Friday, May 28, 2021

पाकिस्तानी टीम के कोच बनने वाले सवाल पर आखिर अकरम ने क्यों कहा मैं बेवकूफ नहीं May 28, 2021 at 07:24PM

नई दिल्ली वसीम अकरम पाकिस्तान के बेहतरीन कप्तानों में से एक रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान की ओर से 109 वनडे मैचों में टीम की कप्तानी की। वह सबसे अधिक मैचों में कप्तानी के मामले में इमरान खान के बाद दूसरे नंबर पर हैं। अकरम (Wasim Akram) की कप्तानी में पाकिस्तान ने 66 मैच जीते वहीं 41 गंवाए। संन्यास के बाद उन्होंने कभी पाकिस्तान टीम के कोच बनने में क्यों नहीं दिलचस्पी दिखाई। इसका खुलासा अकरम ने अब किया है। क्रिकेट पाकिस्तान को दिए इंटरव्यू में अकरम ने कहा, ' देखिए, पाकिस्तान ही नहीं बल्कि किसी भी इंटरनैशनल टीम से जब आप जुड़ते हो तो कम से कम 200-250 दिन उनको देने होते हैं। मुझे लगता है कि मैं इतना समय पाकिस्तान और अपने परिवार से दूर नहीं रह सकता। आम तौर पर जिन खिलाड़ियों को मुझसे मदद चाहिए होती है, वो मुझसे संपर्क करते हैं और मैं उनकी मदद कर देता हूं।' साल 1992 में वर्ल्ड कप जीत चुकी पाकिस्तान टीम को अब तक दिवंगत बॉब वूल्मर, मिकी आर्थर और मिस्बाह उल हक कोचिंग दे चुके हैं। बाएं हाथ पूर्व तेज गेंदबाज अकरम इस दौरान फ्रैंचाइजी टीम के कोच जरूर रहे लेकिन उन्होंने पाकिस्तान टीम के कोचिंग में कभी रूचि नहीं दिखाई। बकौल अकरम, ' दूसरी बात ये कि मैं बेवकूफ नहीं हूं। मैं सुनता रहता हूं, मैं देखता रहता हूं कि किस तरह सोशल मीडिया पर लोग अपने कोच और सीनियर्स के साथ बदतमीजी करते रहते हैं। कोच को क्रिकेट नहीं खेलना है, वो खिलाड़ी हैं जिनको मैदान पर उतरकर खेलना होता है। कोच का काम सिर्फ प्लान बनाना होता है और ये पूरा उसका दोष नहीं होता जब टीम हारती है। उससे भी मुझे थोड़ा डर सा रहता है क्योंकि मैं कोचों के खिलाफ बदतमीजी बर्दाश्त नहीं कर सकता।' अकरम के नाम 104 टेस्ट मैचों में 414 वहीं 356 वनडे में 502 विकेट दर्ज हैं।

ओलिंपिक नहीं खेल पाने से श्रीकांत निराश:भारतीय शटलर ने कहा- पिछले 1 साल में 5-6 टूर्नामेंट कैंसिल हुए, BWF इस पर गौर करे और फिर निर्णय ले May 28, 2021 at 06:55PM

रोहित शर्मा वनडे में कप्तान:पूर्व चीफ सिलेक्टर किरण मोरे ने 2 कप्तान होने का समर्थन किया, कहा- एक दिन विराट खुद हिटमैन को कप्तानी सौपेंगे May 28, 2021 at 06:58PM

Explained : आईसीसी ने कौन से तीन बदलाव को दी मंजूरी, जानिए पूरी डिटेल May 28, 2021 at 06:32PM

