Wednesday, May 26, 2021

पहलवान सुशील कुमार की मां ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया, वकील ने दी सफाई May 26, 2021 at 07:43PM

नई दिल्ली छत्रसाल स्टेडियम में सागर धनखड़ की हत्या के मामले में छह दिन की पुलिस हिरासत में भेजे गए दो बार के ओलिंपिक मेडलिस्ट (Sushil Kumar) की मां ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सुशील की मां ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मीडिया रिपोर्टिंग में रोक की मांग की है। बुधवार सुबह रोहिणी जिला पुलिस ने सुशील कुमार के चार साथियों को छत्रसाल स्टेडियम में हुए कथित संपत्ति विवाद के मामले में गिरफ्तार किया जिसमें 23 वर्षीय पहलवान सागर की मौत हो गई थी। पुलिस ने चारों को अपराध शाखा को सौंप दिया। सुशील की मां ने कहा है कि इस केस में मीडिया ट्रायल चल रहा है। उनका कहना है कि सुशील ने राष्ट्र के लिए प्रतिष्ठा अर्जित की है। लेकिन मीडिया उसे अपराधी की तरह पेश कर रहा है। हालांकि सुशील के वकील बीएस जाखड़ ने कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है। जाखड़ का कहना है कि जब उन्होंने सुशील की मां से इस बारे में पूछा तो उन्होंने भी इससे इनकार किया है। सुशील को 18 दिन बाद किया गया था गिरफ्तार सागर धनखड़ (Sagar Dhankhar) की हत्या के मामले में 18 दिन पुलिस की गिरफ्त से दूर रहने के बाद सुशील को गिरफ्तार किया गया था। सुशील पर छत्रसाल स्टेडियम में 23 वर्षीय पहलवान सागर धनखड़ की हत्या में शामिल होने का आरोप है। ओलंपियन सुशील के साथ अजय का नाम भी इस मामले में आ रहा है। सुशील पर ये है आरोप 4-5 मई की रात को सुशील कुमार ने न सिर्फ सागर धनखड़ को मारा-पीटा, बल्कि एक और शख्‍स सोनू की भी पिटाई की। सोनू एक कुख्‍यात अपराधी है जिसके ऊपर हत्‍या, रंगदारी और डकैती के 19 मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, सोनू और अन्‍य गुर्गों के सहारे जठेड़ी बड़े पैमाने पर दिल्‍ली की कई विवादित प्रॉपर्टी पर कब्‍जा करता जा रहा था।

ये कैसा जेंटलमैन गेम? मुशफिकुर की मेहमान खिलाड़ी को धक्का मारने की बात स्टंप माइक में कैद, VIDEO वायरल May 26, 2021 at 07:05PM

नई दिल्ली अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) के 8वें शतक के दम पर बांग्लादेश ने श्रीलंका को दूसरे वनडे में डकवर्थ लुईस नियम के तहत 103 रन से हराकर 3 मैचों सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है। मुशफिकुर के सर्वाधिक 125 रन रन बनाए। मेजबान बांग्लादेश ने शुरुआती दो वनडे जीतकर सीरीज अपने कब्जे में कर लिया है। इस मैच में मुशफिकुर का 'डर्टी गेम' चर्चा का विषय रहा। जब बांग्लादेशी गेंदबाज मेहदी हसन मिराज गेंदबाजी कर रहे थे उस समय क्रीज पर धनुष्का गुणातिलका और पथुम निशांका थे। निशांका और गुणातिलका साझेदारी को मजबूत करने की कोशिश कर रहे थे। श्रीलंका की पारी के 11वें ओवर की 5वीं गेंद पर गुणातिलका ने एक डिफेंसिव शॉट खेला जिस पर निसंका ने रन लेना चाहा। मिराज ने डाइव लगाकर निसंका के पीछे से गेंद को रोक लिया। इस दौरान विकेट के पीछे से रहीम बांग्ला में यह कहते सुने गए, 'अगर तुम्हारे सामने आए तो धक्का मारकर जमीन पर गिरा दो।' रहीम का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बांग्लादेश की जीत के हीरो रहे मेहदी हसन और मुशफिकुर मुस्तफिजुर रहमान (3/16) और मेहदी हसन (3/28) की शानदार गेंदबाजी तथा मुशफिकुर रहीम (125) की बेहतरीन शतकीय पारी के दम पर बांग्लादेश ने शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए बारिश से बाधित दूसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंका (Bangladesh vs Sri Lanka 2nd ODI) को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 103 रनों से हरा दिया। श्रीलंका की टीम 9 विकेट पर 141 रन ही बना सकी लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ी साझेदारी नहीं बना सका। श्रीलंका की पारी में सलामी बल्लेबाज गुणातिलका ने सर्वाधिक 24 रन बनाए। उनके अलावा पथुन निशंका ने 20, कुशल मेंडिस ने 15, आशेन बंडारा ने 15, कप्तान कुशल परेरा ने 14, दासुन सनाका ने 11 और धनंजय डी सिल्वा ने 10 रन बनाए जबकि इसुरु उदाना 18 और दुश्मंता चमीरा चार रन बनाकर नाबाद रहे।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल:कपिल देव बोले- एक टेस्ट के आधार पर विजेता का फैसला सही नहीं, तीन टेस्ट होने थे; भारत की जीत में बल्लेबाजी का रहेगा अहम रोल May 26, 2021 at 06:52PM

मिल्खा सिंह के बाद उनकी पत्नी भी संक्रमित:कुक के बीमार होने के बाद संक्रमित हुए फ्लाइंग सिख की हालत स्थिर, ICU से बाहर आए; दोनों पति-पत्नी फोर्टिस के एक ही कमरे में भर्ती May 26, 2021 at 07:00PM

पहलवान सागर मर्डस केस:जेल में मना सुशील का बर्थडे; सुशील कुमार के चार साथी भी गिरफ्तार May 26, 2021 at 07:26PM

जडेजा ने इंग्लैंड दौरे से पहले धोनी को किया याद, फोटो शेयर कर जीता फैंस का दिल May 26, 2021 at 06:12PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इस समय मुंबई में टीम इंडिया के साथ होटल में क्वारंटीन हैं। भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर 2 जून को रवाना होगी। आईपीएल 2021 स्थगित होने के बाद जडेजा सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं। जडेजा ने हाल में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है जिसमें वह टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के साथ नजर आ रह हैं। इस फोटो में पीछे विराट कोहली (Virat Kohli) भी दिखाई दे रहे हैं। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से धोनी की कप्तानी में खेलने वाले जडेजा ने इस फोटो का कैप्शन फैंस से मांगा है। फोटो में जडेजा और धोनी टीम इंडिया की ब्लू ब्लेजर पहने नजर आ रहे हैं। इस फोटो पर फैंस भी अपना अलग अलग कॉमेंट दे रहे हैं। एक फैंस ने लिखा, ' एक फोटो में चार आईपीएल ट्रोफी।' एक अन्य यूजर ने दो शेर की तस्वीर शेयर की। यह तस्वीर इंडिया के 2018 में इंग्लैंड दौरे की है। भारतीय टीम इस समय दो सप्ताह के क्वारंटीन में है। आईपीएल 2021 सस्पेंड होने के बाद धोनी इस समय अपने घर पर फैमिली के साथ समय बिता रहे हैं। कड़े बायो बबल में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आईपीएल 2021 (IPL 2021 Suspended) को 4 मई को अनिश्चितकाल तक के लिए टाल दिया गया था। भारतीय टीम साउथैम्प्टन पहुंचने के बाद 10 दिन क्वारंटीन रहेगी। हालांकि इस दौरान कोहली एंड कंपनी को रोज बाउल स्टेडियम में प्रैक्टिस की इजाजत होगी। टीम इंडिया 18 जून से डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC FINAL 2021) में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी।

