Thursday, September 2, 2021

तोक्यो में प्रवीण का कमाल, हाई जंप में जीता सिल्वर, एशियन रेकॉर्ड भी बनाया September 02, 2021 at 05:20PM

तोक्यो तोक्यो पैरालिंपिक में भारतीय ऐथलीटों का कमाल जारी है। पैरा-ऐथलीट प्रवीण कुमार ने शुक्रवार को हाई जंप टी-44 में 2.07 मीटर का जंप लगाते हुए सिल्वर मेडल जीता। उन्होंने एशियन रेकॉर्ड भी बनाया। यह भारतीय टीम का तोक्यो ओलिंपिक में 11वां, जबकि हाई जंप में चौथा मेडल है। इस तरह भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है। उसके खाते में फिलहाल 2 गोल्ड, 6 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल हैं। यह पैरालिंपिक इतिहास में टीम इंडिया का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले भारतीय टीम ने 2016 में रियो में 2 गोल्ड सहित 4 मेडल जीते थे। इस इवेंट का गोल्ड मेडल ग्रेट ब्रिटेन के ब्रूम-एडवर्ड्स जोनाथन (2.10 मीटर) के नाम रहा, जबकि ब्रॉन्ज मेडल पोलैंड के लेपियाटो मासिएजो (2.04 मीटर) ने जीता। हाई जंप इन ऐथलीट्स ने जीते मेडल नोएडा के 18 वर्षीय पैरा ऐथलीट ने तोक्यो में झंडा गाड़ते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया। प्रवीण से पहले ऊंची कूद की टी63 स्पर्धा में भारत के मरियप्पन थंगावेलु ने सिल्वर, जबकि शरद कुमार ब्रॉन्ज मेडल जीता था। टी47 में निषाद कुमार ने एशियाई रिकॉर्ड के साथ सिल्वर मेडल अपनी झोली में डाला था।

गोल्ड जीतने उतरेगी गोल्डन गर्ल:टोक्यो पैरालिंपिक में 50 मीटर प्रतिस्पर्धा में खेलेगी जयपुर की अवनि, परिजनों ने कहा- पूरी उम्मीद फिर से जीतेगी मेडल September 02, 2021 at 05:20PM

ऑस्ट्रेलिया में 12 साल के लड़के को तुलसी की माला पहनकर फुटबॉल खेलने से रोका, बाद में मांगी माफी September 02, 2021 at 05:01PM

ब्रिसबेन ऑस्ट्रेलिया के शहर ब्रिसबेन के रहने वाले शुभ पटेल को केवल इसलिए फुटबॉल मैच में नहीं खेलने दिया क्योंकि उसने तुलसी की माला पहनी थी। 12 साल के शुभ को यह माला उतारने के लिए कहा गया, जिससे उन्होंने इनकार कर दिया। ऑस्ट्रेलिया टुडे की खबर के मुताबिक रेफरी ने शुभ से माला उतारने के लिए कहा लेकिन शुभ इसके लिए राजी नहीं हुए। शुभ पांच साल की उम्र से वह माला पहन रहे थे। मीडिया से बात करते हुए शुभ ने कहा, 'सिर्फ एक फुटबॉल मैच के बजाए मैं अपने धर्म का पालन करना चाहूंगा।' शुभ, टूवॉन्ग क्लब के सदस्य हैं। उन्होंने बताया कि हिंदू धर्म में माला उतारने की मनाही है। फुटबॉल की वैश्विक संस्था फीफा ने खिलाड़ियों के नेकलेस, रिंग, ब्रेसलेट, इयररिंग वगैरहा पहनने पर पाबंदी लगा रखी है लेकिन तुलसी की माला इस लिस्ट में नहीं है। मामला मीडिया में आने पर फुटबॉल क्वींसलैंड ने मामले की जांच करवाई और शुभ के परिवार से माफी मांगी। फुटबॉल क्वींसलैंड ने कहा कि हमारे प्रांत में फुटबॉल का खेल काफी लोकप्रिय है और इसने हर धर्म और संस्कृति के लोगों को सम्मान दिया है। इसके बाद शुभ को तुलसी की माला पहनकर खेलने की इजाजत दे दी गई।

टोक्यो पैरालिंपिक:कैनो स्प्रिंट में प्राची यादव फाइनल में पहुंची; तीरंदाज हरविंदर सिंह और बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास एल यथिराज अगले दौर में पहुंचे September 02, 2021 at 04:09PM

भास्कर क्रिकेट पॉडकास्ट:शार्दूल की पारी से भारत को मोमेंटम मिला, बुमराह की कड़क गेंदबाजी ने इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेला September 02, 2021 at 03:05PM

IND vs ENG : शार्दुल ठाकुर के धमाके बाद गेंदबाजों ने कराई टीम इंडिया की वापसी September 02, 2021 at 08:17AM

