Friday, November 19, 2021

भुवनेश्‍वर की वो गेंद जिसने निकाल दी कीवी बल्‍लेबाज की हेकड़ी, चलते बने जिमी नीशम November 19, 2021 at 04:53PM

रांची न्‍यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में जीत के साथ ही भारत ने सीरीज भी कब्‍जा ली है। रांची में खेला गया दूसरा टी20 मुकाबला भारत ने 7 विकेट से जीत लिया। कीवी टीम ने जैसी शुरुआत की थी, उससे लगा था कि वे बड़ा स्‍कोर करेंगे मगर पूरी टीम 20 ओवर में सिर्फ 153 रन ही बना सकी। जवाब में भारत ने सलामी बल्‍लेबाजों- रोहित शर्मा और केएल राहुल के बीच एक और शतकीय साझेदारी के दम पर 17.2 ओवर में 3 विकेट खोकर चेज कर लिया। कीवी पारी के 18वें ओवर में एक मजेदार वाकया हुआ। भुवनेश्‍वर कुमार की एक गेंद खेलते हुए जिमी नीशम के बैट का एक हिस्‍सा टूटकर हवा में उछल गया। सबको लगा कि गेंद हवा में गई है जबकि वह ग्राउंड पर थी। कुछ पलों के लिए अंपायर से लेकर खिलाड़ी तक कन्‍फ्यूज नजर आए। कुछ पल के लिए सब कन्‍फ्यूजभुवनेश्‍वर कुमार ने कीवियों को 18वें ओवर की पहली चार गेंदों पर ज्‍यादा मौके नहीं दिए। 11 गेंदों पर 3 रन बनाने वाले नीशम बेहद दबाव में थे। भुवी की पांचवीं गेंद हल्‍की वाइड थी और नीशम ने उसपर दम लगाकर शॉट जड़ा मगर ऊंचाई नहीं दे सके। गेंद बैट के टो-एंड पर लगी और उसका एक हिस्‍सा ले उड़ी। नीशम के साथ-साथ भारतीय फील्‍डर्स यहां तक कि कमेंटेटर्स भी कुछ देर के लिए कन्‍फ्यूज हो गए और बैट के टुकड़े को गेंद समझ बैठे। हालांकि अगले फ्रेम में गेंद भुवनेश्‍वर कुमार के पास जाती दिखी। भुवी ने गेंद हाथ में आती ही नॉन-स्‍ट्राइकर एंड पर खड़े मिशेल सैंटनर को रन-आउट करने की कोशिश की। अगली ही गेंद पर नीशम अपना विकेट गंवा बैठे। रोहित-राहुल की धमाकेदार बैटिंग154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की और पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 45 रन बनाए। कप्तान शर्मा और राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की और तेज गति से रन जोड़े। 14वें ओवर में राहुल छह चौके और दो छक्कों की मदद से 49 गेंदों में 65 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए वेंकटेश अय्यर ने कप्तान शर्मा के साथ पारी को आगे बढ़ाया। रोहित टिम साउदी की गेंद पर गलत शॉट खेलकर 36 गेंदों में 55 रन बनाकर आउट हो गए। पिछले मैच के हीरो सूर्यकुमार यादव भी बिना खाता खोले की साउदी के शिकार बन गए। ऋषभ पंत ने लगातार दो छक्के लगाकर 16 गेंदें शेष रहते 155 रन बना दिए। पंत और अय्यर 12-12 नाबाद रन बनाकर भारत को जीत दिलाई।

भास्कर क्रिकेट पॉडकास्ट:अश्विन दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर, टीम में अब एकजुटता नजर आ रही; सीरीज जीतने के बाद अब युवाओं को मिले मौका November 19, 2021 at 03:23PM

हिटमैन के जबरा फैन का VIDEO:सिक्योरिटी तोड़कर रोहित के पैर छूने मैदान में पहुंचा शख्स, सामने आकर लेट गया November 19, 2021 at 03:14PM