113 मिनट में डबल सेंचुरी, एक ओवर में 6 छक्के, और इस ऐक्ट्रेस से रहे अफेयर के चर्चे, जानें रवि शास्त्री के बारे में 10 रोचक बातें May 26, 2021 at 05:07PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्त्री आज (27 मई 2021) को अपना 59वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। भारत के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में शुमार शास्त्री का जन्म 1962 में बॉम्बे (अब मुंबई) महाराष्ट्र में हुआ था। शास्त्री ने 25 नवंबर 1981 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। उसी वर्ष उन्हें टेस्ट में भी डेब्यू का मौका मिला। 1985 वर्ल्ड चैंपियनशिप (World Cahmpionship) में शास्त्री को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए बेस्ट प्लेयर यानी चैंपियन ऑफ चैंपियंस चुना गया। इस दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास के बाद कमेंटेटर की भी भूमिका निभाई। वह आज के समय में सफल क्रिकेट कोच में शुमार हैं। आइए जानते हैं रवि शास्त्री के बारे में उन 10 बातों को जिन्हें आपको जानना चाहिए:- कॉलेज में पढ़ते समय टीम इंडिया से आया बुलावा रवि शास्त्री () को पहली बार न्यूजीलैंड दौरे पर चोटिल दिलीप जोशी की जगह टीम इंडिया में शामिल किया गया था। उस समय शास्त्री कॉलेज के छात्र थे और उनकी उम्र 21 साल थी। हालांकि इस मौके को भुनाने में शास्त्री ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में कुल 6 विकेट लिए। 10वें नंबर के बल्लेबाज से शुरू किया था इंटरनैशनल करियर रवि शास्त्री ने अपना इंटरनैशनल करियर 10वें नंबर के बल्लेबाज से शुरू किया था। हालांकि दो वर्षों में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी को साबित किया और वह इसके बाद टीम इंडिया में ओपनिंग की भूमिका निभाने लगे। शास्त्री का प्रदर्शन रहा शानदार रवि शास्त्री का मजबूत गेंदबाजी अटैक के खिलाफ रेकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज के खिलाफ 39.69 की औसत से 7 सेंचुरी लगाई। बतौर ओपनर शास्त्री ने 56.45 की बल्लेबाजी औसत से 4 शतक लगाया। 80 टेस्ट मैचों में 11 शतक लगाए रवि शास्त्री ने 80 टेस्ट मैचों में 35.79 की औसत से कुल 3830 रन बनाए जिसमें 11 शतक और 12 अर्धशतक शामिल है। उनका बेस्ट स्कोर 206 रन रहा जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए थे। 150 वनडे में शास्त्री ने 29 की औसत से 3108 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 18 अर्धशतक लगाए। टेस्ट में 151 और वनडे में 129 विकेट अपने नाम किए शास्त्री ने अपनी लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी से टेस्ट में 151 जबकि वनडे इंटरनैशनल में 129 विकेट अपने नाम किए। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज डबल सेंचुरी का रेकॉर्ड रवि शास्त्री के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज डबल सेंचुरी (मिनट में) जड़ने का रेकॉर्ड दो दशकों से अधिक समय तक रहा। उन्होंने साल 1985 में मुंबई की ओर से खेलते हुए बड़ौदा के खिलाफ 113 मिनट में यह उपलब्धि हासिल की थी। एक ओवर में जड़े 6 छक्के रवि शास्त्री एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले पहले भारतीय (डोमेस्टिक और इंटरनैशनल क्रिकेट में मिलाकर) हैं। उन्होंने रणजी ट्रोफी के 1985 सीजन में बॉम्बे (अब मुंबई) की ओर से खेलते हुए बड़ौदा के खिलाफ यह कारनामा किया था। इस ऐक्ट्रेस से रहे अफेयर के चर्चे रवि शास्त्री उन क्रिकेटरों में शामिल हैं, जिनके बॉलिवुड ऐक्ट्रेस से अफेयर के चर्चे रहे। उनकी और अमृता सिंह के बारे में तमाम कहानिया कहीं जाती हैं। कहा जाता है कि इस जोड़े की सगाई भी हुई थी। हालांकि, बाद में दोनों अलग हो गए। 31 की उम्र में क्रिकेट को कहा अलविदा बहुत कम लोगों को पता होगा कि रवि शास्त्री ने महज 31 वर्ष की उम्र में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। जबकि क्रिकेटर लगभग 40 की उम्र तक खेलने में विश्वास रखते हैं। उनके संन्यास की वजह थी घुटने में लगी चोट। 71 साल बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया में जीती टेस्ट सीरीज पहली बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने के 71 साल बाद आखिर भारत ने 2019 में टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया। इस तरह रवि शास्त्री पहले भारतीय कोच और विराट कोहली ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान बने।

पहलवान सुशील कुमार का 38वां जन्मदिन बिता सलाखों के पीछे, पूरे दिन रहे शांत May 26, 2021 at 09:14AM

नई दिल्ली दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार ने छत्रसाल स्टेडियम में एक पहलवान की हत्या के मामले में छह दिन की पुलिस हिरासत में भेजे जाने के बाद बुधवार को अपना जन्मदिन हवालात में बिताया। पुलिस ने कहा कि सुशील कुमार को दिनभर शांत देखा गया। सुशील का जन्म 26 मई 1983 को हुआ था। बुधवार सुबह रोहिणी जिला पुलिस ने सुशील कुमार के चार साथियों को छत्रसाल स्टेडियम में हुए कथित संपत्ति विवाद के मामले में गिरफ्तार किया जिसमें 23 वर्षीय पहलवान सागर की मौत हो गई थी। पुलिस ने चारों को अपराध शाखा को सौंप दिया। पुलिस ने बुधवार को बताया कि उन्होंने आरोपियों की पहचान हरियाणा के झज्जर जिले के रहने वाले भूपेंद्र (38), मोहित (22), गुलाब (24) और रोहतक जिले के रहने वाले मंजीत (29) के रूप में की है। पुलिस ने बताया कि ये लोग काला असौदा और नीरज बवाना गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं और इन्हें मंगलवार की रात को दिल्ली के कंझावला इलाके से गिरफ्तार किया गया। दिल्ली पुलिस की रोहिणी जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने एक खुफिया सूचना मिलने पर ये गिरफ्तारियां कीं। गिरफ्तार किए गए ये सभी लोग सुशील कुमार के साथी हैं और छत्रसाल स्टेडियम में हुए झगड़े में शामिल थे। उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में इनके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किए गए। मामला स्टेडियम में गत चार मई को हुई उस घटना से संबंधित है जिसमें पहलवान सागर की मौत हो गई थी और उसके दो मित्र सोनू और अमित कुमार तब घायल हो गए थे जब उन पर सुशील कुमार और अन्य पहलवानों ने हमला किया था। यह झगड़ा मॉडल टाउन इलाके में स्थित एक संपत्ति पर विवाद को लेकर हुआ। पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) प्रणव तायल ने कहा कि जिले की स्पेशल स्टाफ को सूचना मिली कि इस मामले में शामिल काला असौदा और नीरज बवाना गिरोह के चार लोग अपने साथी काला से मिलने घेवरा गांव आ रहे हैं। उन्होंने कहा, 'सूचना के आधार पर हमारी टीम ने घेवरा रेलवे क्रॉसिंग के पास जाल बिछाया और एक गुप्त खबरी के जरिए पहचान करने के बाद चारों को पकड़ लिया।' पूछताछ में सभी चारों आरोपियों ने सिलेसिलेवार ढंग से घटना के बारे में बताया और अपराध में शामिल अन्य लोगों की जानकारियां दी। डीसीपी ने कहा कि उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने घटना स्थल पर ही अपने वाहन और हथियार छोड़ दिए थे। दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने बाहरी दिल्ली के मुंडका इलाके से सुशील कुमार और उसके साथी अजय को रविवार को गिरफ्तार किया था। यह मामला अपराध शाखा को सौंप दिया गया है जो मामले की तफ्तीश कर रही है।

