Saturday, September 18, 2021

IPL की गुमनाम कहानी:शेन वार्न की खोज रहे कामरान 9 साल से कर रहे हैं वापसी के लिए संघर्ष, जानें क्रिकेट छोड़ खेती करने की कहानी में है कितनी सच्चाई? September 18, 2021 at 05:03PM

आज से रेगिस्तान में बरसेंगे रन, धोनी-रोहित के बीच पहली जंग, CSK और MI में कौन फेवरेट September 18, 2021 at 05:00PM

दु बई चेन्नई सुपरकिंग्स और के बीच रविवार को होने वाले धमाकेदार मैच से आईपीएल के दूसरे चरण का आगाज होगा, जिसमें खिलाड़ियों को टी-20 वर्ल्ड कप से पहले यूएई की परिस्थितियों को समझने का भी मौका मिलेगा। कोरोना के चलते रोका गया था टूर्नामेंट भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण आईपीएल को मई में बीच में ही स्थगित करना पड़ा था। उस समय तक टूर्नामेंट के 29 मैच ही हो पाए थे। बीसीसीआई को आईपीएल के दूसरे चरण के आयोजन के लिए कार्यक्रम तय करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। ऐसे में इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम में कोविड-19 के मामले पाए जाने से बीसीसीआई की भी सांसे फूलने लगी थी, लेकिन यह बड़ा मुद्दा नहीं बना तथा भारत और इंग्लैंड के जिन खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलना है वे सुरक्षित यहां पहुंच गए। दर्शकों का मिलेगा साथ पिछले वर्ष पूरा आईपीएल यूएई में खेला गया था और तब किसी तरह की परेशानी नहीं हुई थी। बीसीसीआई को इस बार भी यहां टूर्नामेंट के सफल आयोजन की उम्मीद है। आईपीएल में 2019 के बाद पहली बार सीमित संख्या में दर्शक भी उपस्थित रहेंगे जिससे टूर्नामेंट का रोमांच बढ़ गया है। यूएई में आईपीएल के 31 मैच खेले जाएंगे और इसका मतलब होगा कि टूर्नामेंट के दौरान पिच अच्छी रहेगी। भारत की तुलना में परिस्थितियां भिन्न होंगी और पिचें कुछ धीमी होंगी ऐसे में सभी टीमें नए सिरे से ही शुरुआत करेंगी। वर्ल्ड कप टिकट कटाने का मौका टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीमें घोषित की जा चुकी हैं लेकिन आईपीएल के प्रदर्शन को तब भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर अंतिम क्षणों में भी कोई अन्य खिलाड़ी उसकी जगह ले सकता है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने वैसे भी 10 अक्टूबर तक बदलाव की अनुमति दे रखी है। CSK के लिए धोनी-रैना को दिखाना होगा दम चेन्नई और मुंबई की चिर प्रतिद्वंद्विता के साथ रविवार को आईपीएल बहाल होगा। पिछले साल के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद चेन्नई ने लय हासिल कर ली है। उसके सात मैच में पांच जीत से 10 अंक हैं। उसके युवा खिलाड़ियों रुतुराज गायकवाड़ और सैम करन ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। उसके स्पिनरों इमरान ताहिर, मोईन अली और रविंद्र जडेजा ने भी प्रभाव छोड़ा। मोईन और जडेजा ने बल्लेबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। कई दिग्गज खिलाड़ियों से सजी यह टीम अब कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना के भी लय में लौटने की उम्मीद कर रही होगी। CSK का एक्स फैक्टर जडेजा इस टीम के लिए एक्स फैक्टर की भूमिका निभा सकते हैं। खेल के तीनों विभाग में वह अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हैं। एमएस धोनी भले ही पिछले दो सीजन से बल्ले से खास कमाल नहीं कर पा रहे हैं, इसके बावजूद उन्हें नजरअंदाज करना विपक्षी टीम के लिए घातक साबित हो सकता है। सितारों से सजी मुंबई की भी दिक्कत जहां तक मुंबई का सवाल है तो उसने अब तक सात मैचों में चार में जीत दर्ज की है और किसी भी तरह की ढीली शुरुआत उसे भारी पड़ सकती है। उसके मध्यक्रम को अच्छा प्रदर्शन की जरूरत है और उसके गेंदबाजों को भी पावरप्ले में बेहतर खेल दिखाना होगा। कप्तान रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में चल रहे हैं जबकि सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और लेग स्पिनर राहुल चाहर वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने से आत्मविश्वास से ओतप्रोत होंगे। हार्दिक पांड्या के भी नियमित रूप से गेंदबाजी करने की उम्मीद है जिससे आईसीसी टूर्नामेंट के लिए भारत के पास अधिक विकल्प हो जाएंगे। MI के एक्स फैक्टर टी-20 वर्ल्ड कप में शामिल किए गए स्पिनर राहुल चाहर अहम भूमिका में होंगे। पिछले कुछ समय से वह अच्छी फॉर्म में हैं और अपने चार ओवर के दम पर मैच का पासा पलटने का माद्दा रखते हैं। रोहित शर्मा को एमएस धोनी का असली वारिस कहा जा रहा है और धोनी की टीम के खिलाफ वह कप्तानी के साथ-साथ बल्ले से भी पूरा कमाल दिखाना चाहेंगे।

IPL 2021: टेबल टॉपर की 'जंग' में कौन किसे दे रहा टक्कर, देखिए पूरा गणित September 18, 2021 at 05:09PM

