Sunday, December 5, 2021

भारत ने 372 रन से हराकर तोड़ा वर्ल्ड चैंपियन न्यूजीलैंड का गुरूर, 1-0 से जीती सीरीज December 05, 2021 at 06:51PM

मुंबईभारत ने न्यूजीलैंड को मुंबई टेस्ट के चौथे ही दिन 372 रनों के विशाल अंतर से हराते इतिहास रच दिया। यह उसकी रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले उसने साउथ अफ्रीका को दिसंबर 2015 में 337 रनों से हराया था। इस जीत के साथ ही भारत ने टेस्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में मिली हार का बदला भी ले लिया है, जबकि सीरीज पर 1-0 से कब्जा किया। 540 रनों के भारी भरकम लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की दूसरी पारी 167 रनों पर सिमटी। यह भारतीय टीम की घर में लगातार 14वीं टेस्ट सीरीज जीत भी है। तीसरे दिन के स्कोर 5 विकेट पर 140 रन से आगे खेलना शुरू किया और 165 रनों तक ही पहुंच सकी। उम्मीद के मुताबिक चौथे दिन की शुरुआत में ही कप्तान कोहली ने अश्विन और तयंत यादव को लगा दिया। दिन के 7वें और 9वें ही ओवर में जयंत ने 3 विकेट झटकते हुए मेहमानों की हार लगभग पक्की कर दी। तीसरे दिन अश्विन ने 3 विकेट झटके थे, जबकि भारत जीत से 5 विकेट दूर था। कानपुर में अपने जज्बे का शानदार प्रदर्शन करके पहला टेस्ट मैच ड्रा कराने वाली न्यूजीलैंड की टीम यहां संघर्ष नहीं कर पायी तथा अतिरिक्त उछाल और टर्न के सामने उसके बल्लेबाजों ने आसानी से घुटने टेके। न्यूजीलैंड हालांकि इस मैच को ऐजाज पटेल के पारी में 10 विकेट के ऐतिहासिक कारनामे के लिये याद रखेगा। भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने मैच के बाद कहा, ‘विजेता के रूप में श्रृंखला का अंत करना अच्छा है। कानपुर में भी जीत के करीब पहुंच गये थे लेकिन आखिरी विकेट नहीं ले पाये। यहां हमने कड़ी मेहनत की। परिणाम भले ही एकतरफा लग रहा हो लेकिन पूरी श्रृंखला में हमने कड़ी मेहनत की।’ दिलचस्प तथ्य यह रहा कि पटेल ने न्यूजीलैंड की तरफ से दोनों पारियों में 73.5 ओवर गेंदबाजी की जबकि उनकी टीम दोनों पारियों में 84.4 ओवर तक ही बल्लेबाजी कर पायी। न्यूजीलैंड ने सुबह पांच विकेट पर 140 रन से आगे खेलना शुरू किया और तीसरे दिन शाम के सत्र में अच्छी लय में दिख रहे जयंत ने जल्द ही उसके विकेट निकालने शुरू कर दिये। इससे पहले अपना आखिरी टेस्ट मैच 2017 में खेलने वाले जयंत ने 49 रन देकर चार विकेट लिये। उन्होंने अपने सभी चारों विकेट चौथे दिन सुबह के सत्र में लिये। जयंत ने कहा, ‘सुबह विकेट में नमी थी जिससे मदद मिली। आप शाम के सत्र और आज सुबह में अंतर देख सकते हो। पिच से अधिक मदद मिल रही थी। ऐसे में गेंद सही क्षेत्र में पिच कराना महत्वपूर्ण था।’ इस जीत से भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ जाएगी जो तीन सप्ताह के अंदर शुरू होने वाला है। जयंत ने सुबह रचिन रविंद्र को (18) को दूसरी स्लिप में चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच कराया और फिर फ्लाइट लेती गेंद पर काइल जैमीसन को पगबाधा आउट किया। टिम साउदी लंबा शॉट खेलने के प्रयास में बोल्ड हो गये जबकि विल सोमरविले ने जयंत को वापस आसान कैच दिया।

अश्विन ने मुंबई टेस्ट में जड़ा खास 'तिहरा शतक', बने कुंबले के बाद दूसरे भारतीय December 05, 2021 at 07:09PM

मुंबई दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट का आखिरी विकेट झटकते हुए न केवल भारत की जीत पक्की की, बल्कि घरेलू मैदान पर विकेटों का तिहरा शतक भी जड़ने का रिकॉर्ड भी बनाया। वह टेस्ट क्रिकेट में घरेलू मैदानों पर 300 विकेट लेने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बने। जंबो नाम से मशहुर कुंबले के नाम 350 विकेट हैं। अश्विन जब आज मैदान पर उतरे तो उनके नाम 299 विकेट थे, जबकि उन्होंने हेनरी निकोल्स को विकेटकीपर रिद्धमान साहा के हाथों स्टंप्स आउट कराते हुए भारत की जीत पक्की की। 'जंबो' अनिल कुंबले ने अपने करियर में भारतीय मैदानों पर कुल 350 विकेट लिए हैं। होम ग्राउंड पर वह टेस्ट क्रिकेट में फिलहाल 300 या उससे अधिक विकेट लेने वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज थे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर टर्बनेटर यानी हरभजन सिंह हैं, जिनके नाम 55 मैचों में 265 विकेट हैं। पूर्व कप्तान कपिल देव ने 65 मैचों में 219 विकेट हैं। वह चौथे नंबर पर हैं, जबकि रविंद्र जडेजा 34 टेस्ट में 162 विकेट लेकर 5वें नंबर पर हैं। मैच की बात करें तो भारत ने न्यूजीलैंड को मुंबई टेस्ट के चौथे ही दिन 372 रनों के विशाल अंतर से हराते इतिहास रच दिया। यह उसकी रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले उसने साउथ अफ्रीका को दिसंबर 2015 में 337 रनों से हराया था। इस जीत के साथ ही भारत ने टेस्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में मिली हार का बदला भी ले लिया है, जबकि सीरीज पर 1-0 से कब्जा किया। 540 रनों के भारी भरकम लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की दूसरी पारी 167 रनों पर सिमटी। यह भारतीय टीम की घर में लगातार 14वीं टेस्ट सीरीज जीत भी है।

ऑस्ट्रेलिया को कैसे हराएं? 'रहाणे टीम' से जीत का 'मंत्र' सीख रहा इंग्लैंड December 05, 2021 at 06:12PM