सागर मर्डर केस की गुत्थी उलझी:वकील का दावा- सुशील को फंसाया जा रहा; घायल पहलवानों में से किसी ने भी उनका नाम तक नहीं लिया May 26, 2021 at 05:21PM

23 की उम्र में मिला टीम इंडिया का टिकट, अब IPL पर है नजर, मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने की है इच्छा May 26, 2021 at 04:17PM

नई दिल्ली विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम इस समय मुंबई में क्वारंटीन है। टीम इंडिया को 2 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होना है। इस दौरे पर भारतीय टीम पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी। इसके बाद मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेगी। इंग्लैंड दौरे पर कुल 24 सदस्यों का दल जा रहा है जिसमें चार नाम स्टैंड बाई के तौर पर रखे गए हैं। इसमें आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, अभिमन्यु ईश्वरन और अरजान नगवसवाला का नाम शामिल है। 23 वर्षीय लेफ्ट आर्म पेसर अरजान नगवसवाला (Arzan Nagwaswalla) इस दौरे को लेकर काफी रोमांचित हैं। 'नवभारत टाइम्स' ऑनलाइन से एक्सक्लूसिव बातचीत में नगवसवाला ने कहा कि इस दौरे के लिए उनकी तैयारी पूरी है, और यदि उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है तो वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। 'टीम इंडिया में जगह बनाना मेरे लिए बड़ी बात है' बकौल नगवसवाला,' मैंने अच्छी तैयारी की है। इस दौरे के लिए मैं काफी उत्साहित हूं। टीम इंडिया में जगह बनाना मेरे लिए बड़ी बात है। मेरा पिछला घरेलू सीजन शानदार रहा है। मुझे इस दौरे से काफी कुछ सीखने को मिलेगा। यदि मैं प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में कामयाब रहा तो मैं अपना बेस्ट प्रदर्शन करूंगा। इंग्लैंड की तेज और बाउंसी पिचों पर मैं अपनी गेंदबाजी का जौहर दिखाने को बेताब हूं।' घरेलू क्रिकेट में दिखा चुके हैं कमाल भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से साउथैम्प्टन में डब्ल्यूटीसी फाइनल (IND Vs NZ, ICC WTC Final) खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी। इसमें अरजान की बात करें यह खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में गुजरात का प्रतिनिधित्व करता है। पारसी समुदाय से ताल्लुक रखने वाले बाएं हाथ के इस मीडियम पेसर ने 16 फर्स्ट क्लास मैचों में 62 विकेट लिए हैं। वहीं 20 लिस्ट ए मुकाबलों में उनके नाम 39 विकेट हैं। 15 टी20 मैचों में अरजान के नाम 21 विकेट हैं। मुंबई इंडियंस के साथ नेट बोलर जुड़े थे नगवसवाला आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के साथ बतौर नेट गेंदबाज जुड़ थे। बायो बबल में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए आईपीएल 2021 (IPL 2021) को अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड कर दिया गया। ...इसलिए मुंबई इंडियंस की ओर से खेलना चाहते हैं पारसी समुदाय से ताल्लुक रखने वाले इस होनहार गेंदबाज ने एनबीटी से खुलकर बातचीत की। उन्होंने अगले साल आईपीएल में खेलने की उम्मीद जताई। यह पूछने पर कि यदि उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिला तो वह किसी टीम की ओर से खेलना चाहेंगे? इस पर नगवसवाला ने कहा, ' मैं मुंबई इंडियंस की ओर से खेलना चाहता हूं, क्योंकि इस टीम के साथ मैं पिछले दो महीने से था। मैं इस टीम के साथ घुल मिल गया हूं। मेरे लिए यहां कुछ भी नया होगा।' जहीर खान ने बेसिक्स पर ध्यान देने को कहा जहीर खान को अपना आदर्श मानने वाले अरजान ने 2018-19 में गुजरात के लिए अपना रणजी करियर शुरू किया। 2019-20 के रणजी सीजन (Ranji Trophy) में उन्होंने 41 विकेट लिए जिसमें तीन बार पारी में पांच विकेट शामिल थे। 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले अरजान ने कहा, ' मैं जहीर खान सर की गेंदबाजी को देखकर बड़ा हुआ हूं। जिस तरह उन्होंने भारत की ओर से तीनों फॉर्मेट में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई, मैं भी उसी तरह का प्रदर्शन करना चाहता हूं। मेरी उनसे बात हुई है। उन्होंने कहा कि मेरा बेसिक्स अच्छा है और मैं इसी पर ध्यान दूं। इसलिए मैं उन्हीं की बातों को फॉलो कर रहा हूं।' डब्ल्यूटीसी फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल (फिटनेस क्लीयरेंस के बाद), ऋद्धिमान साहा (विकेट कीपर, फिटनेस क्लीयरेंस के बाद)। स्टैंडबाई खिलाड़ी: अभिमन्यु ईश्वरन , प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान, अर्जन नागवासवाला।

सुशील की गिरफ्तारी से देश की छवि को नुकसान:ओलिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट शूटर विजय कुमार बोले-जो जैसा करता है उसे वैसा परिणाम भुगतना होता है May 26, 2021 at 03:05PM

सदी की 100वीं जीत का मौका:वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले 21वीं सदी में 99 टेस्ट जीत चुकी है टीम इंडिया May 26, 2021 at 03:03PM

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच इस मैच में होगी दर्शकों की एंट्री, WTC फाइनल में क्या होगा? May 26, 2021 at 02:09AM

