Tuesday, August 17, 2021

बंगाल ने इस पूर्व ओपनर को बनाया अंडर-19 टीम का हेड कोच, युवाओं को तराशने की जिम्मेदारी August 17, 2021 at 06:03PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज देवांग गांधी (Devang Gandhi) को बंगाल क्रिकेट संघ ने अपनी अंडर-19 टीम (Bengal U-19 coach) का हेड कोच नियुक्त किया है। भारत की ओर से 4 टेस्ट और 3 वनडे इंटरनैशनल मैच खेल चुके देवांग के कंधों पर बंगाल के युवाओं को निखारने की जिम्मेदारी होगी। बंगाल के पूर्व कप्तान और ओपनर रह चुके देवांग ने कोच बनने के बाद कहा, ' यह मेरी दूसरी घर वापसी है। युवा खिलाड़ियों के साथ काम करना उत्साहजनक होगा। नए कौशल को तलाशना और तराशने की यह नई चुनौती है।' कैब के सचिव स्नेहाशीष गांगुली ने कहा, ' देवांग इंटरनैशनल क्रिकेट में ओपनर रह चुके हैं। वह बंगाल के शानदार खिलाड़ी रहे हैं। हमनें उन्हें अंडर-19 टीम का कोच नियुक्त किया है। वह हमारे युवाओं को निखारने में मदद करेंगे।' देवांग का शुरुआती इंटरनैशनल क्रिकेट करियर बेहतरीन रहा। बंगाल के पूर्व क्रिकेटर की कमजोरी शॉर्ट पिच बोलिंग के खिलाफ रही थी। 49 वर्षीय देवांग ने टेस्ट में 204 और वनडे में 49 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में देवांग की बल्लेबाजी औसत 34 रही वहीं वनडे में उन्होंने 16 के औसत से रन बनाए। देवांग के नाम 95 फर्स्ट क्लास मैचों में 6111 रन है जबकि लिस्ट के 98 मैचों में उन्होंने 3402 रन बनाए। फर्स्ट क्लास मैचों में देवांग ने 42 से अधिक के औसत से रन बनाए।

Junior World Championship: पहलवान रविंदर फाइनल में, बालियान और दीपक ने जीते कांस्य August 17, 2021 at 06:43AM

उफा (रूस) भारत के उदीयमान ने विश्व जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप में 61 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में जगह बनाकर अपने दूसरे अंतरराष्ट्रीय खिताब की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं जबकि गौरव बालियान (79 किग्रा) और दीपक (97 किग्रा) ने कांस्य पदक जीते। रविंदर ने 2018 में एशियाई कैडेट खिताब जीता था वहीं 2019 में उन्होंने अंडर-23 विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल किया था। 20 वर्षीय बालियान ने कांस्य पदक के प्लेऑफ का मुकाबला केवल 65 सेकेंड में जीता। उन्होंने जर्मनी के रिचर्ड श्रोडर को तकनीकी दक्षता के आधार पर हराया। दीपक ने कांस्य पदक के मुकाबले में हंगरी के मिलान आंद्रेस कोरसोग को 3-2 से शिकस्त दी। रविंदर ने सेमीफाइनल में आर्मेनिया के लेविक मिकायेलयान के खिलाफ 0-2 से पिछड़ने के बाद वापसी की। इसके बाद उन्होंने लगातार अंक हासिल किए और फाइनल में जगह बनाई। इससे पहले रविंदर ने बेलारूस के इवान रमिका के खिलाफ प्री क्वार्टर फाइनल में 5-2 से जीत दर्ज की । क्वार्टर फाइनल में उन्होंने ब्रूनेइ के अलीबेग अलीबेगोव कको हराया था। अलीबेगोव ने रविंदर का दाहिना पैर पकड़कर 'डबल लेग अटैक' कर दिया लेकिन भारतीय पहलवान ने अपनी ताकत और दिमाग का बखूबी इस्तेमाल करके पासा पलटा। भारत के यश (74 किलो) प्री क्वार्टर फाइनल में हार गए जबकि वेताल शेल्के (86 किलो), पृथ्वीराज पाटिल (92 किलो) और अनिरूद्ध (125 किलो) को क्वार्टर फाइनल में पराजय मिली। शुभम (57 किलो) और रोहित (65 किलो) रेपेचेज में परास्त हुए।

इंग्लैंड की बढ़ी मुश्किलें:कंधे की चोट के चलते तीसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं मार्क वुड, कोच सिल्वरवुड ने कहा- मेडिकल टीम कर रही है देखरेख August 17, 2021 at 04:59PM