ब्रिस्बेनइंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा कि उनकी टीम में भारतीय टीम के प्रदर्शन से प्रेरणा लेगी जिसने इस साल के शुरू में ऑस्ट्रेलिया के विजय अभियान को थामकर सीरीज जीती थी। भारत ने इस साल जनवरी में गाबा में चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में तीन विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। विराट कोहली पहले टेस्ट के बाद वापस स्वदेश लौट आए थे। इसके बाद रहाणे की कप्तानी में भारतीय टीम ने इतिहास रचा था। रूट ने कहा, ‘भारत जिस तरह से अपने मजबूत पक्षों पर अडिग रहा, इंग्लैंड भी वही रणनीति अपनाएगा। भारत को श्रेय जाता है। उन्होंने पूरी सीरीज में बेजोड़ प्रदर्शन किया था तथा कई तरह से यहां का दौरा करने वाली टीमों के लिए अच्छा उदाहरण पेश किया था।’ इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया में आखिरी बार 2011 में एशेज जीती थी। इस बार भी हालांकि माना जा रहा है कि कंगारू टीम अपने देश में मजबूत है। हेड और स्टार्क को तरजीहऑस्ट्रेलिया ने मध्यक्रम के बल्लेबाज ट्रेविस हेड और तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को इंग्लैंड के खिलाफ आठ दिसंबर से गाबा में शुरू होने वाले पहले एशेज टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल किया है। हेड को उस्मान ख्वाजा पर प्राथमिकता दी गई। हेड ने शेफील्ड शील्ड के इस सीजन पांच मैचों में 49.25 के औसत से 394 जबकि ख्वाजा ने 65.71 की औसत से 460 रन बनाए। कप्तान पैट कमिंस ने कहा, ‘दोनों में एक स्थान के लिए कड़ा मुकाबला था। चयनकर्ताओं को किसी एक का चयन करना था। दोनों वास्तव में अच्छे विकल्प थे और वे शानदार फॉर्म में हैं। उज्जी (ख्वाजा) बेहद अनुभवी हैं और हम भाग्यशाली हैं कि वह हमारे साथ हैं लेकिन ट्रेव (हेड) ने पिछले दो वर्षों में हमारे साथ काफी मैच खेले हैं और उन्होंने अच्छे रन बनाए हैं।’ कमिंस की अगुआई वाली टीम में तेज गेंदबाज स्टार्क की जगह सुनिश्चित नहीं मानी जा रही थी क्योंकि झाय रिचर्डसन ने हाल में घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करके अपना मजबूत दावा पेश किया था। चयनकर्ताओं ने हालांकि अनुभवी तेज गेंदबाज स्टार्क पर ही भरोसा दिखाया।

INDvNZ LIVE: मुट्ठी में जीत, देखिए द्रविड़ ने मैच से ठीक पहले टीम विराट को कैसे दिया धैर्य का डोज December 05, 2021 at 05:22PM

मुंबई भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है। मेजबान टीम इंडिया जीत के मुहाने पर खड़ी है। दूसरी ओर न्यूजीलैंड मैच और सीरीज दोनों बचाने उतरेगा। भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 540 रन का विशाल लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में तीसरे दिन कीवियों के पांच विकेट गिर चुके हैं। न्यूजीलैंड का स्कोर न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 140 रन बनाए हैं। वह लक्ष्य से अभी 400 रन दूर है। दोनों टीम के बीच कानपुर में खेला गया पहला मैच ड्रॉ रहा था। अपनी पहली पारी में 325 रन बनाने वाले भारत ने अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 276 रन पर समाप्त घोषित की। सिर्फ 62 रन पर सिमटी थी न्यूजीलैंड न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में केवल 62 रन पर आउट हो गई थी। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज सहजता से बल्लेबाजी नहीं कर पाए। डेरिल मिचेल ने जरूर 92 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली। स्टंप्स के समय हेनरी निकोल्स 36 और रचिन रविंद्र दो रन पर खेल रहे थे। भारत की तरफ से ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 27 रन देकर तीन और बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने 42 रन देकर एक विकेट लिया है। एजाज के नाम सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनइससे पहले भारत ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। उसकी तरफ से दूसरी पारी में ओपनर मयंक अग्रवाल (108 गेंदों पर 62), चेतेश्वर पुजारा (97 गेंदों पर 47), शुभमान गिल (75 गेंदों पर 47), अक्षर पटेल (26 गेंदों पर नाबाद 41) और कप्तान विराट कोहली (84 गेंदों पर 36) ने उपयोगी योगदान दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से पहली पारी में 119 रन देकर सभी 10 विकेट लेने वाले स्पिनर एजाज पटेल ने दूसरी पारी में 106 रन देकर चार जबकि रचिन रविंद्र ने 56 रन देकर तीन विकेट लिए। पटेल ने इस तरह से मैच में 225 रन देकर 14 विकेट लिए। यह भारत के खिलाफ किसी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। अश्विन ने तोड़ा कुंबले और हरभजन का एक रेकॉर्डइस टेस्ट के दौरान भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक कैलेंडर वर्ष में 50 टेस्ट विकेट के आंकड़े को पार किया। साल 2021 में ऐसा करने वाले वह इकलौते गेंदबाज हैं। उनके नाम इस साल कुल 51 विकेट हो गए हैं। एक कैलेंडर वर्ष में 50 या इससे अधिक टेस्ट विकेट लेने का यह कारनामा अश्विन ने चौथी बार किया है। भारत की ओर से यह सर्वाधिक है। अनिल कुंबले और हरभजन सिंह तीन-तीन बार ही ऐसा कर सके हैं।

मुंबई टेस्ट: अश्विन आज जड़ सकते हैं खास तिहरा शतक, महज एक कदम हैं दूर December 05, 2021 at 05:15PM

मुंबईरविचंद्रन अश्विन का न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट में जलवा कायम है। उन्होंने पहली पारी में 4 विकेट चटकाने के बाद दूसरी पारी में भी अब तक 3 विकेट ले लिए हैं। आज जब न्यूजीलैंड बैटिंग के लिए उतरेगा तो अश्विन के लिए एक बेहद खास रिकॉर्ड इंतजार कर रहा होगा। दरअसल, वह एक और विकेट लेने के साथ ही अनिल कुंबले की खास लिस्ट में शामिल हो जाएंगे। अश्विन के नाम घरेलू मैदान पर यानी भारत में फिलहाल 299 टेस्ट विकेट हैं। 'जंबो' अनिल कुंबले ने अपने करियर में भारतीय मैदानों पर कुल 350 विकेट लिए हैं। होम ग्राउंड पर वह टेस्ट क्रिकेट में फिलहाल 300 या उससे अधिक विकेट लेने वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं। अश्विन आज इस लिस्ट में शामिल हो सकते हैं। देखने वाली बात होगी कि उनका यह खास शिकार कौन-सा कीवी क्रिकेटर होगा। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर टर्बनेटर यानी हरभजन सिंह हैं, जिनके नाम 55 मैचों में 265 विकेट हैं। पूर्व कप्तान कपिल देव ने 65 मैचों में 219 विकेट हैं। वह चौथे नंबर पर हैं, जबकि रविंद्र जडेजा 34 टेस्ट में 162 विकेट लेकर 5वें नंबर पर हैं। मैच की बात करें तो भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 540 रन का असंभव लक्ष्य रखने के बाद तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट चटका लिए हैं, जबकि मेहमान टीम अपनी दूसरी पारी में 45 ओवरों में 140 रन तक ही पहुंच सकी है। 3 विकेट अश्विन के खाते में गए हैं। भारत को जीत के लिए 5 विकेट चाहिए, जबकि न्यूजीलैंड को अगर जीतना है तो इतिहास रचना होगा। वह अभी भी भारत से 400 रन पीछे है। स्टप्स तक हेनरी निकोल्स (36*) और रचिन रविंद्र (2*) क्रीज पर थे।

टाइगर श्रॉफ का फैन अंपायर! सिर के बल खड़े हुआ और टांग फैलाकर किया वाइड का इशारा December 05, 2021 at 05:05PM