नई दिल्लीदिल्ली कैपिटल्स को पता है कि आईपीएल के दूसरे चरण में 'टॉप की लड़ाई' में उसको ठीक पीछे चल रही तीन टीमों से कड़ी टक्कर मिलेगी। इसीलिए उसकी टीम के प्रमुख खिलाड़ी पिछले दिनों कहते रहे हैं कि यह एक नई शुरुआत होगी। पीछे क्या किया है उसका महत्व नहीं होगा। दिल्ली को चेन्नै, बैंगलोर और चैंपियन मुंबई पहले स्थान से हटाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी। एक नजर डालते हैं कि पॉइंट्स टेबल में पहले चार स्थानों पर खड़ी टीमों के सामने आगे क्या चुनौतियां आ सकती हैं। 1. दिल्ली कैपिटल्सशानदार खेल के साथ यह टीम अंक तालिका में टॉप पर है। इसने अपने आठ में से 6 मुकाबले जीते और कुल 12 अंक बना लिए हैं। दो और जीत प्लेऑफ में उसकी जगह सुनिश्चित कर देंगी। कॉम्बिनेशन का पंगा: टीम ने पहले चरण में अच्छा खेल दिखाया, लेकिन जब दूसरे दौर में उतरेगी तो कॉम्बिनेशन को लेकर बहुत माथापच्ची करनी होगी। श्रेयस अय्यर फिट होकर टीम से जुड़ गए हैं जिससे मिडल ऑर्डर में उनके पास एक और मजबूत विकल्प जुड़ गया है। देखना होगा कि हेड कोच इस पर किस तरह से काम करते हैं। किसको बाहर बैठना पड़ता है। अब तक: मैच - 8, जीते- 6, हारे- 2, अंक -12, नेट रनरेट: +0.547 2. चेन्नै सुपरकिंग्सकुल खेले सात मैचों में से पांच में जीत के साथ चेन्नै अभी अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है। हार के साथ शुरुआत करने के बाद चेन्नै ने वापसी की और लगातार पांच मैच जीते। दो और जीत इस टीम के लिए भी अगले राउंड के दरवाजे खोल सकती हैं। फंस सकता है एक पेंच: यह नया सीजन है जिसके मुकाबले ताजा पिचों पर खेले जाएंगे। इन पर शुरुआती मैचों में पेसर्स को मदद मिल सकती है, जो इस टीम के बल्लेबाजों के लिए परेशानी पैदा कर सकती है। तीन बार की चैंपियन टीम की यह कमजोरी है और अब फैंस एमएस धोनी की जादुई कप्तानी के बूते टीम को इस कमजोरी से उबरते देखना चाहेंगे। अब तक: मैच – 7, जीते- 5, हारे- 2, अंक -10, नेट रनरेट: +1.263 3. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरअपने पहले खिताब की तलाश कर रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने शुरुआती सात मैचों में से 10 अंक बना लिए हैं और वह तीसरे स्थान पर है। हर सीजन में कागजों पर मजूबत नजर आने वाली इस टीम ने पहले चरण में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन पुराने रेकॉर्ड को देखते हुए दूसरे चरण में भी उनके इसी तरह के प्रदर्शन की गारंटी नहीं ली जा सकती। स्पिन डिपार्टमेंट की चिंता: स्पिन बोलिंग ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर और ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर एडम जांपा इस चरण में टीम के साथ नहीं होंगे। चैलेंजर्स ने जांपा के बदले श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसारंगा को शामिल किया है। टीम के पास अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल तो हैं लेकिन यूएई की परिस्थितियों में क्या हसारंगा कारगर साबित होंगे, यह बड़ा सवाल होगा। अब तक: मैच – 7, जीते- 5, हारे- 2, अंक -10, नेट रनरेट: -0.171 4. मुंबई इंडियंसचैंपियन मुंबई फिलहाल सात मैचों में से केवल चार जीतकर चौथे स्थान पर है। मुश्किल और दबाव भरे माहौल में अपने खेल के स्तर को ऊपर करना पांच बार की चैंपियन इस टीम को अच्छी तरह से आता है। हालांकि, उसे अब विनिंग ट्रैक पर बने रहना होगा। दूसरे लेग में बेहतर रेकॉर्ड: प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए यदि 14 अंकों की जरूरत होगी तो ऐसे में इस टीम को अपने बचे हुए सात मैचों में से कम से कम तीन तो जीतने ही होंगे। आईपीएल के दूसरे लेग में इस टीम का प्रदर्शन हमेशा से ही पहले लेग से बेहतर रहा है और यह टीम एक बार फिर अपने प्रदर्शन को दोहरा सकती है। अब तक: मैच – 7, जीते- 4, हारे- 3, अंक -8, नेट रनरेट: +0.062

कैप्टन अमरिंदर भले ही राजनीतिक युद्ध हार गए, लेकिन बेटा यह चुनाव जीत गया September 18, 2021 at 04:43PM

नई दिल्लीपंजाब में तमाम गहमा-गहमी के बीच कैप्टन अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा। अब कांग्रेस पार्टी में अब नए सीएम चेहरे के लिए मंथन चल रहा है। इस तरह पिता भले ही पंजाब सीएम के तौर पर राजनीतिक युद्ध हार गए हों, लेकिन बेटे रनिंदर सिंह ने चौथी बार भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के अध्यक्ष का चुनाव जीता। उन्होंने बसपा सांसद श्याम सिंह यादव को 56-3 मत से हराया। चुनावों में एनआरएआई के 59 सदस्यों ने प्रतिनिधित्व किया जिसमें से 56 ने रनिंदर के पक्ष में जबकि तीन ने उनके प्रतिद्वंद्वी यादव के पक्ष में मत दिए जो उत्तर प्रदेश राइफल संघ के अध्यक्ष हैं। एनआरएआई ने दिल्ली उच्च न्यायालय में यादव द्वारा दायर याचिका के बाद खेल मंत्रालय के नए सिरे से चुनाव प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश के बावजूद चुनाव कराने का फैसला किया। यादव उत्तर प्रदेश के जौनपुर लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के सांसद हैं। एनआरएआई ने चुनाव निर्धारित समय पर कराने का फैसला इसलिए कायम रखा क्योंकि उच्च न्यायालय से अभी इस पर कोई ‘स्टे ऑर्डर’ नहीं मिला था। यह मामला दिल्ली उच्च न्यायालय में लंबित है और सुनवाई की अगली तारीख दिसंबर है। चुनाव आईएस बिंद्रा स्टेडियम में कराए गए। अपनी याचिका में यादव ने चुनावों के लिए मेहताब सिंह गिल को चुनाव अधिकारी नियुक्त किए जाने में ‘हितों के स्पष्ट टकराव’ का हवाला दिया है। बीएसपी के यादव ने उठाया था रनिंदर पर सवालयादव ने रनिंदर के कार्यकाल को लेकर भी आपत्ति उठायी थी लेकिन मंत्रालय ने पाया कि वह फिर से चुनाव लड़ सकते हैं। खेल संहिता के अनुसार, ‘भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) सहित किसी भी एनएसएफ (राष्ट्रीय खेल महासंघ) का अध्यक्ष अधिकतम 12 साल तक अपने पद पर रह सकता है।’ इस आधार पर रनिंदर की उम्मीद्वारी वैध है क्योंकि वह 2022 के आखिर में 12 साल पूरा करेंगे। जीत के बाद बोले रनिंदर- निशानेबाजी को बेहतर बनाएंगेरनिंदर ने कहा, ‘यह चुनाव अध्यक्ष पद की कुर्सी के बारे में नहीं बल्कि इसकी स्वायत्त होने की आधारभूत क्षमता के बारे में था, साथ ही राष्ट्रीय खेल संहिता का उल्लंघन नहीं करने के बारे में भी जिसका हम स्वेच्छा से पालन और स्वागत करते हैं।’ वह अपनी नेतृत्व क्षमता पर सदस्यों द्वारा दिखाए गए भरोसे से काफी सम्मानित महसूस कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘साथ मिलकर हमने भारतीय निशानेबाजी के लिए काफी कुछ हासिल किया है और अब समय आ गया है जब हम इसे एक दूसरे स्तर पर ले जाए।’ किसे कौन-सा पद?कुंवर सुल्तान सिंह को निर्विरोध राष्ट्रीय संस्था का महासचिव चुना गया जबकि रणदीप मान को कोषाध्यक्ष बनाया गया। महासंघ के आठ उपाध्यक्षों के अलावा ओडिशा के सांसद कालीकेश नारायण सिंह देव सीनियर उपाध्यक्ष बने रहेंगे। पवन कुमार सिंह भी शेला कानुंगो के साथ शीर्ष संस्था के संयुक्त सचिव बने रहेंगे। दोनों को निर्विरोध चुना गया। चुने गए आठ उपाध्यक्षों में अजय एच पेल, अमित सांघी, अशोक जे पंडित, अशोक मित्तल, जॉन खारशिंग, पुतुल कुमारी, सुषमा सिंह और वरिंदर कुमार धाल शामिल थे। मानद सचिव के पद पर सुशील, ईश्वर रोहल, कुमार त्रिपुरारी सिंह, मेघाशाम श्रीपद भांगले, मोईरांगथेम आर सिंह और आर रविकृष्णन को भी निर्विरोध चुना गया। कुल 16 संचालन परिषद सदस्यों को भी चुना गया। चुनाव निर्वाचन अधिकारी न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) मेहताब सिंह गिल और अतिरिक्त निर्वाचन अधिकारी न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) इंदरजीत सिंह वालिया द्वारा कराए गए। भारतीय बास्केटबॉल महासंघ के महासचिव चंदर मुखी शर्मा भारतीय ओलिंपिक संघ के पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद थे जबकि भारतीय ऐथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष आदिले जे सुमरिवाला अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ के पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित थे। पूर्व नंबर एक ट्रैप निशानेबाज और ओलंपियन रोंजन सोढी भी ‘प्रतिष्ठित खिलाड़ी पर्यवेक्षक’ के तौर पर चुनाव प्रक्रिया का हिस्सा थे। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के पुत्र रनिंदर ने 2010 में पहली बार एनआरएआई के अध्यक्ष बने थे।