बर्मिंघमइंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच एजबेस्टन में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के पहले तीन दिन 18000 दर्शक शामिल होंगे। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के मैच में दर्शकों के शामिल होने से भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपिनशिप के फाइनल मुकाबले में दर्शकों के शामिल होने की उम्मीद बंधी है। एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड प्रशासन ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच में प्रतिदिन 18000 दर्शक शामिल हो सकते हैं। टिकट होल्डर अगले कदम के लिए ई-मेल के जरिए संपर्क कर सकते हैं।’ साउथम्पटन में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में चार हजार दर्शकों को शामिल करने की चर्चा चल रही है। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दो जून से लंदन में होने वाले पहले टेस्ट मैच में 25 फीसदी दर्शकों को शामिल होने की मंजूरी मिली है। लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के प्रशासन ने बयान जारी कर कहा, ‘ब्रिटेन सरकार ने कोरोना से जुड़े प्रतिबंधों में ढील देने का जो रोडमैप तय किया है। उसके अनुसार, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच में दर्शकों की संख्या घटाकर 25 फीसदी की गई है। अगर आपने इस मैच की टिकट ली है तो आपको रिफंड मिल जाएगा।’

आज ही दिखा था गांगुली-द्रविड़ स्पेशल:22 साल पहले वनडे वर्ल्ड कप में इन दोनों ने श्रीलंका के खिलाफ 318 रन की पार्टनरशिप की थी, गांगुली ने इसी मैच में 183 रन बनाए May 26, 2021 at 02:13AM

जिम में पसीना बहा रही टीम इंडिया, ऋषभ ने मारा स्टंट, VIDEO वायरल May 26, 2021 at 01:22AM

मुंबईभारतीय क्रिकेटर्स ने इंग्लैंड दौरे के लिए कमर कस ली है। वहां विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी जानी है। टीम के खिलाड़ी दो जून को यूके के लिए उड़ान भरेंगे। फिलहाल सभी मुंबई में सख्त क्वारंटीन में दिन गुजार रहे हैं, लेकिन फिटनेस पर काम चालू है। खिलाड़ियों ने जिम में जमकर पसीना बहाया। वीडियो बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। शुभमन गिल, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, इशांत शर्मा सरीखे खिलाड़ी मेहनत करते नजर आ सकते हैं, लेकिन सभी का ध्यान ऋषभ पंत खींच रहे हैं। इस युवा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने भी अपने निजी अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है। लचीले शरीर के लिए पहचाने जाने वाले पंत ने उसी हैरतअंगेज स्टंट को दोहराया, जिसे वह मैदान पर मैच के दौरान भी कई बार करते देखे जा चुके हैं। वीडियो में पंत पीछे की तरफ जाते हुए अपने पूरे शरीर को धनुष के आकार में मोड़ लेते हैं। ऋषभ ने पिछले कुछ समय में अपनी फिटनेस पर काफी काम किया है और वजन भी घटाया है। इंग्लैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया में मैच विनिंग प्रदर्शन के बाद उन्होंने टीम में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। बताते चलें कि भारतीय कप्तान कोहली, रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा ने 19 की जगह 24 मई को बायो-बबल में एंट्री की इसलिए उन्हें टीम से अलग रखा गया है।

WTC Final: कीवी बल्लेबाज का बड़ा बयान, बोले- इन 2 इंडियंस पर है पूरा फोकस May 25, 2021 at 11:48PM

नई दिल्लीन्यूजीलैंड के बल्लेबाज ने भारतीय तेज गेंदबाजों को क्षमता के मामले में अपने देश के विश्व स्तरीय स्विंग गेंदबाजों के बराबर करार देते हुए कहा कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में उन्हें रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की स्पिन गेंदबाजों की जोड़ी से होने वाले खतरे को लेकर ज्यादा फिक्र है। भारत और न्यूजीलैंड की टीमें डब्ल्यूटीसी के पहले फाइनल में साउथम्पटन के एजिस बाउल मैदान पर भिड़ेंगी। इसकी पिच आम तौर पर स्पिनरों के लिए मददगार होती है। टेस्ट में शानदार लय में चल रहे ब्लैक कैप्स (न्यूजीलैंड पुरुष क्रिकेट टीम) के इस खिलाड़ी ने कहा, ‘भारत के पास बहुत अच्छा तेज आक्रमण है और उनके पास अश्विन तथा जडेजा जैसे अनुभवी स्पिनर भी हैं। वे दुनिया भर में अच्छा क्रिकेट खेले है और उनकी गेंदबाजी शानदार है।’ अगर चोट की कोई शिकायत नहीं हुई तो 18 जून से शुरू होने वाले मुकाबले के लिए भारतीय टीम तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी की तिकड़ी के साथ उतर सकती है। उन्होंने कहा, ‘जसप्रीत बुमराह और ईशांत शर्मा के साथ मोहम्मद शमी ने पिछले कुछ वर्षों में अपने कौशल का लोहा मनवाया है जो हमारे तेज गेंदबाजों (ट्रेंट बोल्ट, टिम साउथी और नील वैगनर) के समान है। हमें अपने गेंदबाजों पर वास्तव में गर्व है।’ न्यूजीलैंड के लिए 37 टेस्ट में 43 की औसत से रन बनाने वाले 29 साल के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘ऐसे में अगर आप उस तरह की गेंदबाजी का सामना कर रहे हैं, तो यह एक रोमांचक चुनौती है। एक टीम के रूप में हमें उम्मीद है कि यह मुश्किल होगा लेकिन हम चुनौती के लिए तैयार है।’ टीम के उनके साथी डेवोन कॉनवे ने अभ्यास के दौरान पिच पर मिट्टी का बुरादा डाला था और निकोल्स ने उनकी इस रणनीति का समर्थन करते हुए कहा कि वे एक ‘तटस्थ स्थल’ पर खेलेंगे जहां स्पिनरों को मदद मिलती है। उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड आने से पहले हमने शिविर में यही प्रयोग किया था। इससे हम अधिक स्पिन लेने वाली गेंदों के खिलाफ अभ्यास करने में सफल रहे। इसलिए तटस्थ स्थान पर खेलते हुए हमें यह देखने की जरूरत है कि वहां के विकेट कैसे होंगे। हमें इसके साथ ही अश्विन और रवि जडेजा की गेंदबाजी के खिलाफ तैयार रहने की जरूरत है।’ निकोल्स न्यूजीलैंड की उस टीम का हिस्सा थे जिसने 2020 की शुरुआत में दो घरेलू टेस्ट में भारत को तीन दिनों के भीतर हरा दिया। टीम को डब्ल्यूटीसी के फाइनल में इससे अत्मविश्वास मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘यह एक रोमांचक चुनौती है क्योंकि आखिरकार हम तटस्थ स्थान पर टेस्ट मैच खेलेंगे। इससे दोनों टीमों के लिए परिस्थितियां एक समान होगी।’ उन्होंने कहा, ‘हमने उन्हें एक सत्र पहले (2019-20) 2-0 से हराया। लेकिन हम जानते हैं और स्वीकार करते हैं कि यह एक अलग तरह की चुनौती है। एक समूह के रूप में हम भारत के खिलाफ उस सीरीज में जीत से हमारा आत्मविश्वास काफी बढ़ा है। जाहिर है, नंबर एक और दो का फाइनल खेलना भी एक चुनौती है।’ पिछले तीन टेस्ट (चार पारियों) में दो शतक और एक अर्धशतक लगाने वाले निकोल्स ने कहा, ‘यह अच्छा है कि मैं कुछ बड़ी पारियां खेल पाया। इससे एक सत्र पहले भी मैं अच्छा खेल रहा था लेकिन उसे बड़ी पारी में बदलने मे नाकाम रहता था। पिच पर थोड़ा समय बिताने के बाद मेरी कोशिश लंबी पारी खेलने की होती है। गर्मी के सत्र में कुछ पारियों में ऐसा करने की खुशी है। कुछ टेस्ट मैचों में जीत से उसे अच्छा योगदान माना जाएगा।’