एक ओवर में 6 चौके जड़ मचाई थी सनसनी, जानें इस खिलाड़ी के क्रिकेट से लेकर बॉलिवुड सफर की अहम बातें August 17, 2021 at 05:21PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मिडिल ऑर्डर विस्फोटक बल्लेबाज संदीप पाटिल () आज (18 अगस्त 2021) अपना 65वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। साल 1956 में बॉम्बे (अब मुंबई) महाराष्ट्र में जन्मे पाटिल को क्रिकेट विरासत में मिला था। टीम इंडिया के सेलेक्टर रह चुके संदीप पाटिल के पिता मधुसूदन पाटिल फर्स्ट क्लास क्रिकेटर के साथ साथ नेशनल लेवल के बैडमिंटन खिलाड़ी भी रहे हैं। इस दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने अपने डेब्यू वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में मेलबर्न में 64 रन की शानदार पारी खेली थी। संदीप 1983 में वर्ल्ड चैंपियन टीम के हिस्सा रहे। बॉब विलिस के एक ओवर में जड़े 6 चौके इंग्लैंड के खिलाफ 1982 में मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर भारत का स्कोर 5 विकेट पर 136 रन था। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 425 रन बनाए थे। भारतीय टीम पहला टेस्ट मैच हार चुकी थी। टीम इंडिया पर दूसरे टेस्ट में हार का खतरा मंडरा रहा था। ऐसे में संदीप पाटिल ने 129 रनों की धमाकेदार पारी खेली। पाटिल ने अपनी पारी में 18 चौके और 2 छक्के लगाए। इन 18 चौकों में से 6 उन्होंने तेज गेंदबाज बॉब विलिस के ही एक ओवर में लगाए थे। पाटिल अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। 1980 के दशक के शुरुआती वर्षों में वह भारतीय मध्यक्रम का अहम हिस्सा थे। ओवर की पहली गेंद ऑफ स्टंप के बाहर शॉट थी जिस पर पाटिल ने एक्स्ट्रा कवर बाउंड्री की ओर शानदार शॉट लगाया। अगली गेंद शॉट थी, पाटिल पीछे हटे और गेंदबाज के सिर के ऊपर से टेनिस के फोरहैंड जैसा शॉट जड़ा। तीसरी गेंद नो बॉल थी इस पर भी बैकफुट पंच जड़कर पाटिल ने एक और चौका हासिल किया। चौथी गेंद उन्होंने पॉइंट के पीछे कट कर दी। अब वह चार गेंदों पर चार चौके लगा चुके थे। गली फील्डर के पास से गेंद को कटकर उन्होंने अपना शतक पूरा किया। विलिस ने शॉर्ट बॉल से पाटिल को चकमा देने की कोशिश की लेकिन उन्होंने उसे हुक कर ओवर का छठा चौका जड़ा। कपिल देव के साथ मिलर 96 रन जोड़े पाटिल ने कपिल देव के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी की। कपिल ने 55 गेंदों पर 9 चौकों और एक छक्के की मदद से 65 रन बनाए। इसके बाद 8वें विकेट के लिए मदन लाल के साथ मिलकर 97 रन जोड़े। मदन लाल ने 26 रनों का योगदान दिया। भारत ने अपनी पारी में 8 विकेट पर 379 रन बनाए। मैच के पांचवें दिन कोई खेल नहीं हो पाया। और मैच ड्रॉ रहा। एक छक्का हॉकी मैदान पर जाकर गिरी मुंबई की ओर से खेलते हुए संदीप पाटिल ने टेस्ट डेब्यू से एक सप्ताह पहले वानखेड़े स्टेडियम में सौराष्ट्र के खिलाफ फर्स्ट क्लास करियर का बड़ा स्कोर बनाया। संदीप ने 205 गेंदों पर 210 रन की पारी खेली जिसमें 19 चौके और 7 छक्के लगाए। इसमें एक छक्का इतना लंबा था कि गेंद मैदान से बाहर पास हॉकी स्टेडियम में जाकर गिरी। 29 टेस्ट और 45 वनडे खेले संदीप पाटिल ने भारत की ओर से 29 टेस्ट और 45 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले। उन्होंने टेस्ट में 4 शतक और 7 अर्धशतक की मदद से कुल 1588 रन बनाए जबकि वनडे में उनके नाम 1005 रन दर्ज है। 130 फर्स्ट क्लास मैचों में पाटिल के नाम 8156 रन दर्ज है। उनके नाम फर्स्ट क्लास मैचों में 20 शतक और 46 अर्धशतक दर्ज हैं। टीम इंडिया और भारत ए टीम के कोच रहे क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद संदीप पाटिल ने भारतीय सीनियर टीम और भारत ए टीम की कोचिंग की। वह केन्या के भी कोच रहे। केन्या की टीम पाटिल के मार्गदर्शन में 2003 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही थी। बॉलिवुड में भी आजमाए किस्मत संदीप पाटिल ने बॉलिवुड में भी अपने किस्मत आजमाए। उन्होंने बॉलिवुड फिल्म 'कभी अजनबी थे' में अभिनेत्री पूनम ढिल्लो और देबश्री रॉय के साथ काम किया। हालांकि फिल्मों में उनका करियर कुछ खास नहीं रहा। साल 2012 में चयनसमिति के अध्यक्ष चुने गए संदीप साल 2012 में चयनसमिति के अध्यक्ष चुने गए। वह इस पद पर 4 साल तक रहे। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कई बड़े फैसले लिए। उन्होंने युवाओं को मौका दिया।

टोक्यो पैरालिंपिक में निशाना लगाएंगे मेरठ के विवेक:मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करते थे, सड़क हादसे के बाद एक पैर काटना पड़ा; नकली पैरों के सहारे दो साल के अंदर पूरी दुनिया में पहचान बना ली August 17, 2021 at 04:28PM

T-20 वर्ल्ड कप में भारत से भिड़ंत, पाक कप्तान बाबर आजम बोले- इंतजार खत्म, पूरी है तैयारी August 17, 2021 at 08:10AM

दुबई पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने 24 अक्टूबर को दुबई में आईसीसी टी20 विश्व कप के तहत भारत के साथ होने वाले मुकाबले से पहले कहा कि उनकी टीम के लिए तो टी20 वर्ल्ड कप घरेलू आयोजन जैसा है। आईसीसी ने मंगलवार को इस आयोजन की घोषणा की। इसका आयोजन मूल रूप से भारत में होना था, लेकिन कोरोना के कारण इसे यूएई और ओमान में स्थानांतरित कर दिया गया है। आईसीसी की वेबसाइट पर आजम ने कहा, ‘टी20 विश्व कप कार्यक्रम की घोषणा हमें इस बहुप्रतीक्षित वैश्विक टूर्नामेंट के लिए हमारी तैयारियों में एक कदम आगे लाती है। हम न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में खेलकर बिल्ड-अप अवधि का उपयोग करेंगे। और न केवल हमारे अंतिम दृष्टिकोण को ठीक करने का लक्ष्य होगा, बल्कि अधिक से अधिक मैच जीतना भी होगा, ताकि हम उस विजयी फॉर्म और गति को संयुक्त अरब अमीरात तक ले जा सकें।’ आजम ने चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान के लिए टी20 विश्व कप एक घरेलू आयोजन की तरह है, क्योंकि यूएई एक दशक से अधिक समय से उनकी टीम का आयोजन स्थल है। आजम ने कहा, ‘हमने न केवल अपनी प्रतिभा का पोषण किया है और यूएई में अपना पक्ष विकसित किया है, लेकिन इन परिस्थितियों में शीर्ष पक्षों को हराकर आईसीसी टी20 टीम रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंच गया है। उन्होंने आगे कहा- सभी खिलाड़ी उत्साहित, प्रेरित और उत्साही हैं, और इस टूर्नामेंट को हमारे कौशल का प्रदर्शन करने के अवसर के रूप में देखते हैं। खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अपनी श्रेष्ठता को उन परिस्थितियों में फिर से स्थापित करें जो हमारे लिए सबसे उपयुक्त हों। आजम ने कहा, ‘मैं अपने प्रदर्शन से अपने पक्ष को प्रेरित करने पर ध्यान केंद्रित करता हूं, ताकि हम एशिया में आईसीसी प्रमुख प्रतियोगिता जीतने वाले पहली पाकिस्तानी टीम बन सकें।’