नई दिल्ली आईसीसी ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए स्थिति साफ कर दिया है। भारत और न्यूजीलैंड की टीमें फाइनल में 18 जून से साउथैम्प्टन के रोज बाउल स्टेडियम में भिड़ेंगी। इस मैच के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है। यदि बारिश की वजह से खेल में किसी तरह का व्यवधान होता है तो उसकी भरपाई रिजर्व डे में की जाएगी। आईसीसी का कहना है कि यदि यह मुकाबला ड्रॉ या टाई होता है तो इस स्थिति में दोनों टीमों को ज्वाइंट विनर घोषित किया जाएगा। रेफरी 5वें दिन मैच खत्म होने से एक घंटे पहले बताएंगे आईसीसी के मुताबिक रिजर्व डे पर फैसला रेफरी करेंगे। वह समय के संबंध में समस्या आने पर दोनों टीमों को और मीडिया को जानकारी देंगे। वह बताएंगे कि किस तरह रिजर्व डे का इस्तेमाल किया जा सकता है। रिजर्व डे होगा या नहीं, रेफरी मैच के पांचवें और अंतिम दिन के खेल खत्म होने से एक घंटे पहले बताएंगे। आईसीसी ने ये तीन बदलाव अप्रूव किए हैं :- LBW रिव्यू लेने से पहले खिलाड़ी अंपायर से पूछ सकेगा डीआरएस (DRS) लेने से पहले बैट्समैन या फील्डिंग कैप्टन अंपायर से अब यह पूछ सकेंगे कि क्या बल्लेबाज ने गेंद को खेलने की सही कोशिश की थी या नहीं। इससे अब रिव्यू लेने में आसानी होगी और समय के साथ रिव्यू भी जाया नहीं होगा। अब विकेट के अलावा बेल्स की भी ऊंचाई को शामिल कियाा जाएगा पहले केवल विकेट की ऊंचाई देखी जाती थी। अब इसमें आधा इंच बेल्स (bells) को भी शामिल कर लिया है। यानि की 28 इंच विकेट के और आधा इंच बेल्स के। यदि बेल्स होने के बाद भी बॉल 50 प्रतिशत हिस्सा बेल्स के सबसे ऊपरी हिस्से को मिस कर रहा होगा, तो बल्लेबाज नॉटआउट दिया जाएगा। वहीं, पहले के नियम में बेल्स के निचले हिस्से तक की ऊंचाई को नापा जाता जाता था। पहले अगर बॉल का 50 प्रतिशत हिस्सा बेल्स के सबसे निचले हिस्से को छू रहा है, तो अंपायर्स कॉल (Umpires Call) होता था। लेकिन अब बेल्स तक की ऊंचाई को नापा जाएगा। थर्ड अंपायर करेंगे शॉर्ट रन का फैसला आईसीसी (ICC) ने तीसरा बदलाव शॉर्ट रन (Short Run) को लेकर किया है। अब थर्ड अंपायर (TV Umpire) शॉर्ट रन का फैसला करेंगे। वह रीप्ले को देखकर इसकी समीक्षा करेंगे और अगली गेंद डालने से पहले इसे सही करने की कोशिश करेंगे। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, लोकेश राहुल और ऋद्धिमान साहा (राहुल-साहा को फिटनेस टेस्ट क्लियर करना होगा), हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर और उमेश यादव स्टैंडबाय प्लेयर्स: अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, अर्जन नागवासवाला।

लाइव मैच में बांग्लादेशी गेंदबाज ने श्रीलंकाई बल्लेबाज को उकसाया, मिला करारा जवाब May 28, 2021 at 05:12PM