मुंबई इंडियंस Vs चेन्नई सुपर किंग्स:IPL-2021 का सफर 140 दिन के ब्रेक के बाद आज फिर शुरू होगा, धोनी की टीम के पास नंबर-1 बनने का मौका September 18, 2021 at 03:45PM

मुंबई Vs चेन्नई फैंटेसी-11 गाइड:दोनों टीमों के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हो सकते हैं गेमचेंजर, मुंबई के डेथ ओवर्स बॉलर्स दिला सकते हैं ज्यादा पॉइंट्स September 18, 2021 at 03:44PM

IPL फेज-1 हाईलाइट्स:कोहली का बेटी को फ्लाइंग किस, सर जडेजा का सुपरमैन कैच, कांच फोड़ू सिक्सर और बल्ला तोड़ यॉर्कर September 18, 2021 at 03:46PM

डु प्लेसिस की जगह उथप्पा को मिल सकता है ओपनिंग में मौका, जानें चेन्नई-मुंबई के संभावित प्लेइंग XI September 18, 2021 at 07:39AM

दुबई चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और मुंबई इंडियंस के अगुआ रोहित शर्मा आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में रविवार को एक दूसरे के आमने सामने होंगे। यह मैच दुबई के इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7: 30 बजे से खेला जाएगा। आईपीएल के मौजूदा सीजन में दोनों टीमें पहले हाफ में एक बार भिड़ चुकी हैं। दिल्ली में खेले गए मुकाबले में मुंबई ने चेन्नई को 4 विकेट से पराजित किया था। उस मैच में मुंबई के लिए कायरन पोलार्ड ने 34 गेंदों पर नाबाद 87 रन की पारी खेली थी। धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) 3 बार आईपीएल खिताब जीत चुकी है वहीं रोहित की मुंबई (Mumbai Indians Predicted XI) ने रेकॉर्ड 5 बार आईपीएल ट्रोफी पर कब्जा जमाया है। चेन्नई की टीम को मुंबई के खिलाफ ओपनर फाफ डु प्लेसिस के बगैर उतरना पड़ सकता है। डु प्लेसिस (Faf du Plessis) को इस समय ग्रोइन इंजुरी है। ऐसे में उनका पहले मैच में खेलना तय नहीं है। दक्षिण अफ्रीकी डु प्लेसिस की जगह चेन्नई में ओपनिंग में रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) उतर सकते हैं। दूसरी ओर मुंबई इंडियंस टीम में हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma), कायरन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट जैसे धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं। मुंबई की टीम इस बार खिताबी हैटट्रिक के इरादे से मैदान पर उतर रही है। पिच और मौसम दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम (Dubai Internatioanl Cricket Stadium) की पिच शुरुआती मैचों में फास्ट बोलर्स को ज्यादा मदद दे सकती है। टूर्नामेंट का पहला मैच और स्टेडियम के बड़े आकार को देखते हुए हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद कम ही है। दुबई में इन दिनों गर्मी बढ़ी है। मैच की शुरुआत में तापमान 40 डिग्री तक रहने की उम्मीद है। दोनों टीमें दुबई में एक बार भिड़ी हैं दुबई में इन दोनों टीमों के बीच एक बार टक्कर हुई है जिसमें बाजी चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथ लगी। यूएई में ये दोनों टीमें कुल तीन बार आमने सामने हुई हैं, जिसमें से दो बार सीएसके ने मुकाबला जीता, जबकि एक मैच मुंबई इंडियंस ने जीता है। चेन्नई सुपरकिंग्स (संभावित प्लेइंग इलेवन) रितुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, जोश हेजलवुड, शार्दुल ठाकुर, लुंगी एंगिडी, दीपक चाहर। मुंबई इंडियंस (संभावित प्लेइंग इलेवन) रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कायरन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, नेथन कूल्टर नाइल, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट।

चार्टर्ड फ्लाइट से पाकिस्तान से रवाना हुई न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम September 18, 2021 at 05:18AM

इस्लामाबाद न्यूजीलैंड की 33 सदस्यीय टीम शनिवार की शाम इस्लामाबाद से चार्टर्ड फ्लाइट में दुबई के लिए रवाना हो गई। एक दिन पहले न्यूजीलैंड टीम ने सुरक्षा के खतरे का हवाला देते हुए क्रिकेट दौरा रद्द कर दिया था। न्यूजीलैंड खिलाड़ियों और अधिकारियों को हवाईअड्डे पर रैपिड कोविड-19 परीक्षण से गुजरना पड़ा और सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें कड़े सुरक्षा प्रोटोकॉल के बीच जाने की अनुमति दी गई। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने शुक्रवार को पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच से तुरंत पहले अचानक श्रृंखला रद्द करने का फैसला किया जिसके लिए उन्होंने गंभीर सुरक्षा खतरे का हवाला दिया। न तो न्यूजीलैंड बोर्ड और न ही उनकी सरकार ने पाकिस्तान सरकार, सुरक्षा अधिकारियों और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इस खतरे की जानकारी साझा की। इस घटनाक्रम से नाराज पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशीद अहमद ने शनिवार को कहा कि न्यूजीलैंड टीम को कोई खतरा नहीं था और उन्होंने सिर्फ स्वदेश रवाना होने के लिए बहाना बनाया क्योंकि वे सीरीज नहीं खेलना चाहते थे। न्यूजीलैंड की टीम 11 सितंबर को पाकिस्तान पहुंची थी। वह 18 साल बाद श्रृंखला खेलने पाकिस्तान आई थी। टीम को इस दौरे पर तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने थे। उन्होंने कड़ी सुरक्षा के बीच पिंडी स्टेडियम में कुछ अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया था लेकिन मैच के दिन उन्होंने सीरीज रद्द करने का फैसला किया।

India Women Tour Of Australia: अभ्यास मैच में ऑस्ट्रलिया से हारीं भारतीय महिलाएं September 18, 2021 at 01:08AM

