Wednesday, July 15, 2020

धोनी की ही तरह कूल कप्तान हैं रोहित शर्मा: माइकल हसी July 15, 2020 at 07:08PM

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी (Michael Hussey) ने एमएस धोनी (MS Dhoni) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी को काफी करीब से देखा है। हसी आईपीएल में इन दोनों कप्तानों के अंडर खेल चुके हैं। वह मानते हैं कि ये दोनों ही दिग्गज खिलाड़ी एक जैसी कप्तानी करती हैं।

माइक हसी हाल ही में एक चेतन नरुला के पोडकास्ट प्रोग्राम हॉटस्पॉट में बात कर रहे थे। यहां उन्होंने चार कप्तानों के साथ खेलने का अपना अनुभव साझा किया। हसी 2004 से 2013 तक ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले हैं और इस दौरान वह 2008 से 2015 तक आईपीएल में भी खेले हैं। वह ऑस्ट्रेलियाई टीम में रिकी पॉन्टिंग और माइकल क्लार्क की कप्तानी में खेले, जबकि आईपीएल में वह एमएस धोनी और रोहित शर्मा की कप्तानी में भी खेल चुके हैं।

हसी ने कहा कि यूं तो इन चारों ही कप्तानों का व्यवहार बिल्कुल अलग है। रिकी पॉन्टिंग इन सभी में सबसे ज्यादा प्रतिस्पर्धी कप्तान थे। वह अपनी टीम का आगे आगर नेतृत्व करते थे और खिलाड़ियों को 100 फीसदी समर्थन देते थे। वह बस जीतना चाहते थे और पूरी टीम को अपने साथ इस ओर खींचते थे।

इस खिलाड़ी ने अपने दूसरे कप्तान माइकल क्लार्क की तारीफ करते हुए कहा कि वह रणनीतियां बनाने में और अपने खिलाड़ियों की क्षमताएं परखने में माहिर थे। वह जानते थे कि किस खिलाड़ी को इस्तेमाल करने का कब सही समय है। वह तेज दिगाम के शांत स्वभाव वाले खिलाड़ी थे।

तीन बार आईपीएल चैंपियन और दो बार चैंपियन लीग टी20 का खिताब जीतने वाले एमएस धोनी का कूल अंदाज भला किसे नहीं भाता। भारत को 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप जीताने वाले इस कप्तान की तारीफ में हसी ने कहा वह शांत और ठंडे दिमाग से सोचते हैं और अपने खिलाड़ियों को पूरा सपॉर्ट करते हैं। उनमें एक अलग ही स्तर पर खेल की समझ हैं, जो मैदान पर भांप लेते हैं कि आगे क्या हो सकता है।

हसी ने कहा कि रोहित शर्मा भी बिल्कुल धोनी के जैसे कप्तान हैं। वह भी दबाव के क्षणों में भी बहुत शांत रहते हैं और रणनीतियां बनाने में माहिर हैं। मुंबई को चार बार आईपीएल चैंपियन बनाने वाले इस कप्तान के बारे में उन्होंने कहा कि मुश्किल परिस्थितियों में भी खिलाड़ियों दबाव हटा लेते हैं और उनकी यही काबिलियत उन्हें चैंपियन बनाती है।

माइकल हसी एमएस धोनी की कप्तानी में 7 साल तक खेले हैं। वह शुरुआत से ही चेन्नै सुपरकिंग्स (CSK) में पहले 6 सीजन (2008 से 2013 तक) तक खेले थे। इसके बाद साल 2014 में मुंबई इंडियंस (MI) में उन्हें चुना गया और फिर अगले साल 2015 में हसी की वापसी सीएसके में हो गई।

England vs West Indies: दूसरे टेस्ट से पहले जानें, पिच और मौसम का मिजाज July 15, 2020 at 07:01PM

नई दिल्ली करीब चार महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई। ने पहले टेस्ट में को शिकस्त देकर सीरीज में बढ़त बना ली। हालांकि पहले मैच पर बारिश का असर देखा गया। पहले दिन सिर्फ 17.4 ओवर का ही खेल हो पाया। हालांकि अगले कुछ दिनों में हालात बेहतर हुए और फैंस को आखिर क्रिकेट देखने को मिला। जेसन होल्डर की टीम ने सभी संभावनाओं के उलट इंग्लैंड को पहले मैच में मात दी। इंग्लैंड के नियमित कप्तान की इस टेस्ट में वापसी हो गई है। और गुरुवार से मैनचेस्टर में शुरू होने वाला टेस्ट मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। कैरेबियाई टीम की कोशिश जहां इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने की होगी वहीं इंग्लैंड चाहेगा कि वापसी करने के अपने हालिया रेकॉर्ड को कायम रखे। कैसा रहेगा मौसमहालांकि बड़ा सवाल यह है कि आखिर इस मैच में मौसम कैसा रहेगा? अगले कुछ दिन मौसम के हाल पर काफी कुछ निर्भर करेगा। पर पिछले कुछ दिनों में मैनचेस्टर में बादल छाए रहे हैं और बारिश भी हो रही है। और खबरों के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में भी हालात ऐसे ही रहने की उम्मीद है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार और शुक्रवार को काफी बादल छाए रहेंगे और तेज हवाएं चलेंगी। शनिवार को भी सुबह बारिश हो सकती है। वहीं रविवार को गरज के साथ बौछार पड़ सकती है। यह मैच का चौथा दिन होगा। बारिश के कारण बीते दो दिनों से पिच को कवर किया गया है। कैसी है पिचमैनचेस्टर की पिच को काफी स्विंग और मूवमेंट के लिए जाना जाता है। यह विकेट सीमर्स के लिए फायदेमंद कही जाती है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दोनों टीमों के पेस अटैक के लिए इन परिस्थितियों को फायदेमंद कहा जा सकता है। मैनचेस्टर पर खेले गए पिछले मैच में इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया ने उसे 185 रन से हराया था। हालांकि बीते 12 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड टीम सिर्फ एक वही मैच हारी है। उसने 9 मुकाबले जीते हैं। मेजबान टीम की कोशिश इस मैच में वापसी की होगी। वर्ना सीरीज हाथ से जा सकती है।

