Friday, July 3, 2020

पीवी सिंधु ने कहा- खिलाड़ी सिर्फ खेल को एंजॉय करें, उन्हें हार और जीत के बारे में नहीं सोचना चाहिए July 03, 2020 at 07:47PM

भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने कहा कि खिलाड़ियों को जीत और हार के बारे में ज्यादा सोचना नहीं चाहिए। उन्हें सिर्फ खेल को एंजॉय करना चाहिए। ओलिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट सिंधु ने शुक्रवार को फिट इंडिया के प्रोग्राम को संबोधित किया था। इस दौरान खेल मंत्री किरन रिजिजू और इंडियन फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री भी थे।

अपनी स्पीच में सिंधु ने स्कूली बच्चों को जीवन में खेल का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि व्यक्ति के जीवन में घर से लेकर स्कूल तक, किसी न किसी रूप में खेल होना बहुत जरूरी है। फिट रहने के लिए खेल जरूरी हैं।

फिट रहने के लिए 45 मिनट प्रैक्टिस काफी
ऐसा भी नहीं होना चाहिए कि आप घंटों तक प्रैक्टिस ही करते रहें। फिट रहने के लिए किसी भी उम्र के व्यक्ति के लिए 45 मिनट से 1 घंटे का अभ्यास काफी है। साथ ही हर खेल के खिलाड़ी के लिए फिटनेस जरूरी है। फिजिकल और मेंटल ट्रेनिंग के साथ ही एंड्यूरेंस, एजिलिटी और वेट ट्रेनिंग भी जरूरी है।

माता- पिता का सपोर्ट बहुत जरूरी
सुनील छेत्री ने कहा, ‘‘आजकल के बच्चों के लिए जरूरी है कि वे खेल को करियर के रूप में चुनें। इसमें माता-पिता का सपोर्ट जरूरी है। बच्चों को इच्छा के अनुसार ही खेल को चुनना चाहिए। मेरे माता-पिता ने मेरा सपोर्ट किया, तभी मैं अपनी प्रतिभा को सामने रख पाया।’’

खेल से अनुशासन आता है
छेत्री ने कहा, ‘‘जब कोई खेलने की प्रैक्टिस शुरू करता है, तो वह धीरे-धीरे अनुशासित होने लगता है। साथ ही सोच में भी बदलाव आने लगता है। आप बेहतर सोचना शुरू करते हैं। हम खेल की वजह से बेहतर व्यक्ति बनते हैं, इसलिए खेल को कभी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। अच्छे खिलाड़ी बनने के लिए अच्छी नींद लेना और संतुलित भोजन लेना भी जरूरी है।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सिंधु ने पिछले साल वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप खिताब जीता था। यह उपलब्धि हासिल करने वाली वे देश की पहली खिलाड़ी हैं।

माइकल जैक्सन का पुनर्जन्म? वीरू ने शेयर किया वीडियो July 03, 2020 at 07:10PM

नई दिल्लीटीम इंडिया के पूर्व धुरंधर ओपनर सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। वह फैंस के साथ फोटो-वीडियो शेयर करते हैं। उन्होंने शनिवार को भी एक वीडियो शेयर किया जिसमें एक शख्स माइकल जैक्सन के अंदाज में जबर्दस्त डांस करता नजर आ रहा है। कोरोना वायरस के कारण भारतीय क्रिकेट और इससे जुड़ी गतिविधियों पर फिलहाल ब्रेक लगा हुआ है। ऐसे में क्रिकेट जगत की दिग्गत हस्तियां सोशल मीडिया पर अपने फैंस से जुड़ रही हैं। पढ़ें, करियर में 104 टेस्ट, 251 वनडे और 19 टी20 इंटरनैशनल मैच खेलने वाले सहवाग ने शनिवार को एक वीडियो फेसबुक पेज पर शेयर किया। इस वीडियो में एक शख्स कमाल का डांस करता नजर आ रहा है। सहवाग ने उसे माइकल जैक्सन से जोड़ा और लिखा, 'माइकल जैक्सन का पुनर्जन्म।' 41 वर्षीय सहवाग ने 104 टेस्ट मैच में 8586 रन, 251 वनडे में 8273 रन और 19 टी20 इंटरनैशनल मैचों में कुल 394 रन बनाए। उनके नाम टेस्ट में 23 शतक और 32 अर्धशतक हैं। 'किंग ऑफ पॉप' से मशहूर जैक्सन अमेरिका के पॉप सिंगर थे। उनकी मौत 25 जून, 2009 को उनके लॉस एंजिलिस के घर में हार्ट अटैक से हुई थी।

कोहली ने जिम करते हुए वीडियो शेयर किया; लिखा- पावर स्नैच एक्सरसाइज सबसे ज्यादा पसंद, इसे रोज करना चाहूंगा July 03, 2020 at 07:08PM

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली लॉकडाउन में भी फिटनेस का ध्यान रख रहे हैं। कोहली ने शुक्रवार को जिम करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वे डेडलिफ्ट (वजन उठाना) एक्सरसाइज करते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कैप्शन के जरिए पावर स्नैच को अपनी सबसे पसंदीदा एक्सरसाइज बताई है।

कोहली ने ट्वीट में लिखा- यदि कोई मुझे हर रोज कोई एक पसंदीदा एक्सरसाइज करने के लिए कहेगा, तो मैं पावर स्नैच को चुनुंगा। यह एक्सरसाइज में रोज करना पसंद करूंगा।

कोहली के चैलेंज को पंड्या भाइयों ने पूरा किया
हाल ही में कोहली ने फ्लाई पुश-अप लगाते हुए एक वीडियो शेयर किया था। इसके बाद हार्दिक पंड्या और उनके भाई क्रुणाल ने कोहली के चैलेंज को एक्सेप्ट करते हुए फ्लाई पुश-अप लगाते हुए वीडियो शेयर किए थे।

भारतीय कप्तान ने आईपीएल में सबसे ज्यादा 5412 रन बनाए
कोहली ने 86 टेस्ट में 53.62 की औसत से 7240 रन बनाए हैं। उन्होंने 27 शतक भी लगाए हैं। उनके नाम 248 वनडे में 11867 और 81 टी-20 में 2794 रन हैं। कोहली ने आईपीएल के 177 मैच में अब तक सबसे ज्यादा 5412 रन बनाए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली लॉकडाउन में भी फिटनेस का ध्यान रख रहे हैं। वे लगातार एक्सरसाइज करते हुए वीडियो शेयर कर रहे हैं।

जयपुर में 350 करोड़ रुपए की लागत से 100 एकड़ में बनेगा स्टेडियम, 75 हजार दर्शक देख सकेंगे मैच; डिजाइन भी तय हुआ July 03, 2020 at 06:05PM

राजस्थान में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनने जा रहा है। इसका डिजाइन भी फाइनल कर लिया गया। 100 एकड़ में बनने वाले इस स्टेडियम की लागत करीब 350 करोड़ रुपए आएगी। यह जानकारी राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) के सचिव महेंद्र शर्मा ने दी है। उन्होंने बताया कि स्टेडियम की कैपेसिटी 75 हजार दर्शकों की होगी।

अहमदाबाद के मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम और ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न स्टेडियम के बाद यह तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम होगा। मोटेरा की कैपेसिटी 1.10 लाख दर्शकों की है, जबकि मेलबर्न स्टेडियम में 1.02 लाख लोग बैठकर मैच का मजा ले सकते हैं।

चौंप गांव में जमीन फाइनल
आरसीए स्टेडियम के लिए चौंप गांव में 41.47 हेक्टेयर (करीब 100 एकड़) जमीन फाइनल कर ली गई है। इसमें इंडोर गेम्स की सुविधा, कई खेलों के लिए ट्रेनिंग अकादमी, क्लब हाउस, 4 हजार कारों के लिए पार्किंग बनाई जाएगी।

