Wednesday, September 29, 2021

टीशर्ट उतारकर नाचते राजस्‍थान के खिलाड़ियों का VIDEO:पहले दिन जीते तो ड्रेसिंग रूम में जमकर नाचे, अब 3 मैच हार कर सन्नाटे में जी रहे हैं September 29, 2021 at 03:42PM

IPL फेज-2 हैदराबाद Vs चेन्नई फैंटेसी-11 गाइड:केन के पास राशिद-रॉय, धोनी के पास अटैकिंग ओपनर्स; 2 मैचों में 6 विकेट ले चुके ब्रावो हैं जीत की गारंटी September 29, 2021 at 03:41PM

IPL में आज दो कैप्टन कूल की जंग:चेन्नई जीती तो टॉप-2 फिनिश का दावा होगा मजबूत, हैदराबाद के लिए सम्मान की लड़ाई September 29, 2021 at 03:41PM

पाकिस्तान को कोहली की विराट वॉर्निंग:पिछले 3 मैच में पावर प्ले में 150 के स्ट्राइक रेट से बना रहे रन, T-20 वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला पाकिस्तान से September 29, 2021 at 03:34PM

खूब लड़े राजस्‍थानी फिर भी हारे, 10 तस्वीरें:23 मीटर के रॉकेट थ्रो के सामने 22 गज नहीं नाप पाए कोहली, बांग्लादेशी खिलाड़ी ने झपट्टा मारकर छक्के को बना दिया 1 रन September 29, 2021 at 03:33PM

मॉर्निंग न्यूज पॉडकास्ट:शाह से मिले कैप्टन, पंजाब में भाजपा का चेहरा बन सकते हैं; गुलाब के बाद महाराष्ट्र-गुजरात पर शाहीन चक्रवात का खतरा, IPL में बेंगलुरु से हारी राजस्थान September 29, 2021 at 03:00PM

जोश में आए रोहित शर्मा, बोले- वर्ल्ड टी20 जीतने और इतिहास दोहराने के लिए कुछ भी करेंगे September 29, 2021 at 05:08AM

नई दिल्लीभारतीय उप कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को कहा कि उनकी टीम 17 अक्टूबर से शुरू हो रहे टी-20 विश्व को जीतकर इतिहास दोहरने के लिए जो कर सकती है वह सब करेगी। भारत ने 2007 में टी-20 विश्व कप का पहला टूर्नामेंट महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में जीता था। आगामी टूर्नामेंट यूएई और ओमान में 17 अक्टूबर से खेला जाना है। दक्षिण अफ्रीका में 2007 में खिताब जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे रोहित ने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, ‘इस आईसीसी टी-20 विश्व कप में हमारे में से प्रत्येक इतिहास दोहराने के लिए अपना सब कुछ झोंक देगा। हम इसके लिए आ रहे हैं। मैं इसे जीतने आ रहा हूं।’ पहले टूर्नामेंट में जीत को याद करते हुए रोहित ने कहा, ‘24 सितंबर 2007, जोहानिसबर्ग। जिस दिन एक अरब लोगों का सपना सच हुआ। उस समय किसने सोचा था कि हमारी तरह की तुलनात्मक रूप से कम अनुभवी टीम इतिहास रचेगी।’ उन्होंने कहा, ‘तब से 14 साल बीत गए हैं, हमने लंबा रास्ता तय किया है, हमने कई और इतिहास बनाए हैं, हमें झटके लगे, हमें जूझना पड़ा लेकिन इससे हमारा हौसला नहीं टूटा क्योंकि हमने कभी हार नहीं मानी। हमने सब कुछ झोंक दिया।’ अभी इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की अगुआई कर रहे रोहित और कप्तान विराट कोहली भारत के मजबूत बल्लेबाजी क्रम के अहम सदस्य होंगे। रोहित ने 111 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 32.54 की औसत से 2,864 रन बनाए हैं जिसमें चार शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं।

IPL: फिर मैक्सवेल ने मचाई तबाही, बैंगलोर ने राजस्थान पर दर्ज की 7 विकेट से रॉयल जीत September 29, 2021 at 07:36AM

