Thursday, December 19, 2019

जानें, क्यों धोनी की टीम ने खेला चावला पर बड़ा दांव December 19, 2019 at 09:21PM

कोलकाताचेन्नै सुपर किंग्स (CSK) के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने गुरुवार को कहा कि उनकी आईपीएल टीम ने को लेने के लिए इसलिए आखिर तक मोर्चा संभाले रखा, क्योंकि उनके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से बहुत अच्छे संबंध हैं। इसके अलावा वह अच्छे स्पिनर भी हैं। बता दें कि चावला को चेन्नै सुपर किंग्स ने 6.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम से जोड़ा। फ्लेमिंग ने कहा कि यह सोचा समझा फैसला है, क्योंकि चेन्नै में चेपक का विकेट धीमा है। उन्होंने कहा, ‘हमने उनके लिए मोर्चा संभाले रखा और निश्चित तौर पर कप्तान के उनके साथ बहुत अच्छे संबंध हैं। वह साबित कर चुका है कि वह बेहतरीन लेग स्पिनर हैं। वह कर्ण शर्मा से भिन्न तरह के गेंदबाज है।’ देखें- धोनी से बेहतर कप्तान कोई नहीं दूसरी ओर, पीयूष चावला ने कहा चेन्नै सुपर किंग्स से बेहतर कोई टीम और महेंद्र सिंह धोनी से बेहतर कोई कप्तान नहीं हो सकता। चावला लंबे समय के कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में थे लेकिन पिछले महीने फ्रैंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था। उन्होंने कहा, ‘एक खिलाड़ी के तौर पर आप हमेशा एक अच्छी टीम के साथ रहना चाहते हैं, एक अच्छे कप्तान के नेतृत्व में खेलना चाहते है। इस मामले में आपके पास चेन्नै से बेहतर टीम और माही भाई (धोनी) से बेहतर कप्तान नहीं हो सकता। मैं इससे ज्यादा से बारे में नहीं सोच सकता था।’ चावला को टीम में खेलने के लिए करना होगा संघर्ष बता दें कि चेन्नै की टीम में हरभजन सिंह, इमरान ताहिर और रविंद्र जडेजा जैसे स्पिनरों की मौजूदगी में चावला को अंतिम 11 में जगह बनाने के लिए संघर्ष करना होगा। उल्लेखनीय है कि चावला 2007 में टी20 विश्व कप और 2011 में एकदिवसीय विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे। उन्होंने भारत के लिए तीन टेस्ट, 25 वनडे और सात टी20 खेले है। उन्होंने दिसंबर 2012 में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था।

नीलामी में दो बार पुकारा गया मुनरो समेत छह खिलाड़ियों का नाम, फिर भी किसी ने नहीं खरीदा December 19, 2019 at 09:39PM

खेल डेस्क. आईपीएल के 13वें सीजन यानी IPL 2020 के लिए गुरुवार (19 दिसंबर) को कोलकाता में खिलाड़ियों की नीलामी हुई। ऑक्शन में शामिल कुल 338 खिलाड़ियों में से 62 खिलाड़ी बिके, जिनमें पैट कमिंस को सबसे ज्यादा राशि मिली। इन खिलाड़ियों में ज्यादातर ऐसे रहे जिनका नाम नीलामी के लिए सिर्फ एकही बार पुकारा गया और वे हाथोंहाथबिक गए, इनमें से कुछ को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजियों के बीच होड़ भी मच गई। हालांकि छह खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिनका नाम नीलामी में दो बार पुकारा गया, लेकिन इसके बाद भी उन्हें किसी ने नहीं खरीदा। ऐसे खिलाड़ियों में न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो और कोलिन डीग्रैंडहोम जैसे क्रिकेटर भी शामिल हैं।

1. कोलिन मुनरो (बेस प्राइज- 1 करोड़ रु)

न्यूजीलैंड के 32 साल के इस क्रिकेटर का नाम ऑक्शन में दो बार पुकारा गया। लेकिन किसी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा। मुनरो ने अपने आईपीएल करियर में कुल तीन सीजन (2016, 2018 और 2019) खेले। जिसके 13 मैचों में उन्होंने 14.75 की औसत से कुल 177 रन बनाए। वे कोलकाता और दिल्ली की टीम में शामिल रह चुके हैं।

न्यूजीलैंड के क्रिकेटर कॉलिन डीग्रैंडहोम(फाइल फोटो)

2. कॉलिन डीग्रैंडहोम (बेस प्राइज- 75 लाख रु)

न्यूजीलैंड के एक और क्रिकेटर डीग्रैंडहोम का नाम भी नीलामी में दो बार पुकारा गया, लेकिन उन्हें भी कोई खरीदार नहीं मिला। 33 साल के इस क्रिकेटर ने अपने आईपीएल करियर में तीन सीजन में खेले। जिसके 25 मैचों में उन्होंने 18.93 की औसत से कुल 303 रन बनाए, साथ ही 6 विकेट भी लिए। वे बेंगलुरु और कोलकाता में शामिल रह चुके हैं।

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर बेन कटिंग (फाइल फोटो)

3. बेन कटिंग (बेस प्राइज- 75 लाख रु)

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बेन कटिंग को खरीदने में भी किसी फ्रेंचाइजी ने रुचि नहीं दिखाई। 33 साल के कटिंग कोआईपीएल के पांच सीजन (2014, 2016, 2017, 2018 और 2019) खेलने का अनुभव है। इस दौरान वे राजस्थान, हैदराबाद और मुंबई की फ्रेंचाइजी में शामिल रहे। पिछला सीजन उन्होंने मुंबई की ओर से खेला था। अपने आईपीएल करियर में उन्होंने 21 मैचों में 21.63 के एवरेज से 238 रन बनाए, साथ ही 10 विकेट भी लिए।

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड (फाइल फोटो)

4. मार्क वुड (बेस प्राइज- 50 लाख रु)

इंग्लैंड के 30 साल के इस गेंदबाज का नाम भी नीलामी में दो बार पुकारा गया। लेकिन उन्हें भी किसी ने नहीं खरीदा। इससे पहले आईपीएल 2018 में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 1.5 करोड़ रुपए में खरीदा था। लेकिन उस सीजन में भी उन्हें सिर्फ एक मैच खेलने का मौका ही मिला था। उसमें भी वे कोई विकेट नहीं ले सके थे।