भुवी की गेंद और बल्ला टूटकर हवा में लहरा गया:VIDEO में देखें कैसे छक्का लगाने के चक्कर में नीशम के बल्ले के दो टुकड़े हुए November 19, 2021 at 03:16PM

सिक्सर किंग बने भारतीय कप्तान:जो धोनी और विराट नहीं कर पाए वो रोहित ने कर दिखाया, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने November 19, 2021 at 03:19PM

ग्रीन पार्क मैच का कमेंट्री पैनल जारी हुआ:गावस्कर इंग्लिश में करेंगे कमेंट्री जबकि गौतम गंभीर, पठान और लक्ष्मण हिंदी कमेंट्री पैनल में शामिल November 19, 2021 at 02:39PM

INDvNZ: सीरीज कब्जाने के बाद रोहित शर्मा ने किसे पहनाया जीत का सेहरा November 19, 2021 at 08:09AM

रांचीभारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने शुक्रवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बनाने के बाद कहा कि ओस के कारण परिस्थितियां अनुकूल नहीं थीं, लेकिन पूरी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को छह विकेट पर 153 रन ही बनाने दिये। फिर रोहित और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 117 रन की भागीदारी निभाकर टीम को आसान जीत की ओर अग्रसर किया। रोहित ने कहा, ‘मैच के दौरान (ओस के कारण) परिस्थितयां आसान नहीं थीं। पूरी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। बल्लेबाजी इकाई के रूप में हम न्यूजीलैंड की काबिलियत जानते हैं। पर हमें अपने स्पिनरों की क्षमता का भी पता है, मैं उनसे कहता रहा कि बस एक विकेट निकालकर हम उन पर लगाम कस सकते हैं।’ उन्होंने बेंच स्ट्रेंथ की तारीफ करते हुए कहा, ‘बेंच स्ट्रेंथ के खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं इसलिए मैदान पर खिलाड़ियों पर दबाव बना रहता है। मेरे लिए उन्हें खुलकर खेलने की आजादी देना अहम था। यह युवा टीम है जिसमें से काफी ने ज्यादा मैच नहीं खेले हैं।’ टी-20 श्रृंखला का अंतिम मैच रविवार को कोलकाता में खेला जाएगा तो टीम में बदलाव के बारे में रोहित ने कहा, ‘अभी कुछ नहीं सोचा है, टीम के लिए जो सही होगा, हम करने की कोशिश करेंगे।’ हर्षल पटेल ने पदार्पण के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया और 25 रन देकर दो विकेट चटकाए। इस पर रोहित ने कहा, ‘हर्षल पटेल कई बार ऐसा कर चुका है, वह कई वर्षों से प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल रहा है। वह जानता कि वह क्या करना चाहता है।’ प्लेयर ऑफ द मैच रहे हर्षल पटेल ने कहा, ‘इससे बेहतर पदार्पण की उम्मीद नहीं कर सकता था। प्रगति धीरे धीरे होती है और उस खिलाड़ी के लिए जो मेरी तरह इतना प्रतिभाशाली नहीं हो।’

गप्टिल ने विराट को पीछे छोड़ा, बने टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी November 19, 2021 at 06:09AM

रांचीन्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गप्टिल भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को पछाड़ते हुए बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। गप्टिल के 111 मैच में 3248 रन हो गए हैं जबकि कोहली के नाम 95 मैचों में 3227 रन हैं। गप्टिल का औसत 30 से थोड़ा ज्यादा का है जबकि कोहली उनसे इस मामले में कहीं आगे हैं जिनका औसत 52 का है। रोहित शर्मा इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। भारत की टी-20 सीरीज पर कब्जा नए हेड कोच राहुल द्रविड़ और टी-20 के नए कप्तान रोहित शर्मा की जोड़ी रंग दिखाने लगी है। इनकी अगुआई में टीम इंडिया ने पहली ही टी-20 सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। रांची में खेले गए सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हरा दिया है। भारतीय बोलर्स ने पहले कीवी टीम को छह विकेट पर 153 रन के औसत स्कोर पर रोक दिया। इसके बाद ओपनर रोहित (55 रन, 36 गेंद, 1 फोर, 5 सिक्स) और उनके नायब केएल राहुल (65 रन, 49 गेंद, 6 फोर, 2 सिक्स) ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 13.2 ओवर्स में 117 रन जोड़कर मैच को एकतरफा बना दिया। उन्होंने पावरप्ले में 45 और 10 ओवर्स में 79 रन जोड़े।

