Monday, January 18, 2021

अश्विन गाबा टेस्ट मैच में नहीं, फिर भी पत्नी कर रहीं लाइव कॉमेंट्री January 18, 2021 at 08:30PM

नई दिल्लीभारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भले ही ब्रिसबेन के गाबा में जारी चौथे टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं हैं लेकिन उनकी पत्नी प्रीति लगातार कॉमेंट्री कर रही हैं। हालांकि यह कॉमेंट्री टीवी या रेडियो पर नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर चल रही है। ने ट्विटर पर 15 जनवरी यानी मैच के पहले दिन से ही कॉमेंट्री शुरू की थी, अब वह 5वें दिन तक भी इसे बढ़ा रही हैं। इस बीच उन्होंने अपनी बेटी की एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें वह ध्यान लगाकर टीवी पर मैच देखती नजर आ रही हैं। उन्होंने पेसर मोहम्मद सिराज को लेकर सोमवार को भी एक ट्वीट किया था, जब उन्होंने टेस्ट करियर में पहली बार 5 विकेट हासिल किए थे। जैसे ही 5वें दिन चेतेश्वर पुजारा का विकेट गिरा, तो उन्होंने काफी दुख जताया और स्माइली भी शेयर की। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी टेस्ट सीरीज का चौथा और अंतिम मैच ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत को इस मैच में 328 रन का टारगेट मिला है। प्रीति के ट्विटर पर 90 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं।

हाथ, छाती, उंगली, हेलमेट..चेतेश्वर ने दर्द को दीवार बना दिया, ये हैं ब्रेवरी अवॉर्ड के हकदार January 18, 2021 at 07:02PM

सिडनी में जिस धैर्य, वीरता और काउंटर अटैक का मुजाहेरा टीम इंडिया ने किया, उसकी झलक ब्रिसबेन में भी दिखाई दे रही है। गाबा टेस्ट के पांचवे और निर्णायक दिन चेतेश्वर पुजारा ने मानो दर्द को ही अपना दीवार बना लिया। राहुल द्रविड़ से अक्सर उनकी तुलना होती है। लेकिन गाबा में चेतेश्वर की बैटिंग बि्ल्कुल अलहदा दिखी। पैट कमिंस के बाउंसर और शॉर्ट पिच गेंदों ने उन्हें डराया, धमकाया पर चेतेश्वर कभी परेशान नहीं हुए। हर वो गेंद जो उन्हें दर्द देती गई, उसके बाद चेतेश्वर पुजारा का आत्मबल और उनकी प्रतिबद्धता बढ़ती चली गई।

India Vs Australia 4th Test : हनुमा विहारी और रविचंद्रन अश्विन ने सिडनी में दिखा दिया कि पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क की बोलिंग चाहे जितनी घातक हो इंडियन घुटने टेकने वाले नहीं है। टॉप क्लास बैट्समैन और बोलर के बिना भारत ने कंगारुओं को उनकी मांद में ही औकात दिखा दी।


India Vs Australia Gabba Test : हाथ, छाती, उंगली, हेलमेट..चेतेश्वर ने दर्द को दीवार बना दिया, ये हैं ब्रेवरी अवॉर्ड के हकदार

सिडनी में जिस धैर्य, वीरता और काउंटर अटैक का मुजाहेरा टीम इंडिया ने किया, उसकी झलक ब्रिसबेन में भी दिखाई दे रही है। गाबा टेस्ट के पांचवे और निर्णायक दिन चेतेश्वर पुजारा ने मानो दर्द को ही अपना दीवार बना लिया। राहुल द्रविड़ से अक्सर उनकी तुलना होती है। लेकिन गाबा में चेतेश्वर की बैटिंग बि्ल्कुल अलहदा दिखी। पैट कमिंस के बाउंसर और शॉर्ट पिच गेंदों ने उन्हें डराया, धमकाया पर चेतेश्वर कभी परेशान नहीं हुए। हर वो गेंद जो उन्हें दर्द देती गई, उसके बाद चेतेश्वर पुजारा का आत्मबल और उनकी प्रतिबद्धता बढ़ती चली गई।



चोट के बाद भी गजब का कमिटमेंट
चोट के बाद भी गजब का कमिटमेंट

अगर गिनती की जाए तो ऑस्ट्रेलिया के बोलरों ने चायकाल तक सात बार चेतेश्वर पुजारा के शरीर पर वार किया। लेकिन ये स्ट्र्र्रेटेजी पुजारा के हौसले को डिगा नहीं सकी। पुजारा हर चोट के बाद शॉर्ट मिड ऑन की तरफ चहलकदमी करते और वापस क्रीज पर लौट आते। उन्होंने कभी पेशेंस नहीं खोया। वहीं दूसरी ओर शुभमन गिल जोरदार शॉट्स लगाते रहे। गिल 91 पर आउट हुए लेकिन कंगारुओं को पता था कि जब तक पुजारा क्रीज पर हैं मैच का रुख पलट सकता है।



हेलमेट पर लगी गेंद पर उफ्फ तक नहीं किया
हेलमेट पर लगी गेंद पर उफ्फ तक नहीं किया

पैट कमिंस की उछाल लेती एक गेंद पर बचने के लि चेतेश्वर पुजारा को डक करने का मौका नहीं मिला। वो जब तक गेंद की लाइन से आँख हटाते तब तक गेंद करीब आ चुकी थी। पुजारा ने सिर मोड़ लिया और गेंद सीधे उनके हेलमेट के पीछे वाले हिस्से पर लगी। कुछ सेकंड के लिए लगा कहीं चोट तो नहीं लगी लेकिन पुजारा ने दिखाया जैसे उन्हें कुछ हुआ ही न हो।



पुजारा की तारीफ, इन्हें ब्रेवरी अवॉर्ड दे दो
पुजारा की तारीफ, इन्हें ब्रेवरी अवॉर्ड दे दो

जब पिच की दरारों से एक गेंद अचानक तेज होकर पुजारा की उंगली मेें लगी तब उन्हें जबर्दस्त दर्द का एहसास हुआ। उन्होंने बल्ला फेंका और फिजियो दौड़ कर आए। जैसे ही उंगली दबाई मानो पुजारा की चीख निकल गई। एक बार लगा वो बैटिंग कर पाएंगे या नहीं। लेकिन पुजारा ने हार नहीं मानी। गजब की दिलेरी दिखाते हुए वो दोबारा गार्ड ले रहे थे। कमेंट्री बॉक्स में संजय मांजरेकर ने यहां तक कह दिया कि ये भावुक होने का वक्त है - अगर टीम इंडिया के लिए कोई ब्रेवरी अवॉर्ड है तो इसे पुजारा को देना चाहिए।



पिच का क्रैक और लैंगर की कुटिल हंसी
पिच का क्रैक और लैंगर की कुटिल हंसी

पांचवें दिन का खेल शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर पिच निरीक्षण के लिए आए. एक वीडियो में ये कैद हुआ। वो क्रीज पर आते हैं। शॉर्ट और गुड लेंथ पर दरार देख कर ऐसी हंसी निकालते हैं जैसे एकाध घंटे में ही ऑस्ट्रेलियन बोलर भारत की बखिया उधेड़ने वाले हैं। पर ऐसा हुआ नहीं. कमिंस, हेजलवुड और स्टार्क ने उन दरारों पर गेंद तो डाली पर भारतीय शेर उसे झेलने के लिए मुस्तैद खड़े थे।



IND v AUS: ऋषभ पंत ने एमएस धोनी को पीछे छोड़ बनाया ये बड़ा रेकॉर्ड January 18, 2021 at 07:06PM

ब्रिसबेन भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज () ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट (India vs Australia brisbane test) के पांचवें और अंतिम दिन दूसरी पारी में अपने 1000 टेस्ट रन पूरे कर लिए। पंत सबसे तेज एक हजार टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं। ने 32वीं पारी में 1000 टेस्ट रन बनाए थे 23 वर्षीय पंत ने 16 टेस्ट मैचों की 27वीं पारी में ये उपलब्धि हासिल की। इससे पहले ये रेकॉर्ड भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (Mahender Singh Dhoni) के नाम था। धोनी ने 32वीं पारी में अपने 1000 टेस्ट रन पूरे किए थे। तीसरे नंबर पर हैं फारुख इंजीनियर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर दिग्गज भारतीय विकेटकीपर फारुख इंजीनियर हैं जिन्होंने एक हजार टेस्ट रन के आंकड़े को छूने के लिए 36 पारियों का सहारा लिया था। सबसे तेज 50 शिकार का रिकॉर्ड भी है पंत के नाम पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे पंत ने पैट कमिंस की गेंद पर 2 रन रन लेकर अपना खाता खोला और इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया। पंत के नाम टेस्ट मैचों में सबसे तेज 50 शिकार करने का भी रिकॉर्ड है। उन्होंने 11 टेस्ट मैचों की 22वीं पारी में विकेट के पीछे पचास शिकार किए थे। पंत ने सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में 97 रन बनाए थे ब्रिसबेन टेस्ट को छोड़कर पंत ने 15 टेस्ट मैचों में 40.66 की औसत से कुल 976 रन बनाए थे जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल है। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 159 रन रहा है। पंत ब्रिसबेन टेस्ट की पहली पारी में 29 गेंदों पर 23 रन बनाकर आउट हुए थे। सिडनी में ड्रॉ हुए टेस्ट मैच में पंत ने दूसरी पारी में 97 रन की पारी खेली थी।