कर्नाटक के रोहन कदम।

5.रोहन कदम (बेस प्राइज- 20 लाख रु)

घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक की ओर से खेलने वाले 25 साल के इस क्रिकेटर का नाम भी नीलामी में दो बार लिया गया। रोहन अनकैप्ड क्रिकेटर हैं जिन्हें कुल 20 टी20 मैचों का अनुभव है। जिसमें उन्होंने 49.62 की औसत से कुल 794 रन बनाए हैं।

तमिलनाडु के क्रिकेटर शाहरुख खान (फाइल फोटो)

6. शाहरुख खान (बेस प्राइज- 20 लाख रु)

तमिलनाडु की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले 24 साल के शाहरुख खान को भी कोई खरीदार नहीं मिला। इस बल्लेबाज ने अपने करियर में 23 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 13.66 की औसत से कुल 205 रन बनाए हैं। इसके अलावा दो विकेट भी उनके खाते में हैं। ये भी अनकैप्ड क्रिकेटर हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो (फाइल फोटो)

IPL: कभी गोलगप्पे बेचे थे, अब बना करोड़पति December 19, 2019 at 08:54PM

भाविन पंड्या, मुंबईक्रिकेट क्लब के टेंट में रातें बिताने से लेकर खर्च चलाने के लिए गोलगप्पे तक बेच चुके यशस्वी जायसवाल को अपने जन्मदिन का गिफ्ट 9 दिन पहले ही मिल गया। 28 दिसंबर को 18 बरस के होने जा रहे मुंबई के इस बल्लेबाज को आईपीएल नीलामी में ने 2.4 करोड़ रुपये में खरीदा। यूपी के भदोही से ताल्लुक रखने वाले यशस्वी इस साल अक्टूबर में तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने विजय हजारे ट्रोफी वनडे टूर्नमेंट के मैच में झारखंड के खिलाफ 154 बॉल में 203 रन की तूफानी पारी खेली थी। इसके साथ ही वह लिस्ट ए वनडे मैचों में डबल सेंचुरी बनाने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। गुरुवार को जब यशस्वी पर बोली लग रही थी तब वह प्रैक्टिस कर रहे थे। ऑक्शन में करोड़पति बनने की खबर उन्हें कोच ज्वाला सिंह से लगी। NBT से खास बातचीत में यशस्वी ने कहा, 'अभी मेरे दिमाग में आईपीएल है ही नहीं। मेरा पूरा ध्यान अगले अंडर-19 वर्ल्ड कप में बढ़िया प्रदर्शन करने पर है ताकि भारत को चैंपियन बना सकूं।' देखें- वॉर्न से सीखने की ललक राजस्थान टीम से जुड़ने के बारे में यशस्वी ने कहा कि इस टीम में कई वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं। उनके सीखकर वह अपनी बैटिंग और बोलिंग में और सुधार लाना चाहेंगे। महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न लंबे समय से राजस्थान टीम के साथ अलग-अलग भूमिकाओं में जुड़े रहे हैं। यशस्वी खुद लेग स्पिनर हैं और अब उन्हें वॉर्न से मिलने और सीखने का इंतजार है। उन्होंने कहा कि वह उनसे अपनी बोलिंग को धारदार बनाने के लिए टिप्स लेंगे। नए लेवल पर ले जाना होगा खेल यशस्वी के कोच ज्वाला सिंह ने कहा, 'राजस्थान टीम हमेशा से ही युवा खिलाड़ियों को मौके देती रही है। मुझे उम्मीद थी कि इस बार आईपीएल में कोई न कोई टीम यशस्वी को पिक करेगी क्योंकि उनका पिछले एक साल में प्रदर्शन बेहतरीन रहा है।' ज्वाला मानते हैं कि अब यशस्वी को अपने खेल के स्तर को नए लेवल पर ले जाना होगा। उन्होंने कहा कि चूंकि अब यशस्वी को आईपीएल जैसी ग्लोबल लीग में खेलना है जहां दुनियाभर के बड़े स्टार प्लेयर्स खेलते हैं तो उनके बीच अपनी छाप छोड़ने के लिए उसे अपनी बैटिंग, बोलिंग और फील्डिंग, तीनों पर ही बहुत ज्यादा मेहनत करनी होगी।

बेस प्राइस से 16 गुना ज्यादा कीमत में बिके हेटमायर खुशी में नाचे, फ्रेंचाइजी दिल्ली ने वीडियो शेयर किया December 19, 2019 at 08:14PM

खेल डेस्क. वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शिमरॉन हेटमायर (22) का खुशी में नाचते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आईपीएल की नीलामी में गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स ने हेटमायर को बेस प्राइस 50 लाख से करीब 16 गुना ज्यादा कीमत 7.75 करोड़ रुपए में खरीदा। इसके बाद फ्रेंचाइजी दिल्ली ने हेटमायर का वीडियो शेयर किया।

फ्रेंचाइजी ने पोस्ट में लिखा, ‘‘हाय शिमरॉन, आपका दिल्ली कैपिटल्स टीम में स्वागत है। क्या आप हमारे प्रशंसकों के लिए एक मैसेज शेयर कर सकते हैं क्या?’’

हेटमायर ने भारत के खिलाफ शतकीय पारी खेली

हेटमायर को पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 5 करोड़ में खरीदा था। तब वे विराट कोहली की कप्तानी में ज्यादा सफल नहीं हो सके थे। पिछले सीजन में हेटमायर ने 5 मैच 90 रन बनाए थे। हाल ही में हेटमायर ने भारत के खिलाफ चेन्नई वनडे में 106 गेंद पर 139 रन की पारी खेली थी। इस मैच के विंडीज ने 8 विकेट से जीता था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वेस्टइंडीज के शिमरॉन हेटमायर ने भारत के खिलाफ चेन्नई वनडे में 106 गेंद पर 139 रन की पारी खेली थी।