रोहित-राहुल की जोड़ी ने मचाया धमाल:पंत ने छक्के से भारत को बनाया विजेता, न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर टीम इंडिया ने जीती सीरीज November 19, 2021 at 08:49AM

सुरक्षा घेरा तोड़ रोहित शर्मा के सामने हो गया दंडवत, फैन की दीवानगी देख झेंप गए हिटमैन November 19, 2021 at 08:30AM

नई दिल्‍ली भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच दूसरे टी-20 मैच के दौरान इंडियन क्रिकेट टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा के एक फैन ने दीवानगी की सभी हदें पार कर दीं। 'हिटमैन' के इस प्रसंशक ने सिक्‍योरिटी तोड़ अचानक मैदान में दौड़ लगा दी। फिर रोहित शर्मा के पास जाकर दंडवत लेट गया। सलामी बल्‍लेबाज इस दीवानगी को देख थोड़ा झेंप गए। उन्‍होंने प्रसंशक से ऐसा नहीं करने और उठने की रिक्‍वेस्‍ट की। रोहित का यह प्रशंसक जमीन पर दोनों हाथ जोड़कर लेट गया। हालांकि, वह रोहित के पैर नहीं छू सका। सिक्‍योरिटी को अपनी तरफ आता देख वह झटपट उठ खड़ा हुआ और दोबारा दौड़कर दर्शकों में बैठ गया। कई लोगों ने इस लम्‍हे को कैमरे में कैद कर लिया। यह पहला मौका नहीं है जब रोहित को छूने या उनके पास जाने की किसी फैन ने ऐसी बेताबी दिखाई हो। इसके पहले भी कई मौकों पर रोहित के चाहने वाले उनसे मिलने के लिए सुरक्षा घेरे को तोड़ मैदान में घुस चुके हैं। गेंदबाजों की शानदार वापसी के साथ ही रोहित शर्मा और केएल राहुल के ताबड़तोड़ अर्धशतकों की बदौलत भारत ने शुक्रवार रांची में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड को तीन ओवर पहले ही सात विकेट से पटखनी दी। इस जीत के साथ ही तीन मैच की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 की अजेय बढ़त भी बना ली है। सीरीज का तीसरा मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डंस में रविवार को होगा, जो अब सिर्फ औपचारिकता बनकर ही रह गया है।

रांची में राहुल-रोहित का रौब, भारत ने न्यूजीलैंड को रौंदा, T-20 सीरीज पर जमाया कब्जा November 19, 2021 at 07:19AM