दुबईहर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल और शाहबाज अहमद की तिकड़ी की घातक गेंदबाजी के बाद ग्लेन मैक्सवेल की तूफानी बैटिंग से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हरा दिया। दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट मैदान में खेले गए इस मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए थे। जवाब में 150 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम ने 17.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। ग्लेन मैक्सवेल ने 30 गेंदों में 6 चौके और एक छक्का उड़ाते हुए नाबाद 50 रनों की पारी खेली। इससे पहले युजवेंद्र चहल और शाहबाज अहमद की स्पिन जोड़ी ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को राजस्थान रॉयल्स को अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाने दिया। रॉयल्स ने 11 ओवर में 100 रन बना दिये थे लेकिन अंतिम नौ ओवरों में वह केवल 49 रन ही बना सका और इस बीच उसने आठ विकेट गंवाये और उसकी टीम आखिर में नौ विकेट पर 149 रन ही बना पायी। इविन लुईस (37 गेंदों पर 58 रन, पांच चौके, तीन छक्के) और यशस्वी जायसवाल (22 गेंदों पर 31 रन) ने पहले विकेट के लिये 77 रन जोड़कर रॉयल्स को अच्छी शुरुआत दिलायी थी। चहल ने चार ओवर में 18 रन देकर दो जबकि शाहबाज ने दो ओवर में 10 रन देकर दो विकेट लिये। पिछले मैच में हैट्रिक लेने वाले हर्षल पटेल (34 रन देकर तीन) आखिरी ओवर में फिर से यह कमाल दिखाने के करीब पहुंचे थे। टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिये उतरी रॉयल्स की सलामी जोड़ी विशेषकर लुईस ने पहले दो ओवरों में परिस्थितियां भांपने के बाद आक्रामक तेवर दिखाये। विराट कोहली ने तीसरे ओवर में ही ग्लेन मैक्सवेल के रूप में स्पिन आक्रमण आजमाया जिनका जायसवाल ने छक्के से स्वागत किया। लुईस ने अगले ओवर में छोर बदलकर गेंदबाजी करने के लिये उतरे जार्ज गार्टन पर दो छक्के और एक चौका और पटेल पर मिड ऑन पर छक्का जड़कर पांचवें ओवर में रॉयल्स का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। पावरप्ले के बाद रॉयल्स का स्कोर बिना किसी नुकसान के 56 रन था। इनमें से 44 रन उसने केवल तीन ओवरों में बनाये। जायसवाल ने इसके बाद डेनियल क्रिस्टियन को निशाने पर रखा लेकिन आखिर में इस आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने ही यह साझेदारी तोड़ी। बायें हाथ के बल्लेबाज जायसवाल ने छक्का लगाने के बाद अगली गेंद पर मिडऑफ पर आसान कैच दे दिया था। जायसवाल ने तीन चौके और दो छक्के लगाये। लुईस ने पटेल पर लगातार दो चौके जमाये और इनमें से पहले चौके पर आईपीएल में अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया। कप्तान संजू सैमसन (19) ने 11वें ओवर में गेंद थामने वाले लेग स्पिनर चहल पर छक्का जड़कर टीम का स्कोर तिहरे अंक में पहुंचाया, लेकिन आरसीबी ने इसके बाद विकेटों का पतझड़ लगाकर शानदार वापसी की। गार्टन ने अपने अगले स्पैल में लुईस को गेंद हवा में लहराने के लिये मजबूर किया जबकि चहल ने महिपाल लोमरोर (तीन) को आते ही पवेलियन भेजा। बायें हाथ के स्पिनर शाहबाज ने अपने पहले ओवर में ही सैमसन और राहुल तेवतिया (दो) को पवेलियन भेजकर रॉयल्स की परेशानी बढ़ा दी। चहल ने लियाम लिविंगस्टोन (छह) को नहीं चलने दिया। पटेल ने अपने तीनों विकेट आखिरी ओवर में लिये।

वाह! क्या फील्डिंग है... कोहली से तेज निकला यह खिलाड़ी, पलक झपकते किया रन आउट September 29, 2021 at 07:15AM

दुबईविराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ धावक क्रिकेटरों में शामिल हैं। 22 गज की पिच पर उनकी फर्राटा बड़े से बड़े धावकों को भी आकर्षित करता है। ऐसा बहुत कम ही होता है कि मैदान पर उन्हें कोई फील्डर रन आउट कर पाए, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट ग्राउंड पर ऐसा हुआ। यह कारनामा राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग ने किया। पराग की चपलता से खुद कोहली भी हैरान दिखे। यह सब हुआ पारी के 7वें आवेर में। क्रिस मौरिस की गेंद थी कोहली ने हल्के बल्ले से खेला और पॉइंट पर मिस फील्ड होते देख रन के लिए दौड़ पड़े। मिस फील्ड करने के बाद रियान पराग पलक झपकते गेंद पर झपटे और बिजली सी रफ्तार से नॉनस्ट्राइकिंग ऐंड पर पूरा जोर लगाकर थ्रो किया। जब उनके हाथ से गेंद निकली तो फर्राटा भर रहे विराट क्रीज में पहुंचने ही वाले थे, लेकिन पराग की रफ्तार कहीं तेज साबित हुई। विराट कोहली पिछड़ चुके थे। उनके क्रीज में पहुंचने से पहले ही स्टंप्स बिखर चुके थे। दूसरे छोर पर केएस भारत हैरान थे, उन्हें इसका अंदाज लग गया था कि कोहली आउट हैं। दूसरी ओर, कोहली भी इस बात को भांप चुके थे। आखिरी फैसला थर्ड अंपायर ने किया और कोहली को माइक्रो सेकंड के फासले से अपना विकेट गंवाना पड़ा। इस तरह फिर साबित हुआ कि मिस फील्ड पर रन चुराने का फैसला अक्सर घातक होता है। कोहली ने 20 गेंदों में 4 चौके की मदद से 25 रन बनाए। रोचक बात यह है कि इस ओवर की तीसरी गेंद पर इसी स्पॉट पर रियान पराग ने कोहली का कैच ड्रॉप कर दिया था। खैर, इससे पहले एविन लुईस (58) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को 150 रनों का लक्ष्य दिया। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 149 रन बनाए। आरसीबी की ओर से हर्षल पटेल ने तीन, युजवेंद्र चहल और शहबाज अहमद ने दो-दो विकेट लिए, जबकि आरसीबी के लिए डेब्यू कर रहे जॉर्ज गार्टन ने एक और डेनियल क्रिस्टियन ने एक विकेट लिए।