IPL: जानें, ऑक्शन के बाद किस टीम में कौन December 19, 2019 at 06:27PM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए नीलामी गुरुवार को हुई। इसके बाद 2020 संस्करण के लिए टीमें साफ हो गई हैं। नीलामी में सभी टीमों ने अपनी जरूरत के अनुसार बोली लगाई और प्लेयर्स को अपने से जोड़ा। आइए जानें, नए संस्करण में कौन-सा खिलाड़ी किस फ्रैंचाइजी के लिए खेलेगा... () रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डि कॉक, कायरन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, जयंत यादव, आदित्य तारे, इशान किशन, राहुल चाहर, अनमोलप्रीत सिंह, सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पंड्या, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह, मिशेल मैकलेनगन, प्रिंस बलवंत राय, दिग्विजय देशमुख, मोहसिन खान, सौरभ तिवारी, नाथन कूल्टर-नाइल, क्रिस लिन, शेरफन रदरफर्ड, धवल कुलकर्णी, ट्रेंट बोल्ट। एमएस धोनी (कप्तान), शार्दुल ठाकुर, केएम आसिफ, दीपक चाहर, इमरान ताहिर, कर्ण शर्मा, हरभजन सिंह, एन. जगदीशन, मोनू कुमार, मिशेल सैंटनर, रविंद्र जडेजा, लुंगी नगिडी, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, रुतुराज गायकवाड़, मुरली विजय, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, शेन वॉटसन, पीयूष चावला, जोश हेजलवुड, सैम करन, आर साई किशोर। लोकेश राहुल (कप्तान), करुण नायर, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, शेल्डन कॉटरेल, ग्लेन मैक्सवेल, कृष्णाप्पा गौतम, सरफराज खान, निकोलस पूरन, मुर्गन अश्विन, मुजीब-उर-रहमान, मनदीप सिंह, हरप्रीत बरार, हार्डुस विलजॉन, दर्शन नालकंडे, क्रिस गेल, अक्षदीप सिंह, सिमरन सिंह, तजिंदर सिंह, क्रिस जॉर्डन, जेम्स नीशम, रवि बिश्नोई, ईशान पोरेल, दीपक हूडा, जगदीश सुचित। श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी साव, ऋषभ पंत, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, शिमरॉन हेटमायर, ललित यादव, मार्कस स्टॉयनिस, तुषार देशपांडे, मोहित शर्मा, एलेक्स कैरी, क्रिस वोक्स, जेसन रॉय, हर्षल पटेल, अक्षर पटेल, कीमो पॉल, कगिसो रबाडा, आवेश खान, अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा, संदीप लामिछाने। शुभमन गिल, कुलदीप यादव, सुनील नरेन, आंद्रे रसल, दिनेश कार्तिक (कप्तान), रिंकू सिंह, सिद्धेश लाड, प्रसिद्ध कृष्णा, शिवम मावी, कमलेश नगरकोटी, हैरी गर्नी, संदीप वॉरियर, नीतीश राणा, लॉकी फर्ग्युसन, निखिल नाइक, प्रवीण तांबे, टॉम बैंटन, क्रिस ग्रीन, एम. सिद्धार्थ, वरुण चक्रवर्ती, राहुल त्रिपाठी, पैट कमिंस, इयॉन मॉर्गन। स्टीव स्मिथ (कप्तान), बेन स्टोक्स, वरुण एरोन, श्रेयस गोपाल, शाशांक सिंह, संजू सैमसन, रियान पराग, मनन वोहरा, महिपाल लोमरोर, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, अंकित राजपूत, टॉम करन, एंड्र्यू टाई, अनिरुद्ध जोशी, ओशाने थॉमस, डेविड मिलर, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह, अनुज रावत, यशस्वी जायसवाल, जयदेव उनादकत, रॉबिन उथप्पा। विराट कोहली(कप्तान), नवदीप सैनी, वॉशिंग्टन सुंदर, शिवम दुबे, देवदत्त पडिक्कल, गुरकीरत सिंह मान, उमेश यादव, पवन नेगी, मोहम्मद सिराज, पृथ्वी पटेल, एबी डिविलियर्स, युजवेंद्र चहल, मोईन अली, इसरु उडाना, शाहबाज अहमद, डेल स्टेन, पवन देशपांडे, केन रिचर्डसन, जोश फिलिप, क्रिस मॉरिस, आरोन फिंच। केन विलियम्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, डेविड वॉर्नर, बिली स्टानलेक, भुवनेश्वर कुमार, मनीष पांडे, ऋद्धिमान साहा, विजय शंकर, टी. नटराजन, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल, श्रीवत्स गोस्वामी, शहबाज नदीम, संदीप शर्मा, राशिद खान, मोहम्मद नबी, बासिल थम्पी, अभिषेक शर्मा, संजय यादव, अब्दुल समाद, फैबिएन एलन, संदीप बवानका, मिशेल मार्श, प्रियम गर्ग, विराट सिंह।

राहुल पंजाब टीम की कप्तानी करेंगे, कुंबले बोले- यह रोल उनके करियर में मदद करेगा December 19, 2019 at 06:04PM

खेल डेस्क. सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल इस बार आईपीएल के 13वें सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी करेंगे। टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट अनिल कुंबले ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह राहुल के करियर का सही समय है। यह कप्तानी का रोल वाकई उनकी मदद करेगा। इसके बाद राहुल ने भी एक वीडियो पोस्ट कर इस पर खुशी जाहिर की है। बीते दो सीजन में रविचंद्रन अश्विन ने पंजाब की कप्तानी की थी। वे इस बार दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे।

राहुल ने कहा, ‘‘मैं प्रशंसकों, कोच, फ्रेंचाइजी का यह जिम्मेदारी देने के लिए धन्यवाद करता हूं। प्रशंसकों और टीम ने मुझे जो प्यार और समर्थन दिया है उसके लिए मैं उनका आभारी हूं। नीलामी में हमारा दिन अच्छा रहा, हमें जो खिलाड़ी चाहिए थे हमने वे खरीद लिए। आईपीएल के शुरू होने का इंतजार।’’

राहुल पिछले सीजन में रन के मामले में दूसरे नंबर पर थे

पिछले सीजन में राहुल सबसे ज्यादा रन के मामले में दूसरे नंबर पर रहे थे। उन्होंने 14 मैच में 53.90 की औसत से 593 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 6 अर्धशतक लगाए। सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वॉर्नर 12 मैच में 692 रन के साथ शीर्ष पर थे। उन्होंने एक शतक और 8 अर्धशतक लगाए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पिछले सीजन में लोकेश राहुल 14 मैच में 593 रन के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे।

रोनाल्डो ने 2.56 मीटर जंप कर हेडर से गोल किया, 1.5 सेकंड हवा में रहे; युवेंट्स ने सेंपडोरिया को 2-1 से हराया December 19, 2019 at 05:47PM