दो प्रैक्टिस ग्राउंड अलग से होंगे
स्टेडियम में दो अलग से प्रैक्टिस ग्राउंड भी होंगे, जिसमें रणजी मैच कराए जा सकेंगे। दर्शकों के लिए दो रेस्टोरेंट, खिलाड़ियों के लिए इंटनेशनल लेवल की 30 प्रैक्टिस नेट और मीडिया के लिए 250 सीटों का प्रेस कॉन्फ्रेंस रूम अलग से होगा।

कहां से आएंगे 350 करोड़

  • 90 करोड़ बीसीसीआई पर बकाया
  • 100 करोड़ बोर्ड देता है ग्रांट
  • 100 करोड़ रुपए लोन लेगा
  • 60 करोड़ रुपए स्टेडियम के कॉरपोरेट बॉक्स बेचकर इकट्ठा होंगे

ये होंगी फैसिलिटीज

  • अंतरराष्ट्रीय स्तर का मेन ग्राउंड
  • दो प्रैक्टिस ग्राउंड, जिसमें रणजी मैच भी हो सकें
  • वर्ल्ड क्लास क्रिकेट एकेडमी
  • क्लब हाउस

2 चरणों में बनेगा स्टेडियम
आरसीए स्टेडियम को दो चरणों में बनाया जाएगा। पहले चरण में 45 हजार दर्शकों की कैपेसिटी होगी, जबकि दूसरे चरण में इसकी कैपेसिटी बढ़ाकर 75 हजार दर्शकों की कर दी जाएगी। काम शुरू होने के बाद 24 महीने में स्टेडियम का पहला फेज पूरा कर लिया जाएगा।

100 करोड़ रु. ग्रांट के लिए बीसीसीआई को लेटर लिखा
आरसीए के मुख्य संरक्षक सीपी जोशी और आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत के सामने फर्म मेहता एंड एसोसिएट्स एलएलपी ने इस इंटरनेशनल स्टेडियम का डिजाइन का फॉर्मेट पेश किया। जोशी के घर मीटिंग में डिजाइन फाइनल हुआ। आरसीए ने बीसीसीआई को 100 करोड़ रुपए ग्रांट के लिए लेटर भी लिखा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्टेडियम में दो अलग से प्रैक्टिस ग्राउंड भी होंगे, जिसमें रणजी मैच कराए जा सकेंगे। जयपुर के पास चौंप गांव में जमीन फाइनल कर ली गई है।

क्रिकेटर जो अखबार के लिए भेजता था गलत रेकॉर्ड July 03, 2020 at 05:21PM

नई दिल्लीक्रिकेटर जब कोई रेकॉर्ड लिखते हैं या बताते हैं तो उनका भरोसा करना सहज होता है लेकिन एक ऐसा खिलाड़ी भी रहा जो अखबार में गलत रेकॉर्ड्स भेजता था। हैरानी की बात है लेकिन ऐसा वह सिर्फ शरारत के तौर पर करते थे। उस क्रिकेटर का नाम था पीटर रिचर्ड्सन। 4 जुलाई 1931 को जन्मे डेली टेलीग्राफ में शरारत के तौर पर गलत क्रिकेट रेकॉर्ड्स भेजते थे। वह ये रेकॉर्ड्स ब्रिटेन के जाने-माने पत्रकार ईडब्लू स्वैंटन को भेजा करते थे ताकि वह इन्हें अखबार में प्रकाशित कराएं। हालांकि उनकी शरारतें काफी मशहूर हो गई थीं। पढ़ें, रिचर्ड्सन ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट भी खेला। उन्होंने 1956 से 1963 तक इंग्लिश टीम का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने करियर के शुरुआती 16 टेस्ट मैचों में 5 शतक भी लगाए जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 1956 में ओल्ड ट्रैफर्ड में 104 रन की शतकीय पारी भी शामिल है। पीटर अपने भाई डिक रिचर्ड्सन के साथ क्रिकेट भी खेले। वह साल 1957 में वॉरसेस्टरशायर और केंट टीम से भी खेले। पीटर रिचर्ड्सन ने करियर में 34 टेस्ट मैच खेले। उन्होंने 56 पारियों में कुल 2061 रन बनाए, इसके अलावा 3 विकेट भी लिए। उन्होंने 454 फर्स्ट क्लास मैच भी खेले जिनमें कुल 26055 रन बनाए और 11 विकेट लिए। फरवरी 2017 में 85 साल की उम्र में उनका निधन हो गया।

चैंपियंस लीग में जगह बनाने को टीमों के बीच कड़ी जंग July 03, 2020 at 05:36PM

लंदनलीस्टर सिटी और चेल्सी के उतार-चढ़ाव वाले प्रदर्शन के अलावा मैनचेस्टर सिटी और वॉल्व्स के लगातार अच्छे खेल से इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 17 जून को फिर से शुरू होने के बाद में जगह बनाने को लेकर जंग कड़ी हो गई है। अंतिम दो या तीन स्थानों के लिए इन टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। आलम यह है कि तीसरे स्थान पर काबिज लीस्टर और छठे स्थान के वॉल्व्स के बीच केवल तीन अंक का अंतर है और अब केवल छह दौर के मैच बचे हुए हैं। लीस्टर के 55, चेल्सी के 54 तथा मैनचेस्टर यूनाइटेड और वॉल्वस के समान 52 अंक हैं। पढ़ें, ऐसे में लीस्टर बनाम मैनचेस्टर यूनाइटेड तथा चेल्सी बनाम वॉल्व्स मैच अहम बन गए हैं। प्रीमियर लीग का सत्र 26 जुलाई को समाप्त होगा और तब यह भी पता चल जाएगा कि पांचवें स्थान की टीम चैंपियंस लीग में जगह बना पाएगी या नहीं क्योंकि दूसरे स्थान पर काबिज मैनचेस्टर सिटी पर यूरोपीय लीग में खेलने पर दो साल का प्रतिबंध लगा है लेकिन उसने इस फैसले के खिलाफ खेल पंचाट में अपील की है।

खिलाड़ी एक-दूसरे के पास ना जाएं इस कारण मैदान को 12 बॉक्स में बांटा, हर खिलाड़ी का अपना बॉक्स July 03, 2020 at 04:28PM

कोरोना के कारण अर्जेंटीना में 100 दिन से फुटबॉल बंद है। ऐसे में दो क्लब ने वापसी को लेकर नया नियम बनाया। वेंडे हुमो एफसी और लॉस मिस्मोस के बीच 5-ए साइड मैच खेला गया। दोनों टीम में 5-5 खिलाड़ी थे। मैदान को 12 बॉक्स में बांटा गया। कोई खिलाड़ी ड्रिब्लिंग-डिफेंड करते समय अपने बॉक्स से बाहर नहीं आ सकता।

बाहर आने पर विपक्षी टीम को पेनल्टी मिलती है। इसका मकसद डिस्टेंसिंग के साथ खेल हो सके। देश के नियम के अनुसार अधिकतम 10 लोग आउटडोर एक्टिविटी में शामिल हो सकते हैं।

ला लिगा में रियाल मैड्रिड की लगातार छठी जीत
स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में रियाल मैड्रिड ने गेटाफे को 1-0 से हराकर लगातार 6वीं जीत दर्ज की। कप्तान सर्जियो रामोस ने पेनल्टी पर गोल किया। उन्होंने लगातार 21वीं बार पेनल्टी पर गोल किया। रियाल के 33 मैचों में 74 पॉइंट हैं और वह टॉप पर है। दूसरे नंबर की बार्सिलोना के 70 पॉइंट हैं। दोनों ही टीमों के 5-5 मैच होने हैं। ऐसे में रियाल ने खिताब की रेस में खुद को आगे कर लिया है।