मार्टिन क्रो की भविष्यवाणी पर हेडली सहमत:क्रो ने कहा था- विलियम्सन रिटायरमेंट तक देश के सबसे महान खिलाड़ी होंगे; हेडली बोले- कीवी कप्तान को तीनों फॉर्मेट में महारत हासिल May 26, 2021 at 01:15AM

मुंबई की पूर्व क्रिकेटर रंजीता राणे का कैंसर से निधन, प्रभुभाई परमार भी छोड़ गए दुनिया May 25, 2021 at 11:33PM

मुंबईमुंबई की पूर्व खिलाड़ी और स्कोरर रंजीता राणे का कैंसर से जूझने के बाद बुधवार को यहां निधन हो गया। मुंबई क्रिकेट संघ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'बेहद दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि मुंबई की पूर्व क्रिकेटर और स्कोरर रंजीता राणे का निधन हो गया है।' रंजीता को जानने वाले एमसीए के जाने माने स्कोरर ने बताया कि वह पिछले एक पखवाड़े से शहर के अस्पताल में भर्ती थी। ऑलराउंडर रंजीता ने मुंबई के लिए 1995 से 2003 के बीच 44 प्रथम श्रेणी मैच खेले। उनकी उम्र 40 बरस से अधिक थी। घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने वाले क्रिकेटर प्रभुभाई परमार का भी मंगलवार को कोविड-19 के कारण निधन हो गया। सौराष्ट्र क्रिकेट संघ ने मंगलवार देर रात जारी बयान में कहा, 'एसएसए में सभी सौराष्ट्र के के निधन से बेहद दुशी हैं।' परमार 76 साल के थे और उन्होंने 1968-69 में सौराष्ट्र के लिए चार रणजी मुकाबले खेले। सोमवार को प्रभुभाई की पत्नी की भी कोविड-19 से मौत हो गई थी।भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और एससीए सचिव निरंजन शाह ने प्रभुभाई के निधन पर शोक जताया है। शाह ने दिसंबर 2017 में प्रभुभाई से मुलाकात और भावनगर में उनके निवास पर यादगार समय बिताने को याद किया।

कोहली के शानदार किक के फैन हुए छेत्री, रोचक अंदाज में मांगी कोचिंग फीस May 26, 2021 at 12:23AM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के परफेक्ट फ्री किक से प्रभावित भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने कोहली से पूछा है कि कोचिंग सेशन का फीस एक साथ दोगे और किस्तों में चुकाओगे। छेत्री ने कोहली द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो रि-ट्वीट करते हुए पूछा, ‘सारे कोचिंग सेशन का एक ही बिल भेजूं या फिर आसान किश्तों में चुकाओगे चैंपियन।’ कोहली का फुटबॉल प्रेम जग जाहिर है और उनके फैन भी उस समय हैरत में पड़ गए जब उन्होंने फ्री किक पर गोल करने का क्रॉसबार चैलेंज को स्वीकार किया। कोहली का यह चैलेंज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 32 साल के कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह बायो बबल के दौरान फुटबॉल खेलते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में कोहली को फ्री किक पर शॉट लगाते हुए देखा जा सकता है, हालांकि फ्री किक पर लगाया गया उनका यह शॉट क्रॉसबार से जा टकराया और वह गोल करने से चूक गए। भारतीय क्रिकेट कप्तान ने वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, ‘एक्सीडेंटल क्रॉसबार चैलेंज।’ उन्होंने साथ ही हंसते हुए इमोजी भी पोस्ट किया है। कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने बुधवार को कहा, ‘वह हमेशा एक अच्छे और प्रतिस्पर्धी फुटबॉल खिलाड़ी थे। मुझे याद है कि जब हम अपनी अकादमी में अभ्यास से पहले वार्मअप करते थे, तो कोहली मैदान के चारों ओर दौड़ने के बजाय फुटबॉल को प्राथमिकता देते थे। भले ही यह वार्म-अप हुआ करता था, कोहली बेहद प्रतिस्पर्धी होंगे और कोशिश करेंगे और जीतेंगे।’

आईपीएल के बाकी बचे मैचों पर 29 मई को फैसला, यूएई कर सकता है आयोजन May 26, 2021 at 12:05AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के बाकी बचे मैचों पर 29 मई को बोर्ड की विशेष आम सभा (एसजीएम) की बैठक में फैसला लेगा। बैठक में 2021-22 की घरेलू सीजन पर भी चर्चा होगी। बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी ने कहा, ‘आईपीएल को लेकर अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है।’ इस बारे में अभी फ्रेंचाइजी को भी कोई जानकारी नहीं मिली है, हालांकि उन्हें बताया गया है कि उन्हें 29 मई के बाद ही पता चलेगा। फ्रेंचाइजी के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, ‘अभी कुछ भी तय नहीं है। लेकिन हम जानते हैं कि बोर्ड 29 मई को इस मामले पर फैसला ले सकता है और इसके बाद हमें इसकी जानकारी दे सकता है।’ आईपीएल के 14 वें संस्करण का दूसरा चरण सितम्बर-अक्टूबर में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हो सकता है। दिल्ली और अहमदाबाद चरण के दौरान बायो बबल में सेंध के बाद कई खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण आईपीएल के 14 वें संस्करण को स्थगित कर दिया गया था। टूर्नामेंट में अभी भी 31 मैच होने बाकी हैं। बीसीसीआई अब टूर्नामेंट के शेष मैचों का आयोजन यूएई में कराना चाहता है। साल 2020 में भी टूर्नामेंट के 13वें संस्करण का आयोजन यूएई में ही हुआ था और वह काफी सफल रहा था। भारतीय टीम 2 जून को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के साथ होने वाली पांच मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड पहुंच रही है। भारत को जून में टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खेलना है और इसके बाद टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इससे पहले, बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने राज्य क्रिकेट संघों को भेजे एक पत्र में कहा था, ‘बीसीसीआई की विशेष आम बैठक 29 मई को होगी, जिसमें भारत में व्याप्क महामारी की स्थिति को देखते हुए आगामी घरेलू क्रिकेट सीजन पर चर्चा की जाएगी।’ 2020-21 सीजन में सीमित ओवरों के आयोजन में विजय हजारे वनडे और सैयद मुश्ताक अली टी 20 ट्रॉफी हुए हैं रणजी ट्रॉफी और दलीप ट्रॉफी को कोविड महामारी के कारण आयोजित नहीं किया जा सका। नए सीजन की शुरूआत सैयद मुश्ताक अली टी 20 से हो सकती है जो आगामी अक्टूबर नवंबर में टी 20 विश्व कप के लिए अभ्यास के तौर पर भी काम कर सकता है।

ICC वनडे रैंकिंग:बांग्लादेश के मेंहदी हसन दुनिया के नंबर-2 गेंदबाज बने, टॉप-3 में पहुंचने वाले अपने देश के तीसरे बॉलर; 2009 में शाकिब ने हासिल की थी पहली पोजिशन May 25, 2021 at 11:41PM

महान ओलिंपियन से जेल में बंद आरोपित तक: सुशील कुमार का अर्श से फर्श तक के सफर की पूरी कहानी May 25, 2021 at 11:00PM