दिल्ली क्रिकेट में अंपायरिंग बेहद टफ और सीरीयस जॉब माना जाता है। हर गेंद पर करीबी नजर रखनी होती है, क्योंकि अंपायर का एक गलत फैसला जीत-हार के बीच लंबी लकीर खींच सकता है। अंपायर्स को चौकस रहना होता है। इतना ही नहीं बोलर्स-फिल्डर्स की लगातार अपीलों से भी जूझना होता है। अंपायर्स पर ध्यान भी तभी जाता है, जब उनसे कोई गलती हो, लेकिन कुछ अपने मजेदार अंदाज से भी दुनिया भर में छा जाते हैं। महाराष्ट्र टी-20 टूर्नामेंट का वीडियो आज हम जिस अंपायर का जिक्र करने जा रहे हैं, वह महाराष्ट्र के एक स्थानीय टी-20 टूर्नामेंट में लोगों का मनोरंजन करते नजर आया। पुरंदर प्रीमियर लीग में एक मुकाबले के दौरान जब बोलर ने वाइड गेंद फेंकी तो अंपायर हाथ फैलाकर वाइड का इशारा करने की बजाय। टांग के सहारे ये काम करने लगा। जी हां! चौंकिए मत, अंपायर कैमरे के नजदीक गया। देखते ही देखते सिर के बल खड़ा हो गया और पैर फैलाकर वाइड सिग्नल किया। सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो आग की तरह फैल रहा है। कोई अंपायर को टाइगर श्रॉफ जैसा स्टंटबाज बता रहा है तो कोई बाबा रामदेव का शिष्य कह रहा है। वीडियो देखने से पता चलेगा कि नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़ा बल्लेबाज भी हैरान रह गया। कमेंटेटर्स की आंखें चौड़ी हो गई। वैसे यह कोई पहला मामला नहीं है जब मैदान पर किसी अंपायर ने इस मजाकिया अंदाज से दुनिया का ध्यान खींचा हो। न्यूजीलैंड के बिली बाउडन तो अपने इसी स्टाइल के लिए फैंस के बीच काफी मशहूर थे।

IND vs NZ वानखेड़े टेस्ट:भारत जीत से 5 विकेट दूर, तीसरे दिन न्यूजीलैंड 140/5; न्यूजीलैंड लक्ष्य से 400 रन दूर December 05, 2021 at 04:40PM

मुंबई टेस्ट: भारत ने कैसे बिगाड़ा वर्ल्ड चैंपियन का खेल? कीवी क्रिकेटर ने बताया टर्निंग पॉइंट December 05, 2021 at 04:20AM

मुंबईन्यूजीलैंड को अच्छी तरह से पता है कि पहली पारी में 62 रन पर आउट होने के बाद वापसी करना बेहद मुश्किल है लेकिन युवा हरफनमौला रचिन रविंद्र ने वादा किया कि उनकी टीम भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के चौथे दिन (सोमवार को) डटकर मुकाबला करेगी। भारतीय मूल के इस खिलाड़ी ने रविवार को एक बार फिर अपने रक्षात्मक खेल का लोहा मनवाया और तीसरे दिन की समाप्ती पर 23 गेंद में दो रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे है। उनके साथ हेनरी निकोल्स (86 गेंद में 36 रन) भी क्रीज पर डटे हुए हैं। न्यूजीलैंड को मैच और सीरीज को जीतने के लिए 540 रन का लक्ष्य मिला है लेकिन टीम पांच विकेट पर 140 रन बनाकर हार के मुहाने पर खड़ी है। रविंद्र ने कहा, ‘जब आप 60 रन के आस-पास ऑलआउट हो जाते है तो चीजें हमेशा मुश्किल होती है। हमारे लिए कई चीजें सही नहीं रही।’ उन्होंने कहा, ‘हम सभी बेहतर बनने का प्रयास करते हैं। हम इस तरह की चीजों को पीछे छोड़ने की कोशिश कर रहे है। यह हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं था लेकिन हमें पता था कि हमें दूसरी पारी में खेलना है और हम वहां पूरी क्षमता से संघर्ष करेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘खेल के लिए यह महत्वपूर्ण है कि आपने जो किया है उससे सीखें और आगे बढ़ें, यह ज्यादा जरूरी नहीं कि जो हुआ है उस पर जरूरत से ज्यादा ध्यान दिया जाये। रविंद्र ने भारत की दूसरी पारी में कप्तान विराट कोहली समेत तीन विकेट चटकाये। सीरीज के पहले मैच में 91 गेंद में 18 रन बनाकर न्यूजीलैंड की हार टालने वाले इस खिलाड़ी ने कहा, ‘उस मैच के बारे में मैं यह नहीं कहूंगा कि मेरी वजह से टीम मैच ड्रॉ करने में सफल रही, वह पूरी टीम के प्रयास से संभव हुआ था।’ उन्होंने कहा, ‘हां, उस पारी से मुझे आत्मविश्वास मिलेगा लेकिन हमें अभी काफी लंबा सफर तय करना है। दो दिन और 180 ओवर बचे है, काफी क्रिकेट बचा है।’ उन्होंने न्यूजीलैंड टीम के भारतीय मूल के दूसरे खिलाड़ी ऐजाज पटेल की तारीफ की जिन्होंने पहली पारी में 10 विकेट सहित मैच में कुल 14 विकेट झटके। उन्होंने कहा, ‘मैं जैजी (ऐजाज) के लिए इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता। वह एक अविश्वसनीय इंसान और एक महान स्पिनर है। हर बार जब हमने उसे गेंद दी, हम जानते थे कि वह हमें परिणाम देगा। उनका टीम में होना मेरे और टीम के अन्य लोगों के लिए भी मददगार है।’

WTC फाइनल में NZ से मिली हार का हिसाब होगा बराबर, जीत से 5 कदम दूर टीम इंडिया December 05, 2021 at 06:58AM

मुंबई मुंबई टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड () के खिलाफ टीम इंडिया की जीत चौथे दिन तय है। कोहली एंड कंपनी की ओर से रखे गए विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम की हालत बेहद खराब है। मेहमान टीम के टॉप ऑर्डर के 5 बल्लेबाज 140 रन के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट चुके हैं। ऐसे में सोमवार को भारतीय गेंदबाज जल्द से जल्द कीवी टीम की पारी को समेटकर भारत को बड़ी जीत दिलाने में सफल हो सकते हैं। इस टेस्ट मैच को जीतने के साथ भारतीय टीम 2 मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम कर लेगी। कानपुर में खेला गया सीरीज का पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। इसके साथ कोहली एंड कंपनी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली हार का हिसाब भी कीवी टीम से बराबर कर लेगी। इस साल इंग्लैंड के साउथैम्पटन में खेल गए डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) में कीवी टीम ने भारत को 8 विकेट से हराकर उसके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बनने के सपने को तोड़ दिया था। इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम टेस्ट रैंकिं में नंबर वन बनी थी। भारत को पिछले न्यूजीलैंड दौरे पर हार का सामना करना पड़ा था भारतीय टीम जब 2019/20 में न्यूजीलैंड दौरे पर गई थी उस समय मेजबान टीम ने टीम इंडिया को 2 मैचों की सीरीज में क्लीनस्वीप किया था। जबकि इससे पहले जब न्यूजीलैंड की टीम 2016/17 में भारत दौरे पर आई थी तब कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में उसका सफाया किया था। भारत में दोनों टीमों के बीच 35 टेस्ट मैच खेले गए हैं दोनों टीमों के बीच अब तक 61 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें भारत ने 21 जबकि कीवी टीम ने 13 मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच कुल 27 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। इसके अलावा दोनों के बीच 21 सीरीज खेली गई है जिसमें भारत ने 11 टेस्ट सीरीज जीती है वहीं कीवी टीम ने 6 में बाजी मारी है। चार टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। भारत में दोनों टीमों के बीच 35 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें मेजबान ने 16 वहीं न्यूजीलैंड ने 2 टेस्ट जीते हैं। 17 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। भारत को जीत के लिए चाहिए 5 विकेट, न्यूजीलैंड को 400 रन मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 140 रन बनाए हैं और वह लक्ष्य से अभी 400 रन दूर है। दोनों टीम के बीच कानपुर में खेला गया पहला मैच ड्रॉ रहा था। अपनी पहली पारी में 325 रन बनाने वाले भारत ने अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 276 रन पर समाप्त घोषित की। न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में केवल 62 रन पर आउट हो गयी थी। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज सहजता से बल्लेबाजी नहीं कर पाए। डेरेल मिचेल ने जरूर 92 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली। स्टंप उखड़ने के समय हेनरी निकोल्स 36 और रचिन रविंद्र दो रन पर खेल रहे थे। भारत की तरफ से ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 27 रन देकर तीन और बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने 42 रन देकर एक विकेट लिया है।