AUS vs IND: चेतेश्वर पुजारा को इतनी जोर से लगी गेंद- दूर फेंका बल्ला, दर्द से कराहने लगे January 18, 2021 at 07:11PM

ब्रिसबेन टीम इंडिया के बल्लेबाज चेतेश्वर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट के पांचवें दिन संयम के साथ बल्लेबाजी की है। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने उन्हें शॉर्ट बॉल से निशाना बनाया लेकिन वह टिके रहे और जमकर सामना किया। कुछ गेंदें उनके शरीर पर लगीं और कुछ हाथ पर। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा जल्दी आउट हो गए। इसके बाद पुजारा ने शुभमन गिल के साथ मिलकर भारतीय टीम के स्कोर को आगे बढ़ाना जारी रखा। पुजारा जहां एक छोर पर जमे रहे वहीं दूसरी ओर गिल ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी जारी रखी। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 114 रन जोड़े। गिल अनलकी रहे और 91 रन बनाकर लायन का शिकार बने। गिल ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी पर जमकर हमला बोला। वहीं दूसरी ओर मिशेल स्टार्क और ने पुजारा के खिलाफ शॉर्ट पिच गेंदबाजी जारी रखा। गेंद उनकी कोहली और उंगलियों पर लगती रही लेकिन पुजारा पर इसका को असर नजर नहीं आया। हेजलवुड की एक गेंद उनकी उंगली से लगी। यह तेज गेंद थी। टप्पा लगने के बाद यह अचानक उछली। पुजारा ने गेंद को ढीले हाथों से खेलने की कोशिश की। गेंद सीधा उनके दाएं ग्लव पर लगी। गेंद लगते ही पुजारा ने बल्ला हाथ से छोड़ दिया। फिजियो ने आकर मैदान पर पुजारा की जांच की। इसके बाद उन्होंने मैजिक स्प्रे लगाया, कुछ पेन-किलर्स खाईं और फिर डट गए। फिर हेलमेट पर लगी गेंद हेजलवुड ने इसके अलावा भी पुजारा पर शॉर्ट पिच गेंदबाजी की। एक गेंद पुजारा के हेलमेट से लगी। शॉर्ट बॉल खेलते हुए पुजारा की नजरें गेंद से हटीं और वह सीधा हेलमेट से टकराई। फिजियो मैदान पर आए और उन्होंने हेलमेट फिक्स किया।

India vs Australia: शेन वॉर्न ने उठाए नाथन लायन की रणनीति पर सवाल January 18, 2021 at 06:16PM

ब्रिसबेन शेन वॉर्न ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन की रणनीति से काफी निराश नजर आ रहे हैं। चेतेश्वर पुजारा के खिलाफ लायन की रक्षात्मक रणनीति से वॉर्न खुश नहीं थे। वॉर्न ने अपनी नाराजगी जताते हुए फील्ड प्लेसमेंट पर सवाल उठाए। वॉर्न ने कहा कि ऑफ-साइड पर बैड-पैड फील्डर लगाना चाहिए था। वॉर्न ने पांचवें दिन के पहले सेशन में कॉमेंट्री के दौरान लायन की लाइन को लेकर बात कही। नाथन लायन के पहले ही ओवर में पुजारा LBW आउट होते-होते बचे थे। हालांकि उसके बाद पुजारा आत्मविश्वास में नजर आए। और उन्होंने अपने कदम इस्तेमाल किए और लायन को कामयाबी हासिल नहीं करने दी। वॉर्न ने कॉमेंट्री के दौरान कहा कि उन्होंने लायन ने करीबी फील्डर के बारे में बात की थी और ऑफ-स्पिनर ने इस पर सहमति जताई थी कि पुजारा के खिलाफ यह रणनीति काम करती है। वॉर्न ने कहा, 'मैं बहुत हैरान हूं... मुझे यकीन नहीं हो रहा। मैं सदमे में हूं, इस बात का कोई तुक नहीं है। मेरे पास इसका कोई जवाब नहीं है, मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि आखिर उन्होंने करीबी फील्डर क्यों नहीं रखा है जबकि वह जानते हैं कि इससे पुजारा को अपना खेल बदलना पड़ता है, तो आखिर उन्होंने ऐसा क्यों नहीं किया? मुझे लगता है कि मुझे स्पिन बोलिंग के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी है और मैंने लायन से इस बारे में बात की थी। पर उन्होंने ऐसा नहीं किया।'

IND v AUS: सहवाग बोले-वो कह रहे होंगे गिल है की मानता नहीं January 18, 2021 at 06:08PM

नई दिल्ली युवा ओपनर () बेशक अपना पहला टेस्ट शतक 9 रन से चूक गए हों बावजूद इसके जिस तरह से उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई पेस बैटरी (India vs Australia) का सामना किया वह काबिलेतारीफ है। शुभमन ने ब्रिसबेन में जारी सीरीज के चौथे और अंतिम टेस्ट मैच (Brisbane Test) की दूसरी पारी में 91 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 146 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्के लगाए। शानदार लय में दिखाई दे रहे रहे 21 वर्षीय शुभमन ने मौजूदा टूर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया। डेब्यू के बाद से पंजाब के इस होनहार खिलाड़ी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा है। वह ब्रिसबेन में अपना तीसरा टेस्ट खेल रहे थे। बॉक्सिंग डे के मौके पर उन्होंने मेलबर्न में अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। गिल ने चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी की। गिल की इस शानदार बल्लेबाजी को देख दिग्गजों ने जमकर उनकी सराहना की। भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनर () , वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) सहित आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने गिल की तारीफ में कसीदे पढ़े। सहवाग ने ट्वीट किया, ' ऑस्ट्रेलिया ने इस सेशन में अपना सबकुछ झोंक दिया। लेकिन 'वो कह रहे होंगे गिल है कि मानता नहीं।' लक्ष्मण ने ट्वीट कर लिखा, ' जिस तरह से शुभमन गिल बल्लेबाजी कर रहे थे वास्तव में वह सेंचुरी के हकदार थे।' आकाश चोपड़ा ने लिखा, ' गिल फ्यूचर हैं।' बीसीसीआई (BCCI) ने भी गिल की जमकर तारीफ की है। इससे पहले गिल ने 2 टेस्ट मैचों की चार पारियों में कुल 161 रन बनाए थे। गिल ने सिडनी में ड्रॉ रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 50 और दूसरी पारी में 31 रन बनाए थे।

India vs Australia: शतक से चूके शुभमन गिल पर खेली दमदार पारी January 18, 2021 at 05:57PM

ब्रिसबेन भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज ()ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन शतक से तो चूक गए लेकिन उन्होंने अपने खेल से दिल जीत लिया। वह 91 रन बनाकर ऑफ स्पिनर नाथन लायन का शिकार बने। गिल ने इस सीरीज में 259 रन बनाए। शुभमन ने ऑस्ट्रेलिया के अपने पहले ही दौरे पर लोगों का दिल जीत लिया। अच्छी तकनीक के अलावा आक्रामक शैली के मेल से पंजाब के इस 21 वर्षीय खिलाड़ी ने देखने वालों का मन मोह लिया। ब्रिसबेन में भी जब पांचवें दिन एक छोर पर चेतेश्वर पुजारा टिककर बल्लेबाजी कर रहे थे वहीं दूसरे छोर पर गिल तेजी से रन बनाते हुए भारतीय टीम की जीत की उम्मीदों को परवान चढ़ा रहे थे। ऑस्ट्रेलिया ने आजमाई शॉर्ट पिच गेंदबाजी ऑस्ट्रेलिया ने शुभमन गिल के खिलाफ अपना कारगर हथियार आजमाया। उन्होंने लगातार उन्हें शॉर्ट पिच गेंदबाजी की। लेकिन इस युवा बल्लेबाज ने हार नहीं मानी। उन्होंने इस पर आक्रामक शॉट खेले। हालांकि उन्हें किस्मत का भी साथ मिला पर उन्होंने शॉट खेलने बंद नहीं किए। एक बार आंख जमने के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी पर जमकर प्रहार किए। अपनी पारी में उन्होंने 8 चौके और दो छक्के लगाए। मेलबर्न टेस्ट से किया डेब्यू मौजूदा दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलर्ब में बॉक्सिंग डे मैच के जरिए टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले गिल ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच की पहली पारी में 45 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में 35 रन पर नाबाद लौटे थे। सिडनी में ड्रॉ हुए टेस्ट मैच में शुभमन ने पहली पारी में 50 रन की पारी खेली थी जबकि दूसरी पारी में वह 31 रन बनाकर आउट हुए थे। अंडर-19 में किया कमाल जब उन्हें अंडर-19 वर्ल्ड टीम के लिए टीम में चुना गया तो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई यूथ वनडे सीरीज में चार पारियों में 351 रन बनाए थे। इसके बाद इंग्लैंड के दौरे पर उन्होंने चार पारियों में 278 रन बनाकर इंग्लिश परिस्थितियों में खेलने का दम भी दिखाया था। भारत ने दोनों सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। न्यूजीलैंड में अंडर-19 वर्ल्ड कप (2018) में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद उन्हें 2018 की आईपीएल नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1.8 करोड़ रुपये में खरीदा।