कुलदीप यादव के घुटने का हुआ ऑपरेशन, लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहेंगे 'चाइनामैन' September 29, 2021 at 12:08AM

मुंबईभारत के बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव की बुधवार को घुटने की सर्जरी हुई, उन्हें यूएई में मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान घुटने में चोट लगी थी। कुलदीप ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर लिखा, ‘ऑपरेशन सफल रहा और उबरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। समर्थन के लिए सभी का धन्यवाद। अब ध्यान रिहैबिलिटेशन अच्छी तरह से पूरा करने पर है और फिर मैदान पर वापसी करते हुए जल्द से जल्द वह करना है जो करना मुझे पसंद है।’ पीटीआई ने 27 सितंबर को अपनी खबर में बताया था कि कुलदीप को घुटने की गंभीर चोट लगी है और उनके आगामी घरेलू सत्र के अधिकांश हिस्से से बाहर रहने की संभावना है। साथ ही वह यूएई से स्वदेश वापस लौट चुके हैं। आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेलने वाले कुलदीप भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं और प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी से पहले उन्हें लंबी रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजरना होगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने खुलासा किया था, ‘हां, हमें सूचना मिली है कि यूएई में अभ्यास सत्र के दौरान कुलदीप को घुटने में गंभीर चोट लगी है। संभवत: क्षेत्ररक्षण के दौरान उसका घुटना मुड़ गया और उस समय चोट गंभीर थी। कोई संभावना नहीं थी कि वह आईपीएल में आगे हिस्सा ले पाएगा और इसलिए उसे भारत वापस भेज दिया गया।’ कानपुर के कुलदीप ने भारत के लिए सात टेस्ट, 65 एकदिवसीय और 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में कुल 174 विकेट चटकाए हैं। वह भारत के लिए पिछली बार श्रीलंका दौरे पर खेले थे। उन्होंने एकदिवसीय मैच में 48 रन देकर दो जबकि टी20 मैच में 30 रन देकर दो विकेट चटकाए। उन्होंने एक वनडे और एक टी20 और खेला लेकिन इनमें उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।

Shahbaz Ahmed News: इकलौता ओवर, जहां कोहली की RCB ने किया राजस्थान के प्लान को चौपट September 29, 2021 at 06:30AM

दुबईइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 सत्र के 43वें मुकाबले में यशस्वी जायसवाल और एविन लुईस ने राजस्थान रॉयल्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ जबरदस्त शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 8.2 ओवरों में 77 रन ठोक दिए। 12.5 ओवरों रॉयल्स रनों की पटरी पर सरपट दौड़ रहे थे और स्कोरबोर्ड पर 3 विकेट पर 113 रन थे, लेकिन 14वें ओवर में ऐसा कुछ हुआ कि 200 के आसपास पहुंचते दिख रही राजस्थान की रफ्तार बैलगाड़ी की हो गई। दरअसल, विपक्षी टीम की रन गति से परेशान दिख रहे बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने चहल के लोमरोर को आउट करने के बाद 14वां ओवर शाहबाज अहमद को दिया। शाहबाज ने पहली ही गेंद पर RCB के सबसे बड़े कांटे कप्तान संजू सैमसन को देवदत्त पडिक्कल के हाथों कैच आउट कराते हुए कोहली को राहत दी तो इसी ओवर की आखिरी गेंद पर सिक्सर किंग की इमेज रखने वाले राहुल तेवतिया की वापसी का टिकट भी काट दिया। संजू ने 15 गेंदों में दो छक्के की मदद से 19 रन बनाए, जबकि तेवतिया सिर्फ दो रन बना सके। इसके बाद राजस्थान की रफ्तार न केवल बैलगाड़ी की हो गई, बल्कि उसके लगातार विकेट भी गिरते गए। यही वजह रही कि 200 के आसपास पहुंचती टीम 9 विकेट पर 149 रनों पर ठिठक गई। हर्षल पटेल ने 3 विकेट झटके, जबकि शाहबाज अहमद और युजवेंद्र चहल के नाम दो-दो विकेट रहे। दूसरी ओर, राजस्थान के लिए सबसे अधिक एविन लुईस ने 37 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 58 रनों की पारी खेली, जबकि यशस्वी जायसवाल ने 22 गेंदों में 31 रन बनाए। इससे पहले बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। दोनों टीमों के बीच अभी तक खेले गए 23 मुकाबलों में आरसीबी ने 11 मैच जीते हैं जबकि 10 मैचों में राजस्थान रॉयल्स ने जीत का स्वाद चखा है। अंक तालिका में आरसीबी के दस मैचों में छह जीत और चार हार के साथ 12 अंक हैं और वह अभी तीसरे स्थान पर है, जबकि राजस्थान दस मैचों में चार जीत और छह हार के साथ सातवें स्थान पर है और उसके आठ अंक हैं।