खेल डेस्क. क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने बुधवार रात कुछ ऐसा किया, जो आमतौर पर एनबीए में देखने को मिलता है। उन्होंने जमीन से 2.56 मीटर ऊपर जंप कर हेडर से गोल किया। रोनाल्डो 1.5 सेकंड हवा में रहे। ऐसा अक्सर बास्केटबॉल में देखने को मिलता है। रोनाल्डो जब हवा में थे तब उनकी कमर विरोधी टीम के डिफेंडर के सिर तक थी। 34 साल के रोनाल्डो ने एलेक्स सेंड्रो के पास पर गोल किया। रोनाल्डो ने 45वें मिनट में गोल किया। युवेंटस के लिए एक अन्य गोल पाउलो डायबाला ने 19वें मिनट में किया। इटैलियन फुटबॉल लीग सीरी ए के मैच में युवेंटस ने सेंपडोरिया को 2-1 से हराया।

मैनचेस्टर सिटी ने ऑक्सफोर्ड यूनाइटेड को हराया
लीग कप के सेमीफाइनल में मैनचेस्टर सिटी और मैनचेस्टर यूनाइटेड की टीमें भिड़ेंगी। डिफेंडिंग चैम्पियन मैनचेस्टर सिटी ने ऑक्सफोर्ड यूनाइटेड को 3-1 से हराया। सिटी की ओर से जोआओ केनसेलो ने 22वें और रहीम स्टर्लिंग ने 50वें, 70वें मिनट में गोल किए। वहीं, मैनचेस्टर यूनाइटेड ने कोलचेस्टर को 3-0 से मात दी। मार्कस रेसफोर्ड ने 51वें और एंथोनी मार्शल ने 61वें मिनट में गोल किए। सिटी और यूनाइटेड इससे पहले 2010 में आमने-सामने हुईं थीं। तब यूनाइटेड 4-3 से जीता था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
34 साल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एलेक्स सेंड्रो के पास पर गोल किया।

IPL ऑक्शन: कंगारू छाए, भारतीयों में पीयूष नं-वन December 19, 2019 at 05:02PM

कोलकाताइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2020 सत्र के लिए नीलामी हो चुकी है। कोलकाता में गुरुवार को हुए इस ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का बोलबाला रहा। 5 सबसे महंगे खिलाड़ियों में 3 खिलाड़ी कंगारू ही रहे। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के दबदबे के बीच तेज गेंदबाज पैट कमिंस सबसे अधिक कीमत पर बिकने वाले विदेशी खिलाड़ी बने। 2 बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन पर 15.50 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम से जोड़ा, जबकि मैक्सवेल दूसरे सबसे महंगे रहे। बता दें कि मैक्सी और कमिंस दोनों ने आईपीएल के पिछले सत्र से नाम वापस ले लिया था। (पढ़ें- ) 1. कमिंस पर रेकॉर्ड बोली, सबसे महंगे कमिंस के टीम के साथ जोड़ने के लिए लिए दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होड़ दिखी, लेकिन उनकी बोली प्रक्रिया में शामिल होने के बाद केकेआर ने सबसे अधिक 15.50 करोड़ रुपये की बोली लगाई। कमिंस ने आईपीएल के 25 मैचों में अब तक 32 विकेट लिए है जहां उन्होंने प्रति ओवर लगभग छह रन दिए थे। कमिंस ने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी के मामले में बेन स्टोक्स का रेकॉर्ड तोड़ा, जिन्हें राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स ने 2017 में 14.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। 2. मैक्सवेल को 10.75 करोड़ रुपये अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर ग्लेन मैक्सवेल के लिए दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब ने खासी दिलचस्पी दिखाई। पंजाब की टीम 10.75 करोड़ रुपये की बोली लगा कर 31 साल के इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करने में सफल रही। मैक्सी फिलहाल मेंटल हेल्थ से जूझ रहे हैं और उन्होंने कई इंटरनैशनल सीरीज से आराम करने का फैसला किया था। ऐसे में उनका कमबैक कैसा होता है यह देखने वाली बात होगी। दूसरी ओर, पंजाब का दांव कितना सही होगा यह तो वक्त ही बताएगा। 3. मौरिस पर मेहरबान आरसीबी इस नीलामी में तीसरी बड़ी रकम पाने वालों में दक्षिण अफ्रीका के क्रिस मौरिस शामिल रहे, जिनके लिए रॉयय चैलेजर्स बैंगलोर ने 10 करोड़ रुपये की बोली लगाई। इसके साथ ही तय हो गया है कि वह अगले सत्र में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम से खेलेंगे। 4. KXIP में दिखेगा शेल्डन का सैल्यूट सबसे महंगा बिकने वालों में शेल्डन कॉटरेल का नाम भी शामिल है। वह चौथे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। वेस्ट इंडीज के इस बोलर को किंग्स इलेवन पंजाब ने 8.5 करोड़ रुपये में खरीदा। उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था। 5. नाथन कूल्टर नाइल पर मुंबई का दांव मैक्सवेल के ऑस्ट्रेलियाई साथी तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल को मुंबई इंडियंस ने 8 करोड़ रुपये में खरीदा। वह इस नीलामी के 5वें सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी रहे। हालांकि, उन्हें कितने मैच खेलने को मिलता है यह देखने वाली बात है। दरअसल, मुंबई के पास जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा जैसे बोलर पहले से ही मौजूद हैं। ऐसे में किसी अन्य के खेलने की संभावना कम ही रहती है। पीयूष चावला सबसे महंगे भारतीय नीलामी में भारतीय खिलाड़ियों में सबसे ऊंची बोली पाने वाले लेग स्पिनर पीयूष चावला को चेन्नै सुपर किंग्स ने खरीदा। पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी इस टीम के कप्तान हैं और पीयूष का उनसे बेहतर संबंध माना जाता है। सीएसके ने चावला के लिए 6.75 करोड़ रुपये की बोली लगाई। चावला लंबे समय के कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में थे, लेकिन पिछले महीने फ्रैंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था। चावला 2007 में टी20 विश्व कप और 2011 में एकदिवसीय विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे। चेन्नै की टीम में हरभजन सिंह, इमरान ताहिर और रविंद्र जडेजा जैसे स्पिनरों की मौजूदगी में चावला को अंतिम 11 में जगह बनाने के लिए संघर्ष करना होगा।