प्रीमियर लीग का खिताब जीत चुकी लिवरपूल 4-0 से हारा
वहीं, इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) का खिताब जीत चुकी लिवरपूल की टीम को मैनचेस्टर सिटी ने 4-0 से हराया। उनके लिए डी ब्रुएन, स्टर्लिंग और फोडेन ने गोल किया। लिवरपूल के चेंबरलेन ने 66वें मिनट में ओन गोल किया। मैच से पहले मैनचेस्टर सिटी ने चैंपियन लिवरपूल के खिलाड़ियों को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अर्जेंटीना में दो क्लब वेंडे हुमो एफसी और लॉस मिस्मोस के बीच स्टेडियम में बॉक्स बनाकर 5-ए साइड मैच खेला गया।

WC-2011 के फाइनल पर संदेह करने का कारण नहीं: ICC July 03, 2020 at 04:18PM

दुबईइंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने कहा है कि वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल पर संदेह करने का कोई कारण नहीं है जिसमें भारत ने श्रीलंका को हराया था। आईसीसी ने कहा कि इस मैच से ऐसा कोई सबूत नहीं मिलता जिसकी जांच की जाए। श्रीलंका पुलिस के विशेष जांच विभाग ने शुक्रवार को इस संबंध में जांच बंद कर दी जिसके बाद विश्व क्रिकेट संस्था का बयान आया है। पूर्व खेल मंत्री ने लगाए थे आरोपश्रीलंका के पूर्व खेल मंत्री महिंदानंदा अलुथगामगे ने आरोप लगाया था कि श्रीलंका में कुछ पक्षों ने फाइनल को फिक्स किया था जिसके बाद श्रीलंका पुलिस ने जांच की थी। पुलिस ने कहा कि उसे अलुथगामगे के निराधार दावों के पक्ष में कोई सबूत नहीं मिले। पढ़ें, इंटीग्रिटी यूनिट ने भी आरोपों पर गौर कियाआईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (एसीयू) के महाप्रबंधक एलेक्स मार्शल ने बयान में कहा, ‘हमारे पास पुरुष वर्ल्ड कप फाइनल 2011 पर संदेह करने के लिए कोई कारण नहीं है। आईसीसी इंटीग्रिटी यूनिट ने वर्ल्ड कप फाइनल-2011 को लेकर हाल के आरोपों पर गौर किया है। इस समय हमारे सामने दावे के समर्थन में ऐसा कोई सबूत पेश नहीं किया गया जिससे लगे कि भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के तहत जांच शुरू करनी चाहिए।’ 'आईसीसी को नहीं भेजा गया कोई पत्र' पूर्व श्रीलंकाई मंत्री के इस दावे को भी मार्शल ने बकवास करार दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि आईसीसी को फिक्सिंग के आरोपों से संबंधित पत्र भेजा गया था। मार्शल ने कहा, ‘श्रीलंका के तत्कालीन खेल मंत्री द्वारा इस संबंध में आईसीसी को पत्र भेजने का कोई रेकॉर्ड नहीं है और उस समय आईसीसी में कार्यरत वरिष्ठ कर्मचारियों ने भी पुष्टि की उन्हें ऐसा कोई पत्र प्राप्त करने की याद नहीं है जिसके कारण जांच हुई होगी।’

23 बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन सेरेना बेटी ओलंपिया के साथ कोर्ट पर उतरीं, इस साल यूएस ओपन में भी खेलेंगी July 03, 2020 at 04:17PM

23 बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन सेरेना विलियम्स फरवरी से टेनिस से दूर हैं। अमेरिका की टेनिस खिलाड़ी ने बेटी ओलंपिया के साथ खेलते हुए फोटो शेयर की। ओलंपिया सितंबर में तीन साल की हो जाएंगी। सेरेना ने यूएस ओपन में उतरने की घोषणा भी की है।

सेरेना अगले साल सितंबर में 40 साल हो जाएंगी। उनका टोक्यो ओलिंपिक में खेलना आसान नहीं होगा। इस साल हुए पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में वे तीसरे राउंड में ही बाहर हो गई थीं। उन्होंने अब तक ओलिंपिक में एक सिंगल्स और डबल्स में 3 गोल्ड जीते हैं।

सेरेना 1999 में पहली बार चैम्पियन बनी थीं
1998 में पहली बार यूएस ओपन खेलने वाली सेरेना 1999 में चैम्पियन बनी थीं। इसके बाद उन्होंने 2002, 2008, 2012, 2013 और 2014 में खिताब अपने नाम किया। वे पिछली साल विंबलडन ओपन के फाइनल में सिमोना हालेप के खिलाफ हार गई थीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सेरेना विलियम्स की बेटी ओलंपिया सितंबर में तीन साल की हो जाएंगी।

जर्मनी में क्लब क्रिकेट एक महीने पहले शुरू हो चुका है, इंग्लैंड में सरकार ने पाबंदी लगा रखी है July 03, 2020 at 03:44PM

कोरोना के कारण पूरी दुनिया में क्लब क्रिकेट लगभग बंद है। इंग्लैंड में भी इसकी शुरुआत नहीं हुई है। प्रधानमंत्रीबोरिस जॉनसन अभी क्लब क्रिकेट को शुरू करने के पक्ष में नहीं हैं। वहीं हमारे देश में ट्रेनिंग तक शुरू नहीं हो सकी है। इस बीच जर्मनी में एक महीने से क्लब क्रिकेट खेला जा रहा है। हालांकि यहां वनडे के आयोजन बंद है। इस कारण टी-20 लीेग के मुकाबले खेले जा रहे हैं।

देश के 16 में से 14 राज्यों में क्रिकेट शुरू हो चुका है। मैच को घरेलू मैदान पर ही कराया जा रहा है, ताकि खिलाड़ियों को अधिक ट्रैवल ना करना पड़े। जर्मनी में क्रिकेट को कॉन्टैक्ट स्पोर्ट्स में शामिल नहीं किया गया है। ऐसे में इसके आयोजन को मंजूरी मिल चुकी है।

खेल से कोरोना फैलने का अंदेशा नहीं

जर्मनी क्रिकेट फेडरेशन के चीफ एक्जीक्यूटिव ब्रायन मेंटले ने कहा, ‘हमारे विशेषज्ञों ने बताया कि खेल से कोरोना के फैलने का अंदेशा नहीं है। हमारे यहां खेल को नॉन-कॉन्टैक्ट स्पोर्ट्स में शामिल किया गया है। इस कारण हमें खेलने की अनुमति है। हमने आयोजन के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का नियम भी बनाया है।’

देश में क्रिकेट का चलन बढ़ रहा है। यहां खिलाड़ी अधिकतर हेलमेट चेंज करते हैं। लेकिन अब इसमें बदलाव आया है। अब हेलमेट को दूसरे खिलाड़ी को देने से पहले सैनिटाइज किया जाता है। हर ओवर के बाद अंपायर गेंद को सैनिटाइज करते हैं। विकेटकीपर को स्टंप के पास से कीपिंग की इजाजत नहीं है। जर्मनी में कोरोना के लगभग एक लाख 96 हजार केस हैं।

अफगानिस्तान के लोग बढ़ने से हुआ फायदा
मेंटल ने कहा कि देश में अफगानिस्तान के शरणार्थियों के बढ़ने से क्रिकेट को बढ़ावा देने में काफी सहयाेग मिला। 6 साल में क्लबों की संख्या 70 से बढ़कर 370 हो गई है। महिला क्रिकेट में भी बढ़ोतरी हुई। इंटरनेशनल टी-20 रैंकिंग की बात की जाए तो महिलाओं की रैंकिंग 27 जबकि पुरुषों की 33 है।