कोच गैरी क्रर्स्टन बोले- दोस्ती निभाने में भी माहिर हैं माही July 15, 2020 at 06:01PM

नई दिल्ली महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhonoi) की कप्तानी के सभी कायल रहे हैं। भारतीय टीम के पूर्व कोच (Gary Kirsten) ने भी धोनी की लॉयलिटी को याद किया है। क्रर्स्टन ने साल 2011 के वर्ल्ड कप से पहले की एक खास घटना को याद किया है। क्रर्स्टन ने बताया कि धोनी ने एक फ्लाइट स्कूल जाने की टीम की योजना इस वजह से कैंसल कर दी थी क्योंकि क्लब ने कहा था कि टीम के कोचिंग स्टाफ में मौजूद क्रर्स्टन वहां नहीं आ सकते। क्लब ने इस कार्यक्रम से ठीक एक दिन पहले यह जानकारी दी थी और धोनी ने बिना देर किए पूरी टीम का यह दौरा रद्द कर दिया। क्रर्स्टन ने यूट्यूब पर आरके शो में कहा, 'मैं जितने लोगों से मिला हूं उनमें धोनी सबसे प्रभावी व्यक्तियों में शामिल हैं। वह एक महान कप्तान हैं। एक कप्तान के रूप में उनकी समझ शानदार थी लेकिन सबसे अच्छी बात यह थी वह ईमानदार थे।' उन्होंने कहा, 'मैं कभी नहीं भूलूंगा, वर्ल्ड कप से बिलकुल पहले, हमें बैंगलोर के एक फ्लाइट स्कूल में न्योता दिया गया था। स्वाभाविक रूप से, हमारे कोचिंग स्टाफ में एक-दो विदेशी भी थे। जिस दिन हमें क्लब में जाना था, हम उसे लेकर काफी उत्साहित थे उससे एक दिन पहले क्लब की ओर से हमें मेसेज आया- संभावित सुरक्षा कारणों से तीन साउथ अफ्रीकी नागरिकों जिसमें पैडी अपटन, एरिक सिमंस और मैं शामिल था फ्लाइट स्कूल में आने की इजाजत नहीं है।' क्रर्स्टन ने कहा, 'इसके बाद एमएस ने पूरा इवेंट की कैंसल कर दिया। उन्होंने कहा कि ये मेरे लोग हैं अगर इन्हें आने की इजाजत नहीं है तो हममें से कोई नहीं जाएगा। ऐसे ही हैं महेंद्र सिंह धोनी।' क्रर्स्टन ने कहा कि धोनी ने 2007 वर्ल्ड टी20 जीतने के बाद सीनियर खिलाड़ियों का भरोसा हासिल किया। उन्होंने कहा कि ड्रेसिंग रूम के माहौल ने उन्हें 27 साल के कैप्टन से 'लंबी पार्टनरशिप' तैयार करने में मदद की। क्रर्स्टन ने कहा, 'वह काफी वफादार हैं। कई बार ऐसा होता था कि जब हम जीतते थे या टीम का अच्छा वक्त नहीं चल रहा होता था तो हम दोनों काफी वक्त साथ बिताते थे। बात करते थे कि कैसे टीम को आगे ले जाया सकता है। मुझे लगता है कि उन तीन वर्षों में हमारे बीच काफी मजबूत रिश्ता बन गया था।'

भाई स्नेहाशीष को कोरोना, होम क्वॉरनटीन में रहेंगे सौरभ गांगुली July 15, 2020 at 06:02PM

कोलकाता के अध्यक्ष बुधवार को होम क्वॉरनटीन में चले गए हैं क्योंकि उनके बड़े भाई और क्रिकेट असोसिएशन ऑफ बंगाल () के जॉइंट सेकेटरी का टेस्ट पॉजीटिव आया है। बंगाल की रणजी टीम के पूर्व खिलाड़ी रहे स्नेहाशीष को कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कैब के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, 'पिछले कुछ दिनों से उन्हें बुखार था और आज उनका कोरोना टेस्ट पॉजीटिव आया है। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।' गांगुली के एक करीबी सूत्र ने बताया, 'रिपोर्ट देर शाम आई है। स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के चलते गांगुली को एक निश्चित समय के लिए होम क्वॉरनटीन रहना होगा।' गांगुली से हालांकि इस मुद्दे पर कोई बात नहीं हुई है।

आज का दिन: हैपी बर्थडे धनराज पिल्लै, भारतीय हॉकी के 'कपिल देव' July 15, 2020 at 04:54PM

नई दिल्ली भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान और महान खिलाड़ी का आज 52वां जन्मदिन है। महाराष्ट्र के पुणे जिले के खड़की जिले में आज ही के दिन 1968 में पिल्लै का जन्म हुआ था। उन्हें हॉकी का कपिल देव भी कहा जाता था। पिल्लै एक शानदार फॉरवर्ड थे। फुर्ती और विपक्षी टीम को छकाने की कला धनराज को खूब आती थी। उन्होंने भारत के लिए 339 मैच खेले और इनमें 170 गोल किए। धनराज भारतीय हॉकी की महान परंपरा के ध्वजवाहक रहे। मुफिलसी में शुरुआत, किया भारत का प्रतिनिधित्व धनराज पिल्लै कुल पांच भाई थे। परिवार की आर्थिक स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं थी। उन्होंने लकड़ी के डंडों को हॉकी स्टिक बनाकर खेलना शुरू किया। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 1989 की और 15 साल तक भारत का प्रतिनिधित्व किया। साल 2000 में उनके योगदान के लिए भारत सरकार ने 2000 में पद्मश्री से सम्मानित किया। इतना लंबा रहा करियर उन्होंने चार ओलिंपिक (1992, 1996, 2000 और 2004), चार वर्ल्ड कप (1990, 1994, 1998 और 2002), चार चैंपियंस ट्रोफी (1995, 1996, 2002 और 2003) और चार एशियन गेम्स (1990, 1994, 1998 और 2002) में भारत का प्रतिनिधित्व किया। ऐसा करने वाले वह एकमात्र खिलाड़ी हैं। 1998 के एशियन गेम्स और 2003 के एशिया कप विजेता हॉकी टीम की कमान भी धनराज के हाथ में थी। साल 2002 में जब जर्मनी में चैंपियंस ट्रोफी खेली थी तो धनराज प्लेयर ऑफ द टूर्नमेंट रहे थे। बड़ी टीमें धनराज पिल्लै ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया। वहीं इसके अलावा उन्होंने इंडियन जिमखाना, सेलनगोर एचए, मराठा वॉरियर्स, कर्नाटका लायंस और इंडियंस एयरलाइन का प्रतिनिधित्व किया।

