Saturday, December 5, 2020

हैमिल्टन टेस्ट: न्यूजीलैंड की वेस्टइंडीज पर बड़ी जीत, पारी और 134 रन से हराया December 05, 2020 at 08:35PM

हैमिल्टन (न्यूजीलैंड)न्यूजीलैंड ने पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन वेस्टइंडीज को पारी और 134 रन से हराकर घरेलू टेस्ट सीजन की शुरुआत जीत के साथ की। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ चारों घरेलू टेस्ट जीतने के अभियान का आगाज किया। टीम अगर चारों टेस्ट जीतने में सफल रहती है और भारत तथा ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का नतीजा उसके पक्ष में रहता है तो टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष दो टीमों में जगह बना लेगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-0 की जीत से न्यूजीलैंड के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तालिका में इंग्लैंड को पछाड़कर तीसरे स्थान पर पहुंचने की उम्मीद है। वेस्टइंडीज ने दिन की शुरुआत दूसरी पारी में छह विकेट पर 196 रन से की और उसे पारी की हार टालने के लिए 185 रन और चाहिए थे। वेस्टइंडीज की टीम हालांकि 247 रन पर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड ने पहली पारी सात विकेट पर 519 रन बनाने के बाद घोषित की थी जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 138 रन ही बना सकी थी। न्यूजीलैंड को हालांकि दिन की पहली सफलता के लिए 16 ओवर इंतजार करना पड़ा। काइल जेमीसन (42 रन पर दो विकेट) ने अल्जारी जोसेफ को आउट करके जर्मेन ब्लैकवुड के साथ सातवें विकेट की उनकी 155 रन की साझेदारी का अंत किया। जोसेफ ने 125 गेंद में नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 86 रन बनाए। ब्लैकवुड और जोसेफ उस समय मैदान पर साथ आए थे जब टीम दूसरी पारी में 89 रन पर छह विकेट गंवा चुकी थी। दिन की शुरुआत 80 रन से करने वाले ब्लैकवुड ने अपना दूसरा टेस्ट शतक पूरा किया। वह हालांकि 141 गेंद में 104 रन बनाने के बाद नील वैगनर (66 रन पर चार विकेट) की गेंद पर टिम साउथी को कैच दे बैठे। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और दो छक्के मारे। वैगनर ने शेन गैब्रिएल (00) को बोल्ड करके न्यूजीलैंड को जीत दिलाई। शेन डाउरिच चोटिल होने के कारण बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे।

ब्लैकवुड का शतक बेकार, कीवी टीम ने पारी और 134 रन से जीता मैच; सीरीज में 1-0 से आगे December 05, 2020 at 07:17PM

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने बड़ी जीत दर्ज की। कीवी टीम ने मैच को पारी और 134 रन से हरा दिया। फॉलोऑन खेल रही वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 247 रन पर सिमट गई। जरमैन ब्लैकवुड ने अपने करियर का दूसरा शतक लगाते हुए 104 रन की पारी खेली।

वहीं, पहली पारी में शानदार डबल सेंचुरी लगाने वाले कप्तान केन विलियम्सन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने 2 मैच टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

वैग्नर-जैमिसन की शानदार गेंदबाजी
न्यूजीलैंड के लिए नील वैग्नर और काइले जैमिसन ने शानदार गेंदबाजी कर वेस्टइंडीज बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। वैग्नर ने 4 और जैमिसन ने 2 विकेट लिए। वहीं, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट और डेरिल मिचेल को 1-1 विकेट मिला।

पहली पारी में 138 रन पर सिमट गई थी विंडीज
पहली पारी में वेस्टइंडीज की पारी सिर्फ 138 रन पर ही सिमट गई थी। इसके बाद कीवी टीम ने उन्हें फॉलोऑन के लिए बुलाया। विंडीज की ओर से पहली पारी में सबसे ज्यादा 26 रन जॉन कैम्पबेन ने बनाए थे। वहीं, 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके थे।

##

कीवी टीम ने बनाए थे 519 रन
कप्तान केन विलियम्सन ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपना तीसरा दोहरा शतक बनाया था। उन्होंने पहली इनिंग में 251 रन बनाए थे। विलियम्सन ने तीनों डबल सेंचुरी घरेलू मैदान पर ही बनाए हैं। विलियम्सन ने अपनी पारी में 412 बॉल का सामना किया और 34 चौके और 2 छक्के लगाए। वहीं, न्यूजीलैंड ने 7 विकेट पर 519 रन बनाकर अपनी पहली पारी को घोषित कर दी थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कप्तान केन विलियम्सन की शानदार डबल सेंचुरी की बदौलत न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की।

India A vs Australia A- शुभमन गिल और पृथ्वी साव खाता खोले बिना आउट, पुजारा-रहाणे की फिफ्टी December 05, 2020 at 07:44PM

सिडनी रविवार से भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीत तीन दिन का प्रैक्टिस मैच खेला जा रहा है। भारतीय टीम के हालांकि शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के दो युवा सलामी बल्लेबाज खाता नहीं खोल पाए। शुभमन गिल और पृथ्वी साव दोनों जीरो पर आउट हो गए। गिल पारी की दूसरे ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गए। गेंद उनके बल्ले के अंदरूनी किनारे से लगकर थाई पैड पर लगी और फिर दूसरी स्लिप में गई। जहां मौजूद फील्डर ने आसान कैच कर लिया। गिल माइकल नसेर की गेंद पर मार्कस हैरिस के हाथों लपके गए। इसके बाद पृथ्वी साव एक बार फिर फुटवर्क को लेकर परेशान रहे। उन्होंने तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन की ऑफ स्टंप के बाहर की एक गेंद का पीछा किया लेकिन गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और विकेटकीपर टिम पेन ने आसान सा कैच किया। तीसरे ओवर की दूसरी गेंद तक छह के कुल स्कोर पर भारत ए के दोनों बल्लेबाज पविलियन लौट चुके थे। इसके बाद हनुमा विहारी और चेतेश्वर पुजारा ने स्कोर को 40 तक पहुंचाया लेकिन इसके बाद तेज गेंदबाज जैक्सन बर्ड ने हनुमा विहार को LBW कर दिया। इसके बाद पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने मिलकर 76 रन जोड़े। पुजारा ने 54 रन बनाए। खबर लिखे जाने तक भात का स्कोर छह विकेट पर 157 रन था। रहाणे 60 रन और कुलदीप यादव नौ रन बनाकर नाबाद थे।

सुरचंद्रा सिंह की आत्मघाती गोल से एससी ईस्ट बंगाल को मिली लगातार तीसरी हार; नॉर्थ ईस्ट युनाटेड 100 गोल करने वाली आठवीं टीम December 05, 2020 at 07:07PM

इंडियन सुपर लीग (ISL) में शनिवार को खेले गए मैच में ईस्ट बंगाल को सुरचंद्रा सिंह की आत्मघाती गोल से लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा। नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड ने ईस्ट बंगाल को 2-0 से हराया। युनाइटेड की चार मैचों में यह दूसरी जीत है। इसके साथ ही यूनाइटेड पॉइंट टेबल में 8 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं वह ISL में 100 गोल करने वाली 8 वीं टीम बन गई है। एफसी गोआ ने 208 गोल कर टॉप पर है।

