में लेंगे। वह जवाब नहीं देंगे। बल्कि वह पॉजिटिव एटीट्यूड को बनाए रखेंगे। और बल्ले से ही जवाब देंगे।

उन्होंने कहा,”साथियों पर गलत प्रभाव छोड़ने की जगह आपको विनम्र रहना चाहिए और विपक्षी खिलाड़ियों का भी सम्मान करना चाहिए। आपको हमेशा अपना धैर्य बनाए रखना चाहिए। ज्यादा एग्रेसिव नहीं होना चाहिए और न ही बच्चों की तरह ज्यादा गुस्सा करना चाहिए।”

2018 में वॉर्नर और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ पर बॉल टेम्परिंग के आरोप में एक साल के लिए प्रतिबंध लगाया था। उसके बाद उन्होंने वापसी की है।

वॉर्नर ने ओपनिंग पार्टनर जो बर्न्स का सपोर्ट किया

ऑस्ट्रेलिया टीम में युवा बल्लेबाज विल पुकोव्स्की को शामिल किया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि जो बोन्स की जगह टेस्ट में वॉर्नर के ओपनिंग पार्टनर पुकोव्स्की हो सकते हैं। वॉर्नर ने टेस्ट पार्टनर बर्न्स का बचाव करते हुए कहा कि वह बेहतर बल्लेबाज हैं। मुझे पता है कि बाहर करने पर क्रिकेटर को क्या करना पड़ता है।

रोहित के वनडे में न होने पर पड़ सकता है फर्क

वॉर्नर ने कहा कि वनडे टीम में रोहित के नहीं होने से बैटिंग लाइनअप कमजोर होगी। हालांकि विराट उस कमी को पूरा कर लेंगे। वहीं मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, शिखर धवन जैसे खिलाड़ी अभी बेहतर फॉर्म में हैं। उन्होंने टेस्ट टीम के वाइस कैप्टन आजिंक्य रहाणे की भी तारीफ की।

टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया शेड्यूल

मैच तारीख वेन्यू
1st ODI (डे नाइट) 27 नवंबर सिडनी
2nd ODI (डे नाइट) 29 नवंबर सिडनी
3rd ODI (डे नाइट) 2 दिसंबर कैनबरा
1st T20 ( नाइट) 4 दिसंबर कैनबरा
2nd T20 (नाइट) 6 दिसंबर सिडनी
3rd T20 (नाइट) 8 दिसंबर सिडनी
1st Test (डे नाइट) 17-21 दिसंबर एडिलेड
2nd Test 26-30 दिसंबर मेलबर्न
3rd Test 07-11 जनवरी सिडनी
4th Test 15-19 जनवरी ब्रिस्बेन


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर ने 126 वनडे मैचों में 44.56 की औसत से 5303 रन बनाए हैं।

एलिसा ने 48 बॉल पर शतक जड़ा, पति मिशेल स्टार्क मैच एंजॉय करते दिखे; वीडियो शेयर November 22, 2020 at 07:35PM

वुमंस बिग बैश लीग में रविवार को सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न स्टार्स को 5 विकेट (डकवर्थ लुइस) से शिकस्त दी। प्लेयर ऑफ द मैच एलिसा हीली को चुना गया, जिन्होंने 48 बॉल पर शतकीय पारी खेली। इस दौरान हीली के पति और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क भी स्टेडियम में मैच एंजॉय करते दिखे।

लीग में हीली की 87 मैच में यह चौथी सेंचुरी है। उन्होंने 52 बॉल पर 111 रन की पारी खेली। एलिसा विकेटकीपर बैटर हैं। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 15 चौके और 6 छक्के लगाए।

स्टार्क और एलिसा ने अप्रैल 2016 में शादी की थी

इसका एक वीडियो टूर्नामेंट के आधिकारिक ट्विटर अकांउट से शेयर किया गया, जिसमें स्टार्क ताली बजाते हुए दिख रहे हैं। स्टार्क और एलिसा ने अप्रैल 2016 में शादी की थी। स्टार्क ऑस्ट्रेलियाई मेंस टीम के अहम खिलाड़ी हैं, जबकि एलिसा महिला क्रिकेट टीम विकेटकीपर हैं।

मेग लेनिंग ने 77 रन की पारी खेली
मैच में मेलबर्न स्टार्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 4 विकेट पर 174 रन बनाए थे। इसके जवाब में सिडनी सिक्सर्स ने 18.4 ओवर में 184 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। सिडनी की कप्तान एलिसी पैरी ने 31 और एंजेला रिक्स ने 21 रन की पारी खेली। वहीं, मेलबर्न टीम के लिए कप्तान मेग लेनिंग ने 77 और एलिसी विलानी ने 45 रन बनाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एलिसा हीली के शतक के बाद का वीडियो ट्वियर पर शेयर किया गया। इसमें मिशेल स्टार्क ताली बजाते हुए दिख रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के लिए आसान नहीं रोहित की भरपाई करना November 22, 2020 at 07:29PM

नितिन नाइक, नई दिल्ली किस विदेशी खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया में 2013 के बाद से सबसे ज्याद वनडे इंटरनैशनल रन बनाए हैं? किस बल्लेबाज ने 2013 से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे सेंचुरी लगाई हैं। इन सब सवालों का एक ही जवाब है और वह है रोहित शर्मा। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया में हालांकि जो शतक लगाए हैं उन सबमें भारतीय टीम को हार मिली थी लेकिन रोहित के बल्ले के दम से तो इनकार नहीं किया जा सकता। महेंद्र सिंह धोनी ने को इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली में पारी की शुरुआत करने को कहा। यह साल 2013 की बात है। और तब से रोहित की किस्मत का पहिया ऐसा घूमा कि कहना ही क्या। वह विराट कोहली के साथ टीम इंडिया के सबसे अहम खिलाड़ी बन गए, खास तौर पर सीमित ओवरों के प्रारूप में। रोहित बैकफुट पर बहुत अच्छा और आसानी से खेलते हैं ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर उनका खेल काफी मददगार हो सकता था। इसके अलावा टीम इंडिया रोहित के आक्रामक अंदाज को भी मिस करेगी जो पारी बढ़ने के साथ-साथ और भी निखरता जाता है। रोहित की खासियत है एक ही गेंद पर अलग-अलग शॉट खेलना। वह उस गेंद को मिडविकेट के ऊपर से पुल कर सकते हैं तो उसी को पॉइंट के ऊपर से कट भी कर सकते हैं। ये रोहित के तरकश के दो कारगर तीरों में से हैं, खासतौर पर पुल शॉट। यही वजह है कि जब आईसीसी ने विव रिचर्ड्स, विराट कोहली, रिकी पॉन्टिंग और हर्शल गिब्स की तस्वीरें डालकर यह पूछा कि इनमें से कौन बेहतर पुल शॉट खेल सकता है, तो रोहित ने उस पर तंज कसा था। उन्होंने कहा था, 'यहां कोई मिस है? मुझे लगता है कि घर से काम करना आसान नहीं है।' यह बात मार्च की है जब कोविड-19 महामारी के चलते अभी लॉकडाउन लगा ही था। ट्रोलिंग की कला सीखने के साथ ही रोहित ने सीमित ओवरों के प्रारूप में पारी की शुरुआत करने की कला से भी सीखा है। पहले पावरप्ले (शुरुआती 10 ओवर) में रोहित का स्ट्राइक रेट 60 के करीब रहता है। वह डॉट बॉल को लेकर ज्यादा परेशान नहीं होते क्योंकि उन्हें मालूम है कि वह इसकी भरपाई आसानी से कर सकते हैं। उन्होंने ऐसा वर्ल्ड कप में भी कर दिखाया जहां उन्होंने रेकॉर्ड पांच शतक लगाए थे। 2013 के बाद से रोहित ने 138 वनडे इंटरनैशनल खेले हैं। और तब से उन्होंने 221 छक्के लगाए हैं। रोहित का ऑस्ट्रेलिया में नहीं होना न सिर्फ एक दमदार खिलाड़ी का मिस होना भर नहीं है लेकिन इसके साथ ही एक मजबूत ओपनिंग जोड़ी पर भी इसका असर पड़ेगा। शिखर धवन और रोहित शर्मा ने 2013 की चैंपियंस ट्रोफी से साथ पारी की शुरुआत करना शुरू किया। उन्होंने 107 बार साथ ओपनिंग की है और 45.30 के औसत से 16 सेंचुरी की मदद से 4802 रन बनाए हैं। लेफ्ट ऐंड राइड कॉम्बिनेशन के अलावा दोनों में अच्छी गेंद को मैदान के बाहर भेजने की खूबी है। इससे आने वाले बल्लेबाजों के लिए काफी आसानी हो जाती है। अब सवाल उठता है कि फिर पारी की शुरुआत कौन करेगा? 2020 की शुरुआत में जब ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत आई थी तब केएल राहुल को विकेटकीपर और नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने की जिम्मेदारी दी गई थी। यह प्रयोग सफल रहा था। कीपर के रूप में उनकी जगह अब सुनिश्चित होती जा रही है और साथ ही उपकप्तानी व आईपीएल में ऑरेंज कैप ने भी राहुल के आत्मविश्वास में इजाफा किया होगा। क्या एक बार दोबारा उन्हें बतौर ओपनर आजमाया जाएगा। मयंक अग्रवाल ने भी साबित किया कि वह अच्छे गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी कर सकते हैं। कोहली खुद भी पारी की शुरुआत कर सकते हैं। वह आईपीएल में बैंगलोर की टीम के लिए सफलता से ऐसा कर चुके हैं। या फिर टीम शुभमन गिल पर भरोसा जताएगी? इन सवालों के जवाब शुक्रवार को मिल जाएंगे।