ओवल शार्दुल ठाकुर की धमाकेदार बल्लेबाजी के बाद तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड () के खिलाफ शानदार वापसी करने में सफल रहा। पहली पारी में 191 रन पर ढेर होने के बाद टीम इंडिया ने दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड के 53 रन पर 3 विकेट झटक लिए। कमबैक मैन उमेश यादव (Umesh Yadav) ने खेल के आखिरी सत्र के आखिरी लम्हों में कप्तान जो रूट का बड़ा विकेट निकालकर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। रूट वही बल्लेबाज हैं जिन्होंने मौजूदा सीरीज में लगातार 3 सेंचुरी लगाई थी। नई गेंद से ने अच्छी गेंदबाजी की। डेविड मलान 26 रन बनाकर नाबाद लौटे वहीं नाइटवाचमैन क्रेग ओवर्टन एक रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। बुमराह ने इंग्लैंड को 6 रन पर दिए 2 झटके इंग्लैंड के कुल स्कोर में अभी 6 रन ही जुड़े थे कि बुमराह ने ओपनर रोरी बर्न्स और हसीब हमीद को आउट कर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। बर्न्स 11 गेंदों पर 5 रन बनाकर आउट हुए वहीं हसीब खाता भी नहीं खोल सके। रूट 25 गेंदों पर 21 रन बनाकर आउट हुए। भारत की ओर से बुमराह ने दो जबकि उमेश ने एक विकेट झटका। कोहली और शार्दुल ने ठोके अर्धशतक के 50 और शार्दुल ठाकुर के तेजतर्रार अर्धशतक के दम पर भारत ने पहली पारी में 191 रन बनाए। कोहली ने 96 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। नवंबर 2019 में आखिरी टेस्ट शतक लगाने वाले कोहली ने कुछ अच्छे कवर ड्राइव लगाए लेकिन ओली रॉबिनसन की गेंद पर विकेट के पीछे जॉनी बेयरस्टॉ को आसान कैच दे बैठे। शार्दुल ने छक्के से पूरी की फिफ्टी शार्दुल टीम में जगह ही इसलिए पाते हैं क्योंकि वह तेज गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी जानते हैं, लेकिन 31 गेंद में अर्धशतक पूरा करना कोई तुक्का नहीं था। यह आंख बंद करके बल्ला घुमाने वाली पारी नहीं थी। वो गेंदबाज जिनके आगे सारे सूरमा ढेर हो गए, उन्हें मैदान के हर कोने में बाउंड्री लगाना अचानक बच्चों का खेल लगने लगा था। उमेश यादव के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए महज 48 गेंद में 63 रन की साझेदारी की। अगर पालघर का यह जांबाज नहीं होता तो नि:संदेह भारत 191 रन नहीं बना पाता। शार्दुल ने 36 गेंद में 57 रन की अपनी ताबड़तोड़ पारी के दौरान वीरू तक को पछाड़ दिया। सात चौके और तीन छक्के से सजी इस इनिंग में महज 31 बॉल में अपनी फिफ्टी पूरी की। इसी के साथ अब वह इंग्लैंड के खिलाफ सबसे तेज पचासा लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। ओपनिंग करने वाले सहवाग ने तो चेन्नई में 32 गेंद में हाफ सेंचुरी लगाई थी, लेकिन इन विपरित हालातों में विदेशी सरजमी पर खेली गई यह पारी हमेशा याद रखी जाएगी। कोहली को रूट ने दिया जीवनदान इससे पहले क्रिस वोक्स की गेंद पर जो रूट ने स्लिप में कोहली का कैच छोड़ा था लेकिन उसका ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। अपनी पारी में आठ अच्छे चौके लगाने के बावजूद कोहली ऑफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। स्पिनरों की मददगार पिच पर अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को टीम से बाहर रखने के लिए आलोचना झेल रहे कोहली पर बड़ी पारी खेलने का भारी दबाव था लेकिन एक बार फिर वह तिहरे अंक तक नहीं पहुंच पाए। वोक्स की शानदार गेंदबाजी दूसरे सत्र में रविंद्र जडेजा (10) और अजिंक्य रहाणे (14) भी पवेलियन लौटे। बल्लेबाजी क्रम में रहाणे से ऊपर पांचवें नंबर पर आए जडेजा को वोक्स ने रूट के हाथों लपकवाया। वहीं खराब फॉर्म से जूझ रहे रहाणे क्रेग ओवर्टन की गेंद पर तीसरी स्लिप में मोईन अली को कैच देकर लौटे। इससे पहले वोक्स की वापसी से मजबूत हुए इंग्लैंड के तेज आक्रमण ने एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजी के शीर्षक्रम की नींव हिला दी और लंच तक भारत ने तीन विकेट 54 रन पर गंवा दिए। अच्छी शुरुआत के बाद सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (11) और केएल राहुल (17) तेज गेंदबाजों को अपना विकेट गंवा बैठे। वहीं चेतेश्वर पुजारा (4) को जेम्स एंडरसन ने बेहद खूबसूरत गेंद पर पवेलियन भेजा। रूट ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का लिया फैसला इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने आसमान में छाये बादलों को देखते हुए टॉस जीतकर गेंदबाजी का सही फैसला लिया। रोहित और राहुल ने 35 मिनट की साझेदारी में 28 रन जोड़े लेकिन वोक्स ने इस साझेदारी को तोड़कर भारत को अच्छी शुरुआत से वंचित कर दिया। वोक्स ने पांच ओवर में चार रन देकर एक विकेट लिया। अतिरिक्त उछाल के साथ एक फुललैंग्थ गेंद पर रोहित ने विकेटकीपर बेयरस्टो को कैच थमाया। तीन चौके लगा चुके राहुल को रॉबिनसन ने शॉर्टपिच गेंद पर पवेलियन भेजा। वह 44 गेंद में 17 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। मैदानी अंपायर के आउट देने पर रिव्यू लिया गया लेकिन टीवी अंपायर ने उनका फैसला बरकरार रखा। पुजारा का साथ देने कोहली क्रीज पर आए और एक चौके को छोड़कर रक्षात्मक बल्लेबाजी करते ही दिखे। पुजारा को एंडरसन ने विकेट के पीछे लपकवाया। भारत के तीन विकेट 39 रन पर गिर चुके थे। इसके बाद जडेजा क्रीज पर आये ताकि बल्लेबाजी में बाएं-दाएं संयोजन से गेंदबाजों पर दबाव बनाया जा सके।