नई दिल्ली श्रीलंका ने ढाका में खेले गए सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे मैच में मेजबान बांग्लादेश को 97 रन से हरा दिया। इसके साथ बांग्लादेश ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान कुसल परेरा के 120 रन के दम पर 6 विकेट पर 286 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश की टीम 42.3 ओवर में 189 रन पर ढेर हो गई। श्रीलंका की ओर से दुष्मांथा चमीरा ने करियर का बेस्ट प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट हॉल अपने नाम किए। इस मैच में बांग्लादेश के शोरिफुल इस्लाम (Shoriful Islam) और श्रीलंका के कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) के बीच तीखी नोंकझोक देखने को मिली। शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेले गए इस मैच में श्रीलंकाई पारी के 17वें ओवर में शोरिफुल ने मेंडिस को ऑफ कटर गेंद डाली। लेकिन गेंद का बल्ले से संपर्क नहीं हुआ और मेंडिस बीट हो गए । इसके बाद पेसर शोरिफुल इस्लाम ने श्रीलंकाई उप कप्तान पर दबाव बनाने की कोशिश की। शोरिफुल कुछ कहते हुए मेंडिस के पास स्ट्राइक छोर पर जाते दिखे। दोनों खिलाड़ियों के बीच नोंकझोक देखने को मिली। हालांकि बाद में मामला शांत हो गया और खेल शुरू हुआ। देखा जाए तो शोरिफुल के लिए यह मैच कुछ खास नहीं रहा। वह तेज गेंदबाजों में काफी महंग साबित हुए। हालांकि उन्हें कुसल परेरा का विकेट जरूर मिला। शोरिफुल ने आखिरी ओवर में 18 रन लुटाए। इस बांग्लादेशी गेंदबाज ने 8 ओवर में 56 रन देकर एक विकेट लिए। दूसरी ओर मेंडिस भी बड़ी पारी नहीं खेल सके। उन्होंने 36 गेंदों पर 22 रन बनाए। परेरा ने उठाया जीवनदान का फायदा इस मैच में बांग्लादेश की फील्डिंग लचर रही। मेजबान फील्डर्स ने परेरा को तीन बार जीवनदान दिए। परेरा ने सेंचुरी लगाई। चमीरा को मैन ऑफ द मैच चुना गया वहीं मुशफिकुर रहीम मैन ऑफ द सीरीज बने। मुशफिकुर इस सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप:अमित पंघल और शिव थापा फाइनल में पहुंचे; विकाकृष्ण हुए चोटिल, बॉन्ज मेडल से होना पड़ा संतुष्ट May 28, 2021 at 05:20PM

BCCI की स्पेशल जनरल मीटिंग आज:बोर्ड और स्टेट एसोसिएशंस के बीच टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों पर हो सकती है चर्चा; IPL के बाकी बचे मैचों का भी ऐलान संभव May 28, 2021 at 03:19PM

न्यूजीलैड से पहले टेस्ट में देंगे खास संदेश देंगे इंग्लिश क्रिकेटर, बोर्ड ने भी दी अनुमति May 28, 2021 at 02:42AM

लंदनइंग्लैंड के खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ दो जून से होने वाले पहले टेस्ट मैच के दौरान भेदभाव के खिलाफ ‘मोमेंट ऑफ यूनिटी’ का संदेश दे सकते हैं। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इसके लिए खिलाड़ियों को इजाजत दे दी है। ‘मोमेंट ऑफ यूनिटी’ में मैच शुरू होने से पहले खिलाड़ी एक साथ शांत होकर खड़े रहेंगे। ईसीबी के क्रिकेट निदेशक एश्ले जाइल्स ने कहा, ‘हम सभी की तरह खिलाड़ी भी भेदभाव के खिलाफ हैं। अगर यह व्यक्तिगत बयान होता तो भी हम इसका समर्थन करते लेकिन मुझे लगता है कि खिलाड़ी टीम के रूप में ऐसा करना चाहते हैं।’ नस्लभेद के खिलाफ पिछले साल ब्लैक लाइफ मैटर आंदोलन ने गति पकड़ी थी जो 2013 में शुरू हुई थी। पिछले साल मई में अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड नाम के अश्वेत व्यक्ति की हत्या के बाद यह आंदोलन तेज हुआ था। पिछले साल कोरोना के कारण चार महीने तक क्रिकेट गतिविधियां ठप्प रहने के बाद आठ जुलाई से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच के पहले दिन दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने ब्लैक लाइफ मैटरर्स का समर्थन करते हुए काली पट्टी पहनी थी।