इंजमाम ने कहा, सचिन को पहले कभी वैसा खेलते नहीं देखा November 22, 2020 at 06:58PM

नई दिल्ली सचिन तेंडुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ कई यादगार पारियां खेली हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने उसमें से अपनी फेवरिट चुनी है। इंजमाम ने वर्ल्ड कप 2003 में सचिन तेंडुलकर की 98 रन की पारी को उनकी सर्वश्रेष्ठ पारियों में रखा है। इंजमाम ने कहा कि उन्होंने उससे पहले सचिन को उस तरह बल्लेबाजी करते हुए नहीं देखा था। पाकिस्तान के महान बल्लेबाज ने कहा, 'मैंने सचिन को काफी खेलते हुए देखा है लेकिन जिस तरह वह उस मैच में बल्लेबाजी कर रहे थे मैंने उससे पहले उन्हें उस अंदाज में बैटिंग करते नहीं देखा। जिस तरह उन्होंने उस परिस्थितयों में हमारे तेज गेंदबाजों का सामना किया वह कमाल था।' सचिन तेंडुलकर ने उस मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी। पाकिस्तान ने 273 रन बनाए थे। पाकिस्तान की मजबूत गेंदबाजी के सामने यह लक्ष्य काफी मुश्किल था लेकिन सचिन ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की वह बकमाल था। तेंडुलकर ने 75 गेंदों पर 12 चौके और एक छक्के की मदद से 98 रन बनाए थे। वह शतक से चूक गए थे। सचिन की कमर में काफी दर्द था और उन्होंने उसी के साथ बल्लेबाजी की। इंजमाम ने कहा, 'मुझे याद आता है कि उन्होंने उस मैच में 98 रन की पारी खेली थी और वह शोएब अख्तर की गेंद पर आउट हुए थे। मुझे लगता है कि सचिन की वह पारी उनकी सर्वश्रेष्ठ पारियों में शुमार थी। उन्होंने पूरा दबाव हटा दिया। उन्होंने हमारे विश्व-स्तरीय तेज गेंदबाजों के सामने लाजवाब पारी खेली।'

लिवरपूल ने रचा इतिहास, घर में 64 मैच से नहीं हारी; 40 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा November 22, 2020 at 06:09PM

इंग्लैंड के फुटबॉल टूर्नामेंट प्रीमियर लीग (EPL) में लिवरपूल ने इतिहास रच दिया है। टीम घरेलू मैदान पर 64 मैच से हारी नहीं है। लिवरपूल ने यह उपलब्धि रविवार देर रात लीसेस्टर सिटी को 3-0 से हराकर हासिल की। क्लब ने अपना ही 40 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

लिवरपूल ने 64 में से 53 मैच जीते हैं, जबकि 11 मुकाबले ड्रॉ खेले। इस दौरान क्लब ने 169 गोल किए हैं। इससे पहले क्लब ने फरवरी 1978 से दिसंबर 1980 के बीच 63 मैच में कोई शिकस्त नहीं झेली थी। तब जनवरी 1981 में लीसेस्टर सिटी ने ही हराकर लिवरपूल का विजयी रथ रोका था।

लिसेस्टर के इवांस ने आत्मघाती गोल दागा
मैच के 21वें मिनट में लीसेस्टर के प्लेयर जॉनी इवांस ने आत्मघाती (अपने ही खिलाफ) गोल दागा। इसके साथ लिवरपूल ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। इसके बाद 41वें मिनट में लिवरपूल के डिएगो जोटा और फिर 86वें मिनट में रॉबर्टो फिर्मिनो ने गोल कर टीम को बड़ी जीत दिलाई।

सालाह समेत 6 बड़े खिलाड़ियों के बिना खेली लिवरपूल
इस मैच में लिवरपुल टीम अपने 6 की-प्लेयर्स के बिना खेली थी। इसके बावजूद 3-0 की बड़ी जीत दर्ज की। इन 6 बड़े खिलाड़ियों में मोहम्मद सालाह, थिएगो अलसांतरा, एलेक्जेंडर-अर्नाल्ड, जॉर्डन हेंडरसन, विर्जिल वेन डिक और जो गोमेज शामिल हैं।

डिएगो जोटा शुरुआती 4 घरेलू मैच में गोल करने वाले लिवरपूल के पहले खिलाड़ी बने।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के हमवतन पुर्तगाली प्लेयर डिएगो जोटा ने लिवरपूल के लिए खेलते हुए इतिहास रच दिया है। उन्होंने घरेलू मैदान पर खेलते हुए शुरुआती 4 मैचों में गोल किया है। डिएगो ऐसा करने वाले लिवरपूल के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लिवरपूल के रॉबर्टो फिर्मिनो ने 86वें मिनट में गोल कर टीम को बड़ी जीत दिलाई। क्लब ने लीसेस्टर सिटी को 3-0 से शिकस्त दी।

ये रेकॉर्ड बताते हैं कितने खास हैं रोहित शर्मा, क्यों टीम इंडिया करेगी ऑस्ट्रेलिया में मिस November 22, 2020 at 04:43PM

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंच चुकी है। 27 नवंबर से टीम वनडे सीरीज की शुरुआत करेगी। टीम को इस दौरे पर तीन ODI और इतने ही टी20 मुकाबले खेलने हैं। लेकिन रोहित शर्मा इन प्रारूपों में टीम के साथ नहीं होंगे। रोहित के रेकॉर्ड बताते हैं कि वह टीम इंडिया के लिए कितने जरूरी हैं। 2013 से वनडे में ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले मेहमान खिलाड़ी हैं। इसी दौरान कंगारू टीम के खिलाफ उन्होंने उसी की धरती पर चार शतक लगाए हैं जो सबसे ज्यादा हैं। तो एक नजर डालते हैं आंकड़ों पर जो बताते हैं कि आखिर रोहित की कमी टीम इंडिया को कितना खल सकती है।

रोहित शर्मा हिटमैन हैं। जब वह रंग में होते हैं तो उन्हें बल्लेबाजी करते देखना दर्शकों के लिए ट्रीट और विपक्षी टीम के लिए सबसे बड़ी परेशानी होता है। पांचवीं बार आईपीएल जीतने वाले कप्तान रोहित ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सीमित ओवरों पर टीम के साथ नहीं होंगे। और टीम इंडिया को उनकी कमी बेशक बहुत खलने वाली है। कम से कम आंकड़े तो इस बात की तस्दीक करते हैं।


ये रेकॉर्ड बताते हैं कितने खास हैं रोहित शर्मा, क्यों टीम इंडिया करेगी ऑस्ट्रेलिया में मिस