आर्थर मॉरिस- फर्स्ट क्लास डेब्यू पर दो शतक, ब्रैडमैन के जीरो पर दूसरे छोर पर खड़े थे और 18 बार एक ही गेंदबाज का बने शिकार January 18, 2021 at 04:23PM

नई दिल्ली आज ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर (Arthur Morris) का जन्मदिन है। रन-मशीन कहे जाने वाले आर्थर का जन्म आज ही के दिन 1922 को हुआ था। उन्होंने अपने पहले ही फर्स्ट क्लास मैच में रेकॉर्ड बना दिया था। यह 1940 का दिसंबर था। 18 साल का एक युवा क्रिकेटर आर्थर मॉरिस अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू कर रहा था। वह अपने पहले ही प्रथम-श्रेणी मैच की दोनों पारियों में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने। न्यू साउथ वेल्स के लिए क्वींसलैंड के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने यह कारनामा किया था। मॉरिस ने जब फर्स्ट-क्लास क्रिकेट की शुरुआत की तब दूसरा विश्व युद्ध शुरू हो चुका था। ऐसे में 18 साल की उम्र में फर्स्ट-क्लास करियर शुरू करने के बाद उन्हें अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने में छह साल का इंतजार करना पड़ा। यह उनके करियर का प्राइम था लेकिन उनके पास सिवाय इंतजार के कोई दूसरा विकल्प नहीं था। मॉरिस को 1946-47 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला। वर्ल्ड वॉर खत्म हो चुकी थी और दुनिया धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगी थी। ऑर्थर की शुरुआती तीन पारियां अच्छी नहीं रहीं। 2, 5, और 21 रन बने। लेकिन मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपना रंग दिखाया। करियर की पहली सेंचुरी ठोकी 155 रन बनाकर। इसके बाद दो शतक और लगाए। यानी लगातार तीन। जब ब्रैडमैन को पीछे छोड़ा बहुत कम बल्लेबाज किसी टेस्ट सीरीज में ब्रैडमैन से आगे निकलने का दावा कर सकते हैं। लेकिन आर्थर मॉरिस ने ऐसा किया है। यह 1948 में ऑस्ट्रेलिया के इंग्लैंड दौरे की बात है। यह ब्रैडमैन की आखिरी टेस्ट सीरीज थी। उन्होंने पांच टेस्ट मैचों में 72.57 के औसत से 508 रन बनाए थे। वहीं मॉरिस ने 87 के औसत से 696 रन बनाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया था। ब्रैडमैन जीरो पर हुए थे आउट, सामने थे आर्थर ब्रैडमैन अपनी आखिरी टेस्ट पारी में जीरो पर आउट हुए। एरिक हॉरिस ने ब्रैडमैन को बोल्ड कर दिया था। इसी वजह से वह टेस्ट में 100 की औसत का जादुई आंकड़ा नहीं छू पाए। लेकिन इसी पारी में आर्थर 196 रन बनाए थे। शायद ही किसी को याद हो कि जब ब्रैडमैन आउट होकर पविलियन लौट रहे थे तब आर्थर ही दूसरे छोर पर खड़े थे। इतना ही नहीं वह उस मैच में दोहरे शतक से सिर्फ चार रन से चूक गए थे। 196 के स्कोर पर वह रन-आउट हो गए थे। जनवरी 1951 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अपना सर्वोच्च स्कोर 206 रन बनाया। 1948-49 के बाद फॉर्म में गिरावट 1948-49 के बाद उनकी फॉर्म में गिरावट आने लगी। तब तक 19 टेस्ट मैचों में उनका बल्लेबाजी औसत 67.77 का था। इसके बाद एलेक बेडसर ने उन्हें परेशान करना शुरू किया। उनकी स्विंग और कट के सामने वह जूझने लगे। आखिरी 27 टेस्ट मैचों में उन्होंने 34.03 के औसत से 1703 रन बनाए। एलक ने बनाया 18 बार शिकार इंग्लैंड के तेज गेंदबाज एलेक बेडसर (Alec Bedser) ने आर्थर को काफी परेशान किया। आर्थर ने इंग्लैंड के खिलाफ रन तो बनाए लेकिन बेडसर ने उन्हें 18 बार आउट किया। यह एक गेंदबाज द्वारा किसी बल्लेबाज को सबसे ज्यादा बार आउट करने का रेकॉर्ड रहा। 1946 से 1954 के बीच 21 मुकाबलों में 18 बार वह बेडसर का शिकार बने। इस रेकॉर्ड को ग्लेन मैकग्रा ने तोड़ा। साल 2001 में मैकग्रा ने इंग्लैंड के ओपनर माइकल आर्थटन को 19 बार आउट कर यह रेकॉर्ड अपने नाम किया। मैकग्रा ने सिर्फ 17 मैचों में यह उपलब्धि हासिल कर ली। 12 सेंचुरी और 12 ही हाफ सेंचुरी वेस्टइंडीज के खिलाफ 1955 में अपने आखिरी टेस्ट में आर्थर ने 7 रन बनाए। यह उनके करियर का आखिरी मुकाबला साबित हुआ। 46 मैचों में आर्थर ने 46.48 के औसत से 3533 रन बनाए। अपने करियर में उन्होंने 12 सेंचुरी और इतनी ही हाफ सेंचुरी बनाई। 22 अगस्त 2015 को 93 साल की उम्र में उनका निधन हुआ।

SL v ENG: 10 महीने से मैच का कर रहा था इंतजार, रूट ने फोन कर जीता दिल January 18, 2021 at 04:55PM

गॉल : इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने श्रीलंका दौरे (England tour of Sri Lanka) पर जीत से शुरुआत की है। मेहमान टीम ने गॉल में खेले गए पहले टेस्ट मैच में मेजबान श्रीलंकाई टीम को 7 विकेट से हराकर 2 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान () ने डबल सेंचुरी जड़ा वहीं डॉम बेस और जैक लीच ने 5-5 विकेट चटकाए। ...तब स्वदेश लौट गई थी इंग्लैंड की टीम इन सबके बीच रूट ने अपने व्यवहार से सबका दिल जीत लिया। दरअसल इंग्लैंड का एक फैन श्रीलंका में पिछले 10 महीने से अपनी टीम को खेलते हुए देखने का इंतजार कर रहा था। श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज पिछले साल मार्च में होनी थी लेकिन कोरोनावायरस लॉकडाउन (Coronavirus lockdown) के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था और मेहमान टीम स्वदेश लौट गई थी। स्टेडियम में नहीं मिली लुइस को एंट्री इसके बाद () नाम का फैन श्रीलंका में ही रहा। और अब जब 14 जनवरी से दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 14 जनवरी से गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया तो उसे स्टेडियम में एंट्री नहीं मिली। खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिहाज से उन्हें बायो बबल के अंदर रहना पड़ रहा है। गॉल किले से देखा मैच लुइस गॉल किले (Galle Fort) से मैच का लुत्फ उठा रहे थे। रूट ने इस फैन से फोन पर बात कर उसे धन्यवाद दिया। मैच के बाद रूट मैदान के अंदर से लुइस से फोन पर बात करते हुए नजर आए जिसका वीडियो इंग्लैंड क्रिकेट ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया है। रूट ने किया धन्यवाद रूट ने फोन पर बात करते हुए कहा, ' हेलो कैसे हो भाई आप। आपको किले पर खड़ा होकर बात करते हुए देखकर काफी अच्छा लग रहा है। मैं अपनी पूरी टीम की तरफ से कहना चाहता हूं कि हम आपकी सपोर्ट की प्रशंसा करते हैं। आपकी ये यात्रा शानदार रही है और हम सब इसके लिए आपको धन्यवाद देना चाहते हैं।' इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 22 जनवरी से गॉल में ही खेला जाएगा।