SLvSA: मारक्रम की बेहतरीन पारी पर फिरा पानी, श्रीलंका ने 14 रन से जीता पहला वनडे September 02, 2021 at 08:31AM

कोलंबो श्रीलंका ने पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 14 रन से हरा दिया। आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए डे-नाइट मैच में मेजबानों ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 300/9 रन टांगे। ओपनर अविष्का फर्नांडो (118) ने शानदार शतक और चरिथ असलंका ने 72 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम निर्धारित 50 ओवर में 286 रन ही बना पाई और अपने लक्ष्य से 14 रन दूर रह गई। ओपनर एडन मारक्रम ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 96 रन की पारी खेली। रासी वान दर डुर्से ने भी 59 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से 65 रन देकर दो विकेट चटकाने वाले अकिला धनंजय सबसे सफल गेंदबाज रहे। चमिका करुणारत्ने, वानिंदु हसरंगा, जयविक्रमा की झोली में 1-1 विकेट आए। तीन वनडे मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला चार सितंबर से होगा। वनडे श्रृंखला के बाद तीन मैच की ही टी-20 सीरीज भी होगी। सारे मैच कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में ही खेले जाएंगे।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर छोटे कमरों में रहने को मजबूर भारतीय महिला क्रिकेट टीम September 02, 2021 at 03:45AM

नयी दिल्ली, दो सितंबर (भाषा) भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ब्रिसबेन के होटल के छोटे से कमरों में पृथकवास में रखा गया है जिसमें उन्होंने 14 दिन के कड़े पृथकवास के चार दिन ही बिताये हैं और बीसीसीआई अधिकारी के अनुसार इसका असर खिलाड़ियों पर पड़ना शुरू हो गया है।

बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के अधिकारी ने पीटीआई से कहा कि सरकार द्वारा मुहैया कराये जाने वाली पृथकवास सुविधा में कमरे बहुत ही छोटे है जिसमें खिलाड़ी केवल हल्का अभ्यास ही कर पा रही हैं।

अधिकारी ने कहा, ‘‘कमरे बहुत ही छोटे हैं। आप इसमें ज्यादा कुछ ट्रेनिंग नहीं कर सकते। हालांकि वहां सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं हैं जैसा कि ब्रिटेन में खिलाड़ियों के साथ हुआ था लेकिन फिर भी पृथकवास काफी कड़ा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि जो खाना दिया जा रहा है, वो ठीक है और हर दिन खाने का मेन्यू बदल रहा है। लेकिन दो हफ्ते काफी चुनौतीपूर्ण होंगे। ’’

ब्रिटेन में खिलाड़ियों को पृथकवास के पहले हफ्ते में ही अभ्यास करने की अनुमति दे दी गयी थी क्योंकि उन्होंने मुंबई में दो हफ्ते पृथकवास में बिताये थे।

महिला टीम तीन वनडे, दिन रात्रि का एक टेस्ट और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिये सोमवार को ब्रिसबेन पहुंची। सिडनी, पर्थ और मेलबर्न में कोविड-19 संबंधित पांबदियों के चलते कार्यक्रम में भी बदलाव हुआ। अब सभी मैच क्वींसलैंड में खेले जायेंगे और श्रृंखला दो दिन के विलंब के बाद 21 सितंबर से शुरू होगी।

इस साल आस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली पुरूष क्रिकेट टीम को अपने पृथकवास के दौरान सीमित समय के लिये ट्रेनिंग करने की अनुमति दी गयी थी। लेकिन महिला टीम 14 दिन तक होटल के कमरों तक ही सीमित रहेगी।

भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच रमेश पोवार ने अपने कमरे की खिड़की की फोटो के साथ ट्वीट किया और लिखा, ‘‘जब तक आपके पास एक खिड़की है, जिंदगी रोमांचक है। ’’

किसी जय-वीरू की जरूरत नहीं, अगर ये ठाकुर क्रीज पर है September 02, 2021 at 06:23AM