शुरू होने से पहले ही अटका अर्जुन तेंडुलकर का IPL करियर, मुंबई इंडियंस ने हटाया September 29, 2021 at 04:28AM

दुबई इस साल फरवरी में जब इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के लिए नीलामी हुई तो आखिरी नाम महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर के बेटे अर्जुन तेंडुलकर का था। पहली बार आईपीएल ऑक्शन में शामिल हुए अर्जुन को मुंबई इंडियंस ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा था। कयासों का दौर जारी रहा। लोग कहते कि अर्जुन अपने पिता की मेंटॉरशिप में आईपीएल डेब्यू करेंगे, लेकिन अब 'छोटे तेंडुलकर' का करियर शुरू होने से पहले ही अटक गया। खबर है कि मुंबई इंडियंस ने अर्जुन तेंदुलकर के स्थान पर सिमरजीत सिंह को स्क्वॉड में शामिल कर लिया है। मुंबई इंडियंस की मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार, ‘मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2021 के बाकी सत्र के लिए चोटिल अर्जुन तेंदुलकर की जगह सिमरजीत सिंह को अपनी टीम से जोड़ा है।’ दरअसल बाएं हाथ के युवा पेसर अर्जुन चोटिल हैं। हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के लिए डेब्यू करने के बाद उन्हें आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट मिला था। खबर है कि दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सिमरजीत ने आईपीएल दिशानिर्देशों के अनुसार अनिवार्य पृथकवास पूरा करने के बाद टीम के साथ अभ्यास शुरू कर दिया है। अर्जुन ने मुंबई इंडियंस के लिए खेलने को अपने बचपन का सपना बताया था। वीडियो में वह कहते दिखे थे, 'पहले वानखेड़े में बॉल बॉय। पिछले सीजन में सपॉर्ट बोलर। और अब टीम के गेंदबाजा। यह शोटाइम है अर्जुन। बचपन से ही मैं मुंबई इंडियंस का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं। मैं इसके बाद कोच, टीम मालिकों और सपॉर्ट स्टाफ का मुझमें भरोसा जताने के लिए शुक्रिया अदा करना चाहूंगा।'

IPL: ऋषभ पंत ने तोड़ा सहवाग का खास रेकॉर्ड, इस लिस्ट में बने नंबर-1 September 29, 2021 at 04:28AM

नई दिल्लीकोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के खिलाफ शारजाह में हुए आईपीएल 2021 के मुकाबले के दौरान कप्तान ऋषभ पंत ने वीरेंद्र सहवाग का रेकॉर्ड तोड़कर दिल्ली कैपिटल्स के लिए उपलब्धि हासिल की। पंत ने मंगलवार को हुए मुकाबले के दौरान 38 रन बनाए और दिल्ली के पूर्व कप्तान सहवाग का रेकॉर्ड तोड़ा। सहवाग ने फ्रैंचाइजी के लिए खेलते हुए 85 पारी में सर्वाधिक 2382 रन बनाए हैं। लेकिन पंत ने 75 पारी में 2390 रन बनाकर सहवाग का रेकॉर्ड तोड़ दिया है। दिल्ली के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर 82 पारी में 2291 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं जबकि शिखर धवन 58 पारियों में 1933 रन बनाकर इस सूची में चौथे नंबर पर हैं। दिल्ली के टीम मैनजमेंट को उम्मीद है कि धवन, अय्यर और पंत इस सीजन में लगातार ऐसे ही खेलेंगे और टीम को पहली बार विजेता बनाने में मदद करेंगे।

भारतीय महिला टीम को लगा झटका:पिंक बॉल टेस्ट से हरमनप्रीत बाहर हुईं; पूनम राउत या यास्तिका भाटिया ले सकती हैं उनकी जगह September 29, 2021 at 03:54AM

Rajasthan vs Bangalore Live Cricket Score: राजस्थान बनाम बैंगलोर मैच, यहां देखें स्कोरकार्ड September 29, 2021 at 03:38AM

राजस्थान बनाम बैंगलोर मैच, यहां देखें स्कोरकार्ड

RCB vs RR LIVE: बैंगलोर ने राजस्थान के खिलाफ जीता टॉस, लिया पहले बोलिंग का फैसला September 29, 2021 at 03:27AM