IPL में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने पैट कमिंस December 19, 2019 at 01:04AM

कोलकाता IPL के 13वें संस्करण के लिए खिलाड़ियों की नीलामी जारी है। इस बीच नीलामी की शुरुआत में ही ऑस्ट्रेलियाई फास्ट बोलर ने इतिहास रच दिया है। उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने साढ़े 15 करोड़ रुपये की कीमत में अपने खेमे में किया। कमिंस से पहले उनके हमवतन ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल को किंग्स XI पंजाब ने पौने 11 करोड़ रुपये में खरीदा। 2 करोड़ की बेस प्राइज वाल पैट कमिंस का नाम जब नीलामी के लिए सामने आया तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने शुरुआत से उन्हें अपने खेमे में लाने का जोर लगाया। दोनों फैंचाइजियां इस खिलाड़ी की कीमत 14.50 करोड़ रुपये तक पहुंचा चुकी थीं। लग रहा था टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 इस तेज गेंदबाज को सिर्फ दिल्ली और बेंगलुरु की टीमें अपनी टीमें लेने के लिए जोर दिखा रही हैं। लेकिन बहुत देर तक इस बोली से दूर बैठी कोलकाता नाइट राइडर्स ने अचानक 15 करोड़ की बोली लगाकर अपनी एंट्री की और इस खिलाड़ी को 15.50 करोड़ रुपये में अपने खेमे में कर लिया। आईपीएल इतिहास में किसी विदेशी खिलाड़ी पर पहली बार इतनी ज्यादा रकम बरसी है।

IPL ऑक्शन LIVE- यहां जानें नीलामी के सभी अपडेट्स December 19, 2019 at 12:15AM

कोलकाता इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सत्र के लिए नीलामी शुरू हो चुकी है। इस नीलामी में कुल 332 खिलाड़ी शामिल हैं, इसमें 186 भारतीय, 143 विदेशी और 3 असोसिएट्स देश के खिलाड़ी हैं, जिनपर 8 फ्रैंचाइजियां बोली लगा रही हैं। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी क्रिस लिन के नाम से नीलामी की शुरुआत हुई। लिन को मुंबई इंडियंस ने उनके बेस प्राइज में खरीदा है। इसके बाद हनुमा विहारी और चेतेश्वर पुजारा को कोई खरीदार नहीं मिला। ग्लेन मैक्सवेल के बाद पैट कमिंस पर बरस रहा है पैसा दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में छिड़ी होड़। दोनों फ्रैंचाइजियों ने 14.50 करोड़ तक पहुंचाई बोली। अचानक कोलकाता नाइट राइडर्स भी रेस में कूदा, 15.50 करोड़ की बोली के साथ KKR के हुए कमिंस यूसुफ पठान को नहीं मिला कोई खरीदार सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी रहे यूसुफ पठान को इस बार किसी भी फैंचाइजी ने अपनी टीम में नहीं लिया। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल पर लग रही है अभी तक सबसे मंहगी बोली... दिल्ली ने लगाया 10 करोड़ का दाव 10.75 करोड़ में किंग्स XI पंजाब ने खरीदा इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा रॉबिन उथप्पा को 3 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा हनुमा विहारी- 50 लाख का बेस प्राइस, लेकिन किसी टीम ने नहीं खरीदा

कुलदीप यादव ने हैटट्रिक को सर्वश्रेष्ठ December 19, 2019 at 12:18AM

विशाखापत्तनम खराब फार्म के कारण टीम से निकाले जाने पर पिछले कुछ अर्से से दबाव महसूस कर रहे कुलदीप यादव ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ हैटट्रिक को अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करार दिया। 2017 से 2019 तक टीम का अभिन्न अंग रहे कुलदीप पिछले आईपीएल से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। विश्व कप में भी उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा और वह चार महीने तक टीम से बाहर रहे। वह बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो हैटट्रिक लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए। उन्होंने भारत की 107 रन से जीत के बाद कहा , ‘ पिछले दस महीने काफी कठिन थे। लगातार अच्छा खेलने के बाद ऐसा दौर आता है जब विकेट नहीं मिलते और आप अपनी गेंदबाजी को लेकर सोच में पड़ जाते हैं। विश्व कप के बाद मैं टीम से बाहर रहा। उसके बाद चार महीने काफी मेहनत की।’ उन्होंने कहा , ‘ वेस्ट इंडीज के खिलाफ मुंबई में टी20 मैच पिछले चार साल में भारत का पहला मैच था। मैं नर्वस था क्योंकि काफी समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला था। यह हैट्रिक सर्वश्रेष्ठ है क्योंकि मुझ पर काफी दबाव था।’ पढ़े- हैटट्रिक गेंद से पहले उनके दिमाग में क्या चल रहा था, यह पूछने पर कुलदीप ने कहा कि वह दुविधा में थे कि अलजारी जोसेफ को कौन सी गेंद डाले। उन्होंने कहा कि खराब दौर में भी उन्हें यह कभी नहीं लगा कि वह अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं लेकिन उन्होंने विविधता पर काम किया। उन्होंने कहा , ‘ मैने विविधता,रफ्तार और सटीक गेंदों पर काम किया। पिछले दो वनडे में प्रदर्शन अच्छा रहा। मैं खुश हूं कि विविधता के साथ गेंदबाजी की ।’