इंग्लिश क्रिकेटर का बड़ा बयान, बोले- सिर्फ पंत की वजह से देख रहा टेस्ट क्रिकेट May 28, 2021 at 01:48AM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर जाने के लिए तैयार है और फिलहाल जरूरी क्वारंटीन पीरियड मुंबई में पूरा कर रही है। दौरे पर टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जबकि इससे पहले विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उतरेगी। इन सभी मैचों के लिए भारतीय टीम में विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत पहली पसंद बने हुए हैं। उसकी वजह है पंत की ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में किया गया धमाकेदार प्रदर्शन। उन्होंने भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। यही बात इंग्लैंड के एक खिलाड़ी में रोमांच पैदा कर रही है। वह हैं टाइमल मिल्स। www.timesnownews.com को दिए गए इंटरव्यू में मिल्स ने ऋषभ पंत को सबसे आक्रामक बल्लेबाज करार दिया है। उन्होंने कहा कि पंत ही वह वजह हैं, जिसके कारण मैं टेस्ट क्रिकेट देख रहा हूं। उन्होंने कहा, 'मैं केवल सफेद गेंद वाले फॉर्मेट (वनडे-टी-20) क्रिकेट खेलता हूं। चोटों के कारण टेस्ट नहीं खेलता।' उन्होंने टेस्ट क्रिकेट देखने की वजह पंत की बैटिंग बताते हुए कहा- सामान्य तौर पर मुझे पारंपरिक टेस्ट क्रिकेट देखना पसंद नहीं है, लेकिन जब ऋषभ पंत टेस्ट मैच खेल रहे हों तो मैं देखना पसंद करता हूं। उनकी जबरदस्त बैटिंग रोमांचक है ना। वह आपको टीवी देखने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने कुछ आकर्षक पारियां खेलीं जो देखने में अच्छी थीं। मिल्स ने अहमदाबाद में खेले गए भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट की याद दिलाते हुए कहा- मुझे मनोरंजक क्रिकेट पसंद है। यहां तक कि अहमदाबाद में हर गेंद पर कुछ न कुछ हो रहा था। मैंने व्यक्तिगत रूप से टेस्ट सीरीज का वास्तव में आनंद लिया।

साइना-श्रीकांत की उम्मींदें खत्म:BWF ने टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफिकेशन प्रोसेस बंद किया; ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकीं साइना 15 साल में पहली बार हिस्सा नहीं लेंगी May 28, 2021 at 01:10AM

