Sunday, February 6, 2022

रोहित-कोहली की कमाल कैमिस्ट्री:हिटमैन थे कप्तान फील्डिंग सेट कर रहे विराट, रिव्यू लेने में भी की मदद; विकेट गिरने पर खूब झुमे; देखें VIDEO February 06, 2022 at 01:40AM

Yash Dhull Story- यश धुल के जज्बे की कहानी: पश्चिमी दिल्ली का एक और उभरता हुआ क्रिकेटर February 05, 2022 at 11:18PM

नई दिल्ली: आप () होने की कल्पना कर सकते हैं जो अंडर-19 विश्व कप () के भारत के पहले मुकाबले में जीत के स्टार (India vs Australia U-19 WC) रहे लेकिन इसके बाद कोविड-19 (Covid-19) के कारण अपने करियर के सबसे बड़े टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंच गए थे। आयरलैंड के खिलाफ दूसरे अंडर-19 विश्व कप मैच की पूर्व संध्या पर पांच खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए और इन खिलाड़ियों में ढुल भी शामिल थे जिनमें इस बीमारी के सबसे अधिक लक्षण नजर आ रहे थे। ढुल इसके बाद बाकी बचे लीग मुकाबलों में नहीं खेल पाए। इन हालात में कोई भी किशोर खिलाड़ी हौसला खो देता लेकिन ढुल ने त्रिनिदाद में सात दिन के क्वॉरनटीन के दौरान भी बल्लेबाजी का छद्म अभ्यास किया और कल्पना की कि अगर वह आयरलैंड तथा युगांडा के खिलाफ मैच में उतरते तो कैसे खेलते। क्वॉर्टर फाइनल के समय का ढुल और अन्य खिलाड़ियों को फायदा मिला और वह बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम आठ के मकाबले से पहले समय पर उबरने में सफल रहे। बांग्लादेश के खिलाफ कम स्कोर वाले मैच में ढुल ने नाबाद 20 रन बनाए। पश्चिम दिल्ली के जनकपुरी के रहने वाले 19 साल के ढुल ने इसके बाद सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। कैरेबिया में भारतीय टीम का मार्गदर्शन कर रहे राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने ढुल सहित कोविड से संक्रमित खिलाड़ियों का ख्याल रखने में अहम भूमिका निभाई। लक्ष्मण के आश्वासन के बाद ही ढुल के माता-पिता ने राहत की सांस ली जो अपने बेटे के कोविड-19 से संक्रमित होने की खबर से परेशान थे। यश के पिता विजय ढुल (Yash Dhull Father) ने बताया, ‘लक्ष्मण सर ने वहां से हमें फोन किया और हमारे बेटे की सुरक्षा का आश्वासन दिया। उन्होंने अपना निजी फोन नंबर भी साझा किया और कहा कि अगर कोई चिंता हो तो मुझे कॉल करें। उस समय हमें इसी तरह के आश्वासन की जरूरत थी।’ उन्होंने कहा, ‘खेल नहीं पाने के कारण बेशक यश निराश था लेकिन वह मानसिक रूप से काफी मजबूत है। वह उस चरण से बाहर निकल सकता था। परिवार के रूप में हमने प्रयास किया कि उससे क्रिकेट के बारे में बात नहीं करें और सिर्फ उसके स्वास्थ्य और खानपान के बारे में पूछें जैसे कि हम आम तौर पर करते हैं।’ दिल्ली के क्रिकेटरों विशेषकर, राजधानी के पश्चिमी हिस्से के क्रिकेटरों को उनकी आक्रामकता और मानसिक मजबूती के लिए जाना जाता है। विराट कोहली इसका बड़ा उदाहरण है और भारतीय क्रिकेट के इस सुपरस्टार की तरह बनने की इच्छा रखने वाले ढुल ने भी अपनी मानसिक मजबूती की बदौलत कोविड से जोरदार वापसी की। दिल्ली के द्वारका की बाल भवन स्कूल क्रिकेट अकादमी में 10 साल ढुल के कोच रहे राजेश नागर (Rajesh Nagar) ने खुलासा किया कि क्वॉरनटीन में भी कैसे यह क्रिकेटर मजबूत बना रहा। नागर ने कहा, ‘वह काफी निराश था लेकिन मैंने उसे कहा कि इसे चोट की तरह ले और कोविड नहीं माने। इस तरह सोचे कि उसे दो मैच से आराम दिया गया है।’ उन्होंने कहा, ‘वह दिन में दो घंटे छद्म बल्लेबाजी (शेडो बैटिंग) करता था और टीवी पर मैच देखता था। वह कल्पना करता था कि क्रीज पर वह कैसे बल्लेबाजी करेगा।’ नागर ने कहा, ‘उसके पालन पोषण ने भी अहम भूमिका निभाई। उसके दादा रक्षा सेना का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने उसे अनुशासित और मानसिक रूप से मजबूत बनाया है।’ टूर्नामेंट के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 82 रन की पारी हो या सेमीफाइनल में टीम की खराब शुरुआत के बाद आस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक, ढुल ने अंत में तेजी से रन जुटाने की अपनी काबिलियत से सभी को प्रभावित किया। पारी की शुरुआत में जब साथी खिलाड़ी जूझ रहे होते हैं तो ढुल स्ट्राइक रोटेट करने को तरजीह देते हैं और क्रीज पर पैर जमाने के बाद अपने आलराउंड कौशल का इस्तेमाल करके तेजी से रन जुटाते हैं। ढुल जहां रहते हैं उसके काफी करीब कोहली ने भी क्रिकेट खेलना शुरू किया था और यह हैरानी की बात नहीं है कि भारत की मौजूद अंडर-19 टीम के कप्तान के दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट सितारों में से एक से प्रभावित हैं। नागर ने कहा, ‘वह हमेशा से कहता आया है कि मुझे विराट भैया जैसा बनना है। वह विराट की आक्रामकता और उसके कौशल तथा फिटनेस स्तर से प्रभावित है। मैं उसे कोहली और महेंद्र सिंह धोनी का मिश्रण कहूंगा क्योंकि वह मैदान पर काफी धैर्यवान रहता है।’ ढुल ने अपना अधिकांश समय स्कूल में नागर के साथ बिताया लेकिन जनकपुरी के भारतीय कॉलेज की एयरलाइनर अकादमी ने भी उन्हें वह क्रिकेटर बनाने में मदद की जो वह हैं। प्रदीप कोचर और मयंक निगम उस अकादमी के कोच हैं। निगम ने ढुल के शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहा, ‘हम एक ही समय में सैकड़ों बच्चों को कोचिंग देते हैं लेकिन जब कोई असाधारण होता है तो आप बता सकते हैं। कड़ाके की ठंड हो या भयंकर गर्मी, वह लड़का ट्रेनिंग के लिए कभी देर से नहीं आता।’ उन्होंने कहा, ‘अगर मैं उसे दिल्ली की कड़ी गर्मी में दोपहर तीन बजे अभ्यास के लिए बुलाता हूं तो वह एक बजे ही आ जाता है। यह खेल को लेकर उसका फोकस है। ’’ अंडर-19 विश्व कप भी सफलता का भले ही जश्न मनाया जाए लेकिन यह भविष्य में किसी चीज की गारंटी नहीं देती। कोचर का मानना है कि ढुल का करियर किस ओर जाएगा इसका अंदाजा उनमें पहले रणजी सत्र से ही लगेगा। उन्होंने कहा, ‘वह शीर्ष स्तर के लिए तैयार है लेकिन उसने अंडर-19 स्तर पर लाल गेंद से क्रिकेट नहीं खेला है क्योंकि उसे सफेद गेंद के प्रारूप के लिए चुना गया, ऐसे में रणजी ट्रॉफी उसके लिए बड़ी परीक्षा होगी। अगर वह इसमें सफल रहता है और उसे आईपीएल अनुबंध मिलता है तो मैं इसके बाद उसे भारत के लिए खेलते हुए देखता हूं।’

Video: टीम इंडिया ने बांधी काली पट्टी, दी स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि February 05, 2022 at 11:43PM