'बाला-बाला' पर अब वॉर्नर की बेटियों का डांस July 15, 2020 at 01:26AM

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व उप कप्तान डेविड वॉर्नर ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटियों का एक डांस वीडियो शेयर किया। वीडियो में वे बॉलिवुड ऐक्टर अक्षय कुमार की फिल्म के गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं और उनके स्टेप्स कॉपी करने की कोशिश कर रही हैं।

वॉर्नर ने कैप्शन में लिखा, 'जब आपकी बेटियां खुद ही अपना बाला डांस करना चाहती हैं।' वॉर्नर की बेटियां इंडी रे और आइवी मे के इस डांस वीडियो को अब तक इंस्टाग्राम पर 11 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर ने लॉकडाउन के दौरान कई वीडियो शेयर किए थे जिसमें वह अपने परिवार के साथ डांस करते नजर आए थे।

रोहित-कोहली नहीं, ये हैं पंत के फेवरिट पार्टनर July 15, 2020 at 12:30AM

भारत के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कहा कि वह महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को अपना पसंदीदा बल्लेबाजी पार्टनर मानते हैं। पंत ने माना कि इन दोनों को साथ में बल्लेबाजी करने का मौका कम मिलता है लेकिन जब भी मिलता है वह इसका पूरा फायदा उठाना चाहते हैं। पंत को धोनी का उत्तराधिकारी माना जा रहा था लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से निराश किया और इसी साल न्यूजीलैंड में सीमित ओवरों में लोकेश राहुल ने उनका स्थान लिया।

पंत ने बताया कि धोनी जब बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो दूसरे छोर पर खड़े रहना क्या होता है। पंत ने अपनी आईपीएल फ्रैंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के साथ ट्विटर पर बात करते हुए कहा, ‘मेरे पसंदीदा बल्लेबाजी पार्टनर माही भाई (धोनी) हैं, लेकिन मुझे उनके साथ बल्लेबाजी करने का ज्यादा मौका नहीं मिलता। लेकिन अगर वह मैदान पर होते हैं तो सब कुछ ठीक होता है। वह आपको प्लान बताएंगे और आपको सिर्फ उसे फॉलो करना होगा।'

पंत ने पूर्व कप्तान की तारीफ करते हुए कहा- जिस तरह से धोनी का दिमाग काम करता है वह अविश्वश्नीय है, खासकर रनों के लक्ष्य का पीछा करने में। पंत ने साथ ही कहा कि वह टीम के सीनियर खिलाड़ियों के साथ बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं। उन्होंने टीम के कप्तान विराट कोहली और सीमित ओवरों की टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की।

उन्होंने कहा, ‘मुझे विराट भाई और रोहित भाई के साथ भी बल्लेबाजी करना पसंद है। जब भी आप इन सीनियर बल्लेबाजों के साथ बल्लेबाजी करते हो तो यह अलग अनुभव होता है। आपको उनके साथ मजा आता है। आपको पता चलता है कि उनका दिमाग किस तरह से काम करता है। यह अलग कैमिस्ट्री होती है...जहां तक की श्रेयस अय्यर और शिखर धवन के साथ आईपीएल में, बल्लेबाजी करने में मजा आता है।’

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">&quot;Mazaa aata hai batting karne mein inn sab ke saath&quot; 🤜🏻🤛🏻<a href="https://twitter.com/RishabhPant17?ref_src=twsrc%5Etfw">@RishabhPant17</a> discloses the list of batsmen that he loves batting with the most 🗒️<a href="https://twitter.com/hashtag/YehHaiNayiDilli?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#YehHaiNayiDilli</a> <a href="https://t.co/Gr1WpEhvzq">pic.twitter.com/Gr1WpEhvzq</a></p>&mdash; Delhi Capitals (Tweeting from 🏠) (@DelhiCapitals) <a href="https://twitter.com/DelhiCapitals/status/1282970593651023873?ref_src=twsrc%5Etfw">July 14, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