बुमराह को बाउंसर मारने वाला गेंदबाज हो सकता है तीसरे टेस्ट से बाहर, यह है वजह August 17, 2021 at 06:54AM

लंदनइंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड का दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन कंधे में चोट लग जाने के कारण भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में खेलना संदिग्ध है। इंग्लैंड पहले ही चोटों की समस्या के कारण कुछ प्रमुख खिलाड़ियों के बिना खेल रहा है। उसने लkWर्ड्स में दूसरा टेस्ट 151 रन से गंवाया और वह पांच मैचों की श्रृंखला में अभी 0-1 से पीछे चल रहा है। चोटिल होने के कारण स्टुअर्ट ब्रॉड, जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स पहले ही श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। बेन स्टोक्स ने मानसिक स्वास्थ्य कारणों से अनिश्चितकालीन अवकाश लिया है। अब वुड भी इस सूची में शामिल हो सकते हैं। उल्लेखनीय है कि मैच के 5वें मार्क वुड बुमराह को बाउंसर मारते देखे गए थे। इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने मंगलवार को कहा, ‘चिकित्सक उसकी चोट पर नजर रखे हुए हैं। अगले दो दिनों में स्थिति अधिक स्पष्ट हो जाएगी। हम उससे और चिकित्सकों के साथ बात करके ही कोई फैसला करेंगे।’ तीसरा टेस्ट मैच 25 अगस्त से हैडिंग्ले में शुरू होगा। नॉटिघम में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था।

T20 WC: पाकिस्तान सहित इन टीमों से भिड़ेंगे कोहली के रणबांकुरे, जानें टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल August 17, 2021 at 07:34AM

नई दिल्लीइंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल ने मंगलवार को टी-20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान किया। भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को दुबई में होने वाले मुकाबले के साथ करेगी। भारत का अगला मुकाबला 31 अक्टूबर को दुबई में न्यूजीलैंड से होगा, उसके बाद टीम को तीन नवंबर को अबू धाबी में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है। भारत को सुपर 12 मैच के बचे हुए दो मैचों को ग्रुप बी के विजेता (दुबई में पांच नवंबर) और ग्रुप ए से दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम (दुबई में आठ नवंबर) के खिलाफ खेलना है। किस ग्रुप में कौन?ग्रुप-ए में 2014 में चैम्पियन बने श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड और नामीबिया शामिल हैं, जबकि ग्रुप बी में बांग्लादेश, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी और ओमान हैं। दोनों ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर 12 चरण के लिए क्वॉलिफाइ करेंगी।
मैच तारीख भारत के अनुसार समय स्थान
vs पाकिस्तान 24 अक्टूबर शाम 6 बजे दुबई
vs न्यूजीलैंड 31 अक्टूबर शाम 6 बजे दुबई
vs अफगानिस्तान 3 नवंबर शाम 6 बजे अबू धाबी
vs B1 5 नवंबर शाम 6 बजे दुबई
vs A2 8 नवंबर शाम 6 बजे दुबई

शर्मनाक हार के बाद बेन स्टोक्स की वापसी पर सवाल, इंग्लैंड के कोच ने दिया यह जवाब August 17, 2021 at 04:14AM

लंदनइंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने मंगलवार को कहा कि भारत के खिलाफ वर्तमान टेस्ट सीरीज में टीम के संघर्ष करने के बावजूद वह आलराउंडर बेन स्टोक्स पर मानसिक स्वास्थ्य अवकाश से वापसी करने के लिए दबाव नहीं बनाएंगे। लॉर्ड्स में भारत के हाथों दूसरे टेस्ट मैच में 151 रन से हार के एक दिन बाद सिल्वरवुड ने कहा कि स्टोक्स को मानसिक रूप से स्वस्थ होने के लिए जितना समय चाहिए उतना उन्हें दिया जाएगा। कप्तान जो रूट ने भी पांच मैचों की सीरीज शुरू होने से पहले ऐसा ही कहा था। सिल्वरवुड ने कहा, ‘मेरे दृष्टिकोण से हम उन्हें वापसी करने के लिए नहीं कहने जा रहे हैं। मुझे नहीं लगता है कि ऐसे मामलों में आप दबाव बना सकते हो। मैं इंतजार करूंगा। हम उनका तब तक इंतजार करेंगे जब तक कि वह स्वयं आकर न कहें कि मैं खेलने के लिए तैयार हूं।’ स्टोक्स ने पिछले महीने पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की वनडे में 3-0 से जीत के बाद अनिश्चितकालीन अवकाश ले लिया था। सिल्वरवुड ने रूट की इस बात का समर्थन किया कि मानसिक स्वास्थ्य जैसे संवेदनशील मामले में किसी पर दबाव नहीं बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘इसमें कोई समयसीमा नहीं है। मैं फिर से कह रहा हूं कि हमारे लिए बेन का, उनके परिवार का स्वस्थ रहना महत्वपूर्ण है ताकि वह दमदार वापसी कर सके। हमारे लिए उस स्थिति में पहुंचना महत्वपूर्ण है जबकि वह वापसी करने और इंग्लैंड के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के लिए स्वयं को मानसिक रूप से तैयार समझें।’ इंग्लैंड तीसरे टेस्ट मैच के लिए बुधवार को टीम घोषित कर सकता है। तेज गेंदबाज मार्क वुड की फिटनेस पर सवालिया निशान लगा है। वह दूसरे टेस्ट में क्षेत्ररक्षण करते समय चोटिल हो गए थे। तीसरा टेस्ट 25 अगस्त से हैंडिग्ले में खेला जाएगा।

ओलिंपिक पदक विजेता रवि दहिया के नाम से जाना जाएगा यह स्कूल, दिल्ली सरकार का ऐलान August 17, 2021 at 04:08AM