India vs Australia: ब्रिसबेन टेस्ट के पांचवां दिन- लाइव अपडेट और स्कोर January 18, 2021 at 01:41PM

ब्रिसबेन टेस्ट भारत के सामने ब्रिसबेन टेस्ट में जीत के लिए 328 रन की चुनौती है। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 294 रन बनाए। भारत के लिए दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज ने पांच विकेट लिए। वहीं शार्दुल ठाकुर को चार विकेट मिले। इससे पहले, चौथे दिन सोमवार को मोहम्मद सिराज के पांच और शार्दूल ठाकुर के चार विकेट के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 294 रनों पर सीमित कर दिया लेकिन ऑस्ट्रेलिया मेहमान टीम के सामने 328 रनों का मजबूत लक्ष्य रख पाने में सफल रही। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने बिना किसी नुकसान के चार रन बनाए। पांचवें दिन भारत को जीत के लिए 324 रन और चाहिए थे। बारिश के कारण हालांकि चौथे दिन का खेल जल्दी खत्म कर दिया गया। चार रन बनाकर खेल रहे थे जबकि शुभमन गिल ने अभी खाता नहीं खोला था। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 369 रन बनाए थे और भारत को पहली पारी में 336 रनों तक सीमित कर दूसरी पारी में 33 रनों की बढ़त के साथ उतरी थी। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया कोई बड़ा स्कोर तो नहीं कर पाई लेकिन वह भारत को एक मजबूत लक्ष्य देने में सफल रही है। दूसरी पारी में आस्ट्रेलिया के लिए स्मिथ ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए। डेविड वॉर्नर ने 48 रनों का योगदान दिया।

महिला हॉकी: भारतीय टीम ने करीब एक साल बाद खेला अंतरराष्ट्रीय मैच, अर्जेंटीना जूनियर टीम से खेला ड्रॉ January 18, 2021 at 05:40AM

ब्यूनस आयर्सशर्मिला देवी और दीप ग्रेस इक्का के एक एक गोल की मदद से भारतीय महिला हॉकी टीम ने अर्जेंटीना दौरे की शुरुआत मेजबान जूनियर टीम के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ के साथ की। बराबरी के मुकाबले में भारत के लिए युवा स्ट्राइकर शर्मिला (22वां) और अनुभवी इक्का (31वां मिनट) ने गोल दागे। अर्जेंटीना के लिए पाउला सांटामारिना (28वां) और ब्रिसा ब्रगेसेर (48वां) ने गोल किए। भारतीय टीम कोरोना वायरस महामारी के कारण करीब एक साल बाद अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रही है। मुख्य कोच शोर्ड मारिन ने हॉकी इंडिया की ओर से जारी बयान में कहा, ‘यह लंबे समय बाद पहला मैच था। लगभग एक साल बाद खेलते हुए लय में आने में समय लगता है। हम 23 खिलाड़ियों को लेकर उतरे हैं ताकि सभी को लंबे समय बाद खेलने का अनुभव मिल सके।’ पढ़ें, भारत ने पहले ही क्वॉर्टर में आठवें और नौवें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर बनाए लेकिन अर्जेंटीना के डिफेंडरों ने उन्हें गोल नहीं करने दिया। अर्जेंटीना को भी 11वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला जिसे भारत की अनुभवी गोलकीपर सविता ने बचा लिया। दूसरे क्वॉर्टर में भारत को 22वें मिनट में शर्मिला ने बढ़त दिलाई, हालांकि वह छह मिनट तक ही कायम रही। दूसरे क्वॉर्टर में भारत को 31वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला जिसे इक्का ने गोल में बदला। भारत ने तीसरे क्वॉर्टर में बढ़त कायम रखी। मेजबान टीम ने आखिरी क्वॉर्टर में गोल करके स्कोर बराबर कर लिया। भारत ने आखिरी सीटी बजने से पहले कई हमले बोले लेकिन कामयाबी नहीं मिली। भारत को 53वें मिनट में मिला पेनल्टी कॉर्नर भी बेकार गया। भारतीय टीम अब 20 जनवरी को अर्जेंटीना की जूनियर टीम से खेलेगी।

महिला हॉकी: भारतीय टीम ने करीब एक साल बाद खेला अंतरराष्ट्रीय मैच, अर्जेंटीना जूनियर टीम से खेला ड्रॉ January 18, 2021 at 05:40AM

ब्यूनस आयर्सशर्मिला देवी और दीप ग्रेस इक्का के एक एक गोल की मदद से भारतीय महिला हॉकी टीम ने अर्जेंटीना दौरे की शुरुआत मेजबान जूनियर टीम के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ के साथ की। बराबरी के मुकाबले में भारत के लिए युवा स्ट्राइकर शर्मिला (22वां) और अनुभवी इक्का (31वां मिनट) ने गोल दागे। अर्जेंटीना के लिए पाउला सांटामारिना (28वां) और ब्रिसा ब्रगेसेर (48वां) ने गोल किए। भारतीय टीम कोरोना वायरस महामारी के कारण करीब एक साल बाद अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रही है। मुख्य कोच शोर्ड मारिन ने हॉकी इंडिया की ओर से जारी बयान में कहा, ‘यह लंबे समय बाद पहला मैच था। लगभग एक साल बाद खेलते हुए लय में आने में समय लगता है। हम 23 खिलाड़ियों को लेकर उतरे हैं ताकि सभी को लंबे समय बाद खेलने का अनुभव मिल सके।’ पढ़ें, भारत ने पहले ही क्वॉर्टर में आठवें और नौवें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर बनाए लेकिन अर्जेंटीना के डिफेंडरों ने उन्हें गोल नहीं करने दिया। अर्जेंटीना को भी 11वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला जिसे भारत की अनुभवी गोलकीपर सविता ने बचा लिया। दूसरे क्वॉर्टर में भारत को 22वें मिनट में शर्मिला ने बढ़त दिलाई, हालांकि वह छह मिनट तक ही कायम रही। दूसरे क्वॉर्टर में भारत को 31वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला जिसे इक्का ने गोल में बदला। भारत ने तीसरे क्वॉर्टर में बढ़त कायम रखी। मेजबान टीम ने आखिरी क्वॉर्टर में गोल करके स्कोर बराबर कर लिया। भारत ने आखिरी सीटी बजने से पहले कई हमले बोले लेकिन कामयाबी नहीं मिली। भारत को 53वें मिनट में मिला पेनल्टी कॉर्नर भी बेकार गया। भारतीय टीम अब 20 जनवरी को अर्जेंटीना की जूनियर टीम से खेलेगी।

स्टार्क हैमस्ट्रिंग से परेशान, स्मिथ को उम्मीद- अंतिम दिन फिट हो जाएगा तेज गेंदबाज January 18, 2021 at 04:12AM

ब्रिसबेनऑस्ट्रेलिया के सोमवार को हैमस्ट्रिंग (घुटने के पीछे की नस) में खिंचाव के कारण परेशान रहे लेकिन शीर्ष बल्लेबाज को उम्मीद है कि यह तेज गेंदबाज भारत के खिलाफ चौथे और निर्णायक टेस्ट मैच के पांचवें दिन फिट हो जाएगा। स्मिथ ने उम्मीद जताई कि के पांचवें दिन स्टार्क गेंदबाजी कर सकेंगे। भारत के सामने गाबा में जीत के लिए 328 रन का लक्ष्य है लेकिन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क अंतिम दिन के खेल से पूर्व हैमस्ट्रिंग में खिंचाव से परेशान दिखे जो कि आस्ट्रेलिया के लिए चिंता का विषय है। भारत की दूसरी पारी में अपने एकमात्र ओवर के दौरान स्टार्क असहज नजर आए। इसके बाद बारिश के कारण दिन का खेल जल्दी समाप्त करना पड़ा। स्मिथ को हालांकि उम्मीद है कि यह 30 वर्षीय गेंदबाज मंगलवार तक फिट हो जाएगा। स्मिथ ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे इसकी (हैमस्ट्रिंग में खिंचाव) स्थिति के बारे में पूरा पता नहीं है। मैंने भी वही देखा कि मिशेल के दाएं पांव की नस में खिंचाव है।’ उन्होंने कहा, ‘चिकित्सा टीम उनको देखेगी और मैं इतना जानता हूं कि मिशेल बेहद दमदार खिलाड़ी हैं। वह पहले भी चोटों के साथ खेलते रहे हैं और उन्होंने अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई। इसलिए उम्मीद है कि वह कल (मंगलवार) तक ठीक हो जाएंगे।'