सुरचंद्रा की गलती ईस्ट बंगाल पर पड़ी भारी

मैच के 33 वें मिनट में यूनाइटेड के इंद्रिसा सिल्ला बॉल छीनने की कोशिश कर रहे थे, उसी दौरान बॉल ईस्ट बंगाल के सुरचंद्रा से लगकर गोल में चली गई। जिससे यूनाइटेड को 1-0 से बढ़त मिल गई। हालांकि उसके बाद पहले हाफ के खेल समाप्त होने तक दोनों टीमों को मौके मिले, लेकिन वह गोल में तब्दील करने में सफल नहीं हो पाए।

इंजरी टाइम में सब्स्टिट्यूट रोचरजेला ने गोल किया

वहीं इंजरी टाइम में सब्स्टिट्यूट खिलाड़ी रोचरजेला ने वीपी सुहैर के पास पर बाएं कॉर्नर से गोल कर यूनाइटेड को 2-0 से जीत दिला दी।

ISL में 100 से ज्यादा गोल करने वाली टीमें

टीम गोल
एफसी गोआ 208

चेन्नइयन एफसी

167
एटीके एफसी 138
मुंबई सिटी एफसी 127

केरला ब्लास्टर्स

120
दिल्ली डायनमोज 114
बेंगलुरु एफसी 101
नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड 101


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ISL में ईस्ट यूनाइटेड ने ईस्ट बंगाल को 2-0 से हराया

IND vs AUS- इन तीन खिलाड़ियों ने दिखाया दम तो सीरीज पर भारत का कब्जा पक्का December 05, 2020 at 06:54PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को सिडनी में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने कैनबरा में 11 रन से जीत हासिल की। भारतीय टीम की कोशिश सिडनी में जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा करने की होगी। भारतीय टीम की जीत में ये तीन खिलाड़ी काफी अहम किरदार निभा सकते हैं। चहल की फिरकी युजवेंद्र चहल कैनबरा में पहले टी20 इंटरनैशनल में कनकशन सब्सिट्यूट के तौर पर खेले। ऑस्ट्रेलियाई खेमा हालांकि इससे बहुत ज्यादा खुश नजर नहीं आया। चहल ने अपनी फिरकी से चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिए। यह विवाद काफी बढ़ गया और क्रिकेट जगत से जुड़े लोगों ने इस पर अलग-अलग मत जाहिर किए। चहल हालांकि सिडनी में टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे। सिडनी का विकेट परंपरागत रूप से स्पिनर्स के लिए मददगार माना जाता है और ऐसे में चहल की फिरकी भारत के लिए मददगार हो सकती है। विराट कोहली का बल्ला कप्तान विराट कोहली इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने सिडनी के मैदान पर दो टी20 इंटरनैशनल हाफ सेंचुरी बनाई हैं। कोहली ने वनडे सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने दो हाफ सेंचुरी लगाईं। पहले टी20 में हालांकि वह सिर्फ नौ रन ही बना सके लेकिन भारतीय कप्तान की कोशिश सिडनी में अच्छा स्कोर बनाने की होगी। हार्दिक पंड्या का जोश हार्दिक पंड्या ऑस्ट्रेलिया में मुख्य रूप से बतौर बल्लेबाज ही खेल रहे हैं। और पंड्या ने अपनी इस भूमिका को बखूबी निभाया है। पंड्या ने भारत को वनडे सीरीज के आखिरी मैच में जीत दिलाने में अहम किरदार निभाया। उन्होंने तीन मैचों में दो बार 90 का स्कोर बनाया। पंड्या का बल्ला अच्छा चल रहा है। इसके अलावा वह शानदार फील्डर तो हैं ही। पहले टी20 में उन्होंने आरोन फिंच का अच्छा कैच लपका।

India vs Australia- सिडनी टी20 इंटरनैशनल मैच से पहले जानिए ये आंकड़े December 05, 2020 at 05:50PM

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। भारतीय टीम ने कैनबरा में खेला गया पहला मैच जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम सिडनी में जीत हासिल कर वनडे सीरीज का हिसाब बराबर करना चाहेगी जहां उसे 1-2 से हार मिली थी। सिडनी के ऐतिहासिक मैदान पर इस मैच से पहले कुछ आंकड़ों पर नजर डालनी जरूरी है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच रविवार को आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। टीम इंडिया के लिए हालांकि सिडनी के रेकॉर्ड मुफीद नहीं हैं लेकिन कैनबरा में लगातार दो जीत हासिल करने के बाद उसके हौसले बुलंद हैं। भारत ने वनडे इंटरनैशनल सीरीज का आखिरी मैच जीता और उसके बाद पहले टी20 इंटरनैशनल में भी जीत हासिल की।


India vs Australia- सिडनी टी20 इंटरनैशनल मैच से पहले जानिए ये आंकड़े

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। भारतीय टीम ने कैनबरा में खेला गया पहला मैच जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम सिडनी में जीत हासिल कर वनडे सीरीज का हिसाब बराबर करना चाहेगी जहां उसे 1-2 से हार मिली थी। सिडनी के ऐतिहासिक मैदान पर इस मैच से पहले कुछ आंकड़ों पर नजर डालनी जरूरी है।



सिडनी पर भारतीय रेकॉर्ड अच्छा नहीं
सिडनी पर भारतीय रेकॉर्ड अच्छा नहीं

भारत ने सिडनी पर दो टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं लेकिन हर बार उसे हार मिली है। भारतीय टीम का रेकॉर्ड इस मैदान पर अच्छा नहीं है। भारत को 31 जनवरी 2016 को सात विकेट और 25 नवंबर 2018 को छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।



विराट कोहली ने लगाई हैं दो हाफ सेंचुरी
विराट कोहली ने लगाई हैं दो हाफ सेंचुरी

विराट कोहली इस मैदान पर दो टी20 इंटरनैशनल हाफ सेंचुरी लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। उन्होंने 31 जनवरी 2016 को 36 गेंद पर 50 रन और 25 नवंबर 2018 को 41 गेंद पर 61 रन बनाए थे।



बिना मैच गंवाए लगातार 10वीं जीत पर नजर
बिना मैच गंवाए लगातार 10वीं जीत पर नजर

भारतीय टीम ने टी20 इंटरनैशनल मैचों में लगातार 9 जीत हासिल कर ली हैं. अगर वह रविवार को जीत हासिल कर लेगी तो वह पाकिस्तान को पीछे छोड़ देगी। हालांकि भारतीय टीम ने इसमें से दो मैच सुपर ओवर में जीते हैं। भारतीय टीम को इस साल टी20 इंटरनैशनल के किसी मैच में हार नहीं मिली है। भारत ने दो मुकाबले सुपर ओवर में जीते हैं, जो तकनीकी रूप से टाई होते हैं। इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ 5 जनवरी 2020 का मैच बिना गेंद फेंके रद्द हो गया था। जो इसमें शामिल नहीं है।



बुमराह और चहल लगा सकते हैं 'सिक्सटी'
बुमराह और चहल लगा सकते हैं 'सिक्सटी'

जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल दोनों के पास टी20 इंटरनैशनल में 60 विकेट पूरे करने का मौका है। बुमराह ने 50 मैचों में 20.25 के औसत से 59 और चहल ने 43 मैचों में 23.51 के औसत से 58 विकेट लिए हैं। कप्तान कोहली के लिए ये दोनों सबसे कामयाब गेंदबाज हैं।



तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क पारिवारिक कारणों से टी-20 से हटे; टेस्ट खेलने पर भी सस्पेंस December 05, 2020 at 05:56PM

ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क भारत के खिलाफ अगले दो टी-20 नहीं खेल सकेंगे। पारिवारिक वजहों से उन्होंने टीम से नाम वापस ले लिया और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें रिलीज भी कर दिया है। तीन मैचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया 1-0 की बढ़त ले चुकी है। आज दूसरा मैच खेला जाना है। पहले टी-20 मैच में स्टार्क ने 4 ओवर में 2 विकेट लिए थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टार्क का टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेने पर भी संदेह है। ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने अब तक यह साफ नहीं किया है कि स्टार्क टीम में कब वापसी करेंगे।

स्टार्क को कोच का समर्थन
स्टार्क के बाहर होने पर हेड कोच जस्टिन लैंगर ने कहा, “परिवार से ज्यादा कुछ भी महत्वपूर्ण नहीं होता। मिशेल भी इससे अलग नहीं हैं। हम लोग उनके साथ हैं। वह जब तक चाहें परिवार के साथ रह सकते हैं। उनकी वापसी का इंतजार रहेगा।”

मिशेल का जाना ऑस्ट्रेलिया को भारी पड़ सकता है, क्योंकि डेविड वॉर्नर और एश्टन एगर पहले ही टीम से बाहर हो चुके हैं। एक और तेज गेंदबाज पैट कमिंस टेस्ट की तैयारी के लिए टी-20 नहीं खेल रहे हैं। शनिवार को नाथन लियोन को टीम में शामिल किया गया था। हालांकि स्टार्क की जगह अब तक किसी प्लेयर को नहीं लाया गया है। दो तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई और डेनियल सैम्स पहले ही टीम में शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क भारत के खिलाफ अगले दो टी-20 नहीं खेलेंगे। स्टार्क ने पहले मैच में 2 विकेट लिए थे।

India-Australia: भारत के निशाने पर सीरीज के साथ पाकिस्तान का एक 'रेकॉर्ड' December 05, 2020 at 05:19PM

नई दिल्ली भारतीय टीम ने अपने पिछले नौ टी20 इंटरनैशनल में जीत हासिल की है। इसमें से दो मैच उसने सुपर ओवर में जीते। शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 सीरीज के पहले मैच में जीत हासिल कर भारत ने अपना विजयी सफर जारी रखा। रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम के निशाने पर सीरीज के अलावा पाकिस्तानी टीम का एक रेकॉर्ड भी होगा। रविवार को भारतीय टीम अगर जीत हासिल कर लेती है तो वह चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को पीछे छोड़ देगी। पाकिस्तान ने साल 2018 में लगातार 9 टी20 इंटरनैशनल मैच जीते थे। जुलाई 2018 से नवंबर 2018 तक पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे और फिर ऑस्ट्रेलिया को दो बार हराया था। उसने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को यूएई में हराया था। भारतीय टीम पाकिस्तान के रेकॉर्ड की बराबरी कर चुकी है। यह भारतीय टीम का लगातार सबसे ज्यादा टी20 इंटरनैशल मैच जीतने का रेकॉर्ड है। भारतीय टीम ने बीते साल दिसंबर से कोई टी20 इंटरनैशनल मैच नहीं गंवाया है। भारत ने दिसंबर 2019 में वेस्टइंडीज को मुंबई में हराया था। इसके बाद भारत ने 2020 में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू मैचों में जीत हासिल की। टीम ने इंदौर और पुणे में दोनों मैच जीते। इसके बाद न्यूजीलैंड को लगातार 5 टी20 इंटरनैशनल में हराया। कुल मिलाकर देखें तो लगातार सबसे ज्यादा टी20 इंटरनैशनल मैच जीतने का रेकॉर्ड अफगानिस्तान के नाम है। अफगानिस्तान ने 2018 से 2019 के बीच लगातार 12 टी20 इंटरनैशनल मैच जीते हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर भी अफगानिस्तान है जिसने 2016 से 2017 के बीच 11 मैच लगातार जीते थे। भारत अगर सीरीज के तीनों मैच जीत जाता है तो वह अफगानिस्तान के लगातार 11 जीत के रेकॉर्ड की बराबरी कर लेगा। इसके अलावा वह आईसीसी टी20 इंटरनैशनल रैंकिंग में दूसरे स्थान पर आ जाएगा।

वीवीएस बोले- व्हाइट बॉल क्रिकेट में कोहली की जगह किसी और को कप्तान बनाने की जरूरत नहीं December 05, 2020 at 05:02PM

लिमिटेड ओवर क्रिकेट में विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को कप्तान बनाए जाने की चर्चाओं के बीच पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने कोहली का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि व्हाइट बॉल क्रिकेट में कोहली की जगह किसी और को कप्तान बनाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि रोहित को टेस्ट में रेगुलर जगह मिलनी चाहिए और वे उन्हें अपने करियर की याद दिलाते हैं।

रोहित शानदार कप्तान
रोहित की कप्तानी के बारे में लक्ष्मण ने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि वह एक शानदार कप्तान हैं। विराट की गैर-मौजूदगी में वह काफी सफल रहे हैं। फ्रेंचाइजी (मुंबई इंडियंस) को 5 खिताब दिलाना आसान नहीं है। लक्ष्मण ने रोहित पर लिखी गई एक बुक के वर्चुअल इनॉगरेशन के दौरान यह बात कही।

विराट शानदार प्रदर्शन कर रहे
उन्होंने कहा कि जिस तरह से रोहित ने टीम के लिए फैसले लिए हैं और वे कठिन परिस्थितियों में जिस तरह टीम को संभाल रहे हैं, वह शानदार है। उनके पास भारत के लिए एक सफल कप्तान होने के सभी गुण हैं, लेकिन यहां पर बदलाव की आवश्यकता नहीं है। विराट को अभूतपूर्व सफलता मिली है और वह शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। मुझे कोई बदलाव करने की आवश्यकता नहीं है।

रोहित का टेस्ट क्रिकेट में 'स्टॉप-स्टार्ट करियर'
लक्ष्मण ने कहा कि रोहित का टेस्ट क्रिकेट में 'स्टॉप-स्टार्ट करियर' रहा है। उन्होंने कहा कि उनका करियर मेरे करियर की याद दिलाता है। टेस्ट में बिना ओपनिंग के अनुभव के अचानक क्वालिटी गेंदबाजों के खिलाफ ओपनिंग करना आसान नहीं होता है। एक बार जब उनकी आंखें जम जाती है, तो वह गेंदबाजों पर दबाव बना सकते हैं। मैं जानता था कि उनके अंदर कुछ अलग करने की क्षमता है। टेस्ट क्रिकेट में हम दोहरा शतक बनाने के लिए संघर्ष करते हैं और उन्होंने तो वनडे क्रिकेट में तीन बार दोहरा शतक लगाया है।