नई दिल्लीदिल्ली सरकार के आदर्श नगर स्थित विद्यालय को अब स्कूल के पूर्व छात्र और ओलिंपिक पदक विजेता रवि दहिया के नाम से जाना जाएगा। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को यह घोषणा की। सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘ओलिंपिक पदक विजेता रवि दहिया का आज उनके आदर्श नगर स्थित स्कूल में स्वागत किया गया। यह उनके शिक्षकों के लिए भावुक करने वाला पल था। सरकार ने इस स्कूल का नाम अब से रवि दहिया बाल विद्यालय करने का फैसला किया है।' दहिया (23) ने तोक्यो ओलिंपिक में पहली बार शिरकत किया और कुश्ती में रजत पदक जीता। वह दूसरे भारतीय हैं, जिन्होंने ओलिंपिक में कुश्ती प्रतियोगिता का रजत पदक जीता है।

लॉर्ड्स टेस्ट जीत को कोच शास्त्री ने बताया खास, इस अंदाज में दी टीम इंडिया को शाबाशी August 17, 2021 at 05:09AM

लंदनलॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय टीम की शानदार जीत के बाद पूर्व क्रिकेट सचिन तेंडुलकर और वीरेंदर सहवाग सहित तमाम क्रिकेट धुरंधरों ने टीम इंडिया की तारीफ की और उसे बधाई दी है। इस क्रम में मंगलवार को टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने भी ट्वीट करते हुए खिलाड़ियों की पीड थपथपाई। विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम ने चौथे दिन के अंत में मुश्किल स्थिति से वापसी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट 151 रन से जीता। लॉर्ड्स में जीत को खास बताते हुए कोच ने लिखा- 'होम ऑफ क्रिकेट' लॉर्ड्स में जीतना एक कोच और खिलाड़ी के लिए खास होता है। इस जीत के लिए लड़कों बहुत-बहुत शुक्रिया। इन पलों को एंजॉय करिए। बता दें कि भारतीय टीम ने लंच के बाद 5वें दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 272 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में अंग्रेज टीम 120 रनों पर ढेर हो गई और भारत को 151 रनों की जीत मिली। अब दोनो टीमों के बीच तीसरा टेस्ट 25 अगस्त से लीड्स में खेला जाएगा। भारत ने मैच के पांचवें और आखिरी दिन इंग्लैंड के सामने 60 ओवर में 272 रन का लक्ष्य रखा। मोहम्मद सिराज (32 रन देकर चार), जसप्रीत बुमराह (33 रन देकर तीन), ईशांत शर्मा (13 रन देकर दो) और मोहम्मद शमी (13 रन देकर एक) ने इंग्लिश टीम को 52वें ओवर में ही 120 रन पर ढेर कर दिया। बता दें कि भारत ने शमी (70 गेंदों पर नाबाद 56) और बुमराह (64 गेंदों पर नाबाद 34) के बीच नौवें विकेट के लिए 89 रन की अटूट साझेदारी से अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 298 रन पर समाप्त घोषित की थी।

ओडिशा सरकार अगले 10 वर्षों के लिए भारतीय हॉकी को संरक्षण देगी: सीएम नवीन पटनायक August 17, 2021 at 04:40AM

नई दिल्लीतोक्यो ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीत इतिहास रचने वाली पुरुष टीम और चौथे नंबर पर रहने वाली महिला हॉकी टीम का ओडिशा सरकार ने सम्मान किया। इस खास मौके पर सीएम नवीन पटनायक ने अगले 10 वर्षों तक हॉकी टीम को संरक्षण (स्पॉन्सर) देने का ऐलान किया। बता दें कि इससे पहले दोनों टीमों का ओडिशा में शानदार स्वागत किया गया था। भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर दोनों टीमों का स्वागत करने के लिए प्रदेश के खेलमंत्री टी के बहेड़ा और भारतीय पुरुष हॉकी टीम के पूर्व कप्तान दिलीप टिर्की मौजूद थे। ओलिंपिक नायकों का स्वागत करने के लिए पूरे शहर में पोस्टर, बैनर और होर्डिंग लगाए गए हैं। शंखनाद, फूलमालाओं और टीका लगाकर खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। इसके अलावा ओडिशा के पारंपरिक और लोक नृत्य समूहों ने कार्यक्रम पेश किए। शहर के लोग भी सड़कों के दोनों ओर खिलाड़ियों के स्वागत के लिये जमा थे। ओडिशा सरकार 2018 से भारतीय हॉकी टीमों की आधिकारिक प्रायोजक है। पुरुष टीम ने तोक्यो ओलंपिक में 41 साल बाद भारत के लिए पदक जीता । वहीं महिला टीम सेमीफाइनल तक पहुंची।

मैदान पर बुमराह और एंडरसन के बीच क्या-क्या हुआ था? केएल राहुल ने खोले राज August 17, 2021 at 04:09AM

लंदनभारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन लंच के बाद जब टीम इंडिया ने अपनी पारी घोषित की तब भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ कुछ नोक-झोंक हुई जिसका कारण स्पष्ट नहीं है। लेकिन उन्होंने जो कहा वो गेंदबाजों के लिए प्रेरणादायक रहा। ओपनिंग बल्लेबाज लोकेश राहुल जो मैन ऑफ द मैच रहे थे, उन्होंने मैच के बाद इसका खुलासा किया। इंग्लैंड की पहली पारी के अंत में जेम्स एंडरसन और जसप्रीत बुमराह के हल्की झड़प हुई, जो खेल के पांचवें दिन की शुरुआत में तीखी नोक झोंक में बदल गई। बाद में जब बुमराह बल्लेबाजी करने आए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने बुमराह का बाउंसर से स्वागत किया और बीच-बीच में वुड को बुमराह के साथ बात करते हुए भी देखा गया। बात इतनी बढ़ गई कि अंपायरों को कई बार हस्तक्षेप करना पड़ा। राहुल ने कहा, ‘हमें पता था कि लंच के बाद पारी घोषित होगी और गेंदबाज बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक थे। इन सभी को पता था कि इन्हें 10-12 ओवर तक गेंदबाजी करनी है।’ उन्होंने कहा, ‘बुमराह और मोहम्मद शमी के बीच साझेदारी अच्छी थी और जब आपके गेंदबाज इस तरह का प्रदर्शन करते हैं तो इससे ऊर्जा मिलती है। गेंदबाज विपक्षी टीम के विकेट चटकाने के लिए तैयार थे।’ राहुल ने कहा, ‘हमें पता था कि पिच में उतार-चढ़ाव होगा और ऐसे अवसर बार-बार नहीं मिलते हैं। यहां आकर ऐसा प्रदर्शन करना काफी विशेष रहा।’ राहुल ने बुमराह के साथ एंडरसन और जोस बटलर की नोक-झोंक को लेकर कहा, ‘अगर मैं इसे व्यक्तिगत रूप से देखूं तो मैदान पर यह साफ दिख रहा था कि कैसे दोनों टीमें मैच को जीतने का पूरा प्रयास कर रही थी और कोई भी टीम मैच को जीतने के लिए ही खेलती है।’ उन्होंने कहा, ‘अगर हमें कुछ कहा जाता है तो हम एक टीम के रूप में उसका जवाब देने में शर्माते नहीं। अगर कोई हमारे एक खिलाड़ी को कुछ कहता है तो इसका मतलब है कि आप पूरी टीम को कह रहे हैं।’ भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 151 रनों से हरा दिया। अब दोनो टीमों के बीच तीसरा टेस्ट 25 अगस्त से लीड्स में खेला जाएगा।