उन्होंने कहा कि 2026 टी-20 वर्ल्ड कप में टीमों की संख्या को 20 किया जा सकता है। ऐसे में हमारे वर्ल्ड कप खेलने की उम्मीद बढ़ जाएगी। मेंटले ने कहा कि देश में अभी अधिकतर फुटबॉल के मैदान हैं। हम जल्द देश में पहला इंटरनेशनल स्तर का ग्राउंड बनाने जा रहा हैं, ताकि टी-20 इंटरनेशनल मैच का आयोजन किया जा सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फील्डिंग कर रहे खिलाड़ियों के बीच 1.5 मीटर की दूरी रहती है।

T20 विश्व कप साबित हो सकता है नाइटमेयर: हसी July 03, 2020 at 04:39AM

नई दिल्लीऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के अक्टूबर-नवंबर में टी20 विश्व कप की मेजबानी की संभावना को लेकर चिंतित हैं। उनका कहना है कि कोविड-19 महामारी के बीच 16 टीमों का टूर्नमेंट ‘लॉजिस्टिक’ के हिसाब से दुस्वप्न साबित हो सकता है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) पहले ही कह चुका है कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए टी20 विश्व कप कप आयोजन समय पर करना थोड़ा ‘अव्यावहारिक’ है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को इस पर अभी फैसला करना है। हसी को भी इस साल टूर्नमेंट के आयोजन की संभावना नहीं दिखती। हसी ने पोडकास्ट ‘हॉटस्पॉट’ में कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं टी20 विश्व कप के बारे में थोड़ा डरा हुआ हूं और इसके पीछे कारण है कि मुझे लगता है कि एक टीम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए लाना ठीक है और उन्हें क्वॉरंटीन में रखना, सुरक्षित रखकर सीरीज की अच्छी तैयारी कराना ठीक है।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन कई टीमों को लाना और उन्हें क्वॉरंटीन में रखकर तैयारी कराना और फिर देश में विभिन्न स्थलों तक ले जाना, मुझे लगता है कि यह सब ‘लॉजिस्टिक’ के लिहाज से दुस्वप्न ही होगा। हम जो सुन रहे हैं, उससे शायद टी20 विश्व कप को 2021 या फिर 2022 तक के लिए स्थगित किया जाना चाहिए।’ भारत को टी20 विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है और हसी के अनुसार इसके योजना के अनुसार होने की संभावना है। उन्होंने कहा, ‘मैं भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया के दौरे में काफी सकारात्मक हूं कि यह होगा क्योंकि यहां केवल एक ही टीम आएगी और उन्हें एक जगह रखना आसान होगा।’ हसी ने कहा, ‘उदाहरण के तौर पर एडीलेड ओवल ने हाल में एक होटल बनाया है जो स्टेडियम से जुड़ा हुआ है इसलिए भारतीय टीम वहां अपना बेस बना सकती है, ट्रेनिंग कर सकती है और सीरीज की तैयारी कर सकती है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल सकती है।’

असरदार सरदार... कुछ यूं मिली भज्जी को बधाइयां July 03, 2020 at 03:20AM

फैन्स के बीच टर्बनेटर कहे जाने वाले हरभजन सिंह आज 40 वर्ष के हो गए। इस खास मौके पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, पूर्व कप्तान सचिन तेंडुलकर, वीरेंदर सहवाग और शिखर धवन समेत तमाम क्रिकेट हस्तियों ने अपने साथी को हैपी बर्थडे कहा। वीरेंदर सहवाग और युवराज सिंह के ट्वीट तो खूब वायरल हो रहा है। सहवाग ने अपने अंदाज में भज्जी को विश किया तो युवी का अंदाज भी निराला है। आइए जानें, किसने हरभजन सिंह के लिए क्या लिखा...

76768294

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Wishing you a very Happy Birthday Bhajju Paa <a href="https://twitter.com/harbhajan_singh?ref_src=twsrc%5Etfw">@harbhajan_singh</a>. May God bless you with good health and happiness. Have a great year ahead. 😊🎂</p>&mdash; Virat Kohli (@imVkohli) <a href="https://twitter.com/imVkohli/status/1278933825188360193?ref_src=twsrc%5Etfw">July 3, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="pa" dir="ltr">ਜਨਮਦਿਨ ਦੀ ਵਧਾਈਆਂ ਭਜੀ।<br />ਤੇਰੇ ਤੋਂ 40ਵੇਂ ਜਨਮਦਿਨ ਦੀ 40 ਪਾਰਟੀਆਂ ਲਵਾਂਗਾ।<br />ਖੁਸ਼ ਰੇ ਹਮੇਸ਼ਾ।<br /><br />Have a good one my friend! <a href="https://t.co/ulKtFsPZfy">pic.twitter.com/ulKtFsPZfy</a></p>&mdash; Sachin Tendulkar (@sachin_rt) <a href="https://twitter.com/sachin_rt/status/1278982096669700102?ref_src=twsrc%5Etfw">July 3, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Is it your happy 40 or 47 🤪 Here’s a glimpse of the wonderful years spent together pulling each other’s leg, sometimes pants too 🤣 U have always proved to the world Singh u will always be King 👑 After quarantine party to leni hai 100% 🍻 love u paaji ❤️🤗<a href="https://twitter.com/harbhajan_singh?ref_src=twsrc%5Etfw">@harbhajan_singh</a> <a href="https://t.co/hKSP4u8WTJ">pic.twitter.com/hKSP4u8WTJ</a></p>&mdash; Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) <a href="https://twitter.com/YUVSTRONG12/status/1278919062534254593?ref_src=twsrc%5Etfw">July 3, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Birthday greetings to an Asardar Sardar <a href="https://twitter.com/harbhajan_singh?ref_src=twsrc%5Etfw">@harbhajan_singh</a> !<br />Have a great day and life ahead, Bhajji ! <a href="https://t.co/Y1rmCk5S6M">pic.twitter.com/Y1rmCk5S6M</a></p>&mdash; Virender Sehwag (@virendersehwag) <a href="https://twitter.com/virendersehwag/status/1279001630986219520?ref_src=twsrc%5Etfw">July 3, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Wishing <a href="https://twitter.com/harbhajan_singh?ref_src=twsrc%5Etfw">@harbhajan_singh</a> a very very Happy Birthday. May you experience joy and continue to share it with people around you. Have a great day and a fabulous year ahead. <a href="https://twitter.com/hashtag/HBDHarbhajanSingh?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#HBDHarbhajanSingh</a> <a href="https://t.co/AY5TBMc8fA">pic.twitter.com/AY5TBMc8fA</a></p>&mdash; VVS Laxman (@VVSLaxman281) <a href="https://twitter.com/VVSLaxman281/status/1278924719064924161?ref_src=twsrc%5Etfw">July 3, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">.<a href="https://twitter.com/harbhajan_singh?ref_src=twsrc%5Etfw">@harbhajan_singh</a> pajhi janamdin diyaan lakh lakh vadhayiaan 🥳 Let&#39;s grab a bat and ball and celebrate together once this is all over 😝 <a href="https://t.co/4BB6vVulU6">pic.twitter.com/4BB6vVulU6</a></p>&mdash; Shikhar Dhawan (@SDhawan25) <a href="https://twitter.com/SDhawan25/status/1278917661213159424?ref_src=twsrc%5Etfw">July 3, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