76904843

'इंग्लैंड दौरे पर सफल हुए बाबर तो कोई ना रोक पाएगा' July 15, 2020 at 12:39AM

कराचीपाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मुदस्सर नजर को लगता है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए अंतिम परीक्षा है और अगर वह यहां सफल हो जाते हैं तो फिर कोई उन्हें रोक नहीं पाएगा। पाकिस्तान को इंग्लैंड में तीन टेस्ट और इतने ही टी-20 मैचों की भी सीरीज खेलनी है। 64 साल के मुदस्सर नजर के मुताबिक, ‘पाकिस्तान की वनडे और टी-20 टीम के कप्तान बाबर आजम को इंग्लैंड में अच्छा करने की जरूरत है क्योंकि उन्होंने दुनिया के बाकी कोने में काफी रन बनाए हैं।’ पढ़ें, उन्होंने कहा, ‘बाबर आजम के लिए इंग्लैंड अंतिम पड़ाव है। उन्होंने हालांकि पहले भी इंग्लैंड का दौरा किया है, हालांकि उस समय उनकी परीक्षा नहीं हुई थी। अगर इस बार वह यहां स्कोर करते हैं तो कोई भी उन्हें पकड़ नहीं पाएगा। वह जिस तरह से इस समय गेंदबाजों पर हावी हो रहे हैं, अगर वह ऐसा ही इंग्लैंड में करते हैं तो कोई उन्हें पकड़ नहीं सकता।’ पाकिस्तान के लिए 76 टेस्ट और 122 वनडे इंटरनैशनल मैच खेलने वाले नजर ने बाबर की कमजोरियों पर भी बात की और कहा, ‘बाबर की एक कमजोरी है कि वह ऑफ स्टम्प के बाहर की गेंद को ड्राइव करते हैं, जो उन बल्लेबाजों की स्वाभाविक कमजोरी है जो पाकिस्तान में खेलते हुए बड़े हुए हैं। हाल ही में वे देर से खेलने लगे हैं, और बल्ले पर उनकी ग्रिप भी अच्छी है।’ बाबर आजम ने अब तक अपने करियर में 74 वनडे और 38 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। उनके नाम वनडे में 11 शतकों की मदद से 3359 और टी20 इंटरनैशनल में 13 अर्धशतकों की बदौलत कुल 1471 रन हैं। उन्होंने 26 टेस्ट मैचों में 1850 रन भी बनाए हैं।

जो रूट की वापसी, विंडीज की नजर सीरीज जीत पर July 15, 2020 at 12:23AM

मैनचेस्टर कप्तान () की वापसी से उत्साहित इंग्लैंड की टीम गुरुवार से यहां ओल्ड ट्रैफर्ड में वेस्टइंडीज के खिलाफ (ENG vs WI 2nd Test) होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में सीरीज बराबर करने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगी। वहीं, दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की टीम पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुए है और अब उसकी कोशिश सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने पर है। रूट के बिना पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। रूट अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहले मैच में नहीं खेल पाए थे। रूट अब टीम में जो डेनली की जगह ले सकते हैं। जैक क्रॉवले ने दूसरी पारी में 76 रन बनाए थे और इससे उनका टीम में स्थान पक्का है। विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर पहले मैच में क्रमश: 35 और 9 रन ही बना पाए थे। इसके अलावा उन्होंने जर्मेन ब्लैकवुड का भी कीमती कैच छोड़ दिया था और बाद में ब्लैकवुड ने 95 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी थी। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने बटलर का समर्थन किया था। उन्होंने क्रिकइंफो से कहा था, 'मैं आलोचना कर के जोस पर और ज्यादा दबाव नहीं बनाना चाहता क्योंकि मुझे नहीं लगता इससे उन्हें ज्यादा फायदा होगा। ऐसे में हम उन्हें सफल होने के लिए सर्वश्रेष्ठ मौका देना चाहते हैं।' उन्होंने कहा था, 'हम उन्हें सफल होने के लिए सर्वश्रेष्ठ मौका देंगे। बाकी इस बात पर निर्भर करता है कि उनके लिए दिन कैसा है, अगर वह कुछ रन बना लेंगे तो बाकी बातों का कोई मतलब नहीं रहेगा।' यह सीरीज कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए जैव सुरक्षित वातावरण में खेली जा रही है। इन दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच ओल्ड ट्रैफर्ड में ही 24 जुलाई से खेला जाएगा।

BCCI की नई योजना, इस बार यूएई में संभव है IPL July 14, 2020 at 11:49PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग () के आयोजन करने पर पूरा जोर लगा रहा है। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के हालात भले अभी काबू में नहीं हैं तो बोर्ड को अंदेशा है कि इन हालात में यह लीग विदेश में ही आयोजित की जा सकती है। ऐसे में बीसीसीआई अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों का नैशनल कैंप और इस लीग का आयोजन यूएई में करने की योजना बना रहा है। वैसे बोर्ड की पहली पसंद मुंबई था, लेकिन यहां कोविड- 19 के हालात काबू में नहीं देखकर यूएई को अपनी पसंद बनाया है। अंग्रेजी दैनिक 'द इंडियन एक्सप्रेस' में छपी एक खबर के मुताबिक बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों ने बताया है, 'पूरी उम्मीद है कि आईपीएल को यूएई में आयोजित किया जाएगा।' इस रिपोर्ट के मुताबित,'अगर मुंबई में नाटकीय ढंग से कोविड की स्थिति में बदलाव आता है, तो फिर अलग बात है। ऐसे में वहां पर नैशनल कैंप आयोजन करना भी बिल्कुल सही है। एक बार जब आईपीएल के लिए स्थान तय हो जाएगा, तो दूसरी चीजें पर काम जल्दी-जल्दी आगे बढ़ सकेगा।' बता दें इससे पहले अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बीसीसीआई के सामने यह ऑफर पेश किया था कि वह चाहे तो इस बार अपनी इस लीग का आयोजन उसके यहां कर सकता है। जून में इस संबंध में गल्फ न्यूज में यह खबर छपी। फिलहाल बीसीसीआई ने सितंबर और अक्टूबर में इस लीग के आयोजन की योजना बना ली है। क्योंकि इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप भी रद्द होता दिख रह है। हालांकि इस पर अंतिम फैसला आईसीसी की मीटिंग में ही होगा। 17 जुलाई को बीसीसीआई की अपेक्स काउंसिल की मीटिंग है, जिसमें इन मुद्दों को लेकर चर्चा की जाएगी। हालांकि यह भी तय है कि यूएई में कैंप आयोजित करना आसान नहीं होगा। क्योंकि बीसीसीआई खिलाड़ियों की फिटनेस जांचने के लिए छोटे कैंप का आयोजन चाहता है। लेकिन अगर आईपीएल तय होता है तो फिर इस लीग की फ्रैंचाइजियां भी चाहेंगी कि वे भी टूर्नमेंट से पहले अपने कैंप आयोजित करें।