संन्यास तोड़ने के लिए इस पेसर ने रखी शर्त, 'मिसबाह ऐंड कंपनी हटी तो ही पाक के लिए खेलूंगा' January 18, 2021 at 04:56AM

लाहौरपेसर मोहम्मद आमिर ने स्पष्ट कर दिया है कि मुख्य कोच और उनके मौजूदा सपॉर्ट स्टाफ के हटने के बाद ही वह पाकिस्तान के लिए फिर से क्रिकेट खेल सकते हैं। टेस्ट फॉर्मेट से पहले ही संन्यास ले चुके आमिर ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मैनेजमेंट पर ‘मानसिक उत्पीड़न’ का आरोप लगाया। उन्होंने पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी। आमिर ने तब कहा था कि वह मौजूदा पीसीबी प्रबंधन की देखरेख में नहीं खेलना चाहते हैं। हालांकि आमिर अब अपने संन्यास लेने वाली बात से यू-टर्न लेते दिखाई दे रहे हैं। पढ़ें, 28 वर्षीय आमिर ने सोमवार को ट्विटर पर कहा, ‘मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मैं केवल तभी पाकिस्तान के लिए फिर से खेलूंगा, जब इस टीम प्रबंधन को हटा दिया जाएगा। इसलिए अपनी खबरों को बेचने के लिए फेक न्यूज मत फैलाइए।’ आमिर ने पिछले महीने सोशल मीडिया पर कहा था, ‘मुझे मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया गया। मुझे नहीं लगता कि मैं मौजूदा प्रबंधन के रहते खेल सकता हूं। मैं अभी के लिए क्रिकेट छोड़ रहा हूं। मुझे मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया गया है। इसे झेल नहीं सकता।’ आमिर 2009 में टी-20 वर्ल्ड कप और 2017 में चैंपियंस ट्रोफी जीतने वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुके हैं। 2010 में स्पॉट फिक्सिंग के कारण उन पर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया गया था और इसके बाद उन्होंने 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी।

बिटिया के जन्म के बाद विराट कोहली ने बदला ट्विटर बायो January 18, 2021 at 04:01AM

नई दिल्लीटीम इंडिया के नियमित कप्तान और स्टार बल्लेबाज ने अपनी बिटिया के जन्म के बाद ट्विटर पर अपना बायो बदल लिया है। विराट कोहली की पत्नी बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने 11 जनवरी को अपनी पहली बच्ची को जन्म दिया। विराट ने अब ट्विटर पर अपना बायो बदल लिया है। उनके नए बायो में लिखा है, 'एक प्राउड हज्बैंड और एक पिता।' पढ़ें, दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार विराट ने अपने फैंस के साथ यह खुशखबरी शेयर की थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था, 'हम आपके साथ यह शेयर करने के लिए खुश हैं कि हमारे घर आज दोपहर एक बच्ची ने जन्म लिया। आपके प्यार, प्रार्थना और शुभकामनाओं के लिए हम धन्यवाद देते हैं। अनुष्का और बच्ची, दोनों स्वस्थ हैं और हम इस नई शुरुआत के लिए धन्य महसूस कर रहे हैं।' उन्होंने साथ ही लिखा था, 'हमारे जीवन का नया अध्याय, हमें उम्मीद है कि आप इस समय हमारी निजता का सम्मान करेंगे।' भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट कोहली को पितृत्व अवकाश (पैटरनिटी लीव) दिया था। कोहली ने मौजूदा दौरे पर एकदिवसीय और T20I सीरीज में 3-3 मैच खेले जिसके बाद वह टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलने के बाद स्वदेश लौट आए थे। उनकी गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे ने बॉर्डर गावसकर ट्रोफी क्रिकेट सीरीज के शेष तीन मैचों में भारतीय टीम का नेतृत्व किया। फिलहाल टेस्ट सीरीज का चौथा और अंतिम मुकाबला ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इससे पहले कोहली ने टीम साथी वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर की सराहना की थी। दोनों ने गाबा टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतक जड़े और एक महत्वपूर्ण साझेदारी की।

स्टीव स्मिथ ने बताया, पांचवें दिन क्या रहेगा ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्लान January 18, 2021 at 02:19AM

ब्रिसबेनऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में भारत के खिलाफ ब्रिसबेन में जारी सीरीज के चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में अब पांचवें दिन का खेल बचा है। भारतीय टीम की कोशिश जहां 328 रन के टारगेट को हासिल करने की होगी तो वहीं, ऑस्ट्रेलिया चाहेगा कि उसके गेंदबाज दबाव बनाएं। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ने गाबा टेस्ट मैच के अंतिम दिन को लेकर अपनी टीम का प्लान बताया है। स्मिथ ( on Brisbane Test) ने कहा कि गाबा की जीवंत पिच पर उनकी टीम को भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन मंगलवार को संयम बनाए रखने की जरूरत है । जीत के लिए 328 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के चार रन बना लिए थे। स्मिथ ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा ,‘मुझे लगता है कि हम अच्छी स्थिति में हैं। विकेट जीवंत है और इससे गेंदबाजों को मदद मिलेगी। अंतिम दिन हमें अनुशासित गेंदबाजी करनी होगी और पांचवें दिन की विकेट से हमें मदद मिलेगी।’ पढ़ें, बारिश के कारण मैच में खलल की आशंका के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘कौन जानता है। यह काफी मुश्किल सवाल है।’ उन्होंने कहा, 'भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया । सिडनी में विकेट का व्यवहार काफी अलग था। यहां पर हमें बहुत प्रयास करने की जरूरत नहीं है, बस संयम रखना होगा और अच्छी गेंदबाजी करनी होगी।’ स्मिथ ने कहा, ‘इस तरह की पिचों पर अतिरिक्त प्रयास करने का कोई फायदा नहीं होता । बस गेंदबाजी में अनुशासन बनाए रखना जरूरी है। आखिरी दिन काफी रोमांचक होगा।’

रिकी पॉन्टिंग क्यों बोले, ड्रॉ रही सीरीज तो पिछली हार से भी बुरा January 18, 2021 at 02:01AM

ब्रिसबेनऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान का मानना है कि कई खिलाड़ियों के चोटिल होने से कमजोर पड़ी भारतीय टीम के खिलाफ सीरीज बराबरी पर छूटना दो साल पहले बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी में मेजबान टीम को मिली हार से भी बुरा होगा। कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के वर्तमान दौरे में अपना जुझारूपन और जज्बा दिखाया है। ब्रिसबेन के गाबा में जारी चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में भारत अपने प्रमुख तेज गेंदबाजों, कप्तान विराट कोहली और कुछ विशेषज्ञ बल्लेबाजों के बिना खेल रहा है। पॉन्टिंग ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, ‘मुझे लगता है कि सीरीज का ड्रॉ होना दो साल पहले मिली हार से भी बुरा होगा।’ उन्होंने कहा, ‘मैं इसको इसी नजरिये से देखता हूं यह जानते हुए कि भारत को सीरीज में 20 खिलाड़ियों में से भी अंतिम एकादश चुनने में कितनी परेशानी हुई। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम में डेविड वॉर्नर की अंतिम दो मैच में और स्टीव स्मिथ की वापसी हुई जबकि पिछली बार वे टीम में नहीं थे।’ पूर्व कप्तान ने कहा, ‘सीरीज में बराबरी ना केवल हार जैसी होगी बल्कि यह पिछली सीरीज से भी बुरा परिणाम होगा।’ सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। भारत को गाबा में पांचवें और अंतिम दिन जीत के लिए 324 रन बनाने हैं और उसके 10 विकेट बचे हैं। पढ़ें, अगर सीरीज बराबर रहती है तो बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी भारत के पास ही रहेगी। पॉन्टिंग ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए हर संभव कोशिश करनी चाहिए क्योंकि भारत का जुझारूपन निरंतर नहीं बना रहेगा। उन्होंने कहा, ‘किसी मौके पर भारत का जुझारूपन कमजोर पड़ेगा। वे जैसा कर रहे हैं, वैसा करना जारी नहीं रख सकते हैं और मुझे लगता है कि कल ऐसा हो सकता है। सीरीज के आखिरी दिन ड्रॉ के लिये खेलते हुए वे कुछ गलतियां करेंगे। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया जानता है कि उसे सीरीज जीतने के लिए अपना सब कुछ झोंक देना होगा।’

India vs Australia- पहली बार 5 विकेट लेने पर बोले सिराज : बयां करने के लिए शब्द नहीं January 18, 2021 at 12:42AM

