Thursday, January 27, 2022

'विराट के उत्तराधिकारी के लिए भारत के पास 4-5 विकल्प मौजूद', ब्रेट ली की राय January 27, 2022 at 01:21AM

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) का मानना है कि भारत के पास ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो टेस्ट में बतौर कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह ले सकते हैं। कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज (India vs South Africa Test Series) में मिली 1-2 से हार के बाद टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी भी छोड़ दी थी। इसके बाद से ही यह सवाल उठने लगा है कि आखिर कौन टेस्ट में विराट कोहली की जगह (Who Will Replace ) लेगा। रोहित शर्मा (), जो सीमित ओवरों की टीम के कप्तान हैं, को इस दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा है। हालांकि रोहित के साथ फिटनेस से जुड़ी समस्याएं हैं और यह एक बड़ा सवाल हो सकता है। केएल राहुल (KL Rahul), जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम की कप्तानी की थी, का प्रदर्शन प्रभावशाली नहीं रहा। भारत को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद राहुल ने सीमित ओवरों में भी टीम की कप्तानी की लेकिन भारत को तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का नाम भी सामने आ रहा है। महान स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) ने भारतीय टीम प्रबंधन से गुजारिश की थी कि वह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तान बनाए और जसप्रीत बुमराह (Bumrah) को उनकी सरपरस्ती में भविष्य के लिए तैयार करे। ली ने कहा कि वह हाल के वक्त में वह भारतीय क्रिकेट पर अधिक ध्यान नहीं दे पाए हैं। उन्होंने कहा कि जारी बिग बैश लीग (Big Bash League) और हाल ही में समाप्त हुई एशेज के चलते वह कोहली के अचानक लिए इस फैसले पर कोई राय नहीं दे सकते। उन्होंने आगे कहा कि अगले टेस्ट कप्तान के लिए भारतीय टीम के पास कई विकल्प हैं। उन्होंने कहा कि 4-5 ऐसे नाम हैं जो इसी वक्त इस भूमिका को निभाने के लिए तैयार हैं। ब्रेट ली (Brett Lee) ने कहा, 'यह पूरी तरह विराट कोहली (Virat Kohli) का फैसला है। मैं ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग और एशेज पर ध्यान लगा रहा था। मैं इस बारे में ज्यादा नहीं कह सकता। यह पूरी तरह से विराट पर निर्भर करता है। मुझे लगता है कि अभी चार-पांच ऐसे खिलाड़ी हैं जो टेस्ट में टीम की कप्तानी संभालने के लिए तैयार हैं, आगे क्या होगा यह तो वक्त ही बताएगा।' उन्होंने न्यूज18 के साथ बातचीत में कहा, 'यह अब भारतीय टीम प्रबंधन पर निर्भर करता है, मेरी राय में चार-पांच ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस काम को कर सकते हैं।' दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में शुमार रहे ब्रेट ली ने 76 टेस्ट मैचों में कुल 380 विकेट लिए। वहीं 221 वनडे इंटरनैशनल मैचों में उनके नाम 380 विकेट रहे।

बिग बैश के सेमीफाइनल में विवाद:सिडनी सिक्सर्स ने आखिरी गेंद से पहले खिलाड़ी बदले; मार्क वॉ ने कहा-यह नियमों में है पर, खेल की भावना में नहीं January 26, 2022 at 11:19PM

ब्रेट ली को नहीं पसंद पेसर्स का आराम करना, बोले- उन्हें तो हर मैच खेलना चाहिए January 26, 2022 at 10:44PM