ओवल देर आए दुरुस्त आए.... कोहली की कप्तानी पर कम से कम फैंस तो आज यही सोच रहे होंगे, जिन्होंने चौथे टेस्ट मैच में शार्दुल ठाकुर को मौका दिया। मुंबई के इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड दौरे पर मिले पहले मौके को दोनों हाथों से भुनाया। पिच पर आए तो हालात विपरित थे। टीम इंडिया की स्थिति पतली थी, 117 रन पर छह विकेट गिर चुके थे, लेकिन आठवें नंबर पर आकर ठाकुर ने ऐसे बल्ला चलाया कि मैदान पर खलबली मच गई। जिसने भी इस पारी को देखा यही कहा, किसी जय- वीरू की जरूरत नहीं, अगर ये ठाकुर क्रीज पर है। छक्के से पूरी की फिफ्टीशार्दुल टीम में जगह ही इसलिए पाते हैं क्योंकि वह तेज गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी जानते हैं, लेकिन 31 गेंद में अर्धशतक पूरा करना कोई तुक्का नहीं था। यह आंख बंद करके बल्ला घुमाने वाली पारी नहीं थी। वो गेंदबाज जिनके आगे सारे सूरमा ढेर हो गए, उन्हें मैदान के हर कोने में बाउंड्री लगाना अचानक बच्चों का खेल लगने लगा था। उमेश यादव के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए महज 48 गेंद में 63 रन की साझेदारी की। अगर पालघर का यह जांबाज नहीं होता तो नि:संदेह भारत 191 रन नहीं बना पाता। तोड़ा विस्फोटक वीरेंद्र सहवाग का रेकॉर्ड भारत में जब आक्रामक बल्लेबाजी की बात होती है तो वीरेंद्र सहवाग का नाम सबसे पहले आता है। शार्दुल ने 36 गेंद में 57 रन की अपनी ताबड़तोड़ पारी के दौरान वीरू तक को पछाड़ दिया। सात चौके और तीन छक्के से सजी इस इनिंग में महज 31 बॉल में अपनी फिफ्टी पूरी की। इसी के साथ अब वह इंग्लैंड के खिलाफ सबसे तेज पचासा लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। ओपनिंग करने वाले सहवाग ने तो चेन्नई में 32 गेंद में हाफ सेंचुरी लगाई थी, लेकिन इन विपरित हालातों में विदेशी सरजमी पर खेली गई यह पारी हमेशा याद रखी जाएगी। किसी बल्लेबाज सी परिपक्व पारी अपने करियर का दूसरा अर्धशतक बनाते हुए शार्दुल ने जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। सारे शॉट्स किसी मंझे हुए बल्लेबाज की तरह लगाए। स्ट्रेट ड्राइव, कवर ड्राइव, बैकफुट पंच से लेकर पुल भी जमाते रहे। कप्तान जो रूट को समझ नहीं आ रहा था कि कैसे उन्हें आउट करे। 158.33 की स्ट्राइक रेट से धुनाई करते हुए वह मोहम्मद अजहरुद्दीन सरीखे महान भारतीय कप्तान से भी आगे निकल गए। दरअसल, कम से कम 50 रन बनाते हुए सर्वाधिक स्ट्राइक रेट के मामले में वह भारत के दूसरे बेस्ट बल्लेबाज बन गए। अंग्रेजों के ही खिलाफ 1982 में 161.81 की स्ट्राइक रेट रखने वाले कपिल देव सबसे आगे हैं।

क्या वसीम अकरम के सिर से बाल उड़ गए? इस वायरल तस्वीर की कहानी क्या है September 02, 2021 at 08:02AM

नई दिल्ली अपने दौर के तूफानी गेंदबाज वसीम अकमर शानदार पर्सनैलिटी के लिए पहचाने जाते हैं। क्रिकेट से संन्यास लेने के बावजूद इस पाकिस्तानी पेसर की फिटनेस देखते ही बनती है। मगर लाहौर के इस 55 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर की एक ऐसी तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसे देखकर आपको अपनी आंखों में विश्वास नहीं होगा। यह फोटो किसी और ने नहीं बल्कि खुद वसीम अकरम ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी से पोस्ट की है। ‘बाल्ड लुक’ यानी टकला होकर फोटो क्लिक करने से उनकी फैंस बुरी तरह सरप्राइज हो चुके हैं। लोगों के बीच चर्चा का विषय बन चुका है कि वसीम भाई अचानक ही इतने बूढे़ और गंजे कैसे हो गए। फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, '12 दिन के क्वारंटाइन में रहने के बाद मुझे आखिरकार अपना रेजर मिल गया। वैसे करीब से देखने पर पता चलता है कि यह फोटो एडिटेड है। किसी एप की मदद से उन्होंने अपना लुक बदला है। जब बोलिंग लाइन से गेंद फेंकने के लिए वसीम दौड़ते लगाते थे तब उनकी लहराती जुल्फों की दुनिया दीवानी थी। महिलाओं के बीच उनकी लोकप्रियता आज भी उसी अंदाज में कायम है। रिवर्स स्विंग के सुल्तान माने जाने वाले वसीम अकरम ने पाकिस्तान के लिए 916 इंटरनेशनल विकेट चटकाए हैं।

टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तानी कप्तान ने दिया बयान, कहा- हमसे ज्यादा दबाव भारत पर होगा September 02, 2021 at 04:15AM

कराची पाकिस्तान के का मानना है कि जब उनकी टीम 24 अक्टूबर को टी20 विश्व कप मुकाबले में भारत से भिड़ेगी तो ज्यादा दबाव प्रतिद्वंद्वी टीम पर ही होगा। बाबर ने रमीज राजा (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के होने वाले अगले चेयरमैन) से मुलाकात के बाद कहा, 'मुझे लगता है कि विश्व कप मैच में हमारी तुलना में भारतीय टीम ज्यादा दबाव में होगी। हम अपना अभियान भारत को हराकर शुरू करना चाहेंगे।' अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा जारी ड्रॅ के अनुसार भारत और पाकिस्तान दुबई में विश्व टी20 कप के ग्रुप चरण में एक दूसरे से भिड़ेंगे। दोनों टीमों ने विश्व कप 2019 के बाद से एक दूसरे के खिलाफ कोई क्रिकेट मैच नहीं खेला है। इस भिड़ंत में भी भारत ने पाकिस्तान को आसानी से हरा दिया था। आईसीसी प्रतियोगिताओं में भारत का पलड़ा भारी रहा है और 50 ओवर के विश्व कप में उसे पाकिस्तान से हार का सामना नहीं करना पड़ा है। बाबर ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात में खेलना उनके लिए घर पर खेलने जैसा ही होगा। बकौल बाबर, 'यह हमारे घरेलू मैदान की तरह ही है, जब हम संयुक्त अरब अमीरात के मैदानों पर खेलते हैं तो हमें फायदा मिलता है और इसके साथ ही अपना शत प्रतिशत देना चाहेंगे।' बाबर ने यह भी कहा कि तीनों प्रारूपों में टीम की कप्तानी करने का उन पर कोई दबाव नहीं है।