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंच चुकी है। 27 नवंबर से टीम वनडे सीरीज की शुरुआत करेगी। टीम को इस दौरे पर तीन ODI और इतने ही टी20 मुकाबले खेलने हैं। लेकिन रोहित शर्मा इन प्रारूपों में टीम के साथ नहीं होंगे। रोहित के रेकॉर्ड बताते हैं कि वह टीम इंडिया के लिए कितने जरूरी हैं। 2013 से वनडे में ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले मेहमान खिलाड़ी हैं। इसी दौरान कंगारू टीम के खिलाफ उन्होंने उसी की धरती पर चार शतक लगाए हैं जो सबसे ज्यादा हैं। तो एक नजर डालते हैं आंकड़ों पर जो बताते हैं कि आखिर रोहित की कमी टीम इंडिया को कितना खल सकती है।



ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित का प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित का प्रदर्शन

रोहित शर्मा ने 12 जनवरी 2016 को पर्थ में 163 गेंद पर 171 रन की पारी खेली थी। किसी हारे हुए मैच में ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भारतीय बल्लेबाज का यह सबस बड़ा वनडे स्कोर था। रोहित अकेले बल्लेबाज हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार शतक लगाए हैं (हारे हुए मुकाबलों में)

रोहित अकेले बल्लेबाज हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में दोहरा शतक लगाया है। उन्होंने बेंगलुरु में 158 गेंद पर 209 रन की पारी खेली थी। 2 नवंबर 2013 को खेली गई इस पारी में उन्होंने 16 छक्के और 12 चौके लगाए थे। यानी 144 रन उन्होंने बाउंड्री से ही लगाए थे। यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी पारी में सबसे ज्यादा रन बाउंड्री से बनाने का रेकॉर्ड है।

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 40 वनडे मुकाबलों में 76 छक्के लगाए हैं, जो सबसे ज्यादा है। किसी अन्य बल्लेबाज ने 50 भी नहीं लगाए।



वनडे में रोहित शानदार...
वनडे में रोहित शानदार...

रोहित अकेले बल्लेबाज हैं जिन्होंने जून 2017 से जनवरी 2019 के बीच खेली गईं 10 वनडे सीरीज में कम से कम एक शतक जरूर लगाया।



वनडे इंटरनैशनल में रोहित कमाल...
वनडे इंटरनैशनल में रोहित कमाल...

वनडे इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज। रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ दो और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक दोहरा शतक लगाया है। किसी अन्य बल्लेबाज ने दो भी नहीं लगाए।

वनडे इंटरनैशनल में हाईऐस्ट स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज। रोहित ने 13 नवंबर 2014 को श्रीलंका के खिलाफ 173 गेंद पर 264 रन बनाए थे।



वर्ल्ड कप में रोहित का रेकॉर्ड
वर्ल्ड कप में रोहित का रेकॉर्ड

वर्ल्ड कप में पांच शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज। रोहित ने 2019 के 50 ओवर वर्ल्ड कप में 5 शतक लगाए। जो एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रेकॉर्ड है।



लगातार सात साल बेमिसाल
लगातार सात साल बेमिसाल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2013-2014 की वनडे सीरीज में 122.75 के औसत से 491 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए ये सबसे ज्यादा रन हैं।

लगातार सात कैलेंडर ईयर (2013-2019) के बीच रोहित का बल्लेबाजी औसत 50 से ऊपर रहा। ऐसा करने वाले वह इकलौते बल्लेबाज रहे। (कम से कम 500 रन बनाने वाले बल्लेबाज)

वनडे इंटरनैशनल में 8 बार 150 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज।



​टी20 इंटरनैशनल में रोहित का रेकॉर्ड
​टी20 इंटरनैशनल में रोहित का रेकॉर्ड

टी20 इंटरनैशनल में 4 शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज।

टी20 इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा छक्के (127) लगाने वाले बल्लेबाज।

25 (4 शतक और 21 हाफ सेंचुरी) 50+ स्कोर लगाने वाले बल्लेबाज।



रोहित-रेकॉर्ड
रोहित-रेकॉर्ड

आंकड़ों को देखिए तो रोहित शर्मा कमाल का खेल दिखा रहे हैं। वह और कोहली भारतीय सीमित ओवरों के प्रारूप के मजबूत स्तंभ हैं।



फखर जमां को कोरोना लक्षण के कारण सीरीज से हटाया;रिपोर्ट निगेटिव November 22, 2020 at 05:08PM

फखर जमां में कोरोना लक्षण दिखने पर पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड दौरे से बाहर कर दिया है। टीम सोमवार को न्यूजीलैंड पहुंचेगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रविवार देर रात को बताया कि फखर को फीवर है। उन्हें रिकवर होने में समय लगेगा। उनका नाम टूर से वापस ले लिया गया है। वे लाहौर के होटल में आईसोलेट हैं। पीसीबी की मेडिकल टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है। पीसीबी अधिकारी ने कहा कि टीम मैनेजमेंट की ओर से फखर के रिप्लेसमेंट की मांग नहीं की गई है।

फखर का कोरोना रिपोर्ट निगेटिव

टीम डॉक्टर सोहेल सलीम के अनुसार फखर का शनिवार को आए कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आया है। वह होटल में ही आईसोलेट हैं। उनके स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग की जा रही है। उम्मीद है कि वह जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे। वह टीम के साथ यात्रा करने में असमर्थ हैं। इसलिए न्यूजीलैंड टूर से उनका नाम वापस ले लिया गया है।

टीम के अन्य खिलाड़ियों का कोरोना भी निगेटिव

टीम के अन्य सभी खिलाड़ियों और स्टाफ का कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आया है। टीम में 34 खिलाड़ी और 15 स्टाफ शामिल हैं। इनमें सीनियर और टीम ए के भी खिलाड़ी हैं। सभी सोमवार को न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में पहुंचेगे। वहां पर 14 दिन क्वारैंटाइन रहेंगे। उसके बाद बायो सिक्योर माहौल में प्रवेश करेंगे।

फखर 47 वनडे खेल चुके हैं

फखर ने पाकिस्तान के लिए अभी तक 47 वनडे , 40 टी-20 और 3 टेस्ट मैच खेल चुके हैं।

पाकिस्तान को न्यजीलैंड में तीन टी-20 और दो टेस्ट खेलना है

पाकिस्तान को न्यूजीलैंड दौरे पर तीन टी-20 मैच और दो टेस्ट मैच खेलने हैं। पहला टी-20 मैच 18 दिसंबर को खेला जाएगा। जबकि पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पाकिस्तान के स्पिनर फखर जमां को फीवर है। इस वजह से न्यूजीलैंड दौरे से टीम से हटा दिया गया है।

ओलिंपिक क्वालिफाई कर चुकी अकेली महिला दीपिका को भी ट्रायल जरूरी; 6 राउंड के बाद भारतीय टीम सिलेक्ट होगी November 22, 2020 at 04:48PM

कोरोना के बीच ओलिंपिक की तैयारी को लेकर आर्चरी (तीरंदाजी) का ट्रायल आज से झारखंड के जमशेदपुर में शुरू हो गया है। 27 नवंबर तक चलने वाले इस ट्रायल से 4-4 महिला-पुरुष खिलाड़ियों का सिलेक्शन होगा, जो नेशनल कैंप में पहले से शामिल दोनों वर्ग के 8-8 तीरंदाजों के साथ ट्रेनिंग करेंगे। इसके बाद नेशनल कैंप में 6 ट्रायल के बाद टोक्यो ओलिंपिक के लिए भारतीय पुरुष टीम के लिए 3 खिलाड़ी सिलेक्ट होंगे।

वहीं, देश को वुमंस कैटेगरी में अब तक सिर्फ एक ही कोटा मिला है। यह दीपिका कुमारी ने दिलाया है। कोटा हासिल करने के बावजूद दीपिका को ओलिंपिक में खेलने के लिए नेशनल कैंप में ट्रायल देना होगा।

दीपिका ने पिछले साल ओलिंपिक कोटा हासिल किया
महिलाओं में दीपिका ने पिछले साल बैंकॉक में एशियन कॉन्टिनेंटल क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट की वुमन सिंगल्स रिकर्व कैटेगरी में गोल्ड जीतकर ओलिंपिक कोटा हासिल किया था। इस टूर्नामेंट में अंकिता भगत ने सिल्वर मेडल जीता था।