कुंबले बोले- रोहित टीम की बागडोर संभालने के लिए तैयार होंगे
इस दौरान पूर्व कप्तान अनिल कुंबले भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि समय आने पर रोहित टीम की बागडोर संभालने के लिए तैयार होंगे। कुंबले ने कहा कि जब हम उन्हें मुंबई इंडियंस में कप्तानी का प्रस्ताव देते थे, तो वह बेहद आश्वस्त थे। यह स्वाभाविक रूप से उनके पास आया। वह चुनौती के लिए तैयार रहते हैं।

उन्होंने कहा कि अच्छा हम चर्चा कर रहे हैं कि हमारे पास एक दूसरे का विकल्प है। हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास रोहित हैं, जो आईपीएल में सफल रहे हैं। जब समय आएगा और जरूरत है तो मुझे यकीन है कि वह तैयार होंगे। कुंबले मुंबई इंडियंस के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रह चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि रोहित शर्मा एक शानदार कप्तान हैं और विराट कोहली की गैर-मौजूदगी में वह काफी सफल भी रहे हैं। (फाइल फोटो)

AUS vs IND- ऑस्ट्रेलिया को झटका, टी20 सीरीज से बाहर हुए तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क December 05, 2020 at 04:28PM

सिडनी ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क भारत के खिलाफ तीन टी20 इंटरनैशनल मैचो की सीरीज के बाकी दो मैचों से हट गए हैं। उन्होंने निजी कारणों से हटने का फैसला किया है। उनके परिवार में कोई बीमार है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के दूसरे मैच की सुबह यह खबर दी है। शनिवार को कैनबरा से सिडनी आने के बाद स्टार्क ने परिवार में किसी के बीमार होने की वजह से टीम का बायो-बबल तोड़ने का फैसला किया। हालांकि यह अभी तक साफ नहीं है कि स्टार्क दोबारा कम टीम के साथ जुड़ेंगे। टेस्ट टीम अगले सप्ताह ऐडिलेड में जमा होगा जहां 17 दिसंबर से सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। मिशेल स्टार्क के पास हालांकि टी20 इंटरनैशनल में 50 विकेट पूरा करने का मौका था। स्टार्क ने 35 मैचों में 19.38 के औसत से 47 विकेट लिए हैं। वह इस प्रारूप में विकेटों की हाफ सेंचुरी लगाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन सकते थे। ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने एक बयान जारी कर कहा, 'परिवार से अहम कुछ भी नहीं है और मिशेल भी अपवाद नहीं है।' लैंगर ने कहा, 'हम मिशेल को उतना वक्त देंगे जितना उन्हें चाहिए। और जब भी उन्हें लगे कि उनके और परिवार के लिए सही समय है वह लौट सकते हैं और हम बांहें खोलकर उनका स्वागत करेंगे।' स्टार्क ने वनडे सीरीज का आखिरी मैच भी नहीं खेला था। इसके बाद वह कैनबरा में टी20 सीरीज के पहले मैच में खेले थे। स्टार्क की गैर-मौजूदगी में ऐंड्रू टाय को दो साल बाद ऑस्ट्रेलिया की टी20 इंटरनैशनल टीम में मौका मिल सकता है या फिर डेनियल सैम्स भी डेब्यू कर सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया में 12 साल से सीरीज नहीं हारा भारत, ओवरऑल 9 में से चौथी सीरीज जीतने का मौका December 05, 2020 at 02:38PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 टी-20 की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में भले ही वनडे सीरीज हार चुकी है, लेकिन टीम का टी-20 में रिकॉर्ड काफी बेहतर है। भारत पिछले 12 साल से ऑस्ट्रेलिया में कोई द्विपक्षीय टी-20 सीरीज नहीं हारा है।

यदि आज का मुकाबला भारतीय टीम जीतती है, तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवरऑल 9 में से चौथी सीरीज जीतेगी।

4 साल पहले ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में क्लीन स्वीप किया था
भारतीय टीम को फरवरी 2008 में ऑस्ट्रेलिया से उसी के घर में टी-20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। पिछली बार 2018 में जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, तब सीरीज 1-1 से बराबर रही थी। वहीं, 4 साल पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप किया था।

हेड-टु-हेड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह 9वीं टी-20 सीरीज खेली जा रही है। पिछली 8 सीरीज में से भारत ने 3 और ऑस्ट्रेलिया ने 2 सीरीज जीती है, जबकि 3 ड्रॉ रही हैं। ऑस्ट्रेलिया में दोनों टीम के बीच अब तक 4 सीरीज खेली गई, जिसमें 1-1 से बराबरी का मामला रहा है। दो सीरीज ड्रॉ खेली गईं।

ओवरऑल मैचों की बात करें, तो दोनों टीम के बीच अब तक 21 टी-20 खेले हैं। इसमें भारत ने 12 और ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 8 में ही जीत मिली है, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है। ऑस्ट्रेलिया में दोनों टीमें 10 बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 6 टी-20 जीते और 3 हारे हैं। एक मैच बेनतीजा रहा है।

मौसम और पिच रिपोर्ट
सिडनी में आसमान साफ रहेगा। अधिक तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रहने की संभावना है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। टॉस जीतने वाली टीम पहले बॉलिंग करना चाहेगी। यह चेज करने वाली टीम का सक्सेस रेट 50% है।

चोटिल जडेजा का बाहर होना टीम इंडिया को बड़ा झटका
पहले टी-20 में ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने 23 बॉल पर 44 रन की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली थी। इसी मैच में वे हैम-स्ट्रिंग की शिकायत के बाद सीरीज से बाहर हो गए हैं। फॉर्म में चल रहे जडेजा मिडिल ऑर्डर की मजबूती थे। वनडे सीरीज के आखिरी मैच में भी उन्होंने 66 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जिताया था। टीम के पास उनका विकल्प मौजूद नहीं है।

सिडनी के मैदान पर कोहली का रिकॉर्ड सबसे बेहतर
मौजूदा दोनों टीम में शामिल बैट्समैन की बात करें तो भारतीय कप्तान विराट कोहली का प्रदर्शन शानदार है। उन्होंने इस मैदान पर 2 टी-20 खेले और दोनों में फिफ्टी लगाई है। दूसरे नंबर पर शिखर धवन हैं, जिन्होंने 2 मैच में 67 रन बनाए हैं। हालांकि, पिछले कैनबरा मैच में दोनों कुछ खास नहीं कर सके थे। धवन एक और कोहली 9 रन बनाकर आउट हो गए थे।

बॉलिंग में चहल और बुमराह को मौका मिल सकता है
पहले मैच में चोटिल जडेजा की जगह कन्कशन सब्सटिट्यूट के तौर पर युजवेंद्र चहल को शामिल किया गया था। नियम के मुताबिक, उन्होंने बॉलिंग की और 3 विकेट लेकर टीम को जीत भी दिलाई। दूसरे मुकाबले में कप्तान कोहली उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं। उनके अलावा बॉलिंग का दारोमदार टी नटराजन और जसप्रीत बुमराह पर भी रहेगा। यह नटराजन का डेब्यू मैच था, जिसमें उन्होंने 3 विकेट झटके थे। बुमराह पिछला मैच नहीं खेले थे। उम्मीद है कि उन्हें मोहम्मद शमी की जगह मौका मिल सकता है।

ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क, एगर और जम्पा की-बॉलर्स
मेजबान ऑस्ट्रेलिया के लिए सिडनी के मैदान पर तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, एश्टन एगर और स्पिनर एडम जम्पा की-प्लेयर साबित होंगे। मौजूदा खिलाड़ियों में इस मैदान पर तीनों का प्रदर्शन शानदार है। इस मामले में टॉप-5 में भारत के जसप्रीत बुमराह अकेले बॉलर शामिल हैं। पहले टी-20 में ऑस्ट्रेलिया के लिए मोइसेस हेनरिक्स ने 3 और स्टार्क ने 2 विकेट लिए थे।

भारतीय टीम
बैट्समैन: विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल (विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, संजू सैमसन (विकेटकीपर)।
बॉलर: जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, टी नटराजन, नवदीप सैनी, शार्दूल ठाकुर।
ऑलराउंडर: हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर।

ऑस्ट्रेलियाई टीम
बैट्समैन: एरॉन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), एडम जम्पा, डी'आर्की शॉर्ट।
बॉलर: पैट कमिंस, शीन एबॉट, एश्टन एगर, जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क, एंड्रयू टाई।
ऑलराउंडर: कैमरून ग्रीन, मोइसेस हेनरिक्स, ग्लेन मैक्सवेल, डेनिल सैम्स, मार्कस स्टोइनिस।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
India Vs Australia 2nd T20 LIVE Score | Virat Kohli KL Rahul Aaron Finch Steve Smith; IND VS AUS T20 Cricket Score and Latest Updates

जापान के प्रधानमंत्री बोले- अगले साल गेम्स होकर रहेंगे, हम महामारी पर मानवता की जीत साबित करेंगे December 05, 2020 at 12:24AM

जापान सरकार टोक्यो ओलिंपिक के बजट बढ़ने के बावजूद भी अगले साल ओलिंपिक और पैरालिंपिक के आयोजन को लेकर तैयार है। ओलिंपिक इसी साल 24 जुलाई से 9 अगस्त तक होना था। लेकिन कोरोना के कारण इसे एक साल के लिए टाल दिया गया है। अब यह अगले साल 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होगा।

ओलिंपिक के एक साल टाले जाने से 20 हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त खर्च बढ़ गया है। आयोजन समिति ने दिसंबर-2019 में खेलों के लिए आखिरी बजट दिया था जो 16.9 बिलियन डॉलर (करीब1.25 लाख करोड़) था। लेकिन अब टोक्यो 2020 को भी फंड की कमी हो रही है जिसे पिछले साल बजट में बताया गया था।

जापान के प्रधानमंत्री योशोहिदे सुगा ने युनाइटेड नेशन्स जनरल असेंबली में कहा, ‘‘हम अगले साल टोक्यो ओलिंपिक और पैरालिंपिक गेम्स के आयोजन करके यह साबित करने के लिए तैयार हैं कि महामारी पर मानवता की जीत हुई है।’’

CEO तोशिरो मुटो भी कह चुके हैं कि आयोजन को लेकर तैयार हैं

टोक्यो 2020 के CEO तोशिरो मुटो ने पहले कह चुके हैं कि वैक्सीन आए या नहीं आए। लेकिन अगले साल टोक्यो ओलिंपिक के आयोजन को लेकर वह पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने कहा,’टोक्यो का बजट कम कर सकते हैं। हमारे पास अतिरिक्त स्पॉन्सर है और बीमा भी है। वहीं अतिरिक्त बजट का दो तिहाई हिस्सा सरकार और एक- तिहाई हिस्सा ऑर्गनाइजिंग कमेटी करेगी।’

11 हजार से ज्यादा खिलाड़ी लेंगे भाग

अगले साल होने वाले खेलों में 206 देशों के 11000 खिलाड़ियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। इसके अलावा 4400 पैरालिंपियन और 10 हजार से ज्यादा अधिकारी, जज, वीआईपी, मीडिया और ब्रॉडकास्टर जुटेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जापान के प्रधानमंत्री योशोहिदे सुगा ने कहा- अगले साल टोक्यो ओलिंपिक के आयोजन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। (फाइल फोटो)

Australia vs India 2nd T-20: वनडे सीरीज का बदला लेने के लिए भारत तैयार, सिडनी में खेला जाएगा दूसरा टी-20 December 05, 2020 at 12:50AM

सिडनी पहले मैच में शानदार जीत के बाद हरफनमौला रविंद्र जडेजा की गैर मौजूदगी में भी रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत का पलड़ा भारी रहेगा और विराट कोहली की टीम की नजरें श्रृंखला अपने नाम करने पर लगी होंगी। टेस्ट श्रृंखला से पहले टी20 श्रृंखला जीतने से भारतीय टीम का मनोबल बढेगा। सिडनी में खेला जाएगाकैनबरा में तीसरा वनडे और पहला टी-20 जीतने के बाद अब भारतीय टीम सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर लौटी है जहां उसे ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो वनडे में हराकर श्रृंखला जीती थी। पहले टी-20 में जडेजा को सिर में चोट लगने के बाद ‘कनकशन’ विकल्प के तौर पर आये युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिये। जडेजा की कमी खलेगीभारत को निचले क्रम पर जडेजा की आक्रामक बल्लेबाजी की कमी खलेगी लेकिन इस प्रदर्शन के बाद टीम का आत्मविश्वास बुलंद है। जडेजा ने 23 गेंद में नाबाद 44 रन बनाकर भारत को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। कोहली हालांकि उम्मीद कर रहे होंगे कि शीर्ष पांच बल्लेबाज ही इतना अच्छा प्रदर्शन करें कि निचले क्रम तक पहुंचने की जरूरत ही नहीं पड़े। वॉर्नर फिट नहीं, फिंच भी चोटिलऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर फिट नहीं है और भारतीय खेमा दुआ करेगा कि फॉर्म में चल रहे विरोधी कप्तान आरोन फिंच भी पूरी तरह से फिट नहीं हों। डार्सी शॉर्ट पहले टी-20 मैच में सहज नहीं दिखे और चहल ने उनकी कमजोरियां भांपकर आफ स्टम्प से बाहर गेंदबाजी की। स्टीव स्मिथ टेस्ट और वनडे के महान बल्लेबाज हैं लेकिन टी-20 में उसे प्रदर्शन को दोहरा नहीं पाते । ग्लेन मैक्सवेल की भी कमजोरियां है जो आखिरी वनडे और पहले टी-20 में जसप्रीत बुमराह और टी नटराजन ने उजागर की। भारत को शीर्षक्रम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी खासकर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन से जो पहले वनडे के बाद से चल नहीं पाये हैं। कप्तान कोहली से उम्मीदेंकप्तान कोहली असाधारण प्रदर्शन नहीं कर सके हैं जिसका असर टीम पर पड़ा है। उनसे एक दमदार पारी की उम्मीद होगी। यह भी देखना है कि मनीष पांडे को उतारा जाता है या नहीं जो एडम जाम्पा की गेंदें नहीं खेल पा रहे थे। इसके बाद भारत की रनगति धीमी हो गई थी। संजू सैमसन और हार्दिक पंड्या का काम आखिरी छह ओवर का फायदा उठाना है लेकिन सैमसन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रभावित नहीं कर सके हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अनुभवी टेस्ट विशेषज्ञ नाथन लियोन को टी-20 टीम में शामिल किया है। अब देखना है कि क्या वह टीम में मिशेल स्वेपसन की जगह ले पाते हैं । स्वेपसन ने कोहली का विकेट लिया लेकिन दोनों ओवरों में शॉर्ट गेंदबाजी की। टीमें : भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, टी नटराजन , शार्दुल ठाकुर। ऑस्ट्रेलिया : आरोन फिंच (कप्तान), सीन एबोट, एश्टोन एगर, एलेक्स कारे, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, मोइजेस हेनरिक्स, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल सैम्स, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डार्सी शॉर्ट , एडम जाम्पा ।