कल हो सकता है IPL की तारीख का ऐलान, बोर्ड मीटिंग में इन मुद्दों पर भी चर्चा May 27, 2021 at 10:09PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) शनिवार को ऑनलाइन होने वाली विशेष आम बैठक (एसजीएम) में निलंबित इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी बचे मैचों को 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक के बीच यूएई में कराने पर फैसला कर सकता है। बैठक का एजेंडा ‘भारत में व्याप्त महामारी के मद्देनजर आगामी क्रिकेट सत्र पर चर्चा करना’ है। एजेंडा के व्यापक दायरे में सदस्यों को आईसीसी टी20 विश्व कप और रद्द किए गए रणजी ट्रोफी के पिछले सत्र के लिए घरेलू क्रिकेटरों के लिए विलंबित मुआवजे के पैकेज पर चर्चा करना भी शामिल है। बीसीसीबाई टी20 विश्व कप को भारत में ही आयोजित करना चाहता है और एक जून को आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) के बोर्ड की बैठक के दौरान वह खेल के इस वैश्विक निकाय को कोई भी फैसला लेने से पहले भारत में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए इंतजार करने को कहेगा। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली के शनिवार को मुंबई से बैठक की अध्यक्षता करने की उम्मीद है। आईपीएल के 18 से 20 सितंबर के बीच फिर से शुरू होने और 10 अक्टूबर को समाप्त होने की उम्मीद है। यूएई के अबु धाबी, दुबई और शारजाह में तीन स्थानों पर इसके मैचों की मेजबानी की जाएगी। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बैठक से एक दिन पूर्व कहा, ‘जाहिर है, मुख्य मुद्दा आईपीएल का कार्यक्रम होगा। हम फाइनल सहित चार प्ले-ऑफ मैच (दो क्वॉलिफायर, एक एलिमिनेटर) के अलावा 10 डबल-हेडर (एक दिन में दो मुकाबले) और सात सिंगल हेडर (एक दिन में एक मैच) की उम्मीद कर रहे हैं। लीग सप्ताहांत में शुरू होगा और फाइनल भी सप्ताहांत में आयोजित किया जाएगा।’ इसमें विदेशी खिलाड़ियों की सेवाएं लेने और बबल-टू बबल ट्रांसफर (एक जैव-सुरक्षित माहौल से दूसरे जैव-सुरक्षित माहौल में आना) सहित अन्य संबंधित पहलुओं पर भी बहुत विचार-विमर्श होगा। उन्होंने बताया, ‘इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट निदेशक एशले जाइल्स पहले ही कह चुके हैं कि उनके देश के खिलाड़ियों को आईपीएल खेलने की अनुमति नहीं दी जाएगी क्योंकि वे आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं का पालन करेंगे।’ एक फ्रैंचाइजी के अधिकारी ने कहा, ‘उम्मीद है कि अध्यक्ष और सचिव हमें बताएंगे कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों की स्थिति को कैसे संभाला जाएगा।’ जोस बटलर, बेन स्टोक्स (यदि फिट हो), जोफ्रा आर्चर (यदि फिट हो), जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, इयोन मोर्गन, मोइन अली जैसे खिलाड़ी अपनी राष्ट्रीय टीम के अंतिम एकादश के खिलाड़ी है ऐसे में फ्रैंचाइजियों के लिए उनका विकल्प ढूंढना आसान नहीं होगा। भारतीय टीम 14 सितंबर को इंग्लैंड के दौरे को खत्म कर वहां से चार्टर्ड विमान से यूएई आयेगी। टी20 विश्व कप का मुद्दा भी बैठक में अहम होगा। भारत में कोविड-19 मामले के कारण इसके यूएई में होने की संभावनाएं है। यूएई में आईपीएल मैचों के आयोजन की स्थिति में पिचों का इस्तेमाल ज्यादा होगा ऐसे में आईसीसी अमीरात क्रिकेट बोर्ड और बीसीसीआई से इस वैश्विक प्रतियोगिता के लिए तीन में से दो मैदानों की मांग कर सकता है। बोर्ड की कोशिश हालांकि टी20 विश्वकप को भारत में ही करने की होगी लेकिन एक अधिकारी ने सवाल किया, ‘जब हम आठ टीमों के आईपीएल मैचों को सितंबर अक्टूबर में भारत में नहीं करा पा रहे हैं तो 16 अंतरराष्ट्रीय टीमें के टी20 विश्व कप को नौ शहरों में कैसे करवाएंगे।’ भारतीय टीम को टी20 विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी थी लेकिन आईपीएल के कारण इसे रद्द करना होगा। इस बैठक में कोविड-19 के कारण रद्द हुए रणजी सत्र के कारण 700 खिलाड़ी प्रभावित हुए है। बीसीसीआई ने पिछले साल जनवरी में खिलाड़ियों को वित्तीय मदद का भरोसा दिया था लेकिन उसके तरीके के बारे में नहीं बताया था। राज्य इकाई (रणजी टीम) से जुड़े एक अधिकारी ने कहा, ‘घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले महज 73 क्रिकेटरों के पास ही आईपीएल अनुबंध है। सिर्फ विजय हजारे और सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी खेलने से उनकी वित्तीय जरूरते पूरी नहीं होंगी। मुझे लगता है कि इसका सबसे बेहतर समाधान राज्य इकाइयों को एकमुश्त मुआवजा पैकेज सौंपना होगा और वे पिछले सत्र के अनुसार अपने खिलाड़ियों के बीच वितरित करेंगे।’

साइना नेहवाल, किदांबी श्रीकांत का ओलिंपिक ड्रीम खत्म, BWF ने किया साफ May 27, 2021 at 11:14PM