ब्रिसबन ने सोमवार को पहली बार टेस्ट मैच की एक पारी में पांच विकेट लिए। वह गाबा में एक पारी में पांच विकेट लेने वाले भारत के पांचवें गेंदबाज बन गए हैं। सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज में कुल 134.1 ओवर फेंके हैं जो भारतीय गेंदबाजों में सबसे ज्यादा हैं। वह इस सीरीज में अभी तक भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इसके अलावा मैदान पर उनकी फील्डिंग भी काफी चुस्त दिखी है। उन्होंने अपनी फिटनेस का श्रेय लॉकडाउन में घर में की गई फिटनेस को दिया। चौथे दिन सोमवार का खेल खत्म होने के बाद सिराज ने आईएएनएस द्वारा पूछे गए सवाल पर कहा, ‘मैं इसके लिए सोहम भाई (सोहम देसाई, स्ट्रैंग्थ एंड कंडीशनिंग कोच) का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने मेरे लिए एक कार्यक्रम डिजाइन किया और मेरी ट्रेनिंग पर काम किया। फिटनेस काफी अहम है। मैंने लॉकडाउन से अपने आप पर काम किया है। मुझे उनसे नियमित कार्यक्रम मिल रहे हैं जो मैं लॉकडाउन में फॉलो कर रहा था। मुझे अब पता चला कि फिटनेस कितनी जरूरी है, खासकर टेस्ट क्रिकेट में।’ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर सिराज ने टेस्ट पदार्पण किया था। उनका यह दौरा काफी भावुक रहा। ऑस्ट्रेलिया में आने के कुछ दिन बाद ही उनका पिता का निधन हो गया था, लेकिन वह क्वारंटीन में रहने के कारण पिता के अंतिम संस्कार में नहीं जा सके। उन्होंने नस्लीय टिप्पणी का भी सामना किया। उनसे जब पूछा गया कि इतने भावुक दौरे पर सफलता हासिल कर कैसा महूसस कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘सबसे पहले मैं भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि मुझे खेलने का मौका मिला। यह मेरे पिता की इच्छा थी कि उनका बेटे खेले और पूरा विश्व उसको देखे। काश के वह होते और देख पाते तो वह काफी खुश होते। यह उनका आशीर्वाद है कि मैं पांच विकेट ले पाया। मेरे पास इसे बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं काफी भाग्यशाली हूं कि मैं पांच विकेट ले सका। यह काफी मुश्किल स्थिति है। मेरे पिता नहीं हैं। मैंने अपने घर पर बात की, अपनी मां से बात की। उन्होंने मुझे प्रेरित किया। मुझे मजबूत किया। उनके समर्थन से मुझे मानसिक तौर पर काफी मजबूत की। मुझे लगता है कि पिता की इच्छा थी वे मुझे पूरी करनी हैं।’

IND v AUS: सहवाग ने सिराज की तारीफ में पढ़े कसीदे, कही ये बड़ी बात January 17, 2021 at 11:11PM

26 वर्षीय मोहम्मद सिराज ने दूसरी पारी में पहली पारी के शतकवीर मार्नस लाबुशेन, दिग्गज स्टीव स्मिथ, विकेटकीप मैथ्यू वेड, मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के विकेट चटकाए। सिराज को दूसरे छोर से शार्दुल ठाकुर का बखूबी साथ मिला जिन्होंने 4 विकेट निकाले। सिराज की इस बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन को देख दिग्गजों ने जमकर सराहना की।

IND vs AUS:ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट का चौथा दिन भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohmmed Siraj) के नाम रहा जिन्होंने पहली बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए। सिराज ने दूसरी पारी में 19.5 ओवर की गेंदबाजी में 73 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के 5 खिलाड़ियों को आउट किया। भारतीय टीम को ब्रिसबेन टेस्ट और सीरीज जीतने के लिए मैच के पांचवें और अंतिम दिन 324 रन की जरूरत है जबकि उसके 10 विकेट सुरक्षित हैं।टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने सिराज की तारीफ करते हुए ट्वीट किया, ' इस दौरे पर एक लड़का आया था, जो आदमी बन गया है, सिराज। पहली ही टेस्ट सीरीज में तेज गेंदबाजी की अगुआई कर रहा है और वह फ्रंट से लीड कर रहा है। जिस तरह से इस दौरे पर नए लड़कों ने भारत के लिए प्रदर्शन किया है, यह लंबे समय तक हमारी यादों में रहेगा। अगर हम ट्रोफी रिटेन करते हैं तो यह एकदम ठीक होगा।'


IND v AUS: सहवाग ने सिराज की तारीफ में पढ़े कसीदे, कही ये बड़ी बात

26 वर्षीय मोहम्मद सिराज ने दूसरी पारी में पहली पारी के शतकवीर मार्नस लाबुशेन, दिग्गज स्टीव स्मिथ, विकेटकीप मैथ्यू वेड, मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के विकेट चटकाए। सिराज को दूसरे छोर से शार्दुल ठाकुर का बखूबी साथ मिला जिन्होंने 4 विकेट निकाले। सिराज की इस बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन को देख दिग्गजों ने जमकर सराहना की।



भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, ब्रिसबेन टेस्ट के पांचवें दिन कैसा रहेगा मौसम January 17, 2021 at 11:13PM

ब्रिसबेन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावसकर सीरीज का चौथा और आखिरी मैच ब्रिसबेन में खेला जा रहा है। सीरीज 1-1 से बराबर है और इस आखिरी मुकाबले में तीनों नतीजे संभावित हैं। हालांकि ब्रिसबन का मौसम मंगलवार को खेल बिगाड़ सकता है। मंगलवार को ब्रिसबेन में बारिश का पूर्वानुमान है। यहां तक पांचवें दिन का खेल भी देरी से शुरू हो सकता है क्योंकि सोमवार (आज) सारी रात बारिश की संभावना जताई गई है। इससे पहले, चौथे दिन भी बारिश के कारण खेल जल्दी समाप्त कर दिया गया। भारत ने ऑस्ट्रेलिाय को उसकी दूसरी पारी में 294 रन पर समेट दिया। भारत के सामने जीत के लिए 328 रन का लक्ष्य है। दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने बिना किसी नुकसान के 4 रन बना लिए थे। भारत को ऐडिलेड में करारी हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इसके बाद उसने मेलबर्न में जबर्दस्त वापसी करते हुए जीत हासिल की। सिडनी में खेले गए सीरीज के तीसरे मैच में भी भारतीय खिलाड़ियों ने जज्बा दिखाया और मैच ड्रॉ करवाया। IND vs AUS 4th Test Day 5: कैसा रहेगा ब्रिसबेन में मंगलवार को एक या दो बार तेज बारिश हो सकती है। इतना ही नहीं दोपहर को आंधी आने की भी आशंका जताई जा रही है। हालांकि पूरा दिन तापमान 20 से 30 डिग्री के बीच ही बना रहेगा। कैसी रहेगी पिचब्रिसबेन की पिच में चौथे दिन ही असमान उछाल नजर आ रहा है। पिच की दरारें बड़ी हो रही हैं। सिराज और ठाकुर ने इनका खूब फायदा उठाया। ऑस्ट्रेलिया भी उम्मीद कर रहा होगा कि अगर खेल होता है तो वह भी इनका फायदा उठाकर भारतीय बल्लेबाजी को दबाब में लाने का प्रयास करे।

IND v AUS: सिराज की शानदार गेंदबाजी, दिग्गजों ने सराहा January 17, 2021 at 11:11PM

26 वर्षीय मोहम्मद सिराज ने दूसरी पारी में पहली पारी के शतकवीर मार्नस लाबुशेन, दिग्गज स्टीव स्मिथ, विकेटकीप मैथ्यू वेड, मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के विकेट चटकाए। सिराज को दूसरे छोर से शार्दुल ठाकुर का बखूबी साथ मिला जिन्होंने 4 विकेट निकाले। सिराज की इस बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन को देख दिग्गजों ने जमकर सराहना की।

IND vs AUS:ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट का चौथा दिन भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohmmed Siraj) के नाम रहा जिन्होंने पहली बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए। सिराज ने दूसरी पारी में 19.5 ओवर की गेंदबाजी में 73 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के 5 खिलाड़ियों को आउट किया। भारतीय टीम को ब्रिसबेन टेस्ट और सीरीज जीतने के लिए मैच के पांचवें और अंतिम दिन 324 रन की जरूरत है जबकि उसके 10 विकेट सुरक्षित हैं।


IND v AUS: भारतीय पेसर की घातक गेंदबाजी देख दिग्गज बोले-शाबाश सिराज!