विराट की वनडे कप्तानी पर होगी चर्चा, ईशांत की जगह खतरे में, धवन को नजरअंदाज करना मुश्किल December 05, 2021 at 05:20AM

मुंबई दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे के लिए राष्ट्रीय चयनकर्ता जब क्रिकेट टीम के चयन के लिए बैठक करेंगे तो वनडे में विराट कोहली की कप्तानी के साथ टेस्ट प्रारूप में अजिंक्य रहाणे की उप-कप्तानी के पद को लेकर चर्चा होगी। इसके साथ ही 100 टेस्ट मैच खेल चुके ईशांत शर्मा की टेस्ट टीम में जगह के अलावा वनडे में अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की वापसी भी इस चयन बैठक में अहम मुद्दा होगा। चयनकर्ताओं की नजर मुंबई टेस्ट पर चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा, अभय कुरुविला और सुनील जोशी यहां मुंबई टेस्ट (न्यूजीलैंड के खिलाफ) देख रहे हैं और सोमवार से शुरू होने वाले सप्ताह के दौरान वह बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह के साथ बैठकर कुछ निर्णय लेंगे जिसका भारतीय क्रिकेट में दूरगामी प्रभाव हो सकता है। विचारों के टकराव का कारण बन सकता है भारत को दक्षिण अफ्रीका में तीन एकदिवसीय मैच खेलने हैं और अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या देश को सफेद गेंद (सीमित ओवर) प्रारूप में दो कप्तानों की जरूरत है, जो टीम में विचारों के टकराव का कारण बन सकता है। एक कप्तान रखने की चर्चा जोरों पर रोहित शर्मा पहले से ही टी20 टीम के कप्तान हैं और 2023 में होने वाले 50 ओवर के विश्व कप को देखते हुए बीसीसीआई के गलियारों में सीमित ओवरों के प्रारूप में एक कप्तान रखने की चर्चा हो रही है। 'विराट का वनडे में कप्तान बरकरार रहना मुश्किल' बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र ने कहा, 'विराट का वनडे में कप्तान बरकरार रहना फिलहाल मुश्किल लग रहा है। इस साल बहुत कम मैच है इसलिए वनडे का ज्यादा महत्व नहीं है। ऐसे में इस बारे में फैसले को लेने में देरी हो सकती है। इसके विरोध में हालांकि तर्क यह है कि आप एक तरह के दो प्रारूपों के लिए अलग-अलग कप्तान रखेंगे तो विचारों का टकराव होगा। ऐसे में इस फैसले से जुड़े अधिकांश लोगों को लगता है कि रोहित को यह जिम्मेदारी सौंप देनी चाहिए ताकि उन्हें 2023 से पहले टीम तैयार करने के लिए जरूरी समय मिल सके।' टेस्ट टीम में रहाणे और पुजारा की जगह बनी रहेगी लेकिन इस प्रारूप में रोहित को उप-कप्तान बनाया जा सकता है। खराब लय में चल रहे रहाणे के लिए हालांकि अंतिम एकादश में जगह बनाना मुश्किल होगा। श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल के शानदार लय में होने के साथ सूर्यकुमार यादव और हनुमा विहारी जैसे मध्यक्रम के विकल्प के होते हुए अनुभवी रहाणे के लिए अंतिम एकादश में जगह हासिल करना आसान नहीं होगा। इस अधिकारी ने कहा, 'जाहिर है, वह दक्षिण अफ्रीका जा रहे है (अगर वह चोटिल नहीं हुए तो)। इस बात की हालांकि अधिक संभावना है कि वह अंतिम एकादश में जगह नहीं बना पाए, ऐसे में वह उपकप्तान कैसे रहेंगे। अगर रहाणे को उप-कप्तानी से हटा दिया जाता है, तो रोहित इसकी पहली पसंद होंगे। वह ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में उप-कप्तान थे।' भारत ए टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गये प्रियांक पंचाल और अभिमन्यु ईश्वरन के नाम पर चयनकर्ता चर्चा करेंगे। ये खिलाड़ी अनुभवी चेतेश्वर पुजारा का विकल्प मुहैया कराएंगे। ईशांत शर्मा की जगह खतरे में गेंदबाजी विभाग में ईशांत शर्मा की जगह खतरे में है। इंग्लैंड दौरे के बाद वह लय में नहीं है। इस दौरान मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की है। टीम में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की जगह पक्की है ऐसे में सिराज तीसरे गेंदबाज के मजबूत दावेदार है। चौथे तेज गेंदबाज के तौर पर उमेश यादव की दावेदारी इशांत से ज्यादा मजबूत होगी। रिजर्व पेसर्स की लिस्ट में प्रसिद्ध, आवेश का नाम शामिल रिजर्व तेज गेंदबाजों की सूची में प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान के साथ कुछ और नाम शामिल हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि शिखर धवन को एकदिवसीय टीम में जगह मिलती है या नहीं । 36 साल के धवन को नजरअंदाज करना मुश्किल दिल्ली के 36 साल के इस खिलाड़ी ने पिछली तीन पारियों में 98, 67 और नाबाद 86 रन बनाए है। उनके नाम 17 शतक है, जिसे नजरअंदाज करना चयनकर्ताओं के लिए मुश्किल होगा।

VIDEO: कीपर ने मारा, कीपर ने थ्रो किया और कीपर ने आउट किया December 05, 2021 at 05:45AM

मुंबई मुंबई टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने अपना शिकंजा कस लिया है। भारत को इस टेस्ट को जीतने के लिए 5 विकेट की जरूरत है। मेजबान भारत ने मेहमान न्यूजीलैंड टीम के सामने 540 कर का पहाड़नुमा लक्ष्य दिया है। मैच में अभी दो दिन का खेल बचा हुआ है। इस समय कीवी टीम मुश्किल में है। कार्यवाहक कप्तान टॉम लैथम (Tom Latham) की अगुआई वाली टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 140 रन पर 5 विकेट गंवा दिए हैं। उसकी ओर से दूसरी पारी में डेरिल मिचेल ने सबसे अधिक 60 रन की पारी खेली। पहली पारी में 8 रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडल (Tom Blundell) दूसरी पारी में खाता भी नहीं खोल सके। ब्लंडल रन आउट होकर पवेलियन लौटे। कीवी टीम की पारी का 37वां ओवर अक्षर पटेल (Axar Patel) डाल रहे थे। स्ट्राइक पर थे ब्लंडल। इस ओवर की पांचवीं गेंद पर ब्लंडल मिडऑफ की ओर शॉट खेलते ही रन के लिए दौड़ पड़े। दूसरे छोर से हेनरी निकोल्स (Henry Nicholls) ने उन्हें रन के लिए मना भी किया। यहां पर कीवी खिलाड़ियों की तालमेल में कमी का फायदा उठाकर स्थानापन्न (KS Bharat) ने तेजी से गेंद को (Wriddhiman Saha) के पास थ्रो किया जिन्होंने गिल्लियां बिखेरने में देर नहीं की। इस तरह कीवी टीम ने अपना पांचवां विकेट गंवाया। इस तरह से गेंद को विकेटकीपर ने खेला, कीपर ने थ्रो किया और कीपर ने ही उसे आउट भी किया। कीवी टीम ने अपना 5वां विकेट 129 के स्कोर पर गंवाया। ब्लंडल 6 गेंद खेलने के बाद भी खाता नहीं खोल सके। 60 रन बनाक आउट हुए डेरिल मिचेल पहली पारी में 62 रन पर ढेर होने वाली कीवी टीम दूसरी पारी में एक समय 55 पर 3 विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद डेरिल मिचेल और हेनरी निकोल्स ने पारी को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 111 गेंदों पर 73 रन जोड़े। इस साझेदारी को अक्षर पटेल ने मिचेल (60) को आउट कर तोड़ा। न्यूजीलैंड अभी इस झटके से उबर भी नहीं पाई थी कि (0) भी रनआउट होकर चलते बने।