नस्लवाद: 'घुटने टेकना, बैच पहनना सिर्फ दिखावा है' July 03, 2020 at 01:58AM

लंदनवेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी कार्लोस ब्रैथवेट ने कहा है कि नस्लवाद के खिलाफ लड़ाई में एक घुटने पर बैठकर विरोध प्रदर्शन करना, या बैच लगाना काफी नहीं है बल्कि इसके लिए मानसिकता में बदलाव की जरूरत है। अमेरिका में पुलिस हिरासत में हुई अश्वेत शख्स जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ नाम के आंदोलन ने पूरे विश्व में जोर पकड़ा है। ब्रैथवेट को लगता है कि वक्त की जरूरत कानून में बदलाव की है। ब्रैथवेट ने कहा, ‘अकेले में एक घुटने पर बैठकर विरोध करना, बैच पहनना काफी नहीं है। जरूरत है मानसिकता में बदलाव की। मेरे लिए यह सिर्फ उबटन की तरह है, जो शायद कुछ चीजें बदल सकता है।’ उन्होंने कहा, ‘सबसे बड़ा बदलाव कानूनी रूप से करना है और पूरे समाज को दोबारा से बदलना है।’ उन्होंने कहा, ‘ऐसा क्यों है कि जब हम प्लेन में जाते हैं तो किसी को बहुत घनी दाढ़ी में देखते हैं तो लगता है कि वह आतंकवादी है? जब हम सुपरमार्केट में कोई अश्वेत लड़के को देखते हैं तो क्यों लगता है कि वह कर्मचारी है। यह बड़ी चर्चा है। हम किस तरह से अपनी मानसिकता को बदलेंगे यह बड़ी चर्चा है एक घुटने पर बैठने से कई ज्यादा।’

WC फिक्सिंग: श्रीलंका पुलिस की जांच में क्या हुआ? July 03, 2020 at 01:04AM

कोलंबोपूर्व श्रीलंकाई खेल मंत्री महिंदानंदा अलुथगामागे का 2011 विश्व कप फाइनल फिक्स होने का दावा खोखला साबित हुआ है। श्रीलंका पुलिस ने 2011 विश्व कप फाइनल में भारत से अपनी टीम को मिली हार के फिक्स होने के आरोपों की जांच शुक्रवार को बंद कर दी। यही नहीं, उसने कहा कि उसे दिग्गज क्रिकेटर कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने के बयान दर्ज करने के बाद इसका कोई सबूत नहीं मिला है। पूर्व खेल मंत्री महिंदानंदा अलुथगामागे ने आरोप लगाया था कि फाइनल मैच फिक्स था जिससे पुलिस के विशेष जांच विभाग ने जांच शुरू की थी। पुलिस अधीक्षक जगत फोनसेका ने कहा, ‘हम यह रिपोर्ट खेल मंत्रालय के सचिव को भेज रहे हैं जिन्होंने हमें निर्देश दिया था। हमने आज अंदरूनी चर्चा के बाद जांच समाप्त कर दी है।’ फोनसेका खेल से संबंधित अपराधों को रोकने के लिए विशेष जांच इकाई के प्रमुख हैं। उनके अनुसार अलुथगामागे ने 14 अंकीय आरोप लगाए थे जिनकी पुष्टि नहीं की जा सकी। फोनसेका ने कहा, ‘हमें कोई कारण नहीं दिखता कि खिलाड़ियों से और पूछताछ क्यों की जाए।’ जांच इकाई ने उस समय के मुख्य चयनकर्ता अरविंद डि सिल्वा के अलावा फाइनल में टीम के कप्तान संगकारा, सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा और महेला जयवर्धने से पूछताछ की। फोनसेका ने कहा कि तीन क्रिकेटरों ने बताया कि फाइनल में अचानक से टीम में बदलाव क्यों किए गए थे जो अलुथगामागे के लगाए आरोपों में से एक था। उन्होंने कहा, ‘हमें लगा कि सभी खिलाड़ियों को बुलाकर बयान दर्ज कराने से अनावश्यक हो हल्ला होगा।’

चंडीगढ़ को बता दिया श्रीलंका, T20 मैच पर बवाल July 03, 2020 at 12:43AM

नई दिल्लीचंडीगढ़ में खेले गए एक टी20 मैच की ऐसे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की गई जैसे यह मैच श्रीलंका में खेला गया हो और बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी इकाई (एसीयू), पंजाब पुलिस और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड इसकी जांच में जुटे हुए है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इसमें शामिल होने से इनकार किया है और कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया। एक रिपोर्ट के अनुसार यह मैच 29 जून को खेला गया था जो चंडीगढ़ से 16 किलोमीटर दूर सवारा गांव में हुआ था लेकिन इसे श्रीलंका के बादुला शहर में ‘यूवा टी20 लीग’ मैच के तौर पर स्ट्रीम किया गया। बादुला शहर यूवा प्रांतीय क्रिकेट संघ का घरेलू मैदान है। पंजाब पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए इसकी जांच चल रही है कि कहीं इसमें सट्टेबाजी गिरोह तो शामिल नहीं था और बीसीसीआई भी इसमें शामिल होने वाली की जानकारी हासिल करने के लिए इस पर नजर लगाए है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि उसे श्रीलंका में इस तरह की मैच की योजना की कोई जानकारी नहीं है। बीसीसीआई और पुलिस मिलकर सुलझाएंगे गुत्थी बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी इकाई के प्रमुख अजीत सिंह ने कहा, ‘हमारी जांच प्रक्रिया जारी है। जब हम इसमें शामिल लोगों के बारे में जान जाएंगे, हम अपना डाटाबेस अपडेट कर देंगे। हम जानना चाहेंगे कि कौन इसमें शामिल थे। हालांकि केवल पुलिस ही इस पर कार्रवाई कर सकती है। बीसीसीआई एजेंसी के तौर पर यह हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं आता।’ उन्होंने कहा, ‘अगर यह बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त लीग होती या फिर इसमें खिलाड़ियों की भागीदारी होती तो हम उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकते थे। अगर यह सट्टेबाजी के उद्देश्य से किया गया है तो यह अपराध है और यह पुलिस के अधिकार क्षेत्र में आता है, हम कुछ नहीं कर सकते।’ श्रीलंका बोर्ड भी हैरानश्रीलंका क्रिकेट ने एक बयान में कहा, ‘न तो श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड और न ही इसकी मान्यता प्राप्त इकाई को ‘यूवा प्रीमियर लीग टी20’ के नाम से हुए फंतासी टूर्नमेंट की जानकारी है और न ही कोई इसके आयोजन में शामिल है।’ बयान के अनुसार, ‘पता चला कि कई भारतीय वेबसाइट में 29 जून को स्कोरबोर्ड दिखाया गया था कि यूवा प्रीमियर लीग टी20 का मैच बादुला स्टेडियम में खेला जा रहा है लेकिन श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड यह पुष्टि करना चाहता है कि इस तरह का कोई टूर्नमेंट श्रीलंका में नहीं किया गया और न ही आयोजित किया जाएगा।’ श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एश्ले डि सिल्वा ने कहा कि उन्होंने भ्रष्टाचार रोधी अधिकारी को इस मामले को देखने को कहा है। श्रीलंका बोर्ड के बयान के मुताबिक, ‘श्रीलंका क्रिकेट स्पष्ट करना चाहता है कि इस टूर्नमेंट को न तो श्रीलंका बोर्ड से या फिर इसकी मान्यता प्राप्त किसी इकाई से मंजूरी मिली, इसलिए श्रीलंका क्रिकेट इस टूर्नमेंट के संबंध में किसी तरह से जिम्मेदार नहीं है।’ श्रीलंका भी कर रहा जांचश्रीलंका क्रिकेट ने कहा कि उसने इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए उचित कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। श्रीलंका में यूवा प्रांतीय क्रिकेट संघ के सहायक सचिव भागीरधन बालाचंद्रन ने कहा कि उनकी संस्था इतनी सक्रिय नहीं है और किसी ने काफी खोजबीन के बाद यह किया है। बालाचंद्रन ने बादुला से कहा, ‘हमारे संघ ने ऐसे किसी टूर्नमेंट को मंजूरी नहीं दी और न ही इसे आयोजित किया। हम इस मामले की जांच कर रहे हैं और श्रीलंका क्रिकेट से चर्चा कर रहे हैं।’ मोहाली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह चहल ने कहा कि जांच चल रही है। उपाधीक्षक केपी सिंह ने कहा कि उन्हें इस मैच के बारे में ऑनलाइन शिकायत मिली थी। उन्होंने कहा कि गुरुवार रात को दो व्यक्तियों पंकज जैन और राजू को गिरफ्तार भी किया गया।