क्या मौजूदा टीम में भारतीय इतिहास की बेस्ट पेस बोलिंग अटैक है, इस सवाल पर क्या बोले सचिन August 17, 2021 at 03:40AM

नई दिल्ली भारत ने लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 155 रन से हरा दिया। अब दोनो टीमों के बीच तीसरा टेस्ट 25 अगस्त से लीड्स में खेला जाएगा। इस जीत की खासियत थी कि पूरे 11 खिलाड़ियों ने परफॉर्म किया। किसी ने पहली पारी में जौहर दिखाया तो कोई सेकेंड इनिंग में रंग में था। यह लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर भारत की सिर्फ तीसरी टेस्ट जीत है। मुकाबले के बाद भारतीय टीम की मौजूदा तेज गेंदबाजी से कपिल देव, जवागल श्रीनाथ और जहीर खान के दौर की गेंदबाजी की तुलना हो रही है। तुलना पर एक सवाल क्रिकेट के भगवान कहलाए जाने वाले सचिन तेंडुलकर से किया गया। जवाब में वह कहते हैं, 'आज यह गेंदबाजी आक्रमण दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है। यह प्रतिभा, अनुशासन और फिटनेस पर कड़ी मेहनत और अधिक सीखने की इच्छा को दर्शाता है। मुझे दूसरे युग से तुलना करना पसंद नहीं है क्योंकि गेंदबाजी आक्रमण को भी बल्लेबाजों द्वारा आंका जाना चाहिए जो उनके खिलाफ बल्लेबाजी कर रहे हैं। कपिल या श्रीनाथ या जहीर की पीढ़ी के दौरान, उनके सामने अलग-अलग बल्लेबाज थे।’ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में निराशाजनक गेंदबाजी के बाद लय हासिल करने वाले जसप्रीत बुमराह के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘मुझे लगा कि डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले बुमराह को लंबे स्पैल का पर्याप्त अभ्यास नहीं मिला था। वह उस तरह का गेंदबाज है जो जितना अधिक गेंदबाजी करेगा उतना ही बेहतर होगा। उसके पास न केवल एक बड़ा दिल है, बल्कि दिमाग भी है और यह हमने कल देखा जब उसने ओली रॉबिन्सन को एक शानदार धीमी गेंद पर आउट किया।’

तेंडुलकर की खरी-खरी: बेहद कमजोर है ये इंग्लैंड, सिर्फ रूट ही लगा सकते हैं शतक August 17, 2021 at 01:14AM

नई दिल्लीमहान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर का मानना है कि इंग्लैंड की मौजूदा टीम भारत के विश्वस्तरीय तेज गेंदबाजी आक्रमण से पूरी तरह हैरान है और सिर्फ उसके कप्तान जो रूट ही बड़ा शतक लगाने में सक्षम दिख रहे हैं। तेंडुलकर ने कहा कि इंग्लैंड के कप्तान रूट ने टॉस जीतने के बाद जब भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया तो उन्होंने आश्चर्यचकित होने के साथ यह भी महसूस किया कि उनकी टीम भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण से घबरा गई है। भारतीय पेसर्स से डर रहे थे अंग्रेज उन्होंने कहा, ‘जब मैंने टॉस जीतकर जो रूट को भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित करते हुए देखा, तो मैं वास्तव में हैरान था और मुझे लगा कि यह अपने आप में एक संकेत था कि इंग्लैंड हमारे तेज गेंदबाजी आक्रमण को लेकर चिंतित था। सच कहूं तो मैंने शुक्रवार सुबह लगभग आठ बजे एक दोस्त को बताया था कि अगर मौसम ने साथ दिया, तो हम यह टेस्ट मैच जीतेंगे। हमारे सलामी बल्लेबाजों को भी श्रेय मिलना चाहिये वे शानदार थे।’ रूट के अलावा कोई नहीं बना सकता शतक इंग्लैंड की बल्लेबाजी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘इस बल्लेबाजी इकाई में जो रूट को छोड़ कर मैं किसी को नियमित तौर पर बड़ी शतकीय पारी खेलते हुए नहीं देख रहा हूं। अतीत की टीमों में एलिस्टेयर कुक, माइकल वॉन, केविन पीटरसन, इयान बेल, जोनाथन ट्रॉट, एंड्रयू स्ट्रॉस जैसे कई खिलाड़ी थे जो लगातार अच्छा खेलते थे। मुझे लगता है कमजोर बल्लेबाजी के कारण रूट ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया होगा।' सचिन ने किया रोहित शर्मा का बचाव रोहित इस दौरे पर गैर जिम्मेदाराना तरीके से अपना पसंदीदा हुक और पुल शॉट खेलकर आउट हो गए, लेकिन तेंडुलकर ने उनका बचाव करते हुए कहा, ‘उसने एक नेतृत्वकर्ता की तरह लोकेश राहुल का शानदार सहयोग दिया है। जहां तक पुल शॉट खेलने की बात है तो उन्होंने उस शॉट से कई बार गेंद को बाउंड्री के पार भेजा है और मैं यह देख रहा हूं कि उसने दोनों टेस्ट में टीम के लिए क्या हासिल किया है।’ पुजारा-रहाणे की तारीफ उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने दूसरी पारी शतकीय साझेदारी करके भारत को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला। उन्होंने हालांकि इस दौरान काफी धीमी बल्लेबाजी की। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, ‘जब वे क्रीज पर आए तो 28 रन पर तीन विकेट गिर गये थे। यह देखते हुए उन्होंने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अगर हम 60 रन तक पांच विकेट गंवा देते तो मैच पूरी तरह से बदल जाता। उन्होंने पारी संवारने में अपनी भूमिका निभाई।’ 'विराट जल्द लगाएंगे शतक'भारतीय कप्तान विराट कोहली की खराब फॉर्म के बारे में पूछे जाने पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों का शतक लगाने वाले तेंडुलकर ने कहा, ‘विराट की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कई बार दिमाग में चल रही चीजों से तकनीकी गलतियां हो सकती है। जब आपको अच्छी शुरुआत नहीं मिलती है तो आप बहुत सी चीजों के बारे में सोचना शुरू कर देते हैं। ऐसी परिस्थिति में चिंता का स्तर अधिक होता है, इसलिए आप अपने खेल से खराब पारियों की भरपाई करना चाहते है। ऐसा सबके साथ होता है।’