टाइगर वुड्स का ब्लैक लाइव्स मैटर को समर्थन July 14, 2020 at 11:23PM

ओहियो पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 गोल्फर () ने ब्लैक लाइव्स मैटर () नाम के आंदोलन का समर्थन किया है। अमेरिका में अश्वेत शख्स जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत के बाद पूरे विश्व में इस आंदोलन ने जोर पकड़ लिया है। वुड्स ने कहा है कि समाज तभी आगे बढ़ता है जब लोग बदलाव की मांग करते हैं और इस समय पूरे विश्व में यही हो रहा है। डेली मेल ने वुड्स के हवाले से लिखा है, 'मुझे लगता है कि बदलाव शानदार है, तब तक जब तक हम किसी निर्दोष को सताएं नहीं, दुभार्ग्यवश ऐसा हुआ।' उन्होंने कहा, 'उम्मीद है कि आगे ऐसा नहीं होगा। आंदोलन और बदलाव से ही समाज आगे बढ़ता है। इसी तरह हम विकास करते है और आगे बढ़ते हैं।' उन्होंने कहा, 'उम्मीद है कि हम अब और निर्दोष लोगों की जिंदगी न खोएं क्योंकि हम अब सामाजिक तौर पर अच्छी स्थिति के लिए आगे बढ़ रहे हैं।' वुड्स गुरुवार से गोल्फ कोर्स पर वापसी कर रहे हैं। वह ओहियो में मैमोरियल टूर्नमेंट में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने आखिरी बार फरवरी में किसी टूर्नमेंट में हिस्सा लिया था। वुड्स को कोरोनावायरस के कारण काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। 15 बार के मेजर टूर्नमेंट विजेता अपने आस-पास प्रशंसकों के शोरगुल का आदि है, जो उनके हर शॉट पर उनकी हौसलअफजाई करते हैं, लेकिन कोरोनावायरस के कारण उन्हें प्रशंसक नहीं मिलेंगे। वुड्स ने कहा, 'ऐसा नहीं है कि हर कुछ अलग होगा, लेकिन हां, ऊर्जा अलग होगी। आप पट करेंगे, पार स्कोर करेंगे, बड़ा शॉट खेलेंगे, लेकिन आपकी हौसलअफजाई के लिए कोई नहीं होगा।'

रूट के लौटने से इंग्लैंड के हौसले बुलंद July 14, 2020 at 09:55PM

मैनचेस्टरकप्तान से बल्लेबाजी को मिली मजबूती के दम पर इंग्लैंड गुरुवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में सीरीज बराबर करने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगा लेकिन उसे वेस्टइंडीज से बेहद सतर्क रहना होगा जो अजेय बढ़त हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है। वेस्टइंडीज ने साउथैम्पटन में खेला गया पहला मैच चार विकेट से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई है। रूट अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण उस मैच में नहीं खेल पाए थे। इंग्लैंड को उनकी कमी खली और पहली पारी में उसकी टीम 204 रन पर आउट हो गई। वेस्टइंडीज ने 318 रन बनाकर 114 रन की बढ़त ली जो आखिर में निर्णायक साबित हुई। यह सीरीज कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए जैव सुरक्षित वातावरण में खेली जा रही है। इन दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच ओल्ड ट्रैफर्ड में ही 24 जुलाई से खेला जाएगा। वेस्टइंडीज को इंग्लैंड में 32 साल में पहली सीरीज जीतने के लिए इनमें से केवल एक मैच में जीत की जरूरत है। इंग्लैंड ने पिछली दस सीरीज में आठवीं बार पहला टेस्ट मैच गंवाया और यह कहा जा सकता है कि वह ऐसी परिस्थितियों में वापसी करने का आदी है। हाल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट गंवाने के बाद उसने शानदार वापसी करके 3-1 से जीत दर्ज की थी। रूट के लिए जो डेनली को अपना स्थान छोड़ना पड़ सकता है जिन्होंने पहले मैच में 18 और 29 रन की पारियां खेली थी। रूट की वापसी से इंग्लैंड के मध्यक्रम को मजबूती मिलने की संभावना है जिसमें जॉक क्राउली, ओली पोप और पहले मैच में कप्तानी का जिम्मा संभालने वाले ऑलराउंडर बेन स्टोक्स शामिल हैं। इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने हालांकि स्वीकार किया कि रूट पर थोड़ा दबाव होगा। उन्होंने कहा, ‘हम जो (रूट) से अच्छी पारियां देखने के लिये बेताब हैं लेकिन निश्चित तौर पर उस पर थोड़ा दबाव होगा। जॉक लगातार सुधार कर रहा है और उसने (साउथम्पटन में) जो पारी खेली उससे उसकी परिपक्वता झलकती है।’ इंग्लैंड ने पिछले मैच में अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को भी अंतिम एकादश में शामिल नहीं करने का विवादास्पद फैसला किया था। ब्रॉड ने इस पर सार्वजनिक तौर पर अपनी निराशा भी व्यक्त की थी। वह फिर से जेम्स एंडरसन के साथ नई गेंद का जिम्मा संभाल सकते हैं। ऐसे में मार्क वुड या जोफ्रा आर्चर में से किसी को बाहर बैठना होगा। इंग्लैंड के लिए विकेटकीपर जोस बटलर की अपनी दोनों भूमिकाओं में खराब फार्म चिंता का विषय है। उन्होंने पहली पारी में 35 रन बनाये लेकिन दूसरी पारी में नौ रन बनाकर आउट हो गये। यही नहीं उन्होंने जर्मेन ब्लैकवुड को दूसरी पारी में शुरू में जीवनदान दिया। ब्लैकवुड ने इसका फायदा उठाकर 95 रन की मैच विजेता पारी खेली। बटलर के हालांकि अंतिम एकादश में बने रहने की संभावना है। वेस्टइंडीज अपनी विजेता टीम के साथ ही दूसरे मैच में उतर सकता है। शाई होप की खराब फॉर्म उसके लिए चिंता का विषय हो सकता है जो लंबी पारी खेलने के अपने इरादों को पहले मैच में पूरा नहीं कर पाए थे। ब्लैकवुड ने हालांकि मुश्किल परिस्थितियों में बेहतरीन प्रदर्शन करके टीम को जीत दिलायी थी और इस बीच उन्हें रोस्टन चेस और विकेट शेन डोरिच का भी अच्छा साथ मिला था। ब्लैकवुड फिर से अच्छी पारी खेलने के लिये प्रतिबद्ध है और उन्हें विश्वास है कि इंग्लैंड की तमाम रणनीतियों के बावजूद वह दबाव में नहीं आएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘एक बार जब मैं क्रीज पर होता हूं तो वे दबाव में होते हैं, मैं नहीं।’’जैसन होल्डर ने पहले मैच में तेज गेंदबाज शैनोन गैब्रियल पर भरोसा दिखाया था जबकि उन्हें रिजर्व के तौर पर मुख्य टीम में रखा गया था। गैब्रियल कप्तान की उम्मीदों पर खरे उतरे और उन्होंने नौ विकेट लेकर मैन आफ द मैच हासिल किया था। लेकिन अगर वेस्टइंडीज को 32 साल बाद में इंग्लैंड में पहली सीरीज जीतनी है तो उसके बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा तथा क्रेग ब्रैथवेट, जॉन कैंपबेल, शमर ब्रूक्स, होप आदि को लंबी साझेदारियां निभानी होंगी। टीम इस प्रकार हैं : इंग्लैंड : (कप्तान), डोम सिबली, रोरी बर्न्स, जो रूट, जॉक क्रॉउली, बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डॉम बेस, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन, जो डेनली में से। वेस्टइंडीज (संभावित एकादश) : जैसन होल्डर (कप्तान) जॉन कैंपबेल, क्रेग ब्रैथवेट, शमर ब्रूक्स, शाई होप, रोस्टन चेस, जर्मेन ब्लैकवुड, शेन डोरिच (विकेटकीपर), अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, शैनोन गेब्रियल।