पुरुष टीम को 8 साल बाद ओलिंपिक कोटा मिला
भारतीय पुरुष टीम ने 2012 के बाद पिछले साल वर्ल्ड आर्चरी चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल में पहुंचकर ओलिंपिक कोटा हासिल किया था। भारतीय टीम 14 साल बाद इस चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंची थी। हालांकि टीम को सिल्वर मेडल से ही संतुष्ट होना पड़ा। टीम में तरुणदीप राय, अतनुदास और प्रवीण जाधव शामिल थे। ओलिंपिक क्वालिफाई करने के बावजूद तीनों को दीपिका की तरह ही ट्रायल में पास होना होगा।

पॉइंट्स के आधार पर होगा सिलेक्शन
ओलिंपिक में खेलने के लिए प्लेयर्स को 6 फेज में ट्रायल देना होगा। आर्चरी फेडरेशन ऑफ इंडिया के सेक्रेटरी प्रमोद चंदूरकर ने बताया कि ओलिंपिक से पहले 5-6 फेज में ट्रायल होंगे। सभी ट्रायल के लिए प्लेयर्स को पॉइंट मिलेंगे। पॉइंट टेबल में टॉप पर रहने वाले तीरंदाजों को ही ओलिंपिक खेलने का मौका मिलेगा।

कमेटी ने लिया फैसला
प्रमोद ने बताया कि नेशनल कैंप में ट्रायल कराने का फैसला कमेटी ने लिया था। इस कमेटी में आर्चरी फेडरेशन ऑफ इंडिया के पदाधिकारी, इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन के पदाधिकारी और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सदस्य शामिल थे।

पुरुष टीम ने पहली बार 1988 में ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई
तीरंदाजी को 1900 में दूसरे ओलिंपिक से पहली बार शामिल किया गया था। यह 1908 तक रहा। उसके बाद उसे 1920 में दोबारा शामिल किया गया, लेकिन अगली बार में फिर से हटा दिया गया। इसके बाद 1972 म्यूनिख ओलिंपिक में इसे फिर शामिल कर लिया गया। भारतीय टीम ने तीरंदाजी में पहली बार 1988 में क्वालिफाई किया, लेकिन अब तक कोई इंडियन आर्चर मेडल नहीं जीत सका। भारतीय पुरुषों ने दो बार सिंगल कोटा हासिल किया।

तीन बार महिला टीम हो चुकी है क्वालिफाई
महिला टीम 3 बार ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। पहली बार 2004 उसके बाद 2008 और 2012 में कोटा मिला। वहीं सिर्फ एक बार रियो ओलिंपिक (2016) में एक महिला तीरंदाज ने देश का प्रतिनिधित्व किया था। महिला टीम के पास चौथी बार क्वालिफाई करने का एक और मौका है। ओलिंपिक से पहले एक और क्वालिफाइंग टूर्नामेंट होना है, जिसका शेड्यूल कोरोना के कारण अभी तय नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
indian archery team for tokyo olympics records deepika kumari atanu das

वर्ल्ड नंबर-3 थिएम को हराया, यूएस ओपन के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला लिया November 22, 2020 at 04:44PM

रूस के टेनिस स्टार डेनिल मेदवेदेव ने साल की शुरुआत खिताब जीत के साथ की। उन्होंने लंदन में खेले गए ATP फाइनल्स टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम को शिकस्त दी। 2 घंटे 30 मिनट चले मुकाबले में दुनिया के नंबर-4 मेदवेदेव ने वर्ल्ड नंबर-3 थिएम को 4-6, 7-6, 6-4 से हराया। इसी का साथ मेदवेदेव ने थिएम से इस साल यूएस ओपन के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला भी ले लिया है।

खिताब विजेता मेदवेदेव को 57 लाख डॉलर (करीब 42.27 करोड़ रुपए) प्राइज मनी मिली। मैच जीतने के बाद मेदवेदेव कहा कि वे अपना यही प्रदर्शन आगे भी जारी रखना चाहते हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलियन ओपन में भी खुद से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।

पहला सेट जीतने के बाद थिएम ने मैच गंवाया
सितंबर में यूएस ओपन ग्रैंड स्लैम जीतने वाले थिएम ने शुरुआत शानदार की थी। उन्होंने पहला सेट अपने नाम किया था। इसके बाद दूसरा मुकाबला टाई ब्रेकर में गया, जो मेदवेदेव ने जीता। तीसरे सेट में थिएम फिके नजर आए और 6-4 के अंतर से सेट और खिताब गंवा दिया।

मेदवेदेव ने दूसरी बार थिएम को शिकस्त दी
थिएम और मेदवेदेव अब तक 5 बार आमने-सामने आ चुके हैं। इस दौरान रूसी प्लेयर ने 2 बार मुकाबला अपने नाम किया, जबकि 3 बार थिएम विजयी रहे। इस फाइनल से पहले दोनों के बीच पिछला मुकाबला इसी साल यूएस ओपन के सेमीफाइनल में हुआ था। तब थिएम ने मेदवेदेव को 6-2, 7-6, 7-6 से शिकस्त दी थी।

सेमीफाइनल में मेदवेदेव ने नडाल को हराया था
मेदवेदेव ने सेमीफाइनल में बड़ा उलटफेर किया था। उन्होंने स्पेन के वर्ल्ड नंबर-2 राफेल नडाल को 3-6, 7-6, 6-3 से हराया था। नडाल के खिलाफ मेदवेदेव की यह पहली जीत रही। अब तक दोनों के बीच 4 मैच हुए, जिनमें नडाल ने 3 बार मेदवेदेव को शिकस्त दी।

वहीं, थिएम ने सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच को 7-5, 6-7, 7-6 से शिकस्त दी थी। 2010 से अब तक खेले गए 11 सीजन में जोकोविच ने सबसे ज्यादा 4 बार यह खिताब जीता है। दो बार रोजर फेडरर ने बाजी मारी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दुनिया के नंबर-4 डेनिल मेदवेदेव ने ATP फाइनल्स टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-3 डोमिनिक थिएम को 4-6, 7-6, 6-4 से हराया।

ओपनिंग के सवाल पर बोले रोहित, कहीं भी बैटिंग करने के लिए हूं तैयार November 21, 2020 at 11:21PM

नई दिल्ली रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट सलामी बल्लेबाज (India Team Opening Batting) के तौर पर अपनी भूमिका का लुत्फ उठाया है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज (India Australia Test Series) में वह टीम प्रबंधन की मांग के अनुसार बल्लेबाजी क्रम में अपने स्थान को लेकर लचीला होने के लिए तैयार हैं। सीनियर बल्लेबाज के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के शुरुआती टेस्ट के बाद भारत लौटने के बाद टेस्ट उप कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के साथ बड़ी भूमिका निभाने की उम्मीद है। रोहित ने कहा, ‘मैं आपको वही चीज कहूंगा जो मैंने सभी को कहा है। जहां भी टीम चाहती है, मैं वहां बल्लेबाजी करने को तैयार हूं लेकिन मैं नहीं जानता कि वे सलामी बल्लेबाज के तौर पर मेरी भूमिका बदलेंगे या नहीं।’ उनका मानना है कि जब तक वह बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (National Cricket Acedamy) में ‘स्ट्रेंथ एवं कंडिशनिंग’ ट्रेनिंग के बाद ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे, तब तक टीम प्रबंधन ने उनकी भूमिका तय कर ली होगी। इसे भी पढ़ें- उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के दौरान मामूली हैमस्ट्रिंग चोट लग गई थी। रोहित ने कहा, ‘मुझे पूरा भरोसा है कि ऑस्ट्रेलिया में पहुंचे टीम प्रबंधन ने विराट (Virat Kohli) के जाने के बाद विकल्प पहचान लिए होंगे और कौन खिलाड़ी हैं जो पारी का आगाज करेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘एक बार मैं वहां पहुंच जाऊं, मुझे स्पष्ट हो जाएगा कि क्या होगा। वे जिस स्थान पर चाहते हैं, मैं उस स्थान पर बल्लेबाजी के लिए तैयार रहूंगा।’ हुक और पुल शॉट (Pull Shot) को खेलने वाले बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक रोहित (Rohit) का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर उछाल (Bounce on Australian Wickets) कभी-कभार उतना बड़ा कारक नहीं होता, जितना इसे बनाया जाता है। उन्होंने कहा, ‘हम उछाल की बात करते हैं, पर्थ को छोड़कर, पिछले कुछ वर्षों में अन्य मैदानों (एडीलेड, मेलबर्न, सिडनी) पर मुझे नहीं लगता कि इतना ज्यादा उछाल है।’ रोहित ने कहा, ‘अब, विशेषकर पारी का आगाज करते हुए, मुझे कट और पुल शॉट नहीं खेलने के बारे में सोचना होगा और जहां तक संभव हो, मुझे ‘वी’ और स्ट्रेट शॉट खेलने पर ध्यान लगाना होगा।’