जो रूट पर पर भड़के बॉयकॉट, बताया किस ‘बेवकूफी’ की वजह से मिली करारी हार August 17, 2021 at 12:19AM

लंदनपूर्व दिग्गज क्रिकेटर ज्योफ्री बॉयकॉट का मानना है कि भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड अपनी रणनीति में ‘बेवकूफ’ दिखी और उसने भावनाओं को अपने ऊपर हावी होने दिया। लॉर्ड्स टेस्ट मैच के पांचवें दिन की शुरुआत मजबूत स्थिति में करने के बाद भारत के शानदार खेल के कारण इंग्लैंड को 151 रन से हार का सामना करना पड़ा। मैच के दौरान दोनों टीमें के खिलाड़ियों के बीच गहमागहमी भी हुई और भारत ने अपने खेल के स्तर को ऊपर उठाकर इन परिस्थितियों का फायदा उठाया जबकि इंग्लैंड की टीम ऐसा करने में नाकाम रही। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बॉयकॉट ने ‘द टेलीग्राफ’ के अपने कॉलम में लिखा, ‘इस टेस्ट मैच ने दो बातें साबित की हैं। सबसे पहले, अगर आप बेवकूफ है तो आप टेस्ट मैच जीतने के लायक नहीं हैं। हम जो रूट को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए जितना प्यार करते हैं, उन्होंने अपनी रणनीति से उतना ही निराशा किया।’ उन्होंने कहा, ‘दूसरा, इंग्लैंड अपने सभी रनों के लिए सिर्फ जो (रूट) पर निर्भर नहीं रह सकता है। स्थिति अब मजाक से परे होते जा रही है और शीर्ष तीन बल्लेबाजों को बहुत जल्द सुधार करना होगा।’ भारतीय पारी के दौरान जब जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी बल्लेबाजी कर रहे थे तो इंग्लैंड ने क्षेत्ररक्षण फैला दिया। इन दोनों तेज गेंदबाजों ने बल्ले से कमाल करते हुए 89 रन की अटूट साझेदारी की जिससे इंग्लैंड को चौथी पारी में जीत के 272 रन का लक्ष्य मिला। भारत ने जब पारी घोषित की तब इंग्लैंड को लगभग 60 ओवर के लिए बल्लेबाजी करना था। मोहम्मद सिराज , बुमराह, ईशांत शर्मा और शमी की धारदार गेंदबाजी के सामने उसकी टीम 120 रन पर आउट हो गयी। बॉयकॉट ने कहा, ‘जो (रूट) अपनी क्षेत्ररक्षण सजावट और कप्तानी के साथ अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन जसप्रीत बुमराह को क्रीज पर देख कर वह ऐसी प्रतिक्रिया देने लगे जैसे सांड लाल कपड़े को देखकर करता है।’ उन्होंने कहा, ‘उसने मार्क वुड को प्रोत्साहित किया कि वह बुमराह पर तेज शार्ट पिच गेंदों से प्रहार करे। जाहिर सी बात है कि इंग्लैंड के कप्तान और उनके कुछ खिलाड़ी बुमराह के द्वारा पहली पारी में जेम्स एंडरसन के खिलाफ की गयी ऐसी गेंदबाजी का बदला लेना चाहते थे।’ उन्होंने कहा, ‘उस समय गहमागहमी वाले शब्दों का आदान-प्रदान भी हुआ क्योंकि इंग्लैंड बुमराह और शमी को आउट करने के बजाय गेंद को उनके शरीर पर मारने के लिए अधिक प्रयासरत था।’ बॉयकॉट ने भारत को इस यादगार जीत हासिल करने का श्रेय भी दिया। उन्होंने कहा, ‘खेल शुरू होते समय इंग्लैंड की टीम जीत की दावेदार थी। मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि इंग्लैंड का प्रदर्शन इतना बुरा रहा लेकिन भारत को बधाई। आप बिल्कुल शानदार थे।’

जीत का जश्न:भारत ने लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड को 151 रनों से हराया, अनुष्का शर्मा समेत कई सेलेब्स ने टीम इंडिया को दी बधाई August 16, 2021 at 07:33PM

जो रूट ने मानी गलती:इंग्लिश कप्तान ने कहा- रणनीति बनाने में भूल हुई, भारत के लोअर ऑर्डर को कम आंकना सबसे बड़ी गलती August 17, 2021 at 01:13AM

UAE के स्टेडियम में फिर मचेगा हल्ला, IPL 2021 में हो सकती है फैंस की वापसी August 17, 2021 at 01:29AM