रॉबिनसन की गेंदों की काट नहीं ढूढ पा रहे कोहली, देखिए आउट होने के बाद भारतीय कप्तान ने कैसे किया रिएक्ट September 02, 2021 at 05:28AM

नई दिल्ली कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर टीम इंडिया को मंझधार में छोड़कर पवेलियन लौट गए। भारतीय टीम केनिंग्टन ओवल में जारी सीरीज के चौथे टेस्ट मैच (India vs England 4th Test) की पहली पारी में एक समय 39 रन पर अपने तीन विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद कोहली ने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 30 रन जोड़े। जडेजा के आउट होने के बाद कप्तान को उप कप्तान अजिंक्य रहाणे का साथ मिला। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी की। कोहली शानदार लय में दिखाई दे रहे थे। उन्होंने अपना 27वां अर्धशतक लगाया लेकिन इसके बाद वह ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके। तेज गेंदबाज ओली रॉबिनसन ने फिर एक बार विराट को अपनी जाल में फंसा लिया। इंग्लैंड क्रिकेट ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर विराट का वीडियो शेयर किया जिसमें आउट होने के बाद भारतीय कप्तान निराश होकर पवेलियन की ओर जाते दिखे। रॉबिनसन (Ollie Robinson) की गेंद को कोहली भांप नहीं सके और गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो के दास्तानों में समा गई। इस तरह भारतीय कप्तान की अर्धशतकीय पारी का अंत हो गया। रॉबिनसन मौजूदा सीरीज में तीसरी बार कोहली को अपना शिकार बनाने में सफल रहे। विराट ने दो साल बाद दो पारियों में लगातार दूसरी बार अर्धशतक लगाया। एंडरसन की गेंद पर चौके से खोला खाता, बना डाला ये वर्ल्ड रेकॉर्ड इस दौरान कोहली ने इंटरनैशनल क्रिकेट में सबसे तेज 23, 000 रन भी पूरे किए। कोहली ने अपना खाता एंडरसन की गेंद पर चौके के साथ खोला। विराट ने इस दौरान सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) सहित कई दिग्गजों को पीछे छोड़ा। विराट ने यह उपलब्धि 490 पारियों में हासिल की जबकि सचिन को 23 हजार इंटरनैशनल रन बनाने के लिए 522 पारियों का सहारा लेना पड़ा था। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी जो रूट ने केनिंग्टन ओवल में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भारत ने अपने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए। पेसर मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा की जगह उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर को मौका मिला है वहीं इंग्लैंड ने जोस बटलर की जगह ओली पोप और सैम कर्रन की जगह क्रिस वोक्स को उतारा।

बाबर आजम का माइंड गेम:पाकिस्तान के कप्तान ने कहा- टी-20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में भारत पर होगा दबाव, 24 अक्टूबर को है भारत से मैच September 02, 2021 at 05:52AM

​लहूलुहान घुटने के साथ खेलते रहे जेम्स एंडरसन, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल September 02, 2021 at 04:36AM

ओवल भारत-इंग्लैंड के बीच जारी चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन मैदान पर उस वक्त एक ऐसी तस्वीर नजर आई, जिसे देखकर हर कोई सन्न रह गया। इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन लहूलुहान घुटनों के साथ खेलते रहे। 39 वर्षीय पेसर का ट्राउजर घुटनों से पूरी तरह लाल हो गया था। घटना भारतीय पारी के 42वें ओवर की है। तब कप्तान विराट कोहली (50) और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (5) अपनी टीम को संभालने में जुटे थे। हालांकि जेम्स एंडरसन को यह चोट कब और कैसे लगी फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। सोशल मीडिया पर एंडरसन की यह चोटिल तस्वीरें जमकर वायरल हो रहीं हैं। फैंस अपने स्पीड स्टार के जज्बे और हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं। दरअसल, फॉलो थ्रो में गिरकर पिच से एंडरसन का घुटना छिल गया था। ऐसा एक नहीं बल्कि दो-तीन बार हुआ, जिससे वह पूरी तरह अपने रिदम में भी नजर नहीं आए। दर्द में लंगड़ाते हुए उन्हें कैमरे में भी कैद किया गया। बाद में इलाज के लिए वह मैदान से बाहर चले गए।

रहाणे से पहले उतरे थे जडेजा, फेल हुआ प्लान, क्या थी पांचवें नंबर पर भेजने की रणनीति September 02, 2021 at 03:26AM