नई दिल्ली सुशील कुमार के वीकिपीडिया पेज पर जाएं तो आपको नजर आता था कि कैसे दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के बापरौला गांव से ओलिंपिक, एशियाड, कॉमनवेल्थ गेम्स और वर्ल्ड चैंपियनशिप के पोडियम तक का सफर उन्होंने तय किया। यह कहानी काफी रोमांचक थी। एक प्रेरणादयी कहानी। हालांकि इसमें एक अपडेट हुआ है। ऐसा अपडेट जिसे कोई भी खेल प्रेमी नहीं देखना चाहेगा। किसी ने इसके बारे में नहीं सोचा होगा। खुद सुशील ने भी नहीं। इस पर लिखा है, '23 मई 2021 को सुशील को 23 वर्षीय पहलवान सागर धनखड़ की हत्या में कथित रूप से शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।' और सुशील जो दुनियाभर के पहलवानों को पटखनी दे रहा था, हवालात में उसकी पहली रात रोते हुए बीती। सुशील को करीब से जानने वाले यही कहते हैं कि यह पहलवान काफी मिलनसार था। वह एक आज्ञाकारी बेटा था और एक ध्यान रखने वाला भाई। एक प्यार करने वाला पति था और एक बहुत ज्यादा जान लुटाने वाला पिता। एक ईमानदार दोस्त था, जो कई बार अपने दोस्तों की मदद करने के लिए लीक से हटकर भी मदद करता था। लेकिन कुछ ऐसे लोग भी होंगे जो सुशील के कथित रूप से अन्य काम धंधों के बारे में जानते होंगे। वे इस राय से इत्तेफाक नहीं रखते। उन्हें इस दिन का डर था। और जो कुछ हुआ उससे उन्हें कोई हैरानी नहीं हुई। करीबी कोच ने बताया हाल एक पूर्व राष्ट्रीय कोच जिसने सुशील के साथ बीजिंग ओलिंपिक के दौरान से ही काफी करीब से काम किया। उन्होंने तीन साल के अंतर के बाद 2017 में सुशील की वापसी में अहम भूमिका निभाई। उनका कहना था, 'आम लोगों और उभरते हुए पहलवानों और अन्य खेलों की ट्रेनिंग करने वालों के लिए छत्रसाल स्टेडियम हमेशा से खेल गतिविधियों के लिए पवित्र स्थान माना जाता रहा है।' 'उभरते हुए ऐथलीट स्टेडियम को हमेशा से एक बड़ा स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूशन समझते रहे हैं। हालांकि इसका एक स्याह पहलु भी है। इस छत्रसाल स्टेडियम में बिन बुलाए मेहमान, जिनमें से कोई भी खेल से संबंधित नहीं था। वे लोग अकसर स्टेडियम परिसर में आया करते थे और उससे मैदान के बाहर के बिजनस के बारे में चर्चा किए करते। सुशील के बेहद करीबी ही इस चर्चा का हिस्सा हुए करते।' आरोप है कि सुशील का बाहरी दिल्ली, और पड़ोसी राज्यों हरियाणा और उत्तर प्रदेश के बॉर्डर्स पर टोल प्लाजा कलेक्शन का बिजनस था। इसके अलावा उत्तर और उत्तर-पूर्वी दिल्ली में एक बड़े भारतीय एफएमसीजी ब्रांड के आयुर्वेद स्टोर से भी सुशील जुड़ा हुआ था। इसके साथ ही उसके करीबी रियल स्टेट, बैड लोन की रिकवरी और प्रॉपर्टी खाली करवाने के बिजनस में थे। रेसलिंग में बड़ा नाम कमाने में असफल रहने वाले पलवानों को भी कथित रूप से टोल प्लाजा पर जॉब दी जाती। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच अब सुशील और करीबी गैंगस्टर नीरज बवाना और उसके दुश्मन कहे जाने वाले भगौड़ा करार काला जेठड़ी के रिश्तों को खंगाल रही है। यह आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है। खेल की दुनिया में कमाया नाम सुशील की जिंदगी 2014 से पहले इतनी पेचीदा नहीं थी। ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने अपना दूसरा गोल्ड मेडल जीता। इससे पहले 2010 दिल्ली में उन्होंने पहला CWG गोल्ड जीता था और इसके बाद 2018 में गोल्ड कोस्ट में भी सुशील ने सोने का तमगा हासिल किया था। 1998 में वर्ल्ड कैडेट गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने के बाद से सुशील को कुश्ती की दुनिया में बड़ा नाम समझा जाने लगा था। सुशील ने 14 साल की उम्र में छत्रसाल स्टेडियम में कुश्ती के लिए दाखिला लिया। सुशील ने 1982 के एशियाड में गोल्ड मेडलिस्ट महाबली सतपाल से ट्रेनिंग लेनी शुरू की, जिनकी बेटी से बाद में सुशील की शादी भी हुई। सुशील ने धीरे-धीरे कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ीं। 2003 से 2008 के बीच कॉमनवेल्थ और एशियन चैंपियनशिप में मेडल जीते। 2006 में जब 66 किलोग्राम भारवर्ग में दोहा एशियन गेम्स में सुशील ब्रॉन्ज मेडल जीता वह भारतीय कुश्ती जगत में बड़ा नाम बन चुके थे। बीजिंग ओलिंपिक में पदक से बदली जिंदगी हालांकि 2008 का साल बड़ी तब्दीली लेकर आया। इस साल सुशील ने बीजिंग ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता। 56 साल में पहली बार रेसलिंग में मेडल जीतने वाले वह भारतीय पहलवान बने। इससे पहले केडी जाधव ने 1952 के हेलसिंकी ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। 2010 में मास्को में वर्ल्ड चैंपियनशिप में सुशील ने गोल्ड मेडल जीता। इससे पहले भारत के किसी पहलवान ने यह उपलब्धि हासिल नहीं की थी। लंदन में चांदी दो साल सुशील ने लंदन ओलिंपिक में बीजिंग के प्रदर्शन को सुधारा। यहां उन्होंने सिल्वर मेडल जीता। सुशील का पेट ठीक नहीं था इसके बावजूद चांदी का तमगा हासिल करना एक बड़ी कामयाबी था। ओलिंपिक में दो निजी पदक हासिल करने वाले सुशील पहले भारतीय बने। भारतीय खेल के पोस्टर बॉय बन चुके थे सुशील। कई पहलवानों ने सुशील से प्रेरणा ली। तोक्यो ओलिंपिक में जाने वाले पहलवानों में से तीन रवि दाहिया, बजरंग पूनिया और दीपक पूनिया- सभी छत्रसाल स्टेडियम से ही निकले हैं। अंतरराष्ट्रीय करियर में कामयाबियों के चलते सुशील को सरकार ने कई इनाम दिए। कई स्पॉन्सर भी मिले। नॉर्दन रेलवे स्पोर्ट्स असोसिएशन ने 2013 में एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के पद पर नौकरी दी (हालांकि मंगलवार को उन्हें सस्पेंड कर दिया गया)। बाद में सुशील को डेप्युटेशन पर दिल्ली सरकार के एजुकेशन डिपार्टमेंट में ऑफिसर ऑन स्पेशनल ड्यूटी पर छत्रसाल में लाया गया। प्राथमिकताएं बदलीं और रेसलिंग ने ली बैकसीट यहां से सुशील की प्राथमिकताएं बदलने लगीं। ऐसे बिजनस में उनका नाम आने लगा जिन्हें साफ तो नहीं कहा जा सकता। स्टेडियम अब सुशील का साम्राज्य बन गया था। जहां वह अपने जॉर्जियाई कोच व्लादीमीर मेस्ताविरिशविली के अंडर अपने साथियों के साथ ट्रेनिंग करता। साथ ही साथ अपने बेहद करीबियों के जरिए अपने बिजनस भी बढ़ाए रखता। ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स के बाद सुशील ने मुकाबले चुनने शुरू कर दिए। इसी वजह से इनचॉन एशियाड में भाग नहीं लिया। सुशील और नरसिंह यादव के बीच 2016 के रियो ओलिंपिक से पहले हुए विवाद को कौन भूल सकता है। इसके बाद हुए डोप विवाद ने मामले को और तूल दिया। इस विवाद ने देश में कुश्ती के समाज को हमेशा के लिए दो हिस्सों में बांट दिया। यहां तक कि सुशील कुमार और योगेश्वर दत्त भी एक-दूसरे के आमने-सामने आ गए थे। प्रवीण राणा का विवाद नरसिंह के बाद प्रवीण राणा के साथ सुशील का विवाद हुआ। राणा ने आरोप लगाया कि सुशील ने अपने सपॉर्टर्स से उन्हें और उनके भाई को पिटवाया। यह गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ ओलिंपिक से पहले इंदिरा गांधी स्टेडियम में ट्रायल के दौरान की है। सुशील पर मारपीट की प्राथमिकी भी दर्ज हुई। सुशील का कुश्ती के साथ मोहभंग का एक नजारा तब नजर आया जब 2018 के जर्काता एशियाई खेलों के पहले ही राउंड में उन्हें हार मिली। एक साल बाद नूर सुल्तान में वर्ल्ड चैंपियनशिप, जो तोक्यो ओलिंपिक का क्वॉलिफायर भी था, में भी पहले राउंड में ही सुशील बाहर हो गए। उसके बाद से वह कुश्ती के अखाड़े में नहीं हैं। फेडरेशन का कामकाज 2016 से 2020 के दौरान स्कूल गेम्स फेडरेशन के अध्यक्ष के तौर पर सुशील ने काम में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। शहर की एक फुटबॉलर की मौत के मामले को गलत तरीके से हैंडल करने पर फेडरेशन की काफी आलोचना हुई। नीतिशा नेगी की पेसिफिक स्कूल गेम्स के दौरान ऐडिलेड में मौत हो गई थी। इसके बाद फेडरेशन की मान्यता रद्द कर दी गई थी। ऐसा लगता है कि मौजूदा विवाद सुशील के दो दशक लंबे रेसलिंग करियर पर पूर्ण विराम लगा सकता है। सभी चाहने वालों के लिए सुशील का तौलिये के पीछे छुपा चेहरा देखना दिल-दुखाने वाला है। पहलवान ने लॉक-अप में अपनी पहली रात रोते हुए काटी थी। यह वक्त ही बताएगा कि खेलप्रेमी सुशील को कैसे याद करेंगे- एक बड़ा खिलाड़ी या एक जेल गया अपराधी।