नई दिल्लीसंयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितंबर से होने वाले आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में दर्शकों की वापसी हो सकती है। गल्फ न्यूज के हवाले से अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के महासचिव मुबाशिर उस्मानी ने कहा कि बोर्ड भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और यूएई सरकार के साथ स्टैंड्स पर दर्शकों की वापसी को लेकर चर्चा करेगा। उस्मानी के अनुसार, ईसीबी बीसीसीआई और यूएई सरकार के साथ सहमति प्राप्त करने के लिए करीब से काम कर रहा है, जिससे स्टेडियम में दर्शकों की वापसी कराई जा सके। उस्मानी ने कहा, ‘मेजबान होने के नाते ईसीबी प्रशासकों के साथ दर्शकों को शामिल करने के लिए जरूरी प्रोटोकॉल को लेकर सहमति मांग रहा है। इसके बाद हम इस बारे में बीसीसीआई और आईसीसी के साथ दर्शकों की जरूरतों पर चर्चा करेंगे।’ रिपोर्ट के मुताबिक, यूएई सरकार ने स्टेडियम में 60 फीसदी दर्शकों को मंजूरी देने के लिए सहमति दी है। आईपीएल का दूसरा चरण 19 सितंबर से चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले से होगा। आईपीएल 2021 के शेष 31 मुकाबले जिसमें क्वालीफायर्स भी शामिल है वो 27 दिनों तक खेले जाएंगे। कई कॉल के बवजूद बीसीसीआई के अधिकारियों ने इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

T20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान, कब किसके बीच होगी भिड़ंत, जानिए पूरा कार्यक्रम August 17, 2021 at 12:47AM

नई दिल्ली इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल ने मंगलवार को टी20 विश्व कप के शेड्यूल का ऐलान किया। भारतीय टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को दुबई में होने वाले मुकाबले के साथ करेगी। आईसीसी द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार, भारत का अगला मुकाबला 31 अक्टूबर को दुबई में न्यूजीलैंड से होगा, उसके बाद टीम को तीन नवंबर को अबू धाबी में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है। भारत को सुपर 12 मैच के बचे हुए दो मैचों को ग्रुप बी के विजेता (दुबई में पांच नवंबर) और ग्रुप ए से दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम (दुबई में आठ नवंबर) के खिलाफ खेलना है। टूर्नामेंट का पहला दौर 17 अक्टूबर को ओमान में शुरू होगा, जिसमें शुरुआती मैच में ओमान का सामना पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) जबकि बांग्लादेश का मुकाबला स्कॉटलैंड से होगा। किस ग्रुप में कौन?ग्रुप-ए में 2014 में चैम्पियन बने श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड और नामीबिया शामिल हैं, जबकि ग्रुप बी में बांग्लादेश, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी और ओमान हैं। दोनों ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर 12 चरण के लिए क्वॉलिफाइ करेंगी। सुपर 12 चरण को भी दो समूहों में बांटा गया है। यह टूर्नामेंट का दूसरा दौर होगा जो 23 अक्टूबर से शुरू होगा। इसका आगाज अबू धाबी में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के मैच से होगा। इसी दिन दुबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड की टीम मैदान में उतरेगी। नॉकआउट शेड्यूलपहला सेमीफाइनल 10 नवंबर को अबू धाबी में होगा, जबकि दूसरा 11 नवंबर को दुबई में खेला जाएगा। फाइनल 14 नवंबर को दुबई में होगा और 15 नवंबर को रिजर्व (आरक्षित) दिवस रखा गया है। बता देंकि भारत में कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर के खतरे के कारण टूर्नामेंट भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की मेजबानी में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में हो रहा है। सुपर 12 के मुकाबले...
मैच तारीख समय (भारत के अनुसार) जगह
ऑस्ट्रेलिया vs साउथ अफ्रीका 23 अक्टूबर दोपहर 2 बजे अबू धाबी
इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज 23 अक्टूबर शाम 6 बजे दुबई
A1 vs B2 24 अक्टूबर दोपहर 2 बजे शारजाह
भारत vs पाकिस्तान 24 अक्टूबर शाम 6 बजे दुबई
अफगानिस्तान vs B1 25 अक्टूबर शाम 6 बजे शारजाह
साउथ अफ्रीका vs वेस्टइंडीज 26 अक्टूबर दोपहर 2 बजे दुबई
पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड 26 अक्टूबर शाम 6 बजे शारजाह
इंग्लैंड vs B2 27 अक्टूबर दोपहर 2 बजे अबू धाबी
B1 vs A2 27 अक्टूबर शाम 6 बजे अबू धाबी
ऑस्ट्रेलिया vs A1 28 अक्टूबर शाम 6 बजे दुबई
वेस्टइंडीज vs B2 29 अक्टूबर दोपहर 2 बजे शारजाह
अफगानिस्तान vs पाकिस्तान 29 अक्टूबर शाम 6 बजे दुबई
साउथ अफ्रीका vs A1 30 अक्टूबर दोपहर 2 बजे शारजाह
इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया 30 अक्टूबर शाम 6 बजे दुबई
अफगानिस्तान vs A2 31 अक्टूबर दोपहर 2 बजे अबू धाबी
भारत vs न्यूजीलैंड 31 अक्टूबर शाम 6 बजे दुबई
इंग्लैंड vs A1 1 नवंबर शाम 6 बजे शारजाह
साउथ अफ्रीका vs B2 2 नवंबर दोपहर 2 बजे अबू धाबी
पाकिस्तान vs A2 2 नवंबर शाम 6 बजे अबू धाबी
न्यूजीलैंड vs B1 3 नवंबर दोपहर 2 बजे दुबई
भारत vs अफगानिस्तान 3 नवंबर शाम 6 बजे अबू धाबी
ऑस्ट्रेलिया vs B2 4 नवंबर दोपहर 2 बजे दुबई
वेस्टइंडीज vs A1 4 नवंबर शाम 6 बजे अबू धाबी
न्यूजीलैंड vs A2 5 नवंबर दोपहर 2 बजे शारजाह
भारत vs B1 5 नवंबर शाम 6 बजे दुबई
ऑस्ट्रेलिया vs वेस्टइंडीज 6 नवंबर दोपहर 2 बजे अबू धाबी
इंग्लैंड vs साउथ अफ्रीका 6 नवंबर शाम 6 बजे शारजाह
न्यूजीलैंड vs अफगानिस्तान 7 नवंबर दोपहर 2 बजे अबू धाबी
पाकिस्तान vs B1 7 नवंबर शाम 6 बजे शारजाह
भारत vs A2 8 नवंबर शाम 6 बजे दुबई