दुबई पिछली चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराकर आत्मविश्वास से ओतप्रोत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) टीम आईपीएल 2021 में आज राजस्थान रॉयल्स से खेल रही है। विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी 10 मैचों में 12 अंक लेकर तीसरी पोजिशन पर है। दूसरी ओर रॉयल्स के 10 मैचों में आठ अंक हैं और उनके लिए यह और बाकी बचे सारे मुकाबले करो या मरो से कम नहीं होंगे। एक भी हार से उनके लिए अंतिम चार की डगर बहुत कठिन हो जाएगी। इस अहम मुकाबले में विराट कोहली की आरसीबी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर रही है। दोनों ही टीम में कुछ अहम बदलाव हुए हैं। दोनों टीम प्लेइंग XI रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकार भरत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डीविलियर्स, डैनियल क्रिस्टियन, शाहबाज अहमद, जॉर्ज गार्टन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल राजस्थान रॉयल्स: इविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), लियम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, चेतन सकारिया, कार्तिक त्यागी, मुस्तफिजुर रहमान लय में कोहलीविराट ने पिछले मैच में लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया और ग्लेन मैक्सवेल ने भी 37 गेंद में 56 रन बनाए। इस सीजन के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ने जा रहे कोहली इस लय को बरकरार रखना चाहेंगे। दूसरी ओर साउथ अफ्रीका के एबी डीविलियर्स तीन मैचों में 0, 12, 11 रन ही बना सके हैं और अब उनसे बड़ी पारी की उम्मीद है। सैमसन को चाहिए साथराजस्थान की टीम पहला मैच दो रन से जीतने के बाद पिछले दोनों मैच गंवा चुकी है। कप्तान सैमसन और यशस्वी जायसवाल को छोड़कर उसके सभी बल्लेबाज खराब फॉर्म में हैं। पहले मैच में चार रन पर आउट होने के बाद सैमसन ने विपक्षी टीम के खिलाफ अकेले फाइट करते हुए 70 और 82 रन बनाए लेकिन बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया। इस मैच में कैप्टन सैमसन को बाकी बल्लेबाजों का साथ चाहिए होगा। खराब शुरुआत के बाद सुधरेआईपीएल के इस सीजन की बहाली पर आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसे दो मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा। पहले कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 92 रन पर सिमटने के बाद उसे नौ विकेट से हार मिली। उसके बाद चेन्नै सुपरकिंग्स ने उसे हराया। मुंबई के खिलाफ पिछले मैच में हालांकि कोहली की टीम जीत की राह पर लौटी। आमने-सामनेकुल मैच: 24 बैंगलोर जीता: 11 राजस्थान जीता: 10 नो रिजल्ट: 3 संभावित XI रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकार भरत, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डीविलियर्स, डैनियल क्रिस्टियन, शाहबाज अहमद, काइल जेमीसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल राजस्थान रॉयल्स: इविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), डेविड मिलर, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, चेतन सकारिया, कार्तिक त्यागी, मुस्तफिजुर रहमान पिच व मौसम दुबई की पिच पर दूसरे चरण के मैच में सर्वाधिक 185 रन का स्कोर राजस्थान रॉयल्स के नाम ही। यहां औसतन 160 के आसपास का स्कोर बन रहा है। मैच बढ़ने के साथ पिच धीम हो सकती है। तापमान 39 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है। एक्स फैक्टर:राजस्थान रॉयल्स: बाएं हाथ के पेसर मुस्तफिजुर रहमान बल्लेबाजों को लगातार परेशानी में डाल रहे हैं। उन्होंने अभी तक 11 विकेट निकाले हैं और इकॉनमी (7.84) भी प्रभावशाली रही है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल लय पकड़ चुके हैं। इस सीजन उनके नाम 300 रन हो चुके हैं साथ ही 3 विकेट भी उन्होंने निकाले हैं। नंबर्स गेम
  • 18 रन और चाहिए ग्लेन मैक्सवेल को टी20 क्रिकेट में सात हजार रन पूरे करने के लिए
  • 433 रन बनाए हैं इस सीजन में संजू सैमसन ने 10 मैचों में। इसमें एक सेंचुरी भी शामिल है

IPL 2021: अश्विन-मोर्गन के बीच मैदान पर बवाल, अब उठ रहे खेल भावना पर सवाल September 28, 2021 at 06:18AM