माइकल होल्डिंग का बड़ा बयान, नहीं हो सकता नस्लवाद का पूर्ण सफाया May 25, 2021 at 11:37PM

लंदनवेस्टइंडीज के अपने जमाने के दिग्गज तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग का मानना है कि नस्लवाद का पूरी तरह से सफाया असंभव है और उन्होंने कहा कि नस्ली भेदभाव के खिलाफ समर्थन जताने के लिए एक घुटने के बल बैठने का भाव प्रदर्शन औपचारिक नहीं होना चाहिए। अफ्रीकी मूल के अमेरिकी जार्ज फ्लॉयड की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर होल्डिंग स्काई स्पोर्ट्स के कार्यक्रम 'द क्रिकेट शो' में बात कर रहे थे। फ्लॉयड की पिछले साल मिनेसोटा में एक श्वेत पुलिसकर्मी के हाथों मौत हो गई थी। होल्डिंग ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन और महिला अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी इबोनी रेनफोर्ड ब्रेंट से पैनल चर्चा में कहा, 'नस्लवाद हमेशा रहेगा, नस्लवादी हमेशा रहेंगे। नस्लवाद से पूरी तरह से छुटकारा पाना यह कहने जैसा होगा जैसा कि आप अपराध से पूरी तरह निजात पाने जा रहे हो। यह असंभव है।' उन्होंने कहा, 'आपके समाज में जितने कम अपराध होंगे, आपके समाज में नस्लवाद की जितनी कम घटनाएं होंगी दुनिया उतनी ही बेहतर होगी।' होल्डिंग ने कहा कि घुटने के बल बैठने का भाव प्रदर्शन औपचारिक नहीं बल्कि वास्तविक होना चाहिए लेकिन वह लोगों को यह बताने में विश्वास नहीं करते कि उनका पसंद क्या होनी चाहिए। उन्होंने कहा, 'मैं लोगों का यह नहीं कहने जा रहा हूं कि उन्हें हर हाल में घुटने के बल बैठना चाहिए। मैं यहां लोगों को यह कहने के लिये नहीं आया हूं कि उन्हें क्या करना चाहिए। मैं नहीं चाहता कि लोग औपचारिकतावश ऐसा करें।' अब ब्रिटेन में रह रहे इस पूर्व कैरेबियाई दिग्गज ने कहा कि अश्वेत लोग अपने जीवन में किन चुनौतियों का सामना करते हैं इसे हर कोई नहीं समझ सकता है। उन्होंने कहा, 'लोग यह नहीं समझते कि अपनी पूरी जिंदगी में इस तरह के दबाव में जीना कैसा होता है। कुछ लोग बातें करते हैं और यह भी नहीं जानते कि वे क्या कह रहे हैं या उसका अश्वेत लोगों पर क्या असर पड़ सकता है। यह कुछ ऐसा है जिसे वे कहने के आदी हो जाते हैं।'

अख्तर की आमिर को सलाह - परिपक्व बनो और पाक टीम में वापसी करो May 25, 2021 at 07:03PM

कराची, 26 मई (भाषा) पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने मोहम्मद आमिर से राष्ट्रीय टीम प्रबंधन के साथ मतभेदों को दूर करने के लिये परिपक्वता दिखाने और भविष्य में वापसी करने का आग्रह किया।

आमिर ने मुख्य कोच मिसबाह उल हक और गेंदबाजी कोच व कार यूनिस से मतभेदों के कारण पिछले साल दिसंबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

अब केवल विश्व स्तर पर टी20 लीग में खेलने के लिये उपलब्ध बायें हाथ के तेज गेंदबाज आमिर ने स्पष्ट किया था कि जब तक मिसबाह और यूनिस कोच हैं तब तक वह खुद को चयन के लिये उपलब्ध नहीं रखेंगे।

अख्तर ने पीटीवी से कहा, ''आमिर को यह अहसास होना चाहिए कि 'पापा' मिकी आर्थर उनका बचाव करने के लिये हमेशा साथ में नहीं रहेंगे और उसे अब परिपक्व व्यक्ति की तरह व्यवहार करना होगा।''