अपने प्रदर्शन से खुश टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ने कहा- वर्षों की मेहनत का फल मिल गया December 05, 2021 at 04:20AM

मुंबई कई वर्षों तक घंटों की कड़ी मेहनत के दौरान अक्षर पटेल का सपना हमेशा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना था और इंग्लैंड के बाद अब न्यूजीलैंड जैसी टीमों के खिलाफ क्रिकेट के बड़े मंच पर ऐसा करके वह काफी खुश हैं। अक्षर 2021 में पदार्पण से पहले वर्षों तक ज्यादातर एक अन्य बाएं हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा की छाया में बने रहे थे लेकिन उन्होंने अब अपने पांचवें टेस्ट में 36 विकेट चटका लिए हैं। यह पूछने पर कि वह इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट में 27 विकेट से शुरू हुए इस वर्ष को किस तरह देखेंगे तो उन्होंने कहा कि यह निश्चित रूप से एक सपना ही है। अक्षर ने कहा, 'वास्तव में यह मेरे लिए स्वप्निल वर्ष रहा है, आप ऐसा कह सकते हैं। इंग्लैंड सीरीज में मैंने जिस तरह से गेंदबाजी की और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जिस तरह से जा रही है और इस बीच में आईपीएल भी था तो मैं कह सकता हूं कि यह व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए काफी अच्छा वर्ष रहा है।' अक्षर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 52 और नाबाद 41 रन की पारी खेली। उन्होंने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, 'मेरी कोशिश लगातार सुधार करने की है और यह देखना कि मुझे किस क्षेत्र में बेहतर करने की जरूरत है। इतने वर्षों में जितनी मेहनत की, उसका नतीजा अंत में इस साल मिल गया।' बल्कि इस मौजूदा टेस्ट में खेली गई उनकी दो महत्वपूर्ण पारियों ने उन्हें भरोसा दिला दिया है कि घरेलू हालात में उनकी, रविचंद्रन अश्विन और जडेजा की तिकड़ी पूर्ण रूप से आल राउंडर के तौर पर खेल सकती है। उन्होंने कहा, 'बल्लेबाजी कोच (विक्रम राठौड़) और टीम प्रबंधन को मेरी बल्लेबाजी क्षमता पर भरोसा है और उन्होंने हमेशा मुझे कहा है कि 'तुम कर सकते हो।' इससे पहले जब मुझे मौका मिला तो मैं शुरुआत को अच्छे स्कोर तक नहीं ले जा सका लेकिन इस बार मैंने ऐसा कर दिया।' बकौल अक्षर, 'मेरी बल्लेबाजी से टीम को फायदा मिल रहा है और अगर आप मुझे, जड्डू और ऐश भाई को बतौर आल राउंडर खेलते देखो तो इससे हमारे बल्लेबाजों से थोड़ा दबाव कम हो जायेगा इसलिए यह अच्छा संकेत है। अगर मैं योगदान करना जारी रखूंगा, यह मेरे और मेरी टीम के लिए अच्छा है।' लेकिन वह जानते हैं कि दक्षिण अफ्रीका सीरीज पर उन्हें बाहर बैठना पड़ सकता है। उन्होंने कहा, 'टीम प्रबंधन हमसे चर्चा करता है और हमें बताता है कि हम टीम संयोजन में फिट होते हैं या नहीं। टीम के लिये जो भी प्राथमिकता होती है, वह किया जाता है। हम खुद को कहते हैं कि हमें अपने रोजमर्रा के अभ्यास पर ध्यान रखना चाहिए और हम कैसे सुधार सकते हैं।'

मुंबई टेस्ट में अचानक मैदान में आया स्पाइडर कैमरा:कोहली, अश्विन ने खूब की मस्ती, VIDEO में देखें खिलाड़ियों के मजेदार रिएक्शन December 05, 2021 at 04:16AM

भारतीय स्पिनर्स की काट ढूढने को कीवी बल्लेबाज ने अपनाई मयंक वाली तरकीब, किया खुलासा December 05, 2021 at 03:40AM

मुंबई न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरेल मिचेल का कहना है कि उन्होंने दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन घरेलू टीम के स्पिनरों का मुकाबला करने के लिए भारत के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल से सीख ली। जीत के लिए 540 रन का पीछा करते हुए मिचेल ने 92 गेंद में 60 रन की पारी खेलने के अलावा चौथे विकेट के लिए हेनरी निकोल्स (नाबाद 36) के साथ 73 रन की साझेदारी कर न्यूजीलैंड की पारी में स्थिरता प्रदान की। मिचेल ने दिन के खेल के बाद कहा, 'मयंक की बल्लेबाजी से मैंने सीख ली। जिस तरह से उन्होंने हमारे स्पिनरों पर दबाव डाला, मैंने भी वैसी कोशिश की। क्रीज पर डटे नहीं रहना निराशाजनक है लेकिन साझेदारी करना अच्छा रहा।' बकौल डेरेल 'वे (भारतीय गेंदबाज) लगातार आप पर दबाव बना रहे हैं और आप उसका मुकाबला करने की कोशिश कर रहे हैं। आपको छोटी-छोटी संघर्ष को जीतने की कोशिश करते रहना होगा। टीम बेहद ही मुश्किल स्थिति में है लेकिन यह मैदान में जाकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के बारे में था। जाहिर है यह काफी चुनौतीपूर्ण था।' ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने जल्दी-जल्दी तीन विकेट चटकाए जिससे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड की टीम ने पांच विकेट पर 140 रन बनाकर संघर्ष कर रही है। वानखेड़े की पिच के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, यह काफी चुनौतीपूर्ण सतह है, निश्चित रूप से गेंद काफी स्पिन हो रही है और किसी भी गेंद पर आउट हो सकते है।' बड़ी हार से 5 विकेट दूर कीवी टीम भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 540 रन का विशाल लक्ष्य रखने के बाद तीसरे दिन उसके पांच विकेट चटकाकर दूसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में रविवार को बड़ी जीत की तरफ कदम बढ़ाए। न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 140 रन बनाए हैं और वह लक्ष्य से अभी 400 रन दूर है। दोनोंटीम के बीच कानपुर में खेला गया पहला मैच ड्रॉ रहा था। अपनी पहली पारी में 325 रन बनाने वाले भारत ने अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 276 रन पर समाप्त घोषित की। न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में केवल 62 रन पर आउट हो गई थी।

ब्रॉन्ज मेडल मैच में फ्रांस से हारी भारतीय टीम, चौथे स्थान से करना पड़ा संतोष December 05, 2021 at 03:40AM