26 वर्षीय मोहम्मद सिराज ने दूसरी पारी में पहली पारी के शतकवीर मार्नस लाबुशेन, दिग्गज स्टीव स्मिथ, विकेटकीप मैथ्यू वेड, मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के विकेट चटकाए। सिराज को दूसरे छोर से शार्दुल ठाकुर का बखूबी साथ मिला जिन्होंने 4 विकेट निकाले। सिराज की इस बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन को देख दिग्गजों ने जमकर सराहना की।



India vs Australia: बारिश न बन जाए विलन, तो रोमांचक होगी ब्रिसबन की जंग January 17, 2021 at 09:43PM

ब्रिसबन गाबा इंटरनैशनल स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को के पांच और शार्दूल ठाकुर के चार विकेट के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 294 रनों पर सीमित कर दिया लेकिन ऑस्ट्रेलिया मेहमान टीम के सामने 328 रनों का मजबूत लक्ष्य रख पाने में सफल रही। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने बिना किसी नुकसान के चार रन बना लिए हैं और अभी भी उसे जीत के लिए 324 रन और चाहिए। बारिश के कारण हालांकि दिन का खेल जल्दी खत्म कर दिया गया। रोहित शर्मा चार रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि शुभमन गिल ने अभी खाता नहीं खोला है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 369 रन बनाए थे और भारत को पहली पारी में 336 रनों तक सीमित कर दूसरी पारी में 33 रनों की बढ़त के साथ उतरी थी। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया कोई बड़ा स्कोर तो नहीं कर पाई लेकिन वह भारत को एक मजबूत लक्ष्य देने में सफल रही है। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए स्मिथ ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए। डेविड वार्नर ने 48 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन बिना किसी नुकसान के 21 रनों से आगे खेलना शुरू किया। पहले सत्र में उसने चार विकेट खोए और दूसरे सत्र में तीन। आखिरी के सत्र में उसने अपने बाकी बचे तीनों विकेट खो दिए। दिन की शुरुआत मार्कस हैरिस और डेविड वार्नर की जोड़ी ने मजबूती के साथ की थी। इस जोड़ी ने टीम के लिए पहले विकेट के लिए 89 रन जोड़े। हैरिस के रूप में ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला विकेट खोया। 82 गेंदों पर 38 रन बनाने वाले हैरिस को ठाकुर ने विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। स्कोर में दो रनों का ही इजाफा हुआ था और तभी वॉशिंगटन सुंदर ने वार्नर को एलबीडब्ल्यू आउट कर उनको अर्धशतक बनाने से रोक दिया। वार्नर ने 75 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके मारे और 48 रन बनाए। यहां से ऑस्ट्रेलिया ने लंच तक दो और अहम विकेट खोए। पहली पारी में शतक बनाने वाले मार्नस लाबुशैन 25 रनों के निजी स्कोर पर सिराज का शिकार हो गए। लाबुशैन का विकेट 123 के कुल स्कोर पर गिरा। इसी स्कोर पर सिराज ने मैथ्यू वेड को चलता किया। वेड खाता नहीं खोल पाए थे। स्मिथ और कैमरून ग्रीन लंच की घोषणा होने तक विकेट पर खड़े थे। लंच के बाद इन दोनों ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को अच्छे से आगे बढ़ाया और 73 रनों की साझेदारी की। सिराज ने 196 के कुल स्कोर पर स्मिथ को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच करा कर इस साझेदारी को तोड़ा। स्मिथ ने अपनी 74 गेंदों की पारी में सात चौके मारे। ग्रीन 227 के कुल स्कोर पर शार्दूल ठाकुर का शिकार हो गए। उन्होंने 90 गेंदों का सामना करते हुए 37 रन बनाए। ठाकुर ने ही कप्तान टिम पेन को 242 के कुल स्कोर पर आउट किया। पेन ने 37 गेंदों पर 27 रनों का योगदान दिया। दिन के आखिरी सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने मिशेल स्टार्क (1), नाथन लॉयन (13) और जोश हेजलवुड (9) के विकेट खो दिए। स्टार्क को सिराज ने आउट किया और लॉयन को ठाकुर ने। सिराज ने फिर हेजलवुड को आउट कर ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंत किया और अपने पांच विकेट पूरे किए। यह सिराज का तीसरा टेस्ट मैच है और उन्होंने पहली बार एक पारी में पांच विकेट लिए हैं। मजबूत लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत 1.5 ओवर ही खेल पाई और तभी बारिश ने मैच में खलल डाल दिया। अंपायरों ने खेलने लायक स्थिति बनता न देख दिन का खेल जल्दी खत्म करने की घोषणा कर दी।

India vs Australia: मेलबर्न में डेब्यू, ब्रिसबन में सरताज- शाबाश सिराज.... January 17, 2021 at 09:23PM

ब्रिसबेन मोहम्मद सिराज की गेंद को जोश हेजलवुड ने थर्डमैन की ओर खेला। गेंद हवा में थी और शार्दुल ठाकुर उसके नीचे। ठाकुर ने कोई गलती नहीं की। यह सिराज का पारी में पांचवां विकेट था। टेस्ट करियर में पहला। पहली ही सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और वह भी उसी की धरती पर। दो मैच पहले डेब्यू करने वाले सिराज इस मैच में टीम के सबसे सीनियर गेंदबाज थे। पांच विकेट पूरे होने के बाद सिराज ने सिर ऊपर उठाया। आंखें बंद कीं। जैसे शुक्रिया अदा कर रहे हों। और उस पिता को याद कर रहे हों जिसने उन्हें क्रिकेटर बनाने का सपना देखा था। फिर दोनों हाथों से थम्स अप किया जैसे पिता से कह रहे हों मैंने कर दिखाया। वही पिता जिसके निधन के वक्त सिराज उन्हें देख भी नहीं पाए। वह इसी ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर थे जब उनके पिता का निधन हुआ। कोविड-19 के चलते प्रतिबंधों की वजह से वह भारत नहीं जा सके। लेकिन उन्होंने पिता के सपनों को पूरा करने की ठानी। पूरे जज्बे के साथ खेले। और उनके पिता भी अपने बेटे के इस खेल से खूब फख्र महसूस कर रहे होंगे। बॉर्डर-गावसकर सीरीज मैच के दूसरे मैच में उन्होंने डेब्यू किया। मेलबर्न उनके करियर का पहला मुकाबला था। वहां जब राष्ट्रगान बजा और सिराज की आंखों से बहते आंसू दुनिया ने देखे। दिल में दर्द था। पिता की याद थी जिसने उन्हें क्रिकेट खिलाने के लिए कई त्याग करे। इसके बाद हालात ऐसे बने कि सीरीज का आखिरी मैच आते-आते वह टीम में सबसे सीनियर बोलर थे। गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ। और ब्रिसबेन में उन्होंने इसे साबित भी किया। वह साथी तेज गेंदबाजों से बात करते नजर आए। जिम्मेदारी ने शायद उन्हें निखारा। वह भले ही आईपीएल से खास पहचान बनाई हो लेकिन घरेलू क्रिकेट में उन्हें लंबे स्पैल के लिए जाना जाता है। वह 40 फर्स्ट क्लास मैचों में 7356 गेंदें फेंक चुके है। इस फॉर्मेट में सिराज के नाम 40 मैचों में 159 विकेट हैं। स्ट्राइक रेट 46.2 का। यानी 8 ओवर से भी कम में एक विकेट। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में उन्होंने पांच विकेट लिए। उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया। आंकड़े भी कहीं न कहीं बताते हैं कि उन्होंने किस तरह से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान किया। लेकिन सबसे ज्यादा जिस चीज ने सबका दिल जीता वह था उनका जज्बा। हर बार जब वह गेंद लेकर दौड़े तो पूरे जोश के साथ गेंदबाजी की। वह शत-प्रतिशत दे रहे थे। वह बल्लेबाजों के नाम से नहीं प्रभावित थे। फिर चाहे वह आक्रामक डेविड वॉर्नर हों या फिर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार स्टीव स्मिथ। क्रिकेट की सनसनी मार्नस लाबुशेन को भी सिराज ने परेशान किया। सिराज ने लाबुशेन को ही आउट कर अपनी पहली कामयाबी हासिल की। गेंद टप्पा लगने के बाद तेजी से उठी। लाबुशेन क्रीज पर जमे रह गए। उन्होंने डिफेंड करने की कोशिश की लेकिन गेंद कुछ ज्यादा ही अच्छी थी। उसने बल्ले का किनारा लिया और सीधा रोहित शर्मा के हाथों में गई। यह यह विकेट काफी अहम था क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने हाथ खोलने शुरू किए थे। कंगारू बल्लेबाज भारत को दबाव में लाना चाहते थे। लेकिन सिराज ने यह विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के प्लान को ठेस पहुंचाई। सिराज का अगला शिकार बने बाएं हाथ के बल्लेबाज मैथ्यू वेड। गेंद वेड के पैड पर थी। उन्होंने फ्लिक करना चाहा लेकिन गेंद बल्ले पर पूरी तरह नहीं आई। हल्का सा किनारा लगा और विकेट के पीछे पंत ने अपने दाएं ओर छलांग लगाते हुए कैच लपक लिया। बिग फिश। जी, इसके बाद सिराज के निशाने पर आए बिग बिश स्टीव स्मिथ। स्मिथ जो दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज कहे जाते हैं, सिराज की एक उठती हुई गेंद पर चूक गए। स्मिथ बैकफुट पर गए लेकिन गेंद उठती चली आई। वह बिलकुल भी कंट्रोल में नहीं थे। गेंद उनके अंगूठे से लगती हुई गली में रहाणे के पास गई। स्मिथ को लगा गेंद जब टकराई जब दस्ताने बल्ले पर नहीं था। लेकिन रिव्यू का फैसला अलग था। स्मिथ को जाना पड़ा। गेंद लेंथ पर पड़ने के बाद ऐसी उछली जिसे देखकर कोई भी तेज गेंदबाज खुश होगा। हो सकता है कि गेंद दरार में पड़ी हो लेकिन सिराज को सही लाइन और लेंथ पर टप्पा डालने का इनाम तो मिलना ही चाहिए था। स्टार्क को आउट कर लगाया चौका ऑस्ट्रेलिया अब तेजी से रन बनाने में जुटा था। मिशेल स्टार्क भले ही गेंदबाजी के लिए जाने जाते हों लेकिन बल्ला भी खूब मांजते हैं। तेजी से रन बनाने में उस्ताद हैं। लेकिन सिराज ने उन्हें क्रीज पर ज्यादा वक्त नहीं बिताने दिया। स्टार्क ने मिड-ऑफ के ऊपर से मारने की कोशिश की। लेकिन सैनी ने आसान सा कैच किया। शार्दुल ने लिए चार विकेट सिराज के साथ ही शार्दुल ने भी कमाल दिखाया। उन्होंने चार विकेट लिए। दिल-जिगरा लगाकर गेंदबाजी की। उन्होंने चार विकेट लिए। आखिरी विकेट लेने के लिए सिराज और ठाकुर में प्रतियोगिता थी। बाजी सिराज के हाथ लगी लेकिन सहयोग ठाकुर का मिला। शायद इसी को डेस्टनी कहते हैं। सिराज जब पांच विकेट लेकर पविलियन लौट रहे थे तो उन्हें टीम की अगुआई करने का मौका मिला। कप्तान रहाणे ने वह लाल गेंद उनके हाथों में थमाई। यह यादगार है। आखिर इसी से उन्होंने यह मुकाम जो हासिल किया है। बाउंड्री लाइन पर खड़े होकर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ इस यु्वा गेंदबाज के प्रदर्शन को सराहा। सिराज बेशक खुश थे। सिराज के पीछे-पीछे ठाकुर थे। इस जोड़ी के अहम किरदार। उनका खेल भी किसी से कम नहीं रहा। पर टीम को लीड सिराज ही कर रहे थे..