ओवल भारतीय टीम मैनेजमेंट ने उस वक्त दुनिया को चौंका दिया जब स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने आए। चौथे टेस्ट की पहली पारी में रोहित शर्मा, केएल राहुल और चेतेश्वर पुजारा सरीखे दिग्गज पवेलियन लौट चुके थे। एक मोर्चा विराट कोहली संभाले हुए थे। तीसरा विकेट गिरने के बाद अजिंक्य रहाणे को मैदान पर आना था, लेकिन जड्डू को बल्ला थामे देख हर कोई हैरान रह गया। क्यों पांचवें नंबर पर आए जडेजा? एक विश्व स्तरीय बल्लेबाज जिसके नाम 12 टेस्ट शतक और 24 अर्धशतक हैं। 77 टेस्ट मैच के बाद जिसकी औसत 44 है। घर की तुलना में जो विदेशी सरजमीं पर बेहतर हो जाता है। जो टीम का उपकप्तान भी है, ऐसे अजिंक्य रहाणे की जगह बिट्स एंड पीसेज (bits and pieces) प्लेयर रविंद्र जडेजा को बल्लेबाजी में प्रमोट करने के पीछे क्या सोच थी। हालांकि जड्डू के 10 रन पर आउट होते ही यह प्लान भी धरा का धरा रह गया। खराब फॉर्म से जूझ रहे रहाणे-पंत इस योजना के पीछे जो एकमात्र कारण नजर आता है वह रहाणे और पंत की मौजूदा फॉर्म है। इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज के तीन मैच की पांच पारियों में रहाणे ने जहां 5, 1, 61, 18 और 10 का स्कोर बनाया तो ऋषभ पंत के बल्ले से 25, 37, 22, 2 और 1 रन ही निकले। दूसरी ओर पांचवें क्रम पर खेलते हुए जडेजा तीन तिहरे शतक और दो दोहरे शतक लगा चुके हैं। हालांकि ये सारे स्कोर इंटरनेशनल नहीं बल्कि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में आए हैं। इस फेरबदल पर दिग्गजों ने क्या कहा कमेंट्री बॉक्स में बैठे पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर टीम मैनेजमेंट के इस फैसले से सहमत नहीं थे। मांजरेकर की माने तो भारत पिच पर लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन बनाना चाह रहा था। पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी माना था कि भारत की इस चाल से इंग्लिश गेंदबाजों को उनकी लाइन लैंथ पकड़ने में दिक्कत होगी। क्योंकि दांए हाथ के बल्लेबाज के लिए सही लाइन लेफ्ट हैंडर्स के लिए लेग स्टंप लाइन बन जाती है।

वॉन ने कोहली के फैसले को पागलपन कहा:अश्विन को प्लेइंग-11 में शामिल न करने को गलत फैसला बताया, हर्षा भोगले भी असहमत September 02, 2021 at 03:19AM

गोल्ड मेडल जीतने उतरेगी गोल्डन गर्ल:टोक्यो पैरालंपिक में शुक्रवार को 50 मीटर प्रतिस्पर्धा में खेलेगी जयपुर की अवनि, परिजनों ने कहा पूरी उम्मीद फिर से जीतेगी मेडल September 02, 2021 at 03:16AM

ENGvIND: पुजारा के लिए काल बने एंडरसन, रेकॉर्ड 11वीं बार किया शिकार September 02, 2021 at 02:40AM

ओवल चेतेश्वर पुजारा का खराब फॉर्म जारी है। टीम इंडिया की इस 'नई दीवार' में दरार पड़ चुकी है। कभी भरोसे का दूसरा नाम बन चुके चेतेश्वर ओवल टेस्ट में भी फेल ही साबित हो रहे हैं। पहली पारी में टीम को जब उनकी जरूरत थी, तब उन्होंने फिर निराश किया। एंडरसन की एक शानदार बॉल ने उनका काम तमाम किया और भारत का स्कोर 39/3 हो गया। रेकॉर्ड 11वीं बार एंडरसन का शिकार28 रन पर भारत अपने दो विकेट गंवा चुका था। अब सारा दारोमदार पुजारा और कोहली पर था। दूसरी ओर इंग्लैंड यहां एक और विकेट लेकर मैच में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहता था। जो रूट ने गेंद अपने सबसे अनुभवी बोलर जेम्स एंडरसन को गेंद थमाई। जिमी ने भी अपने कैप्टन को निराश नहीं किया। यह 11वीं बार था जब पुजारा को एंडरसन ने आउट किया। टेस्ट क्रिकेट में इस इंग्लिश पेसर से ज्यादा बार उन्हें किसी ने आउट नहीं किया है। ऑस्ट्रेलियाई समझ गए पुजारा की कमजोरी!30 गेंद में चार रन बनाकर खेल रहे पुजारा को सबसे ज्यादा 11 बार एंडरसन ने भले ही आउट किया हो, लेकिन यह भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई बोलर्स का पसंदीदा शिकार है। स्पिनर नाथन लियोन ने 10, पेसर पैट कमिंस ने सात तो जोश हेजलवुड ने उन्हें छह बार चलता किया। कैसे आउट हुए पुजारा अपना छठा और पारी का 20वां ओवर लेकर आए एंडरसन ने चौथी गेंद पर कमाल किया। बॉल ऑफ स्टंप के थोड़ा बाहर फेंकी। पुजारा ने मूवमेंट को फॉलो करते हुए डिफेंसिव शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए विकेटकीपर के दस्तानों में समां गई। अंपायर ने अंगुली उठाने में कोई हिचकिचाहट नहीं दिखाई। इस तरह पांचवें क्रम पर बतौर नए बल्लेबाज रविंद्र जडेजा की मैदान पर एंट्री हुई। पुजारा की पिछली 10 टेस्ट पारियांतीसरे नंबर पर उतरने वाले सौराष्ट्र के इस बल्लेबाज की पिछली 10 पारियों पर नजर डाले तो आप निराश हो जाएंगे। 1, 91, 9, 45, 4, 12*, 21, 38, 8 और 15 के स्कोर में आपको सिर्फ एक ही अर्धशतक नजर आता है। लीड्स टेस्ट की दूसरी पारी में वह 91 रन बनाकर प्रभावी तो नजर आ रहे थे, लेकिन भारत को बुरी हार से नहीं बचा पाए।