भुवनेश्वर खिताब की उम्मीद टूटने के बाद गत चैंपियन भारत रविवार को कांस्य पदक के प्लेऑफ में फ्रांस से 1-3 से हारकर एफआईएच जूनियर हॉकी विश्व कप में पोडियम स्थान हासिल करने में असफल रहा। फ्रांस के कप्तान टिमोथी क्लेमेंट ने मेजबान को फिर चौंकाने के लिए हैट्रिक लगाई और कांस्य पदक जीत लिया। क्लेमेंट ने फ्रांस के लिए 26वें, 34वें और 47वें मिनट में तीन पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया जबकि भारत के लिए एकमात्र गोल सुदीप चिरमाको ने 42वें मिनट में दागा। क्वार्टरफाइनल में बेल्जियम के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन के बाद यह भारतीयों के लिए लगातार दूसरा फ्लॉप शो रहा। तीसरे-चौथे स्थान का मैच भारत के लिए टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में फ्रांस से मिली 4-5 की हार का बदला चुकता करने का मौका था लेकिन ऐसा नहीं हो सका। यूरोपीय टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से मेजबानों पर दबदबा बनाना जारी रखा। पिच पर फ्रांस की टीम काफी बेहतर थी जिसने पहले क्वार्टर में धीमी शुरुआत के बाद नियंत्रण बनाया और 14 पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए। वहीं भारतीय टीम केवल तीन पेनल्टी कॉर्नर ही हासिल कर सकी। भारत ने अच्छी शुरूआत कर पहले क्वार्टर में फ्रांस की रक्षात्मक पंक्ति पर दबाव बना दिया था जिसमें उन्हें मैच के पहले ही मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिल गया लेकिन मेजबान इसका फायदा उठाने में असफल रहे। भारतीयों ने लगातार कोशिश जारी रखी और टीम 12वें मिनट में बढ़त के करीब पहुंची जब अरिजीत सिंह हुंडाल ने सर्कल के ऊपर से प्रयास किया, पर यह पोस्ट पर लगा। फ्रांस ने पहले क्वार्टर के अंत में थोड़ा जोर लगाया और उन्हें लगातार तीन पेनल्टी कॉर्नर मिल गये। लेकिन भारतीय रक्षात्मक पंक्ति ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को दूर ही रखा। दूसरे क्वार्टर में भी फ्रांस ने हमले करना जारी रखा। दूसरे क्वार्टर के तीसरे ही मिनट में उसने एक और पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया जो सफल नहीं रहा। भारत ने भी कुछ मौके बनाये लेकिन वे फ्रांस के सर्कल के अंदर ही विफल हो गए। फ्रांस ने भारत की रक्षात्मक पंक्ति पर दबाव बनाना जारी रखा और 26वें मिनट में पांचवां पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया जिसे क्लेमेंट ने नीची ड्रैग फ्लिक से गोल में बदल दिया और भारतीय गोलकीपर प्रशांत चौहान कुछ नहीं कर सके। तीसरे क्वार्टर में फ्रांस ने पांच पेनल्टी कॉर्नर प्राप्त किये जिसमें से अंतिम को क्लेमेंट ने गोल में तब्दील कर यूरोपीय टीम को 2-0 से बढ़त दिला दी। कुछ ही मिनट बाद भारत को एक पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन शरदानंद तिवारी की फ्लिक वाइड रही। कुछ ही सेंकेड बाद सुदीप का करीबी से किया गया प्रयास फ्रांसिसी गोलकीपर ने बचा लिया। सुदीप ने 24वें मिनट में मैदानी गोल से अंतर कम किया और उम्मीद की किरण जगाई। लेकिन फ्रांस ने आक्रमण जारी रखे और 47वें मिनट में 11वां पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया। एक बार फिर क्लेमेंट ने इस पर गोल कर दिया। फ्रांस ने कहीं भी भारतीय रक्षात्मक पंक्ति से दबाव कम नहीं किया और इस दौरान तीन और पेनल्टी कॉर्नर हासिल कर लिए लेकिन बढ़त नहीं बढ़ा सके। सुदीप को कुछ मिनट बाद शानदार मौका मिला था लेकिन अरिजीत सिंह हुंडाल का पास वाइड चला गया। भारत को अंतर कम करने का एक और मौका एक पेनल्टी कॉर्नर से मिला लेकिन उप कप्तान संजय कुमार की फ्लिक का फ्रांस ने अच्छा बचाव किया।

भास्कर क्रिकेट पॉडकास्ट:केन विलियम्सन के बिना बेसहारा नजर आई न्यूजीलैंड की टीम, अश्विन ने फिर कमाल की गेंदबाजी की December 05, 2021 at 03:02AM

ब्रॉन्ज मेडल से चूकी भारतीय हॉकी टीम:जूनियर वर्ल्ड कप में तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में फ्रांस ने हराया December 05, 2021 at 03:19AM

VIDEO: क्लीन बोल्ड होकर भी आउट नहीं हुआ कीवी बल्लेबाज, अश्विन संग कैप्टन कोहली भी रह गए हैरान December 05, 2021 at 03:49AM

मुंबई भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड () के खिलाफ मुंबई टेस्ट जीत के बेहद करीब है। मेजबानों ने मेहमान टीम को 540 रन का विशाल लक्ष्य दिया है। भारतीय गेंदबाज इस टेस्ट जल्द से जल्द जीतना चाहते हैं। दूसरी पारी में ऑफ स्पिनर आर अश्विन 3 विकेट ले चुके हैं। इस मैच में एक अजीब वाकया देखने को मिला जब विकेट पर गेंद लगने के बावजूद बल्लेबाज आउट नहीं हुआ। इसे देख गेंदबाज के साथ साथ फील्डर्स भी हैरान रह गए। मुंबई टेस्ट के तीसरे दिन न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में 3 विकेट पर 114 रन बना चुकी थी। क्रीज पर थे डेरिल मिचेल और हेनरी निकोल्स (Henry Nicholls) । ऑफ स्पिनर आर अश्विन न्यूजीलैंड की पारी का 32वां ओवर डालने के लिए आए। स्ट्राइक पर थे बाएं हाथ के बल्लेबाज हेनरी निकोल्स। अश्विन के इस ओवर की चौथी गेंद ऑफ स्टंप पर जा लगी, लेकिन गिल्लियां अपनी जगह से हिली तक नहीं। इस घटना से कॉमेंटटर सहित विकेटकीपर रिद्धिमान साहा (Wirddhiman Saha) और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी हैरान रह गए। जब यह घटना हुई उस समय निकोल्स 47 गेंदों पर 20 रन बनाकर खेल रहे थे। इस समय निकोल्स 86 गेंदों पर 36 रन बनाकर नाबाद हैं। बड़ी जीत से 5 विकेट दूर भारत

भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 540 रन का विशाल लक्ष्य रखने के बाद तीसरे दिन उसके पांच विकेट चटकाकर दूसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में रविवार को बड़ी जीत की तरफ कदम बढ़ाए। न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 140 रन बनाए हैं और वह लक्ष्य से अभी 400 रन दूर है।

दोनोंटीम के बीच कानपुर में खेला गया पहला मैच ड्रॉ रहा था। अपनी पहली पारी में 325 रन बनाने वाले भारत ने अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 276 रन पर समाप्त घोषित की। न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में केवल 62 रन पर आउट हो गई थी।

मुंबई टेस्ट: पहाड़ सीरीखा लक्ष्य, फिर अश्विन का कहर, न्यूजीलैंड पर जीत से 5 विकेट दूर भारत December 05, 2021 at 02:31AM