विराट कोहली ने बेटी के जन्म के बाद बदला टि्वटर बायो- 'अ प्राउड हज्बंड ऐंड फादर' January 17, 2021 at 10:08PM

नई दिल्ली विराट कोहली और अनुष्का शर्मा हाल ही में माता-पिता बने हैं। 11 जनवरी को उनके घर में बिटिया का जन्म हुआ। कोहली ने इसके बाद अपने ट्विटर बायो में प्यारा सा बदलाव किया है। उन्होंने अपने ट्विटर बायो पर - 'प्राउड हज्बंड ऐंड फादर' लिखा है। यानी गौरवांवित पति और पिता। 11 जनवरी को विराट और अनुष्का के घर पहली संतान का जन्म हुआ। विराट ने ट्विटर पर ही अपनी बेटी के जन्म की सूचना दी थी। उन्होंने लिखा था, 'हमें आपके साथ यह खबर साझा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि इस दोपहर हमारे घर बेटी का जन्म हुआ है। हम आप सबके प्यार, प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया अदा करते हैं। अनुष्का और बेटी दोनों स्वस्थ हैं। हमें उम्मीद है कि इस वक्त आप हमारी निजता का सम्मान करेंगे।' अनुष्का और विराट की शादी दिसंबर 2017 में हुई थी। दोनों ने इटली में शादी की थी जिसमें करीबी दोस्त और परिजन शामिल हुए थे। अनुष्का और विराट ने अगस्त में सोशल मीडिया पर अपने घर नए मेहमान के आने के वक्त के बारे में बताया था।

नताशा स्टेनकोविक ने ससुर हिमांशु पंड्या को याद कर बताया रॉकस्टार January 17, 2021 at 10:43PM

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर () के पिता हिमांशु पंड्या () का दिल का दौरा पड़ने से शनिवार को निधन हो गया था। उनकी उम्र 71 वर्ष थी। अपने पिता को याद करते हुए हार्दिक ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था। हार्दिक की पत्नी () ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पुरानी फोटो शेयर की है जिसमें वह बेटे अगस्त्य को गोद में लिए सोफे पर बैठे ससुर हिमांशु पंड्या को केक खिलाते हुए नजर आ रही हैं। अपनी पोस्ट में नताशा ने बताया कि वह अपने बेटे अगस्त्य (Agastaya) को बताएंगी कि उनके दादाजी कितने अच्छे थे। नताशा की ये पोस्ट सोशल मीडिया वायरल हो रही है। फैंस भी इसपर खूब कमेंट कर रहे हैं। नताशा ने लिखा, ' अभी भी इस चीज को मानने के लिए तैयार नहीं हूं कि आप हमारे बीच नहीं हैं। आप सबसे क्यूट, मजबूत और परिवार में सबसे मजाकिया व्यक्ति थे। आपने अपने पीछे बहुत सी यादें जरूर छोड़ी हैं, लेकिन हमारा घर सूना कर गए। आपको और आपके फनी जोक्स को खूब याद कर रही हूं। मुझे इस बात की खुशी है कि आपने अपनी जिंदगी एक बॉस की तरह जीया। हमारे सच्चे रॉकस्टार। मैं आपके गूगली अगस्त्य को यह जरूर बताऊंगी कि उसके दादाजी कितने अच्छे थे। स्वर्ग से मुस्कुराइए। हर चीज के लिए आपका शुक्रिया और आपको मेरा ढेर सारा प्यार पापा।' अगस्त्य का जन्म जुलाई 2020 में हुआ था। इस समय हार्दिक पांड्या अपने घर पर हैं। हार्दिक ने अपना आखिरी इंटरनेशनल सीरीज ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेला था। हालांकि वह टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं। पिता के निधन के बाद हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल पंड्या () भी सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी को बीच में छोड़कर घर लौट गए थे।

दिग्गज स्पिनर चंद्रशेखर की तबीयत पर पत्नी ने दिया अहम अपडेट January 17, 2021 at 09:38PM

बेंगलुरू भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज (B.S.Chandrasekhar) को हल्का स्ट्रोक आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि उनके परिवार ने सोमवार को बताया कि उनकी स्थिति में सुधार आया है और अगले कुछ दिन में उन्हें छुट्टी मिल जाएगी। चंद्रशेखर की पत्नी (Sandhya Chandrasekhar Bhagwath) ने कहा,‘उनकी हालत में सुधार आया है। वह बुधवार या गुरुवार को घर लौट आएंगे।’ 75 वर्षीय चंद्रशेखर को थकान और उसके कारण जबान लड़खड़ाने के कारण शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों की सलाह पर उनका न्यूरोलॉजी में उपचार कराया गया। उन्हें एस्टर आर वी अस्पताल में आपात चिकित्सा ईकाई में रखा गया था। उनकी पत्नी ने बताया कि अब वह सामान्य वार्ड में हैं और उनकी फिजियोथेरेपी चल रही है। 'प्रशंसकों को बता दीजिए कि वह ठीक हैं' बकौल संध्या,‘उनके दिमाग में किसी तरह का अवरोध है। यह बहुत ही हल्का स्ट्रोक था। वह एक या दो सप्ताह में पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे। कोई जानलेवा बीमारी नहीं है। उनके प्रशंसकों को बता दीजिये कि वह ठीक हैं। वह मजबूत इच्छाशक्ति वाले हैं।’ 58 टेस्ट में 242 विकेट चटकाए चंद्रशेखर ने अपने 16 साल के करियर में 58 टेस्ट में 242 विकेट लिए। बिशन सिंह बेदी, ईरापल्ली प्रसन्ना और एस वेंकटराघवन के साथ भारत की मशहूर स्पिन चौकड़ी का हिस्सा रहे चंद्रशेखर साठ और सत्तर के दशक में खेले थे। उन्हें 1972 में पद्मश्री और अर्जुन पुरस्कार मिला था।