नई दिल्ली और के लिए तोक्यो ओलिंपिक खेलों के लिए क्वॉलिफाइ करने की उम्मीदें खत्म हो गईं। खेल की विश्व बैडमिंटन महासंघ(बीडब्ल्यूएफ) ने शुक्रवार को स्पष्ट कर दिया कि क्वॉलिफिकेशन अवधि के अंदर कोई और टूर्नामेंट नहीं होगा और मौजूदा रैंकिंग सूची में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। विश्व के पूर्व नंबर एक पुरुष खिलाड़ी श्रीकांत और लंदन खेलों (2012 ओलिंपिक) की कांस्य पदक विजेता साइना की उम्मीदें लगभग उसी वक्त टूट गयी थी जब कोविड-19 महामारी के कारण सिंगापुर में होने वाले ओलिंपिक क्वॉलिफायर के आखिरी टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया था। उस समय बैडमिंटन विश्व महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने हालांकि कहा था कि वह तोक्यो ओलिंपिक क्वॉलिफाइंग को लेकर बाद में एक और बयान जारी करेगा तब लगा था कि इन दोनों खिलाड़ियों के लिए मौका बन सकता है। बीडब्ल्यूएफ ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा, ‘बीडब्ल्यूएफ पुष्टि कर सकता है कि तोक्यो 2020 ओलिंपिक खेलों की क्वॉलिफाइंग समय के अंदर अब कोई और टूर्नामेंट नहीं खेला जाएगा।’ उन्होंने बताया, ‘तोक्यो खेलों की क्वॉलिफाइंग अवधि आधिकारिक तौर पर 15 जून 2021 को खत्म हो रही है। ऐसे में वर्तमान ‘रेस टू तोक्यो रैंकिंग’ सूची में बदलाव नहीं होगा।’ मौजूदा स्वास्थ्य संकट के कारण, विश्व निकाय ने तीन महत्वपूर्ण आयोजनों के स्थगित करने के बाद क्वॉलिफिकेशन अवधि को लगभग दो महीने बढ़ाकर 15 जून कर दिया था। कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के कारण हालांकि इंडिया ओपन, मलेशिया ओपन और सिंगापुर ओपन का आयोजन नहीं हो सका जिससे श्रीकांत और साइना को क्वॉलिफिकेशन हासिल करने का मौका नहीं मिला। बीडब्ल्यूएफ के महासचिव थॉमस लुंड ने कहा, ‘ओलिंपिक क्वॉलिफिकेशन प्रक्रिया प्रभावी रूप से बंद हो गई है क्योंकि खिलाड़ियों के लिए अंक अर्जित करने के लिए कोई अतिरिक्त अवसर नहीं हैं।’ भारत के लिए महिला एकल में पीवी सिंधू, पुरुष एकल में बी साई प्रणीत और चिराग शेट्टी तथा सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की पुरुष युगल जोड़ी ने क्वॉलिफिकेशन हासिल किया है।

इंग्लैंड दौरे की तैयारी:मिताली, हरमनप्रीत और मंधाना समेत 21 खिलाड़ियों को टीके का पहला डोज लगा; BCCI ने UK में ही दूसरे डोज की व्यवस्था की May 27, 2021 at 11:38PM

कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लेकर इंग्लैंड रवाना होगी महिला क्रिकेट टीम May 27, 2021 at 09:04PM

नई दिल्ली इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाली के सभी सदस्यों को कोविड-19 टीके की पहली डोज लग गई है। भारतीय टीम अगले महीने के पहले सप्ताह में इंग्लैंड के लिए रवाना होगी जहां 16 जून से एकमात्र टेस्ट मैच के साथ उसका दौरा शुरू होगा। टीम को इसके बाद दो टी20 और तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेलनी है। टीम अभी मुंबई में क्वारंटीन है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने बताया, 'महिला टीम की सभी खिलाड़ियों को टीके की पहली डोज मिल गई है। उनमें से अधिकांश ने इसे अपने-अपने शहरों में इसे प्राप्त किया। जिन खिलाड़ियों को उनके शहर में यह नहीं मिला था उन्हें गुरुवार को पहला टीका लगा।' स्पिन ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने गुरुवार को ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'मुझे हालांकि सुइयों (इंजेक्शन) से थोड़ा डर लगता है, लेकिन मैंने आज टीका लगवाया। मैं लोगों से आग्रह करती हूं कि कृपया जल्द से जल्द टीका लगवाएं।' सूत्र ने कहा कि अधिकांश खिलाड़ियों को कोविशील्ड टीका लगा है और उन्हें इसकी दूसरी डोज इंग्लैंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जाएगी। भारतीय महिला टीम विराट कोहली की अगुवाई वाली पुरुष टीम के के साथ चार्टर्ड विमान से दो जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। कोहली, मोहम्मद शमी, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत सहित भारतीय पुरुष टीम के सदस्यों ने देश के विभिन्न केंद्रों पर कोविड-19 टीके का पहला डोज लिया है। भारतीय पुरुष टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला से पहले 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलना है।