टीम इंडिया के स्टार शिखर धवन का बर्थडे, दिग्गजों ने किया विश December 04, 2020 at 11:33PM

भारतीय स्टार क्रिकेटर शिखर धवन को उनके 35वें जन्मदिन पर कई दिग्गज हस्तियों ने विश किया। आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व करने वाले धवन को वीरेंदर सहवाग, पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर और दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण समेत कई धुरंधरों ने सोशल मीडिया पर विश किया।

टीम इंडिया के स्टार ओपनर शिखर धवन आज यानी 5 दिसंबर 2020 को अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उन्हें पूर्व भारतीय धुरंधर वीरेंदर सहवाग, गौतम गंभीर समेत दिग्गजों ने विश किया


टीम इंडिया के स्टार ओपनर शिखर धवन का बर्थडे, दिग्गजों ने किया विश

भारतीय स्टार क्रिकेटर शिखर धवन को उनके 35वें जन्मदिन पर कई दिग्गज हस्तियों ने विश किया। आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व करने वाले धवन को वीरेंदर सहवाग, पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर और दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण समेत कई धुरंधरों ने सोशल मीडिया पर विश किया।



क्रिकेट के 'गब्बर' धवन को बर्थडे पर किया दिग्गजों ने विश
क्रिकेट के 'गब्बर' धवन को बर्थडे पर किया दिग्गजों ने विश

भारतीय स्टार क्रिकेटर शिखर धवन अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्हें इस मौके पर कई दिग्गज हस्तियों ने विश किया। आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व करने वाले धवन को वीरेंदर सहवाग, पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर और दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण समेत कई धुरंधरों ने सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दीं।



<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Fastest Test century on debut 👌<br />Fastest to 1000 ODI runs in ICC tournaments 👍<br />9,712 international runs and 24 tons 💪<br /><br />Here&#39;s wishing <a href="https://twitter.com/hashtag/TeamIndia?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#TeamIndia</a>&#39;s swashbuckling batsman <a href="https://twitter.com/SDhawan25?ref_src=twsrc%5Etfw">@SDhawan25</a> a very happy birthday. 🎂👏<br /><br />Let&#39;s relive his stroke-filled ton against Sri Lanka 📽️👇</p>&mdash; BCCI (@BCCI) <a href="https://twitter.com/BCCI/status/1335071400239931392?ref_src=twsrc%5Etfw">December 5, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Happy Birthday <a href="https://twitter.com/SDhawan25?ref_src=twsrc%5Etfw">@SDhawan25</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/HappyBirthday?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#HappyBirthday</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/Birthday?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#Birthday</a> <a href="https://t.co/cSQ8ipkmz7">pic.twitter.com/cSQ8ipkmz7</a></p>&mdash; MANOJ TIWARY (@tiwarymanoj) <a href="https://twitter.com/tiwarymanoj/status/1335146841462034432?ref_src=twsrc%5Etfw">December 5, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

सहवाग की धवन को विश, बोले- ससुराल में खूब रन बनाओ December 04, 2020 at 10:57PM

नई दिल्लीटीम इंडिया के स्टार ओपनर आज यानी 5 दिसंबर 2020 को अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उन्हें पूर्व भारतीय धुरंधर ने खास अंदाज में विश किया। सहवाग ने 'क्रिकेट के गब्बर' से मशहूर शिखर धवन के हमशक्ल की एक पुरानी फोटो शेयर की। उन्होंने साथ ही लिखा, जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं, एक हमेशा मुस्कुराते हुए इंसान को , जिनका मैं बड़ा प्रशंसक हूं। ससुराल में खूब-खूब रन बनाओ बाकी मैचों में भी और हर खुशी मनाओ।' पढ़ें, उन्होंने आगे लिखा, 'आपको जश्न के और बहुत मौके मिलें , इतने कि जांघें लाल हो जाएं।' दरअसल, धवन मैच में जश्न मनाते हुए पैरों के ऊपर जोर से हाथ मारते हैं। धवन की पत्नी आयशा मुखर्जी ऑस्ट्रेलिया से ताल्लुक रखती हैं। धवन फिलहाल भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। दिल्ली के धवन ने सिडनी में खेले गए सीरीज के पहले वनडे में 74 रन बनाए थे। हालांकि वह मैच भारत नहीं जीत सका।

आज फिर खिलाड़ियों और होटल स्टाफ की कोरोना जांच होगी; रिपोर्ट आने के बाद मैच पर लिया जाएगा फैसला December 04, 2020 at 11:12PM

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) आज फिर से अपने खिलाड़ियों और स्टाफ की कोरोना जांच कराएगा। गुरुवार को अफ्रीका का एक प्लेयर कोरोना पॉजिटिव आया था। इसके बाद शुक्रवार को पहले वनडे को स्थगित कर दिया गया था। CSA ने शुक्रवार को वनडे मैच से 1 घंटे पहले सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी।

जांच के बाद मैच और सीरीज पर निर्णय लेंगे

साउथ अफ्रीकन टीम के डॉक्टर शुएब मान्जरा ने कहा, 'हमने इंग्लैंड के मेडिकल टीम से बातचीत की है। हम अपने खिलाड़ियों और होटल स्टाफ की फिर से जांच कराएंगे। हमलोग रिजल्ट आने के बाद आगे के मैच और सीरीज के बारे में निर्णय लेंगे।'

आखिरी वनडे से पहले भी होगी जांच

डॉक्टर शुएब ने कहा, 'बुधवार को आखिरी वनडे से पहले भी हम एक बार टीम के खिलाड़ियों की कोरोना जांच कराएंगे।' इससे पहले क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने एक खिलाड़ी के पॉजिटिव आने के बाद पहले वनडे को स्थगित कर दिया था। उन्होंने मैच से करीब 1 घंटे पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस बारे में जानकारी दी थी।

शुक्रवार को मैच से 1 घंटे पहले जानकारी दी

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने कहा, 'दोनों टीम और ऑफिशियल्स की सेफ्टी को देखते हुए CSA के एक्टिंग CEO कुगांद्रे गोवेन्डर और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के CEO टॉम हैरिसन ने मिलकर यह निर्णय लिया। हमने मैच को रविवार (6 दिसंबर) तक के लिए स्थगित कर दिया।' मैच के लिए इंग्लैंड की टीम ग्राउंड भी पहुंच गई थी। मैच स्थगित होने के बाद उन्हें वापस होटल भेजा गया।