रांची गेंदबाजों की शानदार वापसी के बाद रोहित शर्मा और केएल राहुल के ताबड़तोड़ अर्धशतकों के बूते भारत ने शुक्रवार रात न्यूजीलैंड को तीन ओवर पहले ही सात विकेट से रौंदा। इस जीत के साथ ही तीन मैच की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 की अजेय बढ़त भी बना ली है। श्रृंखला का तीसरा मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डंस में रविवार को होगा, जो अब सिर्फ औपचारिकता बनकर ही रह गया है। याद हो कि जयपुर में खेले गए पहले टी-20 में भारत ने पांच विकेट से मैदान मारा था। रोहित-राहुल ने की चौके-छक्के की बारिश 154 रन के लक्ष्य के जवाब में भारतीय ओपनर्स कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान केएल राहुल ने पहले पिच समझने की कोशिश की। एक बार जम गेंद पर आंख जम गई तो मैदान के हर कोने में चौके-छक्के लगाए। ऐसा कोई कीवी गेंदबाज नहीं बचा जिसकी पिटाई नहीं हुई। राहुल ने 49 गेंद में 65 रन (6 चौके और 2 छक्के) तो रोहित शर्मा ने 36 गेंद में 55 रन (1 चौका और 5 छक्के) उड़ाए। वेंकटेश अय्यर और ऋषभ पंत 12-12 रन बनाकर नाबाद लौटे। न्यूजीलैंड ने दिया था 154 रन का लक्ष्य जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए थे। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज मार्टिल गप्टिल और डेरिल मिचेल ने 26 गेंदों में 48 रनों की साझेदारी की थी। भारतीय गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के कारण कीवी बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच सके। भारत की ओर से हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए। वहीं, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, अक्षर पटेल और आर अश्विन ने एक-एक विकेट लिया। हर्षल का दमदार डेब्यूआईपीएल के बीते सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से 15 मैचों में 32 विकेट लेकर बेस्ट बोलर बने हर्षल पटेल ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का भी दमदार आगाज किया। हर्षल ने अपनी धीमी गेंदों के बखूबी इस्तेमाल करते हुए न्यूजीलैंड के बैटर्स के लिए स्कोर करना मुश्किल कर दिया। उन्होंने अपने कोटे के चार ओवर्स में 13 डॉट गेंदें डालीं और केवल 25 रन की कीमत पर खतरनाक डेरिल मिचेल (31 रन, 28 गेंद) के अलावा कीवी इनिंग्स के टॉप स्कोरर ग्लेन फिलिप्स (34 रन, 21 गेंद) को भी पविलियन की राह दिखाई। वेंकटेश को फिर नहीं दी बोलिंगजयपुर टी-20 मैच में जब वेंकटेश ने बोलिंग नहीं कि तो मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के बैटर सूर्यकुमार यादव ने कहा था कि आप जल्द ही उन्हें बोलिंग करते देखेंगे। वेंकटेश नेट्स पर बोलिंग में काफी पसीना बहा रहे हैं। उम्मीद थी कि वेंकटेश रांची टी20 में गेंदबाजी करेंगे। हालांकि, शुरुआती ओवर्स में भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर के पिटने के बावजूद उनको बॉल नहीं थमाई गई। इससे यह सवाल गहरा गया कि क्या वेंकटेश सिर्फ एक फिनिशर के तौर पर टीम में रखे गए हैं।

टिम की कारगुजारी उजागर:सामने आए पेन के अश्लील मैसेज, जिनके कारण एशेज से ठीक पहले छोड़नी पड़ी कप्तानी November 19, 2021 at 06:00AM

बीसीसीआई ने भेजा राष्ट्रपति को आमंत्रण पत्र:ग्रीन पार्क आ सकते है राष्ट्रपति मैच देखने, सुरक्षा एजेंसी ने शहर पुलिस से मांगा ब्योरा November 19, 2021 at 06:18AM

BANvPAK: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को चार विकेट से हराया, T-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त November 19, 2021 at 03:44AM

ढाकापाकिस्तान ने 24 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद फखर जमां और खुशदिल शाह की 34-34 रन की पारियों और पांचवें विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी के दम पर तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के शुरुआती मैच में बांग्लादेश को चार विकेट से शिकस्त दी। पाकिस्तान को आखिरी तीन ओवर में 32 रन चाहिए थे। शादाब खान 10 गेंद में नाबाद 21 और मोहम्मद नवाज ने आठ गेंद में नाबाद 18 रन की तेजतर्रार पारी खेलकर टीम की जीत सुनिश्चित की। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 127 रन बनाए। पाकिस्तान ने चार गेंद शेष रहते शादाब के छक्के के साथ छह विकेट पर 132 रन बनाकर जीत दर्ज की। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने सधी हुई शुरूआत की, लेकिन तीसरे ओवर में मुस्ताफिजूर रहमान (26 रन पर एक विकेट) ने विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (11) को बोल्ड कर दिया। अगले ओवर में तस्कीन अहमद (31 रन पर दो विकेट) ने कप्तान बाबर आजम (07) का चलता किया। हैदर अली और शोएब मलिक खाता खोले बगैर आउट हो गये, जिससे पावरप्ले में टीम का स्कोर चार विकेट पर 24 रन था। इसके बाद फखर और खुशदिल ने संभल कर खेलते हुए, टीम की जीत की नींव रखी। इससे पहले बांग्लादेश को भी खराब शुरुआत मिली थी। टी20 विश्व कप में लगातार छह हार का सामना करने वाली यह टीम सात विकेट पर 127 रन ही बना सकी। मैन ऑफ द मैच तेज गेंदबाज हसन अली (23 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं दिया। बांग्लादेश की शुरुआती भी खराब रही थी। टीम ने नौ ओवर में 40 रन पर चार विकेट गंवा दिये थे। अफीफ हुसैन ने टीम के सर्वाधिक 36 जबकि मेहदी हसन ने नाबाद 30 रन की पारी खेली। श्रृंखला का दूसरा मुकाबला शनिवार को है। पाकिस्तान ने बांग्लादेश को चार विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त