इंग्लिश बोर्ड ने मौका गंवाया?:पूर्व क्रिकेटर बुचर ने कहा- ECB को मैच रीशेड्यूल करने पर फायदा होता, बदले में BCCI से द हंड्रेड के लिए धोनी-विराट की मांग करते May 27, 2021 at 10:46PM

भुवनेश्वर कुमार की बोलिंग में स्पीड ने कैसे निभाई अहम भूमिका, जानें भुवी की जुबानी May 27, 2021 at 09:24PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के ने कहा है कि अपने शुरुआती वर्षों में उन्हें अपनी गेंदबाजी में गति जोड़ने के महत्व का पता नहीं था। एक बार ऐसा करने के बाद उन्हें बल्लेबाजों को परेशानी में डालने वाली स्विंग को बरकरार रखने में मदद मिली। भुवनेश्वर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद के ट्विटर हैंडल पर जारी किए गए वीडियो में कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो पहले कुछ वर्षों में मुझे ऐसा अहसास नहीं था कि गति में भी कुछ जोड़ना जरूरी है।' उन्होंने कहा, 'मैंने खेलना जारी रखा और तब मुझे अहसास हुआ कि स्विंग के साथ मुझे अपनी गति में भी सुधार करने की आवश्यकता है क्योंकि 130 किमी प्रति घंटे या उससे कम की रफ्तार से गेंदबाजी करने से बल्लेबाज स्विंग से तालमेल बिठा दे रहे थे। इसलिए मैं गति बढ़ाना चाहता था लेकिन नहीं जानता था कि ऐसा कैसे करना है।' इस 31 वर्षीय गेंदबाज ने अब तक 21 टेस्ट मैचों में 63 विकेट, 117 वनडे में 138 विकेट और 48 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 45 विकेट लिए हैं। उन्होंने कहा, 'सौभाग्य से मैं अपनी गति में सुधार करने में सफल रहा और इससे वास्तव में मुझे काफी मदद मिली। इसलिए यदि आप 140 किमी से अधिक रफ्तार से नहीं लेकिन 135 किमी के आसपास की रफ्तार से भी गेंदबाजी करते हो तो इससे स्विंग बरकरार रखने और बल्लेबाज को परेशानी में डालने में मदद मिलती है।' भुवनेश्वर चोटों से जूझते रहे हैं और उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये टीम में नहीं चुना गया है।

भारत vs न्यूजीलैंड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल:ICC ने कहा- मैच ड्रॉ या टाई रहने पर दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता माना जाएगा; ग्रेड-1 ड्यूक बॉल से होगा टेस्ट May 27, 2021 at 09:43PM

बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, तीसरा वनडे @ ढाका, देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड May 27, 2021 at 09:40PM

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे मैच ढाका में खेला जा रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ड्रॉ या टाई होने पर ज्वाइंट विनर होंगी भारत-न्यूजीलैंड की टीमें, आईसीसी ने किया कंफर्म May 27, 2021 at 08:59PM