मुंबईभारत ने न्यूजीलैंड के सामने 540 रन का असंभव लक्ष्य रखने के बाद तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट चटका लिए हैं, जबकि मेहमान टीम अपनी दूसरी पारी में 45 ओवरों में 140 रन तक ही पहुंच सकी है। 3 विकेट अश्विन के खाते में गए हैं। भारत को जीत के लिए 5 विकेट चाहिए, जबकि न्यूजीलैंड को अगर जीतना है तो इतिहास रचना होगा। वह अभी भी भारत से 400 रन पीछे है। स्टप्स तक हेनरी निकोल्स (36*) और रचिन रविंद्र (2*) क्रीज पर थे। इससे पहले न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में शुरुआत खराब रही। टी-ब्रेक से ठीक पहले कार्यवाहक कप्तान टॉम लाथम (6) को रविचंद्रन अश्विन ने LBW करते हुए पहला झटका दिया। चायकाल के बाद जब खेल शुरू हुआ तो अश्विन ने विल यंग (20) और रॉस टेलर (6) को भी अपना शिकार बनाया। इसके साथ ही अश्विन ने 2021 कैलेंडर इयर में 50 विकेट भी पूरे किए। यह चौथा मौका था जब अश्विन ने ऐसा किया। यह भारतीय रिकॉर्ड भी है। उन्होंने अनिल कुंबले (3 बार) को पीछे छोड़ा। मैदान पर डंटकर भारतीय गेंदबाजों का सामना करते हुए हाफ सेंचुरी जड़ने वाले मिशेल (60) को अक्षर पटेल ने आउट करते हुए कीवी टीम को चौथा झटका दिया, जबकि स्टंप्स से ठीक पहले टॉम ब्लंडेल बिना खाता खोले रन आउट हुए। भारत ने अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 276 रन पर समाप्त घोषित की। भारत ने अपनी पहली पारी में 325 रन बनाए थे जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 62 रन पर आउट हो गयी थी। भारत ने अपनी दूसरी पारी में आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। उसकी तरफ से दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (108 गेंदों पर 62), चेतेश्वर पुजारा (97 गेंदों पर 47), शुभमन गिल (75 गेंदों पर 47), अक्षर पटेल (26 गेंदों पर नाबाद 41) और कप्तान विराट कोहली (84 गेंदों पर 36) ने उपयोगी योगदान दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से पहली पारी में 119 रन देकर सभी 10 विकेट लेने वाले स्पिनर ऐजाज पटेल ने दूसरी पारी में 106 रन देकर चार जबकि रचिन रविंद्र ने 56 रन देकर तीन विकेट लिए। पटेल ने इस तरह से मैच में 225 रन देकर 14 विकेट लिए। यह भारत में किसी भी विदेशी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। पटेल के 10 विकेट के कारनामे के बावजूद न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का आत्मविश्वास डगमगाया हुआ था। भारत की तरफ से 70 ओवर में 25 चौके और 11 छक्के लगे। आलम यह था कि ऋद्धिमान साहा (13) को छोड़कर भारत के प्रत्येक बल्लेबाज ने छक्का जड़ा। अकेले अक्षर पटेल ने अपनी तूफानी पारी में तीन चौके और चार छक्के लगाए। श्रेयस अय्यर ने आठ गेंदों पर 14 रन की अपनी पारी में दो छक्के जड़े। भारत ने न्यूजीलैंड को पहली पारी में केवल 28 ओवर में आउट कर दिया था लेकिन कप्तान कोहली अपने सहित उन बल्लेबाजों को मौका देना चाहते थे जो फॉर्म में नहीं थे और इसलिए उन्होंने कीवी टीम को फॉलोआन नहीं दिया। पुजारा ने इसका कुछ फायदा उठाया। अग्रवाल के साथ पहले विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी करके टीम को अच्छी शुरुआत दिलायी। पहली पारी में 150 रन बनाने वाले अग्रवाल ने फिर से दर्शनीय अर्धशतकीय पारी खेली। चोटिल होने के कारण शनिवार को पारी का आगाज नहीं करने वाले गिल और कोहली ने तीसरे विकेट के लिए 82 रन जोड़े। भारतीय कप्तान का विल सोमरविले पर लगाए गए छक्के को छोड़ दिया जाए तो वह अपनी पारी के दौरान सहज नहीं दिखे। उन्होंने रविंद्र की गेंद अपने विकेटों पर खेली। पुजारा ने हालांकि अपने रक्षात्मक अंदाज के विपरीत दो बार फ्लाइट लेती गेंद पर आगे बढ़कर मिडविकेट क्षेत्र में चौके लगाए। पहली पारी में वह इसी तरह की गेंद पर आउट हो गए थे लेकिन दूसरी पारी में वह काफी सहज नजर आ रहे थे। पहली पारी में 150 रन बनाने वाले अग्रवाल ने भी अच्छी लय जारी रखी और पटेल पर एक्स्ट्रा कवर पर छक्का जड़कर अर्धशतक पूरा किया। अग्रवाल मैच में दूसरा शतक पूरा करने की स्थिति में दिख रहे थे लेकिन पटेल पर एक और छक्का जड़ने के प्रयास में उन्होंने लांग ऑफ पर यंग को कैच थमा दिया। पुजारा के पास अर्धशतक बनाकर दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले आत्मविश्वास जगाने का अच्छा मौका था। उन्हें एक बार डीआरएस का फायदा भी मिला लेकिन पटेल की फुललेंथ गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकिर स्लिप में रोस टेलर के सुरक्षित हाथों में चली गयी और वह अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए।

VIDEO: लाइव मैच में घटी यह घटना, मजबूरन लेना पड़ा टी-ब्रेक, कोहली और अश्विन की मौज December 05, 2021 at 01:13AM

नई दिल्ली विराट कोहली एंड कंपनी ने मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड (India vs New Zealand 2nd Test) के खिलाफ अपना शिकंजा कस लिया है। कीवी टीम के सामने 540 का असंभव लक्ष्य है। वानखेड़े स्टेडियम में जारी इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन एक अजीब वाकया देखने को मिला। दरअसल, हुआ यूं कि दूसरी पारी में जब न्यूजीलैंड टीम 1 विकेट पर 13 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही थी उस समय कुछ ऐसा हुआ जब मैच को बीच में रोकना पड़ा। कीवी टीम की पारी का चौथा ओवर खत्म हो गया था। उस समय कीवी टीम के बल्लेबाज डेरिल मिचेल अभी अभी क्रीज पर आए थे तभी मैदान पर चक्कर लगाने वाला स्पाइडर कैम (Spider Cam) नॉन स्ट्राइक एंड पर आकर अचानक रूक गया। खिलाड़ियों और अंपायर को एक समय लगा कि कैमरा रिकॉर्डिंग कर रहा है लेकिन काफी देर तक एक ही जगह नीचे रहने के बाद तकनीकी खराबी की वजह से ऊपर की ओर नहीं गया तब अंपायर भी हैरान रह गए। अंपायर ने इसके बाद जल्द टी ब्रेक की घोषणा कर दी। हालांकि बाद में कैमरे को ठीक कर लिया गया और टी ब्रेक के बाद मैच सुचारू रूप से शुरू हो गया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में अश्विन (Ravichandran Ashwin) और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) कैमरे के सामने मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। भारत ने जीत की ओर बढ़ाए कदम भारत ने तीसरे दिन टी ब्रेक से ठीक पहले कार्यवाहक कप्तान टॉम लैथम (Tom Latham) को पवेलियन भेजकर दूसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में जीत की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए। भारत ने अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 276 रन पर समाप्त घोषित की। भारत ने अपनी पहली पारी में 325 रन बनाए थे जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 62 रन पर आउट हो गई थी। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने चाय के विश्राम से ठीक पहले लैथम (छह) को एलबीडब्ल्यू आउट किया। कीवी बल्लेबाज ने डीआरएस लिया लेकिन फैसला उनके खिलाफ ही गया जिससे न्यूजीलैंड का एक ‘रिव्यू’ भी चला गया। इससे पहले भारत ने अपनी दूसरी पारी में आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। उसकी तरफ से दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (108 गेंदों पर 62), चेतेश्वर पुजारा (97 गेंदों पर 47), शुभमन गिल (75 गेंदों पर 47), अक्षर पटेल (26 गेंदों पर नाबाद 41) और कप्तान विराट कोहली (84 गेंदों पर 36) ने उपयोगी योगदान दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से पहली पारी में 119 रन देकर सभी 10 विकेट लेने वाले स्पिनर ऐजाज पटेल ने दूसरी पारी में 106 रन देकर चार जबकि रचिन रविंद्र ने 56 रन देकर तीन विकेट लिए। पटेल ने इस तरह से मैच में 225 रन देकर 14 विकेट लिए। यह भारत में किसी भी विदेशी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। पटेल के 10 विकेट के कारनामे के बावजूद न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का आत्मविश्वास डगमगाया हुआ था। भारत की तरफ से 70 ओवर में 25 चौके और 11 छक्के लगे।