'मेरी और चहल की हर प्रॉब्लम का हल हैं धोनी' July 14, 2020 at 09:51PM

अमित कुमार, नई दिल्ली इस बात में किसी को कोई संदेह नहीं कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान () भारतीय टीम के सबसे ज्यादा प्रेरित करने वाले कप्तान रहे हैं। धोनी अब भले ही कप्तान न हों लेकिन युवाओं को मेंटॉर सीखाते में वह अभी भी ऐक्टिव हैं। जब धोनी ने सीमित ओवरों की कप्तानी छोड़ी थी और फिर विराट कोहली को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई थी, तो उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, 'आप हमेशा मेरे कप्तान रहोगे।' हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया ने हाल ही में युवा लेग स्पिनर () के साथ एक इंटरव्यू किया। इस इंटरव्यू में चहल ने धोनी की खूबियों पर बात करते हुए उन्हें 'प्रॉबलम सॉल्वर' (समस्या को हल करने वाला) बताया। चहल ने बताया कि मेरे पास ऐसे ढेरों उदाहरण हैं, जब मैच के दौरान उन्होंने हमें सही बोलिंग करने की बात बताई और हमें विकेट हासिल हुए। भारत ने एमएस धोनी के रूप में सर्वश्रेष्ठ और महान खिलाड़ी दिया है। उन्होंने मेरी और कुलदीप की कई मैचों के दौरान मदद की है। कभी-कभी बल्लेबाज मेरे खिलाफ बाउंड्री मार रहे होते हैं और फिर वह (धोनी) मेरे पास आते हैं और मेरे कंधे पर हाथ रखकर मुझे कहते हैं 'इसको गुगली डाल, ये नहीं खेल पाएगा।' उनके द्वारा मिलने वाली टिप्स टीम के बहुत काम आती हैं। इस लेग स्पिनर ने बताया, 'ऐसा कई बार हुआ है। साउथ अफ्रीका ही ले लीजिए, जहां मैंने पहली बार 5 विकेट हासिल किए। जेपी ड्यूमनी उस समय बैटिंग कर रहे थे। मैं उन्हें आउट करना चाहता था। माही भाई आए और उन्होंने कहा, 'इसको सीधा स्टंप टू स्टंप डाल।' वह वापस स्टंप्स पर गए और उन्होंने वहां से फिर चिल्ला कर कहा, 'तिल्ली, इसको डंडे पे ही रखना।' मैंने उनकी बात मानी और ड्यूमनी ने स्वीप करने की कोशिश की और वह LBW आउट हो गए।' चहल ने भारत के लिए 52 वनडे और 42 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं।