IPL में किया कमाल, अब टीम इंडिया में मचाएंगे धमाल, न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में मिला हर्षल पटेल को मौका November 19, 2021 at 03:19AM

रांची इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में कमाल करने वाले हर्षल पटेल ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत कर रहे हैं। रांची में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनैशनल मैच से पहले टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत आगरकर ने उन्हें भारतीय टीम की कैप सौंपी। पटेल आईपीएल के इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए उन्होंने 32 विकेट लिए थे। टॉस के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि मोहम्मद सिराज, जिनके पिछले मैच में चोट लग गई थी, के स्थान पर पटेल को मौका दिया गया है। रोहित ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि ओस को देखते हुए यह सही फैसला है। न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज में भारतीय टीम प्रबंधन आईपीएल के सितारों को मौका दे रहा है। पिछले मैच में वेंकटेश अय्यर को मौका मिला था। अय्यर से हालांकि गेंदबाजी नहीं करवाई गई थी। उम्मीद की जा रही है कि आज रोहित शर्मा मध्य प्रदेश के इस खिलाड़ी के इस हुनर को भी आजमाएंगे। हर्षल पटेल ने आईपीएल के यूएई चरण में भी कमाल की बोलिंग की थी। उन्होंने अपनी गति परिवर्तन से विपक्षी टीम को खूब परेशान किया था। ऐसा लग रहा था कि पटेल को टी20 वर्ल्ड कप की टीम में चुना जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। टीम प्रबंधन के इस फैसले की काफी आलोचना भी हुई। आज के मैच की बात करें तो पटेल को मोहम्मद सिराज को मौका दिया गया है। सिराज पिछले मैच में चोटिल हो गए थे। इस सीरीज में दोनों टीमों के कई बड़े खिलाड़ी आराम कर रहे हैं ऐसे में युवाओं के पास प्रतिभा दिखाने का मौका है। भारत प्लेइंग इलेवन रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल

IND vs NZ LIVE: सीरीज जीतने उतरी टीम इंडिया, न्यूजीलैंड की धमाकेदार शुरुआत November 19, 2021 at 03:26AM

India vs New Zealand: भारत बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा टी20 इंटरनैशनल, रांची

कोई बच्चा भी ऐसे आउट नहीं होता:शोएब मलिक की हुई जग हंसाई, लापरवाही के चलते बांग्लादेश के खिलाफ हुए रन आउट; VIDEO वायरल November 19, 2021 at 02:30AM

IND v NZ LIVE: भारत और न्यूजीलैंड के बीच निर्णायक मैच, यहां देखें जोरदार रोमांच November 19, 2021 at 02:25AM