कप्तान विराट कोहली ने रचा इतिहास, दिग्गज सचिन तेंडुलकर भी छूट गए पीछे September 02, 2021 at 02:22AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के (Virat Kohli) ने इंग्लैंड के खिलाफ केनिंग्टन ओवल में जारी चौथे टेस्ट मैच (India vs England 4th Test) में अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली है। विराट ने गुरुवार को पहली पारी में एक रन लेने के साथ ही इंटरनैशनल क्रिकेट में सबसे तेज 23, 000 रन पूरे किए। कोहली ने अपना खाता एंडरसन की गेंद पर चौके के साथ खोला। विराट ने इस दौरान सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) सहित कई दिग्गजों को पीछे छोड़ा। विराट ने यह उपलब्धि 490 पारियों में हासिल की जबकि सचिन को 23 हजार इंटरनैशनल रन बनाने के लिए 522 पारियों का सहारा लेना पड़ा था। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने यह कारनामा 544 जबकि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक्स कैलिस ने 551 पारियों में किया था। श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा ने 568 वहीं पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने 576 पारियों में यह रेकॉर्ड कायम किया था। श्रीलंका के पूर्व कप्तान माहेला जयवर्धने ने 645 पारियों में अपने 23 हजार इंटरनैशनल रन पूरे किए थे। ये रेकॉर्ड भी है कोहली के नाम कोहली के नाम सबसे तेज 20 हजार, 21 हजार और 22 हजार इंटरनैशनल रन बनाने का रेकॉड है। भारतीय कप्तान ने 20 हजार रन बनाने के लिए 417 पारी खेली थी जबकि 21 हजार के लिए उन्होंने 435 पारियों का सहारा लिया। 22 हजार रन कोहली ने 462 पारियों में बनाए। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी जो रूट ने केनिंग्टन ओवल में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भारत ने अपने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए। पेसर मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा की जगह उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर को मौका मिला है वहीं इंग्लैंड ने जोस बटलर की जगह ओली पोप और सैम कर्रन की जगह क्रिस वोक्स को उतारा है। बराबरी पर है 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 5 मैचों की सीरीज फिलहाल 1- 1 की बराबरी पर है। नॉटिंगम में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था वहीं दूसरा टेस्ट मैच भारत ने 151 रन से जीता था। हेडिंग्ले में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच मेजबान टीम ने पारी और 76 रन से जीतकर शानदार वापसी की थी।

प्लेइंग XI की उलझन: तो इसलिए अश्विन को नहीं मिली टीम में जगह, कोहली ने बताई वजह September 02, 2021 at 01:28AM

ओवल इंग्लैंड के खिलाफ आज से ओवल में चौथे टेस्ट मैच का आगाज हो गया। टॉस के दौरान पूरी दुनिया की निगाहें विराट कोहली पर थी। फैंस यह जानना चाहते थे कि क्या अश्विन को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल पाई है। टॉस होते ही इस सवाल का जवाब भी मिल गया। दुनिया का यह बेहतरीन स्पिनर एकबार फिर टीम से बाहर है। अश्विन को क्यों नही मिली जगहइस मसले पर जब कप्तान कोहली से सवाल किया गया तब उनका स्पष्ट मत था कि प्लेइंग इलेवन का चयन इंग्लिश टीम को ध्यान में रखकर किया गया है। बकौल विराट, 'इंग्लैंड के पास चार लेफ्ट हैंडर्स बल्लेबाज हैं। ऐसे में चारों भारतीय पेसर्स द्वारा बनाए जाने वाले रफ का सीधा फायदा बाएं हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा को मिल सकता है। साथ ही वह नंबर सात पर भी संतुलित देते हैं।' रोरी बर्न्स, डेविड मलान, मोईन अली और जेम्स एंडरसन इंग्लैंड के पास ये चार खब्बू बल्लेबाज हैं। क्या अश्विन की अनदेखी हो रही कोहली के इस बयान को सुनकर तो यही लगता है। रविचंद्रन न सिर्फ भारत के टॉप स्पिनर हैं बल्कि वह निचले क्रम पर बल्ले से भी अपनी उपयोगिता साबित करते आए हैं। चाहे ऑस्ट्रेलिया में मैच बचाना हो या फिर घरेलू सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाना। मौजूदा रैंकिंग में भी वह दुनिया के नंबर दो बोलर हैं। इंग्लैंड में भी उनका रेकॉर्ड प्रभावी रहा है। 11 टेस्ट मैच में 18 विकेट चटका चुका यह 34 वर्षीय ऑफ स्पिनर अगर प्लेइंग इलेवन में होता तो निश्चित ही इंग्लिश बल्लेबाज असहज महसूस करते। इंग्लैंड ने जीता टॉस, दोनों टीम में दो-दो बदलाव मेजबान कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि अगर वह टॉस जीतने में सफल होते तो वह भी गेंदबाजी चुनते, लेकिन यह ऐसा है जो किसी के नियंत्रण में नहीं है। इस मैच में भारत ने दो बदलाव किए हैं। ईशांत शर्मा की जगह उमेश यादव और मोहम्मद शमी की जगह शार्दुल ठाकुर को एकादश में जगह दी है। इंग्लैंड की टीम ने भी दो बदलाव किए हैं और उसने जोस बटलर की जगह ओली पोप और सैम करेन की जगह क्रिस वोक्स को टीम में शामिल किया है। दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। इस मुकाबल के लिए दोनो टीमें इस प्रकार है: भारत: रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह। इंग्लैंड: रोरी बर्नस, हसीब हमीद, डेविड मलान, जोए रुट (कप्तान), ओली पोप, मोइन अली (उपकप्तान), जॉनी बेयरस्टो, क्रैग ओवरटोन, ओली रॉबिंसन, जेम्स एंडरसन और क्रिस वोक्स।