लोकेश राहुल ने इंग्लैंड को दी चेतावनी:टीम इंडिया के ओपनर ने कहा- अगर आप हमारे एक खिलाड़ी को छेड़ोगे, तो सभी 11 खिलाड़ी करारा जवाब देंगे August 16, 2021 at 11:59PM

World T20: पांच साल बाद होगी पाकिस्तान से टक्कर, आठ में से सात मैच भारत जीता August 17, 2021 at 12:32AM

नई दिल्लीवर्ल्ड टी-20 में भारत अपने अभियान की शुरुआत चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। यह जानकारी आईसीसी ने मंगलवार को दी। भारत में कोरोनो वायरस के मद्देनजर टूर्नामेंट की मेजबानी यूएई और ओमान संयुक्त रूप से कर रहे हैं। वर्ल्ड कप की शुरुआत 17 अक्टूबर को होगी। उद्घाटन मैच में मेजबान ओमान का सामना पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) जबकि बांग्लादेश का मुकाबला स्कॉटलैंड से होगा। 24 अक्टूबर को टकराएंगे भारत-पाक ग्रुप 2 की शुरूआत भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर से होने वाले मुकाबले से होगी। भारत का अगला मुकाबला 31 अक्टूबर को दुबई में न्यूजीलैंड से होगा, उसके बाद टीम को तीन नवंबर को अबू धाबी में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है। भारत को सुपर 12 मैच के बचे हुए दो मैचों को ग्रुप बी के विजेता (दुबई में पांच नवंबर) और ग्रुप ए से दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम (दुबई में आठ नवंबर) के खिलाफ खेलना है। 88 फिसदी टी-20 मैच भारत ने जीतेभारत और पाकिस्तान के बीच यह टी-20 का नौवां मुकाबला होगा। इससे पहले खेले गए आठ में से सात मैच भारत ने जीते हैं। टी-20 विश्व कप की बात की जाए तो सभी पांचों बार पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी है। विश्व कप के इतर खेले गए चार टी-20 में से भारत ने तीन जीते हैं जबकि पाकिस्तान ने एकमात्र मैच 2012 में बेंगलुरु में जीता था। पिछला मुकाबला 2016 में कोलकाता में खेला गया था। यह मैच भी टी-20 वर्ल्ड कप का हिस्सा था। सुपर-12 से असल टूर्नामेंट शुरूग्रुप ए में 2014 में चैंपियन बने श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड और नामीबिया शामिल हैं, जबकि ग्रुप बी में बांग्लादेश, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी और ओमान हैं। दोनों ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर 12 चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी। सुपर 12 चरण को भी दो समूहों में बांटा गया है। यह टूर्नामेंट का दूसरा दौर होगा जो 23 अक्टूबर से शुरू होगा। इसका आगाज अबू धाबी में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के मैच से होगा। इसी दिन दुबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड की टीम मैदान में उतरेगी। सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व-डेवर्ल्ड टी-20 का पहला सेमीफाइनल 10 नवंबर को अबू धाबी में होगा, जबकि दूसरा मैच 11 नवंबर को दुबई में खेला जाएगा। फाइनल 14 नवंबर को दुबई में होगा और 15 नवंबर को रिजर्व (आरक्षित) दिवस रखा गया है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अपने अभियान की शुरुआत करने के लिए उत्सुक हैं, उन्होंने कहा कि उनकी टीम संयुक्त अरब अमीरात में लगातार खेलती रही है और वहां की की परिस्थितियों में उन्हें घरेलू महौल जैसा लगेगा।

कोहली की अगुआई में भारत की यादगार जीत, अनुष्का शर्मा ने कुछ यूं जताई खुशी August 16, 2021 at 11:57PM

नई दिल्ली विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई में भारतीय क्रिकेट टीम ने लॉर्ड्स में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 151 रन से रौंद डाला। बेहद रोमांचक इस मुकाबले में भारत ने शानदार वापसी कर मेजबान टीम के जबड़े से जीत छीन ली। भारत की इस ऐतिहासिक मैदान पर यह तीसरी टेस्ट जीत है। इससे पहले टीम इंडिया ने कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में टेस्ट मैच जीता था। टीम इंडिया 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है। भारत की इस शानदार जीत पर कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा (Virat Kohli-Anushka Sharma) ने सोशल मीडिया पर खुशी का इजहार किया है। बॉलिवुड अभिनेत्री अनुष्का ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में भारतीय टीम से संबंधित 3 फोटो शेयर की है। अनुष्का ने विराट की तस्वीर पर हार्ट वाले इमोजी के साथ कैप्शन लिखा, ' क्या जीत है! क्या टीम है!' इंग्लैंड की दूसरी पारी 120 रन पर ढेर होम ऑफ क्रिकेट के नाम से मशहूर ऐतिहासिक लॉर्ड्स स्टेडियम पर मेजबान इंग्लैंड को 60 ओवरों में 272 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन पूरी टीम 120 रनों पर ढेर हो गई। इस जीत को कप्तान विराट कोहली ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश के लिए सबसे खास तोहफा बताया है। 'मुझे पूरी टीम पर नाज है' कोहली ने जीत के बाद कहा, 'मुझे पूरी टीम पर बहुत गर्व है। पहले तीन दिनों में पिच से ज्यादा कुछ मदद नहीं मिली। पहला दिन सबसे चुनौतीपूर्ण रहा। दबाव में आने के बाद हमने दूसरी पारी में जिस तरह से खेला, खासतौर पर जसप्रीत और शमी ने, शानदार रहा। हमें विश्वास था कि हम उन्हें 60 ओवर में आउट कर सकते हैं। हमारी दूसरी पारी के दौरान मैदान में जो कुछ हुआ (दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच कई बार तनाव का माहौल देखने को मिला) उससे हमें मदद मिली।' 5वें दिन संघर्ष कर रही थी टीम इंडिया भारत 5वें दिन संघर्ष कर रहा था तभी मोहम्मद शमी (70 गेंदों पर नाबाद 56) और जसप्रीत बुमराह (64 गेंदों पर नाबाद 34) ने नौवें विकेट के लिए 89 रन की अटूट साझेदारी करते हुए मैच का पासा ही पलट दिया।