न्यूजीलैंड दौरे पर क्वॉरनटीन के दौरान कम पाबंदियां होंगी पाक खिलाड़ियों के लिए: रिपोर्ट November 21, 2020 at 11:57PM

कराची अगले महीने टी20 और टेस्ट सीरीज खेलने के लिए सोमवार को न्यूजीलैंड के लिए रवाना होने वाले 50 खिलाड़ियों के पाकिस्तानी दल को साल के शुरू में हुए इंग्लैंड दौरे की तुलना में कम पाबंदियों का सामना करना पड़ेगा। एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई। हालांकि (पीसीबी) ने खिलाड़ियों और अधिकारियों के साथ उनके परिवारों को जाने की अनुमति नहीं दी है लेकिन ‘एक्सप्रेस न्यूजपेपर’ की रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड की तुलना में दौरा करने वाली टीम के लिए कम पाबंदियां होंगी। इस रिपोर्ट में कहा गया कि ऑकलैंड में पहुंचने के बाद पाकिस्तानी दल को 14 दिन के क्वॉरनटीन में रहना होगा। पाकिस्तान टीम तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और दो टेस्ट मैच खेलेगी। न्यूजीलैंड बोर्ड ने कहा कि वह अपनी सरकार से सहयोग के बाद कुछ दर्शकों को अनुमति देने की कोशिश में जुटा है। सीरीज टी20 के साथ 18 दिसंबर से शुरू होगी। शुरुआती क्वॉरनटीन में खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को तीन दिन अकेले रहना होगा और इस दौरान उन्हें किसी भी ग्रुप के व्यक्तियों से मिलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। एक बार क्वॉरनटीन का समय खत्म हो जाएगा तो एक और परीक्षण किया जाएगा जिसके बाद खिलाड़ी और अधिकारी अपनी मर्जी से कहीं भी आ जा सकेंगे। वहीं इंग्लैंड में खिलाड़ियों के काफी ज्यादा कोविड-19 परीक्षण कराए गए थे और वे लंबे समय तक क्वॉरनटीन में भी रहे थे।

कोरोना की वजह से स्पेनिश क्लब्स को भारी नुकसान, सैलरी कैप में 52.7 अरब रु. की कटौती; बार्सिलोना को सबसे ज्यादा नुकसान November 22, 2020 at 12:07AM

स्पेनिश लीग ला लिगा में फर्स्ट डिवीजन क्लब्स ने अपने सैलरी कैप में कुल 600 मिलियन यूरो (करीब 52.75 अरब रुपए) की कटौती की है। क्लब ने ये फैसला कोरोना के चलते हो रहे नुकसान की वजह से लिया है। सबसे ज्यादा नुकसान बार्सिलोना और वेलेंसिया को सहना पड़ा है। वहीं, रियल मैड्रिड के पास इस सीजन का सबसे बड़ा बजट होगा।

कोरोना की वजह से स्टेडियम नहीं पहुंचे दर्शक, हुआ घाटा

इससे पहले ला लिगा के अध्यक्ष जेवियर तेबास ने कहा था कि कोविड-19 में फैन के स्टेडियम में नहीं आने की वजह से काफी घाटा सहना पड़ रहा है। इसलिए स्पेनिश टीमों को अपने स्पोर्टिंग स्टाफ बजट से कुल 500 मिलियन यूरो (करीब 44 अरब रुपए) की कटौती करनी होगी।

फाइनेंशियल कंट्रोल नॉर्म्स में 3 पार्ट्स में चेंजिंग

वहीं, ला लिगा के जनरल डायरेक्टर जोस गुएरा ने कहा था कि हमने अपने फाइनेंशियल कंट्रोल नॉर्म्स में 3 पार्ट्स में चेंजिंग की है। हमने ये फैसला कोरोना के प्रभाव को देखते हुए लिया है। हमें इस परिस्थिति में ढलने में समय लगेगा। टीमों और क्लब को इस परिस्थिति में ढलना होगा।

2020-21 सीजन के लिए टॉप-10 ला लिगा टीमों का सैलरी कैप (राशि मिलियन यूरो में)

टीम 2020-21 2019-20 2018-19
रियल मैड्रिड 468.53 641.05 566.5
बार्सिलोना 382.72 671.43 632.9
एटलेटिको मैड्रिड 252.72 348.5 293
सेविला 185.81 185.17 162.7
विल्लारियल 145.24 108.59 109.1
एथलेटिक बिलबाओ 119.82 103.18 87.8
वेलेंसिया 103.4 170.67 164.6
रियल सोसियादाद 100.88 81.13 80.8
बेटिस 71.3 100.35 97.1
सेल्टा 62.53 62.12 50.9

सैलरी कैप में कटौती से बार्सिलोना को सबसे ज्यादा नुकसान

नए सैलरी कैप से सबसे ज्यादा नुकसान स्पेन के दिग्गज क्लब बार्सिलोना को हुआ है। बार्सिलोना ने हाल ही में अपने खिलाड़ियों की सैलरी में 30% की कटौती की बात कही थी। बार्सिलोना ने इस सीजन के लिए सैलरी कैप में लगभग 300 मिलियन यूरो (करीब 26.37 अरब रु.) की कटौती की है। 2020-21 सीजन के लिए उनकी सैलरी कैप 382.7 मिलियन यूरो (करीब 33.59 अरब रु.) होगी, जो पिछले सीजन में 671.4 मिलियन यूरो (करीब 59 अरब रु.) थी।

रियल मैड्रिड के पास सीजन का सबसे बड़ा बजट

सैलरी कैप में कटौती के बावजूद रियल मैड्रिड के पास इस सीजन का सबसे बड़ा बजट होगा। 2020-21 सीजन के लिए रियल मैड्रिड की सैलरी कैप 468.5 मिलियन यूरो (करीब 41.15 अरब रु.) होगी, जो पिछले सीजन में 641 मिलियन यूरो (करीब 56.36 अरब रु.) थी। एटलेटिको मैड्रिड ने सैलरी कैप में 131.8 मिलियन यूरो (करीब 11.6 अरब रु.) की कटौती की।

कोरोना की वजह से ला लिगा को हुआ घाटा

ला लिगा के फर्स्ट डिवीजन के 20 क्लब ने इस सीजन में कुल 2.33 बिलियन यूरो (2.03 खरब रु.) ही खर्च कर पाएंगे। पिछले सीजन के मुकाबले यह 610 मिलियन यूरो (53.63 अरब रु.) कम है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सैलरी कैप में कटौती से सबसे ज्यादा नुकसान बार्सिलोना को हुआ। वहीं, रियल मैड्रिड के पास इस सीजन का सबसे बड़ा बजट होगा।-फाइल फोटो

गाले ग्लेडिएटर्स की कप्तानी करते दिखाई देंगे अफरीदी, स्टेन कैंडी टस्कर्स से जुड़े November 22, 2020 at 12:02AM

27 नवंबर से शुरू होने वाली लंका प्रीमियर लीग (LPL) में गाले ग्लेडिएटर्स टीम की कप्तानी शाहिद अफरीदी को सौंपी गई है। पाकिस्तान टीम के पूर्व ऑलराउंडर के अलावा डोमेस्टिक टैलेंट भानुका राजपक्षा को वॉइस कैप्टन बनाया गया है। फ्रेंचाइजी ने रविवार को इसकी ट्विटर पर इसकी पुष्टि की। वहीं, साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन कैंडी टस्कर्स की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे।

PSL में मुल्तान सुल्तान के लिए खेले
अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए 27 टेस्ट, 398 वन-डे और 99 टी-20 मैच खेले हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने हाल ही में कराची में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के प्ले-ऑफ में खेलते नजर आए थे। मुल्तान सुल्तान के लिए उन्होंने 2 मैचों में 3 विकेट लिए थे और 12 रन बनाए थे।