मेसी 2021 के बाद कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाने के मूड में नहीं, अब तक क्लब को 10 ला लिगा समेत 34 टाइटल दिला चुके July 02, 2020 at 10:50PM

अर्जेंटीना के स्टार स्ट्राइकर लियोनल मेसी (33) ने स्पेनिश फुटबॉल क्लब बार्सिलोना को छोड़ने का मन बना लिया है। टीम के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट जून 2021 में खत्म हो रहा है। स्पेनिश रेडियो स्टेशन कडेना सेर की रिपोर्ट के मुताबिक, मेसी पर क्लब के स्पोर्टिंग मैनेजर एरिक अबिदाल और पूर्व कोच एर्नेस्तो वेलवेर्दे से विवाद के आरोप लगते रहे हैं। इस कारण मेसी 2021 में क्लब के साथ कॉन्ट्रैक्ट नहीं बढ़ाना चाहते हैं।

मेसी ने बार्सिलोना के लिए 18 साल की उम्र में 16 अक्टूबर 2004 को डेब्यू किया था। तब से अब तक उन्होंने टीम के लिए 630 गोल दागे और 272 असिस्ट किए हैं। इस दौरान उन्होंने टीम को 10 ला लिगा और 4 यूईएफए चैम्पियंस लीग समेत 34 खिताब जिताए हैं। मेसी ने 2017 में कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाया था।

कोच वेलवेर्दे को हटाने के बाद मेसी और स्पोर्टिंग मैनेजर के बीच रिश्ते खराब
इसी साल जनवरी में एर्नेस्तो वेलवेर्दे को बार्सिलोना के कोच पद से हटा दिया गया था। इसको लेकर क्लब के स्पोर्टिंग मैनेजर एरिक अबिदाल ने मेसी का नाम लिए बगैर कहा था कि वेलवेर्दे से टीम के खिलाड़ी खुश नहीं थे। इस कारण कोच को बर्खास्त किया गया। मेसी ने इसके जवाब में कहा था कि नाम लिए बगैर खिलाड़ियों की आलोचना करना गलत है। इस विवाद के बाद मेसी और अबिदाल के बीच रिश्ते ज्यादा खराब हो गए हैं।

700 गोल करने वाले दुनिया के 7वें खिलाड़ी

मेसी 30 जून को ही 700 गोल करने वाले दुनिया के 7वें खिलाड़ी बने हैं। इसमें क्लब के लिए 630 और अपने देश अर्जेंटीना के लिए 70 गोल शामिल हैं। यह उपलब्धि उन्होंने 30 जून को ला लिगा में एटलेटिको मैड्रिड के खिलाफ गोल करने के साथ हासिल की। हालांकि, यह मैच 2-2 से ड्रॉ रहा था। सबसे ज्यादा 805 गोल का रिकॉर्ड ऑस्ट्रिया के जोसेफ बिकन के नाम है।

मेसी ने रिकॉर्ड छठी बार बैलोन डी'ओर अवॉर्ड जीता
मेसी 2 दिसंबर को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुने गए थे। पेरिस में हुए समारोह में उन्होंने रिकॉर्ड छठी बार बैलोन डी'ओर अवॉर्ड जीता। इस मामले में भी उन्होंने रोनाल्डो (5 बार) को पीछे छोड़ दिया। हालांकि, पिछले 11 बैलोन डी'ओर अवॉर्ड सिर्फ मेसी और रोनाल्डो ने ही जीते हैं।

रिटायरमेंट की उम्र करीब है: मेसी
पुरस्कार जीतने के बाद मेसी ने कहा था, ‘‘10 साल बीत गए, जब मैंने पहली बार ये सम्मान हासिल किया था। उस वक्त मैं 22 साल का था और अपने तीन भाइयों के साथ यहां पहुंचा था। मुझे अगले कुछ साल और फुटबॉल खेलने की उम्मीद है। मैं जानता हूं कि रिटायरमेंट की उम्र करीब है। इसलिए मैं हर लम्हे को जी रहा हूं।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Lionel Messi Barcelona Contract Latest News Updates | Argentine Professional Footballer Messi Will Say Goodbye To Barcelona

कुलदीप को क्यों खलती है एमएस धोनी की कमी July 02, 2020 at 09:30PM

नई दिल्ली (Mahendra Singh Dhoni) से मैदान पर काफी बारीकियां सीखने वाले भारतीय लेग स्पिनर () को उनकी कमी खलती है। कुलदीप का मानना है कि विकेट के पीछे पूर्व कप्तान के रहने से उनके जैसे गेंदबाजों को काफी मदद (Dhoni help Kuldeep) मिलती थी। धोनी ने पिछले साल विश्व कप (World Cup) के बाद से क्रिकेट नहीं खेला है। आईपीएल के जरिए उनकी वापसी के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण आईपीएल (IPL) स्थगित है। इसे भी पढ़ें- धोनी ने जगाया आत्मविश्वास कुलदीप ने कहा कि मैदान पर की कमी उन्हें खलती है जो विकेट के पीछे से काफी मददगार साबित होते थे। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो के कार्यक्रम क्रिकेटबाजी में दीप दासगुप्ता (Deep Dasgupta) से कहा, ‘मैने जब करियर की शुरुआत की तो मैं पिच को भांप नहीं पाता था। धोनी के साथ खेलने के बाद मैने वह सीखा। वह बताते थे कि गेंद को कहां स्पिन कराना है। वह फील्ड जमाने में भी माहिर है (Dhoni Expert in Field Placement) । उन्हें पता होता था कि बल्लेबाज कहां शॉट खेलेगा और उसी के हिसाब से फील्ड लगाते थे।’ उन्होंने कहा, ‘इससे मुझे अधिक आत्मविश्वास के साथ गेंदबाजी में मदद मिली। जब से वह वनडे क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं, यह भी चला गया।’ इसे भी पढ़ें- स्मिथ और डि विलियर्स को बोलिंग करना मुश्किल कुलदीप (Kuldeep) का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और साउथ अफ्रीका के एबी डि विलियर्स (AB de Villiers) ऐसे दो बल्लेबाज हैं जिनके बल्ले पर अंकुश लगाना सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण है। पिछले साल लंबे समय खराब दौर का सामना करने वाले यादव ने कहा कि दोनों बल्लेबाजों में अनूठी क्षमताएं हैं। उन्होंने कहा, ‘स्मिथ ज्यादातर बैकफुट पर खेलते हैं और काफी देर से भी खेलते हैं लिहाजा उन्हें गेंद डालना चुनौतीपूर्ण होता है।’ उन्होंने कहा, ‘वनडे में एबी डिविलियर्स बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उनका अलग ही अंदाज है। अब वह खेल को अलविदा कह चुके हैं जो अच्छी बात है। इनके अलावा मुझे और किसी बल्लेबाज से उतना डर नहीं लगा।’ इसे भी पढ़ें- तरकश में तीर कम थे पिछले साल के खराब फॉर्म के बारे में उन्होंने कहा कि उनकी तरकश में कुछ तीर कम थे और टीम में लगातार नहीं होने से भी उनके प्रदर्शन पर असर पड़ा। उन्होंने कहा, ‘मैने विश्व कप 2019 के लिए जाने से पहले काफी तैयारी थी लेकिन मैं आईपीएल (IPL) की विफलता से उबरना चाहता था। मैने ज्यादा विकेट नहीं लिए लेकिन विश्व कप में अच्छी गेंदबाजी की।’ कुलदीप ने कहा, ‘उसके बाद से मैं टीम में भीतर-बाहर होता रहा। लगातार नहीं खेलने पर आप दबाव में आ जाते हैं और आत्मविश्वास भी हिल जाता है। मेरे कौशल में भी कुछ कमी रह गई थी।’ चहल से है खास रिश्ता उन्होंने बताया कि साथी स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) से उनका खास रिश्ता है जिनकी मैदान से भीतर और बाहर राय को वह काफी तवज्जो देते हैं । उन्होंने कहा, ‘उसने हमेशा मेरा ध्यान रखा है। एक बड़े भाई की तरह। इतने सारे मैच खेलने के बाद भी मैदान के बाहर भी वह मुझे क्रिकेट और क्रिकेट से इतर सलाह देता है।’ उन्होंने कहा, ‘यह तालमेल मैदान पर भी नजर आता है। हमारे बीच कभी प्रतिस्पर्धा नहीं रही। पिछले साल भी हम में से एक को ही मौका मिलता रहा है । हमने तालमेल में हमेशा अच्छी गेंदबाजी की और विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी के होने से काफी मदद मिलती थी।’