अब तक साउथ अफ्रीका के 3 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित

ये साउथ अफ्रीकन क्रिकेट में कोरोना का तीसरा मामला है। 18 नवंबर को साउथ अफ्रीका का पहला खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव आया था। वहीं, 2 और प्लेयर को क्लोज कॉन्टेक्ट में आने के कारण क्वारैंटाइन किया गया था।

साउथ अफ्रीका vs इंग्लैंड नया वनडे शेड्यूल

वनडे तारीख
पहला वनडे 6 दिसंबर
दूसरा वनडे 7 दिसंबर
तीसरा वनडे 9 दिसंबर


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे 6 दिसंबर को केप टाउन में खेला जाएगा। (फाइल फोटो)

यॉर्कशर के पूर्व स्टाफ का दावा, एशियाई होने के कारण पुजारा को बुलाते थे ‘स्टीव’ December 04, 2020 at 10:24PM

लीडॅसविदेशी ही नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेटरों को भी नस्लवाद का सामना करना पड़ा है। ऐसा के पूर्व स्टाफ ने दावा किया। नस्लवाद के आरोपों से घिरी यॉर्कशर काउंटी के खिलाफ क्रिकेटर अजीम रफीक के दावों का समर्थन करते हुए उसके पूर्व कर्मचारियों ने कहा कि भारत के दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज को भी एशियाई होने और चमड़ी के रंग के कारण ‘ स्टीव’ बुलाया जाता था। वेस्टइंडीज के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी टीनो बेस्ट और पाकिस्तान के राणा नावेद उल हसन ने रफीक के आरोपों के समर्थन में सबूत पेश किए हैं। उनके आरोपों की जांच चल रही है। पढ़ें, 'क्रिकइन्फो' के अनुसार, यॉर्कशर के दो पूर्व कर्मचारियों ताज बट और टोनी बाउरी ने क्लब में संस्थागत नस्लवाद के खिलाफ सबूत दिए हैं। यॉर्कशर क्रिकेट फाउंडेशन के साथ सामुदायिक विकास अधिकारी के तौर पर काम कर चुके बट ने कहा, ‘एशियाई समुदाय का जिक्र करते समय बार बार टैक्सी चालकों और रेस्तरां में काम करने वालों का हवाला दिया जाता था।’ उन्होंने कहा, ‘एशियाई मूल के हर व्यक्ति को वे ‘स्टीव’ बुलाते थे। भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को भी स्टीव कहा जाता था क्योंकि वे उनके नाम का उच्चारण नहीं कर पाते थे।’ बट ने छह महीने के भीतर ही इस्तीफा दे दिया था। बाउरी 1996 तक कोच के रूप में काम करते रहे और 1996 से 2011 तक यॉर्कशर क्रिकेट बोर्ड में सांस्कृतिक विविधता अधिकारी रहे। बाद में उन्हें अश्वेत समुदायों में खेल के विकास के लिए क्रिकेट विकास प्रबंधक बना दिया गया। उन्होंने कहा, ‘कई युवाओं को ड्रेसिंग रूम के माहौल में सामंजस्य बिठाने में दिक्कत हुई क्योंकि उन पर नस्लवादी टिप्पणियां की जाती थीं। इसका असर उनके प्रदर्शन पर पड़ा और उन पर परेशानियां खड़ी करनी के आरोप लगाए गए।’ दो साल पहले यॉर्कशर काउंटी छोड़ने वाले रफीक ने तो यहां तक कहा कि इस कड़वे अनुभव से तंग आकर उन्होंने आत्महत्या तक करने की सोच ली थी।

AUS vs IND: कब और कहां LIVE देख सकते हैं सीरीज का दूसरा टी20 December 04, 2020 at 10:12PM

नई दिल्लीभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच ( LIVE) सिडनी में खेला जाएगा। तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-2 से हार झेलनी वाली विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने टी20 में शानदार शुरुआत की और कैनबरा में पहला टी20 मैच जीता। मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम भी पूरी कोशिश करेगी कि वनडे की ही तरह टी20 सीरीज में भी दमदार प्रदर्शन करे। हालांकि वह पहला टी20 हार चुकी है और सिडनी टी20 मैच उसके लिए 'करो या मरो' की तरह होगा। यदि मेजबान टीम इस मुकाबले को हार जाती है तो सीरीज उसके हाथ से निकल जाएगी। पढ़ें, आइए जानते हैं कि आप कब और कहां इस मैच के लाइव अपडेट्स देख सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया (AUS) और भारत (IND) के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच कब खेला जाएगा?ऑस्ट्रेलिया (AUS) और भारत (IND) के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच 6 दिसंबर, रविवार को खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया (AUS) और भारत (IND) के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच कहां खेला जाएगा?ऑस्ट्रेलिया (AUS) और भारत (IND) के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया (AUS) और भारत (IND) के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच कितने बजे शुरू होगा?ऑस्ट्रेलिया (AUS) और भारत (IND) के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:40 बजे शुरू होगा। टॉस दोपहर 1:10 बजे होगा। ऑस्ट्रेलिया (AUS) और भारत (IND) के बीच मैच का लाइव टेलिकास्ट आप कहां देख सकते हैं?ऑस्ट्रेलिया (AUS) और भारत (IND) के बीच वनडे सीरीज के पहले मैच के लाइव अपडेट्स और स्कोरकार्ड पर देख सकते हैं। सोनी टीवी के कुछ चैनलों पर भी इसका सीधा प्रसारण होगा।

ग्रीन टी-20 सीरीज से बाहर, 2 मैच के लिए स्क्वॉड में शामिल किए गए नाथन लियोन December 04, 2020 at 10:15PM

ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को ऑफ स्पिनर नाथन लियोन को बाकी बचे 2 टी-20 मैच के लिए टीम में शामिल किया है। ऑस्ट्रेलिया-A टीम में शामिल ग्रीन को रविवार को इंडिया-A के खिलाफ वॉर्म-अप मैच खेलना है। इस वजह से उनकी जगह लियोन का शामिल किया गया।

लियोन ने सिर्फ 2 टी-20 इंटरनेशनल खेले हैं

लियोन ने अब तक सिर्फ 2 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 48 की औसत से सिर्फ 1 विकेट लिया है। उन्होंने टी-20 में अपना डेब्यू मैच जनवरी, 2016 में भारत के खिलाफ ही खेला था। वे पिछले 2 साल से कोई भी टी-20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं। उन्होंने अपना अंतिम मैच अक्टूबर, 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था।

ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी चोटिल

ऑस्ट्रेलियाई टीम में पहले से ही कई खिलाड़ी चोटिल हैं। भारत के खिलाफ पहले टी-20 में कप्तान एरॉन फिंच को भी कमर में चोट लगी थी। इसके बाद उनका स्कैन भी कराया गया। जिसका रिपोर्ट आना अभी बाकी है। वहीं, एश्टन एगर काफ इंज्युरी और डेविड वॉर्नर भी ग्रोइन इंज्युरी के कारण टीम से बाहर हैं।