यहां के ‘दबंग’ बने कोहली, सलमान-अक्षय तक पिछड़े December 19, 2019 at 12:11AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान फोर्ब्स इंडिया द्वारा जारी सबसे अधिक कमाई करने वाले टॉप-100 सिलेब्रिटीज की सूची में बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान को पीछे छोड़ते हुए नए ‘दबंग’ बन गए हैं। कोहली की कमाई अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गजों से भी अधिक है। कोहली इस रैंकिंग में 2018 में दूसरे स्थान पर थे जबकि सलमान पहले स्थान पर थे। इस साल कोहली 252.72 करोड़ रुपये की कमाई के साथ सलमान को पीछे छोड़ते हुए पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। सलमान 229.25 करोड़ रुपये की कमाई के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। अक्षय कुमार बीते साल तीसरे स्थान पर थे लेकिन इस साल वह 293.25 करोड़ रुपये की कमाई के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस सूची में अमिताभ बच्चन 239.25 करोड़ रुपये के साथ चौथे स्थान पर हैं। बीते साल अमिताभ सातवें स्थान पर थे। इस सूची में शामिल खिलाड़ियों में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 135.93 करोड़ रुपये की कमाई के साथ पांचवें स्थान पर हैं। धोनी बीते साल भी इसी नंबर पर थे। सचिन तेंडुलकर हैं 9वें नंबर परइसके बाद सचिन तेंडुलकर का नंबर है, जो 9वें स्थान पर हैं। सचिन की कमाई 76.96 करोड़ रुपये आंकी गई है। वह बीते साल भी इसी क्रम पर थे। सूची में 12 स्थान की छलांग लगाते हुए रोहित शर्मा (54.29 करोड़ रुपये) के साथ 11वें क्रम पर पहुंच गए हैं। इसके बाद युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 29.19 करोड़ रुपये के साथ 30वें स्थान पर थे। पंत बीते साल शीर्ष-100 में नहीं थे। हार्दिक पंड्या (24.87 करोड़ रुपये) के साथ 31वें, जसप्रीत बुमराह 23.25 करोड़ रुपये के साथ 33वें स्थान पर हैं। पांड्या बीते साल इस सूची में 60वें स्थान पर थे। इसके बाद लोकेश राहुल (23.19 करोड़ रुपये) का स्थान है। राहुल बीते साल 59वें स्थान पर थे। शिखर धवन 62वें से 35वें स्थान पर पहुंच गए हैं। धवन की इस साल की कमाई 19.11 करोड़ रुपये रही है। हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा बीते साल 68वें स्थान पर थे लेकिन इस साल वह 18.41 करोड़ रुपये के साथ 51वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इस सूची में 61वें स्थान पर स्पिनर कुलदीप यादव हैं, जिनकी कमाई 15.27 करोड़ रुपये आंकी गई है। पीवी सिंधु को नुकसानसूची में पहली गैर क्रिकेटर विश्व विजेता बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु हैं। सिंधु पहली ऐसी खिलाड़ी हैं, जिन्हें इस सूची में भारी नुकसान हुआ है। 2018 में सिंधु 20वें क्रम पर थीं लेकिन इस साल वह 21.05 करोड़ रुपये के साथ 63वें स्थान पर खिसक गई हैं। इसी तरह साइना नेहवाल बीते साल 58वें स्थान पर थीं लेकिन इस साल वह 81वें स्थान पर खिसक गई हैं। साइना की कमाई तीन करोड़ रुपये रही है। भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री इस साल 6.1 करोड़ रुपये के साथ 85वें स्थान पर हैं। छेत्री बीते साल इस लिस्ट में नहीं थे। मेरी कॉम से मिताली राज तक शामिलइसके बाद छह बार की विश्व चैम्पियन महिला मुक्केबाज एमसी मेरी कॉम 3.9 करोड़ रुपये के साथ 87वें, भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज 2.63 करोड़ रुपये के साथ 88वें और स्मृति मंधाना 2.85 करोड़ रुपये के साथ 90वें स्थान पर हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की एक अन्य स्टार हरमनप्रीत कौर 2.12 करोड़ रुपये के साथ 91वें स्थान पर हैं। इस सूची में इस साल पहलवान बजरंग पूनिया का भी प्रवेश हुआ है। बजरंग 2.4 करोड़ रुपये के साथ 94वें स्थान पर हैं। अग्रणी पुरुष गोल्फर अनिर्बान लाहिरी 5.3 करोड़ रुपये के साथ 95वें स्थान पर हैं। लाहिरी बीते साल 81वें स्थान पर थे। सबसे अधिक आय करने वाले टॉप-100 भारतीय स्पोर्ट्स सिलेब्रिटीज की सूची में सबसे नीचे 98वें स्थान पर टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना हैं। बोपन्ना बीते साल 99वें स्थान पर थे। इस साल उनकी कमाई 1.87 करोड़ रुपये आंकी गई है।

विराट की आक्रामकता से खफा पोलार्ड December 18, 2019 at 11:25PM

विशाखापत्तनम वेस्ट इंडीज के खिलाफ मौजूदा सीरीज में विराट कोहली काफी आक्रामक रूप में है और विरोधी कप्तान कायरन पोलार्ड को समझ नहीं आ रहा कि आखिर हुआ क्या है। टी20 सीरीज के दौरान कोहली ने ‘नोटबुक फाड़ने के अंदाज’ में जश्न मनाया। इसके बाद चेन्नै में पहले वनडे में मैदानी अंपायर शान जार्ज ने रविंद्र जडेजा के रनआउट का फैसला तीसरे अंपायर को सौंपा तो भी वह उखड़ गए थे। पोलार्ड ने दूसरे वनडे में 107 रन से मिली हार के बाद कोहली के बारे में पूछने गए सवाल पर कहा, ‘ आपको उनसे ही पूछना होगा कि वह इतने आक्रामक क्यों थे। मैं इसका जवाब नहीं दे सकता। मुझे समझ नहीं आ रहा। उनसे ही पूछिए।’ देखें- हार को लेकर पोलार्ड ने कहा, ‘ हम अच्छी स्थिति में थे लेकिन लगातार विकेट गिरने से दबाव में आ गए। लक्ष्य का पीछा करते हुए हमसे यह गलती हो रही है और हम यह स्वीकार करते हैं।’ मैच में रोहित शर्मा को 70 के स्कोर पर शिमरोन हेटमायर ने जीवनदान दिया लेकिन पोलार्ड ने टीम की फील्डिंग का बचाव करते हुए कहा कि कुल मिलाकर फील्डिंग का स्तर अच्छा था। उन्होंने कहा ,‘ वनडे और टी20 में प्रदर्शन अच्छा रहा। स्तर बेहतर हुआ है लेकिन हम भी इंसान है। हम गलतियां करते हैं। इन गलतियों का बार बार प्रसारण किया जाता है जिससे लोग राय बना देते हैं।’

दीपक चाहर चोट के कारण वेस्टइंडीज सीरीज से बाहर, नवदीप सैनी टीम में शामिल December 18, 2019 at 11:35PM

खेल डेस्क. तेज गेंदबाज दीपक चाहर चोट के चलते वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह नवदीप सैनी (27) को टीम में शामिल किया गया है। इससे पहले शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार भी चोट के चलते सीरीज से बाहर हो चुके हैं। धवन की जगह मयंक अग्रवाल और भुवनेश्वर की जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में मौका मिला।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैच की सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं। इसमें पहला मैच विंडीज ने 8 विकेट और दूसरा मुकाबला टीम इंडिया ने 107 रन से जीता। सीरीज 1-1 से बराबर है। आखिरी मुकाबला कटक में 22 दिसंबर को खेला जाएगा।