टिकटों की बिक्री शुरू करेगा फ्रेंच ओपन, सितंबर में खेला जाएगा टूर्नमेंट July 02, 2020 at 04:55AM

पैरिस कोरोना वायरस महामारी के बावजूद टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन स्टेडियम में दर्शकों की मौजूदगी में होगा और इसके लिए टिकटों की बिक्री जल्द ही शुरू की जाएगी। कोरोना वायरस महामारी के कारण फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट को स्थगित किया गया है और अब इसका आयोजन सितंबर में होगा। फ्रेंच टेनिस महासंघ (एफएफटी) ने टि्वटर पर लिखा कि 16 जुलाई से आम लोगों के लिए टिकटों की बिक्री शुरू की जाएगी। एफएफटी ने हालांकि विस्तृत जानकारी नहीं दी कि 27 सितंबर से 11 अक्टूबर तक होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए कितने प्रशंसकों को रोलां गैरो पर आने की स्वीकृति होगी। क्ले कोर्ट पर होने वाले इस टूर्नामेंट का आयोजन 24 मई से होना था लेकिन इसे महामारी के कारण 20 सितंबर तक स्थगित कर दिया गया। इसके बाद इसे एक और हफ्ते के लिए टाल दिया गया। दर्शकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एफएफटी ने स्वास्थ्य और सुरक्षा नियम तैयार किए हैं।

यूनिस ने रखा फ्लावर के गले पर चाकू? पीसीबी का टिप्पणी से इनकार July 02, 2020 at 09:36PM

कराची () और इंग्लैंड दौरे पर गई राष्ट्रीय टीम ने पूर्व बल्लेबाजी कोच () के इस दावे पर टिप्पणी से इनकार कर दिया कि पूर्व कप्तान () ने एक बार अनचाही सलाह देने पर उनके गले पर चाकू रख दिया था। फ्लावर ने यह सनसनीखेज आरोप एक क्रिकेट पॉडकास्ट में लगाए जिसमें उन्होंने 2014 से 2019 तक पाकिस्तानी टीम के साथ अपने अनुभव के बारे में बताया। यूनिस इस समय पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच हैं। ने इस पर कोई आधिकारिक जवाब नहीं दिया है लेकिन बोर्ड के एक जानकार सूत्र ने बताया कि यह घटना 2016 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ब्रिसबेन की है। सूत्र ने कहा कि यह कोई संजीदा धमकी नहीं थी बल्कि नाश्ते की टेबल पर किया गया हल्का-फुल्का मजाक था। सूत्र ने कहा, ‘ग्रांट फ्लावर इसे जिस तरह से पेश कर रहे हैं, वह गलत है। यूनिस ने मजाक में मक्खन लगाने वाला चाकू उठाकर ग्रांट के सामने रखकर कहा था कि नाश्ते की टेबल पर सलाह देने की बजाय उन्हें चैन से खाने दें।’ फ्लावर ने उस घटना के बारे में कहा है कि मुख्य कोच मिकी आर्थर को बीच बचाव करके यूनिस को शांत करना पड़ा था। पाकिस्तानी टीम के मीडिया मैनेजर ने वोर्सेस्टरशर में संपर्क करने पर कहा कि इस मसले पर अभी कोई बयान नहीं दिया जाएगा।

WC 2019 में पाक टीम में डर का माहौल था : इंजमाम July 02, 2020 at 07:35PM

कराची पाकिस्तान के पूर्व मुख्य चयनकर्ता (Inzamam-ul-Haq) ने दावा किया है कि 2019 विश्व कप () के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों में असुरक्षा का माहौल था। उन्होंने कहा कि सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) को तुरंत कप्तानी से हटाने की बजाय उसे और समय दिया जाना चाहिए था। इंजमाम ने कहा कि कप्तानों को समय दिए जाने की जरूरत है ताकि वे अनुभव के साथ बेहतर हो सकें। उन्होंने कहा, ‘पिछले विश्व कप में भी मुझे लगा कि कप्तान और खिलाड़ी काफी दबाव में हैं। उन्हें डर था कि अच्छा नहीं खेलने पर उन्हें टीम से निकाल बाहर किया जाएगा। ऐसा माहौल क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं है।’ इंजमाम ने एक टीवी चैनल से कहा, ‘सरफराज ने पाकिस्तान के लिए कुछ अच्छी जीत दर्ज की हैं। वह अच्छा कप्तान बन रहे थे लेकिन जब वह अपने अनुभव और गलतियों से सीख चुके थे, उन्हें पद से हटा दिया गया।’ इंजमाम 2016 से 2019 विश्व कप कप मुख्य चयनकर्ता रहे और अधिकांश समय सरफराज ही कप्तान थे। मिसबाह-उल-हक ने जब इंजमाम की जगह ली तो सरफराज को तीनों प्रारूपों में टीम से ही निकाल दिया गया। इंजमाम ने कहा, ‘सरफराज ने चैम्पियंस ट्रोफी जीती थी और हमें दुनिया की नंबर एक टी20 टीम बनाया। उन्हें कुछ और समय दिया जाना चाहिए था लेकिन ने उस पर भरोसा नहीं किया और ना ही सब्र से काम लिया।’