भारत की एक और सीरीज पर गिरेगी कोविड की गाज! July 14, 2020 at 08:45PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम की इंग्लैंड के खिलाफ () सितंबर में होने वाली छह मैचों की सीमित ओवरों ( ODI series) की घरेलू सीरीज और न्यूजीलैंड ए टीम का अगले महीने का दौरा कोविड-19 महामारी को देखते हुए स्थगित होना तय है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने अभी इस संबंध में औपचारिक घोषणा नहीं की है लेकिन जल्द ही ऐसा होने की संभावना है। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘इंग्लैंड को सितंबर के आखिर में छह मैच (तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय) खेलने थे। निश्चित तौर पर वर्तमान परिस्थितियों में इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर नहीं आ सकती है।’ बीसीसीआई (bcci) की शीर्ष परिषद की शुक्रवार को बैठक होगी जिसमें भारत के भविष्य के दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) चर्चा का मुख्य विषय होगा। अधिकारी ने कहा, ‘लेकिन मुझे लगता है कि एफटीपी मामले पर चर्चा के बाद औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी क्योंकि यह शुक्रवार को होने वाली शीर्ष परिषद के एजेंडा का हिस्सा है। न्यूजीलैंड ‘ए’ को अगस्त में भारत दौरे पर आना है और उसके भी आने की संभावना नहीं है।' ब्रिटिश मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड की टीम यह सीरीज खेलने के लिए अगले साल सितंबर में भारत दौरे पर आ सकती है। भारत में कोविड-19 के अभी तक नौ लाख से अधिक मामले सामने आए हैं और मृतकों की संख्या 25,000 तक पहुंचने वाली है। भारत में अगर सितंबर तक स्थिति सुधर भी जाती है तब भी इंग्लैंड के आने की संभावना नहीं है। अधिकारी ने कहा, ‘हमारे (बीसीसीआई) अध्यक्ष (सौरव गांगुली) ने हाल में साक्षात्कार में कहा था कि अगर परिस्थितियां अनुकूल रहीं तो वे अगस्त में शिविर के आयोजन की योजना बना रहे हैं। यह तो हर कोई जानता है कि ऐसी परिस्थितियों में कोई मैच आयोजित नहीं किया जा सकता है।’ सितंबर के आखिर में इंग्लैंड दौरा और ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप का स्थगित होना तय है ऐसे में इस दौरान भारत या विदेश में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन किया जा सकता है। भारतीय क्रिकेट टीम आखिरी बार मार्च में मैदान पर उतरी थी लेकिन तब भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज महामारी के कारण बीच में ही रद्द कर दी गई थी।

मुश्किल हालात में कोहली से ज्यादा केन भरोसा: टर्नर July 14, 2020 at 09:01PM

नई दिल्ली वर्ल्ड क्रिकेट में और दो ऐसे बड़े नाम हैं, जिनसे विश्व क्रिकेट प्रभावित होती है। दोनों ही खिलाड़ी बड़े बल्लेबाज होने के साथ-साथ अपनी-अपनी टीम के कप्तान भी हैं। न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज से जब इन दोनों खिलाड़ियों में से किसी एक को चुनने के लिए कहा गया, तो उन्होंने केन विलियमसन को चुना। टर्नर ने कहा, 'जिन परिस्थितियों में वे दोनों खेलते हुए बड़े हुए और उन दोनों का व्यक्तित्व भी अलग है। ऐसे में जब भी मुश्किल हालात में बैटिंग की बात होगी तो मैं केन विलियमसन को विराट कोहली से ज्यादा तवज्जो दूंगा।' इसके साथ उन्होंने कहा, 'लेकिन यह (विराट) भारतीय कप्तान अच्छी बैटिंग पर पिचों पर उनसे (विलियमसन) से बेहतर साबित होगा क्योंकि ऐसे माहौल में हावी होकर खेलने की उनकी स्वभाविक क्षतमा है।' विराट कोहली के आक्रामक स्वभाव पर बात करते हुए इस पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने कहा, 'भले ही विराट कोहली विलियमसन की अपेक्षा ज्यादा आक्रामक और जुझारू हैं लेकिन इसके यह मायने बिल्कुल नहीं हैं कि इनमें से कोई भी जीत के प्रति कम दृढ़ है।' उन्होंने टेलिग्राफ से बात करते हुए कहा, 'इन दोनों प्रतिभाशाली बल्लेबाजों के स्वभाव उनकी खेलनी को माहौल के लिहाज से डिवेलप हुआ है।' उन्होंने कहा, 'जब कोहली अपना विकास कर रहे थे इस दौरान सीम पिचों पर जहां बॉल लंबे समय तक मूव करता है, वहां खेलने का मौका बहुत कम मिला। वहीं विलियसन ने ज्यादातर ऐसी ही पिचों पर अपनी क्रिकेट खेली।' उन्होंने कहा, 'इसी तरह जिन पिचों पर बॉल टर्न करता है विराट वहां बेहतर खेलने के आदी हैं। इन हालात में जब तेज बोलरों के लिए सीम और स्विंग का चांस नहीं बचता तो विराट ऐसे बोलिंग अटैक के सामने आक्रामक होकर खेलते हैं।' उन्होंने कहा, 'मैं बस यही कहना चाहता हूं कि जब बैटिंग के लिए परिस्थितियां मुश्किल होंगी, तो विराट से ज्यादा विलियमसन पर भरोसा करूंगा'

पाटिल ने लगाया था गावसकर पर जुर्माना, उल्टा पड़ा था दांव July 14, 2020 at 09:37PM