LPL में पांच टीमें
LPL में पांच टीमें हैं। इसमें कोलंबो किंग्स, कैंडी टस्कर्स, जाफना स्टैलियंस, दांबुला हॉक्स और गैल ग्लेडिएटर्स शामिल है। 26 नवंबर से शुरू होने वाली इस लीग में कुल 23 मैच होने हैं। फाइनल 16 दिसंबर तक खेला जाएगा। प्रत्येक दिन डबल हेडर मैच होंगे। वहीं 13 और 14 दिसंबर को सेमीफाइनल होंगे।

इरफान समेत भारत के कई खिलाड़ी LPL खेल रहे
इरफान पठान, मुनाफ पटेल, मनप्रीत गोनी और सुदीप त्यागी समेत कई खिलाड़ी LPL में खेल रहे हैं। भारत के वही खिलाड़ी विदेशी लीग खेल सकते हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट और IPL से संन्यास ले लिया हो।

लीग पर कोरोना का साया
LPL पर कोरोना संकट मंडरा रहा है। लीग में शामिल पाकिस्तान के शोएब मलिक, सौहेल तनवीर और कनाडा के बल्लेबाज रविंद्र पाल सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। वहीं, श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज लसिथ मलिंगा, वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर क्रिस गेल पहले ही लीग से हट चुके हैं। इंग्लैंड के लियाम प्लंकेट और रवि बोपारा ने भी नाम वापस ले लिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
27 नवंबर से शुरू होने वाली श्रीलंका प्रीमियर लीग (LPL) में शाहिद अफरीदी गाले ग्लेडिएटर्स और डेल स्टेन कैंडी टस्कर्स की ओर से खेलेंगे।

हॉकी खिलाड़ी ने कहा- हमारे पास वर्ल्ड क्लास फॉरवर्ड खिलाड़ी, उनसे काफी कुछ सीख रही हूं November 21, 2020 at 11:22PM

पिछले साल अप्रैल में मलेशिया दौरे पर पदार्पण करने वाली ज्योति ने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया और वह भविष्य की खिलाड़ी के तौर पर देखी जा रही हैं। 20 साल की युवा खिलाड़ी ने कहा कि मैं इस शानदार महिला टीम का हिस्सा बनकर खुश हूं। मुझे लगता है कि हमारी टीम में जितनी अनुभवी खिलाड़ी हैं, इससे हमें निश्चित तौर पर फायदा होगा। मैं हमेशा इन खिलाड़ियों से सीखना चाहती हूं, मैदान के अंदर भी और बाहर भी।

टीम शानदार फॉर्म में
उन्होंने कहा कि महिला टीम में होना इस समय शानदार है क्योंकि हॉकी इंडिया के समर्थन से हमें जिस तरह से मौके मिल रहे हैं वो बेहतरीन हैं। साथ ही मुख्य कोच शुअर्ड मरेन के रहते हम जिस तरह से आगे बढ़ रहे हैं वो भी अच्छा है।

कप्तान रानी और वंदना से बहुत कुछ सीखूंगी
ज्योति नेशनल टीम के लिए 12 मैच खेल चुकी हैं। वह खुद एक टैलेंटेड फॉरवर्ड प्लेयर हैं और विपक्षी टीम के पाले में जाकर स्कोर करना उनकी खासियत है। रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड का प्रतिनिधित्व कर चुकीं ज्योति कप्तान रानी और वंदना कटारिया से काफी कुछ सीखना चाहती हैं।

उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि मैं इस मौके का पूरा फायदा उठाउंगी और जल्द से जल्द से अपने खेल को ऊंचाइयों पर ले जाने में सफल होउंगी। हमारी टीम में कई वर्ल्ड क्लास फॉरवर्ड हैं। वंदना, रानी, नवजोत, नवनीत जैसे खिलाड़ियों के साथ हर पल कुछ न कुछ नया सीखने को मिलता है। टीम हर कदम पर हमारी मदद करती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
20 साल की युवा खिलाड़ी ज्योति ने कहा कि मैं इस शानदार महिला टीम का हिस्सा बनकर खुश हूं।

शुभमन के साथ फोटो शेयर कर बोले रवि शास्त्री- क्रिकेट पर अच्छी बातचीत से बढ़कर कुछ भी नहीं November 21, 2020 at 10:58PM

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए तैयारी शुरू कर दी हैं। टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने रविवार को युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ ट्विटर पर एक फोटो शेयर की। इसके साथ उन्होंने लिखा कि क्रिकेट के बारे में अच्छी बातचीत का कोई तोड़ नहीं।

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में 3 वन-डे, 3 टी-20 और 4 टेस्ट मैचों की शृंखला खेलनी है। टीम के अभियान की शुरुआत 27 नवंबर से वन-डे मैच से होगी।

टीम की तैयारियों में व्यस्त हैं कोच
इससे पहले रवि शास्त्री ने प्रैक्टिस सेशन की फोटोज ट्विटर पर शेयर की थीं। फोटोज में उनके साथ हार्दिक पंड्या, शार्दूल ठाकुर और शिखर धवन नजर आ रहे थे। कोरोना के बीच क्रिकेट शुरू होने पर टीम इंडिया के हेड कोच ने खुशी जाहिर करते हुए कहा था कि काम पर लौटकर अच्छा लग रहा है।

कोहली ने टेस्ट की तैयारियां शुरू की
मंगलवार को टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ट्विटर पर प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो शेयर किया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मुझे टेस्ट क्रिकेट प्रैक्टिस सेशंस से प्यार है' (लव टेस्ट क्रिकेट प्रैक्टिस सेशंस)। वीडियो में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और स्पिनर रविंद्र जडेजा, कोहली को रेड और पिंक बॉल से प्रैक्टिस कराते दिख रहे थे।

बच्चे के जन्म के लिए दौरा बीच में छोड़ेंगे विराट
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पहले टेस्ट के बाद पैटरनिटी लीव पर जाएंगे। विराट और अनुष्का की शादी 11 दिसंबर 2017 को इटली में हुई थी। कोहली ने अगस्त में ट्वीट किया था- जनवरी 2021 में हम दो से तीन हो जाएंगे।

ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल

मैच तारीख वेन्यू
1st ODI (डे नाइट) 27 नवंबर सिडनी
2nd ODI (डे नाइट) 29 नवंबर सिडनी
3rd ODI (डे नाइट) 2 दिसंबर कैनबरा
1st T20 ( नाइट) 4 दिसंबर कैनबरा
2nd T20 (नाइट) 6 दिसंबर सिडनी
3rd T20 (नाइट) 8 दिसंबर सिडनी
1st Test (डे नाइट) 17-21 दिसंबर एडिलेड
2nd Test 26-30 दिसंबर मेलबोर्न
3rd Test 07-11 जनवरी सिडनी
4th Test 15-19 जनवरी ब्रिस्बेन


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने युवा ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ अपनी फोटो शेयर की।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा- 2003 वर्ल्ड कप में तेंदुलकर ने 98 रन बनाए थे, वसीम-वकार के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ पारी खेली November 21, 2020 at 10:34PM

2003 वर्ल्ड कप के दौरान सचिन तेंदुलकर साउथ अफ्रीका के सेंचुरियन पार्क में पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप में मैच में सचिन तेंदुलकर ने 98 रन की पारी खेली थी। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इंजमाम उल हक का मानना है कि यह तेंदुलकर की करियर की सबसे बेहतर पारियों में से एक थी। पाकिस्तान ने भारत को 274 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे भारत ने हासिल कर लिया था।
इंजमाम ने भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के यूट्यूब शो 'डीआरएस विद एश' में कहा, "मैंने सचिन को काफी खेलते हुए देखा है, लेकिन उन्होंने जिस तरह से उस मैच में बल्लेबाजी की मैंने वो पहले कभी नहीं देखी। उन परिस्थितियों में उन्होंने जिस तरह से हमारे गेंदबाजों का सामना किया वो बेहतरीन था। मुझे लगता है कि शोएब अख्तर की गेंद पर आउट होने से पहले उन्होंने 98 रन बनाकर टीम पर से दबाव को खत्म कर दिया था। उन्होंने हमारे शीर्ष स्तर के तेज गेंदबाजी आक्रमण के सामने बेहतरीन पारी खेली थी। अगर कोई सचिन से पूछेगा तो निश्चित तौर पर वह उस पारी को पसंदीदा बताएंगे।"
इंजमाम ने कहा कि 273 रन बनाने के बाद पाकिस्तान को जीत का भरोसा था क्योंकि उनके पास वसीम अकरम, वकार यूनिस और अख्तर जैसे गेंदबाज थे।
उन्होंने कहा, "हमारे गेंदबाजी आक्रमण में अकरम, यूनिस, अख्तर थे और जिस तरह के हालात थे वो तेज गेंदबाजों के मुफीद थे। मैच सेंचुरियन में खेला गया था इसलिए हमें लगा था, कि हमने अच्छा स्कोर बनाया है।"