मस्कट: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) पेसर्स के लिए वर्कलोड मैनेजमेंट (Work load management) स्कीम के पूरी तरह खिलाफ हैं जो बिजी इंटरनेशनल कैलेंडर में एक चलन बन गया है। व्यस्त कार्यक्रम के अलावा कोविड-19 महामारी के बीच ‘बायो-बबल’ (covid-19 bio bubble) की जिंदगी का असर भी क्रिकेटरों पर पड़ा है, जिससे उन्हें खेल से दूर रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। ली ने यहां ‘लीजेंड्स क्रिकेट लीग’() के मौके पर कहा, ‘मैं इस आराम देने के नियम के खिलाफ हूं। मुझे गेंदबाजों को आराम देना पसंद नहीं है, मैं गेंदबाजों को प्रत्येक मैच खेलते देखना पसंद करूंगा।’ मोहम्मद शमी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सफेद गेंद की श्रृंखला में नहीं खेले, जिसमें भारत को 0-3 से हार का सामना करना पड़ा। चयनकर्ताओं ने शमी और जसप्रीत बुमराह की भारतीय तेज गेंदबाजी जोड़ी को वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी घरेलू श्रृंखला के लिए भी आराम दिया है, जिसमें तीन वनडे और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच शामिल हैं, लेकिन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ली ने कहा कि एक तेज गेंदबाज को सिर्फ तभी आराम दिया जाना चाहिए, जब उसे कोई चोट हो। ली ने कहा, ‘अगर वे चोट से जूझ रहे हों तभी यह (आराम देना) ठीक है। लेकिन मैं तेज गेंदबाजों को कड़ी मेहनत करते और हर वक्त खेलते हुए देखना चाहता हूं।’ दक्षिण अफ्रीका से भारत को टेस्ट में मिली हार के बारे में बात करते हुए ली ने कहा कि उन्हें लगता है कि यह उम्मीद के विपरीत रहा क्योंकि यह वही टीम थी जिसने ऑस्ट्रेलिया को उसकी मांद में हराया था और फिर इंग्लैंड के खिलाफ भी 2-1 से बढ़त बना ली थी। उन्होंने कहा, ‘देखिए, कभी कभार ऐसा होता है। वे काफी अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में वे जिस तरह से खेले, उसकी घरेलू सरजमीं पर उसे हरा दिया और फिर इंग्लैंड में...।’ ली ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय दुनिया की नंबर एक टीम है, लेकिन भारत बहुत अच्छी टेस्ट टीम रही है। दक्षिण अफ्रीका में ऐसा हुआ कि मेजबान टीम ने अपनी सरजमीं पर वास्तव में काफी शानदार श्रृंखला खेली।’

गोल्डन गर्ल अवनि का गेम्स में नहीं लगता था मन:सपने में भी नहीं सोचा था कभी राइफल को हाथ लगाऊंगी, रोड एक्सीडेंट ने बदल दी जिंदगी January 26, 2022 at 10:27PM

कोच जस्टिन लैंगर को ऑस्ट्रेलिया ने दिया बड़ा सम्मान, बेहद खास लिस्ट में हुए शामिल January 26, 2022 at 11:54PM

मेलबर्न: पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज और ऑस्ट्रेलिया के वर्तमान मुख्य कोच (Justin Langer) को गुरुवार को में शामिल किया गया। लैंगर के अलावा पूर्व तेज गेंदबाज और महिला टीम की कप्तान (Raelee Thompson) को भी हॉल ऑफ फेम में जगह मिली है। सीए के सीईओ निक हॉकले ने कहा, ‘रायली और लैंगर 1996 में स्थापित ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट हॉल ऑफ फेम के क्रमश: 58वें और 59वें नंबर पर शामिल हुए हैं।’ 29 साल पहले टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले लैंगर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 45.27 की औसत से 7,696 रन बनाए। उन्होंने अपने करियर के पहले साल तीसरे नंबर पर खेले, जिसमें 1999 में होबार्ट में पाकिस्तान को हराने के लिए 369 रनों का पीछा करने के लिए एडम गिलक्रिस्ट के साथ प्रसिद्ध साझेदारी भी शामिल थी। हॉकले ने कहा, ‘वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के कोच के रूप में और हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य कोच के रूप में जस्टिन लैंगर का ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पर जबरदस्त प्रभाव पड़ा है।’ लैंगर 2001 में शीर्ष क्रम में चले गए, जहां उन्होंने मैथ्यू हेडन के साथ टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की सबसे सफल ओपनिंग साझेदारी की थी। इस जोड़ी ने 122 टेस्ट पारियों में 51.53 की औसत से 6,081 रन बनाए, जिसमें 14 शतक शामिल हैं। उन्होंने 18 साल के करियर में आठ वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैच भी खेले और पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया, मिडलसेक्स और समरसेट के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला, जिसमें 50.23 की औसत से 28,382 रन बनाए। पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया और पर्थ स्कॉर्चर्स के कोच के रूप में सफल कार्यकाल के बाद, लैंगर को मई 2018 में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त किया गया और उन्हें आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 का खिताब और 2019 और 2021/22 में एशेज को बनाए रखने में मदद की।