शारजाहकोलकाता नाइटराइडर्स के सीनियर खिलाड़ी दिनेश कार्तिक को खुशी है कि उन्होंने मंगलवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले के दौरान नाराज रविचंद्रन अश्विन और खिन्न इयोग मोर्गन के बीच मैदान पर तीखी तकरार के बाद मामले को शांत करने में भूमिका निभाई। नाइटराइडर्स ने दिल्ली को कम स्कोर वाले मैच में तीन विकेट से हराया, लेकिन समस्या उस समय शुरू हुई जब कोलकाता के क्षेत्ररक्षक राहुल त्रिपाठी ने थ्रो फेंकी और गेंद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत से टकराकर दूर चली गई। अश्विन ने इसके बाद अतिरिक्त रन चुराने का प्रयास किया। कार्तिक ने खुलासा किया कि उनके कप्तान मोर्गन को लगा कि यह ‘खेल भावना’ के अंतर्गत नहीं था और टिम साउदी की गेंद पर जब अश्विन आउट हुए तो उन्होंने उसे यह बात कही। मैदान से बाहर जा रहे नाराज अश्विन इसके बाद रुक गए और उन्हें नाइटराइडर्स के कप्तान ओर आते देखा गया। कार्तिक इसके बाद दोनों के बीच में आ गए और उन्होंने तमिलनाडु टीम के अपने साथी से आग्रह किया कि वह मैदान से चले जाएं। कार्तिक ने दिल्ली के खिलाफ तीन विकेट की जीत के बाद कहा, ‘मुझे पता है कि जब राहुल त्रिपाठी ने थ्रो किया और गेंद ऋषभ पंत के शरीर से लगकर दूर चली गई तो अश्विन ने रन की मांग की और उन्होंने रन लेना शुरू कर दिया।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मोर्गन को यह पसंद आया। मुझे लगता है कि वह उम्मीद करता है कि अगर गेंद बल्लेबाज या बल्ले से लगती है तो वह खेल भावना में रन नहीं लेगा। यह काफी रोचक विषय है, इस पर मेरा अपना नजरिया है, लेकिन फिलहाल मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि मुझे खुशी है कि मैंने मामला शांत करने में भूमिका निभाई और अब चीजें ठीक हो गई हैं।’ दिल्ली के कप्तान पंत ने इस मामले को अधिक तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि यह खेल का हिस्सा है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह खेल का हिस्सा है क्योंकि दोनों टीमें मैच जीतने का प्रयास कर रही थीं इसलिए कुछ होना था। जो भी खेल के लिए अच्छा है वह मुझे लगता है कि खेल भावना के तहत है।’

IPL: इयान मोर्गन से झगड़ने को लेकर अश्विन पर भड़के शेन वॉर्न, सुनाई खरी-खोटी September 29, 2021 at 02:30AM

शारजाहइंडियन प्रीमियर लीग के 2021 सत्र के 41वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान इयान मोर्गन और दिल्ली कैपिटल्स के रविचंद्रन अश्विन के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी। इस मामले में अब अश्विन पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शेन वॉर्न काफी भड़के हुए हैं। उन्होंने यहां मोर्गन का पक्ष लिया है और अश्विन को गलत ठहराया है। बता दें कि मैदान पर इस मामले को सुलझाने में दिनेश कार्तिक ने अहम भूमिका निभाई थी। ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर और राजस्थान रॉयल्स के पूर्च कप्तान शेन वॉर्न ने ट्वीट किया, 'दुनिया को इस विषय पर और अश्विन को नहीं बांटना चाहिए। यह बहुत आसान है - यह शर्मनाक है और ऐसा कभी नहीं होना चाहिए। अश्विन को फिर से वही आदमी क्यों बनना पड़ा? मुझे लगता है कि इयान मोर्गन को उसको (अश्विन) को नस्तेनाबुत करने का पूरा अधिकार था।' क्या हुआ था मैदान पर?नाइटराइडर्स ने दिल्ली को कम स्कोर वाले मैच में तीन विकेट से हराया लेकिन समस्या उस समय शुरू हुई जब कोलकाता के क्षेत्ररक्षक राहुल त्रिपाठी ने थ्रो फेंकी और गेंद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत से टकराकर दूर चली गई। अश्विन ने इसके बाद अतिरिक्त रन चुराने का प्रयास किया। कार्तिक ने खुलासा किया कि उनके कप्तान मोर्गन को लगा कि यह ‘खेल भावना’ के अंतर्गत नहीं था और टिम साउदी की गेंद पर जब अश्विन आउट हुए तो उन्होंने उसे यह बात कही। मैदान से बाहर जा रहे नाराज अश्विन इसके बाद रुक गए और उन्हें नाइटराइडर्स के कप्तान ओर आते देखा गया। कार्तिक इसके बाद दोनों के बीच में आ गए और उन्होंने तमिलनाडु टीम के अपने साथी से आग्रह किया कि वह मैदान से चले जाएं। डीके ने मैच के बाद क्या कहा था?कार्तिक ने दिल्ली के खिलाफ तीन विकेट की जीत के बाद कहा, ‘मुझे पता है कि जब राहुल त्रिपाठी ने थ्रो किया और गेंद ऋषभ पंत के शरीर से लगकर दूर चली गई तो अश्विन ने रन की मांग की और उन्होंने रन लेना शुरू कर दिया।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मोर्गन को यह पसंद आया। मुझे लगता है कि वह उम्मीद करता है कि अगर गेंद बल्लेबाज या बल्ले से लगती है तो वह खेल भावना में रन नहीं लेगा। यह काफी रोचक विषय है, इस पर मेरा अपना नजरिया है।’ पंत ने कहा- मामले को तवज्जो नहीं देनी चाहिएदिल्ली के कप्तान पंत ने इस मामले को अधिक तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि यह खेल का हिस्सा है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह खेल का हिस्सा है क्योंकि दोनों टीमें मैच जीतने का प्रयास कर रही थीं इसलिए कुछ होना था। जो भी खेल के लिए अच्छा है वह मुझे लगता है कि खेल भावना के तहत है।’ पंत ने साथ ही कहा कि किसी को भी इस तरह की बहस को अधिक तवज्जो नहीं देनी चाहिए।