नई दिल्ली पूर्व भारतीय कप्तान ने एक मजेदार वाकये का जिक्र किया है जब संदीप पाटिल ने उन पर टाई न पहनने पर जुर्माना लगाने का प्रयास किया था। उन्होंने यह भी बताया किस तरह उन्होंने बाजी पलटते हुए उल्टा संदीप पाटिल को ही जुर्माना देने पर मजबूर किया था। गासवकर ने भारतीय क्रिकेट के कुछ मजेदार किस्से सुनाते हुए इस वाकये का जिक्र किया। गावसकर गौरव कपूर के साथ 22 यार्नस पॉडकास्ट में बात कर रहे थे। जब गासवकर टीम के कप्तान थे तो उन्होंने टीम के सदस्यों के बीच आपसी तालमेल बढ़ाने के लिए संडे क्लब की शुरुआत की थी। टीम के एक सदस्य को क्लब का चेयरमैन बनाया जाता था। वह उस दिन का ड्रेस कोड तय करता था। उन्होंने बताया कि जब संदीप पाटिल को क्लब का चेयरमैन बनाया गया तो उन्होंने अजीब सा ड्रेस कोड तय किया। उन्होंने कहा, 'जब संदीप पाटिल चेयरमैन थे, वह इस तरह के मजेदार क्लब के लिए परफेक्ट थे। वह काफी मस्ती करते थे। उन्होंने एक ऐसी यूनिफॉर्म तय की जो काफी मजेदार थी। इसमें बालों की मांग बीच में से निकालना भी शामिल थी।' गावसकर ने कहा, 'अगर मुझे अच्छी तरह याद है तो आपको अपने बाएं हाथ में काली और दाएं हाथ में सफेद जुराब पहनकर आनी थी। ध्यान रखिये, पैरों में नहीं हाथों में। आपको शर्ट पीछे की ओर बंद करके आना होता था या फिर बिना शर्ट के ही पार्टी में आना होता था।' गावसकर को यह तरीका हालांकि थोड़ा अजीब लगता था लेकिन उनका यह भी मानना था कि इससे युवा खिलाड़ियों को सीनियर खिलाड़ियों के साथ घुलने-मिलने का मौक मिलता था। जब पाटिल ने किया गावसकर पर जुर्माना लगाने का फैसला किया गावसकर ने याद करते हुए कहा कि संडे क्लब के चेयरमैन को ड्रेस कोड का पालन करने वाले खिलाड़ी पर जुर्माना लगाने का अधिकार था। हालांकि अन्य खिलाड़ी अगर सहमत न हों तो यह फैसला बदला जा सकता था। ऐसी ही एक मीटिंग में पाटिल ने गावसकर पर ड्रेस कोड न मानने पर जुर्माना लगाया था। गावसकर ने कहा, 'मुझे याद है कि पाटिल ने टाई पहनने का आदेश दिया। इसमें आपको शर्ट पहनने की इजाजत नहीं थी। साथ ही आपको बीच से मांग निकालनी थी और लिपस्टिक या ऐसा ही कुछ लगाकर आना था। पाटिल ने मुझसे पूछा कि मेरी टाई कहा हैं। मैंने कहा कि मैंने टाई पहनी है समस्या क्या है।' गावसकर ने बताया कि उन्होंने टाई कमर पर बांध रखी थी। उन्होंने पाटिल से कहा कि तुमने टाई कहां पहननी है यह साफ नहीं किया है। बस पहनने के लिए कहा था। गावसकर ने कहा, 'पाटिल ने मुझ पर यह कहकर फाइन लगाया, 'सुनील गावसकर ने सही तरीके से ड्रेस कोड का पालन नहीं किया है, उन्होने टाई नहीं पहनी है तो उन पर जुर्माना लगना चाहिए।' मैंने उनसे कहा कि जुर्माना कैसा मैंने शॉर्टस के नीचे टाई बांध रखी है। मैंने उनसे कहा कि तुमने कभी साफ नहीं किया कि टाई गले में ही पहननी है।' गावसकर ने बताया कि उन्होंने कैसे संदीप पाटिल के खिलाफ पासा पलट दिया। उन्होंने कहा कि फिर मैंने बाकी खिलाड़ियों से इस बारे में राय ली। और सबने मेरा साथ दिया और आखिर में चेयरमैन पर ही जुर्माना लग गया।

वेस्टइंडीज से हार के बावजूद इंग्लैंड की टीम मजबूत : शान मसूद July 14, 2020 at 07:30PM

कराची पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज (Shan Masood) इंग्लैंड की वेस्टइंडीज (England vs West Indies) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में चार विकेट से हार को खास तवज्जो नहीं देना चाहते हैं क्योंकि उनका मानना है कि एक मैच में हार से कोई टीम कमजोर नहीं हो जाती है। इंग्लैंड साउथैम्पटन (Southampton Test) में रविवार को पहले टेस्ट मैच में चार विकेट से हार गया था। यह कोरोना वायरस महामारी (Covid-19 Pandemic) फैलने के बाद पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच था। मसूद ने कहा, ‘यह लगभग तीन महीने बाद पहला प्रतिस्पर्धी मैच था और घरेलू टीम पर इसका असर दिखा। लेकिन मुझे लगता है कि उसके (इंग्लैंड) पास बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। जब जो रूट की कप्तान के रूप में वापसी होगी तो बल्लेबाजी को अधिक स्थिरता मिलेगी।’ पाकिस्तान की टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए अभी इंग्लैंड में है। इन दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट पांच अगस्त से शुरू होगा। तीस वर्षीय मसूद ने कहा कि यह सोचना गलती होगी कि इंग्लैंड की टीम कमजोर है क्योंकि वह वेस्टइंडीज (West Indies) से हार गई है और पाकिस्तान (England vs Paksitan) भी उसे हरा सकता है। उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड की टीम काफी अनुभवी और मजबूत है। उनकी शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी भी कमजोर नहीं है जैसा कि कुछ लोग मानते हैं। यह नहीं भूलना चाहिए कि इंग्लैंड ने जब दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीती थी तो इन्हीं बल्लेबाजों ने रन बनाए थे।’ मसूद आगामी टेस्ट सीरीज में को ही एकमात्र खतरा नहीं मानते। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी बल्लेबाजों की इंग्लैंड के हर गेंदबाज के सामने परीक्षा होगी। इस सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘इंग्लैंड के पास कई अच्छे तेज गेंदबाज है। सलामी बल्लेबाज होने के कारण केवल आर्चर ही चिंता का विषय नहीं है, उसके अन्य गेंदबाज भी घरेलू परिस्थितियों में गंभीर चुनौती पेश करेंगे।’ मसूद ने पूर्व टेस्ट कप्तान यूनिस खान को बल्लेबाजी कोच के रूप में नियुक्त करने का भी स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मुख्य कोच मिसबाह उल हक, बल्लेबाजी कोच यूनिस खान, गेंदबाजी कोच वकार यूनिस और स्पिन गेंदबाजी कोच मुश्ताक अहमद सभी खिलाड़ियों के साथ अलग अलग काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘अच्छी बात यह है कि तीन महीने तक अलग-थलग रहने के बाद हम क्रिकेट खेलने के लिए वापसी कर रहे हैं। हमें बेहतरीन सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं जहां हमारा स्वास्थ्य सर्वोपरि है।’