स्टोइनिस और वॉर्नर भी चोटिल

ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस भी वनडे सीरीज में चोटिल हो गए थे। वे फिलहाल साइड इंज्युरी से जूझ रहे हैं। जबकि तेज गेंदबाज पैट कमिंस को टी-20 सीरीज के लिए रेस्ट दिया गया। पिछले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टी-20 टीम में कई बदलाव किए थे। उन्होंने रिप्लेसमेंट के तौर पर डार्सी शॉर्ट और मिचेल स्वेपसन को टीम में शामिल किया था।

भारत ने पहला टी-20 मैच जीता

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी-20 मैच रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 11 रन से हरा दिया था। कैनबरा में खेले गए पहले टी-20 में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन का टारगेट दिया था। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 7 विकेट गंवाकर 150 रन ही बना सकी।

टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम : डी आर्की शॉर्ट, एरॉन फिंच, मैथ्यू वेड, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मोइसेस हेनरिक्स, सीन एबॉट, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड, एंड्र्यू टाई, मार्नस लाबुशाने, डैनियल सैम्स, एलेक्स कैरी, एश्टन एगर, मार्कस स्टोइनिस और नाथन लियोन।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लियोन ने अब तक सिर्फ 2 टी-20 इंटरनेशनल खेले हैं। इसमें उन्होंने 48 की औसत से सिर्फ 1 विकेट लिया है।

कोमैन ने क्लब प्रेसिडेंट की आलोचना की, कहा- सिर्फ मेसी को अपने भविष्य पर निर्णय लेने का हक December 04, 2020 at 09:19PM

स्पेन के दिग्गज फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के कोच रोनाल्ड कोमैन ने क्लब के अंतरिम प्रेसिडेंट कार्लोस टस्केट्स की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि लियोनल मेसी क्लब में अपने भविष्य को लेकर खुद निर्णय ले सकते हैं। क्लब के लोग इसपर बयानबाजी न करें। इससे पहले टस्केट्स ने कहा था कि मेसी के ट्रांसफर से बार्सिलोना अच्छे पैसे काम सकती थी।

क्लब छोड़ने का फैसला लेने का हक सिर्फ मेसी का

कोमैन ने कहा, 'हम सब जानते हैं मेसी किस परिस्थिति से गुजर रहे हैं। मेसी खुद अपने भविष्य को लेकर सोच सकते हैं। ये हक केवल उनके पास है। क्लब के बाहर कोई क्या बोलता है, उससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। लेकिन अगर क्लब का कोई शख्स इस बारे में कुछ बोलता है, तो इससे क्लब के अंदर की शांति भंग होती है और हमें अपना काम करने में मुश्किल होती है।'

अगले साल जून तक मेसी का है कॉन्ट्रैक्ट

कैडिज CF से शनिवार को मैच से पहले कोमैन ने कहा, 'बाहर क्या बात होती है, हम उसे कंट्रोल नहीं कर सकते, लेकिन क्लब के अंदर ऐसी कोई बात नहीं होनी चाहिए। ट्रांसफर विंडो में मेसी को बेचने का निर्णय उनका पर्सनल है और मैं इसका सम्मान करता हूं। लेकिन मेसी का कॉन्ट्रैक्ट जून, 2021 तक है, उनके पास अभी कुछ समय है और वे खुद इसपर निर्णय ले सकते हैं।'

टस्केट्स ने ट्रांसफर विंडो में मेसी को बेचने की बात कही थी

इससे पहले टस्केट्स ने कहा था कि बार्सिलोना क्लब की आर्थिक हालात सही नहीं है। मेसी को ट्रांसफर विंडो में बेचना हमारे लिए फायदेमंद साबित हो सकता था। इससे क्लब के वेज बिल को कम किया जा सकता था।

मेसी और बार्सिलोना के बीच सबकुछ ठीक नहीं

बता दें कि मेसी और बार्सिलोना के बीच पिछले कुछ समय से सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। मेसी ने कुछ महीने पहले बार्सिलोना छोड़ने का भी फैसला किया था। हालांकि, सितंबर में मेसी ने क्लब छोड़ने के अटकलों को खत्म कर दिया था।

मेसी ने कहा था- क्लब से खुश नहीं हूं

उन्होंने कहा था, 'मैं खुश नहीं हूं, इसलिए क्लब छोड़ना चाहता था, लेकिन मुझे ऐसा नहीं करने दिया गया। मैं कानूनी लड़ाई नहीं लड़ना चाहता था। इसलिए एक साल रूकने का फैसला लिया। मैं बार्सिलोना के खिलाफ कभी कोर्ट नहीं जा सकता हूं। मैं इस क्लब से प्यार करता हूं। मुझे इसी क्लब ने सब कुछ दिया है। मैंने अपनी जिंदगी यहीं बनाई है।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अक्टूबर में युवेंटस के खिलाफ जीत के बाद रोनाल्ड कोमैन ने मैच के बाद मेसी को गले लगा लिया था।

हेनरिक्स ने उठाए सवाल, जडेजा के समान थे युजवेंद्र चहल ? December 04, 2020 at 09:07PM

कैनबरा ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मोइजेस हेनरिक्स ने शुक्रवार को सवाल किया कि क्या लेग स्पिनर को रविंद्र जडेजा के कनकशन विकल्प बताया जा सकता है? जडेजा और चहल ने भारत को कैनबरा में शुक्रवार को खेले गए पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 11 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की। चहल ने 25 रन देकर तीन विकेट लिए जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम 162 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सात विकेट पर 150 रन ही बना सकी। उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। पढ़ें, हेनरिक्स ने मैच के बाद कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं कि जडेजा को हेलमेट पर गेंद लगी थी और उनके सिर में चोट लगी होगी। एक फैसला लिया गया क्योंकि उनके सिर पर चोट लगी थी और उनका विकल्प लाया गया। हमें इसमें कोई शक नहीं है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘...लेकिन क्या यह खिलाड़ी के समान का विकल्प था? यह सवाल है। जडेजा एक ऑलराउंडर हैं और वह अपनी बल्लेबाजी कर चुके थे। चहल पूरी तरह से गेंदबाज हैं।’ 33 वर्षीय हेनरिक्स ने भारतीय पारी के दौरान 22 रन देकर तीन विकेट हासिल करने के बाद 30 रन की पारी भी खेली। उन्होंने हालांकि स्पष्ट किया कि वह न तो आईसीसी के कनकशन विकल्प नियम पर सवाल उठा रहे हैं और ना ही भारत के विकल्प मांगने के अधिकार पर। पढ़ें, उन्होंने कहा, ‘आईसीसी का नियम ठीक है, कनकशन विकल्प होना चाहिए। हम विकल्प लाने के फैसले के बारे में बात नहीं कर रहे हैं। हम सिर्फ एक चीज कह रहे हैं कि विकल्प उसी खिलाड़ी की तरह होना चाहिए।’ यह पूछने पर कि विकल्प नियम के लिए और अधिक स्पष्टता होनी चाहिए या नहीं तो उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं जानता कि कैसे विकल्प लाने का फैसला लिया जाता है, मैं इन चीजों में शामिल नहीं हूं। ऐसा करने के लिये डॉक्टर मौजूद हैं और ये फैसले लेना हमारा काम नहीं है।’ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच रविवार को सिडनी में खेला जाएगा।