उन्होंने कहा, ''आपको यह समझने के लिये पर्याप्त परिपक्व होना चाहिए कि प्रबंधन आपकी इच्छा के अनुसार काम नहीं करेगा और इसलिए मुझे अपने प्रदर्शन और कड़ी मेहनत के स्तर को बढ़ाना होगा।''

अख्तर ने सीनियर बल्लेबाज मोहम्मद हफीज का उदाहरण दिया जिनके एक समय पाकिस्तानी टीम प्रबंधन के साथ मतभेद चल रहे थे।

उन्होंने कहा, ''प्रबंधन हफीज के खिलाफ भी था लेकिन उसने केवल रन बनाने पर ध्यान दिया। उसने प्रबंधन को भरपूर मौका नहीं दिया। आमिर को हफीज से सीख लेनी चाहिए। ''

सैलरी वाले मामले पर BCCI का जवाब:बोर्ड ने कहा- 4 महिला क्रिकेटर्स को 8 महीने से सैलरी नहीं देने की बात गलत; बोर्ड ने चारों को नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर किया May 25, 2021 at 10:55PM

पत्नी की ब्लर फोटो के लिए ट्रोल हुए इरफान:पूर्व क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर फैन्स को दिया जवाब, कहा- हमसफर हूं, मालिक नहीं; एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा का भी आया रिएक्शन May 25, 2021 at 10:14PM

उमर अकमल ने 45 लाख रुपये जुर्माना भरा, दोबारा शुरू हो सकता है करियर May 25, 2021 at 09:04PM

कराची पाकिस्तान के विवादास्पद बल्लेबाज ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पास 45 लाख रुपये जुर्माना भर दिया है जिससे वह अब बोर्ड की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के पुनर्वास कार्यक्रम में भाग लेने के हकदार बन गए हैं। पीसीबी के सूत्रों ने पुष्टि की कि खेल पंचाट ने अकमल पर जो जुर्माना लगाया था, उन्होंने उसे पीसीबी में जमा कर दिया है। खेल पंचाट ने फरवरी में पीसीबी और अकमल द्वारा दायर मामलों में सुनवाई करते हुए इस बल्लेबाज पर यह जुर्माना लगाया था। सूत्रों ने कहा, 'उमर ने 45 लाख रुपये की पूरी राशि बोर्ड के पास जमा कर दी है जिसका मतलब है कि वह अब बोर्ड की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के कार्यक्रम में हिस्सा ले सकता है। उसे अपना क्रिकेट करियर फिर से शुरू करने के लिए हालांकि अभी थोड़ा इंतजार करना होगा।' इससे पहले बोर्ड ने अकमल का 45 लाख रुपये की धनराशि किश्तों में जमा करने का अनुरोध नामंजूर कर दिया था। अकमल पर भ्रष्टाचार निरोधक संहिता का उल्लंघन करने के कारण 2020 में प्रतिबंध लगाया गया था।

टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारी:बायो-बबल में जमकर पसीना बहा रहे इशांत, शमी और पंत; BCCI ने वीडियो शेयर किया, कहा- समय के साथ हम और मजबूत हो रहे May 25, 2021 at 08:28PM

IPL 2021: आईपीएल के बाकी मैचों का यूएई में होगा आयोजन, पर BCCI के सामने कम नहीं हैं चुनौतियां May 25, 2021 at 08:19PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सितंबर-अक्टूबर की विंडो में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बचे हुए मैचों का आयोजन करवाने की योजना बनाई है। बीसीसीआई का प्लान है कि यूएई में इस दौरान आईपीएल 2021 के बचे हुए 31 मैच खेल लिए जाएं। हालांकि ऐसा करना बीसीसीआई के लिए कितना आसान होगा यह अपने आप में एक बड़ा अहम सवाल है। कई टीमों के अपने पूर्व-निर्धारित कार्यक्रम हैं और इसके अलावा कई अन्य चुनौतियां भी हैं। एक नजर डालते हैं उन बाधाओं पर जिन्हें बीसीसीआई को पार करना होगा। पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 16 टीमों का यह टूर्नमेंट भारत में अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा। हालांकि कोरोना वायरस महामारी में भारत सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में रहा है। और यह माना जा रहा है कि वर्ल्ड कप का आयोजन भी यूएई में करवाया जा सकता है। और अगर ऐसा होता है तो बोर्ड के लिए आईपीएल के बबल से निकलकर वर्ल्ड कप के बबल में जाना एक बड़ी समस्या हो सकती है। इतना ही नहीं अगर दोनों टूर्नमेंट एक ही देश (यूएई) में खेले जाएंगे तो आईसीसी के लिए दुबई, अबू धाबी और शारजाह में मैदान तलाशना संकट खड़ा कर सकता है। आईसीसी चाहेगा कि आईपीएल और वर्ल्ड कप के बीच कुछ समय का अंतराल हो ताकि पिच और बाकी माहौल को तैयार किया जा सके। साथ ही खिलाड़ियों को तैयारी के लिए पूरा वक्त मिल सके इस पर आईसीसी की नजर होगी। इंग्लैंड के खिलाड़ियों का क्या होगा इंग्लैंड की सीमित ओवरों की लगभग पूरी टीम ही आईपीएल का हिस्सा है। कप्तान इयॉन मॉर्गन, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, टॉम और सैम करन, मोईन अली, जेसन रॉय और अन्य। हालांकि ईसीबी के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऐश्ले जाइल्स ने साफ किया था कि खिलाड़ियों को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद और टी20 वर्ल्ड कप से पहले द्विपक्षीय सीरीज में खेलना होगा। इंग्लैंड को बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है। ये सीरीज सितंबर और अक्टूबर में प्रस्तावित हैं। इसके साथ ही न्यूजीलैंड को पाकिस्तान में सीरीज खेलनी है। बायो-बबल का क्या कोरोना वायरस लगातार फैल रहा है ऐसे में यूएई की सरकार कोविड के क्वॉरनटीन को लेकर क्या नियम बनाती है इस बात पर भी ध्यान देना होगा। बीते साल तो बबल से बबल ट्रांसफर की सुविधा थी लेकिन क्या इस बार भी ऐसा होगा यह देखना दिलचस्प होगा। कैरेबियन प्रीमियर लीग आईपीएल में वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों की काफी अहमियत होती है। लगभग हर टीम में कैरेबियाई सितारे नजर आते हैं। हालांकि 28 अगस्त से 19 सितंबर के बीच कैरेबियन प्रीमियर लीग का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में न सिर्फ वेस्टइंडीज के बड़े खिलाड़ी बल्कि इस लीग में खेलने वाले अन्य खिलाड़ियों का आईपीएल प्लान गड़बड़ा सकता है। अब सवाल यह है कि कैसे खिलाड़ी सीपीएल में खेलने के बाद बिना कोई मैच गंवाए आईपीएल में पहुंच सके। इसके लिए संभव है कि वेस्टइंडीज सीपीएल और उससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ अपनी घरेलू सीरीज में कुछ बदलाव करे। पाकिस्तान को जुलाई के आखिर में वेस्टइंडीज का दौरा करना है। 28 जुलाई से शुरू हो रहे इस दौरे में पाकिस्तान टीम को पांच टी20 इंटरनैशनल और दो टेस्ट मैच खेलने हैं। यह दौरा 24 अगस्त को समाप्त होना है।