ब्रिसबेन 50 ओवर के अभ्यास मैच में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया से 36 रन से हार गई। सलामी बल्लेबाज रशेल हेन्स (65), मेग लैंनिंग (59) और बेथ मूनी (59) ने अर्धशतकीय पारियां खेली जिससे ऑस्ट्रेलिया ने इयान हीली ओवल में पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 278 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारतीय टीम 50 ओवर में सात विकेट पर 242 रन ही बना सकी जिसमें पूजा वस्त्राकर ने 57 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के एलिस पैरी (38/2) ने नई गेंद से गेंदबाजी के लिए सफल वापसी की। उन्होंने 19 साल की स्टेला कैम्पबेल (38 रन देकर तीन विकेट) के साथ मिलकर शुरुआती 15 ओवर में भारत के दो दो विकेट झटक लिये थे जिससे प्रतिद्वंद्वी टीम का स्कोर चार विकेट पर 88 रन था। पैरी ने अनुशासित गेंदबाजी की जिससे वह सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (14) और मिताली राज (01) के महत्वपूर्ण विकेट झटकने में सफल रहीं। कैम्पबेल ने शेफाली वर्मा (27) और रिचा घोष (11) को जल्द ही पवेलियन भेज दिया। इसके बाद भारत की 21 साल की यस्तिका भाटिया (41) ने शानदार जुझारू जज्बा दिखाया और डार्सी ब्राउन की शार्ट गेंदों के सामने डटी रहीं। पर स्पिनर सोफी मोलिनेक्स की गेंद का शिकार बन गईं। अब भारत का स्कोर छह विकेट पर 106 रन था। वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा (नाबाद 49) ने टीम को इन झटकों से उबारने की कोशिश की लेकिन दोनों जीत तक नहीं ले जा सकीं। इससे पहले झूलन गोस्वामी (36/2) और मेघना सिंह ने नई गेंद से प्रभावित किया। गोस्वामी ने एलिसा हीली (08) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया लेकिन हेन्स और लैनिंग टीम को 100 रन से स्कोर तक ले गईं। वस्त्राकर ने फिर हेन्स को आउट कर यह भागीदारी समाप्त की। पैरी (01) स्टंप आउट हुईं। लगातार दो विकेट गिरने से ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट पर 136 रन हो गया। इसके बाद एशले गार्डनर (24) ने मूनी के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिये 63 रन की भागीदारी निभाई। एनाबेल सदरलैंड (14 गेंद में 20 रन) और जार्जिया वारेहैम (15 गेंद में नाबाद 17 रन) ने भारत को अपनी टीम की बल्लेबाजी की गहराई दिखाई। अब दोनों टीमें मंगलवार को वनडे सीरीज के शुरुआती मैच में आमने सामने होंगी।

UAE पहुंचने के बाद बालकनी में क्यों समय गुजार रहे दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान पंत, जानें September 18, 2021 at 04:24AM

दुबई ब्रिटेन के लंबे दौरे के बाद दिल्ली कैपिटल्स के ने यूएई के गर्म हालात के अनुकूल होने के लिए अनिवार्य क्वारंटीन के दौरान अपने होटल के कमरे की बालकनी में समय बिता रहे हैं। पंत जब रविवार से बहाल हो रही इंडियन प्रीमियर लीग () से पहले शुक्रवार को पहले ट्रेनिंग सत्र में उतरे तो भी वह गर्मी के कारण सहज महसूस नहीं कर रहे थे। पंत ने कहा कि इस समय उनका ध्यान यूएई के हालात के अनुकूल होने पर लगा है। बकौल पंत, 'यहां यूएई में बहुत गर्मी है। मैं यहां के हालात के अनुरूप खुद को ढालने के लिए अपने क्वारंटीन के दौरान बालकनी में बैठने की कोशिश कर रहा था। लेकिन जब मैंने आज यहां पहले अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया तो भी यहां काफी गर्मी महसूस हुई।' दिल्ली कैपिटल्स द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार पंत ने कहा, 'मैं अभी इन हालात के हिसाब से खुद को ढालने की कोशिश कर रहा हूं और उम्मीद करता हूं कि दो-तीन दिन में पूरी तरह से ढल जाऊंगा।' विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि उनकी टीम आईपीएल 2021 सत्र के पहले हाफ के शानदार प्रदर्शन को जारी रखने की कोशिश करेगी। दिल्ली कैपिटल्स इस समय आठ मैचों में 12 अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर है। पंत ने कहा, 'हमारा एकमात्र लक्ष्य ट्रोफी जीतना है, लेकिन हम अपनी प्रक्रिया पर भी ध्यान लगाएंगे। उम्मीद करते हैं कि हम वैसा ही खेल दिखाएंगे जो हमने आईपीएल 2021 के पहले चरण में दिखाया था तो हम इस साल आईपीएल ट्रोफी जीत सकते हैं।'

चेन्नई के खिलाफ मैच से पहले मुंबई को झटका, चोटिल हुआ ये गेंदबाज, कलारिया को IPL कॉन्ट्रैक्ट September 18, 2021 at 04:58AM

दुबई मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के यूएई चरण के लिए चोटिल मोहसिन खान की जगह अपनी मुख्य टीम में तेज गेंदबाजी ऑल राउंडर रूश कलारिया को शामिल किया है। कलारिया मुंबई इंडियंस टीम के साथ ‘बैक-अप’ खिलाड़ी के तौर पर अबुधाबी गए थे। इसके साथ ही इस 28 साल के खिलाड़ी ने अपना पहला आईपीएल अनुबंध भी हासिल कर लिया। कलारिया (Roosh Kalaria) 2012 आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा थे। वह 2012 में पदार्पण के बाद से घरेलू क्रिकेट में गुजरात के अहम खिलाड़ी रहे हैं। कलारिया को शनिवार को ट्रेनिंग सत्र के दौरान टीम में शामिल किया गया। यह टी20 लीग रविवार को पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI vs CSK) और तीन बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले से बहाल होगी। आईपीएल 2021 का पहला हाफ भारत में आयोजित हुआ था। कड़े बायो बबल में कोरोना की सेंधमारी के बाद इसे बीच में ही रोक दिया गया था। पहले हाफ में 29 मैच खेले गए थे। दूसरे हाफ में कुल 31 मैच खेले जाएंगे। चेन्नई की टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे जबकि मुंबई इंडियंस चौथे नंबर पर है। यूएई में आईपीएल के मुकाबले दुबई, अबुधाबी और शारजाह में खेले जाएंगे।

चेन्नई-मुंबई मैच में इन 6 खिलाड़ियों पर रहेगी नजर, अकेले अपने दम पर पलट सकते हैं मैच का पासा September 18, 2021 at 04:57AM