रांची इंडिया-न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरिज का दूसरा मैच शुक्रवार को रांची के जेएससीए स्टेडियम में हो रहा है। इस ग्राउंड में चार साल बाद हो रहे इंटरनेशनल मैच को लेकर रांची में क्रिकेट प्रेमियों के बीच जबरदस्त उत्साह है। बाहर के राज्यों और शहरों से भी हजारों लोग इस मैच के गवाह बनने पहुंचे हैं। तीन मैच की सीरीज में भारत 1-0 से आगे चल रहा है। यहां देखें लाइव कमेंट्री टीम में हो सकता है एक बदलावनिचला मध्यक्रम भी कप्तान रोहित के लिए चिंता का विषय है और ऐसे में देखना होगा कि क्या वह बल्लेबाजी क्रम में बदलाव कर सकते हैं। खिलाड़ियों को अधिक मौका देने की प्रतिबद्धता जता चुके रोहित के हालांकि सिर्फ एक मैच के बाद बल्लेबाजी क्रम में छेड़छाड़ की संभावना कम है। न्यूजीलैंड की पारी के अंतिम ओवर में मिचेल सैंटनर के शॉट पर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को हाथ में चोट लगी थी और उनका खेलना संदिग्ध है। आईपीएल में धूम मचाने वाले आवेश खान को डेब्यू का मौका मिल सकता है। आईसीसी टी-20 रैंकिंग्स भारत- 4 न्यूजीलैंड -3 आमने-सामने:कुल मैच: 18 भारत जीता: 7 न्यूजीलैंड जीता: 9 टाई : 2 पिच व मौसम जेएससीए स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मदद करती है। मैदान बड़ा है लेकिन आउटफील्ड तेज होने के कारण रन यहां बनते हैं। ओस यहां भी असर दिखाएगी। टॉस जीतने वाला कप्तान बाद में बैटिंग करना ही पसंद करेगा। नंबर्स गेम 10 टी-20 मैच टीम इंडिया ने खेले हैं रोहित शर्मा की अगुआई में घरेलू मैदान पर। अभी तक सिर्फ एक बार ही रोहित को हार का सामना करना पड़ा है।

INDvNZ: आज टीम इंडिया में हो सकता है एक बड़ा बदलाव, क्या डेब्यू करेगा IPL का यह सुपरस्टार? November 19, 2021 at 02:14AM

रांची टीम इंडिया आज न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे टी20 मैच में जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरेगा। साथ ही उसे अपने मध्यक्रम के बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी जोड़ी की अच्छी शुरुआत करते हुए बुधवार को जयपुर में न्यूजीलैंड को पहले टी-20 में पांच विकेट से हराया। अब इनका इरादा सीरीज जीत के साथ ‘नए युग’ में टीम इंडिया को प्रवेश कराने का होगा। टीम में हो सकता है एक बदलावनिचला मध्यक्रम भी कप्तान रोहित के लिए चिंता का विषय है और ऐसे में देखना होगा कि क्या वह बल्लेबाजी क्रम में बदलाव कर सकते हैं। खिलाड़ियों को अधिक मौका देने की प्रतिबद्धता जता चुके रोहित के हालांकि सिर्फ एक मैच के बाद बल्लेबाजी क्रम में छेड़छाड़ की संभावना कम है। न्यूजीलैंड की पारी के अंतिम ओवर में मिचेल सैंटनर के शॉट पर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को हाथ में चोट लगी थी और उनका खेलना संदिग्ध है। आईपीएल में धूम मचाने वाले आवेश खान को डेब्यू का मौका मिल सकता है। वेंकटेश पर लेना होगा फैसला पहले टी-20 मैच में रोहित की कप्तानी अच्छी रही, लेकिन वेंकटेश अय्यर को बोलिंग अटैक पर नहीं लाना कई लोगों को हैरान कर गया। हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के बाद अब टीम इंडिया उनके विकल्प के तौर पर पेस बोलिंग ऑलराउंडर की तलाश कर रहा है। अब देखना होगा कि दूसरे टी-20 में रोहित वेंकटेश से बोलिंग कराते हैं या नहीं। यदि एक बार फिर वेंकटेश को बोलिंग नहीं मिलती है तो ऐसे में उनकी टीम में भूमिका संदेह में रहेगी। यदि सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर उन्हें टीम में रखा गया है तो ऐसे में और भी कई विकल्प हैं। भारत की संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज/आवेश खान न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग XI: मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, टिम सीफर्ट, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी (कप्तान), टॉड एस्टल, लॉकी फर्ग्युसन, ट्रेंट बोल्ट

भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची कानपुर:सभी खिलाड़ी 3 दिन तक रहेंगे क्वारंटाइन, नहीं निकल पाएंगे होटल से बाहर November 19, 2021 at 01:29AM

धोनी के घर में मैच, क्या टीम इंडिया का हौसला बढ़ाने स्टेडियम आएंगे 'रांची के राजकुमार' November 19, 2021 at 01:10AM

रांची इंडिया-न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरिज का दूसरा मैच शुक्रवार को रांची के जेएससीए स्टेडियम में शाम सात बजे से शुरू होगा। इस ग्राउंड में चार साल बाद हो रहे इंटरनेशनल मैच को लेकर रांची में क्रिकेट प्रेमियों के बीच जबरदस्त उत्साह है। बाहर के राज्यों और शहरों से भी हजारों लोग इस मैच के गवाह बनने पहुंचे हैं। शहर के तमाम होटल्स पूरी तरह बुक हैं। स्टेडियम पहुंचेंगे धोनी!यह पहली बार है, जब रांची में खेले जा रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इस शहर के लाडले महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर नहीं होंगे। धोनी रांची में ही मौजूद हैं और उम्मीद की जा रही है कि वह मैच देखने स्टेडियम पहुंचेंगे। धोनी के रांची के सिमलिया स्थित फॉर्म हाउस के बाहर भी सुबह से ही उनके फैंस मौजूद हैं। दोपहर तीन बजे से शुरू हुई एंट्रीजेएससीए स्टेडियम में दोपहर तीन बजे से दर्शकों का प्रवेश शुरू हो गया है। झारखंड सरकार ने 39 हजार दर्शक क्षमता वाले इस स्टेडियम में शत-प्रतिशत सीटों पर ऑक्यूपेंसी की इजाजत दे दी है। उम्मीद की जा रही है कि इस मुकाबले के दौरान स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा होगा। ईशान किशन का भी होम ग्राउंडहालांकि रांची के लोगों को उम्मीद है कि टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में झारखंड के ईशान किशन को मौका मिलेगा। न्यूजीलैंड की टीम ने शुक्रवार सुबह स्टेडियम पहुंचकर लगभग तीन घंटे तक प्रैक्टिस की। भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने गुरुवार शाम को ही पिच का मुआयना किया था। दोनों टीमों के खिलाड़ी रांची के कडरू मोड़ स्थित होटल रैडिसन ब्लू में ठहराए गए हैं। टीमें शाम साढ़े पांच यहां से स्टेडियम के लिए रवाना होंगी। सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्थास्टेडियम में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पांच सौ से ज्यादा पुलिसकर्मियों के अलावा सैकड़ों प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड्स की तैनाती की गई है। किसी भी अवांछित या संदिग्ध गतिविधि पर निगरानी के लिए पुलिस ने ड्रोन लगाए हैं। स्टेडियम जाने वाले रास्तों पर भी सीसीटीवी लगाए गए हैं। जेएससीए के सचिव संजय सहाय ने बताया कि स्टेडियम में दर्शकों के प्रवेश को लेकर जो नियम बनाए गए हैं, उसके अनुसार उन्हें कोविड टीकाकरण के कम से कम एक डोज का सर्टिफिकेट या 15 नवंबर के बाद की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी।

चंडीगढ़ से रांची पहुंचा धोनी का जबरा फैन राम बाबू:12 साल से महेंद्र सिंह धोनी हर मैच का दिलाते हैं पास, दोस्तों से पैसे मांग टीम इंडिया को चीयर करने पहुंचते हैं स्टेडियम November 18, 2021 at 10:36PM

ग्रीनपार्क में कुत्ते बनते है इंटरनेशनल मैच चर्चा का विषय:अभी से मैदान में आतंक मचाते दिखे आवारा कुत्ते, पिछली बार पुलिस वाले तैनात किये गए थे इनको रोकने के लिए November 18, 2021 at 11:33PM