अहमदाबाद: (Rohit Sharma) की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों ने सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर () के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में बांह पर काली पट्टी बांधी। देश के महान संगीत सितारों में शामिल लता (92) की बहन ऊषा मंगेशकर और उनका उपचार कर रहे डॉक्टरों के अनुसार रविवार को सुबह मुंबई के एक अस्पताल में कई अंगों के काम करना बंद कर देने के कारण उनका निधन हो गया। बीसीसीआई ने ट्वीट किया, ‘भारत रत्न लता मंगेशकर के रविवार सुबह निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम आज काली पट्टी बांधे है। स्वर कोकिला लता दीदी को क्रिकेट काफी पसंद था और वह हमेशा ही क्रिकेट का समर्थन करती थीं और उन्होंने हमेशा टीम इंडिया का समर्थन किया।’ भारतीय टीम ने मैच शुरू होने से पहले एक मिनट का मौन रखा। क्रिकेट बोर्ड ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘टीम इंडिया के सदस्यों ने भारत रत्न लता मंगेशकर के सम्मान में मैच शुरू होने से पहले एक मिनट का मौन रखा।’ इससे पहले बीसीसीआई ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त करने में बीसीसीआई राष्ट्र के साथ है। सुर सम्राज्ञी ने दशकों तक देश को मंत्रमुग्ध किया। वह खेल की प्रशंसक और टीम इंडिया की समर्थक थीं, उन्होंने संगीत के माध्यम से जागरूकता पैदा करने में मदद की। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।’ गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) के एक अधिकारी ने कहा कि स्टेडियम में भारतीय ध्वज आधा झुका रहेगा और राज्य क्रिकेट संघ द्वारा कोई जश्न नहीं मनाया जाएगा।

लता जी के निधन पर शोक में टीम इंडिया:काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे खिलाड़ी; मैच के दौरान तिरंगा आधा झुका रहा February 05, 2022 at 11:22PM

कप्तान नहीं, फिर भी लीडर... रोहित को सपोर्ट कर विराट ने जीता दिल, यूं उमड़ रहा फैंस का प्यार February 06, 2022 at 12:43AM

भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे पहले वनडे में विराट कोहली अपने वादे पर खरा उतरते नजर आए। वह न केवल कप्तानी में रोहित शर्मा (नए कप्तान) के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते दिखे, बल्कि कई अहम मौके पर दी गई उनकी सलाह ने फैंस का दिल जीत लिया है। इस पर फैंस ट्विटर पर दोनों प्लेयर्स के बीच बॉन्डिंग को देखकर गदगद हैं। लोग विराट कोहली की जमकर तारीफ करते दिख रहे हैं। फैंस का मानना है कि वह कप्तान नहीं हैं, लेकिन लीडरशिप में उनका कोई तोड़ नहीं है।

Virat Kohli Rohit Sharma News: नवनियुक्त कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच मैदान पर दिख रही जुगलबंदी ने उन तमाम लोगों के मुंह पर ताला जड़ दिया, जिनका मानना था कि टीम इंडिया के इन दो स्तंभ के बीच दूरियां हैं।


IND vs WI 1st ODI: कप्तान नहीं, फिर भी लीडर... रोहित को सपोर्ट कर विराट ने जीता दिल, यूं उमड़ रहा फैंस का प्यार

भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे पहले वनडे में विराट कोहली अपने वादे पर खरा उतरते नजर आए। वह न केवल कप्तानी में रोहित शर्मा (नए कप्तान) के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते दिखे, बल्कि कई अहम मौके पर दी गई उनकी सलाह ने फैंस का दिल जीत लिया है। इस पर फैंस ट्विटर पर दोनों प्लेयर्स के बीच बॉन्डिंग को देखकर गदगद हैं। लोग विराट कोहली की जमकर तारीफ करते दिख रहे हैं। फैंस का मानना है कि वह कप्तान नहीं हैं, लेकिन लीडरशिप में उनका कोई तोड़ नहीं है।



अंडर 19 वर्ल्ड कप विजेताओं के घर जश्न:हिसार में दिनेश बाना के घर बजा ढोल; 2 छक्के लगाकर दिलाई जीत, बना जूनियर धोनी February 05, 2022 at 11:00PM