सचिन तेंदुलकर ने वनडे-टेस्ट में 100 से ज्यादा शतक बनाए
तेंदुलकर अपने करियर में टेस्ट और वनडे में100 से ज्यादा सेंचुरी बनाए हैं। उन्होंने 463 वनडे में 44.83 की औसत से 18426 रन बनाए हैं। जिसमें 49 शतक शामिल हैं जबकि टेस्ट में 53.79 की औसत से 15,921 रन बनाए हैं। जिसमें 51 शतक भी शामिल है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सचिन तेंदुलकर ने 2003 वर्ल्डकप में साउथ अफ्रीका में पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज मैच में 98 रन बनाए थे।

क्वारैंटाइन के दौरान टीम को टेस्टिंग के 2 चरण से गुजरना पड़ेगा, प्लेयर्स को एक-दूसरे से मिलने की इजाजत नहीं होगी November 21, 2020 at 10:10PM

न्यूजीलैंड दौरे पर जा रही पाकिस्तानी टीम को क्वारैंटाइन के दौरान कड़े नियम का सामना करना पड़ सकता है। 50 सदस्यों की पाकिस्तान टीम सोमवार को न्यूजीलैंड के लिए रवाना होगी। न्यूजीलैंड में पाकिस्तान को क्वारैंटाइन और टेस्ट के 2 चरण से गुजरना पड़ सकता है। क्वारैंटाइन पीरियड खत्म होने के बाद पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टी-20 और 2 टेस्ट मैच खेलना है।

3 दिन तक खिलाड़ियों और स्टाफ को एक-दूसरे से मिलने की इजाजत नहीं

एक्‍सप्रेस न्यूजपेपर के हवाले से एजेंसी ने कहा कि ऑकलैंड पहुंचने के बाद पाकिस्तान टीम को 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन किया जाएगा। पहले स्टेज में खिलाड़ियों और स्टाफ को 3 दिन आइसोलेशन में रखा जाएगा। आइसोलेशन के दौरान उन्हें बाहर निकलने और एक-दूसरे से मिलने की इजाजत नहीं होगी। चौथे दिन सभी खिलाड़ियों और स्टाफ का कोविड टेस्ट कराया जाएगा।

चौथे दिन होगा कोरोना टेस्ट, फिर 15 के ग्रुप में बांटा जाएगा

कोविड टेस्ट के बाद पाकिस्तान के स्क्वैड (खिलाड़ी और स्टाफ) को 15-15 के ग्रुप में बांटा जाएगा। ग्रुप के मेंबर्स क्वारैंटाइन के बाकी बचे दिनों में अपने-अपने क्षेत्र में रहेंगे और दूसरे ग्रुप के लोगों से नहीं मिल सकेंगे। क्वारैंटाइन पीरियड खत्म होने के बाद एकबार फिर उनका कोविड टेस्ट कराया जाएगा। नेगेटिव आने पर खिलाड़ी कहीं भी आ जा सकेंगे।

कोविड पॉजिटिव खिलाड़ी को न्यूजीलैंड दौरे पर नहीं भेजा जाएगा

पाकिस्तान का 50 सदस्यों का स्क्वैड सोमवार को न्यूजीलैंड दौरे के लिए रवाना होगा। हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक खिलाड़ियों के कोविड टेस्ट का रिजल्ट नहीं दिया है। PCB ने कहा है कि इंग्लैंड टूर की तरह वे इस बार लापरवाही नहीं बरतेंगे। उन्होंने कहा कि जो भी खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव होगा, उसे न्यूजीलैंड दौरे पर नहीं भेजा जाएगा। इंग्लैंड टूर से पहले पाकिस्तान के 10 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव निकले थे, जिससे इंग्लैंड दौरा मुश्किल में पड़ गया था। बोर्ड को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ी थीं।

पाकिस्तान के न्यूजीलैंड दौरे का शेड्यूल

पाकिस्तान की टीम 23 नवंबर को न्यूजीलैंड दौरे के लिए रवाना होगी। वहां उन्हें पहले 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन रहना होगा। इसके बाद टीम 3 टी-20 खेलेगी। पहला टी-20 18 दिसंबर, दूसरा 20 दिसंबर और तीसरा टी-20 22 दिसंबर को खेला जाएगा। वहीं, पहला टेस्ट 26 दिसंबर से माउंट मॉउंगनुई और दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।

न्यूजीलैंड दौरे के लिए पाकिस्तान टीम-

बाबर आजम (कप्तान), आबिद अली, अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम उल हक, शान मसूद, ज़ीशान मलिक, अजहर अली, दानिश अजीज, फवाद आलम, हैदर अली, हरीश सोहैल, हुसैन तलत, इफ्तिखार अहमद, इमरान बट, खुशदिल शाह, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद रिजवान, रोहैल नजीर, सरफराज अहमद, इमाद वसीम, शादाब खान, उसमान कादिर, यासिर शाह, ज़फर गौहर, अमाद बट, फहीम अशरफ, हरीस राउफ, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, सोहैल खान और वहाब रियाज



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
50 सदस्यों की पाकिस्तान टीम सोमवार को न्यूजीलैंड दौरे के लिए रवाना होगी।- फाइल फोटो

कहा- कोहली के हटने के बाद रणनीति पर मुझे सोचने की जरूरत नहीं, कहीं भी बल्लेबाजी कर लूंगा November 21, 2020 at 09:25PM

रोहित शर्मा ने कहा है कि वे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि दौरे पर टीम उन्हें जहां भी बल्लेबाजी करने कहेगी, वे करेंगे। रोहित ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि टीम के बाकी खिलाड़ी पहले टेस्ट के बाद विराट कोहली की गैरमौजूदगी में सारी रणनीति बना चुके होंगे। इसलिए मुझे कुछ सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी। टीम मैनेजमेंट मुझे जिस पोजिशन पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजेगी, मैं उसके लिए तैयार हूं।'

किसी भी पोजिशन पर बल्लेबाजी करने को तैयार

रोहित ने न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कहा कि वे टेस्ट क्रिकेट में भी अपने ओपनिंग वाले रोल को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, 'मैं ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए तैयार हूं। मुझे नहीं पता टीम मैनेजमेंट क्या सोच रहा है और वे मेरे ओपनिंग वाले रोल को बदलेंगे या नहीं। विराट की गैरमौजूदगी में भी टीम सारी रणनीति तैयार कर चुकी होगी। इसलिए मैं जब ऑस्ट्रेलिया जाऊंगा, तो मुझे सारी बातें पता होंगी और मेरा रोल मुझे क्लीयर होगा।'

पुल और कट शॉट की जगह V और स्ट्रेट शॉट खेलना पसंद

रोहित ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया में हम तेज गेंदबाजी और बाउंस की बात करते हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से वहां ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला है। पर्थ को छोड़ दिया जाए, तो बाकी के 3 स्टेडियम एडिलेड, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड और सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में कुछ खास बाउंस नहीं है। मुझे ऑस्ट्रेलिया में ओपनिंग करते वक्त पुल और कट शॉट खेलने के लिए सोचना पड़ता है। मैं V शॉट और स्ट्रेट में खेलने की कोशिश करता हूं।'