नई दिल्ली महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और रोहित शर्मा की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले से आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का आगाज रविवार से यूएई में हो जाएगा। दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी शामिल है। ऐसे में इस मुकाबले को 'अल क्लासिको' का कहा जा रहा है। चेन्नई और मुंबई की टीमें 19 सितंबर को दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने सामने होंगी। दोनों टीमों में कई ऐसे स्टार खिलाड़ी हैं जो अकेले अपने दम पर बल्लेबाजी या गेंदबाजी से मैच का रुख अपनी ओर मोड़ने का माद्दा रखते हैं। आइए जानते हैं उनक खिलाड़ियों के बारे में जिनपर रहेगी नजर:- धोनी बनाम बुमराह यॉर्कर स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) सीएसके के (MS Dhoni) को अपनी गेंदों पर अभी तक खुलकर नहीं खेलने दिया है। इस मैच में एक ओर जहां धोनी हेलीकॉप्टर शॉट उड़ाने की कोशिश करेंगे वहीं बुमराह अपनी सटीक यॉर्कर का इस्तेमाल करते हुए नजर आएंगे। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के इस पेसर ने धोनी को आईपीएल में 3 बार अपना शिकार बनाया है जबकि माही मुंबई के इस पेसर के खिलाफ 56 रन बनाने में सफल रहे हैं। रोहित शर्मा बनाम शार्दुल ठाकुर मुंबई इंडियंस के (Rohit Sharma) टॉप ऑर्डर के शानदार बल्लेबाज हैं। इस सीजन रोहित ने पावरप्ले में 120 गेंदों पर 153 रन जुटाए हैं। रोहित को शार्दुल ठाकुर का सामना करना पड़ सकता है जो इस समय गेंदबाजी में कहर बरपा रहे हैं। इससे पहले दोनों खिलाड़ी 7 बार आमने सामने हुए हैं। इस दौरान रोहित पेसर शार्दुल (Shardul Thakur) पर भारी पड़े हैं। रोहित ने शार्दुल के खिलाफ 32 गेंदों पर 45 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 140.62 रहा है। सीएसके के मीडियम पेसर शार्दुल ने रोहित को एक बार आउट किया है। रोहित ने शार्दुल के खिलाफ 5 चौके और 2 छक्के जड़े हैं। सुरेश रैना बनाम राहुल चाहर आगामी टी20 विश्व कप स्क्वॉड में शामिल किए जाने के बाद राहुल चाहर का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होगा। दूसरी ओर मिस्टर आईपीएल के नाम से विख्यात सुरेश रैना (Suresh Raina) इस समय अपने टॉप फॉर्म में नहीं हैं। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा बाएं हाथ के बैट्समैन सुरेश रैना के खिलाफ राहुल चाहर को गेंदबाजी के लिए जल्दी बुला सकते हैं। रैना और चाहर का तीन बार आमना सामना हुआ है जिसमें चाहर एक बार रैना को आउट करने में सफल रहे हैं। रैना ने चाहर के खिलाफ 100 के स्ट्राइक रेट से कुल 12 रन बनाए हैं। मुंबई इंडियंस और चेन्नई की ओवरऑल 31 बार टक्कर हुई है। रोहित की मुंबई इंडियंस ने 19 जबकि धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स ने 12 मैचों में बाजी मारी है।

इस खास रेकॉर्ड पर होगी रोहित शर्मा की नजर, हार्दिक पंड्या लगाएंगे छक्कों की सेंचुरी September 18, 2021 at 03:48AM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें एडिशन का दूसरा हाफ रविवार से यूएई में खेला जाएगा। आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस (CSK vs MI) की टीमें आमने सामने होंगी। मौजूदा सीजन का यह कुल 30वां मैच होगा। पहले हाफ में कुल 29 मैच खेले गए थे। कड़े बायो बबल में कोरोना की सेंधमारी के बाद बीसीसीआई ने टूर्नामेंट को बीच में ही स्थगित करने का फैसला लिया था। दूसरे हाफ में कुल 31 मैच खेले जाने हैं। एमएस धोनी (MS Dhoni) की सीएसके और रोहित की मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) आईपीएल में ओवरऑल 31 बार भिड़ चुकी हैं जिसमें से मुंबई ने 19 मैचों में बाजी मारी है। धोनी की टीम मुंबई के खिलाफ 12 मैच जीतने में सफल रही है। मुंबई और चेन्नई के बीच मुकाबले में कई खिलाड़ी अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर सकते हैं। आइए डालते हैं नजर:- 5,500 के आंकड़े से 20 रन दूर रोहित शर्मा 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल में 5,500 रन पूरे करने से सिर्फ 20 रन दूर हैं। रोहित ने अभी तक 207 आईपीएल मैचों में कुल 5480 रन बनाए हैं। वह इस टी20 लीग में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में चौथे नंबर पर हैं। उनके नाम एक शतक और 40 अर्धशतक शामिल है। 50 विकेट से एक विकेट दूर क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) चेन्नई के खिलाफ एक विकेट लेते ही मुंबई इंडियंस के लिए 50 विकेट पूरे कर लेंगे। क्रुणाल इसके साथ मुंबई इंडियंस के लिए 50 विकेट और 1000 से अधिक रन बनाने वाले कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) के बाद मुंबई इंडियंस के दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। छक्कों के शतक से 5 सिक्स दूर हार्दिक पंड्या ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) आईपीएल में छक्कों की सेंचुरी से महज 5 सिक्स दूर हैं। पंड्या ने 87 मैचों में अभी तक कुल 1401 रन बनाए हैं जिनमें 95 छक्के उड़ाए हैं। हार्दिक के नाम 4 अर्धशतक शामिल है। उन्होंने 91 चौके जड़े हैं। रविंद्र जडेजा 50 छक्कों से 2 सिक्स दूर चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) मुंबई इंडियंस के खिलाफ 2 छक्के जड़ते ही आईपीएल में सीएसके के लिए 50 छक्के पूरे कर लेंगे। वह आईपीएल में सीएसके के लिए ऐसा करने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। इससे पहले यह उपलब्धि एमएस धोनी, सुरेश रैना, मुरली विजय और अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) हासिल कर चुके हैं।

किसी भी तरह की ढिलाई के मूड में नहीं कोहली, बोले- नए खिलाड़ियों के आने से टीम को मिली मजबूती September 18, 2021 at 01:53AM

दुबई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के का कहना है कि श्रीलंका के खिलाड़ी वानिंडु हसरंगा और दुशमंता चमीरा के आने से टीम को नया आयाम मिला है। विराट ने साथ ही ये भी कहा कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के पहले चरण के अच्छे प्रदर्शन को हल्के में नहीं लेंगे। आईपीएल के 14वें सत्र के दौरान मई में बायो-बबल में कोरोना वायरस संक्रमण के कई मामले मिलने के बाद स्थगित कर दिया था। इसके बचे हुए मैचों को रविवार से यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) में खेला जाएगा। कोहली ने दूसरे चरण के शुरू होने से पहले टीम की नीली जर्सी के लॉन्च करने के मौके पर पहले चरण में भाग लेने वाले एडम जम्पा और केन रिचर्डसन जैसे खिलाड़ियों को याद किया। कोहली ने कहा, 'हमने बदलाव किए हैं, हमें उनकी जगह दूसरे खिलाड़ी मिले हैं। पहले चरण में हमारे साथ रहे केन रिचर्डसन, एडम जम्पा ने दूसरे चरण में नहीं खेलने का फैसला किया। उनके इस फैसले को समझा जा सकता है। उनकी जगह टीम में शामिल हुए दोनों खिलाड़ी ऐसे हैं जो इन परिस्थितियों को अच्छे से जानते हैं। वानिडु हसरंगा, दुशमंता चमीरा ने श्रीलंका में काफी क्रिकेट खेला है और वे जानते हैं कि इस तरह की पिचों में कैसे खेलना है।' विराट ने अनिवार्य क्वारंटीन समय पूरा कर शुक्रवार को अभ्यास के लिए मैदान पर लौटे। उन्होंने प्रैक्टिस के दौरान कई अच्छे शॉट लगाकर अपनी तैयारियों का नमूना पेश किया। बकौल कोहली, ' टीम का साथ छोड़ने वाले खिलाड़ियों के बारे में हमने ज्यादा चर्चा नहीं की है। हम इन नए खिलाड़ियों के आने से खुद को ज्यादा मजबूत महसूस कर रहे है। इन खिलाड़ियों ने टीम को नया आयाम दिया है।' आरसीबी सात मैचों में पांच जीत के साथ लीग तालिका में फिलहाल तीसरे स्थान पर है, लेकिन कप्तान ने कहा कि टीम दूसरे चरण की शुरुआत उसी जुनून और प्रतिबद्धता के साथ करेगी जो उन्होंने अप्रैल-मई में दिखाई थी। विराट ने कहा, 'इस स्तर पर इतने लंबे समय तक खेलने के बाद आप समझते हैं कि चाहे आप लगातार सात मैच जीते हों, आपको उसी जुनून और प्रतिबद्धता और पेशेवर तरीके के साथ आठवें मैच में उतरना होता है। आप किसी भी चीज को हल्के में नहीं ले सकते।' आरसीबी को सोमवार को अबुधाबी में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ना है। इस मैच में कोहली की अगुआई वाली आरसीबी के खिलाड़ी नीली जर्सी पहने होंगे जो कोरोना वायरस महामारी के दौरान जान जोखिम में डाल कर काम करने वाले योद्धाओं के पीपीई किट के रंग की तरह होगी। सभी खिलाड़ियों की हस्ताक्षरित जर्सी की नीलामी की जाएगी और इससे प्राप्त राशि का उपयोग भारत में वंचित समुदायों के बीच मुफ्त टीकाकरण के लिए किया जाएगा।