सैनी ने अब तक वनडे और टेस्ट नहीं खेला

दीपक को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में सिर्फ एक ही विकेट मिला था। जबकि दूसरे वनडे में कोई सफलता नहीं मिली। वहीं, नवदीप ने अब तक वनडे और टेस्ट नहीं खेला है। उन्होंने पिछला टी-20 इसी साल 22 सितंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। इस मैच में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था। नवदीप ने 5 टी-20 में 6 विकेट लिए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दीपक चाहर को वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले दो वनडे में सिर्फ एक ही विकेट मिला।

बर्खास्तगी के बाद डीडीसीए पर भड़के अतुल वासन December 18, 2019 at 10:43PM

नई दिल्लीसीनियर चयन समिति के अध्यक्ष पद से हटाये जाने के बाद भारत के पूर्व तेज गेंदबाज ने दिल्ली जिला और क्रिकेट संघ पर जमकर भड़ास निकाली। 51 बरस के वासन को बुधवार को आनन फानन में बनाई गई क्रिकेट सलाहकार समिति ने पद से हटा दिया। उनकी जगह दिल्ली के पूर्व खिलाड़ी बंटू सिंह को नियुक्त किया गया है। यह कदम डीडीसीए के लोकपाल जस्टिस (रिटायर्ड) बादर दुरेज अहमद के उस निर्देश के खिलाफ है, जिसमें कहा गया था कि सत्र पूरा होने तक किसी चयनकर्ता को हटाया नहीं जा सकता। वासन ने ट्वीट किया, ‘दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रूक्स असोसिएशन’ ने फिर ऐसा किया। एक सांसद सारे नियमों को ताक पर रखकर यह कर रहा है। एक सत्र पहले मैंने जिस कठपुतली को बाहर किया , वह अपने आका के आदेश पर चयनकर्ताओं को हटा रहा है।’ संजय भारद्वाज द्वारा बुलाई गई बैठक में सीएसी के दो सदस्यों राबिन सिंह (जूनियर) और परविंदर अवाना ने भाग लिया। तीसरे सदस्य सुमित नरवाल इसमें मौजूद नहीं थे। वासन को अगस्त 2018 में सीनियर चयन समिति का प्रमुख बनाया गया था। दिल्ली 2017-18 में रणजी ट्रोफी में उपविजेता रही थी। वासन के अलावा विनीत जैन को भी पद से हटाया गया। बंटू सिंह के अलावा चैतन्य नंदा को नियुक्त किया गया है। सीएसी ने जूनियर चयन समिति पर भी बात की और अंशु दानी, करण दुबे और प्रदीप चावला के नाम पर मुहर लगाई।

युवराज हैं पिछले 12 सीजन में सबसे महंगे बिके क्रिकेटर, दिल्ली ने 16 करोड़ में खरीदा था December 18, 2019 at 10:35PM

खेल डेस्क. आईपीएल के 13वें सीजन यानी IPL 2020 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर (गुरुवार) को कोलकाता में होगी। इस दौरान 8 टीमों में अधिकतम 73 जगहों के लिए कुल 338 खिलाड़ियों की बोली लगेगी। हर बार की तरह इस साल भी नीलामी के दौरान कई क्रिकेटरों की किस्मत खुलेगी और उन्हें उनके बेस प्राइज से कहीं ज्यादा कीमत पर खरीदा जाएगा। इनमें से कुछ क्रिकेटर तो करोड़पति भी बन जाएंगे। आईपीएल के इतिहास में अबतक हुई नीलामियों में सबसे मंहगे बिके क्रिकेटर की बात करें तो इस मामले में युवराज सिंह सबसे ऊपर हैं। वे पिछले 12 सीजन के दौरान सबसे महंगे बिके क्रिकेटर हैं।

साल 2015 में हुए आईपीएल के दौरान दिल्ली फ्रेंचाइजी ने उन्हें नीलामी में 16 करोड़ रुपए में खरीदा था। हालांकि इस सीजन में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। इस खबर में हम आपको पिछले 12 सीजन के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी के दौरान सबसे महंगे बिके पांच क्रिकेटरों के बारे में ही बता रहे हैं।

1. युवराज सिंह (साल- 2015)


कीमत- 16 करोड़ रुपए
टीम- दिल्ली डेयरडेविल्स

प्रदर्शन- 14 मैचों में 19.07 की औसत से कुल 248 रन बनाए। इस सीजन के दौरान दिल्ली की टीम सातवें नंबर पर रही थी।

2. बेन स्टोक्स (साल 2017)


कीमत- 14.5 करोड़ रुपए
टीम- राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स

प्रदर्शन- 12 मैचों में 31.60 की औसत से कुल 316 रन बनाए थे। जिसमें एक शतक भी शामिल है। इसके साथ ही उन्होंने 12 विकेट भी लिए थे। इस सीजन में पुणे की टीम उपविजेता थी।

3. युवराज सिंह (साल 2014)


कीमत- 14 करोड़ रुपए
टीम- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

प्रदर्शन- 14 मैचों में 34.18 की औसत से 376 रन बनाए। जिसमें तीन फिफ्टी भी शामिल हैं। इस सीजन में बेंगलुरु की टीम सातवें नंबर पर रही थी।

4. दिनेश कार्तिक (साल 2014)


कीमत- 12.5 करोड़ रुपए
टीम- दिल्ली डेयरडेविल्स

प्रदर्शन- दिल्ली की ओर से खेलते हुए इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने 14 मैचों में 23.21 की औसत से कुल 325 रन बनाए थे। इस सीजन में दिल्ली की टीम आखिरी यानी आठवें नंबर पर रही थी।

5. बेन स्टोक्स (साल- 2018)


कीमत- 12.5 करोड़ रु
टीम- राजस्थान रॉयल्स

प्रदर्शन- इस सीजन में स्टोक्स ने कुल 13 मैचों में 16.33 की औसत से कुल 196 रन बनाए थे, साथ ही 8 विकेट भी लिए थे। उनकी टीम चौथी पोजिशन पर रही थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IPL 2020 : most expensive players of IPL, Yuvraj Singh is on Top of the list