इंटरनेशनल क्रिकेट आसान नहीं

रोहित ने कहा, 'इंटरनेशनल क्रिकेट कभी भी आसान नहीं होता, चाहे कोई भी फॉर्मेट हो। इसलिए मैं टेस्ट क्रिकेट पर फोकस कर रहा हूं, बाकी फॉर्मेट अपने आप आसान हो जाएंगी। टेस्ट क्रिकेट के लिए आपको अपने बेसिक्स स्ट्रॉन्ग रखने पड़ते हैं। आपको अपने टेक्नीक पर भरोसा करना होता है। इसी तरह आप मेंटली खुद को तैयार कर सकते हैं। मेंटली मैं तैयार हूं। मैंने अपनी लाइफ में काफी स्ट्रगल किया है। मुझे पता है कि कैसे वापसी करते हैं।'

बेंगलुरु में NCA में प्रैक्टिस कर रहे रोहित शर्मा

बता दें कि रोहित शर्मा फिलहाल बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में प्रैक्टिस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे ठीक हैं और फिट होने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे। रोहित ने कहा, 'अब हैम-स्ट्रिंग बिलकुल ठीक है। मैंने इसे और मजबूत करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। टेस्ट सीरीज में खेलने से पहले मैं पूरी तरह से फिट होना चाहता हूं। इसलिए मैंने एड़ी-चोटी की जोर लगा दिया है। शायद यही कारण है कि मैं NCA में हूं।

भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का शेड्यूल

मैच तारीख वेन्यू
1st ODI (डे नाइट) 27 नवंबर सिडनी
2nd ODI (डे नाइट) 29 नवंबर सिडनी
3rd ODI (डे नाइट) 2 दिसंबर कैनबरा
1st T20 ( नाइट) 4 दिसंबर कैनबरा
2nd T20 (नाइट) 6 दिसंबर सिडनी
3rd T20 (नाइट) 8 दिसंबर सिडनी
1st Test (डे नाइट) 17-21 दिसंबर एडिलेड
2nd Test 26-30 दिसंबर मेलबोर्न
3rd Test 07-11 जनवरी सिडनी
4th Test 15-19 जनवरी ब्रिस्बेन

रोहित ने अपने टेस्ट करियर में 1 दोहरा शतक लगाया

रोहित ने अपने टेस्ट करियर में 32 मैच खेले हैं। इसके 53 इनिंग्स में 46.54 की औसत से 2,141 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 10 अर्धशतक, 6 शतक और 1 दोहरा शतक लगाया है। 212 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ROHIT SHARMA EXCLUSIVE INTERVIEW INDIA TOUR OF AUSTRALIA ROHIT SAID I AM READY TO BAT AT ANY POSITION DURING TEST SERIES

विराट कोहली के लौटने से भारतीय लाइन-अप कमजोर होगा, लेकिन सिलेक्शन तय करेगा सीरीज का फैसला November 21, 2020 at 09:57PM

सिडनीमहान क्रिकेटर इयान चैपल (Ian Chappell) का मानना है कि अगले महीने भारत और ऑस्ट्रेलिया () के बीच पहले टेस्ट के बाद (Virat Kohli) के लौटने से प्रतिद्वंद्वी टीम के लाइन-अप में ‘बड़ी कमी’ आएगी जिससे चयन दुविधा पैदा होगी लेकिन सीरीज किस दिशा में जाएगी, अंत में फैसला इससे ही होगा। कोहली एडीलेड में 17 से 21 दिसंबर (India Tour of Australia) तक खेले जाने वाले पहले टेस्ट के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए लौट जाएंगे। 77 वर्ष के चैपल को लगता है कि युवा भारतीय बल्लेबाजों के लिए अपना कौशल दिखाने का यह बेहतरीन मौका होगा। चैपल ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो डॉट कॉम’ में अपने कॉलम में लिखा, ‘यह भारतीय बल्लेबाजी क्रम में काफी बड़ी कमी ला देगा और साथ ही यह उनके प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक के लिए खुद के कौशल को दिखाने का मौका प्रदान करेगा।’ उन्होंने कहा, ‘अभी तक रोमांचक भिड़ंत का आकार ले रहे मुकाबले में अब एक और मोड़ आ गया है और वह है अहम चयन फैसले। नतीजे का स्तर नीचे भी आ सकता है जो निर्भर करेगा कि कौन सबसे निर्भीक चयनकर्ता है।’ उचित चयन करने की महत्ता पर जोर देते हुए चैपल ने ऑस्ट्रेलियाई सलामी जोड़ी के लिए डेविड वॉर्नर (David Warner) के साथ जो बर्न्स (Joe Burns) की जगह विल पुकोवस्की (Will Pucovski) को तरजीह दी। उनके विचार ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) से अलग हैं जिन्होंने बर्न्स का समर्थन किया जो फॉर्म में नहीं हैं। चैपल ने कहा कि चयन हमेशा मौजूदा फॉर्म के आधार पर होना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘डेविड वॉर्नर के साथ सलामी जोड़ीदार के लिए मैं जो बर्न्स और उभरते हुए स्टार विल पुकोवस्की के बीच में से ऑस्ट्रेलियाई कोच की पसंद को लेकर परेशान था।’ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, ‘आपको भागीदारी की अहमियत को लेकर अधिक अंदाजा नहीं लगाना चाहिए। बर्न्स का पिछली गर्मियों में प्रदर्शन 32 के औसत के साथ दो अर्धशतकों से कुल 256 रन बनाना था। यह टेस्ट खिलाड़ी के लिए औसत से निचला प्रदर्शन है।’ उन्होंने कहा, ‘वहीं पुकोवस्की ने शील्ड स्तर पर छह शतक लगाए जिसमें से तीन दोहरे शतक थे और इसमें से दो दोहरे शतक इस सत्र में लगे।’ वहीं चैपल को लगता है कि कोविड-19 महामारी के दौर में तैयारियों की बात की जाए तो इसमें भारत आगे है। उन्होंने कहा, ‘इन गर्मियों में महामारी के कारण बिगड़े हुए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट कार्यक्रम से भारत को पिछले दौरे में मिली जीत को दोहराने की मुहिम में फायदा मिलेगा।’

श्रीसंत प्रेजिडेंट कप से करेंगे टी20 क्रिकेट में वापसी, केरल क्रिकेट असोसिएशन करवाएगा आयोजन November 21, 2020 at 09:18PM

नई दिल्ली भारतीय टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज शांताकुमारन (Sreesanth) क्रिकेट के मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं। वह प्रेजिडेंट टी20 कप से वापसी करेंगे जिसका आयोजन करवाएगा। साल 2013 में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में प्रतिबंधित होने के बाद यह यह पहला मौका होगा जब श्रीसंत प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करेंगे। आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग (IPL Spot Fixing) के आरोप में श्रीसंत पर बैन लगाया गया था। इस साल सितंबर में सात साल का वह बैन समाप्त हो गया। इस टी20 टूर्नमेंट का शेड्यूल अभी तय नहीं किया गया है क्योंकि केरल क्रिकेट असोसिएशन अभी सरकारी मंजूरी का इंतजार कर रही है। असोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया है कि ड्रीम11 ही इस लीग की स्पॉन्सर होगी। केरल क्रिकेट असोसिएशन के अध्यक्ष सजन के वर्गीस ने स्पोर्ट्स स्टार को बताया, 'जी, बिलकुल श्रीसंत इस लीग का एक आकर्षण होंगे। हर खिलाड़ी एक ही होटल में बायोबबल में रहेगा। हम दिसंबर के पहले सप्ताह में यह लीग करवाने का सोच रहे हैं। केरल सरकार की मंजूरी सबसे अहम चीज है।' श्रीसंत काफी समय से क्रिकेट में वापसी की कोशिश कर रहे हैं। उन पर आजीवन प्रतिबंध लगाया गया था लेकिन अगस्त 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने इस घटाकर सात साल का कर दिया। श्रीसंत को कभी भारतीय तेज गेंदबाजी का भविष्य माना जाता था। उन्होंने 2007 के पहले वर्ल्ड टी20 में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा साल 2006 में साउथ अफ्रीका में टेस्ट मैच के दौरान उन्होंने मैच में आठ विकेट लिए थे जिसमें पारी में पांच विकेट भी शामिल थे। भारत ने पहली बार साउथ अफ्रीका में सीरीज ड्रॉ करवाई थी। उन्होंने भारत के लिए 27 टेस्ट, 53 वनडे और 10 टी20 मुकाबले खेले। इस दौरान उन्होंने क्रमश: 87, 75 और सात विकेट लिए।