चौथी बार राष्ट्रीय राइफल संघ के अध्यक्ष चुने गए रनिंदर सिंह September 18, 2021 at 01:43AM

मोहाली अनुभवी प्रशासक रनिंदर सिंह को शनिवार को फिर से चौथी बार भारतीय (एनआरएआई) का अध्यक्ष चुना गया। रनिंदर ने बसपा सांसद श्याम सिंह यादव को 56-3 मत से हराया। कुंवर सुल्तान सिंह को निर्विरोध राष्ट्रीय संस्था का महासचिव चुना गया जबकि रणदीप मान को कोषाध्यक्ष बनाया गया। महासंघ के आठ उपाध्यक्षों के अलावा ओडिशा के सांसद कालीकेश नारायण सिंह देव सीनियर उपाध्यक्ष बने रहेंगे। रनिंदर के पक्ष में 56 मत गए पवन कुमार सिंह भी शेला कानुंगो के साथ शीर्ष संस्था के संयुक्त सचिव बने रहेंगे। दोनों को निर्विरोध चुना गया। चुनावों में एनआरएआई के 59 सदस्यों ने प्रतिनिधित्व किया जिसमें से 56 ने रनिंदर के पक्ष में जबकि तीन ने उनके प्रतिद्वंद्वी यादव के पक्ष में मत दिए जो उत्तर प्रदेश राइफल संघ के अध्यक्ष हैं। एनआरएआई ने दिल्ली उच्च न्यायालय में यादव द्वारा दायर याचिका के बाद खेल मंत्रालय के नए सिरे से चुनाव प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश के बावजूद चुनाव कराने का फैसला किया। यादव उत्तर प्रदेश के जौनपुर लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के सांसद हैं। चुनाव आईएस बिंद्रा स्टेडियम में कराए गए एनआरएआई ने चुनाव निर्धारित समय पर कराने का फैसला इसलिए कायम रखा क्योंकि उच्च न्यायालय से अभी इस पर कोई ‘स्टे ऑर्डर’ नहीं मिला था। यह मामला दिल्ली उच्च न्यायालय में लंबित है और सुनवाई की अगली तारीख दिसंबर है। चुनाव आईएस बिंद्रा स्टेडियम में कराए गए। अपनी याचिका में यादव ने चुनावों के लिए मेहताब सिंह गिल को चुनाव अधिकारी नियुक्त किये जाने में ‘हितों के स्पष्ट टकराव’का हवाला दिया है। यादव ने रनिंदर के कार्यकाल को लेकर भी आपत्ति उठाई थी लेकिन मंत्रालय ने पाया कि वह फिर से चुनाव लड़ सकते हैं। खेल संहिता के अनुसार, 'भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) सहित किसी भी एनएसएफ (राष्ट्रीय खेल महासंघ) का अध्यक्ष अधिकतम 12 साल तक अपने पद पर रह सकता है।' इस आधार पर रनिंदर की उम्मीद्वारी वैध है क्योंकि वह 2022 के आखिर में 12 साल पूरा करेंगे। रनिंदर ने कहा, 'यह चुनाव अध्यक्ष पद की कुर्सी के बारे में नहीं बल्कि इसकी स्वायत्त होने की आधारभूत क्षमता के बारे में था, साथ ही राष्ट्रीय खेल संहिता का उल्लंघन नहीं करने के बारे में भी जिसका हम स्वेच्छा से पालन और स्वागत करते हैं।' मानद सचिव के पद पर सुशील, ईश्वर रोहल, कुमार त्रिपुरारी सिंह, मेघाशाम श्रीपद भांगले, मोईरांगथेम आर सिंह और आर रविकृष्णन को भी निर्विरोध चुना गया। कुल 16 संचालन परिषद सदस्यों को भी चुना गया। चुनाव निर्वाचन अधिकारी न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) मेहताब सिंह गिल और अतिरिक्त निर्वाचन अधिकारी न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) इंदरजीत सिंह वालिया द्वारा कराए गए। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के पुत्र रनिंदर 2010 में पहली बार एनआरएआई के अध्यक्ष बने थे।

जानें कब, कहां और कैसे देखें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच लाइव मैच September 18, 2021 at 01:49AM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के दूसरे हाफ का आयोजन 19 सितंबर से यूएई में किया जाएगा। पहले मुकाबले में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI VS CSK) का समाना 3 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। आईपीएल का पहला हाफ भारत में आयोजित हुआ था। पहले हाफ में 29 मैच खेले गए थे। यूएई चरण में कुल 31 मैच खेले जाएंगे। महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स () ने मौजूदा सीजन की शुरुआत शानदार की थी। सीएसके टीम 10 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। दूसरी ओर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली रेकॉर्ड 5 बार कर चैंपियन मुंबई इंडियंस () टीम 8 अंक लेकर चौथे नंबर पर है। हमेशा की तरह आईपीएल के 14वें एडिशन में भी मुंबई ने स्लो स्टार्ट किया था। आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का आयोजन कब और कहां होगा? आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का आयोजन 19 सितंबर से यूएई में होगा। आईपीएल 2021 का 30वां मैच किन दो टीमों के बीच खेला जाएगा? आईपीएल के 14वें एडिशन का 30वां मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स टीमें मौजूदा सीजन के 30वें मैच में कब होंगी आमने सामने ? मौजूदजा चैंपियन मुंबई और चेन्नई सुपरकिंग्स टीमें रविवार (19 सितंबर) को होंगी आमने सामने। धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और रोहित की मुंबई इंडियंस के बीच कहां होगी भिड़ंत? धोनी के सुपरकिंग्स और रोहित के इंडियंस के बीच दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में भिड़ेंगी। मुंबई और चेन्नई के बीच मुकाबले में कितने बजे टॉस होगा? मुंबई और चेन्नई के बीच मुकाबले में शाम 7: 00 बजे टॉस होगा। चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच कितने बजे से खेला जाएगा? चेन्नई और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2021 का 30वां मैच भारतीय समयानुसार शाम 7: 30 बजे से खेला जाएगा। सीएसके और मुंबई इंडियंस के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें? चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। चेन्नई और मुंबई मैच की लाइव स्ट्रीमिंग (MI vs CSK Live Stream) कहां देखें? चेन्नई और मुंबई मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं। लाइव अपडेट्स के लिए आप nbt डॉट कॉम पर लॉगिन कर सकते हैं।