कोहली से लगातार तुलना से उकताकर बोले बाबर... July 02, 2020 at 08:00PM

कराचीपाकिस्तान के सीमित ओवरों के कप्तान (Babar Azam) भारतीय कप्तान (Virat Kohli) से लगातार तुलना से उकता गए हैं और उनका कहना है कि पाकिस्तान के महान बल्लेबाजों से उनकी तुलना होनी चाहिए। कोहली से छह साल छोटे बाबर को विभिन्न प्रारूपों में कोहली के जबर्दस्त रेकॉर्ड के करीब पहुंचने के लिए अभी लंबा सफर तय करना है। भारतीय कप्तान के खाते में 70 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं और तीनों प्रारूपों में उनका औसत 50 से अधिक है। इसे भी पढ़ें- बाबर ने एक ऑनलाइन मीडिया सत्र में कहा, ‘मुझे अधिक खुशी होगी अगर मेरी तुलना (Javed Miandad), मोहम्मद युसूफ (Mohammad Yousuf) या यूनिस खान (Younis Khan) से होगी। कोहली या किसी अन्य भारतीय से तेरी तुलना क्यों।’ बाबर ने 16 अंतरराष्ट्रीय शतक जमाए हैं और वनडे था टी20 में उनका औसत 50 से अधिक है जबकि टेस्ट में उनका औसत 45.12 है । उन्होंने यह भी कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज में किसी एक गेंदबाज को वह निशाना नहीं बनाएंगे। इसे भी पढ़ें- उन्होंने कहा, ‘मैं यह नहीं देखता कि गेंदबाज कौन है या उसकी कैसी साख है। मैं हर गेंद को उसकी गुणवत्ता के आधार पर खेलता हूं। इंग्लैंड के पास उम्दा गेंदबाज हैं और उन्हें घर पर खेलने का फायदा मिलेगा लेकिन इस तरह की चुनौती में ही मैं रन बनाना चाहता हूं।’ बाबर ने कहा कि वह टेस्ट मैच में तिहरा शतक बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘जब आप शतक बनाते हैं तो उसे दोहरे शतक में और दोहरे को तिहरे शतक में बदलना चाहते हैं। मैं भी यही करना चाहूंगा।’ उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व कप्तान सरफराज अहमद की मौजूदगी के बावजूद पाकिस्तानी ड्रेसिंग रूम में कोई परेशानी नहीं है। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि नियमित विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ही खेलेंगे जबकि सरफराज को रिजर्व रखा गया है।

टॉप-5: IPL के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन July 02, 2020 at 08:02PM

इंडियन प्रीमियर लीग के बीते 12 सीजन में कई गेंदबाजों ने अपना दम दिखाया है। हालांकि हालात बल्लेबाजों के लिए मुफीद होते हैं लेकिन गेंदबाज भी अपना प्रभाव छोड़ते ही हैं। एक नजर डालते हैं इंडियन प्रीमियर लीग में गेंदबाजों द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर-

इशांत शर्मा अब भारतीय टेस्ट टीम का अहम हिस्सा हैं। उन्होंने बीते कुछ साल में निरंतर अच्छा प्रदर्शन किया है और अब वह टीम में सीनियर की भूमिका में नजर आ रहे हैं। आईपीएल में कुछ समय के लिए उन्हें किसी टीम ने नहीं चुना लेकिन अब वह इसमें भी वापसी कर चुके हैं। हालांकि यह बात है उनके करियर के शुरुआती दौर की। तब इशांत का खेल अलग ही स्तर का था। 27 अप्रैल 2011 को उन्होंने विपक्षी टीम को अपनी गेंदबाजी की लेंथ और रफ्तार से खूब परेशान किया। उन्होंने 3 ओवर में 12 रन देकर पांच विकेट लिए। चार्जर्स की टीम सिर्फ 130 के स्कोर का बचाव कर रही थी और टस्कर्स सिर्फ 74 रन बनाकर आउट हो गए। इशांत ने महेला जयवर्धने, पार्थिव पटेल, राइफी गोम्स, ब्रेड हॉज और केदार जाधव के विकेट लिए। इशांत ने पांच में से चार बल्लेबाजों को खाता ही नहीं खोलने दिया।

अनिल कुंबले ने अपने करियर के आखिरी दौर में भी दिखाया कि उनकी धार कम नहीं हुई है। उनके नाम किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा आईपीएल में बेस्ट प्रदर्शन का रेकॉर्ड दर्ज है। कुंबले के अनुभव के सामने राजस्थान रॉयल्स की टीम लड़खड़ाती नजर आई। उन्होंने 3.1 ओवर में एक मेडिन फेंक और सिर्फ पांच रन देकर पांच विकेट लिए। रॉयल चैलेंजर्स की टीम सिर्फ 134 रन ही बना पाई थी और कुंबले ने रॉयल्स के लिए यह टारगेट भी मुश्किल कर दिया। उन्होंने यूसुफ पठान, रविेंद्र जडेजा, शेन वॉर्न, मुनाफ पटेल और कामरान खान के विकेट लिए राजस्थान रॉयल्स की टीम सिर्फ 58 पर ऑल आउट हो गई। हालांकि राहुल द्रविड़ को उनके 66 रनों के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया लेकिन कुंबले का नाम टूर्नमेंट के बेस्ट बोलिंग फिगर्स में दर्ज हो गया।

आईपीएल में स्पिनर्स की अहम भूमिका होती है। वे कई बार खेल की रफ्तार को थामने में मदद करते हैं। 10 मई 2016 को ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर जंपा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ विशाखापत्तनम में अपनी उंगलियों का जादू दिखाया। जंपा की फिरकी ने विपक्षी बल्लेबाजों को बहुत छकाया। उन्होंने केन विलियमसन, युवराज सिंह, मॉजिज हेनरिक्स, दीपक हूडा, नमन ओझा और भुवनेश्वर कुमार के विकेट लिए। जंपा ने सनराइजर्स के मिडल ऑर्डर को खुलकर नहीं खेलने दिया और टीम 8 विकेट पर 137 रन ही बना पाई। हैदराबाद के गेंदबाजों ने कसी हुई बोलिंग की और सुपरजायंट्स यह मैच चार रन से हार गया। सुपरजायंट्स की हार के बावजूद जंपा का प्रदर्शन रेकॉर्ड बुक का हिस्सा बन गया।

इंडियन प्रीमियर लीग में अब पाकिस्तानी खिलाड़ी नजर नहीं आते लेकिन पहले साल यानी 2008 में ऐसा नहीं था। पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर ने इस सीजन में कमाल का प्रद्शन किया था। उन्होंने चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ14 रन देकर छह विकेट लिए थे जो लंबे समय तक आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन बना रहा। तनवीर ने पार्थिव पटेल, स्टीफन फ्लेमिंग, विद्युत शिवरामाकृष्णन, ऐल्बी मॉर्केल, मुथैया मुरलीधरन और मखाया नतिनी के विकेट लिए थे। 4 मई 2008 को हुए इस मैच में मेहमान टीम सिर्फ 109 रन पर सिमट गई। राजस्थान ने यह माच 34 गेंद बाकी रहते 8 विकेट से जीता।

अलजारी जोसफ ने अपने आईपीएल सफर की शानदार शुरुआत की। इस कैरेबियाई खिलाड़ी ने 6 अप्रैल 2019 को आईपीएल का 12 सीजन का रेकॉर्ड तोड़ दिया। कमाल की बात यह है कि यह उनका पहला आईपीएल मुकाबला था। मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 12 रन देकर छह विकेट लिए थे। 137 रनों का पीछा कर रही सनराइजर्स जोसफ के तूफान के आगे टिक नहीं पाई। 23 साल के इस युवा तेज गेंदबाज ने हैदराबाद को उसके घरेलू मैदान में पटखनी देने में मदद की। उनका गेंदबाजी स्पैल रहा- 3.4-1-12-6, इस दौरान उन्होंने डेविड वॉर्नर, विजय शंकर, दीपक हूडा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार और सिद्धार्थ कौल के विकेट लिए। हैदराबाद की टीम 17.4 ओवर में 96 रन पर ऑल आउट हो गई। मुंबई ने 41 रन से मैच जीता।