कोलकाता में नीलामी थोड़ी देर में; लिस्ट में 6 नए प्लेयर्स जोड़े गए, अब 338 खिलाड़ियों की बोली लगेगी December 18, 2019 at 10:26PM

खेल डेस्क. आईपीएल के 13वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी गुरुवार को कोलकाता में होगी। पहली बार नीलामी कोलकाता में होगी। इस दौरान 73 स्थानों के लिए 338 खिलाड़ियों की बोली लगेगी। नीलामी से एक दिन पहले तक खिलाड़ियों की कुल संख्या 332 थी। अब लिस्ट में भारत के विनय कुमार, अशोक डिंडा, रॉबिन बिष्ट और संजय यादव को शामिल किया गया। वहीं, विदेशी खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड और जैक वेदरलैंड का नाम जोड़ा गया।इस सीजन के लिए टीमों ने 35 विदेशी समेत 127 खिलाड़ियों को बरकरार रखा है। किंग्स इलेवन पंजाब के पास खिलाड़ियों को खरीदने के लिए सबसे 42.70 करोड़ रुपए हैं। वहीं, मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस के पास सबसे कम 13.05 करोड़ रुपए हैं।

मुंबई इंडियंस सबसे ज्यादा राशि खर्च करने के मामले में पहले स्थान पर है। उसने अब तक 71.95 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। इस मामले में 70.40 करोड़ रुपए के साथ चेन्नई दूसरे नंबर पर है। हैदराबाद (68 करोड़) के साथ तीसरे नंबर पर है। नीलामी में इस टीम के पासखर्च करने के लिए 17 करोड़ रुपए होंगे।

यशस्वी और प्रियम सहित 4 युवा भारतीयों पर नजर

क्रिकेटर टीम प्रदर्शन
यशस्वी जायसवाल मुंबई, भारत अंडर-19 विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड के खिलाफ 203 रन बनाए थे
प्रियम गर्ग उत्तर प्रदेश, भारत अंडर-19 विजय हजारे ट्रॉफी में 10 मैच में 814 रन बनाए
आर साई किशोर तमिलनाडु सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में 12 मैच में 20 विकेट लिए
अभिमन्यु ईश्वरन बंगाल 19 घरेलू टी-20 में 33.64 की औसत से 471 रन बनाए

नीलामी में पहली बार क्या?

  • पहली बार नीलामी सुबह की जगह दोपहर 3:30 बजे से होगी।
  • पहली बार अमेरिका और स्कॉटलैंड के खिलाड़ी नीलामी में शामिल होंगे।
  • अमेरिका के अली खान और स्कॉटलैंड के जॉर्ज मुंसी पर बोली लग सकती है।

सबसे पहले बल्लेबाजों की बोली लगेगी
नीलामी के दिन फाइनल लिस्ट में शामिल 332 खिलाड़ियों को उनके रोल के हिसाब से बल्लेबाजों, गेंदबाजों, विकेटकीपर और ऑलराउंडर्स के अलग-अलग ग्रुप में रखा जाएगा। सबसे पहले बल्लेबाजों पर बोली लगेगी और नीलामीकर्ता खिलाड़ी का बेस प्राइस पुकारेगा। फिर फ्रेंचाइजी पैडल उठाकर बोली लगाना शुरू करेंगी। यह उस सूरत में बढ़ जाएगी जब एक से ज्यादा टीम खिलाड़ी पर बोली लगाएगी।

आखिर में जिस फ्रेंचाइजी ने सबसे बड़ी बोली लगाई होगी, खिलाड़ी उसका हो जाएगा। ऐसा खिलाड़ी ‘सोल्ड’श्रेणी में चला जाएगा और नीलामी खत्म होगी। खिलाड़ी उस सूरत में नहीं बिकेगा, जब किसी भी फ्रेंचाइजी ने उसके लिए बोली नहीं लगाई या नीलामीकर्ता को प्रक्रिया में किसी तरह गतिरोध लगता है।

बेंगलुरु के पास सबसे ज्यादा 12 जगह खाली
नीलामी के दौरान 4 टीमें ऐसी हैं, जो 10-10 खिलाड़ी खरीद सकती हैं। सबसे ज्यादा 12 खाली जगह बेंगलुरु के पास हैं। इसमें 6 विदेशी शामिल हैं। इसके बाद दिल्ली में 11 खिलाड़ियों की जगह खाली है। वह 5 विदेशियों को टीम में शामिल कर सकती है। कोलकाता (11), राजस्थान (11), पंजाब (9), हैदराबाद और मुंबई फ्रेंचाइजी में 7-7 जगह खाली हैं।

बेंगलुरु के पास सबसे 6 विदेशी खिलाड़ियों को खरीदने का मौका

फ्रेंचाइजी खाली स्लॉट विदेशी खिलाड़ी
बेंगलुरु 12 6
दिल्ली 11 5
कोलकाता 11 4
पंजाब 9 4
मुंबई 7 2
हैदराबाद 7 2
चेन्नई 5 2

उथप्पा सबसे ज्यादा बेस प्राइस पाने वाले भारतीय
2 करोड़ के टॉप बेस प्राइस में कोई भी भारतीय नहीं है। वहीं, 1.5 करोड़ के बेस प्राइस में रॉबिन उथप्पा इकलौते भारतीय हैं। 1 करोड़ की लिस्ट में पीयूष चावला, यूसुफ पठान और जयदेव उनादकट शामिल हैं। उनादकट पिछले सीजन में 8.4 करोड़ में बिके थे, तब उनका बेस प्राइस 1.5 करोड़ था।

नीलामी में 134 कैप्ड खिलाड़ियों की बोली लगेगी

बेस प्राइस (रुपए में) कुल खिलाड़ी भारतीय विदेशी
2 करोड़ 7 00 7
1.5 करोड़ 10 1 9
1 करोड़ 23 3 20
75 लाख 16 00 16
50 लाख 78 9 69

नीलामी में 198 अनकैप्ड खिलाड़ी भी शामिल

बेस प्राइस (रुपए में) कुल खिलाड़ी भारतीय विदेशी
40 लाख 7 1 6
30 लाख 8 5 3
20 लाख 183 167 16


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IPL Player Auction 2020 | IPL Auction 2020 Live - IPL Auction Today Latest News Updates On Indian Premier League Player Auction, IPL Sold Unsold Players list