धोनी के 'सुपरकिंग्स' और रोहित के 'इंडियंस' में होगा घमासान, वर्ल्ड कप से पहले तैयारियों को परखने का आखिरी मौका September 17, 2021 at 10:58PM

दुबई चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच रविवार को होने वाले मैच से इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL) के दूसरे चरण का आगाज होगा। इस टी30 लीग के जरिए खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप से पहले यूएई की परिस्थितियों को समझने का भी मौका मिलेगा। भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण आईपीएल को मई में बीच में ही स्थगित करना पड़ा था। उस समय तक टूर्नामेंट के 29 मैच ही हो पाए थे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) अब ऐसी किसी स्थिति से बचने के लिए प्रार्थना कर रहा होगा। बीसीसीआई को आईपीएल के दूसरे चरण के आयोजन के लिए कार्यक्रम तय करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। ऐसे में इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम में कोविड-19 के मामले पाए जाने से बीसीसीआई की भी सांसे फूलने लगी थी लेकिन यह बड़ा मुद्दा नहीं बना तथा भारत और इंग्लैंड के जिन खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलना है वे सुरक्षित यहां पहुंच गए। पिछले वर्ष पूरा आईपीएल यूएई में खेला गया था और तब किसी तरह की परेशानी नहीं हुई थी। बीसीसीआई को इस बार भी यहां टूर्नामेंट के सफल आयोजन की उम्मीद है। आईपीएल में 2019 के बाद पहली बार सीमित संख्या में दर्शक भी उपस्थित रहेंगे जिससे टूर्नामेंट का रोमांच बढ़ गया है। मुंबई और चेन्नई के बीच अब तक 31 बार आमने सामने हुई हैं जिसमें मुंबई ने 19 जबकि चेन्नई ने 12 मैच जीते हैं। आईपीएल के प्रदर्शन को नहीं कर सकते नजरअंदाज टी20 विश्व कप के लिए टीमें घोषित की जा चुकी हैं लेकिन आईपीएल के प्रदर्शन को तब भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर अंतिम क्षणों में भी कोई अन्य खिलाड़ी उसकी जगह ले सकता है। आईसीसी ने वैसे भी 10 अक्टूबर तक बदलाव की अनुमति दे रखी है। कोहली आरसीबी को दिलाना चाहेंगे खिताब विश्व कप के बाद टी20 की कप्तानी छोड़ने की घोषणा करने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी ट्रोफी उठाने का अपना सपना पूरा करने से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को आईपीएल का पहला खिताब दिलाना चाहेंगे। पिछले साल का उप विजेता दिल्ली कैपिटल्स भी अपने पहले खिताब की तलाश में है। वह अभी अंक तालिका में शीर्ष पर है। उसके अलावा चेन्नई, बेंगलोर और पांच बार का चैंपियन मुंबई इंडियन्स शीर्ष चार में शामिल हैं। यूएई में 32 मैच खेले जाएंगे यूएई में आईपीएल के 31 मैच खेले जाएंगे और इसका मतलब होगा कि टूर्नामेंट के दौरान पिच अच्छी रहेगी। भारत की तुलना में परिस्थितियां भिन्न होंगी और पिचें कुछ धीमी होंगी ऐसे में सभी टीमें नए सिरे से ही शुरुआत करेंगी। चेन्नई और मुंबई होंगी आमने सामने चेन्नई और मुंबई की चिर प्रतिद्वंद्विता के साथ रविवार को आईपीएल बहाल होगा। मुंबई ने अब तक सात मैचों में चार में जीत दर्ज की है और किसी भी तरह की ढीली शुरुआत उसे भारी पड़ सकती है। पिछले साल के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद चेन्नई ने लय हासिल कर ली है। उसके सात मैच में पांच जीत से 10 अंक हैं। उसके युवा खिलाड़ियों रुतुराज गायकवाड़ और सैम करेन ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। उसके स्पिनरों इमरान ताहिर, मोईन अली और रविंद्र जडेजा ने भी प्रभाव छोड़ा। मोईन और जडेजा ने बल्लेबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। धोनी और रैना के लय में लौटने की उम्मीद कई दिग्गज खिलाड़ियों से सजी यह टीम अब और सुरेश रैना के भी लय में लौटने की उम्मीद कर रही होगी। जहां तक मुंबई का सवाल है तो उसके मध्यक्रम को अच्छा प्रदर्शन की जरूरत है और उसके गेंदबाजों को भी पावरप्ले में बेहतर खेल दिखाना होगा। कप्तान रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में चल रहे हैं जबकि सूर्यकुमार यादव, इशान किशन और लेग स्पिनर राहुल चाहर विश्व कप टीम में जगह बनाने से आत्मविश्वास से ओतप्रोत होंगे। हार्दिक की गेंदबाजी पर रहेगी नजर हार्दिक पंड्या के भी नियमित रूप से गेंदबाजी करने की उम्मीद है जिससे आईसीसी टूर्नामेंट के लिए भारत के पास अधिक विकल्प हो जाएंगे। पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें कुछ खिलाड़ियों के हटने से प्रभावित हुई हैं। उसके अन्य खिलाड़ियों को इसकी भरपायी करनी होगी।

शर्मीले खिलाड़ियों को होगा धोनी के मेंटॉर बनने से फायदा, सहवाग ने ऐसा क्यों कहा September 17, 2021 at 11:44PM