नई दिल्ली विराट कोहली की अगुआई में भारतीय क्रिकेट टीम 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भिड़ेगी। यह मैच साउथैम्प्टन के रोज बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस फाइनल टेस्ट को लेकर क्रिकेट प्रेमी बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने शुक्रवार को इस बात पर मुहर लगा दी कि यदि फाइनल टेस्ट ड्रॉ होता है तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा। पांच दिन के टेस्ट मैच में एक रिजर्व डे (बरसात के कारण) भी रखा गया है। यदि इस टेस्ट मैच में किसी भी वक्त बरसात के कारण समय बर्बाद होता है तो मैच रेफरी इस रिजर्व डे का इस्तेमाल कर सकते हैं। रिजर्व डे में उतनी ही देर का खेल होगा जो पांच दिनों में जाया हुआ होगा। टेस्ट में पांच दिनों में देखा जाए तो 450 ओवर डालने होते हैं। यदि खराब मौसम के कारण निर्धारित 5 दिनों में ये ओवर नहीं फेंके जाते तो रिजर्व डे में उतने ही ओवर और उतने ही समय का उपयोग होगा जो कि बारिश के समय जाया हुआ है। मैच रेफरी दोनों टीमों के बर्बाद हुए समय की नियमित अपडेट देंगे।

अकरम ने टीम इंडिया को बताया टी20 वर्ल्ड कप जीत का प्रबल दावेदार, गिनाई खूबियां May 27, 2021 at 08:19PM

नई दिल्ली टी20 वर्ल्ड के आयोजन में अभी कुछ महीने बचे हैं। ऐसे में इस बात पर चर्चा होने लगी है कि कौन सी टीम खिताब जीतने के प्रबल दावेदार हैं। भारत में लगभग 5 साल बाद टी20 वर्ल्ड का आयोजन होना है। इससे पहले 2016 टी20 की मेजबानी भारत ने की थी। पूर्व निर्धारित समय के मुताबिक इस साल वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में होना है। हालांकि वर्तमान हालात को देखते हुए इसमें परिवर्तन भी किया जा सकता है। समूचा विश्व इस समय कोरोनावायरस महामारी से लड़ रहा है। भारत भी उनमें से एक है जहां कोरोना ने कहर बरपा रखा है। कोरोना की तीसरी लहर का अंदेशा अक्टूबर और नवंबर में आने की जताई जा रही है। ऐसे में इस टी20 विश्व कप () को यूएई में शिफ्ट किया जा सकता है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम (Wasim Akram) से जब पूछा गया कि टी20 वर्ल्ड कप में खिताब की प्रबल दावेदार कौन सी टीम है, इसपर उन्होंने भारतीय टीम का नाम लिया। अकरम ने एरी न्यूज से कहा, ' मुझे लगता है कि बड़ी टीमों में भारत फेवरेट है। वह टी20 क्रिकेट में निर्भीक होकर खेलते हैं। इंग्लैंड भी टॉप कंटेंडर है। मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड भी इस दौड़ में शामिल है। आप वेस्टइंडीज के बारे में कुछ नहीं कह सकते। यदि उनके मुख्य खिलाड़ी टीम में रहते हैं तो वह कुछ भी कर सकते हैं।' पाकिस्तान के बारे में अकरम ने कहा कि वह चाहेंगे कि 12 साल बाद उनकी टीम इस ट्रोफी को उठाए। हालांकि उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की टीम में कई विभाग में काम करने की जरूरत है। अगर वह ऐसा करते हैं तो उनके पास मौके होंगे। पाकिस्तान ने 2009 टी20 वर्ल्ड कप जीता था जिसका आयोजन इंग्लैंड में हुआ था। पाक ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया था। बकौल अकरम, ' पाकिस्तान को उनकी टीम कॉम्बिनेशन पर काम करने की जरूरत है। निश्चिततौर पर बतौर पाकिस्तानी मैं चाहता हूं कि पाकिस्तान वर्ल्ड कप जीते। यह हमारे लिए सपना सच होने जैसा होगा, खासकर युवा कप्तान के लिए। यदि वह कॉम्बिनेशन में सुधार करने में सफल रहे और उन्हें बेस्ट इलेवन मिला तो वह फाइट कर सकते हैं। उनकी सबसे बड़ी समस्या नंबर 5 और 6 को लेकर है। जिसे सुलझाने की जरूरत है।'