कुंबले से आगे निकले अश्विन, कैलेंडर ईयर में यह उपलब्धि हासिल करने वाले बने पहले भारतीय December 05, 2021 at 12:32AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने न्यूजीलैंड () के खिलाफ सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली। अश्विन ने इस दौरान हमवतन दिग्गज अनिल कुंबले (Anil Kumble) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। दरअसल अश्विन एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक बार 50 प्लस टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन ने यह उपलब्धि मुंबई टेस्ट के तीसरे दिन कीवी टीम की दूसरी पारी में ओपनर विल यंग को आउट कर हासिल की। अश्विन चौथी बार कैलेंडर ईयर में 50 या इससे अधिक विकेट लेने में सफल रहे हैं। उन्होंने इससे पहले 2015, 2016 और 2017 में यह रेकॉर्ड कायम किया था। अनिल कुंबले (1999, 2004, 2006) ने यह कारनामा तीन बार किया है जबकि ऑफ स्पिनर हरभजन भी (2001, 2002, 2008) तीन बार एक कैलेंडर ईयर में 50 प्लस टेस्ट विकेट हासिल कर चुके हैं। दिग्गज कपिल देव ने (1979, 1983) दो बार यह उपलब्धि हासिल की है। इस साल सबसे अधिक टेस्ट विकेट झटक चुके हैं अश्विन अश्विन इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। भारत के इस तीसरे सबसे कामयाब बोलर ने पाकिस्तान के पेसर शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) को पीछे छोड़ दिया। अफरीदी के अभी तक इस साल 44 विकेट हैं वहीं अश्विन के नाम अब 50 विकेट हो गए हैं। अश्विन ने यह उपलब्धि मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन चार विकेट अपने नाम कर हासिल की। उन्होंने सिर्फ 8 रन दिए। इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पाकिस्तान के ही हसन अली (Hasan Ali) तीसरे नंबर पर हैं जिन्होंने 8 टेस्ट मैचों में 39 विकेट लिए हैं। भारत के अक्षर पटेल (Axar Patel) ने 5 टेस्ट मैचों में 35 विकेट लिए हैं और वह इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है। इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन (James Anderson) 32 विकेट के लिए पांचवें पायदान पर हैं। शाहीन के पास हालांकि अश्विन की बराबरी का मौका होगा। पाकिस्तान टीम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रही है और अफरीदी अगर उसमें कुछ कमाल कर दें तो अश्विन को टक्कर दे सकते हैं। भारत ने 276 रन पर पारी घोषित की मुंबई टेस्ट के तीसरे दिन भारत की दूसरी पारी सात विकेट पर 276 रन पर समाप्त की। इस तरह न्यूजीलैंड के सामने दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच जीतने के लिए 540 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा। भारत ने अपनी पहली पारी में 325 रन बनाए थे, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 62 रन पर आउट हो गई थी। भारत की तरफ से दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (62), चेतेश्वर पुजारा (47), शुभमन गिल (47), अक्षर पटेल (नाबाद 41) और कप्तान विराट कोहली (36) ने उपयोगी योगदान दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से पहली पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले स्पिनर ऐजाज पटेल ने 106 रन देकर चार जबकि रचिन रविंद्र ने 56 रन देकर तीन विकेट लिए।

बोल्ड होकर भी कोई हंसता है भला..! रचिन रविंद्र ने गिल्लियां बिखेरी तो हैरान रह गए कोहली December 04, 2021 at 11:58PM

मुंबईवर्ल्ड टी-20 के बाद विराट कोहली अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट की दोनों ही पारियों में वह खुद से निराश होंगे। दोनों बार उन्हें अच्छे मौके मिले थे। शुरुआत भी अच्छी की, लेकिन उसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए। चलिए मान लिया कि पहली पारी में वह अंपायर के गलत फैसले का शिकार हुए, लेकिन दूसरी पारी में भी उन्हें आप बदकिस्मत ही कहेंगे। टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुरुआती विकेट जल्दी गिरने के बाद कप्तान कोहली मैदान पर आते हैं। मगर पिच बल्लेबाजी के लिए इतनी आसान नहीं थी। खासतौर पर स्पिनर्स को खेलना मुश्किल साबित हो रहा था। ऐसे में विराट संघर्ष करते नजर आए। कई अच्छी गेंदों का उनके पास कोई जवाब नहीं था। मगर रचिन रविंद्र की एक बॉल उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए स्टंप्स से जा टकराई। टर्निग ट्रैक पर असमान उछाल भी मौजूद है, जिसका पूरा फायदा धीमी गति के गेंदबाज उठा रहे हैं। रचिन की आर्म बॉल को कट मारने के चक्कर में गेंद बैट से टकराते हुए स्टंप्स पर जा लगी। रचिन का यह दूसरा टेस्ट विकेट ही था, ऐसे में उनका खुश होना लाजिमी था, लेकिन कोहली बुरी तरह चकित दिखे। उन्हें बिलकुल उम्मीद नहीं थी कि वह इस तरह आउट होगे। पहले तो कुछ सेकेंड क्रीज पर ही खड़े रहे फिर इस तरह आउट होने की झल्लाहट मुस्कुराते हुए निकाल दी। न्यूजीलैंड के सामने 540 रन का लक्ष्य मुंबई टेस्ट के तीसरे दिन भारत की दूसरी पारी सात विकेट पर 276 रन पर समाप्त की। इस तरह न्यूजीलैंड के सामने दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच जीतने के लिए 540 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा। भारत ने अपनी पहली पारी में 325 रन बनाए थे, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 62 रन पर आउट हो गई थी। भारत की तरफ से दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (62), चेतेश्वर पुजारा (47), शुभमन गिल (47), अक्षर पटेल (नाबाद 41) और कप्तान विराट कोहली (36) ने उपयोगी योगदान दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से पहली पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले स्पिनर ऐजाज पटेल ने 106 रन देकर चार जबकि रचिन रविंद्र ने 56 रन देकर तीन विकेट लिए।

वानखेड़े में फिर याद आए तेंदुलकर:शुभमन के चौके पर गूंजा सचिन-सचिन का नारा; कोहली की एंट्री पर भी फैंस ने दिलाई मास्टर ब्लास्टर की याद December 04, 2021 at 11:37PM