नई दिल्लीभारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी सीमित ओवरों के क्रिकेट में हमेशा गेंदबाजों के लिए बेहतर कप्तान साबित हुए हैं और टी-20 विश्व कप के लिए टीम मेंटॉर के रूप में उनकी उपस्थिति से जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाली गेंदबाजी इकाई को काफी फायदा होगा। माही के मेंटॉर बनने से खुशी सहवाग ने खास इंटरव्यू में कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं कि एमएस ने टी-20 विश्व कप के लिए टीम मेंटॉर बनने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया। मुझे पता है कि बहुत से लोग चाहते हैं कि धोनी फिर से भारतीय क्रिकेट की मुख्यधारा में वापसी करें और मेंटॉर के रूप में टीम में शामिल होना सबसे अच्छी बात है।’ फिल्डिंग सेट करने के मास्टर हैं धोनी इस पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘एक विकेटकीपर के रूप में एमएस क्षेत्ररक्षण सजाने के मामले में असाधारण थे और यह कुछ ऐसा है जो इस विश्व कप में गेंदबाजी इकाई की मदद करेगा। गेंदबाज अपना दिमाग लगा सकते हैं और बल्लेबाज के खिलाफ योजना बनाने के लिए उपयोगी सुझाव प्राप्त कर सकते हैं।’ शर्मीले खिलाड़ियों को मिलेगी मदद सहवाग ने कहा कि जो युवा खिलाड़ी थोड़े अंतर्मुखी या शर्मीले हैं, उनके लिए भारतीय टीम में धोनी से बेहतर ‘मेंटॉर’ नहीं हो सकता है, खासकर तब जब उन्हें मार्गदर्शन करने के लिए किसी की जरूरत होती है क्योंकि वे मैदान पर खुद को अभिव्यक्त करने की कोशिश करते हैं। किसी भी अंतरराष्ट्रीय टीम में हमेशा ऐसे खिलाड़ी होते हैं, जो शर्मीले होते हैं और अपने कप्तान से बातचीत करने में संकोच करते है। एमएस हमेशा उस तरह का व्यक्ति जिससे खिलाड़ी आसानी से बातचीत कर सकते हैं। वह युवाओं के लिए एक आदर्श संकटमोचक भी है।’ IPL के बाद हो सकता है वर्ल्ड टी-20 में बदलाव बीसीसीआई ने टी-20 विश्व कप के लिए तीन रिजर्व के साथ 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, वहीं सहवाग का मानना है कि आईसीसी ने 10 अक्टूबर तक सभी टीम के लिए खिलाड़ियों को बदलने का समय दिया है, ऐसे में इंडियन प्रीमियर लीग में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के पास टीम में जगह बनाने का मौका होगा। टीम में जगह बनाने का 100 फीसदी मौका होगा। ‘नजफगढ़ के इस नवाब’ ने कहा, ‘आईसीसी ने टीमों को बदलने के लिए एक मौका दिया है। ऐसे में अगर भारतीय टीम में कोई बदलाव होता है तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा।’

विराट कोहली को कप्तानी छोड़ने से पहले लेनी चाहिए थी सलाह, जानिए कपिल देव ने क्यों कहा ऐसा September 18, 2021 at 12:12AM

नई दिल्लीभारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव का कहना है कि विराट कोहली को टी20 विश्व कप के बाद टीम के टी20 प्रारूप की कप्तानी छोड़ने का फैसला लेने से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और चयनकर्ताओं से बात करनी चाहिए थी। कोहली ने यह फैसला वर्कलोड मैनेज करने के लिए लिया जो उन पर पिछले पांच-छह वर्षों से था। 1983 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल ने कहा, ‘इन दिनों क्रिकेटरों को खुद से फैसले लेते देखना थोड़ा हैरान करने वाला है। मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी को इस तरह के फैसले लेने से पहले चयनकर्ताओं और बोर्ड से बात करनी चाहिए। मुझे थोड़ा अजीब लग रहा है क्योंकि वह एक महान कप्तान और खिलाड़ी हैं। कोहली एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।’ कपिल ने कहा कि सभी को कोहली की ईमानदारी का पूरा सम्मान करना चाहिए। उन्होंने साथ ही कहा कि वह यह समझने में विफल रहे कि कोहली ने बोर्ड से सलाह क्यों नहीं ली। कपिल ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमें कोहली के इस फैसले के बारे में उनकी ईमानदारी का सम्मान करना चाहिए कि वह अब कप्तान नहीं रहना चाहते। महेंद्र सिंह धोनी ने भी ऐसा ही किया था। हालांकि, एक बोर्ड आमतौर पर एक खिलाड़ी को बताता है कि क्या करना है लेकिन आजकल खिलाड़ी अपना निर्णय खुद लेते हैं, मैं इसे समझने में विफल रहता हूं।’

कल से शुरू हो रहा IPL का रोमांच, देखें- पॉइंट्स टेबल में कौन है टॉपर, कौन फिसड्डी September 17, 2021 at 11:30PM

दुबईइंडियन प्रीमियर लीग के IPL 2021 सत्र के दूसरे हाफ का रोमांच 19 सितंबर यानी रविवार से संयुक्त अरब अमीरात में हो रहा है। पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच दुबई में खेला जाएगा। मैदान तैयार हैं और टीमें मिशन 'IPL 2021 ट्रोफी' पर लग चुकी हैं। मौजूदा आईपीएल 2021 पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम सबसे ऊपर है। उसके 8 मैचों में 6 जीत के साथ 12 पॉइंट्स हैं, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स 10 अंकों के साथ दूसरे, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (रन रेट के आधार पर) 10 अंकों के साथ तीसरे और मुंबई इंडियंस 8 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है।
टीम मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट पॉइंट्स नेट रन रेट
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) 8 6 2 0 0 12 +0.547
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) 7 5 2 0 0 10 +1.263
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) 7 5 2 0 0 10 -0.171
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) 7 4 3 0 0 8 +0.062
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) 7 3 4 0 0 6 -0.190
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) 8 3 5 0 0 6 -0.368
कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) 7 2 5 0 0 4 -0.494
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) 7 1 6 0 0 2 -0.623

विराट कोहली पर भड़के मोहम्मद अजहरुद्दीन, कप्तानी छोड़ने पर उठाए बड़े सवाल September 17, 2021 at 11:45PM

नई दिल्ली अचानक कप्तानी छोड़कर विराट कोहली ने न सिर्फ भारतीय फैंस बल्कि पूर्व क्रिेकेटर्स को भी हैरान कर दिया। 174 वनडे और 47 टेस्ट में भारत की कप्तानी करने वाले मोहम्मद अजहरुद्दीन भी उन्हीं में से एक हैं। 'कलाई के जादूगर' के नाम से मशहूर अजहर ने कोहली के फैसले की टाइमिंग पर सवाल उठाया है। अजहर की माने तो वर्ल्ड टी-20 बिलकुल नजदीक है। जब कोई इतना बड़ा इवेंट सामने खड़ा हो तो उससे चंद माह पहले कोई कप्तान कैसे इस्तीफा दे सकता है। मोहम्मद अजहरुद्दीन हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं। ट्विटर पर उन्होंने लिखा, 'कोहली ने टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ दी यह सुनकर हैरान हूं, लेकिन वर्ल्ड टी-20 से ठीक पहले इस्तीफा दिया इससे कुछ ज्यादा हैरान हूं।' दूसरी ओर पूर्व भारतीय विकेटकीपर सबा करीब ने विराट का सपोर्ट किया है। समाचार एजेंसी एएनआई को उन्होंने कहा कि तीनों फॉर्मेट में कप्तानी संभालना कोई आसान काम नहीं है। बेहद दबाव होता है। सबा करीब चयनकर्ता भी रह चुके हैं। बकौल सबा, 'यह अचानक लिया फैसला नहीं लगता। वह लंबे समय से इस बार में सोच रहे होंगे। वर्कलोड का तनाव किसी से छिपा नहीं है।' पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी कोहली की तारीफ की है। 2007 वर्ल्ड टी-20 टीम के अहम खिलाड़ी रहे पठान चाहते हैं कि टीम कोहली को वर्ल्ड टी-20 जीतकर शानदार तोहफा दें। बताते चलें कि वर्ल्ड टी-20 का आयोजन पहले भारत में होना था। मगर कोरोना के प्रकोप के चलते बीसीसीआई अब यूएई और ओमान में टूर्नामेंट करवा रहा है। भारत अपना पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा।

टी20 वर्ल्ड कप से पहले दो वॉर्मअप मैच:टीम इंडिया IPLके बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ दुबई में खेलेगी वॉर्मअप मैच September 17, 2021 at 11:03PM