रहाणे और पुजारा ने खोला कोहली के खिलाफ मोर्चा, जय शाह से की थी शिकायत- रिपोर्ट September 29, 2021 at 01:45AM

नई दिल्लीसाल की शुरुआत में न्यूजीलैंड से भारत की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंतिम हार टीम इंडिया और कप्तान विराट कोहली के लिए एक बड़ा गेम-चेंजर साबित हुई। दरअसल, बताया जा रहा है कि टीम इंडिया के कम से कम दो वरिष्ठ बल्लेबाजों ने बीसीसीआई सचिव जय शाह से कप्तानी कोहली को लेकर अपनी बात रखी थी। ने कोहली की कप्तानी पर आपत्ति जताई थी, जिनका न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था। पुजारा ने पहली पारी में 54 गेंदों में 8 और दूसरी में 80 में 15 रन बनाए, जबकि रहाणे ने पहली पारी में 117 गेंदों में 49 और दूसरी में 40 में 15 रन बनाए थे। हार के बाद कोहली ने मैच के बाद के प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, 'मानसिकता रन बनाने और रन बनाने के तरीके खोजने की होनी चाहिए। आप आउट होने के बारे में बहुत चिंतित नहीं हो सकते क्योंकि आप गेंदबाज को पूरी तरह से खेल में ला रहे हैं।' न्यू इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, पुजारा और रहाणे ने कोहली की कप्तानी पर चर्चा करने के लिए शाह को फोन किया और इसके बाद बीसीसीआई ने इस मामले में दखल देने का फैसला किया। दो वरिष्ठ खिलाड़ियों के कॉल के बाद बीसीसीआई ने अन्य खिलाड़ियों से प्रतिक्रिया मांगी। टीम और दौरा खत्म होने के बाद इस पर कार्रवाई करने का फैसला किया। इस साल के अंत में टी 20 विश्व कप के बाद टी 20 आई कप्तान के रूप में पद छोड़ने का कोहली का निर्णय इससे बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हो सकता है, भले ही उन्होंने कार्यभार प्रबंधन का हवाला दिया और अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने के कारणों के रूप में ध्यान दिया। यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि विश्व कप के बाद उनकी वनडे कप्तानी पर भी फैसला लिया जाएगा। कोहली ने यह भी घोषणा की थी कि वह मौजूदा सत्र के बाद अपनी आईपीएल फ्रैंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नेतृत्व करने से दूर हो जाएंगे। इससे पहले सप्ताह में समाचार एजेंसी आईएएनएस ने बताया था कि आर अश्विन भी उन वरिष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं जो टीम के भीतर कोहली के रवैये से नाखुश हैं। इंग्लैंड टेस्ट टीम का हिस्सा अश्विन को दौरे में एक भी मैच नहीं मिला। समाचार एजेंसी ने आगे बताया था कि कोहली ने चौथे टेस्ट के लिए अश्विन को चुनने के लिए कोच रवि शास्त्री की सलाह को नजरअंदाज कर दिया और कोहली भी टी 20 विश्व कप के लिए इस ऑफ स्पिनर चुनने पर चयनकर्ताओं से खुश नहीं थे।

चर्चा में अश्विन-मॉर्गन विवाद:शेन वॉर्न ने अश्विन के व्यवहार को शर्मनाक बताया, मॉर्गन बोले- गर्म दिनों में चीजें उबलने लगती हैं September 29, 2021 at 01:19AM

नीरज चोपड़ा के जेवलीन की ई-नीलामी शुरू:पानीपत के नीरज चोपड़ा ने देश को पहली बार टोक्यो ओलिंपिक के एथलेटिक्स में दिलाया था गोल्ड मेडल, 7 अक्टूबर का ऑनलाइन लगा सकते हैं बोली September 29, 2021 at 12:44AM

IPL: बेमेल मुकाबले में आमने-सामने होंगे चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद September 29, 2021 at 12:11AM