कोहली एंड कंपनी केनिंग्टन ओवल में काली पट्टी बांधकर क्यों उतरी? जानिए वजह September 02, 2021 at 01:03AM

नई दिल्ली मेजबान इंग्लैंड () के खिलाफ सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में बांह पर काली पट्टी बांधकर केनिंग्टन ओवल में उतरी। कोहली एंड कंपनी ने मुंबई क्रिकेट के द्रोणाचार्य माने जाने वाले अनुभवी कोच वासु परांजपे (Vasoo Pranjpe) के सम्मान में ऐसा किया, जिनका सोमवार को निधन हो गया था। परांजपे राष्ट्रीय चयनकर्ता रह चुके थे। उन्होंने 29 प्रथम श्रेणी मैचों में 785 रन बनाए लेकिन इन आंकड़ों से उनकी महानता बयां नहीं होती। खेल का उनका ज्ञान और खिलाड़ियों की मानसिकता पर काम करने की खूबी उन्हें खास बनाती थी। वह हिन्दी, अंग्रेजी, मराठी और गुजराती धाराप्रवाह बोलते थे। वह दादर यूनियन टीम के कप्तान रहे जहां से सुनील गावसकर (Sunil Gavaskar) और दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengsarkar) जैसे धुरंधर निकले। 1987 विश्व कप से पहले मुंबई में भारतीय टीम की तैयारी के लिए लगाए गए शिविर की देखरेख की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई थी। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी जो रूट ने केनिंग्टन ओवल में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भारत ने अपने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए। पेसर मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा की जगह उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर को मौका मिला है वहीं इंग्लैंड ने जोस बटलर की जगह ओली पोप और सैम कर्रन की जगह क्रिस वोक्स को उतारा है। बराबरी पर है 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 5 मैचों की सीरीज फिलहाल 1- 1 की बराबरी पर है। नॉटिंगम में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था वहीं दूसरा टेस्ट मैच भारत ने 151 रन से जीता था। हेडिंग्ले में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच मेजबान टीम ने पारी और 76 रन से जीतकर शानदार वापसी की थी।

IND vs ENG LIVE: इंग्लैंड ने चुनी बोलिंग, क्रीज पर उतरी रोहित-राहुल की जोड़ी September 01, 2021 at 11:59PM

इंग्लैंड ने चुनी बोलिंग, अश्विन को फिर नहीं मिली टीम इंडिया में जगह

राहुल जाखड़ पी3 मिश्रित 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में पांचवें स्थान पर रहे September 02, 2021 at 12:03AM

तोक्यो भारतीय निशानेबाज राहुल जाखड़ गुरुवार को यहां पैरालंपिक खेलों की पी3 मिश्रित 25 मीटर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा में पांचवें स्थान पर रहे। पैंतीस साल के जाखड़ फाइनल्स में सातवीं सीरीज खत्म होने के बाद बाहर हो गए। उन्होंने क्वॉलिफाइंग में 576 के स्कोर से दूसरे स्थान पर रहकर फाइनल्स के लिए क्वॉलिफाइ किया था जिसमें प्रिसिजन में 284 और रैपिड चरण में 292 अंक थे। यह अभी तक उनका सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन है। एसएच1 पिस्टल स्पर्धा में निशानेबाजों की रीढ़ की हड्डी में चोट या फिर हाथ या पैर के काटे जाने के कारण एक हाथ या पैरों में विकार होता है। अन्य भारतीयों में आकाश क्वॉलिफिकेशन में 551 (प्रिसिजन में 278 और रैपिड में 273) के अंक से 20वें स्थान पर रहने के कारण फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ नहीं कर सके। मिश्रित स्पर्धा में पुरुष और महिला दोनों निशानेबाज हिस्सा लेते हैं जिसमें से शीर्ष आठ फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ करते हैं। चीन के जिंग हुआंग ने फाइनल्स में 27 के पैरालिंपिक रेकॉर्ड स्कोर से स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उनके नाम 36 के स्कोर से विश्व रेकॉर्ड भी है जो उन्होंने इस स्पर्धा में 2018 में बनाया था। पोलैंड के सिजमोन सोविंस्की ने 21 के स्कोर से रजत और यूक्रेन के ओलेक्सी डेनयुसियूक ने 20 के स्कोर से कांस्य पदक जीता। भारत ने अब तक निशानेबाजी में दो पदक जीते हैं। पहला अवनि लेखरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल एसएच1 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर हासिल किया। इसके बाद सिंहराज अडाना ने पुरूषों की 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।