शारजाह प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी (Sunrisers Hyderabad) का सामना गुरुवार को जब आईपीएल (IPL) अंकतालिका में शीर्ष पर (IPL Points Table) काबिज (Chennai Super Kings) से होगा तो वह पिछले मैच में मिली जीत की लय को बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी। केन विलियमसन (Kane Williamson) ने मोर्चे से अगुआई करके नाबाद अर्धशतक के साथ हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को लगातार पांच हार के बाद जीत दिलाई। सनराइजर्स (Sunrises Hyderabad) ने दस मैचों में से आठ गंवाए हैं। | सनराइजर्स टीम प्रबंधन का सबसे बड़ा फैसला आक्रामक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner Out of Team) को बाहर करने का था जिन्होंने 24.37 की औसत से महज 181 रन बनाए हैं। इस बार दो बार वॉर्नर को बाहर रखा गया जिनकी कप्तानी में टीम ने 2016 में खिताब जीता था। अब सनराइजर्स (Sunrisers Hyderabad) के साथ वॉर्नर (Warner) के भविष्य को लेकर अटकलें तेज हो गई है और ऐसे में विलियमसन (Kane Williamson) पर टीम का प्रदर्शन सुधारने की बड़ी जिम्मेदारी होगी । इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) ने मौके का पूरा फायदा उठाते हुए 60 रन बनाए और नौ गेंद बाकी रहते टीम की जीत में अहम योगदान दिया। सिद्धार्थ कौल (Siddharath Kaul), भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) और जेसन होल्डर (Jason Holder) ने डैथ ओवरों में उम्दा गेंदबाजी भी की और आखिरी 17 गेंदों में एक भी चौका नहीं लगने दिया। आखिरी ओवर में संजू सैमसन (Sanju Samson) का विकेट भी लिया। अब सनराइजर्स चारों मैच जीतने और अन्य मैचों के नतीजे अनुकूल रहने की उम्मीद पर होंगे लेकिन इसके लिए उन्हें किसी चमत्कार का इंतजार करना होगा। विलियमसन (Williamson) ने पिछले मैच में जीत के बाद कहा था, ‘हमारा प्रदर्शन बेहतर हुआ है। हर किसी को अपनी भूमिका पता थी। मैं युवा खिलाड़ियों को मौके का फायदा उठाते और खेल का मजा लेते देखना चाहता हूं।’ दूसरी ओर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई (Chennai Super Kings) ने लगातार तीन जीत दर्ज करके प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की कर ली है। कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ रविवार को आखिरी गेंद पर दो विकेट से मिली जीत के सूत्रधार रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) रहे जिन्होंने आठ गेंद में 22 रन बनाए। चेन्नई की बल्लेबाजी मजबूत फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) और रूतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने टीम को अच्छी शुरुआत दी है जबकि मोईन अली (Moeen Ali), सुरेश रैना (Suresh Raina) और अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) भी बल्लेबाजी को गहराई देते हैं। गायकवाड़ ने 40, 38 और नाबाद 88 रन बनाए। कमजोरी है धोनी की टीम की कमजोर कड़ी गेंदबाजी उनकी कमजोर कड़ी लग रही है और सनराइजर्स इसका फायदा उठा सकते हैं । वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो को कोलकाता के खिलाफ आराम दिया गया था जो सैम कुरेन की जगह लौटेंगे। टीमें : चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, लुंगी एनगिडी, दीपक चाहर, इमरान ताहिर, फाफ डु प्लेसिस, रॉबिन उथप्पा, कर्ण शर्मा, जोश हेजलवुड, जेसन बेहरेनडोर्फ, कृष्णप्पा गौतम, मिशेल सेंटनर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, हरि निशांत, एन जगदीशन, चेतेश्वर पुजारा, केएम आसिफ, हरिशंकर रेड्डी और भगत वर्मा। सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मनीष पांडे, शेरफेन रदरफोर्ड, ऋद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, राशिद खान, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, अभिषेक शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, टी नटराजन, बासिल थंपी , संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, अब्दुल समद, जे सुचित, जेसन होल्डर, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, केदार जाधव, मुजीब-उर-रहमान, जेसन रॉय।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने साफ किया, नहीं पड़ा दिल का दौरा September 28, 2021 at 11:32PM

लाहौर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक (Inzamam-Ul-Haq) को दिल का दौरा पड़ने की खबर के बीच उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा है कि उन्हें दौरा नहीं पड़ा था। उनके मुताबिक, धमनी ब्लॉक होने के कारण उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी। इंजमाम ने अपने आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर वीडियो पोस्ट कर कहा कि वह पेट में दर्द की शिकायत के कारण अस्पताल गए थे और रूटीन चेकअप के दौरान धमनी में ब्लॉक का पता चला। इंजमाम (Inzamam) ने कहा, ‘मैं पाकिस्तान और दुनिया में सभी लोगों का धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मेरी सेहत के लिए प्रार्थना की। मैं पाकिस्तान के लोगों, यहां के क्रिकेटर और दुनिया भर में सभी को धन्यवाद देता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने रिपोर्ट देखी जिसमें कहा जा रहा है कि मुझे दिल का दौरा पड़ा था। यह गलत है। मैं रूटीन चेकअप के लिए अपने डॉक्टर के पास गया जिन्होंने कहा कि उन्हें एंजियोप्लास्टी करानी होगी। एंजियोप्लास्टी के दौरान डॉक्टरों ने देखा कि मेरी एक धमनी ब्लॉक है जिसके बाद उन्होंने स्टेंट डाला। यह आसान और सफल रही और मैं अस्पताल में 12 घंटे रहने के बाद घर लौटा। मैं अब ठीक हूं।’ इंजमाम ने कहा, ‘मैं डॉक्टर के पास इसलिए गया क्योंकि मुझे कुछ असहज लगा। यह दिल के करीब भी नहीं था। अगर मैं दिखाने में देरी करता तो डॉक्टरों ने कहा कि इससे मेरा हृदय प्रभावित हो सकता था।’